🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें 28 – April-2024 – रविवार 🌏🌍🌎🌍🌎🌏🌍🌏🌏🌍🌏🌏⭐गुड मॉर्निंग,खास आपके लिए⭐ 🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺
Aftab khan ××× Human Rights Media Council AMMP 24 News live tv Date: 28 Apr 2024
Lok Sabha Elections 2024: आज लखनऊ आएंगे राजनाथ सिंह, कल करेंगे नामांकन, बदली रहेगी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था
Sun, 28 Apr 2024 12:27 AM
Rajnath Singh: लखनऊ के सांसद और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज लखनऊ पहुंच रहे हैं। सोमवार को 12 बजे वह अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज लखनऊ पहुंचेंगे। महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने बताया कि वे रात्रि 10:00 बजे अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वे कालिदास मार्ग स्थित आवास जाएंगे। सोमवार को सुबह 10 बजे पार्टी मुख्यालय पहुंचेंगे। 12:00 बजे वे कलेक्ट्रेट पहुंच कर नामांकन दाखिल करेंगे। सोमवार को पांच कालिदास मार्ग से हजरतगंज स्थित पार्टी मुख्यालय होते हुए कलेक्ट्रेट तक नामांकन जुलूस निकलेगा। इसे देखते हुए कई मार्गों पर यातायात बदला रहेगा।
ट्रैफिक में इस तरह होगा बदलाव
– चारबाग की तरफ से बड़ी गाड़ियां व बसें केकेसी से होकर कैंटोनमेंट की तरफ जाएंगी।
– बापू भवन चौराहे से कोई भी वाहन हजरतगंज की तरफ नहीं जा सकेगा। इसे सिसेंडी होते हुए डीएसओ चौराहा की तरफ या लालबाग होकर निकाला जाएगा। हजरतगंज से भी कोई भी वाहन बापू भवन की तरफ नहीं जा सकेगा।
– डालीगंज पुल तिराहा से कोई भी सामान्य वाहन सीडीआरआई से स्वास्थ्य भवन चौराहे की तरफ नहीं आ सकेगा। ट्रैफिक को डालीगंज पुल क्रॉस करके इक्का तांगा (नदवा) बंधे से होकर गुजारा जाएगा।
– सिकंदराबाद चौराहे से सामान्य यातायात हजरतगंज की तरफ नहीं आ सकेगा। वाहन फार्च्युन होटल चौराहे से होकर गंतव्य को जा सकेंगे।
– बसें 1090 चौराहा से चिरैया झील की तरफ से कैसरबाग बस अड्डे की तरफ नहीं जा सकेंगी। बसें बंदरिया बाग से कैंटोनमेंट होते हुए गंतव्य को जा सकेंगी।
– सुभाष व परिवर्तन चौराहे से सामान्य यातायात केडी सिंह बाबू स्टेडियम होते हुए हजरतगंज नहीं जा सकेगा। यातायात को एसबीआई कट हनुमान सेतु-चिरैया झील चौराहा होते हुए गुजारा जाएगा
सीएमओ कार्यालय चौराहे से कोई भी सामान्य यातायात चकबस्त चौराहे की तरफ नहीं जा सकेगा। यातायात कैसरबाग बस अड्डा चौराहा, अशोकलाट चौराहा अथवा रेजीडेंसी तिराहा, डालीबाग चौराहा होते हुए गंतव्य को जा सकेगा।
– सफेद बारादरी से कोई भी सामान्य यातायात चकबस्त चौराहा की तरफ नहीं जा सकेगा। अशोक लाट होते हुए जाना होगा।
– अशोक लाट चौराहे से कोई भी सामान्य यातायात परिवर्तन/सुभाष चौराहे की तरफ नहीं जा सकेगा। यह यातायात बांसमंडी, बर्लिंगटन व रायल होटल चौराहे से होकर गुजरेगा।
– कैसरबाग बस अड्डा चौराहे से कोई भी सामान्य यातायात चकबस्त चौराहे की तरफ नहीं जा सकेगा। यह यातायात अशोक लाट चौराहा, सीएमओ कार्यालय चौराहा, रेजीडेंसी तिराहा, डालीगंज चौराहा होते हुए गंतव्य को जा सकेगा।
Aligarh News: बरम्यूडा त्रिकोण की तरह रहस्य में उलझा अलीगढ़ संसदीय सीट का चुनाव, सबकी आस का अपना-अपना आधार
Sat, 27 Apr 2024 02:04 AM IST
भाजपा उम्मीदवार सतीश गौतम को अपने नाम और काम से ज्यादा मोदी और योगी के करिश्मे पर भरोसा है तो सपा और बसपा उम्मीदवार को अपने कैडर वोटों के साथ ही दूसरे उम्मीदवारों के पारंपरिक वोट बैंक में सेंध लगाने का विश्वास। सभी के अपने दावे और प्रतिदावे हैं। ऐसे में अलीगढ़ संसदीय सीट का चुनाव बरम्यूडा त्रिकोण की तरह रहस्य के परदे में लिपट गया है।
ताला और तालीम की नगरी अलीगढ़ में संसदीय सीट के लिए मतदान संपन्न हो गया। चुनावी अखाड़े में दो बार के विजेता और हैट्रिक लगाने के इच्छुक भाजपा के उम्मीदवार सतीश गौतम, सपा की ओर से पूर्व सांसद चौधरी बिजेंद्र सिंह और बसपा की ओर से हितेंद्र उपाध्याय उर्फ बंटी मुख्य उम्मीदवारों में शुमार किए जा रहे हैं। वैसे इस सीट पर कुल 14 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। कमाल की बात यह है कि मतदान से पूर्व जहां ये तीनों उम्मीदवार अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे थे, वहीं मतदान के बाद भी इनके दावे बदस्तूर कायम हैं। सबने मजबूती से चुनाव लड़ा है।
भाजपा उम्मीदवार सतीश गौतम को अपने नाम और काम से ज्यादा मोदी और योगी के करिश्मे पर भरोसा है तो सपा और बसपा उम्मीदवार को अपने कैडर वोटों के साथ ही दूसरे उम्मीदवारों के पारंपरिक वोट बैंक में सेंध लगाने का विश्वास। सभी के अपने दावे और प्रतिदावे हैं। ऐसे में अलीगढ़ संसदीय सीट का चुनाव बरम्यूडा त्रिकोण की तरह रहस्य के परदे में लिपट गया है। ऊंट किस करवट बैठेगा यह तो आगामी 4 जून को पता लगेगा।
My Vote: वोट कर… मुझे खुशी मिली इतनी कि मन में ना समाय, कैमरे में कैद लोकतंत्र की खूबसूरत तस्वीरें
Sat, 27 Apr 2024 11:19 AM
दुल्हन ने किया मतदान, फिर किया खुशी का इजहार – फोटो : नितिन गुप्ता
दुल्हन के कपड़ों में सजी-धजी नवविवाहिता ने पहले मतदान किया और फिर अपनी खुशी का इजहार किया।
दूल्हे राजा ने बारात जाने से पहले किया मतदान – फोटो : संवाद
दूल्हे राजा ने भी साफ कह दिया कि पहले मतदान करूंगा, फिर बारात चढ़ेगी। दूल्हे के साथ उसके परिवार वालों ने भी अपना वोट डाला।
वोट करने में युवा भी नहीं रहे पीछे – फोटो : नितिन गुप्ता
लोकतंत्र के पर्व में युवाओं ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया। युवक हो या युवती सभी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
घूंघट की आड़ में सांसद चुनने को किया वोट – फोटो : संवाद
घूंघट कर महिलाएं पोलिंग बूथ पर पहुंची और उन्होंने घूंघट की आड़ में अपना सांसद चुनने को वोट किया।
अम्मा ने भी किया वोट – फोटो : संवाद
युवा ही नहीं बुजुर्गों में भी मतदान के प्रति जोश दिखने को मिला। अम्मा ने भी वोट डालने के बाद कहा एक फोटो तो बनता है।
मेरा वोट मेरे देश के लिए – फोटो : नितिन गुप्ता
वोट किसी प्रत्याशी, किसी पार्टी को डाला हो, पर मतदाता का कहना बस यही था कि मेरा वोट, मेर देश के लिए
तीन पीढ़ियों ने एक साथ किया वोट – फोटो : संवाद
एक, दो नहीं तीन-तीन पीढ़ियों ने एक साथ वोट किया। दादी-बाबा, पिताजी-माताजी और उनके बच्चों ने एक साथ मतदान किया।
वोट कर मिली खुशी को बयां नहीं किया जा सकता – फोटो : नितिन गुप्ता
वोट करने के बाद मतदाता को जो खुशी मिलती है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। बस मन यही गाता है … मुझे खुशी मिली इतनी कि मन में ना समाय
सेल्फी प्लीज – फोटो : नितिन गुप्ता
वोट करके आने के बाद अपनी खुशी को एक सेल्फी के रूप में मोबाइल् में कैद करते हुए मतदाता देखे गए।
मैंने भी वोट किया – फोटो : नितिन गुप्ता
वोट कर हर कोई यही बोला- मैंने भी वोट किया।
यूपी बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह ने किया मतदान – फोटो : संवाद
मंत्री जी ने वोट कर संदेश दिया चुनें ऐसा प्रतिनिधि जो संसद में कहे आपके मन की बात
महिला शक्ति ने दिखाई वोट की ताकत – फोटो : नितिन गुप्ता
महिलाओं ने पूरे जोश के साथ मतदान किया।
अलीगढ़ डीएम विशाख जी ने भी किया मतदान – फोटो : सूचना विभाग
अलीगढ़ के डीएम विशाख जी ने चुनाव प्रबंधन की व्यस्तता के बीच अपने मताधिकार का प्रयोग किया और संदेश दिया कि वोट जरूर करें।
14 of 20
सेल्फी पॉइंट पर वोटर ने ली सेल्फी – फोटो : नितिन गुप्ता
मतदान केंद्र पर सेल्फी पॉइंट बनाए गए थे, जिन पर मतदाता सेल्फी लेते नजर आए।
मंत्री जी ने धर्मपत्नी के साथ किया मतदान – फोटो : संवाद
यूपी सरकार में राजस्व राज्यमंत्री और हाथरस से भाजपा प्रत्याशी अनूप वाल्मीकि ने धर्मपत्नी के साथ वोट किया। उनकी धर्मपत्नी घूंघट की आड़ से मुस्कराती नजर आईं।
सेल्फी लेलो fb पर लगाएंगे – फोटो : नितिन गुप्ता
मतदाताओं ने वोट करने के बाद सेल्फी ली, ताकि अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर अपलोड कर सकें।
पंडित जी ने भी किया मतदान – फोटो : स्वयं
अलीगढ़ से निर्दलीय प्रत्याशी पंडित केशवदेव गौतम ने वोट देकर अपनी प्रसन्नता का इजहा किया।
हमने भी डाला वोट – फोटो : नितिन गुप्ता
महिला मतदाताओं ने गृहस्थ में व्यस्तता के बीच निकाला मतदान के लिए समय
सेल्फी ले ली, मजा आ गया – फोटो : नितिन गुप्ता
सोशल मीडिया के जमाने में हर पल की सेल्फी तो बनती है, क्योंकि वही तो एक याद होती है जो हमेशा अपने साथ रहती है।
पूरे परिवार ने किया मतदान – फोटो : स्वयं
मम्मी-पापा, जीजी संग मैंने भी किया मतदान
Bahraich News: पयागपुर सड़क हादसों में दो लोगों की मौत
Sun, 28 Apr 2024 12:46 AM
छबीले
बहराइच। जिले में हुए सड़क हादसों में दो युवकों की जान चली गई। पहला हादसा कोतवाली देहात क्षेत्र के खालेपुरवा रहिया पुलिया के पास हुआ, जहां पुलिया से टकराकर बाइकसवार की मौत हो गई। वहीं, पयागपुर में दो दिन पहले कार ने बाइक में टक्कर मार दी थी। इसमें एक युवक की पहले ही मौत हो गई थी। वहीं घायल वृद्ध ने उपचार के दौरान शनिवार की सुबह दम तोड़ दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Bahraich News: सुलग रहा कतर्निया का जंगल, वन्यजीव बेहाल
Sun, 28 Apr 2024 12:36 AM
कतर्नियाघाट जंगल में रेल पटरी के किनारे लगी आग से जलतीं झाड़ियां।
मिहींपुरवा (बहराइच)। जिले का कतर्नियाघाट जंगल मौजूदा समय इस भीषण गर्मी में प्राकृतिक आपदा से जूझ रहा है। एक तरफ आग लगने से जंगल में लगे बेशकीमती पेड़ जलकर राख हो रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ जंगली जीवों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। अभी कुछ दिनों पूर्व वन क्षेत्र में आग लग गई थी। लेकिन वन विभाग के पास कोई संसाधन न होने से आग धीरे-धीरे सुलगते हुए जंगल में बढ़ती जा रहा है। हालांकि जंगल प्रशासन आग पर पूरी तरह से काबू पाने का दावा कर रहा है।
Bahraich News: अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
Sun, 28 Apr 2024 12:18 AM
बहराइच। मेडिकल कॉलेज रोड पर स्थित अतिक्रमण को शनिवार को नगर पालिका प्रशासन की टीम ने बुलडोजर चलाकर हटवाया। इस दौरान अफरातफरी की स्थित बनी रही।
Bahraich News: जहर खाकर और फंदा लगा चार लोगों ने दी जान
Sun, 28 Apr 2024 12:12 AM
बहराइच। अलग-अलग जगह हुई घटनाओं में तीन लोगों ने विषाक्त पदार्थ खाकर जान दे दी। जबकि एक विवाहिता का शव संदिग्ध हालत में फंदे पर लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी मामलों में जांच पड़ताल कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पिता की बीमारी से परेशान थी दसवीं की छात्रा
हरदी थाना क्षेत्र के पंडितपुरवा गांव निवासी मजदूर रामसमुज की दसवीं में पढ़ने वाली 16 वर्षीय पुत्री शिवानी ने शुक्रवार की शाम विषाक्त खा लिया। जानकारी होने पर परिजन आननफानन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। वहां उपचार के दौरान शनिवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया। मृतक के पिता रामसमुज ने बताया कि उनका पथरी का ऑपरेशन हुआ था। इसके चलते पुत्री परेशान थी। इसी कारण उसने जहर खाकर जान दे दी। दो बहनों और चार भाइयों में वह सबसे बड़ी थी। मौत से मां सीतापति सहित सभी परिजन रो-रोककर बेहाल हैं।
गृहकलह के चलते विवाहिता ने खा लिया जहर
देहात कोतवाली के अधमुढि़या निवासी मकबूल की पत्नी आशिया (26) ने शुक्रवार को गृहकलह के चलते विषाक्त खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। वहां देर रात उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंचे आशिया के पिता मकसूद निवासी बलिदानपुरवा रिसिया ने बताया कि फरवरी 2018 में उसकी शादी मकबूल से की थी। उसे दो पुत्र हैं। मकबूल आए दिन आशिया से मारपीट करता था। इस वजह से उसने जहर खाकर जान दे दी। नगर कोतवाली देहात थानाध्यक्ष बृजेंद्र का कहना है कि मायके वालों ने फिलहाल कोई तहरीर नहीं दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
युवक ने खाया विषाक्त, मौत
सीतापुर जनपद के रिउसा थाना के सिरसा गांव निवासी सुशील पांडेय (28) ने शुक्रवार की शाम विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल बहराइच पहुंचे। वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी उर्मिला ने बताया कि सुशील देर शाम घर आए। अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। तब जाकर विषाक्त खाने का पता चला। सुशील मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। कोई संतान नहीं है। दो बहनों रूपा, चांदनी में सबसे बड़ा था। इकलौते पुत्र की मौत से पिता रामनरेश, मां सुनीता रो-रोकर बेसुध हो रही हैं।
मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप
नानापरा थाना क्षेत्र के बहादुरपुरवा नरकुटिया निवासी दर्जी विशेश्वर सिंह की पत्नी फूलकुंवारी (25) ने शुक्रवार की शाम घर के आंगन में साड़ी का फंदा लगाकर जान दे दी। परिजनों ने जब उसके शव को फंदे पर लटका देखा तो चीखपुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के मोतीपुर थाना क्षेत्र के बरुआ गांव से पहुंचे मायके वालों ने ससुरालियों पर पुत्री से मारपीट कर फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है। फूलकुंवारी को एक पुत्र है। नानपारा थानाध्यक्ष राकेश सिंह का कहना है कि मृतका के मायके वालों ने कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Amroha Election 2024: शाहपुर उर्फ भूतखदेड़ी बूथ पर पड़े सबसे अधिक 93.5 फीसदी वोट, नौगांवा के पांच बूथ फिसड्डी
Sun, 28 Apr 2024 05:43 PM
अमरोहा सीट पर 26 अप्रैल को मतदान शातिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। इसमें 64.58 प्रतिशत वोटरों ने भाग लिया। इस सीट पर सबसे ज्यादा वोटिंग विधानसभा क्षेत्र नौगांवा सादात और हसनपुर में हुई है।
अमरोहा में मतदान – फोटो :
अमरोहा लोकसभा क्षेत्र में मतदान निपटने के बाद अब वोटों की गुणा-भाग शुरू हो गई है। कहां कितने वोट पड़े, इसका आकलन किया जा रहा है। बूथों पर मतदान प्रतिशत का आकलन करके प्रत्याशी अपनी जीत कर दावा कर रहे हैं। विधानसभा क्षेत्र नौगांवा सादात और हसनपुर में खूब वोटिंग हुई है। इस बार ओवरआल लोकसभा क्षेत्र में 64.58 प्रतिशत पर मतदाता ठिठक गए।पेश है नौगांवा सादात और हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से जुड़े बूथों पर पड़े वोटों पर आधारित रिपोर्ट।
अमरोहा में मतदान – फोटो :
नौगांवा सादात विधानसभा क्षेत्र में शाहपुर उर्फ भूतखदेड़ी के मतदाता अव्वल रहे हैं। यहां सबसे अधिक 93.5 फीसदी मतदान हुआ है। जबकि नौगांवा विधानसभा क्षेत्र में पांच मतदान केंद्रों के मतदाता पीछे रह गए। यहां सबसे कम 34. 2 फीसदी मतदान फात्मा गर्ल्स स्कूल बड़ी इमली के कक्ष नंबर एक बूथ पर हुआ है। इतना ही नहीं 161 बूथों पर 70 प्रतिशत से अधिक वोट पड़े हैं। वहीं, इस विधानसभा क्षेत्र में नौगांवा क्षेत्र से ज्यादा वोट हसनपुर तहसील क्षेत्र में पड़ने वाले बूथों पर पड़े हैं
अमरोहा सीट: थकान उतारने के बाद गुणा-भाग में जुटे प्रत्याशी, परिजनों के साथ बिताया समय, समर्थकों से फीडबैक लिया
Sun, 28 Apr 2024 05:31 PM IST
अमरोहा लोकसभा सीट पर प्रत्याशी – फोटो :
अमरोहा लोकसभा सीट पर मतदान शुक्रवार को हो चुका है। मतदान के बाद प्रत्याशियों ने भी राहत की सांस ली है। मतदान के बाद प्रत्याशियों व समर्थकों ने कई दिन के चुनाव प्रचार के दौरान हुई थकान की खुमारी उतारी तो किसी ने गुणा-भाग में दिन निकाला। कई दिन बाद परिजनों के साथ भी वक्त बिताया। वहीं, प्रत्याशी समर्थकों से क्षेत्र का फीडबैक जानते रहे।
अमरोहा में मतदान – फोटो :
पहले की पूजा, फिर समर्थकों के साथ की चर्चा
भाजपा प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। लंबी भागदौड़ के बाद हालांकि शनिवार सुबह देर से सोकर उठे। उसके बाद नौ बजे पूजा अर्चना की। उसके बाद झनकपुरी स्थिति फार्म हाउस परिवार के साथ कुछ समय बिताया। बाद में वहां पहुंचे कार्यकर्ताओं से चर्चा की। साथ ही समाचार पत्रों को पढ़ते हुए चुनाव की गुणा भाग की। दावा किया हमने हर जगह बढ़त बनाई है। सभी वर्गों का वोट मिला है। जब उनसे पूछा गया कि उनका मुकाबला किससे है तो उन्होंने साफ कहा कि वह अपना मुकाबला किसी से नहीं मानते हैं। हम बड़े अंतर से जीत रहे हैं।
।
अमरोहा में मतदान – फोटो :
देर से छोड़ा बिस्तर, फिर जाने समीकरण
सपा-कांग्रेस गठबंधन से प्रत्याशी दानिश अली लंबी चुनावी व्यस्तता के बाद शनिवार को देर से जागे। उन्होंने आठ बजे के बाद बिस्तर छोड़ा। उसके बाद परिवार के लोगों से वार्ता करते हुए चाय नाश्ता किया। दस बजे के बाद वह बिजनौर रोड स्थित चुनाव कार्यालय पहुंचे। यहां पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ वोटों की गुणा भाग की। दानिश अली ने दावा किया कि जनता ने गठबंधन के पक्ष में एकतरफा वोटिंग की है। सभी धर्म और जाति के लोगों ने उनके पक्ष में मतदान किया। जनता ने उन पर विश्वास करते हुए उन्हें भरपूर वोट दिया। वह भारी मतों से जीत कर एक बार फिर संसद पहुंच रहे हैं।
अमरोहा में मतदान – फोटो :
परिवार को दिया समय, जीत मान रहे पक्की
बसपा प्रत्याशी डॉ. मुजाहिद हुसैन ने मतदान के बाद शनिवार को थकान उतारी। स्वास्थ्य कुछ खराब होने के चलते परिवार के बीच रहे। सुबह नाश्ता करने के बाद दवाई ली और परिवार के लोगों से वार्ता की। दोपहर बाद कार्यालय पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं से चुनाव को लेकर मंथन किया। वोटों की गुणाभाग करते हुए दावा किया हमारी जीत पक्की है। कहा कि बसपा के कोर वोटर के अलावा मुस्लिम और अन्य हर जाति के वोट उन्हें मिले हैं। इस बार जीत पक्की है।
5 of 11
अमरोहा में मतदान – फोटो : संवाद
समर्थकों ने किए अपने प्रत्याशी की जीत के दावे
लोकसभा चुनाव में मुस्लिम मतदाताओं का इंडी गठबंधन व बसपा प्रत्याशी के बीच बंटवारा होने की वजह से भाजपा कार्यकर्ता अपने प्रत्याशी की जीत का दावा कर रहे हैं। उनका कहना है कि उनकी पार्टी का परंपरागत वोट उनके साथ ही रहा जबकि मुस्लिम मतदाताओं का विभाजन होने का उनको लाभ मिलेगा। वहीं इंडी गठबंधन के समर्थक अपने प्रत्याशी की जीत का दावा कर रहे हैं।
अमरोहा में मतदान – फोटो :
उनका कहना है कि जनता भाजपा के कुशासन से तंग आ चुकी है। जनता देश में परिवर्तन चाहती है। मतदान से पहले मुस्लिम मतदाताओं का रुझान बसपा प्रत्याशी के पक्ष में होने की चर्चाएं चल रही थीं। इंडी गठबंधन प्रत्याशी दानिश अली का कई स्थानों पर विरोध भी हुआ था। माना जा रहा था कि दलित मतदाताओं के बसपा के साथ होने की वजह से मुस्लिम मतदाता भी इस ओर रुख कर सकते हैं लेकिन मतदान के दिन ऐसा हुआ नहीं।
अमरोहा में मतदान – फोटो : संवाद
भाजपा विधायक राजीव तरारा ने दावा किया कि भाजपा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है। उनको पार्टी के परंपरागत वोट के अलावा अन्य बिरादरी का वोट भी मिला है। पालिकाध्यक्ष व भाजपा नेता प्रवीन अग्रवाल व जिला पंचायत सदस्य सोरन सिंह भी भाजपा प्रत्याशी की जीत का दावा कर रहे हैं।
अमरोहा में मतदान – फोटो :
वहीं कांग्रेस के जिला महामंत्री इंद्रपाल सिंह व सपा के पूर्व जिला महामंत्री मदन सेन यादव का कहना है कि देश की जनता भाजपा के कुशासन से तंग आ चुकी है। बेरोजगारी, महंगाई से देश का आम आदमी परेशान है। लोगों ने जाति धर्म से ऊपर उठकर इंडी गठबंधन के पक्ष में मतदान किया है। उनका दावा है कि गठबंधन प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है।
अमरोहा में मतदान – फोटो :
अब हर किसी को चुनावी नतीजे की है प्रतीक्षा
हमारा सांसद कौन होगा, ये बात हर किसी के जेहन में है। हर कोई अपने चुनावी गणित में पास है। कोई भाजपा प्रत्याशी के जीत का दावा कर रहा है तो कोई कांग्रेस प्रत्याशी को जिताए बैठा है। बसपा पदाधिकारी-समर्थक भी अपने प्रत्याशी को जीता हुआ मान रहे हैं। लेकिन चार मई को प्रत्याशियों की किस्मत का पिटारा खुलेगा और आज से 37वें दिन लोकसभा क्षेत्र को नया सांसद मिल जाएगा।
अमरोहा में मतदान – फोटो :
मतगणना होने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी इसकी आधिकारिक पुष्टि करेंगे। अब जिला प्रशासन ने मतगणना की तैयारियां शुरू कर दी हैं। अमराेहा लोकसभा संसदीय क्षेत्र में 26 अप्रैल को मतदान हुआ। 17,16,646 मतदाताओं में से 11,08,653 मतदाताओं ने वोट डालकर प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद की। मतदाता किस प्रत्याशी के भाग्यविधाता बनेंगे, यह चार जून को मतगणना के बाद पता चल सकेगा।
अमरोहा में मतदान – फोटो :
लोकसभा सीट से भाजपा, सपा-कांग्रेस गठबंधन और बसपा समेत 12 प्रत्याशी चुनावी रण में उतरे थे, लेकिन शहर से लेकर गांव तक भाजपा और गठबंधन के बीच कड़े मुकाबले का शोर है। प्रत्याशी और समर्थक बूथों का आकलन कर अपनी जीत मान रहे है, लेकिन राजनीतिक से दूर रहने वाले लोगों के बीच किसी जीत होगी, यही सवाल जेहन में है। शहर से लेकर गांव तक चुनावी गणित चल रहा है। अब चुनाव में जीत किस की होगी।
बागपत लोकसभा: जाटों के गांव वोट करने में पिछड़े तो मुस्लिम, ब्राह्मण व राजपूत के आगे, ऐसी रही मतदान की स्थिति
Sun, 28 Apr 2024 12:29 PM
बागपत लोकसभा सीट पर सांसद कौन बनेगा ये तो चार जून को ही मालूम चल सकेगा लेकिन यहां मतदान का प्रतिशत कम होने से प्रत्याशियों के माथे पर चिंता की लकीरें दिख रही हैं।
जयंत चौधरी व सीएम योगी आदित्यनाथ – फोटो :
बागपत लोकसभा सीट पर मतदान प्रतिशत कम होने से जहां राजनीतिक पार्टियों की चिंता बढ़ी हुई है। वहीं जाटों के गांव मतदान में पिछड़ने और मुस्लिम, ब्राह्मण, राजपूत व यादवों के गांव थोड़ा आगे निकलने से हर किसी ने अपने तरीके से हार-जीत का आंकलन भी शुरू कर दिया है। जाटों के बहुत कम गांवों में मतदान प्रतिशत 60 तक पहुंच सका, जबकि मुस्लिमों के अधिकतर गांवों में मतदान प्रतिशत ने यह आंकड़ा छुआ।
मुस्लिम बाहुल्य गावों में इस तरह डाले गए वोट
मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र के कोताना गांव में 7250 में से 3664, असारा गांव में 12013 वोट में से 6682, अशरफाबाद थल गांव में 3187 में से 1973, बरनावा में 5913 में से 3308, औसिक्का गांव में 3376 मेें से 2156 व ईदरीशुपर गांव में 2882 में से 1821 वोट डाले गए। बसौद में 62 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ तो बिलौचुपरा में 67 प्रतिशत तक मतदान हुआ। इस तरह ही डौला 65 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ।
उन्नाव में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने बस में मारी टक्कर, सात की मौत, 20 लोग घायल
Sun, 28 Apr 2024 06:10 PM
यूपी के उन्नाव जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। जबिक 20 लोग घायल हो गए।
उन्नाव में भीषण सड़क हादसा – फोटो
उन्नाव-हरदोई मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक हरदोई की ओर जा रही मिनी बस में दाहिनी तरफ से टक्कर मारते हुए निकल गया। हादसे में चालक की तरफ का बस का आधा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना में चालक सहित सात लोगों की मौत हो गई है। इनमें दो महिलाएं और पांच पुरुष हैं। कई की हालत नाजुक है। हादसे में 20 लोग घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
➡️
हमारे चैनल को youtube पर देखने के लिए टाइप करें ,,, AMMP 24 News live tv
हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246
Aftab khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv
आपकी ताकत
खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।
ब्रेकिंग न्यूज पढ़ें 28 अप्रैल के मुख्य और ताजा समाचार-AMMP 24 News live tv
➡️
बहराइच न्यूज: गैस सिलेंडर से लगी आग, दो दर्जन से अधिक घर जलकर राख, एक और घटना में जली सौ बीघा फसल
Sun, 28 Apr 2024 05:32 PM IST
बहराइच जिले में आग की दो घटनाओं में लाखों रुपयों की क्षति हुई है। एक आग गैस सिलेंडर से लगी तो वहीं दूसरी आग गेहूं की खड़ी फसल में लगी।
बहराइच जिले में लगी आग। – फोटो
तहसील कैसरगंज के क्षेत्र स्थित गोडहिया नंबर दो में रविवार की दोपहर गैस सिलेंडर से आग लग गई। देखते ही आग ने विकराल रूप धारण कर आस-पास के दो दर्जन से अधिक घरों को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर पंहुची अग्निशमन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अग्निकांड में एक दर्जन से अधिक घर में रखा खाद्यान्न, नगदी व अन्य घरेलू समाना जलकर राख हो गए। करीब दस लाख से अधिक का नुकसान बताया जा रहा है। एसडीएम की अगुवाई में राजस्व टीम ने घटना स्थल पर पंहुचकर नुकसान का आंकलन शुरू कर दिया है।
Bahraich News: करंट की चपेट में आकर महिला की मौत
Sun, 28 Apr 2024 12:12 AM
बौंडी (बहराइच)। करंट की चपेट में आकर महिला की मौत हो गई। बाहर खेल रहे बच्चे जब घर पहुंचे तो मां पिंकी (30) को बिजली बोर्ड से चिपका देख चीखने लगे। बच्चों की चीखपुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Amroha News: गन्ना विभाग में पौने पांच करोड़ का गबन करने वाला वरिष्ठ सहायक बर्खास्त
Sun, 28 Apr 2024 04:38 AM
अमरोहा। गन्ना विभाग में हुए करीब पौने पांच करोड़ रुपये के गबन के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। वरिष्ठ सहायक के पद पर तैनात रहे गबन के आरोपी आशीष सैनी को चीनी एवं गन्ना आयुक्त ने बर्खास्त करते हुए गबन किए गए सरकारी धन की नियमानुसार वसूली किए जाने के निर्देश भी दिए हैं।
12:29 PM, 28-APR-2024
बागपत लोकसभा: जाटों के गांव वोट करने में पिछड़े तो मुस्लिम, ब्राह्मण व राजपूत के आगे, ऐसी रही मतदान की स्थिति
बागपत लोकसभा सीट पर सांसद कौन बनेगा ये तो चार जून को ही मालूम चल सकेगा लेकिन यहां मतदान का प्रतिशत कम होने से प्रत्याशियों की चिंता बढ़ी हुई है।
12:25 PM, 28-APR-2024
Karauli News: आंखों से सूरमे की तरह बाइक ले उड़े बदमाश, भरे बाजार दिनदहाड़े किया कारनामा, वारदात CCTV में कैद
शहर में पुरानी सब्जी मंडी स्थित बाजार से दिनदहाड़े चोर एक दुकानदार की मोटर साइकिल ले उड़े। चोरी की सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है, पुलिस इसी आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।
12:25 PM, 28-APR-2024
Ujjain: मंगलनाथ मंदिर में रिकॉर्ड दान, अलग-अलग मद से 9 करोड़ 89 लाख रुपये की आय हुई
मंदिर समिति द्वारा सामान्य भात पूजन के लिए 150 रुपये, नवग्रह शांतिपूजन 200 रुपये, पंचाग कर्म पूजन 500 रुपये, जप पूजन 1100 रुपये और अन्य विभिन्न दोष पूजन के लिए 100 रुपये का शुल्क लिया जाता है।
12:23 PM, 28-APR-2024
लोकसभा चुनाव 2024: कासगंज में कुछ ही देर में आ जाएंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, हो रहा इंतजार
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कुछ ही देर में पत्थर मैदान पर पहुंच रहे हैं। जनसभा में उनके आने का इंतजार किया जा रहा है। वे यहां भाजपा प्रत्याशी राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया के पक्ष में चुनावी माहौल तैयार करेंगे।
12:22 PM, 28-APR-2024
UP: खड़े ट्रेलर में ट्रक की भीषण टक्कर, अंदर फंसे चालक की तड़पकर मौत; वाहन काटकर निकाली गई लाश
Varanasi News: काफी तेज गति होने से ट्रक का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रक पर लदे पाइप सड़क पर बिखर गए। घटना के दौरान कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा जिससे ट्रकों की लंबी कतार लग गई
12:21 PM, 28-APR-2024
CU Dharmshala: दीक्षांत समारोह के लिए ड्रेस कोड जारी, लड़कों के लिए कुर्ता पायजामा, लड़कियों के लिए सूट सलवार
केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के छह मई को सातवें दीक्षांत समारोह में पासआउट पुरुष अभ्यर्थी सफेद रंग के कुर्ता-पायजामा, जबकि छात्राएं सफेद रंग के सूट-सलवार में उपाधि हासिल करेंगी। इसके लिए सीयू प्रशासन ने ड्रेस कोड जारी किया है।
12:19 PM, 28-APR-2024
हाईकोर्ट : यातायात नियंत्रण के लिए ई रिक्शा पंजीकरण पर रोक नहीं, कोर्ट ने कहा- RTO को रोक लगाने का अधिकार नहीं
मथुरा के श्री वृंदावन आटो सेल्स समेत छह आटो एजेंसियों की ओर से अधिसूचना की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं को स्वीकार करते कोर्ट ने यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने की दलील को सिरे से खारिज कर दिया। कहा, यातायात अनियंत्रित होने के आधार पर ट्रांसपोर्ट अधिकारी को पंजीकरण पर रोक लगाने का अधिकार नहीं है
07:41 PM, 28-APR-2024
CM Sukhu News: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू बोले- भाजपा ने जिनको टिकट दिया, उन्होंने लिए 15 करोड़ रुपये
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि भाजपा ने जिनको टिकट दिया है, उन्होंने 15 करोड़ से अधिक रुपये लिए हैं। अब यही पैसा चुनाव में लगाकर वोट खरीदने का प्रयास करेंगे।
07:40 PM, 28-APR-2024
Hamirpur (Himachal) News: नादौन आटा मिल से 20 क्विंटल गेहूं चोरी
नादौन शहर के साथ सटे औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक आटा मिल से चोरों ने 20 क्विंटल गेहूं की चोरी कर ली है।
07:40 PM, 28-APR-2024
Bikaner News: मेडिकल स्टोर से दिनदहाड़े हजारों की नकदी ले उड़ा बदमाश, सीसीटीवी फुटेज में आया नजर
दवा खरीदने के बहाने आए चोर ने पहले दुकान की रैकी की और फिर दोपहर को आकर गल्ले से 35 हजार रुपये चोरी करके फरार हो गया। चोरी से पहले उसने दुकान में लगे सीसीटीवी से छेड़छाड़ भी की ताकि उसकी हरकत कैमरे में रिकॉर्ड न हो।
07:38 PM, 28-APR-2024
MP News: कटनी में बन रहा 1248 करोड़ की लागत से भारतीय रेल का सबसे लंबा ग्रेड सेपरेटर, ये रहेगी विशेषता
MP News: जबलपुर मण्डल में सबसे लंबा वायाडक्ट (पुल) कटनी ग्रेड सेपरेटर का निर्माण कार्य किया जा रहा है। ग्रेड सेपरेटर परियोजना के निर्माण की मुख्य विशेषता यह है कि कटनी और कटनी मुड़वारा और न्यू कटनी जंक्शन के व्यस्त यार्ड को पार करने के लिए एलिवेटेड वायाडक्ट उपयोगी साबित होगी
07:44 PM, 28-APR-2024
Manendragarh: चार शातिर महिला चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सभी को भेजा जेल
मनेन्द्रगढ़ में चिरमिरी पुलिस को लूट की वारदात को अंजाम देने वाली चार महिलाओं को गिरफ्तार करने मे सफलता मिली। इन महिलाओं के द्वारा लगभग 10 महिलाओं के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया।
07:44 PM, 28-APR-2024
Indore:कम हुआ शहर के तालाबों का जलस्तर, जून तक साथ देगा यशवंत सागर तालाब
अप्रैल माह की शुरूआत में शहर के बोरिंगों का जलस्तर कम हो गया है और पानी की डिमांड भी बढ़ गई है। इसे देखते हुए नगर निगम ने 300 टैंकरों से शहर के 89 वार्डों में जल वितरण शुरू किया है।
07:43 PM, 28-APR-2024
Rajan Shahi: प्रोड्यूसर राजन शाही का खुलासा, बोले- हिना खान ने किया था शिवांगी जोशी के साथ काम करने से इनकार
मशहूर निर्माता राजन शाही इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल हाल ही में उन्होंने अपने शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के मुख्य अभिनेता शहजादा धामी और शो में अहम भूमिका निभा रहीं प्रतीक्षा होनमुखे को शो से निकाल दिया।
07:42 PM, 28-APR-2024
Azamgarh Accident: तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में मारी टक्कर, हादसे में साले की मौत; जीजा घायल
आजमगढ़ जिले में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया है। हादसा उस समय हुआ जब बाइक सवार दोनों युवक कुछ सामान खरीदकर वापस लौट रहे थे। सामने से आ रही पिकअप ने टक्कर मार दी। दोनों युवकों ने हेलमेट नहीं पहना था
07:51 PM, 28-APR-2024
Accident in Bahadurgarh: हाईवा ने मारी स्कूटी में टक्कर, महिला को कुचला, मौके पर मौत, पति घायल
नाहरा नाहरी रोड पर रविवार दोपहर बामनोली मोड़ के निकट हादसा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नागरिक अस्पताल में भिजवाया। जहां पर पोस्टमार्टम के बाद शव वारिसों को सौंप दिया गया। पुलिस ने हाईवा चालक सोनू कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
07:50 PM, 28-APR-2024
Hamirpur (Himachal) News: वॉल पेंटिंग की मंजूरी लेकर लगा गए पोस्टर और फ्लेक्स
जिला मुख्यालय स्थित बाल स्कूल के मैदान में खेल जगत की विभूतियों की वॉल पेंटिंग जांच में पोस्टर और फ्लैक्स पाए गए हैं।
07:49 PM, 28-APR-2024
Hathras News: हाथरस में 29 अप्रैल 2024 के कार्यक्रम
हाथरस शहर में 29 अप्रैल को कई कार्यक्रमों का आयोजन होना है, जिसमें प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं…
07:45 PM, 28-APR-2024
Weather News: कल से बढ़ेगा गर्मी का सितम, 40 डिग्री के पार जाएगा पारा… जानें इस सप्ताह राहत मिलेगी या नहीं
मौसम विभाग के मुताबिक, इस सप्ताह तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार जाने की आशंका है।
08:00 PM, 28-APR-2024
National Lok Adalat: प्रदेश में 11 मई को नेशनल लोक अदालत, आपसी समझौते से होगा विवादों का निराकरण
इंदौर में 11 मई को नेशनल लोक अदालत, आपसी समझौतों से किया जाएगा कानूनी विवादों का निराकरण
07:58 PM, 28-APR-2024
T20 World cup: इरफान ने टीम में दो कलाई के स्पिनर रखने पर दिया जोर, चहल की जगह इस गेंदबाज को चुनने की वकालत की
इस साल जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप को लेकर भारतीय टीम को घोषणा आने वाले कुछ ही दिनों में होने वाली है और उससे पहले ही टीम चयन को लेकर चर्चाएं शुरू हो चुकी है।
07:55 PM, 28-APR-2024
Rajsamand news: बालकृष्ण स्टेडियम में बनाया गया स्ट्रॉग रूम, चार लेयर्स में की गई EVM की सुरक्षा
राजसमंद कलेक्टर और एसपी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए आज फिर अचानक बालकृष्ण स्टेडियम पहुंचे। स्ट्रॉग रूम के गेट के बाहर और बालकृष्ण स्टेडिम के अंदर कांग्रेस प्रत्याशी दामोदर गुर्जर की मांग पर टेंट लगाकर एलईडी स्क्रीन लगाई गई।
07:54 PM, 28-APR-2024
Chamoli News: डिम्मर पहुंची गाड़ू घड़ा कलश यात्रा, श्रीलक्ष्मीनारायण मंदिर में किया स्थापित
श्रीनगर/रुद्रप्रयाग/कर्णप्रयाग। भगवान बदरी विशाल की पूजा-अर्चना के लिए नरेंद्रनगर से निकली गाड़ू घड़ा कलश यात्रा रविवार को श्रीनगर, रुद्रप्रयाग से होते हुए कर्णप्रयाग पहुंची।
07:54 PM, 28-APR-2024
VIDEO : मायके आई युवती को युवक ने मारा चाकू, घायल- गंभीर हालत में सीएचसी में कराया भर्ती
मायके आई युवती को युवक ने मारा चाकू, घायल- गंभीर हालत में सीएचसी में कराया भर्ती
07:54 PM, 28-APR-2024
Hamirpur (Himachal) News: बस्सी से सरकाघाट वाया भरेड़ी सडक के विस्तारीकरण का कार्य शुरू
विधानसभा क्षेत्र भोरंज में आधुनिक तरीके से बस्सी से सरकाघाट वाया भरेड़ी 11 किलोमीटर लंबी सड़क के विस्तारीकरण का कार्य शुरू हो गया है।
07:54 PM, 28-APR-2024
Noida News: सरेराह पत्नी पर चाकू से हमला कर हत्या, गिरफ्तार
News Flash 28 अप्रैल 2024
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए ओडिशा के 2 उम्मीदवारों का ऐलान किया
- 9:20 PMIPL CSK vs SRH: ऋतुराज गायकवाड़ 98 रन बनाकर आउट
- 9:09 PMकल सीएम केजरीवाल से जेल में मंत्री आतिशी मिल सकेंगी
- 8:43 PMतिहाड़ में बंद CM केजरीवाल से कल नहीं मिल पाएंगी पत्नी सुनीता, जेल प्रशासन ने नहीं दी इजाजत
- 8:19 PMBSP ने 3 और सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी, अमेठी से रवि प्रकाश मौर्य को टिकट
- 8:06 PMबेंगलुरु शहर का तापमान आज 38.5°C दर्ज किया गया
- 7:33 PMमैं आपसे तानाशाही के खिलाफ वोट करने की अपील करती हूं- रोड शो में बोलीं सुनीता केजरीवाल
- 6:40 PMतेजस्वी यादव ने जीतन राम मांझी पर हमला बोलते हुए कहा कि उनपर RSS का रंग चढ़ गया है
- 6:00 PMJ-K: सिंध नदी में गिरी कैब, 6 टूरिस्ट लापता
- 5:50 PM30 अप्रैल को पंजाब के CM भगवंत मान तिहाड़ जेल में दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल से मिलेंगे
- 5:18 PMपाकिस्तान: विदेश मंत्री इशाक डार को उप प्रधानमंत्री बनाया गया
- 5:07 PMबीजेपी लोकतंत्र को खत्म कर रही: दमन में बोले राहुल गांधी
- 4:14 PMमैं किसी पार्टी में नहीं जा रहा हूं, मेरी लड़ाई उसूलों को लेकर है- इस्तीफे के बाद बोले अरविंदर सिंह लवली
- 4:05 PMकांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने स्वीकार किया अरविंदर सिंह लवली का इस्तीफा
- 3:26 PMगुजरात ATS और NCB का जॉइंट ऑपरेशन, 602 करोड़ के 86 kg ड्रग्स के साथ 14 पाकिस्तानियों पकड़ा
- 3:06 PMकोई भी PM बने, भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा- पी चिदंबरम
- 2:44 PMपश्चिम बंगाल को छोड़कर देश के अन्य हिस्सों में हम कांग्रेस की मदद करेंगे- ममता बनर्जी
- 2:10 PMझारखंड के पूर्व CM हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर 29 अप्रैल को होगी SC में सुनवाई
- 2:03 PMकांग्रेस चीफ खड़गे ने KC वेणुगोपाल को अरविंदर सिंह लवली से बात करने और विवाद हल करने को कहा
- 1:48 PM’SP ने इतनी बार उम्मीदवार बदले हैं, लगता है हार मान ली है’- बदायूं में बोले CM योगी
- 1:17 PMदिल्ली: कन्हैया कुमार के नामांकन के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रोटेस्ट
- 1:02 PM’SP के लोग माफिया की मौत पर आंसू बहाते हैं और फातिहा पढ़ते हैं’- बरेली में बोले CM योगी
- 11:45 AMवायनाड में PFI की मदद ले रही कांग्रेस- कर्नाटक के बेलगावी में बोले PM मोदी
- 11:33 AMमहादेव बेटिंग ऐप केस: मेडिकल के बाद मुंबई के कोर्ट में पेश किए जाएंगे एक्टर साहिल खान
- 11:01 AMलखनऊ: गोमतीनगर में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप, 2 आरोपी गिरफ्तार
- 10:13 AMदिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद सिंह लवली का इस्तीफा
- 9:58 AMकोलकाता में महिला BJP नेता पर हमला, अस्पताल में भर्ती, TMC कार्यकर्ताओं पर आरोप
- 9:30 AMउत्तराखंड: भीमताल, रानीबाग, ज्योलीकोट सहित कई इलाकों के जंगलों में अभी भी जल रही आग
- 8:33 AMमहादेव बेटिंग ऐप केस: एक्टर साहिल खान को मुंबई पुलिस की SIT ने किया गिरफ्तार
- 8:28 AM30 अप्रैल को बाहरी मणिपुर के 6 मतदान केंद्रों पर फिर से होगी वोटिंग, चुनाव आयोग ने जारी किया निर्देश
- 7:54 AMउत्तराखंड: बारिश होने से काबू में आई जंगलों में लगी आग
- 7:14 AMED ने AAP विधायक अमानतुल्ला खान को फिर भेजा समन, 29 अप्रैल को पेश होने का आदेश
- 6:12 AMPM मोदी आज बेलगावी, उत्तर कन्नड़, दावणगेरे और बागलकोट में रैलियों को संबोधित करेंगे
- 5:16 AMदक्षिणी चीन में बवंडर आने से पांच की मौत, 33 घायल
- 5:02 AMगाजा में युद्धविराम पर चर्चा के लिए अमेरिकी विदेश सचिव 29 अप्रैल को सऊदी अरब दौरा पर
- 4:07 AMसीएम योगी आदित्यनाथ 28 अप्रैल को आगरा जाएंगे
- 3:03 AMकांग्रेस नेता राहुल गांधी का आज ओडिशा दौरा
- 1:39 AMNRI आज गुजरात में बीजेपी के समर्थन में कार रैली निकालेंगे
- 12:37 AMआज अयोध्या जाएंगी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, रामलला के करेंगी दर्शन
- 12:03 AMजम्मू-कश्मीर: पुंछ में भारी लैंडस्लाइड के कारण मुगल रोड बंद
News Flash 27 अप्रैल 2024
जम्मू-कश्मीर: पुंछ में भारी लैंडस्लाइड के कारण मुगल रोड बंद
- 11:09 PMIPL 2024: राजस्थान ने लखनऊ को 7 विकेट से हराया
- 10:36 PMइंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता के करीब भूकंप के तेज झटके, 6.2 रही तीव्रता
- 10:19 PMAAP MLA अमानतुल्लाह को ED का समन, वक्फ बोर्ड मामले में 29 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया
- 10:14 PMसुनीता केजरीवाल के रोड शो पर BJP का तंज, पूछा- कहां गए ‘INDIA’ गठबंधन के साथी
- 9:38 PMकांग्रेस CEC की बैठक खत्म, अमेठी और रायबरेली से राहुल-प्रियंका की उम्मीदवारी पर खड़गे लेंगे फैसला
- 9:19 PMIPL 2024: लखनऊ ने राजस्थान को दिया 197 रनों का टारगेट
- 8:58 PM’दिल्ली की राबड़ी देवी’, भाजपा ने सुनीता केजरीवाल को टारगेट करते हुए सड़कों पर लगाए पोस्टर्स
- 8:20 PMकांग्रेस CEC की बैठक नहीं हुई शुरू, कर्नाटक से दिल्ली के लिए खड़गे की फ्लाइट में हुई देरी
- 8:10 PMकल अयोध्या जाएंगी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, करेंगी रामलला के दर्शन
- 7:43 PMIPL 2024: DC ने मुंबई को 10 रन से हराया
- 7:15 PMवडोदरा में रोड शो कर रहे हैं गृह मंत्री अमित शाह
- 5:52 PMसलमान फायरिंग केस: मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों पर MCOCA की धाराएं लगाईं
- 5:14 PMमुंबई नॉर्थ सेंट्रल से BJP उम्मीदवार होंगे उज्जवल निकम, पूनम महाजन का टिकट कटा
- 4:37 PMसुनीता केजरीवाल का दिल्ली में रोड शो, कोंडली इलाके में लगाए गए ‘I Love Kejriwal’ के पोस्टर और बैनर
- 3:38 PMगाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक की एक सोसायटी में मर्डर, BSF के पूर्व जवान ने एक शख्स की मारी गोली
- 2:59 PMजहांगीरपुरी महिला हत्याकांड: पुलिस ने गोरखपुर से हिरासत में लिया मुख्य आरोपी
- 2:12 PMरांची: स्पेशल PMLA कोर्ट से हेमंत सोरेन को लगा झटका, भूमि घोटाला मामले में जमानत देने से किया इनकार
- 1:58 PMपश्चिम बंगाल: दुर्गापुर में हेलिकॉप्टर के अंदर गिरीं ममता बनर्जी, लगी चोट
- 1:35 PMरांची: अनियंत्रित होकर खेत में पलटी स्कूल बस, 15 से ज्यादा बच्चे घायल
- 1:29 PMथोड़े दिन और ठहरिए अमेठी, रायबरेली की तस्वीर साफ हो जाएगी, बोले कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे
- 1:17 PMकिसी व्यक्ति से नहीं चलती कांग्रेस, बोले- खड़गे
- 1:17 PMलोगों की मांग की वजह से वायनाड गए राहुल गांधी: मल्लिकार्जुन खड़ेग
- 12:27 PMED के दावों पर केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया अपना जवाब
- 12:19 PMधनंजय सिंह को इलाहाबाद HC ने दी जमानत, सजा पर रोक से किया इनकार
- 11:33 AMपूर्व सांसद धनंजय सिंह को सुनाई गई सजा पर इलाहाबाद HC आज सुना सकता है फैसला
- 11:29 AMस्क्रैप माफिया रवि काना और उसकी गर्लफ्रेंड को थाईलैंड पुलिस ने भारत किया डिपोर्ट
- 10:54 AMदिल्ली: वक्फ बोर्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को मिली जमानत
- 10:36 AMMCD मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव रद्द होने पर दोपहर 12 बजे प्रदर्शन करेगी AAP
- 10:12 AMTMC ने CBI और NSG की चुनाव आयोग से की शिकायत, कहा- इलेक्शन के दिन की गई छापेमारी
- 9:49 AMकांग्रेस की केंद्रीय मीटिंग में बुलाए गए यूपी के पदाधिकारी, अमेठी और रायबरेली की सीट पर हो सकता है फैसला
- 9:17 AMनैनीताल: जंगलों में लगी आग को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बुलाई बैठक
- 9:13 AMआज गुजरात में तीन जनसभा को संबोधित करेंगे गृह मंत्री अमित शाह
- 8:41 AMबाहुबली धनंजय सिंह की बदली गई जेल, जौनपुर से भेजा गया बरेली सेंट्रल जेल
- 8:36 AM’मुझे सक्रिय राजनीति में आना चाहिए…’, अमेठी से चुनाव लड़ने के सवाल पर बोले रॉबर्ट वाड्रा
- 8:09 AM’अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में दखल दे रहा है चीन’, एंटनी ब्लिंकन का बड़ा दावा
- 7:38 AMनैनीताल के जंगलों में लगी भीषण आग, धुएं से लोगों को सांस लेने में हो रही है परेशानी
- 6:58 AMमणिपुर: कुकी उग्रवादियों के हमले में CRPF के दो जवान शहीद
- 6:06 AMममता बनर्जी आज आसनसोल और कुल्टी में दो चुनावी रैलियों को करेंगी संबोधित
- 5:03 AMकांग्रेस CEC की बैठक आज रात 8:30 बजे, अमेठी और रायबरेली पर होगी चर्चा
- 4:09 AMभारत की T20 विश्व कप टीम के चयन के लिए BCCI की 27 या 28 अप्रैल को बैठक
- 2:59 AMसुनीता केजरीवाल आज पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में रोड शो करेंगी
- 1:52 AMकांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज असम का दौरा करेंगे
- 12:48 AMPM मोदी गोवा के वास्को शहर में आज जनसभा को करेंगे संबोधित
- 12:02 AMजम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.2 मापी गई तीव्रता