Title of the document अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार मीडिया परिषद | INTERNATIONAL HUMAN RIGHTS MEDIA COUNCIL |

🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬 सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें 01–Dec–2024 – रविवार 🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌍 गुड मॉर्निंग,खास आपके लिए,

0

🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺

Aftab Khan, Human Rights Media Council, AMMP 24 News Live tv, Date 01 Dec 2024

https://ammp24newslivetv.com/?p=9733

🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬

AMMP 24 News Live TV

🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺

पांच मौतों से दहला क्षेत्र: अपनों के करुण क्रंदन से कांपा कलेजा, चीखें तोड़ती रहीं रात का सन्नाटा

Sun, 01 Dec 2024 09:18 AM

श्रावस्ती में सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत से क्षेत्र दहल गया। अपनों के करुण क्रंदन से लोगों का कलेजा कांप उठा। चीखें रात का सन्नाटा तोड़ती रहीं।
सड़क हादसे में पांच की मौत – फोटो :

1 of 5

यूपी के श्रावस्ती में यातायात नियमों की अनदेखी व चालकों की लापरवाही ने शनिवार पांच की जान ले ली। हादसे में किसी ने बेटा खोया, किसी ने भाई तो किसी ने पति और पिता। पांच मौत के बाद चार गांवों में सन्नाटा पसर गया है। घटना की सूचना के बाद परिजन मौके पर रवाना हो गए। अपनों के खोने के गम में लोग बदहवास नजर आ रहे थे। रविवार को इनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

जा रहे थे पिता का इलाज कराने

इकौना के जयचंद पुर कटघरा के मजरा पांडेयपुरवा निवासी लल्लन के पिता सूबेदार की तबीयत खराब है। शनिवार को वह पिता की दवा व कृषि बीज आदि लेने के लिए वह पिता के साथ टैंपो से इकौना के लिए निकले थे। शाम जल्दी घर लौटने का वादा कर घर से निकले लल्लन कभी न लौटने वाले सफर पर चले गए। मौत की सूचना के बाद जहां परिजन अस्पताल की ओर तो ग्रामीण उनके घर सांत्वना देने दौड़ पड़े। घटना में सूबेदार भी गंभीर रूप से घायल हो गया।विज्ञापन

Five people died in road accident in Shravasti incident caused screaming and crying in houses
बिलखते परिजन – फोटो :

2 of 5

 

मुकदमे की पैरवी के लिए गए थे

गिलौला थाना क्षेत्र मोहम्मदापुर निवासी अयोध्या प्रसाद के घर में सन्नाटा था। आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि उनका मुकदमा इकौना तहसील में विचाराधीन है। शनिवार सुबह वह अपने मुकदमे की पैरवी के लिए घर से निकले थे जिस टैंपो से वह इकौना आ रहे थे। उसके चालक ने सवारी बैठाने के लिए मोहनीपुर तिराहे के निकट सड़क पर ही अचानक ब्रेक लगा दिया। इससे पीछे से आ रही कार से भिड़ंत हो गई। इसमें अयोध्या प्रसाद को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।

Five people died in road accident in Shravasti incident caused screaming and crying in houses
अस्पताल में लोगों की भीड़, बिलखते परिजन – फोटो :

3 of 5

 

नौकरी पर जा रहे थे ननके, छिन गया सहारा

ननके यादव के माता-पिता की बचपन में ही मौत हो चुकी है। वह इकौना थाना क्षेत्र के बरईपुर निवासी अपनी बहन कौशल्या देवी के घर रहकर इकौना कस्बा स्थित एक डेंटल क्लीनिक में नौकरी करता था। कौशल्या के पति राधिका प्रसाद की मौत के बाद भाई ननके का ही सहारा था। शनिवार हुए हादसे कौशल्या का यह सहारा भी छीन लिया। भाई की मौत की सूचना के बाद वह परिजनों सहित अस्पताल चली गई।

Five people died in road accident in Shravasti incident caused screaming and crying in houses
हादसे के बाद खंती में गिरे वाहन – फोटो :

4 of 5

बहू का कराने जा रहे थे इलाज

बहराइच के थाना पयागपुर क्षेत्र के ग्राम वीरपुर निवासी रफीक की बहू सकीरा बानो बीमार है जिसका इलाज कराने के लिए वह वीरपुर से गिलौला तक ई रिक्शा से आए थे। जहां से बाद में टैंपो से वह बहू के साथ इकौना जा रहे थे। एसयूवी के तेज रफ्तार ने रफीक की जिंदगी की रफ्तार पर रोक लगा दी।

Five people died in road accident in Shravasti incident caused screaming and crying in houses
घटनास्थल पर मौजूद भीड़ – फोटो :

5 of 5

जीविकोपार्जन के लिए छोड़ गए परिवार

बहराइच के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के धरसवा निवासी मुरलीधर ने दो वर्ष पूर्व परिवार के जीविकोपार्जन के लिए टैंपो खरीदा था। शनिवार को भी वह घर से टैंपो लेकर निकला था। जरा सी लापरवाही में न सिर्फ मुरलीधर को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा बल्कि चार और लोगों के मौत का कारण बन गए। मुरलीधर की मौत के बाद जहां पत्नी का सुहाग उजड़ गया। वहीं सरोज (12), शिव पारस (8) व मधू (3) के सिर से पिता का साया उठ गया

Bahraich News: नेपाल में जुआ खेलने के लिए बना लिया बाइक चोर गिरोह

Sun, 01 Dec 2024 01:00 AM

Bike thief gang formed to gamble in Nepal
रुपईडीहा पुलिस द्वारा पकड़े गए ऑटो लिफ्टर गैंग के सदस्य व बरामद बाइकें।

बहराइच । नेपाल में जाकर कैसीनों में जुआ खेलने की ऐसी लत लगी कि बाइक चोरी करने का एक गिरोह ही बना लिया। रूपईडीहा पुलिस ने शनिवार को एक ऐसे ही गिरोह का खुलासा कर तीन आरोपियों को पकड़ा है। एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि यह नंबर प्लेट बदलकर नेपाल सीमा पार कर बाइकें बेचने का काम करते थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया जहां से वह जेल भेजे गए है।

पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि रुपईडीहा थानाध्यक्ष दद्दन सिंह ने टीम के साथ गश्त के दौरान शनिवार सुबह बार्डर इलाके के आईसीपी रोड खुसली गांव मोड़ से अलग-अलग बाइकों पर सवार तीन युवकों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में यह नवाबगंज थाना के अलीनगर खुर्द निवासी तौफीक उर्फ संजय, रमजान उर्फ सरदार और मोतीपुर थाना के चिरैधा रायबोझा निवासी निर्मल चौहान निकले।विज्ञापन

पुलिस ने आरोपियों से गहनता से पूछताछ की तो पता लगा कि यह चोरी की बाइकों को नंबर प्लेट बदलकर नेपाल ले जाकर बेचने का काम करते है। उनकी निशानदेही पर नेपाल बॉर्डर स्थित पचपकड़ी गांव से चोरी की अन्य छह बाइकें बरामद की। एसपी ने बताया कि आरोपियों ने यह बाइकें लखनऊ, श्रावस्ती और बहराइच जिले में अलग-अलग जगहों से चोरी किए है ऐसा पुलिस को पता लगा है। एसपी ने बताया कि पकड़े गए गिरोह पर तीन मामले पहले से ही दर्ज है। एसपी ने तीनों आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर व गुंडा एक्ट की कार्रवाई करने की बात कही है।

कैसीनो खेलने की लत से बने अपराधी

पुलिस ने जिन तीन बाइक चोरों को पकड़ा है। यह बाइक चोरी कर इसे बेचकर जो पैसा मिलता था उससे नेपाल जाकर कैसीनो में जुआ खेलते थे। एसपी वृंदा शुक्ला ने भी बताया कि पुलिस जांच में ऐसी बातें सामने आईं हैं। हालांकि कप्तान ने इस बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी। एसपी ने बताया कि तीनों आरोपियों का लगातार नेपाल आना जाना व बार्डर इलाके में गतिविधियों की बात पुलिस को पता लगी है

यूपी: बिजली बिल के लिए प्रदेश में एकमुश्त समाधान योजना लागू, 31 जनवरी 2025 तक उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ

Sat, 30 Nov 2024 08:42 PM

OTS scheme in UP: यूपी में बिजली बिल में एकमुश्म समाधान योजना लागू होने जा रही है। इस योजना से उन उपभोक्ताओं को बिजली बिल में राहत मिल सकेगी जिनके पुराने बिल ज्यादा हो गए हैं।
यूपी में ओटीएस योजना लागू। – फोटो : F – फोटो AMMP 24 News Live TV

 

प्रदेश में बिजली बिल बकायेदारों के लिए एकमुश्त समाधान योजना 2024-25 लागू कर दी गई है। यह योजना 15 दिसंबर से 31 जनवरी 2025 तक तीन चरण में चलेगी। योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को कार्पोरेशन की वेबसाइट पर पंजीयन करना होगा और मूल बकाये का 30 फीसदी अनिवार्य रूप में जमा करना होगा। बाकी बकाये के सरचार्ज में छूट मिलेगी।

मऊ से योजना की घोषणा करते हुए ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बताया कि योजना के तहत सभी श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं को अपने विलंबित भुगतान अधिकार में छूट मिलेगी। एकमुश्त भुगतान करने पर शत प्रतिशत छूट मिलेगी। पंजीकरण के समय 30 सितंबर 2024 तक के विद्युत बिलों के मूल बकाये का 30 प्रतिशत राशि जमा करना अनिवार्य होगा और छूट सरचार्ज पर मिलेगी। उपभोक्ताओं को पंजीकरण के समय एकमुश्त भुगतान का विकल्प दिया गया है।विज्ञापन

घरेलू उपभोक्ता पंजीकरण के बाद 10 किश्त और अन्य चार किश्त में भी भुगतान कर सकते हैं। इसी तरह शहरी क्षेत्र के उपभोक्ता (दो किलोवाट भार से अधिक) जो पिछले वर्ष आठ नवंबर 2023 से लागू की गई एकमुश्त समाधान योजना में डिफाल्टर हो गए हैं, उन्हें सिर्फ एकमुश्त भुगतान का विकल्प मिलेगा। उपभोक्ता जिस दिन पंजीकरण करेगा, अगले माह की उसी तिथि को पहली मासिक किश्त के भुगतान की तिथि मानी जाएगी।

किसे- किसे मिलेगा लाभ
UP: One-time settlement scheme implemented in the state for electricity bills, consumers will get benefit till
बिजली – फोटो : F – फोटो AMMP 24 News Live TV

 

योजना अंतर्गत घरेलू (एलएमवी-1), वाणिज्यिक (एलएमवी-2), निजी संस्थान (एलएमवी-4बी), औद्योगिक (एलएमवी-6), और स्थायी रूप से कनेक्शन कटने वाले उपभोक्ता भी इसके दायरे में शामिल हैं।

घरेलू उपभोक्ता (एक किलोवाट भार तक) को कितना मिलेगा लाभ

पहला चरण- 15 दिसंबर 2024 से 31 दिसंबर तक यानी कुल 16 दिन का होगा। एक किलोवाट भार तक और मूल बकाया पांच हजार तक एकमुश्त जमा करने पर शत प्रतिशत छूट। 10 किश्तों में जमा करने पर बिलंबिल भुगतान अधिभार में 75 फीसदी छूट मिलेगी। पांच हजार से अधिक बकाया पर एकमुश्त में 70 फीसदी, किश्त में 60 फीसदी

दूसरा चरण- यह एक जनवरी से 15 जनवरी तक होगा। पांच हजार तक एकमुश्त भुगतान में 80 फीसदी छूट, किश्त में 65 फीसदी छूट मिलेगा। पांच हजार से अधिक पर 60 फीसदी और किश्त पर 50 फीसदी छूट

तीसरा चरण- यह 16 जनवरी से 31 जनवरी तक होगा। एकमुश्त जमा करने पर 70 फीसदी, किश्त में जमा करने पर 55 फीसदी छूट मिलेगी। पांच हजार से अधिक बकाये पर 50 फीसदी और किश्त पर 40 फीसदी छूट।

एक किलोवाट से अधिक भार वाले घरेलू उपभोक्ता को छूट
पहले चरण में एकमुश्त 60 फीसदी, चार किश्त में भुगतान पर 50 फीसदी। दूसरे चरण में एकमुश्त 50 फीसदी, किश्त पर 40 फीसदी, तीसरे चरण में एकमुश्त में 40 फीसदी और किश्त पर 30 फीसदी छूट मिलेगी।

वाणिज्यिक, औद्योगिक, और निजी संस्थानों को छूट

पहले चरण में एक मुश्त 60 फीसदी, चार किश्त में 50 फीसदी। दूसरे चरण में एकमुश्त 50 फीसदी, किश्त पर 40 फीसदी और तीसरे चरण में एकमुश्त 40 फीसदी और किश्त पर 30 फीसदी छूट मिलेगी।

किसानों को कैसे मिलेगा लाभ
किसानों को निजी नलकूप में 31 मार्च, 2023 तक के उनके बकाये विद्युत बिलों के विलंबित भुगतान अधिभार में छूट का लाभ लेने के लिए 07 मार्च, 2024 से पंजीकरण कराए जा रहे हैं, जिन्हें अभी इस छूट का लाभ मिलता रहेगा। सभी प्रकार के उपभोक्ता अपने नजदीकी विभागीय खंड, उपखंड कार्यालय, कैश काउंटर, जनसेवा केंद्र के माध्यम से या विभागीय वेबसाइट http://www.uppcl.org पर लॉगिन कर योजना के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।

कैसे लें योजना का लाभ

उपभोक्ता योजना का लाभ उठाने के लिए विभागीय खंड/उपखंड कार्यालय, विद्युत सखी, जनसेवा केंद्र, या विभागीय वेबसाइट http://www.uppcl.org के माध्यम से पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण के लिए नवीनतम बिजली बिल और मोबाइल नंबर अनिवार्य होगा। भुगतान भी इन्हीं माध्यमों से एकमुश्त या किश्तों में किया जा सकता है। यदि उपभोक्ता पंजीकरण के बाद तय समय सीमा में भुगतान नहीं करता, तो उसे योजना का लाभ नहीं मिलेगा और उसका अधिभार बढ़ा दिया जाएगा। योजना विवादित और न्यायालय में लंबित प्रकरणों का समाधान भी प्रदान करती है, जिसमें उपभोक्ता को भुगतान के बाद अपना केस वापस लेने का वचन देना होगा।

कनेक्शन एजेंसियों को भी फायदा

कनेक्शन लेने के बाद कभी भुगतान न करने वाले (नेवर पेड) और लंबे समय से भुगतान न करने वाले (लॉन्ग अनपेड) उपभोक्ताओं से भुगतान प्राप्त करने पर कलेक्शन एजेंसियों को विशेष प्रोत्साहन दिया जाएगा। यदि किसी उपभोक्ता का एक हजार रुपया विलंबित शुल्क जमा होता है तो एजेंसी को प्रोत्साहन राशि 100 रुपया दिया जाएगा। यह नियमित कमीशन के अतिरिक्त होगा।

 

Hamirpur Suicide: इंस्ट्राग्राम पर लाइव वीडियो बना युवक ने लगाया फंदा, मौत

Sat, 30 Nov 2024 07:50 PM

Hamirpur News: इंस्ट्राग्राम पर लाइव वीडियो बना युवक ने मौत को गले लगा लिया। परिजन युवक की आत्महत्या का कारण नहीं बता पाए।
Hamirpur: Young man hanged himself after making live video on Instagram, dies
शिवकांत की फाइल फोटो – फोटो F – फोटो AMMP 24 News Live TV

एक युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी। इससे पहले युवक ने इंस्टाग्राम पर फंदे से झूलते हुए लाइव वीडियो बनाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आत्महत्या का कारण जानने के लिए युवक का मोबाइल खंगाल रही है। जलालपुर थाने के बिलगांव निवासी चंद्रशेखर राजपूत ने बताया कि शुक्रवार शाम को उनके इकलौते बेटे शिवकांत (22) ने कमरे में रस्सी से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।

उन्होंने बताया कि दोस्तों ने इंस्ट्राग्राम पर लाइव वीडियो देखा तो उनके होश उड़ गए। चंद्रशेखर ने बताया कि वह अपनी बेटी रजनी के यहां रहते हैं। पत्नी बबली बेटे शिवकांत के साथ मायके मंगरौल में रहती है। शुक्रवार की सुबह ही शिवकांत गांव गया था। उसने चार साल पहले अपने चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वह एक साल पहले जमानत पर बाहर आया था। उसकी मौत पर मां बबली, बहन रजनी, खुशी, गुल्लो का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मृतक का मोबाइल कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है। जलालपुर इंस्पेक्टर ब्रजमोहन ने कहा कि परिजन आत्महत्या करने का कारण नहीं बता पा रहे हैं। जांच की जा रही है।

 

 

हर राज्य व जिला से ताजा खबरें पाने व भेजने के लिए

संपर्क, 9792506246

हमारे चैनल को यूट्यूब पर देखने के लिए  गूगल पर टाइप करें, AMMP 24 News live tv
Aftab Khan Sampadak
Aftab Khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv

मजलूम की आवाज़

ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें  01 दिसंबर मुख्य और ताजा समाचार –AMMP 24 News live tv

01 Dec-2024

खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद  करें

 

08:29 PM, 01-Dec-2024

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कसा तंज: बोले- सपा मुस्लिम तुष्टीकरण और वोट बैंक की राजनीति का नया मॉडल

Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya said SP is new model of Muslim appeasement and vote bank politics

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा और अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि सपाइयों की आपसी लड़ाई में संभल का माहौल बिगड़ा था।

08:29 PM, 01-Dec-2024

हेल्थ कैंप में लोगों ने करवाया स्वास्थ्य परीक्षण, बीपी-शुगर के मिले ज्यादा मरीज

हेल्थ कैंप में लोगों ने करवाया स्वास्थ्य परीक्षण, बीपी-शुगर के मिले ज्यादा मरीज

08:23 PM, 01-Dec-2024

डिप्टी सीएम बोले- सपाइयों की आपसी लड़ाई में बिगड़ा था संभल का माहौल

डिप्टी सीएम बोले- सपाइयों की आपसी लड़ाई में बिगड़ा था संभल का माहौल

08:23 PM, 01-Dec-2024

घोड़े से तेज भागता है ये सांप: पीठ से निकल रहा था खून, डॉक्टर ने इंजेक्शन लगाया फिर टांके; देखें इलाज का

जिला पशु चिकित्सालय में मौजूद वेटरनरी फार्मासिस्ट वीरेंद्र वर्मा ने सांप का इलाज किया। उन्होंने बताया कि उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई है। जो चोट है उसमें टांके लगा दिए हैं और बुधवार को उपचार के लिए फिर बुलाया है।

08:16 PM, 01-Dec-2024

UP News : पत्नी की माैत का लगा सदमा, एक दिन बाद पति की भी थम गईं सांसें; हृदय विदारक हादसे से परिवार में मातम

Shocked death of wife day later husband died family mourns due death of two people in sonbhadra

Sonbhadra News : चंदाैली के लोढ़ी गांव में दंपती की माैत के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है। दोनों की माैत हार्ट अटैक से बताई जा रही है। मृतक दंपती की सात संतान हैं, जिसमें चार बेटे और तीन बेटियां हैं।

08:15 PM, 01-Dec-2024

शुल्क जमा न करने पर निलंबित होगी सदस्यता : माथुर

तहसील बार एसोसिएशन बिलारी की सामान्य सभा की मासिक बैठक में संगठन हित में कई फैसले लिए गए।

08:04 PM, 01-Dec-2024

चंदाैली में गूंजा 1090 पर फोन करो महिला हिंसा बंद करो… अभियान के तहत निकाला गया कैंडल मार्च

चंदाैली में गूंजा 1090 पर फोन करो महिला हिंसा बंद करो… अभियान के तहत निकाला गया कैंडल मार्च

07:54 PM, 01-Dec-2024

अस्पताल लाकर कराया घायल सांप का इलाज

अस्पताल लाकर कराया घायल सांप का इलाज

07:50 PM, 01-Dec-2024

काशी में द्वादश ज्योतिर्लिंग और 51 शक्तिपीठ महासमागम में जुटा संत समाज, बोले- धर्म से ही सबकुछ

काशी में द्वादश ज्योतिर्लिंग और 51 शक्तिपीठ महासमागम में जुटा संत समाज, बोले- धर्म से ही सबकुछ

07:39 PM, 01-Dec-2024

Balrampur: सीएमओ ने जन आरोग्य मेले का किया निरीक्षण, 2256 मरीजों का हुआ उपचार

Balrampur: सीएमओ ने जन आरोग्य मेले का किया निरीक्षण, 2256 मरीजों का हुआ उपचार

07:38 PM, 01-Dec-2024

UP : चंदाैली के इस गांव में किसानों को मिला धोखा, नहीं चल रहा सरकारी नलकूप; हंगामे के बाद ऑपरेटर फरार

Farmers protested due non functioning tube wells warned agitation are not started soon

Chandauli News : खेतों में बोआई के समय ऑपरेटर का न रहना और नलकूप नहीं चलना किसानों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। अन्नदाता आए दिन परेशान होते हैं। विभाग के अधिकारियों और ऑपरेटर से कई बार संपर्क करने के पश्चात मोटर तो बना लेकिन स्टार्टर नहीं लगा।

07:37 PM, 01-Dec-2024

Video: कूड़ा डालने जा रही महिला पर सांड़ ने पीछे से किया हमला, हवा में उछाल कर जमीन पर पटका

Bull attacked a woman from behind while she was going to dump garbage

महिला को गांव में ही एक निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार कराया जा रहा है।

07:37 PM, 01-Dec-2024

कूड़ा डालने जा रही महिला पर सांड़ ने पीछे से किया हमला

कूड़ा डालने जा रही महिला पर सांड़ ने पीछे से किया हमला

07:36 PM, 01-Dec-2024

railway News : ट्रेनों में कवर लगे कंबल देने की तैयारी में रेलवे, रेलवे बोर्ड स्तर पर चल रहा है मंथन

Railways is preparing to provide covered blankets in trains, brainstorming is going

वर्तमान में रेलवे की ओर से एसी कोच के यात्रियों को दो चादर, कवर सहित तकिया, एक छोटा तौलिया एवं एक कंबल दिया जाता है। लेकिन, कई बार चादर और कंबल गंदा होने की शिकायत यात्री रेल मदद एप और रेलवे की 139 सेवा पर करते हैं। इसे लेकर रेलवे बोर्ड स्तर पर कंबल के साथ कवर देने पर विचार कर रहा है।

07:35 PM, 01-Dec-2024

Balrampur: मैच जीतकर अगले दौर में पहुंची जावेद स्टार सिद्धार्थनगर की टीम

Balrampur: मैच जीतकर अगले दौर में पहुंची जावेद स्टार सिद्धार्थनगर की टीम

07:34 PM, 01-Dec-2024

Barabanki: जेट्रोफा फल खाने बिगड़ी एक दर्जन बच्चों की बिगड़ी तबीयत

Barabanki: जेट्रोफा फल खाने बिगड़ी एक दर्जन बच्चों की बिगड़ी तबीयत

07:34 PM, 01-Dec-2024

Barabanki: शहर में गाजे बाजे संग निकली साईं पालकी यात्रा, बरसाए गए फूल

Barabanki: शहर में गाजे बाजे संग निकली साईं पालकी यात्रा, बरसाए गए फूल

07:30 PM, 01-Dec-2024

BJP News : 15 दिसंबर के बाद कभी भी हो सकता है भाजपा जिलाध्यक्ष का होगा चुनाव, 31 दिसंबर तक होगी घोषणा

Election of BJP District President can be held any time after December 15.

सिविल लाइंस स्थित कार्यालय में हुई कार्यशाला में गोरखपुर क्षेत्र के मंत्री व यमुनापार जिला चुनाव अधिकारी हरिचरण सिंह कुशवाहा ने पार्टी के आगामी दिनों में किए जाने वाले कार्यक्रम व संगठन के चुनाव के बारे में बताया।

07:23 PM, 01-Dec-2024

Ayodhya: राम विवाह के उल्लास में डूबी अयोध्या, तीन दिसंबर से सभी मंदिरों में शुरू हो जाएंगे विवाह के लोकाचार

Ayodhya: राम विवाह के उल्लास में डूबी अयोध्या, तीन दिसंबर से सभी मंदिरों में शुरू हो जाएंगे विवाह के लोकाचार

07:17 PM, 01-Dec-2024

एक क्विंटल, 13 किलो चांदी के साथ तीन गिरफ्तार, तीन लाख नकदी भी बरामद; GRP को मिली सफलता

एक क्विंटल, 13 किलो चांदी के साथ तीन गिरफ्तार, तीन लाख नकदी भी बरामद; GRP को मिली सफलता

07:14 PM, 01-Dec-2024

गाजीपुर में लुटेरी दुल्हन अरेस्ट, चाैथी बार करने पहुंची थी शादी, सात साथी भी पकड़ाए; ऐसे करते थे महाठगी

गाजीपुर में लुटेरी दुल्हन अरेस्ट, चाैथी बार करने पहुंची थी शादी, सात साथी भी पकड़ाए; ऐसे करते थे महाठगी

07:12 PM, 01-Dec-2024

Barabanki: लव जेहाद की शिकार युवती को बेटी के अपहरण की धमकी, स्कूल जाना बंद , केस दर्ज

बाराबंकी शहर कोतवाली में एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई है। कथित रूप से लव जेहाद की शिकार युवती ने कहा कि आजम जैदी नामक युवक ने खुद को अमन बताकर उसे प्रेमजाल में फंसाया। दुष्कर्म के बाद शादी और पुत्री के जन्म के बाद तलाक दे दिया।

07:09 PM, 01-Dec-2024

लेखपाल की हीलाहवाली से परेशान प्रधान ने अफसरों से की शिकायत, कार्रवाई की मांग

लेखपाल की हीलाहवाली से परेशान प्रधान ने अफसरों से की शिकायत, कार्रवाई की मांग

06:58 PM, 01-Dec-2024

Kanpur: मेट्रो ने तोड़ी मुख्य पाइपलाइन, दक्षिणी क्षेत्र में पानी की किल्लत, चार दिन तक नहीं होगी जलापूर्ति

Kanpur: Metro broke the main pipeline, water shortage in the southern area

Kanpur News: फजलगंज फायर स्टेशन के पास मेट्रो ने मुख्य पाइप लाइन तोड़ दी है। गंगा बैराज जल शोधन संयंत्र से दक्षिणी क्षेत्र में चार दिन तक पानी की आपूर्ति ठप रहेगी।

06:56 PM, 01-Dec-2024

बौद्ध धर्म के श्रद्धालुओं की टूरिस्ट बस रोड रोलर से टकराई, दर्जन भर पर्यटक घायल

बौद्ध धर्म के श्रद्धालुओं की टूरिस्ट बस रोड रोलर से टकराई, दर्जन भर पर्यटक घायल

06:56 PM, 01-Dec-2024

इनोवा और अर्टिगा में हुई भिड़ंत, हादसे के बाद खड्ड में गिरे दोनों वाहन, कोई हताहत नहीं

इनोवा और अर्टिगा में हुई भिड़ंत, हादसे के बाद खड्ड में गिरे दोनों वाहन, कोई हताहत नहीं

06:55 PM, 01-Dec-2024

Prayagraj : अवैध तरीके से एलपीजी गैस भरने से जलकर स्वाहा हो गए दो स्कूली वाहन, चकिया तिराहे पर हुआ हादसा

Two school vehicles got burnt due to illegal filling of LPG gas

घटना रविवार दोपहर 1.35 बजे की है। चकिया स्थित कब्रिस्तान के सामने रोड किनारे ओमनी कार खड़ी थी। इसी बीच एक मारूति वैन में आग लग गई। आग की लपटों को देख आवागमन बंद कर दिया गया। अग्निश्मन विभाग को सूचना दी गई। दो गाड़िया मौके पर पहुंची।

06:54 PM, 01-Dec-2024

कानपुर में मेट्रो ने तोड़ी मुख्य पाइपलाइन, दक्षिणी क्षेत्र में पानी की किल्लत

कानपुर में मेट्रो ने तोड़ी मुख्य पाइपलाइन, दक्षिणी क्षेत्र में पानी की किल्लत

06:51 PM, 01-Dec-2024

अब कालभैरव मंदिर में ‘नो केक’, महंत बोले- बाबा को बदनाम करने की हो रही साजिश, अब यहां नहीं होंगे ऐसे आयोजन

अब कालभैरव मंदिर में ‘नो केक’, महंत बोले- बाबा को बदनाम करने की हो रही साजिश, अब यहां नहीं होंगे ऐसे आयोजन

06:50 PM, 01-Dec-2024

Prayagraj : प्लास्टिक मुक्त महाकुंभ के लिए गंगा के घाट पर चला अभियान, लोगों को किया गया जागरूक

भाजपा प्रदेश मंत्री अनामिका चौधरी के नेतृत्व में चले इस अभियान में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ गंगा विचार मंच के पदाधिकारियों ने भी शिरकत की। इस दौरान वहां बने नवनिर्मित पक्के घाट पर स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। मौके पर आचार्य कौशल किशोर मिश्र ने पूजन अर्चन के बाद योगासन का महत्व लोगों को बताया।

06:49 PM, 01-Dec-2024

Barabanki: डंपर की टक्कर से खड्ड में जा गिरी ट्रैक्टर-ट्रॉली, दो की मौत, एक गंभीर

बाराबंकी जिले के रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर घायल हो गया।

06:48 PM, 01-Dec-2024

Kanpur: शराब के नशे में पति ने बुजुर्ग पत्नी को जमकर पीटा, सिगरेट से दागा

सनिगवां निवासी युवती ने बाबूपुरवा थानाक्षेत्र के रेलवे साउथ कालोनी निवासी बुजुर्ग पिता पर वृद्धा मां को जमकर पीटने का आरोप लगा है। बाबूपुरवा पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

06:43 PM, 01-Dec-2024

High Court : सेवानिवृत्त बकाया भुगतान में 14 साल की देरी के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार

High Court: State government responsible for 14 years delay in payment of retirement dues

संत कबीर नगर की कृष्णावती के पति राज्य सरकार के कर्मचारी थे। सेवाकाल में ही उनकी मृत्यु हो गई। उनका नो ड्यूज सर्टिफिकेट 2005 में जारी और सत्यापित किया गया। इस दौरान याची को कोई सेवानिवृत्त बकाया नहीं दिया गया।

06:43 PM, 01-Dec-2024

सोनभद्र में मानव शृंखला बनाकर एड्स के प्रति किया जागरूक, जागरूकता रैली भी निकाली

सोनभद्र में मानव शृंखला बनाकर एड्स के प्रति किया जागरूक, जागरूकता रैली भी निकाली

06:42 PM, 01-Dec-2024

Varanasi News : पिकअप ने भाई-बहन को राैंदा, एक की माैत; पति से विवाद के बाद मायके में रहती थी महिला

Varanasi News : वाराणसी के मोहनपुर में दर्दनाक हादसे के बाद माैके पर पुलिस भी पहुंच गई। आसपास के लोगों की मदद से दोनों को गंभीर हालात में बीएचयू ट्राॅमा सेंटर भेजा गया, जहां महिला को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, युवक की हालत चिंताजनक बताई गई है। पुलिस ने तहरीर लेकर मामला दर्ज कर लिया है

30 Nov-2024

09:45 PM, 30-Nov-2024

Sambhal Violence: मुरादाबाद पहुंची न्यायिक आयोग की टीम, संभल में कल करेंगे जांच, अधिकारियों ने की मुलाकात

Sambhal Violence: Judicial Commission team reached Moradabad, will investigate in Sambhal tomorrow

संभल में हुए बवाल की जांच के लिए न्यायिक जांच आयोग के अध्यक्ष और दो सदस्य मुरादाबाद पहुंचे। रविवार को आयोग की टीम संभल जाएगी और स्थिति का आकलन कर जांच करेगी। इस बवाल में पांच लोगों की मौत हुई थी और पुलिस पर पथराव और फायरिंग के आरोप लगे थे।

09:42 PM, 30-Nov-2024

Meerut: कंकरखेड़ा थाना प्रभारी को एसएसपी ने किया सस्पेंड, अधिकारियों को जानकारी दिए बिना दी थी दबिश

मेरठ जिले के कंकरखेड़ा थाना प्रभारी को एसएसपी ने लापरवाही के चलते सस्पेंड कर दिया है। थाना प्रभारी ने बिना पुलिस के अधिकारियों को जानकारी दिए दबिश  दी थी। वहीं, अधिकारियों को काफी समय से थाना प्रभारी की शिकायत मिल रही थी।
09:31 PM, 30-Nov-2024

केंद्रीय राज्यमंत्री बघेल: संभल में पुलिस की आत्मरक्षा में उठाए गए कदम सही, विपक्षी मुस्लिमों के हितैषी नहीं

Union Minister of State Baghel: The steps taken by the police in self-defense in Sambhal are correct

केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा कि संभल में पुलिस द्वारा उठाए गए आत्मरक्षात्मक कदम सही थे। उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वह मुस्लिम वोट के लिए तुष्टीकरण कर रहे हैं और पुलिस का सहयोग करने की बजाय अशांति फैला रहे हैं। बघेल ने यह भी कहा कि मुस्लिम पक्ष को सर्वे में सहयोग करना चाहिए था।

09:57 PM, 30-Nov-2024

Bulandshahar News: ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड को ट्रक ने मारी टक्कर, मौत

Truck hits home guard on duty, dies

हादसे के बाद आरोपी चालक मौके पर ही ट्रक को छोड़कर भागा

09:54 PM, 30-Nov-2024

UP: मिट्टी को बहुत हुआ नुकसान, अब सुधारने के लिए कर रहे काम, कृषि उत्पादन आयुक्त मोनिका एस गर्ग ने कही ये बात

Agriculture Production Commissioner Monika S Garg spoke about soil improvement

उत्तर प्रदेश की कृषि उत्पादन आयुक्त मोनिका एस गर्ग का कहना है कि मिट्टी को बहुत नुकसान हुआ है, अब इसे सुधारने के लिए काम किया जा रहा है। कहा कि केंद्र की गाइडलाइन के अनुसार राज्य में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए कार्ययोजना बनेगी।

09:52 PM, 30-Nov-2024

Hapur News: दूसरे निकाह के लिए पत्नी को दिया तीन तलाक

दूसरे निकाह के लिए पत्नी को दिया तीन तलाक

09:51 PM, 30-Nov-2024

Aligarh: गोदाम से चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य दबोचे, दो महिलाओं समेत तीन लोगों को भेजा जेल

Members of the gang that stole from warehouse caught

गिरोह से बरामद सामान थाना गभाना क्षेत्र से जल जीवन मिशन गोदाम से चोरी किया गया है। इस गिरोह में फिरोजाबाद के भी कुछ लड़के शामिल हैं।

09:28 PM, 30-Nov-2024

Hathras News: स्कूल से घर लौट रहे साइकिल सवार छात्र को ईको ने मारी टक्कर, हुआ घायल

कालेज की छुट्टी होने के बाद छात्र साइकिल से गांव जा  रहा था। छात्र को हतीसा के निकट एक ईको ने टक्कर मार दी। हादसे में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी सिर में काफी चोट आई।

09:23 PM, 30-Nov-2024

UP: कॉल करने पर भी नहीं आई एंबुलेंस, बाइक से नवजात शिशु को ले जा रहे थे अस्पताल; रास्ते में तोड़ा दम

Newborn died due to lack of ambulance in Jaunpur

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेहरूनगर में शनिवार को एक गर्भवती ने बेटे को जन्म दिया। बच्चा कमजोर होने और उसकी तबियत बिगड़ने पर डॉक्टर ने उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। इस दौरान कॉल करने पर भी एंबुलेंस नहीं पहुंची। जिससे बच्चे की जान चली गई।

08:39 PM, 30-Nov-2024

UP Hardoi: गर्भवती किशोरी की सुपुर्दगी न मिलने पर पिता ने लगाया फंदा, परिजनों ने पुलिस पर लगाया रुपये मांगने का आरोप

बहलाकर ले जाई गई किशाेरी को घर न ला पाने से आहत पिता ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। परिजनों ने पुलिस पर रुपये मांगने और रुपये न देने पर किशोरी की सुपुर्दगी न करने से परेशान होकर खुदकुशी किए जाने का आरोप लगाया है।

News Flash 30 नवंबर 2024

UP सरकार में मंत्री नंद गोपाल नंदी के फ्लीट की बोलेरो गाड़ी ट्रैक्टर से टकराई, 3 CRPF जवान और ड्राइवर घायल

  • 11:18 PMदिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने बनाई 43 कमेटियां
  • 10:19 PMकेजरीवाल ने सहानुभूति पाने के लिए खुद पर करवाया हमला: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी
  • 9:36 PMआने वाली नस्लों को AI की पढ़ाई की जगह ASI की खुदाई में व्यस्त किया जा रहा है- असदुद्दीन ओवैसी
  • 9:08 PMAAP विधायक नरेश बालियन गिरफ्तार, एक साल पुराने वायरल ऑडियो मामले में क्राइम ब्रांच का एक्शन
  • 8:49 PM’इस चुनौती ने हमें और मजबूत बनाया है’, US में लगे आरोपों पर पहली बार बोले गौतम अडानी
  • 8:34 PMआम आदमी पार्टी विधायक नरेश बालियन को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने हिरासत में लिया
  • 8:05 PMBJP से ही होगा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री: अजित पवार
  • 7:55 PMBJP के गुंडे अरविंद केजरीवाल को जान से मारने पर आमादा हैं: AAP सांसद संजय सिंह
  • 7:01 PMदिल्ली में अरविंद केजरीवाल को जिंदा जलाने की कोशिश हुई: सौरभ भारद्वाज का आरोप
  • 6:31 PMदिल्ली: मालवीय नगर में पदयात्रा के दौरान अरविंद केजरीवाल पर एक शख्स ने फेंका पानी, पुलिस हिरासत में शख्स
  • 5:43 PMमहाराष्ट्र: एकनाथ शिंदे की तबीयत बिगड़ी, जांच के लिए घर पहुंची डॉक्टरों की टीम
  • 4:26 PMदिल्ली का कोई कोना सुरक्षित नहीं बचा: अरविंद केजरीवाल ने फिर उठाए सुरक्षा पर सवाल
  • 3:32 PMसंभल हिंसा में मारे गए लोगों के परिवारों को 5 लाख की सहायता देगी समाजवादी पार्टी
  • 3:03 PMUP: श्रावस्ती में नेशनल हाइवे पर सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत
  • 2:54 PMचैंपियंस ट्रॉफी में हाइब्रिड मॉडल पर खेलने को तैयार हुआ पाकिस्तान
  • 2:24 PMबाबा सिद्दीकी मर्डर केस में बड़ा एक्शन, 26 आरोपियों पर लगाया गया मकोका एक्ट
  • 2:17 PM’सर्वे टीम को कभी मस्जिद के भीतर नहीं जाने दिया गया’, ASI ने कोर्ट में दाखिल किया हलफनामा
  • 12:49 PMमहाराष्ट्र में शिंदे गुट की मांग, शिवसेना को मिले गृह विभाग की जिम्मेदारी
  • 12:23 PMसपा नेता हरेंद्र मलिक, जिया-उर-रहमान बर्क और अन्य नेताओं को संभल जाने से रोका गया
  • 12:08 PMतिरुपति-तिरुमला में राजनीतिक बयानबाजी पर रोक, उल्लंघन पर होगी कानूनी कार्रवाई
  • 12:00 PMभारत-पाक सीमा पर पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी, 8 अत्याधुनिक पिस्टल और 10 राउंड गोलियां जब्त
  • 11:23 AMकिसी भी बाहरी-एक्टिविस्ट-जनप्रतिनिधि के संभल जाने पर रोक 10 दिसंबर तक बढ़ाई गई
  • 10:50 AM’चुनाव में सत्ता और पैसे का दुरुपयोग, महाराष्ट्र में जो चल रहा वो ठीक नहीं’ – शरद पवार
  • 10:34 AM’मामले में मेरी पत्नी का नाम घसीटना अस्वीकार्य’, बोले शिप्ला शेट्टी के पति राज कुंद्रा
  • 9:41 AMपीएम मोदी डीजी-आईजी सम्मेलन के लिए भुवनेश्वर के लोक सेवा भवन पहुंचे
  • 9:05 AMUP: संभल हिंसा की जांच के लिए गठित न्यायिक आयोग आज पहुंचेगा मुरादाबाद
  • 8:52 AMकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भुवनेश्वर के लोक सेवा भवन पहुंचे
  • 8:37 AMनोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज से शुरू होगा लैंडिंग ट्रायल
  • 7:59 AMसंभल जाने से रोके जा रहे समाजवादी पार्टी के नेता, घर के बाहर पुलिस फोर्स तैनात
  • 7:43 AMब्रिटेन की संसद ने इच्छामृत्यु को किया वैध, पास किए विधेयक
  • 7:25 AMबांग्लादेश के चट्टोग्राम में तीन हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की गई
  • 6:53 AMऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, एडिलेड टेस्ट से तेज गेंदबाज हेजलवुड बाहर
  • 6:36 AMचक्रवाती तूफान फेंगल का असर, तमिलनाडु के स्कूलों में छुट्टी की घोषणा
  • 5:50 AMचक्रवाती तूफान Fengal आज उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी तट से टकरा सकता है
  • 5:03 AMआंध्र प्रदेश के CM चंद्रबाबू नायडू आज एनटीआर भरोसा के तहत पेंशन वितरित करेंगे
  • 4:07 AMहिंसा के बारे में जानकारी जुटाने आज संभल जाएगा सपा का 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल
  • 3:15 AMउपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज एक दिवसीय यात्रा पर अरुणाचल प्रदेश जाएंगे
  • 2:37 AMराहुल गांधी और प्रियंका गांधी आज वायनाड का दौरा करेंगे
  • 2:12 AMPM मोदी आज ओडिशा में पुलिस महानिदेशकों के सम्मेलन में भाग लेंगे
  • 1:03 AMसंसद सुरक्षा उल्लंघन मामला: पटियाला हाउस कोर्ट ने आज होगी सुनवाई
  • 12:16 AMनोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज से शुरू हो सकता है लैंडिंग ट्रायल
  • 12:15 AMनेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली 2 दिसंबर को चीन की पहली आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे