🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें 05-March-2024-मंगलवार 🌏🌍🌎🌍🌎🌏🌍🌏🌏🌍🌏🌏⭐गुड मॉर्निंग,खास आपके लिए⭐🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺
Aftab khan ××× Human Rights Media Council AMMP 24 News live tv Date: 05 Mar 2024
उत्तर प्रदेश योगी कैबिनेट: 40 लाख स्मार्टफोन-टैबलेट खरीदने के लिए 4000 करोड़, होमगार्ड स्वयंसेवकों का आहार भत्ता चार गुना बढ़ा, फिल्म सिटी का रास्ता साफ, पढ़िए 10 बड़े फैसले
Tue, 05 Mar 2024 07:48 PM
Yogi Cabinet:यूपी की योगी कैबिनेट ने मंगलवार को कई बड़े फैसले लिए हैं। इनमें फिल्म सिटी के निर्माण से लेकर आबकारी विभाग में एकमुश्त समाधान योजना के फैसले शामिल हैं। पढ़िए दस बड़े फैसले।
युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट से लैस करने के प्रस्ताव को कैबिनेट की मुहर लग गई। स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत मुफ्त टैबलेेट वितरण के लिए चुनी गई संस्थाओं को खरीद आदेश जारी करने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
योजना के तहत 40 लाख टैबलेट व स्मार्टफोन युवाओं को दिए जाने हैं। इनमें से 25 लाख स्मार्टफोन और 15 लाख टैबलेट हैं। पांच वर्ष के लिए बनी इस योजना के तहत 40 लाख स्मार्टफोन व टैबलेट की खरीद इस साल व अगले साल भी की जाएगी। इसके लिए 4000 करोड़ रुपये के बजट की व्यवस्था की गई है। पिछले साल इस मद में 3600 करोड़ रुपये का बजट रखा गया था। राज्य सरकार ने स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना की शुरुआत की थी। इसके तहत सरकार स्नातक, स्नातकोत्तर, तकनीकी, डिप्लोमा, कौशल विकास, पैरामेडिकल नर्सिंग आदि के विद्यार्थियों को अगले पांच साल तक मुफ्त स्मार्टफोन और टैबलेट देगी।
आबकारी विभाग लाएगा एकमुश्त समाधान योजना
कैबिनेट ने आबकारी विभाग को अपना बकाया धनराशि को वसूलने के लिए एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस स्कीम) लाने की मंजूरी प्रदान कर दी है। आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने बताया कि इसमें बकायेदारों द्वारा पूरी धनराशि का भुगतान करने पर ब्याज में 50 फीसदी की छूट दी जाएगी। बता दें कि आबकारी विभाग का वर्ष 1956 से करीब 43 करोड़ रुपये बकाया है। इनमें कई फुटकर व्यापारी शामिल हैं, जिन्होंने विभाग का बकाया भुगतान नहीं किया है। अब ओटीएस स्कीम के जरिए इस बकाये को हासिल करने की कवायद की जाएगी। कैबिनेट ने विदेशी मदिरा को बोतलों में भरने की (चौबीसवां संशोधन) नियमावली, 2020 का शुद्धि पत्र जारी करने का प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है। गजट में यह एक अप्रैल के बजाय एक अक्टूबर प्रकाशित हो गया था, जिसे सही करने की कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है।
यूपी में अंतर्राष्ट्रीय फिल्म सिटी का रास्ता साफ
यमुना विकास प्राधिकरण में एक हजार एकड़ जमीन पर फिल्म सिटी को विकसित करने का रास्ता साफ हो गया। कैबिनेट ने विकासकर्ता चयन संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। बोनी कपूर की कंपनी इसे विकसित करेगी। इंटरनेशनल फिल्म सिटी का पहला चरण 230 एकड़ भूमि में विकसित किया जाएगा। पिछले साल सरकार ने इस संबंध में कार्यवाही शुरू करने को कहा था। इस परियोजना में सुपर सोनिक टेक्न बिल्ड प्राइवेट लिमिटेड (मैडॉक फिल्म्स केप, ऑफ गुड फिल्म्स एलएलपी और अन्य), मैसर्स बेव्यू प्रोजेक्ट्स एलएलपी बोनी कपूर और अन्य, मैसर्स सुपर कैसेट्स इंडस्टरीज प्राइवेट लिमिटेड (टी-सीरीज) और लायंस फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड केसी बोकाडिया ने बोली लगाई थी। सबसे ऊंची बोलीप्रदाता के रूप में बोनी कपूर की बेव्यू प्रोजेक्ट्स को फाइनल किया गया था
कैबिनेट की मंजूरी के बाद यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण कंपनी को लेटर आफ अवार्ड देगा। इस फिल्म सिटी में साथ 30 से अधिक फिल्मों की शूटिंग एक साथ हो सकेगी। इसके लिए प्रदेश व देश के साथ विदेशों की प्रमुख लोकेशन से संबंधित सेट तैयार किए जाएंगे। फिल्म सिटी में अयोध्या का राम मंदिर, उत्तराखंड के चार धामों में शामिल केदारनाथ धाम समेत देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों के साथ प्रमुख लोकेशन के भी सेट होंगे। इसके अलावा लंदन, कनाडा, स्विट्जरलैंड जैसी प्राइम लोकेशन के भी सेट होंगे।
होमगार्ड स्वयंसेवकों का आहार भत्ता चार गुना बढ़ा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में प्रदेश कैबिनेट ने मंगलवार को होमगार्ड स्वयंसेवकों का आहार भत्ता चार गुना बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने बताया कि अभी तक होमगार्ड स्वयंसेवकों को अंतरजनपदीय आवागमन के दौरान ड्यूटी भत्ते के अलावा 30 रुपये भोजन भत्ता मिलता था। बढ़ती महंगाई की वजह से यह भत्ता नाकाफी था। इसे बढ़ाकर 120 रुपये करने का प्रस्ताव रखा गया था। इससे करीब 77 हजार होमगार्ड स्वयंसेवकों को फायदा होगा। विभाग पर करीब 2.75 करोड़ रुपये का अतिरिक्त व्यय भार आएगा।
प्रयागराज में बनेगा अति विशिष्ट अतिथि गृह
कैबिनेट ने प्रयागराज में अति विशिष्ट अतिथि गृह बनाने के लिए राज्य संपत्ति विभाग को निशुल्क भूमि उपलब्ध कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। यह अतिथि गृह सिविल स्टेशन की नजूल भूमि पर बनाया जाएगा, जिसका कुल क्षेत्रफल 11,433 वर्ग मीटर है। इसमें से 10 हजार वर्ग मीटर भूमि राज्य संपत्ति विभाग को उपलब्ध कराने का प्रस्ताव कैबिनेट में प्रस्तुत किया गया था। वहीं श्रम एवं सेवायोजन विभाग द्वारा औद्योगिक न्यायाधिकरण एवं श्रम न्यायालय तथा श्रम विभाग के मुख्यालय के लिए इसी भूमि का शेष 1433 वर्ग मीटर श्रम एवं सेवायोजन विभाग को आवंटित करने का अनुरोध भी किया गया था। कैबिनेट ने दोनों कार्यों के लिए नजूल भूमि निशुल्क देने का प्रस्ताव मंजूर कर लिया है।
पीलीभीत में नर्सिंग कॉलेज के लिए दी जाएगी भूमि
कैबिनेट ने पीलीभीत के मेडिकल कॉलेज में नए नर्सिंग कॉलेज की स्थापना के लिए भूमि उपलब्ध कराने का प्रस्ताव मंजूर कर लिया है। केंद्रीय सहायतित योजना के अंतर्गत पीलीभीत में स्थापित मेडिकल कॉलेज में नए नर्सिंग कॉलेज की स्थापना के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग के पक्ष में निशुल्क भूमि आवंटन किए जाने का प्रस्ताव कैबिनेट के सामने पेश किया गया था। डीएम पीलीभीत द्वारा उपलब्ध कराए गये प्रस्ताव के मुताबिक नर्सिंग कॉलेज की स्थापना के लिए ग्राम मुड़िया पनई उर्फ सुनगढ़ी अंदर चुंगी तहसील की नगर पालिका की 4500 वर्ग मीटर भूमि चिकित्सा शिक्षा विभाग को निशुल्क दी जाएगी।
नोएडा में एक्वा लाइन मेट्रो विस्तार को मंजूरी
नोएडा में एक्वा लाइन मेट्रो विस्तार को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। अब डिपो स्टेशन से एमएमटीएच बोडाकी साइट तक एक्वालाइन मेट्रो काॅरिडोर के विस्तार परियोजना की डीपीआर तैयार की जाएगी। 2.6 किलोमीटर लंबी एक्वा लाइन की अनुमानित लागत 416.34 करोड़ रुपये है। इस परियोजना की कुल लागत का 20 फीसदी केंद्र सरकार, 20 फीसदी प्रदेश सरकार देगी और शेष 60 फीसदी लोन लिया जाएगा। इस लाइन के बनने के बाद नोएडा और ग्रेटर नोएडा में निर्बाध कनेक्टिविटी होगी।
आगरा के पांच जोन में जल्द स्वच्छ पेयजल की होगी आपूर्ति
कैबिनेट ने जायका सहायतित आगरा जल संपूर्ति (गंगा जल) परियोजना को जल्द पूरा करने के लिए पुनरीक्षित लागत के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है। हालांकि पुनरीक्षित लागत 47 लाख रुपये कम होने से परियोजना के लिए कोई अतिरिक्त धनराशि व्यय नहीं होगी। बता दें कि इस परियोजना का 95 फीसद कार्य पूरा हो चुका है। शेष कार्य पूरा होने के बाद आगरा शहर के पांच जोन में चौबीसों घंटे पेयजल आपूर्ति से करीब 2.10 लाख जनसंख्या लाभांवित होगी। साथ ही योजना पूरी होने के बाद संचालन एवं रखरखाव के कार्यों में रोजगार सृजन की भी संभावना है। इस योजना के तहत अपर गंगा कैनाल पर स्थित पालड़ा फॉल (बुलंदशहर) से 150 क्यूसेक गंगा जल, जिसमें से 140 क्यूसेक आगरा एवं 10 क्यूसेक मथुरा को आपूर्ति की जा रही है। इस परियोजना की लागत 2656.76 करोड़ रुपये है।
बीमा अस्पताल में मरीजों को मिलेगा अच्छा भोजन, रेट में 38 रुपये की वृद्धि
कैबिनेट ने उत्तर प्रदेश कर्मचारी राज्य बीमा अस्पतालों में भर्ती मरीजों को प्रतिदिन मिलने वाले भोजन की दर में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अभी तक प्रति मरीज भोजन की दर 100 रुपये तय थी। महंगाई को देखते हुए इसे बढ़ाकर अब 138 रुपये कर दिया गया है। प्रदेश में 10 राज्य बीमा अस्पताल संचालित हैं। इन अस्पतालों में बीमित कर्मचारियों और श्रमिकों का मुफ्त इलाज होता है।
बोनी कपूर की कंपनी करेगी इंटरनेशनल फिल्म सिटी का विकास
यमुना विकास प्राधिकरण में एक हजार एकड़ जमीन पर अंतराष्ट्रीय फिल्म सिटी को विकसित करने का रास्ता साफ हो गया। कैबिनेट ने विकासकर्ता चयन संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। बोनी कपूर की कंपनी मैसर्स बेव्यू प्रोजेक्ट्स एलएलपी इसे विकसित करेगी। पहले चरण में 230 एकड़ भूमि विकसित की जाएगी। कैबिनेट की मंजूरी के बाद यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण कंपनी को लेटर ऑफ अवॉर्ड देगा। फिल्म सिटी में एक साथ 30 से अधिक फिल्मों की शूटिंग हो सकेगी। फिल्म सिटी में अयोध्या का राम मंदिर, केदारनाथ धाम समेत देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों के साथ प्रमुख लोकेशन के भी सेट होंगे। लंदन, कनाडा, स्विट्जरलैंड जैसी प्राइम लोकेशन के भी सेट होंगे।
UP Saharanpur News: दूल्हे ने दहेज में मिले 5.51 लाख लौटाए, बोला- दुल्हन ही दहेज है, पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी शादी
Tue, 05 Mar 2024 09:44 PM
सहारनपुर में एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। शादी में दहेज के रूप में मिले 5.51 लाख रुपये दूल्हे ने वापस लौटा दिए। दूल्हे ने कहा कि दुल्हन ही दहेज है।
दहेज को लेकर विवाहिताओं के साथ आए दिन अत्याचार के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन सहारनपुर के बड़गांव के रहने वाले एक युवक ने ऐसे दहेज लोभियों के लिए एक मिसाल पेश की है। दुल्हन पक्ष ने दहेज में साढ़े पांच लाख रुपये दिए, जबकि दूल्हे ने यह कहते हुए रकम वापस लौटा दी कि दुल्हन ही दहेज है। यह शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी है।
Amroha News: तेज रफ्तार बाइकों में जोरदार टक्कर, पिता-पुत्र समेत तीन की मौत, धमाके के साथ उछलकर दूर गिरे सभी सवार
Tue, 05 Mar 2024 09:44 AM
हसनपुर अलीगढ़ मार्ग पर दो बाइकों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इसमें पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की जान चली गई। दोनों बाइकों पर छह लोग सवार थे। सभी बरात में जा रहे थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचे तीन घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
हसनपुर-अलीगढ़ मार्ग पर सोमवार की देर रात दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इसमें खुशहालपुर गांव के रहने वाले राजपाल सिंह (45) उनके बेटे परवीन (25) और दूसरी बाइक पर सवार रहरई निवासी अरुण (26) की मौके पर मौत हो गई। दोनों बाइकों पर सवार तीन लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की।
➡️
हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246
Aftab khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv
आपकी ताकत
खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।
➡️
09:26 PM, 05-MAR-2024
Meerut: गोदाम में छापामारी, गैस सिलिंडरों से अवैध तरीके से रिफिलिंग करते तीन पकड़े, पूछताछ करने में जुटी पुलिस
Meerut News : मेरठ में एक गोदाम में छापामारी की गई। इस दौरान पुलिस ने गैस सिलिंडरों से अवैध तरीके से रिफिलिंग करते हुए तीन लोगों को पकड़ लिया। फिलहाल तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
09:25 PM, 05-MAR-2024
Bharatpur News: अवैध खनन के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, तीन पोकलेन और तीन डंपर जब्त, खनन माफिया मौके से फरार
पुलिस कार्रवाई देख खनन कर रहे माफिया मशीनों को छोड़कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से तीन पोकलेन मशीन, तीन डंपर को जब्त किया है।
09:25 PM, 05-MAR-2024
यूपी: सरकार ने दी ग्रीन हाइड्रोजन पॉलिसी को मंजूरी, 2028 तक10 लाख मीट्रिक टन उत्पादन का रखा लक्ष्य
Green Hydrogen policy: ग्रीन हाइड्रोजन पॉलिसी की अवधि पांच साल रखी गई है। इस दौरान लगने वाले उद्योगों को 10 से 30 प्रतिशत तक पूंजीगत खर्च पर सब्सिडी देंगे। पहले पांच उद्योगों को 40 प्रतिशत तक छूट देंगे।
09:23 PM, 05-MAR-2024
Punjab Budget: तय समय पर मिलेगी पेंशन, एससी-बीसी और पिछड़ा वर्ग के उत्थान पर खर्च होगा बजट का 35 फीसदी हिस्सा
पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने पेंशन समेत अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए अतिरिक्त राशि की व्यवस्था की है लेकिन बजट में बुढ़ापा व विधवा पेंशन समेत अन्य किसी भी योजनाओं में राशि बढ़ोतरी का जिक्र नहीं है।
09:22 PM, 05-MAR-2024
Meta Down: मेटा का सर्वर डाउन; फेसबुक-इंस्टाग्राम और थ्रेड के अकाउंट्स खुद लॉगआउट, परेशान हो रहे लोग
फेसबुक का सर्वर मंगलवार शाम डाउन हो गया। इस दौरान यूजर्स का अकाउंट अपने आप ही लॉगआउट हो गया। इसके बाद उन्हें लॉगिन करने में समस्या आ रही है।
09:20 PM, 05-MAR-2024
Mumbai: EOW ने अनिल देसाई से की सात घंटे तक पूछताछ; शिवसेना के पार्टी फंड से 50 करोड़ की निकासी का मामला
ईओडब्ल्यू ने यह कार्रवाई मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के एक पदाधिकारी की शिकायत पर शुरू की। इसमें दावा किया गया था चुनाव आयोग द्वारा शिंदे गुट को असली शिवसेना घोषित किए जाने के बाद भी ठाकरे के नेतृत्व वाली सेना ने कथित तौर पर पार्टी फंड से 50 करोड़ रुपये निकाल लिए।
09:17 PM, 05-MAR-2024
SC: ’14 साल की लड़की संपत्ति नहीं, बच्ची का हित सबसे ऊपर’; हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ बुआ की अपील पर बोली अदालत
सुप्रीम कोर्ट ने 14 साल की बच्ची की कस्टडी के मामले में अहम टिप्पणी की है। शीर्ष अदालत ने उड़ीसा हाईकोर्ट का आदेश पलटते हुए कहा कि बच्ची का हित सबसे ऊपर है। सुप्रीम कोर्ट में दो जजों की खंडपीठ ने कहा कि 14 साल की लड़की को संपत्ति नहीं माना जा सकता।
09:16 PM, 05-MAR-2024
Kedarnath: यात्रा की तैयारियों पर लगा मौसम का पहरा…जमी आठ फीट तक बर्फ, जगह-जगह परसे हिमखंड, तस्वीरें
मौसम के बिगड़े मिजाज ने केदारनाथ यात्रा तैयारियों पर बर्फ का पहरा लगा दिया है। धाम से लेकर पैदल मार्ग पर कई फीट बर्फ जमा हो रखी है, जिसे साफ करना आसान नहीं है
Noida News: दिव्यांग शिक्षिका पर तेल डालकर आग लगाई, मौत
Tue, 05 Mar 2024 09:41 PM
बेगमपुर में दिव्यांग शिक्षिका ज्योति पर तेल डालकर आग लगा दी गई जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की चश्मदीद 12 साल की बेटी ने पिता पर मां को जलाकर मारने का आरोप लगाया। इसके बाद बेगमपुर थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर झज्जर निवासी आरोपी राजवीर को गिरफ्तार कर लिया। घटना में पति और दोनों बेटियां भी झुलसे हैं।
रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त गुरइकबाल सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह सात बजे बेगमपुर थाना पुलिस को जैन नगर स्थित एक घर में लगी आग में चार लोगों के फंसे होने की जानकारी मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो मुख्य दरवाजा अंदर से बंद था। दमकल विभाग की मदद से आग बुझाने के बाद पुलिस घर में घुसी तो ज्योति झुलसी हुई मिली। उसे पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां ज्योति को मृत घोषित कर दिया गया। इस बीच पुलिस को एक अन्य अस्पताल से पति राजवीर और दो बेटियों के झुलसने के कारण भर्ती होने की जानकारी मिली। पुलिस तुरंत अस्पताल पहुंची। यहां ज्योति की 12 साल की बेटी ने बताया कि पिता ने ही मां के साथ झगड़ा करने के बाद तेल छिड़ककर आग लगा दी थी। इसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
ED के सामने आज भी नहीं पेश होंगे केजरीवाल: मांगी नई तारीख, बोले- मैं जांच के लिए तैयार हूं… रखी शर्त
Mon, 04 Mar 2024 09:07 AM
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आठवें समन पर प्रवर्तन निदेशालय को जवाब भेजा है। आप ने बताया कि मुख्यमंत्री ने 12 मार्च के बाद नई तारीख मांगी है। साथ ही उन्होंने कहा है कि वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होंगे।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शराब घोटाला मामले में पूछताछ के लिए तैयार हो गए हैं। उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय से 12 मार्च के बाद नई तारीख मांगी है। साथ ही उन्होंने कहा है कि वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होंगे। आज आठवें समन पर भी केजरीवाल पेश नहीं होंगे।
UP Amroha News: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार तीन की मौत, मासूम के हाथ-पांव टूटे, जान गंवाने वालों में मां-बाप और चाचा शामिल
Mon, 04 Mar 2024 09:25 AM
अमरोहा के डिडौली में ट्रक ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक मासूम की हालत गंभीर है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस आरोपी ट्रक चालक की तलाश कर रही है।
डिडौली हाईवे पर तेज रफ्तार के साथ ओवरटेकिंग कर रहे ट्रक ने आगे चल रही बाइक को रौंद दिया। हादसे में बाइक चला रहे सोनू (25), उसकी पत्नी सुनैना (23) और सोनू के भाई विनय (23) की मौत हो गई। सोनू की तीन माह की बेटी गंभीर रूप से घायल है।
उसके दोनों पैर टूट गए हैं। ट्रक के अगले हिस्से में फंसी बाइक और तीनों शवों को चालक करीब एक किलोमीटर तक घसीट ले गया। बाद में ट्रक छोड़कर भाग गया। सोनू मुरादाबाद में मझोला क्षेत्र के मथाना गांव का रहने वाला था। फिलहाल पत्नी और भाई के साथ डिडौली में किराये के मकान में रहता था।
Amroha कांप गई रूह: अमरोहा में आठ साल के बच्चे पर कुत्तों का हमला, नोच-नोचकर मार डाला, खेत से घर जा रहा था मासूम
Mon, 04 Mar 2024 09:11 AM
कूबी गांव में कक्षा तीन के बच्चे पर कुत्तों के झुंड़ ने हमला कर दिया। इसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। लगातार कुत्तों के नोचे जाने से उसकी जान चली गई। वह दो बहनों में इकलौता बेटा था।
कूबी गांव में खेत से घर लौट रहे आठ वर्षीय शिव को कुत्तों ने हमलाकर मार डाला। वह कक्षा तीन में पढ़ता था। शिव दो बहनों के बीच इकलौता भाई था। शिव के पिता सचिन कुमार किसान हैं। रविवार की शाम सचिन की पत्नी सीमा पशुओं का चारा लेने खेत पर गई थीं।
बेटा शिव भी उनके साथ खेत पर था। सीमा चारा काटने में व्यस्त हो गईं और इस बीच शिव अकेला घर की ओर चल दिया। वह एक अन्य किसान के खेत के पास पहुंचा था तभी कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला बोल दिया।
मुंह, सिर और पैरों पर गहरे घाव कर दिए। शिव की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी ओर इस घटना से अंजान बच्चे की मां चारा लेकर दूसरे रास्ते से घर पहुंच गईं। बेटे के घर न आने की जानकारी पर तलाश शुरू की तो एक खेत में उसका लहूलुहान शव मिला।
Loksabha Election: ‘मोदी जी को मेरे कुछ शब्द पसंद नहीं आए…’ टिकट कटने की बात पर बोलीं सांसद प्रज्ञा ठाकुर
Sun, 03 Mar 2024 09:13 PM
2019 में सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोड़से को सच्चा देश भक्त करार दिया था। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि उनको माफ नहीं कर पाएंगे।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची शनिवार को जारी की। इसमें एमपी में 29 में से 24 प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है। भोपाल में प्रज्ञा सिंह ठाकुर समेत 6 सांसदों के टिकट काटे हैं। टिकट कटने के बाद सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर का रिएक्शन सामने आया है।
भोपाल से सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने रविवार को मीडिया से टिकट कटने की सवाल पर कहा कि मैंने 2019 में भी टिकट नहीं मांगा था। अब भी नहीं मांगूंगी। मुझे टिकट कटने का कोई अफसोस नहीं है। मेरा लक्ष्य भारत को विश्वगुरु बनाना है। सांसद ने कहा कि हो सकता है कि मैंने कुछ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कर लिया जो मोदी जी को पसंद नहीं आए हों।
बता दें कि 2019 में सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोड़से को सच्चा देश भक्त करार दिया था। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि उनको माफ नहीं कर पाएंगे। सांसद ने कहा कि मैंने उसके लिए माफी मांग ली थी, लेकिन कांग्रेसी और विरोधियों को मेरा बयान खटकता है। वह मेरी आड़ लेकर मोदी जी पर हमला करते है। ठाकुर ने कहा कि उन्होंने जो कहा था वह सत्य था मीडिया ने उनके बयान को विवादित बना दिया था। सांसद ने टिकट नहीं मिलने पर आगे की भूमिका पर कहा कि वह पार्टी नहीं छोड़ने वाली हैं। उन्होंने कहा कि संगठन जो जिम्मेदारी देगा उसको निभाएंगी और जरूरत पड़ने पर हर जगह उपलब्ध रहेंगी।
बता दें सांसद ने अपने बयान के बाद माफी मांगते हुए कहा था कि वह महात्मा गांधी का सम्मान करती हैं, लेकिन उनके बयान से पार्टी की किरकिरी हुई थी। इस बयान से प्रधानमंत्री मोदी समेत कई दिग्गज नाराज हो गए थे। हालांकि भाजपा ने उनकी उम्मीदवारी रद्द नहीं की थी। सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने भोपाल से पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह को साढ़े तीन लाख से अधिक वोटों से हराया था। इस बार भाजपा ने भोपाल से पूर्व महापौर आलोक शर्मा को टिकट दिया है।
News Flash 05 मार्च 2024
गुजरात कांग्रेस ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए आम आदमी पार्टी को दिया न्योता
- 6:32 PMअभिजीत गांगुली BJP के संपर्क में थे, अभिषेक बनर्जी ने जस्टिस के जजमेंट्स पर उठाए सवाल
- 6:14 PMशाहजहां शेख की कस्टडी लेने के लिए पुलिस स्टेशन पहुंची CBI की टीम
- 6:05 PMइंडिगो की फ्लाइट में बीड़ी पीने वाले शख्स को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया
- 5:40 PMजौनपुर अपहरण मामले में धनंजय सिंह दोषी सिद्ध, कल होगा सजा का ऐलान
- 5:32 PM’शपथ लेते हैं कि जो नौकरी देगा, उसे वोट देंगे’, अखिलेश ने योगी कैबिनेट के विस्तार पर साधा निशाना
- 5:17 PMUP सरकार में आज मंत्री पद की शपथ लेने वाले सभी साथियों को हार्दिक बधाई- CM योगी
- 5:07 PMUP: राजभवन में हुआ कैबिनेट विस्तार, 4 नए मंत्री योगी सरकार में शामिल
- 4:41 PMUP कैबिनेट विस्तार: राजभवन पहुंचे ओमप्रकाश राजभर
- 4:23 PMगुरुग्राम: माउथ फ्रेशनर के बाद तबीयत बिगड़ने के मामले में आरोपी गगनदीप को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- 4:00 PMउज्जैन: महाकाल मंदिर पहुंचे राहुल गांधी
- 3:50 PMसंदेशखाली: कलकत्ता HC के फैसले को SC में चुनौती देगी ममता सरकार
- 3:28 PMसंदेशखाली: हाईकोर्ट से ममता सरकार को झटका, शाहजहां शेख केस की जांच अब CBI करेगी
- 2:48 PMइजरायल में रहने वाले भारतीयों के लिए विदेश मंत्रालय की एडवाइजरी जारी
- 2:21 PMजस्टिस अभिजीत बीजेपी में शामिल होंगे, आज ही दिया था इस्तीफा
- 1:47 PMमोदी चाहते हैं आप जय श्री राम बोलें और भूखे मर जाएं: राहुल गांधी
- 1:46 PMकांग्रेस नेता और वाराणसी के पूर्व सांसद डॉ राजेश मिश्रा बीजेपी में शामिल हो सकते हैं
- 1:30 PMदिल्ली दंगा: शफी उर रहमान की जमानत पर HC का फैसला सुरक्षित
- 1:15 PMबिहार सीएम नीतीश कुमार कल दिल्ली में होंगे, सीट शेयरिंग पर बीजेपी से कर सकते हैं बात
- 12:49 PMयूपी कैबिनेट में मंत्री बनेंगे सुनील शर्मा, साहिबाबाद से विधायक हैं
- 12:47 PMयूपी में किसानों के ट्यूबवेल को मुफ्त बिजली देने का प्रस्ताव पास
- 12:31 PMअर्जुन मोढवाडिया बीजेपी में शामिल, कल दिया था कांग्रेस से इस्तीफा
- 12:10 PMमैंने देश के लिए खुद को खपाया: तेलंगाना के संगारेड्डी में बोले पीएम मोदी
- 12:09 PMकोलकाता: जस्टिस अभिजीत गांगुली ने इस्तीफा दिया
- 11:40 AM140 करोड़ भारतीय विकसित भारत बनाने में जुटे: तेलंगाना में बोले पीएम मोदी
- 11:14 AMपंजाब का विधानसभा सत्र शुरू, कुछ देर में पेश होगा बजट
- 11:07 AMजयपुर: विद्याधर नगर में हादसा, कई सिलेंडर एक साथ फटने की खबर
- 11:05 AMपीएम मोदी तेलंगाना के संगारेड्डी पहुंचे, कुछ देर में जनसभा को संबोधित करेंगे
- 10:54 AMपूर्व प्रोफेसर साईबाबा को राहत, हाईकोर्ट ने उम्रकैद पर लगाई रोक
- 10:45 AMRLD के विधायक अनिल कुमार आज यूपी कैबिनेट में मंत्री बन सकते हैं
- 10:37 AMएल्विश यादव से जुड़े केस पर आज फैसला, गानों में दुर्लभ प्रजाति के सांपों के इस्तेमाल का आरोप
- 10:23 AMयूपी पुलिस भर्ती पेपर लीक: भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष रेणुका मिश्रा को हटाया गया
- 10:21 AMपंजाब: सीएम भगवंत मान के खिलाफ कांग्रेस विधायकों का प्रदर्शन
- 9:49 AMपीएम मोदी ने शहबाज शरीफ को पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी
- 9:43 AMहिमाचल: विक्रमादित्य एक बार फिर छह बागी विधायकों से मिलने पहुंचे
- 9:41 AMअर्जुन मोढवाडिया समेत कांग्रेस के 3 पूर्व विधायक आज भाजपा में शामिल होंगे
- 9:08 AMलश्कर मॉड्यूल से जुड़े बेंगलुरु कैफे ब्लास्ट के तार, सात राज्यों में NIA की छापेमारी
- 9:02 AMबिहार विधान परिषद चुनाव: सीएम नीतीश आज नामांकन दाखिल करेंगे
- 8:20 AMबेंगलुरु से जुड़े एक केस में NIA ने सात राज्यों में छापेमारी की
- 8:09 AMजयपुर: बिल्डिंग का बेसमेंट ढहा, तीन मजदूरों की मौत
- 7:58 AMयूपी सरकार का आज कैबिनेट विस्तार हो सकता है
- 7:43 AMपीएम मोदी आज तेलंगाना में 6,800 करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे
- 6:37 AMतेलंगाना: कीटनाशक बनाने वाली कंपनी में आग लगी
- 6:35 AMकांग्रेस न्याय यात्रा: राहुल गांधी आज उज्जैन में रोड शो करेंगे
- 5:34 AMनेपाल के PM प्रचंड ने नेपाली कांग्रेस के साथ खत्म किया गठबंधन
- 4:29 AMBJP की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज, लोकसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के नाम होंगे तय
- 3:26 AMसीएम योगी बोले- यूपी में आने वाले पर्यटकों की संख्या सूबे की जनसंख्या से दोगुनी
- 2:48 AMविदेश मंत्री एस जयशंकर आज से 8 मार्च तक कोरिया और जापान का दौरा करेंगे
- 1:35 AMसंजय सिंह की जमानत याचिका पर आज होगी सुनवाई
- 12:12 AMउत्तर प्रदेश में कैबिनेट का विस्तार आज होगा
ब्रेकिंग न्यूज पढ़ें 4 मार्च के मुख्य और ताजा समाचार -AMMP 24 News live tv
09:25 PM, 04-MAR-2024
लोकसभा चुनाव: एक नहीं दो सीटों से ताल ठोंक सकते हैं अखिलेश यादव, इन सीटों पर पार्टी टटोल रही संभावनाएं
Lok Sabha Elections: अखिलेश यादव आने वाले लोकसभा चुनावों में एक नहीं दो सीटों से चुनाव लड़ सकते हैं। पार्टी एक साथ इनकी गुपचुप तैयारियों में लगी हुई है। अखिलेश अभी विधानसभा के सदस्य हैं
वर्ल्ड वाइल्डलाइफ डे के मौके पर रणथंभौर नेशनल पार्क में प्राणियों के संरक्षण में मदद के लिए पार्क में सात पैट्रोलिंग वाहनों की तैनाती की गई है। साथ ही छह वन अधिकारियों को सम्मानित किया गया है।
09:24 PM, 04-MAR-2024
Pithoragarh News: मुफ्त बिजली योजना का पंजीकरण करें
रतीय डाक विभाग और नवीन और नवीनीकरण ऊर्जा मंत्रालय के समन्वय से संचालित पीएम सूर्य पर मुफ्त बिजली योजना के माध्यम से हर घर को रोशन करने की योजना है।
09:21 PM, 04-MAR-2024
Bikaner: शिक्षा मंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक; बोले- बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के साथ बनाएं संस्कारवान
शिक्षा और पंचायती राज मंत्री ने संभाग स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पंचायती राज विभाग के कार्यों में गुणवत्ता का रखें विशेष ध्यान अन्यथा तय होगी संबंधित की जिम्मेदारी।
09:21 PM, 04-MAR-2024
Mission 2024: रालोद ने इस सीट पर चला जाट-गुर्जर कार्ड, चंदन चौहान के बाबा रहे डिप्टी सीएम
Mission 2024 : भाजपा से गठबंधन होने के बाद रालोद ने बिजनौर लोकसभा सीट पर जाट-गुर्जर कार्ड चला है। चौधरी जयंत के इस फैसले से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।
09:20 PM, 04-MAR-2024
Hisar: विकास नगर में झाड़ियों में मिला युवक का शव, पास पड़ी थी सिरिंज, नशे की ओवरडोज से मौत की आशंका
नशे की ओवरडोज की आशंका जताई जा रही है। अगर ऐसा हुआ तो 10 दिन में नशे से तीसरी मौत होगी।
09:20 PM, 04-MAR-2024
यूपी: अयोध्या की वंदे भारत ट्रेनों में खाली जा रही हैं सीटें, प्राण प्रतिष्ठा के दौरान बढ़ी हुई भीड़ हुई कम
Vande Bharat to Ayodhya: अयोध्या की वंदे भारत ट्रेनों को सवारियां नहीं मिल रही हैं। प्राण प्रतिष्ठा के दौरान बढ़ी हुई भीड़ अब धीमे-धीमे कम हो रही है।
09:18 PM, 04-MAR-2024
IACC: भारत-अमेरिका कानूनी सेवा शिखर सम्मेलन का आयोजन, वेंकटरमणी बोले- वैश्विक स्तर पर इस तरह की बैठकें जरूरी
इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स(आईएसीसी) द्वारा आयोजित कॉरपोरेट और कानूनी मुद्दों पर ‘भारत-अमेरिका कानूनी सेवा शिखर सम्मेलन’ आयोजित किया गया। अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमणी ने कहा कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था में भारतीय महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
09:03 PM, 04-MAR-2024
JP Nadda Resign: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हिमाचल राज्यसभा से दिया इस्तीफा, अब गुजरात से बने रहेंगे सांसद
हिमाचल प्रदेश की राज्यसभा सीट से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने सोमवार रात इस्तीफा दे दिया। 20 फरवरी को नड्डा गुजरात से राज्यसभा सांसद के चुने गए हैं।
09:03 PM, 04-MAR-2024
Paper Leak: SOG की बड़ी कार्रवाई; पुलिस ट्रेनिंग अकादमी से टॉपर सहित 15 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर हिरासत में लिए
एसओजी और एसआईटी की कार्रवाई में जयपुर और किशनगढ़ ट्रेनिंग सेंटर इन अभ्यर्थियों को हिरासत में लिया गया है। इस कार्रवाई के बाद सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 पर भी गंभीर सवाल उठने लगे हैं
08:51 PM, 04-MAR-2024
Gurugram: रेस्तरां में माउथ फ्रेशनर खाते ही मुंह से निकलने लगा खून, आने लगी उल्टी; अस्पताल में पांच लोग भर्ती
पीड़ित लोगों के परिजनों में से एक ने माउथ फ्रेशनर को डॉक्टर को दिखाया। डॉक्टर के अनुसार उसमें जो चीज मिली है वह जानलेवा है, जिसके सेवन से जान भी जा सकती है।
गुरुग्राम के सेक्टर-90 स्थित ला फॉरेस्टा रेस्तरां में माउथ फ्रेशनर लेने के बाद पांच लोगों की तबीयत खराब हो गई। मुंह में जलन के साथ खून निकलने लगा। हालत गंभीर होने पर पांचों को एक निजी अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। शिकायत पर खेड़कीदौला थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है!
08:35 PM, 04-MAR-2024
Uttarakhand Cabinet: छात्र-छात्राओं को सौगात…सरकार ने बढ़ाई छात्रवृत्ति, जानिए कितना हुआ इजाफा
अनुसूचित जाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के तहत ग्रुप ए स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के व्यावसायिक पाठ्यक्रम में हॉस्टलर के लिए छात्रवृत्ति 12 हजार से बढ़ाकर 13,500 रुपये वार्षिक कर दी गई है
08:25 PM, 04-MAR-2024
खुशियां बदलीं मातम में: बुलंदशहर से पिसावा आ रही बरातियों की कार पलटी, तीन मौत, दो घायल, तीन बराती लापता
पिसावा के देवेंद्र उर्फ गोला भगत की बेटी की शादी के लिए ककोड थाने के गांव शेरपुर से बरात पिसावा आ रही थी। एक इको कार में आठ बराती बैठे थे। कार कपना नहर के पुल पर अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई। जिससे कार में सवार आठों बराती नहर में डूब गए। जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
बुलंदशहर के ककोड थाने के गांव शेरपुर से अलीगढ़ के पिसावा आ रही बरात की कार अनियंत्रित होकर कपना नहर में पलट गई। इस घटना में नहर में डूबने से तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, दो लोग घायल हो गए और तीन लोग लापता हैं। एनडीआरएफ की टीम इनकी तलाश में जुट गई है।
पिसावा के देवेंद्र उर्फ गोला भगत की बेटी की शादी के लिए ककोड थाने के गांव शेरपुर से बरात पिसावा आ रही थी। एक इको कार में आठ बराती बैठे थे। कार कपना नहर के पुल पर अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई। जिससे कार में सवार आठों बराती नहर में डूब गए। जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
News Flash 04 मार्च 2024
कांग्रेस आलाकमान की विक्रमादित्य को दो टूक, CM बदलने की कोई संभावना नहीं
- 8:33 PMजेपी नड्डा ने हिमाचल की राज्यसभा सीट से इस्तीफा दिया, गुजरात से बने रहेंगे सांसद
- 8:14 PMझारखंड हाई कोर्ट ने दुमका में स्पेनिश टूरिस्ट से रेप मामले पर स्वत: संज्ञान लिया
- 7:48 PMयुवा बेरोजगार और देश लूट रहा है मोदी का ‘असली परिवार’- राहुल गांधी ने पीएम के कैंपेन पर कसा तंज
- 7:13 PMइलेक्टोरल बॉन्ड: SBI ने खटखटाया SC का दरवाजा, मांगी 30 जून तक की मोहलत
- 6:57 PMमहुआ मोइत्रा को ईडी ने फेमा मामले में 11 मार्च को फिर तलब किया
- 6:33 PMRLD ने घोषित किए उम्मीदवार, बिजनौर से चंदन चौहान और बागपत से राजकुमार सांगवान को टिकट
- 6:30 PMकर्नाटक विधानसभा में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने के मामले में 3 गिरफ्तार
- 5:47 PM’लगता है मेले में बिछड़ा परिवार मिल गया’, BJP के कैंपेन पर अखिलेश यादव का तंज
- 5:33 PMअर्जुन मोढवाडिया ने गुजरात विधानसभा से दिया इस्तीफा, न्याय यात्रा के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका
- 5:01 PMहमें अन्य राष्ट्रीय दलों की तरह उसी क्षेत्र में जमीन दें- दफ्तर खाली करने के आदेश पर AAP का बयान
- 4:29 PMमोहाली के सेक्टर 67 स्थित सीपी मॉल के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग, एक युवक की मौत
- 4:01 PMसुप्रीम कोर्ट से आम आदमी पार्टी को झटका, 15 जून तक खाली करना होगा दफ्तर
- 3:42 PMबाराबंकी से BJP उम्मीदवार उपेंद्र सिंह रावत ने अपने वायरल वीडियो के चलते अपनी दावेदारी वापस ली
- 3:25 PMदिल्ली: 7 मार्च को कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक
- 3:05 PMJ-K: राजौरी जिले के देवीक हथल गांव में सेना के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग
- 2:55 PMगैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी की शादी पर केंद्रीय एजेंसियों समेत 4 राज्यों की पुलिस की होगी नजर
- 2:21 PMकोलकाता: तापस रॉय ने तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा दिया
- 1:44 PM’सिर्फ पब्लिसिटी के लिए दायर न करें…’, किसान आंदोलन पर दाखिल याचिका सुनने से SC का इनकार
- 1:36 PMपीएम मोदी के भाषण के बाद बीजेपी के बड़े नेताओं ने बदला अपना X बॉयो
- 1:17 PMबीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने के बाद बोले पवन सिंह- जो भी होगा अच्छा होगा
- 1:13 PMजेपी नड्डा से मुलाकात करने उनके आवास पहुंचे भोजपुरी सिंगर पवन सिंह
- 1:11 PMBSP को बड़ा झटका, पूर्व MLA रुशदी मियां और पूर्व मंत्री शिव कुमार बैरिया थामेंगे सपा का दामन
- 1:09 PMबसपा के पूर्व विधायक रुशदी मियां अपने समर्थकों के साथ सपा में हो रहे हैं शामिल
- 1:04 PM’मेरे लिए 140 करोड़ लोग ही मेरा परिवार हैं’ तेलंगाना में बोले पीएम नरेंद्र मोदी
- 1:02 PMलालू यादव के बयान के बाद पीएम मोदी ने नया नारा- मैं हूं मोदी का परिवार
- 12:42 PM’चुनाव तो जब आएगा तब देखा जाएगा मुझे तो देश को आगे बढ़ाना है’ तेलंगाना में बोले PM मोदी
- 12:21 PMTMC के दिग्गज नेता और बारानगर विधायक तापस रॉय छोड़ सकते हैं पार्टी
- 12:02 PMगैंगस्टर काला जठेरी करेगा शादी, कोर्ट ने दी कस्टडी पैरोल
- 11:45 AMतेलंगाना के आदिलाबाद पहुंचे पीएम मोदी, करोड़ों की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
- 11:41 AMचंडीगढ़ मेयर चुनाव: BJP के कुलजीत संधू ने जीता सीनियर डिप्टी मेयर का चुनाव
- 11:39 AMजयपुर और जोधपुर में कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई, 4 करोड़ रुपये से ज्यादा का सोना किया जब्त
- 11:37 AMनागपुर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, नितिन गडकरी ने किया स्वागत
- 11:19 AMमैंगलोर: दक्षिण कन्नड़ के कडाबा में तीन लड़कियों पर एसिड अटैक, परीक्षा देने जा रही थीं पीड़िता
- 11:16 AMसनराइजर्स हैदराबाद के नए कप्तान होंगे पैट कमिंस
- 10:59 AMग्रेटर नोएडा: ग्रिल गिरने से मौत का मामला, कमिश्नर के निर्देश के बाद बंद किया गया मॉल
- 10:52 AMआज अपनी कैबिनेट के साथ रामलला के दर्शन करेंगे सीएम मोहन यादव
- 10:47 AMसदन में भाषण और वोट के बदले रिश्वत लेने के मामले में SC का ऐतिहासिक फैसला
- 10:39 AMतंबाकू कारोबारी केके मिश्रा के 4 ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी पांचवें दिन भी जारी
- 10:30 AMअयोग्यता आदेश के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं हिमाचल के बागी कांग्रेस विधायक
- 10:27 AMजम्मू-कश्मीर: रामबन में सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत और 3 घायल
- 10:09 AMचंडीगढ़ नगर निगम के लिए आज हो रहा है सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव
- 10:06 AMस्थाई नौकरी देने को बोझ मानती है BJP सरकार, संविदा व्यवस्था को दे रही बढ़ावा: राहुल गांधी
- 9:41 AMतेलंगाना के दौरे पर जाएंगे PM मोदी, कई हाईवे के निर्माण की रखेंगे आधारशिला
- 9:09 AMUP: कांशीराम जयंती पर BSP जारी कर सकती है लोकसभा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट
- 8:45 AMUP: CM योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी, CUG नंबर पर आया था धमकी भरा कॉल
- 8:44 AMबिना ट्रैक्टरों के आगे नहीं बढ़ेंगे, खनौरी और शंभू बॉर्डर पर ही रहेंगे किसान: सरवन सिंह पंढेर
- 8:29 AMगुजरात के वडोदरा में दर्दनाक सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत
- 8:09 AMहरियाणा: हिसार में सरपंच को 6 कार सवार बदमाशों ने मारी गोली, मौत
- 8:07 AM’दमन दीव लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं प्रियंका गांधी…’ कांग्रेस नेता केतन पटेल का दावा
- 7:33 AMकलकत्ता HC के जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय का इस्तीफा, लड़ सकते हैं चुनाव
- 7:29 AMयूपी के बुलंदशहर में नहर में गिरी कार, एक की मौत
- 7:12 AMनफे सिंह राठी हत्याकांड: झज्जर पुलिस ने 2 शूटर को गोवा से किया गिरफ्तार
- 6:53 AMअबू धाबी: BAPS मंदिर में उमड़ा जनसैलाब, 65 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
- 5:48 AMपाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ आज लेंगे शपथ
- 5:12 AMPM मोदी आज चेन्नई के YMCA मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे
- 4:27 AMPM मोदी आज से तेलंगाना, तमिलनाडु, ओडिशा, बंगाल और बिहार का तीन दिवसीय दौरा करेंगे
- 2:58 AMस्मृति ईरानी ने लॉन्च किया हज सुविधा ऐप, यात्रियों की सुविधा के लिए 10 भाषाओं में मिलेगी गाइडेंस
- 1:50 AMPM मोदी 6 मार्च को कोलकाता में भारत की पहली अंडरवाटर मेट्रो सेवा का करेंगे उद्घाटन
- 12:57 AMअबू धाबी के हिंदू मंदिर में रविवार को 65 हजार से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे