Title of the document अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार मीडिया परिषद | INTERNATIONAL HUMAN RIGHTS MEDIA COUNCIL |

🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें 20 – May – 2024 – सोमवार              🌏🌍🌎🌍🌎🌏🌍🌏🌏🌍🌏🌏⭐गुड मॉर्निंग,खास आपके लिए⭐     🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺

0

Aftab khan ××× Human Rights Media Council AMMP 24 News live tv Date: 20 May 2024 

Ebrahim Raisi Death: कौन हैं इब्राहिम रईसी? जिनके हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने पर दुनिया में मची हलचल

Mon, 20 May 2024 09:52 AM

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी लंबे समय से ईरान के सर्वोच्च नेता के विश्वासपात्र और देश के शिया धर्मतंत्र के भीतर उनके पद के संभावित उत्तराधिकारी के रूप में देखे जाते रहे हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में। 
ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी – फोटो f – फोटो AMMp 24 News

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को ले जा रहे हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की खबर ने दुनियाभर में हलचल मचा दी। मीडिया रिपोर्ट की माने तो हेलीकॉप्टर का मलबा ढूंढ लिया गया है। दुर्घटनास्थल पर रईसी के जिंदा होने का कोई संकेत नहीं मिला है। आइए जानते हैं कि आखिर कौन हैं इब्राहिम रईसी, जिन्हें ढूंढने के लिए तमाम देशों ने मदद का हाथ बढ़ाया है। 

राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को ईरान के सर्वोच्च नेता आयातुल्लाह अली खुमैनी का उत्तराधिकारी भी माना जाता रहा है, ऐसे में उनके लापता होने पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। ईरान की सरकार की ओर से भी इसे लेकर ज्यादा कुछ कहा नहीं जा रहा है।

कौन हैं ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी?
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का जन्म 1960 में उत्तरी पूर्वी ईरान के मशहद शहर में हुआ था। रईसी के पिता एक मौलवी थे, लेकिन रईसी जब सिर्फ पांच साल के थे, तभी उनके पिता का निधन हो गया थ। रईसी की शुरुआत से ही धर्म और राजनीति की ओर झुकाव रहा और वो छात्र जीवन में ही मोहम्मद रेजा शाह के खिलाफ सड़कों पर उतर गए। रेजा शाह को पश्चिमी देशों को समर्थक माना जाता था।

15 साल की उम्र में ही शुरू की थी पढ़ाई
पूर्वी ईरान के मशहद शहर में शिया मुसलमानों के लिए सबसे पवित्र मानी जाने वाली मस्जिद भी है। वे कम उम्र में ही ऊंचे ओहदे पर पहुंच गए थे। अपने पिता के पदचिह्नों पर चलते हुए उन्होंने 15 साल की उम्र से ही कोम शहर में स्थित एक शिया संस्थान में पढ़ाई शुरू कर दी थी। अपने छात्र जीवन में उन्होंने पश्चिमी देशों से समर्थित मोहम्मद रेजा शाह के खिलाफ प्रदर्शनों में हिस्सा लिया था। बाद में अयातोल्ला रुहोल्ला खुमैनी ने इस्लामिक क्रांति के जारिए साल 1979 में शाह को सत्ता से बेदखल कर दिया था।

2021 में बने राष्ट्रपति

  • सिर्फ 20 साल की उम्र में ही उन्हें तेहरान के करीब स्थित कराज का महा-अभियोजक नियुक्त कर दिया गया था। 
  • साल 1989 से 1994 के बीच रईसी, तेहरान के महा-अभियोजक रहे और इसके बाद 2004 से अगले एक दशक तक न्यायिक प्राधिकरण के डिप्टी चीफ रहे।
  • साल 2014 में वो ईरान के महाभियोजक बन गए थे। ईरानी न्यायपालिका के प्रमुख रहे रईसी के राजनीतिक विचार ‘अति कट्टरपंथी’ माने जाते हैं।
  • उन्हें ईरान के कट्टरपंथी नेता और देश के सर्वोच्च धार्मिक नेता आयातुल्लाह अली खुमैनी का करीबी माना जाता है। 
  • वे जून 2021 में उदारवादी हसन रूहानी की जगह इस्लामिक रिपब्लिक ईरान के राष्ट्रपति चुने गए थे।
  • चुनाव अभियान के दौरान रईसी ने खुद को एक ऐसे व्यक्ति के रूप में प्रचारित किया था कि वे रूहानी शासन के दौरान पैदा हुए भ्रष्टाचार और आर्थिक संकट से निपटने के लिए सबसे अच्छे विकल्प हैं।
  • इब्राहीम रईसी, शिया परंपरा के मुताबिक हमेशा काली पगड़ी पहनते थे, जो यह बताती है कि वो पैगंबर मुहम्मद के वंशज हैं।
  • उन्हें ‘हुज्जातुलइस्लाम’ यानी ‘इस्लाम का सबूत’ की धार्मिक पदवी भी दी गई है। 
  •  

डेथ कमेटी के सदस्य
इस्लामिक क्रांति के बाद उन्होंने न्यायपालिका में काम करना शुरू किया और कई शहरों में वकील के तौर पर काम किया। इस दौरान उन्हें ईरानी गणतंत्र के संस्थापक और साल 1981 में ईरान के राष्ट्रपति बने अयातोल्ला रुहोल्ला खुमैनी से प्रशिक्षण भी मिल रहा था। रईसी जब महज 25 साल के थे तब वो ईरान के डिप्टी प्रोसिक्यूटर (सरकार के दूसरे नंबर के वकील) बन गए। बाद में वो जज बने और साल 1988 में बने उन खुफिया ट्रिब्यूनल्स में शामिल हो गए जिन्हें ‘डेथ कमेटी’ के नाम से जाना जाता है।

इन ट्रिब्यूनल्स ने उन हज़ारों राजनीतिक क़ैदियों पर ‘दोबारा मुक़दमा’ चलाया जो अपनी राजनीतिक गतिविधियों के कारण पहले ही जेल की सजा काट रहे थे। इन राजनीतिक कैदियों में से ज्यादातर लोग ईरान में वामपंथी और विपक्षी समूह मुजाहिदीन-ए-ख़ल्क़ा (MEK) या पीपुल्स मुजाहिदीन ऑर्गेनाइजेशन ऑफ ईरान (PMOI) के सदस्य थे। इन ट्रिब्यूनल्स ने कुल कितने राजनीतिक क़ैदियों को मौत की सज़ा दी, इस संख्या के बारे में ठीक-ठीक मालूम नहीं है लेकिन मानवाधिकार समूहों का कहना है कि इनमें लगभग 5,000 पुरुष और महिलाएं शामिल थीं। 

फांसी के बाद इन सभी को अज्ञात सामूहिक कब्रों में दफना दिया गया था। मानवाधिकार कार्यकर्ता इस घटना को मानवता के विरुद्ध अपराध बताते हैं। इब्राहिम रईसी ने इस मामले में अपनी भूमिका से लगातार इनकार किया है लेकिन साथ ही उन्होंने एक बार यह भी कहा था कि ईरान के पूर्व सर्वोच्च नेता अयातोल्ला ख़ुमैनी के फतवे के मुताबिक यह सजा ‘उचित’ थी

बहराइच से गई बरात में बवाल: लखीमपुर में तय संख्या से दोगुने गए बराती…, भड़के घराती, दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

Mon, 20 May 2024 10:13 AM

लखीमपुर खीरी जनपद में अजब मामला सामने आया है। जहां बहराइच से बरात में तय संख्या से अधिक बराती आने पर बवाल हो गया। घरातियों ने बरातियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इससे अफरातफरी मच गई।  
Ruckus in wedding procession when double wedding guests arrives in lakhimpur kheri
सांकेतिक तस्वीर – फोटो f – फोटो AMMp 24 News

:

लखीमपुर खीरी के रमियाबेहड़ क्षेत्र के ग्राम लखाही में शनिवार को आई बरात में बरातियों की संख्या दोगुनी होने पर टकराव हो गया। वर-वधू पक्ष में कहासुनी इतनी बढ़ी कि मारपीट हो गई। आरोप है कि दुल्हन पक्ष के लोगों ने बरातियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। हालांकि, पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता करा दिया।

Bahraich News: आज आपका दिन, घर से निकलकर बूथ जाएं… चुनें अपनी सरकार

Mon, 20 May 2024 12:38 AM

Today is your day, leave your house and go to the booth... choose your government
गल्लामंडी परिसर में काउंटर पर ड्यूटी स्थल जानने के लिए लगी कर्मचारियों की भीड़।  – फोटो :  f – फोटो AMMp 24 News

बहराइच। लोकसभा क्षेत्र कैसरगंज में शामिल जिले के पयागपुर व कैसरगंज विधानसभा क्षेत्र में सकुशल मतदान के लिए कुल 594 मतदान केंद्र और 813 बूथ बनाए गए हैं। जहां सोमवार को 77,7089 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो जाएगा। इसे सकुशल संपन्न करवाने के लिए रविवार को कड़ी धूप के बीच सलारगंज स्थित नवीन गल्ला मंडी स्थल से सभी 813 बूथों के लिए 813 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। वहीं अपरिहार्य स्थिति से निपटने के लिए 90 पोलिंग पार्टियों को रिजर्व में रखा गया है।

मतदान कार्य को लेकर कार्मिकों में खासा उत्साह देखने को मिला और कड़ी धूप के बीच कार्मिक मतदेय स्थलों को रवाना हुए। इस दौरान पहली बार मतदान करवाने की जिम्मेदारी उठाने वाले युवा कार्मिक सबसे ज्यादा उत्साहित दिखे। कड़ी धूप व उमस के बीच सुबह से पोलिंग पार्टियों की रवानगी का सिलसिला शुरु हुआ जो दोपहर तक जारी रहा। कार्मिकों का उत्साह बढ़ाने के लिए मंडी स्थल के गेट पर बैंड बाजे की व्यवस्था रही और मंडी स्थल रंग बिरंगे गुब्बारों से सजा नजर आया। डीएम मोनिका रानी, एसपी वृंदा शुक्ला भी लगातार प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भ्रमणशील रहीं। डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से कार्मिक वाहन को हरी झंडी दिखा कर मतदेय स्थल के लिए रवाना किया

Bahraich News: संदिग्ध हालात में फंदे से लटके मिले किशोरी व युवक के शव

Mon, 20 May 2024 12:05 AM

बहराइच। अलग-अगल थाना क्षेत्र में किशोरी और युवक के शव फंदे से लटके मिले। पड़ोसियों व ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं किशोरी के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। दरगाह थाना क्षेत्र के हाल पता ब्लॉक 55, मकान संख्या 655 गुल्लाबीर कॉलोनी निवासी शानू उर्फ शकीलउद्दीन खान (41) निवासी पुरानी बाजार नानपारा का शव शनिवार की रात घर के कमरे में दुपट्टे से फंदे पर लटका मिला। पड़ोसियों ने पुलिस और परिजनों को इसकी जानकारी दी। मृतक के भाई आवेश खान ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसके भाई को कुछ लोगों ने जान से मारकर फंदे पर लटका दिया और बाद में घटना को आत्महत्या का रूप दे दिया। पत्नी रीना ने बताया था कि वह बच्चों के साथ दरगाह स्थित मायके चली गई है और तीन दिन से पहले घर वापस नहीं आएगी। तीन भाई और पांच बहनों में सबसे बड़े थे। बिजली विभाग की कार प्राइवेट रूप से चलाकर परिवार का भरण पोषण करते थे। मौत से पिता आरिफ, मां चंदा बेगम सहित अन्य परिजनों में कोहराम है। दरगाह शरीफ प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र कुमार का कहना है कि युवक के आत्महत्या करने की बात पता चली है। फिलहाल परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलती है तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

दूसरे गांव में मिला किशोरी का शव
नानपारा थानाक्षेत्र के नवापुरवा गांव निवासी अनवर अली की 15 वर्षीय पुत्री फूलजहां का शव रविवार की सुबह गांव से एक किलोमीटर दूर स्थित बाबूपुरवा गांव में नीम के पेड़ पर संदिग्ध हालात में दुपट्टे के सहारे लटका मिला। मृतका के पिता अनवर ने आरोप लगाते हुए बताया कि उनकी पुत्री से बाबूपुरवा गांव निवासी युवक पिछले कई महीनों से बात करता था। देर रात तक पुत्री घर पर थी सुबह उसका शव लटके होने की जानकारी मिली। उक्त युवक पर ही पुत्री की हत्या का आरोप लगाते हुए थाना में तहरीर दी है। चार बहन पांच भाइयों में सबसे छोटी थी। मां की मौत हो चुकी है। पिता मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। प्रभारी निरीक्षक नानपारा राकेश कुमार सिंह का कहना है कि किशोरी के पिता की तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह पता चलेगी।

Vikramaditya Singh: कांग्रेस प्रत्याशी बोले- जिन मंदिरों में जा रही हैं कंगना रनौत, उनकी सफाई करवाना जरूरी

Mon, 20 May 2024 03:37 PM

मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कंगना जिन-जिन मंदिरों में जा रही हैं, उन मंदिरों की साफ-सफाई करवाना जरूरी है। 
Vikramaditya Singh said that it is necessary to clean the temples where Kangana is visiting
मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह – फोटो f – फोटो AMMp 24 News

मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत को लेकर तीखा जुबानी हमला बोला है। उन्होंने देव समाज का हवाला देते हुए कहा कि आज कंगना जिन-जिन मंदिरों में जा रही हैं, उन मंदिरों की साफ-सफाई करवाना जरूरी है। यह बात कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने देव नीति व देव संस्कृति का हवाला देते हुए द्रंग विधानसभा के टकोली में जनसभा को संबोधित करते हुए कही।

‘कंगना के खान पान को लेकर देव समाज के लोग’
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कंगना के खान पान को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें हो रही हैं, उससे देव समाज व देव नीति के लोग आहत हैं। देव नीति के विपरीत कई तरह के प्रहार कर देव समाज को कलंकित करने की शिकायतें भी सामने आ रही हैं। देवभूमि में रहकर प्रदेश के लोग देव नीति पर निष्ठा व विश्वास रखते हैं।

’74 साल की उम्र में तीसरी बार पीएम बनने का सपना देख रहे मोदी’
वहीं, कंगना रनौत द्वारा वीरभद्र परिवार पर कुर्सी से चिपके रहने के आरोपों पर भी अपने संबोधन में विक्रमादित्य सिंह ने कंगना को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि जनता ने उनके परिवार को यह आर्शीवाद दिया है, तभी उनके पिता स्व. वीरभद्र सिंह 6 बार सीएम रहे। यदि उनमें इतनी हिम्मत है तो हमारे परिवार पर निजी तौर पर आरोप लगाने के बजाय पीएम मोदी को भी कुर्सी छोड़ने की बात कहें। पीएम मोदी भी कई सालों तक गुजरात के सीएम रहे हैं और अब 74 वर्ष की उम्र में तीसरी बार पीएम बनने का सपना देख रहे हैं।

‘कंगना की एक टांग मुंबई में एक हिमाचल में’
इतना ही नहीं विक्रमादित्य सिंह ने कंगना पर जुबानी प्रहार करते हुए आज वे हरेक मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ही गुणगान कर रही है। इस जाप से उनकी नाव पार लगने वाली नहीं है। उनकी एक टांग मुंबई और एक टांग हिमाचल में है और दो नावों पर सवार कंगना की नाव बहुत जल्द डूबने वाली है। उन्होंने कंगना को नसीहत देते हुए कहा कि अपना बोरिया बिस्तर तैयार रखो और 4 जून के बाद मुंबई में फिल्म प्रोजेक्टों पर काम करने की तैयारी करो। इस मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य ने अपनी प्राथमिकता गिनवाते हुए मंडी जिले के टकोली में केंद्र से फ्रूट एवं फूड प्रोसेसिंग यूनिट मंजूर कराने की भी बात कही। इस जनसभा में उनके साथ पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर भी मौजूद रहे।  

Satta Ka Sangram: राशन की जगह रोजगार दे सरकार, खत्म हो जातिवाद; गाजीपुर में युवा वोटरों ने खुलकर रखी अपनी बात

Mon, 20 May 2024 02:13 PM

Satta Ka Sangram: मीडिया का चुनावी रथ ‘सत्ता का संग्राम’ सोमवार को गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में पहुंचा। इस दौरान युवा वोटरों ने अपना पक्ष खुलकर रखा। रोजगार, जातिवाद व शिक्षा के मुद्दे को उठाया।  
Lok sabha election 2024 satta ka sangram youth shared opinions in Ghazipur
सत्ता का संग्राम के दौरान अपना पक्ष रखते युवा – फोटो f – फोटो AMMp 24 News

लोकसभा चुनाव को लेकर मीडिया का चुनावी रथ ‘सत्ता का संग्राम’ मतदाताओं का सियासी मूड जानने निकला है। अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को चुनावी रथ गाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में पहुंचा। सुबह आम लोगों से चाय पर चर्चा करने के बाद दोपहर में युवाओं के मुद्दों पर चर्चा की गई। जहां युवाओं ने खुलकर अपनी बातों को रखा। शाम को राजनीतिक दलों के नेताओं से बातचीत कर उनके दावे और वादे को जानने का प्रयास किया जाएगा।  

चिलचिलाती धूप और गर्मी के बीच सोमवार की दोपहर में शास्त्री नगर चौराहे पर युवाओं ने सत्ता का संग्राम अभियान में अपना पक्ष खुलकर रखा। युवाओं ने रोजगार और शिक्षा के मुद्दे को उठाया। इस दौरान पेपर लीक के मुद्दे को भी युवाओं ने प्रमुखता से उठाया। 

परीक्षा, रिजल्ट और ज्वाइनिंग समय से कराए सरकार

श्रवण कुमार ने कहा कि सरकार रोजगार पर बात करे। परीक्षा, रिजल्ट और ज्वाइनिंग समय से कराए। कहा कि गाजीपुर में विकास नहीं जातिवाद की बातें होती हैं। वहीं सुधांशु कहते हैं कि एकीकरण की कोई फैक्टरी नहीं। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। सरकार को राशन की जगह रोजगार देना चाहिए। कहा कि गैस से अधिक यहां पेपर लीक हो रहा है। कहा कि गाजीपुर में युवा भी जाति पर वोट देता है, युवाओं को जागरूक होना चाहिए। युवा रोजगार मांग रहे, लेकिन लाठी मिल रही है। 

आनद पांडेय कहते हैं कि भारत वीरो की धरती है। यहां सैनिक भर्ती नहीं हो रही है। सरकार युवाओं को रोजगार नहीं देना चाहती है। देश में जातिवाद खत्म होना चाहिए। जातिवाद पर राजनीति नहीं होना चाहिए। 

युवाओं ने इन मुद्दों को उठाया

  • सरकार राशन की जगह रोजगार दे। 
  • महंगाई पर रोक लगाना चाहिए। 
  • शिक्षा सस्ती होनी चाहिए।  
  • देश में जातिवाद खत्म होना चाहिए।
  • आरओ एआरओ का पेपर लीक सरकार की चूक।
  • चुनावी मुद्दा जातिवाद नहीं रोजगार हो।

Hasanpur News: हसनपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम गंगा चोली मु0 मे बंदरों का आतंक आधा दर्जन महिलाएं व बच्चे घायल।

रिपोर्ट  By- अली अहमद सैफी Mon, 20 May 2024 02:45 PM

बंदरों का आतंक आधा दर्जन महिलाएं व बच्चे घायल – फोटो f – फोटो AMMp 24 News

हसनपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम गंगा चोली मु0 मे पिछले कयी वर्षों से बंदरों का आतंक चरम सीमा पर है। बंदरों की संख्या एक- दो मे नहीं बल्कि सैकड़ों  मे होने कारण प्रतिदिन किसी न किसी महिला या बच्चों को अकेला देखकर लग – भग आधा दर्जन या उस से भी अधिक संख्या मे बंदर महिलाओं तथा मासूम बच्चों पर अचानक हमला कर देते हैं।

बंदरों का आतंक आधा दर्जन महिलाएं व बच्चे घायल – फोटो f – फोटो AMMp 24 News

इस समस्या के विकराल रूप को देखकर उक्त ग्रामीणों ने अनेकों बार लिखित व मौखिक रूप से जिला प्रशासन से पूर्व मे भी शिकायतें कीं परन्तु कोई सुनवाई नहीं होता देख कर गंगा चोली निवासी ग्रामीण ने हमारे संवाददाता अली अहमद सैफी को बताया की अभी पूर्व मे अनेकों महिलाओं तथा मासूम बच्चों को बंदरों ने बहुत ही बुरी तरहा से काठ कर घायल कर दिया है,जिस मे बुजुर्ग महिला बिलकीस पत्नी बल्लू सलमानी संजीदा पत्नी अकरम व मासूम बच्चे आज़म पुत्र अकरम आदि जो की मात्र एक ही परिवार से ताल्लुक रखते हैं, को काठ कर घायल कर दिया है। तथा और भी अनेकों ग्रामीणों को बंदरों के द्वारा काठा गया है,इन्फोर्मेशन प्राप्त नहीं होने के कारण अन्य घायल व्यक्तियों के नाम उक्त ख़बर मे सम्लित नहीं किए जा रहे हैं।

बंदरों का आतंक आधा दर्जन महिलाएं व बच्चे घायल – फोटो f – फोटो AMMp 24 News


ग्रामीणों ने बताया की एक बन्दर पागल भी हो चुका है,जोकि सर्वाधिक हमलावर हो रहा है। जबकि ग्रामीणों को खाने पीने के सामान के साथ साथ छतों पर कपड़े सुखाना भी बहुत मुश्किल हो गया है। बंदरों का झुंड़ खाने पीने की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण झुंझलाहट मे कपड़ों तक को फ़ाड़ देता है।

बंदरों का आतंक आधा दर्जन महिलाएं व बच्चे घायल – फोटो f – फोटो AMMp 24 News


इस समस्या के समाधान के लिएं ग्रामीणों ने अति शीघ्र जिला प्रशासन से वन विभाग को निर्देशित करने की मांग करते हुए बंदरों को पकड़ कर कहीं दूसरी जगाह सिप्ट कराने की बात कही है।
ऐसा नहीं करने तथा शीघ्र ही बंदरों के आतंक से स्थाई निजात नहीं दिलाने की स्थिति मे वन विभाग कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने की बात कही है।
आज़ दिनांक -20-05-2024

हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246

Aftab khan Sampadak

Aftab khan Sampadak

मानवाधिकार मीडिया

AMMp 24 News live tv 

आपकी ताकत

ब्रेकिंग न्यूज पढ़ें 20 मई के मुख्य और ताजा समाचारAMMp 24 News 


03:49 PM, 20-MAY-2024

PHOTOS: लखनऊ में राजनाथ, तो मुंबई में उद्धव ने परिवार के साथ डाला वोट; आरबीआई गवर्नर ने लोगों से की खास अपील

PHOTOS: लखनऊ में राजनाथ, तो मुंबई में उद्धव ने परिवार के साथ डाला वोट; आरबीआई गवर्नर ने लोगों से की खास अपील

Lok Sabha Polls voting fifth phase politicians election photos news in hindi

PHOTOS: लखनऊ में राजनाथ, तो मुंबई में उद्धव ने परिवार के साथ डाला वोट; आरबीआई गवर्नर ने लोगों से की खास अपील 

03:49 PM, 20-MAY-2024

लखनऊ वोटिंग लाइव: लखनऊ में दोपहर तीन बजे तक 41.90 फीसदी मतदान, मोहनलालगंज में 51.08 प्रतिशत वोटिंग

Lok Sabha Election 2024 Phase 5 Voting Live Polling on lucknow loksabha

Uttar Pradesh Lok Sabha Chunav: लखनऊ की वीआईपी सीट पर मतदान जारी है। 2019 के चुनावों में 57.68% वोट पड़े थे। ऐसा अनुमान है कि इस बार यह मत प्रतिशत बेहतर होगा।


03:53 PM, 20-MAY-2024

Amethi lok sabha: अमेठी में तीन बजे तक 45.13 फीसदी वोटिंग, मतदान के बाद भाजपा प्रत्याशी ने दिया बयान

Amethi lok sabha: Voting took some time, politicians kept solving political equations till the last moment, st

Amethi lok sabha: यूपी की वीआईपी अमेठी सीट पर मतदान जारी है। दोपहर 3 बजे तक 45.13 फीसदी मतदान हुआ। बूथों पर मतदाताओं की कतार लगी हुई हैं। 

03:53 PM, 20-MAY-2024

VIDEO : देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर भड़के व्यापारी, बंद रखा बाजार

देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर भड़के व्यापारी, बंद रखा बाजार 

03:52 PM, 20-MAY-2024

MP: SP ऑफिस में महिला का शव रखकर हंगामा, परिजनों ने कहा- ससुराल वालों ने की हत्या; फंदे पर लटका मिला था शव

MP: छिंदवाड़ा एसपी ऑफिस में आज उस वक्त बवाल मच गया, जब सुसाइड के एक मामले में महिला का शव लेकर उसके परिजन एसपी ऑफिस के बाहर जमा हो गए तथा नारेबाजी करने लगे।
 

03:51 PM, 20-MAY-2024

SC Updates: बीमार महिला को डाक मतपत्र से मतदान की अनुमति नहीं; तेलंगाना हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ होगी सुनवाई

Supreme court updates SC agrees to hear plea against local bar association in Telangana

SC Updates: सुप्रीम कोर्ट ने एक बीमार महिला को डाक मतपत्र के जरिए वोट डालने की अनुमति को खारिज कर दिया है। उधर तेलंगाना उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ सुनवाई की याचिका को स्वीकार किया है। पढ़ें सुप्रीम कोर्ट अपडेट्स


12:29 PM, 20-MAY-2024

Himachal Weather: सात जिलों में पांच दिनों तक लू चलने का अलर्ट, कांगड़ा-बिलासपुर में स्कूलों की टाइमिंग बदली

Himachal Weather: Heat wave alert in many districts , Kangra  bilaspur school timings changed

 माैसम विज्ञान केंद्र शिमला ने राज्य के सात जिलों के कई भागों में आगामी पांच दिनों तक लू चलने का यलो अलर्ट जारी किया है। 

12:29 PM, 20-MAY-2024

IPL 2024: हैदराबाद के लिए कितनी खतरनाक होगी केकेआर? प्लेऑफ में भारी रहा है दो बार की चैंपियन टीम का पलड़ा

 केकेआर की टीम अब तक 13 बार आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंची है और टीम को आठ बार जीत मिली है, जबकि पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, टीम कभी क्वालिफायर-1 में नहीं हारी है। 

12:28 PM, 20-MAY-2024

Covid-19: जून में पीक पर पहुंच सकता है कोरोना, भारत में कहां-कहां रिपोर्ट किए गए नए वैरिएंट्स के मामले?

covid-19 new variant flirt kp.2 latest news coronavirus Rising In India

नए वैरिएंट को लेकर किए गए अध्ययन की रिपोर्ट के आधार पर विशेषतज्ञों ने बताया KP.2 जिस गति से बढ़ रहा है ऐसे में यह बहुत जल्दी अब तक सबसे तेजी से फैलने वाले JN.1 वैरिएंट की जगह ले सकता है। 

12:26 PM, 20-MAY-2024

UP: चुनाव ड्यूटी पर प्रतापगढ़ गए रामपुर जिले के सिपाही की हालत बिगड़ी, इलाहाबाद में उपचार के दौरान तोड़ा दम

UP: Rampur district constable, who went Pratapgarh on election duty, condition deteriorated, died in hospital

रामपुर जिले में तैनात सिपाही की प्रतापगढ़ में तबीयत बिगड़ गई। वह लोकसभा चुनाव करवाने के लिए ड्यूटी पर गए थे। आनन-फानन उन्हें इलाहाबाद रेफर किया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। कांस्टेबल विकेश कुमार अमरोहा के रहने वाले थे।


12:24 PM, 20-MAY-2024

Roorkee: लिब्बरहेड़ी में फैक्टरी कर्मचारियों ने शुरू की हड़ताल, कई मांगों को लेकर उठाई आवाज

Roorkee News Factory workers started strike in Libberheri regarding many demands

कर्मचारियों की मांग है कि उनका वेतन बढ़ाया जाए। साथ ही साप्ताहिक अवकाश और सरकारी अवकाश भी उन्हें दिया जाए। 

12:24 PM, 20-MAY-2024

Update: अगले महीने बंद हो रही है गूगल की यह सर्विस, आपको भी फोन से हटाना होगा

Google One VPN shuts down on June 20 Pixel updates coming

गूगल ने अपने सपोर्ट पेज पर कहा है कि Google One VPN को 20 जून 2024 को बंद कर दिया जाएगा। इससे पहले भी Google One VPN के बंद होने की खबर आई थी लेकिन कोई तारीख नहीं बताई गई थी। पूर्व की रिपोर्ट में कहा गया था कि अगले कुछ महीने में Google One VPN को बंद कर दिया जाएगा।
 

12:24 PM, 20-MAY-2024

Polls: ’10 जून को ओडिशा में भाजपा की डबल इंजन सरकार’, ढेंकनाल में PM मोदी का दावा; भ्रष्टाचार पर बीजद को घेरा

पांचवें चरण के मतदान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ओडिशा के पुरी में हुंकार भरी। उन्होंने पुरी में भाजपा उम्मीदवार संवित पात्रा के समर्थन में रैली भी की


12:25 PM, 20-MAY-2024

राष्ट्रपति रईसी के हेलीकॉप्टर का अमेरिका से क्या कनेक्शन? जानें सबकुछ

हेलीकॉप्टर की तस्वीरों और वीडियो से इस बात की पुष्टि होती है कि ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री अमेरिका में निर्मित बेल 212 हेलीकॉप्टर पर सवार थे।


12:17 PM, 20-MAY-2024

पारा हाई: हरियाणा में गर्मी का थर्ड डिग्री टॉर्चर, 47.2 पर तपा नूंह, गंभीर हीट वेव का रेड अलर्ट जारी

Heat Wave red alert in Haryana weather update news in hindi

हरियाणा में एक सप्ताह से भीषण गर्मी और प्रचंड हीट वेव का दौर जारी है। इन क्षेत्रों पर लगातार बलूचिस्तान और थार मरुस्थल से सीधी पश्चिमी शुष्क गर्म हवाएं चलने और सुबह से शाम तक सूर्य की तपिश से तापमान बढ़ रहा है। इसके अलावा 15-20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज गति से सतही हवाएं चलने से वातावरण से नमी नदारद हो रही है


12:21 PM, 20-MAY-2024

LS Polls 2024: क्यों कहा जा रहा भाजपा के लिए पांचवा चरण ‘सेफ जोन’, क्यों गेम चेंजर हो सकता है यह फेज?

पांचवें चरण में आठ राज्यों में हो रहे 49 सीटों के लिए सोमवार सुबह से मतदान जारी है। केंद्रीय चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, 2019 में हुए पांचवें चरण के मतदान में भारतीय जनता पार्टी ने 40 सीटों पर चुनाव लड़ा था। इन सीटों में भारतीय जनता पार्टी ने 80 फीसदी सफलता के साथ 32 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को सांसद बनवाया था। 

12:20 PM, 20-MAY-2024

VIDEO : मनाली-लेह मार्ग पर ट्रक खराब होने से घंटों फंसे रहे सैकड़ों वाहन

मनाली-लेह मार्ग पर ट्रक खराब होने से घंटों फंसे रहे सैकड़ों वाहन 

12:17 PM, 20-MAY-2024

LS Polls 2024: देवेंद्र फडणवीस बोले- यह युद्ध की नीति है, कनविंस नहीं कर सकते तो कनफ्यूज कर दो

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उनका मानना है कि किसी भी राज्य में क्षेत्रीय अस्मिता की बात गलत नहीं है। लेकिन एक बड़े समाज को निशाना बना कर क्षेत्रीय अस्मिता की बात करना हमें मंजूर नहीं है। जिस तरह से शिवसेना ने क्षेत्रीय अस्मिता से ऊपर उठकर राष्ट्रीय अस्मिता की ओर प्रवास किया। 

12:17 PM, 20-MAY-2024

आयकर छापा: आगरा में 20 हजार करोड़ का जूता कारोबार, पर्चियों से लेनदेन…ऐसे होता है करोड़ों का भुगतान

Income tax raid Shoe business worth Rs 20 thousand crores in Agra transactions of crores through slips

आगरा में जूता कारोबारियों पर आयकर विभाग के छापे के बाद अब कई राज खुलने लगे हैं। बताया गया है कि लाखों नहीं बल्कि करोड़ों के लेनदेन भी पर्चियों से हो जाते हैं। इसके लिए मामूली कमीशन के खेल चलता है

12:23 PM, 20-MAY-2024

Kanpur: ट्रक और ट्राला में भिड़ंत के बाद लगी आग, परिचालक जिंदा जला

Kanpur: Fire broke out after collision between truck and trolley, operator burnt alive

कानपुर में दर्दनाक घटना हुई। ट्रक और ट्राला में भिड़ंत के बाद आग लग गई। हादसे में परिचालक जिंदा जल गया। 

12:23 PM, 20-MAY-2024

Mandi: मंडी संसदीय क्षेत्र में 11703 मतदाताओं के लिए 21 मई से शुरू होगी मतदान की प्रक्रिया

lok sabha election: Voting process will start from May 21 for 11703 voters in Mandi parliamentary constituency

मंडी संसदीय क्षेत्र के 11703 ऐसे मतदाता भी हैं जो 21 मई से लेकर 29 मई के बीच अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।


03:27 PM, 20-MAY-2024

Etah: ईंट के भट्ठे में गिर कर जिंदा जल गया मजदूर, पूरा शरीर जल कर पल भर में हो गया राख

laborer was burnt alive after falling into a brick kiln his entire body was burnt to ashes in a moment

एटा में ईंट भट्ठा मालिक की जल कर मौत हो गई। वह कोयले को भट्टी में डाल रहा था, उसी समय पैर फिसल गया। मजदूर जलती भट्ठी के अंदर चला गया। भट्ठा के चैंबर के अंदर आग काफी तेज थी।कुछ ही पल में उसका आधे से अधिक शरीर जल कर राख हो गया।

 

03:27 PM, 20-MAY-2024

कबीरधाम में दर्दनाक हादसा: खाई में गिरी तेज रफ्तार पिकअप, हादसे में 15 लोगों के मरने की खबर, दर्जनभर घायल

Tragic accident in Kabirdham Speeding pickup fell into ditch news of 15 people dead in the accident

पिकअप में करीब 30 से अधिक लोग सवार थे जिसमें से 15 लोगों की मौत की जानकारी मिल रही है। वहीं दर्जनभर लोग घायल बताए जा रहे हैं। 

03:26 PM, 20-MAY-2024

Umaria News: तेज रफ्तार पिकअप ने ली बुजुर्ग की जान, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

Speeding pickup took the life of an elderly man in Umaria

Umaria News: कोतवाली थाना क्षेत्र के सिविल लाइन चौकी के एनएच 43 में भरौला के पास अनियंत्रित पिकअप ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में उनकी मौत हो गई। 

03:25 PM, 20-MAY-2024

Railway News:  21 तक बदला रहेगा मुरादाबाद मंडल की 35 ट्रेनों का रूट, किसान आंदोलन से प्रभावित हुई गाड़ियां

अंबाला मंडल में चल रहे किसान आंदोलन का असर रेलगाड़ियों पर भी पड़ रहा है। रेलवे ने पंजाब और जम्मू जाने वाली 35 ट्रेनों का मार्ग 21 मई तक बदला है। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है


03:56 PM, 20-MAY-2024

Shahdol: आवारा सांड के हमले से मौत के बाद शहडोल-अमरकंटक मार्ग पर शव रखकर परिजनों ने लगाया जाम, पुलिस तैनात

Shahdol death due to stray bull attack family members blocked Shahdol-Amarkantak road

धनपुरी थाना क्षेत्र के आजाद चौक में सड़क पर शव रखकर परिजन मांग कर रहे हैं। परिजनों का कहना है कि आवारा सांड ने यहां उत्पाद मचा रखा था, जिसकी जानकारी पूर्व में नगर पालिका धनपुरी को दी गई थी। लेकिन जवाबदारों ने इस आवारा सांड को पकड़ना उचित नहीं समझा। 

03:54 PM, 20-MAY-2024

MP News: भोपाल में लाखों की नोट बरामद करने वाली टीम में शामिल आरक्षक ने थाने में की आत्महत्या की कोशिश

MP News: Constable, who was part of the team that recovered notes worth lakhs in Bhopal, attempted suicide in

भोपाल में अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में छापेमारी के बाद नोटो से भरे बैग गायब करने की भूमिका में टीआई समेत पांच पुलिसकर्मीयों को निलंबित किया जा चुका है।


04:00 PM, 20-MAY-2024

Delhi Excise Policy Case: राउज एवेन्यू कोर्ट नहीं मिली के कविता को राहत, तीन जून तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आबकारी नीति मामले से जुड़े सीबीआई केस में बीआरएस एमएलसी के. कविता की न्यायिक हिरासत तीन जून तक बढ़ा दी है।  

04:00 PM, 20-MAY-2024

Budaun: भीषण गर्मी में बिजली कटौती से चढ़ा ग्रामीणों का पारा, सड़क पर प्रदर्शन… कार छोड़कर भागे जेई

Villagers protests due to power cut JE ran away leaving the car in Budaun

बदायूं के जरीफनगर में बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों ने पड़रिया चौराहे पर बिजली कटौती को लेकर जेई को घेराव किया। ग्रामीणों का गुस्सा देख जेई कार छोड़कर मौके से भाग गए।

News Flash 20 मई 2024

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुबह 11 बजे तक 23.66 फीसदी मतदान
  • 11:24 AMराजस्थान SI भर्ती 2021 पेपर लीक मामले में आरोपियों ने SC का दरवाजा खटखटाया 
  • 11:00 AMमहाराष्ट्र के पूर्व CM उद्धव ठाकरे ने परिवार सहित मुंबई में डाला वोट 
  • 10:29 AMप्रधानमंत्री मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत पर जताया शोक 
  • 10:19 AMप्रधानमंत्री मोदी ने पुरी के जगन्नाथ मंदिर में की प्रार्थना 
  • 9:39 AMलोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत सुबह 9 बजे तक 10.28 फीसदी मतदान 
  • 9:24 AMजम्हूरियत में सबसे बड़ी चीज लोगों की आवाज: उमर अब्दुल्ला 
  • 8:46 AMईरान के राष्ट्रपति रईसी के दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर का मलबा मिला 
  • 8:28 AMमुझे तो लग रहा है कि इस बार केंद्र में बदलाव जरूर होगा: मायावती 
  • 8:17 AMओडिशा के पुरी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो 
  • 7:59 AMईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के हेलिकॉप्टर तक पहुंची रेस्क्यू टीमें 
  • 7:42 AMविकसित भारत को ध्यान में रखते हुए वोट किया: अक्षय कुमार 
  • 7:16 AMलोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत मुंबई में उद्योगपति अनिल अंबानी ने डाला वोट 
  • 7:12 AMBSP सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ में डाला वोट 
  • 7:00 AMलोकसभा चुनाव 2024: पांचवें चरण के लिए मतदान शुरू 
  • 6:36 AMPM मोदी ने वोटरों से की रिकॉर्ड मतदान की अपील, पांचवें चरण में 49 सीटों पर डाले जाएंगे वोट 
  • 5:38 AMताइवानी राष्ट्रपति के तौर पर आज शपथ लेंगे लाई चिंग-ते 
  • 4:55 AMईरान के राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने पर बचाव दल भेजने के लिए तैयार: रूस 
  • 4:35 AMलोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान आज, 9 करोड़ वोटर चुनेंगे 49 सांसद 
  • 2:24 AMईरान राष्ट्रपति हेलिकॉप्टर हादसा: खराब मौसम के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में आ रही परेशानी 
  • 12:54 AMतुर्की ने ईरान भेजा नाइट विजन सर्च हेलिकॉप्टर, 32 बचावकर्मी और 6 गाड़ियां भी भेजीं 
  • 12:21 AMईरान: हादसे वाली जगह के करीब पहुंची रेस्क्यू टीम, राष्ट्रपति का हेलिकॉप्टर हुआ है 

राष्ट्रपति का हेलिकॉप्टर हुआ है दुर्घटनाग्रस्त

News Flash 19 मई 2024

ईरान: रेस्क्यू टीम को मिला राष्ट्रपति रईसी और उनके साथियों को ले जा रहा हेलिकॉप्टर 
  • 11:40 PMराष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर हादसे के बाद बोले ईरान के सुप्रीम लीडर- लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं 
  • 10:55 PM’ईरान के साथ खड़ा है भारत’, ईरान के राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर हादसे पर पीएम मोदी ने जताई चिंता 
  • 10:01 PM’हमारे कार्यकर्ताओं और नेताओं को गिरफ्तार कर रही पुलिस’, मुंबई में वोटिंग से पहले उद्धव गुट का आरोप 
  • 9:06 PMमणिपुर में फिर हिंसा, बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, दो जख्मी 
  • 7:55 PMराष्ट्रपति इब्राहिम रईसी से कोई संपर्क नहीं हो सका है- ईरान के गृह मंत्री का बयान 
  • 6:41 PMईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के हेलिकॉप्टर की हुई हार्ड लैंडिंग  
  • 6:36 PMUP: आगरा में सबसे ज्यादा गर्मी, 47.7℃ मापा गया अधिकतम तापमान 
  • 6:09 PMदिल्ली के सफदरजंग में 44.4 डिग्री तक पहुंचा पारा 
  • 5:56 PMतमिलनाडु: प्राइवेट फैक्ट्री के डंप यार्ड में लगी आग 
  • 5:33 PMISI के लिए जासूसी करने वाले एजेंट राम सिंह को UP एटीएस ने लखनऊ से किया गिरफ्तार 
  • 4:56 PMकंगना रनौत ने CM सुक्खू पर साधा निशाना, कहा- 4 जून को पर्दे से उतर जाएगी कांग्रेस की फिल्म 
  • 4:05 PMFSL की एक टीम सिविल लाइन थाने पहुंची, दिल्ली पुलिस के साथ दोबारा जा सकती है CM हाउस 
  • 3:47 PMअभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में TMC में शामिल हुए भाजपा सांसद कुनार हेम्ब्रम 
  • 2:49 PMफूलपुर: अखिलेश और राहुल की ज्वाइंट रैली में बवाल, बैरिकेडिंग कूद कर स्टेज के पास पहुंचे कार्यकर्ता 
  • 2:44 PMलखनऊ: UPSTF ने हत्थे चढ़े फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट बनाकर एडमिशन लेने वाले 2 शख्स 
  • 2:04 PMस्वाति मालीवाल केस: दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल के घर से जब्त किया CCTV डीवीआर 
  • 2:00 PMसोशल मीडिया इंन्फ्लुएंसर भीकू म्हात्रे को कर्नाटक CCB पुलिस ने किया गिरफ्तार 
  • 1:51 PMभारत सेवाश्रम संघ, रामकृष्ण मिशन और इस्कॉन के संतों का अपमान स्वीकार नहीं: PM मोदी 
  • 1:43 PMदिल्ली: प्रदर्शन छोड़कर अपने आवास पहुंचे अरविंद केजरीवाल 
  • 1:14 PMस्वाति मालीवाल केस में दिल्ली पुलिस की टीम फिर अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची 
  • 1:03 PMदिल्ली: मौसम को लेकर IMD का रेड अलर्ट, 28-44 डिग्री रह सकता है तापमान 
  • 1:01 PM’हम PoK वापस लेकर रहेंगे…’, प्रयागराज में बोले अमित शाह 
  • 12:08 PM’इन्होंने AAP को कुचलने का इरादा बनाया गया’, कार्यकर्ताओं से बोले केजरीवाल 
  • 11:40 AMझारखंड के साथ याद आते हैं नोटों के पहाड़, जमशेदपुर में बोले पीएम मोदी 
  • 11:25 AMआंध्र प्रदेश: नेल्लोर में लॉरी से टकराई RTC बस, हादसे में 2 लोगों की मौत 
  • 10:58 AMदिल्ली: आज दोपहर 12 बजे AAP कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे केजरीवाल 
  • 10:56 AMगोवा: BJP नेता बिकम हाथरे को कर्नाटक सीसीबी पुलिस ने किया गिरफ्तार 
  • 10:15 AMकेजरीवाल मौजूदा PM को सीधे चुनौती दे रहे हैं…ये आसान काम नहीं है: सलमान खुर्शीद 
  • 9:46 AMAAP ने प्रदर्शन के लिए नहीं ली कोई परमिशन, बीजेपी ऑफिस के आसपास लगी रहती है धारा 144: दिल्ली पुलिस 
  • 9:18 AMBJP मुख्यालय के बाहर 3 पैरामिलिट्री फोर्स की कंपनियां तैनात, AAP ने किया था प्रदर्शन का ऐलान 
  • 9:04 AMदिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, सुबह 11 से 2 बजे तक बंद रह सकता है DDU मार्ग 
  • 8:37 AMस्वाति मालीवाल केस में दिल्ली पुलिस को आशंका, CCTV से की गई छेड़छाड़ 
  • 8:10 AMयूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 
  • 7:35 AMजम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन 
  • 7:12 AMलोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी 
  • 6:25 AMतीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव 
  • 5:28 AMमध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत 
  • 3:31 AMPoK से आवाज उठ रही है कि वे लोग पाकिस्तान के साथ नहीं रहना चाहते: राजनाथ सिंह 
  • 2:50 AMपाकिस्तान ने किर्गिस्तान से बुलाए 180 पाकिस्तानी छात्र, एक दिन पहले ही हुई थी 3 छात्रों की लिचिंग 
  • 1:03 AMनई दिल्ली: विभव कुमार को तीस हजारी कोर्ट ने 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा 
  • 12:07 AMIPL: प्लेऑफ में पहुंची कोहली की RCB, रोमांचक मैच में CSK को दी मात