🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें 15 – April-2024 – सोमवार 🌏🌍🌎🌍🌎🌏🌍🌏🌏🌍🌏🌏⭐गुड मॉर्निंग,खास आपके लिए⭐ 🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺
Aftab khan ××× Human Rights Media Council AMMP 24 News live tv Date: 13 Apr 2024
UP Amroha News: अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद द्वारा अमरोहा में धूमधाम से मनाई गई भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती
Sun, 14 Apr 2024 03:33 PM
जनपद अमरोहा में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद द्वारा भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाई गई,
डॉ. भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के एक छोटे से गांव महू में हुआ था। उनके पिता का नाम रामजी मालोजी सकपाल और माता भीमाबाई थीं। बाबा साहब के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर लोगों को चलना चाहिए। उनके विचारों पर चलने से देश आगे बढ़ेगा। उनका विचार था कि सभी को समान अधिकार मिले और सभी लोग शिक्षित बने
अम्बेडकर के जीवन दर्शन का लोग अध्ययन कर उनके विचारों से जरूर सीख ले। बाबा साहब ने समाज को एक समान जोड़ने का कार्य किया है। भारतीय संविधान बनाने में बाबा साहब का बहुत बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि उनका विचार था कि समाज में समता होनी चाहिए। सभी को बराबर का अधिकार एवं न्याय मिलना चाहिए।
अम्बेडकर जी का पूरा जीवन संघर्ष, सत्यनिष्ठा, लगन व वंचित वर्ग के प्रति करुणा का प्रतीक है। उन्होंने व्यक्तिगत जीवन मे अनेक बाधाओं व कष्टों को सहा किंतु कभी भी अपने लक्ष्य से विचलित नहीं हुए। सार्वजनिक जीवन मे उन्होंने अश्पृश्यता व भेदभाव का कड़ा विरोध किया।
महापुरूषों के जीवन का अनुसरण करते हुए व्यक्ति को उनके द्वारा बताए गए रास्तों पर चलकर देश, प्रदेश की तरक्की, खुशहाली के लिए अपना जीवन व्यतीत करना चाहिए।
बाबा साहब चाहते थे कि गरीब व्यक्तियों को किसी प्रकार की समस्या न होने पाए। डॉ0 भीमराव अंबेडकर साहब की इच्छा थी कि संविधान को मजबूत बनाना हैं। प्रत्येक वर्ग को एकजुट होकर समाज के लिए योगदान करते रहें। उन्होंने कभी अपने मूल्यों से समझौता नहीं किया इसीलिए आज हम एक सफल लोकतंत्र के रूप में दुनिया भर में सम्मान की दृष्टि से देखे जाते हैं तो इसके पीछे उस संविधान की सबसे बड़ी भूमिका है।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष निशाद अली, जिला अध्यक्ष जय चांद गौतम, मंडल अध्यक्ष हबीब शाह, व तमाम पुरुष व महिला पदाधिकारी आदि मौजूद रहे,
मुजफ्फरनगर दर्दनाक हादसा: मालिक व ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज, दोनों गिरफ्तार, मलबे में दबे थे 20 मजदूर
Mon, 15 Apr 2024 07:20 PM
Muzaffarnagar incident : मुजफ्फरनगर में हुए दर्दनाक हादसे में मकान मालिक व ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने दोनों नामजद को गिरफ्तार कर लिया है।
मुजफ्फरनर में दुमंजिल दुकानों को जैक लगाकर उभारने के दौरान हुए हादसे के मामले में ठेकेदार और दुकान मालिक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या सहित कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
जानसठ पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने दोनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनका चालान कर दिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 73 जैक और 10 लकड़ी के गुटके बरामद किए हैं।
कोतवाली प्रभारी एएसपी विनायक भोसले ने बताया कि रविवार को गांव तालड़ा मोड़ पर दो मंजिल दुकानों व मकान को जैक के माध्यम से ऊपर उठाया जा रहा था। अचानक लिंटर के गिर जाने से वहां कार्य में जुटे 20 मजदूर मलबे में दब गए। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व स्थानीय पुलिस बल ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर 18 मजदूरों को मलबे से बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया था। वहां दो मजदूरों की मृत्यु हो गई थी।
बताया गया कि ये दुकानें व मकान मेरठ जनपद के कस्बा मवाना के मोहल्ला मुन्ना लाल निवासी मुर्सलीन कुरैशी की थी। उसने इन दुकानों व मकान को ऊपर उठाने के लिए जिला रामपुर के थाना सैफनी के गांव रायपुर मजरा निवासी ठेकेदार अजब सिंह उर्फ छुट्टन को ठेका दिया था जो मजदूरों से यह कार्य करा रहा था। भवन मालिक मालिक मुरसलीन व ठेकेदार अजब सिंह उर्फ छुट्टन की ओर से यह कार्य अवैध रूप से बिना किसी तकनीकी विशेषज्ञ की उपस्थिति व बिना सुरक्षा उपकरण, सुरक्षा प्रबंध और बिना लाइसेंस के किया जा रहा था। जिस कारण लिंटर गिरने से हादसा हुआ। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध धारा 288, 304, 308 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
अमरोहा में बीजेपी नेताओं में थप्पड़बाजी: जिला उपाध्यक्ष और मीडिया प्रभारी के बीच हाथापाई, दफ्तर में 15 मिनट रही अफरा तफरी
Mon, 15 Apr 2024 05:09 PM
अमरोहा में भाजपा नेताओं के बीच मारपीट हो गई। करीब 15 मिनट तक दफ्तर में अफरा तफरी मची रही। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने दोनों का बीचबचाव किया।
:
भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर राज्यमंत्री बृजेश सिंह की पत्रकार वार्ता पहले जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार और जिला मीडिया प्रभारी रमेश कलाल के बीच मारपीट हो गई। पंद्रह मिनट तक जमकर हंगामा हुआ। सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी और जिलाध्यक्ष ने बीच बचाव कराया। राज्यमंत्री को भी हस्तक्षेप करना पड़ा।
भाजपाइयों के बीच हुई मारपीट को पत्रकारों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। जबकि, भाजपा कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी पूरी घटना कैद हो गई। अचानक हुई मारपीट के बाद हर कोई अचंभित रह गया। भाजपा जिला कार्यालय पर सोमवार की सुबह 11 बजे पीडब्ल्यूडी विभाग के राज्यमंत्री बृजेश सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस थी।
राज्यमंत्री अपने तय समय पर कार्यालय पहुंच गए। पहले तो दो पत्रकारों को देखकर राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने जिला अध्यक्ष उदयगिरि गोस्वामी और जिला मीडिया प्रभारी रमेश कलाल से नाराजगी जाहिर की। इसके बाद बाकी पत्रकारों को बुलाने की बात कह कर दूसरे कमरे में जाकर बैठ गए।
भाजपा के जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार और युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष शुभम चौधरी ने कुछ पत्रकारों को फोन करके बुलाया। पत्रकारों को बुलाने को लेकर जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार और जिला मीडिया प्रभारी रमेश कलाल के बीच कहासुनी हो गई। इससे पहले राज्यमंत्री बृजेश सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस हाल में पहुंचते।
यहां पहले से मौजूद जिला मीडिया प्रभारी रमेश कलाल ने जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार से गाली-गलौज कर दी। जब जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने इसका विरोध किया तो तुरंत जिला मीडिया प्रभारी रमेश कलाल ने थप्पड़ जड़ दिया। बाद में जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने भी थप्पड़ जड़ दिए।
इसके बाद दोनों एक दूसरे के कॉलर पकड़कर मारपीट करने लगे। मारपीट होता देख जिलाध्यक्ष उदयगिरि गोस्वामी की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी बीच बचाव कराने लगा। तभी जिला अध्यक्ष उदयगिरि गोस्वामी भी पहुंच गए और विवाद शांत कराया। राज्य मंत्री बृजेश सिंह ने भी हस्तक्षेप किया।
जिसके बाद राज्य मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान पदाधिकारियों में मारपीट को लेकर राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने कहा कि बड़ा परिवार है, इसलिए छोटी-छोटी बातें हो जाती हैं।
हालांकि बाद में जिलाध्यक्ष उदयगिरि गोस्वामी ने जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार और जिला मीडिया प्रभारी रमेश कलाल को गले मिलवा दोनों के बीच हुए विवाद को खत्म कर दिया। मारपीट की ये घटना कॉन्फ्रेंस रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है।
Baghpat News: बेफिक्र होकर पुलिस वाले जीप से उतरे, उसके मुंह में पानी डाला। मुंह में पानी जाते तेंदुए ने गुर्राते हुए पुलिसकर्मियों पर झपट्टा चिल्लाते हुए गाडी की ओर दौड़े
Mon, 15 Apr 2024 03:54 AM
बड़ौत । किशनपुर बिराल गांव में रविवार की तड़के चार बजे हाईवे पर गश्त के दौरान रमाला पुलिस ने कार की टक्कर से घायल तेंदुए को मृत समझ लिया और बेफिक्र होकर सरकारी गाड़ी से नीचे उतरकर उसके मुंह में पानी डाला। मुंह में पानी जाते तेंदुए ने गुर्राते हुए पुलिसकर्मियों पर झपट्टा मारने का प्रयास किया। यह देख पुलिसकर्मी कांप उठे और जान बचाने के लिए चिल्लाते हुए सरकारी जीप की ओर दौड़ पड़े। पुलिसकर्मियों ने गाड़ी के सारे शीशे व खिड़कियां बंद कर दीं। इसके बाद भी काफी देर तक तेंदुआ गुर्राता रहा। पुलिसकर्मियों ने रमाला थानाध्यक्ष शिवदत्त को इसकी सूचना दी। उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को दी। बाद में वन विभाग व वाइल्ड लाइफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान के दौरान तेंदुए को ट्रैंकुलाइजर गन से बेहोश करके पकड़ा।
Mirjapur News: जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन की ओर से भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती मनाई गई
Sun, 14 Apr 2024 10:04 PM
जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय कैंप कार्यालय पर बड़े धूमधाम से भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी का जयंती मनाया गया कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज अहमद ने बाबा साहेब के प्रतिमा पर माल्यार्पण करके पुष्प वर्षा किया राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा बताया गया है बाबा साहेब का देन है की आज हम सब एक होकर समान एक साथ बैठने का सौभाग्य एक साथ शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार मिला मिला है और शिक्षा ओ शेरनी का दूध है जो पियेगा को शान से जिएगा
जनपद मिर्जापुर कि जिला इकाई टीम के साथ जिला अध्यक्ष संजय उमर के अध्यक्षता में संगठन के सभी पदाधिकारी एकजुट होकर बड़े ही खुश मिजाज के साथ कार्यक्रम को सफल बनाया गया बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी को मालय अर्पण करके उनका जन्मदिन मनाया गया और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाया गया कार्यक्रम में उपस्थित फिरोज अहमद संजय उमर पूनम केसरी शोएब अंसारी आलोक केशरवानी विकास कनौजिया दीपा वर्मा ओमप्रकाश प्रजापत आकाश जायसवाल ओम प्रकाश यादव अशोक गुप्ता संजय कुमार सोनी देवी सुशील चौधर अली अहमद वारसी अनीता गुप्ता एजाज अहमद शहजाद अली तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे
Agra News: आधी रात को पत्नी की चाकू से हत्या, रातभर लाश के पास बैठा रहा पति; सुबह थाने पहुंच बताई कत्ल की वजह
Sat, 13 Apr 2024 02:37 PM
सदर थाना क्षेत्र के सरस्वती विहार कालोनी में नर्स की हत्या उसी के पति ने कर दी। पत्नी की मौत के बाद रातभर लाश के पास बैठा रहा। सुबह होते ही थाने पहुंचा और पुलिस को जानकारी दी कि उसने घरवाली का खून कर दिया है।
आगरा के थाना सदर क्षेत्र के सरस्वती विहार कॉलोनी में चरित्र पर शक के चलते नर्स की हत्या कर दी गई। शनिवार सुबह करीब सात बजे थाने पहुंचकर पति ने हत्या की जानकारी दी तो पुलिसकर्मी उसे घटनास्थल पर लेकर पहुंचे। शव को अपने कब्जे में कर लिया। पति-पत्नी के बीच शुक्रवार को भी विवाद हुआ था। दोनों अपनी शिकायत लेकर थाने पहुंचे थे।
सरस्वती विहार कॉलोनी की रहने वाली 32 वर्षीय मंजू गोला की शादी 12 वर्ष पहले गोविंद गोला के साथ हुई थी। मंजू पेशे से नर्स थी, जबकि गोविंद फोटोग्राफर है। दंपती के तीन बच्चे हैं। मंजू के नर्स होने के चलते स्टाफ और परिचितों के लगातार फोन आते थे। इससे पति उस पर शक करने लगा, जिसे लेकर आए दिन झगड़ा होने लगा। दोनों के परिजन कई बार उनके बीच में सुलह करा चुके थे।
गोविंद ने पुलिस को बताया कि रात में पत्नी ने दोबारा झगड़ा शुरू कर दिया। रात करीब तीन बजे उसने गुस्से में प्त्नी पर चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार शुरू कर दिए। घटना के समय बच्चे दूसरे कमरे में सो रहे थे। पत्नी की हत्या करने के बाद वह कमरे में रहा। सुबह होते ही उसने थाने आकर समर्पण कर दिया। एसीपी पीयूष कांत राय ने बताया कि हत्यारोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है।
लोकसभा चुनाव 2024: ‘तहेदिल से शुक्रिया, भरोसा दिलाता हूं…’, स्वामी प्रसाद मौर्य से समर्थन मिलने पर बोले चंद्रशेखर
Sat, 13 Apr 2024 02:30 PM
स्वामी प्रसाद मौर्य ने नगीना लोकसभा सीट से चंद्रशेखर आजाद को समर्थन देने घोषणा की है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने वीडिया जारी कर इसका एलान किया है। चंद्रशेखर आजाद ने धन्यवाद देते हुए कहा कि मैं भरोसा दिलाता हूं कि नगीना की जनता का स्वाभिमान जीतेगा।
राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने यूपी की नगीना लोकसभा सीट से आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को समर्थन देने की घोषणा की है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने वीडिया जारी कर इसका एलान किया है। उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर को जनता का अपार जनसमर्थन मिल रहा है।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने वीडियो जारी करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि लोकसभा क्षेत्र संख्या-05, नगीना (सुरक्षित) से आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के प्रत्याशी चंद्रशेखर आजाद को राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी समर्थन देती है। आजाद युवा, कर्मठ, जुझारू तथा सामाजिक न्याय के प्रति समर्पित एक क्रांतिकारी नेता हैं, जिन्हें नगीना लोकसभा की जनता के द्वारा अपार समर्थन भी मिल रहा है। अतः नगीना लोकसभा की सम्मानित जनता से उन्हे प्रचंड बहुमत के साथ जिताने की अपील करता हूं।
चंद्रशेखर आजाद ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बड़े भाई स्वामी प्रसाद मौर्य जी आपका इस साथ व समर्थन के लिए तहेदिल से शुक्रिया। विश्वास दिलाता हूं हारेगा अभिमान। जीतेगा नगीना की जनता का स्वाभिमान।’
Amroha News: प्यार को लगी परिवार की नजर: मेडिकल स्टोर से शुरू हुई प्रेम कहानी, शादी तक पहुंची बात; फिर दोनों ने दे दी जान
Sat, 13 Apr 2024 08:36 PM
अमरोहा में प्रेमिका की मौत के पांच दिन के बाद प्रेमी ने भी कीटनाशक खाकर जान दे दी। युवक के घरवालों ने युवती के घरवालों को काफी समझाया, पंचायत के माध्यम से भी समझौता करने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं बन सकी।
आदमपुर क्षेत्र के एक कस्बा निवासी 22 वर्षीय युवक का रहरा थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवती से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन युवती के परिजन इसके खिलाफ थे।
पांच दिन पूर्व प्रेमिका ने कीटनाशक का सेवन करके जीवन लीला समाप्त कर ली थी। इसके पांच दिन बाद युवक ने भी जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। दोनों की मौत में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। बिना कानूनी कार्रवाई के ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
Patna Bihar News: हमारे समाज का एक वर्ग विद्यार्थी का है, जहां जात-पात व धर्म की बात नहीं होती: लक्ष्मी सिन्हा
Sat, 13 Apr 2024 09:44 AM
सुरक्षा समाज पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी सिंन्हा ने शुक्रवार को पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के फतुहा, बख्तियारपुर,व मसौढ़ी में जनसंपर्क के दौरान अपने संबोधन में कहा कि लोकसभा के इस उत्सव में हर किसी के पास अपने मुद्दे हैं। कोई जात के नाम पर वोट देता है तो कोई विकास का मुंह देखकर मतदान की बात करता है। किसी के लिए बुनियादी ज़रूरतें नाली, गली, पानी की समस्या वाले मुद्दे हैं तो कोई राशन और वृद्धा पेंशन को अपना मुद्दा मानता है। इन सबसे अलग हमारे समाज का एक वर्ग विद्यार्थियों का है, जहां जात-पात व धर्म की बात ही नहीं होनी चाहिए। उनके मुद्दों की पोटली जब खुलती है तो उनमें समय पर परीक्षा, शिक्षा व्यवस्था में सुधार, समय पर नियुक्ति, कॉलेजों में छात्रावास, बेरोजगारी जैसे मुद्दे सामने आते हैं
बिहार पटना: सुरक्षा समाज पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी सिंन्हा ने शुक्रवार को पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के फतुहा, बख्तियारपुर,व मसौढ़ी में जनसंपर्क के दौरान अपने संबोधन में कहा कि लोकसभा के इस उत्सव में हर किसी के पास अपने मुद्दे हैं। कोई जात के नाम पर वोट देता है तो कोई विकास का मुंह देखकर मतदान की बात करता है। किसी के लिए बुनियादी ज़रूरतें नाली, गली, पानी की समस्या वाले मुद्दे हैं तो कोई राशन और वृद्धा पेंशन को अपना मुद्दा मानता है। इन सबसे अलग हमारे समाज का एक वर्ग विद्यार्थियों का है, जहां जात-पात व धर्म की बात ही नहीं होनी चाहिए। उनके मुद्दों की पोटली जब खुलती है तो उनमें समय पर परीक्षा, शिक्षा व्यवस्था में सुधार, समय पर नियुक्ति, कॉलेजों में छात्रावास, बेरोजगारी जैसे मुद्दे सामने आते हैं। युवाओं के मुद्दे को ठंडा बस्ते में डाल दिया गया है। श्रीमती सिन्हा ने कहा कि सुरक्षा समाज पार्टी की अगर सरकार बनती है तो युवाओं को आईने में तस्वीर धुंधली नजर नहीं आएगी युवाओं को हम भविष्य में आईने में रोजगार, समय पर परीक्षा, गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, शिक्षा व्यवस्था में सुधार की जीवित तस्वीर दिखाएंगे। आगे श्रीमती लक्ष्मी सिन्हा ने प्रधानमंत्री जी के बार-बार विपक्ष पर परिवार बाद पर दिए भाषण पर तंज कसते हुए कहा कि प्रथम चरण की चार लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे एनडीए गठबंधन के उम्मीदवारों की पारिवारिक पृष्ठभूमि क्या है, यह सब को पता है। क्या, मोदी जी को यह नहीं पता है कि चिराग पासवान कौन है, क्या यह परिवार बाद से घिरे नहीं है। भाई-भतीजा के साथ अब यह दामाद की पार्टी हो गई है।
➡️
हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246
Aftab khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv
आपकी ताकत
खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।
➡️
03:00 PM, 15-APR-2024
लोकसभा चुनाव 2024: ‘रेवड़ी पैक’ घोषणा पत्र और मतदाता के सामने विवेकपूर्ण मतदान की चुनौती
देश के चुनाव नतीजों के ट्रेंड को समझें तो बीते कुछ वर्षों से मतदाता वैचारिक आग्रह- दुराग्रहो और शाब्दिक लफ्फाजी के झांसे में आए बगैर मतदान के लिए उन बातों को प्राथमिकता देता ज्यादा लगता है, जो उसे किसी न किसी न रूप में सीधा फायदा पहुंचाती हैं फिर वह चाहे नकदी के रूप में हों, अवसर के रूप में हो या सुरक्षा अथवा आश्वस्ति के रूप में हो
10:59 AM, 15-APR-2024
Ayodhya Ram Mandir: रामनवमी पर बरेली होकर अयोध्या जाने वाली सभी ट्रेनें फुल, बस सेवा शुरू होने की उम्मीद नहीं
रामनवमी पर रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जाने की होड़ मची हुई है। स्थिति यह है कि ट्रेनें 10 मई तक के लिए कन्फर्म टिकट उपलब्ध नहीं हैं। वहीं, बरेली से अयोध्या के लिए बस सेवा भी शुरू नहीं हो सकी है।
10:59 AM, 15-APR-2024
Jalandhar: फैक्टरी मालिक की चाकू से गोदकर बर्बर हत्या, चार माह की गर्भवती पत्नी भी घायल, आप नेता पर आरोप
बस्तियात के रहने वाले अंकित जंबा प्लास फैक्टरी चलाते थे। उनकी चार साल पहले शादी हुई थी। उनकी पत्नी गर्भवती थी। हमला उस समय हुआ, जब अंकित पत्नी को दवा दिलाने जा रहा था।
10:57 AM, 15-APR-2024
Damoh News: दमोह में दहशत फैलाने के बाद नौरादेही लौटी बाघिन कजरी, हर बार इलाका बदलने से वनकर्मी परेशान
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व के नौरादेही अभयारण्य में शिफ्ट की गई बाघिन कजरी ने वनकर्मियों को परेशान कर रखा है। कजरी हर दिन अपना इलाका बदल रही है। अब दमोह से वह फिर नौरादेही की ओर लौट रही है।
10:57 AM, 15-APR-2024
MP Lok Sabha Chunav: सीएम यादव और पूर्व सीएम शिवराज की मौजूदगी में नामांकन करेंगे रोड़मल नागर, सभा भी होगी
राजगढ़ लोकसभा सीट से दो बार से सांसद रोडमल नागर को भारतीय जनता पार्टी ने तीसरी बार अपना प्रत्याशी बनाया है। वही, कांग्रेस ने उनके प्रतिद्वंदी के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है, जिसके बाद से राजगढ़ हॉट सीटों में गिनी जा रही है
02:29 PM, 15-APR-2024
MP Politics: खजुराहो में वीडी शर्मा को टक्कर देंगे आरबी प्रजापति, सपा-कांग्रेस ने लगाई मुहर, लेटर हुआ जारी
MP Politics: मध्यप्रदेश की खजुराहो लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार का नामांकन रद्द होने के बाद अब कांग्रेस ने बीजपी प्रत्याशी वीडी शर्मा के सामने इस सीट से इंडिया गठबंधन के साझा उम्मीदवार आरबी प्रजापति को समर्थन देने की घोषणा कर दी है।
02:29 PM, 15-APR-2024
UP: सिर्फ एक बार आधार में लिंग व जन्मतिथि कर सकते हैं अपडेट, जानें क्या लगेगा डॉक्यूमेंट?
आधार कार्ड में लिंग व जन्मतिथि सिर्फ एक बार अपडेट कर सकते हैं। एकमात्र जन्म प्रमाणपत्र के जरिए आप अपने बच्चे की जन्मतिथि को अपडेट करा सकते हैं।
02:26 PM, 15-APR-2024
MP LS Election: बैलट से चुनाव के प्रयासों में छग के पूर्व सीएम बघेल फेल, अब गेंद दिग्विजय सिंह के पाले में
लोकसभा चुनाव के लिए सामान्य वर्ग के प्रत्याशी की जमानत राशि 25 हजार रुपये है। आरक्षित वर्ग के लिए यह राशि 12,500 रुपये है। ऐसे में एक सीट पर 384 से ज्यादा नामांकन के लिए करीब एक करोड़ रुपये की राशि जमा करना होगी।
02:26 PM, 15-APR-2024
बसपा प्रत्याशी को नोटिस: आबिद अली ने भाजपा के धर्मेंद्र कश्यप पर की थी टिप्पणी, अब फंस गए मुश्किल में
चुनाव प्रचार के साथ सियासी पारा भी बढ़ता जा रहा है। आंवला लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी आबिद अली ने भाजपा प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप पर टिप्पणी कर सियासी पारा बढ़ा दिया। उनके बयान का वीडियो वायरल होने के बाद रिटर्निंग ऑफिसर ने उन्हें नोटिस जारी किया है।
02:24 PM, 15-APR-2024
दिल्ली शराब घोटाला: सीएम केजरीवाल को एक और झटका, राउज एवेन्यू कोर्ट ने 23 अप्रैल तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीएम अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल 2024 तक बढ़ा दी है।
02:24 PM, 15-APR-2024
Pulkit Kriti Wedding Film: पुलकित-कृति की वेडिंग फिल्म नहीं देखी तो क्या देखा, शादी में रो पड़े थे दूल्हे राजा
पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की वेडिंग फिल्म को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। दोनों ने 15 मार्च, 2024 को शादी की थी।
02:21 PM, 15-APR-2024
PM Vishwakarma Yojana: पीएम विश्वकर्मा योजना से जुड़ने के बाद क्या लाभ मिल सकते हैं आपको? यहां जानें
इस योजना को बीते सितंबर माह में केंद्र सरकार ने शुरू किया, जिसके अंतर्गत 18 पारंपरिक व्यापारों को जोड़ा गया है।
02:20 PM, 15-APR-2024
Raigarh: पत्थर गिरोह के छह सदस्य गिरफ्तार, चोरी का माल खरीदने वालों को भी पुलिस ने दबोचा, ऐसे करते थे चोरी
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला सहित अन्य जिलों में एक के बाद एक सूने मकान की रेकी कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय ‘‘पत्थर गिरोह” के छह आरोपियों और उनसे चोरी की जेवरात खरीदने वाले वाले 02 आरोपियों को रायगढ़ पुलिस ने पकड़ा है।
02:48 PM, 15-APR-2024
Ayodhya : 17 अप्रैल को 12:16 बजे रामलला का अभिषेक करेंगी सूर्य की किरणें, सुबह साढ़े तीन बजे से होंगे दर्शन
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि केवल रामनवमी के दिन 17 अप्रैल को रामलला की दर्शन अवधि में बदलाव किया जाएगा। मंगला आरती के बाद ब्रहम मुहूर्त में प्रातः 3:30 बजे से अभिषेक, श्रृंगार एवं दर्शन साथ- साथ हो सकेंगे।
02:48 PM, 15-APR-2024
Charkhi Dadri: बिजली फॉल्ट ठीक करने पोल पर चढ़े एएलएम का करंट से हाथ झुलसा, जेई पर केस दर्ज
बौंदकलां थाना पुलिस ने फिलहाल जेई चंद्रभान के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। एएलएम सांजरवास सब डिविजन में तैनात है, घटना 12 अप्रैल की है, रविवार शाम पुलिस ने केस दर्ज किया है।
02:48 PM, 15-APR-2024
Agra: यमुना तल में जमी सिल्ट… प्लास्टिक ने रोका भूजल रिचार्ज; ताजमहल सहित यमुना किनारे के स्मारकों को क्षति
यमुना में डी-सिल्टिंग मामले में 22 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। नदी में गिर रहे नालों से बैराज का निर्माण अटका है।
02:47 PM, 15-APR-2024
Durg Lok Sabha Seat: भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी आज भरेंगे नामांकन, ये नेता रहेंगे मौजूद
सोमवार को लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल और कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इन दोनों पार्टियों के प्रत्याशियों के साथ इनके कई दिग्गज नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे
02:51 PM, 15-APR-2024
WPI: लोकसभा चुनाव से पहले आलू-प्याज की थोक कीमतों में 50% से अधिक का इजाफा, डब्ल्यूपीआई मार्च में 0.53% पर
WPI: सरकार की ओर जारी थोक महंगाई दर के आंकड़ों से पता चलता है कि आगामी लोकसभा चुनाव से पहले देश में आलू और प्याज की थोक कीमतों में 50% से अधिक का इजाफा हुआ है। वहीं, मार्च महीने में डब्ल्यूपीआई आधारित थोक महंगाई दर 0.53% पर पहुंच गई है जो फरवरी में 0.20% पर थी।
02:51 PM, 15-APR-2024
Mirzapur News: सिंचाई विभाग के न्यायिक मजिस्ट्रेट के घर को चोरों ने बनाया निशाना, नकदी और गहने लेकर हुए फरार
मिर्जापुर जिले में सिंचाई विभाग के न्यायिक मजिस्ट्रेट के घर को चोरों ने उस समय निशाना बनाया, जब पूरा परिवार काशी विश्वनाथ धाम गया था। घर आकर दरवाजे का ताला टूटा मिला। अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था।
02:50 PM, 15-APR-2024
Reliance Infra: मुंबई मेट्रो वन के खिलाफ दाखिल SBI और IDBI की दिवालिया याचिका एनसीएलटी से खारिज, जानें मामला
Reliance Infra: एनसीएलटी ने मुंबई मेट्रो वन प्राइवेट लिमिटेड (एमएमओपीएल) के खिलाफ एसबीआई और आईडीबीआई बैंक की दिवालिया याचिका को खारिज करते हुए इसका निपटारा कर दिया है। रिलायंस इंन्फ्रास्ट्रक्चर ने 15 अप्रैल को एक्सचेंज फाइलिंग में इस बात का खुलासा किया।
02:49 PM, 15-APR-2024
Snowfall In Himachal: रोहतांग सहित ऊंची चोटियों पर ताजा बर्फबारी, बर्फ देखने अटल टनल होकर लाहौल पहुंचे पर्यटक
हिमाचल प्रदेश में इन दिनों मौसम कूल-कूल बना हुआ है। ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी देखने के लिए सोमवार को पर्यटक अटल टनल रोहतांग होकर नॉर्थ पोर्टल व सिस्सू पहुंचे।
02:19 PM, 15-APR-2024
EC: चुनाव आयोग ने दिए मुर्शिदाबाद के DIG को हटाने के निर्देश; लोकसभा चुनाव से पहले अब तक 4650 करोड़ रुपये जब्त
चुनाव आयोग ने बताया कि एक मार्च से अबतक हर दिन 100 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं। चुनाव के शुरू होने से पहले 4,650 करोड़ रुपये जब्त किए जा चुके हैं, जो कि 2019 लोकसभा चुनाव की तुलना में कई अधिक है।
02:19 PM, 15-APR-2024
Election 2024: मुजफ्फरनगर के बघरा में अखिलेश बोले- ‘भाजपा का सूपड़ा साफ करेगी पश्चिम की हवा’
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज खतौली में प्रत्याशी हरेंद्र मलिक के समर्थन में जनसभा करेंगे तो वहीं समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव बघरा में जनसभा करने पहुंचे हैं। यहां उन्होंने मंच से भाजपा पर हमला बोला।
02:52 PM, 15-APR-2024
उमेश पाल हत्याकांड : सजा पाए एक साल बीता, अधिवक्ता सौलत हनीफ का लाइसेंस नहीं हुआ निरस्त
जया पाल की ओर से इस संबंध में बार काउंसिल में प्रार्थना पत्र दिया गया है। इसमें बताया गया है कि उनके पति उमेश पाल के अपहरण केस में 28 मार्च 2023 को अतीक अहमद व दिनेश पासी के साथ ही खान सौलत हनीफ को भी उम्रकैद की सजा सुनाई गई है
02:55 PM, 15-APR-2024
Kanhaiya Kumar: ‘घूमने आए हैं टुकड़े-टुकड़े की सोच वाले कन्हैया’, मनोज तिवारी का कांग्रेस प्रत्याशी पर तंज
भाजपा नेता मनोज तिवारी के समर्थकों का कहना है कि कन्हैया कुमार इस बार के चुनावों में पिछली बार से भी ज्यादा बड़ी हार का सामना करेंगे। इसका बड़ा कारण है कि यहां के लोग उनकी ‘टुकड़े-टुकड़े’ वाली छवि के कारण उनका समर्थन नहीं करेंगे।
02:55 PM, 15-APR-2024
Jhajjar: स्कूल बसों के काटे चालान, इन्शोरेंस नहीं होने पर चालान काट स्कूल को सौंपी बसें
प्रिंसिपल को कहा गया कि जब तक इन स्कूल बसों के इंश्योरेंस पूरे नहीं होंगे, तब तक बस स्कूल से बाहर नहीं जा सकती।
02:54 PM, 15-APR-2024
Bihar: पटना में BEO का गजब कारनामा! विद्यालय निरीक्षण के दौरान 6 माह बाद तक की बना दी उपस्थिति, यह आरोप भी लगे
Patna News: प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नवल किशोर सिंह पर कुछ शिक्षकों ने यह भी आरोप लगाया है कि बैरही पंचायत के एक शिक्षक ओमप्रकाश जो मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं, वे पिछले कई वर्षों से अनुपस्थित रहने के बावजूद भी लगातार वेतन उठा रहे हैं।
02:53 PM, 15-APR-2024
RJ Lok Sabha Chunav Live : आज अलवर और दौसा में प्रियंका करेंगी चुनाव प्रचार, अमित शाह जयपुर में करेंगे रोड शो
Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Live: प्रथम चरण के मतदान का समय नजदीक आते-आते दोनों ही पार्टियों के नेताओं ने प्रदेश में अपने दौरों की रफ्तार बढ़ा दी है। आज दोपहर में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी अलवर और दौसा में अपने प्रत्याशियों का समर्थन करने आ रही हैं। वहीं आज शाम को अमित शाह जयपुर में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में रोड शो करके जनसमर्थन जुटाएंगे
03:00 PM, 15-APR-2024
Karan Mahra Interview: सपने देख रही भाजपा.. बोले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष- उत्तराखंड के मुद्दों पर बोलती बंद
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा भाजपा के स्टार प्रचारकों की उत्तराखंड के मुद्दों पर बोलती बंद है।
02:59 PM, 15-APR-2024
USA: ट्रंप की रैली में लगे बाइडन को खत्म करने के नारे, पूर्व राष्ट्रपति ने रोका भाषण, फिर कही ये बात
‘जेनोसाइड जो’ एक मुहावरा है, जिसे फलस्तीन समर्थक अक्सर जो बाइडन के खिलाफ इस्तेमाल करते हैं। इस्राइल हमास युद्ध में जो बाइडन ने इस्राइल का खुलकर समर्थन किया है। इस्राइल के हमले में गाजा में 33 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
02:57 PM, 15-APR-2024
Eco Friendly Driving: पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए अपनाएं ड्राइविंग के ये उपाय, जानें डिटेल
भारत समेत दुनियाभर में जलवायु परिवर्तन और बढ़ते प्रदूषण को लेकर चिंता जताई जा रही है। ऐसे में इस समस्या से निजात पाने के लिए इको फ्रेंडली ड्राइविंग की जा सकती है। जी हां, इस तरीके से वाहनों से निकलने वाले कार्बन को कम किया जा सकता है।
02:56 PM, 15-APR-2024
लोकसभा चुनाव: धनबल पर चुनाव आयोग का शिकंजा, जम्मू-कश्मीर में चार करोड़ की नकदी व शराब जब्त
लोकसभा चुनाव के 75 साल के इतिहास में इस बार सबसे अधिक जब्ती होने के आसार हैं। एक मार्च से हर दिन करीब 100 करोड़ रुपये के करीब जब्त हो रहे हैं
News Flash 15 अप्रैल 2024
युवा, महिला, गरीब और किसान हमारी प्राथमिकता- CM योगी आदित्यनाथ
- 8:53 AMकर्नाटक: मैसूर के महाराजा कॉलेज ग्राउंड में रामलला की मूर्ति बनाने वाले अरुण योगीराज से मिले PM मोदी
- 7:58 AMमुजफ्फरनगर: बिल्डिंग के मलबे में गिरे मजदूरों में से 2 की मौत, 19 को किया गया रेस्क्यू
- 7:36 AMआज तमिलनाडु और केरल में चुनाव प्रचार करेंगे पीएम मोदी
- 6:46 AMइजरायल के पक्ष में खुलकर उतरा ब्रिटेन, बोला- हम इजरायल और वहां के लोगों के साथ
- 5:58 AMब्रिटेन के PM ऋषि सुनक बोले- हम इजरायल और उसके लोगों के साथ खड़े हैं
- 5:03 AMभगवंत मान आज तिहाड़ जेल में अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे
- 3:49 AMED की गिरफ्तारी के खिलाफ केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा
- 2:51 AMयूपी के झांसी में सवारियों से भरी बस पलटी, यात्रियों में मची चीख पुकार
- 2:44 AMराहुल गांधी आज से केरल में करेंगे चुनावी रैलियां
- 1:50 AMTDP के पूर्व सांसद रवींद्र कुमार ने लिखा मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र, DGP के ट्रांसफर की मांग की
- 1:00 AMअमित शाह आज त्रिपुरा में करेंगे चुनावी रैली
- 12:06 AMPM मोदी आज केरल के तिरुवनंतपुरम में 2 सार्वजनिक बैठकों में हिस्सा लेंगे
News Flash 14 अप्रैल 2024
IPL 2024: CSK ने मुंबई इंडियंस को 20 रनों से हराया
- 10:52 PMजयशंकर ने इजरायल के विदेश मंत्री से की बात, कल रात के घटनाक्रम पर जताई चिंता
- 10:28 PMदो दिन के गुजरात दौरे पर जाएंगे पंजाब के CM भगवंत मान, AAP के दो उम्मीदवारों के लिए करेंगे चुनाव प्रचार
- 9:28 PMसलमान खान के घर के बाहर फायरिंग का केस मुंबई क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर किया गया
- 9:21 PMशिवपाल की जगह बेटे आदित्य लड़ेंगे बदायूं से चुनाव, सपा की एक और लिस्ट जारी
- 8:54 PMकांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, उत्तर-पूर्वी दिल्ली से कन्हैया कुमार को टिकट
- 8:40 PMसपा प्रमुख अखिलेश यादव कल मुजफ्फरनगर में चुनावी रैली करेंगे
- 8:03 PMमुजफ्फरनगर हादसा: डीएम के मुताबिक 12 लोगों को निकाला गया, एक मजदूर की मौत
- 7:44 PMकांग्रेस पार्टी आज टुकड़े-टुकड़े गैंग की सुल्तान बनके घूम रही है- PM मोदी
- 7:26 PMमंगलूरु पहुंचे पीएम मोदी, थोड़ी देर में करेंगे रोड शो
- 7:15 PMसलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले दोनों हमलावरों की तस्वीरे आई सामने
- 7:00 PMIPL 2024: कोलकाता ने लखनऊ को हराया, 8 विकेट से जीता मुकाबला
- 6:28 PMसरकार बनने पर पश्चिमी UP को अलग राज्य बनाएंगे- मुजफ्फरनगर से मायावती का ऐलान
- 6:05 PM’जो लोग भारत के खिलाफ बोलते हैं, कांग्रेस उन्हें चुनाव का टिकट देती है’, मैसूर में बोले PM मोदी
- 5:52 PMकर्नाटक के मैसूर में पीएम मोदी की रैली, पूर्व पीएम देवेगौड़ा भी साथ मौजूद
- 5:32 PMIPL 2024: लखनऊ ने कोलकाता को दिया 162 रनों का टारगेट
- 4:59 PMदिल्ली में पानी की कमी के मुद्दे पर आतिशी ने दिल्ली एलजी को लिखा पत्र
- 4:53 PMबिहार: मुकेश सहनी की पार्टी VIP ने झंझारपुर से सुमन कुमार को प्रत्याशी घोषित किया
- 4:19 PMलाहौर में अंडरवर्ल्ड डॉन अमीर सरफराज की गोली मारकर हत्या, सरबजीत का हत्यारा था अमीर
- 3:58 PMसलमान फायरिंग केस: 2 अज्ञात लोगों के खिलाफ IPC की धारा 307 और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज
- 3:26 PMयह गहरी चिंता का विषय है, वहां ट्रैवल करने से बचें- ईरान-इजरायल विवाद के बीच बोले जयशंकर
- 2:52 PMअकाली दल के पूर्व विधायक पवन कुमार टीनू AAP में हुए शामिल
- 2:17 PMअमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होकर 19 अगस्त तक चलेगी, रजिस्ट्रेशन 15 अप्रैल से चालू
- 2:10 PMसलमान खान के घर के बाहर फायरिंग: लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल ने ली जिम्मेदारी
- 1:58 PMसमाजवादी पार्टी ने लोकसभा उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की
- 1:44 PMबीजेपी के मेनिफेस्टो से दो शब्द महंगाई और बेरोजगारी गायब हैं: राहुल गांधी
- 1:23 PMPM मोदी मध्य प्रदेश के पिपरिया में चुनावी सभा को कर रहे संबोधित
- 1:11 PMसलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले की पुलिस जांच कर रही: देवेंद्र फडणवीस
- 12:37 PMमहाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने सलमान खान से फोन पर की बात
- 12:33 PMबीजेपी के घोषणापत्र में कुछ नहीं है, इधर-उधर की बाते हैं: तेजस्वी यादव
- 11:44 AMसलमान खान के घर के बाहर फायरिंग से पता चलता है कि महाराष्ट्र में कानून एवं व्यवस्था खतरे में: संजय राउत
- 11:32 AMबीजेपी का संकल्प पत्र 2047 तक विकसित भारत के निर्माण का रोडमैप है: शिवराज सिंह चौहान
- 10:57 AMलखनऊ: चारबाग के होटल बालाजी ग्रैंड में लगी आग, सभी को सकुशल बाहर निकाला गया
- 10:41 AMलोकसभा चुनाव से पहले निशा बांगरे ने कांग्रेस के सभी पदों से दिया इस्तीफा
- 10:34 AMउत्तर, पूर्वी भारत और दक्षिण भारत में बुलेट ट्रेन चलाई जाएगी- पीएम मोदी
- 10:09 AM’ट्रांसजेंडर को भी आयुष्मान भारत योजना के दायरे में लाया जाएगा’, संकल्प पत्र जारी कर बोले PM मोदी
- 9:53 AMबीजेपी के संकल्प पत्र में विकास की 14 गारंटी है: पीएम मोदी
- 9:49 AMबीजेपी का संकल्प पत्र जारी होने के बाद PM मोदी का संबोधन शुरू
- 9:34 AMPM मोदी ने बीजेपी का संकल्प पत्र किया जारी
- 9:21 AMस्पष्ट जनादेश के नतीजे भी स्पष्ट होते हैं, इससे हमें आर्टिकल 370 को हटाने में मदद मिली: जेपी नड्डा
- 8:56 AMPM मोदी बीजेपी दफ्तर पहुंचे, पार्टी का संकल्प पत्र थोड़ी देर में होगा जारी
- 8:54 AMइजरायल की सुरक्षा के लिए अमेरिका दृढ़ संकल्पित: बाइडेन
- 8:39 AMप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंचे
- 8:32 AMसलमान खान के घर के बाहर फॉरेंसिक टीम पहुंची, गैलेक्सी अपार्टमेंट्स की सुरक्षा बढ़ाई गई
- 7:56 AMलोकसभा चुनाव को लेकर BJP थोड़ी देर में संकल्प पत्र जारी करेगी
- 7:39 AMमुंबई के बांद्रा में सलमान खान के घर के बाहर अज्ञात लोगों ने की फायरिंग, सुरक्षा बढ़ाई गई
- 7:07 AMईरान के हमले के बाद इजरायली PM नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन से बात की
- 7:07 AMसंयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने इजरायल पर ईरान के अटैक को लेकर बुलाई इमरजेंसी मीटिंग
- 6:54 AMईरान के हमले में दक्षिणी इजरायल में सैन्य बेस को हल्का नुकसान हुआ: इजरायली सेना
- 5:30 AMUS राष्ट्रपति जो बाइडेन बोले- हम इज़रायल की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध
- 4:24 AMब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने की ईरानी हमले की निंदा
- 3:23 AMईरानी हमले के बाद इजरायली पीएम नेतन्याहू ने बुलाई वॉर कैबिनेट की मीटिंग
- 2:40 AMईरान ने इजराइल पर किया ड्रोन अटैक, जॉर्डन ने इमरजेंसी की घोषणा की
- 2:28 AMईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई ने वीडियो जारी कर कहा- दुष्ट शासन को दंडित करेंगे
- 1:56 AMइज़रायल-ईरान तनाव के बीच जॉर्डन ने बंद किया अपना एयरस्पेस
- 1:10 AMPM मोदी चुनाव प्रचार के लिए आज कर्नाटक का दौरा करेंगे
- 12:06 AMBJP आज सुबह 8:30 बजे जारी करेगी मेनिफेस्टो
News Flash 13 अप्रैल 2024
RJD के प्रदेश उपाध्यक्ष वृशिण पटेल ने दिया इस्तीफा
- 2:34 PMकेजरीवाल के इस्तीफे की मांग लेकर आज शाम से अभियान शुरू करेगी BJP
- 2:00 PMकांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने नैनीताल के रामनगर में जनसभा को किया संबोधित
- 1:23 PMBSP ने बैतूल सीट पर उतारा नया उम्मीदवार, अशोक भलावी के निधन के बाद बेटे अर्जुन को दिया टिकट
- 12:58 PMED की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली केजरीवाल की याचिका पर 15 अप्रैल को सुनवाई करेगा SC
- 12:56 PMगोवा में 5 साल की मासूम से बलात्कार, हत्या, पुलिस ने हिरासत में लिए 15-20 मजदूर
- 12:38 PMबेंगलुरु कैफे ब्लास्ट: NIA को मिली आरोपी ताहा और मुसाविर हुसैन की 10 दिन की हिरासत
- 12:06 PMऑस्ट्रेलिया: सिडनी के मॉल में चाकूबाजी और फायरिंग, कई लोग घायल
- 11:31 AMबीजेपी ने स्टार प्रचारक की लिस्ट से हटाया सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम अजित पवार का नाम
- 11:15 AMतिहाड़ में केजरीवाल की पत्नी और PA की विंडो बॉक्स से कराई जा रही है मुलाकात, संजय सिंह का दावा
- 10:51 AM’23 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली RJD पूरे देश में रोजगार देने की बात करती है’, तेजस्वी पर नीरज कुमार का तंज
- 9:32 AMPDM गठबंधन ने यूपी की 7 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का किया ऐलान
- 9:22 AM’देश भर में एक करोड़ सरकारी नौकरी देंगे’, तेजस्वी यादव ने RJD का घोषणापत्र किया जारी
- 9:18 AMलोकसभा चुनाव के लिए RJD ने जारी किया घोषणापत्र, मेनिफेस्टो को नाम दिया ‘परिवर्तन पत्र’
- 9:02 AMप्रेमानंद महाराज अब पूरी तरह स्वस्थ, सीने में दर्द के बाद अस्पताल में कराया गया था भर्ती
- 8:33 AMरामेश्वरम कैफे ब्लास्ट के दोनों आरोपी पश्चिम बंगाल से बेंगलुरु लाए गए, NIA स्पेशल कोर्ट में होगी पेशी
- 8:05 AMराहुल आज छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में करेंगे रैली तो प्रियंका गांधी की उत्तराखंड में चुनावी सभा
- 6:52 AMलोकसभा चुनाव से पहले RJD को बड़ा झटका, पूर्व राज्यसभा सांसद अशफाक करीम ने दिया इस्तीफा
- 6:45 AMलखनऊ के काकोरी में दो गुटों में फायरिंग, एक युवक की मौत, 2 घायल
- 5:33 AMPM मोदी आज तमिलनाडु के पेरम्बलुर में सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे
- 4:18 AMगृहमंत्री अमित शाह आज नोएडा में रैली करेंगे
- 3:12 AMराहुल गांधी आज महाराष्ट्र के भंडारा-गोंदिया में चुनाव प्रचार करेंगे
- 1:42 AMअमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन की ईरान को चेतावनी, इजरायल पर हमला न करें
- 12:53 AMलालू यादव की पार्टी RJD आज अपना घोषणा पत्र जारी करेगी
- 12:10 AMअखिलेश यादव आज बिजनौर और नगीना में चुनावी रैली करेंगे