🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें 09-जनवरी 2024 मंगलवार
🌍🌎🌏🌍🌏🌎🌏🌍🌎🌏🌏
⭐गुड मॉर्निंग,खास आपके लिए⭐🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺
Aftab khan ××× Human Rights Media Council AMMP 24 News live tv Date: 09 Jan 2023
Bilkis Bano: ‘आज मेरे लिए नया साल है, मैं फिर से सांस ले सकती हूं’, कोर्ट के फैसले पर बानो की टिप्पणी
Tue, 09 Jan 2024 03:29 AM
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि चूंकि मुकदमा मुंबई स्थानांतरित कर दिया गया है, इस वजह से गुजरात के पास सजा कम करने का अधिकार नहीं है। बानो ने अपनी वकील शोभा गुप्ता के माध्यम से कहा कि 15 अगस्त 2022 को जब आरोपियों को शीघ्र रिहाई दी गई तो मेरे सब्र का बांध खत्म हो गया।
विज्ञापन
null
आज मेरे लिए सच में नया साल है। मैं डेढ़ साल बाद मुस्कुराया है। मैंने अपने बच्चों को गले से लगाया है। ऐसा लग रहा है कि मेरे सीने से पहाड़ जैसा एक पत्थर हट गया हो। मैं फिर से सांस ले सकती हूं। यह कहना है बिलकिस बानो का। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को आजीवन कारावास की सजा काट रहे 11 लोगों की शीघ्र रिहाई के आदेश को रद्द कर दिया। इसी फैसले पर बिलकिस बानो ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि न्याय ऐसा ही होता है। मुझे और मेरे बच्चों के साथ-साथ हर महिला को जीत मिली है। समर्थन के लिए सर्वोच्च न्यायालय का धन्यवाद। बता दें, बिलकिस बाने के साथ गुजरात दंगों के दौरान इन्हीं आरोपियों ने दुष्कर्म किया था और उनके परिवार के सात लोगों की हत्या कर दी थी।
एकजुटता के लिए सभी महिलाओं का धन्यवाद
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि चूंकि मुकदमा मुंबई स्थानांतरित कर दिया गया है, इस वजह से गुजरात के पास सजा कम करने का अधिकार नहीं है। बानो ने अपनी वकील शोभा गुप्ता के माध्यम से कहा कि 15 अगस्त 2022 को जब आरोपियों को शीघ्र रिहाई दी गई तो मेरे सब्र का बांध खत्म हो गया। मेरा साहस खत्म हो गया था। इसके बाद देश की लाखों महिलाएं मेरे साथ खड़ीं हुईं। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की। 10,000 लोगों ने खुला पत्र लिखा। सभी की एकजुटता के लिए मैं आभारी हूं। लोगों ने न सिर्फ मुझमें बल्कि, भारत की तमाम महिलाओं में शक्ति का संचार किया। सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद।
गुमनाम में जी रहीं है बानो
मामले में गवाह और बानो के चाचा अब्दुल रज्जाक मंसूरी ने कहा कि बानो हिंसा के बाद से कभी भी अपने पैतृक गांव रणधीकपुर नहीं आईं। वह एक साल तक देवगढ़ बारिया ही रहीं। इसके बाद वह देश और राज्य के अलग-अलग इलाकों में रहने लगीं। वह गुमनामी भरी जिंदगी जी रहीं थीं। अब सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है। यह जानकर बहुत खुशी हुई। दोषियों को अब दो सप्ताह में आत्मसमर्पण करना होगा।
Weather Update: दिल्ली समेत 20 राज्यों में कोहरे का असर, ट्रेनें और उड़ानें प्रभावित; आज बारिश बढ़ाएगी और ठंड
Tue, 09 Jan 2024 04:12 AM
प्रादेशिक मौसम विज्ञान केंद्र, नई दिल्ली के मुताबिक मंगलवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। सुबह के समय हल्का कोहरा रह सकता है। दिन व शाम के समय बहुत हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है।
देश के आधे से अधिक हिस्से को भीषण ठंड और घने कोहरे से राहत नहीं मिली है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख से लेकर सिक्किम, पश्चिम बंगाल, मेघालय और मणिपुर समेत 20 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा। दिल्ली में सोमवार इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा। न्यूनतम तापमान गिरकर 5.3 डिग्री सेल्सियस पर आ गया।
घने कोहरे की मार से देशभर में ट्रेन और उड़ान सेवा भी प्रभावित हुई। सिर्फ दिल्ली में ही 80 ट्रेनों के आगमन-प्रस्थान पर असर पड़ा है। ये ट्रेनें एक से 6 घंटे की देरी से चलीं। इनमें बंगलूरू-निजामुद्दीन और भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी, कानपुर-नई दिल्ली श्रमशक्ति, प्रयागराज-नई दिल्ली एक्सप्रेस, अमृतसर-मुंबई एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें शामिल हैं।
वहीं, 50 से अधिक उड़ानें भी प्रभावित हुईं। इन उड़ानों के आगमन-प्रस्थान के निर्धारित समय में 15 से 30 मिनट तक की देरी हुई।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जम्मू जाना था, पर खराब मौसम के कारण उनका दौरा भी रद्द हो गया।
Franz Beckenbauer: जर्मनी को विश्व विजेता बनाने वाले बेकनबाउर का निधन, दो बार बने थे दुनिया के श्रेष्ठ फुटबॉलर
Tue, 09 Jan 2024 02:27 AM
बेकनबाउर 1974 में फीफा विश्व कप जीतने वाली पश्चिम जर्मनी टीम के कप्तान थे और बाद में उन्होंने 1990 में एक बार फिर प्रबंधक के रूप में टीम को खिताब दिलाया। उन्होंने 1972 में पश्चिम जर्मनी के साथ यूरोपीय चैम्पियनशिप भी जीती।
जर्मनी के महान फुटबॉल खिलाड़ी फ्रेंज बेकनबाउर नहीं रहे। रविवार को 78 साल की उम्र में नींद के दौरान उनका निधन हुआ। 1974 में पश्चिम जर्मनी जब नीदरलैंड को हराकर विश्व विजेता बना तो बेकनबाउर उस टीम के कप्तान थे, 1990 में जब जर्मनी लोथार मथायस की कप्तानी में विश्व चैंपियन बना तो बेकनबाउर उस टीम के मैनेजर थे। जगालो, बेकनबाउर के अलावा बाद में यह उपलब्धि फ्रांस के वर्तमान कोच डिडियर डेशचैंप ने हासिल की।
Bahraich News: वृंदा शुक्ला ने सोमवार (08 जनवरी) को बहराइच एसपी के तौर पर कार्यभार ग्रहण किया।
Tue, 09 Jan 2024 10:41 AM
मीडिया से बातचीत में नवागत एसपी वृंदा शुक्ला ने कहा कि,माफियाओं की खैर नहीं, कार्यवाही में नहीं होगी देरी,
बहराइच जिले के एसपी प्रशांत वर्मा (SP Prashant Verma) का बीते दिनों तबादला हो गया था। उत्तर प्रदेश सरकार ने उनकी जगह चित्रकूट जिले की पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला (SP Vrinda Shukla) को जिले की कमान सौंपी गई थी। वृंदा शुक्ला ने सोमवार (08 जनवरी) को बहराइच एसपी के तौर पर कार्यभार ग्रहण किया।
Bahraich News: भाजपा विधायक को मिली राहत, 29 जनवरी तक सजा पर लगी रोक
Tue, 09 Jan 2024 12:05 AM
जनपद न्यायाधीश ने विधायक की अपील को किया स्वीकार
बहराइच। भाजपा के महसी विधायक के दो साल की सजा पर सोमवार को जनपद न्यायाधीश ने 29 जनवरी तक रोक लगा दी है। न्यायाधीश ने विधायक को बीस हजार के स्वयं बंधपत्र व इतनी ही धनराशि के दो जमानतपत्र लेकर अपील के निस्तारण होने तक जमानत पर रिहा कर दिया है। विधायक द्वारा एमपी/एमएलए कोर्ट से दो वर्ष की मिली सजा के बाद जनपद न्यायाधीश की कोर्ट पर पुर्नयाचिका प्रस्तुत की थी।
विधानसभा महसी के विधायक सुरेश्वर सिंह के खिलाफ थाना हरदी में दो सितंबर 2002 में तहसील महसी के तत्कालीन एसडीएम लालमणि मिश्रा द्वारा सरकारी कार्य में बाधा पंहुचाने, दुर्व्यवहार व धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया था। मामले में थाने की पुलिस ने तहरीर के आधार पर सुरेश्वर के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुदकमा दर्ज किया था। बृहस्पतिवार को मुकदमे में एसीजेएम व एमपी/एमएलए कोर्ट के न्यायाधीश अनुपम दीक्षित ने मुकदमे में सुनवाई शुरू की थी।
Amroha News: मोहम्मद शमी को अर्जुन अवॉर्ड, खुशी से उछले गांव वाले.. मां बोलीं- सभी की दुआओं का असर
Tue, 09 Jan 2024 12:31 PM
अमरोहा निवासी क्रिकेटर मोहम्मद शमी को अर्जुन अवॉर्ड मिलने के बाद उनके गांव में जश्न का माहौल है। विश्वकप में बेहतरीन गेंदबाजी के चलते उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया गया है। उनके भाई मोहम्मद हबीब ने बताया कि सभी के लिए यह गर्व की बात है।
क्रिकेटर मोहम्मद शमी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया। विश्वकप में बेहतरीन गेंदबाजी से धमाल मचाने वाले शमी के गांव वाले इससे बेहद खुश हैं। अवार्ड सेरेमनी में पहुंची मां को देखकर परिजनों की खुशी चार गुनी हो गई। शमी के प्रशंसकों ने मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।
UP News: यूपी में छह आईपीएस अफसरों के तबादले, जें रवींद्र गौड़ आगरा के नए कमिश्नर बने
Tue, 09 Jan 2024 01:51 PM
यूपी में छह आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं। जें रवींद्र गौड़ को आगरा का नया कमिश्नर नियुक्त किया गया है।
उत्तर प्रदेश शासन ने मंगलवार को छह आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया जिसमें आगरा के कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह शामिल हैं। उनकी जगह गोरखपुर के आईजी रेंज जें रवींद्र गौड़ को आगरा का नया कमिश्नर बनाया गया है। प्रीतिंदर सिंह को डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध किया गया है।
इसके अलावा प्रयागराज के आईजी रेंज प्रशांत कुमार द्वितीय को अभिसूचना मुख्यालय भेजा गया है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आने के बाद प्रतीक्षारत चल रहे प्रेम कुमार गौतम को प्रयागराज का आईजी रेंज बनाया गया है।
गौतमबुद्धनगर के अपर पुलिस आयुक्त सुरेश राव कुलकर्णी को गोरखपुर का आईजी रेंज बनाया गया है। कारागार विभाग में तैनात शिवहरि मीना को गौतमबुद्धनगर में अपर पुलिस आयुक्त बनाया गया है।
➡️
हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246
Aftab khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv
आपकी ताकत
खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।
ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें 9 जनवरी के मुख्य और ताजा समाचार -AMMP 24 News live tv
➡️
02:30 PM, 09-JAN-2024
Bharat Jodo Nyay Yatra: आगरा में अगले माह आ रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा, रूट चार्ट हुआ जारी
Congress Bharat Jodo Yatra: मणिपुर से कांग्रेस 14 जनवरी को भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत करेगी। इस यात्रा का नेतृत्व राहुल गांधी कर रहे हैं। यह यात्रा अगले माह ताजनगरी आगरा पहुंचेगी। यात्रा का रूट चार्ट जारी हो चुका है।
02:17 PM, 09-JAN-2024
Chinese Manja: चीनी मांझा की चपेट में आकर बच्चे का गला कटा, आनन-फानन में पहुंचाया गया अस्पताल
सीरगोवर्धनपुर निवासी आशीष यादव बाइक पर अपनी पत्नी और सात वर्षीय बच्चे अंश यादव के साथ एक डॉक्टर की क्लीनिक में जा रहे थे। अंश बाइक पर आगे बैठा हुआ था। चौकाघाट ओवरब्रिज पर चाइनीज मांझा की चपेट में आने से अंश का गला कट गया। उसी समय मौके से गुजरे अधिवक्ता अजीत जायसवाल बच्चे को हादसे का शिकार हुए देख रुक गए।
02:17 PM, 09-JAN-2024
Honey Trap: लोगों को जाल में फंसाती थीं युवतियां, फिर होता था लूट का खेल, गैंग में लुटेरी दुल्हन भी शामिल
बरेली में पुलिस ने हनी ट्रैप गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के सरगना और दो युवतियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने निजी बैंक के फील्ड ऑफिसर को अपने जाल में फंसाकर एप से रकम ट्रांसफर करा ली थी। इस गिरोह में लुटेरी दुल्हन भी शामिल है। अन्य आरोपियों के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है।
02:16 PM, 09-JAN-2024
Shimla News: कंडा जेल के निर्धन कैदियों को मिलेगी वित्तीय सहायता, बैठक में हुआ मंथन
उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि जिला प्रशासन निर्धन कैदियों के कल्याण के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। उनके कौशल विकास पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जा रहा है ताकि वे आत्मनिर्भरता की राह पर अग्रसर हो सके
02:09 PM, 09-JAN-2024
Jind: पाजू गांव में सीएम फ्लाइंग का छापा; 2 महिलाओं व एक बच्चे सहित 9 बांग्लादेशी पकड़े, अवैध रूप से आए थे भारत
जींद में सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापेमारी कर नौ बांग्लादेशियों को पकड़ा है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह अवैध तरीके से भारत आए थे। पुलिस ने मामला दर्ज आगे की जांच शुरू कर दी है।
02:23 PM, 09-JAN-2024
दर्दनाक हादसा: टक्कर लगते ही बाइक से नीचे गिरी महिला, ऊपर से गुजरा ओवरलोडेड ट्रक, तड़पकर दम तोड़ा
मेरठ से सटे हस्तिनापुर में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत से कोहराम मच गया
02:48 PM, 09-JAN-2024
Delhi Road Accident: दिल्ली में बाइक सवार ने मां और उसके बेटे को मारी टक्कर, दोनों की मौत; मौके से हुआ फरार
पश्चिमी दिल्ली के मादीपुर मेट्रो स्टेशन के पास एक बाइक सवार ने एक महिला और उसके बेटे को टक्कर मार दी। जिसकी वजह से दोनों की मौत हो गई है।
02:47 PM, 09-JAN-2024
Suchana Seth: कौन है सीईओ सूचना सेठ? जिस पर अपने चार साल के बच्चे की हत्या का आरोप, वजह चौंकाने वाली
सूचना सेठ अपने बेटे के साथ गोवा पहुंची थी और बीती 6 जनवरी से गोवा के केंडोलिम इलाके में एक सर्विस अपार्टमेंट में रह रही थी।
02:46 PM, 09-JAN-2024
छत्तीसगढ़: पाटन सदन पहुंचे सीएम विष्णुदेव; नंदकुमार बघेल को दी श्रद्धांजलि, रमन, अरुण साव और सिंहदेव रहे मौजूद
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि देने रायपुर स्थित पाटन सदन पहुंचे
02:50 PM, 09-JAN-2024
Korba: रेलवे साइडिंग में काम करने वाले मजदूरों के साथ मारपीट, कई लोगों को आई चोट, आरोपियों की तलाश में पुलिस
इस निर्माणाधीन पुल में कार्य करने वाले मजदूरों को स्थानीय युवकों ने छह जनवरी 2024 की शाम कैम्प में घुसकर मारपीट की इस घटना में कई लोगों को चोटें आई हैं।
02:50 PM, 09-JAN-2024
Ballia News: दोस्त से मिलने जा रहा था किशोर, ट्रेन की चपेट में आने से हो गई मौत; परिवार में मचा कोहराम
घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के अमृतपाली रेलवे क्रासिंग पर हुई। किशोर अपने दोस्त से मिलने के लिए जा रहा था। इसी दौरान ट्रेन की टक्कर से बुरी तरह घायल हो गया। जिसके बाद लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी जान नहीं बची।
02:49 PM, 09-JAN-2024
लहराया परचम: मेरठ की एथलीट गोल्डन गर्ल पारुल चौधरी को मिला अर्जुन अवाॅर्ड, परिजनों में खुशी का माहौल
National Sports Awards 2023: पारुल चौधरी को केंद्र सरकार की ओर से राष्ट्रीय खेल पुरस्कार में अर्जुन अवार्ड दिया गया है। वहीं, खुशी में पिता और परिवार के अन्य सदस्यों में जश्न का माहौल है।
02:49 PM, 09-JAN-2024
Agra: पैर फिसलने से नहर में गिरीं दो सहेली, एक को ग्रामीणों ने बचाया; दूसरी की तलाश जारी
दोनों सहेलियां सुबह के समय खेत से वापस घर आ रही थीं। उसी दौरान पैर फिसलने से नदी में गिर गई। एक बच्ची को तो बचा लिया गया, दूसरी की नदी में तलाश की जा रही है
02:51 PM, 09-JAN-2024
Bihar Crime: पटना के फुलवारी शरीफ में दो नाबालिग बच्चियों से सामूहिक दुष्कर्म; एक की मौत, दूसरी की हालत नाजुक
Gang Rape Of Minor Girls: पटना जिले में दो नाबालिग बच्चियों से सामूहिक दुष्कर्म किया गया है। घटना के बाद एक बच्ची की मौत हो गई। जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
News Flash 09 जनवरी 2024
बंगाल में टीम पर हमले के बाद देर रात कोलकाता पहुंचे ED डायरेक्टर, आज हो सकता है बड़ा एक्शन
बहराइच/मिहींपुरवा। तराई में कोहरे का कहर लगातार जारी है। कोहरे के चलते सोमवार की सुबह मोतीपुर थाना क्षेत्र में खेत गए एक किसान को भारी वाहन ने रौंद दिया। हादसे में किसान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र में रविवार की देर शाम खेत की रखवाली कर रहे किसानों को बेकाबू बोलेरो ने टक्कर मार दी। हादसे में एक किसान की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया।
बहराइच। हरदी थाना क्षेत्र निवासी एक बुजुर्ग महिला सोमवार की सुबह नित्य क्रिया के लिए निकली थी। इस दौरान पैर फिसलने से वह तालाब में डूब गई और उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
- 9:15 AMदिल्ली पुलिस के 2 पुलिस इंस्पेक्टरों की सड़क हादसे में मौत
- 9:00 AMदेहरादून में क्लोरीन गैस लीक, लोगों को सांस लेने में आ रही दिक्कत
- 8:37 AMतमिलनाडु के CM स्टालिन 28 जनवरी को जाएंगे विदेश, स्पेन और ऑस्ट्रेलिया का करेंगे दौरा
- 8:07 AMइजरायली सेना की एयर स्ट्राइक में हिज्बुल्ला का टॉप कमांडर मारा गया
- 7:03 AMवाइब्रेंट गुजरात समिट के लिए पीएम नरेंद्र मोदी अहमदाबाद पहुंचे
- 6:18 AMइंडोनेशिया में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 6.7 रही तीव्रता
- 5:34 AMयोगी आदित्यनाथ आज अयोध्या दौरे पर, राम मंदिर ट्रस्ट के अधिकारियों के साथ करेंगे मीटिंग
- 5:05 AMमहाराष्ट्र में सीट शेयरिंग को लेकर आज INDIA गठबंधन के नेताओं की बैठक
- 3:57 AMतमिलनाडुः सरकार से बातचीत नाकाम होने के बाद आज हड़ताल पर रहेंगे सरकारी बसों के ड्राइवर
- 3:06 AMलोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज बीजेपी के महासचिवों की बैठक
- 2:24 AMयोगी आदित्यनाथ आज अयोध्या दौरे पर, राम मंदिर ट्रस्ट के अधिकारियों के साथ करेंगे मीटिंग
- 1:49 AMलोकसभा चुनाव की तैयारियों पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव करेंगे बैठक
- 12:54 AMमहाराष्ट्र में सीट शेयरिंग को लेकर आज INDIA गठबंधन के नेताओं की बैठक
- 12:30 AMगुजरातः पीएम मोदी गांधीनगर में बुधवार को वाइब्रेंट गुजरात समिट का करेंगे उद्घाटन
BJP सांसद ने पुलिस को पीटा!: आधी रात एक घंटे तक मंडी चौकी में हंगामा, प्रभारी को जिंदा जलाने की धमकी; FIR दर्ज
Sun, 04 Jun 2023 09:01 AM
अपहरण के आरोपी को छुड़ाने के लिए पुलिस चौकी का घेराव करना और वहां तैनात पुलिसकर्मियों से मारपीट करने का मामला तूल पकड़ गया है। पुलिस की ओर से सांसद और उनके समर्थकों पर रिपोर्ट दर्ज होने के बाद इसे लेकर चर्चाओं का बाजार भी गर्म है। इस बीच लोग सांसद और पुलिस के बीच हुए टकराव की वजह को लेकर भी चर्चा करने लगे हैं।
घायल पुलिसकर्मी – फोटो : f – फोटोAMMP 24 News
कन्नौज में समर्थकों समेत चौकी का घेराव करने और पुलिसकर्मियों से मारपीट करने पर भाजपा सांसद सुब्रत पाठक समेत 10 नामजद और 40-42 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सभी पर अपहरण के आरोपियों को छुड़ाने का भी आरोप लगा है।
सदर कोतवाली के मंडी चौकी प्रभारी हाकिम सिंह ने शनिवार को सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें कहा है कि वह शुक्रवार की रात करीब 12 बजे उपनिरीक्षक सुरेश शुक्ला, कांस्टेबल सुभाष कुमार के साथ मंडी गेट पर मौजूद थे। इसी दौरान तलैया चौकी प्रभारी राजेश प्रताप सिंह ने फोन पर बताया कि उन्नाव पुलिस ने अपहरण के एक मामले में दबिश देकर पांच अपहर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है।
मदद के लिए और पुलिस बल की मांग की गई है। चौकी प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से मंडी चौकी में पूछताछ करने के बाद जैसे ही उन्नाव पुलिस रवाना होने लगी, तभी शहर के अवनीश, पुष्पेंद्र प्रजापति, नयन मिश्रा, विजय पांडेय, सूरज राजपूत पहुंचे और टीम के साथ धक्का-मुक्की कर आरोपियों को छुड़ाने का प्रयास करने लगे।
आरोप: सांसद ने चौकी प्रभारी को फोन कर जिंदा जलाने की दी धमकी
शिकायत के अनुसार, सांसद सुब्रत पाठक ने चौकी प्रभारी को फोन पर धमकी देते हुए कहा, टीम को 15 मिनट में बुला लो, नहीं तो मंडी पहुंचकर तुझे आग लगा दूंगा। कुछ देर बाद पाठक भी मौके पर आ गए और उनका कॉलर पकड़कर गाली-गलौज शुरू कर दी। मारपीट करने लगे। इस दौरान कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
वहीं, सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि निकाय चुनाव में एसपी ने बसपा की मदद की थी। इसकी शिकायत सीएम तक पहुंचाई गई थी। एसपी उसी का बदला ले रहे हैं। वह कार्यकर्ताओं की पिटाई की जानकारी पर मंडी पहुंचे थे। उन्होंने मारपीट नहीं की।
अपहरण के आरोपी को छुड़ाने के लिए पुलिस चौकी का घेराव करना और वहां तैनात पुलिसकर्मियों से मारपीट करने का मामला तूल पकड़ गया है। पुलिस की ओर से सांसद और उनके समर्थकों पर रिपोर्ट दर्ज होने के बाद इसे लेकर चर्चाओं का बाजार भी गर्म है। इस बीच लोग सांसद और पुलिस के बीच हुए टकराव की वजह को लेकर भी चर्चा करने लगे हैं।
दरअसल, उन्नाव के औरास युवक के अपहरण की सूचना पर शुक्रवार की रात उन्नाव पुलिस जिले में पहुंची थी। उन्नाव पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को हिरासत में लेकर मंडी चौकी पहुंच गई। गिरफ्तारी से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंडी पुलिस चौकी को घेर लिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। बीचबचाव कर रहे पुलिस कर्मियों को पीटा। मारपीट में मंडी चौकी इंचार्ज समेत सात पुलिस कर्मी घायल हो गए।
घायल पुलिस कर्मियों का रात में मेडिकल परीक्षण कराया गया। मामले की जानकारी मिलते ही एएसपी समेत कई थानों की पुलिस, स्वाट व सर्विलांस टीम व एक प्लाटून पीएसी मौके पर पहुंच गई। हालांकि उन्नाव पुलिस अपहरण किए गए युवक व पांच आरोपियों को सकुशल वापस ले गई। चर्चा है कि रात में ही कुछ भाजपा कार्यकर्ता एक आरोपी को उन्नाव से छुड़ा लाए थे। इस घटना को लेकर शहर में चर्चा का बाजार गर्म बना रहा। उन्नाव पुलिस ने चार अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार भी कर लिया है।
मोबाइल का विवाद बना पुलिस से भिड़ंत की वजह
सदर कोतवाली क्षेत्र के प्रेम नगर करीमपुर गांव निवासी दीपू यादव छोटे भाई नीलेश (19) के साथ उन्नाव जनपद के औरास कस्बे में किराए पर रहता है। वह कस्बे में ही मोबाइल की दुकान चलाता है। बताया जा रहा है कि नीलेश से मोबाइल को लेकर सदर कोतवाली क्षेत्र के सरायमीरा निवासी प्रभाकर कुशवाहा, सागर शर्मा, विशाल कटियार व अभिषेक दुबे का विवाद हो गया था। नीलेश औरास में रह रहा था। शुक्रवार की शाम साढ़े सात बजे चारों युवक औरास पहुंचे और नीलेश को बाइक पर बैठाकर यहां ले आए।
उध,र पीड़ित के भाई दीपू ने औरास थाना में भाई नीलेश के अपहरण होने की शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद उन्नाव पुलिस ने नीलेश की लोकेशन ट्रेस की। लोकेशन के आधार पर उन्नाव पुलिस के एसआई राजीव त्रिपाठी ने टीम के साथ यहां सरायमीरा के पूर्वी बाईपास स्थित एक जिम में दबिश दी और वहां से पुलिस ने नीलेश को सकुशल बरामद कर लिया। साथ ही पुलिस ने पांच युवकों को भी हिरासत में ले लिया। पुलिस अपहत युवक व पांचों आरोपियों को लेकर उन्नाव के लिए रवाना हो गई।
आरोपियों को छुड़ाने के लिए पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता
बताया जा रहा है अपहरण कांड में शामिल युवक भाजपा से जुड़े हुए हैं। युवकों के पकड़े जाने की खबर मिलते ही शुक्रवार की देर रात बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता छुड़वाने के लिए मंडी चौकी पहुंच गए। इस दौरान पुलिस व भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच तकरार होने लगी। कार्यकर्ताओं ने पुलिस के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में तीन दारोगा व चार सिपाही घायल हो गए। मामले की खबर मिलते ही एएसपी डॉ. अरविंद कुमार, कोतवाल अजय कुमार अवस्थी, ठठिया, सौरिख, इंदरगढ़ समेत अन्य थानों की पुलिस के अलावा स्वाट, सर्विलांस टीम और एक प्लाटून पीएसी मौके पर पहुंच गई।
इन पुलिस कर्मियों का कराया मेडिकल परीक्षण
घटना के बाद शुक्रवार देर रात ही जिला अस्पताल में मंडी चौकी प्रभारी हाकिम सिंह, सरायमीरा चौकी प्रभारी तरुण भदौरिया, एसआई हेमंत कुमार, रोहित लवानिया, लवी खारी, सुभाष कुमार, नीरज कुमार का मेडिकल परीक्षण कराया गया। बताया जा रहा है कि हाथापाई के दौरान इन पुलिस कर्मियों को चोट आई थी। पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।
➡️ Lucknow News: बहराइच से डेढ़ सौ किमी की लगाई दौड़, नहीं मिला वेंटिलेटर, नवजात ने दम तोड़ा,आफताब खान ने दुख व्यक्त करते हुए इस संदर्भ में tweet ke jarie प्रदेश के मुख्य प्रशासनिक सचिव और स्वास्थ्य
Sun, 04 Jun 2023 12:47 PM
पिता बच्ची को भर्ती कराने के लिए पर्चा काउंटर से लेकर पांचवें तल पर बाल रोग विभाग की दौड़ लगाता रहा। इस दौरान करीब एक घंटे से अधिक समय बीत गया। डॉक्टरों ने जांच पड़ताल करके उसे वेेंटिलेटर सपोर्ट की जरूरत बताई।
यूपी के जिला बहराइच से डेढ़ सौ किमी की लगाई दौड़, नहीं मिला वेंटिलेटर, नवजात ने तोड़ा दम, नवजात मौत को लेकर अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आफताब खान ने दुख व्यक्त करते हुए इस संदर्भ में tweet ke jarie प्रदेश के मुख्य प्रशासनिक सचिव और स्वास्थ्य सचिव को कहां है कि इस मामले में संज्ञान लेते हुए तत्काल इस पर जांच करें और भविष्य में ऐसी घटना ना होने पाए
नवजात बच्ची को लिए परिवारीजन डेढ़ सौ किमी. तक दौड़ लगाते रहे, लेकिन उसकी जिंदगी बचाने के लिए राजधानी के संस्थानों में पीडियाट्रिक वेंटिलेटर नहीं मिल सका। डॉक्टर कहते हैं, गोल्डन ऑवर में मरीज को जितनी जल्दी इलाज मिल जाए, जिंदगी बचने की संभावना बढ़ जाती है, पर नन्ही परी को चार घंटे तक इलाज मयस्सर नहीं हो सका। बहराइच से केजीएमयू ट्रॉमा, वहां से लोहिया संस्थान भटकते पिता के पास इतना पैसा नहीं था कि उसे कहीं और इलाज के लिए ले जाता। घर लौटते समय नन्ही परी ने दुनिया को अलविदा कह दिया।
बहराइच के सफरपुर निवासी पीड़ित की पत्नी का बृहस्पतिवार को वहां के जिला चिकित्सालय में सिजेरियन प्रसव हुआ। नवजात बच्ची को जन्म लेते ही सांस लेने में दिक्कत थी। डॉक्टरों ने पहले उसे ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा, लेकिन उसकी हालत बिगड़ती चली गई। पीड़ित बच्ची को बहराइच के निजी अस्पताल ले गए। वहां वेंटिलेटर तो था, पर जवाब मिला कि आयुष्मान कार्ड पर इसकी सुविधा नहीं मिलेगी। इसके लिए नकद देना होगा। शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे परिवारीजन एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस में उसे लिए केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर पहुंचे।
ट्रॉमा सेंटर में ऐसा ट्रॉमा : एक घंटे तक पर्चा काउंटर से पांचवें तल पर बाल रोग विभाग की दौड़ लगाता रहा पिता
पीड़ित पिता बच्ची को भर्ती कराने के लिए पर्चा काउंटर से लेकर पांचवें तल पर बाल रोग विभाग की दौड़ लगाता रहा। इस दौरान करीब एक घंटे से अधिक समय बीत गया। डॉक्टरों ने जांच पड़ताल करके उसे वेेंटिलेटर सपोर्ट की जरूरत बताई।
लोहिया संस्थान किया रेफर, वहां भी जवाब मिला-वेंटिलेटर खाली नहीं
ट्रॉमा सेंटर के बाल रोग विभाग ने वेंटिलेटर खाली न होने की बात कहकर नवजात को लोहिया संस्थान रेफर कर दिया।शाम को परिवारीजन उसको लिए लोहिया संस्थान पहुंचे। यहां भी वेंटिलेटर खाली नहीं होने का हवाला देकर उसे लौटा दिया गया
पैसे नहीं थे…क्या करते
बेटी की मौत से गमजदा पीड़ित पिता कहते हैं, हम लौटते नहीं तो क्या करते? हमारे पास पैसे नहीं थे। निजी अस्पताल में कैसे इलाज करवाते? रास्ते में बच्ची ने एंबुलेंस में दम तोड़ दिया।
एनआईसीयू में नौ वेंटिलेटर, सब रहते हैं फुल
लोहिया संस्थान में छह, बलरामपुर अस्पताल में एक, केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर के एनआईसीयू में दो वेंटिलेटर हैं। इनमें से ज्यादातर फुल रहते हैँ। ऐसे में पीडियाट्रिक वेंटिलेटर के लिए परिवारीजनों को भटकना पड़ता है।
Odisha Train Accident Live: ट्रेन दुर्घटना पर रेल मंत्री ने की CBI जांच की सिफारिश, राहुल ने मांगा इस्तीफा
Sun, 04 Jun 2023 09:57 PMबालासोर ट्रेन हादसे पर राहुल गांधी ने दी प्रतिक्रिया। – फोटो :f– फोटोAMMP 24 News
Odisha Train Accident Updates: ओडिशा के बालासोर के बहनागा बाजार में शुक्रवार को हुए रेल हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 275 तक पहुंच गई है। 1175 घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया, इनमें से 793 को छुट्टी दे दी गई और 382 का इलाज चल रहा है। दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटना को लेकर विपक्ष ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी मामले में रेल मंत्री का इस्तीफा मांगा है। इस बीच केंद्रीय मंत्रियों की टीम ओडिशा में लगातार कैंप कर हालात को संभालने की कोशिश में जुटी है।
सीबीआई जांच को लेकर आया धर्मेंद्र प्रधान का बयान
बालासोर ट्रेन दुर्घटना पर सीबीआई जांच की सिफारिश को लेकर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि जांच एजेंसी इसमें अपना काम करेगी। घटना की गंभीरता को देखते हुए सीबीआई जांच का कदम उठाया गया है। यह राजनीति करने का समय नहीं है।
ओडिशा के मुख्य सचिव बोले- मृतकों के आंकड़े छिपाने जैसा कुछ नहीं
ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने रविवार शाम को बताया कि बालासोर कलेक्टर की रिपोर्ट के अनुसार सुबह 10 बजे तक मृतकों की संख्या 275 है, इसमें छिपाने वाली कोई बात नहीं है। हम स्थानीय लोगों के सहयोग और समर्थन के लिए आभारी हैं। अब तक लगभग 108 शवों की पहचान हो चुकी है।
अनुराग ठाकुर ने साधा विपक्ष पर निशाना
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस रेल दुर्घटना को लेकर विपक्ष के आरोपों का जवाब दिया है। उन्होंने कहा, “दुर्घटना स्थल पर रेल मंत्री भी गए, प्रधानमंत्री भी गए। केंद्र के सभी बड़े नेता वहां गए। बातचीत करके बचाव कार्य में तेज़ी लाई गई। राहुल जी ने अपने आप को इस श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया है कि जब चीन की सेना ने अतिक्रमण करने का प्रयास किया तब आप (राहुल गांधी) चीन के अधिकारियों के साथ गुप्त बैठक कर रहे थे। आपने आज तक उसका जवाब नहीं दिया है