Title of the document अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार मीडिया परिषद | INTERNATIONAL HUMAN RIGHTS MEDIA COUNCIL |

🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें 24 – May – 2024 – शुक्रवार              🌏🌍🌎🌍🌎🌏🌍🌏🌏🌍🌏🌏⭐गुड मॉर्निंग,खास आपके लिए⭐     🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺

0

Aftab khan ××× Human Rights Media Council AMMP 24 News live tv Date: 24 May 2024 

Bahraich News: यूके रॉयल अवार्ड से नवाजी गईं पिंक रिक्शा चालक आरती, लंदन में हुआ सम्मान, प्रिंस विलियम से भी मिलीं

Fri, 24 May 2024 06:16 PM

Pink rickshaw driver Arti gets UK Royal Award.
– फोटो f – फोटो AMMP 24 News live tv

:

पिंक रिक्शा चलाने वाली आरती को लंदन में सम्मानित किया गया है। बीते साल गांधी जयन्ती के अवसर पर डीएम मोनिका रानी ने महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत बैंकों से ऋण दिलाकर जिले की पांच महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए उन्हें पिंक रिक्शा उपलब्ध कराकर अभिनव पहल की थी।

इसके लिए चयनित तलाकशुदा निराश्रित पांच महिलाओं बिट्टा, सायरा, मेघा, शिव कुमारी व आरती को शहर की सड़कों पर पिंक आटो का सारथी बनने का अवसर मिला था।

Pink rickshaw driver Arti gets UK Royal Award.
– फोटो f – फोटो AMMP 24 News live tv

:

जिले के रिसिया ब्लॉक की रहने वाली पिंक रिक्शा चालक आरती को 22 मई 2024 को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर लंदन में आयोजित कार्यक्रम में प्रिंस ट्रस्ट के द्वारा यूके रॉयल अवार्ड से नवाजा गया है। एक निजी फाउंडेशन से जुड़ी हुई आरती को जिला प्रशासन की ओर से 02 अक्टूबर 2024 को उत्तर प्रदेश सरकार की पिंक ई रिक्शा स्कीम के तहत ई-रिक्शा मिला था। जहां तक बात की जाय यूके. रॉयल अवार्ड की तो इसके लिए सम्पूर्ण विश्व से नामांकन मांगा गया था।

Pink rickshaw driver Arti gets UK Royal Award.
– फोटो f – फोटो AMMP 24 News live tv

:

ई-रिक्शा चालक आरती का चयन ‘अमल क्लूनी महिला सशक्तिकरण’ अवॉर्ड के लिए हुआ है। कार्यक्रम के लिए लन्दन आने- जाने के लिए प्रिंस ट्रस्ट के द्वारा आरती को सहयोग किया गया।

Pink rickshaw driver Arti gets UK Royal Award.
– फोटो f – फोटो AMMP 24 News live tv

कार्यक्रम के बाद आरती सहित अन्य प्रतिभागियों के विश्व प्रसिद्ध बकिंघम पैलेस में किंग चार्ल्स से मुलाकात का अवसर भी प्राप्त हुआ।

Pink rickshaw driver Arti gets UK Royal Award.
– फोटो f – फोटो AMMP 24 News live tv

बोली डीएम, जिले के लिए गौरव की बात
जिलाधिकारी मोनिका रानी ने पिंक रिक्शा चालक आरती को यूके रॉयल अवार्ड मिलने पर बधाई देते हुए कहा कि यह जिले के लिए गौरव की बात है। डीएम ने कहा कि आरती को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिलने से आकांक्षात्मक जिले में महिला सशक्तिकरण को बल मिलेगा। डीएम ने कहा कि उन्हें विश्वास है जिले की महिलाएं आरती से प्रेरणा लेकर अपने लिए स्वावलंबन की राह चुनकर नई इबारत लिखने का संकल्प लेंगी

14 लोकसभा सीट 162 उम्मीदवार और कई हाई प्रोफाइल चेहरे: नौ सीटों पर कांटे की लड़ाई के साथ छठे चरण का चुनाव प्रचार खत्म; अवध-पूर्वंचल में डटा रहा सैफई परिवार

Thu, 23 May 2024 07:22 PM

छठवें चरण के लिए भाजपा को 2019 में 9 सीटों पर सफलता मिली थी। 1 सीट आजमगढ़ सपा के खाते में आई थी और 4 सीट पर बसपा सफल रही थी। इन चारों सीटों में से बसपा ने केवल जौनपुर की सीट पर अपने पुराने सांसद श्याम सिंह यादव को मैदान में उतारा। शेष 2019 में जीते तीनों सांसदों भाजपा शामिल हो चुके हैं।
लोकसभा चुनाव 2024। – फोटो f – फोटो AMMP 24 News live tv

अखिलेश यादव ने आजमगढ़ में भाई धर्मेंद्र यादव को 2024 में सफलता दिलाने के पूरा जोर लगा दिया। धर्मेंद्र का प्रचार करने डिंपल यादव, चाचा शिवपाल, प्रो. रामगोपाल समेत सैफई परिवार ने पूरी ताकत झोंक दी है। देखना है कि विधायक गुड्डू जमाली का साथ भाजपा के दिनेश लाल यादव(निरहुआ) के लिए कितनी बड़ी चुनौती बनता है। हालांकि दिनेश लाल के समर्थन में प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी है। आज शाम छठवें चरण के लिए 14 सीट का चुनाव प्रचार समाप्त हो गया है और अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री मोदी के गढ़(सातवें चरण) में प्रवेश कर गया है।

छठवें चरण के लिए भाजपा को 2019 में 9 सीटों पर सफलता मिली थी। 1 सीट आजमगढ़ सपा के खाते में आई थी और 4 सीट पर बसपा सफल रही थी। इन चारों सीटों में से बसपा ने केवल जौनपुर की सीट पर अपने पुराने सांसद श्याम सिंह यादव को मैदान में उतारा। शेष 2019 में जीते तीनों सांसदों में से दो ने भाजपा और एक ने  सपा का दामन थाम लिया है। रितेश पांडे भाजपा के ही टिकट पकर अंबेडकरनगर से चुनाव मैदान में हैं। सबसे दिलचस्प सीट मेनका गांधी की हैं। मेनका गांधी नौंवी बार सांसद बनने के लिए चुनाव लड़ रही हैं। उन्होंने पुत्र वरुण गांधी, निषाद पार्टी के संजय निषाद के अलावा अपने समर्थन में प्रचार के लिए किसी बड़े स्टार प्रचारक का कम से कम सहारा लिया है। मेनका गांधी अपने पांच साल के कामकाज पर वोट मांग रही हैं। उनके सामने इंडिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी राम भुआल निषाद हैं। राम भुआल निषाद को भाजपा के बाहुबली नेता चंद्रभद्र सिंह(सोनू) के सपा में आने और प्रतापगढ़ के राजा भईया का सपा को समर्थन मिलने के बाद चुनाव जीतने का पूरा भरोसा है।

14 लोकसभा सीट 162 उम्मीदवार और कई हाई प्रोफाइल चेहरे
25 मई को छठवें चरण की जिन 14 सीटों पर मतदान होना है, उनमें सुल्तानपुर, प्रतापगढ़,फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीरनगर, लालगंज, आजमगढ़,जौनपुर, मछलीशहर और भदोही हैं। इन सीटों पर 162 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है। इसमें सुल्तानपुर से मेनका गांधी नौंवी बार सांसद बनने के लिए तो डुमरियागंज से जगदंबिका पाल पांचवी बार सांसद बनने के लिए चुनाव मैदान में हैं। जगदंबिका पाल  के मुकाबले  में इंडिया गठबंधन से भीष्म शंकर तो बसपा से नदीम मिर्जा मैदान में हैं। प्रतापगढ़ की सीट भी काफी महत्वपूर्ण है। यहां से भाजपा ने वर्तमान सांसद संगम लाल गुप्ता को मैदान में उतारा है तो इंडिया गठबंधन ने सपा के एसपी पटेल को लड़ाया है। भाजपा ने प्रतापगढ़ में रघुराज प्रताप सिंह(राजा भैया) का समर्थन पाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाया। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से राजा भैया की मुलाकात हुई। कौशांबी के सांसद विनोद सोनकर, केन्द्रीय मंत्री संजीव कुमार बालियान समेत अन्य ने भी कोशिश की, लेकिन भाजपा के लिए राजा भैया के अंगूर खट्टे रहे। अंत में केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने राजा भैया के खिलाफ मोर्चा ही खोल दिया। उ.प्र. के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राजा भैया के प्रभाव वाली तीन जिले की कुछ सीटों(प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, जौनपुर) जातिगत समीकरण के जरिए उन्हें साधने का भी दांव खेला।

श्रावस्ती की सीट बी भाजपा के लिए कम महत्वपूर्ण नहीं है। श्रावस्ती से साकेत मिश्रा उम्मीदवार हैं। साकेत पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं और वह प्रधानमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव और राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के नृपेन्द्र मिश्र के बेटे हैं।

जौनपुर में भाजपा प्रत्याशी कृपाशंकर का काफी कुछ दांव  पर
जौनपुर की लोकसभा सीट इस बार कई माने में अहम है। 2019 में सपा-बसपा गठबंधन ने यह सीट भाजपा से छीन ली थी। इस बार इस सीट पर भाजपा ने महाराष्ट्र के पूर्व गृहराज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह को मैदान में उतारा है। इंडिया गठबंधन ने पूर्व बसपाई और सपा प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा को अवसर दिया है, जबकि ऐन वक्त पर बसपा ने प्रत्याशी बदलकर अपने वर्तमान सांसद श्याम सिंह यादव पर भरोसा जताया है। जौनपुर की सीट इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि यहां से पूर्व सांसद और बाहुबली नेता धनंजय सिंह चुनाव लडऩा चाहते थे। अपहरण और रंगदारी से जुड़े मामले में सात साल की सजा के बाद नहीं लड़ सके। इसके बाद उनकी पत्नी श्रीकला सिंह रेड्डी ने निर्दलीय चुनाव लडऩे का हौसला दिखाया। इस बीच उन्हें बसपा ने टिकट दे दिया। नामांकन की तारीख खत्म होने से ठीक एक दिन पहले देर रात बसपा ने उम्मीदवार बदल दिया। कहा जाता है कि बसपा से टिकट कटने के बाद भाजपा नेताओं ने धनंजय सिंह और उनकी पत्नी ने समर्थन के लिए संपर्क किया। लिहाजा यहां मुकाबला काफी जोरदार है।

14 सीटों पर कैसी है राजनीतिक लड़ाई?
सबसे पहले बात जौनपुर की। अंदरखाने से खबर है कि धनंजय ने भाजपा प्रत्याशी को समर्थन देने की घोषणा की है, लेकिन उनके समर्थकों के गले के नीचे यह बात नहीं उतर रही है। समाजवादी पार्टी के प्रो. रामगोपाल यादव ने भी इसमें राजनीतिक तडक़ा लगा दिया है। राम गोपाल यादव ने कहा किसी को आप चुनाव न लडऩे दो, टिकट वापस लेने का दबाव बनाओ और फिर उससे समर्थन का दबाव बनाओ? ऐसा कहीं होता है कि तिने के बाद भी उसके लोग आपका(भाजपा) समर्थन कर दें? इसी के साथ राम गोपाल यादव ने बाबू सिंह कुशवाहा के चुनाव जीतने की भविष्यवाणी कर दी। हालांकि सपा के बाबा दूबे अब भाजपा में चले गए हैं, लेकिन भाजपा उम्मीदवार कृपाशंकर सिंह की राह बहुत आसान नहीं है।

सुल्तानपुर में पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह(सोनू) के समाजवादी पार्टी में शामिल होने से भाजपा की मुश्किल थोड़ा बढ़ सकती है। चंद्रभद्र सिंह तीन बार के विधायक हैं। 2019 में बसपा के टिकट से लडक़र मेनका गांधी को कड़ी टक्कर दी थी और महज 14 हजार वोट से हारे थे। इससे अगड़ी जाति की राजपूत बिरादरी सपा की तरफ झुक सकती है। सपा प्रत्याषी राम भुआल निषाद हैं और उन्हें यादव, मुस्लिम, निषाद समेत अन्य का साथ मिलने का भरोसा है।

प्रतापगढ़ में राजा भैया के समीकरण ने चुनाव को पेचींदा बना दिया है। राजा भैया का झुकाव सपा की तरफ है। इलाहाबाद, फूलपुर की सीट पर भी इसका असर पड़ सकता है। जौनपुर जिले की मछली शहर सीट पर भी मुकाबला काफी कड़ा है। इसके अलावा इस पर तृणमूल कांग्रेस के भदोही से प्रत्याशी ललितेश पति त्रिपाठी भी भाजपा प्रत्याशी को कड़ी चुनौती दे रहे हैं

मौसम: तीन राज्यों में गर्मी ने ली 11 जानें, केरल में बारिश के कारण सात की मौत; बिजली की मांग का बनेगा रिकॉर्ड

Fri, 24 May 2024 05:54 AM

Weather: देश के 10 सबसे गर्म शहरों में राजस्थान के छह शहर शामिल हैं। बाड़मेर में पारा 48.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। अन्य शहरों में भी तापमान 47 डिग्री से ऊपर चल रहा है। इसके अलावा, 24 मई से नौतपा भी शुरू हो रहा है, जो प्रचंड गर्मी के नौ दिन होते हैं।
Weather: Several deaths due to heat in three states; Temperature will cross 50 degree many places from today
भीषण गर्मी में बढ़ेगी बिजली की मांग – फोटो f – फोटो AMMP 24 News live tv

पूरे देश में चरम मौसमी घटनाएं जानलेवा साबित हो रही हैं। केरल में जहां मानसून पूर्व बारिश की वजह से अचानक आई बाढ़ और बिजली गिरने से सात लोगों की मौत हो गई, वहीं राजस्थान में प्रचंड गर्मी की वजह से पांच, हरियाणा में दो और मध्य प्रदेश में चार लोगों ने जान गंवा दी है।

देश के 10 सबसे गर्म शहरों में राजस्थान के छह शहर शामिल हैं। बाड़मेर में पारा 48.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। अन्य शहरों में भी तापमान 47 डिग्री से ऊपर चल रहा है। इसके अलावा, 24 मई से नौतपा भी शुरू हो रहा है, जो प्रचंड गर्मी के नौ दिन होते हैं। इस दौरान राजस्थान में कई जगहों पर तापमान 50 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा हो सकता है। मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को राजस्थान, पंजाब व गुजरात में लू और केरल में बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश व गुजरात में गर्मी, जबकि तमिलनाडु में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट है। देश में केवल सिक्किम व अरुणाचल ऐसे राज्य हैं, जिनके लिए विभाग ने चरम मौसम से जुड़ा कोई अलर्ट जारी नहीं किया है

Bahraich News: रोडवेज बस और कार की टक्कर में चालक की मौत, पांच की हालत गंभीर, मेडिकल कॉलेज रेफर

Fri, 24 May 2024 04:56 PM

बहराइच के जरवल चौकी इलाके में हुए हादसे में एक बस और कार की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में कार चालक की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए।

Bahraich: A man died in an accident of car and a bus in Jarwal chauki.
दुर्घटना के बाद का एक दृश्य। – फोटो f – फोटो AMMP 24 News live tv

लखनऊ -बहराइच मार्ग जरवल चौकी के सामने शुक्रवार को दोपहर में रोडवेज बस और कार में आमने सामने की टक्कर हो गई। हादसे में एक युवक जो कार चालक था उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि पांच घायल हो गए। सभी घायलों को लखनऊ रेफर कर दिया गया है। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

जरवल रोड थाना क्षेत्र के जरवल कस्बा में पुलिस चौकी के सामने शुक्रवार दोपहर में लखनऊ से आ रही रोडवेज बस और बहराइच से लखनऊ जा रही सेलेरियो कार में आमने सामने की टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार छह लोग थे उसमे एक की मौत पांच घायल हुए। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद पहुंचाया गया। यहां पर कार सवार लखनऊ के आशियाना निवासी अनुराग त्रिपाठी (30) पुत्र अशोक त्रिपाठी की मौत हो गई। जबकि आशियाना निवासी उस्मान, बहराइच के बौंडी निवासी ननके (24) पुत्र जग्गू, सरैया निवासी कैलाश (18) पुत्र मैकू, सुनील कुमार (28) पुत्र राम कुमार तेलियनपुरवा चिलवरिया, कैसरगंज के गाजीपुर निवासी अनिल कुमार (30) मुल्कराज घायल हो गए

Bahraich News: नवविवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला

Fri, 24 May 2024 01:26 AM

Newly married woman's body found hanging under suspicious circumstances
मृतक शांति की फाइल फोटो f – फोटो AMMP 24 News live tv

 

चर्दा, बहराइच। चर्दा में बृहस्पतिवार को घर के कमरे में गर्भवती नवविवाहिता का शव साड़ी के फंदे से संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला। परिजनों ने जब शव देखा तो कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, सूचना पर मृतका के मायके खैरीघाट के गोडियनपुरवा अरनवा से परिजन भी बदहवास हालत में पहुंचे।

रुपईडीहा थानााक्षेत्र के चर्दा गांव निवासी शांति श्रीवास्तव (20) का शव घर के कमरे में फंदे पर लटकता मिला। मृतका के मायके से मामा सुनील ने बताया कि शांति की शादी आठ माह पहले सत्यम से की थी। आरोप लगाया कि जब वह ससुराल पहुंचे तो शांति के शरीर पर चोटों के निशान मिले। पति मेडिकल स्टोर पर काम कर परिवार का भरण-पोषण करता है। वह पांच माह की गर्भवती थी। चार बहन व एक भाई में वह दूसरे नंबर पर थी। माता-पिता परिवार सहित पंजाब में मजदूरी करते हैं। मौत से पिता राकेश, मां नंदिनी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह का कहना है कि ससुरालियों ने फांसी लगाने की बात बताई है। परिजन पंजाब से आ रहे हैं, तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी

Amroha News: कुत्तों के झुंड ने दो साल की बच्ची पर किया हमला, मां-बाप के सामने नोचकर मार डाला, निकल पड़ी चीख

Fri, 24 May 2024 04:51 PM

अमरोहा में कुत्तों के झुंड ने दो साल की बच्ची पर हमला कर दिया। जब तक मौके पर मां-बाप पहुंचते मासूम की हालत बिगड़ गई। उसे आनन फानन अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे बचाया नहीं जा सका
Amroha: A group of dogs attacked a two-year-old girl, bit her to death in front of her parents
कुत्तों के हमले में जान गंवाने वाली मासूम – फोटो f – फोटो AMMP 24 News live tv

आवारा कुत्तों के झुंड ने दो साल की बच्ची पर हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे के वक्त बच्ची अपने माता-पिता के साथ खेत पर गई हुई थी। बिना किसी का कानूनी कार्रवाई के ही बच्ची के शव का अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है।  

यह घटना हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव मनौटा की है। गांव में किसान रामदास का परिवार रहता है। शुक्रवार सुबह करीब 11:00 बजे रामदास अपनी पत्नी नीतू और दो साल की बेटी काव्या के साथ खेत पर गया था। रामदास नर्सरी का काम करता है।

बच्ची को पेड़ के नीचे बिठाकर दोनों कुछ दूरी पर खेत में कार्य करने लगे। इस दौरान बच्ची खेल रही थी। बताते हैं कि अचानक आवारा कुत्तों के झुंड ने बच्ची पर हमला कर दिया। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर पति-पत्नी मौके की तरफ दौड़े लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

किसी तरह से दंपती ने कुत्तों के झुंड से बच्ची को छुड़ाया और निजी चिकित्सक के यहां लेकर गए। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। बिना कानूनी कार्रवाई के ही शव का अंतिम संस्कार किए जाने की तैयारी की जा रही है

दिल्ली में कल इनकी अग्नि परीक्षा: आठ उम्मीदवारों के सामने जीत तो पांच के समक्ष हार का सिलसिला तोड़ने की चुनौती

Fri, 24 May 2024 09:07 PM

दिल्ली में आठों उम्मीदवारों के समक्ष जीत का रथ आगे बढ़ाने और पांच उम्मीदवारों के समक्ष हार का सिलसिला खत्म करने की चुनौती है।
दिल्ली में इनकी अग्नि परीक्षा – फोटो  f – फोटो AMMP 24 News live tv

दिल्ली में लोकसभा की सातों सीटों पर चुनाव लड़ रहे भाजपा व इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों की शनिवार को मतदान के लिए अलग-अलग मामलों में अग्नि परीक्षा होगी। दरअसल चार उम्मीदवारों ने अभी तक चुनावी दंगल में मात नहीं खाई है। इसके अलावा चार उम्मीदवार अपने पिछले एक से दो चुनाव जीते हैं। वहीं पांच उम्मीदवार अपने पिछले एक से लेकर तीन चुनाव हार चुके हैं। इनमें से दो उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्हें अभी तक जीत का स्वाद नसीब नहीं हुआ है। इस तरह आठों उम्मीदवारों के समक्ष जीत का रथ आगे बढ़ाने और पांच उम्मीदवारों के समक्ष हार का सिलसिला खत्म करने की चुनौती है।

दिल्ली में लोकसभा चुनाव लड़ रहे भाजपा, कांग्रेस व आम आदमी पार्टी के 14 उम्मीदवारों में से छह को ही लोकसभा चुनाव लड़ने का अनुभव है। इनमें शामिल चांदनी चौक क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश अग्रवाल व उत्तर पश्चिमी दिल्ली क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार उदित राज, उत्तर पूर्वी दिल्ली क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार मनोज तिवारी व पश्चिमी दिल्ली क्षेत्र से आप उम्मीदवार महाबल मिश्रा लोकसभा के सदस्य रह चुके हैं। जबकि दक्षिणी दिल्ली क्षेत्र से भाजपा के रामवीर सिंह बिधूड़ी व उत्तर पूर्वी दिल्ली क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार इस मामले में कामयाब नहीं हुए हैं। कन्हैया कुमार ने अभी तक एक ही चुनाव लड़ा है और वे उसमें हार गए थे। उनकी भांति चांदनी चौक क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार प्रवीन खंडेलवाल को भी जीत नसीब नहीं हुई है। वहीं पूर्वी दिल्ली क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार हर्ष मल्होत्रा व आप के कुलदीप कुमार, नई दिल्ली क्षेत्र से आप के सोमनाथ भारती व उत्तर पश्चिमी दिल्ली क्षेत्र से कांग्रेस के उदित राज अभी तक चुनाव में हारे नहीं हैं

हमारे चैनल को यूट्यूब पर देखने के लिए गूगल पर टाइप करें, AMMP 24 News live tv

हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246

Aftab khan Sampadak

Aftab khan Sampadak

मानवाधिकार मीडिया

AMMP 24 News live tv

मजलूम की आवाज़

ब्रेकिंग न्यूज़, पढ़ें 24 मई के मुख्य और ताजा समाचार AMMP 24 News live tv


03:57 PM, 24-MAY-2024

Iran President Helicopter Crash: रईसी की मौत पर बड़ा खुलासा! कैसे गायब हुआ था हेलिकॉप्टर

ईरान के राष्ट्रपति रहे इब्राहिम रईसी की मौत सस्पेंस बनती जा रही है. घटना के चार दिन बीत चुके हैं और अब तक उनकी मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. इस बीच एक मीडिया रिपोर्ट में बहुत बड़ा खुलासा किया गया है. यह खुलासा रईसी के शव को लेकर किया गया है

07:28 AM, 24-MAY-2024

UP: घर के बाहर खेल रही थी मासूम, ऐसे मारा मौत ने झपट्टा…बच्ची की लाश देख कांप गए घरवाले

An innocent child playing outside the house was hit by a car, died

घर के बाहर खेल रही मासूम की इस तरह मौत हो जाएगी परिवार के लोगों के यकीन भी नहीं हो रहा है। कार ने मासूम को रौंद दिया। परिवार के लोग उसे अस्पताल ले गए , जहां चिकित्सक ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मौत की खबर सुनते ही परिवार के  लोगों में चीख  पुकार मच गई।  

07:27 AM, 24-MAY-2024

Mandi News: गोशाला में भड़ी आग, बछड़ी-गाय और छह बच्चे सहित जिंदा जल गई बिल्ली

Fire breaks out in cow shed, calf, cow and 7 cat burnt alive

उपमंडल करसोग की पंचायत थाच थर्मि के गांव जोंग में बुधवार रात एक गोशाला में आग भड़क गई। आग की चपेट में आने से गोवंश जिंदा जल गया है। 

07:22 AM, 24-MAY-2024

काल के गाल में समाए चार लोग: दो बाइकों के उड़े परखच्चे, सड़क पर बिखरीं लाशें, खौफनाक मंजर ने दहलाया दिल

Big Road Accident In Etah Up four People Died

एटा में हुए भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक ही परिवार के तीन सदस्य भी शामिल हैं। वहीं परिवार के चौथे सदस्य नीरज का उपचार चल रहा है। नीरज को तो पता भी नहीं है कि अब उसकी दुनिया उजड़ चुकी है।  

07:19 AM, 24-MAY-2024

Spain: स्पेन में ढहा समुद्र किनारे पर स्थित रेस्तरां, चार लोगों की मौत, 27 घायल

Beach restaurant collapses in Spain many injured and killed know all news update in hindi

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसा स्थानीय समय के मुताबिक लगभग आठ बजे हुआ। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक हादसे से पहले की तस्वीरों से अंदाजा होता है कि तीन तलों वाला यह रेस्तरां मेडुसा बीच क्लब में था।

07:08 AM, 24-MAY-2024

UK: यूपी की ई-रिक्शा चालक आरती ने जीता ब्रिटेन का शाही पुरस्कार, किंग चार्ल्स तृतीय से मुलाकात की

Arti, Pink E-Rickshaw driver from Bahraich, wins UK's royal award

UK: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की आरती को लंदन में प्रतिष्ठित अमल क्लूनी महिला सशक्तीकरण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। आरती को लंदन में ‘प्रिंस ट्रस्ट’ ने यह पुरस्कार दिया गया। 

07:06 AM, 24-MAY-2024

Mandi News: खेतों में पर्याप्त नमी के बाद ही करें मक्की की बिजाई, बंपर होगी पैदावार

कृषि विभाग ने कहा कि किसान खेतों में पर्याप्त नमी होने के बाद ही मक्की बिजाई करें, ताकि फसल की बंपर पैदावार हो सके। 

07:05 AM, 24-MAY-2024

Elections 2024 : कार्टून-भाषण सब तैयार, चुनाव में एआई बना मददगार; निर्वाचन आयोग भी कर रहा है तकनीक का उपयोग

Lok Sabha Elections: Cartoon-speech all ready, AI becomes helpful in elections

इस तकनीक से ग्राफिक्स, फोटो एडिटिंग समेत नेताओं के भाषणों का लाइव अनुवाद तक संभव है। इसमें अलग से किसी व्यक्ति की जरूरत नहीं पड़ती। कुछ शब्दों की कमांड और मांगी गई सूचना पलक झपकते आपके सामने आ जाती है। नेता ही नहीं, चुनाव आयोग भी एआई जेनरेटेड कॉल से मतदाताओं से वोट करने की अपील कर रहा है। 

07:04 AM, 24-MAY-2024

भरमौर में 105 मतदाताओं ने घर से किया मतदान : कुलबीर सिंह राणा

भरमौर विधानसभा क्षेत्र में 21 व 22 मई को 17 दिव्यांग और 85 वर्ष व इससे अधिक आयु के 83 मतदाताओं ने अपने घर द्वार पर ही मतदान सुविधा का लाभ दिया है। 

06:55 AM, 24-MAY-2024

LS Elections : जब भी बढ़ी सूरज की तपिश, दिल्ली में कम हुआ मतदान; दो लोकसभा चुनाव में दिख चुका है असर

दिल्ली में नौ लोकसभा चुनावों में मतदान राष्ट्रीय औसत से कम रहा है। ऐसे में इस बार दिल्ली में मतदान बढ़ा पाना मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के लिए बड़ी चुनौती है, क्योंकि मतदान के दौरान भीषण गर्मी होने के आसार हैं। 


03:45 PM, 24-MAY-2024

Amroha: व्यवस्था हुई बेहाल, कुपोषण से जंग लड़ रहे 18 हजार नौनिहाल, 17 बच्चे एनआरसी वार्ड में भर्ती

Amroha: system is disrepair, 18 thousand children are fighting battle against malnutrition, 17 children admitt

 यूपी के अमरोहा जिले में करीब 18516 बच्चे कुपोषण से जंग लड़ रहे हैं। स्थिति ये है कि 6931 बच्चे लाल श्रेणी में हैं। विभाग के मुताबिक 17 बच्चों का जिला अस्पताल स्थित पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) में इलाज चल रहा है।  

03:45 PM, 24-MAY-2024

Swati Maliwal Case: बिभव कुमार की बढ़ी मुश्किलें, तीस हजारी कोर्ट ने चार दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

Swati Maliwal Case Bibhav Kumar sent to judicial custody for four days by Tis Hazari Court

स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में मुख्यमंत्री केजरीवाल के करीबी बिभव कुमार को तीस हजारी कोर्ट ने चार दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बीती 18 मई को दिल्ली पुलिस ने बिभव कुमार को गिरफ्तार किया था।  

03:44 PM, 24-MAY-2024

Cyclone Remal: ये है चक्रवाती तूफान की टाइमलाइन, जाने कहां होगा ‘रेमल’ का लैंडफॉल?

विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय मौसम शोध मॉड्यूल का दावा है कि 26 मई यानी रविवार को रेमल लैंडफॉल कर सकता है। दावा किया जा रहा है कि प्राथमिक रूप से यह तूफान बांग्लादेश में लैंडफॉल करता दिखाई दे रहा है, लेकिन यह कभी भी अपना रास्ता बदल सकता है। इसका लैंडफॉल बांग्लादेश के सुंदरवन से लेकर ओडिशा के समुद्र तट में से कहीं भी हो सकता है। 

03:44 PM, 24-MAY-2024

Kaushambi : बेटी के सामने गहरे पानी में समा गया युवक, सरायअकिल में हुआ हादसा

Kaushambi: Young man drowned in deep water in front of his daughter, accident happened in Sarayakil

इछना गांव की अनीता देवी ने बताया कि उसका पति उमेश कुमार सरोज (35) रिक्शा-ट्राली चलाता था। गर्मी के कारण काम ठप होने पर उसने बटाई पर खेत लेकर उसमें सब्जी बो रखी थी। बृहस्पतिवार को वह तीन वर्षीय बेटी दिव्यांशी के साथ खेत की रखवाली के लिए गया था


03:49 PM, 24-MAY-2024

MP News: आईएएस लोकेंद्र जाटव को वित्त विभाग का सचिव बनाया, फ्रैंक के नोबल की भी नई पदस्थापना

MP News: IAS Lokendra Jatav made Secretary of Finance Department, Frank K Noble also given new posting.

मध्य प्रदेश सरकार ने खाद्य एवं आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग के सचिव लोकेंद्र जाटव को वित्त विभाग का सचिव बनाया है।  

03:48 PM, 24-MAY-2024

Korba: एचडीएफसी बैंक मैनेजर समेत तीन गिरफ्तार, युवती से करते थे छेड़छाड़, फोटो भी की वायरल

Three arrested including HDFC Bank manager used to molest a girl in Korba

एचडीएफसी बैंक में मैनेजर और अन्य कर्मचारियों के ऊपर आरोप लगा है कि एक युवती के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे। पूरे मामले की जानकरी पुलिस को होने पर पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।   

03:47 PM, 24-MAY-2024

Gwalior: राजस्थान की बावरिया गैंग के दो पुरुष और पांच महिला सहित सात सदस्य पकड़े गए, नाबालिग भी शामिल

Gwalior Seven members of Rajasthan Bawariya gang including two men and five women arrested

ग्वालियर में क्राइम ब्रांच और थाना पड़ाव पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने राजस्थान की बावरिया गैंग के दो पुरुष और पांच महिला सहित सात सदस्यों को पकडा है। 

03:46 PM, 24-MAY-2024

चंडीगढ़ में 800 लोगों से ठगी: विदेश भागने की फिराक में था आरोपी ठेकेदार, एक करोड़ की संपत्ति बरामद

New Revelation in Fraud with 800 people in Chandigarh

अगस्त 2023 में ठेकेदार सिमर खेरवाल ने सेक्टर-25 निवासी साथी एजेंट रोहित के साथ मिलकर ठगी का यह पूरा खेल शुरू किया था। एजेंट रोहित ही लोगों से पैसे इकट्ठे कर ठेकेदार तक पहुंचाता था।


03:50 PM, 24-MAY-2024

Bihar News : औरंगाबाद में एमडीएम से 90 बच्चों की तबीयत बिगड़ी, परिजन बोले- स्कूल के खाने में छिपकली मिली

 Aurangabad News : बच्चों के उल्टी व पेट दर्द की शिकायत के बाद चावल के बर्तन की जांच में उबल कर मरी हुई छिपकली देखी गई। डॉक्टर बच्चों की हालत पर लगातार नजर बनाएं हुए है। 

03:49 PM, 24-MAY-2024

Kanpur: बच्चे की तालाब में डूबकर मौत, देर शाम सुनने गया था भागवत कथा, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

Child died by drowning in the pond, had gone to listen to Bhagwat Katha, body sent for post mortem

Kanpur News: घाटमपुर थाना क्षेत्र में भागवत कथा सुनने गए मासूम की तालाब में डूबकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी


03:51 PM, 24-MAY-2024

Bareilly News: कुत्तों का खून बेचने वाले गिरोह में कुछ पशु चिकित्सक भी…, पुलिस के हाथ लगे कई साक्ष्य

Some veterinarians also included in the gang selling dog blood in Bareilly

बरेली में कुत्तों का खून बेचने का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस गिरोह में कुछ पशु चिकित्सक भी शामिल हैं। इसकी जानकारी पुलिस को मिली है


09:54 PM, 24-MAY-2024

UP: कोल्ड ड्रिंक को लेकर दो समुदायों के बीच खूनी संघर्ष, लाठी-डंडे व हथियारों से किया एक-दूसरे पर वार; 3 घायल

Fight between two communities over cold drink in Hapur

हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर में कोल्ड ड्रिंक को लेकर दो समुदायों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। दोनों पक्षों के तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें गढ़ सीएचसी में भर्ती कराया गया है। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है


09:52 PM, 24-MAY-2024

Tikamgarh: सागर संभाग के कमिश्नर ने टीकमगढ़ के 2 तहसीलदारों को किया निलंबित, शासकीय कार्य में लापरवाही का आरोप

Tikamgarh News Commissioner of Sagar division suspended 2 tehsildars of Tikamgarh

सागर संभाग के कमिश्नर ने टीकमगढ़ जिले के दो तहसीलदारों को निलंबित कर दिया है। इन पर शासकीय कार्य में लापरवाही का आरोप लगा है

News Flash 24 मई 2024

LG ने पुलिस को आदेश दिया है कि वोटिंग स्लो कराएं- मतदान से पहले AAP नेता आतिशी का बड़ा आरोप
  • 9:55 PMअलीगढ़: इंडस्ट्रियल एरिया में एक फैक्ट्री में लगी आग, दो मजदूरों की मौत  
  • 9:20 PMIPL 2024: हैदराबाद ने राजस्थान को दिया 176 रनों का टारगेट 
  • 9:05 PMहल्द्वानी दंगा: मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक से जुड़े ₹2.44 करोड़ के रिकवरी नोटिस पर HC की रोक 
  • 8:43 PMअहमदाबाद: हीट स्ट्रोक की वजह से दो लोगों की मौत 
  • 8:11 PMपुणे पोर्श केस: कमिश्नर ने येरवडा पुलिस स्टेशन के दो पुलिसकर्मियों को किया निलंबित 
  • 7:46 PMदिल्ली: जसोला में सेप्टिक टैंक की सफाई करते समय दम घुटने से दो लोगों की हुई मौत, मामला दर्ज  
  • 7:16 PMराजस्थान: फलोदी में 49 डिग्री सेल्सियस और जैसलमेर में 48.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तापमान 
  • 7:03 PM28 मई से 26 जुलाई तक कोलकाता में धारा 144 लागू 
  • 6:23 PMसामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर मानहानि केस में दोषी करार, LG वीके सक्सेना से जुड़ा है मामला 
  • 6:19 PMमालीवाल मारपीट मामला: विभव कुमार की जमानत याचिका पर सोमवार को सुनवाई 
  • 5:42 PMविभव कुमार ने दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में दायर की जमानत याचिका 
  • 5:17 PMलोकसभा चुनाव: कल वाराणसी में रोड शो करेंगी सपा नेता डिंपल यादव 
  • 4:44 PMगर्मी की वजह से चार लोगों की मौत- राजस्थान सरकार ने की पुष्टि 
  • 4:03 PMविदेश मंत्रालय ने प्रज्वल रेवन्ना को जारी किया कारण बताओ नोटिस, जल्द जवाब देने को कहा 
  • 3:42 PMविभव कुमार को 4 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया 
  • 3:30 PMमोदी मेरे माता-पिता को प्रताड़ित न करें, यह अच्छा नहीं है- आजतक से बोले CM केजरीवाल 
  • 3:10 PM’मुझे भावनात्मक रूप से तोड़ने की कोशिश की गई’- जेल को याद करते हुए बोले केजरीवाल 
  • 3:03 PMफरीदाबाद में एक ही परिवार के 6 सदस्यों ने की आत्महत्या की कोशिश 
  • 2:48 PMदिल्ली: अलीपुर में कार्निवल रिजॉर्ट में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की गाड़ियां 
  • 2:20 PMUP: विवाह प्रमाण पत्र बनवाते वक्त वर-वधू देनी को होगी दहेज की भी जानकारी 
  • 1:37 PMफर्जी जन्म प्रमाण पत्र केस में आजम खान, उनके बेटे और पत्नी को इलाहाबाद HC से मिली जमानत 
  • 1:29 PMलोकसभा चुनाव में जीत के 3 दिनों के भीतर ‘INDIA’ ब्लॉक PM के नाम का करेगा ऐलान: जयराम रमेश 
  • 1:07 PMअभिनेत्री लैला खान और परिवार का कत्ल करने वाले दोषी को मुंबई कोर्ट ने सुनाई मौत की सजा 
  • 1:00 PM25 मई को खुलेंगे सिखों के पवित्र तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब के कपाट 
  • 12:30 PMकोलकाता: खड़गे का पोस्टर बिगाड़ने के मामले में अधीर रंजन चौधरी के करीबी का ड्राइवर गिरफ्तार 
  • 11:24 AMभारत का संविधान धर्म के आधार पर आरक्षण की इजाजत नहीं देता- CM योगी आदित्यनाथ 
  • 10:25 AMलखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 59.43 लाख रुपए का गोल्ड, शरीर के अंदर छिपाया था तस्कर 
  • 10:02 AMज्ञानवापी मामले पर आज वाराणसी कोर्ट में होगी सुनवाई 
  • 9:12 AMबिहार: राबड़ी देवी के बॉडीगार्ड जितेंद्र सिंह को रोहिणी आचार्य के साथ भेजे जाने पर किया गया सस्पेंड 
  • 8:19 AMअभिनेत्री लैला खान और उनके परिवार की हत्या मामले में मुंबई की कोर्ट आज सुना सकती है फैसला 
  • 7:33 AMहरियाणा: अंबाला में देर रात ट्रक और बस में टक्कर, 7 लोगों की मौत, 25 घायल 
  • 6:33 AMकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार के आरा में आज संबोधित करेंगे चुनावी जनसभा 
  • 3:44 AMअहमदाबाद की साबरमती जेल में हत्या, कैदी ने ही कैदी को मौत के घाट उतारा 
  • 3:12 AMपीएम मोदी की आज गुरदासपुर, जालंधर में रैली 
  • 2:27 AM’चुनाव का बहिष्कार करो’, दिल्ली विश्वविद्यालय क्षेत्र में दीवारों पर अज्ञात ने लिखा, जांच शुरू 
  • 12:13 AMज्ञानवापी पर आज वाराणसी कोर्ट में होगी सुनवाई 
  • 12:12 AMबीआरएस नेता के कविता की जमानत याचिका पर आज सुनवाई 
  • 12:11 AMपीएम मोदी आज हिमाचल प्रदेश के मंडी और शिमला में करेंगे रैली

News Flash 23 मई 2024

पीएम मोदी कल मंडी और शिमला में रैली करेंगे
  • 10:37 PMहरभजन सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के कोच के लिए अप्लाई नहीं करेंगे 
  • 9:22 PMमहाराष्ट्रः ठाणे में केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट से अबतक 7 लोगों की मौत 
  • 8:51 PMबनासकांठा में सिलेंडर फटा, सात लोग हॉस्पिटल में भर्ती 
  • 8:48 PMराजस्थान के बाड़मेर में आज 48.8 डिग्री तक पहुंचा पारा 
  • 8:00 PMआज अहमदाबाद में 46.6 रहा तापमान, अगले दो दिन रेड अलर्ट जारी 
  • 7:30 PMछत्तीसगढ़: बीजापुर में एनकाउंटर, सात नक्सली ढेर 
  • 6:49 PMखूंटी-चाईबासा सीमा पर पुलिस और माओवादियों में मुठभेड़, मारा गया माओवादी संगठन का एरिया कमांडर 
  • 6:34 PMकेरल के कई जिलों में भारी बारिश के आसार, रेड अलर्ट जारी 
  • 6:04 PMशाहरुख खान हॉस्पिटल से डिस्चार्ज, डीहाइड्रेशन की वजह से अहमदाबाद के केडी हॉस्पिटल में थे एडमिट  
  • 5:50 PMदिल्ली यूनिवर्सिटी के LSR कॉलेज में बम होने की धमकी मिली 
  • 5:36 PMएक तरफ NDA, दूसरी तरफ भ्रष्टाचारियों का INDI गठबंधन: पटियाला में बोले पीएम मोदी 
  • 4:47 PMमहाराष्ट्र: डोंबिवली फैक्ट्री ब्लास्ट में अब तक 4 लोगों की मौत, 30 घायल 
  • 4:16 PMअगर मेरी राज्यसभा की सीट चाहिए थी तो आराम से बोल देते: स्वाति मालीवाल 
  • 4:10 PMपंजाब: हरमिंदर सिंह जस्सी बीजेपी में शामिल हुए 
  • 3:52 PMसीएम अरविंद केजरीवाल आज शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे 
  • 3:52 PMपुणे पोर्श हादसा: नाबालिग के ड्राइवर से फिर होगी पूछताछ 
  • 3:17 PMमैं किसी को क्लीनचिट नहीं दे रही, घटना के वक्त केजरीवाल घर पर थे: स्वाति मालीवाल 
  • 2:16 PMमहाराष्ट्र: ठाणे के डोम्बिवली MIDC में केमिकल कंपनी के अंदर जोरदार धमाका, 3 KM तक गूंजी आवाज 
  • 1:33 PMबांग्लादेश सांसद हत्याकांड: मृतक के दोस्त ने ही मर्डर के लिए दिए थे 5 करोड़ रुपए 
  • 12:59 PMउम्मीद है INDIA ब्लॉक की सरकार बनते ही मुसलमानों को भी मिलेगा आरक्षण: सपा सांसद ST हसन 
  • 12:57 PMUP: धनंजय सिंह ने की जौनपुर से BJP उम्मीदवार कृपा शंकर सिंह को जिताने की अपील 
  • 12:40 PMपश्चिम बंगाल: नंदीग्राम में BJP-TMC के बीच हिंसा के बाद सुरक्षाबलों ने किया लाठीचार्ज 
  • 12:14 PMअरविंद केजरीवाल ने माता-पिता के साथ पोस्ट की तस्वीर, बोले- दिल्ली पुलिस का कर रहा हूं इंतजार 
  • 11:26 AMमालीवाल केस: CM केजरीवाल के माता-पिता से आज पूछताछ नहीं करेगी दिल्ली पुलिस 
  • 10:47 AMपंजाब: शंभू-खनौरी बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसान आज PM की रैली में पहुंचेंगे पटियाला 
  • 10:28 AMझारखंड: गोड्डा के कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप और दिलीप यादव के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची BJP 
  • 9:27 AMदिल्ली: केजरीवाल के घर पहुंचने लगे AAP नेता, आज CM के माता-पिता से होनी है पूछताछ 
  • 9:13 AMचेन्नई: एयरपोर्ट की ATC बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर में लगी आग, दमकल ने किया काबू 
  • 8:43 AMप्रज्वल रेवन्ना केस में CM सिद्धारमैया ने PM मोदी को लिखी दूसरी चिट्ठी, पासपोर्ट रद्द करने की मांग 
  • 8:15 AMपश्चिम बंगाल: नंदीग्राम में TMC-BJP कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, महिला भाजपा कार्यकर्ता की मौत 
  • 7:52 AMदिल्ली: 11 साल के बच्चे की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत 
  • 7:12 AMअमेरिका: डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में उतरीं पूर्व राष्ट्रपति प्रत्याशी निक्की हेली 
  • 6:33 AMस्वाति मालीवाल केस: CM केजरीवाल के माता-पिता से आज 11.30 बजे पूछताछ करेगी दिल्ली पुलिस 
  • 6:01 AMकानपुर में पिछले महीने एक्सीडेंट कर चार को घायल करने वाला नाबालिग गिरफ्तार 
  • 5:58 AM’ब्रिटेन में चुनाव की घोषणा देखकर आश्चर्यचकित’, बोले व्हाइट हाउस के सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन 
  • 5:05 AMअमेरिका में बर्ड फ्लू से पीड़ित दूसरे इंसान की पुष्टि की गई 
  • 2:57 AMदिल्ली: रोहिणी के M2k मॉल में लगी आग, एक महिला घायल 
  • 12:08 AMदिल्ली के नारायण ब्रिज का आज फैसला 
  • 12:08 AMनॉर्थ ईस्ट दिल्ली में आज राहुल गांधी की रैली 
  • 12:07 AMआज पीएम मोदी की महेंद्रगढ़, पटियाला में रैली