Title of the document अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार मीडिया परिषद | INTERNATIONAL HUMAN RIGHTS MEDIA COUNCIL |

सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें 🌏 16 – August – 2024–शुक्रवार 🌏 गुड मॉर्निंग,खास आपके लिए

0
Aftab Khan Human Rights Media Council AMMP 24 News live tv Date: 19 Aug 2024

🇷🇺🇪🇬🇷🇺🇪🇬🇷🇺🇪🇬🇷🇺

Hajj Yatra 2025 Apply online for Hajj pilgrimage by 9 September
हज यात्रा (सांकेतिक तस्वीर) – फोटो

Bharat Band Live: पटना में पुलिस ने किया लाठीचार्ज, कई जिलों में ट्रेन रोकी; भारत बंद का देखें बिहार में असर

Wed, 21 Aug 2024 03:01 PM

Bharat Band Live: Ruckus on the roads in many districts of Bihar, vehicles stopped in jam; Left, RJD, Congress
भारत बंद। – फोटो :

 

Bihar News : अनुसूचित जाति और जनजाति आरक्षण में क्रीमी लेयर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ देशभर के विभिन्न संगठनों ने आज भारत बंद का आह्वान किया है। बिहार के सभी 38 जिलों में कहां बंद का कैसा असर है, यहां देखते रहें अपडेट…

02:54 PM, 21-Aug-2024

सीवन में प्रदर्शन करते वामदल के समस्य। – फोटो

 

सीवान में भी भारत बंद का असर
सीवान में भारत बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला। बंद को सफल बनाने के लिए भीम आर्मी, सीपीआईएमएल के सदस्य सड़क पर उतर गए और सभी चौक चौराहों को जाम कर दिया गया। यहां तक की बाइक, ऑटो, बस, सभी को पूरी तरह से जो जहां थे, वहीं खड़ा कर दिया गया। विधायक अमरजीत कुशवाहा ने कहा कि संविधान का संशोधन करना चाहिए। संविधान में छेड़छाड़ और आरक्षण में छेड़छाड़ करना संविधान का उल्लंघन है। इसलिए हमलोग आज भारत बंद कर रहे हैं।

02:11 PM, 21-Aug-2024

सासाराम में प्रदर्शन। – फोटो :

 

सासाराम में भी बंद का असर
भारत बंद को लेकर रोहतास के सासाराम में बहुजन समाज पार्टी तथा भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने उग्र प्रदर्शन किया एवं पोस्ट ऑफिस चौराहा को पूरी तरह से जाम कर दिया। लगभग दो घंटे तक पोस्ट ऑफिस चौराहा पूरी तरह से जाम है। जिससे यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। सड़क को बांस, बल्ला तथा रस्सी से घेर दिया गया है एवं परिवहन को रोक दिया गया है। इन कार्यकर्ताओं का कहना है कि आरक्षण के नाम पर कभी संसद तो कभी सुप्रीम कोर्ट तरह-तरह के फरमान जारी कर रही है। ऐसे में बाबा साहब अंबेडकर के बनाए संविधान पर खतरा नजर आ रहा है। समय-समय पर आरक्षण पर सवाल उठाए जा रहे हैं। इसके खिलाफ यह लोग सड़क पर उतरे हैं। वह लोग मांग करते हैं कि सुप्रीम कोर्ट में लिया गया निर्णय के खिलाफ संसद में सरकार अध्यादेश ले तथा बहुजन समाज के हित में फैसला सुरक्षित करें।

01:02 PM, 21-Aug-2024

पटना के डाकबंगला चौराहे पर तैनात सुरक्षाकर्मी। – फोटो

 

जो हमसे टकराएगा चूर-चूर हो जाएगा
पटना में प्रदर्शनकारियों ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि जो हमसे टकराएगा चूर-चूर हो जाएगा। पुलिस प्रशासन हाय-हाय गुंडागर्दी नहीं चलेगी। इनका कहना है कि हम अपना अधिकार मांगते हैं। उनका कहना है कि डाकला चौराहा पर हम लोग खड़े हैं और हमें लोकतंत्र तरीके से अपना विरोध जाता रहे हैं। पुलिस प्रशासन हमेशा करने से रोक रही है। बंद समर्थक लगातार बैरियर को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। बंद समर्थकों को रोकने के लिए डाक बंगला चौराहा पर भारी संख्या में पुलिस बल सहित कई अधिकारी भी तैनात हैं। डाक बंगला चौराहा से आने जाने वाले रास्ते बंद हैं। बीएसपी के समर्थक सुप्रीम कोर्ट होश में आओ का नारा लगा रहे हैं।

12:24 PM, 21-Aug-2024

मधुबनी में दलित संगठनों के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। – फोटो

 

संपर्क क्रांति ट्रेन को रोक दिया और हंगामा कर रहे हैं
मधुबनी में दलित संगठनों ने बुधवार को जगह-जगह जमकर प्रदर्शन किया। सड़कों पर कई संगठनों के नेताओं को पोस्टर बैनर लिए विरोध करते देखा जा रहा है। कई जगह आगजनी तो कई जगह यातायात बाधित होने की खबर सामने आ रही है। देशव्यापी आंदोलन के तहत दलित संगठनों ने बुधवार को मधुबनी जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर ट्रैन को रोककर घंटो आंदोलनकारी ने इंजन के सामने खड़ा होकर प्रदर्शन किया। इधर, आरा, दरभंगा ट्रेन रोक दी गई है। दरभंगा में प्रदर्शनकरियों ने संपर्कक्रांति ट्रेन को रोक दिया और हंगामा कर रहे हैं।

12:00 PM, 21-Aug-2024

पटना में पुलिस का लाठीचार्ज। – फोटो :

 

पटना पुलिस ने किया लाठीचार्ज
पटना में प्रदर्शकारियों डाकबंगला चौराहा से आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे। पटना पुलिस ने समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मानें।  पुलिस ने बैरिकेडिंग कर इन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी। प्रदर्शन उम्र होते देखे पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस अब वाटर कैनन का इस्तेमाल कर रहे हैं।

11:50 AM, 21-Aug-2024

पटना में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।- फोटो :

 

अंबेडकर हॉस्टल के पास आगजनी
पटना में भी अब भारत बंद का असर दिखने लगा है। महेंद्रू सुल्तानगंज इलाके के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अंबेडकर हॉस्टल के पास प्रदर्शनकारियों ने आगजनी की और अशोक राजपथ को जाम कर दिया। इधर बाइपास इलाके में जाम का असर दिख रहा है। यहां भी आवागमन बाधित है। बेउर मोड़ के पास भी सड़क जाम है। भीम आर्मी के कार्यकर्ता सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं। विज्ञापन

 

11:15 AM, 21-Aug-2024

पटना के डाकबंगला चौराहा पर तैनात पुलिस। – फोटो

 

छावनी में बदला पटना का यह इलाका
राजधानी के कई इलाकों में सुबह 11 बजे का असर देखने को नहीं लिया। हालांकि, एससी-एसटी और आदिवासी संगठनों के कार्यकर्ता 11 बजे के बाद सड़क पर उतरे। इस कारण कुछ इलाकों में जाम से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बंद समर्थक जेपी गोलम्बर के पास पहुंचे हैं। यहां पर भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया है। डाक बंगला चौराहा के पास महिला और पुरुष पुलिस बल पहुंच गए हैं। पुलिस जवानों की तैनाती कर दी गई है।

11:01 AM, 21-Aug-2024

नवादा में विरोध प्रदर्शन। – फोटो

 

नवादा में बंद से परीक्षार्थी परेशान
भारत बंद को लेकर नवादा बाजार को बंद कराया गया। शहर मुख्यालय के प्रजातंत्र चौक पर बंद समर्थकों द्वारा टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। सिपाही भर्ती की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को सेंटर पर पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अनुसूचित जाति, जनजाति मोर्चा के कार्यकर्ता पूरे शहर में घूम घूमकर दुकानों बंद करा रहे हैं। अनुसूचित जाति जनजाति संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय पासवान उर्फ डी सी ने  बताया कि 1 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के द्वारा एस सी एस टी वर्गों के आरक्षण में क्रिमिलेयर लागू किया गया जिसको लेकर भारत बंद किया गया है।आरक्षण से छेड़छाड़ बर्दास्त नहीं किया जाएगा।

10:45 AM, 21-Aug-2024

मोतिहारी में प्रदर्शन। – फोटो

 

प्रदर्शनकारियों ने जमकर बवाल किया

भारत बंद का मोतिहारी में असर दिखने लगा है। छतौनी थाना क्षेत्र के दुर्गा चौक पर प्रदर्शनकारियों ने जमकर बवाल किया। इनलोगों ने नेशनल हाईवे को जाम कर दिया और सरकार के विरोध में प्रदर्शन करने लगे। इतना ही नहीं टायर जलाकर आगजनी भी की। वहीं रक्सौल और बापूधाम स्टेशन पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

10:30 AM, 21-Aug-2024

भोजपुर में भी बंद का असर
आरा में भी भारत बंद का मिला जुला असर दिख रहा है। प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनों की रफ्तार रोक दी है। इतना ही नहीं आगजनी कर चक्का जाम कर दिए हैं। विभिन्न दलों के नेताओं ने आरा रेलवे स्टेशन पर चक्का जाम कर दिया है।  मैसूर रानी कमलापति सहरसा ट्रेन को रोककर प्रदर्शन किया जा रहा है। इस मौके पर आरपीएफ और जीआरपी पुलिस मौजूद है। मौके पर डीएम और एसपी पहुंच प्रर्दशनकारियों को समझा कर ट्रैक खाली करवाये। उसके बाद प्रदर्शनकारियों ने समाहरणालय के समीप पहुंच कर अम्बेडकर चौक को जाम कर दिया। जाम कर रहे प्रदर्शनकारी में भाकपा-माले, बासपा,आरजेडी और लोजपा रामविलास की पार्टी मौजूद रही।

10:13 AM, 21-Aug-2024

भारत बंद। – फोटो :

 

मुजफ्फरपुर में भारत बंद को सफल बनाने के लिए भीम आर्मी के सदस्यों ने 57 को जाम कर दिया है। जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र इलाके के शाहबाजपुर के पास जाम से लोक परेशान हैं। वहीं मुजफ्फरपुर छपरा न 102 को भी जाम करवा दिया गया है। इस कारण सड़क के दोनों ओर से ट्रक और अन्य वाहनों की लंबी कतार लग गई है। इतना ही नहीं दुकानों को भी बंद करवा दिया गया है।

09:58 AM, 21-Aug-2024

जांच अभियान चलाती पुलिस। – फोटो :

 

पटना में भी भारत बंद का असर
पटना के कई इलाकों में भी भारत बंद का असर देखने को मिल रहा है। भीम आर्मी एवं विभिन्न संगठनों के लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया। सुबह से ही समर्थक सड़क पर उतर गए। इसके बाद एनएच 31 को जामकर दिया। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सड़क पर आगजनी भी की। जाम के कारण सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है। आने जाने वाले लोगों को कठिनाई हो रही है। समर्थक अस्पताल चौक एवं मलाही गांव में भी जाम कर दिया है। फतुहा स्टेशन पर बंदी की लेकर जीआरपी और आरपीएफ द्वारा संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला गया। पटना जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

09:48 AM, 21-Aug-2024

बिहटा-सरमेरा मुख्य मार्ग को बिन्द चौराहा के समीप किया गया जाम। – फोटो

 

नालंदा में बिंद चौराहा के पास जाम कर विरोध-प्रदर्शन
नालंदा में अनुसूचित जाति और जनजाति कल्याण समिति द्वारा बिहटा-सरमेरा मुख्य मार्ग को बिंद चौराहा के पास जाम कर दिया गया। प्रदर्शनकारियों ने आरक्षण समाप्त करने की कथित साजिश का विरोध किया और बाबा साहब के सपनों को चकनाचूर करने का आरोप लगाया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आरक्षण समाप्त करने को लेकर साजिश रची जा रही है, जिसे वे बर्दाश्त नहीं करेंगे।

09:30 AM, 21-Aug-2024

पूर्णिया में भी भारत बंद का असर देखने को मिला। – फोटो

 

बाबा साहब के सपनों को चकनाचूर करने का आरोप लगाया
पूर्णिया जिला मुख्यालय और आसपास के ग्रामीण इलाकों में आरक्षण के मुद्दे पर भारत बंद का व्यापक असर देखा गया। विभिन्न संगठनों के लोग सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और सड़क जाम किया। सड़क जाम के कारण स्कूली बच्चों और आम नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। पूर्णिया जिला मुख्यालय में गिरजा चौंक, आर एन साह चौक सहित अन्य जगहों सड़क जाम होने के कारण यातायात बाधित हुआ। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से मांग की कि आरक्षण को समाप्त नहीं किया जाए और बाबा साहब के सपनों को पूरा किया जाए।

09:15 AM, 21-Aug-2024

जहानाबाद में सड़क जाम कर दिया गया। – फोटो :

 

बोधगया जाने वाले पर्यटकों को भी परेशानियां झेलनी पड़ी
भारत बंद का असर जहानाबाद जिला मुख्यालय से लेकर आसपास के ग्रामीण इलाके में काफी असर देखा गया। विभिन्न संगठन के लोग सड़क पर उतरकर झंडा बैनर के साथ केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। सड़क जाम कर रहे लोगों का कहना था कि जिस तरह से आरक्षण समाप्त करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा साजिश रची जा रही है उस साजिश को हम लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे। लोगों का कहना था कि बाबा साहब ने हम लोगों को आरक्षण देकर समाज के मुख्य धारा से जोड़ने का जो सपना देखा था आज वह सपना भाजपा एवं उसके सहयोगी दलों के द्वारा चकनाचूर करने का प्रयास किया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने पटना-गया एनएज 83 को जाम कर दिया गया। जिला मुख्यालय में सड़क जाम होने के कारण स्कूली बच्चों के वाहन जाम में जहां फंसे रहे। बोधगया जाने वाले पर्यटकों को भी परेशानियां झेलनी पड़ी। इसके अलावे जाम के कारण मरीज को ले जा रहे एंबुलेंस को भी परेशानी उठानी पड़ी।

09:05 AM, 21-Aug-2024

सहरसा में प्रदर्शन करते वामदल के नेता। – फोटो

 

भीम सेना के नेता व कार्यकर्ता सड़क पर निकले
सहरसा जिले में शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी भारत बंद का असर दिख रहा है। भारत बन्द का असर सुबह से ही रही। बुधवार की सुबह से ही भीम सेना के नेता व कार्यकर्ता सड़क पर निकल कर जिला मुख्यालय के थाना चौक को जाम कर दिया। जिसके कारण आम लोगो के अलावा जिला मुख्यालय के 11 केंद्रों पर आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा में शामिल होने आए परीक्षार्थियों को केंद्र पर पहुंचने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ा।  इसके अलावे प्रदर्शनकारी जिले के महिषी थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टेट हाईवे बलुआहा पुल पर आगजनी रोड जाम कर प्रदर्शन कर रहे है। सड़क जाम होने की वजह से सड़क मार्ग होकर सहरसा से दरभंगा जाने वाली यात्री से लेकर आम लोगों को बेहद कठिनायों का सामना करना पड़ रहा है।

08:48 AM, 21-Aug-2024

रेल पुलिस जांच अभियान चला रही। – फोटो

 

रेल पुलिस भी अलर्ट, जांच अभियान तेज
भारत बंद के मद्देनजर रेल पुलिस अलर्ट मोड पर है। मुजफ्फरपुर स्टेशन पर RPF और GRP द्वारा संयुक्त रूप से स्टेशन एरिया एवम यार्ड में फ्लैग मार्च किया गया है। प्लेटफार्म और रेलवे ट्रैक की भी जांच की है। अभी तक सभी सामान्य है।

08:20 AM, 21-Aug-2024

भारत बंद को लेकर प्रदर्शन करते नेता और कार्यकता। – फोटो :

 

नए कानून को पारित करने की भी मांग
प्रदर्शन कर रहे नेताओं ने कहा कि हमलोग एससी, एसटी और ओबीसी के लिए आरक्षण पर संसद द्वारा एक नए कानून को पारित करने की भी मांग कर रहे हैं, जिसे संविधान की नौवीं सूची में समावेश के साथ संरक्षित किया जाए।

07:32 AM, 21-Aug-2024

Bharat Band Live: पटना में पुलिस ने किया लाठीचार्ज, कई जिलों में ट्रेन रोकी; भारत बंद का देखें बिहार में असर

दलित और आदिवासी संगठनों ने बुधवार को ‘भारत बंद’ का आह्वान किया है। यह बंद हाशिए पर पड़े समुदायों के लिए मजबूत प्रतिनिधित्व और सुरक्षा की मांग को लेकर बुलाया गया है। बिहार में कई राजनीतिक पार्टियों का भी समर्थन मिला था। वैशाली के हाजीपुर में सुबह से ही बंद में दिखने लगा है। विभिन्न मुख्य मार्ग के भारी संख्या में पहुंचे लोग जहां पर सड़क को जाम कर दिया है। इसके बाद गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई है। आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें

UP News: विजिलेंस ने मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक के घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा, घरवालों ने कार्रवाई पर उठाए सवाल

 Sun, 18 Aug 2024 11:34 PM
आगरा में विजिलेंस टीम ने मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक के घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा था। घरवालों ने टीम री कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं।
Vigilance caught Divisional Joint Director of Education red handed while taking bribe In Agra
रिश्वत लेने के आरोप में पकड़े गए आगरा के संयुक्त शिक्षा निदेशक आरपी शर्मा – फोटो

उत्तर प्रदेश के आगरा में शनिवार को विजिलेंस टीम ने मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक राम प्रताप शर्मा को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। विजिलेंस की इस कार्रवाई पर राम प्रताप शर्मा के परिजन ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने गलत तरीके से फंसाने का आरोप लगाया है। शनिवार को देर रात परिजन विजिलेंस कार्यालय पहुंचे। टीम के पास कोई सुबूत नहीं है, जिसमें रकम लेने की पुष्टि हो सके।

बाबू से अधिकारी तक मांग रहे रिश्वत

यह कोई पहला मामला नहीं है, जब कोई अधिकारी पकड़ा गया। विजिलेंस में 20 से अधिक शिकायत दर्ज कराई गई हैं। इनमें शिक्षा, नगर निगम सहित अन्य विभागों के कर्मचारी और अधिकारियों पर काम के बदले रकम मांगने का आरोप है। टीम जांच में लगी है।

पूर्व में विजिलेंस के साथ एंटी करप्शन की टीम कार्रवाई भी कर चुकी है। विजिलेंस के एसपी शगुन गौतम ने बताया कि यदि कोई लोकसेवक सरकारी कार्य के बदले रिश्वत की मांग करता है तो रिश्वत विरोधी हेल्पलाइन नंबर 9454401866 पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।
 

 

मानवाधिकार परिवार की तरफ से सभी देशवासियों को 78वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकानाएं

Hajj Yatra 2025: हज यात्रा के लिए इस तारीख तक करें ऑनलाइन आवेदन… मोबाइल एप से घर बैठे भी भर सकते हैं फॉर्म

Fri, 16 Aug 2024 10:11 AM

 

हज यात्रा के लिए 9 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। मोबाइल पर हज सुविधा एप पर घर बैठे भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज 2025 की घोषणा कर दी है।
Hajj Yatra 2025 Apply online for Hajj pilgrimage by 9 September

हज यात्रा (सांकेतिक तस्वीर) – फोटो

 

हज करने की ख्वाहिश रखने वाले आजमीन हज यात्रा के लिए घर बैठे अपने मोबाइल से हज सुविधा एप पर ऑनलाइन आवेदन से कर सकेंगे। हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज 2025 का हज एक्शन प्लान घोषित कर दिया है। हज आवेदन की अंतिम तिथि 9 सितंबर तय की गई है। मोबाइल एप के साथ ही हज कमेटी की वेबसाइट hajcommittee.gov.in पर भी ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

राज्य हज कमेटी के सचिव एसपी तिवारी ने बताया कि हज यात्रा के लिए वही आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे, जिनके पास अंतरराष्ट्रीय पासपोर्ट मौजूद है। राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के सभी जिलों के आवेदक ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं।
विज्ञापन

 

उन्होंने बताया कि आवेदक हज के लिये आवेदन करने से पहले हज कमेटी की वेबसाइट पर उपलब्ध हज गाइडलाइन को जरूर पढ़ लें। उन्होंने बताया कि फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 9 सितंबर तय की गई है। उन्होंने बताया कि आवेदन करने वाले आवेदकों के पासपोर्ट की वैधता 15 जनवरी 2026 तक होना जरूरी है।

उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर हज सुविधा केन्द्रों पर ऑनलाइन आवेदन की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके अलावा आवेदक मोबाइल एप हज सुविधा के जरिये भी हज के लिये आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन प्रक्रिया की घोषणा होने के साथ ही सरोजनीनगर हज हाउस स्थित राज्य हज कमेटी कार्यालय में सहायता काउंटर खोले गये हैं

Independence Day: अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद के प्रधान कार्यालय समेत भारत के अन्य जिलों में आजादी का जश्न, धूम से मनाया गया, शान से लहराया गया तिरंगा;

 

 

 

साइको किलर की कहानी: 2014 में शादी…चार साल बाद इसलिए छोड़ गई पत्नी; सौतेली मां के टॉर्चर से हैवान बना कुलदीप

Fri, 16 Aug 2024 12:19 PM

Bareilly Serial Killer – फोटो :

 

 

बरेली जिले के शाही और शीशगढ़ इलाके में 14 महीने में सिलसिलेवार तरीके से हुईं 11 महिलाओं की हत्या का खुलासा पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया था। एक सनकी पुलिस तंत्र को लगातार छकाता रहा और वारदात दर वारदात करता गया। उस तक पहुंचने के लिए एसएसपी अनुराग आर्य ने ऑपरेशन तलाश शुरू किया। इसमें 22 टीमें लगाई गईं। शाही कस्बे से आगे करीब 25 किमी दूरी तक कई नाके और करीब 1500 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। चार सिपाहियों और सटीक मुखबिर तंत्र के दम पर पुलिस कातिल तक पहुंचने में कामयाब हुई। पुलिस ने नवाबगंज क्षेत्र के निवासी कुलदीप गंगवार को गिरफ्तार कर नौ अगस्त को छह महिलाओं की हत्या के मामले में खुलासा कर दिया। पुलिस ने जब कुलदीप से पूछताछ की तो कई चौंकाने वाली बातें सामने आईं।

सीरियल किलिंग का आरोपी कुलदीप मानसिक रूप से विक्षिप्त है। वह एक शरीर में कई रूप लिए घूम रहा था। बचपन से ही उसके मन में महिलाओं को लेकर नफरत भर गई थी। निर्जन स्थान पर खास आयु वर्ग की महिलाओं से वह छेड़खानी व दुष्कर्म की कोशिश करता था। विरोध पर उन्हीं के कपड़ों से उनकी हत्या कर निकल जाता था

पुलिस ने आरोपी कुलदीप से पूछताछ की। उसके बारे में दूसरी जगह से भी जानकारी जुटाई तो पता लगा कि वह संपन्न परिवार का युवक है। उसके पिता के पास अपना मकान और 40 बीघा जमीन है। उसकी दो बहनें हैं। उसकी मां की मौत हो चुकी है। पिता बाबूराम ने उसकी मां के जीवित रहते ही दूसरी शादी कर ली थी।

जांच में यह भी सामने आया कि दूसरी पत्नी के कहने पर उसके पिता अक्सर पहली पत्नी (कुलदीप की मां) की पिटाई करते थे। उसकी दूसरी मां की उम्र 50 साल के करीब है।

इसलिए वह 45 से 65 साल की उम्र की महिलाओं में अपनी सौतेली मां का अक्स देखकर उनसे नफरत करता था। यह अलग बात है कि वह सौतेली मां से काफी खौफ खाता है और कभी उन पर हमला नहीं कर सका।

 

 

 

हर राज्य व जिला से ताजा खबरें पाने व भेजने के लिए संपर्क, 9792506246
हमारे चैनल को यूट्यूब पर देखने के लिए गूगल पर टाइप करें,AMMP 24 News live tv

Aftab Khan Sampadak

Aftab Khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv

मजलूम की आवाज़

ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें 16 अगस्त के मुख्य और ताजा समाचार –AMMP 24 News live tv
  16 Aug-2024
खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद क

 

 

10:29 AM, 16-Aug-2024

UP: सिर पर बांधी पगड़ी… बाइक पर रखी लाश; दो भाइयों ने मालिक का कत्ल कर 20 किमी दूरी तय कर ठिकाने लगाया शव

लखनऊ के आलमबाग इलाके में किरायेदार भाइयों ने बुजुर्ग मकान मालिक की हत्या कर शव नहर में फेंक दिया। बुजुर्ग मकान खाली करवाकर दूसरे को देने की तैयारी में थे। इस बात को लेकर झगड़ा हुआ था।

10:21 AM, 16-Aug-2024

Nazul Property Case: रिमांड के पहले दिन मिली सफलता, स्कूल कंपाउंड से अवनीश ने बरामद कराई सोने की चेन-दस्तावेज

Nazul Property Case, Success on first day of remand, Avnish recovered gold chain and documents from school

Kanpur News: नजूल संपत्ति कब्जाने के प्रयास के मामले में पुलिस को अवनीश की 10 दिन की रिमांड के पहले दिन ही सफलता मिली। अवनीश ने स्कूल कंपाउंड की झाड़ियों से सोने की चेन और दस्तावेज बरामद करवाए हैं।

10:19 AM, 16-Aug-2024

UP News: मालिक ने नौकर को घर के बाहर पेड़ से बांधा…फिर जमकर की पिटाई, वीडियो हुआ वायरल

landlord Tied To Tree And Beat servant In kasganj up hindi news

नौकर पर चोरी के शक में मालिक ने बेरहमी की हदों को पार कर दिया। घर के बाहर पेड़ से उसे बांधकर रखा। इस दौरान पिटाई भी की। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।
10:11 AM, 16-Aug-2024

Hajj Yatra 2025: हज यात्रा के लिए इस तारीख तक करें ऑनलाइन आवेदन… मोबाइल एप से घर बैठे भी भर सकते हैं फॉर्म

हज यात्रा के लिए 9 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। मोबाइल पर हज सुविधा एप पर घर बैठे भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज 2025 की घोषणा कर दी है।

10:06 AM, 16-Aug-2024

VIDEO : 15 अगस्त पर मेरठ पुलिस लाइन से निकाली तिरंगा बाइक रैली

15 अगस्त पर मेरठ पुलिस लाइन से निकाली तिरंगा बाइक रैली

10:04 AM, 16-Aug-2024

Independence Day: कनाडा के ब्राम्पटन, टोरंटो में आजादी का जश्न, शान से लहराया तिरंगा; लगे भारत माता के जयकारे

Independence Day 2024 Celebrating independence in Brampton Toronto Canada tricolor waved proudly

आजादी का जश्न देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में रह रहे भारतवासियों ने भी धूमधाम से मनाया। कनाडा के ब्राम्पटन, टोरंटो में  वृन्दावन से पहुंचे कथावाचक देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान एक दूसरे को बधाई दी गई।
null

10:00 AM, 16-Aug-2024

Gonda News: गोंडा में दो स्कूल बसों में भिड़ंत, चालक समेत दस छात्र घायल, हादसे से सहमे छात्र

10 students injured in when two buses colloid in Gonda.

गोंडा जिल में दो स्कूल बसों में भिड़ंत हो जाने से 10 छात्र घायल हो गए। बच्चे स्कूल ले जाए जा रहे थे। हादसे के समय एक बस में करीब 35 तो दूसरी बस में 50 छात्र सवार थे।

09:57 AM, 16-Aug-2024

UP News: मुरादाबाद कमिश्नर आंजनेय की प्रतिनियुक्ति अवधि खत्म, आजम खां को जेल भिजवाने के बाद आए थे चर्चा में

UP News: Moradabad Commissioner Anjaneya deputation period ends, Azam Khan was sent to jail

मुरादाबाद के मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह की प्रतिनियुक्ति अवधि समाप्त हो गई है। उनका कार्यकाल यूपी सरकार ने तीन बार बढ़ाया था। प्रतिनियुक्ति अवधि खत्म होने के बाद आंजनेय कुमार ने डीएम मुरादाबाद को अपना कार्यभार सौंप दिया है।

09:55 AM, 16-Aug-2024

Etah News: खून चढ़ाते समय नर्सिंग होम में प्रसूता की मौत, परिजनों ने किया जमकर हंगामा; लगाए गंभीर आरोप

Pregnant woman dies in nursing home during blood transfusion family members create ruckus

एटा के एक नर्सिंग होम गर्भवती की खून चढ़ाते समय हालत बिगड़ने से मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।

 

09:40 AM, 16-Aug-2024

Orai: 34 साल पुराने हिस्ट्रीशीटर की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, खेत से घर लौटते समय किया हमला, परिजनों का हंगामा

Orai News: एट थाना क्षेत्र में खेत से घर लौटते समय 34 साल पुराने हिस्ट्रीशीटर की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने हंगामा करते हुए आरोपी के घर पर जमकर तोड़फोड़ की।

09:33 AM, 16-Aug-2024

UP News: अब मुरादाबाद में घर बनाना हो जाएगा और महंगा, सर्किल रेट की नई दरें एक सितंबर से होंगी लागू

Now building house in Moradabad will become more expensive, new circle rates will applicable from September 1

मुरादाबाद में घर बनाना और महंगा हो जाएगा। जिला प्रशासन ने करीब 25 प्रतिशत तक सर्किल रेट बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया है। इसकी नई दरें एक सितंबर से प्रभावी हो जाएंगी।

09:18 AM, 16-Aug-2024

UP News: प्रेमिका ने एक बाइक के लिए छोड़ दिया था, फिर प्रेमी ने चुराए इतने वाहन; देखकर पुलिस भी रह गई हैरान

Girlfriend left him because he didn't have a bike Under stress boyfriend stole 25 motorcycles

मथुरा में एक प्रेमी ने प्रेमिका की खातिर 25 बाइक चोरी कीं। पुलिसि और स्वाट टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने बताया कि उस पर बाइक नहीं थी, जिसकी वजह से प्रेमिका ने साथ छोड़ दिया था।
09:13 AM, 16-Aug-2024

बांग्लादेश हिंसा: मेरठ में नहीं खुलेंगे बाजार, चिकित्सकों द्वारा बंद का समर्थन, एक बजे तक नहीं खोलेंगे क्लिनिक

Bangladesh violence: Doctors in Meerut support the strike, will not open clinics till afternoon

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और नरसंहार के विरोध में आईएमए के चिकित्सक आज दोपहर एक बजे तक अपने क्लिनिक बंद रखेंगे। इसके साथ ही बाजार भी बंद रहेंगे। कई स्कूलों के भी बंद रहने की सूचना है।

09:12 AM, 16-Aug-2024

VIDEO : अलीगढ़ पहुंची वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन, ठहराव से खुश नजर आए यात्री, बजे ढोल-नगाड़े

अलीगढ़ पहुंची वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन, ठहराव से खुश नजर आए यात्री, बजे ढोल-नगाड़े

09:05 AM, 16-Aug-2024

UP: हैलो… स्कूल में पढ़ रहीं तुम्हारी बेटियों का मैंने अपहरण कर लिया है, पाकिस्तानी नंबर से आई व्हाट्सएप कॉल

लखनऊ के निगोहां थाना इलाके के एक गांव में पाकिस्तानी नंबर से छात्राओं के अपहरण की सूचना दी। साथ ही फिरौती भी मांगी। अभिभावकों को स्कूल में बेटियां सुरक्षित मिलीं। परिजनों ने थाने में तहरीर दी है।

08:59 AM, 16-Aug-2024

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2024: बांकेबिहरी की मंगला आरती शामिल होंगे सिर्फ एक हजार भक्त, अन्य को ऐसे मिलेंगे दर्शन

Shri Krishna Janmashtami 2024: Only one thousand devotees will attend Mangala Aarti of Banke Bihari

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में वर्ष में एक बार होने वाली मंगला आरती में एक हजार भक्त ही शामिल हो सकेंगे। गत वर्ष हुए हादसे के बाद मंडलायुक्त ने ये निर्णय लिया है। वहीं अन्य श्रद्धालुओं को दर्शन कराने की व्यवस्था भी की जाएगी।

08:51 AM, 16-Aug-2024

नर्सिंग छात्रा से दुष्कर्म: दो बच्चों के पिता ने शादी का झांसा देकर लूटी आबरू, पोल खुली तो घर से उठा ले गया

बरेली के फरीदपुर में नर्सिंग की छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। शादीशुदा युवक ने शादी का झांसा देकर छात्रा को अपने चंगुल में फंसा लिया। दो साल तक उसे धोखा देता रहा।

08:49 AM, 16-Aug-2024

Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन पर 18 साल बाद इन 3 शुभ योग का महासंयोग, जानें किस समय राखी बांधना होगा शुभ

Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन इस साल 19 अगस्त को मनाया जाएगा। खास बात ये है कि भाई बहन के इस पर्व पर 18 वर्षों बाद तीन योग का शुभ संयोग बन रहा है। ऐसे में इस दिन शुभ मुहूर्त में राखी बांधने से भाई-बहनों को समृद्धि और खुशहाली का साथ मिलेगा।

08:38 AM, 16-Aug-2024

किसानों पर कहर: यमुना में लगातार बढ़ रहा जलस्तर, जलमग्न हुई फसलें; देखें विडियो

Water level continuously rising in Yamuna crops submerged

आगरा के फतेहाबाद में यमुना ने किसानों को आफत में डाल दिया है। यमुना में लगातार बढ़ रहे जलस्तर से फसलें पानी में डूब गई हैं।

08:30 AM, 16-Aug-2024

VIDEO : यमुना में लगातार बढ़ रहा जलस्तर, जलमग्न हुई फसलें

यमुना में लगातार बढ़ रहा जलस्तर, जलमग्न हुई फसलें

08:29 AM, 16-Aug-2024

Vande Bharat Express: दिल्ली से अलीगढ़ पहुंची वंदे भारत ट्रेन, ठहराव पर हुआ भव्य स्वागत, खुशी से झूमे यात्री

Vande Bharat Express train reached Aligarh from Delhi

ट्रेन के अलीगढ़ पहुंचने पर सांसद सतीश गौतम संग स्थानीय यात्रियों ने ढ़ोल, बैंडबाजों के बीच जोशीला स्वागत किया। वंदे भारत के चालक दल का फूलमालाओं से स्वागत कर मिष्ठान  खिलाया। ट्रेन के स्टेशन पहुंचने पर यात्रियों में इसकी वीडियो बनाने एवं मोबाइल फोन से सेल्फी लेने को होड़ मची रही। यात्री ढ़ोल की धुन पर थिरक रहे थे।

06:38 AM, 16-Aug-2024

Unnao: अब नहीं चलेगा कागज में खेत… धरातल पर प्लॉटिंग का खेल, जिले में फैला है भूमाफियाओं का जाल!

Now game of farms on paper and plotting on ground will not work, network of land mafias is spread in district

Unnao News: कानपुर आयकर विभाग की कार्रवाई के बाद खेतों में प्लॉटिंग कर रहे भूमाफियाओं के खिलाफ प्रशासन भी सख्त हुआ है। इसके तहत  शहर के आसपास और ग्राम पंचायत क्षेत्रों में प्लॉटिंग व निर्माणों की जांच होगी।

02:08 AM, 16-Aug-2024

UP: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर आ रहे हैं मथुरा और वृंदावन तो जान लें रूट प्लान, इन वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध

Shri Krishna Janmashtami 2024 Mathura and Vrindavan route plan ban on entry of vehicles

जन्माष्टमी पर मथुरा और वृंदावन आ रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है। भारी भीड़ को देखते हुए यहां यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
12:46 AM, 16-Aug-2024

Lalitpur : सजनाम बांध से छोड़े जा रहे पानी में फंसे छह लोग, पुलिस-प्रशासन ने निकाला बाहर

Lalitpur : Six people trapped in the water being released from the dam

जानकारी पर नायब तहसीलदार घनेंद्र तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और बांध का पानी बंद कराकर सभी लोगो को देर शाम से बाहर निकाल लिया गया।

12:40 AM, 16-Aug-2024

Varanasi : वसंत महिला कॉलेज की छात्राओं का हंगामा, फीस वृद्धि पर प्रदर्शन; कहा- वार्डन ने झंडारोहण से भी रोका

Varanasi: Uproar by students of Vasant Mahila College, refused to hoist the flag

छात्राओं ने हंगामे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। इसको लेकर कॉलेज प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि, इस पर अभी तक किसी अधिकारी का बयान नहीं आया है।

12:22 AM, 16-Aug-2024

Meerut : क्राइम ब्रांच में नौकरी लगवाने का झांसा देकर पुलिसकर्मी और उसकी बेटी ने 30 लाख ठगे, केस दर्ज

Meerut: Policeman and his daughter cheated Rs 30 lakh on the pretext of getting a job in the crime branch

भाई-बहन की क्राइम ब्रांच में नौकरी लगवाने के नाम पर पुलिसकर्मी और उसकी बेटी ने 30 लाख रुपये ठग लिए।

12:21 AM, 16-Aug-2024

Meerut: बाथरूम में फिसलकर गिरे चौकी इंचार्ज, अस्पताल में हो गई मौत, नहीं थम रहे पत्नी-बच्चों के आंसू

Meerut: Outpost incharge slipped and fell in the bathroom, died in hospital

सरूरपुर निवासी पुलिसकर्मी की मथुरा में मौत हो गई। वह बाथरूम में फिसलकर गिरे थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था।

12:21 AM, 16-Aug-2024

Varanasi : आज सरकारी अस्पतालों में काली पट्टी बांधकर मरीज देखेंगे चिकित्सक, प्राइवेट डॉक्टरों का कैंडल मार्च

Varanasi: Today doctors will see patients wearing black bands in government hospitals

ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ गवर्नमेंट डॉक्टर एसोसिएशन के आह्वान पर 16 अगस्त को प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ से जुड़े सभी सरकारी डॉक्टर अपने हाथ पर काली पट्टी बांध कर मरीज को देखेंगे।

News Flash