Title of the document अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार मीडिया परिषद | INTERNATIONAL HUMAN RIGHTS MEDIA COUNCIL |

🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें 13 – June – 2024 – गुरुवार              🌏🌍🌎🌍🌎🌏🌍🌏🌏🌍🌏🌏⭐गुड मॉर्निंग,खास आपके लिए⭐     🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺

0

Aftab khan ××× Human Rights Media CounAftabAftabcil AMMP 24 News live tv Date: 13 June 2024 

UP Weather : पूरा प्रदेश भीषण गर्मी की चपेट में, कानपुर देहात सबसे गर्म, इन जिलों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट

Thu, 13 Jun 2024 12:22 AM IST

Weather in UP: मौसम विभाग ने बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर देहात जैसे इलाकों में प्रचंड लू का रेड अलर्ट जारी किया है।
पूरा प्रदेश लू की चपेट में। – फोटो f – फोटो AMMP 24 News live t

उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाके प्रचंड गर्मी और भीषण लू की चपेट में हैं। देर शाम तक गर्म हवा के थपेड़ों से लोग हलकान रहे। सुबह के नौ बजते ही लू का एहसास होने लगता है। बुधवार को दिन के साथ रात भी सामान्य से काफी गर्म रही। मौसम विभाग की माने तो फिलहाल अभी राहत के आसार नहीं है। अभी अगले तीन से चार दिनों लोगों को यूं ही गर्मी और लू से जूझना होगा। प्रदेश में बुधवार को कानपुर देहात सबसे गर्म रहा और यहां अधिकतम तापमान 47.5 डिग्री और न्यूनतम 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।वहीं प्रयागराज पिछले दो दिनों से देश में सबसे गर्म रहा और बुधवार को यहां अधिकतम तापमान 47 डिग्री दर्ज किया गया। रात का तापमान यहां 32 डिग्री रहा।

मौसम विभाग ने बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर देहात जैसे इलाकों में प्रचंड लू का रेड अलर्ट जारी किया है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अगले16 जून तक गर्म हवा और भीषण लू की चेतावनी है। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के तराई इलाकों में 15 जून से तेज हवा, गरज, चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश के आसार जताया है। इसके बाद इन पूर्वी इलाकों में थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

यहां के लिए मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

UP: The entire state is in the grip of extreme heat, Kanpur rural area was the hottest, these districts are on
पूरे प्रदेश में लू का असर रहा। – फोटो f – फोटो AMMP 24 News live t

रेड अलर्ट- प्रदेश के बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर और आसपास इलाकों में भीषण लू का रेड अलर्ट जारी किया गया है। यहां गर्म हवा और भीषण लू के साथ ही तापमान भी काफी ज्यादा रहने के आसार हैं।

आरेंज अलर्ट- प्रतापगढ़, मिर्जापुर, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में भी ताप लहर चलने के आसार हैं।

येलो अलर्ट- सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं व आसपास के इलाकों में भी लू का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

ghaziabad fire news: बचाओ-बचाओ करते खामोश हो गईं पांच जिंदगियां, दूध लेने के लिए गए थे सारिक; लौटे तो उजड़ चुकी थी दुनिया देखें तस्वीरें

Thu, 13 Jun 2024 09:32 AM

ghaziabad fire – फोटो f – फोटो AMMP 24 News live t

गाजियाबाद के लोनी के बेहटा हाजीपुर गांव में पार्किंग ठेकेदार सारिक के दो मंजिला मकान में बुधवार रात आठ बजे भीषण आग लग जाने से दो मासूम बच्चे और दो महिलाओं समेत पांच लोग जिंदा जल गए। ये पांचों धुएं की वजह से बाहर नहीं निकल सके। 

रात 12 बजे इनके शव निकाले गए। एक युवती और एक बच्चा बुरी तरह झुलस गए हैं। आग लगने की वजह मकान की पहली मंजिल पर रखीं मशीनों में बिजली का शार्ट सर्किट होना मानी जा रही है।

Fire breaks out in a house in Loni Ghaziabad see photos of fire
ghaziabad fire news – फोटो f – फोटो AMMP 24 News live t

एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि मृतकों में सारिक की पत्नी फरहीन (25), सात माह का बेटा सीज, बहन नाजरा (35), बहनोई सैफ (36) और भांजी इसरा (चार) शामिल हैं। सारिक की दूसरी बहन उज्मा और नाजरा का बेटा अर्श रहमान बुरी तरह झुलस गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Fire breaks out in a house in Loni Ghaziabad see photos of fire
ghaziabad fire news – फोटो f – फोटो AMMP 24 News live t

गाजियाबाद के लोनी के बेहटा हाजीपुर गांव पार्किंग ठेकेदार सारिक के मकान में उनके परिवार के पांच लोगों की जिंदगी बचाओ-बचाओ चिल्लाते खामोश हो गई। आग की लपटों और धुएं के गुबार में सात लोग फंस गए थे।

Fire breaks out in a house in Loni Ghaziabad see photos of fire
ghaziabad fire news – फोटो f – फोटो AMMP 24 News live t

सातों जान बचाने के लिए छत की तरफ दौड़े लेकिन पांच का रास्ता धुएं ने रोक लिया। दो ही छत तक पहुंचे। उन्हें पड़ोसियों की मदद से बचा लिया। बाकी पांचों का दम घुट गया। इसके बाद पांचों बुरी तरह झुलस गए।

ghaziabad fire news – फोटो f – फोटो AMMP 24 News live t

उनके शव मकान की दीवार तोड़कर निकाले गए। मकान के अंदर सात लोगों में सारिक की पत्नी फरहीन (25), सात माह का बेटा सीज, बहन नाजरा (35), बहनोई सैफ (36) और भांजी इसरा (चार), भांजा अर्श (चार) और अविवाहित बहन उज्मा थे। 

ghaziabad fire news – फोटो f – फोटो AMMP 24 News live t

रात आठ बजे पहली मंजिल पर आग लगी तो उन्हें इसका पता ही नहीं चला। आग जब दूसरी मंजिल पर पहुंची तो वे घबरा गए। उन्होंने बाहर निकलने का प्रयास किया लेकिन धुआं अंदर तक आ चुका था। ऐसे में छत की तरफ दौड़े लेकिन वहां भी धुआं भर चुका था। 

ghaziabad fire news – फोटो f – फोटो AMMP 24 News live t

उज्मा ने बताया कि अर्श रहमान उनकी गोदी में था। वह उसे लेकर छत तक पहुंच गई। दोनों आग की लपटों से झुलस गए। उनकी चीख सुनकर आसपास के लोग छत पर आ गए। वे लोग सीढ़ी की मदद से उन्हें पहले घर ले गए और फिर अस्पताल पहुंचाया। 

ghaziabad fire news – फोटो f – फोटो AMMP 24 News live t

आग में फंसे बाकी लोग छत तक नहीं पहुंच सके। आसपास के लोगों ने बताया कि अंदर से कुछ देर तक चीख सुनाई दे रही थी। थोड़ी देर बाद आवाज आनी बंद हो गई। अगर दमकल समय से आ जाती तो शायद उनकी जान बच जाती। 

ghaziabad fire news – फोटो f – फोटो AMMP 24 News live t

लोग बाल्टियों से पानी डाल रहे थे। इतने से पानी से आग बुझ नहीं रही थी। दो दमकलों ने आग पर काबू पाया। इसके बाद भी धुएं की वजह से कोई अंदर नहीं जा रहा था। रात 12 बजे दीवार को तोड़कर शवों को बाहर निकाला जा सका। आग से पहली मंजिल पर गाड़ी भी जल गई।

Fire breaks out in a house in Loni Ghaziabad see photos of fire
ghaziabad fire news – फोटो f – फोटो AMMP 24 News live t

दो घंटे में पहुंची दमकल
लोगों ने बताया कि आग लगने के दस मिनट बाद ही सूचना दे दिए जाने के बावजूद दमकल दो घंटे बाद पहुंची। दो दमकलों ने एक घंटे में आग पर काबू पाया। धुआं होने की वजह से शव निकालने में देरी हो गई। दमकल के देरी से पहुंचने की वजह रास्ता अवरुध होना रही। कुछ लोगों ने रास्ते में गार्डर डाल रखे हैं। इस वजह से दमकल को पांच किलोमीटर घूमकर आना पड़ा।

Fire breaks out in a house in Loni Ghaziabad see photos of fire
ghaziabad fire news – फोटो f – फोटो AMMP 24 News live t

दूध लेने के लिए गए थे सारिक… लौटे तो उजड़ चुकी थी दुनिया
सारिक रात आठ बजे दूध लेने के लिए घर से निकले थे। वह थोड़ी देर बाद ही लौट आए। लेकिन इसी बीच उनकी दुनिया उजड़ गई। वह लौटे तो आंखों से सामने जलता हुआ मकान था। अंदर से कुछ आवाज आ रही थी। 

Fire breaks out in a house in Loni Ghaziabad see photos of fire
ghaziabad fire news – फोटो f – फोटो AMMP 24 News live t

शायद अंदर फंसे लोग बचाओ…बचाओ पुकार रहे हों, लेकिन बाहर के शोर की वजह से अंदर की आवाज साफ सुनाई नहीं दे रही थी। करीब तीन घंटे बाद आग बुझी। लेकिन, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अंदर पत्नी, बेटे, बहन, बहनोई और भांजी के शव पड़े थे।

धुएं के बीच दौड़ती चली गईं उज्मा  
आग लगने के करीब आधे घंटे बाद सारिक की बहन उज्मा बाहर निकलीं। उनकी गोदी में बहन नाजरा का बेटा अर्श रहमान था। दोनों काफी झुलस चुके थे। इसके बावजूद उज्मा ने हिम्मत नहीं हारी। 

Fire breaks out in a house in Loni Ghaziabad see photos of fire
ghaziabad fire news – फोटो f – फोटो AMMP 24 News live t

गोदाम से लेकर मकान की दूसरी मंजिल तक आग की विकराल लपटें थीं। धुआं सीढ़ियों तक भरा हुआ था। इस धुएं में कुछ नजर भी नहीं आ रहा था। लोग बाहर से पानी डाल रहे थे। ऐसे हालात के बीच उज्मा बचाओ..बचाओ चिल्लाते हुए छत तक पहुंच 

Bahraich News: छत पर सो रहे बच्चे को जबड़े में दबाकर उठा ले गया तेंदुआ, खेत में बनाया निवाला, मौत

Thu, 13 Jun 2024 02:44 PM

बहराइच के मिहींपुरवा में तेंदुए के हमले में एक बच्चे की मौत हो गई। तेंदुआ घर में परिजनों के साथ सो रहे बच्चे को जबड़े में दबाकर उठा ले गया।

A leopard killed a child in Mihipurwa in Bahraich.
प्रतीकात्मक तस्वीर – फोटो f – फोटो AMMP 24 News liv

बहराइच जिले के मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के धर्मापुर वन रेंज के ग्राम धर्मापुर के मजरा टेपरा में बुधवार की देर रात छत पर परिजनों के साथ सो रहे बच्चे पर तेंदुए के हमले से बच्चे की मौत हो गईं।

तेंदुआ बच्चे को जबड़े में दबाकर उठा ले गया और खेत में ले जाकर निवाला बनाया। ग्रामीणों ने बच्चे का शव बरामद कर सूचना वन विभाग को दी है।

वन क्षेत्राधिकारी धर्मापुर ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बहराइच भिजवाया है 

Bahraich News: बहराइच डाक सहायक को सीबीआई ने घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा, पान की गुमटी में ले रहे थे रिश्वत का पैसा

Thu, 13 Jun 2024 09:01 PM

CBI caught the postal assistant: यूपी के बहराइच जिले में एक डाक सहायक को सीबीआई की टीम ने रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए दबोच लिया। सीबीआई को मिली शिकायत के बाद उसने ऐसा किया। 
 

Bahraich: CBI caught the postal assistant red handed while taking bribe, he was taking the bribe money in Paan
गिरफ्तार करके ले जाती सीबीआई। – फोटो f – फोटो AMMP 24 News liv

यूपी के बहराइच जिले के उपडाकघर नानपारा में तैनात एक डाक सहायक को बृहस्पतिवार को सीबीआई टीम ने 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों दबोच लिया। डाक सहायक ने एबीपीएम से चार्जशीट रफा दफा करने के एवज में घूस मांगा था, जिसकी शिकायत एबीपीएम ने सीबीआई से कर दी थी। बृहस्पतिवार को पहुंची सीबीआई टीम के जाम में डाक सहायक फंस गए और टीम ने उन्हें घूस लेते रंगे हाथ दबोच लिया।

उपडाकघर नानपारा में डाक सहायक के पद पर तैनात विनोद कुमार ने पुरैना भवानी बख्श में तैनात एबीपीएम आजाद खां से चार्जशीट रफा दफा करवाने के एवज में दो लाख रुपए घूस की मांग की थी। जिस पर आजाद खां ने इसकी शिकायत एक सप्ताह पूर्व एसपी सीबीआई से की थी और मुकदमा दर्ज करवाया था।

 बृहस्पतिवार को सीबीआई टीम नानपारा पहुंची। इस दौरान एबीपीएम आजाद खां ने डाक सहायक विनोद कुमार को दोपहर में घूस के रुपए देने के लिए बुलाया। डाक सहायक एक पान की गुमटी पर घूस के 20 हजार रुपए ले ही रहे थे कि सीबीआई टीम ने उन्हें रंगे हाथ दबोच लिया। सीबीआई टीम उन्हें अंदर ले गई और लगभग पांच घंटे से पूछताछ जारी है। खबर लिखे जाने तक सीबीआई की कार्यवाई जारी रही।au


07:55 PM, 13-JUN-2024

UP Politics: रद्द हुई कांग्रेस की धन्यवाद एवं आभार यात्रा, कार्यकर्ताओं ने ली संविधान रक्षा की शपथ; कही ये बात

Congress dhanyawad and Aabhar yatra canceled workers took oath protect Constitution in Kashi

Varanasi News: कांग्रेस की धन्यवाद एवं आभार यात्रा रद्द होने के बाद कांग्रेस नेता अजय राय ने भाजपा के खिलाफ सियासी तंज किया है। वहीं, ओमप्रकाश राजभर को लेकर भी कई बयान दिए हैं। कहा है कि इस यात्रा को रद्द हो जाने के बाद वे यूपी स्तर पर एक अन्य यात्रा निकालेंगे


07:52 PM, 13-JUN-2024

NEET: नीट परीक्षा का मामला हाईकोर्ट पहुंचा, दोनों याचिकाओं पर 14 जून को फिर होगी सुनवाई

याचिका में कहा गया था कि एम्स का कट ऑफ मार्क्स 717 है। एक संस्थान के छात्रों को उपकृत करने के लिए परीक्षा में भाई-भतीजावाद व भ्रष्टाचार किया गया है। याचिका में राहत चाही गई थी कि उच्च न्यायालय की निगरानी में उच्च स्तरीय कमेटी जांच करे तथा चयनित छात्रों को अस्थायी तौर पर दाखिला दिया जाए। 

07:52 PM, 13-JUN-2024

UP: पत्नी और उसका आशिक….ऐसे हाल में थे दोनों, आपा खो बैठे पति ने मारी घरवाली को तीन गोलियां; पुलिस ने दबोचा

wife and her lover in such condition husband lost his temper and shot three bullets wife Police arrested

पत्नी को उसके आशिक के साथ आपत्तिजनक हालत में देख पति ने उसे गोली मार दी। इसके बाद आरोपी पति घर से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी पति को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। वहीं घायल पत्नी का अस्पताल में उपचार चल रहा है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
 

07:51 PM, 13-JUN-2024

CG News: लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड जीत पर बृजमोहन कल निकालेंगे जन आभार रैली, रायपुर की जनता को कहेंगे थैंक्यू

Brijmohan agrwal will hold a Jan Aabhar rally tomorrow in Raipur

Brijmohan agrwal : रायपुर लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड जीत पर सांसद बृजमोहन कल जन आभार रैली निकालेंगे। 

07:51 PM, 13-JUN-2024

Chamba News: मिंधल यात्रा आई जम्मू की महिला पैर फिसलने से खाई में गिरी, मौत

Chamba News A woman from Jammu who had come to visit Mindhal slipped and fell into a ditch and died

जम्मू की एक महिला की गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई। हादसा जिला चंबा के पांगी में पेश आया है। महिला मिंधल माता मंदिर के लिए छड़ी यात्रा के दौरान यहां पहुंची थी। 

07:51 PM, 13-JUN-2024

Rajasthan: सरकारी स्कूलों में फ्री टेबलेट के साथ अब तीन साल तक मुफ्त इंटरनेट भी मिलेगा, 18 करोड़ खर्च होगा

राजस्थान में सरकारी स्कूलों की फ्री टेबलेट योजना के साथ अब तीन साल तक मुफ्त इंटरनेट कनेक्शन भी मिलेगा। इसके लिए सरकार करीब 18 करोड़ रुपये खर्च करेगी।

07:50 PM, 13-JUN-2024

Maharashtra Update: तकनीकी खराबी के कारण लोकल ट्रेन सेवाएं ठप; नागपुर की फैक्ट्री में विस्फोट होने से 5 की मौत

Maharashtra Update, Maharashtra News in hindi, maharashtra News updates, Maharashtra mumbai News

सिग्नलिंग सिस्टम के गड़बड़ाने से मुंबई उपनगरीय नेटवर्क की मुख्य लाइन की लोकल ट्रेन प्रभावित रहीं। दोपहर में नागपुर शहर के पास एक विस्फोटक बनाने वाली फैक्ट्री में विस्फोट हो गया। जिससे लगभग 10 कर्मचारी घायल हो गए। इसमें तीन गंभीर रूप से घायल हैं। 

07:50 PM, 13-JUN-2024

Mohali News: 10 माह के बच्चे की पानी की बाल्टी में डूबने से मौत

फेज-3बी2 में एक 10 महीने के बच्चे की पानी की बाल्टी में डूबकर मौत हो गई। घटना वीरवार सुबह 11 बजे की है। मृतक बच्चे की पहचान अभिराज उर्फ विराज के रूप में हुई है 

07:48 PM, 13-JUN-2024

Banda: बाथरूम में गिरे अपर जिला सहकारी अधिकारी की मौत, हार्ट अटैक की जताई जा रही आशंका

Banda: Additional District Cooperative Officer dies after falling in the bathroom

यूपी के बांदा जिले में बाथरूम में गिरने के बाद अपर जिला सहकारी अधिकारी की मौत हो गई। रामआसरे चौधरी प्रयागराज के प्रीतम नगर सुलेम सरांय के रहने वाले थे। 

07:48 PM, 13-JUN-2024

Hamirpur (Himachal) News: सास ने बहू पर चलाया दराट, गंभीर घायल

पुलिस चौकी भोटा के तहत रोपड़ी क्षेत्र में सास-बहू की लड़ाई में दराट चलाने की वारदात सामने आई है।


08:04 PM, 13-JUN-2024

Maharashtra: शिवसेना-यूबीटी की भारत-पाकिस्तान मैच रद्द करने की मांग; नवी मुंबई में दो ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार

Maharashtra Update, Maharashtra News in hindi, maharashtra News updates, Maharashtra mumbai News

Maharashtra Updates: शिवसेना-यूबीटी ने भारत पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड  कप मैच को रद्द करने की मांग की है। उधर नवी मुंबई में प्रतिबंधित ड्रग्स के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पढ़े महाराष्ट्र की बड़ी खबरें 

08:04 PM, 13-JUN-2024

Kaushambi : दुष्कर्म पीड़ित छात्रा के सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ेगी सपा, योगी सरकार का नारा खोखला

SP will fight for social justice of rape victim student, Yogi government's slogan is hollow

पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष की अगुवाई में पार्टी का प्रतिनिधि मंडल बृहस्पतिवार को कौशाम्बी आया। करीब 4 बजे पीड़ित व उसके परिवार से मिलने मंझनपुर मेडिकल कालेज पहुंचे। पीड़ित परिवार के पास वह करीब आधे घंटे रहे। 

08:04 PM, 13-JUN-2024

VIDEO : दुष्कर्म पीड़ित छात्रा के सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ेगी सपा, योगी सरकार का नारा खोखला

दुष्कर्म पीड़ित छात्रा के सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ेगी सपा, योगी सरकार का नारा खोखला 

08:04 PM, 13-JUN-2024

यूपी: प्रदेश के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 18 साल पहले रिटायर हो चुके लोगों को भी मिलेगा वेतनवृद्धि का लाभ

प्रदेश के कर्मचारियों को योगी सरकार ने तोहफा दिया है। जो कर्मचारी अब से 18 साल पहले रिटायर हो गए थे उन्हें भी वेतनवृद्धि का लाभ दिया जाएगा।


10:02 PM, 13-JUN-2024

Sonipat News: रक्तदान कर दिया जीवनदान, 6 स्टार महिला रक्तदाता और 5 सामाजिक संस्थाओं का होगा सम्मान

रक्तदान कर दिया जीवनदान, 6 स्टार महिला रक्तदाता और 5 सामाजिक संस्थाओं का होगा सम्मान 

09:59 PM, 13-JUN-2024

यूपी: पुलिस के पद आउटसोर्स करने के मुद्दे ने पकड़ा तूल, प्रियंका-अखिलेश ने लगाए आरोप, पुलिस कराएगी जांच

Outsourcing of Police Posts: यूपी पुलिस के कुछ पदों को आउटसोर्स करने का मुद्दा अब राजनीतिक रुप लेने लगा है। गुरुवार को इस विवाद में विपक्षी पार्टी के नेता कूद गए। उधर पुलिस ने इस मसले पर जांच की बात कही है।  

09:59 PM, 13-JUN-2024

कुवैत में मरने वालों में एक वाराणसी के निवासी: CM योगी ने दूतावास से साधा संपर्क, आग से 42 की हुई थी मौत

One man dead in Kuwait resident of Varanasi Yogi government contacted the embassy

Varanasi News: मृतकों में तीन लोग यूपी के भी हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश के आलाधिकारी लगातार कुवैत स्थित भारतीय दूतावास और नई दिल्ली स्थित विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के संपर्क में हैं। 

09:59 PM, 13-JUN-2024

UP: आगरा के इन क्षेत्रों में गहराया जल संकट…लोगों का सब्र का बांध टूटा; प्रदर्शन करते हुए लगाया जाम

Water crisis deepens in these areas of Agra people's patience broken jammed while protesting

आगरा में भीषण गर्मी के बीच जल संकट गहरा गया है। इसे लेकर दो क्षेत्रों के लोगों का सब्र का बांध टूट गया। आक्रोशित लोगों ने प्रर्दशन करते हुए जाम लगा दिया। बमुश्किल उन्हें समझाकर शांत कराया गया।


10:18 PM, 13-JUN-2024

गर्मी से बीजेपी नेता समेत तीन की मौत: रामनगर किले के पास गिरा सैलानी, मिंट हाउस के बाद मृत मिला बुजुर्ग

Three people including BJP leader died due to heat in varanasi

Varanasi News: हीट स्ट्रोक और लू के कारण आमजन बेहाल है। सिरदर्द, उल्टी, दस्त की समस्याएं लेकर अस्पतालों में मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। चिकित्सक पानी का भरपूर सेवन करने की सलाह दे रहे हैं। 

10:18 PM, 13-JUN-2024

West Bengal: किसी भी नमूने में नहीं हुई बर्ड फ्लू की पुष्टि, पॉल्ट्री उत्पादों की खपत पर कोई प्रतिबंध नहीं

Bengal samples found negative for bird flu, no restriction on poultry items’ consumption: Official

West Bengal: स्वास्थ्य सचिव एन एस निगम ने कहा कि राज्य सरकार फिलहाल पॉल्ट्री उत्पादों की खपत पर किसी प्रतिबंध पर विचार नहीं कर रही है। पश्चिम बंगाल में स्थिति सामान्य है और चिंता की कोई बात नहीं है

10:59 AM, 13-JUN-2024

संगीत सोम ने दी तहरीर: विरोधियों ने बंटवाए मेरे घर पर पर्चे, संजीव सेहरावत ने भेजा 10 करोड़ मानहानि का नोटिस

भाजपा नेता संगीत सोम और संजीव बालियान के बीच चल रही जुबानी जंग तूल पकड़ती जा रही है।  भाजपा नेता संगीत सोम की प्रेस वार्ता में संजीव बालियान पर लगे आरोपों के प्रेस नोट बांटे जाने को लेकर भाजपा नेता की फजीहत होती दिख रही है। 


10:07 PM, 13-JUN-2024

Ratlam: साधु के वेश में ठगी करने वाले दो लोगों को भीड़ ने पीटकर किया पुलिस के हवाले, महिला से हड़पे थे आभूषण

Ratlam: Two people who cheated in the guise of a sadhu were beaten by the mob and handed over to the police

साधु के वेश में दो ठगों को लोगों ने पकड़ लिया। पहले तो जमकर पिटाई की फिर पुलिस के हवाले कर दिया। दोनों ने इलाके की महिला को झांसा देकर चांदी के आभूषण ठग लिए थे

10:59 AM, 13-JUN-2024

Anushka Sharma: भारत-पाक मैच के दौरान गुस्से में दिखीं अनुष्का, यूजर ने कहा- वीवीआईपी ट्रीटमेंट नहीं मिल रहा

virat kohli wife and actress Anushka Sharma looked angry during India vs Pakistan match in t20 world cup 2024

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप मैच के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अनुष्का शर्मा गुस्से में दिखाई दे रही हैं। 

10:57 AM, 13-JUN-2024

Kuwait Building Fire: PM Care funds से मरने वालों को दो-दो लाख रुपए अनुग्रह राशि देने का एलान।

Kuwait Building Fire: PM Care funds से मरने वालों को दो-दो लाख रुपए अनुग्रह राशि देने का एलान। 

10:54 AM, 13-JUN-2024

UP: फैसला शहरों में बेहतर शिक्षा का, पर 43 साल से नहीं मिले शिक्षक, शिक्षामित्रों के सहारे चल रहे कई स्कूल

UP: No teacher in government schools in city areas.

नगर और ग्रामीण संवर्ग अलग- अलग करने से शिक्षकों की कमी हो गई थी। अब स्थिति ये है कि शहरी क्षेत्र के स्कूल बंद हो रहे है। कई विद्यालय तो शिक्षामित्रों के सहारे चल रहे हैं। 

10:53 AM, 13-JUN-2024

हिमाचल विधानसभा उपचुनाव: नालागढ़ से कांग्रेस के हरदीप का नाम लगभग तय, देहरा-हमीरपुर से जाएंगे तीन-तीन नाम

Himachal Assembly byelection: Hardeep's name almost finalised from Nalagarh, three names each will go from Deh

प्रदेश में होने वाले तीन विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशी तय करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। नालागढ़ से हरदीप बावा को कांग्रेस प्रत्याशी बनाना लगभग तय माना जा रहा है।  

10:53 AM, 13-JUN-2024

Shahjahanpur News : अब अगस्त तक सीवर का काम पूराने कराने का दावा, शहर की सड़कों पर चलना मुश्किल

officials now the claim is that the sewer work will be completed by August in Shahjahanpur

शाहजहांपुर शहर की प्रमुख सड़क के साथ ही गली-मोहल्लों की सड़कों पर चलना तक मुश्किल है। वजह है सीवर लाइन डालने के बाद खोदी गईं सड़कों की सही से मरम्मत न होना। ठेकेदारों द्वारा सीवर बिछाने के बाद सड़कों की मरम्मत करने में मनमानी की गई।  

10:53 AM, 13-JUN-2024

Kuwait: कुवैती अफसरों के संपर्क में भारतीय दूतावास, इमारत के मालिक-सुरक्षाकर्मी को गिरफ्तार करने के आदेश

Indian Embassy in touch with officials landlord and guards arrest orders amid Kuwait Massive Fire Breakout

कुवैत के उप प्रधानमंत्री शेख फहद अल-यूसुफ अल-सबाह ने इमारत के मकान मालिक और इमारत के गार्डों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि वे उन्हें बिना उनकी अनुमति के रिहा नहीं कर सकते। 

10:52 AM, 13-JUN-2024

Border 2: ‘एक फौजी अपने 27 साल पुराने वादे को पूरा करने, धमाकेदार अंदाज में ‘बॉर्डर 2’ का हुआ आधिकारिक एलान

सनी देओल ने फैन्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी शेयर कर दी है। ‘गदर 2’ की सक्सेस के बाद अब सनी देओल ने अपनी अगली फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का ऑफिशियल ऐलान कर दिया है। 

10:51 AM, 13-JUN-2024

Haryana Weather: दस साल में सबसे गर्म जून, नूंह में 46.8 डिग्री तापमान… अलर्ट-अभी और चढ़ेगा पारा

Heatwave continues in Haryana, temperature risen in June after May

पिछले तीन दिन से हरियाणा समेत पंजाब, चंडीगढ़, राजस्थान, दिल्ली और यूपी के कई हिस्सों में पश्चिमी हवाएं चल रही हैं। ये हवाएं गर्म और शुष्क हैं, जिसकी वजह से इन राज्यों में तापमान बढ़ा हुआ है। लू का प्रकोप अगले तीन से चार दिन तक जारी रहने वाला है। 

10:50 AM, 13-JUN-2024

Special Status: वर्तमान प्रावधानों के तहत राज्यों को विशेष दर्जा देना संभव नहीं, तो बिहार-आंध्र का क्या होगा?

Special Status: सरकार ने 14वें वित्त आयोग की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया और 1 अप्रैल, 2015 से केंद्र से राज्यों को कर हस्तांतरण 32 प्रतिशत से बढ़ाकर 42 प्रतिशत कर दिया और संसाधन अंतर का सामना करने वाले राज्यों को राजस्व घाटा अनुदान का एक नया प्रावधान भी जोड़ा। q

10:50 AM, 13-JUN-2024

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: भगत की कोठी जोधपुर साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन का हिसार में होगा ठहराव, देखें शेड्यूल

Bhagat Ki Kothi Jodhpur Weekly Summer Special train will stop at Hisar, see schedule

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 04821, भगत की कोठी (जोधपुर)-हरिद्वार साप्ताहिक समर स्पेशल 20 जून, 27 जून को (02 ट्रिप) भगत की कोठी से वीरवार को सुबह 8:30 बजे रवाना होकर शुक्रवार को अलसुबह 3:40 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। 

10:48 AM, 13-JUN-2024

MP News: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने “पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा” का शुभारंभ किया, एक माह तक लगेगा 50 प्रतिशत किर

MP News: Chief Minister Dr. Yadav launched "PM Shri Tourism Air Service", 50 percent fare will be charged for

मुख्यमंत्री डॉ.  मोहन यादव ने भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से गुरुवार को “पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा” का शुभारंभ किया। 
 

10:47 AM, 13-JUN-2024

Himachal Weather: ऊना में 17, कांगड़ा में सात, शिमला में पांच साल बाद रहा सबसे ज्यादा तापमान

himachal weather imd forecast: Una recorded 17, Kangra recorded 7, Shimla recorded the highest temperature aft

प्रदेश के 10 क्षेत्रों में इस सीजन में पहली बार अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ज्यादा रहा।  

10:47 AM, 13-JUN-2024

UP: हार के बाद भाजपा बैचेन… कारणों का पता लगाने के लिए पार्टी ने बनाया ये प्लान; आखिर क्यों छिटका कोर वोटर?

लोकसभा चुनाव में भाजपा का टास्क फोर्स हार के कारणों का पता लगाएगा। पार्टी को कम मिले मतों के बारे में भाजपा पता लगाने में जुटी है। टास्क फोर्स के लिए 60 से अधिक लोगों का चयन किया गया है। 

10:46 AM, 13-JUN-2024

Bihar: महाराजगंज में भाजपा समर्थक की हत्या, घर पर पार्टी का झंडा लगाया था; नहीं हटाने पर चाकू गोदकर मार डाला

Bihar News: BJP supporter murdered in Saran, party flag was installed at his house; stabbed to death

 घटना के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और विरोध करने लगे। परिजनों ने चौकीदार पर रसूलपुर के थानाध्यक्ष सहित कई अन्य पर पक्षपात का आरोप लगाया गया है।  

10:46 AM, 13-JUN-2024

Bahraich: छत पर सो रहे बच्चे को जबड़े में दबाकर उठा ले गया तेंदुआ, खेत में ले जाकर बनाया निवाला, मौत

A leopard killed a child in Mihipurwa in Bahraich.

बहराइच के मिहींपुरवा में तेंदुए के हमले में एक बच्चे की मौत हो गई। तेंदुआ घर में परिजनों के साथ सो रहे बच्चे को जबड़े में दबाकर उठा ले गया। 

10:46 AM, 13-JUN-2024

दगाबाज दोस्त: फ्रेंड की पत्नी के साथ किया दुष्कर्म, धमकी के डर से पीड़िता चुप रही तो फिर की गलत हरकत

Sagar Crime News: सागर में एक युवक ने अपने दोस्त की पत्नी के साथ दुष्कर्म किया। आरोपी की धमकी से डरकर पीड़िता चुप रही तो उसकी हिम्मत और बढ़ गई। कुछ दिन बाद उसने पीड़िता के साथ छेड़छाड़ कर दी, इससे उसने अपने पति को जानकारी दी।   

10:40 AM, 13-JUN-2024

साइबर ठगी: महाराजगंज में पकड़ा बड़ा ठगों का नेटवर्क, करोड़ों रुपयों की कर चुके हैं ठगी-14 गिरफ्तार

Police have arrested 14 fraudsters in connection with cyber fraud in Maharajganj area

बुधवार को ग्राम बभनी बुजुर्ग में छापा मारा गया तो 14 साइबर अपराधी पकड़े गए। मौके से 49 मोबाइल, 30 सिमकार्ड, सात लैपटाप और रोजाना की काली कमाई का लेखा जोखा से संबंधित छह रजिस्टर, छह बैंक खाता पासबुक, आठ चेकबुक समेत अन्य चीजें बरामद हुईं। 

10:39 AM, 13-JUN-2024

UK Election: लेबर पार्टी आज जारी करेगी अपना घोषणा पत्र, आर्थिक विकास और धन सृजन पर रहेगा जोर

ब्रिटेन की मुख्य विपक्षी लेबर पार्टी ने कहा है कि उनकी सरकार अगर सत्ता में आई तो वो धन सृजन और आर्थिक विकास पर फोकस करेंगे। लेबर पार्टी के नेता केर स्टर्मर आज अपनी पार्टी का घोषणा पत्र जारी करेंगे।  

10:39 AM, 13-JUN-2024

Greater Noida Fire: सोसायटी में एसी ब्लास्ट के बाद फ्लैट में लगी आग, अफरातफरी का माहौल

Fire broke out in flat after AC blast in society

ग्रेनो वेस्ट की 6 एवेन्यू सोसायटी में एसी ब्लास्ट के बाद फ्लैट में आग लग गई। जिससे पूरी सोसायटी में अफरातफरी का माहौल बन गया। 

10:38 AM, 13-JUN-2024

Sikandar: हॉलीवुड जैसा होगा ‘सिकंदर’ का एक्शन, सलमान की फिल्म को लेकर आई यह बड़ी जानकारी

सलमान खान अपने फैंस के लिए सिकंदर लेकर आने वाले हैं। यह फिल्म भले ही अगले साल रिलीज होगी, लेकिन इसकी चर्चा अभी से काफी ज्यादा हो रही है। 

10:38 AM, 13-JUN-2024

PM Kisan Yojana: जल्द जारी हो सकती है 17वीं किस्त, उससे पहले जरूर निपटा लें ये दो काम

अब तक कुल 16 किस्त जारी हो चुकी है और अब अगली बारी 17वीं किस्त की है जो जल्द जारी हो सकती है। 

10:37 AM, 13-JUN-2024

Sopore Accident: सोपोर में सड़क हादसा, दो की मौत, 12 घायल, सभी जीएमसी बारामुला में भर्ती

baramulla sopore accident 2 brought dead and  12 injured shift to Gmc Baramulla

सोपोर में गुरुवार को सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है और 12 लोग घायल हो गए हैं। 

10:37 AM, 13-JUN-2024

Dehradun Airport: यात्रियों ने पहली बार की एयरोब्रिज से आवाजाही, धूप और बारिश में अब नहीं उठानी पड़ेगी परेशानी

Dehradun Airport Passengers used aerobridge for the first time at Doon Airport Jolly Grant read All Updates

अब एयरोब्रिज शुरू होने के बाद हवाई यात्रियों को टर्मिनल से विमान तक आवाजाही करने के लिए बस या पैदल आवाजाही नहीं करनी पड़ेगी। इससे धूप और बारिश में यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। 

10:37 AM, 13-JUN-2024

UP: जिंदगी की कलाबाजी में मौत से बाजी हार गया अवधेश, प्रत्यक्षदर्शी बोले- लंगूर ने नातिन बिट्टू को बचा लिया

Awadhesh lost battle with death in the acrobatics of life, eyewitness said  monkey saved his granddaughter

Hardoi Road Accident: मल्लावां कस्बे से लेकर आसपास के गांवों में शायद ही कोई ऐसा हो जो सड़क किनारे खुशी बांटने वाले इन परिवारों से परिचित न हो। लोगों की खुशियों में ये परिवार शामिल होते थे। 

10:36 AM, 13-JUN-2024

WI vs NZ T20: वेस्टइंडीज से हारने के साथ ही न्यूजीलैंड सुपर-8 की दौड़ से लगभग बाहर, अफगानिस्तान का दावा मजबूत

WI vs NZ Highlights T20 WC 2024 :  न्यूजीलैंड की टीम सुपर-8 की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है। उसे 14 जून को युगांडा और 17 जून को पापुआ न्यू गिनी से भिड़ना है। इन दोनों मैचों में भी जीत कीवी टीम के लिए काफी नहीं होगी। 

News Flash 13 जून 2024

पीएम मोदी इटली के लिए रवाना, G7 समिट में लेंगे हिस्सा
  • 6:28 PMबिजनौर से लोकसभा सांसद बने चंदन चौहान ने विधायक पद से इस्तीफा दिया 
  • 6:21 PMदिल्ली: चांदनी चौक के मारवाड़ी कटरा इलाके में लगी आग, 14 फायर ब्रिगेड पहुंचीं 
  • 5:59 PMपीएम मोदी कुछ देर में इटली के लिए रवाना होंगे, G7 समिट में लेंगे हिस्सा 
  • 4:48 PMPOCSO केस: कर्नाटक के पूर्व सीएम येदुरप्पा के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी 
  • 4:26 PMदिव्या देशमुख ने वर्ल्ड जूनियर गर्ल्स चेस चैंपियनशिप जीती 
  • 3:45 PMमराठा आंदोलन: मनोज जरांगे पाटिल ने अपने अनिश्चितकालीन उपवास को खत्म किया 
  • 3:27 PMनागपुर: फैक्ट्री ब्लास्ट में पांच लोगों ने जान गंवाई 
  • 3:25 PMभदोही: बाहुबली विजय मिश्रा को एक महीने की जेल, MP-MLA कोर्ट ने सुनाई सजा 
  • 3:23 PMजम्मू-कश्मीर में हाल में हुई आतंकी घटनाओं के बीच पीएम मोदी ने NSA समेत दूसरे अधिकारियों संग बैठक की 
  • 3:07 PMनागपुर: विस्फोटक बनाने वाली फैक्ट्री में धमाका, दस लोग घायल 
  • 3:02 PMविदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन ने कुवैत के वित्त मंत्री अब्दुल्ला अली अल-याह्या से की मुलाकात 
  • 2:29 PMदिल्ली: जलमंत्री आतिशी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से तिहाड़ जेल में की मुलाकात 
  • 2:12 PMपरिवार संग केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन करने पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक 
  • 2:01 PMहवाई यात्रा के किराए की समीक्षा करेगी सरकार: राम मोहन नायडू 
  • 1:49 PMराम मोहन नायडू ने संभाला नागरिक उड्डयन मंत्रालय का कार्यभार 
  • 1:14 PMयूपीएससी परीक्षा के दिन सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक चलेगी नमो भारत ट्रेन 
  • 1:09 PMकुवैत अग्निकांड: घायलों से मुलाकात कर रहे हैं विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन 
  • 1:02 PMराज्यसभा चुनाव का नामांकन दाखिल करने विधान भवन पहुंचीं अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार 
  • 1:01 PMBS येदियुरप्पा ने पॉक्सो मामले में खटखटाया कर्नाटक HC का दरवाजा, दायर की अग्रिम जमानत याचिका 
  • 12:58 PMआज शाम 5 बजे तक ऊपरी यमुना नदी बोर्ड से करना होगा संपर्क, SC का दिल्ली सरकार को निर्देश 
  • 12:33 PMदिल्ली: राजनाथ सिंह ने संभाला रक्षा मंत्री का कार्यभार 
  • 12:06 PMकुवैत पहुंचे विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह 
  • 11:54 AMNEET परीक्षा में पेपरलीक के कोई सबूत नहीं- केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान 
  • 11:34 AM’सरकार ने SC में रखा अपना पक्ष’, NEET परीक्षा मामले पर बोले शिक्षा मंत्री 
  • 11:01 AMपेमा खांडू ने ली अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ 
  • 11:00 AMNTA ने SC में कहा- ग्रेस मार्किंग मिलने वाले 1563 छात्रों की 23 जून को दोबारा होगी परीक्षा 
  • 10:50 AMकेरल के स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज और एक IAF अधिकारी जाएंगे कुवैत 
  • 10:46 AMNEET रिजल्ट विवाद पर SC में सुनवाई शुरू 
  • 10:44 AMदिल्ली में पानी के संकट को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू 
  • 10:42 AM’जरूरत पड़ने पर येदियुरप्पा को किया जाएगा गिरफ्तार’, पॉक्सो केस पर बोले कर्नाटक के गृह मंत्री परमेश्वर 
  • 10:35 AMसिक्किम में बारिश से उफान पर नदियां, खतरे के निशान के पार पहुंचा सिंगतम और रंगपो का जलस्तर 
  • 10:18 AMहरियाणा की ओर से दिल्ली में एंट्री कर रहे हैं टैंकर माफिया, दिल्ली सरकार ने SC को बताया 
  • 10:17 AMदिल्ली जल संकट: 6 थानों के 50 से ज्यादा पुलिसकर्मी 3 शिफ्ट में करेंगे मुनक नहर की निगरानी 
  • 10:03 AMटैंकर माफिया चुरा रहे हैं पानी, जिम्मेदारी से भाग नहीं सकती दिल्ली सरकार- BJP सांसद मनोज तिवारी 
  • 9:43 AMदिल्ली जल संकट: अक्षरधाम के पास DJB की पाइपलाइनों का निरीक्षण कर सकती हैं आतिशी 
  • 9:41 AMयूपी: लोकसभा चुनाव के बाद अब 9 सीट पर विधानसभा उपचुनाव पर होगी BJP-सपा की परीक्षा 
  • 9:21 AMकुवैत अग्निकांड पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने जताया दुख 
  • 9:21 AMपुरी: श्रद्धालुओं के लिए खोले गए जगन्नाथ मंदिर के चारों गेट 
  • 8:41 AMसतनामी समुदाय के लोगों से मुलाकात करेगा छत्तीसगढ़ कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल 
  • 8:21 AMकुवैत अग्निकांड पर BSP सुप्रीमो मायावती ने जताया दुख 
  • 8:20 AMदिल्ली जल संकट: मुनक नहर पर पेट्रोलिंग कर रही है पुलिस, LG ने दिए थे जांच के आदेश 
  • 8:04 AMअपने खिलाफ दर्ज FIR को रद्द कराने के लिए हाईकोर्ट पहुंचे येदियुरप्पा 
  • 7:31 AMG7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आज इटली जाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी 
  • 6:47 AMपुरी: जगन्नाथ मंदिर पहुंचे सीएम मोहन माझी, कुछ देर में खोले जाएंगे मंदिर के सभी गेट 
  • 6:07 AMयूक्रेन को 50 अरब अमेरिकी डॉलर की सहायता देने पर बनी जी-7 नेताओं की सहमति 
  • 5:40 AMपाकिस्तान के अधिकारियों ने पंजाब में अहमदिया समुदाय के पूजा स्थल की गिराईं मीनारें  
  • 5:37 AMबाढ़ प्रभावित दक्षिण-मध्य चिली में इमरजेंसी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी 
  • 5:37 AMकनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो जी7 शिखर सम्मेलन के लिए पहुंचे इटली 
  • 5:30 AMयमन के हूती विद्रोहियों का दावा- लाल सागर में ट्यूटर जहाज को बनाया निशाना 
  • 5:09 AMजापान के प्रधानमंत्री किशिदा जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए इटली पहुंचे 
  • 4:55 AMयूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने जेद्दा में सऊदी क्राउन प्रिंस से की मुलाकात 
  • 4:16 AMओडिशा: आज खोले जाएंगे जगन्नाथ मंदिर के सभी चारों द्वार 
  • 3:30 AMअरुणाचल प्रदेश: पेमा खांडू को चुना गया विधायक दल का नेता, आज होगी उनकी शपथ 
  • 2:31 AMपश्चिमी कांगो में नाव पलटने से 80 से ज्यादा लोगों की मौत 
  • 2:03 AMलखनऊ: अकबरनगर में अब तक 162 अवैध निर्माणों पर चला बुल्डोजर 
  • 1:29 AMकुवैत अग्निकांड: अब तक 5 शवों की हुई पहचान, सभी केरल के रहने वाले 
  • 12:44 AMपीएम मोदी आज जाएंगे इटली, जी7 समिट में लेंगे हिस्सा 
  • 12:01 AMT20 वर्ल्ड कप: भारत ने अमेरिका को 7 विकेट से हराया, सुपर 8 में हुई एंट्री 
  • 12:01 AMकुवैत अग्निकांड में मारे गए लोगों के परिवार को 2-2 लाख की आर्थिक मदद का ऐलान: PMO 
  • 12:01 AMNEET एग्जाम को लेकर NTA आज सुप्रीम कोर्ट में जवाब दाखिल करेगा

News Flash 12 जून 2024

T20 वर्ल्ड कप: भारत ने अमेरिका को 7 विकेट से हराया, सुपर 8 में हुई एंट्री
  • 10:56 PMकुवैत अग्निकांड में मारे गए लोगों के परिवार को 2-2 लाख की आर्थिक मदद का ऐलान: PMO 
  • 10:17 PMNEET एग्जाम को लेकर NTA कल सुप्रीम कोर्ट में जवाब दाखिल करेगा 
  • 9:40 PMकुवैत में हुई आगजनी पर पीएम मोदी ने रिव्यू मीटिंग ली, 40 भारतीयों ने गंवाई है जान 
  • 9:04 PMJ-K: डोडा में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने संदिग्ध आतंकियों को घेरा 
  • 8:16 PMछत्तीसगढ़ में दो नक्सलियों ने किया सरेंडर 
  • 7:42 PMT20 World Cup: भारत ने जीता टॉस, USA के खिलाफ पहले गेंदबाजी चुनी 
  • 7:17 PMकुवैत में मरने वालों की संख्या 49 पहुंची, कैंप में आग लगने से हुई है मौत 
  • 6:17 PMपेमा खांडू फिर बनेंगे अरुणाचल प्रदेश के सीएम, विधायक दल की मीटिंग में लगी मुहर 
  • 5:59 PMमई में खुदरा महंगाई दर घटकर 4.75 हुई, अप्रैल में 4.83 फीसदी थी 
  • 5:47 PMजोशीमठ का बदला नाम, अब ज्योतिर्मठ के नाम से जाना जाएगा 
  • 5:38 PMकुवैत आग हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया 
  • 5:11 PMमोहन चरण माझी ने ओडिशा के सीएम के रूप में शपथ ली 
  • 5:11 PMघर पर फायरिंग का मामला: मुंबई क्राइम ब्रांच ने सलमान खान का बयान दर्ज किया 
  • 4:24 PMकुवैत लेबर कैंप की आग में अबतक 40 भारतीयों की मौत, 30 घायल 
  • 4:03 PMपीएम मोदी कल इटली दौरे पर जाएंगे, G7 समिट में हिस्सा लेंगे 
  • 3:39 PMओडिशा के सीएम की शपथग्रहण में हिस्सा लेने भुवनेश्वर पहुंचे अमित शाह 
  • 3:34 PMपानीपत की कंबल फैक्ट्री में लगी भीषण आग 
  • 3:33 PMNEET काउंसलिंग पर दिल्ली HC ने नहीं लगाई रोक, 5 जुलाई को अगली सुनवाई 
  • 3:09 PMकुवैत: बिल्डिंग में आग लगने से 35 लोगों की मौत, 50 अस्पताल में भर्ती 
  • 2:56 PMयूपीः अंबेडकर नगर से सांसद बने सपा नेता लालजी वर्मा ने विधानसभा से दिया इस्तीफा 
  • 1:48 PMअखिलेश यादव ने UP विधानसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा 
  • 12:52 PMतमिलनाडु विधानसभा का सत्र 20 जून से होगा शुरू 
  • 12:32 PMओडिशा के नए CM मोहन माझी ने पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से की मुलाकात 
  • 12:28 PMगुजरात के CM भूपेंद्र पटेल ओडिशा के लिए रवाना, आज है नए मुख्यमंत्री मोहन माझी का शपथ ग्रहण 
  • 12:04 PMमैं वायनाड के सभी मतदाताओं का शुक्रगुजार हूं: राहुल गांधी 
  • 10:30 AM18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से होगा शुरू 
  • 9:55 AMछत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा मामले में कलेक्टर-SP को पद से हटाया गया 
  • 9:40 AMचंद्रबाबू नायडू CM पद की शपथ लेने के बाद जा सकते हैं तिरुमाला मंदिर 
  • 9:26 AMबिहार के छपरा में वकील पिता-बेटे को अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली 
  • 9:07 AMचंद्रबाबू नायडू के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे नीतीश कुमार 
  • 8:56 AMचंद्रबाबू नायडू आज लेंगे आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ 
  • 8:04 AMअमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन की ओर से प्रस्तावित सीजफायर डील हमास ने ठुकराई: इजरायल 
  • 7:56 AMकश्मीर टाइगर्स नाम के आतंकी ग्रुप ने डोडा हमले की ली जिम्मेदारी 
  • 6:29 AMयूपी में BJP को 30 सीटें योगी आदित्यनाथ के प्रयास और मेहनत पर मिलीं- SP नेता अफजाल अंसारी 
  • 6:13 AMपिछले 2 सालों में पाकिस्तानी मीडिया को चुप रहने पर मजबूर किया गया- इमरान खान  
  • 5:50 AMपाकिस्तान में चीन समर्थित जलविद्युत परियोजना के लिए वर्ल्ड बैंक ने 1 बिलियन US डॉलर लोन को दी मंजूरी 
  • 5:14 AMयूक्रेन को एक और पैट्रियट मिसाइल सिस्टम भेज रहा अमेरिका 
  • 5:02 AMदिल्ली के अतिरिक्त जल आपूर्ति मामले पर आज सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट 
  • 4:41 AMहिमाचल प्रदेश के 6 नवनिर्वाचित विधायक 12 जून को ले सकते हैं शपथ 
  • 3:56 AMइजराइली सेना ने वेस्ट बैंक में फिलिस्तीन के 6 नागरिकों के मारा  
  • 3:33 AMराफा बॉर्डर पर उड़ते दिखे इजरायली हेलिकॉप्टर, नजर आया धुंआ 
  • 3:21 AMमक्का: हज से पहले हरम शरीफ मस्जिद में नमाजियों ने मांगी दुआ 
  • 2:59 AMस्पेन के मैलोर्का में भारी बारिश, एयरपोर्ट पर आवाजाही रुकी 
  • 2:12 AMआज वायनाड के दौरे पर जाएंगे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 
  • 1:31 AMजम्मू-कश्मीर: डोडा जिले में सेना के बेस पर आतंकी हमला, 1 आतंकवादी मारा गया 
  • 12:56 AMओडिशा राज्य में पहली बीजेपी सरकार का आज होगा शपथ ग्रहण समारोह 
  • 12:02 AMनोएडा सेक्टर 37 में पेट्रोल पंप के पास बनी दुकानों में लगी आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद 
  • 12:02 AMलेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी को नए सेनाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया 
  • 12:01 AMआज आंध्र प्रदेश और ओडिशा में नई सरकारों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी