Title of the document अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार मीडिया परिषद | INTERNATIONAL HUMAN RIGHTS MEDIA COUNCIL |

🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें 02-March-2024-शनिवार 🌏🌍🌎🌍🌎🌏🌍🌏🌏🌍🌏🌏⭐गुड मॉर्निंग,खास आपके लिए⭐🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺

0

Aftab khan ××× Human Rights Media Council AMMP 24 News Date:02 Mar 2023

Elections 2024: युवराज सिंह सियासी चौसर पर नहीं दिखेंगे; जया प्रदा, अक्षय-सहवाग जैसी हस्तियों पर है BJP की नजर

Sat, 02 Mar 2024 05:18 AM

युवराज सिंह ने शुक्रवार को चुनाव लड़ने की खबरों को खारिज कर दिया है। चर्चाएं थीं कि वे पंजाब के गुरदासपुर सीट से आगामी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। सिंह ने शुक्रवार देर रात एक्स पर ट्वीट कर कहा कि मीडिया रिपोर्टों के उलट मैं गुरदासपुर से चुनाव नहीं लड़ रहा हूं।
Yuvraj Singh rejected speculation of contesting elections Akshay kumar Virender Sehwag Lok Sabha Election
लोकसभा चुनाव। – फोटो :

लोकसभा चुनाव में जीत की हैट्रिक लगाने के लिए भाजपा अभिनय व खेल सहित कई अन्य क्षेत्रों की नामचीन हस्तियों पर दांव लगा सकती है। आगामी चुनाव में भाजपा की ओर से क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, अभिनेता अक्षय कुमार, जयाप्रदा और पवन सिंह जैसी हस्तियां ताल ठोक सकती हैं। चुनाव में 370 सीटें जीतने का लक्ष्य हासिल करने के लिए भाजपा राजनीति से इतर क्षेत्रों से भी दिग्गजों को मैदान में उतारने की तैैयारी में है। हालांकि, युवराज ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया है, उन्होंने कहा कि वे आगामी लोकसभा चुनावों में नहीं लड़ेंगे।

पार्टी सूत्रों का दावा है कि अक्षय कुमार, युवराज सिंह, पवन सिंह और जयाप्रदा ने चुनाव लड़ने की सहमति दे दी है, जबकि सहवाग सहित विभिन्न क्षेत्रों के कई अन्य दिग्गजों से बातचीत जारी है। अक्षय को किरण खेर की जगह चंडीगढ़ से और युवराज सिंह को गुरदासपुर से सनी देओल की जगह चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है। सहवाग अगर सहमत हुए तो उनके लिए दिल्ली या हरियाणा में कोई सीट तय की जाएगी, जबकि जयाप्रदा दक्षिण के किसी राज्य से पार्टी की उम्मीदवार होंगी।

Lok Sabha Election: बृजभूषण शरण सिंह, संघमित्रा मौर्य को लेकर लग रहे ये कयास, क्या कटेगा टिकट या मिलेगा मौका?

Sat, 02 Mar 2024 03:08 PM IST

हाल ही में हुई बैठक में उत्तर प्रदेश के कई राज्यों के उम्मीदवारों पर मंथन हुआ। इसके बाद से उम्मीद जताई जा रही है कि पार्टी कभी भी अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है। इस सूची में कई बड़े बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं…
Lok Sabha Election – फोटो :

लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। भाजपा ने दो दिन पहले ही अपने केंद्रीय चुनाव समिति में उम्मीदवारों के नामों की चर्चा की। पार्टी एक बार फिर 6 मार्च को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक करने जा रही है।

हाल ही में हुई बैठक में उत्तर प्रदेश के कई राज्यों के उम्मीदवारों पर मंथन हुआ। इसके बाद से उम्मीद जताई जा रही है कि पार्टी कभी भी अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है। इस सूची में कई बड़े बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं कुछ बड़े नामों का पत्ता साफ हो सकता है। इनमें कई दिग्गजों के नाम शामिल हैं।

लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की रणनीति के मुताबिक पार्टी पहली लिस्ट में कमजोर सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान कर सकती है। इसके साथ ही इस लिस्ट में वे नाम भी शामिल हैं जिन्हें टिकट मिलना तय माना जा रहा है। इनमें पीएम मोदी की वाराणसी लोकसभा सीट, लखनऊ से राजनाथ सिंह और अमेठी से स्मृति ईरानी का टिकट तय है, बस एलान होना ही बाकी है। उत्तर प्रदेश से भाजपा के कई दिग्गजों के नामों पर भी तलवार लटक रही है, जिनका इस बार टिकट कट सकता है।

सूत्रों के मुताबिक यूपी में जिन नेताओं के टिकट कटने की चर्चा है, इनमें कानपुर सीट से सत्यदेव पचौरी, प्रयागराज लोकसभा सीट से रीता बहुगुणा जोशी, गोंडा सीट से बृजभूषण शरण सिंह और बदायूं सीट से स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्य का नाम शामिल है।

माना जा रहा है कि बृजभूषण शरण सिंह का टिकट इसलिए कट सकता है क्योंकि महिला पहलवानों के आरोपों से पार्टी की छवि को नुकसान हुआ। वहीं पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपाई रहते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने बेटी संघमित्रा मौर्य को भाजपा से टिकट दिलाया था और वह सांसद बन गईं। लेकिन इस बार उनकी बेटी संघमित्रा मौर्य का भी टिकट कटने के कयास शुरू हो गए हैं।

लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की सबसे ज्यादा यूपी पर नजर है। यहां से सबसे ज्यादा लोकसभा सीट आती हैं, ऐसे में पार्टी ने प्रदेश की सभी 80 सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा है। यही वजह है कि भाजपा उत्तर प्रदेश में टिकट वितरण में हर बात का ध्यान रख रही है। पार्टी उन्हीं उम्मीदवारों पर दांव लगाना चाहती है, जो जीत को सुनिश्चित कर सके।

भाजपा की पहली सूची: यूपी के सभी मंत्रियों को फिर से मिला टिकट, विवादों के बाद भी टेनी मिश्रा पर जताया भरोसा

Sat, 02 Mar 2024 08:43 PM

BJP Candidate List 2024 :भाजपा की पहली सूची में यूपी से आने वाले सभी मंत्रियों पर फिर से भरोसा जताया गया है। सिर्फ अनुप्रिया पटेल इस मामले में अपवाद हैं। उन पर अभी तक फैसला नहीं हो सका है। 
BJP's first list: All UP ministers got tickets again, expressed confidence in Teni Mishra despite controversie
राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी। – फोटो

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में उत्तर प्रदेश से सभी मंत्रियों पर भाजपा ने फिर भरोसा जताया है। सभी मंत्रियों को उन्हीं के लोकसभा क्षेत्रों से फिर से टिकट दिया गया है।  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी, भारी उद्योग मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय, केंद्रीय राज्यमंत्री पंकज चौधरी को उन्हीं की सीट पर फिर से लड़ाया जाएगा। 

इसी तरह मंत्री एसपी सिंह बघेल, कौशल किशोर, साध्वी निरंजन ज्योति, भानु प्रताप वर्मा, अजय मिश्रा टेनी, संजीव बालियान को फिर मौका दिया गया है। विवादों में रहने की वजह से इस बार अजय मिश्रा टेनी का टिकट कटता हुआ दिख रहा था। विवाद के बावजूद पार्टी ने उन पर फिर से भरोसा जताया है। हालांकि इस मामले में एक अपवाद भी है। मोदी सरकार में मंत्री अपना दल एस की नेता अनुप्रिया पटेल की सीट पर फिलहाल निर्णय नहीं हुआ है। हो सकता है आने वाली सूची में अनुप्रिया का नाम हो। संभावना यह भी जताई जा रही है कि उनकी लोकसभा सीट बदल सकती है। 

विवाद के बाद भी टेनी को टिकट
लखीमपुर खीरी में 2021 में किसान आंदोलन के दौरान हुई हिंसा से विवादों में आए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी को भी भाजपा ने फिर मैदान में उतारा है। विवाद में टेनी के बेटे आशीष मिश्रा मामले में अभी जमानत पर चल रहे हैं। उस दौरान विपक्षी दलों के साथ किसान संगठनों ने टेनी को मंत्री पद से हटाने की मांग की थी। टेनी लखीमपुर और उसके आसपास के तीन चार लोकसभा क्षेत्र में प्रभाव रखते हैं। इसके चलते पार्टी ने उन्हें उस समय भी मंत्री पद से नहीं हटाया था। अब पार्टी ने उन्हें फिर टिकट देकर किसी दबाव में न आने का संकेत दिया है।

बसपा से आए रितेश को टिकट 
भाजपा ने हाल ही में बसपा से आए अंबेडकर नगर के सांसद रितेश पांडेय को इसी सीट से प्रत्याशी बना दिया है। महाराष्ट्र में कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे कृपाशंकर सिंह को जौनपुर से टिकट दिया है। कृपा शंकर पहले ही भाजपा में शामिल हो चुके हैं।

MP News: निजी अस्पताल बिल बकाया होने पर भी डेड बॉडी देने से मना नहीं कर सकेंगे, विभाग ने गाइडलाइन जारी की

Sat, 02 Mar 2024 09:44 PM

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुसार निजी अस्पताल में मृत्यु होने के बाद परिवार की आवश्यकता अनुसार मृतक के परिवहन के लिए उचित व्यवस्था करना होगा। इसके लिए स्थानीय नगरीय निकाय से समन्वय स्थापित कर शव परिवहन की निशुल्क व्यवस्था करना होगा।

MP News: Private hospitals will not be able to refuse to give dead body even if the bills are outstanding, dep
स्वास्थ्य विभाग – फोटो :

मध्य प्रदेश के निजी अस्पताल संचालक अब इलाज के दौरान मरीज की मौत होने पर बकाया बिल के लिए मरीज की डेड बॉडी देने से मना नहीं कर सकेंगे। ऐसा करने पर स्वास्थ्य विभाग निजी अस्पताल के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने  डेड बॉडी मैनेजमेंट गाइडलाइन जारी की है। यह व्यवस्था  राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की सिफारिश पर बनी है

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुसार निजी अस्पताल में मृत्यु होने के बाद परिवार की आवश्यकता अनुसार मृतक के परिवहन के लिए उचित व्यवस्था करना होगा। इसके लिए स्थानीय नगरीय निकाय से समन्वय स्थापित कर शव परिवहन की निशुल्क व्यवस्था करना होगा।  चिकित्सकीय देयक के भुगतान के अभाव में मृतक के शव को बंधक नहीं बना सकेंगे।  

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि विभाग द्वारा जारी किए गए निर्देशों के संबंध में निजी नर्सिंग होम संचालकों को अवगत करवा दिया गया है। निजी अस्पताल में मृत्यु होने के पश्चात परिवार की आवश्यकता अनुसार मृतक के परिवहन के लिए उचित व्यवस्था की जायेगी। इसके लिए स्थानीय नगरीय निकाय से समन्वय स्थापित कर शव परिवहन की निशुल्क व्यवस्था की जायेगी। चिकित्सकीय देयक के भुगतान के अभाव में मृतक के शव को बंधक बनाए जाने की सूचना मिलने पर विभाग द्वारा संबंधित निजी अस्पताल के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।

➡️

हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246

Aftab khan Sampadak

Aftab khan Sampadak

मानवाधिकार मीडिया

AMMP 24 News live tv

आपकी ताकत

खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।

➡️


09:53 PM, 02-MAR-2024

Lok Sabha Election: पीएम मोदी फिर काशी से लड़ेंगे चुनाव, भाजपा ने जारी की 195 उम्मीदवारों की लिस्ट

Lok Sabha Election 2024 PM Narendra Modi to Contest from Varanasi Lok Sabha Seat News in Hindi

PM Modi Varanasi Lok Sabha Seat: बीते 29 फरवरी को बैठक के बाद आज हुई इस मीटिंग में भाजपा के वरिष्ठ नेता विनोद तावड़े ने मोदी सरकार की उपयोगिता और विकास को लेकर विस्तृत चर्चा की। 

09:52 PM, 02-MAR-2024

Pithoragarh News: मौसम की खराबी से ठप रही विमान सेवा

मौसम की खराबी के चलते शनिवार को विमान और हेलीकाप्टर सेवाएं ठप रहीं। 

09:52 PM, 02-MAR-2024

LokSabha Elections 2024: कोरबा से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी सरोज पांडेय, एक ही साल में तीन पद पर रहने का है रिकॉर्ड

LokSabha Elections 2024: Saroj Pandey will contest Lok Sabha elections from Korba

Saroj Pandey on Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर शंखनाद कर दिया है। पार्टी ने शनिवार को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। 

09:50 PM, 02-MAR-2024

MP News: दर्शन सिंह चौधरी होशंगाबाद से लोकसभा प्रत्याशी, BJP किसान मोर्चा अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे

MP News: Darshan Singh Choudhary is Lok Sabha candidate from Hoshangabad, holding the responsibility of BJP Ki

MP News: भारतीय जनता पार्टी ने होशंगाबाद से दर्शन सिंह चौधरी को होशंगाबाद से भाजपा का लोकसभा प्रत्याशी बनाया है। दर्शन सिंह चौधरी भाजपा प्रदेश किसान मोर्चा के अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे है। 
 

09:50 PM, 02-MAR-2024

Loksabha Election: मप्र में भाजपा ने पांच लोकसभा सीट पर रोके टिकट, यहां चौंका सकते हैं नए नाम

Loksabha Chunav Election 2024 bjp candidate list indore dhar ujjain balaghat chhindwara

Loksabha Election Bjp List: इंदौर समेत मप्र में पांच सीटों पर भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। माना जा रहा है कि इन पांच सीटों पर टिकट बदले जा सकते हैं। 

09:59 PM, 02-MAR-2024

UP Weather: मुजफ्फरनगर में ओलों से बिछी सफेद चादर, तेज हवा ने बढ़ाई किसानों की चिंता, इन फसलों को होगा नुकसान

Heavy hailstorm along with rain in Muzaffarnagar

UP Weather : मुजफ्फरनगर में शनिवार को बारिश के साथ जमकर ओले पड़े। वहीं, शहर में कई जगहों पर ओलावृष्टि की सफेद चादर बिछी दिखी। बताया गया कि तेज हवा और ओलावृष्टि से कई फसलों को नुकसान हो सकता है। 

09:59 PM, 02-MAR-2024

Hathrtas: सीएमओ ने किया सीएचसी का निरीक्षण, चिकित्साधिकारी सहित छह स्वास्थ्यकर्मी मिले गैरहाजिर, रोका वेतन

Six health workers including medical officer found absent

हाथरस सीएमओ डॉ. मंजीत सिंह व डीपीएम बलवीर वर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसायन का निरीक्षण किया। वहां चिकित्साधिकारी सहित छह स्वास्थ्यकर्मी गैरहाजिर मिले। सभी गैरहाजिर से स्पष्टीकरण तलब किया है।

09:58 PM, 02-MAR-2024

लोकसभा चुनाव: भाजपा ने लगातार दूसरी बार जताया अरुण सागर पर भरोसा, शाहजहांपुर से बनाया प्रत्याशी

BJP Declared Arun Kumar Sagar As Candidate From Shahjahanpur Lok Sabha Seat

लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। शाहजहांपुर में सारे कयासों को दरकिनार कर भाजपा ने अरुण सागर के नाम पर मुहर लगाई। शनिवार शाम को जारी पहली सूची में अरुण सागर को प्रत्याशी बनाया गया है।  

09:58 PM, 02-MAR-2024

Pithoragarh News: बर्फबारी से थल-मुनस्यारी सड़क कालामुनि में बंद

सीमांत जिले में जहां निचली घाटियों में झमाझम बारिश हुई वहीं उच्च हिमालयी क्षेत्रों में खूब बर्फबारी हुई। इससे जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। 

09:57 PM, 02-MAR-2024

Nainital: चौबीस घंटे तक जंगल में खोजती रही पुलिस, बेवजह बनी रही तेंदुए की दहशत; वो लड़की होटल के कमरे में मिली

Uttarakhand News: girl found in hotel in Nainital

नैनीताल में एक युवती के संदिग्ध परिस्थिति में गायब होने के बाद क्षेत्र में घंटों तक तेंदुए की दहशत का माहौल बना रहा। लेकिन लापता युवती के नैनीताल के होटल में मिलने के बाद ग्रामीण ही नहीं बल्कि अधिकारी भी हैरान रह गए।


09:49 PM, 02-MAR-2024

लोकसभा चुनाव: अगले सप्ताह आएगी कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची, सपा से दो सीटें और मांग रही है पार्टी

Lok Sabha elections: First list of Congress candidates will come next week, party is demanding two more seats

Lok Sabha elections: लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा ने यूपी की 51 सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। अगले सप्ताह कांग्रेस की सूची आ सकती है। कांग्रेस इंडिया गठबंधन में सपा से दो और सीटें चाह रही है।  

09:48 PM, 02-MAR-2024

Weather Update: बारिश और तेज हवाओं से गिरा दिल्ली का पारा, कल भी बूंदा-बांदी के आसार

रविवार को आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। सुबह के समय बूंदाबांदी की संभावना बन रही है। इस दौरान अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। 

09:46 PM, 02-MAR-2024

Lok Sabha Election: ‘मुझमें बंगाल का नमक है…,’ आसनसोल सीट से भाजपा उम्मीदवार बनने पर पवन सिंह की प्रतिक्रिया

Lok Sabha Election Bhojpuri superstar Pawan Singh First reaction on becoming BJP candidate from Asansol seat

भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह, बंगाल की आसनसोल सीट से भाजपा उम्मीदवार बने हैं। इस पर उनकी पहली प्रतिक्रिया सामने आ गई है। सुपरस्टार ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए बड़ा बयान दिया है।

News Flash 01 मार्च 2024

7 मार्च को श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में होगी पीएम मोदी की रैली

Lok Sabha Election 2024 UP: यूपी में सहयोगियों के लिए कितनी सीटें छोड़ेगी भाजपा? रालोद-सुभासपा को मिल सकती हैं इतनी सीट

Fri, 01 Mar 2024 11:27 AM

 लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में सभी पार्टियां  मंथन करने में जुटी हैं। यूपी में भाजपा सहयोगी दलों के लिए छह सीटें छोड़ सकती है। दिल्ली में गुरुवार को हुई भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में सीटों पर मंथन हुआ।
Lok Sabha Election – फोटो

आगामी लोकसभा चुनाव में जीत की हैट्रिक के साथ 370 सीटें जीतने का लक्ष्य तय करने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने सहयोगी दलों के लिए सीटें देने के लिए मंथन हुआ। गुरुवार को पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक से पूर्व प्रधानमंत्री निवास पर पार्टी के शीर्ष नेताओं की करीब छह घंटे तक बैठक चली। 

इस बैठक में 21 राज्यों की 300 सीटों पर उम्मीदवारों का पैनल तैयार कर लिया गया। हालांकि इस बैठक में पंजाब, आंध्रप्रदेश और तमिलनाडु में गठबंधन पर बातचीत तय होने तक उम्मीदवार घोषित नहीं करने का फैसला किया गया।

सहयोगी दलों को छह सीटें दे सकती है भाजपा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश में सभी 80 सीटों में से भाजपा यूपी में सहयोगी दलों को छह सीट छोड़ सकती है। इसमें राष्ट्रीय लोकदल दो सीटों मिल सकती हैं, रालोद के अलावा अपना दल पार्टी भी दो सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। जबकि निषाद पार्टी और ओम प्रकाश राजभर की सुभासुपा के लिए एक-एक सीट छोड़ी जा सकती है। हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। 

आपको बता दें कि पीएम की अगुवाई में हुई मैराथन बैठक के बाद पार्टी मुख्यालय में देर रात सीईसी की बैठक शुरू हुई। बैठक में उत्तर प्रदेश में सहयोगी दलों को सीटें देने पर मंथन हुआ। बैठक में उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश, राजस्थान, त्रिपुरा, गोवा, उत्तराखंड, गुजरात, असम, झारखंड, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी, अंडमान निकोबार, ओडिशा, दिल्ली, मणिपुर, जम्मू-कश्मीर की सीटों पर मंथन हुआ।

इनसे जुड़ी करीब 300 सीटों पर तीन-तीन उम्मीदवारों का पैनल तैयार किया गया। पार्टी की योजना एक या दो मार्च को पहली सूची जारी करने और दस मार्च तक तीन सौ सीटों पर उम्मीदवार घोषित करने की है।

दिल्ली की चार सीटों पर नए चेहरों को उतारने की तैयारी

आगामी लोकसभा चुनाव में राजधानी दिल्ली के मतदाता भाजपा की ओर से नए चेहरों का दीदार करेंगे। बीते चुनाव में क्लीन स्वीप करने वाली भाजपा इस बार राजधानी की सात में से कम से कम चार सीटों पर नए चेहरों को मौका देगी। पार्टी नेतृत्व ने इस बार मनोज तिवारी, रमेश विधूड़ी और प्रवेश वर्मा को ही दोबारा मौका देने का मन बनाया है।

Uttar Pradesh News: आपदा से पहले की तैयारियों को पुख्ता करेगा ‘राहत गुरुकुलम’, प्रशिक्षण केंद्र का हुआ शुभारंभ

Thu, 29 Feb 2024 06:30 PM

योगी सरकार ने प्रदेश के पहले राज्य इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ कर दिया है। केंद्र के जरिये एसडीआरएफ के साथ-साथ बड़ी संख्या में प्रशिक्षित वर्क फोर्स तैयार की जाएगी।
 
Rahat gurukulam inaugrated in Uttar Pradesh.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ – फोटो f फोटो AMMP 24 News live tv

उत्तर प्रदेश में आपदाओं से निपटने के लिए अब एसडीआरएफ के साथ-साथ बड़ी संख्या में प्रशिक्षित वर्क फोर्स को तैयार किया जा सकेगा। इसके लिए योगी सरकार ने गुरुवार को प्रदेश के पहले राज्य इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के प्रशिक्षण केंद्र ‘राहत गुरुकुलम’ का शुभारंभ कर दिया है। इस अत्याधुनिक केंद्र के माध्यम से एसडीआरएफ के साथ ही प्रदेशभर के आमजनमानस को भी आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इसके जरिये प्रदेश में आपदा से निपटने के लिए प्रशिक्षित लोगों की पूरी फौज तैयार की जाएगी ताकि आपदा से होने वाली जनहानि और धनहानि को न्यूनतम किया जा सके। बता दें कि योगी सरकार प्रदेश में आपदाओं के कारण होने वाली जनहानि को न्यूनतम करने के लिए काफी संवेदनशील है। इसी के तहत योगी सरकार ने राहत विभाग को खुद का प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने के निर्देश दिये थे। 

आपदा से पहले की तैयारी, बचाव व जागरूकता पर होगा फोकस 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरुप गुरुवार को देवा रोड चिनहट स्थित मंडलीय राजस्व प्रशिक्षण केन्द्र में राज्य इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के प्रशिक्षण केन्द्र के रूप में ‘राहत गुरुकुलम्’ का शुभारंभ किया गया। इसका शुभारंभ मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने किया। प्रदेश में आपदाओं से होने वाली क्षति, राहत वितरण तथा उनकी माॅनिटरिंग राहत आयुक्त कार्यालय के राज्य इमरजेंसी ऑपरेशन सेन्टर से ही की जाती है। आपदाओं के न्यूनीकरण के लिए विभिन्न विभागों, संस्थानों, अन्य स्टेकहोल्डर्स को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण देने के लिए अभी तक विभाग का अपना कोई स्थायी प्रशिक्षण केंद्र नहीं था।

Darul Uloom Deoband: मजलिस-ए-शूरा की बैठक में हुआ ये बड़ा फैसला, छात्रों के लिए बनाए सख्त नियम

Thu, 29 Feb 2024 07:40 PM

Darul Uloom Deoband : दारुल उलूम की सुप्रीम पावर मजलिस-ए-शूरा की बैठक में बृहस्पतिवार को बड़ा फैसला हुआ। वहीं, छात्रों के लिए सख्त नियम बनाए गए हैं।
Darul Uloom Deoband: Big decision in meeting  and make strong rules for students
दारुल उलूम में मजलिस-ए-शूरा की बैठक हुई। – फोटो f फोटो AMMP 24 News live tv

इस्लामिक शिक्षण संस्था दारुल उलूम की सुप्रीम पावर मजलिस-ए-शूरा (एग्जीक्यूटिव कमेटी) की बैठक दूसरे दिन तीसरे चरण के साथ ही संपन्न हो गई। इसमें छात्र हितों को लेकर कई अहम फैसले लिए गए। इतना ही नहीं शिक्षकों के वेतन में बढोत्तरी किए जाने को भी शूरा सदस्यों ने हरी झंडी दी है।

दारुल उलूम के मेहमानखाने में हुई दो दिवसीय मजलिस-ए-शूरा की शैक्षिक बैठक में शूरा सदस्यों ने विभिन्न विभागों की रिपोर्ट पर विचार विमर्श कर संतुष्टि जताई। शिक्षकों के वेतन में बढ़ोतरी किए जाने पर शूरा ने हरी झंडी दी है। इसके साथ ही सभी कक्षाओं में उच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को बढोत्तरी के साथ नकद धनराशि से पुरस्कृत करने का फैसला भी लिया गया। शैक्षिक निजाम को और अधिक बेहतर बनाने पर चर्चा करते हुए शूरा सदस्यों ने छात्रों की कक्षाओं में शत प्रतिशत उपस्थिति कराने के लिए सख्त नियम बनाने का समर्थन किया। निर्धारित सीमा से अधिक अनुपस्थित रहने वाले छात्रों को परीक्षा में शामिल न किए जाने का फैसला भी सर्वसम्मति से लिया गया।

इसमें मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नौमानी, सदर मुदर्रिस मौलाना अरशद मदनी, जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी, मौलाना बदरुद्दीन अजमल, मौलाना अनवारुल रहमान बिजनौरी, मौलाना रहमतुल्लाह कश्मीरी, मौलाना महमूद राजस्थानी, मौलाना इब्राहीम मालेगांव, मौलाना अब्दुल अलीम फारुकी, मौलाना कलीमुल्लाह अलीगढ़ी, मौलाना आकिल, मौलाना मुफ्ती शफीक अहमद आदि मौजूद रहे।

बंद नहीं होगी दारुल उलूम की वेबसाइट, लिया फैसला
मजलिस-ए-शूरा की बैठक में दारुल उलूम की वेबसाइट को बंद न करने का निर्णय भी लिया है। गजवा-ए-हिंद पर छिड़े विवाद के बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि वेबसाइट को कुछ दिन के लिए बंद कर दिया जाएगा। अंदरूनी तौर पर इसको लेकर लगातार विचार विमर्श भी किया जा रहा था। हालांकि कुछ लोग इसको बंद करने के समर्थन में थे कुछ इसका विरोध कर रहे थे। इसी को लेकर यह मुद्दा शूरा सदस्यों के समक्ष रखा गया। दो दिन की चर्चा की बाद बैठक में एक राय से यह फैसला लिया गया कि संस्था की वेबसाइट को बंद नहीं किया जाएगा।

बाहरी दरबान रखे जाने पर हुई चर्चा
दारुल उलूम में बाहरी दरबान रखे जाने पर भी शूरा सदस्यों ने चर्चा की है। बताया जाता है कि दरबान रखे जाने का स्थानीय दरबान लगातार विरोध कर रहे हैं। मामला शूरा के संज्ञान में गया तो कई लोगों से इस संबंध में पूछताछ की गई है।

हाईकोर्ट: आचार संहिता उल्लंघन मामले में अभिनेत्री जयाप्रदा ने कोर्ट में दाखिल याचिका ली वापस, जानें पूरा मामला

Thu, 29 Feb 2024 07:41 PM

जया प्रदा के अधिवक्ता ने बेहतर याचिका दाखिल करने के लिए कोर्ट के समख यह अनुरोध किया। जिसके बाद कोर्ट ने नई याचिका दाखिल करने की उन्हें छूट दे दी। मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह की पीठ कर रही थी।
Shock to film actress Jaya Prada from High Court, petition to cancel non-bailable warrant rejected
जया प्रदा – फोटो : सोशल मीडिया f फोटो AMMP 24 News live tv

अभिनेत्री जया प्रदा ने रामपुर की विशेष अदालत में (एमएलएएपी) लंबित मामले में जारी गैर जमानती वारंट के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल याचिका को फिलहाल वापस ले लिया है। जया प्रदा के अधिवक्ता ने बेहतर याचिका दाखिल करने के लिए कोर्ट के समख यह अनुरोध किया। जिसके बाद कोर्ट ने नई याचिका दाखिल करने की उन्हें छूट दे दी।

UP News: IAS अभिषेक भाजपा के टिकट पर इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव, फिल्मी दुनिया में भी रह चुके हैं एक्टिव

Thu, 29 Feb 2024 04:43 PM

IAS Abhishek Singh : 2011 बैच के आईएएस अभिषेक सिंह का इस्तीफा मंजूर होने के साथ ही उनके चुनावी मैदान में उतरने की चर्चा जोरों पर है। उम्मीद जताई जा रही है कि अभिषेक भारतीय जनता पार्टी (BJP) के टिकट से जौनपुर लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ सकते हैं।
IAS Abhishek Singh contest from Jaunpur seat from BJP in lok sabha election 2024
IAS Abhishek Singh – फोटो f फोटो AMMP 24 News live tv

जौनपुर जिले के केराकत तहसील के टिसौरा गांव निवासी आईएएस अभिषेक सिंह का इस्तीफा आखिरकार गुरुवार को मंजूर हो गया। अभिषेक ने अक्तूबर 2023 में इस्तीफा दिया था। जिसे केंद्र सरकार की संस्तुति के बाद प्रदेश सरकार ने भी मंजूरी दे दी है। चर्चा के मुताबिक अब अभिषेक चुनावी मैदान में जोर आजमाएंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि अभिषेक भारतीय जनता पार्टी के टिकट से जौनपुर लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ सकते हैं

Bahraich News: पयागपुर ठेलिया से घर वापस लौट रहे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Thu, 29 Feb 2024 12:36 AM

पयागपुर (बहराइच)। थाना क्षेत्र निवासी एक मजदूर बुधवार को ठेलिया से पुरानी ईंट की ढुलाई कर रहा था। ढुलाई के बाद घर वापस लौटते समय संदिग्ध परिस्थितियों में उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस हार्ट अटैक से मौत होने की आशंका जता रही है।

News Flash 29 फरवरी 2024

BJP चुनाव समिति की मीटिंग जारी, PM मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा बैठक में मौजूद
  • 8:01 PMUP बोर्ड में 12वीं के दो पेपर लीक होने पर तीन सदस्य जांच कमेटी बनाई गई  
  • 7:30 PMUP पुलिस भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाले गैंग का वांटेड कपिल तोमर गिरफ्तार 
  • 6:52 PMविकसित भारत बनाने के लिए प्रयास करते रहेंगे: 8.4% GDP ग्रोथ पर बोले PM मोदी 
  • 6:36 PMहिमाचल: अयोग्य घोषित किए गए विधायक स्पीकर के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे 
  • 5:42 PMअक्टूबर-दिसंबर 2023 की तिमाही में 8.4% रही GDP ग्रोथ 
  • 5:27 PMबिना पूछे राम रहीम को पैरोल न दी जाए- पंजाब & हरियाणा हाई कोर्ट की सख्त टिप्पणी  
  • 5:17 PM’न कमलनाथ जी भाजपा में जा रहे हैं और न ही मैं जा रहा हूं’, कांग्रेस नेता नकुल नाथ का बयान 
  • 4:50 PM’सुखविंदर सिंह सुक्खू ही बने रहेंगे हिमाचल के CM’, पर्यवेक्षक डीके शिवकुमार का ऐलान 
  • 4:45 PMलोकसभा चुनाव: गुजरात के उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया अंतिम चरण में, दिल्ली पहुंचे CM भूपेंद्र पटेल 
  • 4:25 PMहिमाचल प्रदेश में सियासी हलचल तेज, सभी BJP विधायकों को शिमला में रुकने को कहा गया 
  • 4:03 PMसंदेशखाली हिंसा के मुख्य आरोपी शाहजहां शेख का सहयोगी आमिर अली ओडिशा से हुआ गिरफ्तार 
  • 3:46 PMCM योगी के सलाहकार अवनीश अवस्थी का कार्यकाल बढ़ा, 28 मार्च 2025 तक पद पर रहेंगे 
  • 3:20 PMशाहजहां शेख को TMC ने पार्टी से 6 साल के लिए किया सस्पेंड 
  • 2:40 PMमहाराष्ट्र: शरद पवार के घर पर MVA की बड़ी बैठक, सीट शेयरिंग पर हो रही चर्चा 
  • 2:30 PM’हिमाचल में बीजेपी ने कांग्रेस सरकार अस्थिर करने की कोशिश की’, बोले जयराम रमेश 
  • 1:46 PMहिमाचल: कांग्रेस पर्यवेक्षकों से मीटिंग के लिए प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य हुए रवाना 
  • 1:29 PMहमारा अलायंस मजबूत हुआ, इसलिए भेजा गया अखिलेश को समन: डिंपल यादव 
  • 12:39 PMशाहजहां शेख मामले की जांच करेगी CID, ममता सरकार का फैसला 
  • 12:14 PM’अभी कुछ बोलना ठीक नहीं’, हिमाचल कांग्रेस के बागी विधायकों के खिलाफ एक्शन पर बोले विक्रमादित्य 
  • 11:42 AMबंगाल: संदेशखाली जा रहे शुभेंदु अधिकारी को पुलिस ने रोका, हाई कोर्ट ने दी है इजाजत 
  • 11:21 AMहिमाचल में कांग्रेस के 6 बागी विधायक अयोग्य घोषित, व्हिप के उल्लंघन पर एक्शन 
  • 11:02 AMसंदेशखाली हिंसा के मुख्य आरोपी शाहजहां शेख को 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया 
  • 10:40 AMसंदेशखाली हिंसा के मुख्य आरोपी शाहजहां शेख को बशीरहाट कोर्ट में पेश किया गया 
  • 10:28 AMकर्नाटक: पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी का मामला, बेंगलुरु पुलिस ने 7 लोगों से पूछताछ की 
  • 9:56 AMहिमाचल में फिर हलचल तेज, CM सुक्खू ने घर पर मीटिंग के लिए सभी मंत्री-विधायकों को बुलाया 
  • 9:32 AMसंदेशखाली में शाहजहां शेख के घर के आसपास धारा 144 लागू 
  • 9:02 AMयूपी भर्ती पेपर लीक मामले में STF ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार 
  • 8:49 AMअखिलेश यादव आज नहीं आएंगे दिल्ली, CBI ने खनन घोटाले में भेजा था समन 
  • 7:47 AMकिसान आंदोलन में खनौरी बॉर्डर पर मारे गए शुभकरण सिंह का आज होगा अंतिम संस्कार 
  • 7:08 AMमध्य प्रदेश के डिंडौरी में भीषण सड़क हादसा,14 की मौत और 21 घायल 
  • 7:01 AMबंगाल: संदेशखाली हिंसा के मुख्य आरोपी शाहजहां शेख गिरफ्तार 
  • 6:56 AMवीवीआईपी चॉपर स्कैम केस: राउज एवेन्यू कोर्ट ने जेम्स मिशेल की जमानत याचिका खारिज की 
  • 5:59 AMनॉर्वे के समंदर में हेलीकॉप्टर की क्रैश लैंडिंग, सभी 6 लोगों को बचाया गया 
  • 5:18 AMपश्चिम बंगालः बीजेपी विधायक शुभेंदु अधिकारी आज संदेशखाली का करेंगे दौरा 
  • 4:23 AMश्रीकृष्ण जन्मभूमि केस पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में होगी सुनवाई 
  • 3:45 AMलोकसभा चुनावः बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की आज होगी बैठक 
  • 2:59 AMहिमाचलः कांग्रेस के 6 बागी विधायकों की अयोग्यता पर आज आ सकता है फैसला 
  • 2:23 AMचीन मौजूदा शर्तों पर पाकिस्तान को दो अरब डॉलर देने को सहमत 
  • 1:40 AMमनी लॉन्ड्रिंग केस: उत्तराखंड के पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ED के सामने होंगे पेश 
  • 1:04 AMहिमाचल संकटः पर्यवेक्षक कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को आज सौंपेंगे रिपोर्ट 
  • 12:29 AMबीजेपी लोकसभा चुनाव की पहली लिस्ट आज कर सकती है जारी