🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें 03–Nov–2024–रविवार 🌍🌍🌍🌍🌍🌍 गुड मॉर्निंग,खास आपके लिए
🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺
Aftab Khan, Human Rights Media Council, AMMP 24 News Live tv, Date 03 Nov 2024
https://ammp24newslivetv.com/?p=9690
🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬
AMMP 24 News Live TV
🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺
सीएम योगी को जान से मारने की धमकी: मामले की जांच के लिए मुंबई जाएगी एटीएस की टीम
Sun, 03 Nov 2024 01:50 PM
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस्तीफा न देने पर जान से मारने की धमकी देने के मामले की जांच के लिए यूपी एटीएस की टीम मुंबई जाएगी। मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने के मामले की जांच के लिए यूपी एटीएस की टीम मुंबई जाएगी। सीएम योगी को इस्तीफा न देने पर बाबा सिद्दीकी जैसा हाल करने की धमकी दी गई थी। ये धमकी महाराष्ट्र पुलिस के कंट्रोल रूम को मैसेज करके दी गई थी जिसकी जानकारी महाराष्ट्र पुलिस ने यूपी पुलिस को दी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए जाने वाले हैं। ऐसे में महाराष्ट्र की पुलिस अलर्ट पर है। मामले में मुंबई पुलिस ने 24 वर्षीय एक महिला को गिरफ्तार किया है। सूचना प्रौद्योगिकी में बीएससी करने वाली महिला की पहचान फातिमा खान के रूप में हुई है। वह अपने परिवार के साथ महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उल्हासनगर इलाके में रहती थी। उसके पिता लकड़ी का कारोबार करते हैं। पुलिस ने बताया कि महिला अच्छी तरह से शिक्षित है, लेकिन मानसिक रूप से अस्थिर है।
हमलावरों ने फाड़ दी वर्दी: संभल में पुलिस टीम पर हमला, चाैकी इंचार्ज समेत चार कर्मियों को जमकर पीटा
Sat, 02 Nov 2024 01:31 PM
जुनावई क्षेत्र के देवर कंचन गांव में दो पक्षों के विवाद को सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इसमें चौकी इंचार्ज समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने नौ नामजद और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।
जुनावई थाना क्षेत्र के गांव देवर कंचन में छोटी दिवाली की रात दो पक्षों में झगड़ा होने पर पहुंची पुलिस टीम पर हमला बोल दिया गया। चौकी इंचार्ज समेत चार पुलिस कर्मी जख्मी हो गए। घायल पुलिस कर्मियों का सीएचसी में मेडिकल कराया गया है।
इस मामले में चौकी इंचार्ज की ओर से नौ नामजद समेत अन्य ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। जुनावई थाना क्षेत्र के देवर कंचन गांव में दूध की गाड़ी घुमाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया और जमकर मारपीट हुई।
सूचना पाकर 112 पुलिस मौके पर पहुंची और मामला बढ़ता देख थाना पुलिस को सूचना दे दी। चौकी बेरपुर प्रभारी सुनील कुमार भाटी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और झगड़ा कर रहे लोगों को समझा बुझा कर शांत कराने का प्रयास किया।
आरोप है कि ग्रामीण पुलिस टीम पर हमलावर हो गए और मारपीट करने लगे। हमले में चौकी प्रभारी समेत नईम अहमद, पीयूष कुमार, साजिद अहमद पुलिस कर्मी घायल हो गए। सूचना पर पुलिस फोर्स गांव पहुंचा। जिससे हमलावर भाग निकले। घायल पुलिस कर्मियों का सीएचसी में उपचार कराया गया है।
पुलिस ने चौकी इंचार्ज की तहरीर के आधार पर शिवकुमार, रामू, श्यामू, रिया, कामिनी, मीरा, भूपाल दत्त शर्मा, राजीव, कुलदीप समेत समस्त ग्राम वासियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।
जुनावई के गांव देवर कंचन में झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की गई। इस मामले में एसआई की ओर से नौ नामजद समेत अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लायी जाएगी। – कृष्ण कुमार बिश्नोई, एसपी संभल।
Bahraich News: दरोगा ने फिल्मी अंदाज में सगे भाइयों को बीच बाजार पीटा… चौकी प्रभारी ने उछल-उछलकर मारी लात; एसपी ने गिराई गाज
Sat, 02 Nov 2024 08:24 PM
चौकी प्रभारी ने बीच बाजार दोनों भाइयों को पीटा। उन्होंने उछल-उछलकर लात मारी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पीड़ित एक भाई बैंक मैनेजर तो दूसरा अयोध्या एयरपोर्ट पर मैनेजर है।
उत्तर प्रदेश के बहराइच में बशीरगंज मोहल्ला निवासी जुड़वा भाइयों लव-कुश को तिकोनी बाग चौकी प्रभारी ने सिपाही के साथ मिलकर जमकर पीटा। दरोगा ने फिल्मी स्टाइल में दोनों भाइयों पर उछल-उछलकर लात-घूसों की बारिश कर दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। प्रकरण का संज्ञान लेते हुए एसपी वृंदा शुक्ला ने चौकी प्रभारी हरिकेष सिंह को निलंबित कर जांच शुरू करवा दी है।
कोतवाली नगर के मोहल्ला बशीरगंज निवासी प्रकाश गुप्ता भाजपा नेता हैं। वह पूर्व में भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री रह चुके हैं। इनके दो जुड़वा बेटे लव गुप्ता अयोध्या एयरपोर्ट में प्रबंधक सिविल व कुश गुप्ता आर्यावर्त बैंक पयागपुर में शाखा प्रबंधक हैं। दोनों छुट्टी पर घर आए थे। बृहस्पतिवार को बुलेट बाइक की खरीदारी के लिए निकले थे।
बीच बाजार भाइयों को पीटने लगे
आरोप है कि बुलेट से जाते समय तिकोनी बाग चौकी प्रभारी हरिकेश सिंह ने अपनी निजी कार बैक करते समय बुलेट में टक्कर मार दी। इससे दोनों गिरकर घायल हो गए। दोनों ने जब इसका विरोध किया तो चौकी प्रभारी आग-बबूला हो गए। सिपाही के साथ बीच बाजार मारपीट करने लगे।
एसपी ने चौकी प्रभारी को किया निलंबित
मौके पर भीड़ जमा हो गई। राहगीरों व यातायात पुलिस कर्मियों ने पहुंचकर मामले को रफादफा करवाया। मारपीट का किसी राहगीर ने वीडियो बना लिया। सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसकी जानकारी होने पर एसपी वृंदा शुक्ला ने तत्काल चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया। पूरे प्रकरण की जांच शुरू करवा दी
Amroha News: ट्रेन से कटकर इंजीनियरिंग के छात्र की मौत, मौके पर मिला टूटा हुआ मोबाइल, पुलिस कर रही पड़ताल
Sat, 02 Nov 2024 05:17 PM
अमरोहा में ट्रेन से कटकर इंजीनियरिंग छात्र आदित्य की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने आत्महत्या मानते हुए मामले की जांच कर रही है।
Saharanpur News: आग लगाते ही धमाके के साथ 10 साल के बच्चे की गर्दन में धंसा पटाखा, खून का फव्वारा छूटने से मौत
Fri, 01 Nov 2024 06:21 PM
वंश की चीख सुनकर परिजन दौड़े-दौड़े आए और अस्पताल ले गए। वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल था।
दीपावली पर गली में आतिशबाजी छुड़ा रहे बालक की गर्दन पर पटाखा लगने के बाद अत्यधिक रक्तस्राव होने से मौत हो गई। बालक की मौत पर माता-पिता के आंसू सूख नहीं रहे थे।
तीतरो के मोहल्ला महाजनान निवासी वंश (10) पुत्र अशोक कुमार गली में घर के बाहर अकेला ही दीपावली पर रात करीब पौने दस बजे आतिशबाजी छुड़ा रहा था। इसी दौरान पटाखे में आग लगने के बाद वह अचानक से उसकी गर्दन में जाकर लगा। इससे वंश गंभीर रूप से घायल हो दिया। बच्चे के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर एकत्र हुए परिजनों में हड़कंप मच गया।
वे बच्चे को आनन-फानन में स्थानीय चिकित्सक के पास ले गए, जहां से गंभीर अवस्था में उसे गंगोह सीएचसी भेज दिया। परंतु उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। त्योहार के दिन बालक की मौत होने से परिवार में कोहराम मच गया।
परिजनों ने बताया कि वंश सहित अशोक के दो बेटे थे। अशोक का परिवार जनपद शामली से आकर नगर में कुछ समय पूर्व ही रहने लगा है। शुक्रवार को बेहद गमगीन माहौल में बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
Kanpur Dipawali Fire Accident: आग में झुलसकर तीन की मौत, मंदिर में रखे दीपक से हुआ हादसा, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
Fri, 01 Nov 2024 09:14 AM
Kanpur News: काकादेव थाना क्षेत्र में देर रात एक घर में भीषण आग लग गई। हादसे में दंपती समेत तीन की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया।
कानपुर के काकादेव थाना क्षेत्र में एक घर में अचानक भीषण आग लग गई। हादसे में झुलसकर तीन लोगों की मौत हो गई। घटना रात ढाई बजे के आसपास हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया था।
मिली जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के पांडू नगर इलाके में संजय श्यामदासानी अपनी पत्नी कनिका श्यामदासानी और हाऊस मेड छवि चौहान के साथ रहते थे। देर रात दिवाली पूजन के बाद परिवार मंदिर में दिया जलाकर सो गया था। देर रात अचानक आग लग गई।
कुछ ही देर में घर में रखे लकड़ी के सूखे फर्नीचर से आग तेजी से फैलती चली गई। हादसे में दंपती की दम घुटने से मौत हो गई। वहीं, हाऊस मेड बुरी तरह झुलस गई। पुलिस ने उसे रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत से पाया काबू
सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया कि सूचना पर दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची थीं और कड़ी मशक्कत से काबू पा लिया गया था। तीनों का अस्पताल भेजा गया था, जहां डॉक्टरों ने पहले दंपती को मृत घोषित कर दिया। वहीं, इलाज के दौरान तीसरे की भी मौत हो गई है।
डीसीपी बोले- आवश्यक कार्रवाई की जाएगी
डीसीपी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि हादसे में संजय श्यामदासानी (48), कनिका श्यामदासानी (45) और छवि चौहान की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मंदिर में रखे दीपक से आग लग गई थी। ये गहरी नींद में थे और बाहर नहीं निकल पाए थे। मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
UP : प्रदेश में आज से शुरू हो जाएगी धान की खरीद, बनाए गए हैं 4000 क्रय केंद्र; तय हुआ समर्थन मूल्य
Fri, 01 Nov 2024 05:06 AM
Procurement of paddy in UP: यूपी में धान की खरीद एक नवंबर से शुरू हो जाएगी। पहले धान की खरीद पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों से होगी। बाद में दूसरे संभागों की तिथियां तय की जाएंगी।
पूर्वी उत्तर प्रदेश में पहली नवंबर से धान खरीद शुरू हो जाएगी। लखनऊ संभाग के जनपदों में खरीद अलग-अलग तिथियों में रखी गई है। लखनऊ संभाग के लखनऊ, रायबरेली व उन्नाव में पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ पहली नवंबर से खरीद शुरू होगी, जबकि हरदोई, लखीमपुर खीरी, सीतापुर में पहली अक्टूबर से धान खरीद चल रही है।
धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रुपये व धान ग्रेड ए का 2320 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है। किसानों को धान की उतराई, छनाई व सफाई की मद में 20 रुपये प्रति कुंतल की दर से प्रतिपूर्ति की जाएगी। उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में किसानों द्वारा धान बिक्री के लिए खाद्य-रसद विभाग व अन्य क्रय एजेंसियों के कुल 4000 क्रय केंद्र निर्धारित किए गए हैं।
योगी सरकार का निर्देश-48 घण्टे के अंदर करें भुगतान
योगी सरकार ने किसानों को 48 घंटे के भीतर भुगतान कराने का निर्देश दिया है। खाद्य-रसद विभाग की तरफ से धान खरीद के लिए पहली सितंबर से पंजीकरण चल रहा था। धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रुपये व धान ग्रेड ए का 2320 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है। उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में किसानों द्वारा धान बिक्री के लिए खाद्य-रसद विभाग व अन्य क्रय एजेंसियों के कुल 4000 क्रय केंद्र निर्धारित किए गए हैं। क्रय केंद्र सुबह 9 से शाम 5 बजे तक संचालित होंगे। कृषि विभाग के मुताबिक खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के लिए धान से आच्छादित क्षेत्रफल 61.24 लाख हेक्टेयर है। इस वर्ष धान का उत्पादन 265.54 लाख मीट्रिक टन अनुमानित है। औसत उत्पादन लगभग 43.36 कुंतल प्रति हेक्टेयर अनुमानित है।
इन जनपदों में मंगलवार से शुरू होगी खरीद
पूर्वी उत्तर प्रदेश के जनपदों में पहली नवम्बर से धान खरीद शुरू होगी। यह खरीद पूर्वी उत्तर प्रदेश के चित्रकूट, कानपुर, अयोध्या, गोरखपुर, देवीपाटन, बस्ती, आजमगढ़, वाराणसी, मीरजापुर व प्रयागराज संभाग में होगी। लखनऊ, रायबरेली व उन्नाव में भी शुक्रवार से खरीद शुरू होगी।
UP: ‘तुम अपना देख लेना, मैं जा रहा हूं…’ कांस्टेबल मंगेतर से आखिरी बार ये बात कहकर सिपाही ने मार ली गोली
Fri, 01 Nov 2024 08:39 AM
मुरादाबाद में पुलिस चौकी में तैनात कांस्टेबल मंगेतर के सामने सिपाही ने खुद को गोली मार ली। इलाज के दौरान सिपाही ने बुधवार को दम तोड़ दिया।
मुरादाबाद में सिपाही कपिल कुमार की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने बुधवार को उसकी कांस्टेबल मंगेतर से पूछताछ की। महिला सिपाही ने बताया कि मंगलवार दोपहर वह चौकी में बैठी थीं। इसी दौरान कपिल पहुंचे। उनके हाथ में रायफल थी। उन्होंने कोई बात नहीं की, सिर्फ इतना कहा कि तुम अपना देख लेना, मैं जा रहा हूं। वह कुछ समझ पातीं इससे पहले ही दाहिनी कनपटी से रायफल सटाकर गोली मार ली।
यह पूरा घटना क्रम 30 सेकेंड में हो गया। महिला कांस्टेबल ने बताया कि गोली लगते ही कपिल लहूलुहान होकर गिर पड़े। महिला सिपाही चीखते ही बाहर निकलीं और गोली की आवाज सुनकर अन्य पुलिसकर्मी भी चौकी की ओर भागे। मौके पर पहुंचकर देखा तो कपिल को गोली लगी थी। उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। महिला सिपाही ने अपने मंगेतर से किसी भी तरह का विवाद होने की बात से इन्कार किया है
हर राज्य व जिला से ताजा खबरें पाने व भेजने के लिए संपर्क, 9792506246
हमारे चैनल को यूट्यूब पर देखने के लिए गूगल पर टाइप करें, AMMP 24 News live tv
Aftab Khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv
मजलूम की आवाज़
ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें 03 नवम्बर क मुख्य और ताजा समाचार –AMMP 24 News live tv
03 Nov-2024
खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें
Sun, 03 Nov 2024 12:16 AM
Lucknow News: भैया दूज पर बंदी भाइयों से होगी बहनों की मुलाकात… करेंगी टीका, एआईजी जेल के आदेश पर तैयारी पूरी
भैया दूज पर बंदी भाइयों से बहनों की खुली मुलाकात होगी। बहनें भाइयों के टीका कर सकेंगी। एआईजी जेल के आदेश पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
02:10 PM, 03-Nov-2024
UP: कन्नौज में बनेगा देश का सबसे विशाल अशोक स्तंभ, दो बीघा में होगा निर्माण…पर्यटन विभाग ने किया सर्वे
Kannauj News: जिले में देश का सबसे विशाल अशोक स्तंभ बनेगा। दो बीघा में बनने वाले 101 फीट ऊंचे अशोक स्तंभ के लिए पर्यटन विभाग ने सर्वे किया है। इसे बनाने के लिए मिर्जापुर के मूर्तिकार से संपर्क किया गया है।
02:10 PM, 03-Nov-2024
कानपुर अग्निकांड: पीड़ित परिवार का बड़ा खुलासा… वजह से जल्दी खुल नहीं पाया था दरवाजे का लॉक
कानपुर के आलीशान घर में मंदिर के दीपक से भीषण आग लग गई। दम घुटने से कारोबारी, पत्नी और नौकरानी की मौत हो गई। घर में कहीं भी वेंटिलेशन की व्यवस्था नहीं थी। सेंसर भी न होने से आग का पता नहीं लगा। मुख्य दरवाजे पर ऑटोमेटिक डोर लॉक खोलने से पहले ही कारोबारी की मौत हो गई।
02:08 PM, 03-Nov-2024
UP: ‘तुम मोबाइल पर अश्लील वीडियो देखती हो, मैं क्राइम ब्रांच से हूं…’ शिक्षिका को आए इस फोन से उड़े होश
तुम मोबाइल पर अश्लील वीडियो देखती हो, अब तुम्हारे ऊपर कार्रवाई होगी, यह कहकर जालसाजों ने सरकारी विद्यालय में पढ़ाने वाली शिक्षिका से 72 हजार रुपये की जालसाजी कर दी।
01:58 PM, 03-Nov-2024
Kanpur: सुबह नौ से रात नौ बजे तक ही चलेंगे ई-रिक्शा, यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए ट्रैफिक पुलिस का फैसला
Kanpur News: यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए ट्रैफिक पुलिस ने फैसला लिया है। इसके तहत सुबह नौ से रात नौ बजे के बीच ही ई-रिक्शा का संचालन होगा। वहीं, सोमवार को ई-रिक्शा के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू करने का दिन तय होगा।
01:58 PM, 03-Nov-2024
Sports : सट्टी में ठेले पर बेचते हैं सब्जी, जूडो के 17 मुकाबलों में 28 मेडल जीते; पढ़ें खेल की अन्य खबरें
Varanasi News : वाराणसी में खेल की काफी खबरें रहीं। जिले के विभिन्न स्थानों पर आयोजित प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही उन्हें प्रोत्साहित भी किया गया। आइए पढ़ते हैं अन्य खबरें…
01:54 PM, 03-Nov-2024
AMU: जर्मनी में पढ़ेंगे सात विद्यार्थी, मिलेंगे 2,559 यूरो, जुलाई में रवाना होंगे एएमयू के चयनित छात्र
एएमयू के इन सात चयनित छात्रों को 2,559 यूरो मिलेंगे। इसके अलावा किराया, आवास, जर्मनी में ऐतिहासिक स्थानों का दौरा और महीने भर के ग्रीष्मकालीन पाठ्यक्रम के लिए ट्यूशन फीस भी मिलेगी।
01:53 PM, 03-Nov-2024
UP: अक्तूबर की गर्म रातों ने तोड़ा 124 साल का रिकॉर्ड, नवंबर के पहले दो सप्ताह बाद तापमान में होगी गिरावट
अक्तूबर की गर्म रातों ने इस बार 124 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, नवंबर के पहले दो सप्ताह के बाद तापमान में गिरावट देखी जाएगी।
01:50 PM, 03-Nov-2024
सीएम योगी को जान से मारने की धमकी: मामले की जांच के लिए मुंबई जाएगी एटीएस की टीम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस्तीफा न देने पर जान से मारने की धमकी देने के मामले की जांच के लिए यूपी एटीएस की टीम मुंबई जाएगी। मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है।
01:49 PM, 03-Nov-2024
रास न आया रसगुल्ले का कड़वा स्वाद: दुकानदार पर टूट पड़े ग्राहक, छिड़ी जंग, चले ईंट-पत्थर; देखें वीडियो
रसगुल्लों का स्वाद कड़वा लगने पर युवकों ने दुकानदार के साथ जमकर मारपीट की। पीड़ित दिनेश चंद्र द्वारा घटना की सूचना डायल 112 पर दी गई। जिसके बाद थाने पहुंच कर उनके द्वारा सभी दबंग युवकों के खिलाफ तहरीर दी गई। घटना का वीडियो रविवार की सुबह से जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
01:45 PM, 03-Nov-2024
सुरक्षा: स्कूल-कॉलेजों में सीसीटीवी कैमरे लगवाएगा एडीए, 27 विद्यालयों में लगेंगे 12 लाख से, टेंडर निकाला
अलीगढ़ के राजकीय, वित्तपोषित विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। एक-एक विद्यालयों में 4-5 कैमरे लगने हैं। 27 विद्यालयों में 12.34 लाख रुपये की लागत से कैमरे लगाए जाएंगे।
01:40 PM, 03-Nov-2024
Prayagraj : दीप जलाने के विवाद में चले लाठी-डंडे व गड़ासे, एक की मौत, सात घायल
विवादित भूमि पर दीपक जलाने को लेकर हुए विवाद में उतरांव थाना क्षेत्र के आराकला कजरीगढ़ में जमकर मारपीट हुई थी। दोनों तरफ से लाठी-डंडे के साथ ही धारदार हथियारों का प्रयोग किया गया था। इसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे, जिसमें एक की मौत रविवार को हो गई।
01:36 PM, 03-Nov-2024
वॉलीबॉल प्रतियोगिता: ताम्बेश्वर क्लब फतेहपुर की टीम ने आजमगढ़ को हराया
प्रांतीय स्तर पर ताम्बेश्वर क्लब फतेहपुर की टीम ने आजमगढ़ की टीम को 25:19, 25:21 से तथा शुक्रवार को क्षेत्रीय स्तर की प्रतियोगिता में सरेनी की टीम ने आदर्श क्लब कहिजर की टीम को 16:25, 25:23 व 25:22 से हराकर शील्ड पर कब्जा जमाया।
01:28 PM, 03-Nov-2024
Kanpur: छह करोड़ खर्च कर बनाया खेल का मैदान अब खोद डाला, पार्क में बनाए जा रहे दो कृत्रिम तालाब…वह भी अधूरे
Kanpur News: कृत्रिम तालाबों के निर्माण के लिए नगर निगम ने 25 दिन पहले टेंडर निकाले थे। इसके बाद क्रिकेट ग्राउंड में करीब 50-50 मीटर लंबाई और करीब छह मीटर चौड़ाई में खोदाई करने के साथ ही मिट्टी के ढेर लगाने से प्रैक्टिस पिचें भी खराब हो गईं।
01:25 PM, 03-Nov-2024
बाइक सवार बदमाशों ने असलहा दिखा युवक की बाइक और मोबाइल लूटा
बाइक सवार बदमाशों ने असलहा दिखा युवक की बाइक और मोबाइल लूटा
01:25 PM, 03-Nov-2024
Video: बाइक सवार बदमाशों ने असलहा दिखा युवक की बाइक और मोबाइल लूटा
लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने युवक को असलहे की बट से पीटा और बाइक और मोबाइल लेकर फरार हो गए। सीओ और एसओजी की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूछताछ की।
01:18 PM, 03-Nov-2024
हमने शादी कर ली: दुल्हन के जोड़े में अचानक कोतवाली पहुंची प्रेमिका, बोली- प्यार करते हैं.. खुद ही इनके साथ गए
घर से भागा प्रेमी युगल अचानक कोतवाली पहुंचा और पुलिस को मर्जी से दिल्ली में शादी करने की जानकारी दी। दोनों ने शादी के प्रमाण दिखाए और बालिग होने के कारण पुलिस ने उन्हें हिदायत देकर छोड़ दिया। युवती के पिता ने उनकी गुमशुदगी की शिकायत की थी।
01:16 PM, 03-Nov-2024
UP News : सुरक्षा के लिए हाईकोर्ट में लगाया जाली विवाह प्रमाणपत्र, पांच प्रेमी जोड़ों पर एफआईआर
सुरक्षा प्राप्त करने के लिए फर्जी विवाह प्रमाण पत्र लगाकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करने वाले प्रेमी जोड़ों की करतूत का खुलासा हुआ है। शक होने पर पुलिस ने छानबीन शुरू की तो चौंकाने वाले मामले सामने आए हैं। पुलिस ने पांच प्रेमी जोड़ों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
01:13 PM, 03-Nov-2024
यूपी में पोस्टर वार: ‘मठाधीश बाटेंगे और काटेंगे…’, सीएम के नारे पर लखनऊ में अखिलेश की फोटो संग नई होर्डिंग
यूपी में सपा कार्यालय के बाहर लगा एक पोस्टर फिर चर्चा का कारण बन गया है। इस पोस्टर पर सीएम योगी के बयान ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ पर पलटवार किया गया है।
01:05 PM, 03-Nov-2024
बीस घंटे तक पुलिस को छकाया: तीन किशोरों ने शाैचालय का रोशनदान तोड़ा… बच्चा जेल से हो गए फरार, ऐसे रची साजिश
बिजनौर के तीन किशोर राजकीय संप्रेक्षण गृह के शौचालय का रोशनदान तोड़कर भाग निकले, जिससे हड़कंप मच गया। कर्मचारियों ने तलाश के बाद पुलिस को सूचना दी। 20 घंटे बाद सोनकपुर ओवरब्रिज के पास से तीनों किशोर बरामद कर फिर से संप्रेक्षण गृह भेज दिए गए।
01:01 PM, 03-Nov-2024
यातायात : मिनटों में फुल हो गईं तत्काल की सीटें, आज रहेगी सीजन की सर्वाधिक भीड़
रामबाग निवासी विनय अग्रवाल तीन नवंबर के लिए दिल्ली का रिजर्वेशन करवाने शनिवार को रामबाग स्टेशन पहुंचे। उन्होंने बताया कि तत्काल रिजर्वेशन शुरू हुआ तो तीन से चार मिनट में ही दिल्ली जाने वाली सभी ट्रेनों में सीटें भर गईं
12:54 PM, 03-Nov-2024
Murder: कार निकालने को लेकर हुआ विवाद… युवक की गोली मार कर हत्या, भतीजे समेत दो घायल
मैनपुरी के कोतवाली इलाके के मोहल्ला यदुवंश नगर में कार निकालने को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया। विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
12:53 PM, 03-Nov-2024
दुश्वारी झेलते हुए पहुंच रहे घर: खिड़की से प्रवेश… शाैचालय में सफर, छठ पूजा पर चलेंगी 18 और स्पेशल ट्रेनें
छठ महापर्व के चलते पूर्वांचल जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ है, जिससे लोग शौचालयों और खिड़कियों के रास्ते यात्रा करने को मजबूर हैं। भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 18 और स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है, जो आठ नवंबर तक मुरादाबाद व बरेली के रास्ते चलेंगी।
12:52 PM, 03-Nov-2024
Dala Chhath : पुणे, अगरतला, दिल्ली और कोटा के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, रेलवे ने जारी की समय सारिणी
पुणे से स्पेशल ट्रेन रविवार तीन नवंबर की रात 11:30 बजे प्रस्थान कर अगली रात 2:15-2:17 बजे छिवकी एवं मंगलवार सुबह 10:15 बजे दानापुर पहुंचेगी। इसी तरह दानापुर से रवानगी मंगलवार पांच नवंबर की दोपहर 1:15 बजे होगी।
12:51 PM, 03-Nov-2024
Ekta Murder: दिवाली पर मां को याद कर बच्चे और राहुल रहे गमगीन, पति बोला- रूट के चप्पे-चप्पे से वाकिफ था विमल
Kanpur News: राहुल का कहना है कि हत्यारोपी जिम ट्रेनर विमल जिस भी रूट से गया, उसे पता था कि कहां कैमरे सही हैं और कहां खराब। इसी वजह से किसी भी सीसीटीवी कैमरे में अबतक दोनों के साथ होने या कार में विमल के साथ किसी के होने की फुटेज नहीं मिल पाई है
12:23 PM, 03-Nov-2024
हाईकोर्ट : जेल की दीवारों में कैद नहीं की जा सकती कैदियों के बच्चों की शिक्षा, नीति बनाकर प्रस्तुत करे सरकार
यह आदेश न्यायमूर्ति अजय भनोट की अदालत ने याची रेखा की ओर से दाखिल जमानत अर्जी पर सुनवाई करते हुए दिया है। याची गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र की 2023 की हत्या और अपरहण की वारदात में जेल में बंद है।
12:03 PM, 03-Nov-2024
Muzaffarnagar: श्रीनगर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शाहजुड़डी निवासी जवान शहीद, लांसनायक थे विवेक देशवाल
लांसनायक विवेक देशवाल का पार्थिव शरीर रविवार को दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेगा। वहां से गांव लाया जाएगा। सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
12:02 PM, 03-Nov-2024
Kanpur: लूटेरों का भद्रकाली देवी मंदिर में धावा, हवाई फायरिंग कर भागे…रात से सुबह तक इलाके को घेरे रहे ग्रामीण
Kanpur News: बीती रात में भदरस स्थित प्राचीन भद्रकाली देवी मंदिर में तीन बदमाशों धावा बोल दिया। ग्रामीणों ने ललकारा, तो फायरिंग करते हुए भाग गए। बदमाशों की बाइक ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गई। खेतों के रास्ते भागे बदमाशों को पकड़ने के लिए ग्रामीण रात से लेकर सुबह तक इलाके को घेरे रहे।
12:01 PM, 03-Nov-2024
घाटमपुर में भद्रकाली देवी मंदिर में लूटेरों का धावा, हवाई फायरिंग कर भागे…ग्रामीणों के हत्थे चढ़ी बाइक
घाटमपुर में भद्रकाली देवी मंदिर में लूटेरों का धावा, हवाई फायरिंग कर भागे…ग्रामीणों के हत्थे चढ़ी बाइक
12:00 PM, 03-Nov-2024
Baghpat: ट्यूशन पढ़कर लौट रहे कक्षा दस के छात्र की मौत, सदमे में ताई पैरालाइज, गांव में मातम
विशान्त सबका लाडला था। गांव में सभी उसे बहुत प्यार करते थे। पिता ने अज्ञात ट्रैक्टर ट्रॉली चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है
News Flash 03 नवंबर 2024
‘ऑस्ट्रेलिया जाऊंगा या नहीं मुझे नहीं पता’, न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार के बाद बोले रोहित शर्मा
- 3:16 PMजम्मू-कश्मीर: बीजेपी ने सुनील शर्मा को विपक्ष का नेता (LOP) चुना
- 2:46 PMश्रीनगर में ग्रेनेड ब्लास्ट, 10 लोग घायल
- 2:01 PMमेरी छवि खराब करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगा: नवाब मलिक
- 1:03 PMमुंबई टेस्ट में भी मिली भारत को शिकस्त, न्यूजीलैंड के हाथों पहली बार घर में गंवाई 3-0 से सीरीज
- 12:30 PMमुंबई टेस्ट: 107 रन पर भारत को लगा सातवां झटका, पंत 64 रन बनाकर हुए आउट
- 12:12 PMCM योगी को धमकी देने का मामला, फातिमा खान नाम की महिला को पुलिस ने हिरासत में लिया
- 11:37 AMअरविंद केजरीवाल की पदयात्रा का दूसरा चरण आज राजौरी गार्डन इलाके से शुरू होगा
- 11:17 AMझारखंड में दीपावली और रक्षा बंधन पर एक-एक गैस सिलेंडर फ्री दिया जाएगा- अमित शाह
- 11:15 AMमुंबई टेस्ट: 72 रन पर भारत को लगा छठा झटका, 6 रन बनाकर आउट हुए जडेजा
- 11:10 AMएयरलाइन को धमकी भरे कॉल और मेल करने वाले लेखक को नागपुर पुलिस ने किया अरेस्ट
- 11:08 AMझारखंड में एक-एक घुसपैठियों को निकालने का काम बीजेपी की सरकार करेगी: अमित शाह
- 11:05 AMझारखंड: संकल्प पत्र जारी करने पर बोले अमित शाह- भूमि, रोटी और बेटी की सुरक्षा करना BJP का संकल्प
- 10:51 AMअमित शाह ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए BJP का संकल्प पत्र जारी किया
- 10:32 AMमुंबई टेस्ट: 29 रन पर गिरे भारत के 5 विकेट, 147 रनों का लक्ष्य
- 9:53 AMसत शर्मा बने जम्मू-कश्मीर बीजेपी के नए अध्यक्ष, रवीद्र रैना को मिली राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह
- 9:39 AMमुंबई टेस्ट: 174 रन पर ऑल आउट हुई न्यूजीलैंड टीम, भारत को जीत से लिए मिला 147 रनों का लक्ष्य
- 9:29 AMसीएम योगी को मिली जान से मारने की धमकी, मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में आया फोन
- 9:18 AMमुंबई टेस्ट: कुछ ही देर में शुरू होगा तीसरे दिन का खेल, 143 रन की बढ़त ले चुका है न्यूजीलैंड
- 8:16 AMशीतकाल के लिए बंद हुए केदारनाथ धाम के कपाट
- 8:01 AMदिल्ली: कीर्ति नगर इलाके में लकड़ी के सामान में आग, दम घुटने से 2 लोगों की मौत
- 7:44 AMबंटोगे तो कटोगे कोई नारा नहीं, एक मंत्र है: गिरिराज सिंह
- 7:27 AMआज से 6 माह के लिए बंद हो जाएंगे केदारनाथ धाम के कपाट
- 7:02 AMयूपी के फतेहपुर में पत्रकार की हत्या के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार
- 6:49 AMराहुल गांधी जाति सर्वेक्षण पर तेलंगाना कांग्रेस की 5 नवंबर को होने वाली बैठक में होंगे शामिल
- 6:34 AMगाजा में टीकाकरण केंद्र पर इजरायली हमले में चार बच्चों समेत छह घायल
- 6:04 AMजम्मू-कश्मीर विधानसभा में LoP चुनने के लिए बीजेपी विधायक दल की आज श्रीनगर में बैठक
- 3:38 AMप्रियंका और राहुल गांधी आज वायनाड में लोकसभा उपचुनाव के लिए करेंगे प्रचार
- 2:51 AMविदेश मंत्री एस जयशंकर आज से 8 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर के दौरे पर रहेंगे
- 2:08 AMदिल्ली के अलीपुर इलाके में एक गोदाम में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंचीं दमकल की गाड़ियां
- 12:28 AMगृह मंत्री अमित शाह रांची पहुंचे, झारखंड चुनाव के लिए आज जारी करेंगे बीजेपी का घोषणापत्र
- 12:23 AMइजरायल ने लेबनानी शहर बात्रून में सीनियर हिजबुल्लाह ऑपरेटिव को पकड़ा
- 12:07 AMदिल्ली के सीलमपुर इलाके में एनकाउंटर, बदमाश के पैर में लगी पुलिस की गोली
02 Nov-2024
Sat, 02 Nov 2024 03:15 AM
संभल की गोशाला में निर्ममता: बीमार गायों को ट्रैक्टर से बांधकर खींचा..वीडियो वायरल, प्रधान समेत चार पर केस
संभल के पवांसा ब्लॉक के गांव सिहावली स्थित गोशाला में बीमार गाय को ट्रैक्टर से बांधकर घसीटने की घटना सामने आई है। पुलिस ने इस मामले में महिला प्रधान समेत चार के खिलाफ केस दर्ज किया है। घटना तब उजागर हुई जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
10:57 AM, 02-Nov-2024
Balrampur: पंजाब से नेपाल जा रही कार बस से टकराई, दो की मौत, दो घायल, भैयादूज मनाने जा रहे थे
बलरामपुर के रामनगर में हुए एक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।
10:57 AM, 02-Nov-2024
Azamgarh News : यज्ञशाला मंडप में लगी आग, आरोपियों की तलाश में जुटी पु्लिस; दूसरी बार हुए इस मामले से रोष
Azamgarh News : पातालपुर महादेव मंदिर की यज्ञशाला में दूसरी बार लगी इस आग के बाद भक्तों में भारी आक्रोश है। अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की गई है।
10:53 AM, 02-Nov-2024
Raebareli: दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी, 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
रायबरेली की बछरावां कोतवाली में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी चली। मामले में 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
10:50 AM, 02-Nov-2024
UP: बिजनाैर में बड़ा हादसा, पेड़ से टकराकर पलटी कार, तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत और तीन घायल, ये रही वजह
उत्तर प्रदेश के बिजनाैर में आज सुबह एक दर्दनाक हादसे में तीन दोस्तों की दर्दनाक माैत हो गई। बताया गया कि कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में तीन की माैत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
10:38 AM, 02-Nov-2024
पल भर का गुस्सा: सरसों के खेत में पानी जाने पर बवाल, लाठी-डंडों से हेडमास्टर की पिटाई… तोड़ दिया दम
गोठना गांव में सरसों के खेत में पानी जाने के विवाद को लेकर दो पक्षों में लाठी-डंडों से संघर्ष हुआ। इसमें सात लोग घायल हो गए। हेडमास्टर हरि भगवान की गंभीर चोटों के कारण मौत हो गई। पुलिस ने तहरीर मिलने पर कार्रवाई की बात कही है।
10:31 AM, 02-Nov-2024
काशी से राष्ट्रीय गंगा उत्सव का आगाज, साक्षी बने विदेशी पर्यटक, पूरे देश में गंगा तट पर होंगे विभिन्न आयोजन
काशी से राष्ट्रीय गंगा उत्सव का आगाज, साक्षी बने विदेशी पर्यटक, पूरे देश में गंगा तट पर होंगे विभिन्न आयोजन
10:29 AM, 02-Nov-2024
Cricket: रिंकू सिंह केकेआर में बरकरार, मिलेंगे 13 करोड़, प्रशंसकों में खुशी की लहर
रिंकू सिंह के प्रशिक्षक मसूदुज्जफर अमीनी ने बताया कि रिंकू जिस तरह से अपने बल्ले और क्षेत्ररक्षण से प्रदर्शन कर रहे हैं, इससे उम्मीद थी कि उन्हें केकेआर प्रबंधन अपनी टीम में बरकरार रखेगा, लेकिन रिटेन करने के एवज में इतनी बड़ी राशि का अंदाजा कम था।
10:27 AM, 02-Nov-2024
काशी से राष्ट्रीय गंगा उत्सव का आगाज : साक्षी बने विदेशी पर्यटक, पूरे देश में गंगा तट पर होंगे विभिन्न आयोजन
Varanasi News : नमामि गंगे परियोजना के मुख्य स्तंभ सीवरेज उपचार अवसंरचना नदी-तट विकास,नदी सतह की सफाई, जैव विविधता, वनीकरण, जन जागरण, औद्योगिक अपशिष्ट निगरानी, गंगा ग्राम हैं। वाराणसी में जिला गंगा समिति के तत्वावधान में गंगा उत्सव का आयोजन चार नवंबर को नमो घाट पर किया जाएगा।
10:21 AM, 02-Nov-2024
Balrampur: रोडवेज बस से टकराई तेज रफ्तार कार, हादसे में दो लोगों की मौत हुई
Balrampur: रोडवेज बस से टकराई तेज रफ्तार कार, हादसे में दो लोगों की मौत हुई
10:21 AM, 02-Nov-2024
UP: मां को इस बात का था डर…इसलिए करवा दी बहू और बेटे की हत्या, 10 महीने पहले हुई थी शादी
आगरा के अछनेरा क्षेत्र के रहने वाले नव दंपति हत्याकांड में पुलिस ने हैरान करने वाला खुलासा किया है। कत्ल किसी और ने नहीं बल्कि सगी मां ने ही कराया था। इस मामले में पुलिस ने महिला के साथ उसके भाइयों को भी गिरफ्तार किया है।
10:21 AM, 02-Nov-2024
Raebareli: सड़क पर पटाखे दगा रहा था युवक, चपेट में आने से ग्रामीण की मौत
Raebareli: सड़क पर पटाखे दगा रहा था युवक, चपेट में आने से ग्रामीण की मौत
10:21 AM, 02-Nov-2024
Raebareli: सड़क पर पटाखे दगा रहा था युवक, चपेट में आने से ग्रामीण की मौत
रायबरेली के सतांव में सड़क पर रखे पटाखे में अचानक हुए धमाके में एक युवक की मौत हो गई। मामले में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी गई है।
10:16 AM, 02-Nov-2024
UP: दिवाली पर कारोबारी के घर छाया मातम…एक के बाद एक आईं पांच लाशें, चीखों ने चीर दिया कलेजा, हर आंख हो गई नम
दिवाली पर कारोबारी के घर मौत का सन्नाटा पसरा हुआ था। जैसे ही तीन बेटों के साथ छोटे भाई और उनकी पत्नी की लाश पहुंची, तो चीखों ने सन्नाटा तोड़ दिया। करुण रुदन कलेजा को चीर रहा था।
10:14 AM, 02-Nov-2024
जनता दर्शन: गोरखनाथ मंदिर में CM योगी ने 200 लोगों की समस्याएं सुनीं, दिए निर्देश- निस्तारण में न हो लापरवाही
जनता दर्शन: गोरखनाथ मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के बाहर शनिवार को आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करीब 200 लोगों की समस्याएं सुनीं। कुर्सियों पर बैठे लोगों तक खुद गए।
10:10 AM, 02-Nov-2024
Raebareli: रिटायर्ड फौजी को थर्ड डिग्री से सवर्ण आर्मी में फैला आक्रोश, पुलिस को दी चेतावनी
Raebareli: रिटायर्ड फौजी को थर्ड डिग्री से सवर्ण आर्मी में फैला आक्रोश, पुलिस को दी चेतावनी
10:00 AM, 02-Nov-2024
Raebareli: रिटायर्ड फौजी को थर्ड डिग्री से सवर्ण आर्मी में फैला आक्रोश, पुलिस को दी चेतावनी, कार्रवाई की मांग
सवर्ण आर्मी के अध्यक्ष ने बताया कि घर में सिर्फ महिलाएं थीं। बिना किसी वारंट के पुलिस घर में घुसकर बच्चों को घसीटते हुए कमरों से ले गई है। कोई चौकी पर जाएगा तो लाठी, डंडा, सरिया और कट्टा लेकर नहीं जाएगा यह पुलिस पर सवाल है।
09:58 AM, 02-Nov-2024
Orai: बदमाश को पकड़ने पहुंचे सिपाहियों पर फायरिंग, इलाके में दहशत…आरोपी फरार, तलाश में जुटी टीमें
Orai News: शहर के इंदिरा नगर में एक बदमाश तमंचा लेकर लोगों को धमका रहा था। इसकी सूचना पर पुलिस बदमाश को पकड़ने पहुंची थी। इस दौरान शातिर ने सिपाहियों पर तमंचे से फायरिंग कर दी।
09:56 AM, 02-Nov-2024
उरई में बदमाश को पकड़ने पहुंचे सिपाहियों पर फायरिंग, इलाके में दहशत…आरोपी फरार, तलाश में जुटी टीमें
उरई में बदमाश को पकड़ने पहुंचे सिपाहियों पर फायरिंग, इलाके में दहशत…आरोपी फरार, तलाश में जुटी टीमें
09:53 AM, 02-Nov-2024
UP: जिस युवती ने दर्ज कराया दुष्कर्म का केस, उसको ही करना पड़ा गिरफ्तार…शातिर खेल का सच जान पुलिस भी सन्न
दिल्ली की युवती ने आगरा के एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने इस मामले में जांच की, तो खेल कुछ और ही निकला। जिसके बाद पुलिस ने युवती और उसकी एक अन्य महिला साथी को गिरफ्तार कर लिया है।
09:46 AM, 02-Nov-2024
अज्ञात वाहन ने तीन लोगों को रौंदा : गाजीपुर-बलिया NH पर बिखर गए शव के चिथड़े, पुलिस ने उठवाया; आवागमन बाधित
Ghazipur News : गाजीपुर-बलिया एनएच पर हादसे की सूचना पाकर मौके पर नोनहरा थाने की पुलिस भी पहुंच गई थी। शव के चिथड़े इधर-उधर बिखरे हुए थे। पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से उस वाहन का पता कर रही है, जिसने तीनों लोगों को रौंदा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
09:43 AM, 02-Nov-2024
दिवाली पर खुशियों की जगह मातम की चीखें: हादसे ने तबाह किया परिवार, दो बेटियां हो गईं अनाथ, हर आंख हो गई नम
UP News Today: हादसे ने एक ही झटके में दो बहनों के सिर से मां और पिता का साया उठा दिया। भाई और बहन को भी दोनों बहनों ने हमेशा के लिए खो दिया।
09:41 AM, 02-Nov-2024
Lucknow: दिवाली में मकान और ट्रामा सेंटर की पार्किंग सहित 13 जगह लगी आग, युवक का चेहरा जला
दिवाली के मौके पर लखनऊ शहर में चौक, नाका, बाजारखाला, आशियाना, आलमबाग और चिनहट में आग लगने की कई घटनाएं हुईं। इनमें से अधिकांश घटनाएं आतिशबाजी के कारण हुईं।
09:37 AM, 02-Nov-2024
दिवाली की रात मासूम का कत्ल: मुंह में ठूंसा कागज और नमकीन का पाउच, नाक से बहता खून…खौफनाक वारदात से सहमे लोग
आगरा में दिवाली की रात सात वर्षीय मासूम की बेरहमी से हत्या कर दी गई। बालिका से दुष्कर्म की आशंका भी है। उसकी लाश 15 घंटे बाद प्लास्टिक के बोरे में मिली।
09:35 AM, 02-Nov-2024
दिवाली ने रुला दिए किसान, आंखों के सामने जल गई करब…
दिवाली ने रुला दिए किसान, आंखों के सामने जल गई करब…
09:31 AM, 02-Nov-2024
Sisamau By-Election: दलितों में सपा की सेंधमारी…तो मुस्लिम क्षेत्र के बूथों पर भाजपा ने पहली बार बनाई टीमें
Kanpur News: सपा की काट के लिए भाजपा ने पहली बार सीसामऊ क्षेत्र के 1.10 लाख मतदाताओं वाले 95 बूथों पर टीम तैयार कर चुकी है। मजे की बात यह है कि भाजपा ने इन बूथों पर मुस्लिम समाज के लोगों को ही अपने कार्यकर्ता के रूप में उतारा है।
09:25 AM, 02-Nov-2024
UP: दीपावली पर 600 प्रतिशत बढ़े बर्न और 50 ट्रॉमा के मामले, रात भर दौड़ती रहीं 108 एम्बुलेंस
दिवाली पर मरीजों को रात दिन सेवाएं उपलब्ध रहीं। 108 एंबुलेंस लगातार सेवाओं में रहीं। आग लगने के मामलों में 600 प्रतिशत और ट्रॉमा केसेज के मामलों में बढ़ोतरी हुई।
09:20 AM, 02-Nov-2024
UP: फ्लाईओवर पर दो बाइकों की भिड़ंत, 25 फीट नीचे गिरा किशोर; दर्दनाक हादसे में हलवाई और छात्र की मौत
दिवाली की रात दो घरों के चिराग बुझ गए। हादसा शाहदरा फ्लाईओवर पर दिवाली की रात हुआ। दो बाइकों में भीषण टक्कर हुई। एक किशोर बाइक से उछला और फ्लाईओवर से 25 फीट नीचे जा गिरा। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे में घायल हलवाई ने भी दम तोड़ दिया।
09:10 AM, 02-Nov-2024
Special Trains: छठ पूजा के लिए बरेली होते हुए चलेंगी 10 और विशेष ट्रेनें, यहां देखें शेड्यूल
Railway News: छठ पूजा का महापर्व पांच नवंबर से शुरू हो रहा है। इस पर्व पर बिहार और पूर्वांचल जाने वाली ट्रेनों में दिवाली से भी ज्यादा भीड़ रहेगी। इसको देखते हुए रेलवे ने बरेली होते हुए पूर्वांचल और बिहार के लिए अप-डाउन 10 और ट्रेनों की समय सारिणी जारी की है।
09:08 AM, 02-Nov-2024
विकास-दीक्षा हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा: मां ने भाइयों के साथ मिलकर करवाई बेटे-बहू की हत्या, यह थी वजह
UP Crime News Today: कार में 30 अक्तूबर की सुबह विकास सिसौदिया और उसकी पत्नी दीक्षा की कार में गोली मारकर हत्या की गई थी। 10 माह पहले ही दोनों की शादी हुई थी।
07:20 AM, 02-Nov-2024
Mathura : ब्रज के मंदिर और घरों में गोवर्धन पूजा आज, दोपहर तीन बजे से है पूजन का शुभ मुहूर्त
Mathura Govardhan Puja 2024: गोवर्धन पूजन के साथ अन्नकूट महोत्सव मनाया जाएगा। इसमें दिन में अन्नकूट यानी कच्चा प्रसाद बनाकर आराध्य का भोग लगाया जाएगा।
05:53 AM, 02-Nov-2024
Ekta Murder Case: भाई बोले- कल भाई दूज…बहन साथ नहीं है, पिता ने कहा- एक पल में सबकुछ खत्म हो गया, कही ये बात
Kanpur News: एकता हत्याकांड में पीड़ित परिवार सिर्फ आरोपी विमल को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहा है। भाइयों ने कहा कि कल भाई दूज का त्यौहार है…बहन की
News Flash 02 नवंबर 2024
नोएडा: सेक्टर 50 के आलोक विहार अपार्टमेंट में लगी भीषण आग
- 10:57 PMदिल्ली के सीलमपुर में एनकाउंटर, बदमाश अदनान के पैर में लगी गोली
- 10:15 PMदिल्ली: अलीपुर में पेपर रोल के गोदाम में लगी भीषण आग
- 9:39 PMगुरुग्राम सेक्टर 21 के गत्ता गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की आधा दर्जन टीमें मौके पर मौजूद
- 9:28 PMUP: सपा मुख्यालय के सामने लगा पोस्टर, ‘मठाधीश बाटेंगे और काटेंगे, पीडीए जोड़ेगी और जीतेंगी’
- 7:59 PMबिहार: RLJP ने जारी की प्रदेश पदाधिकारियों की नई लिस्ट, केशव सिंह प्रधान महासचिव बनाए गए
- 7:41 PMJK: अनंतनाग में मारे गए दो आतंकियों के पास से एक और अमेरिका निर्मित M4 राइफल बरामद
- 6:58 PMगाजियाबाद: साहिबाबाद इलाके में एक फैक्ट्री में आग लगी, मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद
- 6:27 PMपप्पू यादव को धमकी देने वाला आरोपी अरेस्ट
- 6:21 PMदिल्ली से काठमांडू आ रही फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी
- 5:32 PMकेरल के पलक्कड़ में ट्रेन की चपेट में आने से चार मजदूरों की मौत
- 5:03 PMमुंबई टेस्ट: दूसरे दिन का खेल समाप्त, न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 9 विकेट पर 171 रन बनाए
- 4:31 PMपंजाब के जालंधर में सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर NGT ने जारी किया नोटिस
- 3:44 PMJ-K: खानयार एनकाउंटर में एक आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी
- 3:42 PM25 नवंबर से शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र, कई अहम बिलों पर होगी चर्चा
- 3:27 PMJ-K: खानयार में एनकाउंटर के बीच धमाका, जिस घर में छिपे आतंकी उसमें लगी आग
- 1:49 PMदुबई से दिल्ली आ रही फ्लाइट में मिला कारतूस, एयर इंडिया ने जारी किया बयान
- 1:26 PMमुंबई टेस्ट: टीम इंडिया की पहली पारी 263 रनों पर सिमटी, एजाज पटेल ने 5 विकेट झटके
- 1:16 PMशाइना एनसी पर अपने बयान के लिए शिवसेना (यूबीटी) के नेता अरविंद सावंत ने मांगी माफी
- 12:50 PMमुंबई टेस्ट: शुभमन गिल सेंचुरी से चूके, 90 रन बनाकर एजाज पटेल का बने शिकार
- 12:36 PMजम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया
- 12:27 PMमुंबई टेस्ट: सरफराज खान भी पवेलियन लौटे, खाता भी नहीं खोल सके
- 12:20 PMपाकिस्तान में विदेश मंत्री को बोलना चाहिए था कि आतंकवाद बर्दाश्त नहीं: मनीष तिवारी
- 11:57 AM’जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं के पीछे कोई एजेंसी तो नहीं?’ फारूक अब्दुल्ला ने पूछा
- 11:21 AM’बाहर का माल तो बाहर का ही है’, अरविंद सावंत के बचाव में बोले संजय राउत
- 10:50 AMमुंबई पुलिस ने शुरू की अमेरिका से गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई के प्रत्यर्पण की कार्रवाई
- 10:19 AMमुंबई टेस्ट: न्यूजीलैंड के खिलाफ गिल के बाद पंत ने भी जमाई फिफ्टी
- 9:56 AMझारखंड: रांची, जमशेदपुर में भूकंप के तेज झटके, 4.3 मापी गई तीव्रता
- 9:41 AMश्रीनगर के खानयार इलाके में गोलीबारी, 2 आतंकियों के रिहायशी इलाके में छिपे होने की आशंका
- 9:03 AMमध्य प्रदेश के हरदा जिले में सड़क हादसा, एक ही बाइक पर सवार 4 युवकों की मौत
- 8:14 AMदिल्ली में हवा की गुणवत्ता में मामूली सुधार, आज सुबह का औसत AQI 294 दर्ज
- 7:18 AM’खड़गे को उनकी पार्टी खुद सम्मान नहीं दे रही’, कांग्रेस अध्यक्ष पर मनोज तिवारी का तंज
- 6:24 AMस्पेन में बाढ़ से अब तक 200 लोगों की मौत, वैलेंसिया सबसे ज्यादा प्रभावित
- 5:48 AMइजरायली पीएम नेतन्याहू के साथ बातचीत पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘हम शांति लाने जा रहे हैं’
- 5:36 AMसर्बिया में रेलवे की छत गिरने से कम से कम 13 लोगों की मौत
- 5:35 AMराइफल वाले बयान पर घिरे डोनाल्ड ट्रंप, कमला हैरिस ने योग्यता पर उठाए सवाल
- 2:59 AMउत्तराखंड: अन्नकूट के पावन पर्व पर आज बंद हो जाएंगे गंगोत्री धाम के कपाट
- 1:59 AMएक चुनाव में सलाह देने के लेता हूं 100 करोड़, 10 राज्य में चल रही मेरी बनाई सरकार: प्रशांत किशोर
- 1:42 AMब्रिटेन: कंजर्वेटिव पार्टी में कौन लेगा ऋषि सुनक की जगह? आज होगा ऐलान
- 12:49 AMरोहित बल का अंतिम संस्कार शाम 5 बजे दिल्ली के लोधी रोड श्मशान में होगा
- 12:46 AMदिल्ली के अशोक विहार में PM2.5 का लेवल 1450 के पार पहुंचा
- 12:43 AMबॉलिवुड के बादशाह शाहरुख खान का आज 59वां जन्मदिन, मन्नत के रास्ते सील किए गए
- 12:05 AMगृह मंत्री अमित शाह आज झारखंड के रांची पहुंचेंगे
- 12:04 AMथाईलैंड के विदेश मंत्री आज भारत में एस जयशंकर से मुलाकात करेंगे
- 12:03 AMआज मनाया जाएगा गोवर्धन पूजा का त्यौहार
01 Nov-2024
10:28 PM, 01-Nov-2024
महेश ने किया महापाप: दो बच्चों की बेरहमी से पीटा, एक को तीन दिन भूखा-प्यासा रखा शौचालय में बंद; ऐसे बची जान
यूपी के संभल स्थित हयातनगर थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुरी में सौतेले पिता ने सात वर्ष के बेटे को मारपीट कर तीन दिन तक भूखा-प्यासा शौचालय में बंद रखा।
10:19 PM, 01-Nov-2024
Aligarh: आपसी रंजिश में युवक के सिर में ईंट मारकर हत्या, मुकदमा दर्ज, दो लोग हिरासत में
आरोप है कि रात करीब आठ बजे आरोपी सोनू ने घर के दरवाजे पर खड़े होकर गाली-गलौज शुरू कर दी। इसका कपिल ने विरोध किया तो दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। कुछ ही देर में आरोपी पक्ष के लोग आ गए। दोनों के बीच मारपीट हो गई, तभी सोनू ने कपिल के सिर में ईंट मार दी।
10:16 PM, 01-Nov-2024
Kannauj: पटाखे से लगी आग, दस किसानों का पुआल जलकर राख
Kannauj News: पटाखे छुटाते समय पुआल ढेर में आग लगने से किसानों में हड़कंप मच गया। फायर बिग्रेड की दो गाड़ियों ने करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया।
10:08 PM, 01-Nov-2024
मीरापुर उपचुनाव : मोरना से जीते और सूबे के पहले डिप्टी सीएम बने नारायण सिंह, यहां से कई विधायक बने मंत्री
पिछले 57 साल में कई बार यहां के विधायकों को मंत्रिमंडल में स्थान मिला। गुर्जर क्षत्रप बाबू नारायण सिंह कांग्रेस से 1974 और जनता पार्टी से 1977 में विधायक चुने गए थे।
10:07 PM, 01-Nov-2024
Hathras News: लैपटॉप का प्लग निकालते वक्त लगा करंट, युवक की मौत
दिवाली की रात युवक लैपटॉप पर काम कर रहे थे। काम करने के बाद बिजली के बोर्ड से प्लग निकाल रहे थे। इस बीच उसमें करंट आ गया। करंट लगने से वह अचेत होकर जमीन पर गिर पड़े
09:35 PM, 01-Nov-2024
UP News: मेरठ में महिंद्रा के शोरूम में आग, पांच नई कारें जलीं… 16 जगहों पर आग से लाखों का नुकसान
नई जली हुई कारों की कीमत करीब 70 लाख रुपये बताई जा रही है। दिवाली की रात फायरब्रिगेड एक स्थान से दूसरे स्थान पर आग बुझाने के लिए दौड़ती रही
09:22 PM, 01-Nov-2024
Auraiya: बाजार से घर जा रहे युवक को मारा चाकू, इलाज के दौरान मौत, एक आरोपी गिरफ्तार
Auraiya News: दीपावली के दिन जानलेवा हमले में घायल युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
09:17 PM, 01-Nov-2024
Aligarh: महिला को झांसा देकर होटल में बुलाया, कमरे में ले जाकर दुष्कर्म करने का आरोप
आरोपी युवक ने उच्चाधिकारियों से अच्छे संबंध होने का हवाला देकर महिला को झांसे में ले लिया। युवक ने महिला को मिलने बुलाया। वह महिला को सारसौल स्थित एक होटल में ले गया। फिर एक कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया।
09:11 PM, 01-Nov-2024
Kanpur: दिवाली पर जलाए दीपक से घर में लगी आग, उद्यमी उनकी पत्नी और नौकरानी की दम घुटने से मौत
Kanpur News: काकादेव थाना क्षेत्र में देर रात एक घर में भीषण आग लग गई। हादसे में दंपती समेत तीन की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया।
09:07 PM, 01-Nov-2024
Mau: मजदूरी के लिए जा रहे राजगीर मिस्त्री की बाइक को पीछे से दूसरे वाहन ने मारी टक्कर,एक की मौत
रायपुर बाजार में दो बाइक की आपस में टक्कर के बाद दोनों बाइकों पर बैठे पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान एक की मौत हो गई। बताते चलें कि मृतक और उसके साथी राजगीर मिस्त्री का काम करते हैं। मृतक के परिवार में मातम का माहौल है। अन्य घायलों का ईलाज चल रहा है।
08:55 PM, 01-Nov-2024
Jaunpur: डीसीएम व बाइक की आमने-सामने हुई भिड़ंत में एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल
जौनपुर के मडियाहू में बाइक और डीसीएम की टक्कर में एक बाइक सवार की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि टक्कर के बाद दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया। जहां एक ने दम तोड़ दिया। दुर्घटना करने वाले ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
08:41 PM, 01-Nov-2024
मऊ में डीजे में उतरा हाईटेंशन तार का करंट, चार घायल, अस्पताल ले जाया गया
मऊ में डीजे में उतरा हाईटेंशन तार का करंट, चार घायल, अस्पताल ले जाया गया
08:40 PM, 01-Nov-2024
Mau: दीवार के टकराई बाइक, दुर्घटना में दो की मौत, मातम में बदली त्योहार की खुशियां
मऊ के गजियापुर गांव के पास सड़क दुर्घटना में दो की मौत हो गई। दीपावली के दूसरे दिन हुई घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है।
08:38 PM, 01-Nov-2024
Kanpur: अपार्टमेंट के तीसरे खंड में मंदिर में रखे दिए से लगी आग, सामान जला
पांडू नगर में आग लगने से तीन लोगों की मौत के करीब 14 घंटे बाद चमनगंज में भी अपार्टमेंट के तीसरे खंड में मंदिर में रखे गए दिए से आग लग गई। जिस वक्त आग लगी पूरा परिवार कहीं घूमने गया था और चाबी अपने पड़ोसी को दे गए थे।
08:18 PM, 01-Nov-2024
Mau: हाईटेंशन तार का करंट डीजे में उतरा, चार बच्चे झुलसे, गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, ईलाज जारी
मऊ में मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे में करंट उतरने से अफरा तफरी मच गई। डीजे पर चढ़ने वाले चार बच्चे हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए और झुलस गए। आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां उनका ईलाज जारी है।
08:07 PM, 01-Nov-2024
UP News: बागपत भाजपा का पूर्व जिला मंत्री सतपाल उपाध्याय गिरफ्तार, लाखों की धोखाधड़ी और शव पर पथराव का मामला
UP News: बागपत भाजपा का पूर्व जिला मंत्री सतपाल उपाध्याय गिरफ्तार, लाखों की धोखाधड़ी और शव पर पथराव का मामला
08:07 PM, 01-Nov-2024
Jaunpur: नए वाहन की खुशियां मातम में बदली, सड़क दुर्घटना में वाहन कारोंबारी की मौत, पांच साथी घायल
जौनपुर के मछलीशहर स्थित सरांवा गांव के पूर्व प्रधान पुत्र की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। दिल्ली से वाहन खरीदकर लाते समय दुर्घटना हो गई जिसमें एक की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है।
08:04 PM, 01-Nov-2024
UP News: बागपत भाजपा का पूर्व जिला मंत्री सतपाल उपाध्याय गिरफ्तार, लाखों की धोखाधड़ी और शव पर पथराव का मामला
देवी चौक मोहल्ले के सोनू ने आरोप लगाया कि उसने सतपाल उपाध्याय के पास कमेटी डालकर आठ लाख रुपये इकट्ठे किये थे। पिता के इलाज के लिए रुपये मांगे लेकिन उसने नहीं दिए। पिता की मौत हो गई, शव लेकर उसके घर पहुंचे तो हमला कर दिया।
08:00 PM, 01-Nov-2024
Podcast :कहीं आप भी ना बन ऐसे कॉल का शिकार! जानिए क्या है डिजिटल अरेस्ट !
Podcast :कहीं आप भी ना बन ऐसे कॉल का शिकार! जानिए क्या है डिजिटल अरेस्ट !
07:46 PM, 01-Nov-2024
Mirzapur: अनियंत्रित ऑटो पलटा युवती की मौत किशोरी घायल, फिर उठे सवाल, एम्बुलेंस के लिए करना पड़ा इंतेजार
मिर्जापुर के पटेहरा में ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में युवती की मौत हो गई और किशोरी घायल हो गई। बताते चलें कि मृतक आयोजन में शिरकत करने जा रहे थे। इसी दौरान ऑटो पलट गया और घायलों को अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। सूचना ये है कि पीड़ितों को समय से एंबुलेंस नहीं मिली।
07:42 PM, 01-Nov-2024
Saharanpur: मौसा की हैवानियत… भांजी से दुष्कर्म, तेजाब पिलाया, पेट से बाहर आईं आतें, पत्नी को दिया तलाक
नाबालिग भांजी की हालत अस्पताल में गंभीर बनी हुई है। परिजनों ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया है, लेकिन गिरफ्तारी नहीं की जा रही है।
07:41 PM, 01-Nov-2024
यूपी में दिल दहलाने वाली वारदात: पत्नी की चाकू से हत्या कर खुदकुशी की कोशिश, बच्चों को बचाने में मां की मौत
संभल निवासी ने दिलशाद ने घरेलू विवाद में पत्नी परवीन की चाकू मारकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद को भी घायल कर लिया। गंभीर हालत में दोनों को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां परवीन की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
07:26 PM, 01-Nov-2024
Auraiya: झोपडी में लगी आग, लड़की की शादी का सामान हुआ राख
Auraiya News: झोपड़ी में आग लगने से मजदूर की सारी गृहस्थी जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने सबमर्सिबल की मदद से पानी डालकर आग पर काबू पाया।
07:25 PM, 01-Nov-2024
Sitapur: गन्ने के खेत मे लगी आग, कई बीघा फसल जली, दमकल ने पाया काबू
Sitapur: गन्ने के खेत मे लगी आग, कई बीघा फसल जली, दमकल ने पाया काबू
07:22 PM, 01-Nov-2024
Shamli: हिरासत में प्रेमी की मौत… सामने आया बड़ा अपडेट, जानें कहां है प्रेमिका, पुलिसवाले क्यों हैं फरार?
शामली में बिजनौर पुलिस की हिरासत में 19 साल के दीपक की मौत हो गई थी। उस समय उसके साथ पुलिसकर्मी, प्रेमिका और उसके परिजन भी मौजूद थे। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच चल रही है।
07:20 PM, 01-Nov-2024
अंबेडकरनगर में सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत
अंबेडकरनगर में सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत
07:16 PM, 01-Nov-2024
Ghatampur: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, साथी गंभीर रूप से घायल
Ghatampur News: सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
07:10 PM, 01-Nov-2024
Sultanpur: धावकों ने दिया फिट रहने का संदेश, भाजयुमो ने कार्यक्रम में लौह पुरुष सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि
Sultanpur: धावकों ने दिया फिट रहने का संदेश, भाजयुमो ने कार्यक्रम में लौह पुरुष सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि
07:08 PM, 01-Nov-2024
Jaunpur: यातायात माह की शुरूआत, जागरूकता यात्रा को दिखाई गई हरी झंडी, पूरे माह चलेगा कार्यक्रम
जौनपुर में यातायात माह की शुरूआत की गई। इस दौरान यातायात जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाई गई। इस रैली के माध्यम से यातायात नियमों के बारे में जनता को जागरूक किया जाएगा।
07:01 PM, 01-Nov-2024
UP News: बरेली में 45 करोड़ रुपये की आतिशबाजी से प्रदूषित हुई हवा, शहर में दिनभर छाई रही धुंध
Bareilly AQI: दिवाली पर शहरवासियों ने जमकर आतिशबाजी की। देर रात तक यह सिलसिला चलता रहा। इसका नतीजा शुक्रवार सुबह देखने को मिला। पूरे शहर में धुंध छा गई। दोपहर तक एक्यूआई 200 के करीब पहुंच गया।
07:01 PM, 01-Nov-2024
बरेली में आतिशबाजी से प्रदूषित हुई हवा, शहर में छाई रही धुंध
07:00 PM, 01-Nov-2024
जौनपुर में यातायात माह की शुरूआत, नियमों की अनदेखी पड़ेगी भारी
जौनपुर में यातायात माह की शुरूआत, नियमों की अनदेखी पड़ेगी भारी
07:00 PM, 01-Nov-2024
वाराणसी पहुंचे धर्मेंद्र यादव ने विरोधियों पर निशाना साधा
वाराणसी पहुंचे धर्मेंद्र यादव ने विरोधियों पर निशाना साधा
10:46 AM, 01-Nov-2024
Lok Adalat: 14 दिसंबर को लगेगी लोक अदालत, इन मामलों का एक दिन में होगा निस्तारण
जो अपने मामले का निस्तारण लोक अदालत के माध्यम से कराना चाहते हैं तो वह अपना प्रार्थना पत्र सम्बन्धित न्यायालय व कार्यालय को नियत तिथि से पहले दे सकते हैं।
10:30 AM, 01-Nov-2024
Bareilly News: दिवाली पर सड़क हादसों में किशोर समेत चार की मौत, मातम में बदलीं त्योहार की खुशियां
Bareilly News: बरेली जिले में दिवाली के दिन अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में किशोर समेत चार लोगों की मौत हो गई। इससे त्योहार पर इनके परिवारों में कोहराम मच गया।
10:26 AM, 01-Nov-2024
Kanpur: किस काम की जांच…दिवाली में खाई मिठाई, होली में पता चलेगी मिलावट की रिपोर्ट, इन केसों से समझें खेल
Kanpur News: बीते दो माह में खाद्य विभाग ने करीब 200 से अधिक दुकानों पर छापेमारी कर करीब 600 नमूने भरे हैं। इसके बाद भी दुकानदार मिलावटी खाद्य पदार्थ की बिक्री कर रहे हैं।
10:18 AM, 01-Nov-2024
UP: अमेठी में इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में लगी भीषण आग, 10 लाख से अधिक का नुकसान; वजह का पता नहीं
अमेठी में देर रात इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में आग लग गई। फायर कर्मियों ने दो घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। आग से 10 लाख से अधिक का नुकसान हो गया।
10:14 AM, 01-Nov-2024
Baghpat: हैवान बने ससुराल वाले, दहेज के लिए बहू को घर से निकाला, मासूम पोती पर भी न आया रहम
उत्तर प्रदेश के बड़ाैत में विवाहिता और उसकी बेटी को दहेज लोभी ससुराल वालों ने फांसी लगाकर हत्या करने का प्रयास किया। बताया कि विफल होने पर ससुराल वाले दोनों मां और बेटी को बेहोशी की हालत में मायके छोड़ गए।
10:07 AM, 01-Nov-2024
एकता हत्याकांड में नया मोड़: चैट में जिस निखिल का जिक्र… उसका एकता से है ये रिश्ता; विमल से हुई थी तकरार
कानपुर में कारोबारी की पत्नी एकता हत्याकांड में नया मोड़ आ गया है। हत्याकांड को विमल ने अकेले अंजाम नहीं दिया था। कोई तीसरा भी कौन शामिल था। पुलिस का मानना है कि हत्या में कोई और मददगार भी शामिल है।
09:46 AM, 01-Nov-2024
Varanasi News : बड़ौदा बैंकिंग सेवा केंद्र में अज्ञात कारणों से लगी आग, नकदी समेत कई उपकरण जले
09:44 AM, 01-Nov-2024
UP: नहीं रही पुलिस डॉग स्क्वायड की शान टिल्ली… बीमारी से हुई मौत; एडिशनल एसपी की रैंक पर थी तैनात
सुल्तानपुर पुलिस महकमे डॉग स्क्वायड की शान रही टिल्ली उर्फ रोमी की मौत हो गई। बीमारी के चलते गुरुवार को उसकी मौत हो गई। उसकी मौत पर एसपी समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने श्रद्धांजलि दी।
09:35 AM, 01-Nov-2024
UP: पूर्णागिरि सुपरफास्ट एक्सप्रेस में फंसी नीलगाय… काटकर निकाला, 26 मिनट रुकी ट्रेन; कई ट्रेनें प्रभावित
ट्रैक पर दौड़ती पूर्णागिरि सुपरफास्ट एक्सप्रेस में नीलगाय फंस गई। इस दौरान चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक लिया। थोड़ी देर में लोगों की भीड़ जमा हो गई।
09:35 AM, 01-Nov-2024
UP: देवबंद में मंदिर गए भाई-बहन के शव मिलने से सनसनी, तंत्र-मंत्र में हत्या की आशंका, ग्रामीणों ने किया हंगामा
उत्तर प्रदेश के देवबंद में भायला गांव में मंदिर गए बहन भाई के शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए। दोनों की तांत्रिक क्रिया में हत्या की आशंका जताई गई है। वहीं पुलिस इसे हादसा मानकर चल रही है।
09:24 AM, 01-Nov-2024
Kanpur Fire Accident…दंपती समेत तीन की मौत, मंदिर में रखे दीपक से हुआ हादसा, जांच में जुटी पुलिस
Kanpur Fire Accident…दंपती समेत तीन की मौत, मंदिर में रखे दीपक से हुआ हादसा, जांच में जुटी पुलिस
09:14 AM, 01-Nov-2024
Kanpur Fire Accident: आग में झुलसकर तीन की मौत, मंदिर में रखे दीपक से हुआ हादसा, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
Kanpur News: काकादेव थाना क्षेत्र में देर रात एक घर में भीषण आग लग गई। हादसे में दंपती समेत तीन की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया।
08:39 AM, 01-Nov-2024
UP: दिवाली की रात एटा पुलिस ने बांटी खुशियां, गरीब बच्चों को दिए उपहार…खुशी से खिल उठे चेहरे; देखें वीडियो
पुलिस ने दिवाली की खुशियां जरूरतमंद परिवार के बच्चों के साथ मनाईं। बच्चों को फल व मिठाई वितरित कर उनकी दीपावली की खुशियां दोगुनी कर दीं। पुलिसकर्मियों के साथ दिवाली मनाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल गए।
08:39 AM, 01-Nov-2024
दिवाली की रात एटा पुलिस ने बांटी खुशियां, गरीब बच्चों को दिए उपहार…
दिवाली की रात एटा पुलिस ने बांटी खुशियां, गरीब बच्चों को दिए उपहार…
08:39 AM, 01-Nov-2024
UP: ‘तुम अपना देख लेना, मैं जा रहा हूं…’ कांस्टेबल मंगेतर से आखिरी बार ये बात कहकर सिपाही ने मार ली गोली
मुरादाबाद में पुलिस चौकी में तैनात कांस्टेबल मंगेतर के सामने सिपाही ने खुद को गोली मार ली। इलाज के दौरान सिपाही ने बुधवार को दम तोड़ दिया।
08:18 AM, 01-Nov-2024
स्मार्ट सिटी आगरा पर कूड़ा जलाकर दाग न लगायें…
स्मार्ट सिटी आगरा पर कूड़ा जलाकर दाग न लगायें…
08:15 AM, 01-Nov-2024
08:07 AM, 01-Nov-2024
दिवाली की रात दर्दनाक हादसा: आपस में टकराईं बाइक, दो युवकों की मौके पर मौत; तीन की हालत गंभीर
आगरा के ट्रांस यमुना क्षेत्र में शाहदरा के पास ये हादसा हुआ। सड़क हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
07:11 AM, 01-Nov-2024
Prayagraj : महाकुंभ के लिए रेलवे का टोल फ्री नंबर कल से हो जाएगा शुरू, मोबाइल एप भी लॉन्च करेगा रेलवे प्रशासन
टोल फ्री नंबर पिछले दिनों ही मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में डीआरएम प्रयागराज हिमांशु बडोनी और सीनियर डीसीएम हिमांशु शुक्ला ने लॉन्च किया था। बता दें कि प्रयागराज में होने जा रहे महाकुंभ के दौरान रेलवे द्वारा संगमनगरी के नौ रेलवे स्टेशनों से 992 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।
07:07 AM, 01-Nov-2024
Kanpur Blast: 40M तक मिले खून के धब्बे, तारों पर लटके थे मांस के लोथड़े, मंजर देख कांप गया कलेजा, देखें Photos
Kanpur News: गांधी नगर में हुए विस्फोट को भले ही पुलिस अधिकारी सिलिंडर का फटना बता रहे हो, लेकिन न तो घटनास्थ्ल पर उसके कोई अवशेष ही मिले न ही एलपीजी की कोई गंध ही लोगों को लगी। वहीं, घटनास्थल से 15 मीटर की दूरी पर बारूद की गंध लोगों को जरूर महसूस हुई।
07:00 AM, 01-Nov-2024
यह बिजली विभाग है: पहले माह ही स्मार्ट मीटरों ने उगले गलत बिल, मुरादाबाद में उपभोक्ता दफ्तरों के लगा रहे चक्कर
मुरादाबाद की कई कॉलोनियों में लगे स्मार्ट प्रीपेड मीटरों ने पहले ही महीने में गलत बिलिंग शुरू कर दी है। इससे उपभोक्ता परेशान हैं और विद्युत निगम के दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं। दो किलोवाट कनेक्शन पर 30 हजार रुपये तक के बिल आने की शिकायतें हैं। निगम का कहना है कि तकनीकी दिक्कत को सुधारने का काम जारी है।
06:53 AM, 01-Nov-2024
Phulpur By Election : बदले समीकरण में मतदाताओं की चुप्पी से प्रत्याशियों की बढ़ी चिंता, 12 उम्मीदवार मैदान में
वर्ष 2017 और 2022 में यहां से भाजपा के प्रवीण पटेल विधायक चुने गए थे लेकिन इस बार भाजपा की हैट्रिक लगाने की रणनीति में सपा के मुज्तबा सिद्दीकी से तगड़ी चुनौती मिल रही है। लोकसभा तथा विधानसभा के पिछले तीन चुनाव दोनों ही दलों के लिए काफी उतार-चढ़ाव वाले रहे।
06:41 AM, 01-Nov-2024
Kundarki By Election: बीत गई दिवाली… कुंदरकी में अब जोर पकड़ेगा चुनाव प्रचार, सपा -भाजपा की जुबानी जंग जारी
नेताओं का मानना है कि त्योहार के बाद प्रचार तेजी पकड़ेगा। मुस्लिम बहुल इस सीट पर सपा, भाजपा, बसपा और अन्य दलों के बीच कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है।
05:41 AM, 01-Nov-2024
Prayagraj : फार्मासिस्ट भर्ती की वैधता की चुनौती याचिका पर प्रदेश सरकार व आयोग से जवाब तलब, सुनवाई 18 नवंबर को
अगली सुनवाई 18 नवंबर को होगी। यह आदेश न्यायमूर्ति एसडी सिंह, न्यायमूर्ति डोनादी रमेश की खंडपीठ ने जौनपुर के विजय सिंह व सात अन्य की याचिका पर दिया है।
05:20 AM, 01-Nov-2024
Kanpur : फर्नीचर शो रूम में पटाखे और पार्लर में लगी दीये से आग, जवाहर नगर और बिठूर की घटनाएं
दोनों ही स्थानों पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। फर्नीचर के शो रूम में पटाखे से तो पार्लर मे दीये से आग लगना बताया जा रहा है।
01:26 AM, 01-Nov-2024
Auraiya: जुआ को लेकर हुए विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा
औरैया जिले में गोली लगने से युवक की मौत हो गई। आक्रोशित लोगों की भीड़ हत्यारोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़ गई।
01:26 AM, 01-Nov-2024
जुआ में हार जीत को लेकर हुआ विवाद, युवक की गोली मारकर हत्या
जुआ में हार जीत को लेकर हुआ विवाद, युवक की गोली मारकर हत्या
01:18 AM, 01-Nov-2024
Kanpur: दीपावली पर पत्नी मायके से नहीं लौटी तो युवक ने जान दी, मचा कोहराम
Kanpur News: युवक की आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक सप्ताह पहले पत्नी दोनों बच्चों को लेकर मायके चली गई थी। पत्नी दीपावली पर मायके से नहीं लौटी तो युवक ने जान दे दी।
01:13 AM, 01-Nov-2024
Kanpur: नाबालिग की गर्दन पर चाकू रख किया दुष्कर्म, आरोपी धरा गया
Kanpur News: नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला सचेंडी थानाक्षेत्र का है।
01:08 AM, 01-Nov-2024
Kanpur: ट्रांसफार्मर चुराने गए युवक की करंट लगने से मौत, दोस्तों ने शव गंगा में फेंका
ग्वालटोली क्षेत्र से लापता कुछ युवकों के खिलाफ उनके एक दोस्त की मां ने बेटे की हत्या कर शव गंगा में फेंकने का आरोप लगाया। जांच शुरू हुई तो दोस्तों ने बताया कि युवक ट्रांसफार्मर चोरी करने गया था।
01:00 AM, 01-Nov-2024
Kanpur Blast: एक किलोमीटर दूर तक सुनाई दी धमाके की आवाज, मंजर देख कांप गया कलेजा
Kanpur News: सीसामऊ क्षेत्र में हुए विस्फोट की आवाज एक किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। मंजर देख लोगों का कलेजा कांप गया। 40 मीटर दूरी तक खून के धब्बे दिखाई दिए।
12:46 AM, 01-Nov-2024
Maharajganj News: दीपावली को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट, बरती जा रही सतर्कता
महराजगंज। दीपावली एवं छठ पर्व के त्योहार को लेकर भारत-नेपाल की सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं। पगडंडियों पर एसएसबी के जवानों ने दिन के साथ-साथ रात्रि गश्त बढ़ा दी है। सीमा पर सीसीटीवी से भी नजर रखी जा रही है।
05:00 AM, 01-Nov-2024
Kundarki By Election:दिवाली बाद कुंदरकी में चुनाव प्रचार पकड़ेगा जोर, सपा -भाजपा के बीच जुबानी जंग जारी
कुंदरकी उपचुनाव में सपा और भाजपा के बीच जुबानी जंग जारी है, लेकिन दिवाली के कारण प्रचार फीका पड़ा हुआ है। नेताओं का मानना है कि त्योहार के बाद प्रचार तेजी पकड़ेगा। मुस्लिम बहुल इस सीट पर सपा, भाजपा, बसपा और अन्य दलों के बीच कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है।
01:27 AM, 01-Nov-2024
दीपावली : मेरठ में अद्भुत नजारा, देखें ड्रोन से ली गई तस्वीरें और वीडियो… सहारनपुर में आतिशबाजी से रंगीन हुआ आसमान
01:26 AM, 01-Nov-2024
Auraiya: जुआ को लेकर हुए विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा
औरैया जिले में गोली लगने से युवक की मौत हो गई। आक्रोशित लोगों की भीड़ हत्यारोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़ गई।
01:26 AM, 01-Nov-2024
जुआ में हार जीत को लेकर हुआ विवाद, युवक की गोली मारकर हत्या
जुआ में हार जीत को लेकर हुआ विवाद, युवक की गोली मारकर हत्या
01:18 AM, 01-Nov-2024
Kanpur: दीपावली पर पत्नी मायके से नहीं लौटी तो युवक ने जान दी, मचा कोहराम
Kanpur News: युवक की आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक सप्ताह पहले पत्नी दोनों बच्चों को लेकर मायके चली गई थी। पत्नी दीपावली पर मायके से नहीं लौटी तो युवक ने जान दे दी।
01:13 AM, 01-Nov-2024
Kanpur: नाबालिग की गर्दन पर चाकू रख किया दुष्कर्म, आरोपी धरा गया
Kanpur News: नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला सचेंडी थानाक्षेत्र का है।
01:08 AM, 01-Nov-2024
Kanpur: ट्रांसफार्मर चुराने गए युवक की करंट लगने से मौत, दोस्तों ने शव गंगा में फेंका
ग्वालटोली क्षेत्र से लापता कुछ युवकों के खिलाफ उनके एक दोस्त की मां ने बेटे की हत्या कर शव गंगा में फेंकने का आरोप लगाया। जांच शुरू हुई तो दोस्तों ने बताया कि युवक ट्रांसफार्मर चोरी करने गया था।
01:00 AM, 01-Nov-2024
Kanpur Blast: एक किलोमीटर दूर तक सुनाई दी धमाके की आवाज, मंजर देख कांप गया कलेजा
Kanpur News: सीसामऊ क्षेत्र में हुए विस्फोट की आवाज एक किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। मंजर देख लोगों का कलेजा कांप गया। 40 मीटर दूरी तक खून के धब्बे दिखाई दिए।
12:46 AM, 01-Nov-2024
Maharajganj News: दीपावली को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट, बरती जा रही सतर्कता
महराजगंज। दीपावली एवं छठ पर्व के त्योहार को लेकर भारत-नेपाल की सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं। पगडंडियों पर एसएसबी के जवानों ने दिन के साथ-साथ रात्रि गश्त बढ़ा दी है। सीमा पर सीसीटीवी से भी नजर रखी जा रही है।
12:38 AM, 01-Nov-2024
दीपावली पर्व पर रोशनी से नहाया शहर, आसमान दिखा सतरंगी
दीपावली पर्व पर रोशनी से नहाया शहर, आसमान दिखा सतरंगी
12:35 AM, 01-Nov-2024
UP: मासूम बेटे संग कार में दी जान… बुलंदशहर में बेटे को जहर खिलाने के बाद खुद भी खाया; मौत से पहले का वीडियो
यूपी के बुलंदशहर में एक पिता ने कार में मासूम बेटे के साथ खुदकुशी कर ली। पहले बेटे को जहर दिया, फिर युवक ने खुद जहर खा लिया। युवक ने मरने से पहले वीडियो भी बनाया।
12:32 AM, 01-Nov-2024
रामपुर और अमरोहा में हादसे: सड़क हादसे में जैकेट कारीगर की मौत, रोड पार कर रहे अधेड़ को कैंटर ने रौंदा
अमरोहा में अज्ञात वाहन की टक्कर से जैकेट कारीगर आदिल की और शाहबाद में कैंटर की चपेट में आने से मजदूर भजनलाल की मौत हो गई। हादसों के बाद दोनों परिवारों की खुशियां मातम में बदल गईं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
12:09 AM, 01-Nov-2024
UP News Today Live: उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़, पढ़ें 1 नवम्बर के मुख्य और ताजा समाचार