Title of the document अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार मीडिया परिषद | INTERNATIONAL HUMAN RIGHTS MEDIA COUNCIL |

🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇵🇾 सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें 29–Sep–2024–रविवार 🌍🌍🌍🌍🌍🌍 गुड मॉर्निंग,खास आपके लिए,

0

🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺

Aftab Khan, Human Rights Media Council, AMMP 24 News Live tv, Date 29 Sep 2024

https://ammp24newslivetv.com/?p=9647

🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬

AMMP 24 News Live TV

🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺

यूपी: प्रदेश के इस विभाग में रुका सात हजार से अधिक कर्मचारियों का वेतन, संपत्ति न बताने पर हुआ सख्त फैसला

Sun, 29 Sep 2024 09:31 AM

Property details: यूपी में बिजली विभाग के 7572 बिजली कर्मियों का सितंबर माह का वेतन रोक दिया गया है। इन कर्मचारियों ने अभी तक अपनी आय का ब्यौरा नहीं दिया है। सरकार एक बार पहले यह मियाद बढ़ा चुकी है।
UP: Salary of more than seven thousand employees stopped in this department of the state, strict decision tak

सरकार ने लिया सख्त फैसला। – फोटो

पावर कार्पोरेशन और विद्युत वितरण निगमों में कार्यरत 7572 अभियंताओं और अन्य कर्मियों ने अपनी चल- अचल संपत्ति का ब्यौरा नहीं दिया है। इनके खिलाफ प्रबंधन ने सख्त कदम उठाया है। निर्देश दिया है कि जब तक ये कार्मिक संपत्ति का ब्यौरा नहीं देंगे, तब तक उनका सितंबर माह का वेतन नहीं दिया जाएगा।

पावर कार्पोरेशन व विद्युत वितरण निगमों में कार्यरत अभियंता चल- अचल संपत्ति का ब्यौरा देने से कतराते रहते हैं। उन्हें डर रहता है कि कहीं संपत्ति का ब्यौरा सही दे दिया तो उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की जांच शुरू हो सकती है। ऐसे में वे विभागीय निर्देश के बाद भी ब्यौरा देने में आनाकानी करते रहते हैं। यही वजह है कि संपत्ति का ब्यौरा देने के लिए कार्पोरेशन प्रबंधन ने 19 जनवरी को ही निर्देश दिया था।

साफ कहा था कि सभी अभियंता और अन्य कार्मिक 15 अगस्त तक अपनी संपत्ति का ब्यौरा निगमों के ईआरपी पोर्टल पर अपलोड कर दें। इसके बाद भी 7572 कार्मिकों ने संपत्ति का ब्यौरा नहीं दिया है। ऐसे में कार्पोरेशन प्रबंधन ने सख्त कदम उठाया है। सभी विद्युत वितरण निगमों के प्रबंध निदेशकों और निदेशक (कार्मिक) को निर्देश दिया है कि ब्यौरा नहीं देने वालों का सितंबर माह का वेतन रोक दिया जाए। संबंधित कार्मिक जब तक चल- अचल संपत्ति का ब्यौरा नहीं देते हैं, तब तक उनका वेतन जारी नहीं किया जाएगा।

निगमवार ब्यौरा नहीं देने वाले कार्मिक

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम 3033
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम 1674
पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम 1669
दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम 981
पावर कार्पोरेशन मुख्यालय 170
कानपुर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी 45

Bahraich News: मवेशी को चारा देने गए किसान को हिंसक जानवर ने मार डाला, गर्दन दबोचकर ले गया, आधा खाया शव मिला

Sun, 29 Sep 2024 07:07 PM

 

इलाके में ग्रामीण अक्सर बाघ दिखने और हमला करने की बात कह रहे हैं। जानवर किसान की गर्दन दबोचकर चला गया। उसका आधा खाया हुआ शव बरामद हुआ है।
An animal killed a farmer in katarnia vanya jeev prabhag.

युवक को जानवर उठा ले गया। – फोटो : 

बहराइच के कतरनियाघाट वन्यजीव प्रभाग के ककरहा रेंज के बेझा निवासी कन्हाईलाल(30) रविवार की सुबह घर के पीछे मवेशी को चारा देने गए थे। इस दौरान पहले से मौजूद हिंसक जानवर ने उन पर हमला कर दिया और जंगल में खींच ले गया। खोजबीन के दौरान युवक का आधा खाया शव जंगल में मिला।

 Medical College in UP:  प्रदेश के इन तीन जिलों में खुलने जा रहे हैं नए मेडिकल कॉलेज, जल्द ही कैबिनेट से पास होगा प्रस्ताव

Sat, 28 Sep 2024 08:30 PM

यूपी में एमबीबीएस की सीटें लगातार बढ़ रही है। प्रदेश में तीन और मेडिकल कॉलेज खोलने की तैयारी हो रही है। ये तीन नए कॉलेज बागपत, हाथरस और कासगंज होंगे।
UP: Medical colleges are going to be opened in these three districts of the state, the proposal will be passed

MBBS SEAT IN UP – फोटो : सोशल मीडिया – फोटो f – फोटो  AMMP 24 News Live TV

प्रदेश में जल्द ही तीन नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे। ये कॉलेज बागपत, हाथरस और कासगंज में खोले जाएंगे। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। अगली कैबिनेट की बैठक में इसका प्रस्ताव भेजने की तैयारी है। चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशक किंजल सिंह ने बताया कि पीपीपी मोड के वायबिलिटी गैप फंडिंग (वीजीएफ) स्कीम के तहत बागपत, हाथरस और कासगंज में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसी तरह अमेठी में स्वशासी कॉलेज का निर्माण कार्य 34 फीसदी पूरा हो गया है।

मऊ में पीपीपी मॉडल पर कल्पनाथ राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज का निर्माण कार्य चल रहा है। इन दोनों कॉलेजों के लिए वर्ष 2025- 26 में 100 सीटों के लिए आवेदन किया जाएगा। इसी तरह सत्र 2024-25 में बिजनौर, कुशीनगर, सुल्तानपुर, गोंडा, ललितपुर, लखीमपुर खीरी, चंदौली, बुलंदशहर, पीलीभीत, औरैया, कानपुर देहात और कौशांबी में स्वशासी मेडिकल कॉलेज शुरू हो गए हैं। यहां की 15 प्रतिशत सीटों को ऑल इंडिया कोटे से और 85 प्रतिशत सीटें पहले चक्र की काउंसिलिंग से आवंटित की गई है। सोनभद्र के मेडिकल कॉलेज को मान्यता देने के लिए केंद्रीय मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के समक्ष द्वितीय अपील भेजी गई है।

साढ़े सात वर्ष में 108 फीसदी बढ़ीं एमबीबीएस की सीटें
प्रदेश में साढ़े सात वर्ष में एमबीबीएस की सीटों में 108 प्रतिशत तो पीजी की सीटों में 181 प्रतिशत की बढोतरी हुई है। वर्ष 2016-2017 में कुल 39 मेडिकल कॉलेज थे। इनमें 14 सरकारी और 25 निजी कॉलेज शामिल थे। अब प्रदेश में कुल 78 मेडिकल कॉलेज संचालित हैं। इनमें 43 सरकारी और 35 निजी मेडिकल कॉलेज हैं। वर्ष 2016-2017 में प्रदेश में एमबीबीएस की कुल सीटें 5,390 थी। इनमें एमबीबीएस की 1,840 सीटें सरकारी और 3550 सीटें प्राइवेट थीं। वर्ष 2024-25 में कुल सीटें 11,200 हैं। इनमें 5150 सरकारी और 6050 निजी कॉलेजों में हैं। पीजी की वर्ष 2016-17 में 1,344 सीटें थी, वर्ष 2024-25 में 3,781 हो गई हैं। इनमें 1,759 सरकारी और 2022 निजी कॉलेज में हैं।

Himachal News: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबर, 1 अक्तूबर को मिलेगा वेतन , इस दिन होगा पेंशन का भुगतान

Sat, 28 Sep 2024 06:35 PM

हिमाचल प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों व पेंशनरों के लिए खुशखबर है। प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों को सितंबर माह का वेतन 1 अक्तूबर को मिलेगा।
himachal State govt employees will get salary on October 1, pension will be given on this date

सरकारी कर्मियों को एक तारीख को मिलेगा वेतन। – फोटो : f – फोटो  AMMP 24 News Live TV

 

हिमाचल प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों व पेंशनरों के लिए खुशखबर है। सरकारी कर्मचारियों को सितंबर का वेतन 1 अक्तूबर और पेंशन का भुगतान 9 अक्तूबर को किया जाएगा।  प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि वित्त विभाग की ओर से सरकारी कोषागार में होने वाले नकदी के प्रवाह की समीक्षा करने के बाद निर्णय लिया गया है।

पिछले महीने हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों को वेतन 5 सितंबर और पेंशनरों को पेंशन का भुगतान 10 सितंबर को किया गया था। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि वर्तमान सरकार की ओर से वित्तीय संसाधनों का विवेकपूर्ण तरीके से उपयोग करने की दिशा में यह कदम उठाया गया था।

https://ammp24newslivetv.com/?p=9650

Amroha News: अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद के सामाजिक कार्यकर्ता श्री आशु अली  ने लोगो को मानवाधिकार के बारे में जागरूक किया और कहा कि मानवाधिकार किसी भी व्यक्ति को दुर्व्यवहार या भेदभाव से बचाता है,

Sun, 29 Sep 2024 11:34 PM

आशु अली उर्फ़ फिरासत मलिक जिला उपाध्यक्ष अमरोहा सामाजिक कार्यकर्ता ने बताया है कि मानवाधिकार किसी भी व्यक्ति को दुर्व्यवहार या भेदभाव से बचाता है क्योंकि सभी को शारीरिक और बौद्धिक रूप से विकसित होने का सम्मान अवसर मिलना चाहिए।

सामाजिक कार्यकर्ता श्री आशु अली  – फोटो f – फोटो AMMP 24 News Live TV

 

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद आशु अली उर्फ़ फिरासत मलिक जिला उपाध्यक्ष अमरोहा सामाजिक कार्यकर्ता ने बताया है कि मानवाधिकार किसी भी व्यक्ति को दुर्व्यवहार या भेदभाव से बचाता है क्योंकि सभी को शारीरिक और बौद्धिक रूप से विकसित होने का सम्मान अवसर मिलना चाहिए
सामाजिक अन्याय और समाज में प्रचलित बुरी प्रतओ के खिलाफ व्यक्ति बोल सकते हैं

इसी के साथ-साथ आशु अली उर्फ फिरासत मलिक ने बताया कि मानवाधिकार गारंटी देता है कि लोगों को भूल-भूत आवश्यकताओं को संबोधित किया जाता है भूषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता मानवाधिकारो के माध्यम से प्रचारित की जाती है धार्मिक स्वतंत्रता मानवाधिकारों द्वारा संभव है आशु अली ने बताया है कि मानवाधिकारों द्वारा सरकार की जवाब दे ही के लिए मानदंड प्रदान किया जाता है

 

हर राज्य व जिला से ताजा खबरें पाने व भेजने के लिए संपर्क, 9792506246
हमारे चैनल को यूट्यूब पर देखने के लिए  गूगल पर टाइप करें, AMMP 24 News live tv

Aftab Khan Sampadak

Aftab Khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv

मजलूम की आवाज़

ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें  29   सितम्बर के मुख्य और ताजा समाचार –AMMP 24 News live tv

29 Sep-2024

खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद  करें 

09:23 AM, 29-Sep-2024

UP: मुरादाबाद में दर्दनाक सड़क हादसा, बिजली के पोल से टकराई बेकाबू बाइक; दो युवकों की मौत

Uncontrolled bike collided with electric pole in Moradabad; two youths died

मुरादाबाद में शनिवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

08:30 AM, 29-Sep-2024

Aligarh: राह चलती छात्राओं संग प्रैंक वीडियो बनाना पड़ा यूट्यूबर को भारी, धुनाई, भाजपाइयों ने किया हंगामा

YouTuber beaten up for making prank video with girl students

टीकाराम कन्या डिग्री कॉलेज की छुट्टी के समय गेट पर तीन युवक प्रैंक वीडियो बना रहे थे। एक युवक जो गुरिल्ला के वेश में कॉलेज से निकलती और आती- जाती छात्राओं के हाथ पकड़कर हाथ मिलाने और उन्हें डराने आदि की हरकतें कर रहा था। जबकि उसके दोनों साथी उसकी इस हरकत का वीडियो बनाने में लगे थे

07:57 AM, 29-Sep-2024

बरेली में फिर वन्यजीव का खौफ: दो गांवों में तीन बच्चों समेत पांच घायल, ग्रामीण बोले- भेड़िये ने किया हमला

Wild animals attacked and injured five villagers in Bareilly

बरेली जिले में पिछले दिनों बहेड़ी और आंवला वन रेंज के कई गांवों में वन्यजीवों ने हमला कर 40 से ज्यादा लोगों को घायल किया था। अब फिर से वन्यजीव के हमले की घटनाएं सामने आई हैं।

07:56 AM, 29-Sep-2024

बहराइच: भेड़िये के चक्कर में दो सियारों को पीटकर मार डाला, पहले भी डर और धोखे में हुईं ऐसी घटनाएं

Bahraich: Two jackals were beaten to death due to fear of wolf, such incidents had happened earlier also due t

Wolf in UP: यूपी के बहराइच जिले में भेड़िए का आतंक ऐसा है कि वह सियार को भी पीटकर मार डाल रहे हैं। हालांकि इधर सियारों के भी हमला करने की घटनाएं सामने आई है।

09:28 PM, 29-Sep-2024

UP News: जिस हथिनी सूजी पर बनाई गई थी डॉक्यूमेंट्री, 74 साल की उम्र में थम गईं सांसें, सर्कस से लाई गई थी

Elephant Suji died at age of 74 in Mathura

हथिनी सूजी की सांसें 74 साल की उम्र में थम गईं। आंध्र प्रदेश के सर्कस से मुक्त कराकर लाई गई थी। हथिनी को लेकर कुछ समय पहले डॉक्यूमेंट्री भी बनाई गई थी।

09:24 PM, 29-Sep-2024

गाजीपुर के सपा सांसद अफजाल अंसारी के विवादित बयान के बाद पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज, जानिए काशी के संतों ने क्या कहा?

गाजीपुर के सपा सांसद अफजाल अंसारी के विवादित बयान के बाद पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज, जानिए काशी के संतों ने क्या कहा?

09:24 PM, 29-Sep-2024

UP News: मेरठ-बागपत हाईवे पहले से बंद, अब ये रास्ता भी होगा बंद, बागपत में मचेगा हाहाकार

UP News: Meerut-Baghpat highway is already closed, now this road will also be closed, there will be an uproar

बागपत के लोगों और यात्रियों पर इस समय आफत आई हुई है। पांच-पांच किमी का रास्ता ज्यादा तय करना पड़ रहा है, वह भी मुश्किलों से भरा है। लोगों में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के प्रति नाराजगी पनप रही है।

09:18 PM, 29-Sep-2024

Pilibhit News: जल्द ही विद्यालयों में अखबारों में प्रकाशित खबरों पर होगी चर्चा

पीलीभीत। प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ाई से पहले होने वाली प्रार्थना सभा में अब हर दिन अखबारों में छपी खबरों पर चर्चा होगी।

09:18 PM, 29-Sep-2024

Pilibhit News: पीलीभीत वॉल्टन क्लब नई कार्यकारिणी का गठन

पीलीभीत वॉल्टन क्लब नई कार्यकारिणी का गठन

09:16 PM, 29-Sep-2024

भाजपा के शासन में किसान और नौजवान परेशान : श्यामलाल पाल

Farmers and youth are troubled under BJP rule: Shyamlal Pal

पीलीभीत। भाजपा शासन में किसान और नौजवान परेशान हैं। महिलाएं भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं।

09:15 PM, 29-Sep-2024

आरोग्य मेला : चिकित्सक रहे नदारद, स्टाफ नर्स ने देखे मरीज

Arogya Mela: Doctors were absent, staff nurses saw patients

पीलीभीत/बरखेड़ा। स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए पीएचसी व सीएचसी पर रविवार को आयोजित होने वाले आरोग्य मेले मेें औपचारिकता निभाई जा रही हैं।

09:14 PM, 29-Sep-2024

Pilibhit News: भाकियू अराजनीतिक ने बनाए नए किसान सदस्य

कलीनगर। तहसील क्षेत्र के मैनाकोट गांव में भाकियू अराजनीतिक ने किसान पंचायत का आयोजन किया।

09:14 PM, 29-Sep-2024

Pilibhit News: पगड़ी बांधने मेंं ऐरन, अरमनजोत और हरमनजोत ने मारी बाजी

पूरनपुर। उदयकरनपुर गुरुद्वारा भगत धन्नाजी में 17 सितंबर से चल रहे गुरुग्रंथ साहिब के प्रकाश पर्व समारोह का रविवार को समापन हो गया।

09:13 PM, 29-Sep-2024

Pilibhit News: सौहार्द पूर्ण ढंग से मनाएं त्योहार

अमरिया। थाना परिसर में रविवार को आगामी त्योहारों को शांति पूर्वक मनाने के लिए थाना प्रभारी ब्रजवीर सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुई।

09:12 PM, 29-Sep-2024

Pilibhit News: बाढ़ में क्षतिग्रस्त फसलों का किसानों को मिला मुआवजा

पीलीभीत। बाढ़ में खराब हुई किसानों की फसल के नुकसान का सर्वे पूरा कर लिया गया है। रिपोर्ट के बाद शासन से मिले बजट से क्षतिपूर्ति किसानों के खाते में भेज दी गई है।

09:07 PM, 29-Sep-2024

Etah News: नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर लूट ले गए ई-रिक्शा और नकदी, आरोपियों ने जलेसर जाने के लिए किया था बुक

accused robbed e-rickshaw and cash after making them drink drugged cold drink In Etah

आरोपी चालक को नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर ई-रिक्शा और नकदी लूट ले गए। आरोपियों ने जलेसर जाने के लिए बुक किया था।

09:03 PM, 29-Sep-2024

चंदौली के सैयदराजा में बीजेपी के प्रभारी मंत्री संजीव गोंड ने ली अधिकारियों की समीक्षा बैठक, मेडिकल कॉलेज में दरार देख हुए नाराज

चंदौली के सैयदराजा में बीजेपी के प्रभारी मंत्री संजीव गोंड ने ली अधिकारियों की समीक्षा बैठक, मेडिकल कॉलेज में दरार देख हुए नाराज

09:03 PM, 29-Sep-2024

Meerut: होटल में सामूहिक दुष्कर्म, न्यूड वीडियो बना किया ब्लैकमेल, वीडियो वायरल होने पर जानें कौन-कौन फंसा

Meerut: Gang rape in hotel, blackmail by making nude video, know who is implicated when the video goes viral

एक गांव निवासी दलित युवती से अनिकेत और कुलप्रीत ने होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बना ली। तीसरे आरोपी अंकित ने भी पीड़िता को ब्लैकमेल कर उत्पीड़न किया।

09:02 PM, 29-Sep-2024

Chandauli: बीजेपी के प्रभारी मंत्री संजीव गोंड ने ली समीक्षा बैठक, मेडिकल कॉलेज में दरार देख हुए नाराज

Chandauli: BJP in-charge minister Sanjeev Gond held a review meeting, got angry after seeing cracks in the med

चंदौली दौरे पर पहुंचे राज्यमंत्री संजीव कुमार ने सैयदराजा में नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज की दीवार में दरार देख नाराजगी जताई कहा यह काफी चिंता का विषय है कि नई बिल्डिंग में दरार पड़ गई है। बताया कि मौके से मैटेरियल के सैंपल जुटाकर जांच के लिए भेजा गया है। उसमे खामी मिलने पर कार्यदायी संस्था को ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा।

08:47 PM, 29-Sep-2024

Kanpur: गोविंदपुरी भीमसेन रूट पर मिला अग्निशमन सिलेंडर, पुष्पक एक्सप्रेस के लोको पायलट ने देख कर रोकी ट्रेन

Kanpur: 5 kg fire extinguisher cylinder found on Govindpuri Bhimsen route

Kanpur News: पुष्पक एक्सप्रेस के रूट पर फायर एक्सटिंग्विशर सिलेंडर मिलने से हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही पुलिस और खुफिया तंत्र सक्रिय हो गया है।

08:46 PM, 29-Sep-2024

मेरठ-बागपत हाईवे बंद… गांवों में दौड़ रहे वाहन, कहीं खेतों में पलट रही गाड़ियां तो कहीं जाम, किसान भी परेशान

Meerut-Baghpat highway closed... vehicles passing through villages, bikers falling in fields, jam everywhere,

हाईवे बंद होने से यात्री तो परेशान हैं ही, किसानों को भी मुसीबत झेलनी पड़ रही है। उन्हें अपने खेतों तक जाने में भी परेशानी हो रही है।

08:33 PM, 29-Sep-2024

Bhadohi: गांव में दिखा 12 फीट का अजगर, ग्रामीण सहमें, वन विभाग की टीम ने पकड़कर जंगल में छोड़ा

भदोही के नगरदह गांव में 12 फीट का अजगर दिखने से ग्रामीणों में हडकंप मच गया । सहमें गांव के लोगों ने वन विभाग को सूचना दी। अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। वन्य जीव के गांव में देखे जाने के बाद ग्रामीणों में दहशत है।

08:28 PM, 29-Sep-2024

Etah News: पत्नी से कहासुनी के बाद पति… तो पिता की डांट से क्षुब्ध किशोरी ने खाया जहरीला पदार्थ; हालत नाजुक

husband quarrel with his wife and teenager upset by her father's scolding consumed poison In Etah

एटा में पत्नी से कहासुनी के बाद पति और पिता की डांट से क्षुब्ध किशोरी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

08:14 PM, 29-Sep-2024

गाजीपुर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन,118 मरीजों ने कराई जांच, चिकित्सकों ने दिया परामर्श

गाजीपुर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन,118 मरीजों ने कराई जांच, चिकित्सकों ने दिया परामर्श

08:03 PM, 29-Sep-2024

मऊ में जारी है प्रशासन का आपरेशन अवैध, ग्राउंड से संवाददाता की रिपोर्ट

मऊ में जारी है प्रशासन का आपरेशन अवैध, ग्राउंड से संवाददाता की रिपोर्ट

08:02 PM, 29-Sep-2024

Maharajganj News: सड़क पार कर रही महिला को बाइक ने मारी टक्कर, चार घायल

धरमौली गांव के सामने सड़क पार कर रही महिला को कप्तानगंज की तरफ जा रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दी।

07:59 PM, 29-Sep-2024

Firozabad News: मां के साथ भैंस लेने गई किशोरी लापता, 800 मीटर दूर मिले चप्पल-कपड़े; पुलिस तलाश में जुटी

teenager went missing who gone with mother to buy buffalo In Firozabad slippers clothes found 800 meters away

सुहागनगरी में मां के साथ भैंस लेने गई किशोरी लापता हो गई। उसके चप्पल-कपड़े 800 मीटर दूर मिले। पुलिस तलाश में जुटी है।

07:56 PM, 29-Sep-2024

UP Meerut: मेरठ की महिला को छह दिन होटल में रखा, फिर राजस्थान में 20 हजार रुपये में बेचा, हिला देगी ये कहानी

UP Meerut: Kept a Meerut woman in a hotel for six days, sold her jewellery, then sold the woman for Rs 20,000

पति से नाराज होकर घर से वृंदावन जाने के लिए निकली महिला को एक व्यक्ति फुसलाकर अपने साथ ले गया और उसे 20 हजार रुपये में बेच दिया। पुलिस ने महिला को राजस्थान से बरामद कर लिया है। मगर बेचने वाला और खरीदार दोनों पुलिस की पकड़ से दूर हैं।

07:52 PM, 29-Sep-2024

Mau: फर्जी कागजों पर चल रहे अस्पतालों पर एक्शन, एक और अस्पताल सील, 72 घंटे में दूसरी कार्रवाई से हड़कंप

Mau: Action taken on hospitals running on fake papers, another hospital sealed, second action in 72 hours caus

अवैध अस्पतालों पर स्वास्थ्य महकमा लगातार एक्शन मोड में है। भीटी पुल के नीचे संचालित एक अस्पताल में जब जांच टीम पहुंची तो यहां हड़कम्प मच गया। कागजों में हेराफेरी कर संचालन का मामला सामने आने के बाद सीलिंग की कार्रवाई की गई।

07:50 PM, 29-Sep-2024

Sitapur: पूर्व मंत्री समेत छह लोगों को पुलिस ने जारी किया नोटिस, यौन उत्पीड़न की शिकार पीड़िता पर की थी पोस्ट

यौन उत्पीड़न की शिकार छात्रा की पहचान उजागर करने को लेकर पूर्व मंत्री सहित छह लोगों को नोटिस जारी किया गया है। इन लोगों ने इस संबंध में पोस्ट कर पीड़िता व उसके परिजनों की पहचान उजागर की थी।

News Flash 29 सितंबर 2024

UP सरकार में ब्राह्मणों का उत्पीड़न हर जिले की दास्तां है- रणदीप सुरजेवाला का सीएम योगी पर हमला
  • 9:19 PMपीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे से की बात, तबीयत के बारे में ली जानकारी
  • 8:37 PMइजरायली वायु सेना ने यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर हमला किया
  • 8:02 PMइजरायली लड़ाकू विमानों ने दक्षिणी लेबनान के कफरा में हिज्बुल्लाह के 45 ठिकानों पर किया हमला
  • 7:18 PMवन नेशन, वन इलेक्शन पर तीन बिल लाएगी सरकार, इनमें से दो संविधान संशोधन बिल होंगे- सूत्र
  • 6:52 PMहरियाणा: बीजेपी ने 8 नेताओं को किया सस्पेंड, पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से एक्शन
  • 6:12 PMलेबनान में 20 और आतंकी मारे गए: इजरायल डिफेंस फोर्स के प्रवक्ता का बयान
  • 5:34 PMफ्रांस के विदेश मंत्री आज लेबनान का दौरा करेंगे
  • 5:25 PMहिज्बुल्लाह चीफ नसरल्लाह का शव बरामद किया गया- सूत्र
  • 4:57 PMकांग्रेस ने तीनों लोकों (धरती, जल और आकाश) में भ्रष्टाचार किया- हरियाणा की रैली में बोले जेपी नड्डा
  • 3:58 PMतमिलनाडु कैबिनेट में फेरबदल के बाद उदयनिधि स्टालिन बने उप मुख्यमंत्री
  • 3:32 PMतमिलनाडु CM स्टालिन पहुंचे राजभवन, थोड़ी देर में नए मंत्री लेंगे शपथ
  • 2:53 PMजम्मू-कश्मीरः कठुआ रैली में मल्लिकार्जुन खड़गे की तबीयत बिगड़ी
  • 2:32 PMएक और हिज्बुल्लाह नेता नबील काउक को इजरायल ने मार गिराया, IDF ने दी जानकारी
  • 2:15 PMभारत-बांग्लादेशः तीसरे दिन का खेल धुला, गीली पिच के कारण नहीं हो सका मैच
  • 2:10 PMजम्मू-कश्मीरः कठुआ ऑपरेशन में एक आतंकी ढेर
  • 1:22 PMबिहारः वाल्मीकि नगर एयरपोर्ट में घुसा पानी, रनवे और हेलीपैड डूबे
  • 12:36 PMझारखंड से एनसीपी के इकलौते विधायक कमलेश सिंह बीजेपी में होंगे शामिल
  • 11:03 AM’मन की बात’ कार्यक्रम को 10 साल हुए पूरे, पीएम मोदी ने लोगों का जताया आभार
  • 10:44 AMहाशेम सफीद्दीन को चुना गया हिजबुल्लाह का नया नेता
  • 10:27 AMछत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, 5 जवान जख्मी
  • 10:20 AMसड़कों की मरम्मत को लेकर केजरीवाल की चिट्ठी के दो दिन बाद आज दिल्ली कैबिनेट मंत्रियों की बैठक
  • 9:40 AMभारत-बांग्लादेश टेस्टः पिच गीली होने के चलते तीसरे दिन का खेल देरी से होगा शुरू
  • 8:35 AMदिल्ली के नांगलोई में कॉन्स्टेबल को शराब तस्कर ने कार से कुचला, हुई मौत
  • 8:19 AMहिज्बुल्लाह चीफ नसरल्लाह की मौत के बाद सीरिया में सुन्नी मुसलमानों ने मनाया जश्न
  • 7:52 AMजम्मू-कश्मीर चुनाव के तीसरे चरण के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन
  • 7:34 AMनेपाल में मूसलाधार बारिश के कारण भूस्खलन और बाढ़ से 99 लोगों की मौत
  • 6:45 AMमैक्सिको में तूफान जॉन से करीब 22 लोगों की मौत
  • 6:02 AMNIA ने सेना के जवानों पर हुए माओवादी हमले के बाद छत्तीसगढ़ में कई जगहों पर छापेमारी की
  • 4:56 AMUNGA में जयशंकर बोले- एकसाथ मिलकर दुनिया की समस्याओं से निपटा जा सकता है
  • 3:54 AMइजरायली पीएम नेतन्याहू ने दी ईरान को चेतावनी, बोले- इजरायल की पहुंच से बाहर कोई जगह नहीं
  • 2:49 AMMP के मैहर जिले में बस-ट्रक की जोरदार भिड़ंत, हादसे में 6 लोगों की मौत, 20 घायल
  • 2:35 AMइजरायली पीएम नेतन्याहू बोले- हमने नसरल्लाह को मारकर अपना हिसाब चुकता किया
  • 1:37 AMलेबनान ने इजरायल पर दागी मिसाइल, येरुशलम में बस्तियों की बिजली गुल
  • 1:03 AMUN महासचिव गुटेरेस बोले- बेरूत की घटनाओं को लेकर चिंतित, हिंसा का चक्र रुकना चाहिए
  • 12:24 AMPM मोदी आज मन की बात कार्यक्रम में देश-विदेश के लोगों के साथ अपने विचार साझा करेंगे

 

28 Sep-2024

10:55 PM, 28-Sep-2024

Chhindwara: नदी पार कर समस्याएं सुनने पहुंचे सांसद विवेक बंटी साहू, जिले के अंतिम गांव में रात को लगाई चौपाल

Chhindwara MP Vivek Bunty Sahu crossed river to listen to problems organised Chaupal at night

‘मेरा गांव मेरा सांसद’ अभियान के तहत सांसद जुन्नारदेव विधानसभा की ग्राम पंचायत कुकरपानी पहुंचे। उन्होंने रात्रि में विश्राम किया, इसके पहले ग्रामीणों से मिले और उनकी समस्या जानी।

10:43 PM, 28-Sep-2024

Sidhi News: कुसमी थाने में अपराधियों की ली गई क्लास, दुष्कर्म और छेड़छाड़ के आरोपियों को बुलाकर किया राउंडअप

Sidhi Class of criminals was taken in Kusmi police station accused rape and molestation were called rounded up

सीधी में कुसमी थाने की पुलिस की सराहनीय पहल की। पुलिस ने दुष्कर्म और छेड़छाड़ के आरोपियों को बुलाकर राउंडअप किया। साथ ही समझाइश भी दी।

10:16 PM, 28-Sep-2024

Anuppur News: दो घंटे तक अमरकंटक-शहडोल मार्ग पर चक्का जाम, खड़ेश्वर बाबा के हत्यारे को गिरफ्तार करने की मांग

Anuppur News Road blocked on Amarkantak-Shahdol road for two hours demand to arrest Khadeshwar Baba killer

घटना के विरोध में व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद करते हुए विरोध जताया गया। इसके बाद स्थानीय स्व सहायता भवन में इस घटना पर पुलिस के द्वारा की जा रही लापरवाही एवं संत की हत्या के लगभग दो महीने बीत जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने पर आक्रोश जताया।

09:57 PM, 28-Sep-2024

Anuppur News: तालाब में डूबने से एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत, गांव में पसरा मातम

Anuppur News Two children of same family died due to drowning in pond

मृतक प्रिंस केवट 8 वर्ष एवं निखिल केवट 8 वर्ष रिश्ते में चचेरे भाई थे। घटना को लेकर परिजनों सहित पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

09:50 PM, 28-Sep-2024

Chhatarpur: सड़क किनारे खड़े टैक्टर की ट्रॉली से टकराई कार, तीन लोगों की मौत, दो बच्चों सहित पांच लोग घायल

Chhatarpur Car collided with trolley of tractor parked on roadside three people died

घटना के वक्त बारिश हो रही थी, जिस कारण से कुछ लोग इसी ट्रॉली के नीचे बैठे हुए थे। दुर्घटना में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हुई है, जबकि दो बच्चों सहित कुल पांच लोग घायल हुए हैं।

09:41 PM, 28-Sep-2024

Umaria News: अब यात्री बस से भी हो रही है गांजा की तस्करी, पुलिस ने पकड़ा, जानें पूरा मामला

Umaria Now ganja is being smuggled through passenger buses too police caught it know whole matter

उमरिया जिले में पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बस से यात्री बनकर दो गांजा तस्कर को पाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

09:36 PM, 28-Sep-2024

MP High Court: दुष्कर्म आरोपी रेलवे अधिकारी को पूर्व में मिली जमानत निरस्त, पीड़िता पर दवाब बनाने का प्रयास

MP High Court Bail granted earlier to rape accused railway officer cancelled attempt to pressurize victim

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने दुष्कर्म व ब्लैकमेलिंग के मामले में फंसे पश्चिम मध्य रेलवे मंडल के कार्मिक विभाग के अधिकारी विनोद कोरी को पूर्व में दी गई जमानत निरस्त कर दी है।

09:31 PM, 28-Sep-2024

Umaria News: संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र में काम करते समय लगा करंट, एक व्यक्ति की हुई मौत

उमरिया जिले की बिरसिंहपुर पाली में स्थित संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र में करंट लगने से एक श्रमिक की मौत हो गई।

08:54 PM, 28-Sep-2024

MP High Court: एमपी हाईकोर्ट में दो समानान्तर अधिवक्ता संघ, सर्वोच्च न्यायालय ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब

MP High Court Two parallel advocate associations in MP High Court Supreme Court issued notice and sought reply

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में समानांतर रूप से दो या अधिक बार एसोसिएशन संचालित होने को चुनौती देते हुए सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर की गयी थी।

08:37 PM, 28-Sep-2024

Mp weather: राजधानी भोपाल समेत 20 जिलों में हुई बारिश, गांधीसागर डैम के 3 गेट खुले, आगे भी तेज बारिश का अलर्ट

MP weather: Rainfall in 20 districts including the capital Bhopal, 3 gates of Gandhi Sagar Dam opened, alert f

एमपी में शनिवर को भी बारिश का दौर जारी रहा। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, राजगढ़ और गुना समेत करीब 20 जिलों में बारिश दर्ज हुई। मौसम विभाग के अनुसार गुना में सबसे ज्यादा पौन इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। प्रदेश में आगे भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

08:27 PM, 28-Sep-2024

Indore: मुख्यमंत्री मोहन यादव बोले- लताजी ने गायकों के लिए रायल्टी की लड़ाई लड़ी

Indore: Chief Minister Mohan Yadav said – Lataji fought for royalty for singers.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने सरस्वती का नहीं देखा, लेकिन लताजी को सुनकर अहसास होता है कि वीणावादिनी की आवाज कैसी होगी। लता जी ने अपना जीवन परिवार के लिए समर्पित कर किया। उन्होंने स्वर साधना के मार्ग को अपनाया।

08:26 PM, 28-Sep-2024

Sagar Crime: पॉपकॉर्न खिलाने के बहाने छह साल की बच्ची से गलत काम, पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे के अंदर धर दबोचा

Sagar Crime six-year-old girl was molested on pretext of feeding her popcorn police caught accused

मध्यप्रदेश के सागर जिले में पॉपकॉर्न खिलाने के बहाने एक छह साल की बच्ची से गलत काम किया। पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है।

08:14 PM, 28-Sep-2024

Jabalpur Crime: अधेड़ व्यक्ति 10 साल के बच्चे से करता था दुष्कृत्य, पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा

Jabalpur Crime Middle-aged man used to misbehave with 10-year-old child police arrested him and sent to jail

पुलिस ने आरोपी अधेड़ व्यक्ति के खिलाफ पॉक्सो सहित अन्य धाराओं के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है। आरोपी अधेड़ विगत दो महीने से बालक के साथ  दुष्कृत्य कर रहा था।

08:07 PM, 28-Sep-2024

Indore News: हिन्दुओं को ठेस पहुंचाती है कांग्रेस, इसीलिए सत्ता में नहीं आ पाती

राहुल गांधी ने कहा था कि राम मंदिर स्थापना के कार्यक्रम में राष्ट्रपति अलाउ नहीं थी क्योंकि नाच गाना चल रहा था, सीएम मोहन यादव ने इस बयान पर उन्हें माफी मांगने का कहा है।
08:07 PM, 28-Sep-2024

MP High Court: प्रतिबंधित सिरप का नशे के लिए किया जा रहा उत्पादन, हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब

याचिका की सुनवाई के बाद युगलपीठ ने सेंट्रल ड्रग स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के डायरेक्टर जनरल तथा प्रदेश सरकार के खाद्य एव औषधि विभाग व ड्रग कंट्रोलर व डायरेक्टर जनरल को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

07:59 PM, 28-Sep-2024

BMHRC हिन्दी पखवाड़ा: मंच पर नजर आए भारतेंदु हरिश्चंद्र, सुमित्रानंदन और रामधारी दिनकर,दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

BMHRC Hindi Fortnight: Bharatendu Harishchandra, Sumitranandan and Ramdhari Dinkar appeared on stage, the audi

बीएमएचआरसी में हिन्दी पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में मंच पर रामधारी सिंह दिनकर, मैथिलीशरण गुप्त, सुमित्रानंदन पंत, जयशंकर प्रसाद, सुभद्रा कुमारी चौहान और मीराबाई आदि की वेशभूषा में कर्मचारी नजर आए।

07:55 PM, 28-Sep-2024

Railway News: जबलपुर मंडल के न्यू कटनी जं.-सिंगरौली रेलखंड की छह ट्रेनें रद्द, बदले रूट से चलेंगी आठ गाड़ियां

Hajipur New Katni Junction-Singrauli railway section Jabalpur division 6 trains canceled 8 trains route change

Railway News: जबलपुर मंडल के न्यू कटनी जं.-सिंगरौली रेलखंड की छह ट्रेनें रद्द की गईं हैं, जबकि आठ गाड़ियां बदले रूट से चलाई जाएंगी। यह बदलाव एनआई कार्य के कारण किया गया है। पढ़ें पूरी खबर

07:47 PM, 28-Sep-2024

British YouTuber: टेस्टी बोलकर गट-गट पी गया भांग, तीन घंटे बाद भोलेनाथ की नगरी में रोने लगा अंग्रेज

British YouTuber Calling tasty he drank bhang in gulps Englishman started crying in Bholenath city Ujjain

भारत घूमने आए एक विदेशी पर्यटक ने यहां पर भांग पी ली, जिसके बाद उसकी हालत इतनी बिगड़ी की उसे खुद को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। उसने पूरी घटना को करीब तीन मिनट का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है।

07:47 PM, 28-Sep-2024

Indore News: इंदौर में बारिश का दौर जारी, मानसून विदाई से पहले और बारिश के आसार

indore news weather imd mausam rain update

सीजन में 34 इंच बारिश हो चुकी है। सीजन का कोटा 38 इंच का माना जाता है। अभी महीने के अंत में फिर से तेज बारिश के आसार हैं।
07:34 PM, 28-Sep-2024

Shahdol: बिना बताए मोटरसाइकिल ले जाना युवक को पड़ा महंगा, वाहन मालिक ने मारा पत्थर; युवक की मौके पर मौत

Shahdol News: ब्यौहारी थाना क्षेत्र के साखी बैरियल के पास एक बाइक सवार युवक की पत्थर मारकर हत्या कर दी गई है। इस पूरे मामले को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

07:27 PM, 28-Sep-2024

Indore News: जज बोले- जल्दी न्याय मिलना चाहिए, सीएम बोले- जजों की संख्या बढ़ाएंगे, जल्दी न्याय मिलेगा

indore news supreme court high court judges cm mohan yadav conference

बौद्धिक संपदा पर आयोजित कार्यक्रम में जजों ने रखी अपनी राय, मुख्यमंत्री ने कहा सरकार सुशासन के लिए हर कदम पर साथ है

07:17 PM, 28-Sep-2024

Chhindwara News: पत्रकार के हमलावरों तक पहुंची पुलिस, चौरई के व्यवसायी ने दी थी ट्रांसपोर्टर को सुपारी

Police reach out to journalist's attackers Chaurai businessman gave betel nut to transporter

MP: सीनियर पत्रकार ललित डेहरिया पर हुए जानलेवा हमले के संदिग्ध हमलावरों तक पुलिस पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पत्रकार पर चौरई नगर के एक व्यापारी ने सुपारी देकर कोयलांचल क्षेत्र के हमलावरों से हमला कराया था।

07:07 PM, 28-Sep-2024

News Impact Bhopal: अभी चालानी कार्रवाई…पुलिस के घेरे में भी आएगा तालाब में गंदगी करने वाला

सांसद आलोक शर्मा द्वारा की गई एफआईआर पर फिलहाल पुलिस कार्रवाई होना बाकी है। वीआईपी रोड पर राजा भोज प्रतिमा के सामने पेशाब करने वाले युवक को लेकर अमर उजाला ने सबसे पहले प्रमुखता से मामला उजागर किया था।

06:58 PM, 28-Sep-2024

Morena Crime: चंबल में गंदे पानी को लेकर हत्या, लाठी डंडों से पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट

Morena Crime Murder over dirty water in Chambal beaten to death with sticks

घटना माता बसैया थाना क्षेत्र के तहत रजई का पुरा गांव की है। गांव में मिर्जा गब्बर बाजोरिया अपने परिवार के साथ रहते थे।

06:52 PM, 28-Sep-2024

MP News: 1 अक्टूबर से भाजपा के सदस्यता अभियान का दूसरा चरण, सीएम बोले- दशहरे तक सदस्यता का लक्ष्य हासिल करें

MP News: Second phase of BJP's membership campaign from October 1, CM said - achieve the target of membership

भाजपा के सदस्यता अभियान की शनिवार को भोपाल कार्यालय में समीक्षा की गई। इसमें सामने आया कि प्रदेश के अधिकतर जिलों में टॉरगेट पूरा हो गया है। अब रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के साथ बूथ चार्य पर चर्चा के साथ अधिकतम सदस्य बनाने अभियान चलाया जाएगा। इसके बाद 1 अक्टूबर से दूसरे चरण का सदस्यता अभियान की शुरुआत होगी।

06:52 PM, 28-Sep-2024

MP News: एमपी में किसान कितने हैं? सम्मान निधि मिल रही 80 लाख को, बिजली कनेक्शन सिर्फ 35 लाख! क्या है सही?

MP News: How many farmers are there in MP? Samman Nidhi is getting 80 lakhs, electricity connection is only 35

मध्य प्रदेश में 80 लाख से ज्यादा किसान पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे हैं। खेती के लिए बिजली कनेक्शन केवल 35 लाख किसानों के पास है।   सरकार अब इस अंतर को समझने के लिए सर्वे करा रही है।

06:47 PM, 28-Sep-2024

Wakf News: वक्फ बिल संशोधन के पक्ष में जुटाए जा रहे मुस्लिम, यही बनेंगे अमेंडमेंट की दलील, जानें तैयारी

Wakf News Muslims are being mobilized in favor of Wakf Bill amendment become argument for amendment

वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर की जा रही बैठकों में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच, भारत फर्स्ट जैसे संगठनात्मक संरचना से जुड़े लोगों को जोड़ा जा रहा है।

06:45 PM, 28-Sep-2024

MP News: भाग गया, भाग गया, भाग गया…रात भर तलाशती रही फरार कैदी को पुलिस; सुबह बगीचे में छिपा मिला

 

MP: जबलपुर सेंट्रल जेल से एक कैदी के फरार होने के बाद हड़कंप मच गया। यह खुलासा गिनती के दौरान हुआ था। इसके बाद उसकी खोज शुरू की गई तो वह झाड़ियों में पड़ा मिला। जेल प्रशासन ने इसे लेकर दो जेल प्रहरियों को निलंबित कर दिया है।

06:31 PM, 28-Sep-2024

Mp news:एमपी के निजी विश्वविद्यालयों के फर्जीवाड़े की शिकायत दिल्ली पहुंची, खुलेआम फर्जी डिग्री बांटने का आरोप

MP news: Complaint of fraud of private universities of MP reached Delhi, allegation of openly distributing fak

NSUI ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग में प्रदेश के निजी विश्वविद्यालय के फर्जीवाड़े की शिकायत की है। मप्र में खुलेआम फर्जी डिग्री बांटने का आरोप भी लगाया है। शिकायत में कहा गया है कि प्रदेश में नियम विरुद्ध 70 फीसदी निजी विश्वविद्यालय संचालित हैं

06:31 PM, 28-Sep-2024

एमपी गजब है: छतरपुर में मर चुके अधिकारी का कर दिया ट्रांसफर, मामला गरमाते ही रद्द किया ऑर्डर

छतरपुर में एक मृत अधिकारी का ट्रांसफर कर दिया गया। ट्रांसफर का आदेश मध्यप्रदेश शासन नगरीय एवं आवास विभाग के उपसचिव प्रमोद कुमार शुक्ला के द्वारा जारी किया गया। बता दें, हरपलापुर नगर परिषद में राजस्व निरीक्षक रहे सुनील तिवारी का लंबी बीमारी के चलते सात मई 2024 को निधन हो गया था।

06:28 PM, 28-Sep-2024

Sagar: सागर विश्वविद्यालय में बनेगा शौर्य, संस्कृति व कला का संग्रहालय, कुलपति की अध्यक्षता में हुई बैठक

A museum of valor, culture and art will be built in Sagar University

MP: डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय द्वारा सागर में शौर्य, संस्कृति एवं कला संग्रहालय का निर्माण कराया जायेगा। इस संबंध में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई।

06:14 PM, 28-Sep-2024

Indore: इंदौर में भी खड़ी मौत की कई दीवारें, छह मिलों की 70-80 साल पुरानी दीवार हो चुकी है खतरनाक

विशेषज्ञों का कहना है कि इंदौर के मिलों की दीवारें ज्यादा खतरनाक है,क्योकि मिल बंद होने के कारण इनका वर्षों से रखरखाव नहीं हुआ। इसके अलावा इनकी ऊंचाई 20 से 25 फीट तक है। दीवारें सिर्फ ईट की जुड़ाई कर बनाई गई है। उन पर प्लास्टर भी नहीं है।

09:57 PM, 28-Sep-2024

UP News: पति से विवाद के बाद पत्नी किया सुसाइड, इस हाल में मिली लाश; मायकेवाले बोले-ससुराली करते थे प्रताड़ित

wife committed suicide after quarrel with husband In Mathura Her parents said her in-laws used to harass her

मथुरा में पति से विवाद के बाद पत्नी सुसाइड कर लिया। खबर पाकर पहुंचे मायकेवालों ने कहा कि  ससुराली प्रताड़ित करते थे।

09:53 PM, 28-Sep-2024

अब रेलवे ट्रैक पर रखा खंभा: झांसी-मानिकपुर रूट पर रखा मिला सीमेंटेड पोल, लोको पायलट की सतर्कता से टला हादसा

पुलिस ने मामले में किशोर को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज किया है। महोबा स्टेशन से 30 किमी दूर रैवारा के पास पत्थर रखा मिला है।

09:38 PM, 28-Sep-2024

Firozabad news: स्वर्ण कारीगर ने कार के अंदर पिस्टल से खुद को मारी गोली, गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

goldsmith shot himself with pistol inside car In Firozabad Police investigating matter

फिरोजाबाद में स्वर्ण कारीगर ने कार के अंदर पिस्टल से खुद को गोल मार ली। पुलिस मामले की गुत्थी सुलझाने में जुटी है।

09:25 PM, 28-Sep-2024

Firozabad News: तेज रफ्तार वाहन ने सवारियों से भरे ऑटो में मारी टक्कर, आधा दर्जन लोग घायल; अस्पताल में भर्ती

फिरोजाबाद में तेज रफ्तार वाहन ने सवारियों से भरे ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

09:24 PM, 28-Sep-2024

Firozabad News: होटल-ढाबों की रसोई में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, डिस्प्ले पर देख सकेंगे किचन की सफाई व्यवस्था

Hotels and Dhabas will be monitored with CCTV cameras in Firozabad

सुहागनगरी में होटल-ढाबों के अलावा खानपान वाले प्रतिष्ठानों की रसोई में सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। लोग डिस्प्ले पर किचन की सफाई व्यवस्था देख सकेंगे।

09:18 PM, 28-Sep-2024

बहराइच: भेड़िये के चक्कर में दो सियारों को पीटकर मार डाला, पहले भी डर और धोखे में हुईं ऐसी घटनाएं

Bahraich: Two jackals were beaten to death due to fear of wolf, such incidents had happened earlier also due t

Wolf in UP: यूपी के बहराइच जिले में भेड़िए का आतंक ऐसा है कि वह सियार को भी पीटकर मार डाल रहे हैं। हालांकि इधर सियारों के भी हमला करने की घटनाएं सामने आई है।

08:49 PM, 28-Sep-2024

Bareilly News: 30 हजार रुपये रिश्वत लेते अमीन संग्रह का वीडियो वायरल, एसडीएम ने किया निलंबित

Video of Amin taking bribe goes viral suspended in Bareilly

सरकारी विभागों में रिश्वतखोरी खत्म नहीं हो रही है। आए दिन इसके मामले सामने आ रहे हैं। बरेली की तहसील सदर के संग्रह अमीन ने आरसी वापस कराने के एवज में 30 हजार रुपये रिश्वत ली। इसका वीडियो वायरल हुआ है।

08:45 PM, 28-Sep-2024

‘भैया तेरे बिना नहीं जीना’: बड़े भाई का शव देख छोटा कुएं में कूदा, लोगों ने बचाया तो फंदा लगाने का किया प्रयास

Seeing dead body of elder brother in Hardoi younger brother jumped into well

भाई के खुदकुशी कर लेने की जानकारी पर उसका छोटा भाई श्रीकांत (28) भी मौके पर पहुंचा। भाई का शव देखकर उसने पास ही स्थित कुएं में छलांग लगा दी।

08:31 PM, 28-Sep-2024

Ballia: लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस को डिरेल करने की साजिश, चालक की सूझ-बूझ से टला हादसा; रेलवे में मची खलबली

Conspiracy to derail Lucknow-Chhapra Express, accident averted due to driver's presence of mind, Railway Secur

ट्रेन को डिरेल करने की साजिश इस बार लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस के रूप में सामने आई है। सूचना है कि रेलवे ट्रैक पर बड़ा पत्थर रखा दिखाई दिया, चालक ने सूझ-बूझ दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

08:24 PM, 28-Sep-2024

किसान के घर से 48 हजार की नकदी सहित लाखों की चोरी, नकब लगाकर अंदर दाखिल हुए चोर

किसान के घर से 48 हजार की नकदी सहित लाखों की चोरी, नकब लगाकर अंदर दाखिल हुए चोर

08:22 PM, 28-Sep-2024

भदोही ज्ञानपुर में समाधान दिवस, 74 प्रार्थना पत्रों में मात्र सात निस्तारित, डीएम नाराज

भदोही ज्ञानपुर में समाधान दिवस, 74 प्रार्थना पत्रों में मात्र सात निस्तारित, डीएम नाराज

08:18 PM, 28-Sep-2024

Maharajganj News: फंदे से लटका मिला 10वीं की छात्रा का शव

क्षेत्र के गांव लोहसी में शनिवार को 10वीं की छात्रा का शव कमरे में फंदे से लटका मिला।

08:14 PM, 28-Sep-2024

बादशाहपुर इंटर कॉलेज के पास जंगल में दिखा तेंदुआ, ग्रामीणों में मच गई दहशत

बादशाहपुर इंटर कॉलेज के पास जंगल में दिखा तेंदुआ, ग्रामीणों में मच गई दहशत

08:14 PM, 28-Sep-2024

संभल कलक्ट्रेट के बाहर हाईवे पर पांच घंटे रहा किसानों का कब्जा, खाद व बीज की ओवर रेट बिक्री का उठाया मामला

संभल कलक्ट्रेट के बाहर हाईवे पर पांच घंटे रहा किसानों का कब्जा, खाद व बीज की ओवर रेट बिक्री का उठाया मामला

08:13 PM, 28-Sep-2024

Etah News: महिला की मौत पर मायकेवालों ने लगाए थे आरोप, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई सच्चाई; पढ़ें पूरी खबर

woman died due to electric shock  in Etah truth came out in postmortem report

महिला की मौत पर मायकेवालों ने लगाए थे आरोप, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई सच्चाई;

08:09 PM, 28-Sep-2024

चंदौली में ट्रेनों के पैंट्री कार की जांच कर परखी गुणवत्ता, जताया संतोष

चंदौली में ट्रेनों के पैंट्री कार की जांच कर परखी गुणवत्ता, जताया संतोष

08:00 PM, 28-Sep-2024

रील बनाने के लिए डांस कर मचाया उत्पात, पुलिस ने डांस मास्टर हिरासत में लिया

रील बनाने के लिए डांस कर मचाया उत्पात, पुलिस ने डांस मास्टर हिरासत में लिया

08:00 PM, 28-Sep-2024

संभल में बाइक सवार की मौत के बाद भीड़ का गुस्सा फूटा, ट्रक के शीशे तोड़े

संभल में बाइक सवार की मौत के बाद भीड़ का गुस्सा फूटा, ट्रक के शीशे तोड़े

07:58 PM, 28-Sep-2024

चंदौली में तीन दिवसीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन, खिलाड़ियों में उत्साह, मेडिकल की सुविधा न होने से निराशा

चंदौली में तीन दिवसीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन, खिलाड़ियों में उत्साह, मेडिकल की सुविधा न होने से निराशा

07:54 PM, 28-Sep-2024

UP News: बाइक सवार की मौत के बाद भीड़ का गुस्सा फूटा, ट्रक के शीशे तोड़े.. पुलिस ने बमुश्किल संभाले हालात

UP News: After death bike rider, crowd got angry, broke glass truck.. Police barely managed situation

संभल के सिरसा गांव के पास बाइक सवार को बेकाबू ट्रक ने राैंद दिया। इससे उसकी माैके पर ही माैत हो गई। आक्रोशित लोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ कर दी। पुलिस ने बमुश्किल पहुंचकर हालात पर काबू पाए।

07:44 PM, 28-Sep-2024

UP: गाजियाबाद से पं. दीनदयाल जंक्शन तक चलेगी सेमी हाई स्पीड ट्रेन, सुरक्षा के लिए बन रही 1400KM लंबी दीवार

High speed train will run from Ghaziabad to Pt. Deendayal Upadhyay Junction

गाजियाबाद स्टेशन से पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक करीब 1400 किलोमीटर तक सेमी हाई स्पीड ट्रेन के लिए अलग से सुरक्षा दीवार बनाई जा रही है। पिछले महीने तक 1070 किलोमीटर तक निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, जबकि 330 किलोमीटर का कार्य जारी है।

07:41 PM, 28-Sep-2024

गाजीपुर की मिट्टी गई विदेश, दक्षिण अफ्रीका से 129 वर्ष बाद पूर्वजों के घर पहुंचे दंपति

गाजीपुर की मिट्टी गई विदेश, दक्षिण अफ्रीका से 129 वर्ष बाद पूर्वजों के घर पहुंचे दंपति

07:37 PM, 28-Sep-2024

UP News: ताजनगरी की सड़कों में आधी रात ऑटो में निकलीं एसीपी, पुलिस को मदद के लिए किया फोन; पढ़ें फिर क्या हुआ?

ACP Dr Sukanya Sharma roamed around in auto as a tourist To check women safety in Agra

ताजनगरी की सड़कों में आधी रात ऑटो में एसीपी निकलीं। उन्होंने पुलिस को मदद के लिए फोन किया। वूमेन सेफ्टी का रियलिटी चेक किया। आगे पढ़ें और जानें फिर क्या हुआ?

07:34 PM, 28-Sep-2024

दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर भीषण हादसा: टैंकर से टकराई बाइक, 11 माह की बच्ची और पिता की मौत, मां गंभीर रूप से घायल

Horrible accident on Delhi-Lucknow highway, bike collides with tanker, 11 month old girl and father die

मूंढापांडे में हुए सड़क हादसे में मासूम बेटी और पिता की माैत हो गई। इसमें मां गंभीर रूप से जख्मी है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को साैंप दिया है।

07:25 PM, 28-Sep-2024

गाजीपुर पुलिस ने चार लाख की अंग्रेजी शराब बरामद की, चार तस्कर गिरफ्तार

गाजीपुर पुलिस ने चार लाख की अंग्रेजी शराब बरामद की, चार तस्कर गिरफ्तार

07:17 PM, 28-Sep-2024

Vande Bharat Train: आधी क्षमता से दौड़ रही बनारस-आगरा वंदे भारत एक्सप्रेस, 250-280 यात्री ही कर रहे सफर

Banaras Agra Vande Bharat Express train running at half capacity

बनारस आगरा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन आधी क्षमता से दौड़ रही है। बहुत मुश्किल से 250 से 280 यात्री रोजाना सफर कर रहे हैं।

07:14 PM, 28-Sep-2024

Maharajganj News: ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार ने सदर विधायक को घेरा

ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार संगठन के लोग शनिवार को सक्सेना चौक से नारेबाजी करते हुए सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया के आवास पर पहुंचे।

07:13 PM, 28-Sep-2024

गाजीपुर में निकला आक्रोश मार्च,वीएचपी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जताया आक्रोश

गाजीपुर में निकला आक्रोश मार्च,वीएचपी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जताया आक्रोश

07:11 PM, 28-Sep-2024

UP News: बेटे ने मां को पीट-पीटकर मार डाला, पोस्टमार्टम रिपोर्ट देख कांप गई लोगों की रूह; महज इतनी थी बात

son beat his mother to death over issue of food In Firozabad

सुहागनगरी में बेटे ने मां को पीट-पीटकर मार डाला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट देख लोगों की रूह कांप गई। महज खाना खाने को लेकर विवाद हुआ था।

07:05 PM, 28-Sep-2024

Maharajganj News: तंबाकू सेवन के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला

सीएमओ कार्यालय सभागार में तंबाकू मुक्त युवा अभियान के तहत परिषदीय स्कूलों के अध्यापकों की कार्यशाला आयोजित हुई।

06:54 PM, 28-Sep-2024

खेल को बढ़ावा: संत कबीर नगर में खेल को मिलेगा बढ़ावा, बनेगा ‘मॉडल खेल मैदान’- इस खास दिन DM करेंगे भूमि पूजन

डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने खेल को बढ़ावा देने के लिए जिले में मॉडल खेल मैदान बनाए जाने का फैसला किया है। हर ब्लॉक में इसे बनाया जाएगा। इस मैदान को बनाने में अनुमानित 35 लाख रुपये का खर्च आएगा। गांधी जयंती के दिन डीएम योजना की शुरूआत करेंगे। भूमि पूजन कर कार्य शुरू करवाएंगे।

07:05 PM, 28-Sep-2024

Maharajganj News: तंबाकू सेवन के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला

सीएमओ कार्यालय सभागार में तंबाकू मुक्त युवा अभियान के तहत परिषदीय स्कूलों के अध्यापकों की कार्यशाला आयोजित हुई।

06:54 PM, 28-Sep-2024

खेल को बढ़ावा: संत कबीर नगर में खेल को मिलेगा बढ़ावा, बनेगा ‘मॉडल खेल मैदान’- इस खास दिन DM करेंगे भूमि पूजन

DM will simultaneously inaugurate model playground in Sant Kabir Nagar.puja will be held on day Gandhi Jayanti

डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने खेल को बढ़ावा देने के लिए जिले में मॉडल खेल मैदान बनाए जाने का फैसला किया है। हर ब्लॉक में इसे बनाया जाएगा। इस मैदान को बनाने में अनुमानित 35 लाख रुपये का खर्च आएगा। गांधी जयंती के दिन डीएम योजना की शुरूआत करेंगे। भूमि पूजन कर कार्य शुरू करवाएंगे।

06:53 PM, 28-Sep-2024

वाराणसी में बारिश के बाद जलजमाव, चौराहे बने तालाब, जनजीवन प्रभावित

वाराणसी में बारिश के बाद जलजमाव, चौराहे बने तालाब, जनजीवन प्रभावित

06:52 PM, 28-Sep-2024

Hathras: गोलगप्पे में छात्र ने मिलाई नशीली दवा और पी गया, हालत बिगड़ी, मेडिकल के लिए किया रेफर

Student consumed drugs with Golgappa

परिजनों ने बताया कि छात्र का कल जन्मदिवस था और आज अपने कॉलेज गया था। किसी बात को लेकर छात्र ने गोलगप्पे के साथ धान में लगने वाली किसी नशीली दवा का सेवन कर लिया। जिससे छात्र की हालत बिगड़ गई।

06:51 PM, 28-Sep-2024

चंपत राय में मिलीं मुलायम की छोटी बहू, छुए पैर

चंपत राय में मिलीं मुलायम की छोटी बहू, छुए पैर

06:48 PM, 28-Sep-2024

UP News: युवती से छेड़छाड़ करते हुए बनाया वीडियो, बंधक बनाकर दुष्कर्म का प्रयास; केस दर्ज

एटा में आरोपी ने युवती से छेड़छाड़ करते हुए वीडियो बनाया। यही नहीं बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया। मामले में केस दर्ज किया गया है।

06:46 PM, 28-Sep-2024

श्रावस्ती के जमुनहा तहसील क्षेत्र के ग्राम वीरपुर निवासी आशाराम का पानी में डूबा घर तथा हैंडपंप।

श्रावस्ती के जमुनहा तहसील क्षेत्र के ग्राम वीरपुर निवासी आशाराम का पानी में डूबा घर तथा हैंडपंप।