Title of the document अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार मीडिया परिषद | INTERNATIONAL HUMAN RIGHTS MEDIA COUNCIL |

🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें 08-जनवरी 2024 सोमवार
🌍🌎🌏🌍🌏🌎🌏🌍🌎🌏🌏
गुड मॉर्निंग,खास आपके लिए⭐🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺

0

Aftab khan ××× Human Rights Media Council AMMP 24 News live tv Date: 08 Jan 2023 

Bhartiye Muslim Haj Yatra: हज के लिए भारत-सऊदी अरब के बीच द्विपक्षीय समझौता, 2024 में 1,75,000 यात्री कर सकेंगे तीर्थयात्रा

Mon, 08 Jan 2024 12:00 AM

केंद्रीय मंत्री ईरानी ने एक्स पर ट्वीट कर कहा कि भारत और सऊदी अरब के बीच द्विपक्षीय हज समझौते की औपचारिक घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। मेरे साथ विदेश राज्य मंत्री मुरलीधरन भी थे। हम आपसी हितों को साझा करने के लिए सऊदी के उमरा मंत्री के साथ चर्चा की और एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।
Bilateral agreement between India and Saudi Arabia for Haj Yatra smriti irani
नई दिल्ली-जेद्दा के बीच समझौता। – फोटो : Twitter F – फोटो AMMP 24 News live tv

बताते चलें कि, तौफीफ बिन फौज के साथ हस्ताक्षर किया समझौताएक सरकारी बयान के अनुसार, हज 2024 के लिए भारत से 1,75,000 तीर्थयात्रियों का कोटा तय किया गया है। वहीं, 1,40,020 सीटें आरक्षित की गई हैं, जिसे हज समिति के माध्यम से आगे बढ़ाया जाएगा। इसके 35,005 तीर्थयात्रियों को निजी ऑपरेटरों के माध्यम से आगे बढ़ाने की अनुमति दी जाएगी।

अल्पसंख्यक कार्य मंत्री स्मृति ईरानी ने विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन के साथ जेद्दा में सऊदी हज और उमरा मंत्री डॉ. तौफीक बिन फौजान के साथ द्विपक्षीय हज समझौते 2024 पर हस्ताक्षर किए।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, हज 2024 के लिए भारत से कुल 1,75,025 श्रद्धालुओं का कोटा निर्धारित किया गया है, जिसमें हज समिति के माध्यम से श्रद्धालुओं के लिए 1,40,020 सीटें आरक्षित की गई हैं, जबकि 35,005 हाजी निजी ऑपरेटरों के माध्यम से हज के लिए आ सकेंगे।

Fatehpur News: पति, व सास की पड़ताणना से तंग आकर बहू ने बच्चों को जहर दे के की खुदकुशी:

Mon, 08 Jan 2024 05:16 AM

 मां और भाई की मौत से बेटी आंशी और अंश दहशत में हैं। आंशी ने बताया कि भाई अंश को मां ने भैंस का खूंटा बदलने के लिए कहा था। काम न करने पर मां ने भाई को पीटा था। परिवार में रात 12 बजे तक कहासुनी हुई। मां से दादी का विवाद हुआ था।
Mother hanged herself after poisoning two children, daughter said  gave up her life after talking to someone o
fatehpur murder case – फोटो F – फोटो AMMP 24 News live tv

फतेहपुर जिले में बच्चों की जहर खिलाने के बाद महिला के जान देने की घटना से सभी हतप्रभ हैं। घटना की जानकारी फैलते ही आसपास गांव के लोगों की हरिचंद्रखेड़ा गांव में भीड़ लग गई। इसी दौरान मायका पक्ष पहुंचा। ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे। इस दौरान ससुरालियों के पक्ष में ग्रामीण एकजुट हो गए।

बता दें कि घरेलू विवाद से ऊबकर रविवार भोर महिला दो बच्चों को जहरीला पदार्थ खिलाकर फंदे से लटक गई। एक बच्चे की जहर उगलने से जान बच गई, जबकि दूसरे की कानपुर लेकर जाते समय मौत हो गई। मायके पक्ष के लोग पहुंचे। मायके और ससुरालीजनों के बीच पुलिस के सामने विवाद हो गया।

पति समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज
दोनों पक्ष के बीच मारपीट और पथराव भी हुआ। पुलिस ने पक्षों को जल्द ही शांत कर लिया। मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत पांच के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज किया है। औंग थाना क्षेत्र के हरिचंद्रखेड़ा निवासी विनोद पाल घाटमपुर के पनेरूवा गांव में पेटिंग और पीओपी का काम करता है।

पति-पत्नी और सास के बीच मनमुटाव चल रहा था
वह पांच जनवरी को घर आया था। उसने मां पचनी देवी की इच्छा के खिलाफ एक भैंस बेची थी। भैंस बेचने के बाद रुपये पत्नी सरला उर्फ शांति (38) को दे दिया था। इसी बात पर पति-पत्नी और सास के बीच मनमुटाव चल रहा था। सरला ने बड़े बेटे अंश (12) को दूसरी भैंस शनिवार शाम खूंटे से बांधने को बोला।

विनोद ने सरला की पिटाई की थी
अनसुनी करने पर सरला ने अंश की पिटाई कर दी। बीच-बचाव में सास, जेठ पत्तर पहुंचे। सरला का इनसे भी विवाद हुआ। विवाद के बाद अंश चाचा सुरेश के घर सोने चला गया। काम से रात को पति लौटा। फिर विवाद शुरू हो गया। विनोद ने सरला की पिटाई कर दी और घर के बाहर छप्पर के नीचे सो गया।

अचानक आदर्श और आंशी की हालत बिगड़ी
घर के अंदर सरला ने भोर बेटे आदर्श (8), बेटी आंशी (10) को गुड़ में जहरीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया। बेटी आंशी ने कड़वाहट पर गुड़ उगल दिया, वहीं आदर्श गुड़ निगल गया। आंशी छोटे भाई आदर्श को लेकर दादी के कमरे में चली गई। अचानक आदर्श और आंशी की हालत बिगड़ी और उल्टियां होने लगी।

अंश ने रास्ते में तोड़ दिया था दम
दादी ने बच्चों की हालत बिगड़ने पर शोर मचाया। दादी ने आंशी को सरला को बुलाने भेजा। आंशी ने किचन में मां को रस्सी के फंदे से लटका देखकर शोर मचाया। परिजन दोनों बच्चों को नर्सिंग होम ले गए। डॉक्टर ने छोटे बेटे अंश की हालत नाजुक देखकर कानपुर रेफर किया। कानपुर लेकर जाते समय रास्ते में ही अंश ने दम तोड़ दिया।

लोकसभा चुनाव: यूपी की सभी 80 सीटों पर कांग्रेस ने बनाए प्रभारी, रायबरेली में इंदल रावत, अमेठी में होंगे मनीष

Mon, 08 Jan 2024 07:52 AM

पांच राज्यों की चुनावी हार से निराश कांग्रेस फिर से एक्टिव होने की कोशिश कर रही है। शुक्रवार को उसने यूपी की सभी सीटों में प्रभारी घोषित कर दिए। 
 
Lok Sabha Elections: Incharge made on all 80 seats of UP, Indal Rawat will lead the front in Rae Bareli
राहुल अमेठी और सोनिया रायबरेली से लड़ सकती हैं चुनाव। – फोटो : सोशल मीडिया F – फोटो AMMP 24 News live tv

इंडिया गठबंधन के साथ सीटों के बंटवारे की चर्चाओं के बीच कांग्रेस ने यूपी की सभी 80 सीटों पर प्रभारी घोषित कर दिए हैं। कांग्रेस पहले भी कह चुकी है कि उसकी तैयारी सभी सीटों को लड़ने को लेकर हो रही है। हालांकि कांग्रेस के यूपी प्रभारी अविनाश पांडेय यह कह चुके हैं कि लोकसभा चुनावों में कांग्रेस इंडिया गठबंधन के साथ ही मैदान में जाएगी। 

रविवार को देर रात अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीट पर प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। उन सभी प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि वह संबंधित लोकसभा क्षेत्र में चुनाव की तैयारी करें। 

इसमें मुजफ्फरनगर का प्रभारी गौरव भाटी, रामपुर का हाजी इमरान कुरेशी, संभल का अफरोज अली खान, गौतम बुद्ध नगर की डाली शर्मा, अलीगढ़ का कौशलेंद्र यादव, खीरी का राकेश राठौर, रायबरेली का इंदल रावत अमेठी का मनीष मिश्रा को प्रभारी बनाया गया है। 

इसी तरह  सुल्तानपुर का रामकिशन पटेल ,बाराबंकी का धर्मेंद्र चौधरी ,अयोध्या का आलोक प्रसाद ,अंबेडकर नगर का दिनेश सिंह यादव, गोंडा का धर्मेंद्र चौधरी को प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह अन्य लोकसभा क्षेत्र का भी पार्टी नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है।

Bangladesh Election: शेख हसीना ने दर्ज की आम चुनावों में जीत; दो तिहाई बहुमत के साथ अवामी लीग सत्ता में

Sun, 07 Jan 2024 09:31 PM

Bangladesh Elections: चुनाव आयोग के एक प्रवक्ता ने कहा कि मतदान शाम चार बजे समाप्त हो गया और मतगणना शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि हिंसा की छिटपुट घटनाओं के अलावा 300 निर्वाचन क्षेत्रों में से 299 में मतदान काफी हद तक शांतिपूर्ण रहा।
बांग्लादेश आम चुनाव 2024 – फोटो F – फोटो AMMP 24 News live tv

बांग्लादेश में हिंसक वारदातों व मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के बहिष्कार के बीच रविवार को मतदान हुआ। मतगणना के दौरान बांग्लादेश चुनाव आयोग ने देर रात प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के दो तिहाई बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की पुुष्टि की। इसी के साथ शेख हसीना का पांचवी बार प्रधानमंत्री बनना तय हो गया है। आम चुनाव के लिए करीब 40 प्रतिशत मतदान हुआ। शेख हसीना लगातार चौथी बार प्रधानमंत्री का पद संभालेंगी। वह 1996 से 2001 तक भी पीएम रह चुकी हैं।

अच्छी खबर: यूपी में अब घर बैठे नकद भी जमा कर सकेंगे बिजली का बिल, मीटर रीडर ग्राहकों को उपलब्ध कराएंगे रीडिंग

Mon, 08 Jan 2024 10:59 AM

यूपी में अब घर बैठे बिजली का बिल नकद भी जमा कर सकेंगे। ऊर्जा निगम ने यह बड़ा आदेश जारी कर दिया है। मीटर रीडर घर जाकर ग्राहकों को रीडिंग उपलब्ध कराएंगे। जनवरी से व्यवस्था लागू कर दी गई है।
 

बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छी जाकर है। रीडिंग का पता चलने के साथ ही वह घर बैठे नकद बिल जमा कर सकेंगे। ऊर्जा निगम ने आदेश जारी कर दिया है। इसमें मीटर रीडर को अधिकार दिया गया है कि वह रीडिंग लेने के बाद उपभोक्ता से बिल भुगतान करा रसीद उपलब्ध कराएंगे। यह व्यवस्था जनवरी से लागू कर दी गई है।

बिजली उपभोक्ता अब तक घर से ऑनलाइन बिल का भुगतान कर रहे हैं, लेकिन खाते में पैसा नहीं होने पर उन्हें कार्यालय या सीएससी में जाना पड़ता है। इससे निजात दिलाने के लिए पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक शंभु कुमार ने नई व्यवस्था बनाई गई है। 

मीटर रीडरों को मिलेगा लक्ष्य, होगी कमाई
विद्युत महकमे की ओर से मीटर रीडरों को भी जागरूक किया जाएगा। यह मीटर रीडर बिल बनाने के साथ ही कम से कम पांच हजार रुपये का राजस्व भी प्रतिदिन वसूलेंगे। इसके बदले में उन्हें एक उपभोक्ता का बिल बनाकर उसका भुगतान कराने पर 12 रुपये का पारिश्रमिक भी मिलेगा।

गांव स्तर तक तैनात हैं मीटर रीडर

संस्था ने शहर से गांव तक मीटर रीडरों की तैनाती की है। माह के अंतिम सप्ताह में ये मीटर रीडर घर-घर पहुंचकर रीडिंग निकालकर उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराते हैं। इसके लिए इन्हें मानदेय मिलता है।

बिजलीकर्मी करेंगे निगरानी

हर मीटर रीडर के साथ एक बिजलीकर्मी की ड्यूटी लगाई गई है। रीडर उपभोक्ता का बिल तैयार करेंगे, जिसे जांचने का काम बिजली कर्मचारी करेंगे। साथ ही बिजली कर्मचारी मीटर रीडरों संग उपभोक्ताओं के घर भी जाएंगे।

वह मीटर बॉक्स की सुरक्षा का ख्याल रखते हुए उचित जगह पर उसे स्थापित कराने के साथ ही उपभोक्ता का मोबाइल नंबर व ई- मेल आईडी भी अपने रिकॉर्ड में दर्ज करने का कार्य करेंगे।

Amroha News: दोहरे हत्याकांड के मास्टरमाइंड अशोक की संपत्ति कुर्क, रंजिश के चलते वारदात को दिया था अंजाम

Mon, 08 Jan 2024 12:27 AM

गजरौला के गुलालपुर में नौ अक्तूबर की रात फार्म मालिक और नौकर की हत्या कर दी गई थी। पुलिस जांच में इसका कारण जमीनी विवाद सामने आया था। घटना के मास्टरमाइंड को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। इसके बाद कुर्की की कार्रवाई शुरू की गई है।
Amroha: Property double murder mastermind Ashok confiscated, crime was committed due rivalry
गजरौला में कार्रवाई करती पुलिस – फोटो :

गजरौला के गुलालपुर के जंगल में अनिरुद्ध मावी व रतनपाल भाटी की हत्या के मास्टर माइंड सिंभावली के बिरसिंहपुर गांव निवासी अशोक की संपत्ति को पुलिस ने कुर्क कर लिया। गजरौला पुलिस ने थाना पुलिस व पीएसी को साथ लेकर यह कार्रवाई की। बीते साल नौ अक्तूबर की रात गजरौला थाना क्षेत्र के गंगा पार गांव गुलालपुर का जंगल दोहरे हत्याकांड से थर्रा उठा था।

➡️

हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246

Aftab khan Sampadak

Aftab khan Sampadak

मानवाधिकार मीडिया

AMMP 24 News live tv

आपकी ताकत

खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।

ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें 8 जनवरी के मुख्य और ताजा समाचार AMMP 24 News live tv

➡️

🌒🌞🌘गुड मॉर्निंग,खास आपके लिए🌒🌞🌘

08:58 AM, 08-JAN-2024

Shakib Al Hasan: क्रिकेट के बाद राजनीति की पिच में शाकिब अल हसन का कमाल, 1.5 लाख वोट से जीते पहला चुनाव

Shakib Al Hasan big achievement in politics, won his first election by 1.5 lakh votes

शाकिब अब भले ही चुनाव जीत चुके हैं, लेकिन वह क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। उन्होंने पहले भी यह साफ किया था कि वह दोनों जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हैं।
 

08:58 AM, 08-JAN-2024

Bilkis Bano Case: दोषियों की रिहाई पर SC का फैसला आज, गुजरात सरकार के फैसले को दी गई है चुनौती

Bilkis bano case supreme court verdict on gujarat government order to release convicts latest news updates

बिलकिस बानो गैंगरेप के 11 दोषियों की सजा गुजरात सरकार ने माफ कर दी थी। गुजरात सरकार के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट  में चुनौती दी गई है। 

08:57 AM, 08-JAN-2024

Bareilly News: हाईवे नाम से बना नया सर्किल, ये तीन थाने हुए शामिल; एसएसपी ने सीओ क्राइम को दी जिम्मेदारी

New circle made with the name of Highway for crime control in Bareilly

नए सर्किल में हाईवे किनारे के फतेहगंज पश्चिमी, बिथरी चैनपुर और भोजीपुरा थानों को शामिल किया गया है। थाना फतेहगंज पश्चिमी अब तक मीरगंज में, बिथरी चैनपुर सीओ तृतीय और भोजीपुरा नवाबगंज सर्किल में शामिल था।


08:57 AM, 08-JAN-2024

Maldives: चीन के दौरे पर निकले मालदीप के राष्ट्रपति मुइज्जू, पत्नी और प्रतिनिधिमंडल भी इस यात्रा में शामिल

Maldives President Dr Mohamed Muizzu and First Lady Sajidha Mohamed departed to China on a state visit updates

राष्ट्रपति का पदभार संभालने के बाद चीन के आमंत्रण पर मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू अपनी पत्नी और उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ चीन के दौरे के लिए रविवार की रात को निकल चुके हैं।  

08:52 AM, 08-JAN-2024

Rashid Khan: कीरोन पोलार्ड को मिली मुंबई की कप्तानी, राशिद खान की चोट ने बढ़ाई परेशानी

Rashid Khan: Kieron Pollard got the captaincy of MI Cape town, Rashid Khan injury increased the problem

राशिद खान को भारत के खिलाफ होने वाली टी 20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान की टीम में शामिल किया गया है लेकिन उनके इसमें खेलने की संभावना नहीं है


08:45 AM, 08-JAN-2024

Agra: प्रापर्टी डीलिंग का करते काम, दबदबा बनाने के लिए भाजपा नेता के बेटों को मारी थी गोली; दो गिरफ्तार

Police arrested two accused of shooting BJP leader sons in

आगरा में के रहने वाले दो आरोपी प्रापर्टी डीलिंग का काम करते हैं। उन्होंने दबदबा बनाने के लिए भाजपा नेता के बेटों को गोली मारी थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है।  

08:42 AM, 08-JAN-2024

Uttarakhand: प्रधानाचार्य के 692 पदों पर होगी विभागीय भर्ती, कोर्स तैयार, आयोग ने प्रस्ताव मंजूरी के लिए भेजा

UKPSC: Departmental recruitment will be done on 692 posts of Principal course ready Uttarakhand news in hindi

विभाग के काफी प्रयास के बाद भी प्रधानाचार्य के खाली पद नहीं भर पाए हैं। प्रदेश के इंटरमीडिएट विद्यालयों में प्रधानाचार्य के 1,385 पदों में से 1,024 पद पिछले कई साल से खाली हैं, जिससे इन विद्यालयों में व्यवस्था बनाए रखने एवं छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। अब इन्हें भरने की तैयारी है। 

08:42 AM, 08-JAN-2024

UP Police Recruitment 2024: युवाओं के लिए खुशखबरी, यूपी पुलिस में इन पदों पर निकलीं सीधी भर्तियां; नया अपडेट

UP Police Recruitment: उत्तर प्रदेश पुलिस में 921 सब इंस्पेक्टर (एसआई) और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया सात जनवरी से शुरू हो गई है। अभ्यर्थी इन सभी पदों के लिए 28 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं।

News Flash 08 जनवरी 2024

भारत के साथ बिगड़ते रिश्तों के बीच चीन के दौरे पर रवाना हुए मालदीव के राष्ट्रपति
  • 7:55 AMबिहार के शिक्षामंत्री का विवादित बयान- मंदिर का रास्ता गुलामी का रस्ता 
  • 7:09 AMबांग्लादेश में शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग की जबरदस्त जीत, 224 सीटें जीतीं 
  • 6:00 AMरक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज से UK के दौरे पर, PM ऋषि सुनक से कर सकते हैं मुलाकात 
  • 5:10 AMबिल्किस बानो की दोषियों की रिहाई पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसला 
  • 3:55 AMगुजरात में जनसभा को संबोधित करेंगे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल 
  • 2:55 AMराजधानी दिल्ली में 8 और 9 जनवरी को बारिश के आसार 
  • 2:09 AMपीएम मोदी तीन दिन के गुजरात दौरे पर रहेंगे, वाइब्रेंट गुजरात समिट का करेंगे उद्घाटन 
  • 1:49 AMबांग्लादेश: शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग संसदीय चुनाव जीती, आधिकारिक ऐलान बाकी 
  • 1:15 AMबिल्किस बानो की दोषियों की रिहाई पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसला 
  • 12:44 AMआज से चीन के दौरे पर रहेंगे मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू 
  • 12:22 AMबांग्लादेश में आज घोषित होंगे आम चुनाव के नतीजे, शेख हसीना पांचवीं बार बन सकती हैं प्रधानमंत्री

Muradabad news: जालसाजी,लड़की के नाम की आईडी से अश्लील वीडियो बनाकर करते थे ब्लैकमेल, पांच हजार लोगों से की 25 करोड़ की ठगी

Sun, 07 Jan 2024 11:37 PM

आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लोगों से मनमाफिक रकम अपने खातों में ट्रांसफर करा लेते थे। गिरफ्त में आए साइबर ठगों में तीन राजस्थान और दो यूपी के हैं।
Cyber thugs from UP and Rajasthan who defrauded five thousand people of Rs 25 crore arrested
आरोपी युवक – फोटो F – फोटो AMMP 24 News live tv

देश में पांच हजार लोगों से 25 करोड़ रुपये ठगने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये लोग लड़की के नाम की आईडी से लोगों को खुद से जोड़ते थे। फिर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते थे। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लोगों से मनमाफिक रकम अपने खातों में ट्रांसफर करा लेते थे। गिरफ्त में आए साइबर ठगों में तीन राजस्थान और दो यूपी के हैं।