🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें 30 – April-2024 – मंगलवार 🌏🌍🌎🌍🌎🌏🌍🌏🌏🌍🌏🌏⭐गुड मॉर्निंग,खास आपके लिए⭐ 🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺
Aftab khan ××× Human Rights Media Council AMMP 24 News live tv Date: 23 Apr 2024
Patanjali: उत्तराखंड सरकार ने पतंजलि के 14 उत्पादों का लाइसेंस किया रद्द, जानें वजह
Tue, 30 Apr 2024 04:10 AM
पतंजलि आयुर्वेद के दिव्य फार्मेसी के जिन उत्पादों के लाइसेंस निलंबित किए गए हैं उनमें श्वासारि गोल्ड, ब्रोंकोम, दृष्टि आई ड्रॉप व मधुग्रिट भी शामिल है।
उत्तराखंड सरकार ने योग गुरु बाबा रामदेव की दवा कंपनी पतंजलि के 14 उत्पादों के विनिर्माण लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं। ऐसा कंपनी की ओर से अपने उत्पादों के बारे में बार-बार भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने के लिए किया गया है।
पतंजलि आयुर्वेद के दिव्य फार्मेसी के जिन उत्पादों के लाइसेंस निलंबित किए गए हैं उनमें श्वासारि गोल्ड, श्वासारि वटी, दिव्य ब्रोंकोम, श्वासारि प्रवाही, श्वासारि अवलेह, मुक्ता वटी एक्स्ट्रा पावर, लिपिडोम, बीपीिग्रट, मधुग्रिट, मधुनाशिनी वटी एक्स्ट्रा पावर, लिवामृत एडवांस, लिवोग्रिट, आईिग्रट गोल्ड और पतंजलि दृष्टि आई ड्रॉप शामिल हैं। गौरतलब है कि पतंजलि आयुर्वेद के भ्रामक विज्ञापन का मामला सुप्रीम कोर्ट में भी चल रहा है। शीर्ष अदालत ने सुनवाई के दौरान रामदेव, कंपनी के प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण और कंपनी को फटकार लगाई थी। रामदेव और बालकृष्ण ने माफी भी मांगी थी।
पतंजलि फूड्स को जीएसटी बकाया के लिए कारण बताओ नोटिस
पतंजलि फूड्स को जीएसटी खुफिया विभाग ने कारण बताओ नोटिस भेजा है, जिसमें कंपनी से यह बताने को कहा गया है कि उससे 27.46 करोड़ रुपये का इनपुट टैक्स क्रेडिट क्यों नहीं वसूला जाना चाहिए। 26 अप्रैल को कंपनी की ओर से नियामक को दी गई जानकारी के अनुसार, उसे जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय, चंडीगढ़ जोनल यूनिट से मिले नोटिस में यह भी कहा गया है कि कंपनी पर जुर्माना क्यों नहीं लगाया जाना चाहिए
बागपत रिटायर्ड दरोगा के घर खूनी खेल: मां-पत्नी पर आखिरी सांस तक किए ताबड़तोड़ वार, न कांपे हाथ न दहला दिल, तस्वीरें
Tue, 30 Apr 2024 09:23 PM
बागपत जनपद में छपरौली के हलालपुर गांव में दिल्ली पुलिस के सेवानिवृत्त दरोगा जितेंद्र के नेशनल वेटलिफ्टर बेटे मनीष ने अपनी दो माह की गर्भवती पत्नी वर्षा (28) और मां सरोज (58) की गला रेतकर हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने मंगलवार दोपहर बाद तब घटना को अंजाम दिया, जब उसके पिता जितेंद्र अपनी पेंशन के लिए दिल्ली गए हुए थे।
वर्षा व सरोज की हत्या का तब पता चला, जब पड़ोस में रहने वाली एक महिला उनके घर पहुंची। दोनों के शव पड़े हुए देखकर शोर मचा दिया। इसके बाद वहां पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
उधर, पकड़े जाने के डर से मनीष ने बाथरूम में जाकर ब्लेड से अपने हाथ व गले की नस काटकर आत्महत्या का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया।
सूचना पर एसपी अर्पित विजयवर्गीय, एएसपी एनपी सिंह भी मौके पर पहुंचे और डॉग स्क्वायड को बुलाया। वहीं, मामले की जानकारी होते ही मनीष के पिता जितेंद्र व फायर ब्रिगेड में कर्मी उसका भाई धीरज भी पहुंच गए। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी मनीष को गिरफ्तार कर लिया
ताने देने के कारण की हत्या
एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि मनीष का उपचार कराने के बाद पूछताछ की गई तो उसने हत्या की बात कबूल की। एसपी के अनुसार, उसने बताया कि उसकी पत्नी व मां के बीच आए दिन झगड़ा होता था। इसके बाद मां उसको ताने देती थी और कई बार पत्नी के साथ भी झगड़ा होता था। मां व पत्नी का मंगलवार सुबह भी झगड़ा हुआ था। इस कारण ही उसने पहले पत्नी की छत पर कमरे में हत्या की और उसके बाद नीचे आकर मां की हत्या कर दी।
Lok Sabha elections: स्मृति ईरानी और राजनाथ सिंह आज भरेंगे पर्चा, वहीं यूपी में छठें चरण की 14 लोकसभा सीटों पर चुनाव के लिए नामांकन आज से,
Mon, 29 Apr 2024 06:48 AM
राजनाथ सिंह लखनऊ से तो स्मृति ईरानी अमेठी से आज अपना नामांकन करेंगी। लखनऊ से सटी सीट मोहनलालगंज सीट से भी भाजपा प्रत्याशी अपना नामांकन करेंगे।
लखनऊ संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी राजनाथ सिंह और मोहनलालगंज के प्रत्याशी कौशल किशोर सोमवार को नामांकन करेंगे। प्रदेश मुख्यालय के समक्ष सुबह नौ बजे से सभी लोग एकत्रित होंगे और 10 राजनाथ सिंह पार्टी रथ पर वरिष्ठ नेताओं के साथ नामांकन के लिए कलेक्ट्रेट रवाना होंगे। प्रदेश कार्यालय से शुभारंभ से लेकर पूरे रास्ते विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा, ढोल नगाड़े, शंखनाद के साथ स्वागत अभिनंदन किया जाएगा। राजनाथ सिंह के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, महापौर सुषमा खर्कवाल, लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी आदि शामिल होंगे।
स्मृति जूबिन इरानी आज करेंगी नामांकन
अमेठी में 26 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई है। 20 मई को चुनाव है। 27 व 28 अप्रैल को छुट्टी पड़ गई। अब सोमवार यानी 29 को नामांकन शुरू होगा और तीन मई तक चलेगा। भाजपा की स्मृति इरानी ने दो पर्चे लिए हैं। 29 को वह रोड शो के बाद नामांकन करेंगी। इसके अलावा चौदह अन्य ने पर्चे लिए हैं। अब तक नामांकन के लिए 22 पर्चे लिए गए हैं।
Lok Sabha Elections 2024: यूपी में छठें चरण की 14 लोकसभा सीटों पर चुनाव के लिए नामांकन आज से, यह रहेगा समय
Mon, 29 Apr 2024 12:58 AM
छठे चरण के 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, अंबेडकरनगर, अयोध्या, बलरामपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर, आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी तथा भदोही 15 जिलों के अंतर्गत आते हैं।
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 14 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए सोमवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि छठे चरण में 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के साथ गैंसड़ी विधानसभा के उपचुनाव के लिए सोमवार को निर्वाचन की अधिसूचना जारी होगी। नामांकन पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे के मध्य किए जा सकेंगे।
उन्होंने बताया कि छठे चरण की 14 सीटों में से लालगंज और मछलीशहर अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। अन्य 12 सीटें सामान्य श्रेणी की हैं। छठे चरण के 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, अंबेडकरनगर, अयोध्या, बलरामपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर, आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी तथा भदोही 15 जिलों के अंतर्गत आते हैं। इसी प्रकार गैंसड़ी विधानसभा क्षेत्र बलरामपुर जिले के अन्तर्गत आता है।
इन सभी सीटों पर नामांकन दाखिल की अंतिम तिथि 6 मई है। नामांकन पत्रों की जांच 7 मई को होगी। वहीं 9 मई तक नाम वापसी होगी। मतदान 25 मई को संपन्न होगा। छठे चरण के 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 2.69 करोड़ मतदाता हैं, जिसमें 1.42 करोड़ पुरुष मतदाता, जबकि 1.27 करोड़ महिला मतदाता हैं। कुल 17,113 मतदान केंद्र तथा 28,171 मतदेय स्थल (पोलिंग बूथ) हैं।
इसी प्रकार गैंसड़ी विधानसभा उपचुनाव में कुल 3.62 लाख मतदाता है, जिसमें 1.93 लाख पुरुष मतदाता तथा 1.69 लाख महिला मतदाता है। उन्होंने बताया कि नामांकन के दौरान सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गयी है। जिसकी वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है। सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों, उप जिला निर्वाचन अधिकारियों तथा सुरक्षा हेतु तैनात पुलिस अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने के भी निर्देश दिये गये है
Bahraich News: दस प्रत्याशी चुनाव मैदान में ठोकेंगे ताल
Tue, 30 Apr 2024 03:12 AM
–नामवापसी के अंतिम दिन किसी ने भी नहीं छोड़ा मैदान
सपा, भाजपा, बसपा समेत दस प्रत्याशी है आमने-सामने
– 13 मई को ईवीएम में बंद होगी उम्मीदवारों की किस्मत
संवाद न्यूज एजेंसी
बहराइच। 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में सोमवार को नाम वापसी के अंतिम दिन किसी भी प्रत्याशी ने मैदान नहीं छोड़ा। इस तरह से अब चुनावी दंगल में सपा, भाजपा व बसपा समेत दस प्रत्याशी ताल ठोंक रहे हैं। इन सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला जिले के 18 लाख 25 हजार 673 मतदाता करेंगे।
जिले की सुरक्षित लोकसभा सीट पर बीते 18 से 25 अप्रैल तक नामांकन का सिलसिला चला था। इस दौरान सपा, भाजपा, बसपा, राष्ट्रधारक दल, भारतीय अवाम पार्टी, सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी, बहुजन मुक्ति पार्टी समेत 13 निर्दल प्रत्याशियों ने अपना-अपना पर्चा दाखिल किया था। 26 अप्रैल को नामांकनपत्रों की जांच के दौरान तीन निर्दल प्रत्याशियों का नामांकन खारिज हो गया था। अब सोमवार को नामवापसी का कार्य पूरा होने के बाद चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की स्थित साफ हो गई है।
मान्यता प्राप्त पार्टी को छोड़कर अन्य प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह मिलने का इंतजार है। इसके बाद जिले में चुनावी दंगल शुरू हो जाएगा। प्रशासन की ओर से मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन करने के बाद जिले की लोकसभा सीट के पांच विधानसभाओं में 18 लाख 25 हजार 673 मतदाताओं की सूची जारी की थी। प्रशासन की ओर से जारी की गई मतदाता सूची में इस बार पहली बार मतदान करने वाले 18 से 19आयु वर्ग के युवा मतदताओं की संख्या 35 हजार 296 है।
प्रशासन की ओर से चुनावी मैदान में ताल ठोंक रहे सभी प्रत्याशियों को देर शाम तक चुनाव चिन्ह भी आंवटित कर दिए जाएंगे। इसके बाद चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों का वोटरों की चौखट पर मान मनौव्वल का दौर भी शुरू हो जाएगा। हालांकि जिले के मतदाता मौजूदा चुनाव में पूरी तरह चुप्पी साधे हुए हैं। ऐसे में प्रत्याशियों के दिल की धड़कन और बढ़ने लगी है।
Bahraich News: सरकारी अस्पतालों के पास फैला फर्जी नर्सिंग होमों का जाल
Tue, 30 Apr 2024 12:22 AM
मेडिकल कॉलेज समेत कई सीएचसी व पीएचसी के चिकित्सक कर रहे प्राइवेट प्रैक्टिस
नर्सिंग होमो में बेहतर इलाज का झांसा देकर स्वास्थ्य कर्मी ही भेजते हैं मरीज
बेहोशी के चिकित्सक के ऑपरेशन करने से हो चुकी है बुजुर्ग की मौत
बहराइच। जिले में अवैध नर्सिंग होम के गोरखधंधे का संचालन सरकारी अस्पतालों के आसपास से ही किया जा रहा है। सैकड़ो अवैध नर्सिंग होम जिले के मेडिकल कॉलेज, सीएचसी व पीएचसी के पास ही स्थित हैं। वहीं सरकारी अस्पतालों पर तैनात कुछ स्वास्थ्य कर्मी व आशाएं ही मरीजों को बेहतर इलाज का झांसा देकर इन्हें नर्सिंग होमो पर भेज रही हैं। सरकारी अस्पतालों के आसपास से संचालन होने के बाद भी जिम्मेदार कार्रवाई को लेकर हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं।
जिले की लगभग 35 लाख की आबादी को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए शासन की ओर से एक मेडिकल कॉलेज, 15 सीएचसी व 51 पीएचसी का संचालन किया जा रहा है। यही नहीं सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में जहां सीएचसी व पीएचसी नहीं है, वहां जन आरोग्य केंद्र बनाए गए हैं और यहां गैर संचारी रोगों के इलाज की व्यवस्था की गई है। बावजूद इसके जिले में तेजी से अवैध नर्सिंग होमो का गोरखधंधा फैल रहा है। देखते ही देखते जिले में 400 से अधिक गैर पंजीकृत फर्जी नर्सिंग होम खुल गए हैं। साथ ही यहां प्रतिदिन कई हजार मरीजों का इलाज किया जा रहा है। अकुशल लोगों द्वारा इलाज किए जाने से जहां कई मरीजों की मौत हो रही है तो वहीं कइयों को अपने हाथ पैर गंवाने पड़ रहे हैं। धड़ल्ले से बेखोफ फलफूल रहे इस गोरखधंधे का कारण सरकारी अस्पतालों पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा दी जाने वाली सरपरस्ती है। विभागीय सूत्रों की मानें तो सीएचसी व पीएचसी के आसपास संचालित अवैध नर्सिंग होमों से प्रति माह एक मोटी रकम दी जाती है और इसके बदले उन्हें संचालन का संरक्षण मिलता है।
मेडिकल कॉलेज के भी कुछ चिकित्सक कर रहे निजी प्रैक्टिस
शहर स्थित मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में प्रतिदिन 2000 से 2200 मरीज इलाज के लिए आते हैं। वहीं यहां पड़ोसी जिले बलरामपुर, श्रावस्ती समेत पड़ोसी देश नेपाल के भी मरीज आते हैं। लेकिन यहां के कुछ चिकित्सक निजी प्रैक्टिस कर रहे हैं। साथ ही मेडिकल कॉलेज आने वाले मरीजों को निजी क्लीनिक पर बुलाते हैं और उनसे मोटी फीस वसूली जाती है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्सक दे रहीं नर्सिंग होम में सेवाएं
तेजवापुर विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य खैरा बाजार में तैनात एक आयुष चिकित्सक शहर स्थित एक नर्सिंग होम में प्रैक्टिस कर रही हैं। पीएचसी के सूत्रों की माने तो नर्सिंग होम इन्हीं का है। छह वर्ष से तैनाती होने के बाद भी चिकित्सक अधिकांश समय अपने नर्सिंग होम पर देती हैं और बस निरीक्षण की पूर्व सूचना पर ही पीएचसी पहुंचती हैं। जिसके चलते पीएचसी आने वाले चिकित्सकों को परेशानी उठानी पड़ रही है। यही नहीं यहां के प्रभारी पर भी सप्ताह में एक ही दिन अस्पताल में पहुंचने का आरोप लगा रहा है।
बेहोशी के डॉक्टर द्वारा ऑपरेशन से हुई थी मरीज की मौत
जिले में स्वास्थ्य सेवाओं व सरकारी अस्पताल पर तैनात चिकित्सकों की हकीकत अभी कुछ दिन पूर्व सामने आई थी। जिसमें पयागपुर सीएचसी पर तैनात बेहोशी के चिकित्सक डॉ. अतुल मिश्रा ने अपने अस्पताल में श्रावस्ती निवासी एक बुजुर्ग की पथरी का ऑप्रेशन कर दिया था। जिसके बाद बुजुर्ग की मौत हो गई। परिजनों ने बेहोशी के चिकित्सक द्वारा ऑपरेशन करने पर सवाल उठाते हुए जमकर हंगामा काटा था। जिसके बाद सीएमओ ने अस्पताल का लाइसेंस निरस्त करते हुए इसे सील कर दिया।
मेडिकल स्टोर पर कर दिया इलाज, सीएचसी में हुआ भर्ती
अगैया चौराहा निवासी जाकिर अली ने आरोप लगाया कि बीते 17 अप्रैल को वह दवा लेने के लिए अगैया चौराहा स्थित एक मेडिकल स्टोर गए थे। जहां संचालक ने उनके सुगर की समस्या का इलाज करने का झांसा देते हुए इंजेक्शन लगा दिया। जिसके चलते उनकी हालत गंभीर हो गई और उन्हें सीएचसी चरदा में भर्ती करवाना पड़ा।
अवैध नर्सिग होमों के खिलाफ टीम बनाकर सघन अभियान चलाया जाएगा। सभी को सील करते हुए संचालकों के खिलाफ मुकदमों की कार्रवाई की जाएगी। डॉ. राजेश कुमार, प्रभारी सीएमओ
➡️
हमारे चैनल को ,youtube पर देखने के लिए google पर टाइप करें ,,, AMMP 24 News live tv
हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246
Aftab khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv
आपकी ताकत
खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।
ब्रेकिंग न्यूज पढ़ें 30 अप्रैल के मुख्य और ताजा समाचार-AMMP 24 News live tv
➡️
09:15 AM, 30-APR-2024
हाईकोर्ट की अहम टिप्पणी: विवाह योग्य आयु नहीं तो भी जीवन और स्वतंत्रता प्रेमी जोड़े का मौलिक अधिकार है
सिरसा निवासी लड़की ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए बताया कि वह अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है लेकिन अभी उसकी व उसके प्रेमी की आयु विवाह योग्य नहीं है। उसे उसके परिवार व रिश्तेदारों से खतरा है और ऐसे में उसे सुरक्षा मुहैया करवाने का आदेश दिया जाए
08:59 AM, 30-APR-2024
UP: भाजपा और सपा में जोर… बसपा की भी इन चारों सीटों पर पैठ; पार्टियों के दांव से बदली सियासी सूरमाओं की सूरत
देवीपाटन मंडल में संसदीय चुनाव में रिकॉर्ड का समीकरण है। पार्टियों के दांव से सियासी सूरमाओं की सूरत बदली- बदली दिख रही है। मंडल की चारों सीटों में कैसरगंज सबसे हॉट सीट में गिनी जा रही है। बिना प्रत्याशी तय हुए ही यहां विशेष निगरानी की जा रही है।
08:55 AM, 30-APR-2024
Loksabha Chunav 2024: अखिलेश का ऐसा सियासी दांव, जिसकी किसी को न थी उम्मीद…आगरा की रैली में दिखी खास रणनीति
लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के मतदान से पहले अखिलेश यादव ने आगरा में जनसभा को संबोधित किया। अखिलेश ने यहां के उन मुद्दों को उठाया, जो कहीं न कहीं आगरा के जहन में बसते हैं। उन्होंने आगरा की दुखती रग पर हाथ रख गठबंधन का साथ देने के लिए कहा।
08:48 AM, 30-APR-2024
Gorakhpur News: प्रेम विवाह के बाद दहेज उत्पीड़न का आरोप, केस दर्ज
गोरखपुर के हरपुर बुदहट प्रेम विवाह करने के बाद दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने के आरोप में हरपुर बुदहट पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर पति समेत अन्य ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज किया है।
08:45 AM, 30-APR-2024
Gorakhpur News: अकासा ने नए विमानों को उड़ाने के लिए मांगा स्लाॅट,बढ़ जाएगी इन राज्यों तक उ़डान
एयरपोर्ट प्रशासन से अकासा ने प्रस्ताव भेजकर नए विमानों को उड़ाने के लिए स्लाॅट मांगा है।
08:41 AM, 30-APR-2024
Narendra Modi: पीएम मोदी 13 मई को कर सकते हैं नामांकन… शुभ दिन और शुभ मुहूर्त में दाखिल करेंगे पर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 मई को नामांकन कर सकते हैं। राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने चुनावी केंद्रीय कार्यालय में बैठक कर रणनीति बनाई है। सातवें चरण का नामांकन सात मई से शुरू हो रहा है। 14 मई को नामांकन की अंतिम तिथि है।
08:40 AM, 30-APR-2024
Gorakhpur News: जीडीए ने अवैध निर्माण में चल रहे रेस्टोरेंट को कराया सील, नोटिस को नहीं लिया गंभीरता से
शहर में बिना मानचित्र पास कराए अवैध निर्माण पर जीडीए की कार्रवाई जारी है।
08:40 AM, 30-APR-2024
विवाहिता की आत्महत्या का मामला: पुलिस इतनी लापरवाह क्यों बनी? 13 दिन बाद दर्ज किया मुकदमा
विवाहिता की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने 13 दिन बाद मुकदमा दर्ज किया है। आरोप था कि तीन युवकों द्वारा ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर विवाहिता ने जान दी थी।
08:39 AM, 30-APR-2024
Damoh News: दमोह में मतदान की गोपनीयता उजागर, कलेक्टर ने प्रधान अध्यापक को किया निलंबित
मतदान के दिन मतदान केंद्र पर मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं थी। इसके बाद भी कई लोगों ने वोट डालते हुए अपने वीडियो बनाए और उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मतदान की गोपनीयता उजागर करने का मामला कलेक्टर के संज्ञान में आया, जिस पर यह कार्रवाई की गई है।
08:36 AM, 30-APR-2024
UP: वृद्धा न समझ सकी अंजान युवक की चाल…रूमाल झटकते ही खो बैठी होश; आंख खुली तो गायब थे जेवर
वृद्धा से पता पूछने के बहाने टप्पेबाज युवकों ने उसके जेवर उड़ा लिए। जब होश आया तो घटना की जानकारी हो सकी। पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की है।
08:36 AM, 30-APR-2024
Khandwa News: सामूहिक दुष्कर्म का इनामी आरोपी बस कंडक्टर गिरफ्तार, चालक के साथ मिलकर महिला से किया था गैंगरेप
खंडवा पुलिस अधीक्षक मनोज राय ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर फरार वारंटी को लेकर पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है । इन्हें ढूंढने के लिए विशेष टीम भी बनाई गई है। इसी को लेकर करीब एक साल से फरार ओंकारेश्वर में गैंगरेप के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस पर पांच हजार का इनाम भी घोषित था।
08:34 AM, 30-APR-2024
US: ‘भारत इसे गंभीरता से ले रहा…’, आतंकवादी पन्नूं की हत्या की साजिश की रिपोर्ट पर बोला व्हाइट हाउस
गुरपतवंत सिंह पन्नूं की कथित हत्या की साजिश की रिपोर्ट पर व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव ने कहा, हम वास्तव में इसके बारे में स्पष्ट रहे हैं। यह एक गंभीर मामला है और हम इसे बहुत गंभीरता से ले रहे हैं। भारत सरकार हमारे साथ बहुत स्पष्ट है कि वे इसे गंभीरता से ले रहे हैं और जांच करेंगे।
08:34 AM, 30-APR-2024
जेल में भी केजरीवाल को महिलाओं की चिंता: जानें कब से मिलेंगे 1000 रुपया महीना, आतिशी संग भेजा मैसेज
दिल्ली की तिहाड़ जेल में सुनीता केजरीवाल और मंत्री आतिशी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। उन्होंने आतिशी संग वहां से दिल्ली वालों के लिए संदेश भेजा। मुख्यमंत्री ने सरकार के कामकाज का जायजा लिया।
08:32 AM, 30-APR-2024
Pushpa 2: ‘पुष्पा 2: द रूल’ में देखने को मिलेगा यह दमदार सीन, हैदराबाद में शूट कर रहे हैं अल्लू अर्जुन
‘पुष्पा 2: द रूल’ की शूटिंग जारी है। इन दिनों इसे हैदराबाद में शूट किया जा रहा है। फिल्म की शूटिंग से जुड़ा ताजा अपडेट यह है कि साड़ी में एक्शन के अलावा भी दर्शकों को बहुत कुछ रोमांचक देखने को मिलेगा।
08:30 AM, 30-APR-2024
PSEB Result: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की बारहवीं कक्षा का रिजल्ट आज, आठवीं का भी परिणाम होगा जारी
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 13 फरवरी से 30 मार्च, 2024 तक राज्य भर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों आयोजित की थी, जिसमें तीन लाख के करीब विद्यार्थी बैठे थे। आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस के नतीजे एक साथ ही जारी कर दिए जाएंगे।
08:30 AM, 30-APR-2024
दो घंटे तक उठती रहीं लपटें: पेंट की दुकान में लगी भीषण आग, बाजार में मची अफरातफरी
आगरा के पश्चिमपुरी में पेंट की दुकान में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई। धुआं उठने पर मार्केट में अफरातफरी मच गई। दो दमकलों ने दो घंटे में आग पर काबू पाया। पुलिस का कहना है कि शार्ट सर्किट से हादसे की आशंका है। जांच की जा रही है।
पेंट की दुकान से आग की लपटें उठीं तो आसपास के दुकानदारों के होश उड़ गए। सभी लोग पेंट की दुकान में लगी आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गई। सूचना पर पहुंची दमकलों ने आग पर काबू पाया।
08:29 AM, 30-APR-2024
Churu News: दूधिये की बाइक का पिकअप ने सामने से मारी टक्कर, अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत
कल सवेरे बाइक पर दूध बेचकर लौट रहे युवक को पिकअप ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल युवक को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उधर पिकअप चालक भी गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।
08:29 AM, 30-APR-2024
Supreme Court: केजरीवाल की याचिका पर आज फिर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट, दिल्ली सीएम ने गिरफ्तारी को बताया अवैध
दिल्ली के शराब नीति घोटाले में फंसे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि उनकी गिरफ्तारी अवैध है और उनकी हिरासत भी अवैध है। आम चुनाव से पहले राजनीति के तहत ये किया जा रहा है।
09:19 AM, 30-APR-2024
भाजपा कार्यालय पर हंगामा: पूर्व मंत्री के नाती की गिरफ्तारी के लिए पैदल मार्च, युवती और पिता पर चढ़ा दी थी कार
पूर्व मंत्री के नाती की गिरफ्तारी के लिए पंजाबी समाज ने पैदल मार्च निकाला। इस दौरान भाजपा बृजक्षेत्र कार्यालय का घेराव भी किया। पीड़ित युवती को न्याय दिलाने के लिए जाट, वैश्य और जैन समाज के लोग भी एकजुट हुए
09:23 AM, 30-APR-2024
Heatwave: बढ़ती गर्मी के कारण झारखंड में आठवीं तक की कक्षाएं निलंबित, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में पारा 40 के पार
मौसम विभाग ने झारखंड के 13 जिलों के लिए 30 अप्रैल से एक मई तक लू-अलर्ट जारी किया है। झारखंड के अलावा ओडिशा भी लू की चपेट में है। यहां चार जिलों में पारा 44 डिग्री के पार चला गया है, जबकि 32 अन्य जिलों का तापमान 40 डिग्री के पार है
09:29 AM, 30-APR-2024
हरियाणा में 63 ट्रेनें कैंसिल: यात्रियों को भटका रही रेल की गलत लोकेशन, किसान आंदोलन के चलते डगमगाई व्यवस्था
किसान आंदोलन के चलते ट्रेन व्यवस्था पूरी तरह से डगमगा गई है। ट्रेनों की लाइव लोकेशन सही न होने की वजह से लोग काफी परेशान हैं। कई बार लोकेशन में यह बताया जाता है कि ट्रेन स्टेशन पर है। मालूम चलता है कि ट्रेन अभी उस स्टेशन पर पहुंची ही नहीं है।
09:29 AM, 30-APR-2024
Emergency Braking System: इस देश में 2029 तक नई कारों और ट्रकों में इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम होगा अनिवार्य
संयुक्त राज्य अमेरिका में बिकने वाली लगभग सभी नई यात्री कारों और ट्रकों में सितंबर 2029 तक ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम होना अनिवार्य होगा। राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात सुरक्षा प्रशासन (NHTSA) ने सोमवार को यह जानकारी दी।
09:26 AM, 30-APR-2024
मरीजों के पैरों में बेड़ियां: मानसिक इलाज के नाम पर देते थे गैस की दवा; दम घुटने से मौत मामले में बड़ा खुलासा
गाजीपुर में सहारा जन कल्याण मेंटल हॉस्पिटल अवैध तरीके से संचालित हो रहा था। यहां मरीजों के पैर में बेड़ियां बांधते थे। मानसिक इलाज के नाम पर गैस की दवा देते थे। इलाज के नाम पर 70 से 80 हजार वसूले जाते थे। भोजन के लिए प्रति माह छह हजार अलग से लेते थे
Amroha News: हाईवे पर दौड़ती कार में लगी आग, चालक ने कूद कर बचाई जान
Tue, 30 Apr 2024 02:20 AM
अमरोहा में कार में लगी आग – फोटो
डिडौली (अमरोहा)। हाईवे पर चलती कार में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। थोड़ी देर में कार आग का गोला बन गई। चालक ने आगे की लपटों में कूद कर जान बचाई। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना के बाद हाईवे पर वाहनों के पहिए थम गए। धू-धूकर जलती कार के वीडियो-फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
Amroha: शादी के आठवें दिन युवक की हादसे में मौत, पत्नी संग ससुराल से आ रहा था, कार में ट्रैक्टर ने मारी टक्कर
Tue, 30 Apr 2024 11:35 AM
अमरोहा में ट्रैक्टर ट्रॉली ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में शादी के आठ दिन बाद दूल्हे की मौत हो गई। वह दुल्हन को लेकर ससुराल से आ रहा था। घटना में दोनों परिवारों के पांच लोग जख्मी हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।
सड़क हादसे में जान गंवाने वाला युवक – फोटो
शादी के आठ दिन बाद पत्नी और परिवार के लोगों के साथ ससुराल से लौट रहे दूल्हे की कार को गजरौला हसनपुर मार्ग पर ईटों से लगे ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी। हादसे में दूल्हे की मौत हो गई। दुल्हन और परिवार के पांच लोग घायल हो गए।
कस्बा व थाना हसनपुर के मोहल्ला हिरन वाला निवासी मंसूर अली के 25 वर्षीय बेटे फैसल की 22 अप्रैल को हापुड़ जनपद के गढ़मुक्तेश्वर निवासी रुखसार के साथ शादी हुई थी।
News Flash 30 अप्रैल 2024
Air India की तेल अवीव जाने वाली फ्लाइट्स 15 मई तक सस्पेंड
- 9:46 PMदो चरण के फाइनल वोटिंग टर्नआउट डाटा को लेकर CPM और TMC ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल
- 8:27 PMअनंतनाग-राजौरी सीट पर मतदान की तारीख बदली, अब तीसरे की जगह छठे चरण (25 मई) में वोटिंग
- 8:21 PMकांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट आई, राज बब्बर को गुरुग्राम से टिकट
- 7:17 PMदिल्ली में नामांकन के दूसरे दिन 15 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया
- 6:42 PMकांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का पीएम मोदी पर हमला, कहा- सबका विकास नहीं, सबका सत्यानाश किया
- 5:31 PMछत्तीसगढ़ में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में अबतक 10 नक्सली ढेर
- 5:22 PMहीटवेव: पटना के स्कूलों की टाइमिंग बदली, दसवीं तक के स्कूल 10.30 बजे खुलेंगे
- 5:14 PMAIIMS हॉस्पिटल के गर्ल्स हॉस्टल में 21 साल की छात्रा ने सुसाइड किया
- 5:04 PMनोएडा: स्क्रैप माफिया रवि काना को 5 दिन की पुलिस रिमांड मिली
- 4:57 PMइंदौर में कांग्रेस को दूसरा झटका, सब्सिट्यूट कैंडिडेट की याचिका खारिज
- 4:50 PMमथुरा: श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद पर अब कल सुनवाई
- 4:16 PMअरविंद केजरीवाल की अर्जी पर SC में अब 3 मई को सुनवाई, गिरफ्तारी को दी है चुनौती
- 4:14 PMराउज एवेन्यू कोर्ट से झटके के बाद मनीष सिसोदिया जमानत के लिए अब HC का रुख करेंगे
- 4:04 PMमनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज
- 3:58 PMआंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव: NDA का घोषणा पत्र जारी, महिलाओं को ₹1500 पेंशन का वादा
- 3:45 PMT20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान, पंत की वापसी
- 3:31 PMT20 क्रिकेट WC टीम का आज ऐलान संभव, अहमदाबाद में BCCI चयन समिति की बैठक खत्म
- 2:58 PMब्रिटेन: लंदन में बड़े पैमाने पर चाकूबाजी की घटना, हिरासत में लिया गया आरोपी
- 2:14 PMमोहब्बत की दुकान में फेक वीडियो बेचे जा रहे हैं: PM मोदी
- 1:50 PMदेवेंद्र यादव होंगे दिल्ली कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष
- 1:25 PMदिल्ली: तिहाड जेल में CM केजरीवाल से मिले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, 30 मिनट तक चली मुलाकात
- 1:01 PM’मम्मी का इतिहास रिपीट होगा’, नई दिल्ली से पर्चा भरकर बोलीं BJP कैंडिडेट बांसुरी स्वराज
- 12:40 PMफेक वीडियो केस: गृह मंत्री से जुड़े फर्जी वीडियो मामले में AAP और कांग्रेस से जुड़े 2 लोग अरेस्ट
- 12:27 PMPM मोदी का एक मई से शुरू होगा दो दिनों का गुजरात दौरा
- 12:10 PMकांग्रेस 60 वर्षों में जो नहीं कर पाई, आपके इस सेवक ने 10 साल में किया: PM मोदी
- 11:43 AMकांग्रेस ने गरीबी हटाओ का सिर्फ नारा दिया, लेकिन हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला: PM मोदी
- 11:22 AM2009 सीरियल ब्लास्ट मामला: दिल्ली HC का इंडियन मुजाहिदीन के 3 आतंकियों को जमानत देने से इनकार
- 10:53 AMकांग्रेस पार्टी ने अमित शाह के खिलाफ किया दुष्प्रचार: एडिटेड वीडियो पर बोले केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी
- 10:19 AMधर्म के नाम पर आरक्षण संविधान संवत नहीं- केंंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
- 9:55 AMCISF के हवाले होगी जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा, रिपोर्ट तैयार
- 9:08 AMअमित शाह एडिटेड वीडियो मामले में जांच के लिए 6 राज्यों में रवाना हुईं दिल्ली पुलिस की टीमें
- 8:17 AMउत्तराखंड: बारिश से बुझी कुमाऊं इलाके के जंगलों में लगी आग
- 7:40 AMबिहार: भागलपुर में एनएच-80 पर सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत
- 7:34 AMगुरुग्राम STF और दिल्ली पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन, लॉरेंस गैंग के 2 शूटर गिरफ्तार
- 7:16 AMपश्चिम बंगाल: बशीरहाट से BJP प्रत्याशी और संदेशखाली की पीड़िता को मिली X कैटेगरी की सुरक्षा
- 7:08 AM5 मई को अयोध्या में रोड शो करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी
- 5:52 AMसुप्रीम कोर्ट में आज पतंजलि मामले पर होगी सुनवाई
- 4:47 AMभगवंत मान तिहाड़ जेल में आज अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे
- 3:44 AMयुद्धविराम की बातचीत शुरू होते ही गाजा में इजरायली हमलों में 40 फिलिस्तीनी मारे गए
- 3:34 AMअमेरिका: उत्तरी कैरोलिना में कई लॉ एनफोर्समेंट अधिकारियों को गोली मारी गई
- 3:03 AMबांसुरी स्वराज आज अपना नामांकन दाखिल करेंगी
- 1:56 AMराहुल गांधी आज मध्य प्रदेश के भिंड में करेंगे रैली
- 1:06 AMयूक्रेन के ओडेसा में रूसी मिसाइल हमले में चार की मौत
- 12:50 AMचुनाव आयोग के निर्देश पर मध्य प्रदेश में कई अधिकारियों, कर्मचारियों का ट्रांसफर
- 12:09 AMBJP के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम सड़क दुर्घटना में घायल, मुरादाबाद बाईपास पर हुआ हादसा
- 12:02 AMIPL 2024: KKR ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराया
News Flash 29 अप्रैल 2024
यूपी: सिद्धार्थनगर के गांव में घुसे तेंदुए का रेस्क्यू किया गया
- 9:27 PMसुप्रीम कोर्ट की फटकार का असर, पतंजलि के इन 14 प्रोडक्ट्स पर लगा बैन
- 9:16 PMBSP ने अमेठी से उम्मीदवार बदला, अब नैनी सिंह चौहान को टिकट
- 9:04 PMउत्तराखंड: बीते 24 घंटे में जंगलों में 47 जगह आग लगी
- 8:07 PMकश्मीर में खराब मौसम और भारी बारिश के कारण मंगलवार को सभी स्कूल बंद रहेंगे
- 8:02 PMकल अहमदाबाद में होगी T20 वर्ल्ड कप टीम की घोषणा
- 7:49 PMइस संभावना को नकारा नहीं जा सकता कि PoK जल्द भारत का हिस्सा होगा- राजनाथ सिंह
- 7:16 PMIPL 2024: DC ने टॉस जीतकर चुनी बैटिंग, पहले बॉलिंग करेगी KKR टीम
- 6:23 PMझारखंड: हीटवेव के चलते अगले आदेश तक KG से लेकर 8वीं क्लास तक छुट्टी
- 5:26 PMसमाज को फर्जी वीडियो से बचाना हमारी जिम्मेदारी, ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करे EC: PM मोदी
- 5:04 PM18 जून को होगा UGC-नेट का एग्जाम- यूजीसी प्रमुख जगदेश कुमार
- 4:25 PMगृह मंत्री का एडिटेड वीडियो वायरल करने का मामला, असम पुलिस ने एक शख्स को गुवाहाटी से गिरफ्तार किया
- 3:56 PMजयपुर, नागपुर, गोवा… देशभर में एक साथ कई हवाई अड्डों को मिली बम से उड़ाने की धमकी
- 3:50 PM’वह आतंकवादी नहीं हैं, गिरफ्तारी की क्या जरूरत है?’, केजरीवाल का पक्ष रखते हुए SC में बोले सिंघवी
- 3:18 PMअमित शाह की एडिटेड वीडियो मामले में तेलंगाना के CM रेवंत रेड्डी को दिल्ली पुलिस ने तलब किया
- 1:43 PMकर्नाटक: विवादित वीडियो पर HD रेवन्ना का बयान- 4 से 5 साल पुराना है क्लिप, मेरे खिलाफ साजिश
- 1:40 PMदिल्ली: जेल में CM केजरीवाल से मिलीं कैबिनेट मंत्री आतिशी
- 1:38 PMमुंबई: 4 मई को केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के लिए सभा करेंगे राज ठाकरे
- 1:07 PMमुंबई: पनवेल में पटरी से उतरी लोकल ट्रेन की बोगी, CSMT प्लेटफार्म पर हुआ हादसा
- 12:55 PMकांग्रेस ने पंजाब की 4 सीट पर घोषित किए उम्मीदवार, लुधियाना से अमरिंदर सिंह राजा वारिंग को दिया टिकट
- 12:47 PMबिहार: ओवैसी की पार्टी ने 9 लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने का किया ऐलान
- 12:31 PMकर्नाटक में कांग्रेस सरकार नहीं… चल रही है वसूली गैंग, बागलकोट में बोले PM मोदी
- 12:29 PMकर्नाटक: पीएम नरेंद्र मोदी ने बागलकोट में चुनावी रैली को किया संबोधित
- 12:08 PMराजनाथ सिंह ने लखनऊ लोकसभा सीट से दाखिल किया नामांकन
- 11:32 AMअमित शाह के एडिटेड वीडियो मामले को लेकर दिल्ली पुलिस हेडक्वार्टर में हाईलेवल मीटिंग
- 10:53 AMपश्चिम बंगाल: बीरभूम से BJP उम्मीदवार ने नामांकन पत्र रद्द होने को SC में दी चुनौती
- 10:26 AMछत्तीसगढ़: सुकमा में सुरक्षाकर्मियों ने ढेर किया नक्सली
- 10:22 AMकर्नाटक: प्रज्वल रेवन्ना को JDS से निष्कासित करने की मांग, पार्टी नेता ने HD देवगौड़ा को लिखा पत्र
- 9:33 AMअमेठी: स्मृति ईरानी के साथ रोड शो करेंगे MP के सीएम मोहन यादव
- 9:25 AMलखनऊ लोकसभा सीट से आज नामांकन करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
- 8:50 AMदिल्ली: प्रगति मैदान में हुआ टनल हादसा, पुलिस सब- इंस्पेक्टर की मौत
- 8:28 AMझारखंड: पूर्व CM हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन आज उपचुनाव के लिए दाखिल करेंगी नामांकन
- 7:54 AMकर्नाटक: चामराजनगर से BJP सांसद वी श्रीनिवास प्रसाद का निधन
- 7:35 AMवॉशिंगटन: फिलिस्तीन समर्थक प्रोटेस्ट के बीच 200 से ज्यादा लोग गिरफ्तार
- 7:22 AMPM मोदी आज कर्नाटक के रायचूर में रैली को संबोधित करेंगे
- 5:57 AMPM मोदी को चुनाव लड़ने से अयोग्य ठहराने की याचिका पर दिल्ली HC आज करेगा सुनवाई
- 5:06 AMSC आज ED की गिरफ्तारी के खिलाफ केजरीवाल और हेमंत सोरेन की याचिका पर सुनवाई करेगा
- 4:08 AMराजनाथ सिंह आज लखनऊ में अपना नामांकन दाखिल करेंगे, अमेठी से स्मृति ईरानी भरेंगी पर्चा
- 3:15 AMछत्तीसगढ़: बेमेतरा में बड़ा सड़क हादसा, 8 लोगों की मौत, 21 घायल
- 2:17 AMECI ने आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतों पर जे.पी.नड्डा से आज जवाब मांगा
- 12:32 AMराहुल गांधी आज गुजरात के पाटन में रैली को संबोधित करेंगे
- 12:02 AMIPL 2024: CSK ने SRH को 78 रनों से हराया
बहराइच में प्रत्याशियों को आवंटित किए गये प्रतीक चिन्ह
बहराइच। नामांकन स्थल न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट बहराइच पर लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में 56-बहराइच (आ.जं.) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को रिटर्निग आफिसर मोनिका रानी द्वारा प्रतीक चिन्ह आवंटन की कार्यवाही की गयी। भारतीय जनता पार्टी के आनन्द कुमार को कमल, बहुजन समाज पार्टी के डॉ. बृजेश कुमार को हाथी, समाजवादी पार्टी के रमेश चन्द्र को साइकिल, भारतीय अवाम पार्टी (राष्ट्रीय) के अरविन्द कुमार को आटो रिक्शा, सरदार पटेल सिद्धान्त पार्टी के राम मिलन को कटहल, राष्ट्रधारक दल की रिंकू साहनी को आदमी व पालयुक्त नौका, निर्दलीय जगराम को बैट्री टार्च, जर्नादन गोंड को कैमरा, बेचू लाल को चारपाई व रमेश बाल्मीकि को बाल्टी प्रतीक चिन्ह आवंटन किया गया। उल्लेखनीय है कि अभ्यर्थिता वापस लेने के अन्तिम दिन किसी प्रत्याशी द्वारा नाम वापस नहीं लिया गया है।
ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः