🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें 20 – June – 2024 – गुरुवार 🌏🌍🌎🌍🌎🌏🌍🌏🌏🌍🌏🌏⭐गुड मॉर्निंग,खास आपके लिए⭐ 🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺
Aftab khan ××× Human Rights Media CounAftabAftabcil AMMP 24 News live tv Date: 20 June 2024
UP Police Paper Leak: सिपाही भर्ती परीक्षा कराने वाली कंपनी पर बड़ी कार्रवाई, मिले लापरवाही के पुख्ता सबूत
Thu, 20 Jun 2024 11:00 AM
सिपाही भर्ती परीक्षा कराने वाली कंपनी एजूटेस्ट ब्लैकलिस्ट हो गई है। एसटीएफ को कंपनी की लापरवाही के पुख्ता प्रमाण मिले हैं। निदेशक नहीं पेश हो रहा है। एसटीएफ चार नोटिस भेज चुकी है। बयान नहीं दर्ज कराने पर कानूनी शिकंजा कसा जाएगा।
सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने परीक्षा कराने वाली अहमदाबाद की कंपनी एजूटेस्ट को ब्लैकलिस्ट कर दिया है। बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। अब एजूटेस्ट को प्रदेश में किसी भी विभाग में भर्ती परीक्षा कराने का काम नहीं मिलेगा।
साथ ही उसके खिलाफ कानूनी शिकंजा भी कसने की तैयारी है। गौरतलब है कि एजूटेस्ट कंपनी के संचालक विनीत आर्या को एसटीएफ चार बार नोटिस देकर बयान दर्ज कराने तलब कर चुकी है। इसके बावजूद वह पेश नहीं हो रहा है।
एसटीएफ के अधिकारियों के मुताबिक सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद से वह अमेरिका चला गया था। इसके बाद से वह लौटा नहीं है। सूत्रों की मानें तो यदि संचालक ने लखनऊ स्थित एसटीएफ मुख्यालय आकर बयान दर्ज नहीं कराया, तो उस पर कानूनी शिकंजा कसा जाएगा।
दरअसल, एसटीएफ को सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में कंपनी की लापरवाही के पुख्ता प्रमाण मिले हैं। इसी आधार पर बीते चार माह से विनीत आर्या को पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है।
वहीं, पेपर लीक कराने में अहम भूमिका निभाने वाले प्रयागराज निवासी राजीव नयन मिश्रा के बयान के आधार पर एसटीएफ ने मास्टरमाइंड सुभाष प्रकाश की तलाश भी तेज कर दी है। अधिकारियों के मुताबिक सुभाष प्रकाश, राजीव नयन, रवि अत्री आदि का संगठित गिरोह है, जो प्रतियोगी परीक्षाओं का पेपर लीक कराते हैं।
पेपर लीक में ट्रांसपोर्ट कंपनी की भूमिका नहीं
अहमदाबाद में टीसीआई एक्सप्रेस ट्रांसपोर्ट कंपनी के वेयरहाउस से सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हुआ था। ट्रांसपोर्ट कंपनी के कर्मचारियों की मिलीभगत से वेयरहाउस में सेंध लगाई गई थी।
पेपर का बॉक्स खोलने के लिए बिहार से डॉ. शुभम मंडल को दो बार बुलाया गया था। हालांकि एसटीएफ को ट्रांसपोर्ट कंपनी की पेपर लीक में संलिप्तता के प्रमाण नहीं मिले हैं। जांच में सामने आया है कि पेपर की सुरक्षा का जिम्मा एजूटेस्ट कंपनी को ही संभालना था, जिसमें वह नाकाम रही।
UP: सीएम योगी ने दिए निर्देश, बोले- हर परिवार के पास हो फैमिली आईडी, हर जरूरत को पूरा करने का बनेगी माध्यम
Thu, 20 Jun 2024 12:52 PM
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को फैमिली आईडी योजना की समीक्षा की और अफसरों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परिवार आईडी से हर वंचित और गरीब को योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा। ये ईज़ ऑफ लिविंग और गुड गवर्नेंस का आधार बनेगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में प्रदेश की प्रत्येक परिवार इकाई को जारी की जा रही ‘परिवार आईडी’ प्रक्रिया की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की और इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ सभी परिवारों को उपलब्ध कराए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि हर परिवार को सरकार की योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने तथा प्रत्येक परिवार के न्यूनतम एक सदस्य को रोजगार-सेवायोजन से जोड़ने के संकल्प के क्रम में प्रदेश मे परिवार आईडी जारी की जा रही है। वर्तमान में उत्तर प्रदेश में निवासरत लगभग 3.60 करोड़ परिवार के 15.07 करोड़ लोग राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ पा रहे हैं। इन परिवारों की राशनकार्ड संख्या ही फैमिली आईडी है जबकि एक लाख से अधिक गैर राशन कार्ड धारकों को फैमिली आईडी जारी की जा चुकी है।
ऐसे परिवार जो कि राशन कार्ड धारक नहीं है, उनके लिए https://familyid.up.gov.in पर पंजीयन कर परिवार आईडी प्राप्त करने की व्यवस्था है। इस योजना का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया जाए। प्रदेश का कोई भी परिवार इससे वंचित न रहे।
एक परिवार-एक पहचान योजना के तहत प्रत्येक परिवार को एक विशिष्ट पहचान जारी की जा रही है, जिससे राज्य की परिवार इकाइयों का एक लाइव व्यापक डेटाबेस स्थापित होगा। यह डेटाबेस लाभार्थीपरक योजनाओं के बेहतर प्रबंधन, समयबद्ध लक्ष्यीकरण, पारदर्शी संचालन एवं योजना का शत-प्रतिशत लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने और आम जनता को सरकारी सुविधाओं का लाभ उपलब्ध कराने की व्यवस्था के सरलीकरण में सहायक होगा।
परिवार आईडी प्रदेश के सभी परिवारों के लिए है। 25 करोड़ जनता को इसका लाभ मिलना चाहिए। परिवार आईडी के माध्यम से प्राप्त एकीकृत डेटाबेस के आधार पर रोजगार से वंचित परिवारों का चिन्हांकन कर उन्हें रोजगार के समुचित अवसर प्राथमिकता पर उपलब्ध कराए जा सकेंगे।
सभी लाभार्थीपरक योजनाओं को परिवार आईडी से लिंकेज करें
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित 76 योजनाओं और सेवाओं को फैमिली आईडी से लिंक किया जा चुका है। अवशेष सभी लाभार्थीपरक योजनाओं को परिवार आईडी से लिंकेज किया जाए। केन्द्र सरकार के सहयोग से संचालित समस्त योजनाओं का डेटाबेस प्राप्त कर उसे परिवार कल्याण पास बुक एवं फैमिली आईडी से जोड़ा जाना चाहिए।
सभी लाभार्थीपरक (DBT) योजनाओं और सेवाओं के ऑनलाइन आवेदन में आधार आवेदन एवं आधार अधिप्रमाणन अनिवार्य किया जाना चाहिए। इस तरह फैमिली आईडी का कवरेज बढ़ाने में सहायता मिलेगी। आईटीआई, पॉलिटेक्निक एवं अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों में नए प्रवेश के समय आधार ऑथेंटिकेशन कराएं, तदोपरान्त परिवार आईडी से लिंकेज किया जाए। जाति और आय प्रमाण पत्र जारी करने में अनावश्यक देरी न हो। इस प्रक्रिया का सरलीकरण किया जाए।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हर एक परिवार को मिल रहे शासकीय योजनाओं के लाभ का पूरा विवरण दर्शाते हुए परिवार का पासबुक भी तैयार कराया जाए। पास-बुक और परिवार आईडी जारी करने से पूर्व परिवार के संबंध में सभी जानकारी को विधिवत प्रमाणित किया जाए। सभी संबंधित विभाग इसमें सहयोग करें।
यूपी सरकार ने अफसरों के लिए जारी की गाइडलाइंस, बिना अनुमति सोशल मीडिया पर नहीं लिख सकेंगे अगर कोई सरकारी कर्मचारी बिना अनुमति के दिया बयान, तो योगी सरकार करेगी कार्रवाई
Jun 20, 2024 | 5:10 PM
यूपी की योगी सरकार ने अपने अफसरों और कर्मचारियों के लिए नई मीडिया गाइडलाइंस जारी की है. इसमें मीडिया या सोशल मीडिया पर लिखने से पहले सरकार की इजाजत लेनी होगी. जो इस आचरण विधि का पालन नहीं करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यूपी की योगी सरकार ने अपने अफसरों और कर्मचारियों के लिए नई मीडिया गाइडलाइंस बना दी है. मीडिया में जिसको बोलना है, उसे पहले सरकार से इजाजत लेनी होगी. नये आदेश में सोशल मीडिया के लिए भी नए नियम तय किए गए हैं. ये आदेश अपर मुख्य सचिव देवेश चतुर्वेदी ने जारी किया है. यह आदेश बुधवार की रात को जारी किया गया है. इसमें सख्ती से कहा गया है कि आचरण नियमावली का पालन करें. ऐसा न करने वालों पर कार्रवाई होगी. बिना मंजूरी लिए अखबार में लेख न लिखे, टीवी रेडियो में न बोले. सोशल मीडिया पर भी न लिखें
Bahraich News: मवेशियों को चराने गए बालक व किशोर की डूबकर मौत
Thu, 20 Jun 2024 03:00 AM
महसी/कैसरगंज (बहराइच)। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मवेशियों को चराने निकले एक किशोर व एक बालक की तालाब व नाला में डूबकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से उनके शवों को पानी से बाहर निकलवाकर जांच के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रामगांव थानाक्षेत्र के गोविंदपुर निवासी अनूप सोनकर (14) बुधवार को मवेशी चराने निकला था। गांव स्थित तालाब में पैर फिसलने से उसमें गिरकर डूबने से उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता बच्छराज ने पुलिस को बताया कि वह गायों को तालाब किनारे पानी पिला रहे थे। इसी दौरान तालाब में गिरकर उसकी मौत हो गई। मौत से परिजनों में कोहराम है। रामगांव थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा का कहना है कि शव को तालाब से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
वहीं, कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के गोडहिया नंबर दो के मजरे पांडेपुरवा निवासी अरविंद (12) बुधवार को भैंस चराने निकला था। परिजनों ने बताया कि गांव के पास स्थित घाघरा नदी से सटे नाले में भैंसें पानी पीने लगीं। उन्हें निकालने वह नाले के पास गया और अनियंत्रित होकर उसी में गिर गया। जिसके चलते उसकी नाले में डूबकर मौत हो गई। मौत से पिता मगन सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भिजवाया।
Bahraich News: 48 करोड़ से होगा मरी माता मंदिर से पानी टंकी मार्ग का चौड़ीकरण
Thu, 20 Jun 2024 02:54 AM
बहराइच। शहर की सीमा से सटी मरी माता मंदिर के पास से पानी टंकी चौराहे तक का मार्ग फोरलेन में तब्दील होगा। इसको लेकर लोक निर्माण विभाग ने कवायद शुरू कर दी है। मार्ग चौड़ीकरण की कार्ययोजना बनाकर शासन को भेज दी गई है। शासन से अनुमति मिलते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा। मार्ग चौड़ीकरण से शहर में प्रवेश करने वाले हजारों वाहन चालकों को सहूलियत मिलेगी और उन्हें घंटों जाम में नहीं फंसना पड़ेगा।
बहराइच-लखनऊ राजमार्ग होते हुए बहराइच शहर में प्रवेश करने के दौरान वाहन स्वामियों को भारी जाम का सामना करना पड़ता है।
Bahraich News: सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी से दंपती ने 10 लाख रुपये हड़पे
Thu, 20 Jun 2024 01:52 AM
बहराइच। सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी से ठग दंपती ने धोखाधड़ी कर 10 लाख रुपये लेकर हड़प लिए। जब कर्मचारी ने अपने रुपये वापस मांगे तो दंपती ने जान से मारने की धमकी देते हुए झूठे केस में फंसाने की बात कहते हुए रुपये देने से इनकार कर दिया। एसपी के आदेश पर पुलिस ने दंपती के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज थाना क्षेत्र के हल्लौल गांव के मूल निवासी जीजाह हैदर हाल पता मोहल्ला बड़ीहाट ने एसपी को शिकायती पत्र सौंपा था। बताया था वह पिछले 30 बर्षों से बहराइच जिले में सहपरिवार रह रहे हैं और सरकारी विभाग से सेवानिवृत्त हैं। मोहल्ला काजीपुरा निवासी दंपती हसन रेडीमेड के प्रोपराइटर रफी अहमद, पत्नी जहांआरा प्रवीन हाल पता नवाबगंज चौगडवा विलासपुर से उनकी जान पहचान थी। दंपती ने उनसे कहा था कि उनके रिश्तेदार व मित्र अनम वस्त्रालय स्टीलगंज के प्रोपराइटर मोहम्मद आसिफ को रुपयों की जरूरत है और उनकी चार बिस्वा जमीन बिकाऊ है। उनका सौदा दंपती के माध्यम से 23 लाख 15 हजार में तय हुआ। इसके बाद उन्होंने कई चेकों के माध्यम से 13 लाख रुपये दे दिए।
इसके बाद रफी अहमद की कंपनी हसन रेडीमेड गारमेंट्स के इलाहाबाद बैंक शाखा में कई चेकों के माध्यम से 10 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए थे। दंपती ने उक्त रुपये आसिफ को नहीं दिए और छलपूर्वक हड़प लिए। जब उनसे रुपये लौटाने की बात कही तो दंपती ने जान से मारने की धमकी देते हुए रुपये लौटाने से मना कर दिया। एसपी वृंदा शुक्ला के आदेश पर पुलिस ने दंपती पर धोखाधड़ी, जान से मारने की धमकी सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की।
Weather in UP: भीषण गर्मी के बीच लखनऊ में राहत की फुहारें तो बहराइच में मूसलाधार बारिश
Thu, 20 Jun 2024 12:56 AM
यूपी में भीषण गर्मी के बीच कई जिलों में बारिश ने लोगों को राहत की उम्मीद बंधाई है। लखनऊ में बुधवार देर रात कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई। हालांकि, इससे कुछ खास राहत नहीं मिली है।
यूपी में भीषण गर्मी के बीच कई जिलों में बारिश ने लोगों को राहत की उम्मीद बंधाई है। लखनऊ में बुधवार देर रात कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई। हालांकि, इससे कुछ खास राहत नहीं मिली है।
वहीं, बहराइच में करीब एक घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई है। इससे पूरे शहर की बिजली गुल हो गई। जिले में बिजली की समस्या से लोग परेशान हैं लेकिन रात में हुई बारिश ने राहत दी है।
इसी तरह श्रावस्ती के कई इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश ने तपिश से राहत दी है। हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि 23 से 25 जून के बीच प्रदेश में तीव्र बरसात के आसार हैं, जो मानसून के आने का भी संकेत दे रहे हैं। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार अगले 48 घंटों के दौरान बिहार एवं झारखंड में आगे बढ़ने के बाद ही मानसून के उत्तर प्रदेश में आने के संबंध में स्थिति स्पष्ट होगी।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक19 जून से प्रदेश में कहीं-कहीं शुरू हुआ छिटपुट बारिश का दौर आगे भी जारी रहेगा। वहीं 21 जून से पश्चिमी यूपी में तापमान में आ रही गिरावट थमेगी और 23 जून तक पारे में वृद्धि दर्ज की जा सकती है। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में तापमान में आ रही गिरावट 21 जून के बाद भी जारी रह सकती है। 22 जून के बाद लू से निजात मिलने की संभावना है
Train Accident: जांच में रेल हादसे की वजह का हुआ खुलासा, मालगाड़ी चालक दल की लापरवाही बनी जानलेवा
Thu, 20 Jun 2024 03:19 PM
जांच समिति के अधिकतर सदस्यों का मानना है कि मालगाड़ी के चालक ने नियमों का पालन नहीं किया और खतरनाक तरीके से ऑटोमैटिक सिग्नल को पार किया, साथ ही ट्रेन की स्पीड की नियमों से ज्यादा रखी, जिस वजह से दोनों ट्रेनों की टक्कर हुई।
पश्चिम बंगाल में कंजनजंघा एक्सप्रेस हादसे की शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि मालगाड़ी के चालक दल और जलपाइगुड़ी डिवीजन के परिचालन विभाग की लापरवाही से हादसा हुआ। सोमवार को एक मालगाड़ी ने कंचनजंघा एक्सप्रेस को दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा इलाके में पीछे से टक्कर मार दी थी। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई थी। मरने वालों में यात्री ट्रेन का गार्ड और मालगाड़ी का चालक भी शामिल है।
विस्तार
विस्तार
Aftab khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 Nwes live tv
मजलूम की आवाज़
ब्रेकिंग न्यूज पढ़ें 20 जून के मुख्य और ताजा समाचार –
AMMP 24 News Live tv
20-JUN-2024
07:56 PM, 20-JUN-2024
Haryana: किरण को लेकर पूछे गए सवाल पर बचते नजर आए दीपेंद्र, अभय चौटाला पर लगाया BJP से मिलीभगत का आरोप
सांसद दीपेंद्र हुड्डा बेरी के खेल स्टेडियम में कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करने पहुंचे।सांसद ने पार्टी कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने के लिए दिशा-निर्देश दिए।
07:54 PM, 20-JUN-2024
Agra: फलों और सब्जियों में भी खतरनाक केमिकल, एफएसडीए की टीम की छापा, जांच के लिए भेजे नमूने
सब्जी-फलों में खतरनाक केमिकल की आशंका के चलते एफएसडीए की टीम ने विक्रेताओं पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान नमूने जांच के लिए भेजे गए।
11:53 AM, 20-JUN-2024
MP Dimple Yadav: नैनीताल से लखनऊ लौटीं डिंपल यादव, भीमताल में रुकी थी…जानिए पंतनगर एयरपोर्ट पर क्या हुआ?
मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव नैनीताल में दो दिवसीय निजी दौरे के बाद वापस लखनऊ लौट गई है। उन्होंने अपने दौरे को बेहद गोपनीय रखा था। उनके साथ उनकी माता और बेटा था। 18 जून को डिंपल यहां आई थी और भीमताल में रुकी थी।
Thu, 20 Jun 2024 04:52 PM
Rampur News: शुगर मिल में हुए बवाल में पूर्व विधायक कांशीराम दिवाकर को सात साल की जेल, 70 हजार का जुर्माना
रामपुर की राणा शुगर मिल में 12 वर्ष पहले हुए विवाद मामले में भाजपा नेता और पूर्व विधायक कांशीराम दिवाकर समेत छह लोगों को कोर्ट ने सजा सुनाई है। पूर्व विधायक को सात साल की कैद और 70 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है। आरोपियों पर लूटपाट, जानलेवा हमला, बंधक बनाकर मारपीट करने का आरोप लगा था।
11:52 AM, 20-JUN-2024
T20 World Cup: विश्व कप की हार से नाखुश इस दिग्गज ने दिया कप्तानी से इस्तीफा, ग्रुप स्टेज पर मिली सिर्फ एक जीत
मसाबा ने अपने अब तक के करियर में कुल 63 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले। इनमें उन्होंने 24 विकेट हासिल किए। इसके अलावा 32 वर्षीय खिलाड़ी के नाम 439 रन भी दर्ज हैं। युगांडा क्रिकेट एसोसिएशन ने मसाबा का एक वीडियो साझा किया है जिसमें उन्हें कप्तानी से इस्तीफा देने की बात करते देखा जा सकता है।
11:52 AM, 20-JUN-2024
Mohali: गला घोंट कर महिला की हत्या, फेज एक के होटल के कमरे में मिला शव
जानकारी के अनुसार, सुनीता दो दिन से होटल में रुकी थी। उसके साथ एक बच्चा भी था। उसका साथी व बच्चा मिसिंग है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि रात को झगड़े के बाद युवती की हत्या की गई
11:56 AM, 20-JUN-2024
कुल्लू अस्पताल में तैनात सुरक्षा गार्ड से दुर्व्यहार के आरोप पर हंगामा
कुल्लू अस्पताल में तैनात सुरक्षा गार्ड से दुर्व्यहार के आरोप पर हंगामा
11:56 AM, 20-JUN-2024
West Bengal:दुनिया का सबसे भयंकर रेल हादसा Sri Lanka में हुआ था। Kanchanjungha Express।Ashwini Vaishnav
West Bengal:दुनिया का सबसे भयंकर रेल हादसा Sri Lanka में हुआ था। Kanchanjungha Express।Ashwini Vaishnav
11:55 AM, 20-JUN-2024
बुलंदशहरः मकान में मृत मिले बुजुर्ग दंपती, शवों से आ रही थी बदबू, 50-60 कबूतर भी मरे मिले
डिबाई कोतवाली क्षेत्र के गांव उमरारा में बुजुर्ग दंपती के घर पर शव मिले हैं। पड़ोसियों को घर से बदबू आ रही थी। इस उन्होंने घर पर जाकर देखा तो दोनों पति-पत्नी मकान की ऊपरी मंजिल पर बेसुध पड़े थे। दोनों पति-पत्नी घर पर अकेले रहते थे।
11:58 AM, 20-JUN-2024
Rohtas Accident: यूपी से नवादा आ रही बस खड़ी डंपर में घुसी, 12 से अधिक यात्री हुए घायल; दो की हालत नाजुक
Rohtas Accident: रोहतास जिले के दरिगांव थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर ताराचंडी के पास एक अनियंत्रित बस ने सड़क किनारे खड़े डंपर में टक्कर मार दी। जिससे 12 से 15 लोग घायल हो गए हैं।
11:57 AM, 20-JUN-2024
Bihar Reservation News : पटना हाईकोर्ट ने बिहार में 65% आरक्षण को बताया असंवैधानिक, क्या होगा आगे
Patna High Court : जाति आधारित जनगणना के बाद बिहार में आरक्षण प्रतिशत बढ़ाया गया था। पटना हाई कोर्ट ने सीएम नीतीश कुमार की तत्कालीन महागठबंधन सरकार के उस फैसले को असंवैधानिक करार दिया है
12:21 PM, 20-JUN-2024
International Yoga Day 2024: कौन हैं ऋषि पतंजलि, जिन्हें माना जाता है योग का जनक ?
International Yoga Day 2024: 21 जून 2024 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। हर साल इस दिन को एक खास थीम के साथ मनाया जाता है। इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 ‘योग फॉर सेल्फ एंड सोसायटी’ की थीम के साथ मनाया जाएगा।
12:20 PM, 20-JUN-2024
Lucknow: सेफ्टी टैंक की खुदाई में धंसी मिट्टी में चार मजदूर दबे, एक की मौत
लखनऊ के बख्शी का तालाब इलाके में सेफ्टी टैंक की खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से एक मजदूर की मौत हो गई।
12:20 PM, 20-JUN-2024
उमेश पाल हत्याकांड : अशरफ की पत्नी जैनब के आलीशान मकान पर आज चलेगा बुलडोजर, वक्फ की संपत्ति पर बना है मकान
उमेश पाल हत्याकांड में फरार माफिया अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा उर्फ रूबी के घर को पहले ही कुर्क कर दिया गया था। यह मकान पूरामुफ्ती में सल्लाहपुर के अकबरपुर स्थित वक्फ की संपत्ति पर बनाया गया है।करीब 600 वर्ग गज भूमि पर इस आलीशान मकान का निर्माण किया गया है।
12:20 PM, 20-JUN-2024
Jobs in JK: जेकेएसएसबी को भर्ती के लिए रेफर छह हजार पद सरकार ने लिए वापस, जानें क्या हैं कारण
जेकेएसएसबी ने 2022 से लेकर 2023 के वित्तीय वर्ष तक गृह सहित विभिन्न विभागों की ओर से भर्ती के लिए रेफर किए करीब छह हजार पदों को सरकार ने वापस ले लिया है
12:18 PM, 20-JUN-2024
पीड़ा: सात दिन के बाद जिंदगी की जंग हार गया कृष्ण…तो बेटे को वर्दी में देखने का सपना रह गया अधूरा, मां बेसुध
अल्मोड़ा के बिनसर में जंगल में लगी आग से बुरी तरह झुलसे फायर वॉचर कृष्ण कुमार आखिरकार सात दिन के संघर्घ के बाद जीवन की जंग हार गया। उसकी दिल्ली एम्स में उपचार के दौरान मौत हो गई।
12:16 PM, 20-JUN-2024
Jharkhand: हजारीबाग और रांची में एनआईए की छापेमारी, कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू गिरोह से जुड़ा है मामला
झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को पहली बार 2019 में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन सितंबर 2019 में ही वह पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया। पुलिस ने 2022 में एक बार फिर अमन साहू को गिरफ्तार किया।
12:16 PM, 20-JUN-2024
लू का कहर: रोहतास में अपने मायके जा रही महिला की हुई मौत, शव का सदर अस्पताल में कराया गया पोस्टमार्टम
Bihar News: रोहतास जिले के शिवसागर थाना अंतर्गत राम केकई गांव में हीटवेव से एक महिला की मौत हो गई। मृत महिला चेनारी थानाक्षेत्र के दिनेश तिवारी की पत्नी दुर्गा देवी बताई जा रही है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है
12:16 PM, 20-JUN-2024
Shimla: बीते मानसून में ड्रेनेज सिस्टम फेल होने से मची थी तबाही, इस साल पहले से तैयारी
शिमला में बीते साल निकासी व्यवस्था फेल होने से बरसात में भारी तबाही मची थी।
12:16 PM, 20-JUN-2024
Gorakhpur News: पहली बारिश और 35 हजार से अधिक घरों में बत्ती गुल, CE के सामने आपूर्ति बनाए रखना पहला ‘चैलेंज’
बुधवार की रात में बारिश होने के साथ ही इस लाइन पर ट्रिपिंग शुरू होने लगी। ऐहतियात में बरहुआ से इन लाइनों को बंद करना पड़ा। रात में ही पेट्रोलिंग के दौरान पता चला कि कई जगह लाइन पर पेड़ की डाली लटकी हुई है, जिससे बार-बार ट्रिपिंग हो रही।
12:15 PM, 20-JUN-2024
पीएम मोदी का कश्मीर दौरा: लखनपुर से उड़ी तक नाकेबंदी, सीमा पर अलर्ट, घाटी में बड़े अधिकारी कर रहे कैंप
जम्मू-कश्मीर के प्रवेशद्वार लखनपुर से लेकर कश्मीर के उड़ी तक नाकेबंदी की गई है। खासकर राष्ट्रीय राजमार्ग, सैन्य प्रतिष्ठानों और अल्पसंख्यक इलाकों में कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं, ताकि कोई भी घटना न हो।
12:13 PM, 20-JUN-2024
Chandigarh: मनीमाजरा में मंदिर तोड़ने पहुंची प्रशासन की टीम का विरोध, जेसीबी के सामने डटे मेयर कुलदीप कुमार
तहसीलदार कम ड्यूटी मजिस्ट्रेट दताराम पांडे के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन मंदिर तोड़ने के लिए मनीमाजरा के सुभाष नगर में पहुंचा लेकिन मेयर कुलदीप कुमार जेसीबी मशीन के सामने खड़े हो गए और तोड़फोड़ की कार्रवाई का विरोध शुरू किया
12:13 PM, 20-JUN-2024
Uttarakhand: मसूरी-देहरादून मार्ग पर पहाड़ी से अचानक गिरा मलबा, जाम में फंसे रहे सैकड़ों वाहन, लगी लंबी लाइन
मसूरी-देहरादून मार्ग पर पहाड़ी से मलबा गिरने से यहां लंबा जाम लग गया। सैकड़ों वाहन यहां जाम में फंसे हैं।
12:24 PM, 20-JUN-2024
Lucknow: फन मॉल के पीछे जंगल में अर्धनग्न हालत में पड़ी मिली युवती, अस्पताल पहुंचाया गया
गोमती नगर फन मॉल के पीछे जंगल में बेहोशी की हालत में एक लड़की मिली है। मामले की जानकारी पर लोग एकत्र हो गए हैं
News Flash 20 जून 2024
कटक से बीजेपी सांसद भर्तृहरि महताब होंगे लोकसभा में प्रोटर्म स्पीकर
- 8:14 PMमनी लॉन्ड्रिंग केस: जमानत मिलने के बाद केजरीवाल कल आ सकते हैं तिहाड़ से बाहर
- 7:58 PMदिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से मिली जमानत
- 7:40 PMसरकार किसी भी गुनहगार को नहीं छोड़ेगी, NEET विवाद पर बोले केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
- 7:39 PMNEET विवाद: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा जीरो एरर परीक्षा सरकार की प्राथमिकता
- 7:34 PMNEET विवाद: जांच के लिए बनेगी हाई लेवल कमेटी
- 7:01 PMकश्मीर में PM मोदी बोले- भारत के प्रति दुनिया का नजरिया बदला
- 6:29 PMशिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान आज शाम 7 बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
- 5:21 PMBCCI ने 2024-25 सत्र के लिए टीम इंडिया के कार्यक्रमों की घोषणा की
- 4:57 PMआरक्षण पर पटना हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी
- 4:47 PMबांग्लादेश की PM शेख हसीना 21-22 जून को भारत दौरे पर आएंगी
- 4:26 PMदक्षिण अफ्रीका महिला टीम का भारत दौरा- शबनम शकील को टीम इंडिया में मिली जगह
- 4:12 PMराहुल गांधी से मिलने 10 जनपथ पहुंचे छात्र, NEET पेपर लीक पर करेंगे बात
- 3:58 PMगर्मी ने 1 मार्च से 18 जून के बीच 110 लोगों की जान ली- स्वास्थ्य मंत्रालय
- 3:30 PMNEET पेपर लीक का मुद्दा संसद में उठाएंगे: राहुल गांधी
- 3:24 PMNEET का पेपर लीक हुआ है: राहुल गांधी
- 2:59 PMपूर्व भारतीय क्रिकेटर डेविड जॉनसन का निधन, चौथे फ्लोर से गिर गए थे
- 2:17 PMUGC-NET की दोबारा परीक्षा जल्द होगी: शिक्षा मंत्रालय
- 1:45 PMआप सांसद संजय सिंह के खिलाफ जमानती वारंट जारी, आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप
- 1:30 PMNTA के अधिकारियों के साथ शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की मीटिंग जारी
- 1:15 PMबिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र 22 से 26 जुलाई तक चलेगा
- 1:14 PMमध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव दिल्ली आकर पीएम मोदी से मिले
- 12:27 PMसीएम केजरीवाल की जमानत याचिका पर कुछ देर में आएगा फैसला
- 11:44 AMनीतीश सरकार को HC से झटका, आरक्षण का दायरा 65 फीसदी तक बढ़ाने का आदेश रद्द
- 11:24 AMतमिलनाडु: जहरीली शराब पीकर मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 34
- 11:13 AMसुप्रीम कोर्ट का NEET काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार
- 11:04 AMNEET मामला: परीक्षा रद्द करने से संबंधित याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू
- 10:41 AMराहुल गांधी आज शाम 4 बजे NEET के छात्रों से करेंगे मुलाकात
- 10:25 AMसीएम केजरीवाल की जमानत याचिका पर दिल्ली की अदालत में सुनवाई जारी
- 10:02 AMतेलंगाना के विधायक महिपाल रेड्डी के घर ED की रेड, अवैध खनन से जुड़ा है मामला
- 9:53 AMतमिलनाडु: जहरीली शराब पीने से अबतक 30 लोगों की मौत
- 9:24 AMग्वालियर: घर में लगी भीषण आग, परिवार के तीन लोग जिंदा जले
- 9:15 AMलखनऊ में एनकाउंटर, पुलिस पर फायरिंग करने वाले दो युवक गिरफ्तार
- 8:05 AMरेणुकास्वामी मर्डर केस: एक्टर दर्शन समेत दूसरे आरोपियों की आज कोर्ट में पेशी
- 7:36 AMदिल्ली-NCR के कई इलाकों में अगले दो घंटे में बारिश का अलर्ट
- 7:22 AMद्वारका तिरुमाला राव को आंध्र प्रदेश का नया DGP नियुक्त किया गया
- 6:56 AMनॉर्थ कोरिया दौरे के बाद रूसी राष्ट्रपति पुतिन वियतनाम पहुंचे
- 5:44 AMकनाडा में IRGC आतंकवादी ग्रुप घोषित, PM जस्टिन ट्रूडो ने किया ट्वीट
- 4:59 AMतमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले में अवैध शराब पीने से 25 लोगों की मौत
- 4:43 AMवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज उद्योग मंडलों के साथ बजट से पहले करेंगी चर्चा
- 3:52 AMजम्मू-कश्मीर: बाली-तिरची वन क्षेत्र में भड़की आग, 2 घर जलकर खाक
- 2:06 AMबिग बॉस OTT 3 के कंटेस्टेंट का नाम कंफर्म, अनिल कपूर करेंगे होस्ट
- 12:54 AMछत्तीसगढ़ शराब घोटाले का एक और मास्टरमाइंड गिरफ्तार
- 12:02 AMदिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी
News Flash 19 जून 2024
दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, बूंदाबांदी के तेज हवाएं
- 10:14 PMयूजीसी-नेट जून 2024 की परीक्षा रद्द, मंंगलवार को हुआ था एग्जाम
- 10:02 PMमोरबी केबल ब्रिज हादसे पर हाइ कोर्ट ने सरकार से मांगी एक्शन टेकन रिपोर्ट
- 8:42 PMजम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा की जेल में फटा गैस सिलेंडर, हादसे में 9 लोग घायल
- 7:46 PMमोदी सरकार की किसानों को सौगात, 14 फसलों पर दी MSP
- 7:30 PMAIIMs ऋषिकेश के हेलीपेड पर आज 4 हेलीकॉप्टर्स की इमरजेंसी लैंडिंग, खराब मौसम बना वजह
- 6:52 PMओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक विधानसभा में संभालेंगे विपक्ष के नेता की जिम्मेदारी
- 6:02 PMNSUI ने NEET घोटाले में कार्रवाई की मांग की, देशव्यापी प्रदर्शन का आह्वान किया
- 5:14 PMकेंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने अमित शाह से की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा
- 5:11 PMपाकिस्तानी तालिबान का वरिष्ठ कमांडर अफ़गानिस्तान में मारा गया
- 5:04 PMडिब्रूगढ़ जेल में बंद खालिस्तान समर्थक अमृतपाल पर NSA एक और साल बढ़ाया गया
- 4:37 PMJ-K: रियासी आतंकी अटैक केस में एक गिरफ्तार, आतंकियों की मदद करने का आरोप
- 4:24 PMतमिलनाडु CM स्टालिन ने विदेश मंत्री से श्रीलंका द्वारा पकड़े मछुआरों को छुड़वाने की मांग की
- 3:51 PMमौजूदा टैक्स स्लैब में बदलाव की संभावना को लेकर बैठक कर रहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
- 3:33 PMजम्मू-कश्मीर: बारामूला में सुरक्षाबलों ने किया दो आतंकियों का एनकाउंटर
- 3:21 PMNEET परीक्षा विवाद: कांग्रेस अपने सभी राज्य मुख्यालयों पर शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन करेगी
- 2:50 PMJ-K: बारामूला एनकाउंटर में सुरक्षाबल का एक जवान घायल
- 2:36 PMJ-K: बारामूला में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच एनकाउंटर
- 2:24 PMसीएम केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 3 जुलाई तक बढ़ी
- 1:47 PMनेपाल ने भारत के एंटीबायोटिक इंजेक्शन पर लगाया बैन
- 1:39 PM’राहुल गांधी ने कहा है जब मौका मिलेगा सरकार गिरा देंगे’, बोले संजय राउत
- 1:14 PMJ-K: डोडा में जवान से AK-47 राइफल लेकर भागने वाला आरोपी अरेस्ट
- 12:47 PMराम जन्मभूमि परिसर में SSF जवान की गोली लगने से मौत, हथियार के मिस हैंडलिंग से फायरिंग
- 12:18 PM21 जून तक दिल्लीवालों को पानी नहीं मिला तो मैं सत्याग्रह शुरू करूंगी: आतिशी
- 11:42 AMआग की लपटें ज्ञान को नहीं मिटा सकती: नालंदा में बोले पीएम मोदी
- 11:31 AMहरियाणा: किरण चौधरी और उनकी बेटी श्रुति बीजेपी में शामिल, कल छोड़ी थी कांग्रेस
- 11:25 AMनालंदा यूनिवर्सिटी ने हमें पड़ोसी देशों के साथ जोड़ने में अहम भूमिका निभाई: एस जयशंकर
- 10:58 AMअसम बाढ़: मरने वालों की संख्या पहुंची 26, डेढ़ लाख से ज्यादा लोग प्रभावित
- 10:03 AMपीएम मोदी नालंदा यूनिवर्सिटी पहुंचे, कुछ देर में करेंगे नए कैंपस का उद्घाटन
- 9:46 AMदिल्ली में बीते 72 घंटे में पांच लोगों की मौत हीट वेव के चलती हुई
- 9:08 AMनीतीश कुमार नालंदा यूनिवर्सिटी के लिए रवाना, नए कैंपस के उद्घाटन कार्यक्रम में होंगे शामिल
- 8:32 AMJ-K: मरहा के जंगलों में सेना का तलाशी अभियान जारी, कल यहां आई थी गोली चलने की आवाज
- 8:02 AMपीएम मोदी 10 बजे करीब नालंदा यूनिवर्सिटी पहुंचेंगे
- 7:23 AMमुंबई के कई इलाकों में आज सुबह बारिश से मौसम सुहाना हुआ
- 7:16 AMकनाडा की संसद में आतंकी निज्जर के लिए एक मिनट का मौन रखा गया
- 6:51 AMसिक्किम में फंसे 1200 पर्यटकों को निकालने का काम जारी
- 5:22 AMदिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत आज समाप्त हो रही है
- 4:19 AMशिवसेना के दोनों धड़े आज मुंबई में स्थापना दिवस मनाएंगे
- 2:38 AMमुंबई: BMC मुख्यालय को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला
- 1:24 AMरूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन उत्तर कोरिया पहुंचे
- 12:14 AMऋषिकेश के जंगल में लगी आग पास के एक फैक्ट्री गोदाम तक पहुंची, मौके पर SDRF की टीम मौजूद
- 12:03 AMPM मोदी आज राजगीर जाएंगे, नालंदा विश्वविद्यालय परिसर का करेंगे उद्घाटन
Mirjapur News: मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक के द्वारा जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन के बैनर तले निशुल्क पानी पिलाया
Wed, 19 Jun 2024 04:11 AM
दिनांक 19, 6, 2024 को जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन द्वारा मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर 1 मई से लगातार 30 जून तक चल रहे रेल यात्रियों को निशुल्क पानी पिलाने का कार्य किया जा रहा है इसी क्रम में जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन की जिला इकाई टीम के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज अहमद के वह मिर्जापुर रेलवे स्टेशन अधीक्षक महोदय श्री रविंद्र कुमार जी भी रेल यात्रियों को पानी पिलाएं
जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन सभी सिपाही सिपाही के रूप में रेल यात्रियों को पानी पिलाने का कार्य किया जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज अहमद द्वारा संगठन के सभी पदार्थ अधिकारियों को दिशा निर्देशित करते हुए बताया कि महीने की कुछ दिन और बच्चे हैं जिसमें सभी साथी एकजुट होकर तन मन से इस कार्य को सफल बनाएं और यह कार्य बहुत ही पुन्य का कार्य है प्यासे को पानी पिलाना और भूखे को खाना खिलाना जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मिर्जापुर संजय उमर द्वारा बताया गया की जिला इकाई टीम हमेशा जनपद में लोगों का मदद व सहयोग करने का कार्य करते रहती हैं कार्यक्रम में उपस्थित फिरोज अहमद रविंद्र कुमार रंजीत यादव संजय उम्र मोहम्मद जाबिर पूनम केसरी रेखा गुप्ता सावित्री बिंद शोएब अंसारी आकाश जायसवाल सूरज केसरी तमाम पदाधिकारी गढ़ उपस्थित रहे