Title of the document अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार मीडिया परिषद | INTERNATIONAL HUMAN RIGHTS MEDIA COUNCIL |

🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें 22-फरवरी-2024-गुरुवार  🌏🌍🌎🌍🌎🌏🌍🌏🌏🌍🌏🌏⭐गुड मॉर्निंग,खास आपके लिए⭐🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺

0

Aftab khan ××× Human Rights Media Council AMMP 24 News live tv Date: 22 Feb 2024 

IAS Monika Rani

UP Board : आज 8265 केंद्रों पर 55.25 लाख छात्र देंगे परीक्षा, नकल रोकने के लिए पहली बार इस्तेमाल होगी ये तकनीक

Thu, 22 Feb 2024 12:22 AM

UP Board Exam: परीक्षा केंद्रों पर बने स्ट्रांग रूम में प्रश्न पत्र रखवाए गए हैं। परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र के पैकेट तीन अधिकारियों की उपस्थित में खोले जाएंगे।

माध्यमिक शिक्षा परिषद उप्र (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं गुरुवार से आरंभ होंगी। इसमें प्रदेश के 8265 केंद्रों पर कुल 55,25,308 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा दो पालियों में होगी। नकल विहीन परीक्षा के लिए पहली बार सेंट्रल कंट्रोल एवं कमांड सेंटर से परीक्षा केंद्रों की लाइव निगरानी कराई जाएगी। नकलचियों पर नकेल कसने के लिए तकनीक से केंद्रों को लैस किया गया है। साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अफवाहें फैलाने वालों पर भी नजर रखी जाएगी।

परीक्षा की तमाम तैयारियों के साथ इस बार सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जाएगी। इसके लिए क्विक रिस्पॉंस टीम (क्यूआरटी) टीम का गठन का किया गया है, जो 24 घंटे इन गतिविधियों पर नजर रखेगी। इस दौरान जो भी गड़बड़ी में लिप्त पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सचिव ने बुधवार को गूगल मीट के जरिए प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को से भी परीक्षा की पुख्ता तैयारियों को परखा।

तीन अधिकारियों की उपस्थित में खोले जाएंगे प्रश्न पत्र
परीक्षा केंद्रों पर बने स्ट्रांग रूम में प्रश्न पत्र रखवाए गए हैं। परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र के पैकेट तीन अधिकारियों की उपस्थित में खोले जाएंगे। इस दौरान केंद्र व्यवस्थापक, वाह्य केंद्र व्यवस्थापक और स्टैटिक मजिस्ट्रेट उपस्थित रहेंगे। जिस विषय की परीक्षा है यदि उसके अलावा किसी अन्य विषय का प्रश्न पत्र खोला जाता है, तो तीनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


परीक्षा के दौरान 416 सचल दस्ते करेंगे केंद्रों का निरीक्षण

प्रदेश भर में परीक्षा के दौरान निरीक्षण करने के लिए 416 सचल दस्तों का गठन किया गया है। इनमें प्रत्येक दस्ते में तीन से चार सदस्य नियुक्त किए गए हैं। नकल रोकने के लिए 75 राज्य स्तरीय पर्यवेक्षक, 430 जोनल मजिस्ट्रेट और 1297 सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ कुल 2,218 अफसर तैनात किए गए हैं। साथ ही एसटीएफ, लोकल खुफिया विभाग और पुलिस भी सक्रिय हो गई है।

हाईस्कूल में हिंदी-वाणिज्य और इंटरमीडिएट में हिंदी के साथ सैन्य विज्ञान की परीक्षा
परीक्षा दो पालियों में होगी। प्रथम पाली में हाईस्कूल की सुबह 8:30 बजे से 11:45 तक और द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा दोपहर दो बजे से 5:15 तक आयोजित होगी। पहले दिन हाईस्कूल की हिंदी विषय की परीक्षा 8,232 केंद्रों पर और इंटर की 8,273 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इसमें कुल 55 लाख 25 हजार 308 विद्यार्थी शामिल होंगे, इनमें से 29 लाख 47 हजार 311 हाईस्कूल के और 25 लाख 77 हजार 997 इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी हैं। सैन्य विज्ञान विषय की परीक्षा में हाईस्कूल के 29 लाख 38 हजार 663 और 244 केंद्रों पर इंटर के 5,123 परीक्षार्थी शामिल होंगे। हाईस्कूल में वाणिज्य विषय की परीक्षा में 1,619 केंद्रों पर 38,437 परीक्षार्थी शामिल होंग, वहीं इंटरमीडिएट में 24 लाख 29 हजार 278 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा केंद्रों पर सभी कक्ष निरीक्षकों ने उपस्थिति दर्ज करवा दी है।

हिंसक हुआ किसान आंदोलन: टकराव में 12 पुलिसकर्मी और 58 किसान घायल, एक की मौत, दो दिन दिल्ली कूच टला

Thu, 22 Feb 2024 12:43 AM IST

पंजाब और हरियाणा सीमा पर किसानों का आंदोलन जारी है। बुधवार को किसानों ने दिल्ली कूच किया तो पुलिस से झड़प हो गई। इस दौरान 23 आंदोलनकारी घायल हुए हैं। वहीं बठिंडा के एक नौजवान की मौत हो गई। पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने घायल किसानों से अस्पताल में मिले और उनका हालचाल जाना।
Kisan Andolan: 23 injured in clash at Shambhu and Khannauri borders
किसान आंदोलन। – फोटो F – फोटो AMMP 24 News live tv

न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानूनी गारंटी की मांग को लेकर आठ दिनों से शंभू और दातासिंह वाला बॉर्डर पर डटे किसानों ने बुधवार सुबह दिल्ली कूच का प्रयास किया। जवाब में हरियाणा पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने आंसू गैस के गोले बरसाए और रबड़ की गोलियां भी चलाईं। दातासिंह वाला बॉर्डर पर दो किसान गोली लगने से जख्मी हो गए, जिनमें से बठिंडा के गांव बल्लोंके के युवा शुभकरण (23) की मौत हो गई। दूसरे किसान संगरूर के नवांगांव के प्रीतपाल सिंह को भी गंभीर चोट आई है। उसे रोहतक पीजीआई में भर्ती किया गया है। 

किसानों का दावा है कि शुभकरण की मौत सिर पर रबर बुलेट लगने से हुई है। टकराव में 52 किसान और 12 पुलिसकर्मी जख्मी हुए। शंभू बॉर्डर पर भी छह किसान घायल हुए हैं। दूसरी तरफ केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने किसानों को फिर बातचीत का न्योता दिया है। केंद्र के प्रस्ताव पर किसान नेताओं ने दो दिन के लिए दिल्ली कूच टाल दिया है। किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने कहा कि शुक्रवार शाम को आगे की रणनीति का एलान करेंगे।

Fatehpur News: जल्लाद बेटे का खूनी खेल, बीमा रकम हड़पने के लिए कर दी मां की हत्या; हाथ कांपे…तो बच गया पिता

Thu, 22 Feb 2024 05:13 AM

Fatehpur News: धाता थाना क्षेत्र में बेटे ने बीमा रकम हड़पने के लिए मां की हत्या कर दी। इसके बाद यमुना नदी के किनारे बने टीले के पीछे शव फेंक दिया। मगर हाथ कांपने की वजह से पिता की हत्या नहीं कर पाया। पुलिस ने पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Son kills mother to grab insurance money, Dead body thrown behind the mound on the banks of Yamuna river
fatehpur murder case – फोटो F – फोटो AMMP 24 News live tv

फतेहपुर जिले में जेवर और बीमा के 55 लाख रुपये हथियाने के लिए बेटे ने मां की गला घोंटकर हत्या कर दी। शव को यमुना नदी के किनारे बने टीले के पीछे फेंक दिया। ग्रामीणों की खोजबीन में शव मिला। पिता ने बेटे की संदिग्ध हरकतों के आधार पर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद बेटा घर से भाग गया है। वारदात में दो अन्य लोग भी शामिल बताए जा रहे हैं।

धाता थाना क्षेत्र के अढौली निवासी रोशन सिंह पटेल मंगलवार सुबह चित्रकूट, राजापुर हनुमान मंदिर दर्शन करने गए थे। वह दोपहर करीब एक बजे घर लौटकर आए। घर में पत्नी प्रभा देवी (49) के न मिलने पर बेटे हिमांशू (23) से पूछा। हिमांशू ने बताया कि मां नाना की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें देखने सुनारी गांव गई हैं। रोशन ने बताया कि शाम को करीब साढ़े छह बजे हिमांशू ने खाना बनाया।

पिता के 55 लाख का बीमा, मां के नहीं मिले कागज
आरोपी हिमांशू की करीब 23 से 24 साल के आसपास की उम्र है। उसके दिमाग में साजिश दो माह से चल रही थी। योजना के तहत पिता व मां को बीमा के लिए प्रेरित किया था। उसने पिता की एक पॉलिसी दिसंबर माह में 30 लाख व दूसरी फरवरी माह में 25 लाख की ली थी। उसने मां की बीमा पॉलिसी कराई थी। मां की पॉलिसी के कागज हिमांशू ने अपने पास ही रखे थे। पॉलिसी में नॉमिनी हिमांशू ही था।

यूपी बोर्ड: हिंदी के पेपर के साथ परीक्षाएं शुरू, केंद्रों पर छात्रों पर बरसाए गए फूल, गड़बड़ी करने पर होगी जेल

Thu, 22 Feb 2024 08:16 AM

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं बृहस्पतिवार से शुरू हो गई हैं। प्रदेश के 8265 केंद्रों पर 55.25 लाख से अधिक विद्यार्थी परीक्षा देंगे। कई सेंटर्स पर पेपर देने आए बच्चों पर फूल बरसाए गए। 
UP Board Exam: Action will be taken on cheating.
सेंटर पर बच्चों पर फूल बरसाए गए। – फोटो F – फोटो AMMP 24 News live tv

Bahraich News: 12 अवैध निर्माण ध्वस्त, दस हजार जुर्माना वसूला

Thu, 22 Feb 2024 01:03 AM

12 illegal constructions demolished, ten thousand fine collected
बहराइच में अग्रसेन चौराहे के पास नगर पालिका द्वारा हटाया जा रहा अतिक्रमण। F – फोटो AMMP 24 News live tv

बहराइच। शहर की सड़कों पर अवैध अतिक्रमण को लेकर बुधवार को पालिका प्रशासन की टीम की ओर से अभियान चलाया गया। इस दौरान पालिका प्रशासन की टीम ने शहर के चित्रगुप्त चौक से चांदपुरा चौराहे तक अवैध पक्के निमार्ण व टीनशेड पर बुलडोजर चलाकर उसे ध्वस्त कर दिया। टीम ने अभियान के दौरान 10 हजार की वसूली भी की है। कई दुकानदारों को दोबारा अतिक्रमण न करने की कड़ी चेतावनी भी दी गई।

Bahraich News: ट्रैक्टर लेकर कलेक्ट्रेट में घुस गए भाकियू कार्यकर्ता, किया प्रदर्शन

Thu, 22 Feb 2024 12:55 AM

BKU workers entered the collectorate with a tractor, demonstrated
बहराइच के कलेक्ट्रेट गेट पर प्रदर्शन कर रहे भाकियू कार्यकर्ताओं को रोकती पुलिस। F – फोटो AMMP 24 News live tv

 

बहराइच। किसानों की विभिन्न मांगो को लेकर बुधवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारियों ने हल्लाबोल प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान भाकियू पदाधिकारी ट्रैक्टर लेकर कलेक्ट्रेट में घुस गए, जिससे अफरातफरी मच गई। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोका और नोकझोंक भी हुई। प्रदर्शन के बाद भाकियू जिलाध्यक्ष ने डीएम को सात सूत्री मांगपत्र सौंपा।

प्रदर्शन के दौरान किसान चार ट्रैक्टरों पर सवार होकर कलेक्ट्रेट में घुस गए, जिससे अफरातफरी मच गई। कोतवाल नगर मनेाज पांडेय ने पुलिस टीम के साथ उन्हें गेट पर रोकने का प्रयास किया, लेकिन किसान आगे बढ़ गए और इस दौरान नोकझोंक हुई। डीएम मोनिका रानी ने सिटी मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर के साथ किसानों से ज्ञापन लिया।
भाकियू ने की यह मांगें
जिलाध्यक्ष रामकुमार वर्मा ने बताया कि राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन के माध्यम से किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ करने, एमएसपी को कानूनी दर्जा देने, देश में किसान आयोग का गठन, डॉ. स्वामीनाथन की रिपोर्ट के आधार पर फसलों का मूल्य निर्धारण, भूमि अधिग्रहण अधिनियम दोबारा लागू करने, लखीमपुर खीरी कांड के दोषियों को सजा, विद्युत संशोधन विधेयक 2020 को रद्द करने की मांग की गई है।

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं बृहस्पतिवार से शुरू हो गई हैं। पहली पाली में दसवीं के छात्रों की हिंदी की परीक्षा है। दूसरी पाली में इंटरमीडिएट में भी हिंदी की परीक्षा है। प्रदेश के 8265 केंद्रों पर 55.25 लाख से अधिक विद्यार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा में सेंधमारी, किसी भी तरह की गड़बड़ी, अफवाह फैलाने और मिलीभगत करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों पर भी एफआईआर दर्ज कराकर उन्हें जेल भेजा जाएगा। इस वर्ष परीक्षाएं मात्र 12 कार्य दिवसों में ही संपन्न होंगी

माध्यमिक शिक्षा के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसी विषय की परीक्षा समाप्त होने से पूर्व यदि उसका प्रश्नपत्र या उसके किसी भाग को वाट्सएप, सोशल मीडिया या अन्य किसी माध्यम से वायरल किया जाता है तो संबंधित व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई होगी। संवेदनशील, अति संवेदनशील केंद्रों के साथ ही चिह्नित 16 जिलों में एसटीएफ, एलआईयू विशेष निगरानी रखेगी। प्रश्नपत्र सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में खोले जाएंगे। कॉपी संकलन केंद्रों व स्ट्रांग रूम पर तीसरी आंख से नजर रखने के साथ ही 24 घंटे सशस्त्र बल तैनात किए जाएंगे। नकल रोकने के लिए 1297 सेक्टर मजिस्ट्रेट 430 जोनल मजिस्ट्रेट, 75 राज्य स्तरीय पर्यवेक्षक, 416 सचल दस्तों का गठन किया गया है।

Bahraich News: खोद डाला गांव, घर में नहीं पहुंचा एक भी बूंद पानी

Thu, 22 Feb 2024 12:41 AM IST

The village was dug up, not a single drop of water reached the house
बहराइच के विकास भवन में किसान दिवस पर किसानों को सम्मानित करतीं डीएम। F – फोटो AMMP 24 News live tv

बहराइच। साहब, हर घर जल योजना के नाम पर जिले के दर्जनों गांव के रास्ते खोद डाले गए है। टंकी तो बनी है लेकिन सप्लाई शुरू होते ही उसमें लीकेेज होने लगता है। किसी भी घर में एक बूंद पानी नहीं पहुंचा है। समस्या के बारे में जब जल निगम के अफसरों को बताओ तो वह इ पर ध्यान नहीं देते हैं। यह समस्याएं बुधवार को विकास भवन सभागार में हुए किसान दिवस कार्यक्रम के मौके पर विभिन्न गांवों से आए किसानों ने उठाईं। इसपर डीएम ने जल्द ही समस्या का निस्तारण कराने की बात कही है। वहीं इस बैठक से गायब रहने पर डीएफओ बहराइच व अधिशासी अभियंता, बिजली का वेतन रोकने का निर्देश दिया है।
बैठक में किसानों द्वारा अधिक बिजली बिल जारी करने, ग्राम पंचायत भखला गोपालपुर समेत कई गांवों में पीएम हर घर जल योजना से स्थापित पानी की टंकी बनाने के नाम पर की गई खुदाई का मुद्दा छाया रहा। किसान हरीशरण सिंह उर्फ बब्बन सिंह ने त्रिकोलिया, बनकटा, मधनगरा, मोहम्मदपुर ककरहा व हुजूरपुर के कई ग्रामों में वनरोज व बंदरों की समस्याओं के संबंध में जिलाधिकारी को अवगत कराया। डीएम मोनिका रानी ने इस संबंध में संबंधित क्षेत्र पंचायत समितियों के माध्यम से संबंधित खंड विकास अधिकारी को निस्तारण के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला खाद्य विपणन अधिकारी संजीव कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।


प्रगतिशील किसानों को किया सम्मानित
बैठक के दौरान उप निदेशक कृषि टीपी शाही ने जिलाधिकारी को बताया कि लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय फल व पुष्प प्रदर्शनी में जिले के किसान गुलाम मोहम्मद जरवल, फरीद अहमद जरवल, अनस अहमद, काजीपुरा, परवेश मौर्य नैनिहा मिहींपुरवा, देवकी वर्मा पुरैना मिहींपुरवा, लालता प्रसाद गुप्ता सोहरवा को राज्यपाल व सीएम द्वारा सम्मानित किया गया है। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने प्रदेश स्तर पर सम्मानित इन प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया। उन्नति जैविक इकाई, निबिया बेगमपुर रिसिया की राम प्यारी की ओर से जैविक उत्पाद पौध वर्धक व पौध रक्षक जैविक खाद्य के बारे में किसानों को जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने उन्हें भी सम्मानित किया।

UP Kisan Andolan: किसान आंदोलन के समर्थन में BKU का ट्रैक्टर मार्च आज, हर जिले में जुटेंगे हजारों किसान, पुलिस अफसर अलर्ट

Wed, 21 Feb 2024 01:02 AM

Kisan Andolan : पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में भाकियू कार्यकर्ता और किसान बुधवार को पश्चिमी यूपी के हर जिले में ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे। इस दौरान भाकियू कार्यकर्ता और किसान कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन भी करेंगे।
BKU workers will take out tractor march and protest in every district in support of United Kisan Morcha
ट्रैक्टर पर राकेश टिकैत। – फोटो F – फोटो AMMP 24 News live tv

पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में भाकियू टिकैत ने मंगलवार को दिनभर ट्रैक्टर मार्च की तैयारियां कीं। वहीं, बुधवार को मुजफ्फरनगर जिले के विभिन्न रास्तों से किसान ट्रैक्टरों पर सवार होकर कलक्ट्रेट तक पहुंचेंगे। भाकियू जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा ने बताया कि एमएसपी और किसानों की अन्य समस्याओं का समाधान करने में सरकार नाकाम रही है।   विज्ञापन

भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत या राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के भी ट्रैक्टर मार्च में शामिल होने की संभावना है। उधर, पीनना गांव में थांबेदार मित्रपाल सिंह के आवास पर जुटे खाप चौधरियों ने किसान आंदोलन का समर्थन किया। पुलिस ने यातायात व्यवस्था के लिए एडवाइजरी जारी की है।

शामली में भी ट्रैक्टर मार्च करेगी भाकियू
किसानों को सीमा पर रोकने, एमएसपी लागू नहीं करने के विरोध में बुधवार को भाकियू कार्यकर्ता शामली तहसील के सामने ट्रैक्टर मार्च करेगी। साथ ही डीएम को भी ज्ञापन सौंपा जाएगा। भाकियू जिलाध्यक्ष कालिंदर मलिक ने बताया कि मार्च की तैयारी पूरी कर ली गई गई। सैकड़ों की संख्या में किसान मार्च में भाग लेंगे।

किसान कलक्ट्रेट का घेराव कर करेंगे प्रदर्शन
संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसान बुधवार को कलक्ट्रेट का घेराव कर प्रदर्शन करेंगे। बिजनौर के नगीना चौराहे पर किसान एकत्र होंगे। इसके बाद ट्रैक्टरों से जुलूस के रूप में अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचेंगे।विज्ञापन

ट्रैक्टर लेकर कलक्ट्रेट पहुंचेंगे किसान, धरना देंगे 
किसान आंदोलन के समर्थन और एमएसपी कानून बनाने समेत अन्य मांगों को लेकर भाकियू कार्यकर्ता बुधवार को कलक्ट्रेट में ट्रैक्टर लेकर पहुंचेंगे। बागपत में भाकियू जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह गुर्जर ने बताया कि जिलेभर के गांवों से किसान ट्रैक्टर लेकर कलक्ट्रेट पहुंचेंगे। उसके बाद वहां धरना दिया जाएगा।

सहारनपुर में भी किसान करेंगे विरोध प्रदर्शन

भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ता संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सहारनपुर में बुधवार को ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे। कार्यकर्ता कमिश्नर कार्यालय से ट्रैक्टर मार्च निकालते हुए कलक्ट्रेट परिसर तक पहुंचेंगे। भाकियू टिकैत के राष्ट्रीय सचिव विनय कुमार ने बताया कि कलक्ट्रेट में जिलाधिकारी को विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा।

यूपी का मौसम: देर रात तेज हवाओं के साथ हुई झमाझम बारिश, आज इन जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने का पूर्वानुमान

Wed, 21 Feb 2024 09:00 AM

Weather of UP: यूपी में मौसम का उतार-चढ़ाव जारी है। मंगलवार को दिन में तेज धूप के बाद देर रात लखनऊ और उसके आसपास बारिश हुई। बुधवार को भी मौसम ऐसा बना रह सकता है। 
Weather of UP: Heavy rain with strong winds late night, forecast of rain and hail in these districts today
बारिश – फोटो F – फोटो AMMP 24 News live tv

लखनऊ और उसके आसपास के जिलों में दिनभर के इंतजार और तीखी धूप के बाद मंगलवार को देर रात तेज हवा के साथ बारिश हुई। इस दौरान हवा की रफ्तार 30-40 किमी प्रति घंटा रही। कई जगहों पर यह आंधी जैसा लगा।  हजरतगंज, गोमतीनगर, एयरपोर्ट के आसपास समेत शहर के ज्यादातर इलाकों में बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक 23 फरवरी तक यह सिलसिला जारी रह सकता है। इससे पहले दोपहर को तेज धूप से पारा चढ़कर 30 डिग्री पहुंच गया। मौसम विभाग के मुताबिक, दिन के तापमान में चार डिग्री तक गिरावट आ सकती है। लखनऊ में बारिश के आसार बने हुए हैं। ्र

आज बारिश के साथ गिर सकते हैं ओले
 वसंत पंचमी के बाद से मौसम ने करवट बदली और धूप तेज होने लगी। पर, मंगलवार को कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई और ओले गिरे। बुंदेलखंड और कानपुर के आसपास के जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हुई। वहीं बांदा-चित्रकूट, फतेहपुर, जालौन, हमीरपुर और महोबा में ओले गिरे। मौसम वैज्ञानिकों को अनुमान है कि अभी 23 फरवरी तक तेज हवा संग हल्की से मध्यम बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। बांदा के बबेरू में 15 से 20 गांवों जिनमें काजीटोला, कबीरपुर ,चौहान डेरा ,पिडारन, बाकल समगरा, सीरिया ताला, शमसुद्दीनपुर, औगासी, करहुली, भभुवा, अघाव आदि गांवों में 100-100 ग्राम के ओले गिरने से फसलों को नुकसान हुआ है। हमीरपुर और महोबा में आंधी व बारिश के साथ ओलावृष्टि से मसूर, मटर, चना, गेहूं, सरसों आदि फसलें खेतों में गिर गईं। जालौन में भी शाम को करीब 20 मिनट ओलावृष्टि के साथ आधे घंटे तक तेज बारिश हुई। इससे 40 फीसदी गेहूं, सरसों, चना, मसूर, मटर की फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका है।

इन जिलों के लेकर भविष्यवाणी
लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, आगरा, फिरोजाबाद इटावा, मैनपुरी, औरैया व आसपास इलाके में ओले की चेतावनी जारी की गई है। उधर, तीखी धूप से दिन के तापमान में वृद्धि हो रही है। दिन का तापमान सबसे अधिक झांसी में 34.2 डिग्री सेल्सियस रहा। फुरसतगंज में 30 डिग्री, सुल्तानपुर में 30.4, प्रयागराज में 32 और आगरा में 31.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं, प्रदेश भर में अधिकतम तापमान 25 डिग्री से 34.2 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। यह सामान्य से 6 डिग्री अधिक रहा।

इन इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी
गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, लखीमपुरखीरी, हरदोई, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, अलीगढ़, मथुरा, एटा, आगरा, मैनपुरी, इटावा, औरैया व आसपास के कई इलाके।

Rajasthan News: अजमेर एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने जो कहा उसे हर मां-बाप को जानना चाहिए, अपने बेटे के लिए ये बोले

Wed, 21 Feb 2024 08:36 PM

मेरे बेटे ने जब इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर ली, तब मैंने उसको उसकी पसंद का मोबाइल फोन दिलवाया। महिला सुरक्षा और शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारना प्राथमिकता रहेगी। ये बातें अजमेर एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने कही।
Rajasthan All parents should know what Ajmer SP Devendra Bishnoi says for his son
अजमेर एसपी देवेंद्र बिश्नोई – फोटो F – फोटो AMMP 24 News live tv

अजमेर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र विश्नोई से बुधवार को अजमेर प्रेस क्लब के पत्रकारों ने मुलाकात की और उनको विश्वास दिलाया कि बिश्नोई के कार्यकाल में अजमेर प्रेस क्लब के सभी पत्रकारों का पूर्ण सहयोग रहेगा। इस मौके पर एसपी विश्नोई ने पत्रकारों के सामने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि अजमेर जिले में उनका यह दूसरा कार्यकाल है। इससे पूर्व में ग्रामीण एसपी के पद पर तैनात रहे।

उन्होंने कहा कि तब की अजमेर में और अब के अजमेर में भौगोलिक परिवर्तन आ गया है। उन्होंने कहा कि अजमेर और पुष्कर की वजह से यहां प्रतिदिन लोगों का आना-जाना रहता है। धार्मिक पर्यटक यहां आते हैं। इसलिए पुलिस की जिम्मेदारी ज्यादा बढ़ जाती है। धार्मिक पर्यटकों की सुरक्षा के साथ-साथ आमजन भी महफूज रहे, इसके लिए पुलिस लगातार प्रयास करती है।

शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पर बिश्नोई ने कहा कि आमजन को पुलिस का सहयोग करना चाहिए तथा चौराहों में अन्य जगहों पर संयमित व्यवहार रखते हुए बिना जल्दबाजी करे यातायात नियमों का पालन करना जरूरी है। इससे हमारी और शहर की व्यवस्था सुचारू रहेगी, जहां तक ट्रैफिक पुलिस का सवाल है, वह व्यवस्था बनाने में हर संभव प्रयास करती है। लेकिन आमजन जब तक उनका सहयोग नहीं करेगा तो व्यवस्थाएं पूर्ण रूप से नहीं हो पाएंगी। इसलिए शहर के नागरिकों को पुलिस का सहयोग कर नियमों का पालन करना आवश्यक है।

एसपी विश्नोई ने कहा कि शहर में महिला सुरक्षा के लिए नवाचार किया जाएगा। सरकार की मंशा के अनुरूप महिलाओं व छात्राओं को सुरक्षा देने के लिए सभी थानाप्रभारियों को विशेष निर्देश दिए जाएंगे और जहां भी कोई घटना होगी उस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने सोशल मीडिया पर उनके वायरल वीडियो के बारे में कहा कि हम सब समाज के अंग हैं और समाज के नियमों और रीति-रिवाज का पालन करना हमारी जिम्मेदारी है। मैंने अपने बच्चों की परवरिश जैसे की है, वैसे ही सभी को करनी चाहिए। मेरे पुत्र ने जब इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर ली, तब मैंने उसको उसकी पसंद का मोबाइल दिलवाया। मैंने जो बयान दिया था, वह मैं अपने जीवन में अपनाने के बाद ही आमजन से साझा किया।

इस मौके पर अजमेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनोज दाधीच, नवाब हिदायत उल्ला, पवन अटारिया, विकास टाक, आनंद शर्मा, अखिलेश जैन, रोहित तुनवाल, नरेश गौड, कार्तिक शर्मा, संदीप टाक, कपिल व्यास, अब्दुल मुगनी, आयशा खींची, तोसीफ, नवाज़ फय्याज अंसारी, मोइन गौरी, हितेश बालम आदि मौजूद रहे।

➡️

हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246

Aftab khan Sampadak

Aftab khan Sampadak

मानवाधिकार मीडिया

AMMP 24 News live tv

आपकी ताकत

खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।

ब्रेकिंग न्यूज पढ़ें 22 फरवरी के मुख्य और ताजा समाचार-AMMP 24 News Live tv

➡️


11:00 AM, 22-FEB-2024

लोकसभा चुनाव: फतेहपुर सीकरी में पंजा हर बार रहा बेदम; राहुल की न्याय यात्रा दिखा पाएगी असर?

Fatehpur Sikri Lok Sabha seat has come into Congress side After alliance with SP

आगरा की फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट में पंजा हर बार बेदम रहा है। सपा से गठबंधन के बाद इस बार फिर यह सीट कांग्रेस के खाते में हैं। क्या इस बार राहुल की न्याय यात्रा कुछ असर दिखा पाएगी ? इसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष बोले कि यात्रा का असर आएगा।  

10:59 AM, 22-FEB-2024

Excise Policy Case: मनीष सिसोदिया न्यायिक हिरासत बढ़ी, मार्च में होगी सुनवाई; जानें मामला

कथित शराब घोटाला मामले में पुलिस ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने 12 मार्च तक  न्यायिक हिरासत को बढ़ा दिया है। 

10:59 AM, 22-FEB-2024

ED: ईडी ने केजरीवाल को पूछताछ के लिए भेजा सातवां समन, बढ़ सकती हैं दिल्ली सीएम की परेशानी

ED issue seventh summons to aap cm arvind kejriwal in delhi liquor scam

केजरीवाल को इससे पहले ईडी छह समन भेज चुकी है, लेकिन दिल्ली सीएम किसी ना किसी वजह से ईडी के सामने पेश नहीं हुए हैं

10:58 AM, 22-FEB-2024

Satyapal Malik: सीबीआई का जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल मलिक के परिसरों समेत 30 से ज्यादा से ठिकानों पर छापा

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के खिलाफ सीबीआई ने कार्रवाई की है। सीबीआई ने उनके परिसरों समेत 30 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की है। 

10:55 AM, 22-FEB-2024

जम्मू कश्मीर: रहबर-ए-खेल शिक्षकों को सरकार का तोहफा, 50 फीसदी मानदेय बढ़ाया, पांच एनडीपीएस कोर्ट को मंजूरी

Jammu Kashmir: Rehbar-e-Khel teachers honorarium  50 percent  increased five NDPS courts approved

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनी कमेटी की सिफारिशों के तहत रहबर ए खेल शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि की गई है। मानदेय में वृद्धि इन शिक्षकों को जम्मू-कश्मीर के स्कूलों में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने और लोकप्रिय बनाने के लिए प्रोत्साहित करेगी। 

10:55 AM, 22-FEB-2024

Indore Weather:इंदौर फिर ठंडी हवाओं के आगोश मेें, पारा चार डिग्री गिरा

इंदौर मेें बुधवार सुबह से ही ठंडी हवाएं चलने लगी थी। दोपहर में हवाएं तेज चलने लगी। इससे तापमान में गिरावट होने लगी। घरों में पंखे-कूलर की जरुरत भी लोगों को महसूस नहीं हुई।दिन का अधिकतम तापमान 27.3 रहा। जो सामान्य से चार डिग्री कम था

10:55 AM, 22-FEB-2024

Ujjain News: भांग खाने से युवक की मौत; दोस्तों के साथ बाबा महाकाल के दर्शन करने आया था अभिषेक

Ujjain News: Youth dies after consuming cannabis after seeing Baba Mahakal

अभिषेक कंपनी के तीन दोस्तों के साथ महाकाल दर्शन करने आया था। दर्शन के बाद उसने भांग का सेवन कर लिया। उसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी।  

10:54 AM, 22-FEB-2024

Byjus: ईडी ने बीओआई से बायजू रविंद्रन के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी करने को कहा, यह है कारण

Byjus: केंद्रीय एजेंसी ने बीओआई को बायजू के मुखिया के खिलाफ ताजा एलओसी जारी कर यह सुनिश्चित करने को कहा था कि वे देश छोड़कर न जाएं। बायजू मुखिया के खिलाफ ईडी कोच्चि कार्यालय के कहने पर डेढ़ साल पहले भी एलओसी ऑन इंटीमेशन जारी किया गया था। बाद में इस जांच को बेंगलूरू दफ्तर स्थानांतरित कर दिया गया था।  

10:54 AM, 22-FEB-2024

Varanasi News: आबकारी विभाग की लिपिक और एसआई के खिलाफ रंगदारी और लूट का मुकदमा, दो वर्ष पहले का है मामला

Case of extortion and robbery against two including SI

वाराणसी के जैतपुरा थाने में हुकुलगंज निवासी सिद्धार्थ पाठक ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवाया है। उनका आरोप है कि लिपिक दिव्या मिश्रा और एसआई सुनील यादव ने दो वर्ष पहले उनसे रंगदारी मांगी थी। 

10:54 AM, 22-FEB-2024

Amitabh Bachchan: बिना नाम लिए बिग बी ने साधा राहुल गांधी पर निशाना! ऐश्वर्या को लेकर रैली में दिया था ये बयान

अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट को लेकर यूजर्स का कहना है कि उन्होंने अपने पोस्ट के जरिए राहुल गांधी को मुंहतोड़ जवाब देते हुए उनकी बोलती बंद कर दी है


10:53 AM, 22-FEB-2024

आसमान ने बरसी नेमत: बदरीनाथ में चार दिन से हो रही बर्फबारी, जमी पांच फीट तक बर्फ, दिखा अद्भुत नजारा, तस्वीरें

Uttarakhand Weather Snowfall Continues in Badrinath dham from Four days Five Feet Snow Freeze Photos

उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार मौसम बिगड़ा हुआ है। बदरीनाथ धाम में चार दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है। जिससे धाम में करीब पांच फीट तक बर्फ जम चुकी है। वहीं, धाम ने सफेद चादर ओढ़ ली है। 

10:52 AM, 22-FEB-2024

राज्यसभा चुनाव: सुभासपा विधायकों ने सीएम योगी से की मुलाकात, एनडीए प्रत्याशी को समर्थन का किया एलान

SBSP MLAs meet to Cm Yogi Adityanath.

राज्यसभा चुनाव में सुभासपा के सभी विधायकों ने एनडीए प्रत्याशी को समर्थन देने की बात कही है। भाजपा ने इन चुनाव में आठ प्रत्याशी उतारे हैं जिनमें से सात का निर्वाचन होना तय है जबकि एक प्रत्याशी के लिए मतदान होगा। 

10:51 AM, 22-FEB-2024

Jharkhand: ‘कुछ मुद्दों पर दोनों पक्षों के बीच बातचीत की जरूरत’, किसान आंदोलन पर बोले कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा

किसानों के दिल्ली कूच को लेकर अर्जुन मुंडा ने बताया कि किसानों के साथ कई दौर की बातचीत हुई। उन्होंने आगे कहा कि भारत सरकार किसानों के हित में काम करने के लिए प्रतिबद्ध है

News Flash 22 फरवरी 2024

किरू हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में 30 स्थानों पर सीबीआई की रेड

08:29 PM, 21-FEB-2024

Canada: निज्जर के करीबी सिमरनजीत के घर पर गोलीबारी मामले में दो युवक गिरफ्तार, कनाडाई पुलिस की जांच जारी

खालिस्तानी आतंकी निज्जर के करीबी के घर पर एक फरवरी को गोलाबारी की गई थी। मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है।  

08:27 PM, 21-FEB-2024

दर्दनाक हादसा: इलाज कराने जा रहे थे, नदी में गिरते ही कार के उड़े परखच्चे, गर्भवती समेत छह जिंदगियां हुई खत्म

Uttarakhand Tehri Big Accident car Fell into Ditch six people died Dead Bodies Covered Photos

दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर मंगलवार देर रात को उत्तरकाशी के मोरी से देहरादून जा रही एक कार अगलाड़ पुल के पास अनियंत्रित होकर यमुना नदी किनारे गिर गई, जिससे कार में सवार एक ही परिवार के तीन लोगों सहित छह की मौके पर ही मौत हो गई है

08:23 PM, 21-FEB-2024

Video: आंध्र प्रदेश के वामशी ने एक ओवर में छह छक्के लगाए, युवी-ऋतुराज-शास्त्री के क्लब में शामिल

रेलवे के खिलाफ खेले गए एक मुकाबले में आंध्र प्रदेश के विकेटकीपर बल्लेबाज वामशी कृष्णा ने एक ओवर में छह छक्के जड़कर इतिहास रच दिया है। इसी के साथ वह शास्त्री, युवराज और गायकवाड़ के क्लब में शामिल हो गए हैं। 

08:23 PM, 21-FEB-2024

Jalandhar News: आंदोलन में शामिल होने जा रहे किसान की हादसे में मौत, कंबाइन मालिक के खिलाफ केस दर्ज

Farmer died in road accident in Jalandhar of Punjab

पंजाब के जालंधर में एक किसान की सड़क हादसे में जान चली गई। मृतक आंदोलन में शामिल होने शंभू बॉर्डर पर जा रहा था। वह जालंधर के गांव रामपुर का रहने वाला था। पुलिस ने कंबाइन मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दरअसल, कंबाइन सड़क पर खड़ी थी। इसी से किसान की बाइक भिड़ गई थी। 

08:22 PM, 21-FEB-2024

Kota News: सड़क पर चल रही युवती का मोबाइल छीनकर बदमाश फरार, पुलिस तलाश में जुटी

कोटा के दादाबाड़ी थाना क्षेत्र में मुख्य सड़क पर युवती का मोबाइल छीनकर बाइक सवार बदमाश फरार हो गए। फिलहाल, मोबाइल छीनने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है

08:20 PM, 21-FEB-2024

Bijnor: पूर्व विधायक सहित पूरे परिवार के खिलाफ बयान दर्ज, पुत्रवधु ने ससुर पर लगाया अश्लील हरकत करने का आरोप

Statements have recorded in Bijnor police station against entire family including former MLA Suresh Rathore

Bijnor News : उत्तराखंड के पूर्व विधायक सुरेश राठौर सहित पूरे परिवार के खिलाफ बयान दर्ज कराए गए हैं। पुत्रवधु ने ससुर पूर्व विधायक पर अश्लील हरकत करने का भी आरोप लगाया है। 

08:20 PM, 21-FEB-2024

Kisan Andolan: छावनी में बदला गाजीपुर, किसानों को रोकने के लिए लगाए गए कंटेनर-क्रेन, तस्वीरों में देखें हालात

सुरक्षा के लिहाज से गाजीपुर बॉर्डर छावनी में तब्दील है। किसानों के दिल्ली की सीमा में प्रवेश करने के आह्वान के बाद पुलिस ने यहां सख्ती बढ़ा दी है। 

08:20 PM, 21-FEB-2024

Ujjain: लहसुन की ऊंची कीमत ने बढ़ाई किसानों की चिंता, चोरी के डर से खेतों में लगवाए सीसीटीवी कैमरे

Ujjain: High price of garlic increases farmers' worries, CCTV cameras installed in fields due to fear of theft

इस वर्ष लहसुन की फसल ने एक तरह से किसानो की बल्ले-बल्ले कर दी है। थोक मंडी में किसानों की लहसुन 25 से 30 हजार रुपये क्विंटल बिक रही है। खेरची बाजार में लहसुन 500 से 600 रुपये किलो आम ग्राहकों को मिल रहा है। इधर किसानों ने फसल की सुरक्षा भी बढ़ा दी है। किसानों ने अपने लहसुन के खेत में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए हैं, साथ ही कुछ मजदूरों को भी तैनात कर दिया है, ताकि लहसुन की फसल कोई चुरा न ले जाए


08:19 PM, 21-FEB-2024

UP: जामा मस्जिद के बाद ईदगाह रेलवे स्टेशन का भी बदलेगा नाम? इस मंदिर के नाम पर रखने की उठी मांग; लिखा पत्र

जामा मस्जिद के बाद ईदगाह रेलवे स्टेशन का भी बदलेगा नाम? इस मंदिर के नाम पर रखने की मांग उठी है। इसके लिए पत्र भी लिखा गया है।  

08:18 PM, 21-FEB-2024

Indore News: इंदौर की सराफा चौपाटी पर फास्ड फूड से तौबा, पारंपरिक व्यंजनों की बिक्री पर जोर

Indore News: Avoid fast food at Sarafa Chowpatty of Indore, emphasis on sale of traditional dishes

सराफा चौपाटी एसोसिएशन ने तय किया है कि सराफा चौपाटी में छह सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे, ताकि वे भीड़ होने पर व्यवस्था संभाल सके। दुकानदारों को सिलेंडर में विशेष नाॅब का इस्तेमाल करने को कहा गया है, जो गैस रिसाव होने पर बंद हो जाती है

08:17 PM, 21-FEB-2024

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस-सपा आई साथ तो क्या भाजपा और एनडीए को होगा घाटा? यहां समझें सभी समीकरण

आखिलेश यादव न केवल भाजपा को उ.प्र. की लोकसभा की 80 सीट में से आधी संख्या पर समेट देने का दावा कर रहे हैं, बल्कि इस बार लोकसभा उम्मीदवारों के चयन में भी बहुत सावधानी बरत रहे हैं। 

08:17 PM, 21-FEB-2024

यूपी: ओमप्रकाश राजभर और संजय निषाद की राह चले स्वामी प्रसाद मौर्य, कल दिल्ली में दिखाएंगे ताकत

UP: Swami Prasad Maurya will follow the path of Omprakash Rajbhar and Sanjay Nishad, will show strength in Del

सपा से अलग होने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी नई पार्टी की घोषणा की है। साफ है कि वह ओमप्रकाश राजभर के रास्ते एक स्वतंत्र राजनीति करना चाहते हैं


08:16 PM, 21-FEB-2024

‘INDIA’: ‘एक पांव’ वाले फॉर्मूले से बनी सपा और कांग्रेस की बात! अब ममता और केजरीवाल को मनाएंगे अखिलेश

सियासी गलियारों अब कहा यही जा रहा है कि अखिलेश यादव के गठबंधन से जुड़ने पर पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस फिर से गठबंधन के साथ आ सकती है। दरअसल ममता बनर्जी और अखिलेश यादव की मजबूत बॉन्डिंग के चलते इस तरीके के कयास लगाए जा रहे हैं। 

08:15 PM, 21-FEB-2024

Jhansi: परीक्षा देने जा रहे दरोगा के बेटे को ट्रक ने रौंदा, 20 फीट तक घसीटते हुए ले गया वाहन; हुई मौत


08:55 PM, 21-FEB-2024

Vamsi Krishna: कौन हैं वामसी? जिन्होंने छह गेंद में जड़े छह छक्के; जानें इस विकेटकीपर बल्लेबाज के बारे में

Who is Vamsi Krishna hit six sixes in six balls Know about this wicketkeeper batsman

25 दिसंबर 1991 को आंध्र प्रदेश के चिमाकुर्थी में वामसी कृष्णा का जन्म हुआ था। वह 11 फर्स्ट क्लास और चार लिस्ट ए मुकाबले खेल चुके हैं। 32 वर्षीय इस विकेटकीपर बल्लेबाज को अब तक भारत के लिए डेब्यू का मौका नहीं मिला है। 

08:54 PM, 21-FEB-2024

Excise Policy Scam Case: CBI ने बीआरएस की कविता को किया तलब, दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति घोटाला मामले में बुलाया

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति घोटाला मामले में तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता को तलब किया है। जांच एजेंसी ने और बीआरएस विधायक को अगले सप्ताह पूछताछ के लिए बुलाया है

08:53 PM, 21-FEB-2024

Khargone: पेड़ पर फंदे से लटके मिला युवक और नाबालिग युवती का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी, सुसाइड नोट खोलेगा राज

Khargone: Dead bodies of a young man and a minor girl found hanging from a tree, sensation spread in the area

खरगोन के बलवाड़ा में स्थित तीन टेकरी क्षेत्र के पास एक सागवान के पेड़ पर युवक सहित नाबालिग लड़की के शव फंदे पर लटके मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मौके पर मिला है।  

08:53 PM, 21-FEB-2024

Indore News: इंदौर की सराफा चौपाटी पर फास्ड फूड से तौबा, पारंपरिक व्यंजनों की बिक्री पर जोर

सराफा चौपाटी एसोसिएशन ने तय किया है कि सराफा चौपाटी में छह सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे, ताकि वे भीड़ होने पर व्यवस्था संभाल सके। दुकानदारों को सिलेंडर में विशेष नाॅब का इस्तेमाल करने को कहा गया है, जो गैस रिसाव होने पर बंद हो जाती है

08:50 PM, 21-FEB-2024

Bikaner Crime: नाबालिग का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म, स्कूल से घर आ रही थी बच्ची

Bikaner Crime Kidnapping and gang rape of a minor

बीकानेर जिले से सामूहिक दुष्कर्म की खबर सामने आई है। स्कूल से घर आ रही नाबालिग का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।


08:49 PM, 21-FEB-2024

Agra: पर्यटकों को देखते ही बाज की तरह टूट पड़ते हैं लपके, ताजमहल व किला के पास से सात पकड़े गए

आगरा में पर्यटकों को देखते ही लपके बाज की तरह टूट पड़ते हैं। ताजमहल व किला के पास पर्यटकों को झांसे में लेते समय सात लपके पकड़े गए।  

08:47 PM, 21-FEB-2024

Indore: छात्रों ने कैंसर पर पोस्टर प्रदर्शनी में दिए सार्थक संदेश, विजेताओं को किया सम्मानित

Indore: Students gave meaningful messages in the poster exhibition on cancer, winners honored

विश्व कैंसर दिवस से लेकर कैंसर रोगियों से जुड़े मुद्दों पर छात्रों द्वारा पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों ने पोस्टर प्रतियोगिता के जरिए कैंसर की बीमारी के गंभीर खतरों के बारे में जानकारी दी। 

08:47 PM, 21-FEB-2024

Kisan Andolan: शंभू और खनौरी बॉर्डर पर टकराव, 23 किसान घायल, एक नौजवान की मौत

पंजाब और हरियाणा सीमा पर किसानों का आंदोलन जारी है। बुधवार को किसानों ने दिल्ली कूच किया तो पुलिस से झड़प हो गई। इस दौरान 23 आंदोलनकारी घायल हुए हैं। वहीं बठिंडा के एक नौजवान की मौत हो गई। पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने घायल किसानों से अस्पताल में मिले और उनका हालचाल जाना। 

08:46 PM, 21-FEB-2024

Weather Update: मौसम का बदला मिजाज किसानों के लिए तबाही लेकर आया, बारिश के साथ कई शहरों में ओलावृष्टि

Weather Update: Rain and hailstorm in many cities of uttar pradesh

यूपी के कई शहरों में बुधवार को भी तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। बारिश और ओले गिरने से फसलों को काफी नुकसान हुआ है


08:42 PM, 21-FEB-2024

दर्दनाक: आवारा कुत्तों ने मासूम बच्चे को नोंचकर मार डाला, परिवार में छाया मातम, गांव में दहशत का माहौल

Muzaffarnagar News : मुजफ्फरनगर में आवारा कुत्तों ने मासूम बच्चे को नोंचकर मार डाला। बच्चे की मौत से परिवार में शोक छा गया। वहीं, इस घटना से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। 

08:36 PM, 21-FEB-2024

Rajasthan: अजमेर एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने जो कहा उसे हर मां-बाप को जानना चाहिए, अपने बेटे के लिए ये बोले

Rajasthan All parents should know what Ajmer SP Devendra Bishnoi says for his son

मेरे बेटे ने जब इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर ली, तब मैंने उसको उसकी पसंद का मोबाइल फोन दिलवाया। महिला सुरक्षा और शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारना प्राथमिकता रहेगी। ये बातें अजमेर एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने कही। 

08:34 PM, 21-FEB-2024

Maharajganj News: पांच विद्यार्थियों ने छोड़ी सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा

सीबीएसई बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा बुधवार को जिले में छह केंद्रों पर हुई

News Flash 21 फरवरी 2024

पंजाब सरकार का MHA को जवाब- लोगों को बॉर्डर पर जमा होने देने की बात गलत

25 से 27 फरवरी तक गेंदघर मैदान में आयोजित बहराइच महोत्सव

IAS Monika Rani फोटो F – फोटो AMMP 24 News live tv

अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, भोजपुरी व बाॅलीवुड नाईट होगा मुख्य आकर्षण

फैशन शो, कत्थक, लोकगायन व सूफी गायन की बहेगी बयार थारू जाति व स्थानीय कलाकार बिखेरेंगे अपने फन

दिव्यांगजन खिलाड़ी भी दिखायेंगे अपना हुनर

रंग-बिरंगी आतिशबाज़ी से होगा महोत्सव का समापन

बहराइच 21 फरवरी। हिमालय की उपत्यका में अवस्थित नेपाल राष्ट्र की सीमा से सम्बद्ध कृषि प्रधान जनपद बहराइच घने वनों, कल-कल, छल-छल करती अथाह जलराशि से पूरित नदियों, सुन्दर मनोहारी वन्य जीवों, पशु पक्षियों के कलरव से गुंजित भू-भाग पर फैले कृषि प्रधान जनपद बहराइच की सांस्कृतिक, सामाजिक एवं पौराणिक महत्व को सहेजने तथा आमजन से साक्षात्कार कराये जाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन तथा जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद, बहराइच के संयुक्त तत्वावधान में 25 से 27 फरवरी 2024 तक 03 दिवसीय बहराइच महोत्सव का आयोजन गेंदघर के मैदान में प्रस्तावित है।
यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि रविवार 25 फरवरी 2024 को सांय 04ः00 गेंदघर मैदान में अतिथिगण द्वारा दीप प्रज्ज्वलन, वंदना गीत एवं गणेश वन्दना के बीच दीप प्रज्ज्वलन कर महोत्सव का शुभारम्भ किया जायेगा। इसके उपरान्त अतिथिगण द्वारा विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का दृश्यावलोकन एवं मेला परिसर का भ्रमण किया जायेगा। सांय 05ः00 बजे दिव्यांगजनों द्वारा राम आयेंगे नृत्य की प्रस्तुति, मैट्रो एकेडमी द्वारा हनुमान चालिसा समूह नृत्य एवं सुश्री उर्मिला पाण्डेय एण्ड पार्टी द्वारा गंगा अवतरण प्रस्तुत किया जायेगा। सांय 06ः00 बजे मसान की होली, 07ः00 बजे सुश्री निधि तिवारी द्वारा रामायण नृत्य नाटिका तथा रात्रि 08ः00 बजे से सुश्री स्वाति मिश्रा द्वारा भजन संध्या की प्रस्तुति की जायेगी।
बहराइच महोत्सव के दूसरे दिन 26 फरवरी को गेंदघर मैदान में पूर्वान्ह 11ः00 बजे से स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न योजनाओं विषयक गोष्ठी/कार्याशाला तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले कार्मिकों/व्यक्तियों को सम्मानित किया जायेगा। अपरान्ह 01ः00 बजे से मेंहदी प्रतियोगिता, स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा नुक्कड नाटक का मंचन, अपरान्ह 03ः00 बजे से थारू जनजाति का कार्यक्रम, अपरान्ह 04ः00 बजे से सरिता यादव द्वारा कत्थक नृत्य, अपरान्ह 05ः00 बजे से जसवीर सिंह द्वारा बाबरा बैण्ड, सांय 06ः00 बजे से सुश्री लया सक्सेना द्वारा फूलों की होली, सांय 07ः00 बजे से गोपाल तिवारी द्वारा बाॅलीवुड गायन प्रस्तुत किया जायेगा। जबकि रात्रि 08ः00 बजे आयोजित होने वाली काव्य संध्या में देश के नामचीन कवियों पद्मश्री सुनील जोगी, अरूण जैमनी, प्रताप फौजदार, शम्भू शिखर, स्वयं श्रीवास्तव, सुश्री मर्णिका दूबे, विकास बौखल एवं गजेन्द्र प्रियांशु सहित अन्य कवियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।
बहराइच समारोह के अन्तिम दिन 27 फरवरी को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से पोस्टर प्रतियोगिता, अपरान्ह 02ः00 बजे से बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं का प्रस्तुतिकरण किया जायेगा तथा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले समाज सेवियों को सम्मानित किया जायेगा। अपरान्ह 04ः00 बजे से जूनियर व सीनियर वर्ग हेतु फैशन शो तथा मैट्रो एकेडमी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा। अपरान्ह 05ः00 बजे से मगन मिश्रा व निशांक भदौरिया द्वारा राई लोक नृत्य व प्रकृति यादव द्वारा लोक गायन व नृत्यु की प्रस्तुति, सांय 06ः00 बजे से रूद्धाक्ष बैण्ड द्वारा सूफी गायन, सांय 07ः30 बजे अल्ताफ राजा द्वारा बाॅलीवुड नाईट तथा रात्रि 09ः00 बजे से शिल्पीराज द्वारा भोजपुरी नाईट की प्रस्तुति के उपरान्त रंग-बिरंगी आतिशबाजी के बीच बहराइच महोत्सव का समापन होगा।
डीएम मोनिका रानी ने बताया कि बहराइच महोत्सव अन्तर्गत 25 से 27 फरवरी तक इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम बहराइच में विभिन्न खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है। डीएम ने बताया कि 25 फरवरी को प्रातः 09ः00 बजे से बालक वर्ग के लिए फुटबाल, कबड्उी, पिट्ठू दौड़ व बोरा दौड़, 26 को बालक-बालिका वर्ग के लिए एथलेटिक्स, लेमन रेस व पतंग का प्रदर्शन तथा 27 फरवरी को अस्थि दिव्यांग (एक पैर तथा दोनों पैर से दिव्यांग) बालक बालिका वर्ग हेतु 50 मी. दौड़, बौद्धिक दिव्यांग बालक बालिका वर्ग हेतु 100 मी. दौड़, मूकबधिर बालक-बालिका वर्ग हेतु 100 मी. दौड़, कुसÊ दौड़ व रस्साकशी तथा दृष्टिहीन बालिका बालिका वर्ग हेतु 50 मी. दौड़ व सामग्री की पहचान खेल का आयोजन किया जा रहा है।