सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें 18–Nov–2024–सोमवार गुड मॉर्निंग,खास आपके लिए,
Aftab Khan, Human Rights Media Council, AMMP 24 News Live tv, Date 18 Nov 2024
https://ammp24newslivetv.com/?p=9709
AMMP 24 News Live TV
बहराइच हिंसा: सरकार ने कोर्ट में कहा- ध्वस्तीकरण का नोटिस हो गए हैं वापस, कोर्ट का सवाल- पहले सर्वे किया था
Mon, 18 Nov 2024 08:20 PM
Bahraich violence: बहराइच हिंसा में आरोपियों के घर बुलडोजर चलाने के मामले में यूपी सरकार ने कोर्ट में साफ किया है कि जिन लोगों को ध्वस्तीकरण के नोटिस दिए गए थे वह वापस ले लिए गए हैं।
बहराइच हिंसा। – फोटो :
बहराइच हिंसा से जुड़े आरोपियों के घरों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के मामले में सरकार ने उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ में बताया कि ध्वस्तीकरण की नोटिस वापस ले ली गई है। अदालत ने याचिका दाखिल करने वाली संस्था के अधिवक्ता से कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के खिलाफ जन हित याचिका का क्या औचित्य है। याची अधिवक्ता ने बताया कि सरकार ने संप्रदाय विशेष के खिलाफ बदले की भावना से की कार्रवाई जिसकी न्यायिक जांच होनी चाहिए। मुख्य न्यायाधीश अरुण भंसाली और न्यायमूर्ति जसप्रीत सिंह की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई में याचिका दाखिल करने वाली संस्था का हलफनामा न पाकर मामले की अगली सुनवाई 27 नवंबर नियत की है।
दाखिल हुई थी जनहित याचिका
हिंसा की चपेट में बहराइच। – फोटो :
एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स संस्था ने बहराइच मामले से जुड़े आरोपियों के घरों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को लेकर जनहित याचिका दाखिल की थी। 20 अक्तूबर, रविवार को मामले की पहली सुनवाई के दौरान अदालत ने सरकार से मामले की विस्तृत जानकारी के साथ हलफनामा दाखिल करने का आदेश दिया था। इसके साथ ही जनहित याचिका दाखिल करने वाली संस्था से भी जनहित याचिका के औचित्य पर सवाल किया था। विज्ञापन
अदालत से सरकार से पूछा सर्वे किया था?
बहराइच हिंसा। – फोटो :
अदालत ने सरकार से सवाल पूछे कि ध्वस्तीकरण के आदेश की कार्रवाई से पहले क्षेत्र में सर्वे किया गया था या नहीं। साथ ही जिन 23 घरों पर ध्वस्तीकरण की नोटिस चस्पा की गई है उनके अलावा क्षेत्र में अतिक्रमण को लेकर क्या स्थिति है। याची अधिवक्ता सौरभ शंकर श्रीवास्तव ने अदालत को बताया था कि मामले में कार्रवाई की नोटिस जारी करने के लिए सक्षम अधिकारी जिलाधिकारी हैं जबकि पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता के माध्यम से नोटिस भेजी गई। साथ ही नोटिस पर जवाब देने का उचित समय भी नहीं दिया गया था।
झांसी अग्निकांड: लापरवाही न आपराधिक कृत्य… कमिश्नर की जांच में सामने आई आग लगने की वजह; बच्चों की सूची जारी
Mon, 18 Nov 2024 08:16 AM
मेडिकल कॉलेज अग्निकांड में किसी की लापरवाही सामने नहीं आई है। कमिश्नर की जांच में आग लगने की वजह भी सामने आई है। उधर, अग्निकांड के दरम्यान वार्ड में भर्ती 49 बच्चों की प्रशासन ने सूची जारी कर दी है।
1 of 10
झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के विशेष नवजात शिशु गहन चिकित्सा केंद्र (एसएनसीयू) में शुक्रवार को हुए अग्निकांड की जांच रिपोर्ट मंडलायुक्त बिमल कुमार दुबे ने शासन को भेज दी है। इसमें आपराधिक कृत्य या लापरवाही सामने नहीं आई है। अग्निकांड की वजह प्लग से हुई स्पार्किंग को बताया गया है। रिपोर्ट में घटना के वक्त वार्ड में मौजूद स्टाफ के आठ लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा भर्ती नवजातों के 10 परिजन के बयान भी लिए गए हैं।
आग के दौरान बचाए गए एक नवजात ने रविवार को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। अब मरने वाले नवजातों का आंकड़ा 11 पहुंच गया है। डॉक्टरों का कहना है कि नवजात की मृत्यु गंभीर बीमारी से हुई है।विज्ञापन
2 of 10
इसके अलावा शासन की ओर से मृत व घायल नवजातों के परिजन को सहायता राशि भी उपलब्ध करा दी गई है। छह दंपतियों को उनके नवजात सौंप दिए गए। बाकी 31 बच्चों का इलाज चल रहा है। शुक्रवार की रात एसएनसीयू में आग लग गई थी, जिसमें 10 नवजातों की मौत हो गई थी। अन्य को बचाकर दूसरी जगह भर्ती कराया गया था। रविवार को उपचार के दौरान बांदा के अलीगंज निवासी लक्ष्मी पत्नी भोला के नवजात की मौत हो गई।
3 of 10
आज आएगी लखनऊ से टीम
शासन ने चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशक किंजल सिंह की अध्यक्षता में चार सदस्यीय टीम बनाई है। यह टीम यहां सोमवार को पहुंचेगी। इसे सात दिन में रिपोर्ट देनी है। टीम में स्वास्थ्य विभाग के निदेशक, अपर निदेशक विद्युत एवं अग्निशमन महानिदेशक की ओर से नामित अधिकारी शामिल हैं। यह कमेटी आग लगने के कारणों और लापरवाही की पहचान करेगी। साथ ही भविष्य में इस तरह की घटना न हो, इसके लिए बचाव की सिफारिश भी करेगी।
4 of 10
प्रशासन ने जारी की बच्चों की सूची
अग्निकांड के दरम्यान वार्ड में भर्ती 49 बच्चों की प्रशासन ने सूची जारी कर दी है। इनमें से 11 बच्चों की मौत हो चुकी है। जबकि, 6 बच्चे परिजन को सौंप दिए गए हैं, बाकी 32 नवजात का इलाज जारी है। गुम हुए बच्चों की वजह से असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। रविवार को आखिरी गुम हुए बच्चे को उसकी मां को सौंपने के बाद स्थिति स्पष्ट हो गई है। हादसे के तुरंत बाद मेडिकल कॉलेज के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती बच्चों की संख्या 55 बताई गई थी। लेकिन, बाद में प्रशासन ने बच्चों की संख्या 49 गिनाई थी। इससे माना जा रहा था कि हादसे के दरम्यान मची अफरातफरी में छह बच्चे गुम हो गए। विज्ञापन
5 of 10
इसके बाद हुई जांच में सामने आया कि जिन बच्चों को गुम माना जा रहा था, वे उन्हीं 49 नवजातों में शामिल थे, जो हादसे के दरम्यान वार्ड में भर्ती थे। इन बच्चों की तलाश की गई। इनमें से एक बच्चा ललितपुर में मिला। ललितपुर का दंपती उसे अपना समझते हुए ले गया था, जबकि उनके बच्चे की हादसे में मौत हो गई थी। महोबा के एक दंपती का बच्चा निजी अस्पताल में भर्ती पाया गया था। इसी तरह झांसी के कृपाराम की पत्नी शांति का बच्चा महोबा के भोलाराम की पत्नी लक्ष्मी के पास पाया गया।
6 of 10
घटना के बाद से वह उस बच्चे को अपना समझते हुए एक निजी अस्पताल में उसका इलाज करा रही है। जबकि, लक्ष्मी का बच्चा मेडिकल कॉलेज में भर्ती पाया गया। प्रशासन का कहना है कि हमीरपुर निवासी याकूब की पत्नी नजमा की दो बेटियों की हादसे में मौत हो गई थी। तत्काल इसकी सूचना दंपती को नहीं दी गई थी, जिससे वे दोनों बच्चियों को गुम मान रहे थे। लेकिन, बाद में पोस्टमार्टम के बाद दोनों बच्चियों के शव परिजन को सौंप दिए गए।
7 of 10
इस संबंध में जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि हादसे के दरम्यान वार्ड में 49 बच्चे ही भर्ती थे। इनमें से 10 बच्चों की घटना वाले दिन ही मौत हो गई थी। रविवार को इलाज के दौरान मृत नवजात आग से झुलसा नहीं था, फिर भी शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एनएस सेंगर ने बताया मृत नवजात प्रिमेच्योर था। उसका वजन करीब एक किलो था। वह आग से नहीं झुलसा था। नवजात बर्थ एस्फिक्सिया की वजह से मरा है।
8 of 10
प्रशासन की सूची: हादसे के समय इनके बच्चे थे वार्ड में भर्ती
नजमा-याकूब, हमीरपुर (दो बेटियां)
लक्ष्मी-भोला, महोबा
भागवती-धर्मेंद्र, ललितपुर
पूजा-भगवान सिंह, ललितपुर
पूनम-नेतराम, झांसी
संध्या-कंचन, झांसी
संजना-सोनू, ललितपुर
संतोषी-संतराम, जालौन
अभिलाषा-सुनील, झांसी
कविता-बालकिशन, झांसी
एकता-राहुल, झांसी
जामवती-दीपू, झांसी
कमलेश-मलखान, महोबा
पावर्ती-सोनू, हमीरपुर
रीना-राजकुमार, महोवा
विनीता-भागीरथ, टीकमगढ़
9 of 10
आरती-किशन, महोबा
दीपा-रहीश, ललितपुर
हेमवती-रामजनी, ललितपुर
काजल-बॉबी
मुस्कान-विशाल, जालौन
फूलबाई-नीरज, ललितपुर
पूजा-कृष्णकांत, मऊरानीपुर
पूनम-रंजीत, ललितपुर
राधा-प्रीतम, ललितपुर
शिवानी-मुकुल, निवाड़ी
सुरक्षा-विक्की, झांसी
साधना-नरेंद्र, झांसी
नेहा-नीरज, ललितपुर
नीलू-अरविंद, झांसी
दुर्गेश-राघवेंद्र, वसई
मोनिका-राजकुमार, निवाड़ी
निधि यादव-कपिल यादव, झांसी
रिया-गौरव, टीकमगढ़
भारती-अनिल, झांस्से
पिंकी-मुन्नालाल, ललितपुर
रजनी-अनुज, ललितपुर
शिफा-मंसूर, झांसी
सोनम-रोहित, झांसी
पूनम-मोनू, शिवपुरी
नैसी-प्रदीप, झांसी
नीलू-कुलदीप, कबरई
शांति-कृपाराम, शांसी
सुखवती-वरदानी, हमीरपुर
नेहा-रामरतन, झांसी
राधा-तेज, ललितपुर
रिकी-रविकुमार पाल, निवाड़ी
10 of 10
18 बच्चों का मेडिकल कॉलेज में इजाज चल रहा है। सात बच्चों का नर्सिंग होम में, एक बच्चे का जिला अस्पताल एवं एक बच्चे का मऊरानीपुर में उपचार कराया जा रहा है।-डॉ. एनएस सेंगर, प्रधानाचार्य, मेडिकल कॉलेज
यूपी बोर्ड 2025: घोषित हुईं परीक्षा की संभावित तारीखें, महाकुंभ की वजह से इस बार देरी से हो सकती हैं परीक्षाएं
Mon, 18 Nov 2024 07:35 AM
UP Board 2025: यूपी बोर्ड की परीक्षाएं बीते कुछ सालों से फरवरी के पहले सप्ताह से शुरू हो जाती थीं। इस बार महाकुंभ की वजह से परीक्षाएं कुछ लेट हो सकती हैं।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं इस बार महाकुंभ की वजह से महाशिवरात्रि के आखिरी स्नान पर्व के बाद कराने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। यूपी बोर्ड प्रशासन के एक बड़े अफसर ने नाम न छापने के आग्रह पर इसकी पुष्टि की।
बोर्ड का मानना है कि विश्व के सबसे बड़े सांस्कृतिक समागम के रूप में होने वाले महाकुंभ में इस बार देश ही नहीं, दुनिया के कोने-कोने से श्रद्धालुओं की भीड़ संगम नगरी में उमड़ेगी। ऐसे में बोर्ड की परीक्षाएं आखिरी स्नान पर्व के बाद ही कराना उचित होगा। 2024 में परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू हो गई थीं। पिछले पांच साल के दौरान सिर्फ 2022 में ही बोर्ड परीक्षा मार्च में कराई गई थी।
इस बार महाकुंभ 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा स्नान पर्व से आरंभ होगा। 14 जनवरी को प्रथम शाही स्नान है। संगम तट पर 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा से शुरू होकर 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के आखिरी स्नान पर्व पर महाकुंभ का रेला थमने लगेगा। ऐसे में बोर्ड भीड़ के दबाव की वजह से परीक्षाएं आखिरी स्नान पर्व के बाद ही कराना चाहता है। ऐसे में माना जा रहा है कि बोर्ड परीक्षाएं 26 फरवरी के बाद ही शुरू होंगी।
54,38,597 परीक्षार्थी होंगे शामिल
इस बार हाईस्कूल में 27,40,151 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट में 26,98,446 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा की शुचिता को ध्यान में रखकर एआई का भी इस्तेमाल किया जाएगा, ताकि किसी तरह की गड़बड़ी को रोका जा सके और नकल विहीन परीक्षा हो सके।
हर राज्य व जिला से ताजा खबरें पाने व भेजने के लिए संपर्क, 9792506246
हमारे चैनल को यूट्यूब पर देखने के लिए गूगल पर टाइप करें, AMMP 24 News live tv
Aftab Khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv
मजलूम की आवाज़
ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें 18 नवम्बर के मुख्य और ताजा समाचार –AMMP 24 News live tv
18 Nov-2024
खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें
11:27 AM, 18-Nov-2024
Gajraula Accident: पेपर देने एक बाइक से जा रहे थे तीन दोस्त, कार ने मारी टक्कर, एक की माैके पर ही माैत
हसनपुर में तेज रफ्तार कार की टक्कर से बीएससी के तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। इसमें आकाश सैनी की मौत हो गई। अन्य दो छात्रों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
11:26 AM, 18-Nov-2024
दुस्साहस: रंगबाजी में फायरिंग के बाद युवक के घर पर पथराव, सीसीटीवी फुटेज आया सामने
आगरा के ताजगंज के सैमरी गांव में दो गुटों में चल रहे विवाद में फायरिंग हो गई। इसके बाद एक युवक के घर पर पथराव हुआ। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
11:23 AM, 18-Nov-2024
वाराणसी बीएचयू में चिकित्सकों ने निकाली मृगी जागरूकता रैली, देखें वीडियो
वाराणसी बीएचयू में चिकित्सकों ने निकाली मृगी जागरूकता रैली, देखें वीडियो
11:23 AM, 18-Nov-2024
UP News: ताजमहल की सीढ़ियां बनीं बड़ा खतरा, 24 घंटे के अंदर दूसरा हादसा; फिसलने से गिरकर घायल हुई महिला पर्यटक
ताजमहल के मुख्य गुंबद की सीढ़ियों से महिला पर्यटक गिरकर जख्मी हो गई। उसे तत्काल ही उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। 24 घंटे के अंदर यहां ये दूसरा हादसा हुआ है।
11:19 AM, 18-Nov-2024
हद है : सीवर लाइन डाल दी, नहीं किया कनेक्शन, इसी पर बना दी गई सड़क; विभागों की लड़ाई का खामियाजा भुगत रही जनता
Varanasi News : भोजूबीर-सिंधोरा मार्ग पर इसी समस्या के कारण लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है। कहीं-कहीं सड़क की खोदाई भी कर दी गई है। आधी सड़क पर मलबा होने के कारण आने-जाने वालों को दिक्कतें होती हैं।
11:17 AM, 18-Nov-2024
अखिलेश यादव: यह चीन की सीमा नहीं… कुंदरकी का उपचुनाव है, मुरादाबाद पुलिस का गश्त करते वीडियो किया पोस्ट
सपा नेता अखिलेश यादव ने कुंदरकी उपचुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए भाजपा पर जनता को डराने का आरोप लगाया। उन्होंने चुनाव आयोग से इस साजिश नाकाम करने की मांग की और जनता से मतदान के दौरान सतर्क रहने का आह्वान किया।
11:17 AM, 18-Nov-2024
UP: इन तीन ‘दरिंदों’ ने बर्बाद की छात्रा की जिंदगी, कैफे में बारी-बारी से लूटी अस्मत…वो चीखती रही, रहम न आया
आगरा के एक कैफे में 11वीं की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। दरिंदों ने बारी-बारी से छात्रा की अस्मत लूटी। वो चीखती रही, लेकिन दरिंदों को रहम तक नहीं आया।
11:13 AM, 18-Nov-2024
Kanpur: सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव को लेकर आज रोड शो करेंगी सपा सांसद डिंपल यादव
सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी सांसद डिंपल यादव सोमवार को पार्टी प्रत्याशी नसीम सोलंकी के समर्थन में रोड शो करेंगी।
11:11 AM, 18-Nov-2024
हिस्ट्रीशीटर हरेंद्र उर्फ हाथी हत्याकांड: पुलिस मुठभेड़ में वांछित अभियुक्त कालिया को दबोचा, पैर में लगी गोली
अभियुक्त सतीश चाहर उर्फ कालिया अभियोग में वांछित चल रहा था। आरोपी सतीश चाहर उर्फ कालिया की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक हाथरस ने 25 हजार का ईनाम घोषित किया। 18 नवंबर को थाना सादाबाद पुलिस व एसओजी टीम ने मुठभेड़ में वांछित इनामी अभियुक्त सतीश चाहर उर्फ कालिया को गिरफ्तार कर लिया।
11:08 AM, 18-Nov-2024
अयोध्या में भीषण हादसा: ट्रक की चपेट में आई कार, दो की मौत… चार की हालत नाजुक; वाराणसी से गोंडा लौट रहे थे
अयोध्या में भीषण हादसा हो गया। ट्रक की चपेट में कार आ गई। हादसे में दो की मौत हो गई। चार की हालत नाजुक बताई जा रही है। सबी लोग वाराणसी से गोंडा लौट रहे थे।
11:03 AM, 18-Nov-2024
पिता ने क्यों कहा- ‘मेरी हत्या कर दीजिए रिवाल्वर से, नहीं तो उसे जेल भेजिए’
पिता ने क्यों कहा- ‘मेरी हत्या कर दीजिए रिवाल्वर से, नहीं तो उसे जेल भेजिए’
11:03 AM, 18-Nov-2024
Varanasi News : अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में बनेगी फीवर हेल्प डेस्क, होगी विशेष निगरानी; ऐसे होगा काम
Varanasi News : मौसम में बदलाव के साथ ही मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। वायरल फीवर के कारण लोग डॉक्टरों के पास पहुंच रहे हैं। इसके ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य केंद्रों पर फीवर हेल्प डेस्क बनाया जाएगा। इससे मरीजों और उनको मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की विशेष निगरानी होगी।
11:00 AM, 18-Nov-2024
UP: पासपोर्ट गुम होने से ऑस्ट्रेलिया का टूर रद्द… कूरियर कंपनी पर हर्जाना; दस साल बाद आया फैसला
ब्लू डार्ट एक्सप्रेस कूरियर कंपनी से पासपोर्ट गुम होने के मामले में जिला उपभोक्ता आयोग ने दस साल बाद फैसला सुनाया है। आयोग ने कूरियर कंपनी पर हर्जाना लगाया है।
10:56 AM, 18-Nov-2024
महोबा में तांत्रिक की हत्या कर शव हवन कुंड में फेंका
महोबा में तांत्रिक की हत्या कर शव हवन कुंड में फेंका
10:51 AM, 18-Nov-2024
दफन हो गए अरमान: सज-धजकर दुल्हन कर रही थी पिया का इंतजार, अचानक पहुंची युवती; बताया ऐसा सच… सुनकर मचा हड़कंप
युवती ने मंडप में हंगामा शुरू कर दिया। इससे घरातियों के चेहरे उतर गए। शहनाई की धुन मद्धम पड़ी। डीजे पर नाचने वाले पीछे हट गए। हंगामे और कार्रवाई की बात सुन दूल्हा बरात लेकर ही नहीं पहुंचा। रास्ते से ही बरात लौट गई।
दरअसल,यूपी के बाराबंकी में शादी के फेरे से पहले एक युवती पहुंची और मंडप में हंगामा करने लगी। हंगामा देख लोग जुट गए। पुलिस बुला ली गई। जानकारी हुई तो दूल्हा रास्ते से ही बरात लेकर वापस लौट गया। दरअसल हंगामा करने वाली दूल्हे की पहली पत्नी थी।
10:51 AM, 18-Nov-2024
Kanpur: नाैकरी का झांसा देकर थाईलैंड की जगह भेज दिया म्यांमार के जंगल, भारत वापसी के लिए एजेंट मांग रहे 10 लाख
Kanpur News: युवक को थाईलैंड में नाैकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी का मामला सामने आया है। परिजनों ने पुलिस से शिकायत की है।
10:49 AM, 18-Nov-2024
UP News: रात को अचानक गायब हो गई बेटी… सुबह नहर किनारे मिली लाश, देखकर बिलख उठे घरवाले; पुलिस कर रही जांच
देर रात बेटी घर से अचानक गायब हो गई। सुबह गांव के बाहर नहर किनारे उसकी लाश पड़ी मिली। घरवालों ने देखा तो बिलख उठे। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है।
10:49 AM, 18-Nov-2024
नहीं रहे गिरिधर मालवीय : नई दिल्ली में 94 वर्ष की अवस्था में ली अंतिम सांस, काशी से रहा है गहरा रिश्ता
Varanasi News : बीएचयू के कुलाधिपति जस्टिस गिरिधर मालवीय का सोमवार की सुबह पौने दस बजे निधन हो गया। वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे।
10:45 AM, 18-Nov-2024
यूपी में तांत्रिक का कत्ल: घर से बुलाया… मारा और मंदिर के सामने हवनकुंड में फेंकी लाश, इस वजह से हुई हत्या
महोबा के बरातपहाड़ी गांव में गड़े धन की खोदाई के लिए गए तांत्रिक हरचरन (65) की हत्या कर शव हवनकुंड में फेंक दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच की।
10:41 AM, 18-Nov-2024
Bareilly News: राष्ट्रीय निशानेबाज नेहा ने खत्म किया धरना, अधिकारियों के आश्वासन पर मानीं
बरेली में राष्ट्रीय निशानेबाज नेहा को राइफल क्लब में अभ्यास करने से रोका गया था। इससे आहत नेहा 14 नवंबर से चार सूत्री मांगों को लेकर धरना दे रही थीं। रविवार को अधिकारी उनसे मिलने पहुंचे और उन्हें आश्वासन दिया।
10:30 AM, 18-Nov-2024
UP: ट्रेनों में गांजा तस्करी के ये हैं तरीके, नारियल से लेकर बैट तक का इस्तेमाल…ऐसे देते हैं पुलिस को चकमा
ट्रेनों में गांजा तस्करी के लिए ऐसे तरीके अपनाए जा रहे हैं, जिसे पकड़ पाना पुलिस के लिए भी आसान नहीं है। नारियल से लेकर क्रिकेट बेट तक का इस्तेमाल किया जाता है।
10:29 AM, 18-Nov-2024
आजमगढ़ में भयानक अपराध, युवक पर पेट्रोल डालकर लगा दी आग, पड़ोसियों ने दिखाई हैवानियत; गांव में फोर्स तैनात
आजमगढ़ में भयानक अपराध, युवक पर पेट्रोल डालकर लगा दी आग, पड़ोसियों ने दिखाई हैवानियत; गांव में फोर्स तैनात
10:26 AM, 18-Nov-2024
सेहत की बात: डेंगू बुखार ने बदला स्वरूप, उल्टी-दस्त भी कर रहा पेरशान; दिखें ये लक्षण…तुरंत पहुंचें डॉ के पास
इस बार डेंगू बुखार ने अपना स्वरूप बदल लिया है। मरीज को उल्टी-दस्त भी परेशान कर रहा है। आपके भी इसके लक्षण दिखें तो तुरंत डॉ से सलाह लें। आगे पढ़ें और जानें लक्षण एवं डॉक्टर की सलाह…
10:25 AM, 18-Nov-2024
जीजा-साले का कारनामा: दो साल में खपाईं करोड़ों की नकली दवाएं, पूछताछ में बताए हैं कई नाम
आगरा के शास्त्रीपुरम में नकली दवा फैक्टरी के मामले में मुख्य आरोपी जीजा-साले से पूछताछ चल रही है। बताया गया है कि दो साल में दोनों ने करोड़ों की दवाएं खपा दीं। इतना ही नहीं इस मामले में कई अन्य के नाम भी बताए हैं।
10:23 AM, 18-Nov-2024
खाने के बिल पर बवाल: बरेली में युवकों ने कैफे में की तोड़फोड़, संचालक को पीटा, 26 आरोपियों पर मुकदमा
Bareilly News: शहर के डीडीपुरम में कुछ युवकों ने रविवार रात बवाल कर दिया। आरोपियों ने 200 रुपये के विवाद में कैफे में तोड़फोड़ की। संचालक भी पीटा। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
10:23 AM, 18-Nov-2024
UP: गर्भ में लड़का है या लड़की, किराए के घर में भ्रूण लिंग जांच…15 से 20 हजार फीस, स्वास्थ्य विभाग में खलबली
मथुरा में एक किराए के घर में भ्रूण लिंग जांच का खेल चल रहा था। इस मामले महिला सहित पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है।
10:21 AM, 18-Nov-2024
आजमगढ़ में भयानक अपराध : युवक पर पेट्रोल डालकर लगा दी आग, पड़ोसियों ने दिखाई हैवानियत; गांव में फोर्स तैनात
Azamgarh News : आजमगढ़ में हुए वारदात के बाद सरायमीर थाने की पुलिस परहा मऊ रंगडीह गांव में पहुंच गई। तनाव को देखते हुए फोर्स तैनात कर दी गई है। वहीं, युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
10:21 AM, 18-Nov-2024
शादी में मिठाई ने कराया बवाल: बरातियों और घरातियों के बीच चले जमकर लाठी-डंडे, फायरिंग में 15 घायल
दुल्हन की तयेरी विवाहित बहन एक स्टॉल पर मिठाई लेने गई, लेकिन उसे मिठाई नहीं मिली। इस पर दुल्हन पक्ष ने कड़ा एतराज जताया। तभी शादी समारोह में हलवाई का काम कर रहे युवक ने अभद्रता करते हुए मिठाई लेकर दुल्हन की तयेरी बहन पर फेंक दी।
10:16 AM, 18-Nov-2024
दुस्साहस: महिला के गले पर झपट्टा, चेन लूटने का किया विरोध…तो बदमाशों ने बाइक में मारी टक्कर; गंभीर घायल
आगरा के पिनाहट में बदमाशों ने बाइक से भतीजे के साथ जा रही महिला से लूट की वारदात को अंजाम दिया। विरोध करने पर बाइक में टक्कर मारकर गिरा दिया। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
10:12 AM, 18-Nov-2024
गजब की लापरवाही: राजकीय संप्रेक्षण गृह में किशोरों ने पी एनर्जी ड्रिंक, फिर बनाए ऐसे वीडियो…खूब हो रहे वायरल
आगरा के राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर) में निरुद्ध बाल अपचारियों ने ऐसे वीडियो बनाए, जो खूब वायरल हुए। इन वीडियो में एनर्जी ड्रिंक पीते हुए वे दिखाई दिए। इसके साथ ही जेल में भी बदमाशी…जैसी टैग लाइन लगाकर ये वीडियो अपलोड किए गए।
10:11 AM, 18-Nov-2024
डॉक्टर की राय: लंबे समय तक दर्द करे हड्डी की चोट… तो हो जाएं सतर्क, इस खतरनाक बीमारी का हो सकता संकेत
लंबे समय तक दर्द करे हड्डी की चोट तो सतर्क हो जाएं। यह खतरनाक बीमारी का संकेत हो सकता है। आगे पढ़ें और जानें डॉक्टर की राय…
10:10 AM, 18-Nov-2024
Varanasi News : अब नावों पर रेडियम वाले QR कोड लगाए जाएंगे, निगम ने 1200 लोगों को दिया गया है लाइसेंस
Varanasi News : क्यूआर कोड लग जाने से नावों की निगरानी भी हो सकेगी। इस बार देव दीपावली के अवसर पर दूसरे जिले से नाव मंगवाई गई थी। निगम ने अवैध नाव संचालन कर रहे लोगों पर लगाम लगाने की तैयारी कर रहा है।
10:07 AM, 18-Nov-2024
Bareilly News: चौबारी मेले में बिके 50 से अधिक घोड़े, सबसे महंगा बिका ‘पवन’, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान
Bareilly News: चौबारी मेले के नखासे में घोड़ों की जमकर बिक्री हुई। कई घोड़े एक लाख रुपये से अधिक की कीमत में बिके। इनमें सबसे महंगा मेवाड़ी नस्ल का घोड़ा पवन रहा।
10:06 AM, 18-Nov-2024
आगरा की नई टाउनशिप: जमीन खरीदने में खजाना हो गया खाली, अब कर्ज के इंतजार में रुका काम
आगरा की नई टाउनशिप ककुआ-भांडई का काम कर्ज के इंतजार में रुक गया है। ये योजना दिसंबर में लॉच करने की तैयारी थी। अब तक 100 हेक्टेयर भूमि की खरीद पर करीब 300 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं। अब बाकी जमीन की खरीद व अन्य कार्यों के लिए एडीए को कर्ज का इंतजार है।
10:02 AM, 18-Nov-2024
DAP Crisis: डीएपी कहां मिल रही है और कौन सी समतियों पर हो गई खत्म, यहां पढ़ें पूरी जानकारी
डीएपी खाद के लिए आगरा में किल्लत जारी है। कहीं तहसील की टीम तो कहीं पुलिस की निगरानी में खाद बांटी जा रही है। आलम ये है कि फिर भी किसान खाली हाथ लौट रहे हैं।
09:57 AM, 18-Nov-2024
UP : 30 हजार यात्रियों की बढ़ीं मुश्किलें, निरस्त रहेंगी चार जोड़ी ट्रेनें; नॉन इंटरलाकिंग का चल रहा कार्य
Varanasi News : पूर्वात्तर रेलवे वाराणसी मंडल के अनुसार, 18 नवंबर को लखनऊ से चलने वाली ट्रेन 15008 लखनऊ-वाराणसी सिटी कृषक एक्सप्रेस वाराणसी सिटी के स्थान पर गोरखपुर स्टेशन में यात्रा समाप्त करेगी और गोरखपुर-वाराणसी सिटी के बीच निरस्त रहेगी।
09:50 AM, 18-Nov-2024
Bijnor: बहू ने प्रेमी और दो दोस्तों के संग मिलकर कराई बेटे की हत्या, पीठ पर वार कर ली जान
एक पत्नी अपने पति की कातिल बन गई। उसने प्रेमी और एक अन्य दोस्त के साथ मिलकर पति की पीछे पीछे से लोहे की रोड से हमला कर जाने ले ली।
09:46 AM, 18-Nov-2024
UP: मेरठ में टूरिस्ट बस पर रिटायर्ड फौजी ने की अंधाधुंध फायरिंग… मसूरी से घूम कर आ रहा था छात्रों का ग्रुप
मेरठ में हाईवे पर टूरिस्ट बस पर रिटायर्ड फौजी ने की अंधाधुंध फायरिंग की। ट्रैवल बस में एक दर्जन से अधिक छात्र मसूरी से घूमकर आ रहे थे। गोलीबारी में एक गोली एक छात्र के पेट को छूकर निकल गई।
09:45 AM, 18-Nov-2024
BHU : चार महीने क्लास चली, फिर एडमिशन कैंसिल, दूसरों को अलॉट हुई सीट; कई कॉलेजों से आ रहे ऐसे मामले
Varanasi News : कक्षाएं करने के बावजूद दाखिला कैंसिल होने के कारण विद्यार्थियों में मायूसी का माहौल है। समर्थ पोर्टल में तकनीकी दिक्कतों के कारण यह समस्याएं सामने आ रही हैं। वहीं, छात्रों का कहना है कि दोबारा एडमिशन के लिए हमें सिर्फ दौड़ाया जा रहा है।
09:37 AM, 18-Nov-2024
एक क्लिक में वाराणसी की प्रमुख खबरें : 28.35 लाख हड़प कर की मारपीट, शराब तस्करी के दो आरोपी गिरफ्तार
Varanasi News : वाराणसी के जैतपुरा थाने में तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी हुई है। वहीं, ट्रेन के रास्ते अवैध तस्करी करने वाले शराब तस्करी के दो आरोपियों को कैंट आरपीएफ और जीआरपी ने गिरफ्तार किया है। आइए जानते हैं अन्य खबरें…
09:12 AM, 18-Nov-2024
आगरा में गुलाबी सर्दी ने दी दस्तक, सुबह से ही छाया घना कोहरा
आगरा में गुलाबी सर्दी ने दी दस्तक, सुबह से ही छाया घना कोहरा
08:54 AM, 18-Nov-2024
UP News: रिश्तेदारों के इरादे न समझ सका परिवार, इस तरह गवां दिए 45 लाख रुपये; दर्ज हुआ मुकदमा
रिश्तों पर भरोसा करना महंगा पड़ गया। आगरा के कमला नगर के एक परिवार ने अपने ही रिश्तेदारों के 45 लाख रुपये हड़प लिए। उन्हें निवेश का झांसा देकर मोटे मुनाफे का लालच दिया गया। मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।
08:48 AM, 18-Nov-2024
UP: फर्जी एसआईटी के गुर्गे नहीं पकड़ में नहीं आए, खाली हाथ लौटी पुलिस टीम; शिक्षा विभाग के बाबू से की थी ठगी
आगरा में शिक्षा विभाग के बाबू से कार्यालय में घुसकर ठगी करने वाले फर्जी एसआईटी के गुर्गे पकड़ में नहीं आ सके हैं। गिरफ्तारी के लिए गई टीम को खाली हाथ वापस लौटना पड़ गया।
08:42 AM, 18-Nov-2024
जाबांजी को सलाम: बाइक सवार बदमाशों से भिड़ गया 14 साल का किशोर, छुड़ा दिए पसीने…बचकर भाग निकले
आगरा की आवास विकास कॉलोनी में बाइक सवार बदमाशों से 14 साल का किशोर भिड़ गया। बदमाशों ने उससे मोबाइल छीन लिया। किशोर दौड़ लगाकर बाइक पर लटक गया। ये देख बदमाशों के पसीने छूट गए। बदमाशों ने उसके पेट पर लात मारकर गिरा दिया और भाग निकले।
08:35 AM, 18-Nov-2024
पढ़ें 18 नवम्बर के मुख्य और ताजा समाचार – लाइव ब्रेकिंग न्यूज़
यूपी की इस सीट पर सपा-भाजपा के बीच टक्कर है। इस समाज के वोट बिखरे तो भाजपा की राह और भी आसान हो जाएगी। भाजपा दूसरे दलों के परंपरागत वोट बैंक में सेंध लगाने में जुटी है।
News Flash 18 नवंबर 2024
गुरुग्राम में अब 12वीं तक के स्कूल बंद, SC के निर्देश के बाद प्रशासन का फैसला
- 9:26 PMदिल्ली: कल से 10वीं-12वीं की क्लासेज भी ऑनलाइन चलेंगीं, बढ़ते प्रदूषण के बीच सीएम आतिशी का ऐलान
- 9:11 PMनागपुर के पास काटोल में अनिल देशमुख पर हुआ हमला, समर्थकों का दावा
- 8:34 PMगुजरात के कच्छ में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4 मापी गई तीव्रता
- 8:25 PMG-20 समिट के दौरान जो बाइडेन से मिले पीएम मोदी, अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात की भी तस्वीरें शेयर कीं
- 8:12 PMगुरुग्राम में बढ़ते प्रदूषण के चलते कल से 5वीं तक के सभी स्कूल बंद
- 8:02 PMयूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षा का शेड्यूल घोषित, 24 फरवरी से 12 मार्च तक होगी बोर्ड परीक्षा
- 7:31 PMदिल्ली एयरपोर्ट: लो विजिबिलिटी के कारण 15 उड़ानें डायवर्ट, 100 से ज्यादा फ्लाइट लेट
- 7:10 PMबढ़ते प्रदूषण से खुद बहुत परेशान हूं: दिल्ली सीएम आतिशी
- 6:55 PMमहाराष्ट्र, झारखंड के चुनाव के बीच EC ने 1000 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त की
- 6:33 PMUS: कैलिफोर्निया में गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को हिरासत में लिया गया
- 6:16 PMदिल्ली में प्रदूषण के चलते सरकारी दफ्तरों की टाइमिंग में हुआ बदलाव
- 6:01 PMनोएडा के गांव बहलोलपुर में गिरी इमारत
- 5:41 PMमणिपुर के हिंसा प्रभावित जिलों में दो दिन और बढ़ाया गया इंटरनेट बैन
- 5:32 PMझांसी: अस्पताल अग्निकांड को लेकर लखनऊ में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने की अहम बैठक
- 5:05 PMमहाराष्ट्र और झारखंड में थमा चुनाव प्रचार, 20 नवंबर को डाले जाएंगे वोट
- 4:52 PMछत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र की घोषणा, 16 दिसंबर से 20 दिसंबर तक चलेगा सत्र
- 4:21 PM’हमसे Immigration Policy में हुईं गलतियां…’, कनाडा की ट्रूडो सरकार ने मानी अपनी गलती
- 3:51 PMराज्यों को 12वीं तक के स्कूलों को बंद करना चाहिए: सुप्रीम कोर्ट
- 3:44 PM6 दिसंबर को दिल्ली की ओर मार्च करेंगे प्रदर्शनकारी किसान, संयुक्त किसान मोर्चा का ऐलान
- 3:07 PMकेंद्र सरकार का बड़ा फैसला, मणिपुर भेजी जाएंगी CAPF की 50 और कंपनियां
- 2:50 PMCBI ने PMO के नकली अफसर के खिलाफ दर्ज की FIR, पैसे लेकर लाभ दिलाने का झांसा देने का आरोप
- 2:17 PMदिल्ली के प्रदूषण पर रॉबर्ट वाड्रा ने AAP-BJP को घेरा, बोले- जहरीली हवा जाति-धर्म नहीं देखती
- 1:47 PMतेलंगाना सरकार ने इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर 100% टैक्स छूट का ऐलान किया
- 1:29 PMरातों रात नहीं लिया AAP छोड़ने का फैसला: कैलाश गहलोत
- 12:44 PMदिल्ली: कैलाश गहलोत ने बीजेपी मुख्यालय में ली BJP की सदस्यता
- 12:36 PMमहाराष्ट्र: पाटण में मेडिकल छात्र की मौत मामले में एंटी रैगिंग कमेटी ने 15 सीनियर छात्रों को किया सस्पेंड
- 12:18 PMदिल्ली: बीजेपी मुख्यालय पहुंचे कैलाश गहलोत, थोड़ी देर में लेंगे भाजपा की सदस्यता
- 12:12 PMदिल्ली: कांग्रेस के पूर्व विधायक सुमेश शौकीन AAP में शामिल
- 12:02 PMदिल्ली में प्रदूषण के बीच बोलीं CM अतिशी- पंजाब, हरियाणा, MP, UP में जलाई जा रही पराली
- 10:53 AMपंजाब के पूर्व CM बेअंत सिंह के हत्यारे की दया याचिका पर 2 सप्ताह में फैसला ले सकती हैं राष्ट्रपति
- 10:37 AMदिल्ली: वायु प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई
- 10:05 AMबीजेपी में शामिल हो सकते हैं कैलाश गहलोत, रविवार को दिया था AAP से इस्तीफा
- 10:00 AMमणिपुर के हालात पर आज MHA में उच्च स्तरीय बैठक
- 9:39 AMमणिपुर: जिरीबाम के BJP-कांग्रेस दफ्तर में तोड़फोड़, सुरक्षा बलों की फायरिंग में 1 की मौत
- 9:30 AMबहराइच हिंसा: आरोपियों का घर तोड़े जाने के मामले पर आज होईकोर्ट में अपना पक्ष रखेगी UP सरकार
- 9:18 AMदिल्ली-NCR के साथ-साथ पंजाब में भी प्रदूषण की मार, जालंधर में विजिबिलिटी बेहद कम
- 9:00 AMअमेरिकी सांसदों पर PAK की नाराजगी, इमरान खान की रिहाई को लेकर लिखी चिट्ठी का किया विरोध
- 8:37 AMपाकिस्तान: इमरान खान की रिहाई के लिए 40 से ज्यादा अमेरिकी सांसदों ने चिट्ठी पर किए साइन
- 8:06 AMदिल्ली: कई इलाकों में विजिबिलिटी बेहद कम, IGI एयरपोर्ट पर 100 मीटर तक देखना भी मुश्किल
- 7:24 AMदिल्ली-NCR में प्रदूषण के बीच पंजाब के 400 खेतों में किसानों ने लगाई आग
- 6:58 AMदिल्ली: IGI एयरपोर्ट पर कोहरे के कारण कई फ्लाइट 1 घंटे तक हुईं लेट
- 6:36 AMदिल्ली की हवा में ‘खतरनाक जहर’, 481 पहुंचा AQI
- 6:11 AMब्राजील के रियो डी जेनेरियो पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, G-20 समिट में होंगे शामिल
- 5:06 AMलेबनान के टायर इलाके में इजरायल का हमला, 11 की मौत, 48 घायल
- 4:47 AMबांग्लादेश: ICT ने शेख हसीना के सलाहकारों, 10 पूर्व मंत्रियों को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया
- 3:37 AMश्रीलंका: राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके की उपस्थिति में आज शपथ लेगा नया मंत्रिमंडल
- 2:53 AMदिल्ली: वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के उपायों की मांग वाली याचिका पर SC में 18 नवंबर को सुनवाई
- 1:21 AMअयोध्या में आज होगा भगवान राम का तिलकोत्सव
- 12:59 AMदिल्ली: गैस चैंबर बनी राष्ट्रीय राजधानी, मध्य रात्रि में 474 पहुंचा AQI
- 12:04 AMनाइजीरिया से ब्राजील के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, G-20 समिट में होंगे शामिल
- 12:04 AMआप सबलोग इस बार महाकुंभ में आइए: नाइजीरिया में भारतीय समुदाय के लोगों को पीएम मोदी ने दिया न्योता
- 12:03 AMदिल्ली: GRAP-4 के बाद आज से 10-12वीं क्लास को छोड़कर सभी स्कूल बंद
News Flash 17 नवंबर 2024
कल सुबह 5:20 बजे ब्राजील पहुंचेंगे पीएम मोदी
- 10:31 PMनाइजीरिया से ब्राजील के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, G-20 समिट में होंगे शामिल
- 9:44 PMदिल्ली: GRAP-4 के बाद कल से 10-12वीं क्लास को छोड़कर सभी स्कूल बंद
- 9:34 PMप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नाइजीरिया के अबुजा से ब्राज़ील के लिए रवाना
- 9:07 PMदिल्ली में GRAP-4 के बाद कल से सभी निर्माण कार्यों पर रोक, बड़े वाहनों की एंट्री बैन
- 8:34 PMदिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच GRAP-4 लागू, CAQM का फैसला
- 7:57 PMआप सबलोग इस बार महाकुंभ में आइए: नाइजीरिया में भारतीय समुदाय के लोगों को पीएम मोदी ने दिया न्योता
- 7:07 PMIMD ने दिल्ली में कल घने कोहरे की आशंका के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया
- 7:00 PMमैतेई प्रदर्शनकारियों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया, उग्रवादियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर था प्रदर्शन
- 6:32 PMकोनराड संगमा की पार्टी NPP ने मणिपुर में बीजेपी सरकार से वापस लिया समर्थन
- 6:31 PMनाइजीरिया में राष्ट्रीय सम्मान मिलने पर पीएम मोदी ने जताया आभार
- 6:12 PMपटना के गांधी मैदान में ‘पुष्पा 2’ का ट्रेलर रिलीज, अल्लू अर्जुन रहे मौजूद
- 5:35 PMमहाराष्ट्र चुनाव: फिर हुई उद्धव ठाकरे के बैग की चेकिंग, बोईसर हेलीपैड पर हुई जांच
- 5:13 PMपटना में पुष्पा 2 का ट्रेलर लॉन्च: अल्लू अर्जुन के इंतजार में फैंस ने मचाया हंगामा, फेंकीं चप्पलें
- 5:03 PMरामपुर में आजम परिवार से मिलने पहुंचे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद
- 4:33 PMमैं सीएम पद की रेस में नहीं हूं- आजतक से बातचीत में बोले एकनाथ शिंदे
- 3:59 PMमणिपुर हिंसा की आग में जल रहा है और नरेंद्र मोदी देश-विदेश घूम रहे हैं- कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने साधा निशाना
- 3:37 PM’यह अच्छा है कि यह सच सामने आ रहा है…’, पीएम मोदी ने की साबरमती रिपोर्ट फिल्म की तारीफ
- 3:26 PMरूस ने यूक्रेन के एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर पर 210 ड्रोन, मिसाइलें लॉन्च कीं- राष्ट्रपति जेलेंस्की का दावा
- 2:59 PMडेनमार्क की विक्टोरिया कजेर थीलविग बनीं मिस यूनिवर्स 2024
- 2:39 PM’बाला साहब को हिंदू हृदय सम्राट बोलकर दिखाएं राहुल गांधी’, एकनाथ शिंदे ने दिया चैलेंज
- 2:11 PMबीजेपी के अनिल झा आधिकारिक तौर पर आप में शामिल हुए
- 1:55 PM’कैलाश गहलोत के इस्तीफे में बीजेपी की साजिश’, बोले AAP नेता संजय सिंह
- 1:12 PMसीएम आतिशी ने कैलाश गहलोत का इस्तीफा स्वीकार किया
- 12:31 PMकैलाश गहलोत ने आम आदमी पार्टी छोड़ी, केजरीवाल को लिखा पत्र
- 11:25 AMमहाराष्ट्र: बारामती में चुनाव आयोग के अधिकारियों ने शरद पवार के बैग की जांच की
- 10:59 AMगृहमंत्री अमित शाह की विदर्भ की सभी रैली रद्द, नागपुर से दिल्ली रवाना हुए
- 10:49 AMबदरीनाथ धाम के कपाट आज रात्रि 9:07 बजे से बंद कर दिये जाएंगे
- 10:09 AMRBI के कस्टमर केयर डिपार्टमेंट को धमकी भरा कॉल, मुंबई में केस दर्ज
- 9:16 AMDRDO ने लंबी दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया
- 8:45 AMअमेरिकाः ट्रंप ने तेल उद्योग के सीईओ क्रिस राइट को ऊर्जा मंत्री चुना
- 7:52 AMगुजरातः पोरबंदर में पकड़ी गई करीब 2 हजार करोड़ की ड्रग्स, ISI कनेक्शन का खुलासा
- 7:43 AMमणिपुरः इंफाल में सेना और असम राइफल्स की तैनाती, फ्लैग मार्च
- 7:12 AMमहाराष्ट्रः अमरावती में बीजेपी पूर्व सांसद नवनीत राणा पर हमला, कुर्सियां फेंकी गईं
- 6:25 AMइजरायली पीएम नेतन्याहू के घर में दागे गए दो फ्लैश बम, बगीचे में गिरे
- 6:21 AMऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, जापान आज डार्विन में रक्षा त्रिपक्षीय बैठक करेंगे
- 5:09 AMप्रियंका गांधी आज उत्तरी गढ़चिरौली के अरमोरी विधानसभा क्षेत्र के वडसा में एक रैली करेंगी
- 3:29 AMकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज गढ़चिरौली शहर में एक रैली को संबोधित करेंगे
- 2:10 AMबसपा अध्यक्ष मायावती आज पुणे में एक सार्वजनिक बैठक करेंगी
- 12:06 AMआज बंद हो जाएंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट
- 12:05 AMउद्धव ने सिद्धांतों को ताक पर रखा: पुणे में बोले राजनाथ सिंह
- 12:04 AMमणिपुर में सीएम आवास के बाहर का इलाका खाली कराया गया, भारी सुरक्षा तैनात
- 12:04 AMमणिपुर की राजधानी इंफाल में जुटी लोगों की भीड़, सीएम के घर तक मार्च निकालने को अड़े लोग
Amroha News:उत्तर प्रदेश के जिला अमरोहा के ग्राम खाई खेड़ा खादर में एक अनजान व्यक्ति मिला खून से लथपथ
Mon, 18 Nov 2024
जनपद-अमरोह रिपोर्ट ,आशु अली उर्फ़ फिरासत मलिक, (राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी)
आज दिनांक 16/11/2024 की घटना
उत्तर प्रदेश के जिला अमरोहा के ग्राम खाई खेड़ा खादर में एक अनजान व्यक्ति खून से
लहू लहान घूम रहा था वहां के ग्रामवासी यों ने अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद के
जिला उपाध्यक्ष अमरोहा भूरे अल्वी को सूचना दी सूचना को सुनते ही जिला
उपाध्यक्ष अमरोहा मौके पर पहुंचकर
आशू अली उर्फ फिरासत मलिक राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी जी को मौके वारदात घटना
की सूचना दी राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी जी ने पुलिस की सहायता एवं एंबुलेंस की सहायता
से उनको एवं गजरौला के सरकारी अस्पताल में ट्रीटमेंट के लिए भर्ती कराया है
अनजान व्यक्ति के घर का मोबाइल नंबर एवं एड्रेस प्राप्त करने के बाद अनजान व्यक्ति को
अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद संगठन के माध्यम से उसके घर पहुंचाया जाएगा
आपका अपना
जिला उपाध्यक्ष अमरोहा भूरे अल्वी
धन्यवाद
Amroha News: जनपद-अमरोह मे बिना कायदे कानून के ही धडल्ले से काटे जा रहे हरे पेड़!
Mon, 18 Nov 2024
रिपोर्ट – अली अहमद सैफी जिला ब्यूरो चीफ अमरोहा!
अमरोहा! कस्बा हसनपुर के आस पास जिधर देखो उधर ही अधिक धन कमाने की लालसा मे प्रोप्टी डीलरों के द्वारा प्लोटिंग करने के लिएं बिना नियम कानून फोलो किए ही धडल्ले से रातों रात वेश कीमती आम पेड़ों को काटवाया जा रहा है। जिस पर संबंधित वृक्ष अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है बल्कि यूं कहिये की वह सब कुछ जानकर भी अनजान बने हुए हैं भ्रष्टाचार के चलते!
यहां हम आपको बताते चलें की नियमों के मुताविक पहले जब कोई व्यक्ति एक हरा पेड़ काटे तो बदले मे दो पेड़ (वृक्ष) पोधे लगाने का नियम था जिसे सरकार के द्वारा बढ़ाकर अब एक हरे वृक्ष काटने के स्थान पर दस पोधे लगाने का कानूनी प्रावधान है!
जहां तक सवाल सरकारी जंगल और किसानों की निजी कृषि भूमि पर से हरे पेड़ कटवाए जाने की अनुमति प्राप्त करने के लिएं संबंधित किसान वृक्ष अधिकारी के कार्यालय मे लिखित रूप से आवेदन करेगा! और उसके बाद वृक्ष अधिकारी अगले तीस दिनों के अंदर मौकाए जांच कर यदि संभव हुआ तो अनुमति प्रदान होगी अन्यथा नहीं! यदि कोई कृषक मौजूदा निगम कानून की अवहेलना करता है जो ऐसी स्थिति मे उक्त किसान से प्रतिएक हरे पेड़ कटवाए जाने की एवज मे पांच हजार रूपये तक का जुर्माना वसूल किया जा सकता है अथवा उसके विरुद्ध मुकदमा भी लिखाकर कानूनी कार्यवाही किए जाने का कानूनी प्रावधान है! जबकि वर्तमान समय मे रातों-रात हरे भरे पेड़ों का बड़े पैमाने पर कटान जारी है। इस संबंध मे वृक्ष अधिकारी व जिला प्रशासन के उच्च स्तरीय अधिकारियों से प्रार्थना की जाती है की इस तरफ अपना ध्यान केन्द्रीत करें और पर्यावरण की रक्षा के लिएं उचित कदम बढ़ायें!
आज़ दिनांक -17-11-2024
News Flash 16 नवंबर 2024
उद्धव ने सिद्धांतों को ताक पर रखा: पुणे में बोले राजनाथ सिंह
- 9:38 PMमणिपुर में सीएम आवास के बाहर का इलाका खाली कराया गया, भारी सुरक्षा तैनात
- 8:51 PMमणिपुर की राजधानी इंफाल में जुटी लोगों की भीड़, सीएम के घर तक मार्च निकालने को अड़े लोग
- 8:12 PM’AFSPA के फैसले पर विचार करे केंद्र सरकार’, मणिपुर कैबिनेट में उठी मांग
- 7:32 PMजनता अखिलेश की साइकिल को पंक्चर कर उनके सैफई के गैराज में भेजना चाहती है: केशव मौर्य
- 6:39 PMझांसी मेडिकल कॉलेज में आगजनी के मामले में जांच कमेटी गठित
- 6:31 PMआतंकी अब अपने घर में भी सुरक्षित महसूस नहीं करते, समय बदल गया है: पीएम मोदी
- 6:16 PMझांसी आगजनी: जांच के लिए 4 सदस्यीय कमेटी गठित, 7 दिन में देगी रिपोर्ट
- 5:24 PMमुस्लिम लीग ने समाज को बांटा था, वही काम सपा कर रही है: अलीगढ़ में बोले सीएम योगी
- 5:21 PMइजरायल का लेबनान में हवाई हमला, बेरूत में एक इमारत को किया नष्ट
- 4:11 PM’BJP वाले बंद कमरे में संविधान की हत्या करते हैं’, अमरावती में राहुल का भाजपा पर हमला
- 3:45 PMठाणे में चुनाव आयोग के अधिकारियों ने सीएम शिंदे के बैग की जांच की
- 2:41 PMपंजाब: सुखबीर सिंह बादल ने शिरोमणि अकाली दल के चीफ पद से दिया इस्तीफा
- 2:23 PMअमरावती में चुनाव प्रचार के दौरान EC अधिकारियों ने चेक किया राहुल गांधी का बैग
- 2:06 PMतीन देशों की यात्रा पर रवाना PM मोदी, करेंगे नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना का दौरा
- 1:38 PMछत्तीसगढ़: कांकेर में सुरक्षाबलों ने 5 नक्सलियों को किया ढेर, दो जवान घायल
- 12:47 PM’महाराष्ट्र की जनता से उनकी सरकार चोरी की गई’, अमरावती में बोले राहुल गांधी
- 11:43 AMआंध्र प्रदेश: CM चंद्रबाबू नायडू के छोटे भाई राममूर्ति नायडू अस्पताल में भर्ती
- 11:09 AMछत्तीसगढ़: कांकेर-नारायणपुर सीमा पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी
- 10:39 AMमुंबई: पुलिस को ट्रक में मिली 80 करोड़ रुपये की 8,476 किलो चांदी
- 9:59 AMदिल्ली के नंद नगरी में लड़की से छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवक का कत्ल, 2 आरोपी अरेस्ट
- 9:06 AMझांसी अग्निकांड: ऑक्सीजन सिलेंडर के पाइप में माचिस की तीली लगाने से वार्ड में लगी थी आग
- 8:55 AMबिजनौर में भीषण सड़क हादसा, कार और टेंपो की टक्कर में 7 लोगों की मौत
- 8:00 AMझांसी अग्निकांड पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और PM मोदी ने जताया दुख
- 7:46 AMझांसी अग्निकांड: मृतक नौनिहाल के परिजनों के लिए 10-10 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान
- 7:28 AM’24 घंटे में प्राथमिक जांच रिपोर्ट सौंपे स्थानीय प्रशासन’, झांसी अग्निकांड पर बोले ब्रजेश पाठक
- 6:39 AMUS प्रेसिडेंट ट्रंप ने कैरोलिन लेविट को व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी नियुक्त किया
- 5:34 AMप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नमो ऐप के माध्यम से पूरे महाराष्ट्र में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बातचीत
- 3:43 AMझांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड: जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं 16 बच्चे
- 3:12 AMझांसी मेडिकल कॉलेज की घटना दुर्भाग्य पूर्णः डिप्टी सीएम बृजेश पाठक
- 2:09 AMपोर्ट ब्लेयर के वीर सावरकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से आज पहली अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट उड़ान भरेगी
- 1:00 AMसीएम योगी ने झांसी के मंडलायुक्त और डीआईजी को 12 घंटे में घटना के संबंध में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए
- 12:25 AMसीएम योगी ने झांसी हादसे पर जताया शोक, अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्यों के लिए दिए निर्देश
- 12:09 AMझांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांडः डिप्टी सीएम बृजेश पाठक झांसी रवाना
- 12:07 AMझांसी मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड में लगी आग, 10 बच्चों की मौत