सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें 09–Sep–2024–सोमवार–गुड मॉर्निंग,खास आपके लिए
🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺 AMMP 24 News Live TV
https://ammp24newslivetv.com/?p=9601
Aftab Khan, Human Rights Media Council, AMMP 24 News Live tv, Date 09 Sep 2024
Amroha News: ठगी से आहत युवक की आत्महत्या में तीन पर रिपोर्ट
Mon, 09 Sep 2024 06:20 AM IST
अमरोहा। किसान के बेटे की उत्तराखंड में डाक क्लर्क की नौकरी लगने का झांसा देकर मंडी धनौरा के तीन युवकों ने पांच लाख रुपये हड़प लिए। बाद में न तो रुपये मिले और न उनके बेटे की नौकरी लगी। आरोपियों के उत्पीड़न से परेशान होकर किसान के बेटे पवन ने 24 अप्रैल को आत्महत्या कर ली थी। मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
नौगांवा सादात थाना क्षेत्र के काला डाबरा में महेश सिंह का परिवार रहता है। उनके बेटे पवन स्नातक तक की पढ़ाई की थी। पवन कुमार की मुलाकात एक साल पहले मंडी धनौरा के मोहद्दीपुर निवासी अनुज, झुंडपुरा निवासी वाले दीपक और अमित से हुई थी। तीनों ने बताया कि अनुज अधिकारियों की गाड़ी चलाता है और नौकरी लगवाता है। इसके बाद पीड़ित किसान महेश सिंह ने तीनों आरोपियों से बात की। उन्होंने विश्वास दिलाया कि पवन कुमार की नौकरी उत्तराखंड के डाक क्लर्क के रूप में लगवा देंगे।
आरोपियों ने यह भी बताया कि यह नौकरी मेरिट के आधार पर लगती है। इसलिए पवन कुमार की दूसरी मार्कशीट तैयार करानी होगी। जिसकी अंकतालिका में अच्छे नंबर दिखाकर उसी मार्कशीट को दाखिल कर नौकरी लगवा देंगे। आरोपियों ने मार्कशीट तैयार करने के नाम पर 75 हजार रुपये ले लिए। इसके बाद 4.25 लाख रुपये की मांग की। बेटे की नौकरी लगवाने के लिए रूपचंद सिंह ने ढाई बीघा जमीन बेचकर 4.25 लाख रुपये तीन आरोपियों को दे दिए। आरोपियों ने 15 दिन के भीतर नियुक्ति पत्र दिलाने का आश्वासन दिया। लेकिन, काफी समय बीतने के बाद भी पवन कुमार की नौकरी नहीं लगी।
झूठे केस में फंसाने की दी थी धमकी
आरोपी पवन कुमार को नौकरी लगवाने के लिए उत्तराखंड और अन्य जगह लेकर गए। इसके बाद से पवन कुमार मानसिक रूप से परेशान रहने लगा। आरोपियों से अपने रुपये मांगे तो लौटने से इनकार कर दिया। झूठे केस में फसाने की धमकी देने लगे। जिससे आहत होकर 20 अप्रैल 2024 को पवन कुमार ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पीड़ित रूपचंद सिंह के मुताबिक उनके बेटे पवन कुमार ने अनुज, दीपक और अमित की वजह से आत्महत्या की है। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की तो कोई कार्रवाई नहीं हुई। लिहाजा उन्होंने न्यायालय की शरण ली। सीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि मामले में अनुज, दीपक, अमित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा
Bahraich News: भेड़ियों की दहशत, कई गांवों में बुझी मिलीं स्ट्रीट लाइटें
Mon, 09 Sep 2024 02:58 AM
बहराइच। तहसील क्षेत्र महसी के 50 से अधिक गांवों में भेड़ियों की दहशत है जो धीरे-धीरे अन्य तहसील क्षेत्रों में भी फैलती जा रही है। भेड़ियों से बचाव के लिए प्रभावित गांवों में सोलर व हाईमास्ट लाइटों की स्थापना की जा रही है।
वहीं डीएम के निर्देश पर स्कूलों में आश्रय स्थल बनाए जा रऐ हैं ताकि छप्परों में रहने वाले गरीब परिवार सुरक्षित हो सकें
चेहरों पर थकान व भेड़िये का खौफ
झुंड बनाकर दो दर्जन से अधिक ग्रामीण सड़क किनारे बैठे नजर आए। इनमें महिलाएं भी शामिल रहीं। सभी के चेहरों पर थकान व भेड़िये का खौफ साफ नजर आया।
मंगलपुरवा पचदेवरी: फसल बचाने के लिए सड़क किनारे बैठे
किसान तिलक शुक्ला, छोटकन्नू व मुखिया आदि सड़क किनारे हाथों में लाठी लिए बैठे नजर आए। सभी ने बताया कि गांव में परिवार का कुशलछेम जानने व गश्त करने के बाद अब खेत की फसल बचाने के लिए आए हैं।
Bahraich News: ठगों ने जमीन के नाम पर ग्यारह लाख हड़पे
Mon, 09 Sep 2024 01:14 AM
बहराइच। जमीन का बैनामा कराने के नाम पर ठगों ने एक व्यक्ति से ग्यारह लाख रुपये ले लिए और जमीन दूसरे को बेच दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नगर कोतवाली क्षेत्र के चौक बाजार केवानागंज निवासी अमित अग्रवाल ने बताया कि लखनऊ-बहराइच हाईवे पर पांच बिस्वा जमीन का सौदा तय हुआ था। बख्शीपुरा निवासी सलीम हैदर ने 15 लाख रुपये में सौदा तय कर नवंबर 2022 में पांच लाख, दूसरी बार में चार लाख और उनके पार्टनर सलमान ने दो लाख रुपये ले लिए। फिर दुबई जाने की बात कहकर बैनामा टरकाते रहे।
जानकारी करने पर पता चला कि उस जमीन के तीन साझेदार वहीद, सलमान और फैसल भी हैं। उक्त लोगों से संपर्क करने पर सभी ने सलीम के विदेश से लौटकर आने पर बैनामा करने की बात कही लेकिन साझेदारों ने जमीन दूसरे को बेच दी। नगर कोतवाल मनोज पांडेय ने बताया कि सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
Bahraich News: आधे शहर में गुल रही बिजली, बूंद-बूंद पानी को तरसे लोग
Mon, 09 Sep 2024 01:50 AM
बहरइच। शहर में रविवार सुबह दस बजे बिजली आपूर्ति ठप हो गई। अचानक ठप हुई आपूर्ति के चलते लोगों के सामने पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई। लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस गए। इससे करीब डेढ़ लाख से अधिक आबादी प्रभावित रही।
उमस भरी गर्मी की शुरुआत के साथ ही बिजली की आवाजाही शुरू हो गई है। रविवार सुबह दस बजे शहर के बशीरगंज, नाजिरपुरा, अकबरपुरा, मेवातीपुरा, स्टीलगंज, मीराखेलपुरा, नानपारा बाईपास समेत कई मोहल्लों की बिजली अचानक गुल हो गई।
विज्ञापन
दोपहर बाद भी बिजली की आपूर्ति शुरू नहीं हुई तो लोगों ने स्थानीय उपकेंद्र पर संपर्क किया। वहां उपकरणों को दुरुस्त कराने के चलते बिजली काटने की सूचना दी गई। बिजली कटौती से शहर की लगभग डेढ़ लाख की आबादी उमस भरी गर्मी से जूझती रही।
एक्सईएन सदर शैलेंद्र कुमार ने बताया कि 33/11 केवी बशीरगंज पावर हाउस पर स्थापित बीसीसी व अन्य उपकरण पुराने हो गए थे जिन्हें बदलने का काम चल रहा है। एक्सईएन ने बताया कि उपकरणों के बदलने का काम सोमवार को भी चलेगा। इस दौरान सुबह दस बजे से शाम सात बजे तक उपकेंद्र संबंधित सभी मोहल्लों की बिजली आपूर्ति ठप रहेगी
Amroha News: अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद संगठन के द्वारा विचार गोषठी कर मोलिक अधिकारों की दी गई जानकारी!
Sun, 08 Sep 2024 07:42 PM
रिपोर्ट – अली अहमद सैफी जिला ब्यूरो चीफ अमरोहा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार मीडिया परिषद!
अमरोहा! कस्बा हसनपुर के कोट पश्चिमी पूठ रोड़ निकट आंत्माराम कुंड़ स्थित कार्यालय एवं नसरुद्दीन सैफी के आवास पर आज दिनांक 08-09-2024 को अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद संगठन की और से एक विचार गोषठी का आयोजन किया गया जिस मे संगठन के मुख्य अतिथि के रूप मे प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश निसाद अली उपस्थित हुए
जिनकी सर परसती मे उक्त गोषठी की अध्यक्षता अली अहमद सैफी के द्वारा की गयी तथा संचालन नसरुद्दीन सैफी के द्वारा किया गया! सर्व प्रथम अली अहमद सैफी के द्वारा मौलिक अधिकारों के विषय मे उपस्थित सदस्यों को जानकारी प्रदान करते हुए कहा गया की न किसी व्यक्ति के मौलिक अधिकारों का हन्नन करें और न ही अपने अधिकारों का हन्नन होने दें! इसके लिएं ही मानवाधिकार संगठनों को बनाया जाता है! ओलरेडी पहले से ही मानवाधिकारों की रक्षा हेतु राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की 1993 मे स्थापना हुई, हुई है बावजूद इसके मानवाधिकार संगठनों को भारत सरकार रजिस्ट्रेशन प्रदान करती रही है ताकि किसी भी व्यक्ति के मौलिक अधिकारों के हन्नन होने को रोका जा सके!
मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष निसाद अली ने कहा की वर्तमान समय मे अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद संगठन के द्वारा सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा व्यक्तियों को उनके मौलिक अधिकारों की रक्षा हेतु संगठन द्वारा जानकारीयां उपलब्ध कराई जा सके!इसी के साथ साथ अन्य उपस्थित सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने भी अपने – अपने विचार रक्खे अंत में कुछ नये सदस्यों ने भी आवेदन सम्मिट कराए!तथा अली अहमद सैफी को पत्रकारिता जगत मे निषपक्ष और बेबाक खबरों का प्रकाशन कराने हेतु अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार मीडिया परिषद का जिला ब्यूरो चीफ अमरोहा की जिम्मेदारी देते हुए नियुक्त पत्र व आईडी कार्ड सोंफे गये!
इस अवसर पर उपस्थित सदस्य एवं पदाधिकारी गण निसाद अली प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश,चन्द्रपाल सिंह संगठन सचिव उत्तर प्रदेश,आमिल हसन सदस्य, जाहिद हुसैन,सरोज देवी तहसील बाल सनरक्क्षण,अली अहमद सैफी सामाजिक कार्यकर्ता,नसरुद्दीन सैफी, मौ0 हबीब शाह,जयचन्द गौतम, तरन्नुम जहां,सायरा बानो,यतेन्दर कुमार, फैसल अली शाहरुख अली, सत्यप्रकाश कश्यप,महेश कुमार,पूरन सिंह राणा,आदि उपस्थित रहे!
आज़ दिनांक -08-09-2024
Gaziabad News: एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत: घर में आग लगने से झुलसे मासूम, दादी की वजह से बच गया चौथा बेटा
Sun, 08 Sep 2024 05:53 PM
मसूरी क्षेत्रांतर्गत नाहल गांव में बीते माह 24 अगस्त की सुबह 6 बजे जाकिर पुत्र ताहिर निवासी मुहल्ला रहमानशाही नाहल के घर में बच्चे सो रहे थे। तभी उनके घर में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई जिसमें सोते हुए बच्चे नाहिद (15), फैजान (12) व जुनैद (10) झुलस गये।
गाजियाबाद के मसूरी क्षेत्रांतर्गत नाहल गांव में दो सप्ताह पूर्व जाकिर के घर में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई जिसमें वहां सो रहे तीन बच्चे झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए दिल्ली सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान एक लड़के व एक लड़की की मृत्यु हो गई, जबकि तीसरे मासूम की रविवार तड़के इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। मौत की खबर आते ही घर में कोहराम मच गया।
मसूरी क्षेत्रांतर्गत नाहल गांव में बीते माह 24 अगस्त की सुबह 6 बजे जाकिर पुत्र ताहिर निवासी मुहल्ला रहमानशाही नाहल के घर में बच्चे सो रहे थे। तभी उनके घर में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई जिसमें सोते हुए बच्चे नाहिद (15), फैजान (12) व जुनैद (10) झुलस गये। बच्चों की मां बीमार होने के कारण अस्पताल में भर्ती थी और बच्चों का पिता जाकिर उसकी देखभाल करने के लिए अस्पताल में था।
UP: 500 से ज्यादा लोगों के साथ की 70 करोड़ की ठगी, दो शातिर गिरफ्तार; ऐसे लालच देकर बनाते थे शिकार
Sun, 08 Sep 2024 10:31 PM
जांच में सामने आया है कि दोनों ने नोएडा सेक्टर-63 में कल्प वृक्ष ट्रेडिंग मास्टर टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड और हॉट सिक्योरिटी लिमिटेड व आयुर्वेद इंडिया ट्रेडिंग फर्म के नाम से गाजियाबाद में कंपनी खोली थी।
शेयर ट्रेडिंग में निवेश कराकर 10 से 15 प्रतिशत ब्याज का लालच देकर 500 से ज्यादा लोगों से 70 करोड़ की ठगी करने वाले दो साइबर ठगों को यूपी एसटीएफ की टीम ने वसुंधरा सेक्टर-5 स्थित मोहन मीकिंस सोसायटी के फ्लैट से गिरफ्तार किया है। पकड़े ठग विनोद कुमार धामा और रविंद्र उर्फ नवाब निवासी ग्राम पावला बेगमाबाद बागपत हैं। एसटीएफ की टीम ने इनके पास से छह मोबाइल फोन, कंपनी का अकाउंट नंबर और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं।
एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि विनोद कुमार धामा गिरोह का सरगना है। पूछताछ में विनोद ने बताया कि गिरोह के सदस्य लोगों से मिलकर बातचीत में उन्हें कंपनी की स्कीम बताकर निवेश का तरीका समझाते थे। दोनों ने उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और हैदराबाद के 500 से ज्यादा लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। दोनों जब लोगों से ज्यादा रकम निवेश करा लेते थे तो रातों-रात दोनों कंपनी बंद करके भाग जाते थे। कुछ दिनों फरारी काटने के बाद दोनों अलग जगह नई कंपनी खोल लेते थे।विज्ञापन
जांच में सामने आया है कि दोनों ने नोएडा सेक्टर-63 में कल्प वृक्ष ट्रेडिंग मास्टर टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड और हॉट सिक्योरिटी लिमिटेड व आयुर्वेद इंडिया ट्रेडिंग फर्म के नाम से गाजियाबाद में कंपनी खोली थी। दोनों कंपनियों ने लोगों से करोड़ों रुपये निवेश करने के बाद भाग गए थे। एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विनोद ने शेयर ट्रेडिंग का काम करने वाली अमेरिका की कंपनी एम-वे में कुछ दिन काम किया था, जहां उसने ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग का काम सीखा था।
2022 में विनोद ने अपने साथी प्रवीण धामा उर्फ सोनू के साथ मिलकर कल्प वृक्ष ट्रेडिंग मास्टर कंपनी बनाई थी। इसमें वह खुद और रोहित खान निदेशक बने थे। इसके अलावा उसने अपने साथियों के साथ मिलकर मास्टर नितेश से पांच लाख रुपये में ट्रेडिंग बोट खरीदी थी। इस मशीन से लोगों को ऑटोमैटिक ट्रेडिंग का झांसा देकर निवेश कराते थे। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ठगी के बाद दोनों आरोपी बैंकॉक भाग गए थे। टीम इनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है।
चेन मार्केटिंग के जरिए भी फंसाते थे जाल में
पुलिस की पूछताछ विनोद धामा ने बताया कि शेयर ट्रेडिंग के अलावा वह लोगों को चेन मार्केटिंग (अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने) की योजना बनाकर भी वारदात को अंजाम देता था। इसमें कुछ लोगों को लीडर के रूप में आईडी बनाकर उन्हें लक्ष्य दिया जाता है। जिससे कि लीडर और लोगों को स्कीम से जोड़कर ज्यादा से ज्यादा निवेश करा सके। निवेशकों से तीन से चार महीने तक राशि अपने खाते में जमा कराने के बाद शातिर कंपनी और मोबाइल फोन बंद करके दूसरी जगह चले जाते थे।
10 हजार के निवेश पर देते थे 14 हजार देने का लालच
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे लोगों को 10 हजार रुपये निवेश करने पर मुनाफे के साथ खाते में 14 हजार रुपये लौटने का लालच देते थे। मोटी कमाई और मुनाफे के लालच में शातिर सदस्य लोगों से तीन लाख से ज्यादा की रकम निवेश कराते थे। शातिर विनोद के खिलाफ गौतमबुद्धनगर, उद्योग नगर सीकर राजस्थान और हैदराबाद में भी मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल टीम ने छह फोन और अकाउंट नंबर की जांच शुरू कर दी है। एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि शातिरों के पास से मिले पांच खातों की लेनदेन की भी जांच की जा रही है।
Chhattisgarh News: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सात लोगों की मौके पर मौत, तीन घायल; पेड़ के नीचे खड़े थे सभी
Sun, 08 Sep 2024 08:13 PM
छत्तीसगढ़ के बालौदाबाजार जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर सात लोगों की मौत हो गई। वहीं, तीन लोग घायल हो गए।
बलौदाबाजार जिले के मोहतरा गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर सात लोगों की मौत हो गई। वहीं, तीन लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि सभी खेत में काम कर रहे थे। इस दौरान बारिश होने लगी, जिसके कारण तालाब किनारे पेड़ के नीचे सभी खड़े हो गए थे। विज्ञापन
मृतकों के नाम
1. मुकेश पिता राजन उम्र 20 वर्ष
2. टंकार पिता हेमलाल साहू उम्र 30 वर्ष
3. संतोष पिता महेश साहू उम्र 40 वर्ष
4. थानेश्वर पिता दाउ साहू उम्र 18 वर्ष
5. पोखराज पिता दुखू विश्वकर्मा उम्र 38 साल
6. देव पिता गोपाल दास उम्र 22 वर्ष
7. विजय पिता तिलक साहू उम्र 23 साल
घायलों के नाम
1. विशंभर पिता थनवार
2. बिट्टू साहू
3. चेतन साहू
Korba News: गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम में फांसी लगाकर बालिका ने की आत्महत्या, पुलिस ने मामले की शुरू की जांच
Sun, 08 Sep 2024 09:03 PM
कोरबा जिले में एक बालिका ने बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, बालिका ने आत्महत्या क्यों कि इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है।
सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत रामपुर बालिका गृह में एक बालिका ने बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना की सूचना बालिका गृह के प्रबंधन ने सिविल लाइन थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनाक्रम की जानकारी ली और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि बालिका की उम्र लगभग 16 साल थी। आत्महत्या क्यों की इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मेडिकल कॉलेज भेज दिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान ने बताया कि सूचना मिली थी कि बालिका गृह में बालिका ने शौचालय में फांसी लगाकर जान दे दी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की जांच कार्रवाई में जुट गई है। सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है
हर राज्य व जिला से ताजा खबरें पाने व भेजने के लिएसंपर्क, 9792506246
हमारे चैनल को यूट्यूब पर देखने के लिए गूगल पर टाइप करें, AMMP 24 News live tv
Aftab Khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv
मजलूम की आवाज़
ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें 09 सितम्बर के मुख्य और ताजा समाचार –AMMP 24 News live tv
09 August-2024
खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें
10:29 AM, 09-Sep-2024
मुरादाबाद में बत्ती गुल: गर्मी में जूझे लोग.. फाल्ट से विद्युतकर्मी, बारिश में टूट गए थे तार, देखें तस्वीरें
बारिश के कारण कहीं पेड़ गिरे तो कहीं लाइन ही टूटकर लटक गई। इसके कारण आधे शहर की विद्युत सप्लाई ठप हो गई और लोग गर्मी में जूझते नजर आए।
10:29 AM, 09-Sep-2024
यूपी में एक और ट्रेन उड़ाने की साजिश: ट्रैक पर सिलिंडर… झोले में बारूद! पास मिला ये चौंकाने वाला सामान
उत्तर प्रदेश के अनवरगंज-कासगंज रूट पर कानपुर से भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस (14117) रविवार रात पलटने से बच गई। ट्रैक पर भरा सिलिंडर रख ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश रची गई थी। बर्राजपुर और बिल्हौर के बीच 100 किमी की रफ्तार से दौड़ रही ट्रेन जब सिलिंडर से टकराई तो तेज आवाज हुई। इसके बाद लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी।
10:26 AM, 09-Sep-2024
Viral Fever: बरेली के सौ से ज्यादा गांवों में बुखार का प्रकोप, छह ब्लॉक संवेदनशील
मौसम में बदलाव शुरू होने के साथ बुखार का प्रकोप शुरू हो गया है। बरेली जिले के 100 से अधिक गांवों में कई लोग बुखार की चपेट में हैं। संदिग्ध मरीजों की मलेरिया व डेंगू की जांच कराई जा रही है।
10:23 AM, 09-Sep-2024
Amethi: पानी भरने के विवाद में युवक की लाठियों से पीटकर हत्या, परिजनों ने दी तहरीर
अमेठी जिले में रविवार रात को पानी भरने के विवाद में एक युवक की लाठियों से पीटकर हत्या कर दी गई। मामले में परिजनों ने तहरीर दी है। पुलिस ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
10:21 AM, 09-Sep-2024
Hathras Accident: अब वो सुर कभी नहीं सजेंगे….नहीं गूंजेंगी धुनें, हादसे में बैंड संचालक का पूरा परिवार खत्म
प्रकाश बैंड के संचालक का पूरा परिवार हाथरस हादसे में खत्म हो गया। बैंड के संचालक मुन्ना अपने चचेरे भाइयों के साथ मिलकर धुनें बनाते और सुर सजाते थे। अब इस बैंड में सुर सजाने वाले बचे न ही धुन तैयार करने वालों में कोई बचा है।
10:20 AM, 09-Sep-2024
हद है!: वाराणसी में 10 साल में मरम्मत पर खर्च किए 850 करोड़ रुपये, इतने में बन जाती नई सीसी रोड
वाराणसी में 10 साल में मरम्मत पर 850 करोड़ रुपये खर्च किए गए। इतनी राशि में नई सीसी रोड का निर्माण कराया जा सकता था। शहर में अधिकतर सड़कें पीडब्ल्यूडी और नगर निगम की है।
10:18 AM, 09-Sep-2024
UP: क्या है नफीस…जिससे थाने के सिपाही तैयार करेंगे अपराधियों की डिजिटल कुंडली; मथुरा में लागू हुई व्यवस्था
मथुरा में नफीस यानि नेशनल ऑटोमेटिक फिंगर प्रिंट आईडेंटिफिकेशन सिस्टम की ओर पुलिस ने कदम बढ़ा दिया है। ये ऐसी सिस्टम है, जिसके जरिए अपराधियों की डिजिटल कुंडली तैयार की जा सकेगी।
10:10 AM, 09-Sep-2024
मुरादाबाद में गांजा तस्करी: कार में महिला को बैठा पुलिस को चकमा देने के कोशिश, चार गिरफ्तार…40 किलो बरामद
मुरादाबाद पुलिस ने गांजा तस्करी करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक महिला भी शामिल है। अधिकारियों ने बताया कि चकमा देने के लिए आरोपियों ने कार में महिला को भी बैठाया था। सभी को जेल भेज दिया गया है।
10:08 AM, 09-Sep-2024
बरसाना को सौगात: 4.5 करोड़ की लागत से बनेगा पर्यटन सुविधा केंद्र, मिलेंगी ये सुविधाएं
बरसाना में राधारानी के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इस दृष्टि से पर्यटन सुविधा केन्द्र बनने के बाद यहां श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी।
10:08 AM, 09-Sep-2024
मुश्किल में सफर: कोच नए… रिजर्वेशन का सिस्टम पुराना, बुजुर्ग यात्रियों को नहीं मिल रही लोअर बर्थ
रेलवे की प्राथमिकता में बुजुर्ग यात्रियों को लोअर बर्थ आवंटन है, लेकिन कोचों में बर्थ की संख्या कम-ज्यादा होने के कारण सीटों का आवंटन गड़बड़ा रहा है। ऐसे में इन यात्रियों को सफर में मुश्किल का सामना करना पड़ता है।
10:05 AM, 09-Sep-2024
Building Collapse: मलबे के अंदर से सुनाई दे रही थीं चीखें, धुआं-धुंध कम हुआ तो दिखा डरावना मंजर; मसीहा बने लोग
लखनऊ में इमरात गिरने से हुए हादसा के बाद भगदड़ मच गई। धुआं, धुंध कम हुआ तो खौफनाक मंजर दिखा। मलबे में दबे लोगों की चीखें सुनाई दे रही थीं। तभी आसपास मौजूद कई लोग वहां पहुंचे।
10:04 AM, 09-Sep-2024
Bareilly News: धर्मस्थल में बिना अनुमति के कराया जा रहा था निर्माण, हंगामा होने पर प्रबंधन ने खुद ही तोड़ा
बरेली के थाना किला क्षेत्र में मलिकपुर चमन मठिया के पास धर्मस्थल पर निर्माण कराया जा रहा था। इसकी शिकायत पुलिस से कर दी गई। पुलिस के दखल के बाद धर्मस्थल प्रबंधन ने खुद ही निर्माण तोड़ दिया।
10:04 AM, 09-Sep-2024
यूपी में ट्रेन उड़ाने की साजिश: ज्वलनशील चीजें लेकर कोई कर रहा था रेल पलटने का इंतजार, झाड़ियों में मिले सबूत!
कानपुर में बर्राजपुर और बिल्हौर के बीच जिस जगह भरे हुए एलपीजी सिलिंडर की मदद से कालिंदी एक्सप्रेस को पटरी से उतारने की नाकाम कोशिश हुई, उसके नजदीक की साजिशकर्ता बैठकर हादसा होने का इंतजार कर रहे थे।
10:04 AM, 09-Sep-2024
Kalindi Express: पटरी के बीच में गड्ढा करके रखा था सिलिंडर…फटता तो होती बड़ी घटना; इसलिए असफल हुए साजिशकर्ता
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक और ट्रेन को पलटने की साजिश रची गई है। अनवरगंज-कासगंज रूट पर कानपुर से भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस (14117) को रविवार रात उड़ाने की साजिश रची गई। गनीमत यह रह कि यह ट्रेन पलटने से बच गई।
10:02 AM, 09-Sep-2024
UP: दिल्ली और लखनऊ में जल्दी ही टक्कर होने वाली है…सपा सांसद धर्मेंन्द्र यादव बोले- कभी भी गिर सकती है सरकार
उत्तर प्रदेश के मथुरा में पहुंचे समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव ने भाजपा की सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि झूठ बोलने में भाजपा ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है।
09:55 AM, 09-Sep-2024
Mau News: मऊ जेल में दुष्कर्म के आरोपी ने फंदा लगाकर दी जान, दो जेलकर्मी निलंबित; परिजनों का शव लेने से इनकार
मऊ जिला जेल में एक दुष्कर्म के एक आरोपी ने फंदे से लटककर जान दे दी। घटना के बाद जेल प्रसाशन महकमे में हड़कंप मच गया। वहीं जेल के दो कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया।
09:51 AM, 09-Sep-2024
Railway News: छठ पूजा तक चलेंगी स्पेशल ट्रेन, यहां देखें टाइमिंग और जल्दी करा लें रिजर्वेशन
छठ पूजा पर रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों की सौगात दी है। यदि आप घर जानें का प्लान कर रहे हैं, तो रिजर्वेशन करा लें। ये ट्रेन 9 नवंबर से 29 दिसंबर तक चलेंगी।
09:46 AM, 09-Sep-2024
मुरादाबाद एसएसपी सख्त: बिलारी थाना प्रभारी लाइनहाजिर… दो थानेदार हटाए, 14 कर्मियों के कार्यक्षेत्र बदले
मुरादाबाद के एसएसपी सतपाल अंतिल ने लापरवाही बरतने पर बिलारी थाना प्रभारी को लाइनहाजिर कर दिया है। इसके अलावा दो थानेदारों को भी पद से हटा दिया गया है। 14 पुलिसकर्मियों को दूसरी जगहों पर लगाया गया है।
09:42 AM, 09-Sep-2024
Mathura: पोस्टमार्टम हाउस पर अधिवक्ता को आई मौत, सीने में हुआ दर्द और जमीन पर गिर गए…फिर न उठ सके
मथुरा में पोस्टमार्टम हाउस पर एक अधिवक्ता को चुपके से मौत आई। उनके सीने में दर्द हुआ और वे जमीन पर गिर गए। इसके बाद वो नहीं उठ सके। तत्काल चिकित्सक के पास ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
09:35 AM, 09-Sep-2024
Radha Ashtami 2024: राधाष्टमी पर गुल नहीं होगी बरसाना में बिजली, निगम ने की ये व्यवस्था
राधाष्टमी पर बरसाना में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे। इसे लेकर बिजली विभाग ने भी तैयारी कर ली है। यहां की बिजली गुल नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए अधीनस्थों को निर्देश दिए गए हैं।
09:31 AM, 09-Sep-2024
Radha Ashtami 2024: राधाष्टमी पर बरसाना आ रहे हैं तो पढ़ लें ये खबर, ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट; इस मार्ग से गुजरें
बरसाना में राधाष्टमी को लेकर आज से लागू ट्रैफिक डायवर्जन का प्लान लागू होगा। ये डायवर्जन 11 सितंबर की रात तक रहेगा।
09:26 AM, 09-Sep-2024
Radha Ashtami 2024: बरसाना में शुरू हुईं राधाष्टमी की तैयारियां, ब्रह्म मुहूर्त में अवतरित होंगी राधारानी
बरसाना में राधाष्टमी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। 11 सितंबर को ब्रह्म मुहूर्त में सुबह चार बजे राधारानी बरसाना के श्रीजी महल में अवतरित होंगी।
09:01 AM, 09-Sep-2024
Taj Mahal: पर्यटक पथ बताएगा ताजमहल का रास्ता, क्यूआर कोड करना होगा स्कैन; पर्यटकों के लिए नई व्यवस्था
ताज का दीदार करने के लिए आने वाले पर्यटक अब रास्ता नहीं भटकेंगे। यमुना एक्सप्रेस-वे से इनर रिंग रोड और रमाडा कट होते हुए ताज पूर्वी गेट पर वे सीधे जा सकेंगे, वो भी किसी से बिना पूछे। बस उन्हें क्यूआर कोड स्कैन करना होगा।
08:56 AM, 09-Sep-2024
भरोसे का कत्ल: पायल कारीगर ने तोड़ा सराफ का विश्वास, चुपके से ले उड़ा दो किलो चांदी
सराफ को पायल कारीगर पर भरोसा करना महंगा पड़ गया। वो चुपके से दो किलो चांदी की पायल ले उड़ा। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
08:54 AM, 09-Sep-2024
UP: बच्चा हो या न हो…नहीं कराऊंगा आईवीएफ, पति की जिद से टूटने की कगार पर रिश्ता; पत्नी ने छोड़ा साथ
आईवीएफ को लेकर पति और पत्नी में इस कदर विवाद बढ़ गया कि मामला पुलिस तक जा पहुंचा है। पति का साफ कहना है कि बच्चा हो या न हो, वो आईवीएफ नहीं कराएगा। पति की इस सख्ती की वजह से पत्नी ने उसका साथ छोड़ दिया और मायके में जाकर रहने लगी है।
08:50 AM, 09-Sep-2024
UP News: खनन माफिया और उसके गुर्गों में नहीं रहा खाकी का खौफ, पुलिस नेटवर्क तोड़ने में नाकाम; ये है वजह
आगरा में खनन माफिया के नेटवर्क इतना मजबूत है कि पुलिस व प्रशासन इसे तोड़ने में नाकाम साबित हो रहे हैं। राजस्थान सीमा से सटे खेरागढ़ में इनका सबसे बड़ा अड्डा है।
08:47 AM, 09-Sep-2024
साधु का भेष बनाकर आया लुटेरा: महिला को नशा सुंघाकर किया बेहोश, घर से नकदी-जेवर लूटकर हुआ फरार
बरेली जिले में साधु का वेश बनाकर लुटेरे घूम रहे हैं। सिरौली क्षेत्र में ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां साधु का वेश बनाकर आए लुटेरे ने महिला को बेहोश कर दिया। इसके बाद उसके घर में लूटपाट की।
08:47 AM, 09-Sep-2024
Bareilly News: चार दिन में 206 वारंटी गिरफ्तार, एसएसपी के आदेश पर चल रहा विशेष अभियान
एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर जिले में फरार वारंटियों की तलाश में अभियान चलाया जा रहा है। अब तक 206 वारंटियों को जेल भेजा जा चुका है।
08:44 AM, 09-Sep-2024
जनकपुरी महोत्सव 2024: अबूधाबी के मंदिर का मॉडल बनेगा जनक महल, कोलकाता के 100 कारीगर कर रहे तैयार
जनकपुरी महोत्सव 2024 की तैयारियां शुरू हो गई हैं। कोठी मीना बाजार में जनक महल बनाया जा रहा है। जनक महल को कोलकाता के 100 कारीगर तैयार कर रहे हैं। जनक महल इस बार अबूधाबी के राम मंदिर का मॉडल बनेगा।
08:42 AM, 09-Sep-2024
जनकपुरी महोत्सव 2024… अबूधाबी के मंदिर का मॉडल बनेगा जनक महल
जनकपुरी महोत्सव 2024… अबूधाबी के मंदिर का मॉडल बनेगा जनक महल
08:37 AM, 09-Sep-2024
UP News: पुलिस की अब बाल श्रम और भिक्षावृत्ति पर रहेगी नजर, आगरा में चलाया जाएगा अभियान
बाल श्रम और भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को आगरा पुलिस स्कूलों में प्रवेश दिलाकर नियमित निगरानी करेगी। इसके लिए आगरा में अभियान चलाया जाएगा।
08:34 AM, 09-Sep-2024
UP: युवती की शादी की हो रही थी तैयारी, 20 दिन पहले हुआ ऐसा कांड…शर्म से झुक गईं घरवालों की निगाहें
आगरा में जिस युवती की 20 दिन में शादी होनी थी, उसने ऐसा कारनामा कर दिया कि घरवालों के होश उड़े हुए हैं। वो शादी के गहने और नकदी लेकर शोहदे संग फरार हो गई।
08:32 AM, 09-Sep-2024
UP Weather News: बारिश से अभी राहत नहीं…आगरा में अगले छह दिन छाए रहेंगे बादल, जानें पूर्वानुमान
ताजनगरी आगरा में बारिश से अभी राहत के आसार नहीं हैं। यहां अगले छह दिन बादल छाए रहेंगे। इस दौरान हल्की तो कभी मूसलाधार बारिश के आसार हैं।
08:32 AM, 09-Sep-2024
बारिश से अभी राहत नहीं…आगरा में अगले छह दिन छाए रहेंगे बादल, जानें पूर्वानुमान
बारिश से अभी राहत नहीं…आगरा में अगले छह दिन छाए रहेंगे बादल, जानें पूर्वानुमान
08:27 AM, 09-Sep-2024
Railway News: वंदे भारत का सुलझ गया विवाद…अब गंगापुर तक चलाएगा आगरा का क्रू, ये व्यवस्था की गई
वंदे भारत ट्रेन के संचालन को लेकर चल रहा विवाद सुलझ गया है। अब इस गाड़ी को गंगापुर तक आगरा क्रू चलाएगा।
08:21 AM, 09-Sep-2024
Bareilly News: शेर अली जाफरी से यारी पड़ेगी भारी, सीबीगंज थाने के पुलिसकर्मियों की जांच शुरू
बरेली के खुसरो कॉलेज के चेयरमैन शेर अली जाफरी, उसके परिवार और साझीदारों पर शिकंजा कसता जा रहा है। एसआईटी को सीबीगंज थाने के पुलिसकर्मियों की भूमिका की जांच सौंपी गई है।
08:09 AM, 09-Sep-2024
Bareilly News: दूसरे समुदाय के युवक ने युवती से की छेड़खानी, रात में थाने पहुंची भीड़, दो आरोपी हिरासत में
बरेली के बानखाना इलाके में दूसरे समुदाय के युवक ने एक युवती से छेड़खानी की। विरोध करने पर भी आरोपी नहीं माना तो युवती ने शोर मचाया। इस पर लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया। उसकी पिटाई कर दी। छेड़खानी के बाद दोनों पक्षों के लोगों में तनातनी हो गई।
07:33 AM, 09-Sep-2024
Mathura News: मूसलाधार बारिश से गिरे कच्चे मकान, बाल बाल बचे परिवार के लोग; प्रशासनिक टीम ने जानकारी जुटाई
मथुरा में मूसलाधार बारिश से कच्चे मकान गिर गए। परिवार के लोग बाल बाल बचे। प्रशासनिक टीम ने मौका मुआयना करके जानकारी जुटाई।
07:20 AM, 09-Sep-2024
बरेली… धर्मस्थल में गुपचुप हो रहा था निर्माण, लोगों के हंगामे पर तुड़वाया
बरेली… धर्मस्थल में गुपचुप हो रहा था निर्माण, लोगों के हंगामे पर तुड़वाया
07:11 AM, 09-Sep-2024
हाथरस हादसा: गांव में फैला सन्नाटा, बच्चे अब भी डरे-सहमे…अपनों को तलाशती रहीं आंखें; ढांढस बंधाने पहुंचे लोग
हाथरस हादसे के बाद गांव में सन्नाटा पसरा है। बच्चे अब भी डरे-सहमे हैं। आंखें अपनों को तलाशती रहीं। ढांढस बंधाने लोग पहुंचते रहे।
News Flash 09 सितंबर 2024
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के आवास पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह
- 10:56 AMकोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई
- 10:26 AMजोधपुरः स्कूली बच्चों से भरी बोलेरो पलटी, 2 की मौत, 7 घायल
- 10:06 AMरामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले में NIA आज दाखिल करेगी चार्जशीट
- 9:53 AMकानपुरः ट्रेन की पटरी पर एलपीजी सिलेंडर रखने के मामले में दो हिस्ट्रीशीटरों को पकड़ा गया
- 9:23 AMबिहारः पटना में लूट का विरोध कर रहे बीजेपी नेता को मारी गोली
- 8:46 AMकानपुर में गंगा नदी में डूबे डिप्टी डायरेक्टर का 9 दिन बाद मिला शव
- 8:38 AMलखनऊ के बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र में नाबालिग से गैंगरेप, पत्थरों से सिर कुचला
- 8:22 AMकानपुरः पटरी पर एलपीजी सिलेंडर मिलने के मामले में FIR दर्ज
- 8:02 AMनाइजीरिया में फ्यूल टैंकर में ब्लास्ट, 48 लोगों की मौत
- 7:46 AMकानपुरः रेलवे लाइन से पेट्रोल बम बरामद, ATS की टीम कर रही जांच
- 7:06 AMजम्मू-कश्मीरः राजौरी के नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकवादी ढेर
- 6:59 AM’मैं महिला सशक्तिकरण में विश्वास करता हूं’, अमेरिका में बोले राहुल गांधी
- 6:42 AMमणिपुरः इंफाल में मशाल लेकर सड़कों पर उतरे लोग, प्रदर्शन में महिलाएं भी शामिल
- 5:51 AMसूरतः गणेश पंडाल पर पथराव के आरोप में 6 गिरफ्तार, 27 अन्य हिरासत में
- 4:59 AMआज होगी iPhone 16 की लॉन्चिंग, बेसब्री से इंतजार कर रहे यूजर्स
- 4:04 AMसूरतः गणेश पंडाल में पथराव मामले में 7 लोगोंं के खिलाफ मामला दर्ज
- 3:20 AMदिल्ली शराब नीति मामले में सीएम केजरीवाल की याचिका पर दिल्ली HC आज करेगा सुनवाई
- 3:16 AM’बोलने से अधिक जरूरी है सुनना…’, टेक्सास यूनिवर्सिटी में बोले राहुल गांधी
- 3:15 AMअबू धाबी के क्राउन प्रिंस आज आ रहे भारत, दो दिन की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे
- 1:02 AMकोलकाता कांड: सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सीबीआई की रिपोर्ट पर सुनवाई
- 12:02 AMहरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 9 उम्मीदवारों की दूसरी सूची
- 12:02 AMदोषियों को खोजकर कड़ी सजा दे सरकार- कोलकाता रेप और मर्डर केस पर बोले मोहन भागवत
- 12:01 AMगुजरातः सूरत में गणेश पंडाल पर पथराव
07:06 AM, 09-Sep-2024
UP News: वाराणसी-गाजियाबाद के बीच चलाई जाएगी पूजा स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को होगी सहूलियत
त्योहारी सीजन को लेकर रेलवे विशेष ट्रेनों का संचालन कर रहा है। इसी कड़ी में रेलवे ने एक और विशेष ट्रेन की घोषणा की है। यह पूजा विशेष साप्ताहिक ट्रेन बरेली-मुरादाबाद होते हुए वाराणसी-गाजियाबाद के बीच चलेगी
News Flash 08 सितंबर 2024
दोषियों को खोजकर कड़ी सजा दे सरकार- कोलकाता रेप और मर्डर केस पर बोले मोहन भागवत
- 10:40 PMहरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 9 उम्मीदवारों की दूसरी सूची
- 10:11 PMपाकिस्तान: PTI कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले, इमरान खान की रिहाई की मांग पर अड़े समर्थक
- 9:39 PMमणिपुर हिंसा: इंफाल के कीसंपत में विरोध प्रदर्शन शुरू, प्रदर्शनकारियों ने निकाली मशाल रैली
- 8:57 PMकांग्रेस कितने भी गठबंधन कर ले, हरियाणा में फिर से BJP की सरकार बनेगी: CM नायब सिंह सैनी
- 8:48 PMमुंबई के लोअर परेल ब्रिज पर कार और बाइक की टक्कर, एक की मौत, दो घायल
- 7:57 PMगहलोत सरकार में बनाए गए कुछ नए जिलों का फैसला रद्द किया जाएगा- राजस्थान BJP के अध्यक्ष मदन राठौड़
- 6:32 PMलखनऊ में इमारत ढहने की घटना: जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित
- 6:04 PMबजरंग पूनिया को मिली जान से मारने के धमकी, विदेशी नंबर से आया मैसेज
- 6:02 PMJ-K: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले- पाकिस्तान से आतंकवाद बंद होने के बाद ही बातचीत
- 5:32 PMकंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ को सेंसर बोर्ड से मंजूरी मिली
- 4:23 PMदिल्ली: स्थानीय उम्मीदवारों को टिकट देने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का पार्टी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन
- 3:45 PMकोलकाता: एक डॉक्टर से जबरन वसूली करने के आरोप में TMC पार्षद के दो सहयोगी गिरफ्तार
- 3:34 PMलखनऊ में इमारत ढहने की घटना: CM योगी ने अस्पताल में घायलों से की मुलाकात
- 3:15 PMलखनऊ: लोकबंधु अस्पताल पहुंचे सीएम योगी, घायलों से करेंगे मुलाकात
- 3:01 PMBJP आलाकमान का बृजभूषण सिंह को निर्देश, विनेश और बजरंग पर बयान न देने कहा: सूत्र
- 2:44 PMअगर अफजल गुरु को फांसी नहीं दी चाहिए तो क्या उसको माला पहनाते: राजनाथ सिंह
- 1:55 PMमऊ: सपा नेता वीरेंद्र बहादुर पाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज, सहयोगी महिला ने लगाया रेप का आरोप
- 1:26 PMआंध्र प्रदेश और तेलंगाना में अगले 2 दिन हो सकती है भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
- 12:59 PMमां बनीं एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, बेटी को दिया जन्म
- 12:26 PMजम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने जारी की उम्मीदवारों की छठी लिस्ट
- 12:23 PMRG KAR हेल्थ स्केम की जांच की मांग को लेकर BJP सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो ने ED को लिखा पत्र,
- 12:00 PMकोलकाता कांड के विरोध में TMC के राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने इस्तीफा दिया
- 11:48 AMहरियाणाः ‘जो राम को लाएं हैं…’ सिंगर कन्हैया मित्तल ज्वाइन करेंगे कांग्रेस
- 11:23 AMकर्नाटक: कलबुर्गी पुलिस ने सरकारी अधिकारियों को हनीट्रैप में फंसाने के आरोप में 8 लोगों पर दर्ज किया मामला
- 11:04 AMहरियाणा विधानसभा चुनाव: कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट ने जुलाना में शुरू किया चुनावी कैंपेन
- 9:23 AMवेनेजुएला के पूर्व विपक्षी उम्मीदवार गोंजालेज ने छोड़ा देश: उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज
- 9:18 AMवियतनाम की राजधानी हनोई से टकराने के बाद कमजोर पड़ा तूफान ‘यागी’
- 8:49 AMदिल्ली: बक्करवाला इलाके में कपड़े की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की 25 गाड़ियां
- 8:47 AMयूपी: पीलीभीत में भेड़िए के बाद अब सियार का खौफ, 5 बच्चे समेत कई लोगों पर किया हमला
- 8:44 AMअगले हफ्ते रूस रवाना होंगे अजीत डोभाल, कजान ब्रिक्स NSA सम्मेलन में लेंगे भाग
- 7:56 AMभारत ने सूखा प्रभावित अफ्रीकी देश मलावी को भेजे 1 हजार मीट्रिक टन चावल
- 7:27 AMसुरक्षा एजेंसियों का मणिपुर में सर्च ऑपरेशन, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद
- 6:50 AMअमेरिका: केंचुकी हाईवे के पास गोलीबारी, कई लोग जख्मी
- 6:20 AMलखनऊ में बिल्डिंग गिरने की घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 8 हुई, 30 लोग रेस्क्यू किए गए
- 5:45 AMराहुल गांधी आज से 10 सितंबर तक अमेरिका दौरे पर रहेंगे, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल
- 4:03 AMबेलारूस की एरीना सबैलेंका ने अमेरिका की जेसिका पेगुला को हराकर जीता यूएस ओपन का खिताब
- 2:45 AMतेलंगाना सरकार पैरालंपिक पदक विजेताओं को देगी 1 करोड़ रुपये, CM रेवंत रेड्डी ने की घोषणा
- 1:25 AMलखनऊ बिल्डिंग कोलैप्स मामले में मृतकों की संख्या 6 हुई, 28 लोगों को रेस्क्यू किया गया
- 12:37 AMभारतीय के नवदीप का जेवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल गोल्ड में हुआ अपग्रेड, ईरानी खिलाड़ी अयोग्य घोषित
- 12:18 AMमणिपुर में सुरक्षा एजेंसियों और केंद्रीय बलों ने एंटी ड्रोन सिस्टम तैनात किए
- 12:05 AMओडिशा कैडर के 1987 बैच के IAS अधिकारी तुहिन कांत पांडे बने नए वित्त सचिव
10:27 PM, 08-Sep-2024
सुल्तानपुर डकैती कांड: पुलिस को मिले अहम सुराग, मास्टरमाइंड विपिन से कारागार में हुई पूछताछ
सुल्तानपुर डकैती कांड के मास्टरमाइंड के परिवार के सदस्यों और जानने पहचाने वालों की भी सूची तैयार कर ली गई है। इनके घरों पर छापा मारने की तैयारी की जा रही है।
10:26 PM, 08-Sep-2024
Pilibhit News: 360 मरीजों को जांच के बाद दी दवाएं
पीलीभीत। भारत विकास परिषद टाइगर शाखा की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य एवं महिला एनीमिया जांच शिविर लगाया गया।
10:24 PM, 08-Sep-2024
Varanasi News: स्कूली यूनिफार्म में पहुंची किशोरी, घर से स्कूटी लेकर भागी; सीसी कैमरे में कैद हुआ शातिर अंदाज
Varanasi News: लड़की ने शातिर तरीके से स्कूटी को चोरी कर लिया। महिला को शक होने पर घटना की जानकारी हुई। सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई है। पुलिस लड़की की तलाश कर रही है।
08:52 PM, 08-Sep-2024
Lucknow: ट्रांसपोर्ट नगर हादसे की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित, गहनता से होगी जांच
ट्रांसपोर्ट नगर हादसे की जांच के लिए गृह सचिव की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी गहनता से मामले की जांच करेगी।
08:44 PM, 08-Sep-2024
Baghpat: मुंह दबाकर की गई युवती की हत्या, फिर शव को जलाया, जानें क्यों है दुष्कर्म की भी आशंका
हाईवे पर मिले युवती के अधजले शव का पोस्टमार्टम किया गया। बताया गया कि युवती की मुंह दबाकर हत्या की गई है और दुष्कर्म की भी आशंका है।
10:03 PM, 08-Sep-2024
UP News: शोध छात्र से अभद्रता मामले में वीसी, पुलिस आयुक्त को नोटिस; जूठा समोसा फेंककर मारने का आरोप
Varanasi News: बीएचयू के आयुर्वेद फैकल्टी में एक दलित शोध छात्र के साथ फैकल्टी के ही सीनियर प्रोफेसर द्वारा अभद्रता करने का मामला सामने आया था। जिसमें सीनियर प्रोफ़ेसर ने मीटिंग में सबके सामने ही अपना जूठा समोसा फेककर शोध छात्र को मारा और जाति सूचक गालियां भी दी थी।
10:00 PM, 08-Sep-2024
UP News: तीन दोस्तों की मौत पर मेरठ से शामली तक मातम, कार में बिखरा पड़ा था खून, हाईवे पर थे कांच के टुकड़े
मेरठ में हुआ हादसा इतना भीषण था कि जब टक्कर लगी तो ऐसा लगा मानो कहीं बम फट गया हो। पोस्टमार्टम हाउस पर बैठे परिजन बुरी तरह विलाप कर रहे थे।
09:53 PM, 08-Sep-2024
UP News: कुट्टू के आटे में चूहे का मलमूत्र सहित मिलीं कई घटिया चीजें, बीमार हुए थे 250 से अधिक; होगी कार्रवाई
आगरा में कुट्टू के आटे में चूहे का मलमूत्र सहित कई घटिया चीजें मिलीं। इसे खाकर 250 से अधिक लोग बीमार हुए थे। अब बंसल गृह उद्योग का लाइसेंस निरस्त होगा।
09:53 PM, 08-Sep-2024
Varanasi News: विश्व फिजियोथेरेपी दिवस का आयोजन, डॉक्टरों ने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जागरूक
Varanasi News: कार्यक्रम के दौरान मौजूद डॉक्टरों ने लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। साथ ही सुबह-सुबह टहलने और फल खाने की सलाह दी
09:49 PM, 08-Sep-2024
UP: अखिलेश ने बिना नाम लिए सीएम योगी पर साधा निशाना, बोले- जिनकी अपने दल में कोई सुनवाई नहीं, उनको कौन सुने
अखिलेश यादव ने कहा कि जिनके शासन काल में महीनों आईपीएस फरार रहा हो, 15 लाख प्रतिदिन की कमाई वाले थानों की चर्चा हो, भाजपाई खुद ही पुलिस का अपहरण कर रहे हों और दंड संहिता की जगह बुलडोजर संहिता ने ले ली हो। वे मौन ही रहें तो बेहतर है।
09:43 PM, 08-Sep-2024
UP News: शिवपुर थाने के दीवान सहित 11 नामजद, 20 अज्ञात पर केस, लहराया था रिवॉल्वर; मारपीट में पांच लोग घायल
Varanasi News: वाराणसी अशोकपुरम कॉलोनी के लोगों ने आरोप लगाया कि मनबढ़ कॉलोनाइजर ने जबरन यहां का रास्ता बंद कर दिया है। रास्ता बंद होने की वजह से दर्जनों घर प्रभावित हो गए हैं। पहले रास्ता दिखाकर प्लॉटिंग करवाई थी। आरोप लगाया कि वीडीए के नियमों की अनदेखी कर कॉलोनाइजर लगातार प्लॉटिंग करा रहा है। विरोध करने पर वह मारपीट पर उतारू हो जाता है। स्थानीय लोगों ने कहा कि पुलिस से शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।
09:40 PM, 08-Sep-2024
UP: राहुल गांधी का संदेश लेकर मंगेश यादव के घर पहुंचे कांग्रेसी, परिजनों से बातकर जुटाई तथ्यात्मक जानकारी
कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर पार्टी का 16 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल रविवार दोपहर बाद जौनपुर के अगरौरा गांव पहुंचा। यहां परिजनों से मुलाकात कर राहुल गांधी का संदेश सुनाया। कहा, पार्टी इस मुद्दे को लोकसभा में उठाएगी।
09:38 PM, 08-Sep-2024
UP News: बागपत हादसा…. एक की मौत, 19 घायल, हर ओर मची थी चीख-पुकार, तस्वीरों में देखें भयावहता
मुजफ्फरनगर की शिक्षक कालोनी से राजस्थान जा रहे श्रद्धालुओं की मिनी बस मेरठ-बागपत हाईवे पर पिलाना मोड़ पर लगे हाइट गेज से टकरा गई। सिंचाई विभाग से सेवानिवृत्त कर्मी मंगलसेन (70) की मौत हो गई, जबकि छह बच्चों और महिलाओं समेत 19 श्रद्धालु घायल हो गए
09:18 PM, 08-Sep-2024
UP News: देह व्यापार में दो विदेशी युवतियां मिलीं दोषी, कोर्ट ने सुनाई पांच वर्ष कैद की सजा
आगरा में देह व्यापार के मामले में दो विदेशी युवतियां दोषी मिलीं। सुनवाई के बाद कोर्ट ने पांच वर्ष कैद की सजा सुनाई। साथ ही 11 हजार का अर्थदंड लगाया।
09:01 PM, 08-Sep-2024
UP News: हाईवे पर हाइट गेज से टकराई श्रद्धालुओं की मिनी बस, एक की मौत, छह बच्चों समेत 19 घायल
मुजफ्फरनगर के श्रद्धालुओं से भरी बस बागपत में हाईवे पर लगे हाइट गेज से टकरा गई। मौके पर चीख-पुकार मच गई।
08:40 PM, 08-Sep-2024
Maharajganj News: ऋषि पंचमी पर्व पर व्रती महिलाओं ने किया कथा का रसपान
स्थानीय कस्बे में रविवार को महिलाओं ने ऋषि पंचमी पर्व पर व्रत रखकर कथा का रसपान किया।
08:37 PM, 08-Sep-2024
UP News: भतीजे को सांप ने डसा… तो चाचा उसे पकड़कर पहुंचा अस्पताल; देखकर स्वास्थ्य कर्मियों में मची खलबली
भतीजे को सांप ने डस लिया तो चाचा उसे पकड़कर अस्पताल पहुंचा। देखकर स्वास्थ्य कर्मियों में खलबली मच गई।