सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें 07–Sep–2024–शनिवारगुड मॉर्निंग,खास आपके लिए
🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺
https://ammp24newslivetv.com/?p=9595
Aftab Khan, Human Rights Media Council, AMMP 24 News Live tv, Date 07 Sep 2024
हाथरस में 17 की मौत: हर तरफ बिखरी पड़ी थीं लाशें ही लाशें, खौफनाक मंजर देख दहल गए लोग; देखें हादसे की तस्वीरें
Sat, 07 Sep 2024 11:32 AM
Hathras Road Accident – फोटो : F – फोटो AMMP 24 Live tv
Hathras Bus Accident Inside Story: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में भीषण सड़क हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई। इनमें चार बच्चे भी शामिल थे। आगरा- हाथरस मार्ग पर रोडवेज बस और सवारियों से भरे छोटे मालवाहक वाहन के बीच आमने- सामने की हुई टक्कर में सात बच्चों समेत 18 लोग घायल भी हुए हैं। इनमें से छह की हालत गंभीर है, जिन्हें इलाज के लिए बड़े अस्पतालों में भेजा गया है। रोडवेज बस में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं।
जानकारी के मुताबिक, हादसा शुक्रवार शाम करीब छह बजे हाथरस के थाना चंदपा इलाके में नगला भुस बाईपास कपूरा चौराहे के पास हुआ। बताया जा रहा है कि सवारियों से भरे मालवाहक वाहन को गलत तरीके से एक वाहन ने ओवरटेक किया। चालक ने बचने की कोशिश की लेकिन बारिश से सड़क गीली होने के कारण अनियंत्रित होकर वह रोडवेज से टकरा गया।
Hathras Road Accident – फोटो : F – फोटो AMMP 24 Live tv
ये सभी लोग हाथरस के गांव मुकुंदखेड़ा निवासी राजुद्दीन की दादी के चालीसवें में शामिल होने के बाद सेमरा (आगरा) लौट रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि मालवाहक वाहन के परखच्चे उड़ गए। इसमें 35 लोग सवार थे। टक्कर के बाद लोग उछलकर सड़क किनारे झाड़ियों में जाकर गिर गए। हादसे के बाद जमा हुए लोगों ने फंसे लोगों को बाहर निकाला। लोग खून से सने थे। इनमें महिलाएं और बच्चे भी थे। सबसे ज्यादा उन्हीं की हालत खराब थी।
Hathras Road Accident – फोटो : F – फोटो AMMP 24 Live tv
लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने 17 को मृत घोषित कर दिया। मरने वालों में 16 आगरा के खंदौली थाना क्षेत्र के गांव सेमरा के रहने वाले थे, जबकि एक फिरोजाबाद जनपद का निवासी था।
Hathras Road Accident – फोटो :F – फोटो AMMP 24 Live tv
सीएम बोले-अफसरों को भेजो
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में लिखा, सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद है। मेरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। घायलों का समुचित उपचार कराने के लिए निर्देश दिए हैं।विज्ञापन
Hathras Road Accident – फोटो :
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, माल वाहक वाहन में करीब 35 लोग सवार थे। हादसा इतना भयावह था कि हर ओर लाशें बिखरी पड़ी थीं। लोग खून से लथपथ थे। खुद को बचाने के लिए गुहार लगा रहे थे।
Hathras Road Accident – फोटो :
मृतकों के परिजनों को चार- चार लाख रुपये की मदद
पीएम नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि यह बेहद पीड़ादायक है। परिजनों को खोने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा कोष से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। वहीं, प्रदेश सरकार ने भी मृतकों के आश्रितों को दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार की सहायता देने की घोषणा की है।
Hathras Road Accident – फोटो :
इस हादसे में एक ही परिवार के 12 लोगों समेत 16 शव देखकर आगरा का गांव सैमरा सहम गया। बेदरिया और उनके परिवार के लोग दहाड़ मारकर रोने लगे। एक के बाद एक जैसे-जैसे एंबुलेंस से शव आते गए, चीख-पुकार मचती रही।
Hathras Road Accident – फोटो :
नहीं जले चूल्हे
एक ही खानदान के लोगों की मौत से सैमरा में मातम छा गया। हादसे की जानकारी जिसे हुई, वही सकते में आ गया। सैमरा के घरों में चूल्हे नहीं जले और पूरी रात गांव के लोग मृतकों के परिजन को ढांढस बंधाते रहे। पड़ोसी वसीम खान ने बताया कि गांव में करीब 8000 की आबादी है। पांचों भाइयों का परिवार गांव से ही किराए पर मैक्स गाड़ी करके चालीसा में गया था। पूरा गांव एकजुट होकर मृतकों के परिजन को सांत्वना दे रहा था।
Hathras Road Accident – फोटो :
तंबू लगाकर रखे गए शव
बस्ती में शव लाने से पहले पुलिसकर्मियों को स्थान खोजने की कवायद करनी पड़ी। यहां 16 शव आने थे। बस्ती में पहले पंचायत घर की जमीन को देखा गया। इसके बाद बस्ती के स्कूल पर शव एकत्रित करने का निर्णय लिया गया। पुलिस ने स्कूल के अंदर शव रखवाने का प्रयास किया लेकिन गेट का ताला नहीं खुला। इस वजह से स्कूल परिसर के बाहर तंबू लगाकर शव रखे गए।
Wolf Attack – फोटो :
Hathras Road Accident – फोटो :
स्कूल के लिए बस्ता लगाकर गए थे बच्चे
महज दस साल के अल्फेज और 9 साल के अली जान अब कभी स्कूल नहीं जाएंगे। वह खुशी-खुशी अपने भाई-बहनों के साथ दादी के घर गए थे। बच्चे अपना बस्ता लगाकर घर से गए थे, जिससे शनिवार सुबह स्कूल जा सकें। इन मासूमों को नहीं मालूम था कि यह उनकी जिंदगी का आखिरी सफर होगा। परिवार की महिलाओं ने बताया कि दोनों बच्चों के बस्ते घर में रखे हुए हैं। अब इन को लेकर स्कूल कोई नहीं जाएगा। घर का आंगन बच्चों के बिना उजड़ गया।
Hathras Road Accident – फोटो :
बवाल की आशंका से शुरू कराया शवों का पोस्टमार्टम
17 लोगों की मौत पर कोई बवाल न हो जाए, इस आशंका के चलते हादसे के दो घंटे बाद ही शवों का पोस्टमार्टम शुरू कर दिया गया। जिला अस्पताल में हादसे के बाद भारी संख्या भीड़ जुट गई। हंगामे की भी आशंका थी, आनन फानन गंभीर रूप से घायलों को जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस उन्हें लेकर रवाना हो चुकी थी। इसी बीच शुक्रवार रात साढ़े आठ बजे शवों को पोस्टमार्टम शुरू कर दिया गया। शवों को आगरा भिजवाने के लिए एंबुलेंस नहीं थी, इसके चलते निजी अस्पतालों से एंबुलेंस बुलवा ली गई।
Hathras Road Accident – फोटो :
हादसे की सूचना पर समाप्त किया कार्यक्रम
मुकुंद खेड़ा निवासी राजुद्दीन ने बताया कि मेरी दादी अम्मा अंगूरी का चालीसवां था, सभी लोग सही सलामत घर से निकले थे। हम भी घर में आए अन्य रिश्तेदारों को विदा कर रहे थे। करीब साढ़े सात बजे फोन से हादसे की सूचना मिली। सुनते ही मेरे पैरों के नीचे से जमीन निकल गई। मैंने अपने परिवार के अन्य सदस्यों को कार्यक्रम समाप्त करने की कहते हुए घर से निकल लिया।
वहीं एक्स पर अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आफताब खान ने जताया दुःख
उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई सड़क दुर्घटना बहोत ही दुखदायक है। इसमें जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।
अल्लाह उन्हें इस कठिन वक्त में दुःख सहने की ताकत दे। इसके साथ ही मैं हादसे में घायल लोगों के जल्द सेहत याप्ता होने की दुआ करता हूं। … अमीन
Aftab khan National President
Human Rights Council
Bahraich News: पयागपुर तहसील में तैनात लेखपाल मोतीलाल,तीन हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा गया।
Sat, 07 Sep 2024 12:57 AM
विशेश्वरगंज में घूस लेते हुए एंटी करप्शन टीम द्वारा गिरफ्तार लेखपाल मोतीलाल।
विशेश्वरगंज (बहराइच)। एंटी करप्शन देवीपाटन मंडल गोंडा की टीम ने शुक्रवार को पुरैना बाजार सरयू नहर पुलिया के पास से पयागपुर तहसील में तैनात लेखपाल मोतीलाल को तीन हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद थाने ले जाकर उनके विरुद्ध केस दर्ज करवाते हुए टीम अपने साथ ले गई।
विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम मुंडेरवा सरहदी निवासी अकबरी बेगम ने तहसील पयागपुर में तैनात राजस्व लेखपाल मोतीलाल के खिलाफ शिकायत की थी। आरोप लगाते हुए बताया था कि फरवरी माह से वह वरासत संबंधित कागज में रिपोर्ट लगाने के नाम पर लेखपाल मोतीलाल के चक्कर लगा रही हैं। जिसपर उन्होंने काम करने के ऐवज में तीन हजार रुपये की मांग की थी।
Lucknow News: ट्रांसपोर्ट नगर में एक बिल्डिंग ढही, मलबे में कई लोगों के दबने की आशंका
Sat, 07 Sep 2024 05:27 PM
News
राजधानी लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में एक इमारत ढह गई। हादसे में मलबे के नीचे कई लोगों के दबे होने की आशंका है।
– फोटो
राजधानी लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार शाम एक बिल्डिंग ढह गई। बिल्डिंग में एक दवा का गोदाम बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है।
पुलिस के साथ दमकल की टीम ने राहत बचाव का काम शुरू कर दिया है। कौन दबा है, कितने लोग हैं, अब तक ये पता नहीं चल सका है।
Amroha News: कस्बा हसनपुर के मौहल्ले कोट पश्चिमी पूठ रोड़ स्थित नयी कलौनी वार्ड नं0 01 मे प्लाट स्वामी के द्वारा सरकारी हैड़ पम्प को किया खराब,पुनः ठीक कराकर चालू कराने की मांग!
Sat, 07 Sep 2024 06:57 AM
रिपोर्ट – अली अहमद सैफी ब्योरो चीफ अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार मीडिया परिषद अमरोहा!
अमरोहा! कस्बा हसनपुर के मौहल्ला कोट पश्चिमी पूठ रोड़ स्थित नयी कलौनी मे खाली प्लोप स्वामी सफीक पुत्र समशेर के द्वारा बुनयाद भरते समय सही हालत मे चालू हैड़ पम्प (सरकारी नल) को जानबूझकर खराब कर मौहल्ले वासियों को स्वच्छ पीने के पानी से वंचित कर दिया गया है!
जिसकी लिखित शिकायत उक्त मौहल्ले वासियों के द्वारा स्थानीय निवासी सामाजिक कार्यकर्ता अली अहमद सैफी के माध्यम से नगर पालिका प्रशासन के कार्यालय मे 31 अगस्त 2024 को लिखित रूप से उपलब्ध कराई गई तथा शीघ्र ही जांचोउपरान्त आरोपी शफीक पुत्र समशेर से खराब कीए गये सरकारी हैड़ पम्प (नल) पुनः चालू कराने तथा दौषी के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने की मांग कीए जाने के सात दिन बीत जाने के बाद भी नगर पालिका प्रशासन के द्वारा को ठोस कार्य नाही नहीं किए जाने से उक्त मौहल्ले वासियों मे नगर पालिका प्रशासन के विरुद्ध भारी आक्रोश व्याप्त है, तथा शीघ्र ही खराब पड़े सरकारी हैड़ पम्प (नल) को नगर पालिका प्रशासन से ठिक कराने तथा दोषी व्यक्ति के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है! मांग करने वालों मे मुख्य रूप से भूरे सैफी,अनीस, चांदनी, हुसनबानो, शाहजहां, अल्बुन,शकीला,अमीना,सहनाज,शाईन,उस्मान अली, अबरार, वहीद अहमद,व वार्ड मेम्बर शाजि़या खानम, इसहाक मुहम्मद, आसिफ चक्की वाले, महमूद,असलम,आदि !
आज़ दिनांक -07-09-2024
Amroha News: स्टार हॉस्पिटल के संचालक पर धोखाधड़ी का केस दर्ज
Sat, 07 Sep 2024 05:38 AM
अमरोहा। एक ही महिला के आने का दो अलग-अलग समय अंकित कर प्रमाणपत्र जारी करने के मामले में स्टार हॉस्पिटल के संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। ये कार्रवाई महिला आयोग के हस्तक्षेप के बाद हुई है। इससे पहले स्वास्थ्य विभाग ने हॉस्पिटल का पंजीयन रद्द कर दिया था।
सीओ सिटी अरुण कुमार ने बताया कि मुरादाबाद जिले के कटघर थाना क्षेत्र के भैंसिया मिलक निवासी पूनम की शादी संभल जिले के एचौड़ा कम्बोह क्षेत्र में हुई थी। ससुराल वालों से विवाद के चलते पूनम की संदिग्ध हालात मौत हो गई थी। परिजन पूनम को फतेहपुर अब्बू जोया संभल रोड स्थित स्टार हॉस्पिटल में लेकर पहुंचे थे, जहां से डॉक्टर ने पूनम को रेफर कर दिया था। लेकिन, जब परिजन पूनम को लेकर दूसरे निजी अस्पताल में पहुंचे तो वहां उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन मुरादाबाद लेकर पहुंचे, यहां भी मृत घोषित कर दिया गया था।
विज्ञापनnullमामले में पूनम के पिता ने ससुराल वालों के खिलाफ एचौड़ा कम्बोह थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस मामले की जांच करने स्टार हॉस्पिटल पहुंची तो अस्पताल के मालिक डॉ. मोहम्मद रजा ने विवेचक को दो प्रमाणपत्र बना कर दे दिए। दोनों प्रमाणपत्र में पूनम के हॉस्पिटल आने का समय अलग-अलग दर्शाया गया। सीओ के मुताबिक एक प्रमाणपत्र में सुबह 3:40 पर पूनम को अस्पताल में लाना दिखाया गया, जबकि दूसरे में 4:44 मिनट पर। मामले में पूनम के मायके वाले महिला आयोग पहुंच गए। महिला आयोग ने एक ही व्यक्ति के दो अलग-अलग समय अंकित कर प्रमाणपत्र जारी करने के मामले में स्टार हॉस्पिटल को दोषी पाया।
महिला आयोग के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने स्टार हॉस्पिटल का पंजीयन निरस्त कर दिया था। लेकिन, यह मामला तूल पकड़ता रहा। मामले में महिला आयोग के पत्र को संज्ञान में लेते हुए एडीएम ने सीएमओ को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिसे संज्ञान में लेकर नोडल अधिकारी डॉ. शरद कुमार ने डिडौली कोतवाली में तहरीर देकर एक ही व्यक्ति के दो अलग-अलग समय अंकित कर प्रमाणपत्र जारी करने के आरोप में स्टार हॉस्पिटल के मालिक डॉ. मोहम्मद रजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की थी। सीओ ने बताया कि मामले में अस्पताल के मालिक डॉ. मोहम्मद रजा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
Wolf Attack: अब यहां दिखा भेड़ियों का झुंड… बहराइच शहर से सटे इलाके में दादा-पोते पर हमले से बढ़ी दहशत
Sat, 07 Sep 2024 01:28 PM
1 of 8
Wolf Attack in bahraich – फोटो :
बहराइच जिले के बौंडी थाना इलाके के खैरा बाजार स्थित नहर पुल के पास शुक्रवार की शाम भेड़ियों का झुंड देखा गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिखा रहा कि नहर के पास गांव को जाने वाली सड़क पर सात से आठ भेड़ियों का झुंड गन्ने के खेत से निकल कर पहुंच जाता है। यह सड़क के किनारे काफी देर तक डटे रहे।विज्ञापन
2 of 8
भेड़ियों से थोड़ी दूरी पर एक बाइक सवार बाइक खड़ी कर बैठा दिखाई दे रहा है। जबकि कुछ ग्रामीण अपनी भैंसों को चराते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। AMMP 24 News ऐसे किसी भी वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इसके अलावा शाम को ही देहात इलाके में शहर से सटे ग्राम पंचायत सिसई हैदर में भी तीन भेड़ियों के देखे जाने की चर्चा जोरों पर रही। लोग अपने-अपने घरों के दरवाजे बंद कर मकानों में कैद हो गए।
3 of 8
Wolf Attack – फोटो :
इससे पहले, भेड़िये ने बहराइच शहर से सटे यादवपुर गांव के मजरे लोधनपुर गांव में हमला बोला है। शुक्रवार सुबह एक बुजुर्ग और उनके पोते पर हमला कर लहूलुहान कर दिया। घायलों की चीख-पुकार सुन भेड़िया भाग गया। बृहस्पतिवार की रात को भी भेड़िये ने हमला कर एक बच्चे को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। उसका मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।
4 of 8
Wolf Attack – फोटो :
वहीं, डीएफओ का कहना है कि कुत्ते के हमले में यह तीनों लोग घायल हुए हैं। भेड़िये का हमला यहां नहीं हुआ है। मामले मौके पर पहुंचे अफसरों ने पूरे मामले की जानकारी ली है। शहर से महज पांच किलोमीटर की दूरी पर देहात कोतवाली क्षेत्र में सीतापुर हाईवे पर स्थित यादवपुर के मजरे लोधनपुरव गांव में शुक्रवार को सुबह 9 बजे खेत में छिपे भेड़िये ने 60 वर्षीय कृपाराम व इनके चार वर्षीय पौत्र सत्यम पर हमला कर दिया।
5 of 8
Wolf Attack – फोटो :
घायल कृपाराम ने बताया कि भेड़िये ने उनपर और उनके पौत्र पर अचानक हमला कर दिया। किसी तरह दोनों ने जान बचाई। दोनों घायलों को एम्बुलेंस से शहर स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही एसडीएम महसी अखिलेश कुमार सिंह, बीडीओ तेजवापुर अनुष्का श्रीवास्तव, सीएचसी अधीक्षक तेजवापुर डा अभिषेक अग्निहोत्री, वन विभाग की टीम व कोतवाल देहात पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।
6 of 8
Wolf Attack – फोटो :
बोले डीएफओ, कुत्ते के हमले से हुए घायल
12 घंटे के अंतराल में भेड़िये के हमले में तीन लोगों के घायल होने से शहर से सटे इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है। बहराइच वन प्रभाग के अजीत प्रताप सिंह का कहना है कि यादवपुर गांव के मजरे लोधनपुर में कुत्ते के हमले से दो बच्चे और एक बुजुर्ग घायल हो गए हैं। डीएफओ ने बताया कि गांव में जाकर जांच की गई तो भेड़िये के हमले की पुष्टि नहीं हुई है। बताया कि ग्रामीणों ने एक कुत्ते को पीटकर मार भी डाला है। डीएफओ का कहना है कि इस समय लोग भेड़िये की अफवाहों से परेशान हैं। ऐसे में हर किसी को अफवाह पर ध्यान न देने की जरूरत है।
Wolf Attack – फोटो :
सर्च अभियान जारी, नहीं मिला भेड़िया
डीएफओ अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि रेंज के अंतर्गत तहसील महसी के लगभग 25 से 30 गांवों में भेड़ियों द्वारा किए जा रहे हमले के दृष्टिगत विभाग की टीमों का सर्च अभियान शुक्रवार को भी जारी रहा। तीन सेक्टरों में विभाजित टीमों में शामिल विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिन व रात में भ्रमण किया जा रहा है। भ्रमण के दौरान सभी सेक्टर प्रभारियों से वार्ता कर रणनीति बनाए जाने के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही हिंसक भेड़िया के रेस्क्यू संबंधित समस्त संसाधनों का जायजा लिया जा रहा है। इसके अलावा कछारी क्षेत्र में पैदल कांबिंग कर हिंसक भेड़िये को खोजने की कार्रवाई की गई।
8 of 8
Wolf Attack – फोटो :
दरवाजा बंद कर सोएं ग्रामीण
डीएफओ ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र के सेक्टर-1, 2 व 3 में कार्यरत टीमों को आवश्यक निर्देश दिए गए व सेक्टर-3 के क्षेत्र में ग्राम पंचदेवरी के कछार क्षेत्र में थर्मल ड्रोन की सहायता से हिंसक भेड़िये को देखा गया है। उसको रेस्क्यू करने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस व वन विभाग की टीम संयुक्त रूप से गश्त कर रही है। लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने बच्चों का ख्याल रखें और घर के अंदर दरवाजा बंद करके सोएं।
हाथरस हादसा: जनरथ बस-मैक्स पिकअप में टक्कर, 17 की मौत, 16 घायल,अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आफताब खान ने जताया दुःख,
Fri, 06 Sep 2024 08:00 PM
गंभीर घायलों को उपचार के लिए अलीगढ़ रेफर कर दिया है। पुलिस-प्रशासन राहत बचाव में जुटा है। मृतक में आगरा और फिरोजाबाद के रहने वाले हैं। हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रियंका गांधी वाडरा, आफताब खान ने शोक जताया है।
आगरा-हाथरस मार्ग पर 6 सितंबर की शाम करीब छह बजे शाम जनरथ बस और टाटा एस वाहन की आमने-सामने की भिड़ंत में 17 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 16 लोग घायल हुए हैं। गंभीर रूप से घायल आठ लोगों को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। अन्य का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
हादसा आगरा-हाथरस मार्ग पर थाना चंदपा क्षेत्र में नगला भुस बाईपास कपूरा चौराहे के पास हुआ। हादसे की वजह टाटा एस वाहन के गलत तरीके से ओवरटेक करना बताया जा रहा है। मरने वालों में 16 आगरा के खंदौली थाना क्षेत्र के गांव सेमरा के रहने वाले थे, जबकि एक फिरोजाबाद जनपद का निवासी था।
गांव मुकुंदखेड़ा निवासी राजुद्दीन की मां अंगूरी का निधन हो गया था। 6 सितंबर को उनका चालीसवां था। इसमें शामिल होने के लिए राजुद्दीन की ससुराल गांव सेमरा से करीब 35 लोग टाटा एस (छोटा हाथी) में सवार होकर आए थे। 6 सितंबर की शाम करीब साढ़े पांच बजे ये लोग आगरा के लिए रवाना हुए। जब ये कोतवाली चंदपा क्षेत्र के कपूरा चौराहे के निकट पहुंचे तो टाटा एस सामने से आ रही जनरथ बस से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि टाटा एस के परखच्चे उड़ गए। इसमें सवार लोग उछलकर सड़क किनारे झाड़ियों में जाकर गिर गए। हादसे के बाद जमा हुए लोगों ने घायलों और मृतकों को जिला अस्पताल भिजवाया। चिकित्सकों ने 17 को मृत घोषित कर दिया।
वहीं एक्स पर अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आफताब खान ने जताया दुःख
उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई सड़क दुर्घटना बहोत ही दुखदायक है। इसमें जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।
अल्लाह उन्हें इस कठिन वक्त में दुःख सहने की ताकत दे। इसके साथ ही मैं हादसे में घायल लोगों के जल्द सेहत याप्ता होने की दुआ करता हूं। … अमीन
Aftab khan National President
Human Rights Council
Bahraich News: सिस्टम से टूटी आस, अब विधाता पर विश्वास
Thu, 05 Sep 2024 02:31 AM
खैरीघाट (बहराइच)। हे भगवान हमारी मदद करो…भेड़ियों से हमारे परिवार को बचाओ…भेड़ियों के आतंक से हम सभी को मुक्ति दो…कुछ इस तरह के जयघोष से महसी तहसील के राजी चौराहा स्थित शिव मंदिर गूंज उठा। सैकड़ो ग्रामीणों की भीड़ जमा थी। सभी हाथ जोड़े बैठे थे और हवन कुंड की ज्वाला धधक रही थी। यह विशेष अनुष्ठान भेड़ियों से निजात दिलाने के लिए था।
महसी तहसील के 50 से अधिक गांव 17 जुलाई से भेड़ियों के हमले से भयभीत हैं। बचाव के लिए वन विभाग की 25 व राजस्व की 32 टीमें, 200 पीएसी जवानों के साथ-साथ स्थानीय पुलिस व रिजर्व पुलिस लाइन के जवान लगे हैं। यही नहीं, मुख्य वन संरक्षक लखनऊ रेनू सिंह समेत लखनऊ से आई विशेष टीम भी मोर्चा संभाले है। इसके बावजूद भेड़ियों का हमला व मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। विकट हालात में ग्रामीणों का अब शासन-प्रशासन से भरोसा उठने लगा है। वे भगवान की शरण में पहुंच रहे हैं।
मंगलवार शाम महसी के राजी चौराहा निवासी पूर्व प्रधान गंगा राम वर्मा के आवास परिसर में बने शिव मंदिर में विशेष पूजा की गई। ग्रामीण राजा राम वर्मा, हेमराज वर्मा, अंकित शुक्ला, ओमजी मिश्रा, गंगा राम वर्मा, सूरज, भोलू, चेतराम यादव, मायावती, मंजू, संगीता, गुड़िया ने बताया कि शासन-प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी भेड़ियों के हमले जारी हैं। लगातार मासूम बच्चे व बुजुर्ग भेड़ियों के शिकार बन रहे हैं। इससे निजात के लिए भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना की गई है।
किसानगंज में भी हुआ सामूहिक हवन-पूजन
खूनी भेड़ियों से निजात दिलाने के लिए बुधवार दोपहर किसानगंज स्थित मंदिर में भी विशेष पूजा व हवन किया गया। इसमें शामिल संजय त्रिवेदी, धर्मेंद्र शुक्ला, भुवन मिश्रा, सुबोध, सुशील, राजबहोरन मिश्रा, राजित मिश्रा, राम कुमार बाजपेई, राम ललन बाजपेई, अखिलेश ने भेड़ियों से निजात दिलाने की प्रार्थना की। सभी ने बताया कि भेड़ियों के भय से बच्चों का स्कूल तो किसानों की फसल बर्बाद हो रही है। भगवान से प्रार्थना की गई है कि इस आपदा से हम सभी को मुक्ति दें।
Etah News: किसान को सांड ने पटककर मार डाला, फसल देखने खेत जा रहा था; रास्ते में आ गई मौत
Thu, 05 Sep 2024 12:33 PM
एटा में सांड ने किसान को पटककर मार डाला। वह फसल देखने खेत जा रहा था। रास्ते में मौत आ गई। घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है।
उत्तर प्रदेश के एटा में बुधवार की शाम खेत जा रहे किसान राजकुमार को सांड ने पटककर मार डाला। ग्रामीणों ने किसी तरह सांड को भगाया। कुछ उम्मीद लगाकर घायल को अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां जांच के बाद डॉक्टर ने भी किसान की मौत की पुष्टि कर दी। घटना से घर में चीख पुकार मच गई। लोगों में अन्ना पशुओं के प्रति आक्रोश है। घटना निधौली कलां थाना क्षेत्र के बाकलपुर गांव की है।
सुल्तानपुर मुठभेड़: अखिलेश यादव बोले- समस्या का समाधान असली कानून व्यवस्था है, नकली एनकाउंटर नहीं
Thu, 05 Sep 2024 12:53 PM
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सुल्तानपुर में पुलिस मुठभेड़ को लेकर प्रदेश सरकार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में अपराधियों का अमृतकाल चल रहा है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सुल्तानपुर में सराफा व्यापारी के यहां हुई दिनदहाड़े डकैती के आरोपी बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ पर कहा कि समस्या का समाधान असली कानून व्यवस्था है नकली एनकाउंटर नहीं। उन्होंने कहा कि भाजपा राज अपराधियों का अमृतकाल है।
उन्होंने एक्स पर कहा कि लगता है सुल्तानपुर की डकैती में शामिल लोगों से सत्ता पक्ष का गहरा संपर्क था, इसीलिए तो नकली एनकाउंटर से पहले ‘मुख्य आरोपी’ से संपर्क साधकर सरेंडर करा दिया गया और अन्य सपक्षीय लोगों के पैरों पर सिर्फ दिखावटी गोली मारी गयी और ‘जात’ देखकर जान ली गयी।
जब मुख्य आरोपी ने सरेंडर कर दिया है तो लूट का सारा माल भी पूरा वापस होना चाहिए और सरकार को मुआवजा अलग से देना चाहिए क्योंकि ऐसी घटनाओं का जो मानसिक आघात होता है उससे उबरने में बहुत समय लगता है, जिससे व्यापार की हानि होती है, जिसकी क्षतिपूर्ति सरकार करे।
नकली एनकाउंटर रक्षक को भक्षक बना देते हैं। समाधान नकली एनकाउंटर नहीं, असली कानून-व्यवस्था है। भाजपा राज अपराधियों का अमृतकाल है। जब तक जनता का दबाव व आक्रोश चरम सीमा पर नहीं पहुंच जाता है, तब तक लूट में हिस्सेदारी का काम चलता रहता है और जब लगता है जनता घेर लेगी तो नकली एनकाउंटर का ऊपरी मरहम लगाने का दिखावा होता है। जनता सब समझती है कि कैसे कुछ लोगों को बचाया जाता है और कैसे लोगों को फंसाया जाता है। घोर निंदनीय है।
Lucknow News: चलती एंबुलेंस में महिला से दुष्कर्म का प्रयास करने वाला गाड़ी का हेल्पर गिरफ्तार, चालक अभी भी फरार
Thu, 05 Sep 2024 04:53 PM
चलती एंबुलेंस में महिला से दुष्कर्म के प्रयास का आरोपी एंबुलेंस का हेल्पर गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, चालक अभी भी फरार है। उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है।
चलती एंबुलेंस में महिला से दुष्कर्म के प्रयास और लूटपाट के मामले में पुलिस ने एंबुलेंस में तैनात हेल्पर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने एंबुलेंस को भी बरामद किया है। इस मामले में अभी चालक का पता नहीं चल सका है। पुलिस चालक की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है।
एसीपी गाजीपुर अनिद्य्र विक्रम सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को सर्विलांस की मदद से पुलिस ने एंबुलेंस में तैनात हेल्पर अयोध्या के कुंहारगंज निवासी ऋषभ सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर एंबुलेंस को भी बरामद किया है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि एंबुलेंस चालक उन्नाव के पुरवा का निवासी सूरज तिवारी है। पुलिस ने चालक की तलाश में कई जगह दबिश दी पर अभी तक वह हाथ नहीं लगा है। आरोपी ने बताया कि 9 हजार रुपये में 200 किलोमीटर का सफर तय हुआ था। कुछ रुपये पीड़ित से मिल भी गए थे।
आरोपी का कहना है कि घटना के वक्त चालक सूरज तिवारी ने शराब पी रखी थी और नशे की हालत में उसने महिला के साथ गलत हरकत की थी। इसके बाद बस्ती के छावनी इलाके में आरोपियों ने पीड़ित महिला से 10 हजार रुपये, मंगलसूत्र, पायल और अन्य दस्तावेज छीनकर सभी को एंबुलेंस से उताकर भाग गए थे।
Wolf Attacks in,Bahraich News: बहराइच में बढ़ रही दहशत, अब दिन में भी धमकने लगे भेड़िये, वन टीम ने तेज की कांबिंग
Wed, 04 Sep 2024 11:34 PM
साहब…हम रातभर पहरा देने के बाद दिन में आराम कर रहे थे। इस दौरान लगभग छह बजे कुछ लोगों ने गांव में भेड़िया को आते देखा और शोर मचाया। हम लोग भी लाठी-डंडा लेकर दौड़े तो भेड़िया भाग निकला। दिन के उजाले में भेड़िये के पहुंचने से दुश्वारी बढ़ गई है। अब हम रात में जागकर रखवाली करें कि दिन में बच्चों को बचाएं। सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। यह बातें भेड़िये की दहशत में रहने वाले नव्वन गरेठी निवासी शैलेंद्र, सरवन, नीलेश, मकबूल ने बताई।
ग्रामीणों के अनुसार रविवार रात अंजली को निवाला बनाने के बाद से भेड़िया लगातार गांव में दस्तक दे रहा है। सोमवार रात तीन बार भेड़िया गांव में पहुंचा था। मंगलवार को दिन में भी पहुंचा। ग्रामीणों ने बताया कि भेड़िया के मुंह में मानव खून लग गया है। उसी कारण वह लगातार गांव में पहुंच रहा है। ग्रामीणों के अनुसार दोपहर एक बजे हिंदूपुरवा गांव में बांधे के किनारे बसे सखावत के घर भी भेड़िया पहुंचा। सभी पुरुष बाहर थे। घर में सिर्फ महिलाएं थीं। आंगन में भेड़िया को देख महिलाएं चीख पड़ीं। सखावत के पड़ोसी नन्हें ने बताया कि शोर सुनकर जब वे दौड़े तो भेड़िया भागा।
पूरे दिन ड्रोन से होती रही निगरानी
भेड़ियों की तलाश में बुधवार को पूरे दिन कांबिंग व ड्रोन से खेतों की सघन निगरानी जारी रही। सिसैया चूड़ामणि, कोलैला, औराही गांवों में वनकर्मी हाथों में लाठी-डंडा, जाल लेकर घूमते नजर आए। ड्रोन टीम भी खेतों में निगरानी करती रही। इस दौरान सफलता नहीं मिली।
:
अब दिला दो निजात, काम छूटा फसल भी हो रही बर्बाद
शिवाजी अवस्थी/वाल्मीकि सिंह, खैरीघाट (बहराइच)। महसी तहसील क्षेत्र में भेड़ियों की दहशत बढ़ती जा रही है। इसका सीधा असर किसानों व छोटे बच्चों पर पड़ रहा है। भेड़ियों के दहशत से किसान खेतों में फसल की रखवाली करने नहीं जा पा रहे हैं। इससे छुट्टा मवेशी उन्हें चट कर जा रहे हैं, वहीं ग्रामीण बच्चों को स्कूल भेजने से भी कतरा रहे हैं। आलम यह है कि शिक्षकों के जागरूक करने पर कुछ अभिभावक खुद बच्चों को छोड़ने जा रहे हैं और साथ वापस ला रहे हैं। बुधवार को भेड़िया प्रभावित सिसैय्या चूरामणि के प्राथमिक विद्यालय कोलैला का निरीक्षण किया गया, जहां कुछ बच्चे पढ़ते मिले। प्रधानाध्यापक राकेश कुमार खरे ने बताया कि विद्यालय मे 90 बच्चे पंजीकृत हैं, लेकिन भेड़िये के डर से कम बच्चे ही स्कूल आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि काफी प्रयास के बाद अभिभावकों ने खुद बच्चों को स्कूल लाना शुरू किया है।
कम जाते हैं खेत
नया पुरवा के सांवली प्रसाद का कहना है कि छुट्टा मवेशी फसलों को लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं, लेकिन डर के मारे खेत नहीं जा पा रहे हैं। कई लोग इकट्ठा होने पर ही जाते हैं।
बूढ़े हो गए, आज तक नहीं देखा ऐसा मंजर
कोलैला के बरसाती का कहना है कि उम्र ढल रही है। गन्ने के खेतों में बहुत भेड़िया रहते हैं। लेकिन इतना खौफ कभी नहीं देखा था। खेती किसानी सब चौपट हो गई है।
रात में हो रही फसल चौपट
बग्गर के रामतेज यादव का कहना है कि भेड़ियों की दहशत से बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। रात में मवेशी फसल चट कर रहे हैं, कोई खेत नहीं जा रहा। दो महीने से जीना मुहाल है।
जागने से खराब हो रही तबियत
सिसेया चूड़ामणि के हजारी आर्य का कहना है कि छोटे-छोटे बच्चों को भेड़िया निशाना बना रहा है। रात में जागने से तबियत खराब हो रही है। खेत कोई नहीं जा पा रहा है।विज्ञापन
जिंदा रहेंगे तो फिर पढ़ लेंगे
थैलिया की रोली सिंह का कहना है कि भेड़िया छोटे बच्चों को निशाना बना रहा है। जिसके चलते बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे। जिंदा रहेंगे तो फिर पढ़ लेंगे।
घर पर खुद पढ़ा रहे
नथुवापुर की शांति देवी का कहना है कि बच्चों को स्कूल न भेज कर खुद की घर पर पढ़ाते हैं। आतंक कम होने पर स्कूल भेजेंगे
हर राज्य व जिला से ताजा खबरें पाने व भेजने के लिएसंपर्क, 9792506246
हमारे चैनल को यूट्यूब पर देखने के लिए गूगल पर टाइप करें, AMMP 24 News live tv
Aftab Khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv
मजलूम की आवाज़
ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें 04 सितम्बर के मुख्य और ताजा समाचार –AMMP 24 News live tv
07 August-2024
खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें
11:55 PM, 06-Sep-2024
Sirmour News: पीएमश्री कन्या स्कूल पांवटा साहिब ने जीती ऑल राउंड द बेस्ट ट्रॉफी
शिवपुर स्कूल खेल मैदान में छात्राओं कि जोन स्तरीय अंडर-19 प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। पीएमश्री कन्या राजकीय माध्यमिक स्कूल पांवटा की टीम ने ऑल राउंड द बेस्ट ट्रॉफी के खिताब पर कब्जा जमाया है।
11:58 PM, 06-Sep-2024
मेरठ का हनीट्रैप कांड : शिकार को दिखाते थे उसका न्यूड वीडियो, बदनामी का डर दिखा ऐंठ लेते थे रकम
मेरठ के हनीट्रैप मामले में नया खुलासा हुआ है। फंसाए गए शिकार को उसकी ही न्यूड वीडियो दिखाकर ठगा जाता था।
11:58 PM, 06-Sep-2024
Budaun News: एफआईआर वापस नहीं हुई तो सचिव करेंगे धरना-प्रदर्शन
कादरचौक। ग्राम पंचायत सकरी कासिमपुर में तीन दिन पहले पांच साल के भानुप्रताप की मौत होने पर सचिव व प्रधान के पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।
11:58 PM, 06-Sep-2024
Sirmour News: राज्य पुरस्कार लेकर लौटे शिक्षक संजय शर्मा का स्कूल में भव्य स्वागत
राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराहां में कार्यरत वाणिज्य विषय के प्रवक्ता संजय शर्मा का राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान प्राप्ति के बाद शुक्रवार को विद्यालय पहुंचने पर समूचे विद्यालय परिवार की ओर से भव्य स्वागत और अभिनंदन किया गया।
11:58 PM, 06-Sep-2024
Sirmour News: विधानसभा में गूंजा नावघाट सिंघपुरा भगानीपुल मुद्दा
विधायक सुखराम चौधरी ने विधानसभा में अंतरराज्यीय संपर्क मार्ग पर यमुना पुल पर 44 करोड़ रुपये से बने नावघाट सिंघपुरा भगानी पुल का मुद्दा उठाया। विधायक पांवटा साहिब ने प्रदेश सरकार और लोक निर्माण मंत्री से जवाब मांगा
12:00 AM, 07-Sep-2024
Budaun News: नवादा के प्रधान को गोली मारने के मामले में आठ पर रिपोर्ट दर्ज
सिलहरी। नवादा के प्रधान बाबर को गोली मारने वाले पांच नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच के साथ ही आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।
11:59 PM, 06-Sep-2024
Chittorgarh News : सांवलिया सेठ की भंडार गणना का चौथा चरण पूरा, अब तक साढ़े पंद्रह करोड़ की गिनती
जिले के प्रख्यात कृष्णधाम श्री सांवलियाजी मंदिर में गत दिनों खोले गए भंडार से निकली चढ़ावा राशि की गणना का काम अब भी जारी है। अब तक चौथे चरण तक की गणना में 15 करोड़ 64 लाख रुपए निकले हैं, वहीं शेष चढ़ावा राशि की गणना अब शनिवार को की जाएगी।
News Flash 07 सितंबर 2024
लखनऊ: ट्रांसपोर्ट नगर हादसे में 2 की मौत, 20 घायल
- 6:08 PMलखनऊ: ट्रांसपोर्ट नगर हादसे में 10 घायल, दीवार गिरने से दब गए थे लोग
- 5:43 PMकेंद्र सरकार ने पूजा खेडकर को IAS के पद से तत्काल प्रभाव से मुक्त किया
- 5:27 PMलखनऊ: सरोजिनी नगर के ट्रांसपोर्ट नगर में इमारत गिरी, कई लोगों के दबे होने की आशंका
- 5:06 PM’हम हर सीट पर चुनाव लड़ने को तैयार हैं’, AAP के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक
- 3:50 PMचीन में तूफान ‘यागी’ के कहर से दो की मौत, 92 घायल
- 3:10 PMकांग्रेस और उमर अब्दुल्ला दोनों आतंक के समर्थन में बात करते हैं: नित्यानंद राय
- 2:29 PMमणिपुर के जिरीबाम में हिंसा, 5 लोगों की मौत
- 2:18 PMहरियाणा: पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य ने छोड़ी BJP, टिकट न मिलने से थे नाराज
- 1:39 PMJ-K: उमर अब्दुल्ला चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे अब 2 जगह से लड़ रहे हैं, महबूबा मुफ्ती का निशाना
- 12:48 PMविनेश की अयोग्यता पर जश्न मनाने वाले क्या देशभक्त हैं, बृजभूषण पर बजरंग पूनिया का पलटवार
- 12:38 PMक्या राहुल गांधी के पास जम्मू-कश्मीर का स्टेटहुड लौटाने का पावर है, जम्मू में बोले अमित शाह
- 12:03 PMAAP हरियाणा की सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार, 1-2 दिन में हो सकता है ऐलान
- 11:23 AMशिमला: संजौली मस्जिद विवाद में फैसला टला, अब 5 अक्टूबर को कोर्ट में अगली सुनवाई
- 11:10 AMलैंड फॉर जॉब स्कैम: लालू समेत 8 आरोपियों को समन जारी करने पर आज आ सकता है राउज एवेन्यू कोर्ट का फैसला
- 10:18 AMसुल्तानपुर: मंगेश यादव एनकाउंटर में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश
- 9:37 AMमहाराष्ट्र: बीड में गौरक्षकों ने तस्करी के संदेह पर की युवक की पिटाई, 4 गिरफ्तार
- 9:14 AMमुंबई: मुलुंड चा राजा गणपति मंडल के 2 कार्यकर्ताओं को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, एक की मौत
- 8:55 AMमंगेश यादव एनकाउंटर पर राजनीति कर रहे हैं अखिलेश: ओम प्रकाश राजभर
- 8:26 AMविनेश-बजरंग के कांग्रेस जॉइन करने पर बोले बृजभूषण- वो खिलाड़ियों का नहीं कांग्रेस का आंदोलन था
- 7:53 AMMP के जबलपुर में ट्रेन हादसा, सोमनाथ एक्सप्रेस के 2 डिब्बे पटरी से उतरे
- 7:02 AMपाकिस्तानी नागरिक कनाडा में गिरफ्तार, अमेरिका के न्यूयॉर्क में आतंकी हमले की साजिश रचने का आरोप
- 6:37 AMहरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली बोले- पार्टी जल्द जारी करेगी प्रत्याशियों की अगली लिस्ट
- 5:47 AMमणिपुर में फिर दिखा ड्रोन, हमले के डर से लोगों ने बंद कीं अपने घरों की लाइटें
- 5:31 AMमुंबई समेत देश में आज मनायी जा रही गणेश चतुर्थी, सिद्धिविनायक मंदिर में हुई भव्य आरती
- 4:11 AMगृह मंत्री अमित शाह आज जम्मू के पलौरा में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे
- 3:16 AMपटना के फुलवारी शरीफ में दो गुट भिड़े, पथराव में कई घायल, पुलिस हिरासत में 28 लोग
- 1:39 AMभारत के होकाटो होतोजे सेमा ने पैरालिंपिक 2024 में पुरुषों की शॉट पुट स्पर्धा में कांस्य पदक जीता
- 12:11 AMकांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए इसराना से बलबीर सिंह को बनाया अपना उम्मीदवार
- 12:01 AMउपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज गोरखपुर दौरे पर रहेंगे, सैनिक स्कूल का करेंगे उद्घाटन
05 August-2024
06:54 PM, 05-Sep-2024
Prayagraj : मां वैष्णो देवी धाम के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू, सांसद ने जम्मू मेल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
प्रयागराज से मां वैष्णो देवी कटरा के लिए सीधी ट्रेन सेवा नहीं थी। यहां से जम्मू के लिए मुरी और ऊधमपुर के लिए सीधी ट्रेन चल रही थी। अब जम्मू मेल मां वैष्णो देवी के धाम तक संचालित हो रही है। अभी इस ट्रेन का संचालन दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के लिए शुरू हो गया है।
06:54 PM, 05-Sep-2024
UP: गलगोटिया यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर की सड़क हादसे में मौत, मां को दवा दिलाकर लौटते समय हुआ हादसा
नोएडा की गलगोटिया यूनिवर्सिटी के आईटी के असिस्टेंट प्रोफेसर बृजमोहन की सड़क हादसे में मौत हो गई। वो अपनी मां के अलीगढ़ से दवा दिलाकर लौट रहे थे। अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को रौंद दिया।
06:51 PM, 05-Sep-2024
Mahoba: शिवहार गांव के हर घर में नल से जल पहुंचने की खुशी में मनाया गया जलाभिनंदन कार्यक्रम
जलशक्ति मंत्री ने कहा कि गांव के लोग स्वस्थ्य होंगे तभी उनका योगदान राज्य और देश के विकास में हो सकेगा। बुंदेलखंड के 99 प्रतिशत से अधिक 14 लाख 20 हजार घरों में नल का कनेक्शन दिया जा चुका है। ये इस क्षेत्र के लिए सपना सच होने जैसा है।
06:51 PM, 05-Sep-2024
UP: विश्वयुद्घों में इस्तेमाल हथियारों में दर्शकों ने दिखाई दिलचस्पी, भीष्म टैंक और आकाश ने भी किया आकर्षित
सशस्त्र बल समारोह में दर्शकों ने विश्वयुद्घों में इस्तेमाल हथियारों में खास दिलचस्पी दिखाई। वहीं, भीष्म टैंक, आकाश मिसाइल व रडार ने भी दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया।
06:49 PM, 05-Sep-2024
मां को दवा दिलाकर लौट रहे असिस्टेंट प्रोफेसर की सड़क हादसे में मौत
मां को दवा दिलाकर लौट रहे असिस्टेंट प्रोफेसर की सड़क हादसे में मौत
06:49 PM, 05-Sep-2024
Auraiya: घर में घुसकर पीटने में दरोगा समेत पांच पुलिस कर्मियों पर रिपोर्ट दर्ज
Auraiya News: मारपीट के मामले में दरोगा समेत पांच पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पीड़ित की ओर से साक्ष्य के तौर पर वीडियो व कॉल रिकार्डिंग मुहैया कराए गए। पीड़ित ने एसपी से गुहार लगाई थी।
06:33 PM, 05-Sep-2024
मिल्कीपुर उपचुनाव: तैयारियों से रुबरु हुए मुख्यमंत्री योगी, बोले- कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दें
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में मिल्कीपुर विधानसभा सीट की तैयारियों को परखा। उन्होंने सरयू अतिथि गृह में प्रभारी मंत्री और जिलाध्यक्ष से पूरा ब्योरा लिया।
06:31 PM, 05-Sep-2024
Maharajganj News: अधिवक्ता की हत्या के विरोध में बार एसोसिएशन का प्रदर्शन
कासगंज बार एसोसिएशन की महिला अधिवक्ता के अपहरण व हत्या के विरोध में बृहस्पतिवार को जिले के अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन कर कार्य बहिष्कार किया।
06:31 PM, 05-Sep-2024
Pilibhit News: तालाबों में गंबूजिया मछलियां छोड़ी जाएं
पीलीभीत। डेंगू और अन्य मच्छर जनित बीमारियों पर नियंत्रण के लिए जिले के तालाबों में गंबूजिया मछलियों को छोड़े जाने की मांग की गई है।
06:26 PM, 05-Sep-2024
Bijnor: पूरी रात कमरे के बाहर बैठा रहा तेंदुए का जोड़ा, घर में घुसकर गाय को खा गया बाघ
बिजनौर जिले में तेंदुए का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। इंसानों के साथ ही जानवरों पर भी हमला हो रहा है। वहीं अब बाघ ने भी दस्तक दे दी है। इससे हर जगह दहशत का माहौल है।
06:25 PM, 05-Sep-2024
Banke Bihari: बांकेबिहारी मंदिर में स्वामी हरिदास बधाई उत्सव हुआ शुरू, इस दिन होगा मुख्य आयोजन
वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर में स्वामी हरिदास बधाई उत्सव आज से शुरू हो गया है। श्रावणी पर्व पर आयोजित इस उत्सव का मुख्य आयोजन 11 सितंबर को होगा।
06:20 PM, 05-Sep-2024
Mahoba: बालिका से दुष्कर्म की कोशिश में दोषी को 20 साल का कारावास, जुर्माना भी लगाया
Mahoba News: चार वर्षीय मासूम को टॉफी खिलाने के बहाने दुष्कर्म के मामले में कोर्ट ने दोषी को 20 साल कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही जुर्माना भी लगाया है।
06:19 PM, 05-Sep-2024
Pilibhit News: विधायक के हस्तक्षेप पर चला स्वास्थ्य केंद्र में जनरेटर
बीसलपुर। भाजपा विधायक के कहने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केेंद्र में बृहस्पतिवार को बिजली न होने पर जनरेटर चलाया गया।
06:19 PM, 05-Sep-2024
Bareilly News: नगर निगम में पर्यावरण अभियंता के खिलाफ धरना प्रदर्शन, अधिकारियों के फूले हाथ-पांव
बरेली में नगर निगम कार्यालय में थप्पड़ मारने के विवाद ने तूल पकड़ लिया है। कर्मचारी संघ ने बृहस्पतिवार को नगर निगम में पर्यावरण अभियंता राजीव कुमार राठी के खिलाफ प्रदर्शन किया।
06:17 PM, 05-Sep-2024
Pilibhit News: नौ सितंबर को जारी होगी समितियों के चुनाव की अनंतिम मतदाता सूची
पीलीभीत। जिले में सहकारी समितियों के चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। नए मतदाता बनाए गए थे।
06:16 PM, 05-Sep-2024
Pilibhit News: पंचायत सहायकों का नहीं निकाला मानदेय, सचिवों के वेतन पर लगाई गई रोक
पीलीभीत। एडीओ और सचिवों को पंचायत सहायकों, केयरटेकर का मानदेय न देना मुसीबत बन गया।
06:15 PM, 05-Sep-2024
Hathras Road Accident: ट्रक ने पीछे से कैंटर में मारी टक्कर, कैंटर चालक की मौत, परिवार में छाया मातम
दिनेश यादव कैंटर पर चालक था। 4 सितंबर की रात्रि में वह कैंटर को अलीगढ़ से कानपुर ले जा रहा था। रात्रि 3 बजे के लगभग रातिभानपुर गांव के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में कैंटर चालक दिनेश यादव की मौके पर मौत हो गई।
06:15 PM, 05-Sep-2024
Pilibhit News: महिला ने फंदे से लटककर जान दी
जहानाबाद। थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला ने घर के कमरे में पंखे के सहारे साड़ी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
06:14 PM, 05-Sep-2024
Pilibhit News: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, कमरे में मिला शव
कलीनगर। सपहा गांव में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस की शुरुआती जांच में घरेलू कलह में विषाक्त पदार्थ खाने की बात सामने आई।
06:14 PM, 05-Sep-2024
Pilibhit News: बाइक सवार बदमाशों ने ई-रिक्शा सवार महिला के नोचे कुंडल
बरखेड़ा। नगर में दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने ई-रिक्शा सवार महिला के कुंडल नोचे और फरार हो गए।
06:14 PM, 05-Sep-2024
Maharajganj News: 25 तक चलेगा विशेष जनसंपर्क अभियान
06:14 PM, 05-Sep-2024
Pilibhit News: नर्तकियों ने लगाए ठुमके, पुलिस को नहीं लगी भनक
पूरनपुर। गांव धर्मापुर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर हुए कार्यक्रम में नर्तकियों ने जमकर ठुमके लगाए।
06:14 PM, 05-Sep-2024
Pilibhit News: स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात किए सुरक्षा कर्मी
बीसलपुर। सीएमओ डॉ. आलोक शर्मा के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पांच सुरक्षा कर्मचारी स्थायी रूप से तैनात किए गए हैं।
06:13 PM, 05-Sep-2024
Pilibhit News: मोहल्ला खेड़ा के लोगों ने किया बिजली निगम के विरोध में प्रदर्शन
बीसलपुर। मोहल्ला खेड़ा के लोगों ने बिजली से संबंधित समस्याओं को लेकर बृहस्पतिवार को मोहल्ले में मुख्य सड़क पर बिजली निगम के विरोध में प्रदर्शन और नारेबाजी की।
06:09 PM, 05-Sep-2024
Pilibhit News: आगरा से आई गणेश प्रतिमा
बीसलपुर। आगरा से गणेश जी की प्रतिमा आ गई है।
06:06 PM, 05-Sep-2024
UP News: प्रधानमंत्री की सुरक्षा यूनिट में तैनात हेड कांस्टेबल की मौत, हाईवे पार करते समय वाहन ने उड़ा दिया
प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात हेड कांस्टेबल अंकुर शर्मा ड्यूटी कर लौट रहा था। सड़क पार करते समय हाईवे पर किसी वाहन ने टक्कर मार दी।
06:01 PM, 05-Sep-2024
कोटा में सुसाइड: ‘पापा नीट इस बार क्लीयर हो जाएगा’, रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप; आखिरी बार फोन पर कहीं ये बातें
मथुरा के बरसाना के रहने वाले छात्र परशुराम ने कोटा में खुदकुशी कर ली। वह कोटा में नीट की तैयारी कर रहा था। परशुराम के पिता खेती करते हैं। वो तीन साल से कोटा में था।
06:01 PM, 05-Sep-2024
शिक्षक दिवस : शिक्षिका मीना के प्रोत्साहन से बच्चों ने प्रदेश स्तर पर जीतीं प्रतियोगिताएं, जानें इनके बारे में
Chandauli News: शिक्षक दिवस पर जिले भर के स्कूलों और कॉलेजों में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। बच्चों ने अपने प्रिय शिक्षकों के साथ सेल्फी ली। इस दौरान उन शिक्षकों के कार्यों को भी सराहा गया, जिन्होंने नए-नए तरीकों से बच्चों को शिक्षित और प्रतिभावान बनाने का काम किया।
05:59 PM, 05-Sep-2024
क्षत्रिय महासभा: सम्मेलन के बहाने अपनी ताकत दिखाएगा क्षत्रिय समाज, 15 सितंबर को जिला पंचायत में जुटेंगे दिग्गज
लोकसभा चुनाव में समाज के लोगों को उचित सम्मान नहीं दिया गया इसका नतीजा सबके सामने है। आगे आने वाले समय में भी अगर भागीदारी सुनिश्चित नहीं की गई तो और गंभीर परिणाम होंगे। उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना काफी जरूरी है। ताकि सही जनसंख्या की जानकारी हो सके।
05:58 PM, 05-Sep-2024
UP: प्रेमिका की जिद के आगे हारा प्रेमी…पीछा छुड़ाने चला था, युवती के इस कदम ने उड़ाए होश, लेना पड़ा ये फैसला
दो साल से जिसके संग शादी के सपने संजोए बैठी थी, वो प्रेमी शादी का नाम सुनते ही पीछा छुड़ाने की साजिश में जुट गया। लेकिन प्रेमिका ने भी फिर ऐसा कदम उठाया कि उसके होश उड़ गए। अब वो शादी करने के लिए तैयार हो गया है।
05:58 PM, 05-Sep-2024
क्षत्रिय महासभा: सम्मेलन के बहाने अपनी ताकत दिखाएगा क्षत्रिय समाज, 15 सितंबर को जिला पंचायत में जुटेंगे दिग्गज
क्षत्रिय महासभा: सम्मेलन के बहाने अपनी ताकत दिखाएगा क्षत्रिय समाज, 15 सितंबर को जिला पंचायत में जुटेंगे दिग्गज
05:54 PM, 05-Sep-2024
VIDEO : छात्रावास में लटका मिला छात्रा का शव, मृतका के पिता से मिले किसान नेता, सुरक्षा को लेकर उठाया सवाल
छात्रावास में लटका मिला छात्रा का शव, मृतका के पिता से मिले किसान नेता, सुरक्षा को लेकर उठाया सवाल और पढ़ें
05:53 PM, 05-Sep-2024
Santkabirnagar News: स्कूल में मीट बनाकर की दावत, शराब भी पी- शिकायत; प्रधानाचार्य निलंबित
संतकबीरनगर के कंपोजिट स्कूल में मीट बनाकर खाने की शिकायत पर प्रधानाचार्य निलंबित कर दिए गए।
05:42 PM, 05-Sep-2024
Etah: काली नदी में मिली महिला का लाश…इस कदर हुई क्षत-विक्षत, शिनाख्त करना भी मुश्किल
एटा में काली नदी के भनऊ घाट पर क्षत-विक्षत हाल में महिला का शव मिला। मृतका की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
05:38 PM, 05-Sep-2024
स्कूल में 20 दिनों से भरा पानी: 775 में से 283 बच्चे नहीं आ रहे पढ़ने, बारिश व सीवर जाम से बढ़ी समस्याएं
Chandauli News: चंदौली के दुलहीपुर स्थित बीपी हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों को काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है। बारिश का पानी और सीवर जाम की समस्या लगभग 20 दिन से लगा हुआ है। शिकायतों के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो सका है।
12:29 PM, 05-Sep-2024
Kavi Kumbh: लखनऊ में कवि कुंभ का हुआ आगाज, देश भर के 340 कवि होंगे शामिल
राजधानी लखनऊ में आज से तीन दिवसीय कवि कुम्भ का आगाज हो गया है। यह देश का सबसे बड़ा काव्योत्सव है जिसमें देश भर के करीब 340 कवि और कवयित्री भाग लेंगे।
12:29 PM, 05-Sep-2024
Prayagraj : मां वैष्णो देवी धाम के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू, सांसद ने जम्मू मेल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
प्रयागराज से मां वैष्णो देवी कटरा के लिए सीधी ट्रेन सेवा नहीं थी। यहां से जम्मू के लिए मुरी और ऊधमपुर के लिए सीधी ट्रेन चल रही थी। अब जम्मू मेल मां वैष्णो देवी के धाम तक संचालित हो रही है।। अभी इस ट्रेन का संचालन दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के लिए शुरू हो गया है।
12:28 PM, 05-Sep-2024
Shahjahanpur News: दो दिन तक शव का इलाज करने का आरोप, भड़के परिजनों ने अस्पताल पर किया पथराव
शाहजहांपुर के शाहबाजनगर निवासी राजेश के 15 वर्षीय पुत्र केशव की चौक कोतवाली क्षेत्र के एक अस्पताल में मौत हो गई थी। परिजनों का आरोप था कि बुखार आने पर मरीज को डॉक्टर ने आईसीयू में शिफ्ट कर परिजन से मिलने तक नहीं दिया। साथ ही दो दिन पहले मौत होने के बावजूद उसका उपचार करते रहे।
12:27 PM, 05-Sep-2024
Etawah: युवक की संदिग्ध हालात में मौत, परिजन बोले- गला काटकर कर ली आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
Etawah News: भरथना में युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि हथियार से गला काटकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
12:27 PM, 05-Sep-2024
High Court : धर्म परिवर्तन कर छेड़खानी के केस में दो आरोपियों को क्लीन चिट, तीन के खिलाफ दर्ज है मुकदमा
यह मामला पिछले साल दिसंबर में सामने आया था। अतरसुइया निवासी एक महिला ने तीन सगे भाइयों व दो अज्ञात पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने, मजार पर बंधक बनाकर छेड़छाड़ करने समेत अन्य आरोपों में एफआईआर दर्ज कराई थी। आरोप लगाया था कि पहले उसके पिता और फिर उसे मौत का भय दिखाकर जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया।
12:25 PM, 05-Sep-2024
तकरार: कहीं दहेज की मांग तो कहीं चंचल चरित्र, शादी से पहले ही शक की बुनियाद पर दरक रहे रिश्ते
छोटी-छोटी बातों को लेकर पति-पत्नी के बीच तकरार आम होती जा रही हैं। शादी से पहले भी मामूली बातों पर रिश्ते टूट रहे हैं। शामली से इसे लेकर एक चाैंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है।
12:18 PM, 05-Sep-2024
Teachers Day 2024: चार शिक्षकों को मिलेगा राज्य पुरस्कार, बलिया, चंदौली, भदोही और गाजीपुर के एक-एक शामिल
Teachers Day 2024: बलिया, चंदौली, भदोही और गाजीपुर के एक-एक शिक्षकों को राज्य पुरस्कार से नवाजा जाएगा। राज्य पुरस्कार मिलने की घोषणा के बाद से ही इन परिवारों में खुशियां छाई हैं।
12:18 PM, 05-Sep-2024
UP News: हमलावरों ने बसपा नेता पर ब्लेड से हमला कर किया लहूलुहान, हालत नाजुक; पैसों के लेनदेन का मामला
सुहागनगरी में हमलावरों ने बसपा नेता पर ब्लेड से हमला कर लहूलुहान कर दिया। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पैसों के लेनदेन का मामला बताया जा रहा है।
12:18 PM, 05-Sep-2024
हाईकोर्ट : पोकर और रमी जुआ नही…कौशल का खेल, गेमिंग जोन चलाने के आवेदन पर पुन: विचार करने का निर्देश
मामले में पुलिस उपायुक्त सिटी ने याची फर्म की अर्जी पर 24 जनवरी को आदेश जारी कर गेम जोन चलाने की इजाजत देने से इनकार कर दिया गया था। याची फर्म वहां पोकर और रमी खेलने का केंद्र बनाना चाहती थी। पुलिस उपायुक्त के आदेश को याची फर्म ने हाईकोर्ट में चुनौती दी।
12:10 PM, 05-Sep-2024
UP News: भाई को उमराह के लिए दी विदाई, खुद दुनिया से रुखसत हो गए, हादसे में उजड़ा परिवार
फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर मंगलवार रात हुआ था हादसा
12:09 PM, 05-Sep-2024
Sitapur: सकरन से लापता बालक के हत्यारोपी गिरफ्तार, आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल, परिजनों ने किया हंगामा
पुलिस ने बालक के अपहरण और हत्या के मामले में जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें एक नाबालिग भी है। परिजनों का कहना है कि इन आरोपियों ने फोन कर अपहरण की कोई सूचना नहीं दी थी।
12:07 PM, 05-Sep-2024
हुई कार्रवाई: सहारनपुर में मध्याह्न भोजन की खराब गुणवत्ता पर शिक्षक निलंबित, बैठी जांच
सहारनपुर में मध्याह्न भोजन (मिड-डे मील) की खराब गुणवत्ता पर प्रभारी प्रधानाध्यापक को निलंबित किया गया है।
12:06 PM, 05-Sep-2024
High Court : बाल विवाह कराने वाले पुरोहित पर दर्ज किया जाए मुकदमा, लड़के को गिरफ्तार करने का आदेश
कोर्ट ने साक्ष्यों का अवलोकन कर कहा कि याची 12 साल की नाबालिग है। ऐसे में किया गया विवाह बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के विपरीत है। नाबालिग से शादी करने से उसके स्वास्थ्य पर असर पड़ेगा। क्योंकि, शारीरिक और मानसिक रूप से वह विवाह के योग्य नहीं है।
12:03 PM, 05-Sep-2024
Ayodhya: 30 दिन में चौथी बार अयोध्या पहुंचे सीएम योगी, शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में हुए शामिल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या के रामसेवक पुरम में आयोजित शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शिरकत कर रहे हैं। यह दक्षिण भारतीय परंपरा पर आधारित शिव मंदिर है।
12:00 PM, 05-Sep-2024
UP: गारद की वर्दी और असलहे तक कैसे पहुंचा फर्जी सिपाही? उठ रहे ये सवाल; चौंकाने वाले हैं राजन वर्मा के कारनामे
फर्जी सिपाही गारद की वर्दी और असलहे तक कैसे पहुंचा, इसकी जांच होगी। करीबी भी फंसेंगे। पुलिस के शस्त्रागार की सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहे हैं। फर्जी सिपाही ने कबूला है कि अयोध्या पुलिस लाइन में रहकर उसने पुलिसिंग सीखी थी।
11:57 AM, 05-Sep-2024
Kaushambi : शादी का झांसा देकर विवाहिता से बनाया शारीरिक संबंध, मुकदमा दर्ज
महिला का पति परदेश में रहता है। उसके घर के सामने रहने वाले अरविंद ने उसे प्रेम जाल में फंसाकर शादी का झांसा दिया। महिला अरविंद के बहकावे में आ गई। आरोप है कि करीब दो साल तक अरविंद महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा।
11:47 AM, 05-Sep-2024
Honey Trap: इन चेहरों की मासूमियत पर जो गया जाल में फंसा, दो महिला समेत सात गिरफ्तार, ऐसे बनाते थे शिकार
मेरठ की इन महिलाओं के चेहरों की मासूमियत पर मत जाइएगा, जिसने भी ये गलती करने की हिमाकत की वो इनके बिछाए जाल में फंस गया।
11:46 AM, 05-Sep-2024
Teachers Day 2024: काशी के दो शिक्षकों को सम्मानित करेंगे CM योगी, कमलेश और चंद्रमणि को मिलेगा पुरस्कार
Teachers Day 2024: शिक्षक दिवस पर वाराणसी के दो शिक्षकों को राज्य पुरस्कार मिलेगा। कंपोजिट स्कूल रमईपट्टी के सहायक अध्यापक कमलेश पांडेय और महामना मालवीय इंटर कॉलेज बच्छांव के प्रधानाचार्य चंद्रमणि सिंह को पुरस्कार मिलेगा।
11:37 AM, 05-Sep-2024
UP News: यूपी के इस शहर में एक हजार करोड़ से बनेगा मिनी एम्स… खाका तैयार, गंभीर रोगों का मिलेगा उपचार
आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने मास्टर प्लान बनाकर भेज दिया है। निर्माण प्रक्रिया शुरू हो गई है। लेडी लायल के लिए तोता के ताल स्थित एसएन की भूमि पर नया भवन बनेगा।
11:31 AM, 05-Sep-2024
04:00 PM, 05-Sep-2024
Aligarh District Hospital: सरकारी अस्पताल में नहीं मिल रहीं 40 दवाएं, खरीदनी पड़ रहीं बाहर से
जिला अस्पताल में रोजना औसतन 2400 मरीजों की ओपीडी होती है। इनमें बुखार, शुगर, ब्लडप्रेशन, उल्टी-दस्त और सिर दर्द के मरज सबसे ज्यादा होते हैं। इस समय दवाओं की कमी के कारण परेशान है। लोगों को मजबूरी से बाहर से दवा खरीदनी पड़ रही हैं।
03:57 PM, 05-Sep-2024
Prayagraj : मां वैष्णो देवी धाम के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू, सांसद ने जम्मू मेल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
प्रयागराज से मां वैष्णो देवी कटरा के लिए सीधी ट्रेन सेवा नहीं थी। यहां से जम्मू के लिए मुरी और ऊधमपुर के लिए सीधी ट्रेन चल रही थी। अब जम्मू मेल मां वैष्णो देवी के धाम तक संचालित हो रही है। अभी इस ट्रेन का संचालन दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के लिए शुरू हो गया है।
03:53 PM, 05-Sep-2024
शाहजहांपुर में मुठभेड़: पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा, गोली लगने से एक घायल, पूरा परिवार मिलकर काटता था पशु
Shahjahanpur News: एक मकान में पूरा परिवार पशु काटने का काम करता था। पुलिस ने बुधवार रात छापा मारकर मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि अन्य आरोपी फरार हो गए थे। इनमें से दो आरोपियों को बृहस्पतिवार तड़के मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया।
03:53 PM, 05-Sep-2024
सुल्तानपुर: सराफा डकैती कांड में शामिल दो बदमाशों की एसटीएफ से मुठभेड़, एक भाग निकला, दूसरा हुआ ढेर, वीडियो
Sultanpur bullion looted: सुल्तानपुर के चर्चित सराफा डकैती कांड में शामिल दो बदमाशों की बृहस्पतिवार की सुबह एसटीएफ से मुठभेड़ हो गई। इसमें एक बदमाश मौके पर ढेर हो गया।
03:53 PM, 05-Sep-2024
Kaushambi : भेड़िया जैसे दिखने वाले जानवर को ग्रामीणों ने पीटकर मार डाला, वन विभाग ने थाने में दी तहरीर
रामदास व शिवकरन का कहना है कि हमलावर जानवर भेड़िया है। तीन-तीन लोगों को ऊपर हुए हमले से ग्रामीण काफी दहशत में थे। मंगलवार की देर शाम फिर एक जानवर दिखाई दिया। ग्रामीणों ने घेर कर उसे लाठी डंडे से पीट-पीटकर कर मार डाला। इस बात की जानकारी वन विभाग को हुई तो मौके पर पहुंची टीम ने पहुंची टीम ने जांच कर ग्रामीणों के खिलाफ वन्य जीव हत्या के आरोप में केस दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दी है।
03:53 PM, 05-Sep-2024
Honey Trap: शालू बन लोगों को फंसाती थी फिर होटल में ले जाती, पीछे से पहुंच जाते किराए के रिश्तेदार
परतापुर थाना क्षेत्र के एक शादीशुदा युवक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि कुछ दिन पहले उसके मोबाइल पर एक महिला का फोन आया।
03:47 PM, 05-Sep-2024
Sultanpur: ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन, रास्ते की मांग को लेकर रेलवे विभाग के खिलाफ की नारेबाजी
ग्रामीणों का कहना है कि रास्ता बंद हो जाने से उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने रेलवे के खिलाफ नारेबाजी की।
03:46 PM, 05-Sep-2024
नेपाल से घुसपैठ करते 2 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, दिल्ली जाने के फिराक में थे
नेपाल से घुसपैठ करते 2 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, दिल्ली जाने के फिराक में थे
03:41 PM, 05-Sep-2024
गाजीपुर में अचानक ट्रैक्टर-ट्राली का ब्रेक फेल, टूटी चौराहे पर बनी डॉल्फिन की आकृति
गाजीपुर में अचानक ट्रैक्टर-ट्राली का ब्रेक फेल, टूटी चौराहे पर बनी डॉल्फिन की आकृति
03:41 PM, 05-Sep-2024
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बोले : अधिवक्ता निधि की धनराशि बढ़ाने के चलते हो रहा विरोध, जारी किया वीडियो
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल तिवारी ने कहा कि गलत तरीके से बिल पास कराने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सदस्यों ने कैंटीन से मंगाकर किए गए नाश्ते का बिल पास कराने का प्रयास किया, जिस पर रोक लगा दी गई है। साथ ही कानून मंत्री के यहां जाने का एक बिल पास कराने का प्रयास किया गया इसको भी निरस्त कर दिया गया है।
03:40 PM, 05-Sep-2024
इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बोले- अधिवक्ता निधि की धनराशि बढ़ाने के चलते हो रहा विरोध
इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बोले- अधिवक्ता निधि की धनराशि बढ़ाने के चलते हो रहा विरोध
03:40 PM, 05-Sep-2024
वाराणसी की प्रमुख खबरें: पर्यटन मंत्री ने दीनदयाल अस्पताल का किया निरीक्षण, तस्वीरों में देखें- दिनभर की झलकिय
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में गुरुवार की सुबह से कई खबरें चर्चा में रहीं। इनमें एक महिला के राजघाट पुल से कूदने पर मौत और पर्यटन मंत्री द्वारा दीनदयान अस्पताल का निरीक्षण करने समेत कई खबरें शामिल रहीं। कम शब्दों में पढ़ें- दिनभर की प्रमुख खबरें…
03:40 PM, 05-Sep-2024
Agra Weather: झूमकर बरसे बदरा, 24 घंटे में 124.4 मिमी बारिश; 85 साल बाद सितंबर माह में दूसरी सबसे ज्यादा बारिश
आगरा में सितंबर माह की शुरुआत में ही बदरा झूमकर बरसे। 24 घंटे में 124.4 मिमी बारिश से सड़कें पानी से लबालब हो गईं। 85 साल बाद सितंबर माह में दूसरी सबसे ज्यादा बारिश हुई है।
03:37 PM, 05-Sep-2024
सीमेंट कारोबारी हत्याकांड का खुलासा: गला दबाकर की
गई हत्या, कार में मिली थी लाश; 75 हजार रुपये के लिए ली जान
जयपुर-बरेली राजमार्ग पर कार में व्यापारी की लाश मिली थी। इस मामले में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो कातिल गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के पैर में गोली लगी है। जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
03:30 PM, 05-Sep-2024
बरेली नगर निगम में थप्पड़ मारने के विवाद ने पकड़ा तूल, पर्यावरण अभियंता के खिलाफ प्रदर्शन
बरेली नगर निगम में थप्पड़ मारने के विवाद ने पकड़ा तूल, पर्यावरण अभियंता के खिलाफ प्रदर्शन
03:28 PM, 05-Sep-2024
इनके पास है डिग्रियों का खजाना: उम्र 64 साल, 15 विषयों में की है मास्टर डिग्री, मौलवी के साथ कर रखा सर्टिफिकेट
डॉ. जहीर अहमद ने बताया कि अलग-अलग विषयों की पढ़ाई करने का मकसद सिर्फ जानकारी हासिल करना है। अलग-अलग विषयों को पढ़ने में आनंद आया। साथ ही ऐसी भी जानकारी मिली, जिससे वह अनजान थे।
03:23 PM, 05-Sep-2024
Agra News: कोरियर कंपनी ने नहीं दी डिलीवरी… अब वापस देनी होगी रकम; उपभोक्ता आयोग ने सुनाया फैसला
03:21 PM, 05-Sep-2024
भेड़ियों का आतंक: रात भर जागते रहो के नारों से गूंजते रहे गांव, भेड़िये ने एक बकरी को मार डाला, बच गए बच्चे
बहराइच में भेड़ियों का आतंक बना हुआ है। लोग रात भर जागकर अपने जानवरों और परिजनों की सुरक्षा कर रहे हैं। बुधवार रात एक भेड़िये ने एक बकरी को मार डाला।
03:13 PM, 05-Sep-2024
Teachers Day : सेवानिवृत्ति के बाद भी नहीं मिला शिक्षक श्री पुरस्कार, अदालत के चक्कर काट रहे गुरुजी
यह आदेश न्यायमूर्ति सुभाष विद्यार्थी की अदालत ने प्रयागराज के हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय परास्नातक कॉलेज, नैनी में वाणिज्य विभाग में तैनात रहे प्रो.राजेश कुमार पांडेय और जौनपुर के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में बायोटेक्नोलॉजी विभाग की प्रो.वंदना राय की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया है।
03:13 PM, 05-Sep-2024
कासगंज की महिला अधिवक्ता की हत्या पर उबाल, बरेली में वकीलों ने किया विरोध प्रदर्शन
कासगंज की महिला अधिवक्ता की हत्या पर उबाल, बरेली में वकीलों ने किया विरोध प्रदर्शन
03:05 PM, 05-Sep-2024
कानून मंत्री की मेहमान नवाजी से हाईकोर्ट बार में बढ़ी रार, बैठक में हंगामा व नारेबाजी
कानून मंत्री की मेहमान नवाजी से हाईकोर्ट बार में बढ़ी रार, बैठक में हंगामा व नारेबाजी
03:04 PM, 05-Sep-2024
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन : कानून मंत्री की मेहमान नवाजी से हाईकोर्ट बार में बढ़ी रार, बैठक में हंगामा व नारेबाजी
अध्यक्ष अनिल तिवारी ने कहा कि बैठक नियम विरुद्ध है। मंत्री के बुलावे पर दिल्ली यात्रा के बिलों का भुगतान रोकने से सभी नाराज हैं। तीन सितंबर को आमसभा बुलाई है। आरोप-प्रत्यारोप के बीच बैठक में हंगामा, नारेबाजी और बवाल हुआ। बुधवार को हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सचिव विक्रांत पांडेय ने कार्यकारिणी की बैठक में पहुंचे आम वकीलों को संबोधित किया।
03:03 PM, 05-Sep-2024
Budaun News: केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा बोले- 2027 को लेकर सपने देख रहे अखिलेश, अब सीएम नहीं बन पाएंगे
केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने बृहस्पतिवार को बदायूं में भाजपा के सदस्य अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर तंज भी कसे।
03:02 PM, 05-Sep-2024
अखिलेश यादव पर केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने कसा तंज, जानिए क्या कहा
अखिलेश यादव पर केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने कसा तंज, जानिए क्या कहा
02:59 PM, 05-Sep-2024
Kasganj News: कूलर सही करते समय युवक को लगा करंट, अस्पताल पहुंचने से पहले ही तोड़ दिया दम
कासगंज में कूलर सही करते समय युवक को करंट लग गया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद घर में चीख पुकार मच गई।
02:55 PM, 05-Sep-2024
Saharanpur: मां शाकंभरी विश्वविद्यालय के दीक्षांत में बोलीं राज्यपाल-अब बदल गयी सोच, बेटियां हर क्षेत्र में आ
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि अब सोच और नजरिया दोनों बदल रहे हैं। बेटियां अब हर क्षेत्र में आगे आ रही हैं। उन्होंने छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त कर हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
02:55 PM, 05-Sep-2024
शिक्षक दिवस पर विशेष : विषय की सीमाओं को तोड़ रखी ‘पूरब के ऑक्सफोर्ड’ की नींव, इविवि को शिखर तक पहुंचाया
भौतिकी के प्रो. मेघनाद साहा और संस्कृत विभाग के प्रो. क्षेत्रेश चंद्र चट्टोपाध्याय के प्रयासों से इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पुरातात्विक अध्ययन की शुरुआत हुई। जंतु विज्ञान के प्रो. दक्षिणा रंजन भट्टाचार्य ने संगीत विभाग की नींव रखी। दर्शनशास्त्र विभाग के प्रो.
पीआर नायडू ने शिक्षाशास्त्र विभाग की स्थापना की। इतिहास विभाग के प्रो. बेनी प्रसाद ने राजनीति विज्ञान विभाग की स्थापना की।
02:51 PM, 05-Sep-2024
Sitapur: विधायक के गांव में फिर दिखा बाघ, प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को कमरे में बंद किया गया
छात्राओं ने विद्यालय के बाहर बाघ देखा जिस पर शिक्षकों ने सुरक्षा के लिए उन्हें एक कमरे मं बंद कर दिया। उन्होंने आप बीती बयान की।
02:50 PM, 05-Sep-2024
शिक्षक दिवस पर विशेष : एक गुरुजी ऐसे भी हैं, जो एक रुपये में दे रहे शिक्षा, दो बच्चे आईआरटी से कर रहे बी.टेक
अलोपीबाग के पास 2022 से अभिषेक अपने दोस्तों संग मिलकर स्कूल खोलकर प्ले ग्रुप से एक तक के बच्चों को कॉन्वेंट की जैसी शिक्षा दे रहे हैं। फीस के रूप में इनसे मात्र एक रुपये प्रतिदिन लेते हैं। हालांकि, कुछ अभिभावक वह भी नहीं दे पाते। ऐसे में ये अपने दोस्तों और 20 स्वयंसेवक से मदद लेते हैं। ताकि, बच्चों को कॉपी-किताब और ड्रेस दे सकें।
02:41 PM, 05-Sep-2024
UP News: तेज धमाके के साथ फूटी टीटीएसपी पानी की टंकी, बाल-बाल बचे स्कूली छात्र; 9.5 लाख से रखी गई थी
ताजनगरी में तेज धमाके के साथ टीटीएसपी पानी की टंकी फूट गई। हादसे में स्कूली छात्र बाल-बाल बच गए। यह टंकी 9.5 लाख से रखी गई थी।
02:39 PM, 05-Sep-2024
विडंबना : एक शिक्षक दिवस और बीता….कोर्ट में लंबित शिक्षा विभाग के 41,198 मामले
शिक्षकों के प्रमोशन, नियुक्ति, स्थानांतरण, विनियमितीकरण, मृतक आश्रित नियुक्ति, जीपीएफ, वेतन वृदि्ध, पेंशन, निलंबन समेत तमाम मामले निर्धारित अवधि में हल नहीं किए गए। इसके अलावा प्रबंधन शिक्षक विवाद, रिक्त पदों पर नियुक्ति की अनुमति न मिलने जैसे मामले विभाग स्तर पर हल नहीं हुए।
02:33 PM, 05-Sep-2024
कन्नौज कांड में नया खुलासा: बुआ को ये काम करने के लिए मिला था 10 लाख का ऑफर… इस हरकत से शर्मसार हैं गांववाले
किशोरी दुष्कर्म कांड में सह आरोपी पूर्व ब्लॉक प्रमुख नीलू यादव और पीड़िता की बुआ को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेगी। इसके लिए बुधवार को पुलिस ने पॉक्सो कोर्ट में अर्जी दाखिल की, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है।
02:32 PM, 05-Sep-2024
Wolf Attacks: आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने के लिए बनाया ये प्लान… वनकर्मियों के हाथों में लाठी-डंडा और जाल
बहराइच में प्रभावी कार्रवाई के लिए भेड़िया प्रभावित क्षेत्र को वन विभाग ने तीन सेक्टर में बांट दिया है। सभी में 20-20 टीमों की तैनाती की गई है।
02:32 PM, 05-Sep-2024
Sarkari Naukri : अलग-अलग संस्थाएं जल्द करेंगी डेढ़ लाख से अधिक भर्तियां, फिर होने जा रही 45000 सिपाही भर्ती
मुख्यमंत्री ने बताया कि अधिनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से 40 हजार से अधिक पदों पर नियुक्ति की गई है। आने वाले दिनों में 40 हजार पदों फिर भर्ती होने जा रही है। इसके लिए अधियाचन भेजा जा चुका है। मुख्यमंत्री ने बताया कि शिक्षा सेवा चयन आयोग का भी गठन हो चुका है।
02:32 PM, 05-Sep-2024
Bareilly News: इंस्टाग्राम पर लगाई आत्महत्या करते हुए स्टोरी, फिर फंदे पर लटक गया 17 साल का किशोर
बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में एक किशोर ने आत्महत्या कर ली। उसने मरने से पहले इंस्टाग्राम पर गले में फंदा लगाते हुए स्टोरी लगाई, तब उसके परिचितों को जानकारी हुई। जब तक वे लोग मौके पर पहुंचे, उससे पहले ही किशोर की मौत हो चुकी थी।
02:32 PM, 05-Sep-2024
Lucknow: गुडंबा से लापता युवक की बाराबंकी के जंगल में कर दी गई हत्या, कंकाल मिला, कपड़े-चप्पल से हुई पहचान
युवक का शव बाराबंकी के फतेहपुर के जंगल में मिला है। उसकी पहचान कपड़ों व चप्पल से हुई है। परिजनों ने उसके दोस्त व युवती पर हत्या का आरोप लगाया है।
02:31 PM, 05-Sep-2024
यूपी में दिल दहलाने वाली घटना: एंबुलेंस के केबिन में छटपटा रही थी बहन… हम बेबस चीखते रहे; दरिंदगी की कोशिश
यूपी में एंबुलेंस में पति और भाई के सामने महिला से दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया। बस्ती पुलिस ने घटनास्थल लखनऊ बता परिजनों को टरका दिया था। गाजीपुर थाने की पुलिस तीन दिन तहरीर दबाए रही।
02:23 PM, 05-Sep-2024
Bareilly News: शराब पार्टी के बाद युवक की हालत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती, बोला- पत्नी के प्रेमी ने दिया जहर
बरेली में बुधवार रात 28 वर्षीय युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसका आरोप है कि पत्नी के प्रेमी ने उसे शराब में जहर मिलाकर दे दिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई।
02:20 PM, 05-Sep-2024
माइनर में मिली महिला अधिवक्ता की निर्वस्त्र लाश, पुलिस कर रही जांच
माइनर में मिली महिला अधिवक्ता की निर्वस्त्र लाश, पुलिस कर रही जांच
02:19 PM, 05-Sep-2024
UP News: माइनर में मिली महिला अधिवक्ता की निर्वस्त्र लाश, चेहरा बिगड़ा था; पुलिस कर रही जांच
कासगंज में बीती रात महिला अधिवक्ता की निर्वस्त्र लाश माइनर में मिली। उसका चेहरा बिगड़ा था। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जानकारी ली। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
02:10 PM, 05-Sep-2024
UP: 204 साल बाद होगी फकीर सिंह की तेरहवीं, अंग्रेजों ने मारकर जंगल में छोड़ा था, जानवरों ने बना लिया निवाला
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र के गोड़हरा बाजार में एक परिवार के सभी सदस्यों ने 204 वर्ष बाद अपने पूर्वज की तेरहवीं करने का निर्णय लिया है।
02:08 PM, 05-Sep-2024
सिढ़पुरा के ब्लॉक संसाधन केंद्र में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित
सिढ़पुरा के ब्लॉक संसाधन केंद्र में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित
02:07 PM, 05-Sep-2024
दारुल इफ्ता ने दिया फतवा: मजहबी जुलूसों में डीजे और नाच-गाना हराम, गैर शरई काम न करें मुस्लिम नौजवान
दारुल इफ्ता के हेड मुफ्ती मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने बृहस्पतिवार को फतवा जारी किया। इसमें कहा गया है कि मजहबी जुलूसों में डीजे, नाच-गाना, रुमाल हवा में लहराने, हुल्लड़बाजी का चलन बढ़ता जा रहा है। ये तमाम काम शरीयत की नजर में नाजायज और हराम हैं।
02:06 PM, 05-Sep-2024
UPESSC : नई अध्यक्ष के चार्ज ग्रहण करते ही प्राथमिक शिक्षक भर्ती को लेकर धरना शुरू, जमकर नारेबाजी
शिक्षा सेवा चयन आयोग की नई अध्यक्ष प्रो. कीर्ति पांडेय के कार्यभार ग्रहण करने के बाद अभ्यर्थियों ने 97 हजार रिक्त पदों पर भर्ती की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। छात्रों ने जमकर नारेबाजी की और भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने की मांग की। बड़ी संख्या में छात्र आयोग के दफ्तर के सामने धरने पर भी बैठ गए
News Flash 05 सितंबर 2024
आरजी कर केस: छात्र को धमकाने के आरोप में डॉ. बिरुपाक्ष बिस्वास निलंबित
- 6:59 PMमहाराष्ट्र: मलाड में कंस्ट्रक्शन साइट का स्लैब गिरा, 3 लोगों की मौत, 3 घायल
- 5:50 PMझारखंड एक्साइज कांस्टेबल भर्ती परीक्षा प्रक्रिया 10 सितंबर से फिर होगी शुरू
- 5:24 PMPM मोदी सिंगापुर और ब्रुनेई की यात्रा संपन्न करने के बाद भारत के लिए रवाना
- 5:13 PMपटना: प्रदेश BJP कार्यालय का होगा विस्तार, बगल में स्थित आवास भी आवंटित
- 4:18 PMसिक्किम: गाड़ी खाई में गिरने से एक जेसीओ समेत चार जवानों की मौत
- 3:53 PMदिल्ली: केजरीवाल की जमानत याचिका पर कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला
- 1:41 PMहरियाणा: मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने नायब सिंह सैनी मंत्रिमंडल से दिया इस्तीफा
- 1:36 PM’यूक्रेन के साथ शांति वार्ता में भारत, चीन और ब्राजील मध्यस्थ हो सकते हैं’, बोले व्लादिमीर पुतिन
- 1:19 PMडीके शिवकुमार के खिलाफ ‘आय से अधिक संपत्ति’ केस पहुंचा SC, हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती
- 12:35 PMANI की अवमानना याचिका पर दिल्ली HC ने विकिपीडिया को जारी किया नोटिस
- 11:11 AMअरविंद केजरीवाल की जमानत पर SC में सुनवाई जारी, CBI की गिरफ्तारी को दी गई है चुनौती
- 11:01 AMकासगंज: 2 सितंबर को कोर्ट से लापता हुई महिला अधिवक्ता की हत्या, नहर से बरामद हुई लाश
- 9:58 AMपूर्व ट्रेनी IAS पूजा खेडकर मामले में आज दिल्ली हाई कोर्ट में होगी सुनवाई
- 9:10 AMराजस्थान: कोटा में एक और छात्र ने किया सुसाइड, पंखे से लटककर दी जान
- 9:04 AMलखनऊ: सांप का जहर सप्लाई करने के मामले में आज फिर एल्विश यादव से पूछताछ करेगी ED
- 8:56 AMकोलकाता: रेजिडेंट डॉक्टर के माता-पिता का आरोप- पुलिस ने मामला दबाने और हमें रिश्वत देने की कोशिश की
- 8:14 AMहरियाणा: फतेहाबाद जिले के रतिया से बीजेपी विधायक लक्ष्मण नापा ने पार्टी छोड़ी
- 8:07 AMदिल्ली शराब घोटाला: अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर आज दिल्ली HC में सुनवाई
- 7:40 AMआज महाराष्ट्र दौरे पर रहेंगे राहुल गांधी, शांगली के मशहूर शिक्षाविद् पतंगराव कदम से जुड़े प्रोग्राम में होंगे शामिल
- 7:13 AMदिल्ली: शिक्षक दिवस पर 50 टीचर्स को नेशनल अवार्ड से सम्मानित करेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
- 6:42 AMकोलकाता रेप-मर्डर मामले में आज होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
- 5:20 AMराष्ट्रपति जो बाइडेन ने जॉर्जिया में शूटिंग की घटना पर जताया दुख, गन वायलेंस को बताया महामारी
- 2:07 AMपेरिस पैरालंपिक में भारत के अब 24 पदक, क्लब थ्रो में धरमबीर ने गोल्ड और प्रणव ने सिल्वर मेडल जीता
- 12:56 AMआरजी कर रेप-मर्डर केस के खिलाफ कोलकाता के जादवपुर इलाके में देर रात विरोध प्रदर्शन
- 12:35 AMदिल्ली के नरेला इलाके में फायरिंग की घटना में एक की मौत और दो घायल
- 12:23 AMपाकिस्तान और अफगान सैनिकों के बीच सीमा पर गोलीबारी, कुछ की मौत
04 August-2024
06:18 PM, 04-Sep-2024
मंत्री नंदी बोले : सपा सरकार में लगती थी नौकरियों की बोली, इटावा, मैनपुरी और सैफई के युवाओं को मिलती थी तवज्जो
मंत्री नंदी ने कहा कि 2017 के पहले जो सरकारें हुआ करती थीं, उनमें जब नौकरियां निकलती थीं तो लोग अपने घर और खेत को बेच कर या गिरवी रख कर अपने बेटे-बेटियों की नौकरी के लिए पैसा देते थे, तब कहीं जाकर सरकारी नौकरी लगती थी। नौकरी की बोली लगती थी कौन दस लाख दे रहा है, कौन पंद्रह लाख दे रहा है, कौन बीस लाख दे रहा है