अयोध्या में डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार, तीन की दर्दनाक मौत,
रिपोर्ट आफताब खान
मानवाधिकार मीडिया AMMP 24 News
आपको बता दें, अयोध्या के रुदौली कोतवाली के भेलसर के पास हुए हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब बाइक सवार को बचाने में कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में पति, पत्नी व एक पुत्र की मौत हो गई है जबकि एक की हालत नाजुक है जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। परिवार कार में सवार होकर बिहार से दिल्ली जा रहा था।
रुदौली कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे के दलसराय चौराहे पर सोमवार सुबह लगभग साढ़े पांच बजे बिहार से दिल्ली जा रही कार बाइक सवार को बचाने की कोशिश में डिवाइडर से टकरा गई जिसमें पति-पत्नी व भाई की जिला अस्पताल ले जाते मौत हो गई।
सूचना पाकर डायल 112, एनएचएआई एम्बुलेंस व हल्का एसआई हरिकेश यादव व सिपाही प्रवीण दीक्षित मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया जहां पर तीन लोगों की मृत्यु हो गई। वहीं, गंभीर रूप से घायल पुत्र को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।