🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें 09-April-2024-मंगलवार🌏🌍🌎🌍🌎🌏🌍🌏🌏🌍🌏🌏⭐गुड मॉर्निंग,खास आपके लिए⭐🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺
Aftab khan ××× Human Rights Media Council AMMP 24 News live tv Date: 09 Apr 2024
Eid-ul-Fitr 2024 Moon Sighting: रोजेदार करते रहे इंतजार, मंगलवार को नहीं दिखा ईद का चांद, अब 11 अप्रैल को मनाई जाएगी ईद उल-फित्र
Tue, 09 Apr 2024 09:10 PM
ईद का चांद मंगलवार को नहीं दिखा। अब ईद 11 अप्रैल को मनाई जाएगी। मरकज़ी चांद कमेटी ने इसका एलान किया है।
ईद का चांद मंगलवार को नहीं दिखाई दिया। ईद उल फित्र अब बृहस्पतिवार को मनाई जाएगी। मरकजी चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने मंगलवार को इस्लामिक माह शवाल का चांद न होने का एलान किया। उन्होंने कहा कि ईद का त्योहार अब बृहस्पतिवार को मनाया जाएगा। मरकजी शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने भी शवाल (ईद) का चांद न होने का एलान किया। मौलाना ने कहा कि 11 अप्रैल को शवाल की पहली तारीख होगी। इसके अलावा इदारा शरइया फरंगी महल के अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती अबुल इरफान मियां फरंगी मही ने भी ईद का चांद न होने का एलान किया है।
रमजान उल मुबारक में रोजे रख कर इबादत में गुजार कर रोजेदारों ने अल्लाह की रहमत हासिल करने और अपने गुनाहों की माफी के लिये दुआ की। पूरा एक महीने रोजे रखकर इबादत में गुजारने के बाद अब रोजेदारों को ईद का इंतजार है। ईद का चांद देखने की उलमा की अपील पर शाम को मगरिब की नमाज के बाद रोजेदारों की निगाहें चांद के दीदार को बेकरार रहीं। हर कोई आसमान में टकटकी लगाये चांद की एक झलक पाने का इंतजार करता रहा लेकिन उनका इंतजार खत्म नहीं हुआ। शाम को सुन्नी व शिया उलमा ने ईद का चांद न दिखने का एलान किया। ईद का चांद न होने पर रोजेदार मायूस जरूर हुये लेकिन उन्हें इस बात की खुशी ज्यादा थी कि उन्हें एक दिन और इबादत करने और रोजा रखने का मौका मिला है।
ईदगाह और मस्जिद परिसर के बाहर न अदा न करें नमाज
इस्लामिक सेन्टर आफ इंडिया फरंगी महल के चेयरमैन एवं ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने ईद उल फित्र की एडवाइजरी जारी कर तमाम मुसलमानों से उस पर अमल करने अपील की। मौलाना ने बताया कि ऐशबाग ईदगाह में ईद उल फित्र की नमाज सुबह 10 बजे होगी। मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने एडवाइजरी जारी करते हुये कहा कि ईदगाह और मस्जिद परिसर के बाहर नमाज अदा न करें। उन्होंने कहा कि अगर मस्जिद नमाजियों से भर जाये तो बाकी के नमाजी दूसरी मस्जिद में नमाज अदा करें। उन्होंने कहा कि अगर सम्भव हो तो मस्जिद की छत पर भी नमाज अदा कर सकते हैं। मौलाना ने बताया कि हर मस्जिद में नमाज के लिए पन्द्रह मिनट से आके घंटे का समय अलग रहता है, ऐसे में मस्जिद भरने पर दूसरी जगह चले जायें। मौलाना ने बताया कि मुसलमानों से ईद के दिन गुस्ल करना, अच्छे कपड़े पहनना, खुशबू , तेल, सुर्मा लगाना और खुजूर खाना सुन्नत है। मौलाना ने नमाज से पहले गरीबों को सद्का देने का आवाहन करते हुये कहा कि इस साल एक आदमी का सदका ए फित्र कम से कम 65 रूपये निर्धारित किया गया है। उन्होंने असुविधा से बचने के लिये ईदगाह में समय से पहले आने की अपील की। मौलाना ने लाउडस्पीकर की आवाज तय मानक के अनुसार रखने और गाड़ियों को पार्किंग की जगह ही पार्क करने की भी अपील की।
Eid-ul-Fitr 2024: साऊदी अरब में आज दिखा ईद का चांद:
Tue, 09 Apr 2024 10:52 PM
वहीं, साऊदी अरब में आज दिखा ईद का चांद बुधवार 10 तारिख को अरब में मनाई जाएगी ईद
भारत में 11 तारिख जुमेरात को होगी ईद,
Amroha News: झोलाछाप ने महिला को लगाया इंजेक्शन, तबीयत बिगड़ने के बाद चली गई जान, जांच के लिए पुलिस पहुंची गांव
Tue, 09 Apr 2024 05:28 PM
गजरौला निवासी महिला की तबीयत बिगड़ने पर उसे झोलाछाप के पास उपचार के लिए ले जाया गया। इंजेक्शन लगाने के बाद उसकी हालत बिगड़ गई। महिला को दूसरी जगह ले जाया गया तब तक उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पेट दर्द की शिकायत पर झोलाछाप के यहां लाई गई महिला की इंजेक्शन लगाए जाने के बाद हालत बिगड़ गई। जिसके बाद उसे पाकबड़ा के अस्पताल में ले जाया गया। जहां पर महिला को मृत घोषित कर दिया गया। परिजन रात में ही शव को गांव ले आए।
सुबह झोलाछाप पर गलत इंजेक्शन लगाकर मारने का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी। सीओ गांव में पहुंचे। मृतका के परिजनों और ग्रामीणों से जानकारी ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर गौसाईं निवासी जगदीश प्रजापति उर्फ अनित राज मिस्त्री हैं।
उनकी 31 वर्षीय पत्नी सुंदरी को सोमवार की रात एक बजे अचानक पेट में दर्द की शिकायत हुई। परिजन सुंदरी को इलाज के लिए गांव के ही झोलाछाप के यहां ले गए। उसने इलाज शुरू कर दिया। उसे इंजेक्शन लगाया। आधे घंटे की कोशिश के बावजूद हालत में सुधार नहीं हुआ।
बल्कि हालत बिगड़ गई। जिस पर झोलाछाप ने हाथ खड़े कर दिए और बाहर ले जाने की सलाह दी। परिजन सुंदरी को पाकबड़ा के एक अस्पताल में ले गए। जहां पर मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव को घर ले आए।
मंगलवार को दिन निकलते ही परिजनों ने झोलाछाप को सुंदरी की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया। आरोप लगाया कि गलत इंजेक्शन लगाने से उसकी मौत हुई है। यूपी-112 को फोन कर सूचना दी। सूचना पाकर पुलिसकर्मी गांव में पहुंचे। सीओ श्वेताभ भास्कर भी गांव में गए।
मृतका के परिजनों और ग्रामीणों से जानकारी ली। सीओ श्वेताभ भास्कर का कहना है कि गांव में महिला की मौत का मामला सामने आया है। परिजनों ने झोलाछाप पर गलत इंजेक्शन का आरोप लगाया था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हालांकि अभी तहरीर नहीं मिली है।
पंचायत ने तीन लाख में रफा दफा कर दिया मामला
गांव के ही झोलाछाप पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप सामने आने पर गांव के कुछ लोग मामला पंचायत के माध्यम से रफा दफा करने के प्रयास में जुट गए। बताया जाता है कि सभी समाज के चुनिंदा लोगों की पंचायत बैठी।
ग्राम प्रधान ओमकार सैनी का कहना है कि उनकी मौजूदगी में हुई पंचायत में यह तय हुआ कि मृतका के परिजन कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं। मृतका के तीन बच्चे हैं। उनके पालन पोषण में दिक्कत न आए, इसलिए पंचायत में यह फैसला हुआ कि झोलाछाप राजमिस्त्री जगदीश को तीन लाख रुपये देगा।
झोलाछाप की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं हैं। उसकी पत्नी हादसे में घायल होने के कारण निजी अस्पताल में जिंदगी मौत के बीच झूल रही है। इसलिए झोलाछाप के भाई ने तीन लाख रुपये देने की जिम्मेदारी ली है।
छत्तीसगढ़ दुर्ग में बड़ा हादसा: डिस्टलरी के कर्मचारियों को ले जा रही बस खदान में गिरी, 11 लोगों की मौत; CM ने जताया शोक
Tue, 09 Apr 2024 11:24 PM
केडिया डिस्टलरी के 40 कर्मचारियों को लेकर कुम्हारी से भिलाई लौट रही बस खदान में गिर गई। बताया जा रहा है कि हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई।
छत्तीसगढ़ के दुर्ग में बड़ा हादसा हो गया। केडिया डिस्टलरी के 40 कर्मचारियों को लेकर कुम्हारी से भिलाई लौट रही बस मंगलवार रात नौ बजे खदान में गिर गई। बताया जा रहा है कि हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई। कई अन्य घायल हो गए हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी हादसे पर शोक जताया है।
➡️
हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246
Aftab khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv
आपकी ताकत
खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।
➡️
News Flash 09 अप्रैल 2024
RJD ने बिहार के लिए जारी की 22 उम्मीदवारों की लिस्ट
- 9:14 PMकेदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को खुलेंगे
- 8:24 PMकल दोपहर एक बजे केजरीवाल से मिलने तिहाड़ जाएंगे संजय सिंह और भगवंत मान
- 8:09 PMआज नहीं दिखा चांद, भारत में गुरुवार को मनेगी ईद: जामा मस्जिद के इमाम
- 7:56 PMबीजेपी लोकसभा उम्मीदवारों की 10वीं लिस्ट आज जारी कर सकती है
- 7:40 PMबैतूल में BSP उम्मीदवार का निधन, टला लोकसभा चुनाव
- 6:36 PMचेन्नई में चुनावी रोड शो कर रहे हैं पीएम मोदी
- 6:13 PMदिल्ली पुलिस ने नांगलोई में बच्चा चोरी के शक में चार आरोपियों को पकड़ा
- 5:38 PMकांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को EC का नोटिस, बीजेपी नेता हेमा मालिनी पर दिया था बयान
- 5:19 PMअमानतुल्लाह खान को समन, 20 अप्रैल को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश होना होगा
- 5:04 PMजम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में भूकंप, 3.7 रही तीव्रता
- 4:40 PMED या CBI को एक रुपए की गैरकानूनी रिकवरी नहीं हुई: AAP नेता सौरभ भारद्वाज
- 4:09 PMहाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ SC जा सकती है AAP, थोड़ी देर में पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
- 4:01 PMसीएम केजरीवाल को हाईकोर्ट से झटका, गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका खारिज
- 3:53 PM’किसी की सुविधा के अनुसार जांच नहीं चल सकती’, केजरीवाल की याचिका पर फैसला सुना रहा HC
- 3:46 PMकेजरीवाल की याचिका जमानत को लेकर नहीं है: हाईकोर्ट
- 3:20 PMकेजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर कुछ देर में आएगा फैसला
- 2:52 PMसुप्रीम कोर्ट ने अब्बास अंसारी को मुख्तार के फातिहा में शामिल होने की अनुमति दी
- 2:08 PMदिल्ली: मुंडका इलाके में 2 फैक्ट्रियों में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 26 गाड़ियां मौके पर
- 1:52 PMमितेंद्र सिंह होंगे मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस के नए अध्यक्ष
- 1:17 PMदिल्ली: केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आज डोर-टू-डोर कैंपेन शुरू करेगी AAP
- 12:52 PMदिल्ली: चौधरी बीरेंद्र सिंह फिर से कांग्रेस में हुए शामिल
- 12:33 PMIB की रिपोर्ट के बाद गृह मंत्रालय ने मुख्य चुनाव आयुक्त को दी सुरक्षा
- 12:28 PMLJP चीफ चिराग पासवान ने BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से की मुलाकात
- 11:55 AMदिल्ली शराब घोटाला: अदालत ने 23 अप्रैल तक बढ़ाई के. कविता की न्यायिक हिरासत
- 11:52 AMजब देश मजबूत होता है तो दुनिया उसकी सुनती है: पीएम मोदी
- 11:50 AMUP: पीलीभीत में बोले पीएम मोदी- भारत के लिए कुछ भी असंभव नहीं
- 11:36 AMहेमंत सोरेन केस: ईडी ने फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया
- 11:33 AMपीलीभीत पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, थोड़ी देर में जनसभा को संबोधित करेंगे
- 11:27 AMके. कविता की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी, ईडी ने न्यायिक हिरासत बढ़ाने की मांग की
- 11:11 AMदिल्ली: मंदिर मार्ग थाने पहुंचे AAP नेता सौरभ भारद्वाज, TMC के धरने को दिया समर्थन
- 11:09 AMमुंबई: थोड़ी देर में MVA की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस, उद्धव और शरद पवार गुट के नेता होंगे शामिल
- 10:38 AMअमेरिका के क्लीवलैंड में भारतीय छात्र की मिली लाश, एक महीने से था लापता
- 10:00 AMNIA की टीम पर हमले के बाद चुनाव ड्यूटी के लिए CAPF की अतिरिक्त 100 कंपनियां जा रही हैं बंगाल
- 9:47 AMAAP नेता संजय सिंह का आज चंडीगढ़ दौरे पर, पंजाब के पार्टी लीडर्स के साथ करेंगे बैठक
- 9:23 AMतमिलनाडु: ED ने पूर्व DMK सदस्य जाफर सादिक से जुड़े ड्रग से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छापे मारे
- 8:57 AMमध्य प्रदेश: भोजशाला परिसर के सर्वे के लिए पहुंची ASI की टीम
- 8:47 AMतेलंगाना: BRS ने EC से की राहुल गांधी की शिकायत, चुनाव नियमों के उल्लंघन का आरोप
- 8:27 AMउत्तराखंड: नैनीताल में बड़ा हादसा, खाई में गिरा मैक्स वाहन, 8 लोगों की मौत
- 8:09 AMPM मोदी ने INDIA को जेल बना दिया: ममता बनर्जी
- 7:31 AMPM मोदी की आज पीलीभीत में मेगा रैली, चेन्नई में करेंगे रोड शो
- 7:03 AMनवरात्रि के पहले दिन दिल्ली के कालकाजी मंदिर में की गई विशेष आरती-पूजा
- 6:06 AMकेंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज असम दौरे पर होंगे, चुनावी रैली को करेंगे संबोधित
- 5:36 AMयूपीः PM मोदी पीलीभीत में रैली को करेंगे संबोधित, केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद भी रहेंगे मौजूद
- 4:16 AMअमेरिका ने रूस से यूक्रेन के परमाणु प्लांट से सेना हटाने को कहा
- 3:30 AMकेंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज औरंगाबाद में एक रैली को करेंगे संबोधित
- 3:04 AMदिल्ली शराब घोटालाः कोर्ट में के. कविता की पेशी, आज खत्म हो रही है न्यायिक हिरासत
- 2:19 AMIPL 2024: पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज होगा मुकाबला
- 1:30 AMपूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने छोड़ी बीजेपी, आज कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल
- 12:41 AMज्ञानवापी में मुस्लिमों के प्रवेश पर रोक की मांग पर आज होगी सुनवाई
- 12:17 AMपीएम मोदी आज से तमिलनाडु के चार दिनों के दौरे पर
यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी जब बरेली पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने उनका ही घेराव कर लिया. इस दौरान मेयर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सड़क पर जाम लगा दिया. उत्तराखंड के नैनीताल में बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक मैक्स वाहन खाई में गिर गया g
Bahraich Payagpur News: ताल बघेल पर अतिक्रमण, एनजीटी ने किया जवाब तलब
Mon, 08 Apr 2024 11:28 PM
जिले के सबसे बड़े वेटलैंड पर मंडराया संकट, सचिव प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सचिव आर्द्रभूमि प्राधिकरण व डीएम से मांगी रिपोर्ट
भूमाफिया द्वारा प्राकृतिक स्रोत बंद कर किया जा रहा अतिक्रमण और जलदोहन
शलभ वत्स
पयागपुर(बहराइच)। जिले के सबसे बड़े वेटलैंड ताल बघेल पर हो रहे अवैध अतिक्रमण व प्राकृतिक संसाधनों के अंधाधुंध दोहन का राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी ) ने संज्ञान लिया है। एनजीटी ने सचिव प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सचिव राज्य आर्द्रभूमि प्राधिकरण व डीएम बहराइच से आख्या तलब की है। एनजीटी के पत्र के बाद जिले के अधिकारियों में हड़कंप है। यही नहीं मामले की सुनवाई आगामी 14 मई को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की प्रिंसिपल बेंच द्वारा नई दिल्ली में की जाएगी।
पयागपुर तहसील क्षेत्र स्थित ताल बघेल राजस्व अभिलेखों में कई ग्राम पंचायत की सीमाओं को छूते हुए लगभग 42 किलोमीटर की परिधि में फैला हुआ है। ये वेटलैंड विशाल जल के साथ ही कई जलीय जीवों एवं वनस्पतियों को संरक्षित किए हुए हैं। लेकिन यहां लगातार अतिक्रमण किया जा रहा है और राजस्व अभिलेखों के बजाए मौके पर इसका फैलाव कम हो गया है।
यही नहीं यहां अवैध रूप से प्राकृतिक संसाधनों का दोहन करने से पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। भूमाफिया द्वारा इसके प्राकृतिक जल स्रोतों को बंद कर अतिक्रमण कर लिया गया और इस पर खेती की जा रही है। यही नहीं इसमें पाए जाने वाले बहुमूल्य वनस्पति और जलीय जीवों का अवैध रूप से दोहन किया जा रहा है। जब इसकी शिकायत हुई तो एनजीटी ने संज्ञान लिया। एनजीटी द्वारा ताल बघेल झील के जल नमूने एकत्र करने, प्रकृति का पता लगाते हुए उपचारात्मक उपाय सुझाने की बात कही गई है।
14 मई को नई दिल्ली में होगी सुनवाई : वन क्षेत्राधिकारी हरिश्चन्द्र तिवारी ने बताया कि यह मामला राजस्व से जुड़ा है, इस बारे में मेरे पास कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने बताया कि 14 मई 2024 को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की प्रिंसिपल बेंच नई दिल्ली ने सुनवाई की तिथि सुनिश्चित की है। बताते चलें कि एनजीटी के पत्र के बाद वेटलैंड पर कई वर्षों से अतिक्रमण कर खेती कर रहे और प्राकृतिक संसाधनों का अवैध दोहन करने वालों में हड़कंप मचा है।
क्या है एनजीटी
राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण अधिनियम, 2010 द्वारा राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) की स्थापना की गई है। इसके तहत पर्यावरण से संबंधित कानूनी अधिकारों के प्रवर्तन, व्यक्तियों व संपत्ति के नुकसान के लिए सहायता व क्षतिपूर्ति देने का प्रावधान है। साथ ही पर्यावरण संरक्षण, वनों व अन्य प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण से संबंधित मामलों के प्रभावी व त्वरित निपटारे के लिए राष्ट्रीय हरित अधिकरण की स्थापना की गई।
राजस्व से संबंधित जो भी रिपोर्ट मांगी गई है, उसे शीघ्र ही भेजने की कार्यवाही की जा रही है। रिपोर्ट का काम भी जारी है। -धर्मेन्द्र कुमार, तहसीलदार पयागपुर