Title of the document अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार मीडिया परिषद | INTERNATIONAL HUMAN RIGHTS MEDIA COUNCIL |

🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें 27 – May – 2024 – सोमवार              🌏🌍🌎🌍🌎🌏🌍🌏🌏🌍🌏🌏⭐गुड मॉर्निंग,खास आपके लिए⭐     🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺

0

Aftab khan ××× Human Rights Media Council AMMP 24 News live tv Date:  27 May 2024 

Ram Mandir: अयोध्या मेंरामलला के दर्शन मार्ग पर असलहे के साथ दबोचा गया युवक, पूछताछ कर रही सुरक्षा एजेंसियां

Mon, 27 May 2024 08:38 AM

अयोध्या में रामलला दर्शन मार्ग पर रविवार को एक युवक अवैध पिस्टल के साथ दबोच लिया गया। पुलिस, एसटीएफ व खुफिया विभाग के अधिकारियों ने आरोपी से पूछताछ की। 
Ayodhya: Young man caught with a weapon on Ramlala's darshan route, security agencies are interrogating him
अयोध्या राम मंदिर पथ। – फोटो F – फोटो AMMP 24 News live tv

रामलला के दर्शन मार्ग पर एक युवक को पुलिस ने अवैध पिस्टल के साथ दबोच लिया है। उसके साथ आए दो अन्य साथियों को भी हिरासत में लिया गया है। हालांकि, साथियों के पास कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई है। मुख्य आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वहीं, पुलिस, एसटीएफ व खुफिया विभाग के अधिकारी आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं।

थानाध्यक्ष रामजन्मभूमि देवेंद्र पांडेय ने बताया कि रविवार की दोपहर लगभग 12:15 बजे रामलला के दर्शन मार्ग पर श्रद्धालुओं की जांच की जा रही थी। इस बीच तीन युवक बिड़ला धर्मशाला के सामने से प्रवेश करके तीर्थयात्री सुविधा केंद्र तक पहुंच गए। जांच के दौरान एक युवक के पास से अवैध पिस्टल मिली। युवक की पहचान वाराणसी के लालपुर थाना क्षेत्र के पांडेयपुर निवासी सुमित सिंह के रूप में हुई। तीनों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया, जहां उनसे काफी देर तक पूछताछ की गई।

उन्होंने बताया कि पूछताछ में पता चला कि आरोपी सुमित सिंह वाराणसी के एक बड़े होटल में कर्मचारी है। लालपुर थाना क्षेत्र निवासी उसके दोस्त राहुल सोनकर ने 25 मार्च को अपनी बिरयानी की दुकान पर हवाई फायरिंग की थी। मामले में उसके खिलाफ केस दर्ज हुआ था। वह इस समय जमानत पर है। उस समय फायरिंग में प्रयुक्त अवैध पिस्टल बरामद नहीं हुई थी, बल्कि वही पिस्टल लेकर सुमित घूमता था। उसी पिस्टल को लेकर वह रामलला के दर्शन करने भी आ पहुंचा, जहां उसे दबोच लिया गया। सुमित सिंह का अब तक कोई आपराधिक इतिहास सामने नहीं आया है, लेकिन उसका बैकग्राउंड खंगाला जा रहा है। सीसीटीवी के जरिये भी उनकी गतिविधियों को खंगाला जा रहा है।

सुरक्षा एजेंसियों के खड़े हुए कान
हाई सिक्योरिटी जोन में अवैध असलहा लेकर युवक के पहुंचने के बाद सुरक्षा एजेंसियों के भी कान खड़े हो गए हैं। पुलिस के अलावा एसटीएफ, एटीएस, आईबी समेत अन्य खुफिया एजेंसियों की टीम व उच्चाधिकारियों ने मामले की बारीकी से जांच शुरू की है। परिसर में तैनात सुरक्षाकर्मियों को भी अलर्ट किया गया है। a,u

Bahraich News: पड़ोसी को बचाने गई महिला करंट की चपेट में आई, मौत, दो झुलसे

Mon, 27 May 2024 12:23 AM

Woman who went to save neighbor gets electrocuted, dies, two burnt
बहराइच के अराईखुर्द गांव में करंट लगने से महिला की मौत के बाद बिलखते परिजन।  – फोटो F – फोटो AMMP 24 News live tv

बहराइच/बौड़ी। अराई खुर्द गांव में रविवार की सुबह खेत में लगे कंटीले तारों में उतरे करंट की चपेट में आए पड़ोसी को बचाने गई महिला की मौत हो गई। वहीं, दो लोग झुलस गए। परिजन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां गंभीर रूप से झुलसे दो लोगों का इलाज जारी है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम पंचायत अराई खुर्द निवासी मेवालाल (30) के घर के सामने हैंडपंप लगा है। हैंडपंप के बगल में स्थित खेत में छुट्टा जानवरों से फसल की सुरक्षा के लिए कंटीले तार लगाए गए थे।

रविवार की सुबह हल्की बूंदाबांदी होने पर मेवालाल कंटीले तारों पर सूखने के लिए टंगे कपड़े उतारने गया था। इस दौरान तार में दौड़ रहे करंट की चपेट में आ गया। मेवालाल की चीख व उसे करंट से तड़पता देख पड़ोसी महिला राधा (30) उसे बचाने दौड़ी और वह भी करंट की चपेट में आ गई।

पास मौजूद पड़ोसी शांति देवी (45) भी वहां पहुंची और दोनों को छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन तीनों करंट की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से झुलस गए। परिजनों ने आनन-फानन तीनों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने शांति देवी को मृत घोषित कर दिया। वहीं राधा व मेवालाल का इलाज जारी है।

शांति के मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। कोतवाल देहात बृजेंद्र मिश्रा ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है। हादसे की जांच की जा रही है।

पांच बच्चों के सिर से उठा मां का साया
शांति देवी के पांच बच्चे हैं, जिन्हें जब मां की मौत की सूचना मिली तो सभी बिलख पड़े। वहीं शांति के पति कंधई गांव में छोटी सी गुमटी चलाते हैं। गुमटी पर किराने का सामान, पान मसाला आदि बेचकर परिवार का भरण पोषण करते हैं। शांति की मौत के बाद पाचों बच्चों की जिम्मेदारी अकेले उनके सिर आ गई है।

केबल का छोटा सा कट बना मौत का कारण

अरई कला निवासी शांति के घर केबल से विद्युत लाइन आई है। ग्रामीणों के मुताबिक केबल हल्की ढीली थी और कटीले तारों को छू रही थी। यही नहीं कटीले तार को छूने वाला केबल का हिस्सा कटा था और इसी के चलते कटीले तारों में करंट दौड़ रहा था।

Prayagraj News: यमुना में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो की मौत, एक को बचाया गया

Mon, 27 May 2024 03:35 PM

शाहगंज थाना क्षेत्र के अटाला के रोशनबाग के रहने वाले दो युवक रोमन और सैफ समेत तीन दोस्त सोमवार को स्नान करने के लिए दरियाबाद के जोगी घाट पर गए थे। नहाते समय दोनों गहरे पानी में चले गए। साथ में गए दोस्त जब तक कुछ समझ पाते दोनों पानी में समा गए। काफी देर के बाद गोतोखोरों ने दोनो को बाहर निकाला। तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। तीसरे को बचा लिया गया। 

अतरसुइया थाना क्षेत्र के दरियाबाद के पास जोगी घाट पर स्नान करने गए दो किशोर गहरे पानी में समा गए। घाट पर स्नान कर रहे लोगों ने दोनों को बचाने का प्रयास किया लेकिन दोनों का पता नहीं चला। सूचना पाकर पुलिस पहुंच गए। गोताखोरों की मदद से दोनों की खोजबीन की गई। काफी देर मशक्कत करने के बाद गोताखोरों ने दोनों को बाहर निकाला। तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। एक अन्य को बचा लिया गया।  

शाहगंज थाना क्षेत्र के अटाला के रोशनबाग के रहने वाले दो किशोर रोमन और सैफ दोस्त थे। दोनों सोमवार को स्नान करने के लिए दरियाबाद के जोगी घाट पर गए थे। नहाते समय दोनों गहरे पानी में चले गए। साथ में गए दोस्त जब तक कुछ समझ पाते दोनों पानी में समा गए। शोरगुल मचाने पर घाट पर स्नान कर रहे लोगों ने खोजबीन का प्रयास किया, लेकिन पता नहीं चला। सूचना पाकर पुलिस गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंच गई। काफी देर तक खोजबीन करने के बाद दोनों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

शाहजहांपुर हादसा पलक झपकते ही  सड़क पर लग गया लाशों का ढेर; मौत की नींद सो गईं 12 जिंदगियां,अपनों को तलाशते रहे परिजन देंखे  तस्वीरें,

Sun, 26 May 2024 02:33 PM

शाहजहांपुर हादसा – फोटो : F – फोटो AMMP 24 News live tv

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में शनिवार की भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 23 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भीषण हादसे के बाद सड़क पर लाशों का ढेर लग गया। चीख-पुकार के बीच परिजन अपनों को तलाशते दिखाई दिए।

Dumper collides with bus parked at dhaba in Shahjahanpur see photos of road accident
शाहजहांपुर हादसा: बस के ऊपर पलटा डंपर – फोटो F – फोटो AMMP 24 News live tv

जानकारी के अनुसार, गोला गोकर्णनाथ मार्ग पर खुटार कस्बे के नजदीक शनिवार रात ढाबे पर खड़ी बस में बजरी से भरा डंपर टकरा गया। टक्कर के बाद डंपर बस पर ही पलट गया। इस कारण लोग बुरी तरह दब गए। हादसे में बस सवार 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। एक और घायल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। अभी 23 घायलों का इलाज चल रहा है। 

Dumper collides with bus parked at dhaba in Shahjahanpur see photos of road accident
शाहजहांपुर हादसा: घटना से सहमे बच्चे व महिलाएं – फोटो F – फोटो AMMP 24 News live tv

सीतापुर जिले के रहने वाले सभी लोग पूर्णागिरि दर्शन करने जा रहे थे। भीषण हादसे की वजह डंपर के चालक को झपकी आना माना जा रहा है। हादसे के बाद डंपर चालक का पता नहीं चल पाया। उसकी तलाश की जा रही है।

Dumper collides with bus parked at dhaba in Shahjahanpur see photos of road accident
शाहजहांपुर हादसा: जेसीबी से हटाई गई बजरी – फोटो F – फोटो AMMP 24 News live tv

गोला गोकर्णनाथ मार्ग पर खुटार कस्बे के नजदीक शनिवार रात पलक झपकते ही 12 जिदगिंयां मौत की नींद सो गईं। चारों ओर चीख-पुकार मच गई। जिस बस में कुछ देर पहले तक खुशी का आलम था, अब उसकी जगह करुण क्रंदन ने ले ली थी। 

Dumper collides with bus parked at dhaba in Shahjahanpur see photos of road accident
शाहजहांपुर हादसा: बचाव कार्य में जुटे लोग – फोटो F – फोटो AMMP 24 News live tv

हादसे की खबर सुनकर मौके पर पहुंचे परिजन लाशों के ढेर में अपनों को तलाशते रहे। यह मंजर देख पुलिसकर्मियों का कलेजा भी कांप उठा। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। 

Dumper collides with bus parked at dhaba in Shahjahanpur see photos of road accident
हादसे के बाद घटनास्थल पर जुटे लोग – फोटो F – फोटो AMMP 24 News live tv

इन लोगों की हुई मौत
डंपर की टक्कर से बस सवार यात्रियों में सीतापुर के थाना कमलापुर के गांव बड़ा जटहा निवासी केदारी की पत्नी 45 वर्षीय सोमवती, छोटेलाल की पत्नी छुटकी, रूपेश का 16 वर्षीय पुत्र अजीत, प्रमोद कुमार, शिवशंकर, रामदास की पत्नी 30 वर्षीय मीना देवी, थाना मछरेहटा के गांव घुरेनी निवासी गंगाराम की पत्नी 36 वर्षीय सुमन, पुत्र आठ वर्षीय आदित्य सहित दस लोगों की मौत हुई है।

Dumper collides with bus parked at dhaba in Shahjahanpur see photos of road accident
शाहजहांपुर हादसा: घटना के बाद मौके पर जुटे लोग – फोटो F – फोटो AMMP 24 News live tv

मृतकों के शामिल आदित्य (11) और अजीत (16) ने तो अभी ठीक से दुनिया भी नहीं देखी थी। वहीं केदारी, छोटेलाल, रामदास और गंगाराम की दुनिया ही उजड़ गई। वहां मौजूद परिजनों का करुण क्रंदन मंजर की भयावहता बयां कर रहा था। यह हादसा कई परिवार को ऐसा जख्म दे गया, जिसे समय शायद ही भर सके। घटनास्थल के अलावा सीएमसी से लेकर राजकीय मेडिकल कॉलेज तक, जिसने भी यह मंजर देखा वो स्तब्ध रह गया। 

Dumper collides with bus parked at dhaba in Shahjahanpur see photos of road accident
शाहजहांपुर हादसा: जेसीबी से चलाया गया बचाव कार्य – फोटो F – फोटो AMMP 24 News live tv

बस में सवार अनिल कुमार ने बताया कि वे लोग गांव से सीतापुर के सिधौली कस्बे तक अपने साधनों से आए थे। सिधौली से लगभग 75 से 80 यात्रियों को लेकर बस पूर्णागिरि के लिए रवाना हुई थी। गांव का रूपेश कुमार हर वर्ष एक बस पूर्णागिरि ले जाते हैं। यात्री उससे ही बुकिंग कर लेते हैं। इस बार भी रूपेश ने ही बस बुक की थी। 

Dumper collides with bus parked at dhaba in Shahjahanpur see photos of road accident
हादसे के बाद घटनास्थल पर पहुंचे डीएम और एसपी – फोटो F – फोटो AMMP 24 News live tv

रात लगभग दस बजे बस खुटार के एक ढाबे पर रुकी। बस सवार लोगों में कुछ लोग नीचे उतर आए और कुछ लोग बसों में ही बैठे रहे। इस बीच खुटार की ओर से तेज रफ्तार बजरी भरा डंपर आया। डंपर अचानक रोड के बायीं ओर उतरता चला गया और बस की बीच के हिस्से को चीरता हुआ घुस गया। अनिल के अनुसार डंपर चालक शायद सो गया था। इस कारण बड़ा हादसा हो गया।

Dumper collides with bus parked at dhaba in Shahjahanpur see photos of road accident
शाहजहांपुर हादसा – फोटो F – फोटो AMMP 24 News live tv

ये लोग हुए हैं घायल
बस यात्रियों में गांव बड़ा जटहा की सोनावती, रितिक पुत्र अनिल, वीरेंद्र, अवंतिका, सुशील, अमित, अजय, शिवरानी, बालकिशन, बिट्टू, आदित्य, विजय कुमार, रामू, विजय, महारानी, विकास आदि को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

Dumper collides with bus parked at dhaba in Shahjahanpur see photos of road accident
घटनास्थल पर डीएम और एसपी – फोटो F – फोटो AMMP 24 News live tv

डीएम उमेश प्रताप सिंह ने बताया कि हादसे में 12 लोगों की मृत्यु हुई है। घायलों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। समुचित इलाज के निर्देश दिए गए हैं। एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि सूचना पर तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराया। सभी को बस से निकाल लिया गया। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। हादसे के कारणों की जांच कराई जा रही है।

 

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting: यूपी, दिल्ली, हरियाणा, बिहार और झारखंड समेत आठ प्रदेशों में 58 सीटों पर वोटिंग जारी 

Sat, 25 May 2024 09:40 AM

 लोकसभा चुनाव 2024 के पांच चरणों का चुनाव संपन्न हो चुका है। आज छठे चरण की वोटिंग हो रही है। आठ प्रदेशों में मतदान कराए जा रहे हैं। सुबह सात बजे से वोट डालने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस चरण में कुल 11.13 करोड़ से अधिक मतदाता 889 उम्मीदवारों का फैसला करेंगे।

09:38 AM, 25-MAY-2024

कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी मां सोनिया गांधी के साथ मतदान करने के लिए पहुंचे। 

09:38 AM, 25-MAY-2024

ओडिशा में इस बार सत्ता परिवर्तन होगा: धर्मेंद्र प्रधान

केंद्रीय मंत्री और संबलपुर से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार धर्मेंद्र प्रधान ने संबलपुर में ‘मां समलेश्वरी’ मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा, “देश में छठे चरण का लोकसभा मतदान आज संपन्न होगा। ओडिशा विधानसभा के तीसरे चरण का मतदान भी आज संपन्न होगा। ओडिशा में इस बार सत्ता परिवर्तन होगा और भाजपा की सरकार बनेगी। मैं मतदातों से निवेदन करूंगा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट करें।”

09:35 AM, 25-MAY-2024

मताधिकार दायित्व भी है और ताकत भी: धनखड़

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा, ‘मताधिकार दायित्व भी है और ताकत भी है। भारत विश्व का सबसे ज्वलंत, सक्रिय और प्रभावी लोकतंत्र है।’

09:35 AM, 25-MAY-2024

आज लोकतंत्र का बहुत महत्वपूर्ण दिवस: स्वाति मालीवाल

AAP सांसद स्वाति मालीवाल ने लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में अपना मतदान किया। उन्होंने कहा, “आज लोकतंत्र का बहुत महत्वपूर्ण दिवस है मैं सबसे अपील करती हूं बाहर आकर अपना मतदान करें। खासकर मैं महिलाओं से अपील करती हूं कि वो अपना बहुकिमती वोट जरूर डालें। इस देश में महिलाओं की भागिदारी राजनीति में बहुत जरूरी है।”

09:34 AM, 25-MAY-2024

इन लोगों ने भी किया वोट

लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण का मतदान जारी है। भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने अपने पति के साथ बॉयज हाई स्कूल पहुंचकर वोट डाला। वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे रेहान राजीव वाड्रा और बेटी मिराया ने मतदान किया। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और उनकी पत्नी सुदेश धनखड़ ने दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया।

09:33 AM, 25-MAY-2024

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर अपना मतदान किया।

09:33 AM, 25-MAY-2024

सिरसा से भाजपा उम्मीदवार अशोक तंवर ने वोट डालने के बाद कहा, “यह लोकतंत्र का महा पर्व है। 4 जून को 400 पार होगा और विपक्ष कहेगा कि मशीनें खराब हैं। वो ये नहीं देखेंगे कि उनका संगठन का ढांचा खराब है, उनका नेतृत्व खराब है। बेईमान लोगों को जनता ने नकार दिया है।”

09:32 AM, 25-MAY-2024

पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कमलजीत सहरावत ने अपने परिवार के साथ वोट डाला। वहीं, पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कमलजीत सहरावत ने अपने परिवार के साथ वोट डाला। 

08:45 AM, 25-MAY-2024

भाजपा उम्मीदवार नवीन जिंदल ने कहा, ‘हमने कोशिश की है कि जन-जन तक हम अपने संदेश को पहुंचाएं…लोगों में भाजपा के प्रति उत्साह है। भाजपा बड़े बहुमत से सरकार बनाएगी। प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। मैं सभी से अनुरोध करना चाहता हूं कि बढ़ चढ़कर मतदान करें।’

08:44 AM, 25-MAY-2024

मतदान करने के बाद दिल्ली सरकार में मंत्री और आप नेता आतिशी ने कहा, ‘मैं अभी वोट डालकर आई हूं। मैं दिल्ली के सभी लोगों से अपील करती हूं कि वे आएं और अपना वोट डालें।’

08:44 AM, 25-MAY-2024

पुरी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार संबित पात्रा ने कहा,’ईवीएम काम नहीं कर रही है मैं इसपर रिटर्निंग ऑफिसर से बात कर रहा हूं और उनसे समय बढ़ाने का भी अनुरोध करूंगा।’

08:43 AM, 25-MAY-2024

उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मनोज तिवारी ने कहा, ‘मैं समझता हूं कि कांग्रेस ने जिस प्रत्याशी का चयन किया उसमें कांग्रेस ने अपना बड़ा ही वीभत्स रूप दिखाया है। मुझे लगता है कि जो कांग्रेस के पारंपरिक वोटर होंगे वे भी आज उनको वोट नहीं देंगे।’

08:41 AM, 25-MAY-2024

कल रात से PDP कार्यकर्ताओं को थाने में बंद किया जा रहा: महबूबा मुफ्ती

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, “कल रात से जगह-जगह PDP के कार्यकर्ताओं को बिना किसी वजह के थाने में बंद किया जा रहा है…इसमें डीजी, एलजी और सभी अधिकारी शामिल हैं…उन्होंने पीडीपी के पोलिंग एजेंटों को थाने में बंद कर दिया है…आपने कहा था कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव होंगे लेकिन आप ये सब कर रहे हैं…जगह-जगह से शिकायतें मिल रही हैं कि मशीनों (EVM) से छेड़छाड़ करने की कोशिश की जा रही है…”

08:41 AM, 25-MAY-2024

वीके पांडियन ने अपना मतदान किया

लोकसभा चुनाव के छठे चरण और ओडिशा विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 5टी अध्यक्ष और BJD नेता वीके पांडियन ने अपना मतदान किया। पांडियन ने कहा, ‘सभी को लोकतंत्र के उत्सव में भाग लेना चाहिए और अपने मत का प्रयोग करना चाहिए। आपको एक जीवंत लोकतंत्र का हिस्सा बनना है…बड़ी संख्या में आएं और अपना वोट डालें।’

08:01 AM, 25-MAY-2024

लोगों का बड़ी संख्या में मतदान करना महत्वपूर्ण: गंभीर

पूर्व क्रिकेटर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने कहा, “मैं कहना चाहता हूं कि हर किसी को मतदान करना चाहिए क्योंकि यह हमारी शक्ति है। लोकतंत्र को और भी अधिक शक्तिशाली बनाने के लिए लोगों का बड़ी संख्या में मतदान करना महत्वपूर्ण है…”

08:00 AM, 25-MAY-2024

गौतम गंभीर ने मतदान किया

पूर्व क्रिकेटर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने स्वामी दयानंद सर्वोदय कन्या विद्यालय, ओल्ड राजिंदर नगर से अपना मतदान किया।

07:59 AM, 25-MAY-2024

कौसर जहां ने वोट डाला

दिल्ली राज्य हज समिति की अध्यक्ष कौसर जहां ने लोकसभा चुनाव के छठे चरण में अपना मतदान किया। उन्होंने कहा, “मैंने अपने देश की विकास यात्रा में सहभागिता के लिए और विकसित राष्ट्र के स्वपन्न के संकल्प को पूरा करने के लिए मतदान कर दिया है। मेरी सभी से अपील है कि मतदान जरूर करें। यह चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है…।”

07:59 AM, 25-MAY-2024

पुरी ने मतदान किया

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने छठे चरण में मतदान केंद्र माउंट कार्मेल स्कूल, मोती बाग में अपना वोट डाला।

07:58 AM, 25-MAY-2024

बांसुरी स्वराज ने मतदान किया

नई दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने लोकसभा चुनाव के छठे चरण में मतदान किया।

07:58 AM, 25-MAY-2024

दिवंगत गैंगस्टर-राजनेता मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हेना शहाब अपना वोट डालने के लिए सीवान के एक मतदान केंद्र पर पहुंचीं। RJD ने यहां से अवध बिहारी चौधरी और जदयू ने विजयलक्ष्मी देवी को मैदान में उतारा है।

Shahjahanpur News: खड़ी बस में जा घुसा बजरी भरा डंपर, 11 श्रद्धालुओं की मौत और 25 घायल

Sun, 26 May 2024 05:12 AM

हादसे में बस में बैठे करीब 20 से अधिक लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को खुटार सीएचसी लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है।
Shahjahanpur: Dumper collides with parked Volvo bus late night, 11 killed and 35 injured
हादसे के बाद… – फोटो : F – फोटो AMMP 24 News live tv

खुटार (शाहजहांपुर) में खुटार-गोला रोड पर शनिवार रात एक भीषण सड़क हादसे में ढाबे के बाहर खड़ी वाल्वो बस से बजरी लदा डंपर टकरा कर बस के ऊपर ही पलट गया। हादसे में बस में बैठे 11 लोगों की मौत हो गई और 20 से 25 के बीच लोग घायल हो गये।

घायलों को खुटार सीएचसी लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है। कई घायलों की हालत काफी गंभीर है।

देर रात तक पुलिस बचाव कार्य में लगी रही। शाहजहांपुर के एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि रात करीब 11 बजे हमें सूचना मिली थी कि खुटार थाना क्षेत्र में एक खड़ी बस से एक ट्रक भिड़ गया है। बस पूर्णागिरि जा रही थी। कुछ श्रद्धालु बस के अंदर बैठे थे और कुछ श्रद्धालु एक ढाबे पर खाना खा रहे थे। तभी एक ट्रक अनियंत्रित होकर बस के ऊपर पलट गया। हादसे में कुल 11 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक घायल हो गए

Rajkot Game Zone Fire: 27 लोगों की मौत के बाद नगर निगम प्रमुख-तीन IPS अफसरों का तबादला, तीन आरोपियों को 14 दिन की हिरासत

Mon, 27 May 2024 08:02 PM

  गुजरात सरकार ने राजकोट के गेमिंग जोन में 27 लोगों की मौत के बाद एक और कार्रवाई की है। राजकोट नगर निगम प्रमुख, पुलिस आयुक्त और दो आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया है। 

Gujarat government transfers Rajkot civic chief police commissioner and two other IPS officers
राजकोट फायर – फोटो F – फोटो AMMP 24 News live tv

:

राजकोट के गेमिंग जोन में हुए भीषण अग्निकांड में 12 बच्चों समेत 27 लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में गुजरात सरकार ने एक और कार्रवाई की है। राजकोट नगर निगम प्रमुख, पुलिस आयुक्त और दो आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। 

गुजरात सरकार ने किया इन अधिकारियों का तबादला
गुजरात सरकार ने इस मामले में राजकोट नगर निगम प्रमुख समेत राजकोट पुलिस आयुक्त का तबादला किया है। राजकोट के पुलिस आयुक्त राजू भार्गव के स्थान पर आईपीएस अधिकारी बृजेश कुमार झा को नियुक्त किया गया है। राजकोट की अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (प्रशासन, यातायात एवं अपराध) विधि चौधरी और आईपीएस अधिकारी सुधीरकुमार जे देसाई का भी तबादला किया गया है। इसके साथ ही गुजरात सरकार ने राजकोट नगर निगम के आयुक्त आनंद पटेल का भी तबादला किया है। उनकी जगह डीपी देसाई को राजकोट नगर निगम का आयुक्त बनाया गया है। 

उच्च न्यायालय ने लगाई थी फटकार
बता दें कि इससे पहले गेंमिग जोन में अग्निकांड में 27 लोगों की मौत के बाद गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार और राजकोट नगर निगम को कड़ी फटकार लगाई थी। अदालत ने सवाल किया था कि क्या इतनी बड़ी संरचना के तैयार होते समय बड़े अधिकारियों ने अपनी आंखें मूंद ली थी? हाईकोर्ट की फटकार के बाद राज्य सरकार ने बड़े अधिकारियों का तबादला किया है।

तीन आरोपियों को 14 दिन की पुलिस हिरासत
इससे पहले सरकार ने लापरवाही बरतने के आरोप में दो पुलिस निरीक्षकों और नागरिक कर्मचारियों सहित सात अधिकारियों को निलंबित किया था। इसके अलावा मामले में अब तक कुल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीनों आरोपियों को जिला सत्र न्यायालय में पेश किया गया। आदालत में पुलिस ने बताया कि तीनों आरोप जांच में सहयोग नहीं कर रहे। इसके बाद कोर्ट ने तीनों आरोपियों युवराज सिंह सोलनली, नितिन जैन और राहुल राठौड़ को 14 दिन की हिरासत में भेज दिया। 

कांग्रेस ने की थी बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग
उधर गुजरात कांग्रेस प्रमुख शक्तिसिंह गोहिल ने नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों और भाजपा के पदाधिकारियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। बता दें 25 मई 2024 का दिन गुजरात के लिए काला दिन साबित हुआ, जब राजकोट का टीआरपी गेमिंग जोन धू-धू कर जल उठा। आग की लपटें, धुंआ और भगदड़ के बीच 12 बच्चों समेत 27 लोगों की मौत हो गई। 

हमारे चैनल को यूट्यूब पर देखने के लिए गूगल पर टाइप करें,AMMP 24 News live tv

हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246

Aftab Khan Sampadak

Aftab Khan Sampadak

मानवाधिकार मीडिया

AMMP 24 News live tv

मजलूम की आवाज़

ब्रेकिंग न्यूज़, पढ़ें 27 मई के मुख्य और ताजा समाचार AMMP 24 News live Tv

Mon, 27 May 2024 06:52 AM

चांदी कारोबारी के फ्लैट में बदमाशों ने जमकर तांडव मचाया। बदमाशों ने चांदी कारोबारी की वृद्ध पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। इस दौरान साथ रह रही मूक बधिर नातिन को दूसरे कमरे में बंद कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। 

Silver merchant's house looted in Agra wife murdered for protesting Deaf and mute granddaughter locked in room
मौके पर पहुंची पुलिस – फोटो

आगरा के थाना कमला नगर के न्यू आदर्श नगर में बदमाशों ने चांदी कारोबारी के फ्लैट में घुसकर वृद्ध गृहस्वामिनी की गला दबाकर हत्या कर दी और जेवरात और नकदी लूट ली। बदमाश गृहस्वामिनी की 12 वर्षीय मूक बधिर नातिनी को दूसरे कमरे में बंद करके भाग निकले। फ्लैट का बाहर से ताला भी लगा गए।


06:21 PM, 27-MAY-2024

Ludhiana: फाइनेंसरों से तंग बुटीक संचालक ने फंदा लगा की आत्महत्या, मरने से पहले बनाया अपना वीडियो

लवली का बुटीक था और वह वहीं से परिवार का पालन पोषण करता था। उसने कुछ फाइनेंसरों से ब्याज पर पैसे ले रखे थे। लवली का आरोप था कि उसने पैसे वापिस दे दिए, लेकिन उसके बाद भी फाइनेंसर उससे पैसे ज्यादा मांगकर परेशान कर रहे थे और धमकियां दे रहे थे कि उसे झूठे केसों में फंसाया जाएगा। 

06:21 PM, 27-MAY-2024

Kaushambi : पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाली शिक्षिका निलंबित, एफआईआर दर्ज

Kaushambi: Objectionable posts on Facebook against PM Modi and CM Yogi proved costly.

सिराथू ब्लाके नारायणपुर प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापिका के पद पर तैनात वर्षा ने 25 और 26 मई को पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ आपत्तिनजक टिप्पणी की थी। उनके फेसबुक अकाउंट से किए गए पोस्ट में पीएम और सीएम पर कई गंभीर आरोप लगाए गए थे। 

06:21 PM, 27-MAY-2024

Kullu News: मलाणा में बताया मतदान का महत्व

जिले की स्वीप टीम ने मलाणा पहुंचकर ग्रामीणों को लोकतंत्र में मतदान का महत्व बताया। 

06:20 PM, 27-MAY-2024

Himachal Pradesh Police: हिमाचल में पुलिसकर्मी अब वर्दी में नहीं बना पाएंगे रील्स, आदेश जारी

himachal pradesh police Department bans posting of reels in uniform Notification issued

हिमाचल प्रदेश में पुलिस के जवान वर्दी में रील्स नहीं बना पाएंगे और न ही सोशल मीडिया पर कोई ऐसी वीडियो अपलोड नहीं कर पाएंगे जो पुलिस कर्तव्यों से संबंधित नहीं हैं।  

06:18 PM, 27-MAY-2024

Himachal Weather: हिमाचल में प्रचंड गर्मी, सात स्थानों पर पारा 40 पार, इस दिन से प्रदेश में बारिश के आसार

Himachal Weather: heat wave Orange yello walert in state, chances of rain in the state from this day

ऑरेंज अलर्ट के बीच सोमवार को प्रदेश के ऊना, नेरी सहित सात शहरों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज किया गया


06:18 PM, 27-MAY-2024

Moradabad: पड़ोसी के घर में काम करने के दौरान इलेक्ट्रीशियन काे लगा करंट, बुरी तरह झुलसा, उपचार के दौरान मौत

Moradabad: Electrician got electrocuted while working neighbor house, got badly burnt, died during treatment

पड़ोसी का इन्वर्टर ठीक करने गए इलेक्ट्रीशियन को करंट लग गया। इससे वह बेहोश हो गया। परिजन उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए। जहां उसने दम तोड़ दिया।  

06:17 PM, 27-MAY-2024

चक्रवात रेमल के बीच जानिए बढ़ती गर्मी का असली कारण, अल नीनो ने हिला दिया

दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश सहित पूरा उत्तर भारत भीषण गर्मी की चपेट में है। उत्तर भारत में लू का कहर ऐसा है कि लोग घरों में रहने को मजबूर हैं। आइए जानते हैं भारत में अधिक गर्मी क्यों पड़ रही है? 

06:17 PM, 27-MAY-2024

VIDEO : चंदौली में अखिलेश की जनसभा में सपा कार्यकर्ताओं का हंगामा, मीडियाकमियों को बैठने की जगह तक नहीं मिली

चंदौली में अखिलेश की जनसभा में सपा कार्यकर्ताओं का हंगामा, मीडियाकमियों को बैठने की जगह तक नहीं मिली 

06:17 PM, 27-MAY-2024

Budaun News: सरकारी अस्पताल में कर्मचारियों ने जलाया पुराना रिकॉर्ड, सीएमओ बोले- रद्दी और कबाड़ था

staff burnt old records in government hospital in Budaun

बदायूं जनपद में रिकॉर्ड जलाने का मामला दो महीने में दूसरी बार सामने आया है। पहली बार 10 मार्च को भी रिकॉर्ड जलाया गया था। रविवार को दूसरी बार रिकॉर्ड जलाने का वीडियो वायरल हुआ तो स्वास्थ्य महकमे में खलबली मच गई


06:22 PM, 27-MAY-2024

Almora Protest: पानी की मांग को लेकर प्रदर्शन, टंकी पर चढ़ी महिलाएं; कहा- एक महीने से ठप है जलापूर्ति

Women climbed on the tank demanding water in almora

अल्मोड़ा जिले में बारिश के बाद भी पेयजल व्यवस्था पटरी पर नहीं आ पा रही है। नगर के नजदीक हवालबाग विकासखंड के बेह और गागिल गांव में एक माह से जल संकट से जूझ रहीं महिलाओं ने टंकी पर चढ़कर पानी मांगा। 

06:22 PM, 27-MAY-2024

Weather Updates: तीन दिन बाद देश के इन इलाकों को गर्मी से मिलेगी राहत, मानसून में भी तपेगा उत्तर-पूर्व भारत

Weather Updates in hindi relief from heat after three days IMD news

आईएमडी ने अनुमान जताया है कि मानसून के दौरान उत्तर-पूर्व भारत में समान्य से कम, उत्तर-पश्चिम भारत में समान्य तो वहीं, मध्य और दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है

06:29 PM, 27-MAY-2024

Kullu News: मंडलगढ़ पंचायत के चार गांवों में पांच दिन से नहीं आया पानी

विकास खंड नग्गर की ग्राम पंचायत मंडलगढ़ में पेयजल किल्लत गहरा गई है। पंचायत के चार गांवों में पांच दिनों से पानी की सप्लाई नहीं आई है। 

06:28 PM, 27-MAY-2024

Gorakhpur News: रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर सड़क हादसे में मौत, परिवार में थे सबसे बड़े

Gorakhpur Railway's senior section engineer Santosh Srivastava dies in road accident

गोरखपुर रेलवे विद्युतीकरण खंड में कार्यरत सीनियर सेक्शन इंजीनियर संतोष कुमार श्रीवास्तव की सड़क हादसे में मौत हो गई। 

06:28 PM, 27-MAY-2024

‘समीर ने मुझे कहीं का नहीं छोड़ा’: लापता युवती ने फोन पर रो-रोकर बताई आपबीती, पिता से बोली- उसे मत छोड़ना

Budaun News: बदायूं के अलापुर से एक युवती 24 मई को लापता हो गई थी। सोमवार को उसने अपने पिता को कॉल की। उसने अपनी जान को खतरा जताया। कहा कि समीर नाम का युवक उसका उत्पीड़न कर रहा है। उसका वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देता है।

05:58 PM, 27-MAY-2024

VIDEO : पेंसिल और चाभी से उखड़ गई सड़क, भाजपा विधायक ने कहा- गड़बड़ी करने वाले जाएंगे जेल

पेंसिल और चाभी से उखड़ गई सड़क, भाजपा विधायक ने कहा- गड़बड़ी करने वाले जाएंगे जेल 

05:58 PM, 27-MAY-2024

Amroha: सांड़ से टकराई बाइक, गंभीर रूप से जख्मी हो गया युवक, उपचार के दौरान मौत

Amroha: Bike collides with bull, youth seriously injured, dies during treatment

हसनपुर इलाके में ससुराल जा रहे युवक की बाइक सांड़ से टकरा कई। इसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसकी मौत हो गई।  

05:57 PM, 27-MAY-2024

Dausa: पड़ोसियों के टैंक में मृत्यु मिली डेढ़ साल की मासूम, पिता ने हत्या का मामला करवाया दर्ज

One and a half year old innocent child found dead in neighbour tank in dausa

Dausa: जिले के बांदीकुई इलाके में डेढ़ वर्षीय मासूम की पड़ोसी के घर में बने पानी के टैंक डूबने से मौत हो गई। डेढ़ वर्षीय मासूम की मौत से इलाके मे सनसनी फैल गई। बच्चे की मौत के बाद बच्ची के पिता ने अपने पड़ोसियों पर जमीनी विवाद में बेटी की हत्या का आरोप लगाया है।  

05:57 PM, 27-MAY-2024

Covid-19: कोरोना के नए वैरिएंट्स की ये प्रकृति सबसे खतरनाक, विशेषज्ञों ने बताया कैसे रहें इससे सुरक्षित?

Covid 19 New Variant Symptoms Experts Explain Precaution Tips in Hindi

सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) द्वारा साझा की गई जानकारियों के मुताबिक KP.1 और KP.2 वैरिएंट में देखे गए नए म्यूटेशन इसकी संक्रामक क्षमता को बढ़ाने वाले हो सकते हैं। 

05:55 PM, 27-MAY-2024

VIDEO : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर बोला जुबानी हमला

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर बोला जुबानी हमला 

05:54 PM, 27-MAY-2024

VIDEO : सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल बोले- अलका लांबा ने महिला होकर भी हिमाचल की महिलाओं को ठगा

सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल बोले- अलका लांबा ने महिला होकर भी हिमाचल की महिलाओं को ठगा 

05:53 PM, 27-MAY-2024

पेंसिल और चाभी से उखड़ गई सड़क: भाजपा विधायक ने खोली गुणवत्ता की पोल, कहा- जिम्मेदारों को भिजवाऊंगा जेल

BJP MLA uprooted the road with pencil and key in Shahjahanpur

Shahjahanpur News: पुवायां के गांव बिलसड़ी खुर्द से लखीमपुर के गांव पिपरिया कप्तान के बीच 17.600 किमी रोड का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य न होने की शिकायत पर भाजपा विधायक रविवार को मौके पर पहुंचे। उन्होंने गुणवत्ता जांची तो पेंसिल और चाभी से ही सड़क उखड़ने लगी।  

05:52 PM, 27-MAY-2024

जयराम ठाकुर: ‘सत्ता का दुरुपयोग करके कार्यकर्ताओं को परेशान कर रही है कांग्रेस सरकार’

Jairam Thakur: 'Congress govt is harassing workers by misusing power'

 जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार जिस तरह से भाजपा को परेशान करने पर उतर आई है, उससे साफ है है कि कांग्रेस ने हार मान ली है।  

05:52 PM, 27-MAY-2024

उजड़ गया परिवार: पिता समेत तीन की मौत, जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही महिला, रिश्तेदारी से लौट रहा था परिवार

Bijnor Accident News : बिजनौर में एक दर्दनाक हादसे में पिता और दो बच्चों की मौत हो गई। परिवार रिश्तेदारी से लौट रहा था, इसी दौरान यह हादसा हो गया। बताया गया कि घायल महिला अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। 

05:51 PM, 27-MAY-2024

BJP in Punjab: आढ़तियों-किसानों के मन में दूर हुई ‘गलतफहमी’, भाजपा के लिए पंजाब में बढ़ा समर्थन

Support for BJP increased in Punjab Lok Sabha Election 2024 Amritsar Gurdaspur Ludhiana Patiala 

05:49 PM, 27-MAY-2024

Etah News: फॉल्ट दुरुस्त करते ही फिर जलीं केबलें, रातभर गर्मी में अकुलाए लोग

As soon as the fault was rectified, the cables got burnt again, people were left stranded in the heat all night long. 

05:49 PM, 27-MAY-2024

Mandi: मुकेश अग्निहोत्री बोले- कट चुका है कंगना का रिटर्न टिकट, विक्रमादित्य को मिला दिल्ली जाने का परमिट

Mukesh agnihotri said Kangana's return ticket has been booked, Vikramaditya got permit to go to Delhi

मंडी के टकोली में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने भाजपा प्रत्याशी कंगना रणाैत व नेता प्रतिपक्ष पर जमकर जुबानी हमला बोला। 

05:48 PM, 27-MAY-2024

Amroha: अफसरों के शोषण से चल रहे थे परेशान, निजी बैंक के फील्ड ऑफिसर ने दे दी जान… पुलिस कर रही यह काम

Amroha: Troubled by the exploitation of officers, a field officer of a private bank committed suicide.

निजी बैंक के फील्ड ऑफिसर ने पेड़ पर रस्सी का फंदा बनाकर जान दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। परिजनों ने बैंक के कुछ अफसरों पर उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया।  पुलिस मामले की जांच कर रही है।  

05:47 PM, 27-MAY-2024

KKR vs SRH: कप्तान श्रेयस अय्यर ने मेसी की तरह मनाया कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत का जश्न, देखें वीडियो

IPL 2024: Captain Shreyas Iyer celebrated Kolkata Knight Riders' victory like Messi, watch video KKR VS SRH

केकेआर के लिए यह सीजन शानदार रहा। 14 में से नौ मैचों में जीत दर्ज करने के बाद केकेआर के खाते में 20 अंक रहे। खिताब जीतने के बाद केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपनी टीम की तारीफ की। 

05:46 PM, 27-MAY-2024

Bihar News : आचार संहिता में पटना विश्वविद्यालय के छात्र की हत्या; परीक्षा देकर निकला था, पीट-पीटकर मार डाला

Bihar News: Patna University student murdered; Police engaged in investigation; BN College, Law College

परिजनों का कहना है कि हर्ष की किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी फिर भी किसने और क्यों उसकी हत्या की? यह जांच का विषय है। पुलिस इस मामले को गंभीरता ले और हत्यारे की गिरफ्तारी करे।  

05:45 PM, 27-MAY-2024

Exit Poll 2024: मध्यप्रदेश में 2019 में सटीक बैठे थे एग्जिट पोल के नतीजे, इस बार एक जून को आएंगे अनुमान

Madhya Pradesh Exit Poll Results Lok Sabha Election 2024

2019 में मध्य प्रदेश में एग्जिट पोल सटीक बैठे थे। इस वजह से चार जून को मतगणना से पहले एक जून का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। अमर उजाला की वेबसाइट पर भी एक जून को मध्य प्रदेश समेत तमाम राज्यों के एग्जिट पोल प्रकाशित होंगे।  

05:43 PM, 27-MAY-2024

Etah News: दिव्यांग शिविर में आए 36 आवेदन, 34 के बने प्रमाण पत्र

36 applications came to the disabled camp, certificates were made for 34 

05:41 PM, 27-MAY-2024

RPSC: सहायक आचार्य, पुस्तकालयाध्यक्ष व शारीरिक प्रशिक्षण प्रतियोगी परीक्षा, इन विषयों की मॉडल उत्तरकुंजी जारी

Model answer key of Assistant Professor, Librarian and Physical Training competitive examination released

RPSC: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक आचार्य, पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक (कॉलेज शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2023 के विषय हिन्दी, म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट (सितार) एवं म्यूजिक (वॉयलन) की मॉडल उत्तरकुंजियां आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। 

05:41 PM, 27-MAY-2024

Jagdalpur: दो दिन में पागल कुत्ते ने 9 ग्रामीणों को बनाया शिकार, लोगों ने उतारा मौत के घाट

जगदलपुर के करपावंड थाना क्षेत्र के ग्राम कोलावंड में एक पागल कुत्ते ने ग्रामीणों को अपना शिकार बनाया। पागल कुत्ते के द्वारा ग्रामीणों पर हमला करने से गांव में दहशत का माहौल है। वहीं ग्रामीणों ने एकजुट होकर कुत्ते को खोज निकाला और उसे मार डाला

News Flash 27 मई 2024

चक्रवात रेमल से बंगाल के तटीय इलाकों में 6 लोगों की मौत, 29 हजार से ज्यादा घर क्षतिग्रस्त
  • 8:43 PMगुरुग्राम: कबूतरबाजी के आरोप में मशहूर यूट्यूबर बॉबी कटारिया गिरफ्तार 
  • 8:25 PMहरियाणा: करनाल में NH-44 के नीचे ड्रेन का पाइप गाड़ियों पर गिरा, कई लोग घायल  
  • 7:30 PMराजकोट अग्निकांड के तीनों आरोपियों को 14 दिन पुलिस रिमांड में भेजा गया 
  • 6:48 PMराजकोट अग्निकांड के बाद एक्शन में गुजरात सरकार, 6 IPS अधिकारियों के किए तबादले 
  • 6:45 PMदिल्ली के मुंगेशपुर, नरेला और नजफगढ़ इलाके में आज 48 डिग्री के पार पहुंचा पारा 
  • 6:19 PMदिल्ली: 1 जून को होने वाली INDIA ब्लॉक की बैठक में शामिल नहीं होगी TMC 
  • 6:06 PMदिल्ली के भलस्वा डेयरी इलाके में कबाड़ के गोदाम में लगी आग, दमकल की 9 गाड़ियां मौके पर 
  • 5:46 PMरेमल चक्रवात से पूरे राज्य में हुई 4 लोगों की मौत, बंगाल सरकार ने जारी किया नया आंकड़ा 
  • 5:29 PMAAP सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट के मुख्य आरोपी विभव को कोर्ट से झटका, जमानत याचिका खारिज 
  • 5:13 PMपुणे केस: कोर्ट ने दोनों डॉक्टर और हॉस्पिटल के एक कर्मचारी को 30 मई तक पुलिस हिरासत में भेजा 
  • 4:29 PMपुणे पोर्श कांड: क्राइम ब्रांच ने आरोपी डॉ. अजय और डॉ. हरनोल की 10 दिन की कस्टडी मांगी 
  • 3:50 PM31 मई को SIT के सामने पेश होंगे प्रज्वल रेवन्ना, कहा- मेरे खिलाफ दर्ज सभी मामले झूठे 
  • 3:31 PMबेबी केयर सेंटर अग्निकांड: कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 30 मई तक पुलिस रिमांड पर भेजा 
  • 3:27 PMपुणे पोर्श कांड: क्राइम ब्रांच ने अस्पताल के एक और कर्मचारी को किया अरेस्ट 
  • 3:21 PMदिल्ली: बेबी केयर सेंटर अग्निकांड मामले के दोनों आरोपियों की कुछ देर बाद कोर्ट में पेशी 
  • 3:09 PMबेबी केयर सेंटर अग्निकांड को लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने की अहम बैठक 
  • 2:33 PMपुणे पोर्श हादसा: जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने निबंध लिखने की सजा क्यों दी? पुलिस कर रही जांच 
  • 2:06 PMINDIA ब्लॉक की सरकार बनते ही सबसे पहले अग्निवीर योजना को खत्म करेंगे: राहुल गांधी 
  • 1:34 PMकर्नाटक: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ 30 मई को ‘हासन चलो’ मार्च निकालेंगी महिला एक्टिविस्ट 
  • 1:13 PMलोकतंत्र खत्म करना बीजेपी का छिपा हुआ एजेंडा: तेजस्वी यादव 
  • 12:19 PMराजकोट गेमिंग जोन अग्निकांड के आरोपियों का केस नहीं लड़ेगा कोई वकील, बार एसोसिएशन का फैसला 
  • 11:58 AMसाइक्लोन रेमल: पश्चिम बंगाल में 2 लोगों की मौत, पेड़ गिरने से गई 80 साल की महिला की जान 
  • 11:51 AMराजकोट अग्निकांड: गुजरात हाइकोर्ट ने कहा- हमें स्थानीय व्यवस्था और राज्य सरकार पर भरोसा नहीं 
  • 11:20 AMउत्तराखंड: चारधाम यात्रा के दौरान अब तक 64 तीर्थयात्रियों की मौत 
  • 10:42 AMमुंबई: एअर इंडिया की फ्लाइट के टॉयलेट में सिगरेट पीने वाले शख्स के खिलाफ केस दर्ज 
  • 10:21 AMसाइक्लोन रेमल: भारी बारिश के बाद कोलकाता के कई इलाकों में भरा पानी 
  • 9:40 AMराजकोट गेमिंग जोन हादसा: नगर निगम अधिकारियों और पुलिस अफसरों सहित 6 सस्पेंड 
  • 9:08 AMदिल्ली CM अरविंद केजरीवाल पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, अंतरिम जमानत 7 दिन बढ़ाने की मांग 
  • 9:02 AMरांची: बार में विवाद के बाद DJ बजाने वाले की हत्या 
  • 8:28 AMपुणे पोर्श कांड: सबूतों से छेड़छाड़ करने वाला फॉरेंसिक विभाग का HOD गिरफ्तार 
  • 7:46 AMकोलकाता में भारी बारिश के बाद कई इलाकों में भरा पानी, साइक्लोन रेमल का असर 
  • 7:09 AMकांग्रेस नेता राहुल गांधी आज बिहार में 3 रैलियां करेंगे 
  • 6:40 AMयूपी: बड़ौत के एक अस्पताल में लगी आग, दमकल की टीम ने 12 मरीजों को सुरक्षित निकाला 
  • 6:04 AMकनाडा: टोरंटो के एक स्कूल में गोलीबारी 
  • 5:36 AMलोकसभा चुनाव: आज दोपहर को वाराणसी पहुंचे सीएम योगी 
  • 4:29 AMकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज यूपी के कुशीनगर में रैली करेंगे रैली 
  • 2:32 AMचक्रवात रेमल: पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में लैंडफॉल शुरू 
  • 2:13 AMसपा प्रमुख अखिलेश यादव आज यूपी के गाजीपुर में चुनावी रैली को करेंगे संबोधित 
  • 1:41 AMप्रियंका गांधी आज हिमाचल के कांगड़ा में कांग्रेस उम्मीदवार के लिए चुनाव प्रचार करेंगी 
  • 1:24 AMकांग्रेस नेता राहुल गांधी आज बिहार में तीन चुनावी रैलियों को करेंगे संबोधित 
  • 12:09 AMयूपी और हिमाचल प्रदेश में आज जनसभा को संबोधित करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह


07:55 PM, 26-MAY-2024

LS Polls: शाह ने कुशवाहा को केंद्र में मंत्री बनाने का दिया संकेत; दांव कितना कारगर, चुनाव नतीजों से होगा साफ

LS Polls 2024: Amit Shah hinted at making Upendra Kushwaha a minister at Centre; Karakat Lok Sabha News

LS Polls 2024: अमित शाह ने औरंगाबाद में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उपेंद्र कुशवाहा बड़े नेता हैं। आप बिना किंतु-परंतु के संसद में भेजिए। उन्हें बड़ा आदमी बनाने का काम भाजपा करेगी। पढ़ें पूरी खबर


07:54 PM, 26-MAY-2024

Himachal Weather: हिमाचल में चार दिन लू का येलो अलर्ट, मतदान के दिन हल्की बारिश के आसार

Yellow alert of heat wave for four days in HP possibility of light rain on the day of voting

हिमाचल प्रदेश में मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 6 जिलों के लिए हीट वेव का पूर्वानुमान जारी किया है। वहीं, राजधानी शिमला में रविवार सीजन का सबसे गर्म दिन रहा


07:50 PM, 26-MAY-2024

Jhansi: नई दिल्ली से चलकर बिलासपुर जा रही राजधानी एक्सप्रेस के कोच से उठा धुआं, यात्रियों में मची अफरा-तफरी

Smoke rising from coach of Rajdhani Express going from New Delhi to Bilaspur

नई दिल्ली से चलकर बिलासपुर को जा रही राजधानी एक्सप्रेस के कोच नंबर बी-2 में ग्वालियर के पास धुआं उठने लगा। मौके पर पहुंचे रेलकर्मियों ने कोच के नीचे से उठ रहे धुएं को आग में तब्दील होने से पहले ही शांत कर दिया।


07:45 PM, 26-MAY-2024

Shimla News: टूटीकंडी में पेड़ ढहने से दबी सड़क किनारे खड़ी कार, लगा जाम

Shimla News Car parked on the roadside due to tree collapse in Tutikandi jammed

शिमला के टूटीकंडी में सड़क किनारे खड़ी टैक्सी कार पर चीड़ का एक पेड़ गिर गया। 

07:45 PM, 26-MAY-2024

Pauri News: दूसरा गुलदार भी ग्लास हाउस क्षेत्र में लगाए पिंजरे में हुआ कैद

दूसरा गुलदार भी ग्लास हाउस क्षेत्र में लगाए पिंजरे में हुआ कैद 

07:44 PM, 26-MAY-2024

Indore: इंदौर बायपास पर अब ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात, तीन ब्रिज सालभर में होंगे तैयार

Indore: Now there will be relief from traffic jam on Indore bypass, three bridges will be ready within a year

दस साल में बायपास के शहरी हिस्से पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण पांच सौ करोड़ रुपयेे कर चुका है। पहले 325 करोड़ रुपये में चार लेन बायपास को छह लेन किया गया। इसके बदले ठेकेदार कंपनी को 25 सालों के लिए टोल वसूलने का अनुबंध भी प्राधिकरण ने किया था। 

07:42 PM, 26-MAY-2024

Varanasi News: बंगाल में 40.85 लाख रुपये की चोरी, वाराणसी में छिपा था शातिर; STF और पुलिस को ऐसे मिली सफलता

many lakh rupees stolen in Bengal hidden in Varanasi STF and police got success

Varanasi News: आरोपी की पहचान पश्चिम बंगाल के उत्तर दीनाजपुर जिले के रायगंज थाना के शक्तिनगर निवासी अर्जुन पासवान के रूप में हुई है। पश्चिम बंगाल की पुलिस आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले जाएगी


07:37 PM, 26-MAY-2024

Dombivali Blast: इस कदर जल गए हैं शव कि नहीं हो पा रही पहचान, पुलिस ने बताई आ रही है यह समस्याएं

Dombivali Blast Row Police said some bodies burnt badly identification major challenge

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक कोली ने बताया कि जांच टीम विस्फोट से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही है। जैसे- परमिट, परिचालन प्रोटोकॉल, सुरक्षा उपाय और खतरनाक केमिकलों का प्रबंधन। 

07:37 PM, 26-MAY-2024

Chamoli News: आंधी से बिजली के खंभे पर गिरा पेड़, पांच गांवों की बिजली ठप

Tree fell on electric pole due to storm, power cut in five villages

जोशीमठ। उर्गम घाटी में आंधी से एक पेड़ बिजली के खंभे पर गिर गया जिससे बिजली लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। 

07:36 PM, 26-MAY-2024

Unnao: भागवत कथा में महिलाओं के सामने अंडर वियर पहने बैठा रहा चौकी इंचार्ज, सीओ ने की जांच, चार्ज छिना

Unnao: outpost in-charge was sitting wearing underwear in front of women In Bhagwat Katha

Unnao News: भागवत कथा में महिलाओं के सामने अंडर वियर पहने बैठे चौकी इंचार्ज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एसपी के निर्देश पर सीओ ने मामले की जांच की। चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

News Flash 26 मई 2024

नाशिक: IT की रेड मे फर्नीचर और दीवारों से मिली नकदी, अब तक 26 करोड़ का कैश बरामद 
  • 7:41 PMबेबी केयर सेंटर अग्निकांड मामले में पुलिस ने FIR में दो और धाराएं (IPC की 304 और 308) जोड़ीं 
  • 7:15 PMदिल्ली सरकार ने विवेक विहार के बेबी केयर अस्पताल में आग लगने की घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए 
  • 6:58 PMप्रधानमंत्री मोदी ने चक्रवात रेमल से निपटने की तैयारियों को लेकर की अहम बैठक 
  • 6:43 PMदिल्ली के मुंगेशपुर इलाके में अधिकतम तापमान 48.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया 
  • 6:07 PMबिहार: मसौढ़ी में रैली के बाद टेकऑफ नहीं कर सका CM नीतीश कुमार का हेलिकॉप्टर 
  • 5:29 PMदिल्ली: बेबी केयर सेंटर के मालिक नवीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार 
  • 5:22 PMइजरायल के शहर तेल अवीव पर हमास ने किया बड़ा मिसाइल हमला 
  • 5:13 PMPM मोदी ने आत्मविश्वास खोया, BJP लोकसभा चुनाव हार जाएगी: अखिलेश यादव 
  • 4:37 PM’27 DNA सैंपल भेजे गए, रिपोर्ट 36 से 48 घंटे में आ जाएगी’, अग्निकांड पर बोले राजकोट के कमिश्नर 
  • 3:34 PM”हमारी इच्छा है कि नरेंद्र मोदी देश के ‘मुख्यमंत्री’ बनें”, फिर फिसली बिहार CM नीतीश की जुबान 
  • 2:56 PMपीवी सिंधु को मलेशिया मास्टर्स फाइनल में चीन की वांग झीयी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा 
  • 1:56 PMचक्रवात ‘रेमल’ के पश्चिम बंगाल तट से टकराने से पहले भारतीय नौसेना ने शुरू की रेस्क्यू की तैयारी 
  • 12:55 PMचक्रवात ‘रेमल’ के कारण कोलकाता एयरपोर्ट 24 घंटे के लिए बंद, यात्रियों को करना पड़ रहा असुविधा का सामना 
  • 12:41 PMसारण हिंसा मामले में SP गौरव मंगला का तबादला, EC के निर्देश पर बिहार सरकार का एक्शन 
  • 11:36 AMराजकोट अग्निकांड का गुजरात हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, हादसे को बताया मानव निर्मित आपदा 
  • 10:58 AMसीएम भूपेन्द्र पटेल ने राजकोट अग्निकांड का जायजा लिया, अस्पताल में घायलों से की मुलाकात 
  • 10:11 AMदिल्ली के जिस बेबी केयर सेंटर में लगी आग, उसके नीचे चल रहा था अवैध ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिलिंग का काम 
  • 10:00 AMदिल्ली पुलिस ने बेबी केअर न्यू बॉर्न हॉस्पिटल के मालिक नवीन चींचीं के खिलाफ FIR दर्ज की 
  • 9:29 AMबंगाल में चक्रवात रेमल का दिखने लगा असर, NDRF की 12 टीमें तैनात, 5 अतिरिक्त टीमें स्टैंडबाय पर 
  • 8:48 AMदिल्ली के कृष्णा नगर इलाके में एक और आग की घटना, 3 की मौत और 10 घायल 
  • 7:59 AMबंगाल की खाड़ी में सक्रिय हुआ चक्रवाती तूफान रेमल, पश्चिम बंगाल के कई जिलों में बारिश शुरू 
  • 7:51 AM’प्राइवेट सेक्टर में भी होनी चाहिए आरक्षण की व्यवस्था’, बोले तेजस्वी यादव 
  • 7:25 AMदिल्ली के विवेक विहार बेबी केयर सेंटर में आग लगने से 7 बच्चों की मौत, 5 अस्पताल में भर्ती 
  • 7:20 AMशनिवार को हुआ अबतक का सबसे कम मतदान, 61.20% रहा वोटिंग का आंकड़ा 
  • 7:12 AMबांग्लादेशी सांसद मोहम्मद अनवारुल की हत्या के मामले में पश्चिम बंगाल पुलिस चला रही सर्च ऑपरेशन 
  • 6:07 AMवानुअतु द्वीप समूह में महसूस हुए भूकंप के झटके, 6.4 रही तीव्रता 
  • 5:06 AMयूपी: शाहजहांपुर में डंपर ने बस को मारी टक्कर, 11 लोगों की मौत 
  • 4:20 AMइजरायल: तेल अवीव में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस बल ने किया तितर-बितर 
  • 3:27 AMचंडीगढ़: लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए आज पंजाब जाएंगे केजरीवाल 
  • 2:15 AMलोकसभा चुनाव 2024: छठे चरण में 25 मई रात पौने बारह बजे तक 61.20% मतदान 
  • 2:07 AMकांग्रेस नेता राहुल गांधी आज के हिमाचल ऊना और नाहन में करेंगे जनसभा 
  • 1:33 AMदिल्ली: विवेक विहार इलाके में स्थित बेबी केयर सेंटर में लगी आग 
  • 12:46 AMBJP अध्यक्ष JP नड्डा आज बिहार में तीन जनसभाओं को करेंगे संबोधित 
  • 12:09 AMPM नरेंद्र मोदी आज यूपी के मिर्जापुर में चुनावी रैली को करेंगे संबोधित

News Flash 25 मई 2024

राजकोट अग्निकांड: बिजली कारणों से लगी आग, अग्निशमन विभाग से नहीं ली थी NOC
  • 10:33 PMराजकोट: TRP गेम जोन के संचालक, मालिक समेत 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया 
  • 10:24 PMचक्रवाती तूफान की स्थिति को देखते हुए कोलकाता एयरपोर्ट कल 12 बजे से 27 मई को 9 बजे तक बंद रहेगा 
  • 9:24 PMराजकोट में आग की त्रासदी ने हम सभी को दुखी किया है- TRP गेमिंग जोन की घटना पर पीएम का ट्वीट 
  • 9:00 PMराजकोट: TRP गेमिंग जोन की आग में अब तक 24 मौत, 9 बच्चों ने भी गंवाई जान 
  • 8:33 PMराजकोट: गेमिंग जोन की आग में अब तक 20 लोगों की मौत 
  • 8:00 PMलोकसभा चुनाव: छठे चरण में 59.07% मतदान, सबसे ज्यादा बंगाल में 78 फीसदी वोटिंग 
  • 7:42 PM15 मई 2016 के बाद सबसे गर्म दिन आज, राजस्थान के फलोदी में 50 डिग्री तक पहुंचा पारा 
  • 7:38 PMबेंगलुरु: BJP ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते पूर्व विधायक रघुपति भट्ट को पार्टी से निकाला 
  • 7:14 PMलोकसभा चुनाव: बिहार में 6 बजे तक 55.45% डाले गए वोट 
  • 7:01 PMराजकोट गेमिंग जोन में लगी आग, 2 लोगों की मौत 
  • 6:35 PM’छुट्टी पर जाने की तैयारी कर रहे हैं राहुल’, बक्सर की रैली में पीएम मोदी का राहुल गांधी पर निशाना 
  • 6:24 PMवाराणसी: दुर्गा कुंड से प्रियंका गांधी और डिंपल यादव का रोड शो शुरू 
  • 5:37 PMछठे चरण की 58 सीटों पर 5 बजे तक 57.7 फीसदी मतदान 
  • 5:33 PMदिल्ली में शाम 5 बजे तक 53.82 फीसदी मतदान 
  • 5:16 PMहमारी जीत की पूरी संभावना है- शिमला की रैली में बोले मल्लिकार्जुन खड़गे 
  • 4:28 PMजम्मू-श्रीनगर हाइवे पर हुआ भीषण एक्सिडेंट, चार यात्रियों की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल 
  • 3:41 PMदिल्ली में दोपहर 3 बजे तक 45.07% वोटिंग, हरियाणा में 44.02 फीसदी वोटिंग 
  • 3:30 PMपुणे पोर्श केस: ड्राइवर गंगाराम के अपहरण के आरोप में सुरेंद्र अग्रवाल और विशाल अग्रवाल के खिलाफ तीसरी FIR 
  • 2:52 PMसुकमा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, हथियार और गोला-बारूद भी बरामद 
  • 2:50 PMबीजापुर के वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी 
  • 2:11 PMइंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस का आदेश, इजराइल तत्काल प्रभाव से रोके राफा में अपना सैन्य अभियान 
  • 1:41 PMलोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में 58 सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 39.13% मतदान 
  • 1:03 PMपाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भारत का हिस्सा है और हम इसे लेकर रहेंगे: गृह मंत्री अमित शाह 
  • 12:40 PMहिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में अमित शाह की चुनावी रैली, राज्य में 1 जून को डाले जाएंगे वोट 
  • 12:31 PMरांची में वोट डालने पहुंचे महेंद्र सिंह धोनी, साथ में परिवार के सदस्य भी मौजूद 
  • 11:58 AMलखनऊ में रिटायर्ड IAS अधिकारी के घर दिनदहाड़े लूट, बदमाशों ने की पत्नी की हत्या 
  • 11:36 AMअमेरिका ने यूक्रेन के लिए 275 मिलियन डॉलर की नई सैन्य सहायता की घोषणा की 
  • 10:40 AMबंगाल: बीजेपी उम्मीदवार अग्निमित्रा के काफिले को पुलिस ने रोका 
  • 10:33 AMबीजेपी दक्षिण में साफ, उत्तर में हाफ, बीजेपी का गिर गया ग्राफ: भूपेंद्र हुड्डा 
  • 10:02 AMछत्तीसगढ़ की बेमेतरा बारूद फैक्ट्री में सुबह से लगी है आग, कई लोगों के घायल होने की खबर 
  • 9:47 AMपुणे हिट एंड रन केस में नाबालिग आरोपी के दादा सुरेंद्र अग्रवाल गिरफ्तार, ड्राइवर को धमकाने का आरोप 
  • 9:34 AMलोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में सुबह 9 बजे तक 10.82 प्रतिशत मतदान 
  • 9:31 AMमिदनापुर में बीजेपी उम्मीदवार अग्निमित्र पॉल को करना पड़ा टीएमसी कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना 
  • 9:10 AMराष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दिल्ली के मतदान केंद्र पर डाला वोट 
  • 8:57 AMराज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने रांची के एक मतदान केंद्र पर डाला वोट 
  • 8:40 AMमहबूबा मुफ्ती ने अनंतनाग-राजौरी सीट पर वोटिंग में धांधली का लगाया आरोप, धरने पर बैठीं 
  • 8:10 AMडोंबिवली बॉयलर विस्फोट मामले में अमुदान केमिकल कंपनी के मालिक मलय प्रदीप मेहता गिरफ्तार 
  • 7:36 AMपश्चिम बंगाल में चुनावी रंजिश में TMC कार्यकर्ता की हत्या, BJP पर आरोप 
  • 7:09 AMPM मोदी ने छठे फेज में मतदाताओं से अधिक संख्या में वोट डालने की अपील की 
  • 7:05 AMकरनाल सीट से बीजेपी प्रत्याशी और हरियाणा के पूर्व CM मनोहर लाल खट्टर ने डाला वोट 
  • 7:00 AMछठे चरण में दिल्ली-हरियाणा समेत 6 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 58 लोकसभा सीटों पर वोटिंग शुरू 
  • 5:55 AM’आत्मनिर्भर-विकसित भारत’ के निर्माण के लिए पहले मतदान, फिर जलपान!’, CM योगी की अपील 
  • 5:20 AMप्रियंका गांधी और सपा नेता डिंपल यादव आज वाराणसी में रोड शो करेंगी 
  • 5:15 AMतिरुवनंतपुरम-कोझिकोड सहित केरल के सात जिलों में IMD ने जारी किया बारिश का येलो अलर्ट 
  • 4:54 AMदिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर सेवाएं आज सुबह 4 बजे से शुरू 
  • 4:27 AM’आदत ही बना ली है आप ने तो ऐ केजरीवाल साहब, जिस हाल मे रहना, बस रोते हुए रहना!’ – दिल्ली LG 
  • 4:06 AMसमाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव आज गोरखपुर में रैली करेंगे 
  • 4:05 AMमहाराष्ट्र: नागपुर के जेंडा में एक्सीडेंट के बाद कार में तोड़फोड़, टक्कर मारकर तीन को किया था घायल 
  • 2:58 AMगृह मंत्री अमित शाह आज हमीरपुर और कांगड़ा में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे 
  • 12:12 AMकांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज शिमला जाएंगे 
  • 12:11 AMगृह मंत्री अमित शाह ओडिशा के बारीपदा, चंदबली, कोरेई और निमापारा में करेंगे रैली 
  • 12:11 AMPM मोदी आज गाजीपुर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे

News Flash 24 मई 2024

IPL 2024: RR को हराकर SRH ने 36 रनों से जीता मैच, अब फाइनल में KKR से मुकाबला

  • 10:34 PMLG ने पुलिस को आदेश दिया है कि वोटिंग स्लो कराएं- मतदान से पहले AAP नेता आतिशी का बड़ा आरोप 
  • 9:55 PMअलीगढ़: इंडस्ट्रियल एरिया में एक फैक्ट्री में लगी आग, दो मजदूरों की मौत  
  • 9:20 PMIPL 2024: हैदराबाद ने राजस्थान को दिया 176 रनों का टारगेट 
  • 9:05 PMहल्द्वानी दंगा: मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक से जुड़े ₹2.44 करोड़ के रिकवरी नोटिस पर HC की रोक 
  • 8:43 PMअहमदाबाद: हीट स्ट्रोक की वजह से दो लोगों की मौत 
  • 8:11 PMपुणे पोर्श केस: कमिश्नर ने येरवडा पुलिस स्टेशन के दो पुलिसकर्मियों को किया निलंबित 
  • 7:46 PMदिल्ली: जसोला में सेप्टिक टैंक की सफाई करते समय दम घुटने से दो लोगों की हुई मौत, मामला दर्ज  
  • 7:16 PMराजस्थान: फलोदी में 49 डिग्री सेल्सियस और जैसलमेर में 48.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तापमान 
  • 7:03 PM28 मई से 26 जुलाई तक कोलकाता में धारा 144 लागू 
  • 6:23 PMसामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर मानहानि केस में दोषी करार, LG वीके सक्सेना से जुड़ा है मामला 
  • 6:19 PMमालीवाल मारपीट मामला: विभव कुमार की जमानत याचिका पर सोमवार को सुनवाई 
  • 5:42 PMविभव कुमार ने दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में दायर की जमानत याचिका 
  • 5:17 PMलोकसभा चुनाव: कल वाराणसी में रोड शो करेंगी सपा नेता डिंपल यादव 
  • 4:44 PMगर्मी की वजह से चार लोगों की मौत- राजस्थान सरकार ने की पुष्टि 
  • 4:03 PMविदेश मंत्रालय ने प्रज्वल रेवन्ना को जारी किया कारण बताओ नोटिस, जल्द जवाब देने को कहा 
  • 3:42 PMविभव कुमार को 4 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया 
  • 3:30 PMमोदी मेरे माता-पिता को प्रताड़ित न करें, यह अच्छा नहीं है- आजतक से बोले CM केजरीवाल 
  • 3:10 PM’मुझे भावनात्मक रूप से तोड़ने की कोशिश की गई’- जेल को याद करते हुए बोले केजरीवाल 
  • 3:03 PMफरीदाबाद में एक ही परिवार के 6 सदस्यों ने की आत्महत्या की कोशिश 
  • 2:48 PMदिल्ली: अलीपुर में कार्निवल रिजॉर्ट में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की गाड़ियां 
  • 2:20 PMUP: विवाह प्रमाण पत्र बनवाते वक्त वर-वधू देनी को होगी दहेज की भी जानकारी 
  • 1:37 PMफर्जी जन्म प्रमाण पत्र केस में आजम खान, उनके बेटे और पत्नी को इलाहाबाद HC से मिली जमानत 
  • 1:29 PMलोकसभा चुनाव में जीत के 3 दिनों के भीतर ‘INDIA’ ब्लॉक PM के नाम का करेगा ऐलान: जयराम रमेश 
  • 1:07 PMअभिनेत्री लैला खान और परिवार का कत्ल करने वाले दोषी को मुंबई कोर्ट ने सुनाई मौत की सजा 
  • 1:00 PM25 मई को खुलेंगे सिखों के पवित्र तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब के कपाट 
  • 12:30 PMकोलकाता: खड़गे का पोस्टर बिगाड़ने के मामले में अधीर रंजन चौधरी के करीबी का ड्राइवर गिरफ्तार 
  • 11:24 AMभारत का संविधान धर्म के आधार पर आरक्षण की इजाजत नहीं देता- CM योगी आदित्यनाथ 
  • 10:25 AMलखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 59.43 लाख रुपए का गोल्ड, शरीर के अंदर छिपाया था तस्कर 
  • 10:02 AMज्ञानवापी मामले पर आज वाराणसी कोर्ट में होगी सुनवाई 
  • 9:12 AMबिहार: राबड़ी देवी के बॉडीगार्ड जितेंद्र सिंह को रोहिणी आचार्य के साथ भेजे जाने पर किया गया सस्पेंड 
  • 8:19 AMअभिनेत्री लैला खान और उनके परिवार की हत्या मामले में मुंबई की कोर्ट आज सुना सकती है फैसला 
  • 7:33 AMहरियाणा: अंबाला में देर रात ट्रक और बस में टक्कर, 7 लोगों की मौत, 25 घायल 
  • 6:33 AMकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार के आरा में आज संबोधित करेंगे चुनावी जनसभा 
  • 3:44 AMअहमदाबाद की साबरमती जेल में हत्या, कैदी ने ही कैदी को मौत के घाट उतारा 
  • 3:12 AMपीएम मोदी की आज गुरदासपुर, जालंधर में रैली 
  • 2:27 AM’चुनाव का बहिष्कार करो’, दिल्ली विश्वविद्यालय क्षेत्र में दीवारों पर अज्ञात ने लिखा, जांच शुरू 
  • 12:13 AMज्ञानवापी पर आज वाराणसी कोर्ट में होगी सुनवाई 
  • 12:12 AMबीआरएस नेता के कविता की जमानत याचिका पर आज सुनवाई 
  • 12:11 AMपीएम मोदी आज हिमाचल प्रदेश के मंडी और शिमला में करेंगे रैली