Title of the document अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार मीडिया परिषद | INTERNATIONAL HUMAN RIGHTS MEDIA COUNCIL |

🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें 24-फरवरी-2024-शनिवार🌏🌍🌎🌍🌎🌏🌍🌏🌏🌍🌏🌏⭐गुड मॉर्निंग,खास आपके लिए⭐🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺

0

Aftab khan ××× Human Rights Media Council AMMP 24 News live tv Date: 24 Feb 2024 

Bahraich News: कल से सजेगा बहराइच महोत्सव, होंगे कई आयोजन, डीएम मोनिका रानी

Sat, 24 Feb 2024 12:22

बहराइच। तीन दिवसीय बहराइच महोत्सव 25 फरवरी से शुरू होगा। इसमें फिरोजाबाद की चूड़ियां व बनारसी साड़ियों के साथ प्रदेश के कई चर्चित वस्तुओं की दुकानें सजेंगी। महोत्सव की सीसीटीवी व ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी। इस महोत्सव के दौरान रात 11 बजे तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है।

बहराइच,डीएम मोनिका रानी ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट में बताया कि 27 फरवरी तक चलने वाले महाेत्सव का उद्घाटन जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. संजय निषाद व अन्य जनप्रतिनिधि करेंगे। महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। बच्चों के मनोरंजन के इंतजाम भी होंगे। सरकारी विभागों के स्टॉल लगेंगे। महिलाओं को बैठने के लिए पिंक बॉक्स बनाए जा रहे हैं। महोत्सव की जिम्मेदारी सिटी मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर व डीसी मनरेगा केडी गोस्वामी को सौंपी गई है। निगरानी के लिए 14 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। इसके लिए कई स्थानों पर बैरियर लगाने के साथ पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा।

सपा-कांग्रेस गठबंधन: कांग्रेस को मिलीं 17 सीटों में से नौ उम्मीदवार तय, जानिए कौन-कहां से लड़ सकता है चुनाव

Fri, 23 Feb 2024 08:32 AM

SP-Congress alliance: सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन हो गया है। कांग्रेस यूपी में 17 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है। इन 17 में से नौ सीटों के उम्मीदवार करीब-करीब तय हो गए हैं। जानिए उम्मीदवारों के बारे में। 

सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ मल्लिकार्जुन खरगे ही तय करेंगे प्रत्याशी। – फोटो :

कांग्रेस को गठबंधन के तहत मिली 17 सीटों में अमेठी और रायबरेली में उम्मीदवार के नाम पर अभी भी संशय बना हुआ है। यहां से राहुल या प्रियंका मैदान में आएंगी अथवा कोई नया नाम सामने आएगा, इस पर सभी की निगाहें लगी हुई हैं। नौ सीटों पर उम्मीदवारों के नाम करीब- करीब तय हैं, बस संसदीय बोर्ड की बैठक में घोषणा होना बाकी है