Title of the document अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार मीडिया परिषद | INTERNATIONAL HUMAN RIGHTS MEDIA COUNCIL |

🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें 20-फरवरी 2024 मंगलवार  🌍🌏🌎🌏🌍🌎🌏🌏⭐गुड मॉर्निंग,खास आपके लिए⭐🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺

0

Aftab khan ××× Human Rights Media Council AMMP 24 News live tv Date: 20 Feb 2024 

Patna Bihar News: मौजूदा सरकार जिस प्रकार से काम कर रही है,कोई संदेह नहीं  कि राज्यों में विपक्षी नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है: लक्ष्मी सिन्हा

Tue, 20 Feb 2024 12:06 AM

Patna Bihar News: राज्य अब केंद्र की दया के मोहताज बनकर रह गई है। अगर भारत को विकसित देश बनाना है तो राज्यों को सशक्त बनाए बिना संभव नहीं होगा। मौजूदा सरकार जिस प्रकार से काम कर रही है, उससे किसी को कोई संदेह नहीं रह जाती की राज्यों में विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने के लिए धनशोधन रोकथाम अधिनियम,2022 (पीएमएलए) का सहारा लिया जा रहा है। इससे राजनीतिक अराजकता और संघीय ढांचे के समक्ष अस्थिरता उत्पन्न हुई है।

सुरक्षा समाज पार्टी की बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी सिन्हा F – फोटो AMMP 24 News live tv

बिहार पटना: राज्य अब केंद्र की दया के मोहताज बनकर रह गई है। अगर भारत को विकसित देश बनाना है तो राज्यों को सशक्त बनाए बिना संभव नहीं होगा। मौजूदा सरकार जिस प्रकार से काम कर रही है, उससे किसी को कोई संदेह नहीं रह जाती की राज्यों में विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने के लिए धनशोधन रोकथाम अधिनियम,2022 (पीएमएलए) का सहारा लिया जा रहा है। इससे राजनीतिक अराजकता और संघीय ढांचे के समक्ष अस्थिरता उत्पन्न हुई है। यह बातें सुरक्षा समाज पार्टी की बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी सिन्हा ने कहा उन्होंने आगे कहा कि राज्यों के राजनीतिक समीकरण बदलने के लिए खासतौर से ईडी का इस्तेमाल किया जा रहा है। महाराष्ट्र से लेकर झारखंड तक हाल में इसके उदाहरण दिखे। नेताओं के दरवाजे पर ईडी की दस्तक के साथ उन्हें डराया जा रहा है। भयादोहन से उन्हें भाजपा में शामिल होने के लिए विवश किया जाता है। कोई भी नेता इस स्थिति में नहीं फंसना चाहता। इसमें पुलिस कस्टडी से लेकर न्यायिक हिरासत तक के पेच शामिल है। कई बार कानूनी प्रावधानों को तोड़-मरोड़कर, झूठा आरोप लगाकर और संदिग्ध मामलों में फंसाकर भी भाजपा में शामिल कराया जा रहा है। कुछ प्रमुख नेताओं के खिलाफ राजनीतिक व्यूह रचना में तो ईडी का ऐसा इस्तेमाल किया गया कि चुनी हुई सरकारें गिर गई। महाराष्ट्र में उदय ठाकरे सरकार को इसी तरह गिराया गया। कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण का बीते दिनों भाजपा में शामिल होना विपक्ष के लिए एक बड़ा झटका है। भाजपा के साथ उनके जुराब के पीछे उनके विरुद्ध चल रहे लंबित मामले भी हो सकते हैं। झारखंड के मामले में तो ईडी का दुरुपयोग और भी गंभीर है। हेमंत सोरेन पर पर 8.5 करोड रुपए की बेनामी जमीन रखने का आरोप है कि उन्होंने यह 1978 और 1988 में हथियाई, जब वह बालिक भी नहीं हुए थे। जिस जमीन का मुद्दा है, वह किसी गैर-आदिवासी को हस्तांतरित नहीं की जा सकती। ईडी का वह दावा तो बहुत दिलचस्प है कि उसने समय पर राजस्व रजिस्टर हासिल कर लिया, अन्यथा उसमें हेमंत सोरेन का नाम डाल दिया गया होता। इसके अलावा, राज्य सरकार द्वारा जांच के बाद जमीन पहले ही उनके वास्तविक आदिवासी मलिक को सौप दी गई।पीएमएलए के प्रविधानों के उलट ईडी ने अब उन मामलों की भी जांच शुरू कर दी है, जो राज्य सरकार की जांच एजेंसियों के दायरे में आते हैं। इसमें से किसी भी आरोप को देखे तो स्वीकारोक्ति के बावजूद यह पीएमएलए के तहत अधिसूचित नहीं होती। फिर भी, मुख्यमंत्री को गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में ले लिया गया। नीतिगत मोर्चे पर भी राज्यों को परेशान किया जा रहा है। शिक्षा का ही उदाहरण लीजिए। शिक्षा समवर्ती सूची का विषय है, लेकिन उसमें केंद्र का वर्चस्व है। शिक्षा के मोर्चे पर संघ से साम्यता न रखने वाली राज्य की कोई भी नीति व्यापक रूप से निष्प्रभावी मानी जाती है। परिणामस्वरूप स्कूली और उच्च शिक्षा के मामले में केंद्र सरकार का प्रभावी नियंत्रण हो जाता है। इसके चलते केंद्र सरकार इतिहास को वीरूपित करने के साथ ही नई पीढ़ी को हिंदुत्व के रंग में रंग रही है। यहां तक की हमारी अर्थ-संघीय संरचना भी धीरे-धीरे कमजोर हो रही है। संघ के वित्तीय संसाधनों का वितरण वित्त आयोग द्वारा किया जाता है। 15वें वित्त आयोग की अनुशंसा के अनुसार विभाजन योग्य संग्रहित केंद्रीय करों का 41 प्रतिशत हिस्सा राज्यों को दिया जाएगा, लेकिन राज्यों को 32 प्रतिशत आवंटन हो रहा है, क्योंकि अधिभार और उपकरों में राज्यों की कोई भागीदारी नहीं होती। चुकी भारत सरकार का राजकोषीय घाटा डीजीपी के 5.8 प्रतिशत के दायरे में है और ऐसे आसार है कि चालू वित्त वर्ष में उसे बजट अनुमान से अधिक उधारी के उधार लेने की एक सीमा निर्धारित कर दें। समानता और सामाजिक न्याय जैसे व्यापक लक्ष्यों की पूर्ति में केंद्र की पूर्ति में केंद्र की जिम्मेदारी कहीं बड़ी है, लेकिन वह यह भी विचार करे कि राज्यों को उनकी वित्तीय नीतियां निर्धारित करने की पर्याप्त गुंजाइश मिले, ताकि वे अपने निवासियों की आकांक्षाओं के अनुरूप नीति बना सकें। जिसमें केंद्र की विफलता देश में सामाजिक संकेतकों की निराशाजनक स्थिति के रूप में झलकती है। केंद्र ने ऐसा आर्थिक माडल अपनाया हुआ है, जिसमें संपन्न वर्ग और संपन्न होता जा रहा है तो गरीब वर्ग लाभ नहीं उठा पा रहा, क्योंकि राज्यों के पास वित्तीय संसाधनों का अभाव है। सहकारी संघवाद केवल बार-बार दोहराया जाने वाला वादा ना होकर वास्तविकता के धरातल पर भी उतारे। इसमें वृहत आर्थिक स्थायित्व के साथ ही प्रत्येक राज्य की आवश्यकताओं एवं प्राथमिकताओं का भी ध्यान रखा जाए। राज्यों को केंद्र के राजनीतिक आधिपत्य के साथ ही आर्थिक प्रभात भी झेलनी पड़ रही है। यह हमारी संवैधानिक व्यवस्था और समग्र आर्थिक एवं सामाजिक विकास माडल के विपरीत है। राज्य अब केंद्र की दया के मोहताज बनकर रह गई है। केंद्र द्वारा जिस प्रकार संघीय ढांचे पर आघात किया जा रहा है, उससे हमारे संविधान की आभा छीज रही है। मगर भारत को विकसित बनाना है तो यह रवैया बदलना होगा।

Bahraich News: सपा ने बहराइच लोकसभा सीट पर रमेश गौतम को बनाया प्रत्याशी

Tue, 20 Feb 2024 01:51 AM

Ramesh-Gautam
मटेरा विधायक मारिया अली, पूर्व मंत्री यासर शाह पूर्व विधायक रमेश गौतम – फोटो F – फोटो AMMP 24 News live tv

बहराइच। समाजवादी पार्टी ने बहराइच सुरक्षित लोकसभा सीट पर पूर्व विधायक रमेश गौतम को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। गोंडा जिले के रहने वाले रमेश पूर्व में बसपा से विधायक रह चुके हैं। कैसरगंज सीट पर सपा ने अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। भाजपा व अन्य दलों ने जिले की दोनों सीटों पर अपने प्रत्याशी की घोषणा अभी नहीं की है।

गोंडा की नैय्यर कालोनी के रहने वाले रमेश गौतम वर्ष 2007 से 2012 तक गोंडा के डीक्सर विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी से विधायक रहे चुके हैं। इसके बाद वर्ष 2019 में बहराइच के बलहा विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में बसपा के उम्मीदवार रह चुके है। कुछ समय से मिहींपुरवा कस्बे के दरोगापुरवा में रहने वाले रमेश गौतम को जनवरी 2020 में बसपा प्रमुख मायावती ने पार्टी से निष्कासित कर दिया था। उसके बाद रमेश समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए।

सपा के जिला मीडिया प्रभारी अर्जुन गुप्ता ने बताया कि रमेश गौतम पांच वर्ष से लगातार पार्टी में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। रमेश को प्रत्याशी बनाने पर सोमवार को मटेरा विधायक मारिया अली, पूर्व मंत्री यासर शाह, जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव, उपाध्यक्ष रामजी यादव आदि ने उनका स्वागत किया। उधर, भाजपा व अन्य दलों ने जिले की दोनों सीटों पर अभी अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं। मालूम को दोनों लोकसभा सीटों पर गत चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी विजयी हुए थे।

Bahraich News: Reel बनाने चक्कर में खो दी Real लाइफ, सड़क हादसे में घायल युवक की मौत, कार पलटने से चार हुए थे घायल

On 19 Feb 2024 14:40:37

बहराइच: Reel बनाने चक्कर में खो दी Real लाइफ, सड़क हादसे में घायल युवक की मौत, कार पलटने से चार हुए थे घायल
पूर्व मंत्री यासर शाह – फोटो F – फोटो AMMP 24 News live tv

बहराइच जिले, के नानपारा बाईपास मार्ग पर रविवार को रील बनाते समय कार पलट गई थी। जिसमें चार किशोर घायल हुए थे। एक किशोर को गंभीर हालत में लखनऊ रेफर कर दिया था। जहां उसकी इलाज़ के दौरान मौत हो गई। कोतवाली नगर के काजीपुरा मोहल्ले के किशोर फहाद पुत्र आफताब अहमद, अयान पुत्र सईद, कासिफ पुत्र रशीद अहमद, रूसाद पुत्र आफताब रविवार को दोपहर तीन बजे सैर सपाटे को कार से निकले थे। 

इसके बाद सभी नानपारा बाईपास मार्ग पर सभी रील बनाने लगे। रील बनाते समय कार की रफ्तार इतनी बेलगाम हो गई कि कार नगर कोतवाली व रामगांव थाने के सरहद तमाचपुर बाईपास के पास अनियंत्रित होकर कई बार पलट गई। कार की छत नीचे व पहिए ऊपर हो गए। दुर्घटना होते देख लोग दौड़े। 

घायलों को किसी प्रकार बाहर निकाल एंबुलेंस मंगाकर मेडिकल कालेज भेजा। मेडिकल कालेज इमर्जेंसी में तैनात डा. मनोज चौधरी ने बताया कि एक घायल फहाद को प्राथमिक इलाज के बाद ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया था। देर रात को इलाज के दौरान किशोर की मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलने पर पूर्व कैबिनेट मंत्री यासर शाह, सपा नेता अब्दुल मन्नान समेत अन्य ने घर पहुंच कर ढांढस बंधाया।

CBSE Board Exam: 10वीं-12वीं की मुख्य परीक्षा आज से, शिक्षा निदेशालय ने जारी किए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश

Mon, 19 Feb 2024 02:24 AM

CBSE Board Exam: मुख्य परीक्षा को लेकर कुछ छात्रों में भय है। हालांकि, छात्र परीक्षा के तनाव को दूर करने के लिए मेडिटेशन का सहारा ले रहे हैं। साथ ही, योग कर रहे हैं। वहीं, छात्र सोशल मीडिया से दूरी बना रहे हैं। जिससे परीक्षा पर कोई असर न पड़े।
CBSE 10th-12th Board Exam – फोटो F – फोटो AMMP 24 News live tv

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं व 12वीं बोर्ड की परीक्षा चल रही हैं। सोमवार से मुख्य परीक्षा शुरू हो रही है। इसमें 10वीं कक्षा का संस्कृत कम्युनिकेटिव व संस्कृत विषय की परीक्षा है। वहीं, 12वीं कक्षा की हिंदी इलेक्टिव व हिंदी कोर की परीक्षा है। ऐसे में छात्रों ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है। यह परीक्षा सुबह 10.30 बजे शुरू होंगी। बोर्ड ने छात्रों को परीक्षा केंद्र समय पर पहुंचने की सलाह दी है। इसके अलावा छात्रों को एडमिट कार्ड व जरूरी दस्तावेज रखने की हिदायत दी है, जिससे छात्रों को परीक्षा केंद्र जाने के अंतिम समय में किसी तरह की परेशानी न हो।

मुख्य परीक्षा को लेकर कुछ छात्रों में भय है। हालांकि, छात्र परीक्षा के तनाव को दूर करने के लिए मेडिटेशन का सहारा ले रहे हैं। साथ ही, योग कर रहे हैं। वहीं, छात्र सोशल मीडिया से दूरी बना रहे हैं। जिससे परीक्षा पर कोई असर न पड़े

UP,सिपाही भर्ती परीक्षा का दूसरा दिन: पहली पाली की परीक्षा जारी, चेकिंग और बायोमिट्रिक के बाद मिला प्रवेश

Sun, 18 Feb 2024 11:05 AM

आज सिपाही भर्ती परीक्षा का दूसरा दिन है। शनिवार की ही तरह प्रदेश के सभी जिलों में दो पालियों में परीक्षा सम्पन्न होगी। 
Sipahi Bharti: Seconda day examination for recruitment in Police.
परीक्षा के लिए केंद्र में प्रवेश करते अभ्यर्थी। – फोटो F – फोटो AMMP 24 News live tv

आज सिपाही भर्ती परीक्षा का दूसरा दिन है। शनिवार की ही तरह प्रदेश के सभी 75 जिलों में दो पालियों में परीक्षा सम्पन्न होगी। पहली पाली में 10 बजे परीक्षा शुरू हो गई है। जिसके लिए सुबह साढ़े आठ बजे से ही लखनऊ सहित प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों का प्रवेश प्रारंभ हो गया है। अभ्यर्थियों को चेकिंग और बायोमिट्रिक के बाद प्रवेश दिया गया। इस दौरान सुरक्षा के चाकचौबंद प्रबंध दिखें।

परीक्षा का आयोजन उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा प्रदेश के 2378 केंद्रों पर कराया जा रहा है। परीक्षा के पहले दिन यूपी एसटीएफ व पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में विभिन्न जिलों से सेंधमारी की कोशिश में 122 लोगों को गिरफ्तार किया गया। परीक्षा को लेकर पहले से मुस्तैद सुरक्षा एजेंसियों ने बृहस्पतिवार और शुक्रवार को भी 26 नकल माफिया को गिरफ्तार किया था। इस प्रकार अब तक 148 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। परीक्षा के पहले दिन प्रदेश भर में 90 फीसदी से अधिक अभ्यर्थियों के शामिल होने की बात कही जा रही है।

पुलिस ने ये किया बरामद

पुलिस ने बताया कि नकल की कोशिश में लगे लोगों के पास से पास से भारी संख्या में नकल सामग्री, माइक्रोफोन, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, कूट रचित मुहर, फर्जी एडमिट कार्ड, विभिन्न बैंकों के चेक, शैक्षिक प्रमाणपत्र, मोबाइल फोन, फर्जी आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, पैन कार्ड एटीएम कार्ड आदि बरामद किया गया। लाखों की नकदी भी जब्त की गई है। यह राशि अभ्यर्थियों से नकल कराने के एवज में वसूली गई थी।

पहले इन इन जिलों में हुई गिरफ्तारी
प्रयागराज 15, एटा 15, जौनपुर 11, मऊ 9, सिद्धार्थ्रनगर 9, गाजीपुर 8, गोरखपुर 8, कानपुर 7, आजमगढ़ 7, वाराणसी 4, बरेली 4, फिरोजाबाद 4, कौशांबी 3, हाथरस 3, संत कबीरनगर 2, झांसी 2, आगरा 2, बिजनौर 2, मैनपुरी 2, बलिया 1, लखनऊ 1, देवरिया 1, मुरादाबाद 1, भदोही 1 और बहराइच 1।

➡️

हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246

Aftab khan Sampadak

Aftab khan Sampadak

मानवाधिकार मीडिया

AMMP 24 News live tv

आपकी ताकत

खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।

➡️

➡️

09:29 PM, 20-FEB-2024

Kota: ट्रेन से ले जाते समय चकमा देकर फरार हुई महिला आरोपी, पुलिस ने तलाश की शुरू

Kota: ट्रेन से ले जाते समय एक महिला आरोपी 6 से ज्यादा पुलिस कर्मियों को चकमा देकर कोटा स्टेशन पर उतरकर फरार हो गई। महिला आरोपी के फरार होने का पता चलने पर पुलिस कर्मियों के होश उड़ गए। 


09:27 PM, 20-FEB-2024

दिल्ली में दर्दनाक हादसा: यमुना में नहाने गए चार छात्र डूबे, तीन के शव बरामद; स्कूल जाने की बात कहकर निकले थे

Four children drowned while taking bath in Yamuna bodies of three recovered

चारों छात्र ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र के रामपार्क कॉलोनी के रहने वाले थे। सुबह स्कूल जाने की बात कहकर अपने अपने घर से निकले थे

09:23 PM, 20-FEB-2024

हमीरपुर: अपहरण व हत्या में पूर्व सपा जिलाध्यक्ष व दो चचेरे भाइयों को उम्रकैद, 60 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया

यूपी के कुरारा थानाक्षेत्र की साढ़े में अवैध संबंधों के शक में शिक्षामित्र की हत्या के मामले में पूर्व सपा जिलाध्यक्ष व दो चचेरे भाइयों को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। 

09:20 PM, 20-FEB-2024

Haldwani Hinsa: मास्टरमाइंड मलिक के घर में मिले जिंदा कारतूस, जानिए और क्या मिला; जानकर रह जाएंगे दंग

Haldwani News: cartridges found in mastermind Malik house

Haldwani Hinsa: अब्दुल मलिक के घर की कुर्की में पुलिस को कारतूस के खोखे बरामद हुए हैं। पुलिस इनकी बैलिस्टिक जांच कराएगी। इसके बाद पता चलेगा कि ये कब फायर किए गए। उधर पुलिस को करीब एक दर्जन कारतूस भी मिले हैं।  

09:17 PM, 20-FEB-2024

Chandigarh News: पीजीआई में दोनों पैर काटने के बाद भी नहीं बची छात्रा, दर्दनाक मौत से लोगों में मातम

अंबाला-चंडीगढ़ हाईवे पर आईटीआई चौक के निकट मिट्टी से भरे टिप्पर नीचे आई 17 वर्षीय नाबालिक छात्रा ने एक सप्ताह बाद पीजीआई चंडीगढ़ में मंगलवार दोपहर बाद दम तोड़ दिया

09:12 PM, 20-FEB-2024

MP News: खजुराहो को नगर पालिका बनाने का एलान, गुरुकुल, एलोपैथिक और आयुर्वेदिक अस्पताल भी बनेगा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुकुल निर्माण के एलान के चंद मिनटों बाद ही सीएम ने भूमिपूजन किया। वहीं, खजुराहो नृत्य महोत्सव के पहले दिन 1484 कलाकारों ने कथक नृत्य कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।  

09:12 PM, 20-FEB-2024

Jhunjhunu News: छात्राओं ने टीचर पर लगाया बैड टच का आरोप, शिक्षक को किया एपीओ, बैठाई गई जांच कमेटी

Girl students accused teacher of bad touch

Jhunjhunu News: झुंझुनू जिले के मंडावा थाना क्षेत्र के शेखसर गांव में स्थित सेना मेडल शहिद सूबेदार हरनंद राय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक मामला सामने आया है। यहां छात्राओं ने टीचर पर बैड टच का आरोप लगाया है।  

09:12 PM, 20-FEB-2024

Vasantotsav 2024: उत्तराखंड राजभवन में एक मार्च से सजेगा फूलों का संसार, पहली बार प्रतिभाग करेगा पुलिस विभाग

वसंतोत्सव में 15 मुख्य प्रतियोगिताओं की श्रेणी में कुल 53 उप श्रेणी हैं, जिनमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिए जाएंगे। इस तरह कुल 159 पुरस्कार निर्णायक मंडल के निर्णय के बाद तीन मार्च, 2024 को विजेताओं को प्रदान किए जाएंगे


09:09 PM, 20-FEB-2024

Surajpur: भटगांव-जरही बना चोरों का अड्ढा, आए दिन की वारदात से लोगों में आक्रोश, फिर भी नहीं हो रही कार्रवाई

Bhatgaon Jarhi became a den of thieves in Surajpur

शहर के दो मंदिरों में लगातार चोरों के द्वारा दान पेटी समेत मंदिर में विराजित मूर्तियों के आभूषणों की चोरी के बाद भटगांव पुलिस के समक्ष भक्तों का आक्रोश देखने को मिला। वहां उपस्थित लोगों के द्वारा पुलिस पर आरोप लगाया गया कि पुलिस चोरों को संरक्षण देकर चोरी जैसी घटनाओं को अब क्षेत्र में आम कर दिया है। 

09:09 PM, 20-FEB-2024

यूपी: परिवहन मंत्रालय का फैसला, 31 जनवरी से 15 फरवरी के बीच समाप्त हुए ड्राइविंग लाइसेंस 29 तक रहेंगे वैध

सारथी पोर्टल में तकनीकी गड़बड़ी के चलते इस अवधि में ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बन पाए थे। केंद्रीय परिवहन मंत्रालय ने लोगों को राहत दी है। उनके ड्राइविंग लाइसेंस 29 फरवरी तक वैध माने जाएंगे।  

09:04 PM, 20-FEB-2024

Politics: आखिर अखिलेश ने क्यों काटा धर्मेंद्र यादव का टिकट, शिवपाल को टिकट देने के यह हैं मायने

Politics: Why did Akhilesh cut Dharmendra Yadav's ticket And ticket to Shivpal

Politics: 2009 में मुलायम सिंह यादव के भतीजे धर्मेंद्र यादव बदायूं से चुनाव लड़े और सांसद बने। 2014 में भी धर्मेंद्र यादव इसी लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे। लेकिन 2019 में भारतीय जनता पार्टी ने यह सीट समाजवादी पार्टी के हाथ से छीन ली थी। 

09:04 PM, 20-FEB-2024

Electric Vehicles: बंगलूरू में ईवी मालिकों के लिए है अच्छी खबर, जानें डिटेल्स

बंगलूरू के इलेक्ट्रिक वाहन मालिकों के लिए खुशखबरी है। भारत की सिलिकॉन वैली में जल्द ही और अधिक सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे

News Flash 20 फरवरी 2024

कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल से मिलने पहुंचे तेलंगाना के CM रेवंत रेड्डी और डिप्टी CM मल्लू भाटी

News Flash 19 फरवरी 2024


संभल पहुंचे PM मोदी, थोड़ी देर में कल्कि धाम मंदिर का करेंगे शिलान्यास

News Flash 18 फरवरी 2024

संभल: पीएम मोदी कल सुबह 10.30 बजे कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास करेंगे

Patna Bihar News: सुरक्षा समाज पार्टी ही बिहार का विकल्प: लक्ष्मी सिन्हा

Sat, 17 Feb 2024 04:22 PM

सुरक्षा समाज पार्टी ही बिहार का विकल्प है। बिहार की सभी पार्टियां एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं, उन्हें जनता की जनहित के मुद्दों से कोई मतलब नहीं उन्हें सिर्फ अपनी कुर्सी प्यारी है कुर्सी के लिए वह कुछ भी कर सकते हैं।

सुरक्षा समाज पार्टी की बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी सिन्हा फोटो F – फोटो AMMP 24 News live tv

बिहार पटना: सुरक्षा समाज पार्टी ही बिहार का विकल्प है। बिहार की सभी पार्टियां एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं, उन्हें जनता की जनहित के मुद्दों से कोई मतलब नहीं उन्हें सिर्फ अपनी कुर्सी प्यारी है कुर्सी के लिए वह कुछ भी कर सकते हैं। बिहार में आप भाजपा, कांग्रेस,राजद,जदयू, हम, लोजपा, आदि किसी भी पार्टी को वोट दें मुख्यमंत्री तो नीतीश कुमार ही रहते हैं। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिहार की राजनीतिक की क्या हाल है। यह बातें सुरक्षा समाज पार्टी की बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी सिन्हा ने आसनसोल से लौट के क्रम में शनिवार को पत्रकारों से कहा। श्रीमती लक्ष्मी सिन्हा ने कहा कि बिहार में अपराध चरम सीमा पर हैं, रोजगार शून्य है,महंगाई बेलगाम है,युवा बेरोजगार है, इन सभी मुद्दों को छोड़कर सत्ता पक्ष और विपक्ष अपनी-अपनी कुर्सी बचाने में लगी हुई है। तो फिर जनता को कौन देखेगा? साहब आपको महंगाई, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि पर काम करनी चाहिए। जनता ने आपको चुनकर इसी कारण भेजा है। लेकिन आप जनता के जनादेश को तार-तार कर रहे हैं। कभी इस डाल पर कभी उसे डाल पर जनता सब देख रही है आपको जवाब भी देगी। श्रीमती सिन्हा ने आगे कहा कि हमारी पार्टी सर्वप्रथम महिला एवं युवाओं को रोजगार की बात करेगी एवं बिरधा पेंशन, विधवा पेंशन एवं विकलांग पेंशन बिहार सरकार₹400 दे रही है जो की इनके जनजीवन के लिए बहुत ही काम है। सुरक्षा समाज पार्टी बिहार सरकार से मांग करती है कि विधवा पेंशन, बिरधा पेंशन एवं विकलांग पेंशन को 400 के जगह पर₹3000 देने की घोषणा करें। नहीं तो हमारी पार्टी सड़क पर उतरेगी।

➡️