Title of the document अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार मीडिया परिषद | INTERNATIONAL HUMAN RIGHTS MEDIA COUNCIL |

🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬 सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें 15–Nov–2024–शुक्रवार 🌍🌍🌍🌍🌍🌍 गुड मॉर्निंग,खास आपके लिए,

0

🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺

Aftab Khan, Human Rights Media Council, AMMP 24 News Live tv, Date 14 Nov 2024

https://ammp24newslivetv.com/?p=9707

🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬

AMMP 24 News Live TV

🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺

Guru Nanak Jayanti News: तैयारियां मुकम्मल, आज धूमधाम से मनाया जाएगा गुरु नानक देव का प्रकाश पर्व

Fri, 15 Nov 2024 03:29 AM

 

गोरखपुर। गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व को लेकर नानक प्रेमी काफी उत्साहित हैं। बृहस्पतिवार को झूलते निशान रहे पंथ महाराज के जयकारों की गूंज में गुरुद्वारा जटाशंकर में स्थापित 80 फीट ऊंचे निशान साहिब के वस्त्र बदलने की सेवा की गई। इसके बाद पूरे दिन गुरुद्वारा साहिब में प्रकाश पर्व की तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए सेवादार पूरी तन्मयता से जुटे रहे।
शाम से रात तक भव्य रूप से सजे गुरुद्वारा साहिब में कीर्तन सत्संग व गुरु के लंगर का आयोजन हुआ। शुक्रवार को धूमधाम से गुरु नानक देव का प्रकाश पर्व मनाया जाएगा। गुरुद्वारा समिति के अध्यक्ष जसपाल सिंह एवं उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के सदस्य जगनैन सिंह नीटू ने बताया कि शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा के शुभ दिन श्री गुरु नानक देव का प्रकाश पर्व मनाने का सिलसिला सुबह आठ बजे से शुरू होकर शाम चार बजे तथा फिर शाम सात बजे से रात 10 बजे तक कथा, कीर्तन, कविता, सत्संग, अरदास व गुरु के लंगर का सिलसिला चलता रहेगा। प्रकाश पर्व मनाने के लिए गोरखपुर सहित आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु तथा सभी धर्म वर्गों के विशिष्ट नागरिक, जनप्रतिनिधि गण एवं समाजसेवियों का बड़ी संख्या में आगमन होता है। गुरुद्वारा साहिब में सारी तैयारी मुकम्मल कर ली गई है।

SDM थप्पड़ कांड: नरेश मीणा पर हत्या के प्रयास समेत 10 धाराओं में केस, कोर्ट में पेशी और RAS हड़ताल पर फैसला आज

Fri, 15 Nov 2024 08:58 AM

एक थप्पड़ कांड ने पूरे राजस्थान को सुलगा कर रख दिया है। देवली-उनियारा में SDM अमित कुमार चौधरी को थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा के खिलाफ पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित 10 गंभीर धाराओं में मामले दर्ज किए हैं।
राजस्थान – फोटो :

उपचुनाव में वोटिंग के दौरान नरेश मीणा द्वारा SDM अमित कुमार चौधरी को थप्पड़ मारने के मामले में अब भी बवाल मचा हुआ है। नरेश मीणा को गुरुवार को गिरफ्तार कर जयपुर लाया गया। वहीं SDM अमित कुमार चौधरी ने नरेश के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। पुलिस ने नरेश के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित 10 धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इनमें से 8 धाराएं नए बीएनएस कानून व 2 पूर्व के आईपीसी कानून के तहत जोड़ी गई हैं।

सीएम से मिलने पहुंची RAS एसो.

उधर SDM अमित कुमार चौधरी के समर्थन में एकजुट हुई आरएएस एसो. का पेन डाउन अब भी जारी है। एसोसिएशन आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात करने सीएम हाउस पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि वार्ता के बाद ही आगे का फैसला किया जाएगा। एसोसिएशन की ओर से सबसे बड़ी मांग नरेश मीणा की गिरफ्तारी की थी, जिसे सीएम के आदेश पर पहले ही पूरा किया जा चुका है।

प्रशासनिक अधिकारी भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों, इसके लिए एम्प्लाइज सिक्योरिटी एक्ट बनाने की मांग कर रहे हैं। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष महावीर खराड़ी ने बताया कि इस मामले में आज को सुबह 9 बजे सीएम आवास पर भजनलाल शर्मा से प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात होगी।

क्या बोले आईजी

अजमेर रेंज आईजी ओमप्रकाश का कहना है कि नरेश मीणा के खिलाफ 2 दर्जन से अधिक मुकदमे हैं, जिसमें उनकी गिरफ्तारी पेंडिंग है। मौजूदा प्रकरण को लेकर उनके खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति नष्ट करने और हत्या के प्रयास के मुकदमे दर्ज किए गए हैं। मामले में 60 लोग और शामिल थे, उनके खिलाफ भी मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

आज कोर्ट में पेशी

आज पुलिस थप्पड़ कांड के मुख्य आरोपी नरेश मीणा को पेशी के लिए कोर्ट लेकर जाने वाली है। मीणा के समर्थक कोई हंगामा नहीं करें इसके लिए पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं लेकिन फिर भी आज का दिन पुलिस के लिए चुनौती भरा रहेगा। उधर समरावता और अलीगढ़ कस्बे में एसटीएफ जवानों की तैनाती भी कर दी गई है। कल गिरफ्तारी के बाद नरेश मीणा को पहले टोंक और फिर वहां से पीपलू थाने में ही रखा गया ताकि किसी भी प्रकार के बवाल से बचा जा सके।

बरेली में छात्रा की मौत: हल्द्वानी से स्कूल टूर पर आई थी वाटर पार्क, स्विमिंग पूल में डूबकर गई जान

Fri, 15 Nov 2024 06:59 AM

 

Bareilly News: बरेली के वाटर पार्क में बृहस्पतिवार को हादसा हो गया। हल्द्वानी से स्कूल टूर पर आई छात्रा स्विमिंग पूल में डूब गई, जिससे उसकी मौत हो गई। छात्रा की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया।
girl student died after drowning in the swimming pool of a water park in Bareilly
छात्रा का फाइल फोटो – फोटो

हल्द्वानी के केवीएम स्कूल से टूर पर बरेली स्थित फन सिटी आई 12वीं की छात्रा अंजली की हादसे में मौत हो गई। बताया गया है कि स्लाइडिंग स्विमिंग पूल से पानी में आकर गिरी अंजली (17) डूब गई। बरेली के अस्पताल में उसे मृत घोषित किए जाने के बाद शव हल्द्वानी ले परिजनों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ तहरीर दी है। इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

कुमाऊं रेजिमेंट में नायब सूबेदार पद पर तैनात राजेंद्र सिंह रावत शाहजहांपुर में तैनात हैं। उनका परिवार हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र के जयसिंह भगवानपुर इलाके की नैनी व्यू कॉलोनी में रहता है। अंजली के अलावा परिवार में पत्नी सरिता और बेटा हिमांशु (10) हैं। हिमांशु भी हीरानगर स्थित केवीएम में ही कक्षा पांच में पढ़ता है।

स्कूल की उप प्रधानाचार्य एकता साह, रमेश चंद्र गुरुरानी, रेनू कोलिया आदि के नेतृत्व में चार बसों से कक्षा नौ से 12वीं तक के ढाई सौ बच्चे फन सिटी घूमने गए थे। वहां अचानक पानी में गिरने पर अंजली डूब गई।

छात्रा को लेकर हल्द्वानी चले गए परिजन 
सहेलियों व शिक्षकों ने उसे बाहर निकाला और बेहोशी की हालत में इलाज के लिए बरेली में ही निजी अस्पताल ले गए। वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। हालांकि अस्पताल संचालक का दावा है कि उपचार से अंजली को कुछ आराम मिला। इसके बाद इज्जतनगर थाना पुलिस ने परिजनों से वार्ता की और फिर उसे लेकर हल्द्वानी चले गए।

परिजन बोले- बिल्कुल स्वस्थ थी छात्रा
अंजली के मौसा मोहन सिंह ने बताया कि सुबह घर से गई थी, तब वह बिल्कुल स्वस्थ थी। स्कूल से फन सिटी गई। परिजनों ने बताया कि अंजली को कोई फोबिया नहीं था। वह तो सुबह सबसे पहले नहाकर ही दूसरे कामों में लगती थी। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई तय होगी।

स्कूल की ओर से कोई लापरवाही नहीं बरती गई है। हादसे के बाद छात्रा को बरेली में पहले पॉली क्लीनिक, फिर मेडिसिटी अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। इसकी जानकारी परिजनों को दी गई थी। अगर परिजन चाहें तो फन सिटी से सीसीटीवी फुटेज मंगा सकते हैं। – मंजुल भंडारी, प्रबंधक, केवीएम स्कूल

घरवाले बोले- अंजली की इरादतन हत्या की गई
चिल्ड्रन डे पर स्कूल दूर पर गई अंजली की मौत ने स्कूल प्रबंधन को बुरी तरह घेर दिया है। पिता राजेंद्र सिंह रावत ने मुखानी थाने में तहरीर देकर सीधे-सीधे स्कूल प्रबंधन पर हत्या का आरोप लगाया है। तहरीर में उन्होंने पूरे घटनाक्रम को लेकर कई सवाल उठाए हैं।

उनका कहना है कि जब उनकी कॉलोनी के लोगों ने विरोध किया तो स्कूल वाले अंजली का शव एंबुलेंस में ही छोड़कर भाग गए। इस मामले में पूरे दिन स्कूल प्रबंधन और पुलिस की तरफ से बचाव वाले बयान आते रहे। मुखानी थाना पुलिस को सूचना देकर बुला लिया और थाने में तहरीर दी।

सीएम योगी सख्त: जमीन पैमाइश पर खेल बर्दाश्त नहीं, मौजूदा और पूर्व DM को नोटिस, IAS और तीन PCS हो चुके निलंबित

Thu, 14 Nov 2024 08:05 PM

लखीमपुर खीरी जिले की जमीन पैमाइश मामले में लापरवाही बरतने पर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और पूर्व डीएम महेंद्र बहादुर सिंह को नोटिस जारी की गई है। नियुक्ति विभाग ने जवाब तलब किया है। पूछा कि समीक्षा के दौरान मामले को क्यों नहीं देखा गया?
Notice issued to present and former DM for negligence in land measurement case in Lakhimpur Kheri
सीएम योगी – फोटो : स्त्रोत- गोरखनाथ मंदिर

 

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में जमीन पैमाइश मामले में नियुक्ति विभाग ने डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और पूर्व डीएम महेंद्र बहादुर सिंह को नोटिस दिया गया है। राज्य सरकार ने दोनों अधिकारियों से पर्यवेक्षीय शिथिलता और लापरवाही को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है। मामले में इससे पहले एक आईएएस और तीन पीसीएस अधिकारियों पर गाज गिर चुकी है

लखीमपुर खीरी में छह वर्षों तक जमीन पैमाइश लटकाए रखी गई। मामला सीएम योगी आदित्यनाथ तक पहुंचा। उन्होंने घूस मांगने के मामले की जांच शुरू करा दी। साथ ही दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। नियुक्ति विभाग ने इसके आधार पर पूरी रिपोर्ट मांगी थी। प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए चार अधिकारियों (एक आईएएस और तीन पीसीएस) बुधवार को निलंबित कर दिया गया।

समीक्षा के दौरान क्यों नहीं देखा गया

अब इस मामले में लखीमपुर खीरी की मौजूदा डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और पूर्व डीएम महेंद्र बहादुर सिंह से जवाब तलब किया गया है। महेंद्र बहादुर सिंह अक्तूबर 2021 से जून 2024 तक डीएम रहे। जबकि, दुर्गा शक्ति नागपाल 25 जून 2024 से डीएम हैं। नियुक्ति विभाग ने इन दोनों अधिकारियों से पूछा है कि छह वर्ष से लटके पैमाइश के मामले को समीक्षा के दौरान क्यों नहीं देखा गया।

सीएम योगी का है स्पष्ट आदेश

मामले में सीएम ने स्पष्ट आदेश दिया है कि राजस्व के गैर-विवादित मामलों के लिए लोगों को दौड़ाया नहीं जाएगा। उनकी सुनवाई कराते हुए निस्तारण कराया जाएगा। जिलाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है कि वे हर माह इसकी स्वयं समीक्षा करेंगे। देखेंगे कि कोई मामला बिना वजह तो नहीं लटाया जा रहा है। सेवानिवृत्त शिक्षक विश्वेश्वर दयाल ने भाजपा विधायक योगेश वर्मा से मिलकर आरोप लगाया था कि वह छह साल से दौड़ रहे हैं, लेकिन उनकी जमीन की पैमाइश नहीं कराई जा रही है।

UP: बागपत में भाजपा के बड़े नेता को ठगी करना पड़ा भारी, पहले पद गया, फिर खुद जेल गया, अब पत्नी-बच्चों पर केस

Thu, 14 Nov 2024 07:34 PM

करोड़ों की ठगी के मामले में भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष सतपाल उपाध्याय को जेल भेजा जा चुका है, अब उसकी पत्नी और दो बेटों की पुलिस तलाश कर रही है। इन चारों पर करोड़ों की ठगी का एक और मुकदमा दर्ज हुआ है।
सांकेतिक तस्वीर। – फोटो :

 

बागपत के आठ लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी के मामले में कोतवाली पुलिस ने भाजपा के पूर्व जिलामंत्री सतपाल उपाध्याय के खिलाफ कार्रवाई कर दी। सतपाल, उसके बेटे नीरज, विशाल और पत्नी कृष्णा के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी का मुकदमा दर्ज किया है।

शहर के रहने वाले टीटू भारद्वाज, आशु जैन, राकेश कुमार, उषा रानी, संजय, अजय जैन, विनोद, राहुल आदि ने एसपी को शिकायत देकर सतपाल उपाध्याय पर करोड़ों रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि देवी चौक मोहल्ले में रहने वाला सतपाल, अपने बेटे नीरज, विशाल और पत्नी कृष्णा के साथ मिलकर कमेटी डालता है। कमेटी और खातों की समयावधि पूर्ण होने के बाद रुपये देने से इंकार कर दिया और मारपीट करने के साथ मुकदमों में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी दी।

आरोप लगाया कि पक्का घाट मंदिर के पास कार्यालय खोलकर शहर के लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी की जा चुकी है। इस मामले में सीओ हरीश भदौरिया का कहना है कि एक आरोपी पहले ही मुकदमे में जेल भेजा जा चुका है। मुकदमे में जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

भाजपा नेता के बेटे और पत्नी फरार
देवी चौक मोहल्ले में रहने वाले हीरालाल की मौत के बाद घर के बाहर शव रखकर धरना देने पर पथराव के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। सतपाल उपाध्याय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। नीरज, विशाल और कृष्णा फरार हैं

 

हर राज्य व जिला से ताजा खबरें पाने व भेजने के लिए संपर्क, 9792506246
हमारे चैनल को यूट्यूब पर देखने के लिए  गूगल पर टाइप करें, AMMP 24 News live tv
Aftab Khan Sampadak
Aftab Khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv

मजलूम की आवाज़

ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें  15 नवम्बर के मुख्य और ताजा समाचार –AMMP 24 News live tv

15 Nov-2024

खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद  करें

06:45 AM, 15-Nov-2024

आंदोलन 5वें दिन भी जारी: आयोग के झुकने के बाद भी छात्र नहीं हटने को तैयार, अब RO/ARO पर फंसा पेंच

UPPSC Protest: Even after the Commission bowed down, the students are not ready to move

आरओ-एआरओ परीक्षा के लिए उच्च स्तरीय कमेटी गठित करने का आश्वासन देकर आयोग प्रतियोगी छात्रों को बरगला नहीं सकता है। दोनों परीक्षाओं को एक दिन एक शिफ्ट में कराने की मांग को लेकर आंदोलन शुरू किया गया था।

06:35 AM, 15-Nov-2024

सरकार के उपहार में खेल: साड़ी की लंबाई कर दी कम, डिनरसेट का वजन भी घटाया, डीएम ने सामान लौटाया…एफआईआर के आदेश

Government gifts were played the length ofsaree was reduced weight of the dinner set was also reduced

Hardoi News: डीएम ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत उपहारों का सत्यापन कराने के लिए नगर मजिस्ट्रेट एसके त्रिवेदी के नेतृत्व वाली कमेटी को भेजा], तो बड़ा खेल सामने आया। साढ़े पांच मीटर की लंबाई वाली साड़ी का सैंपल दिखाया गया था, लेकिन जो आपूर्ति हुई उसकी लंबाई साढ़े चार मीटर ही निकली। स्टील के डिनरसेट का वजन आठ किलो होना चाहिए था, लेकिन यह साढ़े पांच किलो ही निकला।

10:00 AM, 15-Nov-2024

Fake Medicine: दस गुना अधिक दाम पर बेच रहे थे नकली दवाएं, विदेशी मुद्रा के हिसाब से तय होती है कीमत

Fake medicines were being sold at ten times higher price price is decided according to foreign currency

आगरा में पशुओं के नकली दवाओं को तैयार कर इन्हें दस गुना अधिक दाम पर बेचा जा रहा था। विदेश जाने वाली दवाओं के पैकेट पर मूल्य नहीं लिखा जाता था। डिस्ट्रीब्यूटर विदेशी मुद्रा के हिसाब से दवा की कीमत तय करते थे।
09:57 AM, 15-Nov-2024

एक्यूआई में खेल: स्मॉग की छाई चादर, फर्जी आंकड़ों की धुंध में छिपी आगरा की हवा; ये तस्वीरें कर देंगी हैरान

Game in AQI: A blanket of smog Agra's air hidden in the fog of fake data

आगरा में बृहस्पतिवार को छाई स्मॉग की घनी चादर, जबकि सरकारी आंकड़ों में हवा बेहतर दिखाई जा रही है। आगरा के 39 चौराहों पर लगे पर्यावरण सेंसर का खुलासा। शहर में 300 से 400 के बीच एक्यूआई।
09:54 AM, 15-Nov-2024

UP: इस सीट पर पहली बार भाजपा का सपा से सीधा मुकाबला…जातीय समीकरणों के मकड़जाल को ध्रुवीकरण से काटने की कोशिश

Up by-election 2024: यूपी की इस सीट पर पहली बार भाजपा का सपा से सीधा मुकाबला है। भाजपा जातीय समीकरणों के मकड़जाल को ध्रुवीकरण से काटने की कोशिश में है।

09:51 AM, 15-Nov-2024

काशी की देव दीपावली : नौ सेक्टर में 68 मोटरबोट के साथ तैनात हैं 444 जवान, सुरक्षा की अपील; चक्रमण पर रही पुलिस

09:51 AM, 15-Nov-2024

Mathura: बालिका से दुष्कर्म का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

Accused of raping girl arrested in encounter shot in leg

मथुरा पुलिस ने बालिका से दुष्कर्म के आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी। उसका उपचार कराने के बाद कोर्ट में पेश किया गया।

 

09:50 AM, 15-Nov-2024

कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों ने लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी, गूंजा हर-हर गंगे, किया बाबा विश्वनाथ का पूजन

कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों ने लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी, गूंजा हर-हर गंगे, किया बाबा विश्वनाथ का पूजन

09:48 AM, 15-Nov-2024

मून स्कूल ओलंपिक 2024: मुक्केबाजी में कर्नल ब्राइटलैंड के छात्रों ने दिखाया दम, हैंडबाल में केवी रहा विजेता

Moon School Olympics 2024: Students of Colonel Bright showed their strength in boxing KV winner in handball

एकलव्य स्टेडियम में आयोजित मून स्कूल ओलंपिक में हुई मुक्केबाजी प्रतियोगिता में कर्नल ब्राइटलैंड विजेता रहा। वहीं हैंडबाल प्रतियोगिता में केवी ने बाजी मार ली।

09:45 AM, 15-Nov-2024

UP: अपरणकर्ता तो पीछे ही पड़ गए…18 दिन में किशोरी का दूसरी बार अपरहण, पुलिस बोली- बेटी को संभालकर रखो

girl was kidnapped for second time in 18 days in agra up news

आगरा के ट्रांस यमुना क्षेत्र में किशोरी का 18 दिन में दो बार अपहरण हुआ। पुलिस अब फिर से किशोरी की तलाश में जुट गई है। इस बार आरोपी किशोरी के भाई की बाइक भी ले गया है।

 

09:42 AM, 15-Nov-2024

UP: सहायक विकास अधिकारी हुए ऐसी वारदात का शिकार, बेटा हिरासत में होने की धमकी और फिर…ऐसी ठगी से रहें सावधान

Assistant Development Officer son threatened to be detained beware of such fraud

आगरा में  सहायक विकास अधिकारी को डिजिटल अरेस्ट किया गया। उन्हें धमकी दी गई की बेटा उनकी हिरासत में है। हत्या का मामले में फंसाने की धमकी देकर 25 हजार रुपये ठग लिए गए।

 

09:40 AM, 15-Nov-2024

इटावा हत्याकांड में एक और खुलासा: दूसरी महिला के साथ ऐश करता था मुकेश… परिवार की जरूरत की नहीं थी कोई चिंता

इटावा हत्याकांड में एक और नया खुलासा हुआ है। अब महिला रेखा के भाई ने जीजा को लेकर चौंकाने वाली बातें बताई हैं। उसने बताया कि जीजा मुकेश दूसरी महिला के साथ ऐश कर रहा था। परिवार की जरूरत की वह बिल्कुल चिंता नहीं करता था।

09:39 AM, 15-Nov-2024

Agra Fire: गत्ता फैक्टरी में लगी भीषण आग, सिलिंडरों में धमाकों से दहले लोग; झुलस गईं दो महिला श्रमिक

massive fire broke out in cardboard factory people frightened by explosions in cylinders female workers burnt

आगरा के फाउंड्री नगर में गत्ता फैक्टरी में भीषण आग लग गई। इस आग में दो महिला श्रमिक झुलस गईं। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
09:28 AM, 15-Nov-2024

UP: चांदी व्यापारी के मोबाइल पर आया ओटीपी, कुछ समझ पाता…खाते से निकल गए 30 लाख रुपये

OTP on silver merchant's mobile 30 lakh rupees were withdrawn from his account

आगरा के एक चांदी व्यापारी के खाते से 30 लाख रुपये निकाल लिए गए। उसके मोबाइल पर एक ओटीपी आया। उसके बाद खाते से रकम कट गई। पीड़ित ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज की है।
09:28 AM, 15-Nov-2024

Varanasi News : गंगा स्नान के दौरान डूबा युवक, जल पुलिस ने निकाली लाश; दोस्तों के साथ बहराइच से आया था काशी

young man drowned bathing in Ganga water police took out body come to Kashi from Bahraich with friends

Varanasi News : युवक के डूबने की सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई थी। उसके दोस्तों ने घटना की जानकारी लेने के बाद युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

09:12 AM, 15-Nov-2024

UP News: राजधानी लखनऊ में ठंड ने दी दस्तक, सुबह छाया घना कोहरा, नजदीकी जिलों में भी कोहरे के साथ बढ़ी ठंडक

Weather changes continue in Lucknow and nearby districts.

राजधानी लखनऊ में शुक्रवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। वहीं, हवाओं में भी ठंड महसूस की गई। कोहरा इतना घना था कि सड़कों पर वाहन आवागमन के लिए लाइटें जलाकर निकलते नजर आए।

08:59 AM, 15-Nov-2024

यूपी में मीट से मालामाल: फर्जी खाते खोल निकाले 143 करोड़…मीट कारोबारियों को किए वापस; जांच में सामने आया खेल

मीट का कारोबार करने वाली कंपनियों ने बड़े पैमाने मनी लांड्रिंग को अंजाम दिया है। फर्जी खाते खोलकर 143 करोड़ रुपये निकाल लिए। इसके बाद मीट कारोबारियों को वापस कर दिए। आयकर की जांच कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।

08:50 AM, 15-Nov-2024

देवताओं की दीपावली के लिए सजी शिव की नगरी, पितरों-शहीदों के नाम जलेंगे दीप; गंगा स्नान जारी

देवताओं की दीपावली के लिए सजी शिव की नगरी, पितरों-शहीदों के नाम जलेंगे दीप; गंगा स्नान जारी

08:47 AM, 15-Nov-2024

Dev Diwali 2024 : देवताओं की दीपावली के लिए सजी शिव की नगरी, पितरों-शहीदों के नाम जलेंगे दीप; गंगा स्नान जारी

Dev Diwali 2024 kashi decorated for Diwali of gods lamps lit names of ancestors and martyrs Ganga bath

Varanasi News : देव दीपावली के पूजन और दीए जलाने के लिए काशी नगरी तैयारी है। शुक्रवार की भोर से ही गंगा स्नान के लिए लोगों की भीड़ घाटों पर इकट्ठा हो गई थी। गंगा स्नान के बाद लोगों ने दान-पुण्य किया। इसके बाद मां गंगा की भव्य आरती भी देखी। खबर लिखे जाने तक गंगा स्नान जारी रहा। घाटों पर काशी के साथ अन्य जिलों से भी लोग आए थे।

08:45 AM, 15-Nov-2024

गंगा में डूब रहे युवक को जल पुलिस ने बचाया, चीख-पुकार सुन गंगा में कूदे

गंगा में डूब रहे युवक को जल पुलिस ने बचाया, चीख-पुकार सुन गंगा में कूदे

08:32 AM, 15-Nov-2024

काशी में रुट डायवर्जन : दिन में 3 बजे से मैदागिन से अस्सी तक नहीं चलेंगे वाहन, ट्रैफिक की जानकारी देगी ये खबर

Route diversion in Varanasi Vehicles not run from Maidagin to Assi this news give information about traffic

Varanasi News : वाराणसी में देव दीपावली को लेकर शहर में यातायात व्यवस्था के लिए भी नियम बनाए गए हैं। गंगा स्नान और अन्य यात्रियों को दिक्कतें न हों इसलिए रुट डायवर्जन किया गया है। कई स्थानों पर पार्किंग जोन भी बनाए गए हैं।

08:29 AM, 15-Nov-2024

Ayodhya: अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर भीषण हादसे में तीन लोगों की मौत, 15 घायल

Ayodhya: अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर भीषण हादसे में तीन लोगों की मौत, 15 घायल

08:28 AM, 15-Nov-2024

Ayodhya: अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, घूमते हुए ट्रक से टकराए कई वाहन, तीन की मौत

Ayodhya: Three died and many injured in an accident on Ayodhya Lucknow highway.

अयोध्या-लखनऊ हाइवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 15 यात्री घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर है।

07:22 AM, 15-Nov-2024

Railway News: 13 दिन तक अलग-अलग तारीखों में निरस्त रहेंगी 18 ट्रेनें, यात्रियों की बढ़ेंगी मुश्किलें

13 trains will be cancelled due to mega block

रेलवे ने मेगा ब्लॉक के चलते बरेली से गुजरने वाली 18 ट्रेनों को अलग अलग तारीखों में निरस्त किया है। निरस्त की गई ट्रेनों में ज्यादातर विशेष ट्रेनें शामिल हैं।

06:59 AM, 15-Nov-2024

बरेली में छात्रा की मौत: हल्द्वानी से स्कूल टूर पर आई थी वाटर पार्क, स्विमिंग पूल में डूबकर गई जान

girl student died after drowning in the swimming pool of a water park in Bareilly

Bareilly News: बरेली के वाटर पार्क में बृहस्पतिवार को हादसा हो गया। हल्द्वानी से स्कूल टूर पर आई छात्रा स्विमिंग पूल में डूब गई, जिससे उसकी मौत हो गई। छात्रा की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया।

06:49 AM, 15-Nov-2024

कार्तिक पूर्णिमा आज: अयोध्या सहित प्रमुख गंगा घाटों पर सुबह से स्नान, सरयू तट पर हजारों ने लगाई आस्था की डुबकी

Kartik Purnima: कार्तिक पूर्णिमा का त्योहार आज मनाया जा रहा है। इस अवसर पर श्रद्धालु गंगा घाटों पर स्नान कर रहे हैं।

06:45 AM, 15-Nov-2024

आंदोलन 5वें दिन भी जारी: आयोग के झुकने के बाद भी छात्र नहीं हटने को तैयार, अब RO/ARO पर फंसा पेंच

 

14 Nov-2024

06:26 PM, 14-Nov-2024

UPPSC : सपा ही नहीं भाजपा के भी कई विधायक छात्रों के साथ, विरोध में कोई नहीं

Many MLA not only from SP but also from BJP are with the students, no one is in opposition

भाजपा सांसद प्रवीण पटेल ने भी छात्रों की जायज मांग मानने की बात कही। उनका कहना है कि छात्रों की बात को गंभीरता से सुना जाना चाहिए। उनकी जो भी शंकाएं हैं, उसका समाधान क्या हो सकता है इस पर विचार होना चाहिए। वहीं, शहर पश्चिमी से भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह का कहना है कि सरकार छात्रों के हितों को लेकर संवेदनशील है।

06:24 PM, 14-Nov-2024

Kanpur: धुंध का दिखा असर, तेजस, स्वर्ण शताब्दी, श्रमशक्ति समेत 26 ट्रेनें रहीं लेट

Effect of fog was visible, 26 trains including Tejas, Swarn Shatabdi, Shramik Shakti were late

Kanpur News: धुंध के चलते तेजस, स्वर्ण शताब्दी, श्रमशक्ति समेत 26 ट्रेनें लेट रहीं। दृश्यता कम होने की वजह से ट्रेनें 50 किलोमीटर की गति से चलीं।

06:22 PM, 14-Nov-2024

UP News: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले, यूपी उपचुनाव में नहीं चलेगा ‘सटासट खटाखट’

UP News: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले, यूपी उपचुनाव में नहीं चलेगा ‘सटासट खटाखट’

06:20 PM, 14-Nov-2024

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ के नक्शे में अखाड़ों की भूमि घटी, बसावट पर मची रार

Mahakumbh 2025: The land of Akharas decreased in the map of Mahakumbh, there was an uproar over settlement.

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने इसे संत समाज की घोर उपेक्षा करार दिया है। संतों ने चेताया है कि अगर इसी तरह मेला प्रशासन का उपेक्षात्मक रवैया रहा तो महाकुंभ में बसने के लिए अखाड़े प्रवेश नहीं करेंगे।

06:19 PM, 14-Nov-2024

झोलाछाप के उपचार से महिला की मौत, गवां परिजनों ने हंगामा किया

झोलाछाप के उपचार से महिला की मौत, गवां परिजनों ने हंगामा किया

06:16 PM, 14-Nov-2024

धूमधाम से निकाली सालिगराम जी की भव्य बरात, चंदाैसी में हुआ आयोजन

धूमधाम से निकाली सालिगराम जी की भव्य बरात, चंदाैसी में हुआ आयोजन

06:12 PM, 14-Nov-2024

Prayagraj : दस हजार की रिश्वत लेते लेखपाल रंगे हाथों गिरफ्तार, पैमाइश के लिए ले रहा था पैसे

Accountant arrested red handed while taking bribe of ten thousand, was taking money for measurement

नेवढ़ियाकलां पोस्ट बम्भनी हेठाक के रहने वाले साकेत कुमार मिश्रा ने विजिलेंस को शिकायत में बताया कि ग्राम आहोपुर में चकमार्ग संख्या-184 है। जिस पर कब्जा किया गया है। ठीक उसी के बगल में उनकी जमीन है।

06:12 PM, 14-Nov-2024

रणजी ट्रॉफी: कृष्णन ने जड़ा शतक, कर्नाटक ने यूपी पर बनाई बढ़त; ड्रॉ पर रोकने की चुनौती… रोमांचक रहा खेल

Karnataka scored 275 runs in first innings host team scored 78 runs for one wicket in second innings

रणजी ट्रॉफी में श्रीजिथ कृष्णन ने शानदार शतकीय पारी खेली। कर्नाटक ने पहली पारी में 275 रन बनाए। जबकि, मेजबान टीम ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 78 रन बनाए।

06:08 PM, 14-Nov-2024

चहुंओर उमड़ रहा आस्था का सैलाब,तिगरीधाम और ब्रजघाट में दीपदान कल

चहुंओर उमड़ रहा आस्था का सैलाब,तिगरीधाम और ब्रजघाट में दीपदान कल

06:05 PM, 14-Nov-2024

Prayagraj : परिजनों का आरोप, बेटी की खुदकुशी के लिए दराेगा जिम्मेदार, दर्ज कराई जाएगी प्राथमिकी

मूलरूप से एटा के नगर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली दीपशिखा(22) गंगोत्री नगर में किराये के कमरे में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करती थी। मंगलवार सुबह वह फांसी के फंदे पर लटकी मिली। पुलिस का कहना है कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।

06:01 PM, 14-Nov-2024

UP : सोनभद्र में आठ पुलिसकर्मियों पर दर्ज होगा FIR, घसिया बस्ती में मचाया था तांडव; महिलाओं को पीटने का आरोप

Sonbhadra News : सोनभद्र में चुर्क चौकी इंचार्ज पर आरोप है कि चार माह पूर्व उन्होंने घसिया बस्ती में तोड़फोड़ की थी। इस दौरान महिलाओं के साथ मारपीट के बाद घर में रखे रुपये भी उठा ले गए थे। महिलाओं की गुहार के बाद कोर्ट ने कार्रवाई का आदेश दिया है।

06:01 PM, 14-Nov-2024

Sonbhadra: 12 लाख के मादक पदार्थ के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, प्रयागराज से जुड़ा है कनेक्शन, तफ्तीश जारी

Three smugglers arrested with drugs worth 12 lakhs connection with Prayagraj

सोनभद्र पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। अन्तर जनपदीय तस्करी से जुड़े तीन सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़े हैं उनमें एक महिला भी शामिल है। पकड़ी गई हेरोइन की कीमत 12 लाख बताई जा रही है। पुलिस अब पकड़े गए आरोपियों से नेटवर्क खंगालने में जुटे हुए हैं।

06:01 PM, 14-Nov-2024

दुष्कर्म में पीएसी का सिपाही गिरफ्तार: छात्रा का चार साल तक किया शोषण, गर्भवती होने पर पिला दिया तेजाब

Rampur News: रामपुर में पीएसी में तैनात सिपाही मुकेश कुमार ने शादी का झांसा देकर बीए की छात्रा से चार साल तक दुष्कर्म किया। शादी से इनकार करने पर उसे तेजाब पीने के लिए मजबूर कर दिया। युवती की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

05:55 PM, 14-Nov-2024

Etah News: डामर से भरा टैंकर पलटा, केबिन काटकर निकाले चालक-क्लीनर

05:48 PM, 14-Nov-2024

UPPSC Protest :आयोग के झुकने के बाद भी छात्र हटने को तैयार नहीं ,आखिर कहां फंस गया है पेच

UPPSC Protest: Even after the Commission bowed down, the students are not ready to move

आरओ-एआरओ परीक्षा के लिए उच्च स्तरीय कमेटी गठित करने का आश्वासन देकर आयोग प्रतियोगी छात्रों को बरगला नहीं सकता है। दोनों परीक्षाओं को एक दिन एक शिफ्ट में कराने की मांग को लेकर आंदोलन शुरू किया गया था।

05:47 PM, 14-Nov-2024

सोनभद्र में 12 लाख के मादक पदार्थ के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, प्रयागराज से जुड़ा है कनेक्शन

सोनभद्र में 12 लाख के मादक पदार्थ के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, प्रयागराज से जुड़ा है कनेक्शन

05:45 PM, 14-Nov-2024

UP News: सत्यापन के फेर में फंसी खरीद, आढ़तियों को धान बेचने को मजबूर किसान; दावे नहीं पकड़ पा रहे रफ्तार

Purchase stuck in verification in Gonda farmers forced to sell paddy to middlemen

गोंडा में धान खरीद सत्यापन के फेर में फंसी है। इससे किसान आढ़तियों को धान बेचने को मजबूर हैं। किए जा रहे बड़े-बड़े दावे धरातल पर रफ्तार नहीं पकड़ पा रहे हैं।

05:44 PM, 14-Nov-2024

Shamli: ऑनलाइन गेम हारने पर अकाउंटेंट ने उड़ा दिए मालिक के 18 लाख, बोला- चोरी हो गई, ऐसे खुली पोल…

बिल्डर अरुण कुमार ने एक नवंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी और 60 लाख रुपये चोरी होने की जानकारी मौखिक रूप से दी थी। वहीं आरोपी अकाउंटेंट सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर अपने साथ ले गया था।

05:40 PM, 14-Nov-2024

UPPSC Protest :आयोग के झुकने के बाद भी छात्र हटने को तैयार नहीं ,आखिर कहां फंस गया है पेंच

UPPSC Protest :आयोग के झुकने के बाद भी छात्र हटने को तैयार नहीं ,आखिर कहां फंस गया है पेंच

05:39 PM, 14-Nov-2024

UP : सोनभद्र में सवारियों से भरी बस में ट्रक ने मारी टक्कर, 12 लोग घायल, दो की हालत गंभीर; मची चीख-पुकार

Truck hits bus full of passengers in Sonbhadra 12 people injured two critical condition screams galore

Sonbhadra News : हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पिपरी थाना की पुलिस भी पहुंच गई। घायलों को अस्पताल भिजवाने के साथ ही पुलिस ने अन्य कार्रवाई की। दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें रेफर कर दिया गया।

05:39 PM, 14-Nov-2024

सोनभद्र में सवारियों से भरी बस में ट्रक ने मारी टक्कर, 12 लोग घायल, दो की हालत गंभीर; मची चीख-पुकार

सोनभद्र में सवारियों से भरी बस में ट्रक ने मारी टक्कर, 12 लोग घायल, दो की हालत गंभीर; मची चीख-पुकार

05:37 PM, 14-Nov-2024

UPPSC News: सरकार के दखल के बाद समिति का गठन, विभिन्न पहलुओं पर करेगी जांच; जल्द सौंपेगी रिपोर्ट

The UPPSC has accepted the demand of students for one day shift.

चार दिनों के आंदोलन के बाद यूपी सरकार ने यूपीपीएससी के छात्रों की मांग मान ली है और अब परीक्षा का आयोजन पहले की तरह ही होगा।

05:36 PM, 14-Nov-2024

Banda: मेला देखकर लौट रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर, मौत

Banda: Bike hits a young man returning from a fair, dies

Banda News: बाइक की टक्कर से पैदल घर आ रहे युवक की मौत हो गई। हादसा गिरवां थाना क्षेत्र के दरगाही पुरवा के नरैनी रोड का है।

05:33 PM, 14-Nov-2024

वाराणसी में मनाया गया बाल दिवस, कुशवाहा भवन में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन, बच्चों ने दिखाया उत्साह

वाराणसी में मनाया गया बाल दिवस, कुशवाहा भवन में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन, बच्चों ने दिखाया उत्साह

05:24 PM, 14-Nov-2024

Etah News: घर के बाहर गली में मृत मिला मजदूर, हत्या का आरोप

 

05:24 PM, 14-Nov-2024

UP News: नदी लील गई आशियाना… अब रहने का ठौर नहीं; मजदूरी कर काट रहे दिन, आपबीती बताते हुए छलक पड़ीं आंखें

रामनगरी में नदी कई परिवारों का आशियाना लील गई। अब उनके पास रहने का ठौर नहीं है। मजदूरी करके किसी तरह दिन काट रहे हैं। आपबीती बताते हुए पीड़ितों की आंखें छलक पड़ीं।

05:24 PM, 14-Nov-2024

कारोबारी हत्याकांड: पुलिस को खोजे नहीं मिल रहा हत्यारोपी भाजपा नेता, दहशत में कारोबारी का परिवार, फिर लगाई जानमाल की गुहार

कारोबारी हत्याकांड: पुलिस को खोजे नहीं मिल रहा हत्यारोपी भाजपा नेता, दहशत में कारोबारी का परिवार, फिर लगाई जानमाल की गुहार

05:21 PM, 14-Nov-2024

किशोरों और बच्चों में बढ़ रही मधुमेह की समस्या पर आईएमएस बीएचयू के प्रोफेसर एन के अग्रवाल ने क्या कहा, देखें वीडियो

किशोरों और बच्चों में बढ़ रही मधुमेह की समस्या पर आईएमएस बीएचयू के प्रोफेसर एन के अग्रवाल ने क्या कहा, देखें वीडियो

06:01 PM, 14-Nov-2024

Sonbhadra: 12 लाख के मादक पदार्थ के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, प्रयागराज से जुड़ा है कनेक्शन, तफ्तीश जारी

Three smugglers arrested with drugs worth 12 lakhs connection with Prayagraj

सोनभद्र पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। अन्तर जनपदीय तस्करी से जुड़े तीन सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़े हैं उनमें एक महिला भी शामिल है। पकड़ी गई हेरोइन की कीमत 12 लाख बताई जा रही है। पुलिस अब पकड़े गए आरोपियों से नेटवर्क खंगालने में जुटे हुए हैं।

06:01 PM, 14-Nov-2024

दुष्कर्म में पीएसी का सिपाही गिरफ्तार: छात्रा का चार साल तक किया शोषण, गर्भवती होने पर पिला दिया तेजाब

Rampur News: रामपुर में पीएसी में तैनात सिपाही मुकेश कुमार ने शादी का झांसा देकर बीए की छात्रा से चार साल तक दुष्कर्म किया। शादी से इनकार करने पर उसे तेजाब पीने के लिए मजबूर कर दिया। युवती की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

05:55 PM, 14-Nov-2024

Etah News: डामर से भरा टैंकर पलटा, केबिन काटकर निकाले चालक-क्लीनर

 

05:47 PM, 14-Nov-2024

सोनभद्र में 12 लाख के मादक पदार्थ के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, प्रयागराज से जुड़ा है कनेक्शन

सोनभद्र में 12 लाख के मादक पदार्थ के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, प्रयागराज से जुड़ा है कनेक्शन

05:45 PM, 14-Nov-2024

UP News: सत्यापन के फेर में फंसी खरीद, आढ़तियों को धान बेचने को मजबूर किसान; दावे नहीं पकड़ पा रहे रफ्तार

Purchase stuck in verification in Gonda farmers forced to sell paddy to middlemen

गोंडा में धान खरीद सत्यापन के फेर में फंसी है। इससे किसान आढ़तियों को धान बेचने को मजबूर हैं। किए जा रहे बड़े-बड़े दावे धरातल पर रफ्तार नहीं पकड़ पा रहे हैं।

05:44 PM, 14-Nov-2024

Shamli: ऑनलाइन गेम हारने पर अकाउंटेंट ने उड़ा दिए मालिक के 18 लाख, बोला- चोरी हो गई, ऐसे खुली पोल…

शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव लिलौन में बिल्डर के कार्यालय में एक नवंबर की रात चोरी की घटना नहीं हुई थी। पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए बताया अकाउंटेंट ने ऑनलाइन गेम में हारने के बाद लगभग 18 लाख रुपये अपने बैंक खाते में जमा कर लिए थे। इस रकम को हड़पने के लिए उसने चोरी की झूठी सूचना प्रॉपर्टी बिल्डर को दी थी। पुलिस का कहना है कि अकाउंटेंट के खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी

09:26 PM, 14-Nov-2024

UP: वाटर पार्क देखकर छात्रा को पड़ा दौरा, सहेली व शिक्षकों ने पानी से निकाला; सभी हल्द्वानी से टूर पर थे आए

Haldwani student falls in water park of Fun City in Bareilly

बरेली में छात्रा को वाटर पार्क देखकर दौरा पड़ा और वह पानी में गिर पड़ी। पानी में गिरने पर वह डूबने लगी। उसकी सहेलियां व शिक्षकों ने उसे तत्काल बाहर निकाल लिया और निजी अस्पताल लेकर पहुंचे।
09:22 PM, 14-Nov-2024

UP News: खान अधिकारी के नाम पर सपा नेता के उगाही का ऑडियो, भट्ठा संचालकों से बोले- जमा कराओ इतने पैसे

SP leader asking kiln operators to deposit money in name of mining officer in Gonda Audio goes viral

गोंडा में एक ऑडियो वायरल हो रहा है। इसमें सपा नेता फोन पर खान अधिकारी के नाम पर के भट्ठा संचालकों से पैसे जमा कराने की बात कह रहे हैं। हालांकि अमर उजाला इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।

09:20 PM, 14-Nov-2024

Meerut: डॉ. नवाज देवबंदी बोले, तालीम की सीढ़ी चढ़कर ही मिलेगी मंजिल, बच्चों को खूब पढ़ाएं

Meerut: Dr. Nawaz Deobandi said, the destination will be achieved only by climbing the ladder of education

मेरठ में बुधवार को देश के मशहूर शायर डॉ. नवाज देवबंदी को सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्होंने तालीम की महत्ता पर प्रकाश डाला।

09:19 PM, 14-Nov-2024

UP: श्री कृष्ण जन्मभूमि के पक्षकार को पाकिस्तान से मिली धमकी, एसटीएफ और एटीएस को दिए जांच के निर्देश

मुख्य पक्षकार आशुतोष पांडेय ने बताया कि मैसेज करने वाला गंदी-गंदी गाली दे रहा था। बार-बार उन्हें और हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दे रहा था। उन्होंने बताया कि वह श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में वह पैरवी करते हैं।

09:18 PM, 14-Nov-2024

खैर उपचुनाव: वोट डालने के लिए नहीं है आपके पास वोटर आईडी कार्ड, इन 12 दस्तावेजों से कर सकते हैं मतदान

Optional Documents to Vote

मतदान के समय मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा। ऐसे मतदाता जो अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं, वह 12 फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई एक प्रस्तुत कर सकते हैं।

09:12 PM, 14-Nov-2024

UP By-Election: कटेहरी पहुंचे डिप्टी सीएम केशव मौर्य, बोले- एक परिवार में सांसद-विधायक नहीं चाहिए

UP By-Election 2024: Deputy CM Keshav Maurya reached Katehari said MPs and MLAs should not be in one family

UP By-Election: डिप्टी सीएम केशव मौर्य कटेहरी पहुंचे। उन्होंने सांसद लालजी वर्मा पर सीधा हमला किया। बोले एक परिवार में सांसद-विधायक नहीं चाहिए।

 

09:05 PM, 14-Nov-2024

वाराणसी के घाटों की गंगा की मध्य धारा से अद्भुत वीडियो देखिए

वाराणसी के घाटों की गंगा की मध्य धारा से अद्भुत वीडियो देखिए

, 14-Nov-2024

Meerut: नासा के पूर्व वैज्ञानिक के परिजनों ने सीसीएसयू को दान में दिया मकान, पीएम के कहने पर लौटे थे भारत

Meerut: Family of former NASA scientist donated house to CCSU, returned to India on the request of PM

कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला से मुलाकात करके पैतृक आवास को विश्वविद्यालय का पुस्तकालय अथवा अध्ययन केंद्र बनाने के लिए दान कर दिया गया।

08:56 PM, 14-Nov-2024

UP News: खेत गई किशोरी को पीटा… फिर लूटी आबरू, झुब्ध होकर फंदे से झूल गई पीड़िता; पुलिस कर रही आनाकानी

accused misdeeds teenager after beating her In Gonda distraught teenager went home and committed suicide

आरोपी ने खेत गई किशोरी को पहले पीटा। फिर उसकी आबरू लूटी। झुब्ध होकर पीड़िता फंदे से झूल गई। पुलिस ने केस नहीं दर्ज किया। कार्रवाई करने पर आनाकानी कर रही है।

08:55 PM, 14-Nov-2024

Ballia: स्कूल वैन और ई-रिक्शा की टक्कर में किशोर की मौत, मां के साथ गंगा स्नान के लिए जाते समय हुआ हादसा

मां के साथ गंगा स्नान के लिए जा रहे किशोर की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना पर गौर करें तो मां और बेटे ऑटो में सवार होकर जा रहे थे। माल्देपुर मोड़ से पहले सामने से आ रही स्कूली वैन से टक्कर हो गई, जिसमें ई रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गया। ई रिक्शा में आगे बैठा राज घायल हो गया। घायल को अस्पताल भेजा गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

08:53 PM, 14-Nov-2024

Kanpur: फैक्टरी में काम करते वक्त मशीन से कटे युवती के दोनों हाथ, परिजनों ने दर्ज कराई एफआईआर

Kanpur: While working in a factory, both hands of a girl were cut off by a machine

सरसौल में फैक्टरी में काम करते वक्त मशीन से युवती के दोनों हाथ कट गए। फैक्टरी मालिक ने इलाज कराने से इनकार कर दिया। परिजनों ने एफआईआर दर्ज कराई है।

08:46 PM, 14-Nov-2024

कर्ज से परेशान कैंसर पीड़ित ने खाया जहर: सूद पर लिए थे 25 हजार…. 1.5 लाख लौटा चुका; 2.5 लाख अब भी मांग रहे

cancer-stricken youth consumed poison after being harassed by moneylenders In Gonda

कर्ज से परेशान कैंसर पीड़ित ने जहर खा लिया। घरवालों ने कहा कि सूद पर 25 हजार लिए थे। 1.5 लाख लौटा चुके। वह लोग अब भी 2.5 लाख मांग रहे हैं।

08:35 PM, 14-Nov-2024

वाराणसी में देव दीपावली की पूर्व संध्या पर की गई आरती का खास वीडियो

वाराणसी में देव दीपावली की पूर्व संध्या पर की गई आरती का खास वीडियो

08:27 PM, 14-Nov-2024

Auraiya: किशोरी के अपहरण व दुष्कर्म के तीन दोषियों को 10 वर्ष का कारावास, 40-40 हजार रुपये अर्थदंड भी लगाया

Auraiya News: किशोरी के अपहरण व दुष्कर्म के मामले में दोषियों को कोर्ट ने 10 वर्ष कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही 40-40 हजार रुपये अर्थदंड भी लगाया है।

08:26 PM, 14-Nov-2024

वाराणसी के दशाश्वमेध घाट का आकर्षण आपको अपनी ओर खींचेगा, देखें वीडियो

वाराणसी के दशाश्वमेध घाट का आकर्षण आपको अपनी ओर खींचेगा, देखें वीडियो

08:15 PM, 14-Nov-2024

वाराणसी में देव दीपावली की पूर्व संध्या पर नमो घाट का आकर्षण, देखें वीडियो

वाराणसी में देव दीपावली की पूर्व संध्या पर नमो घाट का आकर्षण, देखें वीडियो

08:05 PM, 14-Nov-2024

सीएम योगी सख्त: जमीन पैमाइश पर खेल बर्दाश्त नहीं, मौजूदा और पूर्व DM को नोटिस, IAS और तीन PCS हो चुके निलंबित

Notice issued to present and former DM for negligence in land measurement case in Lakhimpur Kheri

लखीमपुर खीरी जिले की जमीन पैमाइश मामले में लापरवाही बरतने पर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और पूर्व डीएम महेंद्र बहादुर सिंह को नोटिस जारी की गई है। नियुक्ति विभाग ने जवाब तलब किया है। पूछा कि समीक्षा के दौरान मामले को क्यों नहीं देखा गया?

07:56 PM, 14-Nov-2024

मुरादाबाद में गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर नगर कीर्तन की धूम, निकली विशाल शोभायात्रा

मुरादाबाद में गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर नगर कीर्तन की धूम, निकली विशाल शोभायात्रा

07:51 PM, 14-Nov-2024

खैर उपचुनाव: राजनीतिक दलों के लिए एजेंट बनाने को कहा गया, 20 नवंबर को पड़ेंगे वोट और 23 नवंबर को होगी मतगणना

अलीगढ़ के एडीएम प्रशासन पंकज कुमार ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपने-अपने एजेंटों के नाम नामित कराने को कहा है।

07:46 PM, 14-Nov-2024

Meerut News: मकान की दूसरी मंजिल पर पेड़ की टहनी काट रहा युवक गिरकर घायल

मकान की दूसरी मंजिल पर पेड़ की टहनी काट रहे मजदूर शावेज का संतुलन बिगड़ गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके एक हाथ की हड्डी टूट गई और रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर आ गया।

07:41 PM, 14-Nov-2024

गंज गांधी कंपोजिट विद्यालय में पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया

गंज गांधी कंपोजिट विद्यालय में पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया

07:39 PM, 14-Nov-2024

डीजे पर डांस को लेकर बरातियों में जूतम पैजार, हसनपुर में जमकर मारपीट

डीजे पर डांस को लेकर बरातियों में जूतम पैजार, हसनपुर में जमकर मारपीट

07:36 PM, 14-Nov-2024

3200 पेज का आरोप पत्र, 676 गवाह, 121 मौत: सत्संग हादसे में आरोप निर्धारण को हुई बहस, सुनवाई 29 नवंबर को

हाथरस के सिकंदराराऊ में साकार हरि बाबा के भगदड़ हादसे में बहस पूरी नहीं हो सकी है। मामले में 3200 पेज का आरोप पत्र है। हादसे में 676 गवाह रहे। इस हादसे में 121 मौत हुईं थीं।

07:36 PM, 14-Nov-2024

चंद्रयान का मॉडल बना आकर्षण का केंद्र, राजकीय जुल्फिकार बालिका इंटर कॉलेज में कॅरिअर मेला

चंद्रयान का मॉडल बना आकर्षण का केंद्र, राजकीय जुल्फिकार बालिका इंटर कॉलेज में कॅरिअर मेला

07:35 PM, 14-Nov-2024

सुबह छाई रही कोहरे की चादर, रामपुर में एक डिग्री गिरा तापमान

सुबह छाई रही कोहरे की चादर, रामपुर में एक डिग्री गिरा तापमान

07:34 PM, 14-Nov-2024

UP: बागपत में भाजपा के बड़े नेता को ठगी करना पड़ा भारी, पहले पद गया, फिर खुद जेल गया, अब पत्नी-बच्चों पर केस

करोड़ों की ठगी के मामले में भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष सतपाल उपाध्याय को जेल भेजा जा चुका है, अब उसकी पत्नी और दो बेटों की पुलिस तलाश कर रही है। इन चारों पर करोड़ों की ठगी का एक और मुकदमा दर्ज हुआ है।

07:31 PM, 14-Nov-2024

जौनपुर में आपसी रंजिश को लेकर दिन दहाड़े युवक की हत्या से सनसनी, परिजनों का आरोप घर से चार पहिया वाहन में ले गए बदमाश

जौनपुर में आपसी रंजिश को लेकर दिन दहाड़े युवक की हत्या से सनसनी, परिजनों का आरोप घर से चार पहिया वाहन में ले गए बदमाश

07:30 PM, 14-Nov-2024

चंदौली में बलुआ घाट पर गंगा महोत्सव के आयोजन में दिख रही लापरवाही, मां गंगा के मंदिर में भरा मलबा, बाहर की जा रही सफाई

चंदौली में बलुआ घाट पर गंगा महोत्सव के आयोजन में दिख रही लापरवाही, मां गंगा के मंदिर में भरा मलबा, बाहर की जा रही सफाई

07:29 PM, 14-Nov-2024

तिगरी गंगा मेले में जा रहे पास वाले वाहन रोकने के लिए करनी पड़ी जद्दोजहद

तिगरी गंगा मेले में जा रहे पास वाले वाहन रोकने के लिए करनी पड़ी जद्दोजहद

07:27 PM, 14-Nov-2024

Meerut News: सड़क निर्माण अधूरा छोड़ने पर भड़के कांग्रेसी, धरने पर बैठे

Congressmen angry over leaving road construction incomplete, sit on dharna

सड़क निर्माण अधूरा छोड़ने और अनियमितता पर कांग्रेसियों ने विरोध जताया।

07:26 PM, 14-Nov-2024

रामपुर में कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान के लिए कोसी नदी पर तैयार किए घाट

रामपुर में कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान के लिए कोसी नदी पर तैयार किए घाट

07:23 PM, 14-Nov-2024

मऊ में दुल्हा दुल्हन की पिटाई का वीडियो वायरल, राजस्थान में रचाई थी शादी

मऊ में दुल्हा दुल्हन की पिटाई का वीडियो वायरल, राजस्थान में रचाई थी शादी

07:21 PM, 14-Nov-2024

नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज की छात्राओं ने जीती वालीबॉल प्रतियोगिता, तिगरी में आयोजन

नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज की छात्राओं ने जीती वालीबॉल प्रतियोगिता, तिगरी में आयोजन

07:21 PM, 14-Nov-2024

नगर कीर्तन में गतका पार्टी ने दिखाए हैरतअंगेज करतब, रामपुर में हुए शबद-कीर्तन

नगर कीर्तन में गतका पार्टी ने दिखाए हैरतअंगेज करतब, रामपुर में हुए शबद-कीर्तन

07:19 PM, 14-Nov-2024

अखिलेश यादव बोले : सरकार के एजेंडे में नौकरी नहीं, छात्रों ने योगी बनाम प्रतियोगी का बना दिया माहौल

Akhilesh Yadav said: Jobs are not on the agenda of the government, students have created an atmosphere of Yogi

विधानसभा फूलपुर के गांव रूदापुर में आयोजित चुनावी जनसभा में अखिलेश ने कहा कि सरकार इस आंदोलन को रोकने के लिए तमाम तरीके अपना रही है। बावजूद इसके नौजवान धरने पर बैठ कर अपनी मांग को लेकर के सरकार को जागना चाहते हैं।

07:18 PM, 14-Nov-2024

2018 से फंसी थी प्रक्रिया: अब माध्यमिक शिक्षकों की तैनाती का रास्ता साफ; नियुक्ति पत्र जारी करने के निर्देश

Instructions to issue appointment letters clear way for deployment of secondary teachers pending for five year

माध्यमिक शिक्षकों की तैनाती का रास्ता साफ हो गया। शासन ने आनलाइन नियुक्ति पत्र जारी करने के निर्देश दिए हैं। 2018 से नियुक्ति प्रक्रिया फंसी थी।

07:16 PM, 14-Nov-2024

UP: क्रिकेट टूर्नामेंट में नेशनल यूथ ने ओलंपिक क्लब को हराया, एक क्लिक में पढ़ें कानपुर की सभी खेल की खबरें

National Youth defeated Olympic Club in cricket tournament, read all the sports news of Kanpur in one click

केसीए से मान्यता प्राप्त ओलंपिक रजिस्टर्ड क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित कलावती स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को नेशनल यूथ और ओलंपिक क्लब के बीच मैच खेला गया।

07:15 PM, 14-Nov-2024

News Flash 14 नवंबर 2024

इजरायली वायुसेना ने दक्षिणी लेबनान पर हमला किया
  • 9:42 PMवायनाड लैंडस्लाइड को ‘राष्ट्रीय आपदा’ घोषित करने से केंद्र का इनकार
  • 8:29 PMदेश का विकास नहीं चाहते MVA के नेता, मुंबई की रैली में बोले पीएम मोदी
  • 8:19 PMत्रिपुरा में पकड़े गए दो फर्जी टिकट चेकर, पुलिस ने भेजा जेल
  • 8:18 PMपरीक्षा केंद्र 10KM के अंदर ही होगा, PCS एग्जाम के लिए UP सरकार ने जारी किए दिशानिर्देश
  • 7:18 PMBJP ने पैसे के बल पर सरकार बनाई: मल्लिकार्जुन खड़गे
  • 7:12 PMआंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने विधानसभा में ‘सोशल मीडिया दुरुपयोग संरक्षण विधेयक’ पेश करने का प्रस्ताव रखा
  • 6:32 PMAAP के महेश खींची बने MCD मेयर, बीजेपी उम्मीदवार किशनलाल को हराया
  • 6:23 PMदिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बाद GRAP 3 लागू किया गया
  • 6:01 PMजब एक परीक्षा हो सकती है तो दूसरी क्यों नहीं- UPPSC के फैसले पर अखिलेश ने उठाए सवाल
  • 5:33 PMMCD मेयर चुनाव: कांग्रेस के 7 पार्षदों ने वोटिंग का बहिष्कार किया
  • 5:14 PMमहिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न का मामला, दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में मुख्य गवाह का बयान दर्ज हुआ
  • 4:44 PMइजरायल ने तीसरे दिन दक्षिणी लेबनान के बेरूत में किया हमला, हिज्बुल्लाह के कई ठिकानों को बनाया निशाना
  • 4:38 PMनोएडा में दिनदहाड़े युवक की चाकू गोदकर हत्या, मीट की दुकान पर हुआ था बवाल
  • 4:27 PMMCD मेयर चुनाव के बीच कांग्रेस पार्षद सबीला बेगम ने दिया पार्टी से इस्तीफा, AAP का करेंगी समर्थन
  • 4:09 PMUP में RO,ARO की परीक्षा स्थगित, प्रयागराज में छात्रों के प्रदर्शन के बीच UPPSC का बड़ा फैसला
  • 3:51 PMमणिपुर के 5 जिले अशांत क्षेत्र घोषित, केंद्र ने AFSPA लगाया
  • 3:45 PMबंटेंगे तो कटेंगे नारा ठीक नहीं: बीजेपी नेता अशोक चव्हाण
  • 3:14 PMOBC को आपस में लड़ाना चाहती है कांग्रेस- छत्रपति संभाजीनगर की रैली में बोले पीएम मोदी
  • 2:48 PMउत्तर प्रदेश के पीलीभीत में बस पलटी, 25 घायल
  • 2:18 PMपंजाब: हरियाणा को विधानसभा के लिये जमीन दिये जाने का सुनील जाखड़ ने किया विरोध
  • 2:06 PMहरियाणा: घने कोहरे के कारण रोहतक में NH 9 पर 8 गाड़ियां एक-दूसरे से टकराईं
  • 1:45 PMनागपुर-कोलकाता IndiGo फ्लाइट में बम की धमकी, रायपुर में इमरजेंसी लैंडिंग
  • 1:19 PMमुंबई: इंडो-ऑस्ट्रेलियाई एक्ट्रेस का फोन छीनने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
  • 1:03 PMश्रीनगर: राजबाग इलाके के निजी स्कूल की बिल्डिंग में लगी भीषण आग
  • 12:57 PMPM मोदी को अपना सर्वोच्च सम्मान देगा डोमिनिका, कोविड में पहुंचाईं थी वैक्सीन
  • 12:44 PMमहाराष्ट्र: सतारा में EC अधिकारियों ने चेक किया गोवा के CM का बैग
  • 12:30 PMपश्चिम बंगाल टैबलेट स्कैम: कोलकाता पुलिस ने CID के साथ कई इलाकों में की छापेमारी
  • 12:13 PMराजस्थान: टोंक में SDM को थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा की गिरफ्तारी
  • 12:06 PMराजस्थान: कुख्यात गौ तस्कर नाजिम खान की जमानत रद्द कराने सुप्रीम कोर्ट पहुंची राज्य सरकार
  • 11:49 AMराजस्थान: टोंक में SDM को थप्पड़ मारने वाले निर्दलीय प्रत्याशी को अरेस्ट करने पहुंची पुलिस
  • 11:40 AMAAP नेता अमानतुल्लाह खान को राउज एवेन्यू कोर्ट से बड़ी राहत, जेल से रिहा करने आदेश
  • 10:31 AMमहाराष्ट्र-गुजरात में 23 ठिकानों पर ED की छापेमारी, फर्जी ID से बैंक खाते खुलवाने का मामला
  • 10:09 AMराजस्थान पुलिस का दावा जल्द होगी टोंक में SDM को थप्पड़ मारने वाले प्रत्याशी की गिरफ्तारी
  • 10:00 AMभारतीय सेना के ब्रिगेडियर (Retd) की बेटी शैफाली जामवाल ने जीता मिसेज यूनिवर्स अमेरिका का खिताब
  • 9:38 AMराजस्थान: SDM को थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा का बयान- फर्जी वोटिंग हुई, पुलिस ने मारपीट की
  • 9:32 AMनई दिल्ली: प्रियंका गांधी ने जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर उनके स्मारक शांति वन जाकर श्रद्धांजलि दी
  • 9:04 AMराजस्थान: टोंक के देवली में बवाल के बाद 60 लोग गिरफ्तार, निर्दलीय प्रत्याशी ने SDM को मारा था थप्पड़
  • 8:12 AMUP: प्रयागराज लोक सेवा आयोग के सामने प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को पुलिस ने जबरन उठाया
  • 7:55 AMनई दिल्ली: पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, टिल्लू ताजपुरिया गैंग के शूटर के पैर में लगी गोली
  • 7:36 AMराजस्थान: एसडीएम को थप्पड़ मारने वाला निर्दलीय प्रत्याशी पुलिस की हिरासत से फरार
  • 6:54 AMलेबनान की राजधानी बेरूत में इजरायल ने फिर की एयरस्ट्राइक, 6 की मौत
  • 5:52 AMअखिलेश यादव फूलपुर (प्रयागराज) में एक सभा को करेंगे संबोधित
  • 5:35 AMडीडीए का ‘सस्ता घर’, आज से से शुरू होगी
  • 4:25 AMमहाराष्ट्र चुनावः पीएम मोदी आज मुंबई शिवाजी पार्क, दादर और खारघर में करेंगे रैली को संबोधित
  • 3:18 AMदिल्ली में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव आज पार्षदों की बैठक के दौरान होंगे
  • 2:02 AMश्रीलंका के राष्ट्रपति ने आज आकस्मिक संसदीय चुनाव का आह्वान किया है
  • 1:15 AMउत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बोकारो में रैली करेंगे
  • 12:07 AMAAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल परिवार के साथ आज श्री तिरूपति बालाजी मंदिर जाएंगे
  • 12:03 AMराजस्थानः SDM को थप्पण मारने का आरोपी नरेश मीणा गिरफ्तार
  • 12:03 AMटोंक में बवाल: पुलिस के कब्जे से नरेश मीणा को गांव वालों ने छुड़ाया
  • 12:02 AMअमेरिका में राष्ट्रपति बाइडेन और ट्रंप की मुलाकात, सत्ता सौंपने की प्रक्रिया शुरू