🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें 13–Sep–2024–शुक्रवार 🌎🌏🌍🌏🌏🌍गुड मॉर्निंग,खास आपके लिए
गुड मॉर्निंग,खास आपके लिए🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺 AMMP 24 News Live TV
https://ammp24newslivetv.com/?p=9612
Aftab Khan, Human Rights Media Council, AMMP 24 News Live tv, Date 13 Sep 2024
यूपी में बारिश से 32 की मौत:
यूपी में बारिश से 32 की मौत: लखनऊ में सामान्य से चार गुना बरसात, अभी तीन दिन राहत के आसार नहीं
Fri, 13 Sep 2024 12:16 AM
प्रदेश के ज्यादातर जिलों में लगातार बारिश से मकान और दीवार गिरने से 32 लोगों की मौत हो गई। सबसे ज्यादा नुकसान ब्रज क्षेत्र में हुआ। यहां पिछले 36 घंटे से भी ज्यादा समय से लगातार बारिश से गिरी दीवारों के मलबे में दबकर 19 लोगों की जान चली गई।
प्रदेश के ज्यादातर जिलों में लगातार बारिश से मकान और दीवार गिरने से 32 लोगों की मौत हो गई। सबसे ज्यादा नुकसान ब्रज क्षेत्र में हुआ। यहां पिछले 36 घंटे से भी ज्यादा समय से लगातार बारिश से गिरी दीवारों के मलबे में दबकर 19 लोगों की जान चली गई। कई जगह पेड़ उखड़ गए। बिजली सप्लाई भी ठप हो गई। प्रदेश में अभी तीन दिन और बारिश से राहत के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।विज्ञापन
मंगलवार रात से शुरू हुई बारिश बृहस्पतिवार रात तक कभी तेज तो कभी धीमी लगातार होती रही। इस दौरान मैनपुरी में पांच लोगों की जान गई। कुरावली के राजलपुर में दीवार गिरने से ममता देवी (40) और रिश्तेदार दिलीप कुमार (35) की मलबे में दब कर मौत हो गई। भोगांव के गांव शिवपुरी निवासी मनोज यादव का कच्चा घर गिरने से दो बच्चों 3 वर्षीय अंश उर्फ हर्ष और दो माह की वर्षा की जान चली गई। एलाऊ के गांव ब्योंती कटरा में कच्चा मकान गिरने से रामू (40) की जान चली गई। एटा में अलग-अलग क्षेत्रों में नीरज देवी (40), अजबश्री (60) और शांति देवी की मकान गिरने से दबकर मौत हो गई। फिरोजाबाद में मकान की दीवार गिरने से कृष्णा देवी और रामब्रेश (51) की दबकर मौत हो गई। कासगंज के पटियाली क्षेत्र में दो जगहों पर दीवार गिरने से एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई। मथुरा में घर गिरने से दो शख्स की मौत हो गई। वृंदावन में दीवार गिरने से एक वृद्ध की मौत हो गई। अलीगढ़ में एक वृद्ध की जान चली गई। आगरा के बाह में पक्का मकान गिरने से एक महिला की मौत हो गई।
बुंदेलखंड और सेंट्रल यूपी के जिलों में भी पांच लोगों की मौत हो गई। औरैया, इटावा, फर्रुखाबाद में बारिश से मकान गिरने पर एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। बांदा के तिंदवारी के उसरा नाले पर बने चेकडैम को पार करते समय पैर फिसलने से दंपती पानी में बह गए।
झांसी में भी पिछले 48 घंटों से हो रही भारी बारिश ने दो लोगों की जान ले ली। मऊरानीपुर में मकान गिरने से मजदूर की मौत हो गई। बोरवेल में भर रहे बारिश के पानी से मोटर को बचाने उतरे युवक ने जहरीली गैस से दम तोड़ दिया।
आजमगढ़ में लालगंज के रेवसा गांव में बिजली गिरने से रेखा (42) की और चंदौली के तोरवा गांव में पांच वर्ष के बच्चे राजा बाबू की मौत हो गई।
मुरादाबाद के मूंढापांडे में मूसलाधार बारिश के दौरान कच्चे मकान की दीवार गिरने से मलबे में दबकर मजदूर की दो वर्षीय बेटी हिफजा नूर और पांच वर्षीय नाती मोहम्मद फैज की मौत हो गई।
अवध में दो की मौत
बारिश से हुए हादसों में अवध के जिलों में दो लोगों की मौत हो गई। बुधवार को सीतापुर जिले के पटेहटा गांव निवासी पुतान के पुत्र मैक्स (5) की घर की दीवार गिरने से मलबे के नीचे दबकर मौत हो गई। श्रावस्ती में बृहस्पतिवार को कटार निवासी किसान हंसराज (45) की बिजली गिरने से मौत हो गई।
आज स्कूल बंद
बारिश की संभावना को देखते हुए आगरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद और एटा, फर्रुखाबाद, हमीरपुर, औरैया, कन्नौज, जालौन, अलीगढ़, हाथरस और बहराइच, सीतापुर में शुक्रवार को कक्षा 12 तक के स्कूल बंद कर दिए गए।
अलीगढ़ में ट्रेनें प्रभावित
अलीगढ़ रेलवे स्टेशन के पास गुरुद्वारा रोड पर जलभराव के चलते रेलवे की 15 मीटर लंबी दीवार ढह गई, जिससे पानी रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया। करीब दो घंटे तक सिग्नल फेल रहे। इससे ट्रेनें जहां की तहां रुक गई। लगभग 10 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।
तराई व उत्तराखंड से सटे इलाकों में बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए उत्तराखंड से सटे जिलों बरेली, पीलीभीत, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर व आसपास के इलाकों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। तराई इलाकों समेत लगभग 15 जगहों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिक एम. दानिश ने बताया कि बारिश के साथ ही तेज रफ्तार हवाएं भी चलेंगी। सप्ताह के आखिर में मानसून की सक्रियता में सुस्ती आने के आसार हैं।
प्रदेश में पिछले 24 घंटे में सामान्य से चार गुना हुई वर्षा
लखनऊ में राजधानी समेत कई जगहों पर गुरुवार को जोरदार बारिश हुई। पिछले 24 घंटों में सामान्य से चार गुना बारिश रिकार्ड की गई जबकि विभिन्न आपदाओं में 10 व्यक्तियों की जान चली गई। जालौन में दो लोगों की आकाशीय बिजली से, बांदा में दो लोगों की डूबने से जबकि अतिवृष्टि से मैनपुरी में पांच और एटा में एक व्यक्ति की मौत हो गई। हाथरस, फिरोजाबाद, कासगंज में सर्वाधिक बारिश रिकार्ड की गई जबकि देवरिया, चंदौली, गाजीपुर और महाराजगंज में सबसे कम बारिश दर्ज की गई
Bahraich News: पयागपुर कहीं नेटवर्क की समस्या तो कहीं आधार केंद्र ही नहीं
Fri, 13 Sep 2024 01:49 AM
पयागपुर/रूपईडीहा/फखरपुर (बहराइच)। आधार कार्ड बनाने को लेकर इस समय जिले के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हाल यह है कि कहीं पर नेटवर्क की समस्या से यह काम नहीं हो रहा है तो कहीं केंद्र ही नहीं बनाया गया है। इसके चलते बच्चे व बुजुर्ग समेत तमाम लोगों को परेशानी हो रही है।
नेपाल सीमा से सटे कस्बा रुपईडीहा में आधार कार्ड बनवाने के लिए लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां पर पूर्व में इंडियन बैंक शाखा और डाकघर में आधार कार्ड बनाए जाते थे। इस समय बैंक में आधार कार्ड बनाने का काम बंद चल रहा है।
Bahraich News: भेड़िये ने महिला पर किया हमला, मेडिकल कॉलेज रेफर
Fri, 13 Sep 2024 01:55 AM
बहराइच/खैरीघाट। तहसील क्षेत्र महसी में भेड़ियों के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बुधवार रात भेड़िये ने घर के अंदर सो रही 55 वर्षीय पुष्पादेवी पर हमला कर दिया। परिजनों ने उन्हें आननफानन सीएचसी महसी पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। भेड़िये ने इसी थाना क्षेत्र के छत्तरपुरवा में एक बकरी पर भी हमला कर उसे घायल कर दिया। वन विभाग ने सर्च व कॉम्बिंग तेज कर दी है।
खैरीघाट थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत भवानीपुर के मजरा कोरियनपुरवा निवासी पुष्पादेवी (55) बुधवार रात अपने घर के बरामदे में लेटी थीं। उसी दौरान अचानक पहुंचे भेड़िये ने उन पर हमला कर दिया। पुष्पा की गर्दन दबोचकर बिस्तर से नीचे खींचने की कोशिश की।
अचानक गर्दन पर हुए हमले से पुष्पा चीख पड़ीं। उनकी चीख सुनकर परिजन व ग्रामीण दौड़े जिसके बाद भेड़िया उन्हें छोड़कर भाग गया। हमले में गंभीर रूप से घायल पुष्पा को परिजनों ने आननफानन सीएचसी महसी पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया।
Bahraich News: हिंसक जानवर के हमले में बालक घायल
Fri, 13 Sep 2024 01:37 AM
मिहींपुरवा (बहराइच)। विकासखंड मिहींपुरवा के ग्राम रायबोझा में घर के पास गली में परिवार के साथ सो रहे बालक पर बुधवार देर रात किसी हिंसक जानवर ने हमला कर दिया। बालक के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन जाग गए जिससे हमलावर जानवर बालक को छोड़कर भाग गया। परिजन रात में ही बालक को सीएचसी मोतीपुर ले गए।
गौरतलब है कि मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रायबोझा निवासी अपने नाना मेराज के घर जमुनहा निवासी जैद (6) अपनी मां के साथ आया है। वन क्षेत्राधिकारी नानपारा हरिओम श्रीवास्तव ने बताया कि वाचर को भेजा गया था। वाचर ने बताया कि हमलावर जानवर बंदर था जबकि ग्रामीण भेड़िये का हमला बता रहे हैं।
Amroha News: बारिश कहीं छत गिरी तो कहीं टूटे खंभे और पेड़
Fri, 13 Sep 2024 01:24 AM
अमरोहा।
बुधवार रात से लेकर बृहस्पतिवार को दिनभर बारिश का सिलसिला जारी रहा। लगातार कई घंटे हुई बारिश लोगों के लिए आफत बन गई। बारिश और हवा के चलते जगह-जगह पेड़ और बिजली के खंभे टूटकर गिर गए। जिससे यातायात बाधित हो गया। बिजली सप्लाई भी बाधित रही। धनौरा और डिडौली क्षेत्र में घर की छत गिर गई। हालांकि, इसमें कोई घायल नहीं हुआ। बृहस्पतिवार शाम तक 68 एमएम बारिश दर्ज की गई। अधिकतम तापमान में तीन डिग्री तक की गिरावट आई है।
बुधवार दोपहर को मौसम ने करवट बदल ली थी। दिनभर रुक-रुककर बारिश हुई। हालांकि, शाम के समय मौसम साफ हो गया। लेकिन, बुधवार देर रात फिर मौसम बिगड़ गया और झमाझम बारिश शुरू हो गई। रात से लेकर बृहस्पतिवार देर शाम तक बारिश होती रही। जिससे अमरोहा नगर में नखाशा, बटवाल नई बस्ती, नौगजां, आजाद मार्ग, मोहल्ला बेरियान, जोया रोड, कैलसा बाईपास और बाजार में जलभराव हो गया। सीएचसी, मुन्नी देवी अस्पताल, दमकल कार्यालय समेत कई जगह दिनभर जलभराव की स्थिति रही।
उधर, हसनपुर में अस्पताल रोड, अतरासी चौराहा व अतरासी रोड, रहरा बाईपास रोड, रहरा रोड, मुख्य बाजार समेत कई स्थानों पर पानी भर गया। गजरौला में कई मोहल्लों और हाईवे की सर्विस लेन पर बारिश का पानी भरने से लोग परेशान रहे। जिला कृषि अधिकारी बबलू सिंह का कहना है कि शुक्रवार व शनिवार को भी बारिश होने के आसार है। बृहस्पतिवार शाम तक 68 एमएम बारिश दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 29 डिग्री से घटकर 26 डिग्री पर पहुंच गया है।
छत गिरने से दबा घरेलू सामान
मंडी धनौरा। बारिश से क्षेत्र के गांव मोहद्दीनपुर गांव में सर्वेश के घर की छत भरभराकर गिर गई। संयोगवश किसी को चोट नहीं आई। सर्वेश भूमिहीन है और मजदूरी कर परिवार का पेट भरता है। घर की छत गिरने से बरसात के मौसम में सिर छुपाने की समस्या हो गई है। हालांकि, घर में रखा सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया। उधर, डिडौली क्षेत्र के ककराली माफी गांव में मजदूर शुऐब आलम का परिवार रहता है। पत्नी गुलशन जहां अपने दो बच्चों के साथ मायके गई हुई थी। शुऐब आलम मजदूरी करने के लिए बाहर गए हुए थे। बारिश के चलते बृहस्पतिवार को उनका मकान भरभरा गिर गया। जिससे मकान में रखा डबल बैड, बाइक, अलमारी तथा कीमती सामान दब कर नष्ट हो गया।
बिजलीघरों में भरा पानी, उड़ी बिजली
अमरोहा। लगातार हो रही बारिश से बिजली व्यवस्था भी बेपटरी हो गई है। नौगांवा में बिजली लाइन में फाल्ट होने के रात ढाई बजे से बृहस्पतिवार शाम साढ़े छह बजे तक करीब 15 घंटे बिजली गुल रही। ऐसे में करीब 75 हजार आबादी को परेशानियों का सामना करना पड़ा। उधर, अमरोहा नगर के डबल लाइन बिजलीघर में पानी भरने से आसपास के डाक बंगला, जयओम नगर, नानक चंद रोड क्षेत्र में तीन घंटे बिजली गुल रही। उधर, देहात क्षेत्र में बिजली आने और जाने का सिलसिला जारी रहा। वहीं, सैदनगली में कब्रिस्तान के पास पेड़ टूटकर रास्ते पर गिर गया। बिजली का खंभा भी टूट गया। इससे यहां एक बड़ा हादसा होने से बच गया। वहीं पेड़ रास्ते पर गिर जाने की वजह से आवागमन प्रभावित है। उधर, नौगांवा में अमरोहा मार्ग पर पेड़ टूटकर गिरने से यातायात बाधित रहा।
बारिश और हवा से नष्ट हुईं फसलें
बारिश का असर आमजन जीवन तो पड़ा ही है। साथ ही फसलों पर प्रभाव पड़ा है। बारिश के चलते जगह-जगह धान व गन्ने की सफल गिर गई। जिससे किसान दुखी और मायूस हो गए हैं। आने वाले दो दिनों तक बारिश के आसार हैं तो फसलों को नुकसान पहुंच सकता है। ग्रामीण क्षेत्र में खेतों खड़ी धान व गन्ने की फसल कई जगह गिरी हुई नजर आई।
यूपी: बिजली कर्मियों को मिले सख्त निर्देश- ट्रांसफार्मर फुंकने के 24 घंटे में हर हाल में रिपेयर हो या नया लगे
Fri, 13 Sep 2024 09:03 AM
Power crisis in UP: यूपी में ट्रांसफार्मर फुंकने की घटनाएं आम हैं। इसके बाद ग्रामीण इलाकों में कई दिन तक बिजली बाधित हो जाती है। अब इसको लेकर सख्त निर्देश दिए गए हैं।
ट्रांसफार्मर फुंकने के बाद कई बार बिजली कई दिनों के लिए गायब हो जाती थी। अब ऐसा नहीं होगा। पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल ने आदेश दिया है कि ट्रांसफार्मर फुंकने के 24 घंटे में हर हाल में बदल दिया जाए। ऐसा नहीं करने पर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई होगी। वे बृहस्पतिवार को शक्ति भवन में बिजली आपूर्ति व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे।
उन्होंने कहा बिजली व्यवस्था को और कैसे बेहतर बनाया जाए, इस पर सभी मिलकर काम करें। बैठक में उपकेंद्रों, राजस्व संग्रह व मानव संसाधनों के बेहतर प्रयोग सहित विभिन्न विषयों पर सुधार के लिए प्रेजेंटेशन भी दिया गया। अध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही पावर कॉरपोरेशन व डिस्काम मुख्यालय ई-ऑफिस के रूप में कार्य करने लगेंगे। उन्होंने 1912 पर आने वाली शिकायतों के तत्काल समाधान के निर्देश दिए। कहा, कम से कम समय में इनका निराकरण कराएं। उन्होंने 1912 पर आने वाली शिकायतों की नियमित मॉनिटरिंग के भी निर्देश दिए। बैठक में प्रबंध निदेशक पंकज कुमार, कॉरपोरेशन व डिस्काम के प्रबंध निदेशक तथा निदेशक भी शामिल हुए।
दो दिन कई इलाकों में चार घंटे गुल रहेगी बिजली
मुख्य अभियंता लेसा व मुख्य अभियंता सिस गोमती की ओर से शनिवार व रविवार को चार घंटे के लिए कुछ इलाकों में शटडाउन लिया गया है। इस दौरान सुबह छह से 10 बजे तक 220 केवी विद्युत उपकेंद्र हरदोई रोड पर मरम्मत के चलते बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके अलावा आवास विकास, काकोरी, रहमान खेड़ा, बालाघाट, आजादनगर, राधाग्राम और बसंतकुंज समेत अन्य इलाकों की आपूर्ति बंद रहेगी।
प्रेमिका ने दी ऐसी मौत: भाई और उसके दोस्त के साथ मिलकर हत्या की, 2KM दूर फेंका सिर; बताया क्यों बेरहमी से मारा
Fri, 13 Sep 2024 10:28 AM IST
आरोपी रिजवान और मेहनाज ने सोनू के पैरों को दबा लिया और सद्दाम ने छुरी से सोनू का गला काट दिया। मृतक की पहचान न हो, इसलिए उसके कपड़ों को उतार कर उसे निर्वस्त्र कर दिया।
मुरादाबाद बिलारी के सहसपुर निवासी सोनू की हत्या आईटीआई छात्रा मेहनाज ने अपने भाई सद्दाम और उसके दोस्त रिजवान के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को छात्रा, उसके भाई और भाई के दोस्त को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया। पुलिस का दावा है कि सोनू ने छात्रा के फोटो खींच लिए थे और वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा था। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने मृतक सोनू का सिर बरामद कर लिया।
एसपी क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि बिलारी के सहसपुर निवासी सोनू नौ सितंबर की शाम एक फोन आने पर अपने घर से चला गया था। वापस न आने पर परिजन उसकी तलाश में जुट गए थे। पिता साबिर ने 11 सितंबर की सुबह बिलारी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि रामपुर के सैफनी क्षेत्र के जंगल में एक युवक का सिर कटा शव मिला है।विज्ञापन
बिलारी पुलिस और सोनू के परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने मृतक की पहचान सोनू के रूप में की। सोनू के पिता साबिर ने रामपुर के सैफनी के मोहल्ला मझरा निवासी मेहनाज और उसके भाई सद्दाम पर हत्या का शक जताया था। साबिर ने पुलिस को बताया कि उसके बेटे से मेहनाज के प्रेम संबंध थे। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
आरोपी सद्दाम ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसकी बहन मेहनाज बिलारी के थांवला गांव स्थित कॉलेज से आइटीआई कर रही है। वहां सोनू से मेहनाज की जान पहचान हो गई थी। सोनू की ननिहाल उसके पड़ाेस में है। एक बार सोनू ने मोबाइल से उसकी बहन को पास में बैठा कर फोटो खींच लिए थे। इन फोटो को वायरल करने की धमकी देकर सोनू उसे ब्लैकमेल कर रहा था। इससे परेशान होकर भाई-बहन ने सोनू की हत्या की साजिश रची। इस हत्याकांड में सद्दाम ने अपने एक साथी रिजवान को भी शामिल कर लिया था। पुलिस ने बृहस्पतिवार शाम तीनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया
हर राज्य व जिला से ताजा खबरें पाने व भेजने के लिए संपर्क, 9792506246
हमारे चैनल को यूट्यूब पर देखने के लिए गूगल पर टाइप करें, AMMP 24 News live tv
Aftab Khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv
मजलूम की आवाज़
ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें 13 सितम्बर के मुख्य और ताजा समाचार –AMMP 24 News live tv
13 Sep-2024
खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें
02:26 PM, 13-Sep-2024
UP DGP: यूपी सरकार ने डीजीपी प्रशांत कुमार को दिया उच्चतम वेतनमान, लाखों में होगी सैलरी
योगी सरकार ने यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार को उच्चतम वेतनमान प्रदान किया है। इससे पहले कार्यवाहक डीजीपी डीएस चौहान को सेवानिवृत्त होने से महज एक दिन पहले डीजीपी का वेतनमान देने का आदेश जारी किया गया था।
02:25 PM, 13-Sep-2024
Meerut: फरार मुल्जिम थाने पहुंचा, बोला- गोली मत मारना, मैं लाैट आया हूं, इस मामले में जारी हुए थे वारंट
किठौर थाने के सिपाही अनिल और विपिन कुमार जानलेवा हमले के आरोपी फरियाद और मारपीट के मामले में आरोपी अंशुल को कोर्ट लेकर आई थे।
02:25 PM, 13-Sep-2024
Ghazipur: गाजीपुर सिटी और घाट स्टेशन के बीच ट्रैक पर तीन मीटर तक रखीं गिट्टियां… इंजन पर पथराव, तीन गिरफ्तार
आरोपियों की पहचान शहर कोतवाली क्षेत्र के चक फैज छतरी निवासी दानिश अंसारी (18), सोनू कुमार (20) और आकाश कुमार (22) के रूप में हुई। गुरुवार को रेलवे मजिस्ट्रेट वाराणसी के समक्ष तीनों को पेश किया गया।
02:22 PM, 13-Sep-2024
AMU: सर सैयद डे 17 अक्टूबर को, विद्वानों का होगा सम्मान, 37 हजार स्टूडेंट्स खाएंगे दावत
एएमयू के वर्तमान और पूर्व छात्रों को सर सयैद डे का बेसब्री से इंतजार रहता है। इस बार एएमयू में सर सयैद अहमद खां की जयंती सर सयैद डे के रूप में 17 अक्टूबर को मनाई जाएगी। जिसमें 37 हजार विद्यार्थी दावत खाएंगे।
02:17 PM, 13-Sep-2024
UP News: यूपी में दो अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले, इन अफसरों को किया गया ट्रांसफर
यूपी में दो अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले किए गए हैं। आईपीएस बलवंत कुमार चौधरी को अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जनपद अयोध्या में तैनाती दी गई है
02:10 PM, 13-Sep-2024
Hamirpur: बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें, कच्चा घर भरभराकर गिरा…मलबे में दबकर महिला घायल, अस्पताल में भर्ती
Hamirpur News: जलालपुर थाना क्षेत्र में तेज बारिश के बाद कच्चा घर भरभराकर गिर गया। इसके मलबे में दबकर महिला घायल हो गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
02:09 PM, 13-Sep-2024
Flood Alert: पीलीभीत में फिर मंडराया बाढ़ का खतरा, कई गांवों में घुसा शारदा का पानी, अलर्ट जारी
बारिश से शहर से लेकर देहात के इलाकों में जलभराव, सड़कें हुईं लबालब, अब बाढ़ से मुसीबत
02:00 PM, 13-Sep-2024
Agra: नदी के तट पर खड़ा होकर देख रहा था बाढ़, तभी सांप ने काट लिया…चली गई जान
नदी में बाढ़ देखने गए युवक को सांप ने काट लिया। उसकी मौत के बाद से घर में कोहराम मचा हुआ है। वो घर में अकेला कमाने वाला था।
01:59 PM, 13-Sep-2024
फर्जी डिग्री प्रकरण: ड्राइवर से करोड़पति बना विजय शर्मा, खुद को बताता था सपा नेता, शहर में लगाए ऐसे पोस्टर
बरेली में पुलिस ने फर्जी डिग्री मामले में खुसरो कॉलेज के चेयरमैन शेर अली जाफरी और उसके बेटे फिरोज को जेल भेजा है। अब आरोपी डॉ. विजय शर्मा की तलाश है। फर्जी डिग्री का भंडाभोड़ होने के बाद से वह फरार है। पुलिस उसका गैरजमानती वारंट लेने और इनाम घोषित करने की तैयारी में है।
10:57 AM, 13-Sep-2024
Bhadohi News: खेत में मिला किशोर का शव, हत्या की आशंका, बिलख पड़े परिजन; एक दिन पहले घर से निकला था
Bhadohi News: खेत में किशोर की लाश मिलने की सूचना पाकर मौके पर औराई कोतवाली की पुलिस भी पहुंच गई। मौजूद ग्रामीणों को हटाया गया। परिजनों से पूछताछ के बाद शव को कब्जे में ले लिया गया। किशोर के हत्या की आशंका जताई गई है।
10:56 AM, 13-Sep-2024
खेत में मिला किशोर का शव, हत्या की आशंका, बिलख पड़े परिजन; एक दिन पहले घर से निकला था
खेत में मिला किशोर का शव, हत्या की आशंका, बिलख पड़े परिजन; एक दिन पहले घर से निकला था
10:54 AM, 13-Sep-2024
Kanpur: रूमा बनेगा मॉडल औद्योगिक क्षेत्र, 52 करोड़ रुपये जारी, प्राधिकरण ने जारी किए टेंडर, ये काम होंगे
Kanpur News: अटल औद्योगिक अवसंरचना मिशन के तहत रूमा औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाएगा। इसके लिए शासन की ओर से 52 करोड़ रुपये की पहली किश्त जारी कर दी गई है।
10:52 AM, 13-Sep-2024
Aligarh: 258 मिमी की बारिश, टापू बना शहर, स्कूलों में छुट्टी, यलो अलर्ट जारी, दुकान-घरों के अंदर घुसा पानी
बारिश से विद्या नगर, रामघाट रोड, मैरिस रोड, सुरेंद्र नगर, शाहजमाल, एडीए कालोनी, कुंवर नगर, नगला मसानी, अवतार नगर, श्रीनगर आदि क्षेत्रों में सबसे ज्यादा पानी भरा।शहर के निचले इलाकों की हालत और भी दयनीय हो गई। कई नये इलाकों में भी जलभराव हो गया।
10:43 AM, 13-Sep-2024
Ayodhya News: संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला अधेड़ का शव, हत्या की आशंका
2021 में मृतक की पुत्री की गन्ने के खेत में दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने आरोपी तांत्रिक भगेलू को गिरफ्तार करके जेल भेजा था। मृतक के दो पुत्र और एक पुत्री थे। मृतक के पास लगभग 10 बीघा जमीन भी है।
10:42 AM, 13-Sep-2024
रेणुकूट-अनपरा मार्ग पर थम गए पहिए, स्कूलों में परीक्षा का बदलना पड़ा समय; ड्यूटी पर पहुंचने को पैदल भागे
रेणुकूट-अनपरा मार्ग पर थम गए पहिए, स्कूलों में परीक्षा का बदलना पड़ा समय; ड्यूटी पर पहुंचने को पैदल भागे
10:40 AM, 13-Sep-2024
जाम: रेणुकूट-अनपरा मार्ग पर थम गए पहिए, स्कूलों में परीक्षा का बदलना पड़ा समय; ड्यूटी पर पहुंचने को पैदल भागे
Sonbhadra News: भीषण जाम के कारण सड़क पर हर कोई परेशान दिखा। बच्चों समय पर स्कूल नहीं पहुंच सके तो बड़े लोग अपने काम पर ऑट टाइम जाने में असमर्थ दिखे। यातायात पुलिस भी इस जाम को हटवाने में मशक्कत करती रही।
10:36 AM, 13-Sep-2024
अब बलिया पैसेंजर पलटाने की साजिश: रेलवे ट्रैक पर तीन मीटर तक रख दीं गिट्टियां… इंजन पर पथराव, तीन गिरफ्तार
आरोपियों की पहचान शहर कोतवाली क्षेत्र के चक फैज छतरी निवासी दानिश अंसारी (18), सोनू कुमार (20) और आकाश कुमार (22) के रूप में हुई। गुरुवार को रेलवे मजिस्ट्रेट वाराणसी के समक्ष तीनों को पेश किया गया।
10:36 AM, 13-Sep-2024
UP News: एसएन के जूनियर डॉक्टर का पाप…रो पड़ी 11 साल की मासूम, केबिन में ले गया, फिर की गंदी हरकत
एसएन मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती रही 11 वर्षीय मासूम के साथ जूनियर डॉक्टर ने घिनौनी करतूत की। इस मामले में बालिका को कोर्ट में बयान दर्ज हुए। पुलिस के मुताबिक, बालिका ने एफआईआर में लिखी बात का समर्थन किया है।
10:36 AM, 13-Sep-2024
Raebareli News : इनकम टैक्स देने वाले भी ले रहे मुफ्त राशन, 7757 आयकरदाता राशनकार्डों की सूची मिली
रायबरेली जिले में 7757 राशनकार्ड धारक अपात्र मिले हैं। ये आयकर दाता होने के बाद भी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ ले रहे थे। खाद्य एवं रसद विभाग की जांच में खुलासा होने के बाद इन कार्डों पर राशन देने से रोक लगा दी गई है।
10:36 AM, 13-Sep-2024
भारी बारिश से तबाही: जलभराव से रास्ते हुए बंद, जर्जर घर ढहे, सड़कें धंसी…12वीं तक के सभी बोर्ड के स्कूल बंद
आगरा के लोहामंडी स्थित नाले में दो युवक बहे, पिछले 48 घंटे में एक दर्जन से अधिक सड़क हादसे।
10:35 AM, 13-Sep-2024
Weather Update: बरेली मंडल में बारिश का क्रम जारी, खराब मौसम के चलते स्कूल बंद, अलर्ट जारी
बारिश से दो दिन और राहत के आसार नहीं है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। बारिश की संभावना को देखते हुए बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर में आठवीं तक और बदायूं में 12वीं तक के स्कूल का शुक्रवार को अवकाश घोषित किया गया है।
10:32 AM, 13-Sep-2024
Kanpur: बंद स्ट्रीट लाइटों पर नगर आयुक्त से रिपोर्ट तलब, मंडलायुक्त करेंगे चर्चा…इन मामलों की करेंगे समीक्षा
Kanpur News: शुक्रवार को होने वाली विशेष बैठक में मंडलायुक्त प्रवेश द्वार, रिवर फ्रंट, तालाब में मस्जिद निर्माण, खुले नाले समेत 12 मामलों की समीक्षा करेंगे। वहीं, बंद स्ट्रीट लाइटों को लेकर नगर आयुक्त से रिपोर्ट भी तलब की है।
10:31 AM, 13-Sep-2024
अखिलेश यादव ने कहा : अयोध्या में सेना के लिए रिजर्व जमीन बेच दी, अधिकारी से लेकर नेता तक बने प्रापर्टी डीलर
इंजीनियर संतोष कुमार की हत्या के बाद उनके पिता ने सपा के मंच पर कहा कि सुबह सुबह कुछ लोग आए। नाक और मुंह में टेप लगा दिया। बेल्ट से हाथ बांध दिए और निर्मम हत्या कर दी।
10:31 AM, 13-Sep-2024
बरेली में सियार का खौफ: एक ही रात में हमला कर 20 लोगों को किया घायल, ग्रामीणों ने पीटकर मार डाला
बहराइच जिले में जहां भेड़िये की दहशत फैली हुई है, वहीं बरेली और बदायूं में सियारों ने आतंक मचा रखा है। बरेली में कई घटनाएं हो चुकी हैं। बुधवार की रात आंवला क्षेत्र में सियार ने 20 लोगों को घायल कर दिया। हमले के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सियार को घेरकर मार डाला।
10:28 AM, 13-Sep-2024
प्रेमिका ने दी ऐसी मौत: भाई और उसके दोस्त के साथ मिलकर हत्या की, 2KM दूर फेंका सिर; बताया क्यों बेरहमी से मारा
आरोपी रिजवान और मेहनाज ने सोनू के पैरों को दबा लिया और सद्दाम ने छुरी से सोनू का गला काट दिया। मृतक की पहचान न हो, इसलिए उसके कपड़ों को उतार कर उसे निर्वस्त्र कर दिया।
10:24 AM, 13-Sep-2024
Varanasi News: भिखारीपुर तिराहा होगा चौड़ा, 57 चौराहों पर लगेंगे सिग्नल; DM और CP ने बनाया ऐसा प्लान
Varanasi News: वाराणसी के भिखारीपुर सहित अन्य स्थानों पर जाम की अव्यवस्था सुधारने के लिए जिलाधिकारी और पुलिस आयुक्त ने समन्वय बैठक किया है। पुलिस, प्रशासन, वीडीए और नगर निगम की इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए।
10:22 AM, 13-Sep-2024
VIDEO : मुरादाबाद मंडल में बारिश से भारी नुकसान, मूंढापांडे में दीवार गिरने से दो बच्चों की मौत
मुरादाबाद मंडल में बारिश से भारी नुकसान, मूंढापांडे में दीवार गिरने से दो बच्चों की मौत
10:20 AM, 13-Sep-2024
Kanpur: अब 500 वर्गमीटर में होटल…400 में खोल सकेंगे पेट्रोलपंप, केडीए बैठक में इन प्रस्तावों पर लगेगी मुहर
Kanpur News: जानकारों के अनुसार कम जगह में होटल बनने से इस उद्योग के के साथ ही पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। पर्यटकों को तुलनात्मक कम शुल्क पर होटलों में कमरे उपलब्ध हो सकेंगे। इसी तरह फिलिंग स्टेशन ज्यादा खुलेंगे। ऐसा होने पर सीएनजी के लिए फिलिंग स्टेशनों में लाइन लगाने से निजात मिलेगी।
10:17 AM, 13-Sep-2024
Bareilly News: पुलिस भर्ती परीक्षा में नंबर कम आए तो विवाहिता ने दी जान, फंदे से लटका मिला शव
बरेली में एक विवाहिता ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। परिजनों के मुताबिक विवाहिता ने पुलिस भर्ती परीक्षा दी थी। मंगलवार को उसकी आंसर की जारी हुई थी, जिसमें कम नंबर आए थे। इससे परेशान होकर उसने आत्मघाती कदम उठा लिया।
10:06 AM, 13-Sep-2024
Railway News: रेलवे के तीन रूटों पर ट्रेनों का संचालन गड़बड़ाया, स्टेशन पर घंटों इंतजार; बढ़ी मुसीबत
इन दिनों तीन रूटों पर ट्रेनों का संचालन भी गड़बड़ा गया है। गाड़ियां समय से स्टेशन नहीं पहुंच पा रही हैं, इस वजह से यात्री परेशान हैं। स्टेशन पर घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।
10:04 AM, 13-Sep-2024
Rain In Agra: 85 साल में दूसरी बार मूसलाधार बारिश का साक्षी बना आगरा, 151 मिमी बारिश हुई है दर्ज
आगरा 85 साल में दूसरी बार ऐसी बारिश का साक्षी बना, जो लोगों के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं थी। बेते 24 घंटे में 151 मिमी बारिश दर्ज हुई है। इससे पूर्व 16 सितंबर 1939 को 286 मिमी बारिश हुई थी।
10:02 AM, 13-Sep-2024
Agra News: इलेक्ट्रिक बस के चालक और परिचालकों ने की हड़ताल, थमे बसों के पहिए; जमकर की नारेबाजी
News Flash 12 सितंबर 2024
दिल्ली: ग्रेटर कैलाश में फायरिंग, जिम से आ रहे शख्स पर गोलीबारी
- 11:29 PMचेन्नई के कई इलाकों में बिजली गुल, मनाली सबस्टेशन में हुई है गड़बड़ी
- 10:32 PMआरजी कर अस्पताल मामले में TMC विधायक सुदीप्त रॉय के घर और नर्सिंग होम पर CBI का छापा
- 10:17 PMउत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट, बागेश्वर-चंपावत समेत 9 जिलों में स्कूलों की छुट्टी
- 10:10 PMछत्तीसगढ़: बलौदा बाजार में एक ही परिवार के 4 लोगों की निर्मम हत्या
- 10:06 PMहरियाणा के लिए बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, 40 नेताओं के नाम शामिल
- 9:46 PMकोलकाता रेप एंड मर्डर: बंगाल राज्यपाल बोले- मैं सीएम ममता का सामाजिक बहिष्कार करूंगा
- 9:13 PMउत्तराखंड: टिहरी गढ़वाल जिले में कल भी स्कूल बंद रहेंगे
- 8:48 PMबारिश के बीच मथुरा रोड पर दिल्ली से फरीदाबाद जाने वाली सड़क पर लंबा जाम लगा
- 8:46 PMहरियाणा विधानसभा भंग, सीएम सैनी फिलहाल कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहेंगे
- 7:38 PMन्याय के लिए पद भी छोड़ने को तैयार: डॉक्टर्स के मीटिंग में नहीं आने पर बोलीं सीएम ममता
- 6:44 PMदिल्ली Rau’s कोचिंग हादसा: हाईकोर्ट ने CBI से जलभराव का कारण बताने को कहा
- 6:01 PMJ-K: श्रीनगर में पुलिसवाले की हत्या, अज्ञात लोगों ने मारी गोली
- 5:53 PMबिहार: बड़े पैमाने पर IPS अधिकारियों का तबादला, कई जिलों के एसपी भी बदले गए
- 5:36 PMछत्तीसगढ़: सरकारी कॉलेजों के चिकित्सा शिक्षकों की सैलरी बढ़ाने का फैसला
- 4:56 PMप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 से 17 सितंबर तक गुजरात दौरे पर रहेंगे
- 4:44 PMसीताराम येचुरी की बॉडी AIIMS को डोनेट, निधन के बाद परिवार का फैसला
- 4:29 PMTMC से राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने दिया इस्तीफा
- 4:01 PMसीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी का निधन, दिल्ली के AIIMS में थे भर्ती
- 3:42 PMकोलकाता रेप एंड मर्डर: ममता सरकार के खिलाफ बीजेपी ने आज फिर किया प्रदर्शन
- 3:16 PMशेयर बाजार में तेजी, Sensex पहली बार 83 हजार के पार पहुंचा
- 2:58 PMNGT के आदेश पर SC की रोक, गणपति विसर्जन के लिए 30 से ज्यादा लोगों को जाने पर लगाया था प्रतिबंधित
- 2:00 PMMP: दतिया में भारी बारिश के बीच दीवार ढही, 7 लोगों की मौत
- 1:11 PMकोलकाता: आरजी कर अस्पताल में विरोध मंच के पास मिला लावारिस बैग, बम निरोधक दस्ता पहुंचा
- 1:01 PMकर्नाटक: मांड्या सांप्रदायिक हिंसा मामले में दोनों समुदायों के 53 लोगों के खिलाफ FIR
- 12:16 PMCBI केस में अरविंद केजरीवाल की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला कल
- 11:43 AMअसम: डिब्रूगढ़ के मोरन क्षेत्र में मिले 2 बोतल ग्रेनेड, पुलिस-सुरक्षाबलों ने चलाया सर्च ऑपरेशन
- 11:24 AMकर्नाटक: CM सिद्धारमैया ने 8 राज्यों के मुख्यमंत्रियों को किया आमंत्रित, केंद्र पर फंड बांटने में भेदभाव का आरोप
- 11:14 AMUP: मैनपुरी में भारी बारिश के बीच 3 जगह गिरी दीवार, 5 लोगों की मौत
- 10:55 AMहरियाणा विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने 2 नामों की एक और लिस्ट जारी की, उकलाना से नरेश सेलवाल को टिकट
- 10:20 AM’जनता कहे काम नहीं हुआ, तो चला जाऊंगा’, पंचायत आजतक में बोले LG मनोज सिन्हा
- 10:11 AM’J-K की अवाम ने पड़ोसी की साजिश समझी’, पंचायत आजतक में बोले LG मनोज सिन्हा
- 9:16 AMतमिलनाडु के चिदंबरम में भीषण सड़क हादसा, लॉरी और कार की भिड़ंत में 5 की मौत
- 8:37 AMकर्नाटक के मांड्या में सांप्रदायिक हिंसा के बाद अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती
- 7:57 AMकोलकाता: आरजी कर मेडिकल कॉलेज में आर्थिक अनियमितता के मामले में ED की छापेमारी
- 7:01 AMकर्नाटक: मांडया में सांप्रदायिक हिंसा पर बोले SP- कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं
- 6:12 AMबृजभूषण बनाम रेसलर केस पर राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई आज
- 3:59 AMएक्टर दर्शन और पवित्रा की न्यायिक हिरासत आज होगी खत्म
- 2:15 AMसीएम योगी आज करेंगे Atal Residential Schools के नए सेशन की शुरुआत
- 1:34 AMपीएम मोदी आज दोपहर 12 बजे पैरालंपियन्स से करेंगे मुलाकात
- 12:00 AMहरियाणा चुनाव: कांग्रेस ने जारी की नई लिस्ट, 40 उम्मीदवारों का ऐलान
- 12:00 AMकर्नाटक: मांड्या में सांप्रदायिक झड़प, कई वाहन फूंके गए
- 12:00 AMहरियाणा चुनाव: बीजेपी की तीसरी लिस्ट जारी, अब सभी 90 सीटों पर उम्मीदवार घोषित
11:29 PM, 12-Sep-2024
Lakhimpur Kheri News: धूसाखुर्द में घर में घुसा तेंदुआ, दहशत
शोर-शराबे और मशाल जलाने पर भागा तेंदुआ, वन विभाग ने की कांबिंग
11:29 PM, 12-Sep-2024
: मंगेश यादव के बाद अब अखिलेश के गढ़ में फर्जी एनकाउंटर का मामला, आरोपी की मां ने कही चौंकाने वाली बात
सुल्तानपुर में मंगेश यादव के बाद अब अखिलेश के गढ़ में फर्जी एनकाउंटर का मामला सामने आया है। आरोपी की मां ने वीडियो में चौंकाने वाली बात कही है।
11:29 PM, 12-Sep-2024
Shahjahanpur News: स्पोर्ट्स स्टेडियम ने जीता फुटबॉल लीग का उद्घाटन मैच
डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन की ओर से ओसीएफ रामलीला मैदान में फुटबॉल लीग शुरू हो गई। लीग का पहला मैच स्पोर्ट्स स्टेडियम बनाम एकता क्लब के बीच खेला गया।
11:28 PM, 12-Sep-2024
ब्रज में बारिश का कहर: ढह गए मकान… धंसीं सड़कें, गिरा स्कूल तो पुल में भी आई दरारें; अब तक सात की मौत
आगरा में हो रही लगातार बारिश से लोग घरों में कैद हैं। पुराने शहर में बारिश से सात जर्जर खाली पड़े मकान गिर गए।
11:28 PM, 12-Sep-2024
ब्यूटी पार्लर संचालिका का निकला गुजैनी में मिला शव, पति ने की पहचान
ब्यूटी पार्लर संचालिका का निकला गुजैनी में मिला शव, पति ने की पहचान
11:28 PM, 12-Sep-2024
Auraiya News: गणपति बप्पा मोरया के जयकारों के गूंजा पंडाल
कस्बा व आस-पास ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित हो रहे गणेश महोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मिल रहा है।
11:28 PM, 12-Sep-2024
Lakhimpur Kheri News: 44 घंटे से दर्जनों गांवों की बिजली आपूर्ति ठप
लोगाें को पानी की किल्लत झेलनी पड़ रही
11:18 PM, 12-Sep-2024
UP News: रात को घर जा रही थी नर्स, रास्ते में मिला प्रेमी; बीच सड़क निकाला तंमचा… फिर जो किया कांप गई रूह
ताजनगरी में रात को नर्स ड्यूटी से घर जा रही थी। रास्ते में उसका प्रेमी मिला। उसने बीच सड़क तंमचा निकाला और युवती को गोली मार दी। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है
11:28 PM, 12-Sep-2024
Shahjahanpur News: सर्वे कर रहे युवकों को पकड़ा, जांच के बाद छूटे
मोहल्ला ब्रज बिहार कॉलोनी में दो युवक कॉलोनी में सर्वे कर रहे थे। शक होने पर लोगों ने उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।
11:28 PM, 12-Sep-2024
Pratapgarh News: बुखार से एक्सरे टेक्नीशियन की मौत, डेंगू की आशंका
डिकल कॉलेज के एक्सरे टेक्नीशियन स्वप्निल सिंह (33) की बुखार से मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि डेंगू संक्रमित थे। खून की जांच में प्लेटलेट्स 10,000 निकला था। डेंगू की जांच हो पाती कि जान चली गई।
11:27 PM, 12-Sep-2024
Gonda News: दलित किशोरी से दुष्कर्म के दो आरोपी दोषमुक्त
दलित किशोरी से दुष्कर्म के दो आरोपी दोषमुक्त
11:27 PM, 12-Sep-2024
UP School closed: 12वीं तक के स्कूलों में इतने दिन के लिए बढ़ाई गई छुट्टी; आ गया डीएम का आदेश, देखें लेटर
ताजनगरी में डीएम ने भारी बारिश और मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट को ध्यान में रखते हुए 12 सितम्बर को अवकाश घोषित किया था। अब गुरुवार को बारिश को देखते हुए यह छुट्टी 13 को भी कर दी गई है।
11:27 PM, 12-Sep-2024
Lakhimpur Kheri News: नेपाली हाथियों ने रौंद दीं गन्ना-धान की फसलें
मैलानी रेंज से निकलकर खुटार रेंज की सिहुरा बीट पहुंचे टस्कर
11:26 PM, 12-Sep-2024
Lakhimpur Kheri News: नहीं हो सके अल्ट्रासाउंड… बरसात में भटकीं गर्भवती महिलाएं
चिकित्सक के भाई का निधन होने से ओपीडी प्रभावित
11:26 PM, 12-Sep-2024
Gonda News: सरयू का जलस्तर घटा, अब दूसरे स्थान पर हो रहा कटान
सरयू का जलस्तर घटा, अब दूसरे स्थान पर हो रहा कटान
11:26 PM, 12-Sep-2024
Shahjahanpur News: नशे में धुत युवक ने सिपाही से की अभद्रता, वर्दी फाड़ी
मोहल्ला पसियापुर में पिता और बाबा से मारपीट कर रहे नशे में धुत युवक की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस टीम के सिपाही से भी आरोपी ने अभद्रता कर दी।
11:25 PM, 12-Sep-2024
वर्षा मंगल उत्सव में दिखी सावन की झलक, लोकगायिका उर्मिला ने यादगार बना दी शाम; गूंजी कजरी
वर्षा मंगल उत्सव में दिखी सावन की झलक, लोकगायिका उर्मिला ने यादगार बना दी शाम; गूंजी कजरी
11:25 PM, 12-Sep-2024
Gonda News: 1.99 करोड़ से होगा रामलीला मैदान का सुंदरीकरण
1.99 करोड़ से होगा रामलीला मैदान का सुंदरीकरण
08:09 PM, 12-Sep-2024
UP News: फ्री के कूपन के चक्कर में चली गईं चार अनमोल जिंदगी, युवाओं के मासूम चेहरे देख रो पड़ेंगे
अलीगढ़ के चारों युवक फ्री कूपन पर घूमने निकले थे, लेकिन नियती को कुछ और ही मंजूर था। किसी युवक की शादी कुछ समय पहले ही हुई थी, तो कुछ के छोटे-छोटे बच्चे हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
08:06 PM, 12-Sep-2024
गांजा तस्कर का मकान कुर्क, 86 लाख है कीमत, पुलिस ने नोटिस भी चिपकाई
गांजा तस्कर का मकान कुर्क, 86 लाख है कीमत, पुलिस ने नोटिस भी चिपकाई
08:03 PM, 12-Sep-2024
अभद्र टिप्पणी केस: कोर्ट में पेश नहीं हुईं पूर्व सांसद जयाप्रदा.. 18 को सुनवाई, आजम और एसटी हसन भी हैं आरोपी
अभद्र टिप्पणी केस मामले में रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा कोर्ट में पेश नहीं हुई। अब इस मामले में मुरादाबाद की कोर्ट में 18 को सुनवाई होगी। यह मामला वर्ष 2019 में दर्ज किया गया था।
07:52 PM, 12-Sep-2024
UP News: करंट लगने से महिला की मौत, शव फेंकते देख मचा बवाल, दो दिन से लापता थी वृद्धा; पढ़ें पूरा मामला
Ballia News: ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि खेत की रखवाली करने वालों ने घटना पर पर्दा डालने के लिए शव को उठाकर झाड़ियों में रख रहे थे। वहीं, परिजनों एक आरोपी को पहचाने का दावा भी किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
07:51 PM, 12-Sep-2024
Muzaffarnagar: दिल्ली-दून हाईवे पर ट्रक ने लगाए ब्रेक, पीछे से घुसी कार, चार युवा व्यापारियों की मौत
हाईवे पर हादसे में चार व्यापारियों की मौत हो गई। चारों व्यापारी अलीगढ़ से हरिद्वार घूमने के लिए जा रहे थे, मगर असमय काल के मुंह में समा गए
08:34 PM, 12-Sep-2024
UP News: मेरठ-बागपत हाईवे पर रूट डायवर्जन प्लान फेल, पूरे दिन लग रहा जाम, अफसरों ने मीटिंग कर लिया ये फैसला
अग्रवाल मंडी टटीरी में रेलवे ओवरब्रिज और अंडरपास निर्माण के कारण वाहनों के लिए जारी किया गया रूट डायवर्जन प्लान पूरी तरह से फेल हो गया है। हर समय जाम लगना रोजाना की कहानी बन चुका है।
08:34 PM, 12-Sep-2024
चकबंदी में अनियमितता पर ग्रामीणों का कलेक्ट्रेट और तहसील पर प्रदर्शन, लगाया गंभीर आरोप
चकबंदी में अनियमितता पर ग्रामीणों का कलेक्ट्रेट और तहसील पर प्रदर्शन, लगाया गंभीर आरोप
08:32 PM, 12-Sep-2024
लखीमपुर में बवाल: BJP विधायक ने एसडीएम के सामने पर्चा छीना, सपाइयों के हंगामा करने पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
समिति के अंदर जाने को लेकर गेट के पास खड़े सपा पदाधिकारियों व उनके समर्थकों से पुलिस-प्रशासन की कई बार धक्का-मुक्की और कहासुनी भी देखने को मिली।
09:22 PM, 12-Sep-2024
UP News: पुलिस का नहीं रहा भय, मंटोला थाने के पास पत्थरबाजी… चार लोग घायल; लोगों ने घरों में छिपकर बचाई जान
ताजनगरी में आरोपियों में पुलिस का भय नहीं दिख रहा है। मंटोला थाने के पास पत्थरबाजी की गई। पथराव में चार लोग घायल हुए हैं। लोगों ने घरों में छिपकर जान बचाई।
09:07 PM, 12-Sep-2024
Maharajganj News: चेक चोरी कर 18 लाख रुपये निकालने के प्रयास केस दर्ज
क्षेत्र के किशुनपुर निवासी आशुतोष जायसवाल ने तीन व्यक्तियों पर चेक चोरी कर 18 लाख रुपये खाते से निकलने के प्रयास में केस दर्ज कराया है।
09:04 PM, 12-Sep-2024
Bareilly Weather: 24 घंटे में 76 मिमी बारिश, पारा पांच डिग्री सेल्सियस लुढ़का, आठवीं तक के स्कूलों में छुट्टी
गुरुवार को सुबह से शाम तक घने बादल मंडराते रहे। भोर से ही रिमझिम जारी रहने के साथ दिन में तीन बार करीब आधे-आधे घंटे तक आंधी के साथ बारिश हुई।
09:03 PM, 12-Sep-2024
Kanpur: स्वाइन फ्लू रोगी की मौत, दो और रोगियों में पुष्टि, विभाग में खलबली
Kanpur News: स्वाइन फ्लू से बुजुर्ग की मौत हो गई। वहीं दो और रोगियों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। बुधवार को भी एक महिला को हैलट में भर्ती किया गया। तीसरा रोगी संतकबीरनगर का है।
09:01 PM, 12-Sep-2024
Maharajganj News: गैर इरादतन हत्या में तीन को आजीवन कारावास
न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट नंबर एक पवन कुमार श्रीवास्तव ने गैर इरादतन हत्या में तीन दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
09:00 PM, 12-Sep-2024
Pilibhit News: महिलाओं से कुंडल लूटने वाले जीजा-साले मुठभेड़ में गिरफ्तार, दो खरीदार भी पकड़े गए
पीलीभीत के पांच थाना क्षेत्रों में राह चलते कुंडल लूटने वाले लुटेरों की धरपकड़ पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी। आखिर बृहस्पतिवार को पुलिस के हाथ सफलता लगी। पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। दो खरीदार भी पकड़े गए हैं
09:28 PM, 12-Sep-2024
School Closed: एक दिन और बढ़ाई स्कूलों में छुट्टी, डीएम ने जारी किया आदेश
भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी के मद्देनजर अलीगढ़ के डीएम विशाख जी के निर्देश पर जिले में स्थित नर्सरी से कक्षा 12 तक के सभी बोर्ड के सभी स्कूल 13 सितंबर को बंद रहेंगे।
09:28 PM, 12-Sep-2024
Meerut: पुलिस कस्टडी से भागा मुल्जिम 22 घंटे बाद पहुंचा थाने, बोला गोली मत मारना
कोर्ट के बाहर से फरार हुआ मुल्जिम थाने आकर बोला, परिजनों को आपने हिरासत में ले लिया, इसलिए सरेंडर करने आ गया।
09:46 PM, 12-Sep-2024
Kalindi Express: नेवादा टोल प्लाजा पर दिखे संदिग्धों के फुटेज छिबरामऊ के स्वीट हाउस में भी मिले
कालिंदी एक्सप्रेस को डिरेल करने की साजिश रचने के मामले में चल रही जांच में एजेंसियों को बड़ा सुराग हाथ लगा है।
09:44 PM, 12-Sep-2024
Jaunpur News: 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, एसटीएफ ने की कार्रवाई; दर्ज हैं मुकदमे
Jaunpur News: मोनू यादव पर जौनपुर और सुलतानपुर में हत्या का प्रयास, डकैती, लूट, चोरी सहित कई कुल 10 मुकदमे दर्ज हैं। इस बाबत खुटहन थानाध्यक्ष ने बताया कि मोनू को गिरफ्तार कर चालान करते हुए जेल भेज दिया गया।
09:42 PM, 12-Sep-2024
पच्चीस हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, एसटीएफ ने की कार्रवाई; दर्ज हैं मुकदमे
पच्चीस हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, एसटीएफ ने की कार्रवाई; दर्ज हैं मुकदमे
09:35 PM, 12-Sep-2024
Kanpur: हमसफर एक्सप्रेस के एसी कोच में रेलकर्मी ने किशोरी को छेड़ा, भीड़ ने पीटा, मौत
Kanpur News: हमसफर एक्सप्रेस के एसी कोच में किशोरी से छेड़छाड़ करने पर भीड़ ने रेलकर्मी को पीट दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना बरौनी से दिल्ली जाने वाली गाड़ी में हुई