🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬 सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें 28–Oct–2024–सोमवार 🌍🌍🌍🌍🌍🌍 गुड मॉर्निंग,खास आपके लिए,
🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺
Aftab Khan, Human Rights Media Council, AMMP 24 News Live tv, Date 28 Oct 2024
https://ammp24newslivetv.com/?p=9684
🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬
AMMP 24 News Live TV
🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺
यूपी में निजी अस्पतालों में सांठगांठ पर शिकंजा : नहीं बेच सकेंगे मनचाहे ब्रांड की दवा, भंडारण पर भी लगेगी रोक
Mon, 28 Oct 2024 06:19 AM
अस्पतालों में सांठगांठ पर शिकंजा : यूपी में निजी अस्पतालों में नहीं बेच सकेंगे मनचाहे ब्रांड की दवा, भंडारण पर भी लगेगी रोक
प्रदेश में निजी अस्पतालों और दवा कंपनियों के गठजोड़ को तोड़ने की तैयारी है। निजी अस्पतालों में बिना फार्मासिस्ट मनचाहे ब्रांड की दवा बेचने पर भी लगाम लगाई जाएगी। इसके लिए शासन की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है।
प्रदेश में करीब 70 हजार थोक और 1.15 लाख फुटकर दवा विक्रेता हैं। निजी अस्पतालों एवं नर्सिंग होम में भी फुटकर मेडिकल स्टोर खुले हुए हैं। सरकार को शिकायतें मिली हैं कि कुछ अस्पतालों द्वारा दवा कंपनियों से सांठगांठ कर ऐसी दवाओं का भंडारण किया जाता है, जो अन्य मेडिकल स्टोरों पर उपलब्ध न हों।
इन निजी अस्पताल व नर्सिंग होम संचालकों द्वारा महंगे दाम वाली कुछ गिनी चुनी दवाएं ही लिखी जाती हैं। ये दवाएं संबंधित अस्पताल के स्टोर पर ही मिलती हैं। यह भी शिकायतें हैं कि अस्पताल व नर्सिंग होम में स्थित मेडिकल स्टोरों पर फार्मासिस्ट नहीं हैं। जहां हैं भी तो उनकी अनुपस्थिति में अन्य कर्मचारियों द्वारा दवा की बिक्री की जा रही है।
दिवाली बाद औचक जांच की शुरआत
शासन से मिले निर्देश के बाद खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की अपर आयुक्त प्रशासन रेखा एस चौहान ने सभी औषधि निरीक्षकों को औचक जांच करने के निर्देश दिए हैं। दीपावली के बाद निजी अस्पतालों के मेडिकल स्टोरों की औचक जांच की जाएगी। जांच के दाैरान टीम इन बिंद्ओं पर फोकस करेगी…
- निजी अस्पताल व नर्सिंग होम में मौजूद मेडिकल स्टोर की जांच के दौरान फार्मासिस्ट की मौजूदगी
- दवाओं की उपलब्धता। संबंधित ब्रांड के भंडारण की मात्रा
- खुदरा मूल्य पर बिक्री, औषधियों का परीक्षण
- संबंधित अस्पताल के स्टोर पर मिली ब्रांडेड दवाओं की आसपास के अन्य स्टोरों पर उपलब्धता
Agra News:जुआ लूटने के आरोपी दरोगा। थाने में गश खाकर गिरा निलंबित चौकी प्रभारी की, पूछताछ के दौरान बिगड़ी हालत…अस्पताल में भर्ती
Mon, 28 Oct 2024 10:03 AM
जुआ लूटने के आरोपी चौकी प्रभारी पर केस दर्ज हुआ है। वहीं इस मामले में आरोपी दूसरे दरोगा से थाने में पूछताछ की जा रही थी। तभी दरोगा गश खाकर गिर गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आगरा के ट्रांस यमुना कॉलोनी फेज-1 में शनिवार की रात घर पर दबिश देकर जुए के फड़ से नकदी लूटने और चार जुआरियों को थाने से रिश्वत लेकर छोड़ने का मामला सामने आया। एसीपी ने जांच के बाद चौकी प्रभारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया है। इसी मामले में निलंबित दरोगा आशीष पुंडीर थाने में पूछताछ के दौरान गश खाकर गिर पड़े। उन्हें नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।
ट्रांस यमुना काॅलोनी में जुआ होने की सूचना पर सिपाही विशाल राठी और कपिल कुमार ने अमित जाट के घर दबिश दी थी। मौके से चार लोगों को पकड़ा था। ट्रांस यमुना चौकी से चारों को पुलिस ने छोड़ दिया। आरोप लगा था कि पुलिस ने फड़ पर मिली रकम भी हड़प ली। आरोपियों को छोड़ने के एवज में भी वसूली के आरोप लगे।
डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने रात में ही चौकी इंचार्ज ट्रांस यमुना योगेश कुमार, दरोगा आशीष पुंडीर, सिपाही विशाल राठी व कपिल कुमार को निलंबित किया था। रविवार की सुबह एसीपी छत्ता हेमंत कुमार एत्माद्दौला थाने में प्रकरण की जांच करने पहुंचे। सिपाहियों ने बयान में कहा कि वह चौकी प्रभारी को सूचना देकर आरोपियों को पकड़कर लाए थे। कार्रवाई तय करने का काम चौकी इंचार्ज का था। दरोगा आशीष पुंडीर ने बताया कि चौकी प्रभारी के सामने उनकी नहीं चलती। उन्हें बलि का बकरा बनाया गया है। किसी से पैसा नहीं लिया है।
थाने में गश खाकर गिरा दरोगा, भर्ती
एसीपी ने पूछताछ के दौरान थाना प्रभारी से कहा कि मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया जाएगा। तभी दरोगा आशीष पुंडीर गश खाकर थाने में गिर पड़े। पुलिसकर्मी उन्हें हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। ब्लड प्रेशर बहुत ज्यादा था। उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया। डॉक्टर ने 24 घंटे निगरानी में रखने की बात कही है।
चौकी प्रभारी फरार
थाना एत्माद्दौला में ट्रांस यमुना चौकी से निलंबित हुए प्रभारी योगेश कुमार के खिलाफ केस लिखा गया है। चौकी प्रभारी फरार है। केस अमित जाट ने लिखाया है। तहरीर में लिखा कि वह अपने तीन दोस्तों के साथ घर पर शराब पी रहा था। ताश भी खेल रहे थे। दो सिपाही आए और पकड़कर चौकी ले गए। उसके बाद 20 हजार रुपये की वसूली कर चौकी प्रभारी ने उन्हें छोड़ा। तहरीर में लूटी रकम का जिक्र नहीं किया है।
Barelly News: मौत से पहले का वीडियो: ‘मैं बच्चों के साथ बहुत खुश था लेकिन…’, दर्द बयां कर स्वास्थ्य कर्मी ने दी जान
Mon, 28 Oct 2024 08:35 AM
जिला अस्पताल के कर्मचारी नीरज वाल्मीकि का शव शुक्रवार रात उनके बंद मकान में फंदे से लटका मिला था। उन्होंने यहां आत्महत्या करने से पहले वीडियो बनाए, जो उनके मोबाइल में मिले हैं। जिसमें नीरज ने दबंग पिता-पुत्र को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया। पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए। जानिए क्या कहा…
बरेली में स्वास्थ्य कर्मी नीरज वाल्मीकि ने आत्महत्या करने से पहले अपने मोबाइल से वीडियो बनाया था। इसमें उन्होंने कहा है कि वह मकान खरीदकर फंस गए थे। दबंग पिता-पुत्र उसे धमका रहे थे। पत्नी नीतू वीडियो में पति की टीस देख रो पड़ीं। उन्होंने परिजनों के साथ जाकर इज्जतनगर थाने में पड़ोसी व उसके दो बेटों के खिलाफ तहरीर देकर पति को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। उनकी तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया।
शुक्रवार रात इज्जतनगर क्षेत्र की कैलाशपुरम कॉलोनी में नीरज वाल्मीकि (48) ने खुदकुशी कर ली थी। उनका शव उनके ही बंद मकान में फंदे से लटका मिला था। अब नीरज का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें नीरज ने बताया है कि उन्होंने यहां मकान लेकर गलती कर दी थी। नीरज ने पुलिस की कार्यशैली, जाति व्यवस्था समेत कई मुद्दों पर करीब 15 मिनट के दो वीडियो बनाए थे, जो अब वायरल हो रहे हैं।
‘पुलिस बिकाऊ है…’
नीरज ने कहा कि मैं बच्चों के साथ बहुत खुश था, लेकिन यह मकान खरीदकर फंस गया। ये (आरोपी) मकान न किसी को लेने देता है और न ही रहने देता है। आरोप लगाया कि बरेली की पुलिस बिकाऊ है। नीरज ने आगे कहा कि आज मेरे पास इतनी दौलत नहीं है मैं मुकदमेबाजी करूं। रामभरोसे दबंग और पैसेवाला है। उसके साथ कैसे लड़ाई करूं। बताया कि मैं वाल्मीकि समाज से हूं। जब किरण वर्मा राजवीर वर्मा के मकान खरीदा था, तब आरोपियों ने जातिसूचक टिप्पणी की थी। क्या अपनी जाति में जन्म लेना गुनाह है।
महिला मित्र के सामने की बेइज्जती
नीरज ने वीडियो में बताया है कि वह एक आशा कार्यकर्ता को यह मकान दिखाने लाए थे। उन्हें किसी परिचित को इसे किराये पर दिलवाना था। तभी पड़ोसी के दो लड़कों ने उन्हें रोककर धमकाया। कहा कि इस मकान को खरीद तो लिया है लेकिन बेचने की गलती न करना। मकान बेचो तो केवल वही खरीदेंगे।
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपी पिता-पुत्र को हिरासत में लिया है।
UP Murder In Varanasi : इस गलती के चलते फंस गया महिला की हत्या का आरोपी, गहने देख पर्स में तगड़ी रकम की आशंका में बना कातिल
Mon, 28 Oct 2024 10:03 AM
वाराणसी में मरीज को देखने के लिए घर से निकली महिला से लूट के बाद ई-रिक्शा चालक ने उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस सक्रिय हुई और 24 घंटे में आरोपी पुलिस की पकड़ में आ गया।
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में ई-रिक्शा चालक की करतूत ने लोगों को चौंका कर रख दिया। ई-रिक्शा से मरीज को देखने जा रही महिला को चालक ने अगवा कर उसका सिर ईंट-पत्थर से कूंचकर बेरहमी से हत्या कर दी। चालक ने गहने, मोबाइल और नकदी लूटने के लिए वारदात को अंजाम दिया। हालांकि पुलिस की सक्रियता से 24 घंटे में ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
लूटा हुआ मोबाइल बेचने गया और फंस गया
हत्या के बाद शनिवार की शाम सामने घाट स्थित एक दुकान में रवि वनवासी स्मिता का मोबाइल बेचने गया था। दुकानदार को रवि संदिग्ध प्रतीत हुआ तो उसने उसकी और उसके ई-रिक्शा की वीडियो रिकॉर्डिंग कर लंका थानाध्यक्ष को सूचना दी। ई-रिक्शा के रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से लंका थानाध्यक्ष ने उसके मालिक से संपर्क किया। मालिक ने बताया कि रवि रात में ई-रिक्शा लेकर आता है। पुलिस रवि के आने का इंतजार करने लगी और जैसे ही वह पहुंचा उसे पकड़ लिया।
गहने देख उसे लगा कि पर्स में भी तगड़ी रकम होगी
रवि से पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो वह अपनी बातों में उलझाने लगा। यहां तक कि खुद को उसने एड्स का मरीज तक बताया। ताकि उसके साथ पुलिस सख्ती से पेश न आए। 15 घंटे से ज्यादा समय तक हुई पूछताछ के बाद उसने अपना जुर्म कबूला। उसने बताया कि महिला जब ई-रिक्शा पर सवार हुई तो उनके गहने देख उसे लगा कि पर्स में भी तगड़ी रकम होगी। इस पर वह उन्हें रमना कूड़ा प्लांट की ओर लेकर चल दिया।
उन्होंने पूछा कि किस रास्ते से चल रहे हो तो उसने कहा कि हाईवे पर काम चल रहा है, इसलिए वह उन्हें दूसरे रास्ते से कम समय में पहुंचा देगा। बताया कि रमना कूड़ा प्लांट के पीछे ई-रिक्शा खड़ा करते ही उसने स्मिता के सिर पर ईंट-पत्थर से ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया। फिर, उनके गहने और पर्स से नकदी निकाल कर उनका शव लगभग 50 फीट दूर तक घसीटकर झाड़ी में छिपा दिया।
ये है पूरा मामला
रमना फेज-2 स्थित शिवधाम नगर कॉलोनी से डाफी स्थित एक अस्पताल के लिए ई-रिक्शा से मरीज देखने जा रही स्मिता शर्मा (53) को चालक ने अगवा कर लिया। रमना स्थित कूड़ा प्लांट के पीछे झाड़ी में ई-रिक्शा ले जाकर चालक ने स्मिता का सिर ईंट-पत्थर से कूंचकर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद उनकी सोने की चेन, एक बाली व अंगूठी और नकदी लूट ली। छीनाझपटी में एक कान की बाली घटनास्थल पर ही गिर गई थी।
भगवानपुर निवासी ई-रिक्शा चालक रवि वनवासी की निशानदेही पर रविवार को लंका थाने की पुलिस ने स्मिता का शव बरामद किया। इसके बाद उसके घर से स्मिता की चेन, एक बाली व अंगूठी, मोबाइल और ई-रिक्शा बरामद कर उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मामले में रवि के दो साथियों की भूमिका को संदिग्ध मान कर पुलिस उनसे भी पूछताछ कर रही है।
चंदौली के चकिया क्षेत्र के अमरा गांव की मूल निवासी स्मिता शर्मा के पति कमलदीप शर्मा की कोरोना काल में मौत हो गई थी। वह शिवधाम नगर कॉलोनी में आठ महीने से किराये पर मकान लेकर रह रहीं थीं। बनपुरवा इलाके में उनका घर बन रहा था। उनका इकलौता बेटा निखिल शर्मा लखनऊ में नौकरी करता है और बेटी कनिका घर पर रह कर एमबीए की पढ़ाई करती है। डाफी स्थित एक निजी हॉस्पिटल में स्मिता की परिचित भर्ती हैं। उन्हें देखने के लिए वह शनिवार की सुबह 11 बजे घर से निकलीं। मलहिया तक वह ई-रिक्शा से आईं। फिर, दूसरे ई-रिक्शा पर सवार हुईं। इसके बाद उनका पता नहीं लगा।
Amroha firing case: स्कूल बस पर फायरिंग,जांच में लगीं 15 टीमें.सीसीटीवी फुटेज पर नजर, आरोपियों का यह कनेक्शन भी आया सामने
Sun, 27 Oct 2024 06:05 PM
स्कूल बस पर फायरिंग के दो आरोपियों की गिरफ्तारी में पुलिस 15 टीमें लगाने के बावजूद असफल रही है। घटना में अनुज नामक आरोपी हिरासत में है, लेकिन उसके दो साथी अब भी फरार हैं। बस चालक ने अनुज पर निजी झगड़े के कारण वारदात का आरोप लगाया था।
28 बच्चों भरी स्कूल की बस पर गोलियां बरसाने के दो आरोपियों की गिरफ्तारी करने में पुलिस नाकाम है। यह स्थिति तब है जब अधिकारियों ने इस मामले में पुलिस की 15 टीमें बनाकर आरोपियों को पकड़ने की जिम्मेदारी दी है। पुलिस ने उनकी धर पकड़ के लिए सभी संभावित ठिकानों पर दबिश दी लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी।
उधर, नामजद आरोपी अनुज से पुलिस पूछताछ कर रही है। शुक्रवार सुबह 7.50 बजे खादगुर्जर व नगला माफी के बीच बागों का इलाका फायरिंग से गूंज उठा था। हमलावरों ने भाजपा नेता के एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल की 28 बच्चों भरी बस को रोक कर उस पर गोलियां बरसाई थीं।
वारदात को अंजाम उस वक्त दिया था, जब बस चालक चौकपुरी निवासी मोंटी सैनी आस पास के गांवों से बच्चों को लेकर आ रहा था। हमलावरों में एक ने बाइक बस के आगे लगाकर बस रोकी थी। बस चालक मोंटी ने नगला माफी निवासी अनुज पर उसके दो साथियों संग मिल कर वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया था।
मोंटी का पांच दिन पूर्व अनुज से झगड़ा हुआ था। जिसका बदला लेने का आरोप लगाते हुए उसके और दो अज्ञात साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। अनुज पुलिस की हिरासत में है। उससे लगातार पूछताछ की जा रही है। उसके साथियों की गिरफ्तारी को लगाई गईं 15 टीम दूसरे दिन भी नाकाम हैं।
यह शामिल हैं टीमों में
एसपी ने 15 टीम गठित कर जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। टीम में बछरायूं, गजरौला, धनौरा, रजबपुर, अमरोहा देहात, रहरा, सैदनगली, आदमपुर थाना प्रभारी और गजरौला के इंस्पेक्टर क्राइम जितेंद्र सिंह सहित कई इंस्पेक्टर क्राइम को भी शामिल किया गया है। घटना को दो दिन बीत गए, लेकिन अभी तक अनुज के दोनों साथियों की गिरफ्तारी करने में पुलिस नाकाम है।
Kanpur News: एकता हत्याकांड, जिम ट्रेनर बोला- मेरी शादी तय होने पर कर रही थी विवाद, कार में की हत्या…फिर ऐसे क्लब में गाड़ा
Sun, 27 Oct 2024 03:03 PM
कारोबारी की पत्नी हत्याकांड का पुलिस और सर्विलांस टीम ने खुलासा कर दिया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मेरी शादी तय के बाद एकता विवाद कर रही थी। इसके चलते मैंने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई थी।
1 of 7
सिविल लाइंस स्थित ग्रीनपार्क से चार महीने पहले अगवा कारोबारी की पत्नी की हत्या कर शव वीआईपी रोड पर ऑफिसर्स क्लब परिसर के अंदर दफना दिया गया। महिला को अगवा करने के आरोपी जिम ट्रेनर को शनिवार को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया। इसके बाद उसने यह बात स्वीकार की।
रविवार को पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए पूरी कहानी बयां की। बताया गया कि जिम ट्रेनर ने कारोबारी की पत्नी की हत्याकर शव ऑफिसर्स क्लब परिसर में दफनाया था। इसके बाद से ही कोपरगंज निवासी आरोपी विमल सोनी पुत्र राम सेवक फरार चल रहा था, जिसे पुलिस और सर्विलांस टीम ने गिरफ्तार किया है।विज्ञापन
2 of 7
आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि मेरी और एकता गुप्ता की जिम ट्रेनिंग के दौरान ग्रीन पार्क में ही मुलाकात हुई थी। इसके बाद हमारी दोस्ती हो गई थी और हम लोग आपस में काफी बाते करने लगे थे। इसी बीच मेरी शादी तय हो गई थी। यह बात सुनकर एकता गुप्ता बहुत नाराज हो गई और विवाद करने लगी थी।
3 of 7
नाक में घूंसा मारा और रस्सी से गला कस दिया
तब मैंने उसे अपने रास्ते से हटाने को सोचा और 24 जून को जब वह जिम करके बाहर निकली, तो मैं भी उसके साथ निकला। उससे बात करने के बहाने मैंने अपनी गाड़ी में बैठा लिया। हमारी और एकता गुप्ता की गाड़ी में बहस हो गइई। तब मैंने उसे घूंसे से उसकी नाक पर मार दिया, जिससे एकता गुप्ता के नाक से खून बहने लगा।
4 of 7
पहले से बने गड्ढे में गाड़ दिया था शव
इसके बाद मैंने गाड़ी में पड़ी रस्सी से उसका गला कसा और उसकी चुनरी से गला कस कर जान से मार दिया और उसकी लाश को जिलाधिकारीआवास के पास बने क्लब की दीवार के पास झाड़ी में पहले से खुदे हुए गड्ढ़े में डालकर गाड़ दिया था। बता दें कि आरोपी पर हत्या की धारा बढ़ाकर अग्रिम कार्रवाई के लिए कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
5 of 7
ये था पूरा मामला
सिविल लाइंस के गोपाल विहार बिन्नी विला सोसायटी में कारोबारी राहुल गुप्ता परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी एकता गुप्ता (32) इसी साल 24 जून को रोज की तरह ग्रीनपार्क स्टेडियम में जिम करने गई थी। इसके बाद से लौटकर नहीं आई।
6 of 7
बहला-फुसला कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई
कारोबारी ने कोतवाली थाने में रायपुरवा के शक्कर मिल खलवा निवासी जिम ट्रेनर विमल सोनी के खिलाफ पत्नी को बहला-फुसला कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप लगाया था कि जिम ट्रेनर ने पत्नी को प्रोटीन शेक के साथ नशीला पदार्थ दिया। इसके बाद उसे कार से लेकर चला गया था।
7 of 7
देर रात खोदाई में बरामद हुआ कंकाल बना शव
पति राहुल गुप्ता और भाई हिमांशु को कोतवाली पुलिस ने शनिवार शाम को जानकारी दी कि विमल सोनी को गिरफ्तार किया गया है। विमल सोनी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसने एकता की हत्या कर शव दफना दिया था। देर रात तक एडिश्नल पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था हरीश चंदर क्लब परिसर की खोदाई कराने के लिए डटे रहे और आखिर में एकता का शव मिलने पर परिजनों ने उसकी शिनाख्त भी कर ली।
हर राज्य व जिला से ताजा खबरें पाने व भेजने के लिए संपर्क, 9792506246
हमारे चैनल को यूट्यूब पर देखने के लिए गूगल पर टाइप करें, AMMP 24 News live tv
Aftab Khan Sampadak
Aftab Khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv
मजलूम की आवाज़
ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें 28 अक्टूबर के मुख्य और ताजा समाचार –AMMP 24 News live tv
28 Oct-2024
खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें
10:26 AM, 28-Oct-2024
Hepatitis: अलीगढ़ में 23 महीने में हेपेटाइटिस के 2378 रोगी कर गए रक्तदान, डोनेट रक्त की जांच में हुआ खुलासा
जेएन मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में अक्तूबर 2022 से सितंबर 2024 तक हुए रक्तदान में 1628 यूनिट रक्त ऐसा निकला जो हेपेटाइटिस बी से संक्रमित था। 600 लोगों के रक्त में हेपेटाइटिस सी मिला। मलखान सिंह जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में करीब 150 लोगों के रक्त में हेपेटाइटिस बी और सी मिला।
10:22 AM, 28-Oct-2024
पुलिस हिरासत में मौत: पीड़ित परिवार से मिले सीएम योगी, 10 लाख की आर्थिक मदद; बच्चों की शिक्षा फ्री व्यवस्था
राजधानी में पुलिस हिरासत में व्यापारी की मौत के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ पीड़ित परिवार से मिले। उन्होंने परिवार को 10 लाख की आर्थिक मदद दी। साथ ही बच्चों को शिक्षा फ्री और सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने का आश्वासन दिया।
10:20 AM, 28-Oct-2024
सहूलियत: रामनगर किले के समीप सड़क का टर्निंग प्वाइंट होगा चौड़ा, जानें- क्या है वीडीए का पूरा प्लान
रामनगर किले के समीप सड़क का टर्निंग प्वाइंट चौड़ा करने की योजना है। वीडीए ने यहां हो रही जाम की समस्या को मद्देनजर यह योजना तैयार किया है।
10:20 AM, 28-Oct-2024
Bareilly News: बरेली के पूर्व महापौर कुंवर सुभाष पटेल का निधन, लंबे समय से चल रहे थे अस्वस्थ
बरेली के वयोवृद्ध नेता कुंवर सुभाष पटेल लंबे समय से अस्वस्थ चल रह थे। सोमवार सुबह करीब पांच बजे उनका निधन हो गया। उनके निधन की खबर मिलते ही शहर में शोक की लहर दौड़ गई।
10:09 AM, 28-Oct-2024
खैर उपचुनाव: आज होगी नामांकन पत्रों की जांच, छह प्रत्याशी चुनावी मैदान में, 13 नवंबर को वोटिंग
खैर विधानसभा उपचुनाव के चुनावी मैदान में छह प्रत्याशी मैदान में हैं। आज नामांकन पत्रों की जांच है, जिसके बाद फाइनल प्रत्याशी सामने आ जाएंगे।
10:03 AM, 28-Oct-2024
Agra: थाने में गश खाकर गिरा निलंबित दरोगा, पूछताछ के दौरान बिगड़ी हालत…अस्पताल में भर्ती
जुआ लूटने के आरोपी चौकी प्रभारी पर केस दर्ज हुआ है। वहीं इस मामले में आरोपी दूसरे दरोगा से थाने में पूछताछ की जा रही थी। तभी दरोगा गश खाकर गिर गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
10:03 AM, 28-Oct-2024
UP: इस गलती के चलते फंस गया महिला की हत्या का आरोपी, गहने देख पर्स में तगड़ी रकम की आशंका में बना कातिल
Murder In Varanasi : वाराणसी में मरीज को देखने के लिए घर से निकली महिला से लूट के बाद ई-रिक्शा चालक ने उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस सक्रिय हुई और 24 घंटे में आरोपी पुलिस की पकड़ में आ गया।
10:01 AM, 28-Oct-2024
Agra: लुटेरों ने काली कर दी किसान की दिवाली, आलू बेचकर आ रहा था…लूट ले गए 50 हजार रुपये
दिवाली पर प्लॉट खरीदने के लिए एडवांस देने जा रहे आलू किसान से लूट हुई। बदमाशों ने तमंचे की बट मारकर किसान से 50 हजार रुपये लूट लिए। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है।
09:59 AM, 28-Oct-2024
मच गई भगदड़: मधुमिक्खयों ने राहगीरों पर किया हमला, 40 लोग जख्मी… चार अस्पताल में भर्ती
ठाकुरद्वारा में मधुमक्खियों के हमले से करीब 40 लोग जख्मी हो गए। अचानक मची भगदड़ से यातायात भी ठप हो गया। चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से मधुमक्खियों का बड़ा छत्ता लगा है, जो राहगीरों पर हमला करता है।
09:58 AM, 28-Oct-2024
जाम से ऐसे मुक्त रहेगा आगरा: दिवाली के लिए पुलिस ने तैयार किया ये प्लान, एमजी रोड पर विशेष इंतजाम
आगरा में दिवाली पर लोगों को जाम से मुक्त रखने के लिए आगरा पुलिस ने तैयारी कर ली है। एमजी रोड पर छह तिराहे और कटों पर यातायात कर्मी तैनात किए जाएंगे इसके साथ ही घने बाजारों से लेकर एमजी रोड और शाहगंज तक पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।
10:26 AM, 28-Oct-2024
Hepatitis: अलीगढ़ में 23 महीने में हेपेटाइटिस के 2378 रोगी कर गए रक्तदान, डोनेट रक्त की जांच में हुआ खुलासा
जेएन मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में अक्तूबर 2022 से सितंबर 2024 तक हुए रक्तदान में 1628 यूनिट रक्त ऐसा निकला जो हेपेटाइटिस बी से संक्रमित था। 600 लोगों के रक्त में हेपेटाइटिस सी मिला। मलखान सिंह जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में करीब 150 लोगों के रक्त में हेपेटाइटिस बी और सी मिला।
10:22 AM, 28-Oct-2024
पुलिस हिरासत में मौत: पीड़ित परिवार से मिले सीएम योगी, 10 लाख की आर्थिक मदद; बच्चों की शिक्षा की फ्री व्यवस्था
राजधानी में पुलिस हिरासत में व्यापारी की मौत के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ पीड़ित परिवार से मिले। उन्होंने परिवार को 10 लाख की आर्थिक मदद दी। साथ ही बच्चों को शिक्षा फ्री और सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने का आश्वासन दिया।
10:20 AM, 28-Oct-2024
सहूलियत: रामनगर किले के समीप सड़क का टर्निंग प्वाइंट होगा चौड़ा, जानें- क्या है वीडीए का पूरा प्लान
रामनगर किले के समीप सड़क का टर्निंग प्वाइंट चौड़ा करने की योजना है। वीडीए ने यहां हो रही जाम की समस्या को मद्देनजर यह योजना तैयार किया है।
10:20 AM, 28-Oct-2024
Bareilly News: बरेली के पूर्व महापौर कुंवर सुभाष पटेल का निधन, लंबे समय से चल रहे थे अस्वस्थ
बरेली के वयोवृद्ध नेता कुंवर सुभाष पटेल लंबे समय से अस्वस्थ चल रह थे। सोमवार सुबह करीब पांच बजे उनका निधन हो गया। उनके निधन की खबर मिलते ही शहर में शोक की लहर दौड़ गई।
10:09 AM, 28-Oct-2024
खैर उपचुनाव: आज होगी नामांकन पत्रों की जांच, छह प्रत्याशी चुनावी मैदान में, 13 नवंबर को वोटिंग
खैर विधानसभा उपचुनाव के चुनावी मैदान में छह प्रत्याशी मैदान में हैं। आज नामांकन पत्रों की जांच है, जिसके बाद फाइनल प्रत्याशी सामने आ जाएंगे।
10:03 AM, 28-Oct-2024
Agra: थाने में गश खाकर गिरा निलंबित दरोगा, पूछताछ के दौरान बिगड़ी हालत…अस्पताल में भर्ती
जुआ लूटने के आरोपी चौकी प्रभारी पर केस दर्ज हुआ है। वहीं इस मामले में आरोपी दूसरे दरोगा से थाने में पूछताछ की जा रही थी। तभी दरोगा गश खाकर गिर गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
10:03 AM, 28-Oct-2024
UP: इस गलती के चलते फंस गया महिला की हत्या का आरोपी, गहने देख पर्स में तगड़ी रकम की आशंका में बना कातिल
Murder In Varanasi : वाराणसी में मरीज को देखने के लिए घर से निकली महिला से लूट के बाद ई-रिक्शा चालक ने उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस सक्रिय हुई और 24 घंटे में आरोपी पुलिस की पकड़ में आ गया।
10:01 AM, 28-Oct-2024
Agra: लुटेरों ने काली कर दी किसान की दिवाली, आलू बेचकर आ रहा था…लूट ले गए 50 हजार रुपये
दिवाली पर प्लॉट खरीदने के लिए एडवांस देने जा रहे आलू किसान से लूट हुई। बदमाशों ने तमंचे की बट मारकर किसान से 50 हजार रुपये लूट लिए। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है।
09:59 AM, 28-Oct-2024
मच गई भगदड़: मधुमिक्खयों ने राहगीरों पर किया हमला, 40 लोग जख्मी… चार अस्पताल में भर्ती
ठाकुरद्वारा में मधुमक्खियों के हमले से करीब 40 लोग जख्मी हो गए। अचानक मची भगदड़ से यातायात भी ठप हो गया। चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से मधुमक्खियों का बड़ा छत्ता लगा है, जो राहगीरों पर हमला करता है।
09:58 AM, 28-Oct-2024
जाम से ऐसे मुक्त रहेगा आगरा: दिवाली के लिए पुलिस ने तैयार किया ये प्लान, एमजी रोड पर विशेष इंतजाम
आगरा में दिवाली पर लोगों को जाम से मुक्त रखने के लिए आगरा पुलिस ने तैयारी कर ली है। एमजी रोड पर छह तिराहे और कटों पर यातायात कर्मी तैनात किए जाएंगे इसके साथ ही घने बाजारों से लेकर एमजी रोड और शाहगंज तक पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।
09:55 AM, 28-Oct-2024
Agra: ये तो हद हो हो गई…हनुमान मंदिर में घुसे चोर, 50 घंटे कर ले गए चोरी; दो घरों के भी तोड़े ताले
आगरा के सिकंदरा थाना क्षेत्र के हनुमान मंदिर से चोरों ने 50 घंटे चोरी कर लिए। घटना की जानकारी मिलने के बाद लोगों में आक्रोश है। पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है।
09:53 AM, 28-Oct-2024
Diwali 2024: दिवाली 31 अक्तूबर या 1 नवंबर? फंसा हुआ ये पेच, हिंदू, जैन और बुद्धिस्ट ने किया ये तय
दिवाली पर तिथि को लेकर पेच फंसा हुआ है। हालांकि तय ये हुआ है कि हिंदू और जैन धर्म मानने वाले दो दिन दिवाली मनाएंगे। वहीं बुद्धिस्ट 31 अक्तूबर की रात दिए जलाएंगे।
09:50 AM, 28-Oct-2024
Agra University: छात्रों को अब भटकना नहीं पड़ेगा, लॉगइन आईडी बनाएं; डिजी लॉकर से मिल जाएगी डिग्री
आगरा विश्वविद्यालय के छात्रों को अब डिग्री के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। उन्हें डिजी लॉकर से डिग्री मिल जाएगी। इसके लिए उन्हें लॉगइन आईडी बनानी पड़ेगी।
09:48 AM, 28-Oct-2024
जहरीली हुई हवा: फेफड़ों में संक्रमण…सूखी खांसी से बुरा हाल, एसएन मेडिकल कॉलेज के वार्ड हुए फुल
आगरा की हवा जहरीली होती जा रही है। धूल और धुएं की वजह से फेफड़ों में संक्रमण बढ़ रहा है। रोगियों का सूखी खांसी से बुरा हाल है। आलम ये है कि एसएन मेडिकल कॉलेज में लगातार रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है।
News Flash 28 अक्टूबर 2024
महाराष्ट्र चुनाव: शिंदे गुट ने जारी की 13 उम्मीदवारों की लिस्ट
- 10:09 PMयूपी: फूलपुर से सपा प्रत्याशी मुज्जतबा सिद्दीकी पर SC/ST एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
- 9:39 PMUBT नेता राजेंद्र वाघमारे ने मानखुर्द से किया नामांकन, सपा नेता अबू आजमी मांग रहे थे ये सीट
- 8:44 PMमहाराष्ट्र: कलीना से RPI (आठवले) ने अमरजीत सिंह को बनाया उम्मीदवार, भाजपा ने दी है एक सीट
- 8:25 PMमहाराष्ट्र चुनाव: बीजेपी ने अपने कोटे से 4 सीटें सहयोगी दलों के लिए छोड़ीं
- 7:34 PMपंजाब: मानसा में एक पेट्रोल पंप पर बीती रात हुआ धमाका, पंप मालिक से मांगी गई 5 करोड़ की फिरौती
- 7:17 PMमहाराष्ट्र चुनाव: नवाब मलिक कल मानखुर्द-शिवाजी नगर सीट से नामांकन दाखिल करेंगे
- 6:52 PMभारत की अर्थव्यवस्था कमजोर कर देंगे- गुरपतवंत सिंह पन्नू की भारत को धमकी
- 6:02 PMलखनऊ: मोहित पाण्डेय के परिवार से मिले डिप्टी CM बृजेश पाठक
- 5:13 PMUBT प्रत्याशी किशनचंद तानावानी ने चुनाव लड़ने से किया इनकार, औरंगाबाद सेंट्रल से मिला था टिकट
- 5:04 PM’पता था बारामती से मैं लड़ रहा हूं, फिर भी परिवार का उम्मीदवार क्यों उतारा?’ शरद पवार पर अजित का निशाना
- 4:38 PMमहाराष्ट्र चुनाव के लिए NCP (शरद पवार) ने जारी की लिस्ट, अनिल देशमुख की जगह उनके बेटे को दिया टिकट
- 4:22 PMत्योहारों के सीजन में फेक मैसेज को लेकर गृह मंत्रालय ने जारी किया अलर्ट
- 3:40 PMपराली के मामलों में बढ़ोतरी को लेकर दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष ने पंजाब के CM को लिखी चिट्ठी
- 3:20 PMमहाराष्ट्र चुनाव के लिए भाजपा की तीसरी सूची जारी, 25 नामों का हुआ ऐलान
- 2:56 PMमुश्किल समय में अजित पवार ने मुझ पर भरोसा जताया: बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी
- 2:18 PMजम्मू: अखनूर सेक्टर में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को किया ढेर
- 2:09 PMजयराम रमेश ने जनगणना पर उठाए सवाल, कहा- तुरंत बुलाई जाए सर्वदलीय बैठक
- 1:29 PMलखनऊ के ताज होटल को मिली बम से उड़ाने की धमकी
- 1:00 PMगैरी कर्स्टन की जगह जेसन गिलेस्पी बने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नए कोच
- 12:51 PMमहाराष्ट्र: डिप्टी CM और NCP चीफ अजित पवार ने बारामती सीट से दाखिल किया नामांकन
- 12:19 PMदिल्ली: लॉरेंस के विरोधी बम्बीहा गैंग ने बिजनेसमैन के घर पर की फायरिंग, पर्ची छोड़कर भागे शूटर्स
- 12:05 PMपप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर मिली जान से मारने की धमकी
- 11:45 AMवडोदरा: द्विपक्षीय वार्ता के लिए स्पैनिश PM के साथ लक्ष्मी विलास पैलेस पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी
- 11:08 AMझारखंड विधानसभा चुनाव: हेमंत सोरेन के खिलाफ बीजेपी ने गमालियल हेम्ब्रेम को दिया टिकट
- 10:50 AM’C-295 एयरक्राफ्ट की ये फैक्ट्री नए भारत के नए वर्क कल्चर को दिखाती है’, वडोदरा में बोले PM मोदी
- 10:48 AM’मेरे मित्र पेड्रो सांचेज की ये पहली भारत यात्रा है’, वडोदरा में बोले PM मोदी
- 10:39 AMMUDA घोटाले में बेंगलुरु और मैसूर में 8-9 जगहों पर छापेमारी कर रही ED
- 10:22 AMवडोदरा: प्रधानमंत्री मोदी और स्पैनिश PM ने किया TATA एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन
- 10:16 AMलखनऊ पुलिस कस्टडी में मौत: मृतक मोहित पांडे के परिवार ने CM योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात
- 9:38 AMप्रधानमंत्री मोदी वडोदरा पहुंचे, स्पेन के PM के साथ करेंगे रोड शो
- 9:08 AMअगले साल 2025 में शुरू होगी जनगणना, 2026 तक चलेगी
- 9:04 AMजम्मू: अखनूर सेक्टर में आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर की फायरिंग, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी
- 8:22 AMवायनाड के लिए रवाना हुईं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, आज से शुरू करेंगी चुनाव प्रचार
- 7:43 AMपीएम मोदी का गुजरात दौरा आज, स्पेन के PM के साथ करेंगे रोड शो
- 7:40 AMदिल्ली में बवाना की हवा सबसे खराब, 380 पहुंचा AQI
- 7:13 AMमहाराष्ट्र: ‘टिकटों का बंटवारा अपने आखिरी चरण में है’, नागपुर में बोले भूपेश बघेल
- 6:39 AMदिल्ली: साइलेंसर लगाकर बाइक घुमा रहा था शख्स, SHO ने रोका तो कर दिया हमला
- 5:37 AMस्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज गुजरात के वडोदरा पहुंचे
- 5:15 AMईरान ने इजरायल के लिए सैन्य, राजनीतिक समर्थन रोकने का आह्वान किया
- 4:06 AMप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात दौरे पर जाएंगे
- 2:40 AMहैदराबाद पुलिस ने सभाओं और विरोध प्रदर्शनों पर प्रतिबंध लगाने की अधिसूचना जारी की
- 1:42 AMदिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर बोला हमला
- 12:42 AM’इजरायल ने बड़ी गलती की है, हम उन्हें बताएंगे की ईरान क्या ताकत है’ बोले खामेनई
- 12:02 AMJMM ने चुनाव से पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी, दो आईपीएस अधिकारियों को हटाने की मांग की
09:45 AM, 28-Oct-2024
UP: प्रेमी भी चाहिए और पति से बच्चों का भरण-पोषण भी…पत्नी की ऐसी शर्त, सुनकर पुलिस भी रही गई सन्न
आगरा में पुलिस के पास पति और पत्नी के विवाद का ऐसे मामला पहुंचा, जिससे सुनने के बाद पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए। मामल में दोनों के बीच परिवार परामर्श केन्द्र में बात कराई गई। यहां काउंसलर के काफी समझाने के बाद भी विवाद नहीं सुलझा।
09:42 AM, 28-Oct-2024
UP: दिवाली पर सांसों का खतरा, हवा में घुल रहा ‘जहर’… धुंध में धुंधला दिखा ताज, यहां हालात सबसे खराब
दिवाली पर आगरा में सांसों पर खतरा बढ़ सकता है। ताजनगरी की आबोहवा में पीएम-2.5 व 10 के अलावा कार्बन बढ़ रहा है। इतना ही नहीं सल्फर, अमोनिया जैसी गैसों का स्तर भी बढ़ गया है।
09:39 AM, 28-Oct-2024
UP: तब सपा ने दिया था कांग्रेस का साथ… अब सहारा दे रहा हाथ; 1993 में भी सहयोगी पार्टी के लिए बनाई थी दूरी
समाजवादी पार्टी ने 1993 के विधानसभा चुनावों में भाजपा के खिलाफ कांग्रेस का साथ दिया था। तब सपा ने कांग्रेस का साथ दिया था। अब हाथ साइकिल को सहारा दे रहा है।
09:37 AM, 28-Oct-2024
UP: गर्लफ्रेंड को दिलाए 25 हजार के कपड़े, फिर शोरूम पर पेमेंट करने के लिए अपनाया ऐसा तरीका…पहुंच गया जेल
आगरा में एक युवक ने दिवाली पर गर्लफ्रेंड को एक शोरूम से 25 हजार के कपड़ों की शॉपिंग तो करा दी, लेकिन उसने पेमेंट के नाम पर बड़ी धोखाधड़ी कर दी। फर्जी एप से भुगतान दिखाकर वो शोरूम से चला गया, लेकिन सीसीटीवी की मदद से पुलिस उस तक पहुंच गई।
09:27 AM, 28-Oct-2024
Agra: दिवाली से पहले घरों में बना दिया आतिशबाजी का गोदाम, आवास विकास में पुलिस का छापा; तीन पर केस दर्ज
दिवाली से पहले घरों में आतिशबाजी के गोदाम बना दिए गए। सूचना मिलने के बाद थाना जगदीशपुरा पुलिस ने आवास विकास कॉलोनी में छापा मारा। यहां तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
09:25 AM, 28-Oct-2024
UP: भारत-नेपाल सीमा पर नो मेंस लैंड को पाट कर बना दिया रास्ता, तस्करी रोकना बनी चुनौती; दोनों तरफ अतिक्रमण
भारत-नेपाल सीमा पर नो मेंस लैंड को पाटकर रास्ता बना दिया गया है। बलरामपुर, बहराइच और श्रावस्ती से लगती भारत-नेपाल
News Flash 27 अक्टूबर 2024
हैदराबाद के एबिड्स इलाके में पटाखों की दुकान में लगी भीषण आग
- 10:18 PMअंबेडकर नगर से रतलाम जा रही डेमू ट्रेन के इंजन में लगी आग
- 9:20 PMमहाराष्ट्र चुनाव: कांग्रेस ने 14 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, 2 सीटों पर बदले नाम
- 9:17 PMमहाराष्ट्र चुनाव: शिंदे गुट ने 20 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की
- 8:48 PMहरियाणा पुलिस ने पटाखों की बिक्री और भंडारण के लिए दिशानिर्देश जारी किए
- 8:37 PMलखनऊ: कस्टोडियल डेथ मामले की जांच चिनहट थाने से हटाई गई, अब गोमती नगर थाना करेगा जांच
- 7:41 PMलखनऊ थाने में शख्स की हत्या के मामले में एक्शन, इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार चतुर्वेदी हटाए गए
- 7:33 PMश्रीनगर: नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक के सामान से निकला कारतूस, एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया
- 6:52 PMसूरत के एक होटल को बम से उड़ाने की धमकी, 55 हजार डॉलर की रखी डिमांड
- 6:43 PMबांद्रा टर्मिनस स्टेशन पर भगदड़, भारत के ढहते बुनियादी ढांचे का उदाहरण है- राहुल गांधी
- 5:41 PMगुजरात के अमरेली में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.7 मापी गई तीव्रता
- 5:04 PMअसम सरकार ने कर्मचारियों का DA 3 फीसदी बढ़ाया
- 4:39 PMकस्डोलियल डेथ के मामले से दिखता है कि प्रदेश की पूरी व्यवस्था चरमरा गई है- डिंपल यादव
- 4:03 PMएक और फ्लाइट में बम की सूचना, उदयपुर एयरपोर्ट पर हो रही है चेकिंग
- 3:50 PMथाने अत्याचार ग्रह बन गए हैं- लखनऊ में कस्टडी में युवक की मौत पर बोले अखिलेश यादव
- 3:19 PMइरफान अंसारी को तत्काल मंत्रिमंडल से हटाएं हेमंत सोरेन: बाबूलाल मरांडी
- 2:52 PMकांग्रेस ने मनोज रावत को केदारनाथ उपचुनाव का उम्मीदवार घोषित किया
- 2:46 PMपीएम मोदी 29 अक्टूबर को 70 साल से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य कवर लॉन्च करेंगे
- 2:15 PMलखनऊः कई होटलों में बम की धमकी, होटल फॉर्च्यून , लेमन ट्री, होटल मैरियट समेत को आया मेल
- 2:01 PMपश्चिम बंगाल में शांति तभी संभव जब घुसपैठ पर लगेगी रोकः अमित शाह
- 12:58 PMरक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तवांग में सैनिकों के साथ दिवाली मनाएंगे
- 12:26 PMतेलंगानाः साइबराबाद के फॉर्म हाउस में रेव पार्टी, BRS के बड़े नेता का रिश्तेदार था आयोजक
- 11:21 AMडिजिटल अरेस्ट फरेब है, कोई एजेंसी फोन पर पूछताछ नहीं करती- मन की बात में बोले PM मोदी
- 11:12 AMएनिमेशन के क्षेत्र में भारत कर रहा है क्रांति, मन की बात में बोले पीएम मोदी
- 11:04 AM’भारत में हर युग में चुनौती आई…’, पीएम मोदी कर रहे हैं 115वीं ‘मन की बात’
- 10:53 AMआगराः एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के छापा, 8 करोड़ की नकली दवाइयां बरामद
- 9:53 AMक्रिकेटर ईशान किशन के पिता JDU में होंगे शामिल, पटना में लेंगे पार्टी की सदस्यता
- 9:41 AMमुंबई: बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पर ट्रेन में जल्दी चढ़ने के दौरान मची भगदड़, 9 लोग जख्मी
- 9:29 AMबिहार: पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा आज RJD में होंगे शामिल
- 9:06 AMदिल्ली की AQI लेवल फिर खराब, जहांगीरपुरी में AQI 414 दर्ज
- 9:05 AMमैक्सिको में भीषण हादसा, बस एक्सीडेंट में 19 लोगों की मौत
- 8:00 AMआज से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए खुलेगा जयपुर हवाईअड्डे का टर्मिनल 1
- 7:08 AM’हम हाई कोर्ट, फिर SC जाएंगे. फैसला हमारे पक्ष में होगा’, ज्ञानवापी केस पर बोले जगदगुरु रामभद्राचार्य
- 6:04 AMलेबनान की राजधानी बेरूत में देर रात कई धमाके हुए
- 5:14 AMईरान पर IDF के हमले को लेकर US रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने इजरायली रक्षा मंत्री से की बातचीत
- 3:57 AMलखनऊ के चिनहट थाने में एक युवक की पुलिस हिरासत में मौत
- 2:39 AMमेक्सिको में बस दुर्घटना में 19 लोगों की मौत
- 2:39 AMकानपुर: लापता महिला का शव डीएम कंपाउंड में मिला
- 1:37 AMईरान की सभी S-300 वायु रक्षा प्रणालियों को इजरायल ने निशाना बनायाः रिपोर्ट
- 1:22 AM’ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में दंगे भड़काने की पूरी कोशिश कर रही हैं…’ बोले बीजेपी नेता राहुल सिन्हा
- 12:04 AMगृह मंत्री अमित शाह कोलकाता पहुंचे, आज भाजपा के सदस्यता अभियान कार्यक्रम में भाग लेंगे