🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें 21 – May – 2024 – मंगलवार 🌏🌍🌎🌍🌎🌏🌍🌏🌏🌍🌏🌏⭐गुड मॉर्निंग,खास आपके लिए⭐ 🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺
Aftab khan ××× Human Rights Media Council AMMP 24 News live tv Date: 21 May 2024
Ebrahim Raisi: ईरान के दिवंगत राष्ट्रपति का सम्मान, भारत में आज राष्ट्रीय शोक; बेअसर रहा चीन-पाकिस्तान का दबाव
Tue, 21 May 2024 05:53 AM
Ebrahim Raisi: ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन और सात अन्य की हेलीकॉप्टर हादसे में मौत पर भारत सरकार ने मंगलवार को एक दिवसीय राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। इस दिन देशभर की सभी सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।
हेलिकॉप्टर हादसे में ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की आकस्मिक मौत भारत के लिए भी बड़ा नुकसान है। ये रईसी ही थे, जिन्होंने चीन और पाकिस्तान की ओर से दबाव डाले जाने के बावजूद चाबहार बंदरगाह भारत को सौंपने का रास्ता साफ किया। यही नहीं, ईरान के इस्लामिक देश होने के बाजवूद रईसी ने कश्मीर के मसले पर भी हमेशा भारतीय रुख का समर्थन किया।
कोर्ट से निकलते हुए बृजभूषण सिंह बोले: ‘मेरे पास बेगुनाही के सबूत, पुलिस साबित करे जो आरोप लगाए गए हैं’
Tue, 21 May 2024 04:14 PM
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मेरे ऊपर अभी चार्ज फ्रेम हुआ, जो आरोप लगाए गए हैं उसे अब पुलिस को साबित करना है। मेरे पास अपनी बेगुनाही के पूरे सबूत हैं।
दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को महिला पहलवानों द्वारा दायर एक आपराधिक मामले में भाजपा सांसद व भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न, धमकी और महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने के आरोप तय कर दिए। अदालत ने अभियोजन पक्ष को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा शुरू करने का निर्देश दिया है। कोर्ट से बाहर आने पर बृजभूषण ने कहा कि मैं पहले ही अपनी बेगुनाही का सबूत दे चुका हूं।
कोर्ट से बाहर आने पर पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मेरे ऊपर अभी चार्ज फ्रेम हुआ, जो आरोप लगाए गए हैं उसे अब पुलिस को साबित करना है। मेरे पास अपनी बेगुनाही के पूरे सबूत हैं। उनकी टिकट काटे जाने को लेकर किए गए एक सवाल पर बृजभूषण ने कहा कि मेरे बेटे टिकट मिल गया है।
भिखारियों से सावधान भीख मांगने आई, लूट ले गई लाखों: अधिवक्ता की बेटी को बेहोश कर नकदी-जेवर ले गई महिला, रिपोर्ट दर्ज
Tue, 21 May 2024 08:55 PM
घर का मुख्य दरवाजा खुला हुआ है। अधिवक्ता की बेटी घर के अंदर बेहोश पड़ी थी। बेटी ने होश में आने पर बताया कि एक महिला भीख में आटा मांगने आई थी। वो दरवाजा खोलकर अंदर आई तो महिला भी उसके पीछे-पीछे आ गई और उसे बेहोश कर दिया। महिला बेहोश कर ढाई लाख रुपये नकद और लाखों रुपये कीमत के सोने के जेवरात लूट ले गई।
सिकंदराराऊ नगर के मध्य गुजर रहे जीटी रोड से लगी शिव कॉलोनी में 21 मई की दोपहर को एक महिला भीख मांगने के बहाने एक घर का दरवाजा खुलवाकर अंदर घुस गई। घर में मौजूद किशोरी को बेहोश कर ढाई लाख रुपये नकद और लाखों रुपये कीमत के सोने के जेवरात चोरी कर ले गई। घटना का पता तब लगा, जब किशोरी की मां घर लौटी। इस संबंध में अज्ञात महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
सिकंदराराऊ निवासी प्रमोद कुमार बघेल अधिवक्ता हैं और तहसील पर वकालत करते हैं। प्रमोद ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि मंगलवार को उनके शिव कॉलोनी स्थित आवास पर सुबह करीब साढ़े 11 बजे उनकी पत्नी किसी काम से बाहर गई थीं। घर पर उनकी 13 वर्षीय बेटी प्रिया अकेली थी। जब उनकी पत्नी दोपहर दो बजे घर लौटकर आईं तो देखा कि घर का मुख्य दरवाजा खुला हुआ है। प्रिया घर के अंदर बेहोश पड़ी थी।
प्रिया ने होश में आने पर बताया कि एक महिला भीख में आटा मांगने आई थी। वो दरवाजा खोलकर अंदर आई तो महिला भी उसके पीछे-पीछे आ गई और उसे बेहोश कर दिया। अधिवक्ता ने बताया कि उनकी पत्नी को पूरा घर अस्त-व्यस्त मिला। कमरे में रखे ढाई लाख रुपये नकद, एक जोड़ी सोने के कुंडल, 2 चेन, दो चूड़ी, एक सोने का हार महिला ले गई। बता दें कि इन-दिनों नगर में कई युवा और महिलाएं भिखारी बनकर घूमते नजर आ रहे हैं।
Bahraich News: बेकरी व्यवसायी ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दी
Tue, 21 May 2024 01:38 AM
चित्तौरा(बहराइच)। पुलिस लाइन रेलवे क्रॉसिंग के पास सोमवार की दोपहर गोरखपुर-बहराइच स्पेशल ट्रेन के सामने ट्रैक पर लेटकर अधेड़ ने जान दे दी। हादसा देख आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। हादसे के बाद ट्रेन लगभग आधा घंटे तक ट्रैक पर खड़ी रही। वहीं क्रॉसिंग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइनें लग गईं और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। गेटमैन की सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस ने जांच कर शव की शिनाख्त कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दरगाह शरीफ थानाक्षेत्र के डिगिहा निवासी अनिल कुमार प्रजापति (50) ने कोतवाली देहात क्षेत्र के पुलिस लाइन रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन नंबर 05131 के सामने ट्रैक पर लेटकर आत्महत्या कर ली। ट्रेन ऊपर से गुजरने के कारण गर्दन शरीर से अलग होगर कई मीटर दूर जा गिरी। गेटमैन आशीष कुमार ने बताया कि ट्रेन गुजरने से पहले उक्त अधेड़ वहीं खड़ा रहा। जैसे ही ट्रेन करीब आई तो वह दौड़कर पटरियों पर जाकर लेट गया और ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई। इस दौरान किसी को भी उसे पटरी से हटाने का मौका नहीं मिला। रेलवे पुलिस ने जांच कर शव को ट्रैक से हटाकर उसकी शिनाख्त कराई।
Bahraich News: निजी स्कूल हर साल बदल रहे यूनिफॉर्म, अभिभावकों पर बढ़ा आर्थिक बोझ
Tue, 21 May 2024 12:58 AM
बहराइच। निजी स्कूल हर सत्र में विद्यार्थियों की यूनिफॉर्म बदल देते हैं। दुकानों से संपर्क कर स्कूल में टेलर बुलाते हैं। वहीं बच्चों का नाप लेकर वहीं यूनिफॉर्म सिलवाते हैं। मनचाहे दाम पर मिलने वाली यूनिफॉर्म कहीं और नहीं मिलती है। पिछले सत्र में ये 2,200 रुपये की थी, वह मामूली बदलाव करके इस सत्र में 2,800 रुपये की कर दी गई है। इससे अभिभावकों पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है।
बेसिक व माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जिले में 4,133 सरकारी व निजी विद्यालय संचालित हैं। इनमें 7,68,466 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। इनमें से निजी विद्यालय हर सत्र में यूनिफॉर्म बदल रहे हैं। पुलिस लाइन निवासी धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि बेटा पहली कक्षा में है। इस बार यूनिफॉर्म बदलने से आर्थिक परेशानी हो रही है। वहीं पानी टंकी निवासी कृष्णा सिंह ने बताया कि पिछले साल उन्होंने यह 22-23 सौ में खरीदी थी। इस बार दाम बढ़ा कर 2,800 रुपये कर दिए।वहीं महंगी किताबें व फीस से घर का बजट भी बिगड़ जाता है। अभिभावकों ने फीस कम करने व यूनिफॉर्म सस्ती करने की मांग की है। डीआईओएस ने विद्यालय संचालकों से अपील की कि यूनिफॉर्म के लिए अभिभावकों पर दबाव न डालें।
जो विद्यालय नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी। -नरेंद्र देव पांडेय, जिला विद्यालय निरीक्षक
Amroha News: जनपद अमरोहा मे झोलाछाप डॉक्टर कर रहे आईपीसी की धारा 304 व भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 106 का उलंघन।
रिपोर्ट By अली अहमद सैफी Tue, 21 May 2024 11:51 AM
रिपोर्ट : – अली अहमद सैफी फोटो f – फोटो AMMP 24 News live tv
अमरोहा तहसील क्षेत्र के कस्बा हसनपुर व ग्रामीण क्षेत्रों मे बिना रजिस्ट्रेशन झोलाछाप डॉक्टर गली-गली मौहल्ले-मौहल्ले मे क़दम-क़दम पर अपनी दुकान, क्लीनिक, नर्सिंग होम व पैथोलॉजी लैब तथा मैडिकल स्टोर खोल कर धड़ल्ले से आईपीसी की धारा 304 व भारतीय न्याय संहिता -2023 की धारा 106 का जिला स्वास्थ्य विभाग से हमसाज होकर कर धड़ल्ले से रहे हैं उलंघन।
यहां हम आपको बताते चलें कि स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ, अतुल गोयल ने राज्य के मुख्य सचिवों को लिखे पत्र मे कहा है, कि भारतीय न्याय संहिता -2023 की धारा -106 में, उपचार मे लापरवाही से मृत्यु होने पर पंजीकृत डाक्टर को दो वर्ष की कैद और उचित जुर्माने का प्राविधान है। यह सज़ा उन मामलों में बढ़कर पांच वर्ष वर्ष हो सकती है,जो पंजीकृत डाक्टर नहीं हैं। इन नियमों की जानकारी सभी स्वास्थ्य कर्मियों को समय-समय पर प्रतिएक जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी,नोटल अधिकारी एवं स्वास्थ्य उपकेन्द्र स्वचालन करता चिकित्सा अधीक्षकों के द्वारा व्यापक रूप से उपलब्ध कराते रहने के मुख्यतः कानूनी प्रावधान मौजूद हैं। बावजूद इन सभी कानूनों के विपरित जिला स्वास्थ्य विभाग अमरोहा झोलाछाप डॉक्टरों को संरक्षण प्रदान करने मे लगा हुआ है। वो भी महज़ कागज़ के चंद टुकड़ों के लिएं। जिसके दुष्परिणाम स्वरूप
समय-समय पर झोलाछाप डॉक्टरों की दुकान, क्लीनिक, नर्सिंग होम पर गलत उपचार व्यवस्था के कारण अनेकों मरीजों की अकास्मिक मृत्यु होने की शिकायतों मे दिनो-दिन बढ़ोतरी होने की शिकायतें मिल रही हैं, झोलाछाप डॉक्टर मृतक परिजनों को या तो धमकाकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं, या फिर कोई व्यक्ति जागरूक हो तो (दो – चार लाख ) रुपए का लालच देकर उक्त मामले को रफा-दफा कर देते हैं।
इस संदर्भ मे सामाजिक कार्यकर्ता अली अहमद सैफी ने जिला स्वास्थ्य विभाग अमरोहा से तत्काल झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध विधिवत रूप से चैकिंग अभियान चला कर सख़्त से सख़्त कानूनी कार्यवाही अमल मे लाए जाने की मांग की है।
आज़ दिनांक -21-05-2024
Bahraich News: कड़ी धूप में वोटों की बारिश, कैसरगंज में 56 फीसदी मतदान
Tue, 21 May 2024 01:58 AM
बहराइच। कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र के आंशिक निर्वाचन क्षेत्र पयागपुर व कैसरगंज में सोमवार को मतदान को लेकर उत्सव जैसा माहौल दिखा। कड़ी धूप व उमस भी मतदाताओं का उत्साह कम नहीं कर सकी और मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिलीं। कैसरगंज में 56 प्रतिशत मतदान हुआ। ईवीएम में प्रत्याशियों की किस्मत कैद
हो गई। चार जून को चुनाव परिणाम आने के बाद मतदाताओं के रुख का पता चल सकेगा।
मतदान के दौरान कुछ केंद्रों पर ईवीएम मशीनों की खराबी के चलते मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं मतदाता सूची से नाम कटना भी अधिकांश बूथों पर परेशानी का सबब बना रहा। सूची में नाम नहीं होने से सैकड़ों की संख्या में मतदाता बूथों से मायूस होकर लौट गए। वहीं पयागपुर थाना क्षेत्र में फर्जी मतदान करने पहुंचे एक युवक को पयागपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया।
कैसरगंज लोकसभा सीट के लिए आंशिक निर्वाचन क्षेत्र पयागपुर व कैसरगंज विधानसभा के 813 मतदेय स्थलों पर सोमवार की सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ। इस दौरान कुछ बूथों पर ईवीएम मशीनों की खराबी के चलते कुछ देर के लिए मतदान प्रभावित रहा। मतदान को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला और बूथों पर सुबह के समय मतदाताओं की लंबी-लंबी लाइने दिखी और सुबह नौ बजे तक 14.46 प्रतिशत मतदान हुआ।
वहीं इसके बाद चटख धूप निकली, लेकिन धूप व उमस भी मतदाताओं के हौसलों को डिगा न पाई और 11 बजे तक दो विधानसभाओं में 29.4 प्रतिशत मतदान हुआ। हालांकि इसके बाद धूप ने अपनी तपिश का मीटर बढ़ाया और इसका असर मतदान प्रतिशत पर भी दिखा और अगले दो घंटों के मतदान में लगभग चार प्रतिशत की कमी हुई।
दोपहर एक बजे तक जिले के दोनों विधानसभाओं का मतदान प्रतिशत 40.17 रहा। दोपहर तीन बजे फिर मतदान प्रतिशत घटा और तीन बजे तक दोनों विधानसभाओं में सिर्फ 48.03 प्रतिशत मतदान हुआ। शाम को एक बार फिर मतदान ने थोड़ी गति पकड़ी और शाम पांच बजे तक 55.66 प्रतिशत मतदान हुआ।
दोपहर में रहा सन्नाटा
मतदान केंद्रों पर जहां सुबह के समय मतदाताओं की लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिलीं, तो वहीं दोपहर 12 बजे तेजवापुर के संविलियन विद्यालय उमरी, पयागपुर के प्राथमिक विद्यालय शंभू टिकरी, विशेश्वरगंज के प्राथमिक विद्यालय कंछर आदि पर सन्नाटा देखने को मिला। इन मतदान केंद्रों पर सिर्फ छिटपुट मतदाता आते-जाते दिखे।
मतदाताओं को वापस करने का आरोप
फखरपुर थाना क्षेत्र के टेंडवा अल्पी मिश्र स्थित मतदान केंद्र के बूथ संख्या 64 पर कुछ मतदाताओं ने मतदान कार्मिकों द्वारा वापस करने का आरोप लगाया। मतदाताओं का आरोप था कि उनके पास आयोग की ओर से जारी की गई पर्ची नहीं थी। ऐसे में वह हाथ से बनी पर्ची लेकर मतदान करने पहुंचे थे, लेकिन उसे अमान्य करते हुए वापस कर दिया गया। जबकि उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज है।
खराब हुईं दर्जनों ईवीएम, कुछ देर बाधित रहा मतदान
जिले के 813 मतदेय स्थलों पर जारी मतदान के दौरान दर्जनों ईवीएम मशीनें खराब हुईं। इसके चलते कुछ समय के लिए मतदान बाधित रहा। कुछ बूथों पर जहां सुबह के समय ईवीएम मशीनों ने धोखा दिया तो कहीं मतदान के दौरान दोपहर में। पयागपुर विधानसभा के मतदान केंद्र झाला तरहर में बूथ संख्या 210 पर दोपहर के समय ईवीएम खराब हुई। इसकी सूचना पर एसडीएम दिनेश कुमार, थाना प्रभारी कमलशंकर चतुर्वेदी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और लगभग एक घंटे बाद मशीन को दुरुस्त कर मतदान शुरू करवाया।
सूची में नाम नहीं, मायूस लौटे मतदाता
कैसरगंज लोकसभा के आंशिक निर्वाचन क्षेत्र पयागपुर व कैसरगंज के मतदान के दौरान बूथ लेवल अधिकारियों की भारी कमी देखने को मिली। लगभग हर बूथ पर 10 से लेकर 100 तक मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से गायब रहे। इसके चलते मतदान करने पहुंचे हजारों मतदाताओं को मायूस होकर घर लौटना पड़ा। मतदान केंद्र हुजूरपुर पर 100 से अधिक लोगों के नाम गायब रहे। मौजूद मतदाताओं ने आरोप लगाया कि मृतकों के नाम मौजूद हैं, लेकिन जीवित लोगों के नाम गायब हो गए। इसी प्रकार कोट बाजार, चैसार, सोहरियांवा में भी दर्जनों मतदाताओं ने उनका नाम कटने का आरोप लगाया। साथ ही कई मतदाताओं को मौके पर मौजूद बीएलओ से नोकझोक करते भी देखा गया।
जिम्मेदारी निभाने पहुंचीं नववधुएं
मतदान केंद्रों पर कई नववधुएं भी मतदान के लिए पहुंचीं। इस दौरान देश के महापर्व में शामिल होने के उनके उत्साह के साथ-साथ सामाजिक परंपरा का ताना बाना भी देखने को मिला। सभी नववधुएं घूंघट की ओट में रहीं और मतदान कर अपना धर्म निभाया। पयागपुर के प्राथमिक विद्यालय सुहेलवा पर नववधु पूजा यादव ने अपना पहला मतदान किया। वहीं झाला तरहर पर शिभांगी पांडेय, प्राथमिक विद्यालय सेमरहना पर संगीता देवी ने घूंघट की ओट में पहली बार मतदान किया।
फर्जी मतदान करने पहुंचा युवक, पुलिस ने दबोचा
पयागपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र कोट बाजार पर सोमवार को मतदान के दौरान पयागपुर पुलिस ने फर्जी मतदान की कोशिश को नाकाम किया। मतदान केंद्र पर पयागपुर के तालबघेल निवासी संन्नाम के नाम पर फर्जी मतदान करने पहुंचे श्रावस्ती के नई बस्ती भिनगा निवासी अमन सिद्दीकी को जांच के दौरान दबोच लिया गया। थाना प्रभारी कमलशंकर चतुर्वेदी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ निर्वाचन आयोग के नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
देर रात तक गल्ला मंडी में जमा होती रही ईवीएम
कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र का चुनाव सोमवर को सकुशल तरीके से संपन्न होने पर जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली। यहां पर इस क्षेत्र के पयागपुर व कैसरगंज विधानसभा क्षेत्र में मतदान हुआ है। देर रात तक ईवीएम को गल्ला मंडी में जमा कराया गया। इस दौरान जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे वहीं डीएम और एसपी यहां की व्यवस्थाओं का लगातार जायजा लेती रहीं।
———————–
लोकसभा क्षेत्र
कैसरगंज में 56%
विधानसभा क्षेत्रवार वोटिंग
कटराबाजार – 55.62%
करनैलगंज – 52.62%
कैसरगंज – 56.63%
तरबगंज – 54.57%
पयागपुर – 57.38%
(सभी आंकड़े वोटर टर्नआउट एप से जिला प्रशासन द्वारा जारी)
हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246
Aftab khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv
मजलूम की आवाज
ब्रेकिंग न्यूज़, पढ़ें 21 मई के मुख्य और ताजा समाचार AMMP 24 News
09:18 AM, 21-MAY-2024
Iran: दिवंगत राष्ट्रपति रईसी के सम्मान में भारत में राष्ट्रीय शोक, राष्ट्रपति भवन पर आधा झुकाया गया तिरंगा
ईरान के राष्ट्रपति रईसी रविवार को पूर्वी अजरबैजान से लौट रहे थे। तभी अजरबैजान के सीमावर्ती शहर जोल्फा के करीब दुर्घटना घटी। सोमवार को सभी के मरने की पुष्टि हुई। आज भारत में राष्ट्रीय शोक मनाया जा रहा है।
09:16 AM, 21-MAY-2024
Pune: लापरवाही से कार चलाने के मामले में पुलिस ने नाबालिग के पिता को हिरासत में लिया, दो लोगों की हुई थी मौत
पुलिस लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में नाबालिग आरोपी के खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम की धाराओं के तहत एक वयस्क के रूप में मुकदमा चलाने की अनुमति मांग रही है।
09:15 AM, 21-MAY-2024
दिल्ली में 25 मई को वोटिंग: बिना वोटर आईडी कार्ड के कर सकेंगे मतदान, न लें टेंशन; तैयार रखें ये दस्तावेज
दिल्ली में लोकसभा चुनाव को लेकर एक चरण में 25 मई को मतदान होगा। ऐसे में अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। आप कुछ दस्तावेजों की मदद से मतदान कर सकते हैं
10:56 PM, 21-MAY-2024
Sonipat News: इकलौते बेटे ने मां की गर्दन पर कस्सी से वार कर की हत्या
गांव गढ़ी सिसाना में युवक ने अपनी ही मां की गर्दन पर कस्सी से वार कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बाइक पर सवार होकर भाग निकला। वारदात की सूचना के बाद ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और पुलिस को अवगत कराया।
मासूम की दी बलि: कत्ल का सनसनीखेज खुलासा, चाची ने तांत्रिक के कहने पर उतारा था मौत के घाट, खुले कई बड़े राज
Tue, 21 May 2024 06:18 PM
Muzaffarnagar Murder Case : मुजफ्फरनगर में पुलिस ने मासूम केशव की हत्या का सनसनीखेज खुलासा किया है। मृतक की चाची ने ही तांत्रिक के कहने पर बच्चे की बलि दी थी। कातिल महिला को लेकर कई बड़े राज भी खुले हैं।
कातिल चाची समेत दो महिला गिरफ्तार। – फोटो :
मुजफ्फरनगर में खतौली के गांव कैलावड़ा में सात वर्षीय बच्चे केशव की बलि दी गई थी। बच्चे की बलि उसकी चाची अंकिता ने अपनी मां रीना के साथ मिलीभगत कर पड़ोसी गांव के एक भगत के कहने पर दी थी। चाची अंकिता के सिर उसकी तेयरी मृतक बहन का साया आता था। साये से छुटकारा पाने के लिए उसने मासूम केशव की बलि दे दी। उसने गला घोंटकर हत्या की थी। पुलिस ने चाची व उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है। भगत को तलाशा जा रहा है
Sonipat: दिल दहला देने वाला मामला आया सामने, बेटे ने तेजधार हथियार से मां को उतारा मौत के घाट
Tue, 21 May 2024 02:46 PM IST
खरखौदा थाना पुलिस आरोपी बेटे मोहित की तलाश में छापा मार कार्रवाई कर रही है। बताया जा रहा है कि मोहित की मां के साथ कहासुनी हुई थी।
जांच करती पुलिस। – फोटो :
हरियाणा के सोनीपत के गढ़ी सिसाना में एक युवक अपनी मां की हत्या कर फरार हो गया। आरोपी ने घर आकर अपनी मां के साथ कहासुनी की थी, जिसके बाद मोहित ने अपनी मां की गर्दन पर कस्सी से वार किया और फरार हो गया। मौके पर ही राजबाला की मौत हो गई।
News Flash 21 मई 2024
SRH vs KKR: हैदराबाद के 13 रन पर दो विकेट गिरे
- 7:33 PM’हम HC का सम्मान करते हैं, SC जाएंगे’, सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज होने पर बोली AAP
- 6:50 PMमनीष सिसोदिया को हाईकोर्ट से नहीं मिली जमानत
- 6:27 PMवाराणसी: महिला सम्मेलन में पीएम मोदी बोले- सरकार की नीतियों में महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़ी
- 5:58 PMवाराणसी पहुंचे पीएम मोदी, नारी शक्ति सम्मेलन में ले रहे हिस्सा
- 5:33 PMईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का शव तेहरान पहुंचा
- 5:24 PMपुणे कार हादसा: स्पेशल कोर्ट ने तीन आरोपियों को 24 मई तक पुलिस हिरासत में भेजा
- 4:57 PMमनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी पर शाम 5.30 बजे फैसला सुनाएगा हाईकोर्ट
- 4:46 PMपुणे हादसा: जिस बार में नाबालिग लड़के ने शराब पी थी उसे सील किया गया
- 4:16 PMभीषण गर्मी का असर, दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग 7717 मेगावाट तक पहुंची
- 4:08 PMबजरंगबली के आशीर्वाद से मैं बेल पर बाहर आ गया: जमशेदपुर में बोले केजरीवाल
- 3:56 PMस्वाति मालीवाल केस पर आया उपराज्यपाल का बयान, सबूतों से कथित छेड़छाड़ पर जताई चिंता
- 3:22 PMचेन्नई: पुलिस ने स्कूली छात्रों से जुड़े सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़, दो गिरफ्तार
- 3:03 PMआज़मगढ़ में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा के दौरान हंगामा
- 2:27 PMईरान के दिवंगत राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को श्रद्धांजलि देने तेहरान जा सकते हैं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
- 1:53 PMउत्तर-पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार पर स्याही फेंकने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
- 1:27 PMजम्मू-कश्मीर: पुलवामा के त्राल में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़
- 1:06 PMहेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से झटका, अंतरिम जमानत याचिका पर 22 मई को होगी सुनवाई
- 12:48 PMस्वाति मालीवाल मारपीट मामले में जांच के लिए विभव कुमार को मुंबई ले जा रही दिल्ली पुलिस
- 11:53 AMदिल्ली शराब नीति मामले में कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 31 मई तक बढ़ाई
- 11:08 AMथाईलैंड ओपन की जीत के बाद सात्विकसाईराज-चिराग शेट्टी BWF रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे
- 10:49 AMरामेश्वरम कैफे ब्लास्ट केस के सिलसिले में NIA ने कोयंबटूर में डाली रेड, रडार पर दो ट्रेनी डॉक्टर
- 10:24 AMपुणे हिट एंड रन केस: आरोपी नाबालिग ने जिस बार में की थी पार्टी उसके मालिक और मैनेजर गिरफ्तार
- 10:00 AMसारण गोलीकांड मामले में 2 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया, 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद
- 8:57 AMबिहार के सारण में चुनाव के बाद हिंसा, दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी में 1 की मौत और 2 लोग घायल
- 8:37 AMपीएम मोदी ने राजीव गांधी की 33वीं पुण्यतिथि पर पूर्व प्रधानमंत्री को दी श्रद्धांजलि
- 8:17 AMपुणे हिट एंड रन केस में पुलिस का एक्शन, पोर्श चला रहे नाबालिग आरोपी का पिता गिरफ्तार
- 7:53 AMहजारीबाग में बीजेपी प्रत्याशी के लिए जयंत सिन्हा ने नहीं किया प्रचार, पार्टी ने भेजा कारण बताओ नोटिस
- 7:26 AMमध्य प्रदेश के राजगढ़ में पुल से नीचे गिरी यात्री बस, 2 लोगों की मौत और 41 घायल
- 6:58 AMस्वाति मालीवाल केस की जांच के लिए दिल्ली पुलिस ने बनाई स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम
- 6:20 AMईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत पर भारत ने आज एक दिवसीय राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया
- 5:30 AMईरान के राष्ट्रपति रहे इब्राहिम रईसी का आज तबरीज शहर में अंतिम संस्कार होगा
- 5:27 AMझारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर आज SC में फिर सुनवाई
- 3:05 AMपूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज दिल्ली HC फैसला सुनाएगा
- 3:00 AMबीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज चांदनी चौक में एक रैली को संबोधित करेंगे
- 1:47 AMईरान में 28 जून को होगा नए राष्ट्रपति का चुनाव
- 12:05 AMकांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और सपा नेता डिंपल यादव आज प्रयागराज में संयुक्त रोड शो कर सकती हैं
- 12:04 AMउत्तर-पश्चिम दिल्ली में आज रैली कर सकते हैं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
- 12:03 AMपीएम मोदी वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में सभा को संबोधित करेंगे
News Flash 20 मई 2024
तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने ईरानी राष्ट्रपति की मौत पर अपने देश में एक दिन के शोक की घोषणा की
- 10:55 PMदिल्ली: जंतर-मंतर के पास कार में मिली एक शख्स की लाश, टैक्सी चालक है मृतक
- 10:20 PMलोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में कुल 58.73 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया
- 9:35 PMबंगाल में चुनाव आयोग का एक्शन, छठे चरण से पहले पश्चिमी मिदनापुर के SP को हटाया
- 9:08 PMपांचवें चरण में 57.64 फीसदी वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम 49.15 फीसदी मतदान
- 7:52 PM’केजरीवाल सरकार 3जी सरकार है, घोटाला, घूसखोरी और घपलेबाजी’, दिल्ली की रैली में बोले अमित शाह
- 7:22 PMदिल्ली के करोल बाग में एक दुकान में लगी आग, दमकल की 14 गाड़ियां मौके पर मौजूद
- 7:14 PMपिछले 8 लोकसभा चुनावों में बारामूला सबसे अधिक मतदान की ओर बढ़ रहा: EC
- 6:31 PMJ-K: शाम 5 बजे तक 54.57% वोटिंग, बारामूला में बीते 40 वर्षों में सबसे ज्यादा हुआ मतदान
- 5:51 PMCM आवास पर विभव कुमार को लेकर पहुंची दिल्ली पुलिस
- 5:46 PMपांचवें चरण की 49 सीटों पर वोटिंग जारी, शाम 5 बजे तक 56.68 फीसदी हुआ मतदान
- 5:05 PMकुछ जगहों पर जानबूझकर धीमी वोटिंग कराई जा रही- आदित्य ठाकरे ने चुनाव आयोग से की शिकायत
- 4:53 PMलखनऊ में 3 बजे तक सबसे कम 42 फीसदी मतदान, UP की 14 सीटों पर 47.5% वोटिंग
- 4:26 PMमहाराष्ट्र में सबसे सुस्त मतदान, दोपहर 3 बजे तक 38.77 फीसदी हुई वोटिंग
- 4:11 PMपांचवें चरण की 49 सीटों पर मतदान जारी, दोपहर 3 बजे तक 47.53% हुई वोटिंग
- 4:05 PMAAP को 2014-2022 के बीच 7.08 करोड़ रुपये का विदेशी फंड मिला- ED ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को बताया
- 3:54 PMJ-K: बारामूला लोकसभा सीट पर दोपहर 3 बजे तक 45.22% मतदान
- 3:38 PMछत्तीसगढ़: गहरी खाई में पिकअप पलटने से बड़ा हादसा, 15 लोगों की गई जान
- 3:23 PMरायबरेली: बलाखारा पोलिंग बूथ पर पहुंचे राहुल गांधी, मतदान अधिकारी से की गड़बड़ी की शिकायत
- 2:42 PMरूस के विदेश मंत्री लावरोव ने ईरान के राष्ट्रपति रईसी के निधन पर जताई संवेदना
- 2:27 PMगुजरात ATS ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से ISIS के 4 आतंकी पकड़े
- 2:13 PMबीजेपी अरविंद केजरीवाल के खिलाफ षडयंत्र रच रही है: आतिशी
- 1:33 PMअरविंद केजरीवाल कल झारखंड के दौरे पर होंगे, जमशेदपुर में रैली को करेंगे संबोधित
- 1:21 PMपंजाब सरकार का बढ़ती गर्मी के मद्देनजर सभी स्कूलों को 21 मई से 30 जून तक बंद करने का फैसला
- 12:46 PMदिल्ली: मेट्रो में केजरीवाल के खिलाफ लिखे स्लोगन, जांच में जुटी टीम
- 12:23 PMओडिशा के कटक में प्रधानमंत्री नरेंद्र की जनसभा शुरू
- 11:43 AMलोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुबह 11 बजे तक 23.66 फीसदी मतदान
- 11:24 AMराजस्थान SI भर्ती 2021 पेपर लीक मामले में आरोपियों ने SC का दरवाजा खटखटाया
- 11:00 AMमहाराष्ट्र के पूर्व CM उद्धव ठाकरे ने परिवार सहित मुंबई में डाला वोट
- 10:29 AMप्रधानमंत्री मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत पर जताया शोक
- 10:19 AMप्रधानमंत्री मोदी ने पुरी के जगन्नाथ मंदिर में की प्रार्थना
- 9:39 AMलोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत सुबह 9 बजे तक 10.28 फीसदी मतदान
- 9:24 AMजम्हूरियत में सबसे बड़ी चीज लोगों की आवाज: उमर अब्दुल्ला
- 8:46 AMईरान के राष्ट्रपति रईसी के दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर का मलबा मिला
- 8:28 AMमुझे तो लग रहा है कि इस बार केंद्र में बदलाव जरूर होगा: मायावती
- 8:17 AMओडिशा के पुरी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो
- 7:59 AMईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के हेलिकॉप्टर तक पहुंची रेस्क्यू टीमें
- 7:42 AMविकसित भारत को ध्यान में रखते हुए वोट किया: अक्षय कुमार
- 7:16 AMलोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत मुंबई में उद्योगपति अनिल अंबानी ने डाला वोट
- 7:12 AMBSP सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ में डाला वोट
- 7:00 AMलोकसभा चुनाव 2024: पांचवें चरण के लिए मतदान शुरू
- 6:36 AMPM मोदी ने वोटरों से की रिकॉर्ड मतदान की अपील, पांचवें चरण में 49 सीटों पर डाले जाएंगे वोट
- 5:38 AMताइवानी राष्ट्रपति के तौर पर आज शपथ लेंगे लाई चिंग-ते
- 4:55 AMईरान के राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने पर बचाव दल भेजने के लिए तैयार: रूस
- 4:35 AMलोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान आज, 9 करोड़ वोटर चुनेंगे 49 सांसद
- 2:24 AMईरान राष्ट्रपति हेलिकॉप्टर हादसा: खराब मौसम के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में आ रही परेशानी
- 12:54 AMतुर्की ने ईरान भेजा नाइट विजन सर्च हेलिकॉप्टर, 32 बचावकर्मी और 6 गाड़ियां भी भेजीं
- 12:21 AMईरान: हादसे वाली जगह के करीब पहुंची रेस्क्यू टीम, राष्ट्रपति का हेलिकॉप्टर हुआ है दुर्घटनाग्रस्त