🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें 31 – May – 2024 – शुक्रवार 🌏🌍🌎🌍🌎🌏🌍🌏🌏🌍🌏🌏⭐गुड मॉर्निंग,खास आपके लिए⭐ 🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺
Aftab khan ××× Human Rights Media CounAftabcil AMMP 24 News live tv Date: 31 May 2024
जानलेवा बनी सूरज की तपिश: भीषण गर्मी ने यूपी के 164 तो बिहार के 60 समेत 227 की ली जान, दिल्ली में भी पहली मौत
Fri, 31 May 2024 05:54 AM
पंजाब का फरीदकोट और राजस्थान का श्रीगंगानगर देश में सबसे गर्म रहा। यहां अधिकतम तापमान 48.3 डिग्री रहा। यूपी के बुलंदशहर में पारा 48 डिग्री रहा। वहीं, नई दिल्ली में पारा 45.6 और नोएडा में 47.3 डिग्री सेल्यिस दर्ज किया गया।
भयंकर गर्मी और लू से देशभर में बृहस्पतिवार को 227 लोगों की मौत हो गई। इनमें सर्वाधिक 164 मौतें यूपी में हुईं। वहीं, बिहार में भी 60 से अधिक लोगों की मौत हो गई। सर्वाधिक 20 मौतें औरंगाबाद जिले में हुईं। दिल्ली में पहली मौत हुई है। जिस मजदूर की जान गई, उसे 107 डिग्री बुखार था। हरियाणा में भी दो मौतें हुईं।
यूपी में इतनी मौत
यूपी में सर्वाधिक 72 मौतें वाराणसी और आसपास के जिलों में हुईं। वहीं, 47 की मौत बुंदेलखंड और कानपुर मंडल में हुई। इनमें महोबा में 14, हमीरपुर में 13, बांदा में पांच, कानपुर में चार, चित्रकूट में दो, फर्रुखाबाद, जालौन और हरदोई में एक-एक मौतंे हुईं। इसके अलावा, प्रयागराज में 11, कौशांबी में नौ, झांसी में छह, अंबेडकरनगर में 4, गाजियाबाद में एक नवजात समेत चार, गोरखपुर व आगरा में तीन, प्रतापगढ़, रामपुर, लखीमपुर, शाहजहांपुर और पीलीभीत में भी एक-एक की मौत हो गई।
फरीदकोट @48.3 डिग्री, देश में सबसे गर्म
पंजाब का फरीदकोट और राजस्थान का श्रीगंगानगर देश में सबसे गर्म रहा। यहां अधिकतम तापमान 48.3 डिग्री रहा। यूपी के बुलंदशहर में पारा 48 डिग्री रहा। वहीं, नई दिल्ली में पारा 45.6 और नोएडा में 47.3 डिग्री सेल्यिस दर्ज िकया गया। देश में 41 जगहों पर अधिकतम तापमान 45 डिग्री या उससे अधिक रहा।राजस्थान के पिलानी में 47.6 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ के सांगरिया में 47.2 डिग्री सेल्सियस, चुरू में 47 डिग्री और फलोदी में 46.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। बीकानेर में पारा 46.8 डिग्री, जैसलमेर में 46.1 डिग्री, अलवर में 46 डिग्री, धौलपुर में 45.9 डिग्री, जयपुर में 45.3 डिग्री और कोटा में 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान 44.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
केरल पहुंचा मानसून, पूर्वोत्तर में भी दस्तक
केरल में दक्षिण-पश्चिम मानसून ने तय समय से दो दिन पहले दस्तक दे दी है। आमतौर पर यहां मानसून एक जून को पहुंचता है। मानसून पूर्वोत्तर के राज्यों अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, नगालैंड, मेघालय, मिजोरम, मणिपुर व असम में भी पहुंच चुका है।
दिल्ली में 27 जून तक पहुंचने का अनुमान…
मौसम विभाग ने मानसून के 27 जून तक राजधानी दिल्ली में पहुंचने का अनुमान जताया है। साथ ही मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में अगले पांच दिन तक बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने मेघालय में अगले पांच दिनों में गरज और बिजली के साथ भारी बारिश के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया। साथ ही विभाग ने अरुणाचल प्रदेश, असम, पश्चिम बंगाल के उपहिमालयी इलाकों, सिक्किम, नगालैंड में भी अगले पांच दिनों में भारी बारिश के आसार जताए हैं
Heat wave in UP: यूपी में लू का कहर सभी जिलों के अस्पताल अलर्ट मोड पर, दोपहर एक से चार बजे तक खुले में काम करने पर लगी रोक
Thu, 30 May 2024 12:18 AM
यूपी में गर्मी अपने चरम पर है। मौसम विभाग ने सप्ताह भर लू का प्रभाव अधिक रहने की चेतावनी दी है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने दोपहर एक बजे से चार बजे तक खुले में काम करने पर रोक लगा दी है।
प्रदेश में गर्मी और लू को देखते हुए अस्पतालों की व्यवस्था पुख्ता कर दी गई है। सभी चिकित्साधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। वार्ड में कूलिंग की व्यवस्था रखने और लू संबंधी सभी दवाएं पर्याप्त मात्रा में रखने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रदेश में तापमान में लगातार बढो़तरी हो रही है। मौसम विभाग ने सप्ताहभर लू का प्रभाव अधिक रहने की चेतावनी दी है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने सभी चिकित्साधिकारियों को अलर्ट कर दिया है। मुख्य चिकित्साधिकारियों, चिकित्सा अधीक्षक एवं अन्य अधिकारियों को भेजे निर्देश में कहा कि गर्मी और लू को लेकर पहले से जारी निर्देश का पूरी तरह से पालन किया जाए। इमरजेंसी वार्ड एवं अन्य वार्डों में कूलर, पंखा और एसी को दुरुस्त रखा जाए। गर्मी और लू लगने पर उपचार में प्रयोग होने वाली दवाओं का पर्याप्त स्टाक रखें। जहां दवाएं कम हों, उन्हें तत्काल मंगवा लिया जाए। उन्होंने जिलाधिकारियों को भीड़भाड़ वाले स्थानों पर शुद्ध एवं ठंडा पानी की व्यवस्था कराने, गर्मी से बचाव के लिए शेलटर्स की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं।
दोपहर एक से चार बजे तक खुले में काम पर रोक
राजधानी में गर्मी के तीखे तेवर से लोग बेहाल हैं। ऐसे में हीट वेव से बचाव के लिए उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और नगर निगम के बीच बुधवार को स्मार्ट सिटी के ऑफिस में हुई विशेष बैठक में अहम फैसले लिए गए। इसके तहत अब शहर में दोपहर एक से चार बजे तक निर्माण इकाइयों पर खुले में काम नहीं किया जाएगा।
साथ ही किसी भी व्यस्त चौराहे पर दो मिनट से ज्यादा देर तक ट्रैफिक नहीं रोका जाएगा। जिन चौराहों पर ट्रैफिक हल्का है, वहां सिग्नल ब्लिंक मोड पर रहेंगे, यानी ट्रैफिक नहीं रुकेगा। नगर निगम के सभी जोनल ऑफिसों और कूलिंग सेंटर पर लोगों के लिए ओआरएस के पैकेट भी उपलब्ध कराए जाएंगे।
कार्ययोजना बनने के बाद नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने बताया कि चौराहों पर सिग्नल की व्यवस्था को लेकर यातायात पुलिस को पत्र भेजा जा रहा है। ओआरएस के पांच हजार पैकेट मंगवाए गए हैं। लोगों से अपील की है कि धूप में निकलने से बचें। अगर निकलें तो छाता लेकर जाएं। बैठक में बनी कार्ययोजना को फिलहाल 15 के लिए लागू किया जाएगा। बैठक में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की निदेशक डॉ. कनीज फातिमा, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ (आईआईपीएच) गांधीनगर के प्रो. डॉ. महावीर प्रसाद सहित नगर निगम के अन्य अधिकारी भी थे।
नगर निगम ने बनवाए कूलिंग जोन
नगर निगम के सभी जोनल ऑफिसों में कूलिंग जोन बनाए हैं। यहां पीने के पानी की व्यवस्था के साथ कूलर भी लगाए गए हैं। लालबाग स्थित नगर निगम मुख्यालय सहित सभी जोनों में इनके इंतजाम को लेकर सभी जोनल अफसरों और जोनल सिनेटरी अधिकारियों को जिम्मेदारी दे दी गई है।
हीट वेव से बचाव को ये काम भी होंगे
– हीट वेव से बचाव को एक्शन प्लान तैयार करने को लेकर नगर निगम अपने स्तर पर भी टास्क फोर्स कमेटी बनाएगा। यह आने वाले 15 सालों में हीट वेव से पड़ने वाले प्रभावों का अध्ययन करेगी।
– राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, यूनिसेफ यूपी और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ गांधीनगर, गुजरात एक साल में लखनऊ का हीट वेव एक्शन प्लान तैयार करेगी।
Loksabha Election: सातवें चरण के लिए आज रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां, दी जाएगी मेडिकल किट
Fri, 31 May 2024 01:06 AM
यूपी में सातवें चरण में महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव (अजा), घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर व राबर्ट्सगंज (अजा) लोकसभा क्षेत्रों में वोट पड़ेंगे।
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि लोकसभा चुनाव के सातवें चरण की 13 सीटों और दुद्धी (अजजा) विधानसभा उप चुनाव के लिए शुक्रवार को पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी।
सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को समय से पोलिंग पार्टियों को रवाना करने के निर्देश दिए गए हैं। रिणवा ने बताया कि सातवें चरण में महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव (अजा), घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर व राबर्ट्सगंज (अजा) लोकसभा क्षेत्रों में वोट पड़ेंगे।
सभी मतदान कर्मिकों को हीट स्ट्रोक से बचने के लिए मेडिकल किट उपलब्ध कराई जाएगी
Jammu Accident Photos: हर तरफ खून ही खून…अखनूर से लेकर जम्मू तक चीख-पुकार; जूते-चप्पल और बैग जहां-तहां बिखरे
Fri, 31 May 2024 09:48 AM
तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस वीरवार को जम्मू-पुंछ हाईवे पर सड़क से फिसलकर 150 फीट गहरी खाई में खाई में गिर गई। इस भीषण हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई, जबकि 69 घायल हैं। बस में 90 से अधिक लोग सवार थे। मरने वालों में 21 की शिनाख्त हो गई है। घायलों में कई की हालत गंभीर है। घायलों को इलाज के लिए जीएमसी जम्मू में भर्ती कराया गया।
मरने वालों में दो बच्चियां भी शामिल हैं। वीरवार का दिन जम्मू-कश्मीर के लिए दर्द विदारक रहा। अखनूर में बस हादसे से पहले सभी श्रद्धालु खुशी-खुशी माथा टेकने शिवखोड़ी जा रहे थे। बस के 150 फुट खाई में गिरते ही चीख-पुकार मच गई। हर तरफ खून ही खून था। किसी श्रद्धालु का बैग तो किसी के जूते-चप्पल जहां-तहां बिखरे थे। हादसे में किस ने अपने बच्चे तो किसी ने पत्नी और माता-पिता खो दिए। श्रद्धालुओं को गहरी खाई से निकालने वाले स्थानीय लोगों व सुरक्षाकर्मियों ने सराहनीय भूमिका निभाई।
जानकारी के अनुसार, यह बस श्रद्धालुओं को लेकर शिवखोड़ी जा रही थी। यह सभी यात्री उत्तर प्रदेश के अलीगढ़, हाथरस, मथुरा और राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले हैं। हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उप राज्यपाल मनोज सिन्हा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने गहरा दुख व्यक्त किया है।
Mirzapur News: पोलिंग पार्टियों की रवानगी से पहले 30 बीमार, सात की मौत, मृतकों में पांच होमगार्ड; मचा हड़कंप
Fri, 31 May 2024 06:15 PM
Mirzapur News: इस मामले को लेकर जिला प्रशासन में हड़कंप का माहौल है।
पड़ रही भीषण गर्मी और तपिश के बीच शुक्रवार को चुनावी ड्यूटी में जा रहे जवानाें व अन्य कर्मचारियों पर कहर बरपाया। पालीटेक्निक से रवाना होने के दौरान मतदान स्थल पर पहुंचते-पहुंचते कई लोग बीमार हो गये। जिनको उपचार के लिए अस्पताल लेकर आया गया। इसमें उपचार के दौरान पांच होमगार्ड, सीएमओ कार्यालय के एक लिपिक और एक सफाईकर्मी की मौत हो गई।
21 सुरक्षाकर्मी समेत अन्य कर्मचारी को मिलाकर 30 से अधिक लोगों को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया।अचानक हुईं मौतो से हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, प्राचार्य मौके पर पहुंचे। बीमार लोगों का उपचार कराया गया।
बता दें कि पिछले चार-पांच दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी के चलते हर कोई परेशान हैं। शुक्रवार को पालीटेक्निक से रवाना हो रही पोलिंग पार्टियां भी गर्मी के कारण परेशान रहीं। पसीने से तरबतर लोग रवाना हुए। इस दौरान कई लोग गर्मी के चलते बीमार हुए, जिनको उपचार के लिए अस्पताल लाया गया।
सुबह से बीमार लोग अस्पताल पहुंचना शुरू हो गए थे। दोपहर होते-होते पोलिंग पार्टिंयां मतदान स्थल पर पहुंचने लगीं तो बीमार होने वालों की संख्या भी बढ़ने लगी। अस्पताल पहुंचने पर होमगार्ड रामजियावन, सत्य प्रकाश, त्रिभुवन, रामकरन, बच्चाराम, लिपिक शिवपुजन श्रीवास्तव, सफाईकर्मी रवि प्रकाश की मौत हो गई।
Bahraich News: घर की पुताई के लिए मिट्टी लेने गए किशोर व युवती की तालाब में डूब कर मौत, घर में मचा कोहराम
Fri, 31 May 2024 05:38 PM
बहराइच की तहसील मिहींपुरवा के एक गांव में तालाब की मिट्टी लेने गए एक किशोर व युवती की डूबने से मौत हो गई। घटना से कोहराम मच गया।
:
बहराइच जिले की तहसील मिहींपुरवा अंतर्गत ग्राम पंचायत राजापुर कला के दर्जीनपूरवा निवासी शफीक (15) पुत्र राजू एवं मुस्कान (18) पुत्री मोहर्मअली घर की पुताई के लिए सरजू नदी से मिट्टी लेने गए थे जिनकी डूब कर मौत हो गई।
शुक्रवार की सुबह सफीक व मुस्कान घर की पुताई के लिए चिकनी मिट्टी सरजू नदी से लेने गए थे जहां शफीक का पैर फिसलने से वह डूबने लगा उसे बचाने के लिए मुस्कान ने नदी में छलांग लगा दी जिससे दोनों की डूब कर मौत हो गई।तत्काल सूचना तहसील प्रशासन को दी गई।
हमारे चैनल को यूट्यूब पर देखने के लिए गूगल पर टाइप करें,AMMP 24 News live tv
हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246
Aftab khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv
मजलूम की आवाज़
ब्रेकिंग न्यूज़, पढ़ें 30 मई के मुख्य और ताजा समाचार AMMP 24 News live tv
08:38 AM, 31-MAY-2024
LS Polls: काशी में 16 दिन में PM, चार CM और 28 मंत्रियों ने किया प्रचार, जानें- किन सीटों पर लगी सियासी ताकत
Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव को लेकर कई केंद्रीय मंत्रियों और राज्यमंत्रियों की ड्यूटी डोर टू डोर संपर्क करने में लगाई गई थी। इसके अलावा कुछ ने जनसभाएं कीं तो कुछ को मोहल्लों में नुक्कड़ सभा और समाज के अलग-अलग वर्गों से संवाद करने थे।
09:29 PM, 31-MAY-2024
Himachal: बग्गी के पास बीबीएमबी नहर में युवती समेत दो बहे, नहीं लगा सुराग
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में धनोटू पुलिस थाना के तहत बग्गी के समीप एक युवती और व्यक्ति के बीबीएमबी नहर में बहने का मामला सामने आया है।
09:29 PM, 31-MAY-2024
Jhajjar-Bahadurgarh News: जौहरी नगर फीडर के एक ट्रांसफार्मर में आई खराबी से बिजली गुल, लोग परेशान
जौहरी नगर फीडर के एक ट्रांसफार्मर में आई खराबी से बिजली गुल, लोग परेशान
09:28 PM, 31-MAY-2024
मिर्जापुर में जानलेवा गर्मी: मतदान में लगे 12 चुनाव कर्मी समेत 20 की मौत, 30 से अधिक लोगों की जान खतरे में
पिछले चार-पांच दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी के चलते हर कोई परेशान है। शुक्रवार को पॉलिटेक्निक से रवाना हो रही पोलिंग पार्टियां भी गर्मी के कारण परेशान रहीं। पसीने से तरबतर लोग कभी ईवीएम तो कभी रवाना होने वाले वाहनों की तलाश में लगे रहे। इस दौरान कई लोग गर्मी के चलते बीमार हुए
09:17 PM, 31-MAY-2024
Indore News: फ्लैट में फटा एसी, मां-बच्चों की जान पर बनी, पूरी बिल्डिंग खाली कराई
भीषण गर्मी में एसी फटने की घटनाएं हो रही हैं। पांचवीं मंजिल पर आग लगने की वजह से फायर ब्रिगेड को भी खासा मशक्कत करना पड़ी।
09:16 PM, 31-MAY-2024
T20 WC 2024: टी20 विश्व कप में विराट कोहली के नाम अनोखा रिकॉर्ड, धोनी-रोहित जैसे बल्लेबाज आसपास भी नहीं
विराट ने 2014 में 319 रन बनाए थे। उनके नाम टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रनों का भी रिकॉर्ड दर्ज है। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के अवॉर्ड से नवाजा गया था। वहीं, 2016 में धाकड़ बल्लेबाज ने 273 रन बनाए थे। इस दौरान वह सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।
09:15 PM, 31-MAY-2024
James Cameron: जेम्स कैमरून को तगड़ा झटका, अधर में अटका 950 मिलियन डॉलर के स्टूडियो का भविष्य
जेम्स कैमरून और अन्य बड़े नामों द्वारा समर्थित 950 मिलियन डॉलर के यूके फिल्म स्टूडियो को योजना की अनुमति से इनकार कर दिया गया है। इससे स्टूडियो से जुड़े सभी बड़े नामों को तगड़ा झटका लगा है।
09:14 PM, 31-MAY-2024
MP News: महिलाओं के साथ कुंए में उतरे युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, बोले- सरकार का जल जीवन मिशन केवल कागजों पर
युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पानी की समस्या से जूझ रहे बड़वानी में ग्रामीणों के बीच पहुंचे। कुएं में उतरकर महिलाओं के साथ पानी भरा। उन्होंने सरकार के जल जीवन मिशन को केवल कागजों की योजना बताया
08:37 AM, 31-MAY-2024
Hanumangarh News: पति से तलाक के बाद मानसिक रूप से परेशान युवती ने जहर खाया, अस्पताल ले जाते समय हुई मौत
जिले के पल्लू थाना क्षेत्र के हमीरदेसर गांव में पति से तलाक के बाद मानसिक रूप से परेशान चल रही महिला ने जहर खा लिया। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।
08:34 AM, 31-MAY-2024
T20 World cup 2024: टूर्नामेंट शुरू होने से पहले भारत ने किया कड़ा अभ्यास, हार्दिक ने घंटे भर तक की गेंदबाजी
भारतीय टीम ने न्यूयॉर्क में बने नए नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अभ्यास किया। टीम के ट्रेनिंग सीजन के दौरान न्यूयॉर्क में मौसम सुहाना रहा। हालांकि, इसमें स्टार बल्लेबाज विराट कोहली शामिल नहीं थे क्योंकि वह अभी टीम से नहीं जुड़े हैं।
08:57 AM, 31-MAY-2024
एक्सक्लूसिव: सूखे अमृत सरोवरों में डूबे इंतजाम, केंद्र ने मांगे फोटो तो अफसर परेशान, पढ़िए इन तालाबों का हाल
Kanpur News: केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने जिले में तैयार अमृत सरोवरों के फोटो एक सप्ताह पहले ऑनलाइन अपलोड करने के निर्देश दिए थे। फिर क्या, दो साल तक हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे अफसरों ने अब भागदौड़ शुरू कर दी है।
08:55 AM, 31-MAY-2024
T20 World cup 2024: अमेरिका ने लामिछाने को वीजा देने से फिर मना किया, टूर्नामेंट में खेलने पर संशय बरकरार
नेपाल क्रिकेट संघ की केंद्रीय समिति के सदस्य चुंबी लामा ने बताया कि लामिछाने को अमेरिका का वीजा दिलाने की सभी कोशिश असफल रही है।
08:53 AM, 31-MAY-2024
Budaun News: मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे का किया जाएगा चौड़ीकरण, अक्तूबर से फर्राटा भरेंगे वाहन
बदायूं जिले में सबसे ज्यादा भार बरेली-बदायूं और दिल्ली-बदायूं हाईवे पर है। ऐसे में बरेली-बदायूं और दिल्ली-बदायूं हाईवे को चौड़ा किया गया है। इनके अलावा मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे पर अधिक भार रहता है।
08:51 AM, 31-MAY-2024
Bihar: सीवान में पुलिस टीम पर हमला, दरोगा समेत छह घायल; लड़कियों से छेड़खानी को लेकर दो गांव के बीच भिड़ंत
सीवान एसपी अमितेश कुमार ने बताया कि दो गांव के झगड़े की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। ग्रामीणों ने एक दरोगा घायल हो गए हैं। मामले की जांच की जा रही है। अभी स्थिति नियंत्रण में हैं।
08:48 AM, 31-MAY-2024
Lok Sabha Election: बरेली जोन के सभी मतगणना स्थलों की ड्रोन से होगी निगरानी, एडीजी पीसी मीना ने दिए निर्देश
लोकसभा चुनाव की मतगणना चार जून को होगी। इसको लेकर पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुटा है। इसी क्रम में बृहस्पतिवार बरेली जोन के एडीजी पीसी मीना ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर जोन के सभी पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए
08:44 AM, 31-MAY-2024
IISS Report: क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए सजग हुआ भारत, पसंदीदा सुरक्षा भागीदारी से चीन के साथ बढ़ सकते हैं तनाव
रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय सेना ने 2023 में कुल 75 संयुक्त सैन्य अभ्यास किए हैं। जिसमें 55 द्विपक्षीय, 16 बहुपक्षीय अभ्यास शामिल है। साल-दर-साल भारतीय सेना ने सैन्य अभ्यासों को बढ़ाया है।
08:40 AM, 31-MAY-2024
Ujjain news: शौक पूरे करने के लिए चोरी करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, एक माह में 6 से अधिक वारदात को दिया अंजाम
पूछताछ में एक ने तीन और दूसरे ने चार वारदात का खुलासा किया है। दोनों बदमाशों से छह लाख कीमत के आभूषण और नकदी बरामद हुई है
03:12 PM, 31-MAY-2024
HP TET 2024 Registration: एचपी टीईटी परीक्षा के लिए आवेदन का आज आखिरी मौका, अभी तुरंत यहां से करें पंजीकरण
HP TET 2024 Registration: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन आज हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (HP TET) के लिए आवेदन प्रक्रिया बंद कर देगा। इच्छुक उम्मीदवार तुरंत नीचे बताए तरीके से आवेदन कर सकते हैं।
03:11 PM, 31-MAY-2024
UP: असम नहीं… यूपी के इस जिले के मूल निवासी हैं हेमंत बिस्वा, सदियों पहले शिक्षादान के लिए गए थे पूर्वज
असम की विधानसभा में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने खुलासा किया है कि वो यूपी के कन्नौज के मूल निवासी हैं। कन्नौज से आकर हमारे पूर्वज यहां बसे थे। सदियों पहले पूर्वज शिक्षादान के लिए असम गए थे।
03:09 PM, 31-MAY-2024
Raigarh: मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बाथरूम में फांसी पर लटकती मिली महिला की लाश, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बाथरूम में शुक्रवार की सुबह फांसी पर लटकती हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गई
03:28 PM, 31-MAY-2024
Amethi: क्रॉसिंग बंद होने से खड़ी छह गाड़ियों को कंटेनर ने मारी टक्कर, एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत
टक्कर इतनी जोरदार थी कि हुंडई कार, डीसीएम, पिकअप और थार समेत सात गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे में एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई।
03:28 PM, 31-MAY-2024
गर्मी से मौत: गश खाकर गिरे मजदूर की जान गई, बाइक ठेला चलाते थे नासिर, सीएचसी के डॉक्टरों ने बताया हार्ट अटैक
रामपुर के स्वार में भीषण गर्मी के दौरान श्रमिक गश खाकर गिर पड़ा। उसे आनन फानन अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। चिकित्सक इसका कारण हार्ट अटैक मान रहे हैं।
03:28 PM, 31-MAY-2024
Srinagar Bomb Threat: श्रीनगर में विमान को बम से उड़ाने की मिली धमकी, तुरंत हरकत में आए अधिकारी
श्रीनगर एयरपोर्ट पर एक विमान को बम से उड़ाने का कॉल आया। इससे एयरपोर्ट के अधिकारी तुरंत हरकत में आए।
03:26 PM, 31-MAY-2024
Janhvi Kapoor: मां श्रीदेवी के निधन के बाद असुरक्षा की भावना से घिर गई थीं जान्हवी, एक्ट्रेस ने साझा किया दर्द
बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस दौरान उन्होंने बताया है कि अपनी मां के निधन के बाद वह असुरक्षा की भावनाओं से घिर गई थीं।
03:22 PM, 31-MAY-2024
IND vs BAN Live Streaming: अभ्यास मैच से तैयारियों को पुख्ता करना चाहेगा भारत, जानें कब और कहां देख सकेंगे मैच
Bangladesh vs India Warm-Up Match Live Streaming : भारत मुख्य टूर्नामेंट में उतरने से पहले सिर्फ एक ही अभ्यास मैच खेलेगी और उसकी कोशिश होगी कि जल्द से जल्द न्यूयॉर्क की परिस्थिति में ढल सके। टी20 विश्व कप का आयोजन इस बार अमेरिका और वेस्टइंडीज में हो रहा है।
03:22 PM, 31-MAY-2024
Raipur: अंजनेय यूनिवर्सिटी में शुल्क जमा नहीं करने पर परीक्षा में न बैठने की मिली धमकी, NSUI ने किया विरोध
शुल्क नहीं जमा करने पर छात्रों को परीक्षा में न बैठने की धमकी दी थी। इस पर एनएसयूआई ने छात्रों के समर्थन में उतरकर यूनिवर्सिटी के खिलाफ प्रदर्शन किया है।
03:22 PM, 31-MAY-2024
Travel Tips: भूल से भी इस दिन न जाएं ऋषिकेश समेत इन हिल स्टेशनों पर, बेकार हो जाएगी छुट्टी
गर्मी से राहत पाने के लिए अगर आपको इन हिल स्टेशनों पर आना ही है तो ये जान लें कि किस दिन बिल्कुल भी यहां की यात्रा नहीं करनी है और सुविधाजनक सफर के लिए क्या करना है और क्या नहीं।
03:22 PM, 31-MAY-2024
Mt. Everest: सात साल की उम्र से था एवरेस्ट फतह करने का सपना, सबसे कम उम्र की पर्वतारोही ने बताया अगला लक्ष्य
16 वर्षीय काम्या कार्तिकेयन ने माउंट एवरेस्ट पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की, वह नेपाल की ओर से दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय पर्वतारोही बन गईं।
03:21 PM, 31-MAY-2024
Gangotri Highway Accident: डबरानी के पास चट्टान टूटने से दबे कुछ लोग, अब तक एक की मौत, पांच घायल, रोके गए वाहन
गंगोत्री हाईवे के पास चट्टान टूटने से कुछ लोगों के दबे होने की खबर है। दो सौ मीटर हिस्से में भारी बोल्डर गिरे हैं। अब तक पांच घायलों को निकाला जा चुका है। जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
03:20 PM, 31-MAY-2024
Hisar: कागसर के युवक ने फर्जी डिग्री पर हासिल की डाक सेवक की नौकरी, विभाग ने कराई जांच; धोखाधड़ी का केस दर्ज
ग्रामीण डाक सेवक शाखा पोस्टमास्टर दुग्गन ब्रांच ग्रामीण डाक सेवक पद के लिए वर्ष 2021 में जीडीएस ऑनलाइन सगाई पोर्टल के माध्यम से कागसर निवासी विकास ने ऑनलाइन अप्लाई किया था। विकास द्वारा अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र में दर्ज 10वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के बल पर दुग्गन शाखा में बीओ के पद के लिए चयनित किया गया था।
03:18 PM, 31-MAY-2024
Loksabha Election: पंजाब में चुनाव में खूब चला शराब, नशे व नोट का खेल, 795.75 करोड़ की नकदी-ड्रग व शराब जब्त
पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि चुनाव की घोषणा के साथ ही एजेंसियों की तरफ से अवैध नशे व नकदी को पकड़ने के लिए ये कार्रवाई शुरू की गई थी। जहां कहीं भी अवैध शराब, ड्रग व नकदी सामने आई तो उसे जब्त करने की कार्रवाई की गई। इसे ऑनलाइन ही अपडेट किया जाता है, ताकि जब्ती किस एजेंसी से संबंधित है, उसे लेकर किसी भी तरह की कोई असमंजस की स्थिति न रहे।
03:15 PM, 31-MAY-2024
CBSE: सीबीएसई बोर्ड ने जारी की 10वीं, 12वीं की पूरक परीक्षा की तिथियां; यहां देखें पूरा कार्यक्रम
CBSE Supplementary Exam 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षा की तिथियों की घोषणा कर दी है। यहां जानिए कौन से छात्र इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
03:15 PM, 31-MAY-2024
जानलेवा हुई गर्मी: अचानक तबीयत बिगड़ी कल रात से अब तक पांच की मौत, डॉक्टर बोले- जरूरी हो तभी घर से निकलें
लगातार बढ़ते तापमान से गर्मी जानलेवा होती जा रही है। श्रावस्ती जिले में बृहस्पतिवार की रात से सुबह तक पांच लोगों की मौत हो गई। डॉक्टरों ने लोगों को घर से बाहर निकलने के लिए मना किया है।
03:14 PM, 31-MAY-2024
Bollywood Actors: आईएएस और आईपीएस का रोल निभा चुके हैं ये कलाकार, कोई बना हमदर्द तो किसी ने दिखाई ईमानदारी
राजकुमार राव इन दिनों क्रिकेट आधारित फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में नजर आ रहे हैं। वो अपने करियर में कई अलग-अलग किस्म के किरदार में नजर आ चुके हैं।
03:13 PM, 31-MAY-2024
Uttarakhand: शहरों में यातायात के दबाव का होगा सर्वे, मध्य वर्गीय लोगों के लिए बनेगी आवास नीति
उत्तराखंड में बड़ी टाउनशिप के विकास के लिए भी नियमावली बनाई जाएगी। इसके अलावा राज्य में 2024 की आवास नीति बनाई जाएगी, जिसमें मध्य वर्गीय लोगों को आवास की सुविधा मिलेगी।
03:13 PM, 31-MAY-2024
VIDEO : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी ऊना ने की जनता से मतदान की अपील
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी ऊना ने की जनता से मतदान की अपील
03:12 PM, 31-MAY-2024
Himachal Weather: हिमाचल के कई भागों में छह दिन बारिश का पूर्वानुमान, अंधड़ चलने का येलो अलर्ट
माैसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से प्रदेश के मैदानी, मध्य व उच्च पर्वतीय कई भागों में लगातार एक सप्ताह तक बारिश का पूर्वानुमान है
News Flash 31 मई 2024
महाराष्ट्र के नागपुर में आज 45 डिग्री रहा तापमान
- 6:43 PMपुरानी और जर्जर पाइपलाइनों की वजह से 40 फीसदी पानी बर्बाद हो रहा है- दिल्ली सरकार पर LG ने साधा निशाना
- 6:20 PMराजकोट अग्निकांड को देखते हुए गुजरात BJP का फैसला, 4 जून को नतीजों के बाद नहीं मनाएंगे जश्न
- 6:00 PMगृह मंत्री ने चक्रवात प्रभावित राज्यों के सभी 4 मुख्यमंत्रियों से बात की
- 5:44 PMजनवरी मार्च की तिमाही में 7.8 फीसदी रही भारत की GDP
- 5:02 PMकोर्ट ने प्रज्वल रेवन्ना को 6 जून तक SIT हिरासत में भेजा
- 4:43 PMस्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में कोर्ट ने विभव कुमार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
- 4:07 PMउत्तर प्रदेश: सीतापुर में कपड़े के शोरूम लगी आग
- 4:04 PMतेलंगाना में छठी क्लास के लड़के ने की आत्महत्या, बाल कटने से था नाराज
- 3:29 PMबिहार आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक लू से 10 मतदानकर्मियों समेत 14 लोगों की हुई मौत
- 2:11 PMपाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ 4 से 8 जून तक के लिए जाएंगे चीन
- 1:34 PMचुनाव में INDIA ब्लॉक को 273 से ज्यादा सीटें मिलेंगी- मल्लिकार्जुन खड़गे
- 12:42 PMस्वाति मालीवाल केस: बिभव कुमार की याचिका जस्टिस नवीन चावला की बेंच ने दूसरी पीठ में भेजी
- 12:14 PMबिहार: गया में भीषण गर्मी से 3 लोगों की मौत
- 12:09 PMमैं जेल में रहूंगा लेकिन काम नहीं रुकेगा- सरेंडर से पहले बोले CM केजरीवाल
- 11:46 AMअभिषेक दांगी की याचिका खारिज करने के पटना HC के आदेश में हस्तक्षेप करने से SC का इनकार
- 11:01 AMपानी की समस्या को लेकर SC पहुंची दिल्ली सरकार, याचिका में पड़ोसी राज्यों से जल की मांग
- 10:27 AMAAP विधायक अमानतुल्लाह खान के घर की कुर्की- नोएडा की कोर्ट ने दिया आदेश
- 9:56 AMNDA सरकार की हठधर्मिता के कारण भीषण गर्मी में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की मौत- तेजस्वी यादव
- 9:08 AMदिल्ली: विवेकानंद कैंप में पानी के लिए जद्दोजहद, सुबह 6 बजे से इंतजार करते हैं लोग
- 8:15 AMलखनऊ: गोमती नगर के एक 5 स्टार होटल में FSDA की छापेमारी, 16 प्रोडक्ट मिले एक्सपायर
- 8:06 AMलखनऊ: डकैती की योजना को अंजाम देने से पहले बदमाश राजेश मुठभेड़ में गिरफ्तार
- 7:18 AMकांग्रेस को हर धार्मिक विषय पर आपत्ति है- विपक्ष द्वारा PM के ‘ध्यान’ के विरोध पर ज्योतिरादित्य सिंधिया
- 6:17 AMबिहार के औरंगाबाद में लू से 12 लोगों की मौत
- 6:01 AMमैं निर्दोष हूं: डोनाल्ड ट्रंप
- 5:26 AMडोनाल्ड ट्रंप हश मनी मामले में दोषी करार
- 4:10 AMदिल्ली शराब घोटालाः मनीष सिसोदिया को आज राउज एवेन्यू कोर्ट में किया जाएगा पेश
- 3:38 AMविभव कुमार की कस्टडी आज होगी खत्म, तीस हजारी कोर्ट में पेश करेगी पुलिस
- 3:11 AMस्वाती मालीवाल केसः गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली विभव कुमार की याचिका पर दिल्ली HC में होगी सुनवाई
- 2:43 AMबांग्लादेशी सांसद अनवारुल की बेटी DNA जांच के लिए कोलकाता आएंगी
- 2:08 AMयौन शोषण के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना को CID ऑफिस लाया गया
- 12:49 AMजर्मनी से बेंगलुरु पहुंचे प्रज्वल रेवन्ना, थोड़ी देर में हो सकती है गिरफ्तारी
- 12:42 AMथोड़ी देर में जर्मनी से बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेगी प्रज्वल रेवन्ना की फ्लाइट
- 12:17 AMजर्मनी से भारत आ रहे प्रज्वल रेवन्ना की फ्लाइट डिले, यौन शोषण का है आरोप
ब्रेकिंग न्यूज़, पढ़ें 30 मई के मुख्य और ताजा समाचार AMMP 24 News live tv
07:59 AM, 30-MAY-2024
Harvey Weinstein: हार्वे विंस्टीन को नहीं मिलती दिख रही राहत, यौन उत्पीड़न के दो नए मामले सामने आए
हार्वे विंस्टीन इन दिनों यौन उत्पीड़न के मामले में सजा काट रहे हैं। वहीं सूत्रों की मानें तो निर्माता के ऊपर बलात्कार के दो और नए मामले दर्ज करवाने के लिए महिलाएं आगे आई हैं। सहायक जिला अटॉर्नी निकोल ब्लमबर्ग ने एक न्यायाधीश को बताया कि वे आगे आए पीड़ितों के दावों का मूल्यांकन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हार्वे विंस्टीन पर एक और नया अभियोग लग सकता है।
07:58 AM, 30-MAY-2024
Indigo: इंडिगो ने फ्लाइट में महिलाओं को अपनी पसंद की सीट चुनने का दिया विकल्प, जानिए क्या है योजना
महिला यात्री अब वेब चेक-इन पर यह पता कर सकेंगी कि किस सीट को पहले से ही आरक्षित किया जा चुका है और किसे नहीं। इस पहल का मुख्य उद्देश्य महिला यात्रियों के लिए हवाई यात्रा को और सुरक्षित और आरामदायक बनाना है।
07:58 AM, 30-MAY-2024
News Update: नई दिल्ली में भारत-बांग्लादेश कांसुलर वार्ता का आयोजन; अमेरिका के साथ रक्षा सहयोग पर बातचीत
07:54 AM, 30-MAY-2024
यूपी: जानलेवा हुई गर्मी ने ली 51 लोगों की जान, प्रदेश में पारा 49 के करीब, आज से कुछ राहत मिलने की उम्मीद
Heat in UP: यूपी में गर्मी जानलेवा होती जा रही है। प्रदेश में गर्मी और लू की चपेट में आने से 51 लोगों की मौत हो गई। प्रदेश के ज्यादातर हिस्से लू की चपेट में रहे।
07:54 AM, 30-MAY-2024
Pakistan: पाकिस्तान की फिर किरकिरी, चोरी की मोटरसाइकिल बेचते पकड़ा गया पुलिसकर्मी, स्टिंग ऑपरेशन में खुलासा
स्टिंग ऑपरेशन से जुड़े एक शख्स ने बताया कि बजट की कमी के कारण टीम केवल चोरी की मोटरसाइकिलें ही हासिल कर सकी। हालांकि, डीएसपी हुसैन चोरी को भी बेचा करते थे। इस स्टिंग ऑपरेशन से पूरे पुलिस विभाग में हाहाकार मच गया और मामले की तत्काल जांच शुरू की गई।
07:52 AM, 30-MAY-2024
Delhi: पूर्व सिविल डिफेंस वालंटियर बन गई लुटेरी, कूरियर बॉय बनकर पड़ोसन के यहां पहुंची; बनाई थी हत्या की योजना
आरोपी महिला की पहचान रेखा के रूप में हुई है। उसने पड़ोसन चंद्रकांता उर्फ पूजा अरोड़ा नामक महिला की हत्या की योजना बनाई हुई थी। पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल खिलौना पिस्टल व अन्य सामान बरामद किया है।
07:49 AM, 30-MAY-2024
Box Office Report: ‘किंगडम ऑफ द प्लैनेट ऑफ द एप्स’ ने छुआ 30 करोड़ डॉलर का आंकड़ा, जानें अन्य फिल्मों का हाल
फिल्म ‘किंगडम ऑफ द प्लैनेट ऑफ द एप्स’ ने दुनिया भर में 300 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं, पैरामाउंट की ‘आईएफ’ और सोनी/एलकॉन की ‘द गारफील्ड’ ने 100 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया है।
07:48 AM, 30-MAY-2024
Kullu News: माता हिडिंबा के नाम पर उगाही करने वाला थाना में किया तलब
माता हिडिंबा के नाम का फेसबुक पेज बनाकर धन उगाही का मामला सामने आया है।
07:47 AM, 30-MAY-2024
UN: संयुक्त राष्ट्र शिखर सम्मेलन से पहले भारत की बड़ी पहल, यूएन को फिर से उद्देश्यपूर्ण बनाने पर दिया जोर
कंबोज ने कहा कि शिखर सम्मेलन एक उच्च स्तरीय कार्यक्रम है, जो विश्व के नेताओं को एक साथ लाता है ताकि हम एक बेहतर वर्तमान देने और भविष्य की सुरक्षा करने के लिए एक नई अंतरराष्ट्रीय सहमति बना सकें।
07:47 AM, 30-MAY-2024
मौसम: पूरा यूपी लू की चपेट में, 49 डिग्री के करीब पहुंचा प्रयागराज में पारा, जानिए कब से मिलेगी गर्मी से राहत
Weather in UP: पूरा यूपी भीषण गर्मी से तप रहा है। बुधवार को प्रयागराज सबसे गर्म रहा। यहां का तापमान 48.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। आने वाले दिनों के लिए मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताए हैं।
07:46 AM, 30-MAY-2024
Retired IAS Wife Murder: यहां फेंका था पेंचकस और मोबाइल, अखिलेश ने रंजीत को 500 रुपये देकर कही थी ये बात
रिटायर्ड आईएएस अफसर देवेंद्र दुबे की पत्नी मोहिनी दुबे (58) की हत्या कर लूटपाट के बाद बदमाशों ने उनका मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल पेंचकस को गोमती में फेंक दिया था।
07:44 AM, 30-MAY-2024
Firecracker Explosion: पुरी के जगन्नाथ उत्सव में हादसे में घायलों का खर्च उठाएगी सरकार, सीएम पटनायक का एलान
पटनायक ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि पुरी नरेंद्र पूल के पास हुई दुर्घटना के बारे में सुनकर दुख हुआ। मुख्य प्रशासनिक सचिव और जिला प्रशासन को घायलों का उचित उपचार सुनिश्चित करने और व्यवस्था की निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं।
07:40 AM, 30-MAY-2024
Top News: पंजाब की रैली के बाद कन्याकुमारी रवाना होंगे PM मोदी, अंतिम चरण की 57 सीटों पर आज थमेगा चुनाव प्रचार
Top News: पंजाब की रैली के बाद कन्याकुमारी रवाना होंगे PM मोदी, अंतिम चरण की 57 सीटों पर आज थमेगा चुनाव प्रचार
07:34 AM, 30-MAY-2024
Kullu News: नेहरूकुंड में आपस में टकराए तीन वाहन, तीन को आईं चोंटें
मनाली-लेह नेशनल हाईवे पर बुधवार को नेहरूकुंड के समीप तीन वाहनों की आपस में टक्कर हो गई। टक्कर के कारण वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
07:29 AM, 30-MAY-2024
Paresh Rawal: कभी हंसाते तो कभी डराते हैं परेश रावल, अभिनेता और नेता दोनों के रूप में खेल चुके हैं सफल पारी
परेश रावल आज अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं। वो कभी ‘बाबू भैया’ बनकर दर्शकों को हंसाते हैं तो कभी ‘कांजी भाई’ के रुप में सीरियस बातें करते हैं।
07:25 AM, 30-MAY-2024
Election: अंतिम चरण की आठ राज्यों की 57 सीटों पर आज थम जाएगा चुनाव प्रचार, इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
सातवें चरण में वाराणसी में भी चुनाव होगा। यह वही सीट है, जहां से पीएम मोदी चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, पश्चिम बंगाल कीडायमंड हार्बर सीट से अभिषेक बनर्जी तो लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती पाटलिपुत्र सीट से चुनाव लड़ रही हैं।
07:07 AM, 30-MAY-2024
Kullu News: तीन सप्ताह के बाद कम हुआ वायरल का प्रकोप, मरीज घटे
जिला कुल्लू में तीन सप्ताह के बाद वायरल का प्रकोप कम होने लगे हैं। इससे अस्पताल पहुंचने वाले वायरल के मरीजों की संख्या में भी कमी आई है।
News Flash 30 मई 2024
अरविंद केजरीवाल ने राउज एवेन्यू कोर्ट में दाखिल की जमानत याचिका, दोपहर 2 बजे होगी सुनवाई
घाटकोपर होर्डिंग हादसा: BMC ने अधिकृत इंजीनियर को किया अरेस्ट
- 9:34 PMराजधानी दिल्ली में आज 45.6 डिग्री तापमान रहा
- 9:06 PMराजकोट फायर: महानगर निगम के अधिकारी भी गिरफ्तार
- 8:50 PMकन्याकुमारी में 45 घंटे के ध्यान में बैठे PM मोदी, विवेकानंद रॉक मेमोरियल में सिर्फ लिक्विड डाइट पर रहेंगे
- 7:55 PMजम्मू बस हादसे में मैजिस्ट्रेट जांच के आदेश, 22 लोगों ने गंवाई है जान
- 7:44 PMगुरुग्राम: मानेसर की कपड़ा फैक्ट्री में लगी आग
- 6:36 PMजम्मू-पुंछ हाइवे हादसे में अब तक 22 की मौत, 57 जख्मी
- 6:05 PMकन्याकुमारी: भगवती अम्मन मंदिर में पीएम मोदी ने की पूजा-अर्चना
- 5:34 PMPM मोदी ने जम्मू हाइवे हादसे पर जताया दुख, 2-2 लाख मुआवजे का ऐलान
- 5:24 PMजम्मू-पुंछ हाइवे हादसे में अब तक 21 की मौत, 40 जख्मी
- 5:13 PMपीएम मोदी दो दिन के दौरे पर कन्याकुमारी पहुंचे
- 5:10 PMउत्तराखंड: चारधाम यात्रा में 10 जून तक VIP दर्शन पर पाबंदी
- 4:39 PMजम्मू-पुंछ हाइवे हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत
- 4:37 PMप्रज्वल रेवन्ना ने जर्मनी से बेंगलुरु की फ्लाइट ली, रात तक वापसी की उम्मीद
- 3:52 PMवजीराबाद: दिल्ली पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के मालखाने में लगी आग
- 3:26 PMविवेक विहार अग्निकांड: डॉक्टर नवीन और आकाश को 13 जून तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया
- 3:16 PMकाशी के लोग 1 जून को रिकॉर्ड बनाएं: पीएम मोदी का वोटर्स को संदेश
- 2:50 PMजम्मू-कश्मीर: खाई में गिरी शिव खोरी मंदिर जा रही बस, 13 यात्री घायल
- 2:04 PMAAP ने लगाया हरियाणा से कम पानी की आपूर्ति का आरोप, SC जाएगी दिल्ली सरकार
- 1:32 PMPM को संविधान की जानकारी नहीं है- कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे
- 1:29 PMमहात्मा गांधी को दुनिया जानती है, PM को गांधी जी की जानकारी नहीं- मल्लिकार्जुन खड़गे
- 1:07 PMबिहार: 3 लाख के इनामी अपराधी ओंकार सिंह उर्फ रंजय कुमार को STF ने किया गिरफ्तार
- 1:00 PMपंजाब: चंडीगढ़ एयरपोर्ट परिसर के अंदर झाड़ियां में लगी आग, मौके पर फायर ब्रिगेड मौजूद
- 12:49 PMमिजोरम में भूस्खलन से मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी, 28 हुआ मौत का आंकड़ा
- 11:58 AMअरविंद केजरीवाल ने राउज एवेन्यू कोर्ट में दाखिल की जमानत याचिका, दोपहर 2 बजे होगी सुनवाई
- 10:51 AMदिल्ली: पानी की कमी को लेकर महिलाओं ने मटके फोड़कर किया प्रोटेस्ट
- 10:30 AMनोएडा: सेक्टर 100 के लोटस बुलेवार्ड सोसाइटी में फटा AC, आग की चपेट में कई फ्लैट
- 9:49 AMआज कन्याकुमारी पहुंचेंगे PM नरेंद्र मोदी, भगवती अम्मन मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना
- 9:23 AMमैं अपनी जान दे दूंगी लेकिन BJP की फूट डालो-राज करो की राजनीति बर्दाश्त नहीं- ममता बनर्जी
- 8:22 AMअग्निकुल का मिशन अग्निबाण SOrTeD-01 सफलतापूर्वक लॉन्च- ISRO
- 7:51 AMकांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज झारखंड के दुमका और ओडिशा में संबोधित करेंगे चुनावी जनसभा
- 7:24 AMपीएम मोदी ने केंद्रपाड़ा में जनसभा के दौरान एक बुजुर्ग महिला के पैर छूकर आशीर्वाद लिया
- 6:25 AMउत्तराखंड: उत्तरकाशी के जंगल में लगी आग पर वन विभाग की टीम ने पाया काबू
- 6:19 AMपंजाब के फरीदकोट में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करेंगे जेपी नड्डा
- 6:17 AMकोलकाता: ममता बनर्जी गारिया से गोपालनगर तक 8 किलोमीटर पैदल करेंगी मार्च
- 5:23 AMयूपी के सीएम योगी आज लुधियाना ने बीजेपी प्रत्याशी रवनीत बिट्टू के समर्थन में करेंगे रैली
- 4:57 AMपंजाब: रूपनगर में रोड शो करेंगे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा
- 4:41 AMहिमाचल: कुल्लू में आज बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करेंगे सीएम योगी
- 3:02 AMआज कन्याकुमारी पहुंचेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भगवती अम्मन मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना
- 2:47 AMओडिशा: भगवान जगन्नाथ की चंदन यात्रा उत्सव में पटाखों में विस्फोट से कई लोग घालय
- 2:15 AMअलीगढ़: मथुरा रोड पर कूड़े के ढेर में लगी आग, मौके पर पहुंचीं दमकल की गाड़ियां
- 1:33 AMजम्मू-कश्मीर: रथैन गांव के एक स्क्रैप यार्ड में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की टीम
- 12:51 AMलखनऊ के एक वॉटर वर्कशॉप में लगी भीषण आग
- 12:10 AMकांग्रेस नेता राहुल गांधी आज झारखंड के दुमका और ओडिशा में करेंगे जनसभा
News Flash 29 मई 2024
दिल्ली: मॉनसून से पहले MCD अलर्ट, जलभराव से बचाव के लिए बनाया कंट्रोल रूम
- 10:22 PMभीषण गर्मी के कारण नोएडा अथॉरिटी की शिफ्ट टाइमिंग में बदलाव, सुबह 6 बजे से खुलेंगे दफ्तर
- 8:37 PMपटना: मौर्या होटल के पीछे सूर्य अपार्टमेंट में लगी भीषण आग
- 7:48 PMयूपी में बड़े अंतर से जीतेगी बीजेपी, एनडीए को मिलेंगी 400 पार सीटें: अमित शाह
- 7:22 PMपुणे हादसा: ससून अस्पताल के डीन को छुट्टी पर भेजा, नाबालिग की ब्लड रिपोर्ट बदलने का है आरोप
- 7:01 PMसासाराम: चुनावी ड्यूटी में लगे पुलिस दारोगा की लू लगने से मौत
- 6:29 PMसीएम योगी ने गोरखपुर में बीजेपी उम्मीदवार रवि किशन के लिए रोडशो किया
- 6:10 PMबिहार: गर्मी के चलते सीएम ने दिया स्कूलों को बंद करने का आदेश
- 5:25 PMरायपुर में गद्दे बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग
- 5:18 PMसपा नेता नारद राय ने बीजेपी ज्वाइन की
- 4:56 PMश्रीलंका में दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, ISIS से लिंक का शक
- 4:28 PMदिल्ली में पारा 50 डिग्री के पार, मुंगेशपुर में 52.3 हुआ तापमान
- 4:14 PMपुणे हादसा: नाबालिग के पिता की जमानत याचिका पर सुनवाई 1 जून तक टली
- 3:57 PMमालीवाल मारपीट: विभव पर HC में 31 मई को सुनवाई, गिरफ्तारी को दी है चुनौती
- 3:27 PMBJP में आ जाओ बेल करवा देंगे, सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को मिला ऑफर: केजरीवाल का आरोप
- 3:00 PMWHO ने जारी की गर्मी और स्वास्थ्य से संबंधित हीटवेव गाइडलाइन
- 2:45 PMझुलसाने वाली गर्मी से मिलेगी राहत, आज या कल केरल पहुंचेगा मॉनसून
- 2:23 PMपानी बर्बाद करते पाए जाने पर दिल्ली जल बोर्ड की टीमें लगाएंगी 2000 रुपए का चालान
- 2:16 PMबॉम्बे HC ने अनिल देशमुख भ्रष्टाचार केस में सचिन वाजे की जमानत याचिका पर CBI को भेजा नोटिस
- 1:51 PMझारखंड के पलामू प्रमंडल में तापमान पहुंचा 48 डिग्री, ऑरेंज अलर्ट जारी
- 1:04 PMराजकोट अग्निकांड मामले में SIT ने अपनी रिपोर्ट सौंपी, गृह राज्यमंत्री ने की बैठक
- 12:27 PMस्वाति मालीवाल केस: विभव कुमार ने अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए दिल्ली HC का रुख किया
- 12:22 PMदिल्ली में प्रचंड गर्मी के बीच LG का बड़ा फैसला, मजदूरों को दोपहर 12 से 3 बजे के बीच मिलेगी काम से छुट्टी
- 12:20 PMदेशद्रोह के आरोप से जुड़े दिल्ली दंगों के मामले में शरजील इमाम को HC से मिली जमानत
- 12:10 PMभीषण गर्मी के चलते बिहार के शेखपुरा में कई छात्राएं बीमार, स्कूल में हुईं बेहोश
- 11:49 AMगोंडा के कैसरगंज में दो बाइक सवारों की मौत, फॉर्च्यूनर गाड़ी से हुआ ऐक्सिडेंट
- 11:10 AMशेयर बाजार हुआ धड़ाम, सेंसेक्स 500 अंक और निफ्टी 168 अंक नीचे
- 10:55 AMकेजरीवाल को 2 जून को करना होगा सरेंडर, SC ने नहीं स्वीकारी अंतरिम जमानत बढ़ाने की याचिका
- 10:02 AMसांगली: आधी रात को नहर में गिरी ऑल्टो कार, एक ही परिवार के 6 सदस्यों की मौत
- 9:23 AMराजकोट TRP गेम जोन केस: 5वें आरोपी किरीट सिंह जडेजा को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
- 9:05 AMनोएडा ऑडी कार एक्सीडेंट केस में, लव और प्रिंस, दो युवक गिरफ्तार
- 8:57 AMजम्मू-कश्मीर के पुंछ में LoC के पास संदिग्ध पाक ड्रोन पर BSF ने की फायरिंग
- 8:46 AMछिंदवाड़ा: एक ही परिवार के 8 लोगों की कुल्हाड़ी मार कर हत्या, हत्यारे ने की खुदखुशी
- 8:40 AMहिमाचल के मंडी, शिमला और सोलन में जनसभा करेंगी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी
- 8:10 AMकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज यूपी के गोरखपुर में करेंगे रोड शो
- 7:34 AMदिल्ली के मधु विहार इलाके में पार्किंग में खड़े वाहनों में लगी आग, 17 कारें जलीं
- 7:12 AMन्यू मैक्सिको के अल्बुकर्क में दुर्घटनाग्रस्त हुआ अमेरिकी सैन्य विमान
- 7:04 AMप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ओडिशा और बंगाल में करेंगे चुनावी जनसभा
- 6:15 AMपंजाब: कांग्रेस नेता राहुल गांधी लुधियाना में जनसभा को करेंगे संबोधित
- 5:21 AMरक्षा मंत्री राजनाथ सिंह काराकाट, बक्सर और पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में NDA उम्मीदवारों के लिए करेंगे प्रचार
- 5:18 AMकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज गाजीपुर में करेंगे रोड शो
- 4:26 AMआज झारखंड और पश्चिम बंगाल रोड शो करेंगे BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा
- 3:47 AMकांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज हिमचाल के मंडी, शिमला और सोलन में करेंगी जनसभा
- 3:07 AMओडिशा: फिरिंगिया के पास पलटी बस, दो की मौत नौ लोग घायल
- 2:08 AMकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज यूपी के गोरखपुर में करेंगे रोड शो
- 12:14 AMलोकसभा चुनाव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ओडिशा और बंगाल में करेंगे जनसभा