🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें 01 – June – 2024 – शनिवार 🌏🌍🌎🌍🌎🌏🌍🌏🌏🌍🌏🌏⭐गुड मॉर्निंग,खास आपके लिए⭐ 🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺
Aftab khan ××× Human Rights Media CounAftabAftabcil AMMP 24 News live tv Date: 01 June 2024
Lok Sabha Election Voting:आठ राज्यों की 57 सीटों पर मतदान आज; 904 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला
Sat, 01 Jun 2024 05:32 AM
Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Voting News: लोकसभा चुनाव 2024 के छह चरणों का चुनाव संपन्न हो चुका है। आज सातवें चरण के लिए आठ राज्यों की 57 सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सुबह सात बजे से वोट डालने की प्रक्रिया शुरू होगी।
05:32 AM, 01-JUN-2024
पंजाब की सभी सीटों पर एकसाथ वोटिंग
सातवें चरण में पंजाब की सभी 13, हिमाचल प्रदेश की 4, पश्चिम बंगाल की 9, बिहार की 8, ओडिशा की 6, झारखंड की 3 और चंडीगढ़ की एक सीट पर भी मतदान होगा।
05:31 AM, 01-JUN-2024
यूपी : वाराणसी समेत इन क्षेत्रों में वोटिंग
वाराणसी समेत यूपी के 11 जिलों की 13 लोकसभा सीटों पर भी वोट डाले जाएंगे। सभी सीटें पूर्वी यूपी में आती हैं। इनमें महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बासगांव (सु), घोसी, बलिया, सलेमपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज (सु) सीट शामिल हैं। मिर्जापुर से अपना दल एस की अनुप्रिया पटेल, गोरखपुर से भोजपुरी कलाकार रवि किशन व बलिया से पूर्व पीएम चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर मैदान में हैं।
05:31 AM, 01-JUN-2024
हिमाचल की 6 सीटों पर उपचुनाव
आखिरी चरण के मतदान में ओडिशा विधानसभा की शेष 42 सीटों के अलावा हिमाचल विधानसभा की छह सीटों के उपचुनाव के लिए भी वोटिंग होगी। हिमाचल की जिन सीटों पर उपचुनाव हो रहा है, उनमें सुजानपुर, धर्मशाला, लाहौल-स्पीति, बड़सर, गगरेट व कुटलेहड़ शामिल हैं। राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के आरोप में कांग्रेस के छह विधायकों को अयोग्य घोषित किए जाने से ये सीटें खाली हुई थीं।
05:31 AM, 01-JUN-2024
आखिरी चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी, अभिनेत्री कंगना रणौत और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती की किस्मत का फैसला होना है। इस चरण में कुल 10.06 करोड़ मतदाता 904 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। कुल 1.09 लाख मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
02:55 AM, 01-JUN-2024
Lok Sabha Election Voting Live:आठ राज्यों की 57 सीटों पर मतदान आज; 904 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला
लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में उत्तर प्रदेश की 13 समेत आठ राज्यों व केंद्रशासित प्रदेश की 57 सीटों पर शनिवार को मतदान होगा। मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा और शाम 6 बजे खत्म होगा। इसके साथ ही 19 अप्रैल से 543 सीटों के लिए शुरू हुई सात चरणों की मैराथन मतदान प्रक्रिया खत्म हो जाएगी। 4 जून को मतगणना होगी और उसी दिन नतीजे भी आ जाएंगे।
Lok Sabha Election 2024: सातवें चरण में केंद्र सरकार के ये मंत्री मैदान में; जानें कहां-कौन दे रहा चुनौती?
Sat, 01 Jun 2024 05:51 AM
Lok Sabha Election 2024: सातवें चरण में आठ राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 57 सीटों पर आज यानी 1 जून को मतदान कराया जाएगा। जिन सीटों पर मतदान होना है, उनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत, अनुराग ठाकुर, अनुप्रिया पटेल जैसे केंद्रीय मंत्रियों की भी सीटें शामिल हैं।
लोकसभा चुनाव के छह चरण के मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गई है। आज सातवें चरण का मतदान कराया जाएगा। इस चरण में आठ राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 57 सीटों पर मतदान कराया जाएगा। इसके साथ ही सभी 543 सीटों पर मतदान पूरा हो जाएगा। इस चरण की 57 सीटों पर कुल 904 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। जिन सीटों पर मतदान होना है, उनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत, अनुराग ठाकुर, अनुप्रिया पटेल जैसे केंद्रीय मंत्रियों की भी सीटें शामिल हैं।
आइये जानते हैं सातवें चरण में उतरे केंद्रीय मंत्रियों के बारे में
नरेंद्र मोदी: उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट इस चुनाव की सबसे चर्चित सीट है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार यहां से भाजपा के उम्मीदवार हैं। कांग्रेस ने अपने प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को एक बार फिर चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं बसपा ने अतहर जमाल लारी को अपना चेहरा बनाया है। 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उतरे थे। उनके सामने कांग्रेस ने अजय राय और सपा ने शालिनी यादव को उतारा था। नतीजे भाजपा के पक्ष में रहे और यहां प्रधानमंत्री ने सपा की शालिनी यादव को 4,79,505 मतों से बड़े अंतर से शिकस्त दी थी। इस चुनाव में नरेंद्र मोदी को 6,74,664 वोट, सपा उम्मीदवार शालिनी को 1,95,159 और कांग्रेस के अजय राय को 1,52,548 वोट मिले थे। पिछले चुनाव में वाराणसी में कुल 57.13% लोगों ने मतदान किया था।
अनुराग ठाकुर: हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर लोकसभा सीट भी खास है। यहां से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पांचवीं बार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। वह मोदी सरकार में अभी खेल, युवा मामलों के मंत्री और सूचना और प्रसारण मंत्री हैं। अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे प्रेम कुमार धूमल के बेटे हैं। इस चुनाव में उनके सामने कांग्रेस ने पूर्व विधायक सतपाल रायजादा को मैदान में उतारा है। वहीं, बसपा ने हेमराज को प्रत्याशी बनाया है। 2019 में हमीरपुर सीट पर भाजपा के अनुराग ठाकुर को सफलता मिली थी। बीते चुनाव में यहां 72.83% लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था।
आरके सिंह: इस लोकसभा चुनाव में कई ऐसी भी सीटें हैं जहां से पूर्व नौकरशाह चुनाव लड़ रहे हैं। 40 सीटों वाले बिहार में आरा भी एक ऐसी ही सीट है। पूर्व आईएएस अफसर आरके सिंह लगातार तीसरी बार आरा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वर्तमान में आरके सिंह केंद्र की मोदी सरकार में ऊर्जा मंत्री हैं। इस चुनाव में आरके सिंह के सामने भाकपा माले से सुदामा प्रसाद हैं। भाकपा माले राज्य में महागठबंधन में शामिल है। 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में आरा लोकसभा सीट पर भाजपा के आरके सिंह को जीत मिली थी। बीते चुनाव में यहां 51.81% लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था।
अनुप्रिया पटेल: उत्तर प्रदेश की मिर्जापुर सीट भी चुनाव के अंतिम क्षणों में खूब सुर्खियों में रही। यहां से अपना दल की अनुप्रिया पटेल एक बार फिर चुनाव मैदान में हैं। वह अभी केंद्र सरकार में वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री के पद पर हैं। अनुप्रिया के सामने सपा ने डॉ. रमेश चंद बिंद को चेहरा बनाया है। बिंद पिछली बार भदोही सीट से भाजपा के सांसद बने थे लेकिन इस बार टिकट कटने पर उन्होंने पाला बदल लिया। रमेश चंद बिंद चुनाव से कुछ दिन पहले भाजपा से सपा में आए और उन्हें टिकट भी मिल गया। इसके अलावा अनुप्रिया पटेल के सामने बसपा ने मनीष कुमार को उम्मीदवार बनाया है। यहां के मुकाबले में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के बीच जुबानी जंग भी दिखी। इसी बीच, मिर्जापुर में राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को अपना समर्थन दे दिया। 2019 में मिर्जापुर में अपना दल की अनुप्रिया पटेल ने जीत अर्जित की थी। बीते चुनाव में यहां 60.11% वोटिंग दर्ज की गई थी।
डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय: इस चुनाव में उत्तर प्रदेश की चंदौली सीट भी काफी चर्चा में है। भारतीय जनता पार्टी ने डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय को यहां से प्रत्याशी बनाया है। वह वर्तमान में केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री हैं। सपा से वीरेंद्र सिंह चुनाव मैदान में हैं। इसके अलावा बसपा ने सत्येन्द्र कुमार मौर्य पर भरोसा जताया है। 2019 में चंदौली सीट पर भाजपा के महेंद्रनाथ पांडेय ने जीत दर्ज की थी। गत चुनाव में यहां 61.83% वोटिंग दर्ज की गई थी।
पंकज चौधरी: सातवें चरण में जो केंद्रीय मंत्री चुनाव लड़ रहे हैं उनमें पंकज चौधरी भी हैं। पंकज उत्तर प्रदेश की महराजगंज सीट से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार हैं। चौधरी मोदी सरकार में वित्त राज्य मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। कांग्रेस ने यहां से वीरेंद्र चौधरी और बसपा ने मोहम्मद मौसमे आलम को अपना प्रत्याशी बनाया है। 2019 में महराजगंज सीट पर भाजपा के पंकज चौधरी को सफलता मिली थी। बीते चुनाव में यहां 64.07% लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था।
Weather in UP: यूपी गर्मी से 198 मौतों के बाद अलर्ट पर सरकार, सीएम बोले- अधिकारी उठाएं फोन, खरीदी जाएगी अतिरिक्त बिजली
Sat, 01 Jun 2024 09:03 AM
यूपी में गर्मी से हालात बेकाबू हो गए हैं। शुक्रवार को 98 मौतों के बाद सीएम योगी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। सबसे ज्यादा हिदायतें बिजली विभाग को दी गई हैं।
भीषण गर्मी के प्रकोप से मौतों का सिलसिला नहीं थम रहा। शुक्रवार को भी लू लगने और गर्मी से प्रदेश में 198 लोगों की मौत हो गई। इनमें शनिवार को होने वाले मतदान के लिए चुनाव ड्यूटी में तैनात 19 मतदानकर्मी और सुरक्षाकर्मी हैं। वहीं, बिहार में भी 10 मतदानकर्मियों की जान चली गई।
शुक्रवार को कानपुर व मथुरा 48.2 डिग्री के साथ सर्वाधिक गर्म रहा। प्रदेश के ज्यादातर शहरों में पारा 45 डिग्री से अधिक दर्ज हुआ। तेज धूप के साथ लू का भी प्रकोप रहा। 43 डिग्री के साथ तपते वाराणसी और आसपास में चुनाव ड्यूटी में लगे 18 लोगों की मौत हो गई। सब सातवें चरण का चुनाव कराने के लिए पोलिंग पार्टियों के साथ जाने की तैयारी कर रहे थे। अकेले मिर्जापुर में ही आठ होमगार्ड और एक सुरक्षाकर्मी की मौत हुई है। वाराणसी में चुनाव ड्यूटी में लगे तीन मतदानकर्मी की मौत हुई है। सोनभद्र में भी तीन मतदान कर्मी और एक सुरक्षा कर्मी की मौत हुई है। जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह ने बताया कि मौत के कारणों की अभी पुष्टि तो नहीं हुई है, लेकिन सारे लक्षण लू लगने से मौत के ही लग रहे हैं। चंदौली में दो होमगार्ड की मौत हुई है। इसके अलावा रायबरेली में स्ट्रांग रूम में तैनात भदोही निवासी दरोगा ने दम तोड़ दिया।
रातें भी गर्म
लखनऊ में पारा 45.8 डिग्री तक पहुंच गया। हरदोई, कानपुर, वाराणसी, चुर्क, प्रयागराज, झांसी, सुल्तानपुर, फुरसतगंज में रातें भी गर्म हैं। यहां न्यूनतम तापमान 30 डिग्री से 33.9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, राज्य में कई इलाकों में बारिश के आसार हैं। धूल भरी आंधी चल सकती है।
बुंदेलखंड और कानपुर समेत आसपास के जिलों में भीषण गर्मी से शुक्रवार को 47 लोगों की मौत हो गई। इनमें हमीरपुर में 21, फतेहपुर में आठ, चित्रकूट में छह, कानपुर और महोबा में चार-चार, बांदा में तीन और फर्रुखाबाद में एक बच्चे की जान चली गई। घर वालों का कहना है कि यह सभी गर्मी के चलते उल्टी-दस्त और बुखार से पीड़ित थे। वाराणसी, आजमगढ़ और मिर्जापुर मंडल के नौ जिलों में 68 लोगों की मौत हो गई। प्रयागराज और आसपास के जिलों में 45 लोगों की भी गर्मी से जान चली गई। अवध में गर्मी से 20 लोगों की मौत हो गई। चिकित्सकों के अनुसार गर्मी से तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। इसमें रायबरेली व अयोध्या में चार-चार, बहराइच में तीन, श्रावस्ती में पांच, सीतापुर में एक, गोंडा में दो व बाराबंकी में एक शामिल है। झांसी में चार, मुरादाबाद में एक हेड कांस्टेबल, पीलीभीत में एक कपड़ा व्यवसायी और बदायूं व अलीगढ़ में एक-एक व्यक्ति की भी गर्मी से मौत हुई है। गोरखपुर-बस्ती मंडल में 10 लोगों की जान चली गई। इसमें गोरखपुर और बस्ती में तीन-तीन, देवरिया में दो और संतकबीरनगर में एक की मौत हुई है। मरने वालों में गाजीपुर निवासी एक कांस्टेबल और बागपत व एटा निवासी दो होमगार्ड के अलावा चुनाव ड्यूटी में आए दो निजी वाहन चालक भी शामिल हैं।
लू से बचाव का हर स्तर पर हो पुख्ता इंतजाम : योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि भीषण गर्मी-लू का प्रकोप बढ़ने की वजह से आमजन, पशुधन और वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए हर स्तर पर पुख्ता प्रबंध किए जाएं। राहत आयुक्त कार्यालय मौसम पूर्वानुमान का दैनिक बुलेटिन जारी करे। गांव हो या शहर, कहीं भी अनावश्यक बिजली कटौती नहीं हो। अतिरिक्त बिजली खरीदने की व्यवस्था करें। ट्रांसफार्मर जलने, तार गिरने, ट्रिपिंग जैसी समस्याओं का बिना विलंब निस्तारण हो। अधिकारी फोन उठाएं, कहीं भी विवाद की स्थिति न बनने पाए। वरिष्ठ अधिकारी तत्काल स्वयं मौके पर पहुंचें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी नगर निकायों, ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ रखवाए जाएं। बाजारों, मुख्य मार्गों पर जगह-जगह पेयजल की व्यवस्था हो। इस कार्य में सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाना चाहिए। सड़कों पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव कराया जाए। पानी की कमी से अत्यधिक प्रभावित क्षेत्रों में टैंकरों के माध्यम से आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए। अयोध्या, काशी, मथुरा आदि सभी धार्मिक स्थलों पर स्वच्छता का विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। बड़ा मंगल के दृष्टिगत लखनऊ में साफ-सफाई, ट्रैफिक व अन्य व्यवस्थाओं का सुचारू रूप से होना सुनिश्चित कराएं। पशुधन और वन्य जीवों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाना आवश्यक है। सभी प्राणि उद्यानों, अभयारण्यों में हीट-वेव एक्शन प्लान का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए। पशुपालकों को लू की स्थिति में सुरक्षित रखने के पुख्ता इंतजाम हों। गोशालाओं में पशुधन की हरे चारे-चोकर और पानी की उचित व्यवस्था हो। बरसात पूर्व पशुओं के वैक्सीनेशन की प्रक्रिया जारी रखें।
तत्काल इलाज का हो इंतजाम
योगी ने कहा कि अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों में लू से प्रभावित लोगों का तत्काल इलाज किया जाए। शहरों में पेयजल की आपूर्ति निर्धारित रोस्टर के अनुरूप की जाए। हैंडपंप क्रियाशील रखें, ग्रामीण पाइप पेयजल योजनाओं का सुचारू संचालन किया जाए। गोवंश, श्वान आदि के लिए सार्वजनिक स्थानों पर पानी एवं छाया की व्यवस्था की जानी चाहिए। पक्षियों के लिए छोटे बर्तनों में पानी एवं दाना रखने के लिए आमजन को जागरूक करें
Amroha News: सीएमओ ने युवाओं को दिलाई धूम्रपान न करने की शपथ
Sat, 01 Jun 2024 05:09 AM
अमरोहा। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बुढ़नपुर में सीएमओ डॉ. सतपाल सिंह ने युवाओं के साथ हेल्थ वेलनेस सेंटरों पर लोगों को जागरूक करने व धूम्रपान न करने की शपथ दिलाई गई।
सीएमओ ने बताया कि आज की युवा पीढ़ी तेजी से तंबाकू व नशे की तरफ बढ़ रही है जोकि बहुत चिंता का विषय है। युवाओं को तंबाकू व नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया और उन्हें धूम्रपान न करने के प्रति जागरूक किया। तंबाकू से हृदय रोग, कैंसर जैसी बीमारी व स्ट्रोक और मानसिक बीमारियां भी हो जाती है। दुनिया भर में हर साल लाखों लोगों की तंबाकू सेवन से मौत हो जाती है। इस दौरान उन्हें धूम्रपान न करने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान अधीनस्थ व युवा आदि मौजूद रहे
Amroha News: बेटे का रिकवरी वारंट लेकर घर पहुंची पुलिस, मां की हार्ट अटैक से गई जान
Sat, 01 Jun 2024 05:07 AM
अमरोहा। बेटे के रिकवरी वारंट लेकर घर की चौखट पर पहुंची पुलिस को देखकर 55 वर्षीय मूर्ति देवी को हार्ट अटैक आ गया। बाद में पुलिस उल्टे पांव वापस लौट गई। अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने पुलिस पर परेशान करने का आरोप लगाकर हंगामा किया। आला अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
Mango of Lucknow:आज से सजेगी आम की थोक मंडी, इस बार और भी मीठा होगा लखनऊ का फेमस दशहरी
Sat, 01 Jun 2024 10:15 AM
Dussehri Mango of Lucknow: लखनऊ में दशहरी आम की मंडी आज से सजने जा रही है। इस बार आम और भी मीठा और गूदेदार होने जा रहा है। इसकी एक बड़ी वजह इस बार का मौसम है।
इन दिनों झुलसा देने वाली गर्मी से सभी हलकान है, लेकिन आम के बागवानों को यह राहत दे रही है। तल्ख मौसम की तीखी धूप इस बार दशहरी आम में मिठास बनकर उतरेगी। कृषि वैज्ञानिकों के मुताबिक आम के कुदरती तौर पर पकने के लिए यह सबसे मुफीद मौसम है। विशेषज्ञों के मुताबिक इस साल आंधी या ओलावृष्टि कम होने से फसल को नुकसान कम हुआ है। ऐसे में आम की पैदावार बेहतर होने की उम्मीद है।
10 तक मंडी, बाजारों में दिखेगा फलों का राजा
आम के शौकीनों का इंतजार खत्म होने को है। दशहरी, चौसा, लंगड़ा आम 10 जून तक मलिहाबाद की आम बेल्ट से मंडियों में नजर आने लगेंगे
फुहार का इंतजार
आम के पकने के समय बारिश का काफी महत्व है। ऐसे समय में बारिश हो जाए तो आम ज्यादा मीठे और आकार में बड़ा हो जाता है। आम के पेड़ों की जड़ों में सिंचाई से भी बेहतर परिणाम मिलेंगे।-डॉ. टी. दामोदरन, निदेशक, सीआईएसएच लखनऊ
आज से सजेगी आम की मंडी, गर्मी के कारण टूट रुकी
साल भर के इंतजार के बाद आखिरकार आ गया समय आम का कारोबार शुरू होने का। मलिहाबाद में लगने वाली अस्थायी मंडी एक बार फिर से सज चुकी है। गर्मी के बावजूद देश के विभिन्न हिस्सों से खरीदार पहुंच चुके हैं। वहीं अचानक से बढ़ी तेज गर्मी के कारण बागवानों ने आम की टूट फिलहाल रोक दी है। साथ ही दिल्ली-मुंबई के आढ़तियों ने भी तेज गर्मी के कारण अभी माल भेजने से कुछ दिन मना किया है।
हमारे चैनल को यूट्यूब पर देखने के लिए गूगल पर टाइप करें,AMMP 24 News live tv
हर जिले व राज्य से ताजा खबर पाने व भेजने के लिए संपर्क,9792506246
Aftab khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv
मजलूम की आवाज
ब्रेकिंग न्यूज पढ़ें 1 जून के मुख्य और ताजा समाचार -AMMP 24 News live tv
11:18 AM, 01-JUN-2024
महापर्व: पंजाब में दिग्गजों ने डाले वोट, पत्नी के साथ मतदान के लिए पहुंचे सीएम भगवंत मान, देखें तस्वीरें…
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में आज पंजाब में 13 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। सुबह से मतदान केंद्रों के बाहर लोगों की लाइनें लग गई। दिग्गजों ने भी अपने वोट के अधिकार का इस्तेेमाल किया।
11:26 AM, 01-JUN-2024
पंजाब में मतदान से पहले बड़ी वारदात: अमृतसर में आप वर्कर की गोली मारकर हत्या, चार घायल
पंजाब में 13 सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है। पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस तैनात है। इसके बावजूद देर रात अमृतसर के सीमांत गांव में अज्ञात लोगों ने गोलियां बरसाकर आप के कार्यकर्ता की हत्या कर दी।
11:25 AM, 01-JUN-2024
IndiGo: चेन्नई-मुंबई इंडिगो फ्लाइट में बम की धमकी, विमान की जांच जारी, लैंडिंग के बाद सुरक्षित उतारे गए यात्री
चेन्नई से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई। शनिवार सुबह मुंबई जाने वाली इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली।
11:24 AM, 01-JUN-2024
Lok Sabha Election Voting: तस्वीरों में देखें बुजुर्ग, युवा और महिला वोटरों का उत्साह; बीमार शख्स भी पहुंचे
Varanasi News: सभी जिले के तमाम बूथों पर सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन की टुकड़ियां तैनात की गईं थीं। पिंक बूथों पर महिला पुलिस की तैनातदगी रही। कई बूथ ऐसे भी हैं, जहां शीतल पेयजल, लस्सी, छाछ और नाश्ते की भी व्यवस्था की गई थी। जिले के निर्वाचन अधिकारी/ डीएम ने कई बूथों का विशेष निरीक्षण किया। साथ ही संवेदनशील बूथों की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लेते रहे।
11:23 AM, 01-JUN-2024
Crime: मेरठ से चोरी किया दो महीने का बच्चा, दो लाख में किया साैदा, पुलिस ने मुजफ्फरनगर से किया बरामद
मेरठ पुलिस ने बच्चा चोर गैंग की दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। दोनों आपस में बहनें हैं। इन्होंने मेरठ के लालकुर्ती बजार से दुधमुहे बच्चे को चोरी कर लिया और फिर फोन पर ही दिल्ली में बच्चे का साैदा भी कर डाला
11:29 AM, 01-JUN-2024
Hansi: दिल्ली रोड पर आठ झुग्गियों में एक साथ लगी आग, बाप बेटी झुलसे; दो बकरी व एक कुत्ते की जलने से मौत
संजय, हरपाल व अन्य ने बताया कि झुग्गियों के ऊपर से गुजरने वाली तारों में स्पार्किंग हुई। इससे ही आग लगने का अंदेशा है। इससे उनका पूरा सामान जलकर राख हो गया। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड को चार घंटे लग गए। वहीं आग लगने से यहां पर बंधी दो बकरी व एक कुत्ते की जलने से मौत हो गई।
11:29 AM, 01-JUN-2024
MP: शाजापुर जिला अस्पताल से बाइक चोरी कर रहे युवक को बाइक मालिक ने रंगे हाथ पकड़ा, किया पुलिस के हवाले
MP: जिला अस्पताल परिसर में खड़ी बाइक को भीड़ का फायदा उठाकर चोरी कर ले जाने का प्रयास कर रहे युवक को बाइक मालिक ने रंगे हाथों पकड़ कर पुलिस के हवाले किया।
11:29 AM, 01-JUN-2024
Delhi Fire: कश्मीरी गेट मेट्रो थाने में लगी भीषण आग, उठने लगी ऊंची-ऊंची लपटें, आसमान में छाया काला धुआं
दमकल विभाग के मुताबिक, रात 12.45 पर दमकल विभाग को कश्मीरी गेट मेट्रो थाने में आग लगने की सूचना मिली। 12 दमकल की गाड़ियां आग पर काबू करने में जुट गई। दमकल कर्मियों ने 2 घंटे बाद आग पर काबू पा लिया।
11:28 AM, 01-JUN-2024
Unnao: छत पर सो रहे किसान की गला रेतकर हत्या, पत्नी और बेटी को भनक तक नहीं लगी, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
Unnao News: मौरावां थाना क्षेत्र में किसान की गला रेतकर हत्या कर दी गई। वो छत पर सो रहा था, उसके पास ही दूसरी चारपाई पर सो रही पत्नी और बेटी को भनक तक नहीं लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
04:18 PM, 01-JUN-2024
Dausa News: खुद की मौत का अनुमान नहीं लगा पाया ज्योतिषी, भीषण गर्मी के कारण हुई मौत
जिले के मेहंदीपुर बालाजी में बीती रात मुख्य बाजार के मालदार आश्रम के सामने एक कमरे से एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान एक ज्योतिषी के रूप में हुई है। माना जा रहा है कि अधिक गर्मी के कारण उसकी मौत हुई होगी।
04:16 PM, 01-JUN-2024
Highcourt: जंग-ए-आजादी मेमोरियल निर्माण मामले में पूर्व चेयरमैन को राहत, HC ने हमदर्द की गिरफ्तारी पर लगाई रोक
जंग-ए-आजादी स्मारक 2012 में तत्कालीन शिरोमणि अकाली दल-भाजपा गठबंधन सरकार ने जालंधर से 18 किलोमीटर दूर करतारपुर में 25 एकड़ में तैयार किया था। इसके निर्माण पर 315 करोड़ रुपये खर्च आया था
04:27 PM, 01-JUN-2024
Dehradun: अजय गुप्ता और उसके बहनोई पर फेंकी स्याही, कोर्ट के बाहर हंगामा, बिल्डर साहनी मामले में आज सुनवाई
बिल्डर बाबा साहनी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी अजय गुप्ता व उसके बहनोई अनिल गुप्ता को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।
04:26 PM, 01-JUN-2024
HP Lok Sabha Election: हिमाचल में 49 ईवीएम में आई तकनीकी खराबी, घंटों बाधित रहा मतदान
सात बजे से पहले ही बूथों पर कतारें लगनी शुरू हो गईं थीं। हालांकि प्रदेशभर में 49 ईवीएम में तकनीकी खराबी आने से मतदान बाधित रहा
11:19 AM, 01-JUN-2024
Shangri La: ‘भारत-अमेरिका के संबंध समान विचार पर आधारित’, शांगरी ला डायलॉग में बोले अमेरिकी रक्षा मंत्री
ऑस्टिन ने प्रतिनिधियों को बताया कि अमेरिकी रक्षा अद्योग को जापान समेत अन्य कई देशों के साथ एकीकृत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अमेरिका तभी सुरक्षित रह सकता है जब एशिया सुरक्षित रहेगा।
11:19 AM, 01-JUN-2024
Indore News: 51 लाख पौधे लगे, कैसे पता चलेगा, नंबरिंग पर विजयवर्गीय मौन, शिवराज ने बताया था रास्ता
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर के ग्लोबल गार्डन में हर पौधे पर क्यूआर कोड लगवाया था, हर पौधे की ग्रोथ को मॉनिटर किया गया था।
11:19 AM, 01-JUN-2024
PM Kisan Yojana: इस दिन आ सकती है 17वीं किस्त, क्या दूसरों की जमीन पर खेती करने वाले किसानों को भी मिलेगा लाभ
भारत सरकार देश में किसानों की आय में बढ़ोतरी करने के लिए कई शानदार योजना का संचालन कर रही है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भी उनमें से एक है
11:18 AM, 01-JUN-2024
लोकतंत्र का उत्सव: हिमाचल में मतदान के लिए युवाओं, महिलाओं से लेकर बुजुर्गों में उत्साह, देखें तस्वीरें
सवा दो महीने के लंबे इंतजार के बाद आज हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव व विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है। आज लोकतंत्र के गौरव का दिन है। मतदान को लेकर युवाओं, महिलाओं से लेकर बुजुर्गों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।
11:16 AM, 01-JUN-2024
Punjab: पंजाब में भीषण गर्मी में भी मतदान को उमड़े लोग, तस्वीरों में देखें लोकतंत्र के महापर्व के अलग-अलग रंग
पंजाब में लोकसभा की 13 और चंडीगढ़ में एक सीट पर आज मतदान हो रहा है। सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ लेकिन मतदाता उससे पहले ही बूथों पर पहुंच गए थे।
11:12 AM, 01-JUN-2024
Lucknow: सेवानिवृत्त डिप्टी मैनेजर को 28 घंटे तक किया डिजिटल अरेस्ट, 35.74 लाख रुपये ठग लिए
सेवानिवृत्त डिप्टी मैनेजर के मुताबिक, आरोपी ने सहयोग न देने पर गिरफ्तार करने की बात कही तो वे सहम गए। इसके बाद जालसाज के कहने पर उन्होंने खुद को एक कमरे में जाकर बंद कर लिया। इसके बाद 28 घंटे तक फर्जी डीसीपी ने उन्हें डिजिटल अरेस्ट कर रखा।
07:52 AM, 01-JUN-2024
LS Polls: चुनावी चक्रव्यूह की आखिरी लड़ाई में 57 सीटों पर वोटिंग; जानें 2019 में किसे मिली थीं कितनी सीट
आखिरी चरण के लिए सात राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश की 57 सीटों के लिए 904 प्रत्याशी मैदान में हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी सीट से लेकर पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की डायमंड हार्बर सीट पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है
07:49 AM, 01-JUN-2024
लोकतंत्र का उत्सव: हिमाचल में मतदान के लिए युवाओं, महिलाओं से लेकर बुजुर्गों में उत्साह, देखें तस्वीरें
सवा दो महीने के लंबे इंतजार के बाद आज हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव व विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है। आज लोकतंत्र के गौरव का दिन है। मतदान को लेकर युवाओं, महिलाओं से लेकर बुजुर्गों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।
07:49 AM, 01-JUN-2024
Lok Sabha Election: काशी का एसा बूथ जहां AC, छाछ और लस्सी संग मिलेगा भोजन, पढ़ें- और क्या है खास
Lok Sabha Election: गर्मी को देखते हुए मतदान केंद्र पर टेंट लगाया गया है। साथ ही मतदाताओं के लिए कारपेट की भी व्यवस्था की गई है। मतदान केंद्र पर अगर कोई बुजुर्ग या दिव्यांग आता है तो उनको ले जाने के लिए व्हीलचेयर की भी व्यवस्था की गई है।
07:45 AM, 01-JUN-2024
Karnataka: आखिर प्रज्वल रेवन्ना को महिला पुलिसकर्मियों से क्यों कराया गिरफ्तार? जानें इसके पीछे की वजह
पीड़िताओं को प्रतीकात्मक संदेश देने के लिए प्रज्वल रेवन्ना को महिला पुलिसकर्मियों से गिरफ्तार कराया गया, ताकि वे डरे नहीं और खुलकर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं। 35 दिन बाद जर्मनी से बृहस्पतिवार देर रात बंगलूरू लौटे प्रज्वल को जीप में सीआईडी दफ्तर ले जाया गया। जीप में भी केवल महिला पुलिसकर्मी ही थीं।
07:42 AM, 01-JUN-2024
फ्लैट में मिलीं दो बहनों की लाशें: पहले छोटी और फिर बड़ी ने तोड़ा दम, खराब था कमरे का एसी; नहीं था वेंटिलेशन
आगरा के शाहगंज में फ्लैट में दो सगी बहनों की लाश मिली थी। इस मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है। प्रथम दृष्टया पुलिस का मानना ये है कि भीषण गर्मी की वजह से दोनों की मौत हो सकती है। क्योंकि जिस कमरे में दोनों की लाशें मिलीं, उसका एसी खराब मिला। वहीं इस कमरे का वेंटिलेशन भी नहीं था
06:27 AM, 01-JUN-2024
Delhi Police : रोक के बाद भी कराए छोटे-मोटे काम… बड़े घोटाले की आशंका, जांच के आदेश के बाद रिपोर्ट तलब
आयुक्त ने मामले में तमाम शिकायतें मिलने के बाद चार सदस्यीय कमेटी बनाकर जांच के आदेश दिए हैं। कमेटी ने सभी डीसीपी से रिपोर्ट तलब की है।
06:17 AM, 01-JUN-2024
Polls: बंगाल की नौ सीटों पर चलेगा मोदी मैजिक या दीदी का जलवा रहेगा बरकरार, अंतिम चरण में होगा फैसला
Polls: राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद जिस तरह की दावे बंगाल को लेकर कर रहे हैं, ऐसे मे इन नौ में से कितनी जगह भाजपा का खाता खुलेगा यह भी देखना महत्वपूर्ण होगा।
06:17 AM, 01-JUN-2024
Delhi : राजधानी में उबर और आवेग कंपनियां दौड़ाएंगी प्रीमियम बसें, पहले से बुक डिजिटल टिकट से होगी यात्रा
दिल्ली परिवहन विभाग ने आवेग को फरवरी में लाइसेंस दिया था। अब उबर को लाइसेंस जारी किया गया है। अधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि जून में प्रीमियम बसें सड़कों पर दौड़ने लगेंगी।
06:16 AM, 01-JUN-2024
Report: चीन से खालिस्तान के समर्थन में प्रचार की साजिश, मेटा ने चीनी नेटवर्क से जुड़े कई अकाउंट हटाए
चीनी नेटवर्क ने ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, ब्रिटेन और नाइजीरिया सहित विभिन्न देशों में बसे सिख समुदाय को अपना निशाना बनाया। रिपोर्ट में कहा कि खुद को सिख दिखाते हुए पोस्ट करना, परस्पर साठगांठ करके सामग्री शेयर करने, पेजों और फेसबुक ग्रुप बनाने जैसी गतिविधियां फर्जी खातों से चलाई गईं। जिन्हें मेटा ने हटा दिया।
06:15 AM, 01-JUN-2024
बुजुर्ग बहनों के शव: टॉप फ्लोर पर तपता कमरा, जर्जर कूलर का ही सहारा, फोरेंसिक को मिले ये साक्ष्य, पढ़ें मामला
Kanpur News: फोरेंसिक टीम के अनुसार जिस जगह दोनों के शव मिले, वहां पर अत्यधिक गर्मी थी। आगे के हिस्से में प्लॉस्टिक का एक शेड लगा था, जो भीषण गर्मी में माहौल को और गर्म बना रहा था। दोनों बुजुर्ग बहनें गर्मी से बचने के लिए एक जर्जर कूलर पर निर्भर थीं।
06:15 AM, 01-JUN-2024
Panipat News: लूटपाट के आरोपी ने पेशी के दौरान कोर्ट की चौथी मंजिल से कूदकर दी जान
लूटपाट के आरोपी ने पेशी के दौरान कोर्ट की चौथी मंजिल से कूदकर दी जान
06:15 AM, 01-JUN-2024
Panipat News: गर्मी संग बिजली-पानी की किल्लत ने बढ़ाईं मुश्किलें
गर्मी संग बिजली-पानी की किल्लत ने बढ़ाईं मुश्किलें
06:14 AM, 01-JUN-2024
Panipat News: पानी व्यर्थ बहाया तो लगेगा पांच हजार का जुर्माना, फिर कटेगा कनेक्शन
पानी व्यर्थ बहाया तो लगेगा पांच हजार का जुर्माना, फिर कटेगा कनेक्शन
06:14 AM, 01-JUN-2024
Panipat News: भाजपा में अंतर्कलह बढ़ा, नोटिस कार्रवाई और फंड पर मचा हंगामा
भाजपा में अंतर्कलह बढ़ा, नोटिस कार्रवाई और फंड पर मचा हंगामा
06:14 AM, 01-JUN-2024
Panipat News: हैंडलूम कारोबारी की कार से मोबाइल चोरी
हैंडलूम कारोबारी की कार से मोबाइल चोरी
06:14 AM, 01-JUN-2024
Panipat News: चाकू से चाचा की गर्दन पर वार, हालत गंभीर
चाकू से चाचा की गर्दन पर वार, हालत गंभीर
06:14 AM, 01-JUN-2024
Panipat News: खड़े ट्रक में टकराई वोल्वो बस
खड़े ट्रक में टकराई वोल्वो बस
06:14 AM, 01-JUN-2024
Mandi News: द्रंग में वोल्वो बस खराब, दिल्ली जाने वाले जोगिंद्रनगर बस अड्डे में परेशान
जोगिंद्रनगर से दिल्ली जाने वाली हिमाचल परिवहन निगम (एचआरटीसी) की वोल्वो बस मंडी-पठानकोट एनएच पर द्रंग के समीप हांफ गई है। इससे यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी।
06:13 AM, 01-JUN-2024
Panipat News: युवती ने मारपीट करने का लगाया आरोप
युवती ने मारपीट करने का लगाया आरोप
06:13 AM, 01-JUN-2024
Panipat News: मोबाइल हैक कर खाते से निकाले 1.15 लाख रुपये
मोबाइल हैक कर खाते से निकाले 1.15 लाख रुपये
06:13 AM, 01-JUN-2024
Panipat News: गली में खेल रहा बच्चा संदिग्ध हालात में लाापता
गली में खेल रहा बच्चा संदिग्ध हालात में लाापता
06:13 AM, 01-JUN-2024
Panipat News: सामान चोरी करने का एक और आरोपी गिरफ्तार
सामान चोरी करने का एक और आरोपी गिरफ्तार
06:13 AM, 01-JUN-2024
Panipat News: लिंगानुपात में पिछड़ा पानीपत, 61 गांवों में स्थिति खराब
लिंगानुपात में पिछड़ा पानीपत, 61 गांवों में स्थिति खराब
06:13 AM, 01-JUN-2024
Panipat News: एलएंडटी ने जांच के बीच में ही ड्रेनेज पाइप की शुरू की मरम्मत
एलएंडटी ने जांच के बीच में ही ड्रेनेज पाइप की शुरू की मरम्मत
06:12 AM, 01-JUN-2024
Panipat News: सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरा घायल
सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरा घायल
05:53 PM, 01-JUN-2024
Bihar: बड़ी कंपनियों के नाम चल रहे नकली मोबिल ऑयल के धंधे का भंडाफोड़, दो आरोपियों से हिरासत में पूछताछ जारी
Muzaffarpur News: नगर थानाध्यक्ष ने कहा कि बंगाल से एक टीम आई थी जो डुप्लीकेट ऑयल की जांच करती है। उसकी सूचना पर गोला रोड स्थित एक दुकान और एक गोदाम से भारी मात्रा में डुप्लीकेट ऑयल जब्त किया गया है, जिसके डिब्बों की गिनती की जा रही है। दो आरोपियों से पूछताछ भी की जा रही है।
05:52 PM, 01-JUN-2024
LS Polls: तस्वीरें गवाह, गर्मी भी नहीं रोक सकी वोटरों का उत्साह, दोपहर से बढ़ते गया मतदान प्रतिशत- देखें
Lok Sabha Election 2024 Latest Photos : गोरखपुर और बांसगांव लोकसभा चुनाव के सातवें चरण को लेकर शनिवार सुबह सात बजे से मतदान जारी है। गर्मी और धूप के चलते लोग सुबह ही मतदान केंद्रों पर पहुंच गए और मतदान के लिए लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे
05:59 PM, 01-JUN-2024
Shahdol News: प्रेमिका को मौत के घाट उतारने वाले आरोपी को आजीवन कारावास, एडीजे कोर्ट बुढ़ार ने सुनाया फैसला
खैरहा थाना क्षेत्र में करीब साढ़े चार साल पहले अपनी प्रेमिका की हत्या के आरोपी को अपर जिला एवं सत्र न्यायालय बुढ़ार सुमन उइके द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनाते हुए उस पर 10 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है।
05:58 PM, 01-JUN-2024
Maharajganj News: नहीं डिगा सका बीमारी, मतदाताओं ने निभाई जिम्मेदारी
जिले में लोकतंत्र के उत्सव में रंग भरने के लिए हर किसी ने कोशिश की।
05:58 PM, 01-JUN-2024
Kullu News: चुनाव ने रोके कदम, मनाली में घटे सैलानी
आठ राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में हुए लोकसभा चुनाव ने पर्यटकों के कदम रोक दिए हैं। चुनाव के चलते इस वीकेंड पर्यटकों की संख्या में आंशिक कमी दर्ज की गई है।
05:58 PM, 01-JUN-2024
अंबानी के नाम बुक हैं इटली के पोर्ट सिटी के गिफ्ट शॉप-रेस्तरां
अंबानी के नाम बुक हैं इटली के पोर्ट सिटी के गिफ्ट शॉप-रेस्तरां
05:58 PM, 01-JUN-2024
LS Election: ग्रामीणों ने किया सामूहिक मतदान का बहिष्कार, दोपहर बाद मानें,जानें कितने ग्रामीणों ने किया मतदान
क्षेत्रीय विधायक फतेह बहादुर सिंह से वीडियो कॉल पर आश्वासन मिलने के बाद दोपहर 12:00 बजे के बाद ग्रामीणों ने मतदान शुरू किया। शाम साढ़े पांच बजे तक 990 मत के सापेक्ष कल 400 मत पड़े थे।
05:57 PM, 01-JUN-2024
Lok Sabha Election: छह चरण में 2019 के मुकाबले 2024 में गिरा मतदान प्रतिशत, फिर भी ढाई करोड़ ज्यादा वोट पड़े
Lok Sabha Election: 2019 के मुकाबले तीन चरणों में इस बार कम वोटिंग हुई थी। हालांकि, चौथे और पांचवें दौर में मतदान बढ़ गया। छठे चरण में आकर एक बार फिर मतदाताओं का कम रुझान दिखा। दिलचस्प है कि 2019 के मुकाबले 2024 में छह चरण तक ढाई करोड़ ज्यादा वोट पड़े हैं। सातवें चरण के अंतिम आंकड़े आना अभी बाकी है।
05:54 PM, 01-JUN-2024
Damoh News: गुबरा गांव में शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, गृहस्थी का सामान जला
घर में पांच परिवार निवास करते थे। कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन गृहस्थी का सामान जलने से करीब तीन लाख रुपये का नुकसान हो गया। शनिवार सुबह सिग्रामपुर पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।
05:53 PM, 01-JUN-2024
Bihar: बड़ी कंपनियों के नाम चल रहे नकली मोबिल ऑयल के धंधे का भंडाफोड़, दो आरोपियों से हिरासत में पूछताछ जारी
Muzaffarpur News: नगर थानाध्यक्ष ने कहा कि बंगाल से एक टीम आई थी जो डुप्लीकेट ऑयल की जांच करती है। उसकी सूचना पर गोला रोड स्थित एक दुकान और एक गोदाम से भारी मात्रा में डुप्लीकेट ऑयल जब्त किया गया है, जिसके डिब्बों की गिनती की जा रही है। दो आरोपियों से पूछताछ भी की जा रही है।
05:52 PM, 01-JUN-2024
LS Polls: तस्वीरें गवाह, गर्मी भी नहीं रोक सकी वोटरों का उत्साह, दोपहर से बढ़ते गया मतदान प्रतिशत- देखें
Lok Sabha Election 2024 Latest Photos : गोरखपुर और बांसगांव लोकसभा चुनाव के सातवें चरण को लेकर शनिवार सुबह सात बजे से मतदान जारी है। गर्मी और धूप के चलते लोग सुबह ही मतदान केंद्रों पर पहुंच गए और मतदान के लिए लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे।
05:52 PM, 01-JUN-2024
Kullu News: बुजुर्गों की जिद्द, जोश भी… पोलिंग बूथ जाकर करेंगे मतदान
लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को हुए मतदान में उम्र की सीमा भी मतदान का जोश कम नहीं कर सकी। जिद्द ऐसी कि मतदान केंद्र जाकर ही मतदान किया। इसमें कोई बुजुर्ग लाठी के सहारे तो कोई पैदल चलकर मतदान केंद्र पहुंचा।
05:50 PM, 01-JUN-2024
बॉबी देओल ने पत्नी तान्या पर जमकर लुटाया प्यार
बॉबी देओल ने पत्नी तान्या पर जमकर लुटाया प्यार
05:50 PM, 01-JUN-2024
Rampur Bushahar News: किन्नौर में सुबह से ही मतदान के लिए कतारों में खड़े रहे मतदाता
रिकांगपिओ/भावानगर (किन्नौर)। मंडी लोकसभा सीट के तहत जनजातीय जिला किन्नौर में सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू हुआ
News Flash 01 जून 2024
FIH Hockey Pro League: भारतीय टीम ने वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी को 3-0 से हराया
- 4:26 PMपांच जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मोदी मंत्रिपरिषद को विदाई डिनर देंगी
- 4:13 PMआखिरी चरण में 3 बजे तक 49.68 फीसदी वोटिंग
- 3:41 PMसीएम केजरीवाल को कोर्ट से राहत नहीं, कल करना होगा सरेंडर
- 3:30 PMनोएडा सेक्टर 63 की एक इमारत में लगी आग
- 3:23 PMदिल्ली की हरियाणा से ज्यादा पानी की मांग पर SC में सोमवार को सुनवाई
- 3:21 PMदिल्ली-NCR में बदला मौसम, कई इलाकों में चली धूल भरी आंधी
- 2:53 PMइंडिया ब्लॉक की बैठक के लिए पहुंचे राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और केसी वेणुगोपाल
- 2:24 PMभीषण गर्मी के बीच नोएडा में फिर दिखा आग का तांडव, सेक्टर 63 की एक बिल्डिंग में लगी आग
- 2:21 PMजगदलपुर से रायपुर आ रही यात्री बस में अभनपुर के पास लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित
- 2:09 PMINDIA ब्लॉक की मीटिंग में शामिल होने के लिए लखनऊ से दिल्ली रवाना हुए अखिलेश यादव
- 1:36 PM57 लोकसभा सीटों पर दोपहर एक बजे तक 40.09 फीसदी वोटिंग
- 1:34 PMBJP ने मेरी टिकट नहीं काटी, मैंने खुद जाकर मना किया था: किरण खेर
- 1:17 PMसबको पता है EXIT POLL कैसे दिखाया जाता है, एकतरफा दिखाने का प्रेशर रहता है: तेजस्वी यादव
- 12:50 PMभारत के कुछ हिस्सों में हीट स्ट्रोक से 56 लोगों की मौत, दिल्ली में आज बारिश की संभावना
- 12:34 PMचंडीगढ़ में बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने डाला वोट
- 12:22 PMगुजरात: अरावली के मोडासा-मालपुर हाईवे पर दो बसों के बीच टक्कर, 3 लोगों की मौत
- 12:15 PMहम लोकसभा की 4 और उपचुनाव की सभी 6 सीटें जीतेंगे: हिमाचल प्रदेश के CM सुक्खू
- 12:01 PMउत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर सुबह 11 बजे तक 28.02% वोटिंग
- 11:36 AM57 लोकसभा सीटों पर सुबह 11 बजे तक 26.30 फीसदी मतदान
- 11:11 AMचेन्नई से मुंबई जा रही इंडिगो की फ्लाइट ने बम थ्रेट के बाद की इमरजेंसी लैंडिंग
- 11:02 AMलोगों के आशीर्वाद के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं: काराकाट से निर्दलीय उम्मीदवार पवन सिंह
- 10:15 AMजनता सब देख रही है, आखिरी दौर की वोटिंग है इसके बाद BJP सफाचट: तेजस्वी यादव
- 9:54 AM57 लोकसभा सीटों पर सुबह 9 बजे तक 11.31 फीसदी वोटिंग
- 9:30 AMकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के सोमनाथ मंदिर में पूजा की
- 9:20 AMINDIA ब्लॉक की मीटिंग में शामिल होंगे पंजाब के CM भगवंत मान
- 9:07 AMहिमाचल प्रदेश: वोट डालने पहुंचीं मंडी से BJP की उम्मीदवार एक्ट्रेस कंगना रनौत
- 8:43 AMपश्चिम बंगाल: दक्षिण 24 परगना में गुस्साई भीड़ ने तालाब में फेंकी ईवीएम
- 8:24 AMअब तक के रुझानों से स्पष्ट है कि देश में INDIA ब्लॉक की सरकार बनने जा रही है: राहुल गांधी
- 8:08 AMबिहार: परिवार संग वोट डालने पहुंचे लालू प्रसाद यादव
- 7:55 AMपुणे पोर्श कांड अपडेट: नाबालिग आरोपी की मां को क्राइम ब्रांच ने हिरासत में लिया
- 7:48 AMपीएम मोदी के ध्यान साधना कार्यक्रम का लाभ भी देश को प्राप्त होगा: CM योगी
- 7:46 AMभोग, दुराचार में लिप्त लोग आध्यात्मिक आराधना के महत्व को नहीं समझते: CM योगी
- 7:41 AMगाजीपुर से सपा उम्मीदवार अफजाल अंसारी ने डाला वोट
- 7:41 AMमतदाताओं के उत्साह के लिए उनका आभार व्यक्त करता हूं: वोटिंग के बाद बोले CM योगी
- 7:15 AMBJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में डाला वोट
- 7:12 AMअधिकार का सदुपयोग करें, वोट डालने जरूर जाएं: अखिलेश यादव
- 7:11 AMअंतिम चरण में ऐतिहासिक मतदान का आग्रह करता हूं: गृहमंत्री अमित शाह
- 7:08 AMUP: गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डाला वोट
- 7:07 AMपंजाब: AAP के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने डाला वोट, लोगों से की मतदान की अपील
- 7:01 AMलोकसभा चुनाव के सातवें चरण के तहत वोटिंग शुरू
- 6:30 AMलोकसभा चुनाव के सातवें चरण के तहत सुबह 7 बजे से शुरू होगी वोटिंग
- 5:42 AMमुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत याचिका पर आज सुनवाई
- 5:24 AMजम्मू: अमरनाथ यात्रा के लिए ऑनलाइन हेलिकॉप्टर बुकिंग आज से होगी शुरू
- 4:43 AMलोकसभा चुनावः सातवें चरण की 57 सीटों पर वोटिंग आज, 904 उम्मीदवार मैदान में
- 4:02 AMटी20 क्रिकेट वर्ल्ड कपः इंडिया और बांग्लादेश के बीच आज खेला जाएगा वॉर्म-अप मैच
- 2:53 AMसीएम केजरीवाल की अंतरिम जमानत याचिका पर आज सुनवाई
- 1:57 AMदिल्ली में इंडिया ब्लॉक के नेताओं की बैठक आज, चुनावी प्रदर्शन पर होगी चर्चा
- 1:30 AMइजरायल-हमास जंग: बंधकों की रिहाई को लेकर नया सीजफायर प्लान पेश
- 1:03 AMनई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास मिले ग्रेनेड को NSG ने किया डिफ्यूज
- 12:25 AMलोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण का मतदान आज
News Flash 31 मई 2024
तमिलनाडु के तिरुवल्लूर में एक पेंट फैक्ट्री में आग लगने से तीन लोगों की हुई मौत
- 10:24 PMनोएडा: कल से पूरी तरह खुल जाएगा एलिवेटेड रोड, सेक्टर 18 से सेक्टर 61 तक का काम पूरा
- 9:32 PMमिर्जापुर: गर्मी की वजह से अब तक 12 चुनाव कर्मियों की जान गई
- 8:55 PMनई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास कूड़ेदान में मिली संदिग्ध चीज, मचा हड़कंप
- 8:45 PMदेशभर में आज सबसे गर्म शहर रहा हरियाणा का रोहतक, 47.3 डिग्री सेल्सियस मापा गया तापमान
- 8:00 PMपहाड़ी क्षेत्र देहरादून में भी भीषण गर्मी, आज 43.2 डिग्री सेल्सियस मापा गया तापमान, 2012 का रिकॉर्ड टूटा
- 7:46 PMचारधाम यात्रा को लेकर फिर शुरू होंगे ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन, हरिद्वार एवं ऋषिकेश में करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन
- 7:19 PMमहाराष्ट्र के नागपुर में आज 45 डिग्री रहा तापमान
- 6:43 PMपुरानी और जर्जर पाइपलाइनों की वजह से 40 फीसदी पानी बर्बाद हो रहा है- दिल्ली सरकार पर LG ने साधा निशाना
- 6:20 PMराजकोट अग्निकांड को देखते हुए गुजरात BJP का फैसला, 4 जून को नतीजों के बाद नहीं मनाएंगे जश्न
- 6:00 PMगृह मंत्री ने चक्रवात प्रभावित राज्यों के सभी 4 मुख्यमंत्रियों से बात की
- 5:44 PMजनवरी मार्च की तिमाही में 7.8 फीसदी रही भारत की GDP
- 5:02 PMकोर्ट ने प्रज्वल रेवन्ना को 6 जून तक SIT हिरासत में भेजा
- 4:43 PMस्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में कोर्ट ने विभव कुमार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
- 4:07 PMउत्तर प्रदेश: सीतापुर में कपड़े के शोरूम लगी आग
- 4:04 PMतेलंगाना में छठी क्लास के लड़के ने की आत्महत्या, बाल कटने से था नाराज
- 3:29 PMबिहार आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक लू से 10 मतदानकर्मियों समेत 14 लोगों की हुई मौत
- 2:11 PMपाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ 4 से 8 जून तक के लिए जाएंगे चीन
- 1:34 PMचुनाव में INDIA ब्लॉक को 273 से ज्यादा सीटें मिलेंगी- मल्लिकार्जुन खड़गे
- 12:42 PMस्वाति मालीवाल केस: बिभव कुमार की याचिका जस्टिस नवीन चावला की बेंच ने दूसरी पीठ में भेजी
- 12:14 PMबिहार: गया में भीषण गर्मी से 3 लोगों की मौत
- 12:09 PMमैं जेल में रहूंगा लेकिन काम नहीं रुकेगा- सरेंडर से पहले बोले CM केजरीवाल
- 11:46 AMअभिषेक दांगी की याचिका खारिज करने के पटना HC के आदेश में हस्तक्षेप करने से SC का इनकार
- 11:01 AMपानी की समस्या को लेकर SC पहुंची दिल्ली सरकार, याचिका में पड़ोसी राज्यों से जल की मांग
- 10:27 AMAAP विधायक अमानतुल्लाह खान के घर की कुर्की- नोएडा की कोर्ट ने दिया आदेश
- 9:56 AMNDA सरकार की हठधर्मिता के कारण भीषण गर्मी में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की मौत- तेजस्वी यादव
- 9:08 AMदिल्ली: विवेकानंद कैंप में पानी के लिए जद्दोजहद, सुबह 6 बजे से इंतजार करते हैं लोग
- 8:15 AMलखनऊ: गोमती नगर के एक 5 स्टार होटल में FSDA की छापेमारी, 16 प्रोडक्ट मिले एक्सपायर
- 8:06 AMलखनऊ: डकैती की योजना को अंजाम देने से पहले बदमाश राजेश मुठभेड़ में गिरफ्तार
- 7:18 AMकांग्रेस को हर धार्मिक विषय पर आपत्ति है- विपक्ष द्वारा PM के ‘ध्यान’ के विरोध पर ज्योतिरादित्य सिंधिया
- 6:17 AMबिहार के औरंगाबाद में लू से 12 लोगों की मौत
- 6:01 AMमैं निर्दोष हूं: डोनाल्ड ट्रंप
- 5:26 AMडोनाल्ड ट्रंप हश मनी मामले में दोषी करार
- 4:10 AMदिल्ली शराब घोटालाः मनीष सिसोदिया को आज राउज एवेन्यू कोर्ट में किया जाएगा पेश
- 3:38 AMविभव कुमार की कस्टडी आज होगी खत्म, तीस हजारी कोर्ट में पेश करेगी पुलिस
- 3:11 AMस्वाती मालीवाल केसः गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली विभव कुमार की याचिका पर दिल्ली HC में होगी सुनवाई
- 2:43 AMबांग्लादेशी सांसद अनवारुल की बेटी DNA जांच के लिए कोलकाता आएंगी
- 2:08 AMयौन शोषण के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना को CID ऑफिस लाया गया
- 12:49 AMजर्मनी से बेंगलुरु पहुंचे प्रज्वल रेवन्ना, थोड़ी देर में हो सकती है गिरफ्तारी
- 12:42 AMथोड़ी देर में जर्मनी से बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेगी प्रज्वल रेवन्ना की फ्लाइट
- 12:17 AMजर्मनी से भारत आ रहे प्रज्वल रेवन्ना की फ्लाइट डिले, यौन शोषण का है आरोप