🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें 10 – June – 2024 – सोमवार 🌏🌍🌎🌍🌎🌏🌍🌏🌏🌍🌏🌏⭐गुड मॉर्निंग,खास आपके लिए⭐ 🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺
Aftab khan ××× Human Rights Media CounAftabAftabcil AMMP 24 News live tv Date: 10 June 2024
Modi Cabinet : जातीय और क्षेत्रीय संतुलन पर फोकस, ओबीसी के साथ दलितों की हिस्सेदारी बरकरार
Mon, 10 Jun 2024 04:17 AM
सीटें कम होने के बाद भी यूपी के कोटे से जहां 10 मंत्री बनाए गए हैं, वहीं हर वर्ग व समाज को प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की गई है।
यूपी में भाजपा की सीटें भले ही कम हुई हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूपी की हिस्सेदारी के साथ ही जातीय और क्षेत्रीय संतुलन का खास ख्याल रखा है । सीटें कम होने के बाद भी यूपी के कोटे से जहां 10 मंत्री बनाए गए हैं, वहीं हर वर्ग व समाज को प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की गई है। जातीय समीकरण के लिहाज से ओबीसी और दलितों की हिस्सेदारी में कोई कमी नहीं रखा है। हालांकि मोदी,02 में कैबिनेट मंत्री रहे कई मंत्रियों के चुनाव हार जाने की वजह से इस बार यूपी के हिस्से में सिर्फ दो ही कैबिनेट मंत्री बने हैं।
बता दें कि पिछली सरकार में यूपी से मोदी समेत कुल 15 मंत्री थे, जिसमें 4 कैबिनेट मंत्री और शेष राज्यमंत्री थे। इस लिहाज से इस बार यूपी से सिर्फ राजनाथ सिंह और राज्यसभा सदस्य हरदीप पुरी ही कैबिनेट मंत्री बने हैं। पिछली सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे महेन्द्र नाथ पांडेय और स्मृति ईरानी चुनाव हार गई हैं। इस वजह से भी इस बार कैबिनेट मंत्रियों की संख्या घटी हैं। फिर भी मोदी ने हारी हुई सीटों के अनुपात में हिस्सेदारी में उतनी कमी न करते हुए अगड़े-पिछड़ों के साथ दलितों के बीच संतुलन साधने की कोशिश की है।
जातीय समीकरण का ध्यान
यूपी में कम सीटें आने के बाद भी मोदी ने सामाजिक समीकरण के ताने-बाने का ख्याल रखा है। मोदी ने इस बार दो ठाकुर, दो कुर्मी, एक-एक ब्राम्हण, लोध, जाट और सिख जाति को मौका दिया है। जबकि दलित समाज से इस बार भी दो लोगों को मंत्री बनाया गया है। इसमें एसपी सिंह बघेल को जहां दुबारा मौका दिया है, वहीं बांसगांव के सांसद कमलेश पासवान को पहली बार जगह मिली है। पिछली बार इस समाज से कौशल किशोर मंत्री थे. लेकिन इस बार वह चुनाव हार गए हैं।
सबसे अधिक संख्या ओबीसी की
मोदी-03 में यूपी से सबसे अधिक भागीदारी ओबीसी को मिली है। प्रधानमंत्री समेत कुल 4 ओबीसी चेहरों को मंत्री बनाया गया है। इनमें मोदी के अलावा कुर्मी समाज से अनुप्रिया पटेल और पंकज चौधरी को मंत्री बनाया गया है। अनुप्रिया 2014 से लगातार मंत्रिमंडल में हैं, जबकि चौधरी को दूसरी बार लगातार मौका मिला है। जबकि लोध समाज से बीएल वर्मा और जाट चेहरे के तौर रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी मंत्री बनाए गए हैं। हालांकि इस बार ब्राम्हण चेहरे के तौर सिर्फ जितिन प्रसाद को ही मिला है।
क्षेत्रीय संतुलन पर भी फोकस
इस बार मोदी मंत्रिमंडल में भले ही यूपी से मंत्रियों की संख्या कम हुई है, लेकिन क्षेत्रीय संतुलन का खास ख्याल रखा गया है। अवध क्षेत्र में सिर्फ दो सीट जीतने के बावजूद राजनाथ से सिंह के साथ गोंडा से जीते कीर्तिवर्धन सिंह को मंत्री बनाकर अवध क्षेत्र को सम्मान दिया है, वहीं गोरखपुर क्षेत्र से पंकज चौधरी और कमलेश पासवान को मौका देकर क्षेत्रीय व ओबीसी और दलित फैक्टर को साधने की कोशिश की है। इसी तरह पूर्वांचल से खुद मोदी के अलावा अनुप्रिया को शामिल हैं।
Amroha News: हसनपुर में बोलेरो-कार भिड़ंत में चार दोस्तों की मौत, रौंदती चली गई पीछे से आ रही गाड़ी
Mon, 10 Jun 2024 12:24 AM
आशू अली जिला उपाध्यक्ष अमरोहा
हसनपुर कोतवाली क्षेत्र में मनौटा पुल पर सड़क हादसे में गजरौला के नवादा रोड निवासी लक्की (17), सलमान (17), शाहरुख (18) और शाहनवाज (19) की मौत हो गई।
हसनपुर कोतवाली क्षेत्र में मनौटा पुल पर सड़क हादसे में गजरौला के नवादा रोड निवासी लक्की (17), सलमान (17), शाहरुख (18) और शाहनवाज (19) की मौत हो गई। कार में सवार मृतक चारों युवकों सहित छह दोस्त हसनपुर से लौट रहे थे।
बताया जाता है कि सामने से आई बोलेरो ने उनकी कार की भिड़ंत हो गई। इस बीच पीछे से आई एक और कार ने उनकी कार को रौंद दिया। उनके दो साथी जैद व दिलशाद घायल हो गए। चारों को गजरौला सीएचसी में मृत घोषित कर दिया। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में लाया गया।
चार बोलेरो सवार भी घायल हुए। उनको गजरौला के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया कि लक्की, सलमान, शाहरुख, शाहनवाज, जैद और बिलाल दोस्त हैं। रविवार की शाम सभी दोस्त कार में सवार होकर हसनपुर गए थे। जहां पर चारों ने एक होटल में दावत खाई।
दावत खाने के बाद हसनपुर से लौट रहे थे। वह हसनपुर कोतवाली क्षेत्र में मनौटा पुल पर पहुंचे थे। इस बीच गजरौला की तरफ से हसनपुर की दिशा में बोलेरो जा रही थी। दोनों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इस दौरान एक अन्य कार आई। उसने भी युवकों की कार में टक्कर मार दी। कार सवार चारों दोस्तों की मौत हो गई
Gonda News: आतंकी हमला जम्मू रवाना होंगे दो अफसर, गोंडा जिलाधिकारी ने परिजनों से की बात, मदद का दिलाया भरोसा
Mon, 10 Jun 2024 12:51 PM
जम्मू-कश्मीर में श्रद्धालुओं से भरी पर हुए आतंकी हमले के बाद गोंडा प्रशासन भी सक्रिय हो गया है। जिले से दो अधिकारियों को जम्मू भेजा जा रहा है।ह
जम्मू-कश्मीर में श्रद्धालुओं से भरी बस पर हुए आतंकी हमले के बाद प्रशासन सक्रिय हो गया है। दो अफसरों को तत्काल जम्मू रवाना किया जा रहा है। गोंडा की जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने हमले में जख्मी दर्शनार्थियों के परिजनों से बातचीत करके उन्हें पूरी मदद का भरोसा दिलाया। डीएम ने बताया कि हमले का शिकार हुए गोंडा के सभी दर्शनार्थी खतरे से बाहर हैं। सबका इलाज जम्मू में चल रहा है।
सूचना मिलते ही तत्काल मनकापुर एसडीएम, तहसीलदार और थानाध्यक्ष को छपिया के भिखारीपुर व मनकापुर भेजा गया। परिजनों से हमने फोन पर बात की। इसके अलावा जिला प्रशासन की तरफ से तत्काल दो अफसरों को जम्मू रवाना किया जा रहा है। मजिस्ट्रेट और पुलिस क्षेत्राधिकारी रैंक के अफसर वहां जिले के घायलों के बेहतर उपचार और उन्हें वापस घर लाने का प्रबंध करेंगे
Coalition Governments: देश में कब-कब बनी गठबंधन की सरकार, कितनी रहीं सफल, कितनी कार्यकाल भी पूरा नहीं कर सकीं?
Sun, 09 Jun 2024 09:06 AM
Coalition Governments: 1977 के लोकसभा चुनाव के बाद मोराजी देसाई प्रधानमंत्री बने। दो साल बाद ही सत्ताधारी जनता पार्टी दो हिस्से में टूट गई। चौधरी चरण सिंह ने नेतृत्व वाले धड़े ने कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनाई। यह देश में गठबंधन का पहला प्रयोग था, जो महज 23 दिन चला था।
9 जून को देश को नई सरकार मिलने जा रही है। वाराणसी से सांसद चुने गए नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। नरेंद्र मोदी के पहले दो कार्यकाल में भाजपा को स्पष्ट बहुमत था, इस बार उन्हें गठबंधन की सरकार चलानी है।
यह पहली बार है जब मोदी गठबंधन की सरकार चलाएंगे। इससे पहले 2001 से 2013 तक मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री रहे और 2014 से 2024 तक प्रधानमंत्री रहे तो भाजपा की बहुमत वाली सरकारें रहीं। देश के संसदीय इतिहास में 10 साल बाद फिर से गठबंधन सरकार का दौर लौट रहा है। जब किसी एक दल को स्पष्ट बहुमत नहीं है। आइये जानते हैं कि देश में कब-कब इस तरह की सरकारें बनीं? गठजोड़ वाली सरकारें कितने समय तक चलीं? सबसे ज्यादा और सबसे कब गठबंधन की सरकारें चलीं?
1979 में बनी देश की पहली गठबंधन सरकार
1977 में कई दलों ने मिलकर एक दल के चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ा। स्पष्ट बहुमत की सरकार बनी। यह देश की पहली गैर-कांग्रेसी सरकार थी। जीत के बाद मोरारजी देसाई प्रधानमंत्री बने। मोरारजी के नेतृत्व में गठबंधन दो साल तक चला, लेकिन वैचारिक मतभेदों के कारण जनता पार्टी टूट गई। सरकार के गृह मंत्री रहे चरण सिंह ने पार्टी से अलग होकर जनता पार्टी सेक्युलर बनाई। कांग्रेस पार्टी के बाहरी समर्थन से चरण सिंह प्रधानमंत्री बने। यह देश में गठबंधन का पहला प्रयोग था। यह प्रयोग केवल 23 दिनों तक चला। 28 जुलाई 1979 को चरण सिंह सरकार ने शपथ ली। 20 अगस्त 1979 को जब नई सरकार को बहुमत के लिए संसद का सत्र बुलाया गया तो कांग्रेस ने चरण सिंह सरकार के समर्थन वापसी का एलान कर दिया। इसके बाद चरण सिंह को इस्तीफा देना पड़ा। हालांकि, नए सिरे से चुनाव होने तक चरण सिंह कार्यवाहक प्रधानमंत्री के तौर पर पद पर बने रहे। इसके बाद 1980 में देश में पहली बार मध्यावधि चुनाव हुए जिसमें जीतकर इंदिरा गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस वापस सत्ता में आई।
1989 में वीपी सिंह ने गठबंधन सरकार बनाई
1980 के लोकसभा चुनाव के करीब नौ साल बाद देश में एक बार फिर गठबंधन सरकार वाला दौर लौटा। 1989 में देश में लोकसभा के चुनाव हुए जिसमें राजीव गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा। यह पहली बार था जब किसी भी पार्टी या चुनाव-पूर्व गठबंधन को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला था। चुनाव के लिए पूर्व कांग्रेस नेता विश्व नाथ प्रताप सिंह ने राष्ट्रीय मोर्चा नाम से एक नया गठबंधन बनाया। वी.पी. सिंह के नेतृत्व वाले जनता दल ने 143 सीटें हासिल कीं। वी.पी. सिंह को भाजपा और लेफ्ट ने बाहर से समर्थन दिया। वहीं, डीएमके, एजेपी और टीडीपी जैसे दल सरकार का हिस्सा बने। इस तरह कुल 280 सांसदों के समर्थन से वीपी सिंह प्रधानमंत्री बने। वहीं, 194 सीटों वाली सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस विपक्ष में बैठी। वीपी सिंह की यह सरकार एक साल भी नहीं चल सकी। 1990 वह वक्त था जब अयोध्या में राम मंदिर के लिए आंदोलन चरम पर था। इसी आंदोलन के दौरान भाजपा के सबसे बड़े नेता लाल कृष्ण आडवाणी को अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए देशव्यापी यात्रा निकाल रहे थे। इसी दौरान उन्हें बिहार के समस्तीपुर में गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके बाद भाजपा ने वीपी सिंह सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया।
इस सियासी घटनाक्रम के बाद एक और गठबंधन सरकार बनाने की कवायद हुई। इसी कड़ी में राष्ट्रीय मोर्चे का हिस्सा रही जनता दल दो धड़ों में बंट गई। जनता दल के वरिष्ठ नेता चंद्रशेखर नवंबर 1990 में कांग्रेस पार्टी के बाहरी समर्थन से वीपी सिंह के बाद प्रधानमंत्री बने। चंद्रशेखर की सरकार भी चंद महीनों बाद गिर गई।
1991 में नए सिरे से आम चुनाव कराए गए जिसमें कांग्रेस फिर से सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी। चुनाव नतीजों के बाद कांग्रेस नेता पीवी नरसिम्हा राव जनता दल के बाहरी समर्थन से प्रधानमंत्री बने। इस चुनाव में कांग्रेस को 244 सीटें मिलीं और वह बहुमत के आंकड़े से दूर रह गई। नरसिम्हा राव ने पांच साल तक अल्पमत की सरकार चलाई।
1996 में अटल ने चलाई 13 दिन की सरकार
1996 में लोकभा के चुनाव हुए जिसमें भाजपा पहली बार सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी। भाजपा ने 161 सीटें जीतीं, जबकि कांग्रेस 140 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही और जनता दल 46 सीटों के साथ तीसरे स्थान पर रहा। कई छोटे दलों के समर्थन के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली, लेकिन वे संसद में बहुमत हासिल नहीं कर सके। उनकी सरकार केवल 13 दिन ही चल सकी।
अटल बिहारी वाजपेयी सकरार के गिरने के बाद संयुक्त मोर्चा बना। एचडी देवगौड़ा के नेतृत्व वाले संयुक्त मोर्चे में जनता दल और तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के साथ-साथ वामपंथी और कम्युनिस्ट पार्टियां शामिल थीं। यह गठबंधन भी आपसी झगड़े के कारण बहुत दिनों तक नहीं चल पाया और देवगौड़ा की सरकार एक साल के भीतर ही गिर गई। इंद्र कुमार गुजराल ने उनकी जगह ली, लेकिन उनकी सरकार भी एक साल से ज्यादा नहीं चल सकी।
1998 में अटल ने 13 महीने की सरकार चलाई
1998 के लोकसभा चुनाव में देश ने एक बार फिर एक गठबंधन सरकार आई। 1998 के चुनावों में अटल बिहारी ने नेशनल डेमक्रेटिक अलायंस यानी एनडीए नाम से गठबंधन बनाया जिसमें शिवसेना और एआईएडीएमके) जैसी पार्टियां शामिल थीं। यह सरकार 13 महीने तक चली उसके बाद एआईएडीएमके ने समर्थन वापस ले लिया। इसके बाद नए सिरे से चुनाव हुए। इस चुनाव में भाजपा ने 182 सीटों पर जीत दर्ज की। 299 सदस्यों के समर्थन के साथ वाजपेयी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। इस बार वाजपेयी सरकार ने अपना कार्यकाल पूरा किया। यह देश की पहली गठबंधन सरकार थी जिसने अपना कार्यकाल पूरा किया था।
2004-2014 तक यूपीए दो बार सत्ता में रहा
अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद 2004 में एनडीए को झटका लगा। इन चुनावों में सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। इसके बाद संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) नाम से देश में एक नया गठबंधन बना। पहले यूपीए सरकार में मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री चुना गया जो वित्त मंत्री रह चुके थे।
मनमोहन सिंह के नेतृत्व में यूपीए गठबंधन को 2009 के चुनाव में दूसरे कार्यकाल के लिए फिर से चुना गया। एक बार फिर कांग्रेस ने 2009 से 2014 तक गठबंधन की सरकार चलाई। करीब 10 साल बाद देश में एक बार फिर गठबंधन सरकार बन रही है जिसके मुखिया नरेंद्र मोदी हैं
Bahraich News: भतीजा नदी में डूबा, गम में चाचा को पड़ा हार्ट अटैक, मौत
Sun, 09 Jun 2024 01:54 AM
मृतक के भतीजे का शव शनिवार की सुबह गोताखोरों ने निकाला
नानपारा (बहराइच)। फातिया करवाने गया एक युवक नदी के किनारे सेल्फी लेते समय नदी में डूब गया था। जिसके शव की तलाश गोताखोर कर रहे थे। गोताखोरों को शव की तलाश करते युवक के चाचा को हार्ट अटैक आ गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। एक साथ दो-दो मौतों से परिजनों में कोहराम मच गया। डूबे युवक का शव शनिवार की सुबह नदी में बरामद हुआ, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाली नानपारा के गुरघुट्टा निवासी फारुख उर्फ मीर खां (18) शुक्रवार को परिवार के साथ फातिया करवाने समैसा गया था। जहां से देर शाम लौटने के दौरान उसने तकिया घाट पर सरयू नदी में हाथ-पैर धुला और फिर सेल्फी लेने लगा। सेल्फी लेने के दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नदी में डूब गया। युवक के डूबते ही उसके साथ मौजूद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने तत्काल घटना की सूचना तहसील प्रशासन व पुलिस को दी। सूचना पर तहसीलदार अजय यादव राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से शव की खोज शुरू करवाई। देर रात तक युवक का शव बरामद नहीं हुई।
शव की तलाश के दौरान वहां मौजूद फारुख के चाचा कादिर को हार्ट अटैक आ गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। शनिवार की सुबह दोबारा तलाश के दौरान घटना स्थल से 10 मीटर की दूरी पर फारुख का शव बरामद हुआ। तहसीलदार अजय यादव ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। नियमानुसार सहायता राशि दी जाएगी
हमारे चैनल को यूट्यूब पर देखने के लिए गूगल पर टाइप करें,AMMP 24 News live tv
हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246
Aftab khan- Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv
मजलूम की आवाज़
ब्रेकिंग न्यूज पढ़ें 10 जून के मुख्य और ताजा समाचार – AMMP 24 News live tv
10-JUN-2024
09:27 AM, 10-JUN-2024
OMA vs SCO: सुपर-8 की दौड़ से बाहर हुआ ओमान, स्कॉटलैंड ने सात विकेट से हराया, बढ़ी इंग्लैंड की मुश्किल
इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ओमान ने 20 ओवर में सात विकेट पर 150 रन बनाए। जवाब में स्कॉलैंड ने 13.1 ओवर में तीन विकेट पर 153 रन बनाए और सात विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।
09:25 AM, 10-JUN-2024
खतरनाक अपराधियों के संपर्क में आरक्षक: कॉल-मैसेज से देता था सूचना, बिलासपुर पुलिस का खुलासा; अब हुआ बर्खास्त
बिलासपुर में पुलिस अधीक्षक ने एक आरक्षक को सेवा से तत्काल बर्खास्त कर दिया है। बताया जा रहा है कि ये आरक्षक 10 खतरनाक अपराधियों के संपर्क में था।
09:25 AM, 10-JUN-2024
Modi 3.0: जब पांच सीटें थीं तब मंत्री सिर्फ एक… अब तीन तो मंत्री दो; कमजोर प्रदर्शन के बाद मंडल को दी तवज्जो
यूपी के बरेली मंडल में भाजपा की सीटें घटीं लेकिन मोदी 3.0 में रुतबा बढ़ गया है। मंडल में जब पांच सीटें थीं तब मंत्री सिर्फ एक था, अब तीन सीटों हैं तो मंत्री दो हो गए हैं। कमजोर प्रदर्शन के बाद मंडल को भाजपा नेतृत्व ने तवज्जो दी है।
09:25 AM, 10-JUN-2024
Punjab Weather: एक ही दिन में तीन डिग्री चढ़ा पंजाब का अधिकतम पारा, अभी चार दिन और सताएगी लू
पंजाब के न्यूनतम तापमान में 1.9 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। इससे यह सामान्य के नजदीक बना हुआ है। सबसे कम 21.3 डिग्री का पारा रोपड़ का दर्ज किया गया।
09:24 AM, 10-JUN-2024
North Korea: उत्तर कोरिया का तानाशाह अब गंदगी फैलाने पर उतरा, फिर दक्षिण कोरिया भेजे कचरों से भरे गुब्बारे
संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ ने कहा कि उत्तर कोरिया एक बार फिर दक्षिण कोरिया की ओर कचरा वाले गुब्बारे भेज रहा है। उन्होंने लोगों को सलाह दी कि वे किसी भी गुब्बारे की सूचना अधिकारियों को दें और उन्हें छूने से बचें।
09:23 AM, 10-JUN-2024
लखनऊ: पारा में दो मंजिला मकान में लगी भीषण आग, 11 झुलसे, बेसमेंट में था तारपीन के तेल का गोदाम
Fire in Lucknow: लखनऊ के पारा इलाके में मकान के बेसमेंट में चोरी छिपे तारपीन के तेल का गोदाम में भीषण आग लग गई। इससे करीब एक दर्जन लोग झुलस गए।
09:19 AM, 10-JUN-2024
Dhar Bhojshala: खुदाई में मिली मूर्तियां, मुस्लिम समाज ने ली आपत्ति, यज्ञशाला की मिट्टी भी हटाई
धार जिले में स्थित भोजशाला में एएसआई का सर्वे जारी है। सर्वे के 80वें दिन खुदाई के दौरान मूर्तियां मिली हैं। 79 अवशेष मिलने का दावा किया जा रहा है। हालांकि मुस्लिम पक्षकार ने आपत्ति जताते हुए कहा है कि इन्हें बाद में रखा गया है।
09:15 AM, 10-JUN-2024
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा: खड़े ट्रक में घुसी श्रद्धालुओं से भरी बस, चार की मौत; कई लोग घायल
Ghazipur Road Accident News : उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर खड़े हाइवा (ट्रक) में बस घुसने से चार लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हैं। हादसे के बाद मौके पर चीख- पुकार मच गई।
09:15 AM, 10-JUN-2024
Terrorist Attack: उधर मोदी ले रहे थे PM पद की शपथ, इधर आतंकियों ने कर दिया हमला; ठीक वैसा हमला, जैसे सैन्य…
रियासी में शिवखोड़ी से लौट रहे शिवभक्तों पर आतंकी हमला एक सोची समझी साजिश थी। आतंकियों ने हमले का वक्त ठीक उस समय को चुना। जब नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले थे।
09:15 AM, 10-JUN-2024
Hamirpur (Himachal) News: कीमोथैरेपी के लिए आईजीएमसी शिमला जाने को मजबूर हमीरपुर के कैंसर पीड़ित
डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में आने वाले कैंसर मरीजों को कीमोथैरेपी के लिए आईजीएमसी शिमला का रुख करना पड़ रहा है।
09:13 AM, 10-JUN-2024
Terror Attack: बस के गहरी खाई में गिरने के बाद भी गोलियां बरसाते रहे आतंकी; प्रत्यक्षदर्शियों ने सुनाई आपबीती
जम्मू के शिवखोड़ी से लौट रही श्रद्धालुओं की बस पर आतंकियों ने कम से कम 30 गोलियां बरसाईं। एक आतंकी ने आगे से फायरिंग की और बाद बाकी पीछे से फायरिंग करते रहे। इससे चालक संतुलन खो बैठा और बस गहरी खाई में जा गिरी।
09:10 AM, 10-JUN-2024
Ujjain Crime: अंतरराज्यीय ट्रक चोर गिरोह का पर्दाफाश, हरियाणा और राजस्थान के बदमाश गिरफ्तार, तीन ट्रक-कार जब्त
उज्जैन पुलिस ने ट्रक चोरी के मामले में चार चार बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अंतरराज्यीय चोर गिरोह का एक साथी फरार है। इनके कब्जे से तीन ट्रक सहित कार जब्त की गई है।
09:04 AM, 10-JUN-2024
Canada: भारतीय मूल के छात्र की कनाडा में गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस, अब तक चार आरोपी गिरफ्तार
लुधियाना से छात्र वीजा पर कनाडा पढ़ने गए युवराज की गोली मारकर हत्या से माहौल तनावपूर्ण हो गया है। युवराज को कुछ समय पहले ही कनाडा में स्थायी निवासी का दर्जा भी मिल गया था। हालांकि, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
09:02 AM, 10-JUN-2024
Modi Cabinet: मोदी 3.0 में MP का दबदबा, पांच मंत्रियों से ऐसे साधा पूरा प्रदेश, छत्तीसगढ़ को फिर हाथ लगी मायूस
मोदी मंत्रिमंडल में मध्यप्रदेश से 5 चेहरों को जगह मिली है। इनमें 3 कैबिनेट और 2 राज्य मंत्री शामिल हैं। शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया और डॉ. वीरेंद्र कुमार खटीक ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली, जबकि दुर्गादास उईके और सावित्री ठाकुर ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली है।
09:01 AM, 10-JUN-2024
लखनऊ: अकबरपुर में तोड़े जाने वाले मकान, प्रशासन की कार्रवाई के बाद पलायन शुरू, इलाके में तनाव
Demolished in Akbarpur: लखनऊ में कुकरैल रिवर फ्रंट के दायरे में आए अकबरपुर में मकान तोड़े जाने लगे हैं। क्षेत्र में तनाव व्याप्त है। हालांकि प्रशासन ने इसका नोटिस पहले ही दे दिया था।
08:58 AM, 10-JUN-2024
PM MODI: ‘राजनीति की हवा बदली हुई दिख रही’, प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण पर विदेशी मीडिया की कैसी रही प्रतिक्रिया
ब्रिटिश मीडिया संस्थान बीबीसी ने लिखा कि मोदी सरकार का तीसरा कार्यकाल शुरू हो गया है, लेकिन आम चुनाव में विपक्ष का उत्थान देखा गया है।
08:58 AM, 10-JUN-2024
Terrorist Attack: रियासी में आतंकवादी हमले के बाद राजोरी में अलर्ट, शिवखोड़ी धाम की बढ़ाई सुरक्षा
रियासी जिले के प्रसिद्ध शिव धाम शिवखोड़ी से लौट रही बस पर आतंकी हमला हुआ है। बस खाई में गिरने से नौ श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 33 यात्री घायल हो गए। कंडा इलाके में घात लगाए आतंकी ने बस के आगे आकर अंधाधुंध फायरिंग की। चालक को गोली लगने के बाद बस खाई में गिरी।
08:55 AM, 10-JUN-2024
Hamirpur (Himachal) News: महिला क्रिकेट टीम के लिए 20 खिलाड़ी चयनित
अंडर-23 जिला महिला क्रिकेट टीम के लिए रविवार को अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम नादौन ट्रायल लिए गए। ट्रायल में रविवार को 40 महिला खिलाड़ियों ने हिस्सा लेकर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
08:54 AM, 10-JUN-2024
Traffic Rules: डिफेक्टिव नंबर प्लेट के साथ चलने वालों की संख्या 268% बढ़ी, ट्रैफिक नियम तोड़ा तो खैर नहीं
देश की राजधानी दिल्ली में सड़कों पर ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की संख्या दिनों दिन बढ़ रही है। सबसे ज्यादा मामले दोषपूर्ण नंबर प्लेटों से जुड़े हैं।
08:53 AM, 10-JUN-2024
Bad Boys 4: ‘बैड बॉयज: राइड ऑर डाई’ ने छुआ 100 मिलियन डॉलर का आंकड़ा, क्या तोड़ पाएगी तीसरे पार्ट का रिकॉर्ड?
विल स्मिथ और मार्टिन लॉरेन्स की फिल्म ‘बैड बॉयज: राइड ऑर डाई’ ने पहले वीकेंड में $100 मिलियन (भारतीय मुद्रा में लगभग 835 करोड़ रुपये) से ज्यादा का कारोबार कर लिया है।
08:53 AM, 10-JUN-2024
Punjab Politics: हारने वाले रवनीत बिट्टू को मंत्री पद देकर भाजपा ने शुरू किया मिशन 2027, जाट सिख चेहरे पर दांव
रवनीत सिंह बिट्टू 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हुए थे. उन्होंने लुधियाना से चुनाव लड़ा, लेकिन पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग से 20942 मतों से हार गए. अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग को कुल 3,22,224 वोट मिले, वहीं रवनीत सिंह बिट्टू को 3,01,282 मत प्राप्त हुए थे।
08:49 AM, 10-JUN-2024
Mumbai Building Collapses: मुंबई में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन इमारत का हिस्सा गिरने से दो लोगों की मौत
इससे पहले 5 जून को यहां माहिम इलाके में एक मंजिला इमारत के स्लैब का एक बड़ा हिस्सा गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और एक अन्य घायल हो गया था।
08:49 AM, 10-JUN-2024
Video: जान हथेली पर लिए इस्राइली जांबाजों ने रिहा कराए चार और बंधक, सामने आया रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो
आईडीएफ ने दिन के समय में चलाए गए अभियान को सीड्स ऑफ समर नाम दिया है। उन्होंने इसे बहुत अधिक खतरा और जटिल मिशन के रूप में करार दिया।
08:47 AM, 10-JUN-2024
Dausa News: दुकान के बाहर खड़ी स्कूटी ने स्टार्ट करते ही आग पकड़ी, बीच बाजार मची अफरा-तफरी
मंडावर के मुख्य बाजार में इलेक्ट्रिक सामान की खरीदी करने आए युवक की स्कूटी में अचानक आग लग जाने से बाजार में अफरा-तफरी मच गई। वहां मौजूद लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली और स्कूटी जलकर खाक हो गई।
08:46 AM, 10-JUN-2024
Minister of India: हारे हुए कई बने केंद्र की मोदी सरकार में मंत्री; पशुपति पारस बैठे रहे, उपेंद्र कुशवाहा गायब
Rajya Sabha : बिहार में भाजपा के एक राज्यसभा सांसद अब लोकसभा में चले गए हैं। इस सीट को ध्यान में रखकर लोकसभा चुनाव हारने वाले उपेंद्र कुशवाहा या सीट बंटवारे में किनारे हुए पशुपति कुमार पारस की मोदी मंत्रिमंडल में एंट्री हो ही सकती थी।
08:44 AM, 10-JUN-2024
IND vs PAK: ट्रैक्टर बेचकर भारत-पाकिस्तान मैच देखने पहुंचा फैन, हाथ लगी निराशा, टीम इंडिया ने तोड़ा दिल
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 19 ओवर में 10 विकेट पर 119 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर सिर्फ 113 रन बना सकी। रोहित शर्मा की सेना ने जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी की बदौलत यह मुकाबला छह रन से जीत लिया।
08:43 AM, 10-JUN-2024
Damoh: बेखौफ बदमाश, हफ्ता नहीं दिया तो दुकानदार को तीन युवकों ने मार दिया चाकू; कोतवाली से 50 कदम दूर वारदात
दमोह में अपराधी बेखौफ होते जा रहे हैं। कोतवाली से 50 कदम दूर बीच बाजार एक दुकानदार को तीन युवकों ने चाकू मार दिया। ये आरोपी दुकानदार से हफ्तावसूली कर रहे थे, दुकानदार ने आनाकानी की तो इन्होंने उस पर हमला कर दिया। दुकानदार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
08:37 AM, 10-JUN-2024
Terrorist Attack Photos: पेड़ पर अटके थे शव… जंगल में जहां-तहां बिखरीं थीं लाशें; घात लगाए बैठे थे दहशतगर्द
अमरनाथ यात्रा शुरू होने से ठीक 20 दिन पहले रियासी जिले के प्रसिद्ध शिव धाम शिवखोड़ी से दर्शन कर लौट रहे यात्रियों की बस पर घात लगाकर आतंकियों की ओर से किए गए हमले के बाद बस गहरी खाई में जा गिरी।
08:32 AM, 10-JUN-2024
Digangana Suryavanshi: शोस्टॉपर के निर्माताओं ने दिगांगना पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप, पुलिस में दर्ज की शिकायत
राकेश बेदी और दिगांगना के फैशन डिजाइनर कृष्ण परमार को भी प्रोडक्शन ने मानहानि का नोटिस जारी किया है। उन पर शो मेकर का सहयोग करने की अनिच्छा के बारे में झूठे बयान देने का आरोप लगाया गया है, जिससे प्रोजेक्ट की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है।
08:29 AM, 10-JUN-2024
RLD को मिली मजबूती: दो वर्ष में चारों सदन तक पहुंची पार्टी, राज्य और केंद्र में मंत्री भी बने, हर जगह उपस्थिति
रालोद के टिकट पर वर्ष 2017 में छपरौली से सहेंद्र सिंह रमाला बने थे विधायक, वह भी एक साल बाद भाजपा में चले गए। वर्ष 2014 के बाद रालोद का कोई सांसदनहीं था। अब विधानसभा, विधान परिषद, लोकसभा व राज्यसभा सभी जगह उपस्थिति दर्ज कराई है। उत्तर प्रदेश में अनिल कुमार बने मंत्री तो अब चौधरी जयंत के केंद्र में मंत्री बनने पर पार्टी की पकड़ मजबूत होती दिख रही है।
08:27 AM, 10-JUN-2024
Jabalpur: हाईकोर्ट का निर्देश- रिटायर्ड कर्मियों से नहीं की जा सकती रिकवरी, यदि की है तो 6% ब्याज सहित लौटाएं
मप्र हाईकोर्ट में सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने एक याचिका लगाई थी, जिसमें कहा था कि सरकार द्वारा गलत पे-फिक्सेशन का हवाला देते हुए याचिकाकर्ता कर्मचारियों पर रिकवरी निकाल दी गई है। कोर्ट ने सुनवाई के बाद निर्देश दिए हैं कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों से रिकवरी नहीं की जा सकती।
08:27 AM, 10-JUN-2024
पेड़ ही जीवन: बच्चों ने समझा पेड़ों का महत्व, बोले- अब इंदौर में पेड़ नहीं कटने देंगे
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बच्चों को बताया कि जब तक प्रकृति है तब तक मनुष्य जिंदा है, सबसे पहले इसका संरक्षण करना होगा
08:24 AM, 10-JUN-2024
Modi 3.0: असम के ‘गामोसा’ से लेकर पारंपरिक ‘गलाबंद’ तक, ऐसी दिखी मोदी मंत्रिपरिषद; हिंदी-अंग्रेजी में ली शपथ
रविवार को 18 वीं लोकसभा के मंत्रीमंडल के कई नेताओं ने हिंदी और अंग्रेजी में शपथ ली। साथ ही देश की परिधानों की विविधता का भी प्रदर्शन किया। नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में फिल्मी सितारों के साथ-साथ कई कारोबारी, कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी मौजूद रहे।
08:23 AM, 10-JUN-2024
Women In Modi Cabinet: मंत्रिमंडल में कुल सात महिला मंत्री, तीन पहली बार; सबसे युवा महिला मंत्री की भी चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में उत्तर प्रदेश से 11 मंत्रियों को जगह दी गई है। बिहार से आठ मंत्रियों को मंत्री बनाया गया है। इसके अलावा पीएम मोदी की नई टीम में सात महिला मंत्रियों को भी जगह मिली है। तीन को पहली बार मंत्री बनाया गया है।
08:23 AM, 10-JUN-2024
Modi Cabinet Ministers List: ग्राफिक्स में देखें पीएम की नई टीम, 30 कैबिनेट मंत्री, राम-रक्षा सबसे युवा
Modi 3.0 Cabinet: नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ली है। उनके बाद राजनाथ सिंह, अमित शाह से लेकर जयशंकर और निर्मला सीतारमण ने भी एक बार फिर मंत्री पद की शपथ ली। इसके अलावा जेडीएस के कुमारस्वामी, हम के जीतनराम मांझी ने भी शपथ ली। यहां ग्राफिक्स में देखें मोदी कैबिनेट के मंत्रियों की लिस्ट….
08:23 AM, 10-JUN-2024
गौतमबुद्ध नगर: महज 1.53% रजिस्ट्री में खुली पोल, 18.06 करोड़ की स्टांप चोरी; जांच में किया ये बड़ा दावा
गौतमबुद्ध नगर में 1000 करोड़ रुपये की स्टांप चोरी का बड़ा दावा किया गया है। महज 1.53 फीसदी रजिस्ट्री की जांच में 18.06 करोड़ की स्टाम्प चोरी मिली।
08:22 AM, 10-JUN-2024
Modi 3.0: मोदी कैबिनेट में यूपी से 11 तो बिहार से आठ मंत्री, जानिए अन्य राज्यों को कितना प्रतिनिधित्व मिला
मोदी सरकार 3.0 ने शपथ ले ली है। राष्ट्रपति भवन में आयोजित भव्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कुल 72 मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। मोदी सरकार 3.0 में सबसे ज्यादा 11 मंत्री उत्तर प्रदेश से शामिल किए गए हैं। वहीं आठ मंत्री बिहार है। आइए जानते हैं किस राज्य से कितने मंत्रियों को सरकार में शामिल किया गया है।
08:16 AM, 10-JUN-2024
Haryana: भूत के इलाज के लिए मौलवी के पास गया था कांस्टेबल, बर्खास्तगी पर 24 साल बाद हाईकोर्ट की मुहर
हिसार एसपी कार्यालय में कांस्टेबल के तौर पर नियुक्त सुरेंद्र पाल 1989 और 1990-91 के दौरान लंबे समय तक ड्यूटी से अनुपस्थित रहा था। उसे बर्खास्त करने के आदेश के खिलाफ की अपील में उसने दलील दी थी कि वह भूत के प्रभाव में था और उसने मौलवी से इलाज करवाया था। हाईकोर्ट ने इस रवैये को कदाचार माना है।
08:15 AM, 10-JUN-2024
Deoband News: दारुल उलूम का बड़ा एलान, बिना आईडी तीन तलाक पर फतवा जारी नहीं किया जाएगा, लगाई पाबंदी
उत्तर प्रदेश के देवबंद स्थित दारुल उलूम में अब तीन तलाक पर बिना आईडी के किसी भी सवाल पर फतवा जारी नहीं किया जाएगा। बता दें कि दारुल उलूम ने नेल पाॅलिश लगाना, सोशल मीडिया पर फोटो डालने को भी नाजायज बताया था। इसी तरह कई फतवे चर्चा का विषय बने।
08:13 AM, 10-JUN-2024
Udaipur News: फिल्मी स्टाइल में पुलिस जीप को टक्कर मारकर फरार हुआ शराबी युगल, एक पुलिसकर्मी और चालक घायल
कल रात पुलिस गश्त के दौरान एक शराबी युगल पुलिस जीप को टक्कर मारकर भाग निकला। चित्तौड़ नंबर की इस कार की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है।
08:06 AM, 10-JUN-2024
अंधविश्वास पति की कुंडली में दोष: तीन महीने बाद ही शादी तोड़ने की जिद पर अड़ी पत्नी, किसी भी कीमत पर नहीं रहना चाहती साथ
08:01 AM, 10-JUN-2024
Manipur: जिरिबाम की हिंसा पड़ोसी राज्य तक पहुंची; सैकड़ों लोगों के शरण लेने पर असम में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
मणिपुर के जिरिबाम में मैतेई किसान का शव बरामद किया गया था। उनके शरीर पर घाव के निशान भी पाए गए थे। शव मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस स्टेशन के बाहर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था। बाद में यह विरोध हिंसा में बदल गया
News Flash 10 जून 2024
सिक्किम में भारी बारिश से तबाही, 2 की मौत, 8 लोग लापता
- 11:57 AMECI ने 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का किया ऐलान, 10 जुलाई को होगा मतदान
- 11:52 AMशपथ के बाद एक्शन में PM मोदी, किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त की फाइल पास
- 11:39 AMअमित शाह और नितिन गडकरी के बाद राजनाथ सिंह से मिलने पहुंचे CM योगी
- 11:15 AMअमित शाह के साथ मीटिंग करने के बाद नितिन गडकरी से मिलने पहुंचे UP सीएम योगी
- 11:03 AMLG से मिलने पहुंचे आतिशी और सौरभ भारद्वाज, दिल्ली में जल संकट पर करेंगे बात
- 10:39 AMअमित शाह से मिलने पहुंचे सीएम योगी, राजनाथ से भी करेंगे मुलाकात
- 10:34 AMलखनऊ लौटने से पहले अमित शाह से मुलाकात करेंगे सीएम योगी
- 10:07 AMमहाराष्ट्र के CM और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिदें आज पार्टी सांसद और विधायकों के साथ करेंगे बैठक
- 9:39 AMपहली बार रिकॉर्ड 77 हजार के पार पहुंचा सेंसेक्स
- 9:37 AMकेंद्रीय कैबिनेट आज PM आवास योजना-ग्रामीण के तहत 2 करोड़ अतिरिक्त घरों को दे सकती है मंजूरी
- 9:35 AMPM आवास योजना-ग्रामीण के लाभार्थियों को मिलने वाली राशि में हो सकती है 50% की वृद्धि
- 9:19 AMओडिशा के निवर्तमान CM नवीन पटनायक ने तीसरी बार PM बनने पर नरेंद्र मोदी को दी बधाई
- 9:15 AMरियासी बस अटैक: घटनास्थल पहुंचे रियासी उधमपुर रेंज के DIG रईस मोहम्मद भट
- 8:53 AMजम्मू-कश्मीर के रियासी में श्रद्धालुओं की बस पर 2-3 आतंकियों ने किया था हमला: सूत्र
- 8:07 AMजम्मू-कश्मीर: तीर्थयात्रियों की बस पर आतंकी हमले की जांच के लिए रवाना हुई NIA की टीम
- 7:26 AMराष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने J&K में तीर्थयात्रियों की बस पर आतंकी हमले की घटना पर जताया दुख
- 7:22 AMआतंकवादियों ने बस पर 20 मिनट तक चलाई गोलियां: तीर्थयात्री
- 7:08 AMJ&K: उधमपुर के पिंगर वन क्षेत्र में लगी भीषण आग
- 6:35 AMलखनऊ के पारा इलाके के एक मकान में लगी आग, एक ही परिवार के 11 लोग झुलसे
- 6:05 AMT20 वर्ल्डकप 2024: दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच आज होगा मुकाबला
- 4:41 AMदिल्ली जलसंकट पर सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई
- 3:48 AMपीएम मोदी आज शाम 5 बजे कैबिनेट की पहली बैठक करेंगे
- 2:31 AMSKM प्रमुख पीएस तमांग आज सिक्किम के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे
- 1:09 AMT20 वर्ल्डकप: रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 रन से हराया
- 1:02 AMपाकिस्तान का छठा विकेट गिरा, इफ्तिखार अहमद 5 रन बनाकर आउट
- 12:46 AMT20 वर्ल्डकप: पाकिस्तान का पांचवां विकेट गिरा, शादाब खान 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे
- 12:42 AMT20 वर्ल्डकप: बुमराह ने मोहम्मद रिजवान को किया बोल्ड, पाकिस्तान के 4 खिलाड़ी पवेलियन लौटे
ब्रेकिंग न्यूज पढ़ें 9 जून के मुख्य और ताजा समाचार – AMMP 24 News live tv
Sun, 09 Jun 2024 12:30 PM
12:30 PM, 09-JUN-2024
Fatehabad: दुकान पर बेची जा रही थी डुप्लीकेट फेवीक्विक, कंपनी अधिकारियों व पुलिस ने दी दबिश; 400 पीस बरामद
फतेहाबाद में जगजीवनपुरा पीडिलाईट इन्डस्ट्रीज कम्पनी के उत्पाद फेवीक्विक का नकली उत्पाद पहले से धड़ल्ले से आम जनता को बेचा जा रहा है और आम जनता व कम्पनी पीडिलाईट के साथ धोखाधड़ी की जा रही है। आरोपी के खिलाफ थाना शहर फतेहाबाद में कॉपीराइट एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
12:29 PM, 09-JUN-2024
NDA Government: पांच साल में ये बड़े फैसले ले सकती है नई सरकार
नरेंद्र मोदी की ताजपोशी के साथ उनके नेतृत्व वाली तीसरी सरकार काम करना शुरू कर देगी। मोदी लगातार कहते रहे हैं कि उनका तीसरा कार्यकाल बड़े फैसलों वाला होगा। पिछले 10 साल का कार्य तो सिर्फ ट्रेलर है।
12:28 PM, 09-JUN-2024
NDA 3.0: मोदी कैबिनेट में इन ब्राह्मण, दलित और पिछड़े चेहरों को मिलेगी जगह! इन नेताओं की भी चमकेगी किस्मत
जातिगत समीकरणों को साधते हुए उत्तर प्रदेश से मोदी कैबिनेट में ब्राह्मण दलित और ओबीसी चेहरों को जगह मिलनी तय मानी जा रही है। भारतीय जनता पार्टी से 8 ब्राह्मण सांसद उत्तर प्रदेश से चुने गए हैं।
12:28 PM, 09-JUN-2024
PM Modi Oath Ceremony: मोदी सरकार 3.0 के शपथ ग्रहण की तैयारी पूरी; इन देशों के नेता शपथ ग्रहण के बनेंगे साक्षी
नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह के लिए विदेशी नेताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है।
12:28 PM, 09-JUN-2024
PM Modi Cabinet Ministers List: एस जयशंकर की फिर हो सकती है मोदी कैबिनेट में वापसी, शिवराज के नाम की भी चर्चा
NDA Govt formation Cabinet Ministers List: पूर्व टीडीपी सांसद गल्ला जयदेव ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर साझा किए एक पोस्ट में बताया कि श्रीकाकुला लोकसभा सीट से जीते राम मोहन नायडू को कैबिनेट मंत्री का पद मिलेगा, जबकि गुंटूर से सांसद चंद्रशेखर पेम्मासानी को राज्यमंत्री बनाया जाएगा। गल्ला जयदेव ने दोनों नेताओं को बधाई और शुभकामनाएं दी।
12:27 PM, 09-JUN-2024
Modi Government @3.0: उत्तराखंड से अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा को दिल्ली से आया फोन, बन सकते हैं मंत्री
सिर्फ 23 वर्ष की उम्र में राजनीति में कदम रखने वाले अजय टम्टा ने 52 वर्ष की उम्र में ऐसा राजनीतिक मुकाम हासिल किया, इसकी हर तरफ चर्चा है। अल्मोड़ा संसदीय सीट पर वह जीत की हैट्रिक लगाने वाले चौथे नेता बने हैं।
12:27 PM, 09-JUN-2024
अमेठी में भीषण सड़क हादसा: तीन महिलाओं सहित पांच की मौत, बुलेट को टक्कर मारने के बाद पेड़ से टकराई बोलेरो
अमेठी जिले के मुंशीगंज थाना क्षेत्र के जामो भादर चौराहा क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे में एक बोलेरो बाइक को टक्कर मारने के बाद पेड़ से टकरा गई। हादसे में पांच की मौत हो गई।
12:27 PM, 09-JUN-2024
MP News: शिवराज और सिंधिया को जगह पक्की, एमपी से मोदी कैबिनेट में कितने मंत्री? महिला सांसदों की भी खूब चर्चा
PM Modi Cabinet: भाजपा को झोली भरकर वोट देने वाले मध्य प्रदेश के कितने सांसदों को मोदी की टीम में जगह मिलेगी यह अगले कुछ घंटों में साफ हो जाएगा। शिवराज और सिंधिया की जगह मोदी की टीम में पक्की मानी जा रही है। इसके अलावा इन नामों की भी चर्चा है। पढ़िए, रिपोर्ट…।
12:26 PM, 09-JUN-2024
Faridabad: शख्स को हनी ट्रैप में फंसाकर ऐंठे 5.35 लाख, फिर साढ़े तीन लाख मांगने लगी; पुलिस ने महिला को पकड़ा
अपराध शाखा की टीम ने हनी ट्रैप मामले में आरोपी महिला को एस्कॉर्ट मुजेसर मेट्रो स्टेशन से गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ सेक्टर-8 थाने में केस दर्ज है। महिला को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया।
12:24 PM, 09-JUN-2024
Shani Vakri: कुंभ राशि में शनि का वक्री होना इन राशि वालों के जीवन में होगा चमत्कार, मिलेगी अच्छी सफलता
शनि देव 30 जून को कुंभ राशि में रहते हुए वक्री होने जा रहे हैं। शनिदेव 15 नवंबर 2024 को फिर से मार्गी हो जाएगी। शनि का वक्री होना कुछ राशि वालों के लिए बहुत ही शुभ रहने वाला है।
12:24 PM, 09-JUN-2024
जीतने के बाद कई मुश्किलों से जूझ रहीं इकरा हसन: अब सोशल मीडिया पर बने 80 फर्जी प्रोफाइल्स ने की फजीहत
कैराना से नवनिर्वाचित सांसद बनी इकरा हसन की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। कैराना पुलिस ने जहां उनके डेढ़ साै समर्थकों पर एफआईआर दर्ज की है, वहीं अब उनके नाम से बने 80 फर्जी अकाउंट्स ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
12:23 PM, 09-JUN-2024
JEE Advanced 2024: वेद लाहोटी ने हासिल की रैंक-1, यहां देखें लिंग, श्रेणी और क्षेत्र-वार टॉपर्स की लिस्ट
JEE Advanced 2024 Topper: आईआईटी मद्रास ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। आईआईटी दिल्ली क्षेत्र के वेद लाहोटी ने परीक्षा में टॉप किया है। यहां लिंग-वार, श्रेणी-वार और क्षेत्र-वार जेईई एडवांस्ड टॉपर्स के बारे में बताया गया है।
12:22 PM, 09-JUN-2024
Rajasthan: मोदी कैबिनेट में राजस्थान से किसे मिलेगी जगह, किसके पास आया चाय पार्टी के लिए कॉल, यहां जानिए
Rajasthan News: आज शाम 7.15 बजे एनडीए नेता नरेंद्र मोदी अपने तीसरे कार्यकाल की शपथ लेने वाले हैं। राजस्थान से मोदी कैबिनेट मंत्रिमंडल में कौन-कौन शामिल होगा, इसके कई नाम चर्चा में हैं। इन नेताओं के पास प्रधानमंत्री की चाय पार्टी में शामिल होने के लिए कॉल आया है।
12:20 PM, 09-JUN-2024
Jalaun: शार्ट सर्किट से घर में लगी आग, सिलेंडर फटने से वृद्धा झुलसी, गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर
Jalaun News: ग्राम छिरिया सलेमपुर में एक मकान में शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। इस दौरान सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया, जिससे वृद्धा बुरी तरह झुलस गई। वहीं, हादसे में चार बकरियों की जलकर मौत हो गई।
12:20 PM, 09-JUN-2024
Election Result: 27 विधानसभा हलकों ने बदले नतीजों के समीकरण, एक पार्टी का जनाधार खिसकने से दूसरी को फायदा
पंजाब में 27 विधानसभा हलकों ने नतीजों के समीकरण बदल दिए। एक पार्टी का जनाधार खिसकने से दूसरी को फायदा हुआ। खडूर साहिब में अमृतपाल सभी नौ हलकों में आगे रहा।
12:18 PM, 09-JUN-2024
Election Result: शिअद में नाराजगी… सुखबीर की बढ़ीं चुनौतियां, पूर्व सांसद ने किया किनारा; कई बड़े नेता नाराज
शिअद में नाराजगी है। शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर की चुनौतियां बढ़ने लगीं हैं। पूर्व सांसद ने परमजीत कौर गुलशन ने किनारा कर लिया है। सुखदेव सिंह ढींडसा समेत कई बड़े नेता नाराज होकर घर बैठे हैं।
12:18 PM, 09-JUN-2024
UP News: अवैध कॉलोनियों पर गरज रहा बुलडोजर, यहां प्लॉट खरीदने पहले जरूर करें ये काम
बरेली में अवैध कॉलोनियों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जारी है। बीडीए ने शनिवार को लाल फाटक क्षेत्र में बगैर नक्शा पास कराए बनाई जा रहीं तीन अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चला दिया।
12:17 PM, 09-JUN-2024
DP Yadav Suicide: ‘सपा के पक्के सिपाही थे डीपी, जिलाध्यक्ष पद से हटाने के बाद भी पार्टी के लिए रहते थे चिंतित’
मुरादाबाद के मझोला के बुद्धि विहार में शनिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डीपी यादव उर्फ धर्मपाल यादव (62) ने पत्नी के लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
12:16 PM, 09-JUN-2024
Beautician shot: द्वारका एक्सप्रेसवे पर ब्यूटीशियन को मारी गोली… इसलिए वकील ने रची थी हत्या की साजिश
गुरुग्राम में ब्यूटीशियन को गोली मारने के मामले में वकील समेत चार गिरफ्तार किए गए हैं। द्वारका एक्सप्रेस-वे पर पास स्कूटी सवार महिला को बाइक सवार दो युवकों ने गोली मारी थी। पुलिस ने 20 घंटे में आरोपी गिरफ्तार कर लिए।
12:15 PM, 09-JUN-2024
Faridabad: पत्नी को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, दोनों के बीच कई दिनों से चल रही थी अनबन
बल्लभगढ़ के गांव अटाली में एक दुकानदार पर आरोप लगा है कि उसने अपनी पत्नी की पीट-पीट कर हत्या कर दी। दोनों के बीच कई दिनों से अनबन चल रही थी, जिसके चलते इस हादसे को अंजाम दिया गया।
12:14 PM, 09-JUN-2024
मानसून अलर्ट: भारी बारिश से रेड अलर्ट जारी, कई हिस्सों में भारी जलभराव, पालघर में धंसी सड़क, यातायात प्रभावित
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 9 जून को महाराष्ट्र के सिंधूदुर्ग में रेड अलर्ट जारी किया। वहीं रत्नागिरी में ऑरेज अलर्ट और पालघर, ठाणे, मुंबई, रायगढ़ में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार इन क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बिजली और बारिश हो सकती है।
महाराष्ट्र के पालघर में भारी बारिश के कारण सड़क का एक हिस्सा धंस गया। जिस कारण से मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर यातायात बाधित रहा।
12:13 PM, 09-JUN-2024
Murder News: बिलासपुर के चंदपुर गांव में बुजुर्ग पति-पत्नी की हत्या, गोशाला में मिले दोनों के शव
12:11 PM, 09-JUN-2024
केरल के अंगमाली में सुबह-सुबह एसयूवी में आग लग गई। हालांकि वाहन में आगे धुआं देखते ही यात्री गाड़ी से उतर गए, इस कारण कोई घायल नहीं हुआ।
01:18 PM, 09-JUN-2024
Heart Disease: साल 2050 तक 10 में से 6 लोग हो सकते हैं हृदय रोगों के शिकार, मोटापा-स्ट्रोक का भी बढ़ेगा जोखिम
सर्कुलेशन जर्नल में प्रकाशित रिपोर्ट में अध्ययनकर्ताओं का कहना है कि जिस तरह से अमेरिकी लोगों की जीवनशैली है उसे देखते हुए दिल के दौरे, स्ट्रोक, हृदय रोग, दिल की विफलता, अनियमित हृदय गति और रक्त वाहिकाओं की समस्याएं हो सकती हैं।
01:17 PM, 09-JUN-2024
Bihar: घर से आधा किमी की दूरी पर मिले पति-पत्नी के शव, एक साल पहले हुआ था प्रेम विवाह; जताई जा रही यह आशंका
Nalanda News: मृतका के भाई अंकित कुमार ने बताया कि शुक्रवार की सुबह दोनों पटना जाने के लिए घर से निकले थे। शनिवार की शाम उन्हें अपनी बहन का शव मिलने की सूचना मिली। पहले उसे लगा कि बहन की हत्या कर दी गई। फिर सुबह बहनोई का शव मिला। अब पुलिस जांच में कारणों का पता चल पाएगा।
01:13 PM, 09-JUN-2024
PM Modi Cabinet Ministers List: यूपी के ये सांसद बनेंगे कैबिनेट मंत्री!… इन चेहरों को भी जगह मिलनी तय
आज देश में नई सरकार का गठन होने जा रहा है। वाराणसी से सांसद चुने गए नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनके साथ यूपी के ये सांसद भी मंत्री बन सकते हैं।
01:11 PM, 09-JUN-2024
UP: कारोबारी ने प्रेमिका की जरूरत पूरी करने के लिए रची खौफनाक साजिश, कॉल डिटेल से झूठी कहानी का पर्दाफाश
झांसी के बंगरा में देर रात कारोबारी के साथ हुई लूट की घटना की छानबीन के दौरान पुलिस को कई चौंकाने वाली बात मालूम चलीं। कारोबारी की कॉल रिकॉर्ड खंगालने पर पता चला कि उसने जो लूट का समय बताया, उस समय वह प्रेमिका से बात कर रहा था।
01:29 PM, 09-JUN-2024
Manipur: तनाव के बीच जिरिबाम में हालात काबू में, बुजुर्ग की हत्या के बाद भड़की थी हिंसा, 70 घर फूंक दिए गए थे
मणिपुर में हिंसा की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। मणिपुर के जिरिबाम जिले में एक बार फिर हिंसा भड़क गई है। शनिवार को संदिग्ध उग्रवादियों ने एक पुलिस चौकी और कई घरों में आग लगा दी
News Flash 09 जून 2024
हरियाणा विधानसभा चुनाव में गठबंधन नहीं करेंगे AAP और कांग्रेस
- 11:53 AMशपथ ग्रहण से पहले अमित शाह भी पहुंचे PM आवास
- 11:32 AMसांसदों के पीएम आवास पहुंचने का क्रम शुरू, थोड़ी देर में मोदी करेंगे मुलाकात
- 10:52 AMराहुल गांधी और सोनिया 11 जून को जाएंगे रायबरेली
- 10:15 AMमोदी सरकार 3.0: BJP अपने पास रखेगी गृह, रक्षा, वित्त और विदेश मंत्रालय
- 10:06 AMदिल्ली: शपथ ग्रहण से पहले अमित शाह के घर पहुंचे जेपी नड्डा और जीतनराम मांझी
- 10:00 AMमोदी सरकार 3.0: शिवसेना (शिंदे गुट) के प्रताप राव जाधव के पास भी शपथ ग्रहण के लिए पहुंचा फोन
- 9:38 AMमोदी सरकार 3.0: ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास भी पहुंचा शपथ ग्रहण के लिए फोन
- 9:19 AMमोदी सरकार 3.0: शपथ ग्रहण के लिए कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ ठाकुर के पास भी पहुंचा फोन
- 9:07 AMमोदी सरकार 3.0: शपथ ग्रहण के लिए नितिन गडकरी के पास भी पहुंचा फोन
- 8:48 AMमोदी सरकार 3.0: जयंत चौधरी, जीतनराम मांझी और अनुप्रिया पटेल को शपथ के लिए गया फोन
- 8:24 AMमोदी सरकार 3.0 में TDP को एक कैबिनेट और एक राज्य मंत्री पद मिलना कंफर्म
- 8:06 AMशपथ ग्रहण से पहले अपने नए मंत्रियों से चाय पर मुलाकात करेंगे नरेंद्र मोदी
- 7:44 AMनेशनल वॉर मेमोरियल में नरेंद्र मोदी ने वीर सपूतों को दी श्रद्धांजलि
- 7:38 AMअटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के बाद नेशनल वॉर मेमोरियल जा रहे मोदी
- 7:30 AMमहात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के बाद सदैव अटल पहुंचे मोदी
- 7:16 AMशपथ ग्रहण से पहले राजघाट पहुंचे नरेंद्र मोदी
- 7:09 AMमालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू दिल्ली के लिए रवाना हुए
- 6:33 AMनरेंद्र मोदी थोड़ी देर बाद राजघाट जाएंगे, महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्प अर्पित करेंगे
- 6:01 AMराजस्थान के सीकर में देर रात लगे भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.9 रही तीव्रता
- 5:08 AMपुणे में देर रात भारी बारिश, कई इलाकों में भरा पानी, सड़क यातायात बाधित
- 4:28 AMनरेंद्र मोदी आज तीसरी बार लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ
- 3:12 AMआंध्रप्रदेशः चंद्रबाबू नायडू 12 जून को लेंगे सीएम पद की शपथ, नरेंद्र मोदी होंगे शामिल
- 2:44 AMT20 वर्ल्डकप: भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला आज
- 1:12 AMहरियाणा के सोहना में बीटेक के छात्र ने बिल्डिंग से कूदकर की आत्महत्या
- 12:14 AMकंगना को थप्पड़ मारने वाली CISF की जवान के समर्थन में आज मोहाली के किसान निकालेंगे मार्च
News Flash 08 जून 2024
मल्लिकार्जुन खड़गे को मिला शपथग्रहण में शामिल होने का न्योता, कांग्रेस कल करेगी फैसला
- 11:04 PMअमित शाह के घर कैबिनेट मंत्रियों के नामों को लेकर बड़ी बैठक जारी, जेपी नड्डा और बीएल संतोष मौजूद
- 10:45 PM’अगले कुछ दिनों में नई सरकार शपथ लेगी…’, बोले ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना
- 9:57 PMकल सुबह राजघाट जाएंगे पीएम मोदी, दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
- 9:04 PMशपथग्रहण के पहले कल राजघाट जाएंगे पीएम मोदी
- 8:34 PMपंजाब: संगरूर में निर्माणाधीन दीवार गिरी, 3 मजदूरों की मौत, दो घायल
- 7:56 PMदिल्ली के शाहीन बाग में एक होटल में लगी आग, पांच गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में जुटी
- 7:06 PM’न मुझे निमंत्रण मिला है, न ही मैं जाऊंगी’, पीएम के शपथग्रहण में जाने पर बोलीं ममता बनर्जी
- 6:27 PMखड़गे ने सोनिया गांधी को कांग्रेस संसदीय दल का अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा
- 5:48 PMदिल्ली: संसद भवन के सेंट्रल हॉल में संसदीय दल की बैठक के लिए पहुंचे कांग्रेस नेता
- 4:44 PMरायबरेली से सांसद बने रहेंगे राहुल गांधी, वायनाड छोड़ने की ज्यादा संभावना- सूत्र
- 4:25 PMTMC की बैठक जारी, नए सांसदों से मुलाकात कर रहीं ममता बनर्जी
- 3:56 PMराज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से की मुलाकात
- 3:02 PMJ&K प्रशासन ने एंटी नेशनल एक्टिविटी के आरोप में 4 कर्मियों को किया टर्मिनेट
- 2:33 PMCWC की बैठक में राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाने की मांग: सूत्र
- 2:31 PMNEET 2024 में गलत पेपर वितरण के कारण प्रभावित हुए 1600 अभ्यर्थी: NTA महानिदेशक
- 2:01 PMमैनपुरी की करहल विधानसभा से इस्तीफा दे सकते हैं सपा प्रमुख अखिलेश यादव: सूत्र
- 1:44 PMअयोध्या: असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने हनुमानगढ़ी मंदिर में की पूजा-अर्चना
- 1:18 PMतमिलनाडु: विधानसभा चुनाव में AIADMK-BJP का नहीं होगा गठबंधन, पार्टी महासचिव का दावा
- 12:49 PMदिल्ली पहुंचीं बांग्लादेशी की PM शेख हसीना, कल नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में होंगी शामिल
- 12:24 PMCM योगी की बैठक में नहीं पहुंचे दोनों डिप्टी सीएम, आज लखनऊ में बुलाई थी अहम मीटिंग
- 12:21 PM11 से 15 जून तक यूपी की सभी 403 विधानसभाओं में धन्यवाद यात्रा निकालेगी कांग्रेस
- 11:38 AMनरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह
- 11:38 AMबिहार में NDA सरकार के तर्ज पर तैयार होगा केंद्र में मोदी सरकार के मंत्रिमंडल का फॉर्मूला
- 11:21 AM9 जून को शपथ ग्रहण से पहले राजघाट जाएंगे नरेंद्र मोदी
- 11:20 AMनरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के बाद डिनर पार्टी की मेजबानी करेंगे BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा
- 10:53 AMमणिपुर में फिर भड़की हिंसा, उपद्रवियों ने जिरिबाम में कई घरों को लगाई आग
- 10:50 AMबीजेपी नेता अमित शाह के आवास पहुंचे पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा
- 10:33 AMछत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा और नारायणपुर इलाके में नक्सली और सुरक्षाबलों में मुठभेड़, 7 नक्सली ढेर
- 10:13 AMलोकसभा चुनाव परिणाम के बाद योगी ने बुलाई बैठक, सभी मंत्रियों को लखनऊ में रहने का दिया निर्देश
- 10:11 AMराष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रामोजी राव के निधन पर जताया दुख
- 9:39 AMNCP नेता प्रफुल्ल पटेल को बड़ी राहत, ED से वापस मिली मनी लॉन्ड्रिंग केस में सीज हुई संपत्ति
- 9:28 AMलखनऊ: आज पार्टी के नवनिर्वाचित सांसदों से मुलाकात करेंगे सपा प्रमुख अखिलेश यादव
- 9:26 AMIMA जूनियर डॉक्टर्स नेटवर्क ने NEET 2024 में कथित अनियमितताओं की CBI जांच की मांग की
- 9:21 AMकांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रामोजी राव के निधन पर जताया दुख
- 8:55 AMशपथ ग्रहण समारोह में होंगे सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 9 जून को तीसरी बार PM पद की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी
- 8:29 AMदिल्ली: नरेला स्थित एक फैक्ट्री में आग लगने से 3 लोगों की मौत, 7 लोग घायल
- 8:20 AMPM नरेंद्र मोदी ने रामोजी राव के निधन पर जताया दुख, सोशल मीडिया पर याद कर दी श्रद्धांजलि
- 7:53 AMयूक्रेन ने रूस के नियंत्रण वाले लुहानस्क पर दागीं मिसाइलें, 50 घायल
- 7:27 AMईनाडु और रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव का निधन
- 7:06 AMजम्मू ADGP ने अमरनाथ सहित आगामी तीर्थयात्राओं को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की
- 5:27 AMIAF प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने जर्मन एयरबेस पर यूरोफाइटर विमान में भरी उड़ान
- 4:32 AMराजस्थान में तूफान से तबाही, चार लोगों की मौत
- 2:59 AMगुरुग्राम में फर्जी जमीन सौदे में कारोबारी से 45 लाख रुपये की ठगी
- 2:01 AMकेरल के कन्नूर में मछली पकड़ते समय तीन छात्र नदी में डूबे
- 1:10 AMआम आदमी पार्टी ने आज दिल्ली के पार्षदों की बैठक बुलाई
- 12:13 AMलोकसभा चुनाव के नतीजों पर चर्चा के लिए कांग्रेस ने आज CWC की बैठक बुलाई