🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬 सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें 15–Nov–2024–शुक्रवार 🌍🌍🌍🌍🌍🌍 गुड मॉर्निंग,खास आपके लिए,
🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺
Aftab Khan, Human Rights Media Council, AMMP 24 News Live tv, Date 14 Nov 2024
https://ammp24newslivetv.com/?p=9707
🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬
AMMP 24 News Live TV
🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺
Guru Nanak Jayanti News: तैयारियां मुकम्मल, आज धूमधाम से मनाया जाएगा गुरु नानक देव का प्रकाश पर्व
Fri, 15 Nov 2024 03:29 AM
गोरखपुर। गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व को लेकर नानक प्रेमी काफी उत्साहित हैं। बृहस्पतिवार को झूलते निशान रहे पंथ महाराज के जयकारों की गूंज में गुरुद्वारा जटाशंकर में स्थापित 80 फीट ऊंचे निशान साहिब के वस्त्र बदलने की सेवा की गई। इसके बाद पूरे दिन गुरुद्वारा साहिब में प्रकाश पर्व की तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए सेवादार पूरी तन्मयता से जुटे रहे।
शाम से रात तक भव्य रूप से सजे गुरुद्वारा साहिब में कीर्तन सत्संग व गुरु के लंगर का आयोजन हुआ। शुक्रवार को धूमधाम से गुरु नानक देव का प्रकाश पर्व मनाया जाएगा। गुरुद्वारा समिति के अध्यक्ष जसपाल सिंह एवं उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के सदस्य जगनैन सिंह नीटू ने बताया कि शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा के शुभ दिन श्री गुरु नानक देव का प्रकाश पर्व मनाने का सिलसिला सुबह आठ बजे से शुरू होकर शाम चार बजे तथा फिर शाम सात बजे से रात 10 बजे तक कथा, कीर्तन, कविता, सत्संग, अरदास व गुरु के लंगर का सिलसिला चलता रहेगा। प्रकाश पर्व मनाने के लिए गोरखपुर सहित आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु तथा सभी धर्म वर्गों के विशिष्ट नागरिक, जनप्रतिनिधि गण एवं समाजसेवियों का बड़ी संख्या में आगमन होता है। गुरुद्वारा साहिब में सारी तैयारी मुकम्मल कर ली गई है।
SDM थप्पड़ कांड: नरेश मीणा पर हत्या के प्रयास समेत 10 धाराओं में केस, कोर्ट में पेशी और RAS हड़ताल पर फैसला आज
Fri, 15 Nov 2024 08:58 AM
एक थप्पड़ कांड ने पूरे राजस्थान को सुलगा कर रख दिया है। देवली-उनियारा में SDM अमित कुमार चौधरी को थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा के खिलाफ पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित 10 गंभीर धाराओं में मामले दर्ज किए हैं।
उपचुनाव में वोटिंग के दौरान नरेश मीणा द्वारा SDM अमित कुमार चौधरी को थप्पड़ मारने के मामले में अब भी बवाल मचा हुआ है। नरेश मीणा को गुरुवार को गिरफ्तार कर जयपुर लाया गया। वहीं SDM अमित कुमार चौधरी ने नरेश के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। पुलिस ने नरेश के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित 10 धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इनमें से 8 धाराएं नए बीएनएस कानून व 2 पूर्व के आईपीसी कानून के तहत जोड़ी गई हैं।
सीएम से मिलने पहुंची RAS एसो.
उधर SDM अमित कुमार चौधरी के समर्थन में एकजुट हुई आरएएस एसो. का पेन डाउन अब भी जारी है। एसोसिएशन आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात करने सीएम हाउस पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि वार्ता के बाद ही आगे का फैसला किया जाएगा। एसोसिएशन की ओर से सबसे बड़ी मांग नरेश मीणा की गिरफ्तारी की थी, जिसे सीएम के आदेश पर पहले ही पूरा किया जा चुका है।
प्रशासनिक अधिकारी भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों, इसके लिए एम्प्लाइज सिक्योरिटी एक्ट बनाने की मांग कर रहे हैं। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष महावीर खराड़ी ने बताया कि इस मामले में आज को सुबह 9 बजे सीएम आवास पर भजनलाल शर्मा से प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात होगी।
क्या बोले आईजी
अजमेर रेंज आईजी ओमप्रकाश का कहना है कि नरेश मीणा के खिलाफ 2 दर्जन से अधिक मुकदमे हैं, जिसमें उनकी गिरफ्तारी पेंडिंग है। मौजूदा प्रकरण को लेकर उनके खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति नष्ट करने और हत्या के प्रयास के मुकदमे दर्ज किए गए हैं। मामले में 60 लोग और शामिल थे, उनके खिलाफ भी मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
आज कोर्ट में पेशी
आज पुलिस थप्पड़ कांड के मुख्य आरोपी नरेश मीणा को पेशी के लिए कोर्ट लेकर जाने वाली है। मीणा के समर्थक कोई हंगामा नहीं करें इसके लिए पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं लेकिन फिर भी आज का दिन पुलिस के लिए चुनौती भरा रहेगा। उधर समरावता और अलीगढ़ कस्बे में एसटीएफ जवानों की तैनाती भी कर दी गई है। कल गिरफ्तारी के बाद नरेश मीणा को पहले टोंक और फिर वहां से पीपलू थाने में ही रखा गया ताकि किसी भी प्रकार के बवाल से बचा जा सके।
बरेली में छात्रा की मौत: हल्द्वानी से स्कूल टूर पर आई थी वाटर पार्क, स्विमिंग पूल में डूबकर गई जान
Fri, 15 Nov 2024 06:59 AM
Bareilly News: बरेली के वाटर पार्क में बृहस्पतिवार को हादसा हो गया। हल्द्वानी से स्कूल टूर पर आई छात्रा स्विमिंग पूल में डूब गई, जिससे उसकी मौत हो गई। छात्रा की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया।
हल्द्वानी के केवीएम स्कूल से टूर पर बरेली स्थित फन सिटी आई 12वीं की छात्रा अंजली की हादसे में मौत हो गई। बताया गया है कि स्लाइडिंग स्विमिंग पूल से पानी में आकर गिरी अंजली (17) डूब गई। बरेली के अस्पताल में उसे मृत घोषित किए जाने के बाद शव हल्द्वानी ले परिजनों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ तहरीर दी है। इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
कुमाऊं रेजिमेंट में नायब सूबेदार पद पर तैनात राजेंद्र सिंह रावत शाहजहांपुर में तैनात हैं। उनका परिवार हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र के जयसिंह भगवानपुर इलाके की नैनी व्यू कॉलोनी में रहता है। अंजली के अलावा परिवार में पत्नी सरिता और बेटा हिमांशु (10) हैं। हिमांशु भी हीरानगर स्थित केवीएम में ही कक्षा पांच में पढ़ता है।
स्कूल की उप प्रधानाचार्य एकता साह, रमेश चंद्र गुरुरानी, रेनू कोलिया आदि के नेतृत्व में चार बसों से कक्षा नौ से 12वीं तक के ढाई सौ बच्चे फन सिटी घूमने गए थे। वहां अचानक पानी में गिरने पर अंजली डूब गई।
छात्रा को लेकर हल्द्वानी चले गए परिजन
सहेलियों व शिक्षकों ने उसे बाहर निकाला और बेहोशी की हालत में इलाज के लिए बरेली में ही निजी अस्पताल ले गए। वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। हालांकि अस्पताल संचालक का दावा है कि उपचार से अंजली को कुछ आराम मिला। इसके बाद इज्जतनगर थाना पुलिस ने परिजनों से वार्ता की और फिर उसे लेकर हल्द्वानी चले गए।
परिजन बोले- बिल्कुल स्वस्थ थी छात्रा
अंजली के मौसा मोहन सिंह ने बताया कि सुबह घर से गई थी, तब वह बिल्कुल स्वस्थ थी। स्कूल से फन सिटी गई। परिजनों ने बताया कि अंजली को कोई फोबिया नहीं था। वह तो सुबह सबसे पहले नहाकर ही दूसरे कामों में लगती थी। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई तय होगी।
स्कूल की ओर से कोई लापरवाही नहीं बरती गई है। हादसे के बाद छात्रा को बरेली में पहले पॉली क्लीनिक, फिर मेडिसिटी अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। इसकी जानकारी परिजनों को दी गई थी। अगर परिजन चाहें तो फन सिटी से सीसीटीवी फुटेज मंगा सकते हैं। – मंजुल भंडारी, प्रबंधक, केवीएम स्कूल
घरवाले बोले- अंजली की इरादतन हत्या की गई
चिल्ड्रन डे पर स्कूल दूर पर गई अंजली की मौत ने स्कूल प्रबंधन को बुरी तरह घेर दिया है। पिता राजेंद्र सिंह रावत ने मुखानी थाने में तहरीर देकर सीधे-सीधे स्कूल प्रबंधन पर हत्या का आरोप लगाया है। तहरीर में उन्होंने पूरे घटनाक्रम को लेकर कई सवाल उठाए हैं।
उनका कहना है कि जब उनकी कॉलोनी के लोगों ने विरोध किया तो स्कूल वाले अंजली का शव एंबुलेंस में ही छोड़कर भाग गए। इस मामले में पूरे दिन स्कूल प्रबंधन और पुलिस की तरफ से बचाव वाले बयान आते रहे। मुखानी थाना पुलिस को सूचना देकर बुला लिया और थाने में तहरीर दी।
सीएम योगी सख्त: जमीन पैमाइश पर खेल बर्दाश्त नहीं, मौजूदा और पूर्व DM को नोटिस, IAS और तीन PCS हो चुके निलंबित
Thu, 14 Nov 2024 08:05 PM
लखीमपुर खीरी जिले की जमीन पैमाइश मामले में लापरवाही बरतने पर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और पूर्व डीएम महेंद्र बहादुर सिंह को नोटिस जारी की गई है। नियुक्ति विभाग ने जवाब तलब किया है। पूछा कि समीक्षा के दौरान मामले को क्यों नहीं देखा गया?
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में जमीन पैमाइश मामले में नियुक्ति विभाग ने डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और पूर्व डीएम महेंद्र बहादुर सिंह को नोटिस दिया गया है। राज्य सरकार ने दोनों अधिकारियों से पर्यवेक्षीय शिथिलता और लापरवाही को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है। मामले में इससे पहले एक आईएएस और तीन पीसीएस अधिकारियों पर गाज गिर चुकी है
लखीमपुर खीरी में छह वर्षों तक जमीन पैमाइश लटकाए रखी गई। मामला सीएम योगी आदित्यनाथ तक पहुंचा। उन्होंने घूस मांगने के मामले की जांच शुरू करा दी। साथ ही दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। नियुक्ति विभाग ने इसके आधार पर पूरी रिपोर्ट मांगी थी। प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए चार अधिकारियों (एक आईएएस और तीन पीसीएस) बुधवार को निलंबित कर दिया गया।
समीक्षा के दौरान क्यों नहीं देखा गया
अब इस मामले में लखीमपुर खीरी की मौजूदा डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और पूर्व डीएम महेंद्र बहादुर सिंह से जवाब तलब किया गया है। महेंद्र बहादुर सिंह अक्तूबर 2021 से जून 2024 तक डीएम रहे। जबकि, दुर्गा शक्ति नागपाल 25 जून 2024 से डीएम हैं। नियुक्ति विभाग ने इन दोनों अधिकारियों से पूछा है कि छह वर्ष से लटके पैमाइश के मामले को समीक्षा के दौरान क्यों नहीं देखा गया।
सीएम योगी का है स्पष्ट आदेश
मामले में सीएम ने स्पष्ट आदेश दिया है कि राजस्व के गैर-विवादित मामलों के लिए लोगों को दौड़ाया नहीं जाएगा। उनकी सुनवाई कराते हुए निस्तारण कराया जाएगा। जिलाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है कि वे हर माह इसकी स्वयं समीक्षा करेंगे। देखेंगे कि कोई मामला बिना वजह तो नहीं लटाया जा रहा है। सेवानिवृत्त शिक्षक विश्वेश्वर दयाल ने भाजपा विधायक योगेश वर्मा से मिलकर आरोप लगाया था कि वह छह साल से दौड़ रहे हैं, लेकिन उनकी जमीन की पैमाइश नहीं कराई जा रही है।
UP: बागपत में भाजपा के बड़े नेता को ठगी करना पड़ा भारी, पहले पद गया, फिर खुद जेल गया, अब पत्नी-बच्चों पर केस
Thu, 14 Nov 2024 07:34 PM
करोड़ों की ठगी के मामले में भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष सतपाल उपाध्याय को जेल भेजा जा चुका है, अब उसकी पत्नी और दो बेटों की पुलिस तलाश कर रही है। इन चारों पर करोड़ों की ठगी का एक और मुकदमा दर्ज हुआ है।
बागपत के आठ लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी के मामले में कोतवाली पुलिस ने भाजपा के पूर्व जिलामंत्री सतपाल उपाध्याय के खिलाफ कार्रवाई कर दी। सतपाल, उसके बेटे नीरज, विशाल और पत्नी कृष्णा के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी का मुकदमा दर्ज किया है।
शहर के रहने वाले टीटू भारद्वाज, आशु जैन, राकेश कुमार, उषा रानी, संजय, अजय जैन, विनोद, राहुल आदि ने एसपी को शिकायत देकर सतपाल उपाध्याय पर करोड़ों रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि देवी चौक मोहल्ले में रहने वाला सतपाल, अपने बेटे नीरज, विशाल और पत्नी कृष्णा के साथ मिलकर कमेटी डालता है। कमेटी और खातों की समयावधि पूर्ण होने के बाद रुपये देने से इंकार कर दिया और मारपीट करने के साथ मुकदमों में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी दी।
आरोप लगाया कि पक्का घाट मंदिर के पास कार्यालय खोलकर शहर के लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी की जा चुकी है। इस मामले में सीओ हरीश भदौरिया का कहना है कि एक आरोपी पहले ही मुकदमे में जेल भेजा जा चुका है। मुकदमे में जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
भाजपा नेता के बेटे और पत्नी फरार
देवी चौक मोहल्ले में रहने वाले हीरालाल की मौत के बाद घर के बाहर शव रखकर धरना देने पर पथराव के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। सतपाल उपाध्याय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। नीरज, विशाल और कृष्णा फरार हैं
हर राज्य व जिला से ताजा खबरें पाने व भेजने के लिए संपर्क, 9792506246
हमारे चैनल को यूट्यूब पर देखने के लिए गूगल पर टाइप करें, AMMP 24 News live tv
Aftab Khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv
मजलूम की आवाज़
ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें 15 नवम्बर के मुख्य और ताजा समाचार –AMMP 24 News live tv
15 Nov-2024
खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें
06:45 AM, 15-Nov-2024
आंदोलन 5वें दिन भी जारी: आयोग के झुकने के बाद भी छात्र नहीं हटने को तैयार, अब RO/ARO पर फंसा पेंच
आरओ-एआरओ परीक्षा के लिए उच्च स्तरीय कमेटी गठित करने का आश्वासन देकर आयोग प्रतियोगी छात्रों को बरगला नहीं सकता है। दोनों परीक्षाओं को एक दिन एक शिफ्ट में कराने की मांग को लेकर आंदोलन शुरू किया गया था।
06:35 AM, 15-Nov-2024
सरकार के उपहार में खेल: साड़ी की लंबाई कर दी कम, डिनरसेट का वजन भी घटाया, डीएम ने सामान लौटाया…एफआईआर के आदेश
Hardoi News: डीएम ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत उपहारों का सत्यापन कराने के लिए नगर मजिस्ट्रेट एसके त्रिवेदी के नेतृत्व वाली कमेटी को भेजा], तो बड़ा खेल सामने आया। साढ़े पांच मीटर की लंबाई वाली साड़ी का सैंपल दिखाया गया था, लेकिन जो आपूर्ति हुई उसकी लंबाई साढ़े चार मीटर ही निकली। स्टील के डिनरसेट का वजन आठ किलो होना चाहिए था, लेकिन यह साढ़े पांच किलो ही निकला।
10:00 AM, 15-Nov-2024
Fake Medicine: दस गुना अधिक दाम पर बेच रहे थे नकली दवाएं, विदेशी मुद्रा के हिसाब से तय होती है कीमत
आगरा में पशुओं के नकली दवाओं को तैयार कर इन्हें दस गुना अधिक दाम पर बेचा जा रहा था। विदेश जाने वाली दवाओं के पैकेट पर मूल्य नहीं लिखा जाता था। डिस्ट्रीब्यूटर विदेशी मुद्रा के हिसाब से दवा की कीमत तय करते थे।
09:57 AM, 15-Nov-2024
एक्यूआई में खेल: स्मॉग की छाई चादर, फर्जी आंकड़ों की धुंध में छिपी आगरा की हवा; ये तस्वीरें कर देंगी हैरान
आगरा में बृहस्पतिवार को छाई स्मॉग की घनी चादर, जबकि सरकारी आंकड़ों में हवा बेहतर दिखाई जा रही है। आगरा के 39 चौराहों पर लगे पर्यावरण सेंसर का खुलासा। शहर में 300 से 400 के बीच एक्यूआई।
09:54 AM, 15-Nov-2024
UP: इस सीट पर पहली बार भाजपा का सपा से सीधा मुकाबला…जातीय समीकरणों के मकड़जाल को ध्रुवीकरण से काटने की कोशिश
Up by-election 2024: यूपी की इस सीट पर पहली बार भाजपा का सपा से सीधा मुकाबला है। भाजपा जातीय समीकरणों के मकड़जाल को ध्रुवीकरण से काटने की कोशिश में है।
09:51 AM, 15-Nov-2024
काशी की देव दीपावली : नौ सेक्टर में 68 मोटरबोट के साथ तैनात हैं 444 जवान, सुरक्षा की अपील; चक्रमण पर रही पुलिस
09:51 AM, 15-Nov-2024
Mathura: बालिका से दुष्कर्म का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
मथुरा पुलिस ने बालिका से दुष्कर्म के आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी। उसका उपचार कराने के बाद कोर्ट में पेश किया गया।
09:50 AM, 15-Nov-2024
कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों ने लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी, गूंजा हर-हर गंगे, किया बाबा विश्वनाथ का पूजन
कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों ने लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी, गूंजा हर-हर गंगे, किया बाबा विश्वनाथ का पूजन
09:48 AM, 15-Nov-2024
मून स्कूल ओलंपिक 2024: मुक्केबाजी में कर्नल ब्राइटलैंड के छात्रों ने दिखाया दम, हैंडबाल में केवी रहा विजेता
एकलव्य स्टेडियम में आयोजित मून स्कूल ओलंपिक में हुई मुक्केबाजी प्रतियोगिता में कर्नल ब्राइटलैंड विजेता रहा। वहीं हैंडबाल प्रतियोगिता में केवी ने बाजी मार ली।
09:45 AM, 15-Nov-2024
UP: अपरणकर्ता तो पीछे ही पड़ गए…18 दिन में किशोरी का दूसरी बार अपरहण, पुलिस बोली- बेटी को संभालकर रखो
आगरा के ट्रांस यमुना क्षेत्र में किशोरी का 18 दिन में दो बार अपहरण हुआ। पुलिस अब फिर से किशोरी की तलाश में जुट गई है। इस बार आरोपी किशोरी के भाई की बाइक भी ले गया है।
09:42 AM, 15-Nov-2024
UP: सहायक विकास अधिकारी हुए ऐसी वारदात का शिकार, बेटा हिरासत में होने की धमकी और फिर…ऐसी ठगी से रहें सावधान
आगरा में सहायक विकास अधिकारी को डिजिटल अरेस्ट किया गया। उन्हें धमकी दी गई की बेटा उनकी हिरासत में है। हत्या का मामले में फंसाने की धमकी देकर 25 हजार रुपये ठग लिए गए।
09:40 AM, 15-Nov-2024
इटावा हत्याकांड में एक और खुलासा: दूसरी महिला के साथ ऐश करता था मुकेश… परिवार की जरूरत की नहीं थी कोई चिंता
इटावा हत्याकांड में एक और नया खुलासा हुआ है। अब महिला रेखा के भाई ने जीजा को लेकर चौंकाने वाली बातें बताई हैं। उसने बताया कि जीजा मुकेश दूसरी महिला के साथ ऐश कर रहा था। परिवार की जरूरत की वह बिल्कुल चिंता नहीं करता था।
09:39 AM, 15-Nov-2024
Agra Fire: गत्ता फैक्टरी में लगी भीषण आग, सिलिंडरों में धमाकों से दहले लोग; झुलस गईं दो महिला श्रमिक
आगरा के फाउंड्री नगर में गत्ता फैक्टरी में भीषण आग लग गई। इस आग में दो महिला श्रमिक झुलस गईं। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
09:28 AM, 15-Nov-2024
UP: चांदी व्यापारी के मोबाइल पर आया ओटीपी, कुछ समझ पाता…खाते से निकल गए 30 लाख रुपये
आगरा के एक चांदी व्यापारी के खाते से 30 लाख रुपये निकाल लिए गए। उसके मोबाइल पर एक ओटीपी आया। उसके बाद खाते से रकम कट गई। पीड़ित ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज की है।
09:28 AM, 15-Nov-2024
Varanasi News : गंगा स्नान के दौरान डूबा युवक, जल पुलिस ने निकाली लाश; दोस्तों के साथ बहराइच से आया था काशी
Varanasi News : युवक के डूबने की सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई थी। उसके दोस्तों ने घटना की जानकारी लेने के बाद युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
09:12 AM, 15-Nov-2024
UP News: राजधानी लखनऊ में ठंड ने दी दस्तक, सुबह छाया घना कोहरा, नजदीकी जिलों में भी कोहरे के साथ बढ़ी ठंडक
राजधानी लखनऊ में शुक्रवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। वहीं, हवाओं में भी ठंड महसूस की गई। कोहरा इतना घना था कि सड़कों पर वाहन आवागमन के लिए लाइटें जलाकर निकलते नजर आए।
08:59 AM, 15-Nov-2024
यूपी में मीट से मालामाल: फर्जी खाते खोल निकाले 143 करोड़…मीट कारोबारियों को किए वापस; जांच में सामने आया खेल
मीट का कारोबार करने वाली कंपनियों ने बड़े पैमाने मनी लांड्रिंग को अंजाम दिया है। फर्जी खाते खोलकर 143 करोड़ रुपये निकाल लिए। इसके बाद मीट कारोबारियों को वापस कर दिए। आयकर की जांच कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।
08:50 AM, 15-Nov-2024
देवताओं की दीपावली के लिए सजी शिव की नगरी, पितरों-शहीदों के नाम जलेंगे दीप; गंगा स्नान जारी
देवताओं की दीपावली के लिए सजी शिव की नगरी, पितरों-शहीदों के नाम जलेंगे दीप; गंगा स्नान जारी
08:47 AM, 15-Nov-2024
Dev Diwali 2024 : देवताओं की दीपावली के लिए सजी शिव की नगरी, पितरों-शहीदों के नाम जलेंगे दीप; गंगा स्नान जारी
Varanasi News : देव दीपावली के पूजन और दीए जलाने के लिए काशी नगरी तैयारी है। शुक्रवार की भोर से ही गंगा स्नान के लिए लोगों की भीड़ घाटों पर इकट्ठा हो गई थी। गंगा स्नान के बाद लोगों ने दान-पुण्य किया। इसके बाद मां गंगा की भव्य आरती भी देखी। खबर लिखे जाने तक गंगा स्नान जारी रहा। घाटों पर काशी के साथ अन्य जिलों से भी लोग आए थे।
08:45 AM, 15-Nov-2024
गंगा में डूब रहे युवक को जल पुलिस ने बचाया, चीख-पुकार सुन गंगा में कूदे
गंगा में डूब रहे युवक को जल पुलिस ने बचाया, चीख-पुकार सुन गंगा में कूदे
08:32 AM, 15-Nov-2024
काशी में रुट डायवर्जन : दिन में 3 बजे से मैदागिन से अस्सी तक नहीं चलेंगे वाहन, ट्रैफिक की जानकारी देगी ये खबर
Varanasi News : वाराणसी में देव दीपावली को लेकर शहर में यातायात व्यवस्था के लिए भी नियम बनाए गए हैं। गंगा स्नान और अन्य यात्रियों को दिक्कतें न हों इसलिए रुट डायवर्जन किया गया है। कई स्थानों पर पार्किंग जोन भी बनाए गए हैं।
08:29 AM, 15-Nov-2024
Ayodhya: अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर भीषण हादसे में तीन लोगों की मौत, 15 घायल
Ayodhya: अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर भीषण हादसे में तीन लोगों की मौत, 15 घायल
08:28 AM, 15-Nov-2024
Ayodhya: अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, घूमते हुए ट्रक से टकराए कई वाहन, तीन की मौत
अयोध्या-लखनऊ हाइवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 15 यात्री घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर है।
07:22 AM, 15-Nov-2024
Railway News: 13 दिन तक अलग-अलग तारीखों में निरस्त रहेंगी 18 ट्रेनें, यात्रियों की बढ़ेंगी मुश्किलें
रेलवे ने मेगा ब्लॉक के चलते बरेली से गुजरने वाली 18 ट्रेनों को अलग अलग तारीखों में निरस्त किया है। निरस्त की गई ट्रेनों में ज्यादातर विशेष ट्रेनें शामिल हैं।
06:59 AM, 15-Nov-2024
बरेली में छात्रा की मौत: हल्द्वानी से स्कूल टूर पर आई थी वाटर पार्क, स्विमिंग पूल में डूबकर गई जान
Bareilly News: बरेली के वाटर पार्क में बृहस्पतिवार को हादसा हो गया। हल्द्वानी से स्कूल टूर पर आई छात्रा स्विमिंग पूल में डूब गई, जिससे उसकी मौत हो गई। छात्रा की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया।
06:49 AM, 15-Nov-2024
कार्तिक पूर्णिमा आज: अयोध्या सहित प्रमुख गंगा घाटों पर सुबह से स्नान, सरयू तट पर हजारों ने लगाई आस्था की डुबकी
Kartik Purnima: कार्तिक पूर्णिमा का त्योहार आज मनाया जा रहा है। इस अवसर पर श्रद्धालु गंगा घाटों पर स्नान कर रहे हैं।
06:45 AM, 15-Nov-2024
आंदोलन 5वें दिन भी जारी: आयोग के झुकने के बाद भी छात्र नहीं हटने को तैयार, अब RO/ARO पर फंसा पेंच
14 Nov-2024
06:26 PM, 14-Nov-2024
UPPSC : सपा ही नहीं भाजपा के भी कई विधायक छात्रों के साथ, विरोध में कोई नहीं
भाजपा सांसद प्रवीण पटेल ने भी छात्रों की जायज मांग मानने की बात कही। उनका कहना है कि छात्रों की बात को गंभीरता से सुना जाना चाहिए। उनकी जो भी शंकाएं हैं, उसका समाधान क्या हो सकता है इस पर विचार होना चाहिए। वहीं, शहर पश्चिमी से भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह का कहना है कि सरकार छात्रों के हितों को लेकर संवेदनशील है।
06:24 PM, 14-Nov-2024
Kanpur: धुंध का दिखा असर, तेजस, स्वर्ण शताब्दी, श्रमशक्ति समेत 26 ट्रेनें रहीं लेट
Kanpur News: धुंध के चलते तेजस, स्वर्ण शताब्दी, श्रमशक्ति समेत 26 ट्रेनें लेट रहीं। दृश्यता कम होने की वजह से ट्रेनें 50 किलोमीटर की गति से चलीं।
06:22 PM, 14-Nov-2024
UP News: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले, यूपी उपचुनाव में नहीं चलेगा ‘सटासट खटाखट’
UP News: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले, यूपी उपचुनाव में नहीं चलेगा ‘सटासट खटाखट’
06:20 PM, 14-Nov-2024
Mahakumbh 2025 : महाकुंभ के नक्शे में अखाड़ों की भूमि घटी, बसावट पर मची रार
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने इसे संत समाज की घोर उपेक्षा करार दिया है। संतों ने चेताया है कि अगर इसी तरह मेला प्रशासन का उपेक्षात्मक रवैया रहा तो महाकुंभ में बसने के लिए अखाड़े प्रवेश नहीं करेंगे।
06:19 PM, 14-Nov-2024
झोलाछाप के उपचार से महिला की मौत, गवां परिजनों ने हंगामा किया
झोलाछाप के उपचार से महिला की मौत, गवां परिजनों ने हंगामा किया
06:16 PM, 14-Nov-2024
धूमधाम से निकाली सालिगराम जी की भव्य बरात, चंदाैसी में हुआ आयोजन
धूमधाम से निकाली सालिगराम जी की भव्य बरात, चंदाैसी में हुआ आयोजन
06:12 PM, 14-Nov-2024
Prayagraj : दस हजार की रिश्वत लेते लेखपाल रंगे हाथों गिरफ्तार, पैमाइश के लिए ले रहा था पैसे
नेवढ़ियाकलां पोस्ट बम्भनी हेठाक के रहने वाले साकेत कुमार मिश्रा ने विजिलेंस को शिकायत में बताया कि ग्राम आहोपुर में चकमार्ग संख्या-184 है। जिस पर कब्जा किया गया है। ठीक उसी के बगल में उनकी जमीन है।
06:12 PM, 14-Nov-2024
रणजी ट्रॉफी: कृष्णन ने जड़ा शतक, कर्नाटक ने यूपी पर बनाई बढ़त; ड्रॉ पर रोकने की चुनौती… रोमांचक रहा खेल
रणजी ट्रॉफी में श्रीजिथ कृष्णन ने शानदार शतकीय पारी खेली। कर्नाटक ने पहली पारी में 275 रन बनाए। जबकि, मेजबान टीम ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 78 रन बनाए।
06:08 PM, 14-Nov-2024
चहुंओर उमड़ रहा आस्था का सैलाब,तिगरीधाम और ब्रजघाट में दीपदान कल
चहुंओर उमड़ रहा आस्था का सैलाब,तिगरीधाम और ब्रजघाट में दीपदान कल
06:05 PM, 14-Nov-2024
Prayagraj : परिजनों का आरोप, बेटी की खुदकुशी के लिए दराेगा जिम्मेदार, दर्ज कराई जाएगी प्राथमिकी
मूलरूप से एटा के नगर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली दीपशिखा(22) गंगोत्री नगर में किराये के कमरे में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करती थी। मंगलवार सुबह वह फांसी के फंदे पर लटकी मिली। पुलिस का कहना है कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।
06:01 PM, 14-Nov-2024
UP : सोनभद्र में आठ पुलिसकर्मियों पर दर्ज होगा FIR, घसिया बस्ती में मचाया था तांडव; महिलाओं को पीटने का आरोप
Sonbhadra News : सोनभद्र में चुर्क चौकी इंचार्ज पर आरोप है कि चार माह पूर्व उन्होंने घसिया बस्ती में तोड़फोड़ की थी। इस दौरान महिलाओं के साथ मारपीट के बाद घर में रखे रुपये भी उठा ले गए थे। महिलाओं की गुहार के बाद कोर्ट ने कार्रवाई का आदेश दिया है।
06:01 PM, 14-Nov-2024
Sonbhadra: 12 लाख के मादक पदार्थ के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, प्रयागराज से जुड़ा है कनेक्शन, तफ्तीश जारी
सोनभद्र पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। अन्तर जनपदीय तस्करी से जुड़े तीन सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़े हैं उनमें एक महिला भी शामिल है। पकड़ी गई हेरोइन की कीमत 12 लाख बताई जा रही है। पुलिस अब पकड़े गए आरोपियों से नेटवर्क खंगालने में जुटे हुए हैं।
06:01 PM, 14-Nov-2024
दुष्कर्म में पीएसी का सिपाही गिरफ्तार: छात्रा का चार साल तक किया शोषण, गर्भवती होने पर पिला दिया तेजाब
Rampur News: रामपुर में पीएसी में तैनात सिपाही मुकेश कुमार ने शादी का झांसा देकर बीए की छात्रा से चार साल तक दुष्कर्म किया। शादी से इनकार करने पर उसे तेजाब पीने के लिए मजबूर कर दिया। युवती की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
05:55 PM, 14-Nov-2024
Etah News: डामर से भरा टैंकर पलटा, केबिन काटकर निकाले चालक-क्लीनर
05:48 PM, 14-Nov-2024
UPPSC Protest :आयोग के झुकने के बाद भी छात्र हटने को तैयार नहीं ,आखिर कहां फंस गया है पेच
आरओ-एआरओ परीक्षा के लिए उच्च स्तरीय कमेटी गठित करने का आश्वासन देकर आयोग प्रतियोगी छात्रों को बरगला नहीं सकता है। दोनों परीक्षाओं को एक दिन एक शिफ्ट में कराने की मांग को लेकर आंदोलन शुरू किया गया था।
05:47 PM, 14-Nov-2024
सोनभद्र में 12 लाख के मादक पदार्थ के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, प्रयागराज से जुड़ा है कनेक्शन
सोनभद्र में 12 लाख के मादक पदार्थ के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, प्रयागराज से जुड़ा है कनेक्शन
05:45 PM, 14-Nov-2024
UP News: सत्यापन के फेर में फंसी खरीद, आढ़तियों को धान बेचने को मजबूर किसान; दावे नहीं पकड़ पा रहे रफ्तार
गोंडा में धान खरीद सत्यापन के फेर में फंसी है। इससे किसान आढ़तियों को धान बेचने को मजबूर हैं। किए जा रहे बड़े-बड़े दावे धरातल पर रफ्तार नहीं पकड़ पा रहे हैं।
05:44 PM, 14-Nov-2024
Shamli: ऑनलाइन गेम हारने पर अकाउंटेंट ने उड़ा दिए मालिक के 18 लाख, बोला- चोरी हो गई, ऐसे खुली पोल…
बिल्डर अरुण कुमार ने एक नवंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी और 60 लाख रुपये चोरी होने की जानकारी मौखिक रूप से दी थी। वहीं आरोपी अकाउंटेंट सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर अपने साथ ले गया था।
05:40 PM, 14-Nov-2024
UPPSC Protest :आयोग के झुकने के बाद भी छात्र हटने को तैयार नहीं ,आखिर कहां फंस गया है पेंच
UPPSC Protest :आयोग के झुकने के बाद भी छात्र हटने को तैयार नहीं ,आखिर कहां फंस गया है पेंच
05:39 PM, 14-Nov-2024
UP : सोनभद्र में सवारियों से भरी बस में ट्रक ने मारी टक्कर, 12 लोग घायल, दो की हालत गंभीर; मची चीख-पुकार
Sonbhadra News : हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पिपरी थाना की पुलिस भी पहुंच गई। घायलों को अस्पताल भिजवाने के साथ ही पुलिस ने अन्य कार्रवाई की। दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें रेफर कर दिया गया।
05:39 PM, 14-Nov-2024
सोनभद्र में सवारियों से भरी बस में ट्रक ने मारी टक्कर, 12 लोग घायल, दो की हालत गंभीर; मची चीख-पुकार
सोनभद्र में सवारियों से भरी बस में ट्रक ने मारी टक्कर, 12 लोग घायल, दो की हालत गंभीर; मची चीख-पुकार
05:37 PM, 14-Nov-2024
UPPSC News: सरकार के दखल के बाद समिति का गठन, विभिन्न पहलुओं पर करेगी जांच; जल्द सौंपेगी रिपोर्ट
चार दिनों के आंदोलन के बाद यूपी सरकार ने यूपीपीएससी के छात्रों की मांग मान ली है और अब परीक्षा का आयोजन पहले की तरह ही होगा।
05:36 PM, 14-Nov-2024
Banda: मेला देखकर लौट रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर, मौत
Banda News: बाइक की टक्कर से पैदल घर आ रहे युवक की मौत हो गई। हादसा गिरवां थाना क्षेत्र के दरगाही पुरवा के नरैनी रोड का है।
05:33 PM, 14-Nov-2024
वाराणसी में मनाया गया बाल दिवस, कुशवाहा भवन में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन, बच्चों ने दिखाया उत्साह
वाराणसी में मनाया गया बाल दिवस, कुशवाहा भवन में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन, बच्चों ने दिखाया उत्साह
05:24 PM, 14-Nov-2024
Etah News: घर के बाहर गली में मृत मिला मजदूर, हत्या का आरोप
05:24 PM, 14-Nov-2024
UP News: नदी लील गई आशियाना… अब रहने का ठौर नहीं; मजदूरी कर काट रहे दिन, आपबीती बताते हुए छलक पड़ीं आंखें
रामनगरी में नदी कई परिवारों का आशियाना लील गई। अब उनके पास रहने का ठौर नहीं है। मजदूरी करके किसी तरह दिन काट रहे हैं। आपबीती बताते हुए पीड़ितों की आंखें छलक पड़ीं।
05:24 PM, 14-Nov-2024
कारोबारी हत्याकांड: पुलिस को खोजे नहीं मिल रहा हत्यारोपी भाजपा नेता, दहशत में कारोबारी का परिवार, फिर लगाई जानमाल की गुहार
कारोबारी हत्याकांड: पुलिस को खोजे नहीं मिल रहा हत्यारोपी भाजपा नेता, दहशत में कारोबारी का परिवार, फिर लगाई जानमाल की गुहार
05:21 PM, 14-Nov-2024
किशोरों और बच्चों में बढ़ रही मधुमेह की समस्या पर आईएमएस बीएचयू के प्रोफेसर एन के अग्रवाल ने क्या कहा, देखें वीडियो
किशोरों और बच्चों में बढ़ रही मधुमेह की समस्या पर आईएमएस बीएचयू के प्रोफेसर एन के अग्रवाल ने क्या कहा, देखें वीडियो
06:01 PM, 14-Nov-2024
Sonbhadra: 12 लाख के मादक पदार्थ के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, प्रयागराज से जुड़ा है कनेक्शन, तफ्तीश जारी
सोनभद्र पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। अन्तर जनपदीय तस्करी से जुड़े तीन सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़े हैं उनमें एक महिला भी शामिल है। पकड़ी गई हेरोइन की कीमत 12 लाख बताई जा रही है। पुलिस अब पकड़े गए आरोपियों से नेटवर्क खंगालने में जुटे हुए हैं।
06:01 PM, 14-Nov-2024
दुष्कर्म में पीएसी का सिपाही गिरफ्तार: छात्रा का चार साल तक किया शोषण, गर्भवती होने पर पिला दिया तेजाब
Rampur News: रामपुर में पीएसी में तैनात सिपाही मुकेश कुमार ने शादी का झांसा देकर बीए की छात्रा से चार साल तक दुष्कर्म किया। शादी से इनकार करने पर उसे तेजाब पीने के लिए मजबूर कर दिया। युवती की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
05:55 PM, 14-Nov-2024
Etah News: डामर से भरा टैंकर पलटा, केबिन काटकर निकाले चालक-क्लीनर
05:47 PM, 14-Nov-2024
सोनभद्र में 12 लाख के मादक पदार्थ के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, प्रयागराज से जुड़ा है कनेक्शन
सोनभद्र में 12 लाख के मादक पदार्थ के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, प्रयागराज से जुड़ा है कनेक्शन
05:45 PM, 14-Nov-2024
UP News: सत्यापन के फेर में फंसी खरीद, आढ़तियों को धान बेचने को मजबूर किसान; दावे नहीं पकड़ पा रहे रफ्तार
गोंडा में धान खरीद सत्यापन के फेर में फंसी है। इससे किसान आढ़तियों को धान बेचने को मजबूर हैं। किए जा रहे बड़े-बड़े दावे धरातल पर रफ्तार नहीं पकड़ पा रहे हैं।
05:44 PM, 14-Nov-2024
Shamli: ऑनलाइन गेम हारने पर अकाउंटेंट ने उड़ा दिए मालिक के 18 लाख, बोला- चोरी हो गई, ऐसे खुली पोल…
09:26 PM, 14-Nov-2024
UP: वाटर पार्क देखकर छात्रा को पड़ा दौरा, सहेली व शिक्षकों ने पानी से निकाला; सभी हल्द्वानी से टूर पर थे आए
बरेली में छात्रा को वाटर पार्क देखकर दौरा पड़ा और वह पानी में गिर पड़ी। पानी में गिरने पर वह डूबने लगी। उसकी सहेलियां व शिक्षकों ने उसे तत्काल बाहर निकाल लिया और निजी अस्पताल लेकर पहुंचे।
09:22 PM, 14-Nov-2024
UP News: खान अधिकारी के नाम पर सपा नेता के उगाही का ऑडियो, भट्ठा संचालकों से बोले- जमा कराओ इतने पैसे
गोंडा में एक ऑडियो वायरल हो रहा है। इसमें सपा नेता फोन पर खान अधिकारी के नाम पर के भट्ठा संचालकों से पैसे जमा कराने की बात कह रहे हैं। हालांकि अमर उजाला इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।
09:20 PM, 14-Nov-2024
Meerut: डॉ. नवाज देवबंदी बोले, तालीम की सीढ़ी चढ़कर ही मिलेगी मंजिल, बच्चों को खूब पढ़ाएं
मेरठ में बुधवार को देश के मशहूर शायर डॉ. नवाज देवबंदी को सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्होंने तालीम की महत्ता पर प्रकाश डाला।
09:19 PM, 14-Nov-2024
UP: श्री कृष्ण जन्मभूमि के पक्षकार को पाकिस्तान से मिली धमकी, एसटीएफ और एटीएस को दिए जांच के निर्देश
मुख्य पक्षकार आशुतोष पांडेय ने बताया कि मैसेज करने वाला गंदी-गंदी गाली दे रहा था। बार-बार उन्हें और हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दे रहा था। उन्होंने बताया कि वह श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में वह पैरवी करते हैं।
09:18 PM, 14-Nov-2024
खैर उपचुनाव: वोट डालने के लिए नहीं है आपके पास वोटर आईडी कार्ड, इन 12 दस्तावेजों से कर सकते हैं मतदान
मतदान के समय मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा। ऐसे मतदाता जो अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं, वह 12 फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई एक प्रस्तुत कर सकते हैं।
09:12 PM, 14-Nov-2024
UP By-Election: कटेहरी पहुंचे डिप्टी सीएम केशव मौर्य, बोले- एक परिवार में सांसद-विधायक नहीं चाहिए
UP By-Election: डिप्टी सीएम केशव मौर्य कटेहरी पहुंचे। उन्होंने सांसद लालजी वर्मा पर सीधा हमला किया। बोले एक परिवार में सांसद-विधायक नहीं चाहिए।
09:05 PM, 14-Nov-2024
वाराणसी के घाटों की गंगा की मध्य धारा से अद्भुत वीडियो देखिए
वाराणसी के घाटों की गंगा की मध्य धारा से अद्भुत वीडियो देखिए
, 14-Nov-2024
Meerut: नासा के पूर्व वैज्ञानिक के परिजनों ने सीसीएसयू को दान में दिया मकान, पीएम के कहने पर लौटे थे भारत
कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला से मुलाकात करके पैतृक आवास को विश्वविद्यालय का पुस्तकालय अथवा अध्ययन केंद्र बनाने के लिए दान कर दिया गया।
08:56 PM, 14-Nov-2024
UP News: खेत गई किशोरी को पीटा… फिर लूटी आबरू, झुब्ध होकर फंदे से झूल गई पीड़िता; पुलिस कर रही आनाकानी
आरोपी ने खेत गई किशोरी को पहले पीटा। फिर उसकी आबरू लूटी। झुब्ध होकर पीड़िता फंदे से झूल गई। पुलिस ने केस नहीं दर्ज किया। कार्रवाई करने पर आनाकानी कर रही है।
08:55 PM, 14-Nov-2024
Ballia: स्कूल वैन और ई-रिक्शा की टक्कर में किशोर की मौत, मां के साथ गंगा स्नान के लिए जाते समय हुआ हादसा
मां के साथ गंगा स्नान के लिए जा रहे किशोर की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना पर गौर करें तो मां और बेटे ऑटो में सवार होकर जा रहे थे। माल्देपुर मोड़ से पहले सामने से आ रही स्कूली वैन से टक्कर हो गई, जिसमें ई रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गया। ई रिक्शा में आगे बैठा राज घायल हो गया। घायल को अस्पताल भेजा गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
08:53 PM, 14-Nov-2024
Kanpur: फैक्टरी में काम करते वक्त मशीन से कटे युवती के दोनों हाथ, परिजनों ने दर्ज कराई एफआईआर
सरसौल में फैक्टरी में काम करते वक्त मशीन से युवती के दोनों हाथ कट गए। फैक्टरी मालिक ने इलाज कराने से इनकार कर दिया। परिजनों ने एफआईआर दर्ज कराई है।
08:46 PM, 14-Nov-2024
कर्ज से परेशान कैंसर पीड़ित ने खाया जहर: सूद पर लिए थे 25 हजार…. 1.5 लाख लौटा चुका; 2.5 लाख अब भी मांग रहे
कर्ज से परेशान कैंसर पीड़ित ने जहर खा लिया। घरवालों ने कहा कि सूद पर 25 हजार लिए थे। 1.5 लाख लौटा चुके। वह लोग अब भी 2.5 लाख मांग रहे हैं।
08:35 PM, 14-Nov-2024
वाराणसी में देव दीपावली की पूर्व संध्या पर की गई आरती का खास वीडियो
वाराणसी में देव दीपावली की पूर्व संध्या पर की गई आरती का खास वीडियो
08:27 PM, 14-Nov-2024
Auraiya: किशोरी के अपहरण व दुष्कर्म के तीन दोषियों को 10 वर्ष का कारावास, 40-40 हजार रुपये अर्थदंड भी लगाया
Auraiya News: किशोरी के अपहरण व दुष्कर्म के मामले में दोषियों को कोर्ट ने 10 वर्ष कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही 40-40 हजार रुपये अर्थदंड भी लगाया है।
08:26 PM, 14-Nov-2024
वाराणसी के दशाश्वमेध घाट का आकर्षण आपको अपनी ओर खींचेगा, देखें वीडियो
वाराणसी के दशाश्वमेध घाट का आकर्षण आपको अपनी ओर खींचेगा, देखें वीडियो
08:15 PM, 14-Nov-2024
वाराणसी में देव दीपावली की पूर्व संध्या पर नमो घाट का आकर्षण, देखें वीडियो
वाराणसी में देव दीपावली की पूर्व संध्या पर नमो घाट का आकर्षण, देखें वीडियो
08:05 PM, 14-Nov-2024
सीएम योगी सख्त: जमीन पैमाइश पर खेल बर्दाश्त नहीं, मौजूदा और पूर्व DM को नोटिस, IAS और तीन PCS हो चुके निलंबित
लखीमपुर खीरी जिले की जमीन पैमाइश मामले में लापरवाही बरतने पर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और पूर्व डीएम महेंद्र बहादुर सिंह को नोटिस जारी की गई है। नियुक्ति विभाग ने जवाब तलब किया है। पूछा कि समीक्षा के दौरान मामले को क्यों नहीं देखा गया?
07:56 PM, 14-Nov-2024
मुरादाबाद में गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर नगर कीर्तन की धूम, निकली विशाल शोभायात्रा
मुरादाबाद में गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर नगर कीर्तन की धूम, निकली विशाल शोभायात्रा
07:51 PM, 14-Nov-2024
खैर उपचुनाव: राजनीतिक दलों के लिए एजेंट बनाने को कहा गया, 20 नवंबर को पड़ेंगे वोट और 23 नवंबर को होगी मतगणना
अलीगढ़ के एडीएम प्रशासन पंकज कुमार ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपने-अपने एजेंटों के नाम नामित कराने को कहा है।
07:46 PM, 14-Nov-2024
Meerut News: मकान की दूसरी मंजिल पर पेड़ की टहनी काट रहा युवक गिरकर घायल
मकान की दूसरी मंजिल पर पेड़ की टहनी काट रहे मजदूर शावेज का संतुलन बिगड़ गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके एक हाथ की हड्डी टूट गई और रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर आ गया।
07:41 PM, 14-Nov-2024
गंज गांधी कंपोजिट विद्यालय में पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया
गंज गांधी कंपोजिट विद्यालय में पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया
07:39 PM, 14-Nov-2024
डीजे पर डांस को लेकर बरातियों में जूतम पैजार, हसनपुर में जमकर मारपीट
डीजे पर डांस को लेकर बरातियों में जूतम पैजार, हसनपुर में जमकर मारपीट
07:36 PM, 14-Nov-2024
3200 पेज का आरोप पत्र, 676 गवाह, 121 मौत: सत्संग हादसे में आरोप निर्धारण को हुई बहस, सुनवाई 29 नवंबर को
हाथरस के सिकंदराराऊ में साकार हरि बाबा के भगदड़ हादसे में बहस पूरी नहीं हो सकी है। मामले में 3200 पेज का आरोप पत्र है। हादसे में 676 गवाह रहे। इस हादसे में 121 मौत हुईं थीं।
07:36 PM, 14-Nov-2024
चंद्रयान का मॉडल बना आकर्षण का केंद्र, राजकीय जुल्फिकार बालिका इंटर कॉलेज में कॅरिअर मेला
चंद्रयान का मॉडल बना आकर्षण का केंद्र, राजकीय जुल्फिकार बालिका इंटर कॉलेज में कॅरिअर मेला
07:35 PM, 14-Nov-2024
सुबह छाई रही कोहरे की चादर, रामपुर में एक डिग्री गिरा तापमान
सुबह छाई रही कोहरे की चादर, रामपुर में एक डिग्री गिरा तापमान
07:34 PM, 14-Nov-2024
UP: बागपत में भाजपा के बड़े नेता को ठगी करना पड़ा भारी, पहले पद गया, फिर खुद जेल गया, अब पत्नी-बच्चों पर केस
करोड़ों की ठगी के मामले में भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष सतपाल उपाध्याय को जेल भेजा जा चुका है, अब उसकी पत्नी और दो बेटों की पुलिस तलाश कर रही है। इन चारों पर करोड़ों की ठगी का एक और मुकदमा दर्ज हुआ है।
07:31 PM, 14-Nov-2024
जौनपुर में आपसी रंजिश को लेकर दिन दहाड़े युवक की हत्या से सनसनी, परिजनों का आरोप घर से चार पहिया वाहन में ले गए बदमाश
जौनपुर में आपसी रंजिश को लेकर दिन दहाड़े युवक की हत्या से सनसनी, परिजनों का आरोप घर से चार पहिया वाहन में ले गए बदमाश
07:30 PM, 14-Nov-2024
चंदौली में बलुआ घाट पर गंगा महोत्सव के आयोजन में दिख रही लापरवाही, मां गंगा के मंदिर में भरा मलबा, बाहर की जा रही सफाई
चंदौली में बलुआ घाट पर गंगा महोत्सव के आयोजन में दिख रही लापरवाही, मां गंगा के मंदिर में भरा मलबा, बाहर की जा रही सफाई
07:29 PM, 14-Nov-2024
तिगरी गंगा मेले में जा रहे पास वाले वाहन रोकने के लिए करनी पड़ी जद्दोजहद
तिगरी गंगा मेले में जा रहे पास वाले वाहन रोकने के लिए करनी पड़ी जद्दोजहद
07:27 PM, 14-Nov-2024
Meerut News: सड़क निर्माण अधूरा छोड़ने पर भड़के कांग्रेसी, धरने पर बैठे
सड़क निर्माण अधूरा छोड़ने और अनियमितता पर कांग्रेसियों ने विरोध जताया।
07:26 PM, 14-Nov-2024
रामपुर में कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान के लिए कोसी नदी पर तैयार किए घाट
रामपुर में कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान के लिए कोसी नदी पर तैयार किए घाट
07:23 PM, 14-Nov-2024
मऊ में दुल्हा दुल्हन की पिटाई का वीडियो वायरल, राजस्थान में रचाई थी शादी
मऊ में दुल्हा दुल्हन की पिटाई का वीडियो वायरल, राजस्थान में रचाई थी शादी
07:21 PM, 14-Nov-2024
नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज की छात्राओं ने जीती वालीबॉल प्रतियोगिता, तिगरी में आयोजन
नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज की छात्राओं ने जीती वालीबॉल प्रतियोगिता, तिगरी में आयोजन
07:21 PM, 14-Nov-2024
नगर कीर्तन में गतका पार्टी ने दिखाए हैरतअंगेज करतब, रामपुर में हुए शबद-कीर्तन
नगर कीर्तन में गतका पार्टी ने दिखाए हैरतअंगेज करतब, रामपुर में हुए शबद-कीर्तन
07:19 PM, 14-Nov-2024
अखिलेश यादव बोले : सरकार के एजेंडे में नौकरी नहीं, छात्रों ने योगी बनाम प्रतियोगी का बना दिया माहौल
विधानसभा फूलपुर के गांव रूदापुर में आयोजित चुनावी जनसभा में अखिलेश ने कहा कि सरकार इस आंदोलन को रोकने के लिए तमाम तरीके अपना रही है। बावजूद इसके नौजवान धरने पर बैठ कर अपनी मांग को लेकर के सरकार को जागना चाहते हैं।
07:18 PM, 14-Nov-2024
2018 से फंसी थी प्रक्रिया: अब माध्यमिक शिक्षकों की तैनाती का रास्ता साफ; नियुक्ति पत्र जारी करने के निर्देश
माध्यमिक शिक्षकों की तैनाती का रास्ता साफ हो गया। शासन ने आनलाइन नियुक्ति पत्र जारी करने के निर्देश दिए हैं। 2018 से नियुक्ति प्रक्रिया फंसी थी।
07:16 PM, 14-Nov-2024
UP: क्रिकेट टूर्नामेंट में नेशनल यूथ ने ओलंपिक क्लब को हराया, एक क्लिक में पढ़ें कानपुर की सभी खेल की खबरें
केसीए से मान्यता प्राप्त ओलंपिक रजिस्टर्ड क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित कलावती स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को नेशनल यूथ और ओलंपिक क्लब के बीच मैच खेला गया।
07:15 PM, 14-Nov-2024
News Flash 14 नवंबर 2024
इजरायली वायुसेना ने दक्षिणी लेबनान पर हमला किया
- 9:42 PMवायनाड लैंडस्लाइड को ‘राष्ट्रीय आपदा’ घोषित करने से केंद्र का इनकार
- 8:29 PMदेश का विकास नहीं चाहते MVA के नेता, मुंबई की रैली में बोले पीएम मोदी
- 8:19 PMत्रिपुरा में पकड़े गए दो फर्जी टिकट चेकर, पुलिस ने भेजा जेल
- 8:18 PMपरीक्षा केंद्र 10KM के अंदर ही होगा, PCS एग्जाम के लिए UP सरकार ने जारी किए दिशानिर्देश
- 7:18 PMBJP ने पैसे के बल पर सरकार बनाई: मल्लिकार्जुन खड़गे
- 7:12 PMआंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने विधानसभा में ‘सोशल मीडिया दुरुपयोग संरक्षण विधेयक’ पेश करने का प्रस्ताव रखा
- 6:32 PMAAP के महेश खींची बने MCD मेयर, बीजेपी उम्मीदवार किशनलाल को हराया
- 6:23 PMदिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बाद GRAP 3 लागू किया गया
- 6:01 PMजब एक परीक्षा हो सकती है तो दूसरी क्यों नहीं- UPPSC के फैसले पर अखिलेश ने उठाए सवाल
- 5:33 PMMCD मेयर चुनाव: कांग्रेस के 7 पार्षदों ने वोटिंग का बहिष्कार किया
- 5:14 PMमहिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न का मामला, दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में मुख्य गवाह का बयान दर्ज हुआ
- 4:44 PMइजरायल ने तीसरे दिन दक्षिणी लेबनान के बेरूत में किया हमला, हिज्बुल्लाह के कई ठिकानों को बनाया निशाना
- 4:38 PMनोएडा में दिनदहाड़े युवक की चाकू गोदकर हत्या, मीट की दुकान पर हुआ था बवाल
- 4:27 PMMCD मेयर चुनाव के बीच कांग्रेस पार्षद सबीला बेगम ने दिया पार्टी से इस्तीफा, AAP का करेंगी समर्थन
- 4:09 PMUP में RO,ARO की परीक्षा स्थगित, प्रयागराज में छात्रों के प्रदर्शन के बीच UPPSC का बड़ा फैसला
- 3:51 PMमणिपुर के 5 जिले अशांत क्षेत्र घोषित, केंद्र ने AFSPA लगाया
- 3:45 PMबंटेंगे तो कटेंगे नारा ठीक नहीं: बीजेपी नेता अशोक चव्हाण
- 3:14 PMOBC को आपस में लड़ाना चाहती है कांग्रेस- छत्रपति संभाजीनगर की रैली में बोले पीएम मोदी
- 2:48 PMउत्तर प्रदेश के पीलीभीत में बस पलटी, 25 घायल
- 2:18 PMपंजाब: हरियाणा को विधानसभा के लिये जमीन दिये जाने का सुनील जाखड़ ने किया विरोध
- 2:06 PMहरियाणा: घने कोहरे के कारण रोहतक में NH 9 पर 8 गाड़ियां एक-दूसरे से टकराईं
- 1:45 PMनागपुर-कोलकाता IndiGo फ्लाइट में बम की धमकी, रायपुर में इमरजेंसी लैंडिंग
- 1:19 PMमुंबई: इंडो-ऑस्ट्रेलियाई एक्ट्रेस का फोन छीनने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
- 1:03 PMश्रीनगर: राजबाग इलाके के निजी स्कूल की बिल्डिंग में लगी भीषण आग
- 12:57 PMPM मोदी को अपना सर्वोच्च सम्मान देगा डोमिनिका, कोविड में पहुंचाईं थी वैक्सीन
- 12:44 PMमहाराष्ट्र: सतारा में EC अधिकारियों ने चेक किया गोवा के CM का बैग
- 12:30 PMपश्चिम बंगाल टैबलेट स्कैम: कोलकाता पुलिस ने CID के साथ कई इलाकों में की छापेमारी
- 12:13 PMराजस्थान: टोंक में SDM को थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा की गिरफ्तारी
- 12:06 PMराजस्थान: कुख्यात गौ तस्कर नाजिम खान की जमानत रद्द कराने सुप्रीम कोर्ट पहुंची राज्य सरकार
- 11:49 AMराजस्थान: टोंक में SDM को थप्पड़ मारने वाले निर्दलीय प्रत्याशी को अरेस्ट करने पहुंची पुलिस
- 11:40 AMAAP नेता अमानतुल्लाह खान को राउज एवेन्यू कोर्ट से बड़ी राहत, जेल से रिहा करने आदेश
- 10:31 AMमहाराष्ट्र-गुजरात में 23 ठिकानों पर ED की छापेमारी, फर्जी ID से बैंक खाते खुलवाने का मामला
- 10:09 AMराजस्थान पुलिस का दावा जल्द होगी टोंक में SDM को थप्पड़ मारने वाले प्रत्याशी की गिरफ्तारी
- 10:00 AMभारतीय सेना के ब्रिगेडियर (Retd) की बेटी शैफाली जामवाल ने जीता मिसेज यूनिवर्स अमेरिका का खिताब
- 9:38 AMराजस्थान: SDM को थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा का बयान- फर्जी वोटिंग हुई, पुलिस ने मारपीट की
- 9:32 AMनई दिल्ली: प्रियंका गांधी ने जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर उनके स्मारक शांति वन जाकर श्रद्धांजलि दी
- 9:04 AMराजस्थान: टोंक के देवली में बवाल के बाद 60 लोग गिरफ्तार, निर्दलीय प्रत्याशी ने SDM को मारा था थप्पड़
- 8:12 AMUP: प्रयागराज लोक सेवा आयोग के सामने प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को पुलिस ने जबरन उठाया
- 7:55 AMनई दिल्ली: पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, टिल्लू ताजपुरिया गैंग के शूटर के पैर में लगी गोली
- 7:36 AMराजस्थान: एसडीएम को थप्पड़ मारने वाला निर्दलीय प्रत्याशी पुलिस की हिरासत से फरार
- 6:54 AMलेबनान की राजधानी बेरूत में इजरायल ने फिर की एयरस्ट्राइक, 6 की मौत
- 5:52 AMअखिलेश यादव फूलपुर (प्रयागराज) में एक सभा को करेंगे संबोधित
- 5:35 AMडीडीए का ‘सस्ता घर’, आज से से शुरू होगी
- 4:25 AMमहाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित
- 3:18 AMदिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे
- 2:02 AMश्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है
- 1:15 AMउत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे
- 12:07 AMAAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल परिवार के साथ आज श्री तिरूपति बालाजी मंदिर जाएंगे
- 12:03 AMराजस्थानः SDM को थप्पण मारने का आरोपी नरेश मीणा गिरफ्तार
- 12:03 AMटोंक में बवाल: पुलिस के कब्जे से नरेश मीणा को गांव वालों ने छुड़ाया
- 12:02 AMअमेरिका में राष्ट्रपति बाइडेन और ट्रंप की मुलाकात, सत्ता सौंपने की प्रक्रिया शुरू