Title of the document अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार मीडिया परिषद | INTERNATIONAL HUMAN RIGHTS MEDIA COUNCIL |

🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें 10-जनवरी 2024 बुधवार
🌍🌎🌏🌍🌏🌎🌏🌍🌎🌏🌏
गुड मॉर्निंग,खास आपके लिए⭐🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺

0

Aftab khan ××× Human Rights Media Council AMMP 24 News live tv Date: 10 Jan 2023 

Bilkis Bano Case: बिलकिस बानो केस के दोषी गुजरात पुलिस के संपर्क में नहीं, दाहोद एसपी ने सरेंडर पर कही यह बात

Wed, 10 Jan 2024 02:34 AM

दाहोद के एसपी ने बताया कि दोषी पुलिस के संपर्क में नहीं हैं। उनमें से कुछ अपने रिश्तेदारों से मिलने गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस को अभी सुप्रीम कोर्ट के फैसले की कॉपी भी नहीं मिली है।

No information yet about surrender of Bilkis Bano gangrape case convicts after SC order Dahod SP
बिलकिस बानो मामले में जेल से छूटने के बाद दोषी – फोटो : सोशल मीडिया f – फोटो AMMP 24 news live tv

गुजरात पुलिस ने मंगलवार को कहा कि सुप्रीम कोर्ट की तरफ से गुजरात सरकार की सजा माफी के निर्णय को खारिज करने के बाद बिलकिस बानो केस के दोषियों के सरेंडर के बारे में उसे अभी कोई जानकारी नहीं है। दाहोद के पुलिस अधीक्षक बलराम मीणा ने बताया कि दोषी सिंगवाद तालुका में रहते हैं, जहां सोमवार सुबह ही पुलिस बल को तैनात कर दिया गया। एसपी ने बताया कि दोषी पुलिस के संपर्क में नहीं हैं। उनमें से कुछ अपने रिश्तेदारों से मिलने गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस को अभी सुप्रीम कोर्ट के फैसले की कॉपी भी नहीं मिली है।

एसपी मीणा ने मीडिया को बताया, पुलिस को दोषियों के सरेंडर के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है और हमें सुप्रीम कोर्ट के फैसले की प्रति नहीं मिली है। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के फैसला सुनाए जाने से पहले ही सिंगवाड तालुका में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सांप्रदायिक संघर्ष न भड़के और कानून-व्यवस्था बनी रहे। उन्होंने कहा कि पूरे रणधीकपुर थाना क्षेत्र में पुलिस तैनात है।

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को बिलकिस बानो से सामूहिक दुष्कर्म और उनके परिवार के सात लोगों की हत्या के मामले में सजा काट रहे 11 दोषियों को समयपूर्व रिहा करने के गुजरात सरकार के फैसले को रद्द कर दिया था। अदालत के फैसले के बाद सभी दोषियों को सरेंडर करना है, लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं है। उम्र कैद की सजा काट रहे इन दोषियों को 15 अगस्त 2022 को रिहा कर दिया गया था। दोषियों की रिहाई के बाद बिलकिस बानो और उनके परिवार ने गुजरात सरकार के फैसले पर निराशा जताई थी और सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

साल 2002 में गोधरा ट्रेन जलाने की घटना के बाद गुजरात में सांप्रदायिक दंगे भड़क गए थे। इस दौरान पांच महीने की गर्भवती बिलकिस बानो के साथ दुष्कर्म किया गया था। साथ ही दोषियों ने उनकी तीन साल की बेटी और परिवार के छह अन्य सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया था।

कोर्ट ने की थी अहम टिप्पणी
फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जहां कानून का शासन लागू करने की आवश्यकता होती है वहां करुणा और सहानुभूति की कोई भूमिका नहीं होती है। जस्टिस बीवी नागरत्ना और जस्टिस उज्जल भुइयां की पीठ ने बिलकिस बानो मामले में 11 दोषियों को आत्मसमर्पण करने का आदेश देते हुए कहा, कानून के शासन का अस्तित्व और कानून के दायरे में लाए जाने का डर उन लोगों के लिए एक निवारक के रूप में काम करता है, जिन्हें अपने हितों के लिए दूसरों की हत्या करने में कोई संकोच नहीं होता।

यूपी का मौसम: आज तीन डिग्री तक लुढ़केगा पारा, इन जिलों में छाया रहेगा घना कोहरा, बारिश के आसार भी

Wed, 10 Jan 2024 06:48 AM

मौसम लगातार करवट ले रहा है। आज हल्की हवाएं चलेंगी। साथ ही कई जगहों पर बारिश की संभावना भी है। इन जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। 
Weather of UP: Today the mercury will drop by three degrees, dense fog will remain in these districts
आज तापमान गिरने के आसार हैं। f  – फोटो AMMP 24 news live tv

पश्चिमी विक्षोभ का असर मंगलवार को लखनऊ समेत प्रदेश के मौसम पर देखने को मिला। कहीं-कहीं पर हल्की बारिश हुई, जबकि कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा। कुछ इलाकों में दिन काफी ठंडे रहे। लखनऊ में भी दिन में दो-तीन बार छिटपुट बूंदाबांदी हुई। पारे में भी गिरावट दर्ज की गई। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक अगले दो-तीन तक तापमान में 2 से तीन डिग्री की गिरावट के आसार हैं।

राजधानी में मंगलवार की सुबह की शुरुआत कोहरे के साथ हुई, फिर बादलों ने डेरा डाला और बूंदाबांदी हुई। 0.2 मिमी बरसात दर्ज की गई। बादलों के छाए रहने और बूंदाबांदी के कारण दिन का तापमान 3.7 डिग्री लुढ़क कर 17.1 डिग्री पहुंचा। सोमवार को अधिकतम तापमान 20.8 डिग्री दर्ज हुआ था। न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आई और पारा सोमवार के 10.1 डिग्री की अपेक्षा 9 डिग्री रहा।

आगरा, अलीगढ़, अंबेडकरनगर, अमेठी, अमरोहा, औरैया, अयोध्या, आजमगढ़, बदायूं, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बांदा, बाराबंकी, बरेली, बस्ती, बिजनौर, बुलंदशहर, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, एटा, इटावा, फरुखाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गाजीपुर, गोंडा, गोरखपुर, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, जालौन, जौनपुर, झांसी, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज, कौशाम्बी, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, लखनऊ, महाराजगंज, महोबा, मैनपुरी, मथुरा, मऊ, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, रामपुर, संत कबीर नगर, संत रविदास नगर, सहारनपुर, संभल, शाहजहांपुर, शामली, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, श्रावस्ती, सुल्तानपुर, उन्नाव, वाराणसी तथा आस पास के क्षेत्र।

Odisha News: डॉक्टरों की लिखावट से नाराज ओडिशा हाईकोर्ट, बड़े अक्षरों में लिखने का हुक्म

Wed, 10 Jan 2024 07:10 AM

सांप के काटने से मरे एक व्यक्ति की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पढ़ने के बाद हाईकोर्ट को यह आदेश देने पड़े। यह रिपोर्ट कोर्ट पढ़ ही नहीं पा रही थी। उसने संबंधित डॉक्टर को तलब कर लिया।
Odisha High Court angry with doctors handwriting orders to write in capital letters
ओडिशा हाईकोर्ट – फोटो : Social Media f  – फोटो AMMP 24 news live tv

डॉक्टरों की लिखावट से परेशान ओडिशा हाईकोर्ट ने सख्त नाराजगी जताते हुए बड़े (कैपिटल) अक्षरों में लिखने का हुक्म दिया है। जस्टिस एसके पाणिग्रही की सिंगल बेंच ने मुख्य सचिव को यह आदेश प्रदेश के सभी डॉक्टरों को पहुंचाने को कहा है। इसके तहत उन्हें दवा के पर्चे से लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट तक में लिखावट सुधारने को कहा गया है।

अमेरिका में 7,000 जानें ले रही डॉक्टरों की गंदी लिखावट

नेशनल एकेडमी ऑफ साइंस ने 2006 में किए अध्ययन में बताया कि अमेरिका में हर साल 320 करोड़ बार डॉक्टर दवा के पर्चे लिखते हैं। इनमें गंदी लिखावट की वजह से 15 लाख अमेरिकी गंभीर रूप से बीमार हो जाते हैं। यही नहीं, 7,000 की मौत भी गंदी लिखावट की वजह से गलत दवा व गलत डोज लेने से हो जाती है।

➡️

हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246

Aftab khan Sampadak

Aftab khan Sampadak

मानवाधिकार मीडिया

AMMP 24 News live tv

आपकी ताकत

खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।

➡️

News Flash 10 जनवरी 2024

कारसेवकों पर गोली संविधान बचाने के लिए चलवाई गई: स्वामी प्रसाद मौर्य
  • 8:35 AMममता बनर्जी का केंद्र से सवाल- कुंभ के लिए पैसे दे सकते हैं तो गंगासागर मेले के लिए क्यों नहीं 
  • 8:00 AMUP: सपा विधायक ने विधानसभा स्पीकर को लिखी चिट्ठी, कहा- सभी विधायकों को लेकर जाएं अयोध्या 
  • 7:07 AMइजरायल पहुंचे अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, नेतन्याहू से की मुलाकात 
  • 6:10 AMपीएम मोदी आज वाइब्रेंट गुजरात समिट का उद्घाटन करेंगे 
  • 5:10 AMउमर खालिद की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज फैसला 
  • 4:33 AMराम मंदिर के उद्घाटन को लेकर अयोध्या में आज बीजेपी नेताओं की मीटिंग 
  • 3:34 AMलोकसभा चुनाव 2024: बीजेपी आज देशभर में कार्यकर्ताओं के लिए करेगी वर्कशॉप 
  • 3:11 AMचेक रिपब्लिक के प्रधानमंत्री पेट्र फियाला भारत पहुंचे, वाइब्रेंट गुजरात समिट के हैं चीफ गेस्ट 
  • 2:30 AMबीजेपी अध्यक्ष नड्डा आज से असम और अरुणाचल के तीन दिन के दौरे पर रहेंगे 
  • 1:51 AMकांग्रेस ने सांसद कार्ति चिदंबरम को भेजा नोटिस, EVM पर टिप्पणी से जुड़ा है मामला 
  • 1:10 AMउमर खालिद की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज फैसला 
  • 12:25 AMपीएम मोदी आज वाइब्रेंट गुजरात समिट का उद्घाटन करेंगे

Bahraich News: पुलिस अधीक्षक महोदया बहराइच श्रीमती वृंदा शुक्ला द्वारा नगर क्षेत्र में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा,

Tue, 09 Jan 2024 09:13 PM 

जनपद में कानून एंव शान्ति व्यवस्था बनाए रखने तथा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदया बहराइच श्रीमती वृंदा शुक्ला द्वारा नगर क्षेत्र में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा–निर्देश दिए गए।

बहराइच श्रीमती वृंदा शुक्ला द्वारा नगर क्षेत्र में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया f  – फोटो AMMP 24 news live

बहराइच जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने तथा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदया बहराइच श्रीमती वृंदा शुक्ला, अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री रामानंद कुशवाहा तथा क्षेत्राधिकारी नगर श्री राजीव सिसोदिया द्वारा मय पुलिस फोर्स नगर क्षेत्र के बाजारों, भीड़-भाड़ एवं संवेदनशील स्थानों, सदर बाजार आदि स्थानो पर पैदल गश्त करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा आमजन को सुरक्षा का एहसास दिलाया गया तथा सभी से अपील की गई कि आपसी भाईचारा बनाए रखें तथा एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें। अराजकता फैलाने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को दें तथा जनपद में शान्ति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।

Bahraich News: विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, हत्या का आरोप

Tue, 09 Jan 2024 11:50 PM

विशेश्वरगंज (बहराइच)। क्षेत्र के ग्राम अमराई के मजरा मगराईचपुरवा निवासी आनंद तिवारी की पत्नी रेनू (25) की सोमवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ससुराल वालों का कहना है कि रेनू की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई। दूसरी तरफ मृतका के भाई सिटकहना जोत केशव निवासी सोनू मिश्रा ने बहन की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। सोनू का कहना है कि रेनू के शरीर पर चोट के निशान थे। आरोप लगाया कि उसकी बहन की डंडे से पीटकर हत्या किए जाने की आशंका है। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी सूरज कुमार राना ने छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सीओ आनंद राय ने फोरेंसिक टीम के साथ मौके का जायजा लिया। बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की वजह स्पष्ट होने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Bahraich News: ई-लाटरी के माध्यम से होगा किसानों का चयन

Tue, 09 Jan 2024 11:46 PM

बहराइच। 10 हबार से अधिक अनुदान वाले कृषि यंत्रों के लिए लाभार्थियों का चयन ई-लाटरी के माध्यम से किया जायेगा। उप कृषि निदेशक टीपी शाही ने बताया कि 12 जनवरी को डीएम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यकारी समिति की बैठक में ई-लाटरी के माध्यम से किसानों का चयन किया जायेगा।

Amroha News: दम घुटने से पांच की मौत: कमरे में कोयला सुलगाकर सोए थे, जान गंवाने वालों में तीन सगे भाई-बहन, दो की हालत गंभीर

Tue, 09 Jan 2024 08:30 PM

अंदर से दरवाजा न खुलने पर ग्रामीणों ने घर में लगे शीशे तोड़ दिए और सभी लोगों को कमरे से बाहर निकाला। अंदर मौजूद लोगों को सैदनगली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया गया।
Death of people sleeping by burning coal in their room in Saidangali Amroha
घर पर लगा परिजनों का तांता – फोटो f  – फोटो AMMP 24 news live

उत्तर प्रदेश के अमरोहा के सैदनगली थानाक्षेत्र के गांव अल्लीपुर भूड़ सर्की उर्फ ढक्का मोड़ में ठंड से बचने के लिए घर के कमरे में अलाव जलाकर सो रहे ट्रक चालक रईसुद्दीन की बेटी सोनम (20) बड़ा बेटा जैद (16), छोटा बेटा माहिर (11) और सिहाली जागीर की रहने वाली साले की बेटी महक (15) और धनौरा निवासी साढू़ की बेटी कशिश (8) की दम घुटने से मौत हो गई। जबकि रईसुद्दीन की पत्नी हुसन जहां और साला रियासत की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के होश उड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। एडीएम और एएसपी ने मुआयना किया।

रईसुद्दीन संभल-काशीपुर के लिए ट्रक चलाकर परिवार का पालन पोषण करते हैं। उनका घर गांव के बाहर हसनपुर-संभल रोड किनारे हैं। सोमवार को सिहाली जागीर के रहने वाले उनके साले रियासत अपनी बेटी महक के साथ आए हुए थे। जबकि धनौरा के रहने वाले साढू़ आस मोहम्मद की बेटी कशिश भी रईसुद्दीन के घर आई हुई थी। सभी लोग खाना खाने के बाद घर के कमरे में सोए थे। इस दौरान उन्होंने ठंड से बचने के लिए कोयल का अलाव जलाकर कमरे में रख लिया। जिसके चलते रात में कोयले से निकले धुएं के कारण परिवार के सभी सदस्यों का दम घुट गया। इस घटना की भनक आसपास के लोगों को भी नहीं लगी। मंगलवार की दोपहर रईसुद्दीन ने अपने घर के नंबर पर फोन किया तो किसी ने कॉल रिसीव नहीं की। लिहाजा उन्होंने अपने छोटे भाई गबरू को फोन करके पत्नी हुसन जहां से बात करने के लिए कहा।

करीब पांच बजे जैसे ही गबरू घर पहुंचे तो किसी ने दरवाजा नहीं खोला। तभी आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। गबरू समेत कुछ लोग छत से सहारे घर में दाखिल हुए। इस दौरान देखा सभी लोग अचेत अवस्था में पड़े हुए हैं। उनके मुंह से छाग आ रहे थे। तभी ग्रामीणों ने घर में लगे शीशे तोड़ दिए और सभी लोगों को कमरे से बाहर निकाला। तुरंत ही रियासत, हुसन जहां, माहिर, जैद, सोनम, महक और कशिश को सैदनगली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने माहिर, जैद, सोनम, महक और कशिश को मृत घोषित कर दिया। जबकि रियासत और हुसन जहां को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया। पांच लोगों की मौत की खबर मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों के होश उड़ गए। तुरंत ही एडीएम सुरेंद्र सिंह और एएसपी राजीव कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए और पूरे मामले की जानकारी जुटाई।