Title of the document अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार मीडिया परिषद | INTERNATIONAL HUMAN RIGHTS MEDIA COUNCIL |

सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें 🌎 22 – Aug – 2024 – गुरुवार 🌎 गुड मॉर्निंग,खास आपके लिए

0

सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें 22 – Aug – 2024   – गुरुवार 🌎🌏🌍🌏🌏🌍🌏🌏गुड मॉर्निंग,खास आपके लिए

 

Aftab khan  Human Rights Media Council  AMMP 24 News live tv Date: 22 Aug 2024

 

Bahraich News: आरक्षण के मुद्दे को लेकर कई संगठनों ने सौंपा ज्ञापन

Thu, 22 Aug 2024 03:17 AM

Many organizations submitted memorandum regarding the issue of reservation
बहराइच के अंबेडकर पार्क परिसर में बुधवार को आरक्षण को लेकर प्रदर्शन करते बसपा के पदाधिकारी

 

बहराइच। आरक्षण के मुद्दे को लेकर बुधवार को बसपा व सपा के कार्यकर्ताओं समेत विभिन्न संगठनों ने मांगों को लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट के समक्ष लखनऊ रोड पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। हालांकि विभिन्न संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद का असर कहीं नहीं दिखा। सभी ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में आरक्षण संबंधी विभिन्न मांगें रखीं।

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित मांग पत्र डीएम को सौंपा। सपा बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के जिलाध्यक्ष पेशकार राव ने बताया कि भारत सरकार द्वारा कानून बनाने, आर्थिक आधार पर आरक्षण न देने, क्रीमीलेयर व्यवस्था रद्द करने आदि की मांग की गई है। सपा के नंदेश्वर नंद ने बताया कि जजों की नियुक्ति में आरक्षण लागू करने, राज्य सभा व विधानसभा, निजी सेक्टर आदि में भी आरक्षण लागू करने की मांग की गई है। प्रदर्शन के दौरान संत कुमार पासी, रमेश गौतम, महेन्द्र स्वरूप पासवान, गौरव यादव आदि मौजूद रहे।

अन्य पार्टियों ने भी दिया ज्ञापन
आर्थिक समृद्ध भारत समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति की ओर से भी प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया। वहीं, बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष अजय कुमार गौतम के नेतृत्व में बसपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के पास प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। उन्होंने आरक्षण के मुद्दे को लेकर 11 सूत्री मांगपत्र सौंपा।

 

69000 शिक्षक भर्ती मामला: आमने-सामने आए आरक्षित-अनारिक्षत वर्ग के अभ्यर्थी, टकराव की आशंका से गेट बंद

Thu, 22 Aug 2024 02:38 PM

 

69000 teacher recruitment case: हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद 69000 शिक्षक भर्ती मामले में अब आरक्षित और अनारिक्षत वर्ग के अभ्यर्थी आमने-सामने आ गए हैं। आरक्षित अभ्यर्थी सुप्रीम कोर्ट भी जा सकते हैं।
69000 teacher recruitment case: Reserved and unreserved category candidates came face to face, gate closed du
बेसिक शिक्षा निदेशालय में जुटे गुट। – फोटो

 

69000 शिक्षक भर्ती मामले ने अब एक नया मोड़ ले लिया है। हाईकोर्ट के फैसले के बाद जहां एक तरफ आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी नई सूची जारी करने की मांग को लेकर बेसिक शिक्षा निदेशालय में बैठ गए हैं तो वहीं दूसरी तरफ अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने धरना देना शुरू कर दिया। उनका कहना है कि उनको योग्यता पर नौकरी मिली है किसी की खैरात पर नहीं। बेसिक शिक्षा निदेशालय में यह दोनों गुट धरना दे रहे हैं। इस बीच निदेशालय के दोनों गेट बंद किए गए। दोनों वर्ग के अभ्यर्थी आमने सामने हैं। पुलिस बीच में बैठी है। किसी भी प्रकार के टकराव को रोकने के लिए भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद है। अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी सीएम की तस्वीर के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं।

सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी
69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों की ओर से सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दाखिल करने की सूचना मिल रही है। वह कैंडीडेट जल्द सूची जारी करने की मांग के साथ कोर्ट का रुख कर सकते हैं।

 

यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा : खाकी पहनने को बेताब महिला शक्ति, 15 लाख आवेदन, 12 हजार होंगी भर्ती

Thu, 22 Aug 2024 01:17 PM

 

पुलिस भर्ती बोर्ड को सिपाही सीधी भर्ती के लिए करीब 48 लाख आवेदन मिले हैं। सिपाही के एक पद के लिए करीब 83 दावेदार हैं। आवेदन करने वालों में करीब 35 लाख पुरुष व 15 लाख महिलाएं हैं। महिला सिपाही के एक पद के लिए 125 दावेदार हैं।
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 – फोटो

 

दुनिया के सबसे बड़े पुलिस बल में महिला शक्ति शामिल होने के लिए बेताब है। सिपाही बनकर खाकी पहनने के लिए 15 लाख महिलाओं ने रुचि दिखाई है, जिनमें से करीब 12 हजार का चयन होना है। इसके साथ ही यूपी पुलिस में महिलाओं की संख्या तकरीबन 50 हजार हो जाएगी। इस भर्ती के बाद प्रदेश पुलिस में महिलाओं की 20 फीसदी दावेदारी भी पूरी हो जाएगी। बता दें कि प्रदेश पुलिस में वर्तमान में करीब 37 हजार महिलाएं कार्यरत हैं, जिसमें से 35 हजार नागरिक पुलिस में हैं।

बता दें कि देश भर के पुलिस बल में यदि महिला और पुरुष कर्मियों के अनुपात पर गौर करें तो बिहार पहले स्थान पर है। यूपी में वर्तमान में करीब 12 फीसदी महिलाकर्मी हैं। सिपाही नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती में महिलाओं के लिए 20 फीसदी आरक्षण का नियम है, जिसके बाद 12 हजार महिलाओं को खाकी पहनने का मौका मिलेगा। इससे प्रदेश पुलिस में महिलाओं की संख्या करीब 50 हजार तक पहुंच जाएगी। वहीं, भर्तियों के बाद यूपी पुलिस बल में महिलाओं का अनुपात भी बढ़ जाएगा। भर्ती प्रक्रिया के संपन्न होने के बाद प्रदेश पुलिस में महिलाओं का अनुपात करीब 12 फीसदी से बढ़कर 15 फीसदी हो जाएगा। वहीं पीएसी में तीन महिला वाहिनियों के लिए होने वाली भर्तियों के बाद यह अनुपात 20 फीसदी तक हो जाएगा।

 

Amroha News: पुलिस पर पथराव करने के मामले में 25 पर केस दर्ज, छह गिरफ्तार

Thu, 22 Aug 2024 04:15 AM

आदमपुर (अमरोहा)। गांव की एक गली में दरवाजा खोलने को लेकर दो पक्षों में चल रहे विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। पुलिस पर पथराव भी किया। पुलिस कर्मियों ने भागकर जान बचाई। मामले में पुलिस ने 17 लोगों को नामजद व आठ अज्ञात समेत 25 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
गांव आदमपुर में तीन दिन पूर्व दो पक्षों में गली में दरवाजा खोलने को लेकर विवाद हो गया। विवाद की सूचना पर उपनिरीक्षक राम प्रकाश, सिपाही रूपेंद्र, सिपाही मानवेन्द्र, सिपाही अरविन्द, सिपाही विपिन व सिपाही विवेक पंवार, होमगार्ड देशराज के साथ मौके पर पहुंचे। जहां एससी पक्ष व वाल्मीकि पक्ष के बीच गली में दरवाजा खोलने को लेकर विवाद चल रहा था। दोनों पक्ष एक दूसरे के ऊपर पथराव कर रहे थे। पुलिस ने दोनों पक्षों को रोकने का प्रयास किया। लेकिन, दोनों पक्ष और उत्तेजित हो गए। जिसके बाद वह पुलिस टीम पर ही हमलावर हो गए। सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न कर अभद्रता की गई। पुलिस टीम पर पथराव भी किया। पुलिस ने किसी तरह खुद को बचाते हुए मामला शांत कराया। मौके से पुलिस ने निरोत्तम, निशान्त, रामवीर, दलीप, संजय, महेश को गिरफ्तार कर लिया। सीओ दीप कुमार पंत ने बताया मामले में उपनिरीक्षक रामप्रकाश की तहरीर पर पुलिस पर हमला करने, सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के मामले में दलीप, राखी, गुरुदेई, संजय, सावित्री, विशाल, महेश, मुन्नी, निरोतम, वीरवती, सोनू, निशान्त, रामवीर, विमलेश, राम किशोर, विशाल, मीना निवासी गांव आदमपुर व आठ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं, गिरफ्तार आरोपियों काे कोर्ट में पेशकर उनका चालान कर दिया है। पुलिस अन्य हमलावरों की गिरफ्तारी को दबिश दे रही है।

इन धाराओं में दर्ज हुई रिपोर्ट
बीएनएस की धारा 191(2)/190/115(2)/ 352/351(3)/121(1)/125/132, 7 सीएलए एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।

 

Bahraich News: हादसों में ई रिक्शा चालक समेत तीन की मौत

Thu, 22 Aug 2024 04:49 AM

Three including e rickshaw driver died in accidents
मृतक इमरान की फाइल फोटो।

 

बहराइच/मिहींपुरवा। जिले के अलग-अगल थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में ई रिक्शा चालक व हैदराबाद से लौट रहे श्रमिक समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया।

मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिपरहा निवासी इमरान (21) मंगलवार को हैदराबाद से मजदूरी करके अपने दो दोस्तों रंजीत व शाहआलम के साथ घर लौट रहे थे। नानपारा बाईपास पर बस से उतरने के बाद उन्होंने एक अन्य दोस्त से बाइक मांगी और तीनों बाइक से घर जा रहे थे। नानपारा-लखीमपुर मार्ग पर परवानीगौडी के आगे बाइक में तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में इमरान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही, रंजीत (22) और शाहआलम (23) को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने शाहआलम को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। राहगीरों के मुताबिक बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं पहना था। थाना प्रभारी आरके पांडेय ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

वहीं, मोतीपुर थाना क्षेत्र के गिरगिट्टी गूढ़ निवासी बदलू (70) मंगलवार की शाम शौच के लिए निकले थे। इस दौरान सड़क पार करते समय उन्हें अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए मिंहीपुरवा सीएचसी ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। दामाद खुशीराम ने बताया कि हादसे को लेकर तहरीर दी जाएगी।

ट्रॉमा सेंटर ले जाते समय रिक्शा चालक की हुई मौत
नानपारा/अगैया। कोतवाली नानपारा में नानारा-रुपईडीहा मार्ग पर मंगलवार की रात हांडा बसहरी के पास ई रिक्शा व बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में ई रिक्शा चालक रुपईडीहा के मधुबन निवासी नूर हसन (42), बाइक सवार खैरीघाट के सुमईपुर निवासी प्रदीप (30) व विनीता (29) गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को इलाज के लिए सीएचसी नानपारा लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज से नूर हसन को ट्राॅमा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। राहगीरों के मुताबिक बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं पहना था। संवाद

 

Amroha News: सभासदों ने वार्डों में विकास कार्य नहीं कराने का लगाया आरोप

Thu, 22 Aug 2024 04:09 AM

 

मंडी धनौरा (अमरोहा)। नगर पालिका परिषद की बोर्ड की बैठक में पालिका द्वारा महाराजा अग्रसेन के नाम पर बनाए जा रहे तालाब के निर्माण में अवरोध पैदा करने का आरोप सभासदों ने लगाया। उनका कहना था कि राजनीति दबाव में तालाब निर्माण का कार्य रोका गया है। बोर्ड की बैठक में पालिका की सीमा विस्तार की प्रगति की जानकारी भी मांगी गई।
नगर पालिका बोर्ड की बैठक बुधवार की दोपहर पालिका के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में अधिशासी अधिकारी अरुण कुमार ने नगर विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए सभासदों के सुझाव आमंत्रित किए। सभासदों का कहना था कि नगर हित में कोई भी योजना स्वीकार की जाएगी। बैठक में नागरिकों पर बकाया पालिका के करों का मुद्दा भी उठाया गया। ईओ ने बताया कि जल मूल्य का करीब 55 लाख व गृहकर का दो करोड़ रुपये नागरिकों पर बकाया है। बकाया की वसूली के लिए पालिका द्वारा नोटिस जारी किए गए हैं। जगत सिंह ने पालिका के सीमा विस्तार के मुद्दे पर प्रगति की जानकारी मांगी।
विज्ञापन

ईओ ने बताया कि शासन से मंजूरी मिलनी बाकी है। राजू बादशाह ने फागिंग के स्थान पर नालियों में मच्छरमार दवा का छिड़काव कराने की मांग की। आलम शेख ने नगर में वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था कराने की मांग की। राजू बादशाह ने आरोप लगाया कि पालिका द्वारा महाराजा अग्रसेन के नाम पर बनाए जा रहे तालाब के निर्माण में कुछ लोग अड़चन डाल रहे हैं। बैठक में सभासदों ने अपने वार्डों में विकास कार्य नहीं कराने का आरोप लगाया। पालिकाध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल ने सभासदों को आश्वासन दिया कि धनराशि उपलब्ध होते ही विकास कार्य कराए जाएंगे। बैठक में ईओ की कार्यशैली पर टिप्पणी करने पर काफी हंगामा हुआ। बैठक में शबाना, जेबा, सिम्मी अग्रवाल, नूतन रानी, दुलीचंद गिहार, संतोष देवी, सरस्वती गोयल, मंजू देवी आदि मौजूद थी।

Bahraich News : सात वर्षीय बच्ची को भेड़िया ने बनाया निवाला, एक मासूम की हालत गंभीर

Thu, 22 Aug 2024 11:55 AM

 

बहराइच जिले में महसी तहसील क्षेत्र में भेड़िये ने फिर बनाया एक पांच वर्षीय बच्चे को अपना निवाला और एक सात वर्षीय बच्ची को किया घायल।
Bahraich News: A wolf made a bite of a seven-year-old girl, the condition of an innocent child is critical
ग्रामीणों से घटना की जानकारी लेती पुलिस – फोटो

 

 

हर राज्य व जिला से ताजा खबरें पाने व भेजने के लिए संपर्क, 9792506246
हमारे चैनल को यूट्यूब पर देखने के लिए  गूगल पर टाइप करें, AMMP 24 News live tv
Aftab Khan Sampadak
Aftab Khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv

मजलूम की आवाज़

ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें  22 अगस्त के मुख्य और ताजा समाचार –AMMP 24 News live tv

  22  August-2024

खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद क

 

ब्रेकिंग न्यूज़, पढ़ें 22 अगस्त के मुख्य और ताजा समाचार AMMP 24 News Live Tv

 

04:26 PM, 22-Aug-2024

खाैफ के ढाई घंटे: दस साल के मासूम की कनपटी पर पिस्टल लगाकर डाली डकैती, DVR भी ले गए साथ

Robbery in Meerut by putting a pistol on a ten-year-old boy, DVR was also taken away

मेरठ में हथियारबंद बदमाशों ने करीम नगर में धागा कारोबारी शादाब अंसारी के दस साल के मासूम बेटे अरशान को गोद में उठा लिया।

04:23 PM, 22-Aug-2024

BHU Convocation: 14 दिसंबर को बीएचयू का दीक्षांत समारोह, 32 मेडल और 13 हजार छात्र-छात्राओं को मिलेंगी उपाधियां

BHU 104th Convocation will Celebration on December 14

बीएचयू के 104वें दीक्षांत समारोह का आयोजन 14 दिसंबर को किया जाएगा। इस दौरान 32 मेडल और 13 हजार छात्र-छात्राओं को उपाधियां मिलेंगी।

04:20 PM, 22-Aug-2024

मुरादाबाद में नर्स से दरिंदगी: दो डॉक्टरों के दस्तावेजों पर एबीएम अस्पताल में पांच कर रहे थे काम, हो रही जांच

Brutality with nurse in Moradabad: Five were working in ABM hospital on the documents of two doctors

ठाकुरद्वारा के एबीएम अस्पताल में सिर्फ दो डॉक्टरों का पंजीकरण था। जांच में पता चला है कि वहां पांच चिकित्सक आते थे। उनका कोई भी दस्तावेज नहीं मिल सके हैं। आरोपी चिकित्सक शाहनवाज के जेल जाने के बाद वहां भर्ती सभी मरीजों को सरकारी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है।

04:17 PM, 22-Aug-2024

UP Police Constable Exam: पांच दिनों तक कड़ा इम्तिहान, दस पालियों में 37960 अभ्यर्थी देंगे पुलिस भर्ती परीक्षा

UP Police Constable Exam: Tough exam for five days 37960 candidates will give police recruitment exam

एटा में पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर केंद्रों पर तैयारियों का दौर चलता रहा। पांच दिन किसी कड़े इम्तिहान से कम नहीं हैं। पांच दिन और 10 पालियों में अभ्यर्थी पुलिस भर्ती परीक्षा देंगे।
04:15 PM, 22-Aug-2024

VIDEO : पांच दिनों तक कड़ा इम्तिहान, दस पालियों में 37960 अभ्यर्थी देंगे पुलिस भर्ती परीक्षा

पांच दिनों तक कड़ा इम्तिहान, दस पालियों में 37960 अभ्यर्थी देंगे पुलिस भर्ती परीक्षा

04:14 PM, 22-Aug-2024

सपा नेता अमरनाथ मौर्य ने दी सफाई : राइफल लेकर दौड़ा पर किसी पे ताना नहीं, सत्तापक्ष के इशारे पर हुई एफआईआर

SP leader Amarnath Maurya said: I ran with a gun, there was no taunt on anyone, FIR was filed at the behest

शिकायत करने पर अधिकारियों ने अपनी गलती स्वीकार की और फिर हमारी ईंट को वापस कियाा। समझौता हो जाने के बावजूद उनके ऊपर सरकारी कार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज किया गया है जिसे सोशल मीडिया में वायरल वीडियो का आधार बनाया गया है।

04:13 PM, 22-Aug-2024

Varanasi Rain: काशी में अचानक जमकर बरस पड़े बदरा, शहर के कई इलाकों में जलभराव; तस्वीरों में देखें एक झलक

Heavy rain in Varanasi with thunder and lightning see latest rainy weather photos

काशीवासियों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल गई है। गुरुवार को अचानक झमाझम बारिश से लोगों को काफी राहत मिली। वहीं जलभराव के चलते ज्यादातर लोग परेशान भी हुए।

04:11 PM, 22-Aug-2024

Deoria News: 1.15 करोड़ रुपये की चरस और ब्राउन शुगर बरामद, बिहार के रहने वाले हैं तस्कर

Deoria police recovered smuggled hashish and brown sugar worth Rs 1.15 crore

बृहस्पतिवार को मुखबिर द्वारा संदिग्ध चार पहिया वाहन की सूचना मिली। सूचना पर सक्रिय पुलिस टीम ने  ग्राम करमटार गंगा मोड़ के पास से बिहार नंबर से पंजीकृत एक चार पहिया गाड़ी आती दिखी। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वाहन चालक ने वाहन को रोक दिया। जांच के दौरान पुलिस को गाड़ी से 6.4 किलोग्राम चरस और 440 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया।

04:10 PM, 22-Aug-2024

VIDEO : 1.15 करोड़ रुपये की चरस और ब्राउन शुगर बरामद, बिहार के रहने वाले हैं तस्कर

1.15 करोड़ रुपये की चरस और ब्राउन शुगर बरामद, बिहार के रहने वाले हैं तस्कर

04:06 PM, 22-Aug-2024

भाई बने जल्लाद: प्रेम प्रसंग से नाराज भाइयों ने गला दबाकर बहन की हत्या की, बोरे में भरकर फेंकने जा रहे थे शव

पुलिसकर्मी बाइक से गश्त कर रहे थे। तभी सामने से एक बाइक पर दो युवक जा रहे थे, जिनके पास बोरा था। पुलिस कर्मियों ने युवकों को रोका और पूछताछ शुरू की।

 04:03 PM, 22-Aug-2024

VIDEO : सियाचिन से साइकिल यात्रा पर निकले 21 जवान… 5500 किमी दूरी तय करके पहुंचेंगे आगरा

सियाचिन से साइकिल यात्रा पर निकले 21 जवान… 5500 किमी दूरी तय करके पहुंचेंगे आगरा

04:01 PM, 22-Aug-2024

UP News: थाने की पंचायत में समाधान न होने पर किसान ने जहर खाकर दी जान, परिवार ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप

पुवायाां में जमीन बिक्री के रुपये नहीं मिलने और एक सप्ताह तक पुलिस के चक्कर काटने के बाद भी समाधान नहीं होने पर किसान ने जहर खाकर जान दे दी। सूचना पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।

03:59 PM, 22-Aug-2024

UP News: ताजमहल के पश्चिमी गेट के पास ट्रांसफार्मर के अंदर छिपा बैठा था सांप, देखकर उड़े पर्यटकों के होश

snake was hiding inside transformer near western gate of Taj Mahal,tourists were shocked to see

ताजमहल के पश्चमी गेट के पास नीम तिराहे से जब पर्यटक गुजर रहे थे, तब उनकी नजर ट्रांसफर में बैठे सांप पर पड़ी। ये देख उनके पसीने छूट गए। सूचना पर पहुंची वाइल्ड लाइफ की टीम ने सांप को रेस्क्यू किया।
03:53 PM, 22-Aug-2024

सरकारी नौकरी : शिक्षा विभाग में लिपिक-आशुलिपिक के 990 पदों पर होगी भर्ती, बेसिक शिक्षा ने आयोग को भेजा अधियाचन

माध्यमिक शिक्षा विभाग के कार्यालयों, डीआईओएस कार्यालयों, राजकीय इंटर कालेजों और बीएसए कार्यालयों में कनिष्ठ सहायक के 3197 पद सृजित हैं। इन पदों के सापेक्ष प्रदेश भर में 1682 पद भरे और 1515 खाली हैं। रिक्त पदों के सापेक्ष 875 पदों का अधियाचन बेसिक शिक्षा निदेशालय में तैयार हो गया है।

03:48 PM, 22-Aug-2024

नर्स से दरिंदगी: लाइसेंस में आरोपी शहनवाज डॉक्टर नहीं… सिर्फ अस्पताल का मालिक, आशा वर्कर पर गिरेगी गाज

Brutality with nurse: Shahnawaz accused in license, is not doctor, ASHA worker will be punished

मुरादाबाद जिले में नर्स से दुष्कर्म के मुख्य आरोपी डॉ शहनवाज के खिलाफ कई प्रकार की जांच शुरू हो गई है। पता चला है कि अस्पताल के लाइसेंस में उसका नाम चिकित्सक नहीं बल्कि मालिक के तौर पर दर्ज है। उधर, इस प्रकरण में शामिल आशा वर्कर के खिलाफ भी विभाग कार्रवाई करने में जुट गया है।

03:40 PM, 22-Aug-2024

Exclusive: अब रिसर्च साइंस नहीं, प्रोफेशनल साइंस की तरफ जा रहे स्टूडेंट्स; प्रो. एचसी वर्मा से खास बातचीत

Physicist Prof HC Verma special interview on science in varanasi

फिजिक्स से जाने- माने प्रोफेसर एचसी वर्मा ने अमर उजाला से खास बातचीत में कहा कि आईआईटी में आकर भी छात्र-छात्राएं मोटे पैकेज को लेकर तनाव में रहते हैं। कहा कि पहले हमारे स्कूल और ट्यूशन सिस्टम में सोचने पर जोर दिया जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है।

03:36 PM, 22-Aug-2024

UP Police Constable Exam: बेहद कड़ी होगी निगरानी, लाइव देखा जाएगा परीक्षा हाल; एसटीएफ के रडार पर 58 सॉल्वर

आगरा में 27 केंद्रों पर दो पालियों में सिपाही भर्ती परीक्षा आयेाजित होगी। इसकी निगरानी बेहद कड़ी होगी। कंट्रोल रूम से परीक्षा हाल लाइव देखा जाएगा। एसटीएफ के रडार पर 58 सॉल्वर हैं।

03:36 PM, 22-Aug-2024

बया का घोंसला: अजब कारीगरी, गजब मोहब्बत, बच्चों को बारिश से बचाने के लिए बनाती है वाॅटरप्रूफ घरोंदा

Baya weaver bird nest, interesting facts about Baya bird in hindi

हल्के पीले रंग का बया या बुनकर प्रजाति का नन्हा सा पक्षी अपने खुबसूरत घोंसले से हर किसी को आकर्षित कर लेता है।

03:35 PM, 22-Aug-2024

UP: बदायूं में पुलिस मुठभेड़, 25 हजार का इनामी गोतस्कर गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

UP: Police encounter in Badaun, cattle smuggler with a reward of 25 thousand arrested, shot in the leg

इस्लामनगर थाना पुलिस की बुधवार रात पवसरा के जंगल में गोतस्करों से मुठभेड़ हो गई, जिसमें गोली लगने से गोतस्कर नाजिम घायल हो गया। उसके दो साथी भागने में सफल हैं। उनके पास से मांस काटने के उपकरण बरामद हुए हैं

11:21 AM, 22-Aug-2024

होटल में आशिक की दरिंदगी: बेवफाई के शक में जल्लाद बना प्रेमी, हथेली से लेकर पेट तक मिले बर्बरता के निशान

प्रेमिका शब्बो काफी हद तक समझ चुकी थी कि प्रेमी आलम के साथ उसका जीवन सुखद तरीके से कटना मुश्किल है। इसलिए उसने भी आलम से दूरी बना ली।

11:09 AM, 22-Aug-2024

VIDEO : अलीगढ़ में पालीमुकीमपुर थाना अंतर्गत छेड़खानी का विरोध करने पर युवती के भाई को बेल्ट और लातों से पीटा

अलीगढ़ में पालीमुकीमपुर थाना अंतर्गत छेड़खानी का विरोध करने पर युवती के भाई को बेल्ट और लातों से पीटा

11:08 AM, 22-Aug-2024

Police Recruitment Exam: अलीगढ़ के 20 केंद्रों पर होगी परीक्षा, ऐसे कर सकेंगे अभ्यर्थी बस में निशुल्क यात्रा

प्रदेश सरकार द्वारा व्यवस्था की गई है कि अभ्यर्थियों से बस में सफर के दौरान शुल्क नहीं लिया जाएगा। इसके बदले संबंधित अभ्यर्थियों को अपने प्रवेश पत्र की छाया प्रति परिचालक को दिखानी होगी।

11:05 AM, 22-Aug-2024

Varanasi News: ट्रेन के इंजन के सामने कूदकर युवक ने दी जान, घर से बिना बताए निकला था

young man committed suicide by jumping in front of train engine in varanasi

वाराणसी जिले में एक युवक ने ट्रेन के इंजन के सामने कूदकर जान दे दी। गुरुवार की सुबह घरवालों को बिना बताए वह अपने मामा के गांव गया, लेकिन उनके घर न जाकर रेलवे ट्रैक पर पहुंचा और आत्मघाती कदम उठा लिया।

11:03 AM, 22-Aug-2024

UP News: रुपये लेने के बाद भी शादी में नहीं भेजा बैंड, मामला पहुंचा कोर्ट; केस दर्ज करने के आदेश

ताजनगरी में रुपये लेने के बाद भी शादी में बैंड नहीं भेजा। पीड़ित मामले को लेकर कोर्ट पहुंचा। केस दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं।

10:55 AM, 22-Aug-2024

Exclusive: कानपुर के 5000 ट्रेडमार्क और पेटेंट फंसे, दो साल में संविदा अफसरों ने दी थी मंजूरी, अब होगी समीक्षा

5000 trademarks and patents of Kanpur are stuck, contract officers had given approval in two years

QKanpur News: दो साल में पंजीकृत हुए इन ट्रेडमार्क और पेटेंट को संविदा अफसरों ने मंजूरी दी थी, जिन्हें अधिकार ही नहीं था। क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा संविदा पर नियुक्त किए गए इन अफसरों को सिर्फ सुनवाई और परीक्षण का ही अधिकार था।

10:50 AM, 22-Aug-2024

पुलिस भर्ती परीक्षा: 23 अगस्त से शहर की बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, भारी वाहन रहेंगे प्रतिबंधित

23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को दो पालियों में परीक्षा प्रस्तावित है। परीक्षा अवधि के दौरान यातायात व्यवस्था का संचालन सुचारू रूप से कराने के लिए डायवर्जन की व्यवस्था की गई है। एंबुलेंस व आपातकालीन व परीक्षार्थियों के वाहन इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे।

10:49 AM, 22-Aug-2024

दुष्कर्म पीड़िता नर्स का छलका दर्द: ‘अब बाहर कैसे जाऊंगी…’, बार-बार दोहरा रही एक ही बात, खाना-पानी किया बंद

ठाकुरद्वारा के चर्चित नर्स दुष्कर्म मामले को शासन ने गंभीरता से लिया है। डीजीपी कार्यालय से रिपोर्ट मांगी गई है। पुलिस अफसरों ने अब तक कार्रवाई और विवेचना के बारे में रिपोर्ट बनाकर भेज दी है।

10:42 AM, 22-Aug-2024

आरक्षण पर आक्रोश: भारत बंद के नाम पर अराजकतत्वों की गुंडागर्दी, जबरन बंद कराए प्रतिष्ठान… लूटपाट का भी आरोप

Agra Vyapar Mandal blamed anarchist elements of hooliganism and looting of shops in name of Bharat Bandh

आरक्षण पर आक्रोश आगरा में भी दिखा। व्यापार मंडल ने भारत बंद के नाम पर अराजकतत्वों द्वारा गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया। कहा कि प्रतिष्ठान जबरन बंद कराए गए। लूटपाट भी की गई।

10:36 AM, 22-Aug-2024

Moradabad: शादीशुदा सिपाही ने धोखा दे महिला कांस्टेबल से की शादी, जेठ ने की छेड़खानी, पति पर दुष्कर्म का आरोप

महिला सिपाही ने ठाकुरद्वारा थाने में केस दर्ज करवाया है। उसका कहना है कि लखनऊ में तैनात कांस्टेबल ने उसे धोखा देकर शादी कर ली। पीड़िता ने जेठ समेत नौ लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

10:22 AM, 22-Aug-2024

UP News: एटीएम में प्लेट लगाकर 15 लोगों के खाते से रकम की पार; कैमरे में कैद हुआ संदिग्ध… पुलिस कर रही तलाश

youth stole money from accounts of 15 people by putting plate in ATM In Agra police searching for him

आगरा में एटीएम में प्लेट लगाकर 15 लोगों के खाते से रकम पार कर दी गई। संदिग्ध युवक कैमरे में कैद हुआ है।पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

10:20 AM, 22-Aug-2024

Chandauli Crime: ड्यूटी से लौट रहे रेलकर्मी को मारी गोली, पहले से घाट लगाकर बैठे बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

Chandauli News : उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में बदमाशों का साहस इस कदर बढ़ गया है कि ड्यूटी से लौट रहे रेलकर्मी को गोली मारकर फरार हो गए। घटना के बाद घायल रेलकर्मी सड़क पर गिरकर तड़पने लगे। पुलिस की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।

10:07 AM, 22-Aug-2024

Avneesh Dixit: 20,000 की सैलरी में करोड़ों का बंगला और लाखों की गाड़ियां, कई सवालों का अवनीश ने नहीं दिया जवाब

Bungalow worth crores and cars worth lakhs in a salary of 20000, Avneesh Dixit did not answer many questions

Kanpur News: पुलिस की पूछताछ में अवनीश दीक्षित आय और संपत्तियों के संबंध में पूछे गए सवालों के जवाब नहीं दे सका। वहीं, उसका जुआरी मासूम से भी आमना-सामना कराया गया। इस पर अवनीश ने पहचानने से इन्कार कर दिया।

10:02 AM, 22-Aug-2024

उपवर्गीकरण आरक्षण पर आक्रोश: कलेक्ट्रेट में दीवार और गेट पर चढ़े आंदोलनकारी, बारिश में ज्ञापन लेने पहुंचे डीएम

anger erupted in Collectorate over sub-classification in reservation for scheduled castes and tribes In Agra

उपवर्गीकरण आरक्षण को लेकर आगरा में भी आक्रोश दिखा। आंदोलनकारी कलेक्ट्रेट में दीवार और गेट पर चढ़ गए। डीएम बारिश में ज्ञापन लेने पहुंचे।

 

09:45 AM, 22-Aug-2024

Kanpur: एफटीओ से धनराशि निकालने का मामला, लोकपाल की जांच में तीन बीडीओ दोषी, रिपोर्ट शासन को भेजी

Case of withdrawing money from FTO, three BDOs found guilty in Lokpal investigation, report sent to government

Kanpur News: मनरेगा कार्यों का डेढ़ लाख से ज्यादा एफटीओ से धनराशि निकालने के मामले में तीन बीडीओ दोषी पाए गए हैं। इसकी खुलासा लोकपाल की जांच में हुआ है, जिसकी रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है।

09:39 AM, 22-Aug-2024

प्रादेशिक सेना के 75 साल: सियाचिन से साइकिल यात्रा पर निकले 21 जवान… 5500 किमी दूरी तय करके पहुंचेंगे आगरा

21 soldiers from Siachen will reach Agra Fort Unit by cycling 5500 km On completion of 75 years of TA

प्रादेशिक सेना के 75 साल पूरे होने पर 21 जवान सियाचिन से साइकिल यात्रा पर निकले हैं। वह 5500 किमी दूरी तय करके आगरा किला यूनिट पहुंचेंगे।

09:22 AM, 22-Aug-2024

बिगड़ा बजट: बारिश के चलते आपूर्ति घटने से हरी सब्जियों के दाम बढ़े, आटा भी महंगा…मिलों में किसान बेच रहे गेहूं

Due to reduced supply due to rain, prices of green vegetables increased, flour also became expensive

Kanpur News: शहरवासियों को बारिश के चलते न केवल जलभराव और जाम से जुझना पड़ रहा है, बल्कि महंगाई की मार भी झेलनी पड़ रही है। बारिश के चलते आपूर्ति घटने से हरी सब्जियों के दाम बढ़े हैं। वहीं, किसान अच्छी कीमत मिलने पर मंडी की जगह गेहूं मिलों में बेच रहा है।

09:18 AM, 22-Aug-2024

Agra News: सड़क निर्माण में लापरवाही, ठेकेदार पर 20 हजार का जुर्माना… नोटिस भी थमाया

Municipal Commissioner imposed fine of 20 thousand on contractor for negligence in road construction in Agra

ताजनगरी में सड़क निर्माण में लापरवाही बरतने पर नगर आयुक्त ने ठेकेदार पर 20 हजार का जुर्माना लगाया। साथ में नोटिस देकर जवाब मांगा है।

09:01 AM, 22-Aug-2024

कोलकाता रेप-मर्डर केस: हड़ताल से हालात बिगड़े, जांच-भर्ती सब बंद; नहीं मिल रहा इलाज…मरीज बीमार आए-बीमार लौटे

situation has worsened due to 10-day strike of junior doctors of SN Medical College in Agra

कोलकाता रेप-मर्डर केस को लेकर आगरा में डॉक्टरों की हड़ताल से हालात बिगड़ गए हैं। जांच-भर्ती सब बंद है। मरीजों को इलाज नहीं मिल रहा है। वह बीमार अस्पचाल पहुंचे और बीमार ही लौट गए।

08:45 AM, 22-Aug-2024

ग्राउंड रिपोर्ट: जिला महिला अस्पताल के गेट पर ताला बंद कर रात में ड्यूटी करती हैं महिला डॉक्टर और स्टाफ नर्स

Varanasi government hospital women doctors and staff nurses lock gate and do duty at night

वाराणसी में जिला महिला अस्पताल में रात में महिला डॉक्टर और स्टाफ नर्स गेट में अंदर से ताला बंद करके ड्यूटी करती हैं। कागज में होमगार्ड की तैनाती है, लेकिन हकीकत में गेट पर गार्ड नहीं मिले।

08:44 AM, 22-Aug-2024

UP News: पीएम रोजगार योजना के नाम पर एक सैकड़ा महिलाओं से ठगी, पांच हजार सिक्योरिटी मनी जमा की; हो गए रफूचक्कर

More than 100 women were cheated in name of Pradhan Mantri Rojgar Yojana in Agra

तीजनगरी में पीएम रोजगार योजना के नाम पर एक सैकड़ा से अधिक महिलाओं से ठगी की गई। पांच हजार सिक्योरिटी मनी जमा कराकर आरोपी रफूचक्कर हो गए।

08:41 AM, 22-Aug-2024

अस्पताल में हैवानियत: दुष्कर्म पीड़िता नर्स की हालत बिगड़ी, सांस लेने में तकलीफ… डॉक्टर ने बताई यह वजह

वजह

Brutality in Hospital Condition of misdeed victim nurse deteriorated in Moradabad.

पीड़िता के पिता के मुताबिक बुधवार रात बेटी की हालत बिगड़ गई। उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी। इससे परिजन घबरा गए। उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी।

08:38 AM, 22-Aug-2024

घूसखोरी मामला: ऑडियो स्टेनो से बात का… गिरफ्तारी जेडी की ? विजिलेंस की कार्रवाई पर शिक्षकों ने उठाए सवाल

Teachers' organizations raising questions on arrest of JD of Education in Agra on charges of taking bribe

जेडी घूसखोरी मामले में शिक्षकों ने विजिलेंस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। कहा कि ऑडियो स्टेनो से बात का है तो जेडी की गिरफ्तारी क्यों की गई?

08:30 AM, 22-Aug-2024

UP News: शेयर बाजार में डूबा पैसा; छात्र ने रची डरावनी साजिश,  फिर पड़ा पुलिस के फेर में… तो उगल दिया सच

शेयर बाजार में पैसा डूब गया तो छात्र ने डरावनी साजिश रची। उसके घरवाले काफी परेशान रहे। जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस जांच में जुटी। पकड़ा गया तो छात्र ने असली सच उगल दिया।

08:29 AM, 22-Aug-2024

Kanpur: ग्रामीण क्षेत्र की जमीनों का 10% तक बढ़ेगा सर्किल रेट, उपनिबंधन विभाग ने 31 अगस्त तक मांगी आपत्तियां

Circle rate of rural land will increase by 10 percent, Department has sought objections till August 31

Kanpur News: ग्रामीण क्षेत्र की जमीनों का सर्वे पूरा हो गया है। 31 अगस्त तक आपत्तियां मांगी गई हैं। सात से 10 फीसदी तक सर्किल रेट बढ़ेगा। आपत्तियां निस्तारण होने के बाद फाइनल सूची जारी होगी।

08:18 AM, 22-Aug-2024

UP News: रिटायर्ड फौजी की क्रूरता, पिस्टल से नाबालिग बेटे का सीना कर दिया छलनी; घटना से दहशत में पूरा परिवार

Retired soldier shot dead his 16 year old son in Agra

रिटायर्ड फौजी की क्रूरता सामने आई है। उसने पिस्टल से अपने ही नाबालिग बेटे का सीना छलनी कर दिया। घटना से पूरा परिवार दहशत में है।

08:08 AM, 22-Aug-2024

Mainpuri News: सुबह-सुबह भरभराकर गिरी दीवार, सो रही वृद्धा की मलबे में दबकर मौत; मची चीख पुकार

wall collapsed in Mainpuri old woman sleeping there died after being buried under rubble

मैनपुरी में सुबह-सुबह पड़ोसी की दीवार भरभराकर गिर गई। सो रही वृद्धा की मलबे में दबकर मौत हो गई। घटना से घर में चीख पुकार मच गई।

07:58 AM, 22-Aug-2024

Janmashtami 2024: सीएम योगी करेंगे महामहोत्सव का शुभारंभ, बृजभूमि को 583 करोड़ की परियोजनाओं की मिलेगी सौगात

CM Yogi will inaugurate Sri Krishna Janmashtami Maha Mahotsav in Mathura will gift projects worth 583 crore

मथुरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2024 महामहोत्सव का शुभारंभ सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे। इसके साथ ही वह बृजभूमि को 583 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे।

07:03 AM, 22-Aug-2024

Moradabad : हाईवे पर ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से टकराई डबल डेकर बस, चालक की मौत; तीन अन्य लोग घायल

Moradabad: Double decker bus collides with tractor-trolley from behind on the highway, driver die

इस हादसे में बस का चालक शीशा तोड़कर बाहर जाकर गिरा। उसकी मौत हो गई जबकि तीन यात्री भी घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस हादसे में बस का चालक शीशा तोड़कर बाहर जाकर गिरा। उसकी मौत हो गई जबकि तीन यात्री भी घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

07:02 AM, 22-Aug-2024

Rampur News: कांग्रेस नेता अरशद अली गुड्डू का निधन

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव एवं एआईसीसी के सदस्य एडवोकेट अरशद अली खां उर्फ गुड्डू का मंगलवा रात हार्टअटैक से निधन हो गया।

07:02 AM, 22-Aug-2024

Moradabad News: कुंदरकी में यस बैंक के मैनेजर की हादसे में मौत

मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर कुंदरकी थाने से पहले से तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक को रौंद दिया। हादसे में बिलारी से आ रहे बाइक सवार ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के गांव मलकपुर सेमली निवासी राहुल कुमार शर्मा (38) की मौत हो गई।

07:01 AM, 22-Aug-2024

Rampur News: भारत बंद बेअसर, दलित संगठनों ने किया प्रदर्शन

सुप्रीम कोर्ट के एससी-एसटी के आरक्षण में क्रीमीलेयर लागू करने के आदेश से असहमति जताते हुए बुधवार को विभिन्न दलित संगठनों ने आंबेडकर पार्क में प्रदर्शन किया।

07:01 AM, 22-Aug-2024

Moradabad News: पिकअप की टक्कर से बाइक सवार कारपेंटर की मौत

तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से बाइक सवार कारपेंटर नाजिर (42) की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा घायल हो गया।

07:01 AM, 22-Aug-2024

Rampur News: सपा सांसद नदवी के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे लोधी, नोटिस जारी

 

07:01 AM, 22-Aug-2024

Rampur News: भावाधस ने बसपा सुप्रीमो का पुतला फूंका

सुप्रीम कोर्ट के एससी-एसटी के आरक्षण में क्रीमीलेयर लागू करने के आदेश के बाद मामला गरमाता जा रहा है।

07:00 AM, 22-Aug-2024

Moradabad News: बीमार पिता को देखने जा रही बेटी को ट्रक ने रौंदा, गई जान

गांव जलालपुर खास में संपर्क मार्ग पर बुधवार शाम करीब छह बजे ट्रक ने बाइक सवार दंपती को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार नसरीन (32) की मौत हो गई, जबकि उसका पति मोहसिन और पांच साल की बेटी आयजा घायल हो गई।

07:00 AM, 22-Aug-2024

Rampur News: सर्पदंश से मौत के बाद भी लाडलों के जीवन की आस में भटकते रहे माता-पिता

केमरी के मोहल्ला सिंघाड़ियान में दो सगे भाइयों मोहम्मद कैफ (12) व फरहान अली (14) को मंगलवार तड़के चार बजे सांप ने डस लिया था।

07:00 AM, 22-Aug-2024

Moradabad News: हाईवे पर ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से घुसी डबल डेकर बस, चालक की मौत

कटघर थाना क्षेत्र में रामगंगा पुल पर बुधवार रात करीब 12 बजे डबल डेकर बस ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुस गई। इस हादसे में शीशा तोड़कर बस का चालक बाहर जाकर गिरा। जिसमें उसकी मौत हो गई जबकि तीन यात्री भी घायल हुए हैं।

06:59 AM, 22-Aug-2024

Moradabad News: शादीशुदा सिपाही ने धोखा देकर महिला कांस्टेबल से की शादी, रिपोर्ट दर्ज

थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला कांस्टेबल से शादीशुदा सिपाही ने धोखा देकर शादी कर ली। पीड़िता ने आरोपी सिपाही, उसके भाई समेत नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

06:59 AM, 22-Aug-2024

Rampur News: पहले चरण की प्रवेश प्रक्रिया पूरी, आईटीआई में 584 सीटें खाली

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में पहले चरण की प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो गई।

06:59 AM, 22-Aug-2024

Moradabad News: घर के बाहर खेल रही मासूम को कार ने रौंदा, मौत

नगर पंचायत ढकिया निवासी मोहम्मद अहमद की बेटी बुसरा (2) की बुधवार सुबह 8:30 बजे कार की टक्कर से मौत हो गई। बुसरा घर के बाहर खेल रही थी, तभी हादसा हुआ।

06:58 AM, 22-Aug-2024

Rampur News: चेहल्लुम के लिए तैयारियां तेज, सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात

जिले में चेहल्लुम 25 अगस्त को मनाया जाएगा। शहर और देहात क्षेत्रों में चेहल्लुम पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारियों की ड्यूटी सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में लगाई गई है।

06:58 AM, 22-Aug-2024

Moradabad News: आठ माह पहले भी एबीएम अस्पताल पर हुई थी कार्रवाई

एबीएम अस्पताल पर आठ माह पहले स्वास्थ्य विभाग ने छापा मारा था। उस समय अवैध रूप से संचालित पैथोलॉजी लैब को सील किया गया था। इसके बाद मामला रफा-दफा हो गया और स्वास्थ्य विभाग ने उस पर ध्यान नहीं दिया।

06:58 AM, 22-Aug-2024

पुलिस भर्ती : परीक्षा से आधे घंटे पहले बंद हो जाएंगे केंद्रों के गेट

पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर दो घंटे पहले पहुंचना होगा।

06:57 AM, 22-Aug-2024

Moradabad News: दुष्कर्म पीड़िता नर्स की हालत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

एबीएम अस्पताल में डॉक्टर द्वारा बंधक बनाकर दुष्कर्म किए जाने से पीड़ित नर्स की बुधवार रात हालत बिगड़ गई। उसे काशीपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

06:57 AM, 22-Aug-2024

Rampur News: मारपीट में तीन सगे भाइयों समेत चार को सजा

कोर्ट ने मारपीट के मामले में तीन सगे भाइयों समेत चार दोषियों को सजा सुनाई। इनमें एक व्यक्ति को पांच साल, दूसरे को तीन साल व दो अन्य को एक-एक साल की सजा सुनाई गई।

06:57 AM, 22-Aug-2024

Moradabad News: पीतलनगरी के कई निर्यातक नई दिल्ली में पुरस्कृत

केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने नई दिल्ली में आयोजित समारोह के दौरान पीतलनगरी के कई निर्यातकों को पुरस्कृत किया। पुरस्कार पाकर निर्यातकों के चेहरे खिल गए।

06:56 AM, 22-Aug-2024

Rampur News: सरप्लस शिक्षकों की सूची जारी न होने पर जताई नाराजगी

शासन द्वारा शैक्षिक सत्र में शिक्षकों के समायोजन की प्रक्रिया संचालित की जा रही है।

06:56 AM, 22-Aug-2024

Moradabad News: परिषदीय विद्यालयों के दस मेधावी बच्चे नहीं बता पाए बीईओ, वेतन रोकने के निर्देश

बेसिक शिक्षा विभाग के खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) अपने विद्यालयों के दस मेधावी बच्चे नहीं बता पाए। इसको लेकर सीडीओ ने सभी के वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं।

06:55 AM, 22-Aug-2024

Moradabad News: छात्रों के बवाल के बाद हिंदू कॉलेज के विद्यार्थियों का परिणाम संशोधित

हिंदू कॉलेज में विद्यार्थियों के बावल के बाद बुधवार को विश्वविद्यालय ने परिणाम संशोधित कर दिया है। परिणाम में देरी से करीब चार सौ विद्यार्थी प्रभावित हैं। इन विद्यार्थियों के परास्नातक में दाखिला के पंजीकरण के लिए 22 अगस्त को आखिरी तारीख है।

06:54 AM, 22-Aug-2024

Moradabad News: पूर्व सांसद जयाप्रदा नहीं हुईं कोर्ट में पेश, सुनवाई टली

अभिनेत्री एवं रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा बुधवार को कोर्ट में पेश नहीं हुईं। जिस कारण सुनवाई टल गई। उनके वकील की ओर से स्थगन प्रार्थना पत्र पेश किया गया।

06:54 AM, 22-Aug-2024

Rampur News: अधिक लाइनलॉस वाले इलाकों में पहले लगेंगे स्मार्ट मीटर

पश्चिमी उत्तर प्रदेश विद्युत वितरण मंडल ने जिले में साढ़े तीन लाख मीटर लगाने का लक्ष्य रखा है, लेकिन फिलहाल शहर में 28 हजार स्मार्ट लगने से शुरुआत होगी।

06:54 AM, 22-Aug-2024

Moradabad News: युवक को बचाने रामगंगा में सिपाही ने लगा दी छलांग

नागफनी क्षेत्र में मंगलवार रात रामगंगा नदी में डूब रहे एक युवक को बचाने के लिए सिपाही ने वर्दी में ही छलांग लगा दी। सिपाही के प्रयास से युवक की जान बच गई। आमजन के साथ ही पुलिस अफसरों ने सिपाही की तारीफ की है।

06:54 AM, 22-Aug-2024

Moradabad News: पंजीयन निलंबित होने के बाद सड़क पर दिखीं स्कूली बसें होंगी सीज

परिवहन विभाग ने पिछले माह निलंबित हो चुकीं 47 स्कूली बसों के लिए नोटिस जारी किया है।

06:53 AM, 22-Aug-2024

Moradabad News: लाइसेंस में शहनवाज अस्पताल का डॉक्टर नहीं, मालिक

नर्स से दुष्कर्म के आरोपी डॉ. शहनवाज के अस्पताल के लाइसेंस और डिग्री की जांच स्वास्थ्य विभाग कर रहा है। अस्पताल के लाइसेंस में खुद को डॉक्टर नहीं, मालिक दर्शाया है। इसी कारण उसकी डिग्री भी सवालों के घेरे में आ गई है।

06:53 AM, 22-Aug-2024

Moradabad News: नर्स दुष्कर्म मामले में डीजीपी ने मांगी रिपोर्ट

ठाकुरद्वारा के चर्चित नर्स दुष्कर्म मामले को शासन ने गंभीरता से लिया है। डीजीपी कार्यालय से रिपोर्ट मांगी गई है। पुलिस अफसरों ने अब तक कार्रवाई और विवेचना के बारे में रिपोर्ट बनाकर भेज दी है।

06:53 AM, 22-Aug-2024

Moradabad News: दो डॉक्टरों के दस्तावेजों पर पांच कर रहे थे काम

नर्स से दुष्कर्म के आरोपी डॉ. शाहनवाज के एबीएम अस्पताल में सिर्फ दो डॉक्टरों का पंजीकरण था। एमबीबीएस डॉ. हिमांशु चौधरी व सर्जन डॉ. सरताज आलम के दस्तावेजों पर अस्पताल में ओपीडी व सर्जरी चल रही थी।

06:52 AM, 22-Aug-2024

Moradabad News: दिल्ली रोड पर दुकानों को बंद कराने का किया प्रयास, हंगामा

आंबेडकर पार्क सिविल लाइंस रैली में जा रहे लाठी डंडों से लैस युवकों ने बुधवार सुबह दिल्ली रोड पर दुकानों को जबरदस्ती बंद कराया। युवकों ने ऑटो चालकों को भी रोका। बीच सड़क पर वाहनों को रोक दिया।

06:52 AM, 22-Aug-2024

UP News Today Live: उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़, पढ़ें 22 अगस्त के मुख्य और ताजा समाचार

भारत बंद के समर्थन में हुए प्रदर्शन से बुधवार दोपहर शहर जाम हो गया। आंबेडकर पार्क सिविल लाइंस जाने वाले रास्तों पर बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस ने दो घंटे टै्रफिक रोक दिया। इस कारण पीलीकोठी, फव्वारा, जैन मंदिर, गुरहट्टी चौराहे पर जाम लग गया

 

News Flash 22 अगस्त 2024

MOTN: महाराष्ट्र में 32 फीसदी लोगों ने बेरोजगारी को सबसे बड़ा मुद्दा बताया
  • 7:07 PMMOTN: महाराष्ट्र में सांसदों के प्रदर्शन से 32 फीसदी लोग संतुष्ट, 22 फीसदी नाखुश
  • 7:04 PMMOTN: महाराष्ट्र में 34 फीसदी लोग सरकार के कामकाज से नाखुश, 25 फीसदी संतुष्ट
  • 6:37 PMMOTN: जम्मू कश्मीर में 47 फीसदी लोगों ने बेरोजगारी को सबसे बड़ा मुद्दा बताया
  • 6:09 PMMOTN: हरियाणा के 51% लोगों ने PM के रूप में मोदी को पहली पसंद बताया, राहुल को 41% जनता का साथ
  • 6:07 PMMOTN: हरियाणा में 45 फीसदी लोगों ने बेरोजगारी को सबसे बड़ा मुद्दा बताया
  • 6:06 PMMOTN: हरियाणा के विधायकों के प्रदर्शन से 40 फीसदी असंतुष्ट, 33 फीसदी खुश
  • 6:04 PMMOTN: हरियाणा के सांसदों के प्रदर्शन से 38 फीसदी खुश नहीं, 29 फीसदी संतुष्ट
  • 6:03 PMMOTN: हरियाणा सीएम के काम से 40 फीसदी लोग नाखुश, 22 फीसदी संतुष्ट
  • 6:01 PMMOTN: हरियाणा सरकार के कामकाज से 44 फीसदी नाखुश, 27 फीसदी संतुष्ट
  • 6:00 PMवक्फ बिल पर JPC की अगली बैठक 30 अगस्त को होगी
  • 5:46 PMसीएम ममता का पीएम मोदी को पत्र, सख्त ‘बलात्कार विरोधी कानून’ लाने की मांग उठाई
  • 5:21 PMलखनऊ: AAP सांसद संजय सिंह की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी, कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला
  • 5:06 PMकोलकाता कांड: संदीप घोष को लेकर कोर्ट पहुंची CBI, पॉलीग्राफ टेस्ट हो सकता है
  • 4:41 PMत्रिपुरा बाढ़: सभी शिक्षण संस्थान फिलहाल बंद रहेंगे, एयर फोर्स का बचाव कार्य जारी
  • 3:58 PMकोलकाता रेप एंड मर्डर: AIIMS दिल्ली के रेजिडेंट डॉक्टर्स ने 11 दिन बाद अपनी हड़ताल खत्म की
  • 3:46 PMबिहार: श्याम रजक ने RJD से इस्तीफा दिया
  • 3:24 PMपोलैंड की कंपनियों का भारत में स्वागत: पीएम मोदी
  • 3:22 PMयूपी: ज्ञानवापी मामले पर HC में 9 सितंबर को होगी अगली सुनवाई
  • 2:42 PMजम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावः फारूक अब्दुल्ला ने कांग्रेस से गठबंधन का किया ऐलान
  • 2:12 PMपाकिस्तान: पंजाब में स्कूल वैन पर गोलीबारी, 2 बच्चों की मौत, कई घायल
  • 1:53 PMआंध्र प्रदेश विस्फोट: हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों को CM की तरफ से मिलेंगे ₹1 करोड़
  • 1:32 PMहमारी प्राथमिकता है कि जम्मू-कश्मीर को जल्द से जल्द मिले राज्य का दर्जा- बोले राहुल गांधी
  • 1:04 PMसियासी दलों की प्राथमिकता होनी चाहिए लड़कियों की सुरक्षा- बदलापुर कांड पर बोले उद्धव ठाकरे
  • 12:11 PM’क्राइम सीन से की गई छेड़छाड़’, कोलकाता कांड में CBI ने सुप्रीम कोर्ट से कहा
  • 11:55 AM’मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों से मुहब्बत करता हूं’, श्रीनगर में बोले राहुल गांधी
  • 11:50 AMनई दिल्ली: हौज काजी इलाके में दो भाइयों ने अपनी बहन का किया कत्ल, दोनों गिरफ्तार
  • 11:25 AMडॉक्टरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं, उन्हें काम पर लौटना चाहिए- कोलकाता कांड पर बोले CJI
  • 10:52 AMबांग्लादेश: हसीना सरकार से सांसदों को मिले सभी राजनियक पासपोर्ट किए गए रद्द
  • 10:31 AMज्ञानवापी मस्जिद के वजुखाना के ASI सर्वे की याचिका पर दोपहर 2 बजे सुनवाई करेगा इलाहाबाद HC
  • 10:03 AMकोलकाता रेप-मर्डर केस: CBI और बंगाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में सौंपी स्टेटस रिपोर्ट
  • 9:31 AMवक्फ बोर्ड बिल को लेकर बनी JPC की आज 11 बजे होगी पहली मीटिंग
  • 9:00 AMआज शाम को दिल्ली पहुंचेंगे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ
  • 8:36 AMमुंबई से आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी, तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित
  • 8:01 AMकोलकाता रेप-मर्डर केस: CBI ने हॉस्पिटल के पूर्व प्रिंसिपल के वाहन की जांच की
  • 7:29 AMवक्फ बिल पर चर्चा के लिए बनी JPC की आज होगी पहली मीटिंग
  • 6:53 AMअसम: कैबिनेट ने न्यू मुस्लिम मैरिज रजिस्ट्रेशन बिल पर अध्यादेश को दी मंजूरी
  • 5:18 AMकोलकाता रेप एंड मर्डर केस में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
  • 4:38 AMअनकापल्ली हादसा: PM मोदी ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख मुआवजा देने की घोषणा की
  • 4:29 AMपाकिस्तानी शख्स पर लगा ब्रिटेन में हुए दंगों से जुड़े साइबर क्राइम का आरोप
  • 3:21 AMगाजा युद्धविराम समझौते को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने नेतन्याहू से बात की
  • 2:51 AMवक्फ बिल पर चर्चा के लिए बनी JPC की पहली मीटिंग आज
  • 2:06 AMदर्शन के लिए आज परिवार संग तिरुमाला पहुंचेंगे सुपरस्टार चिरंजीवी
  • 1:32 AMआंध्र प्रदेश: आज अनकापल्ली दुर्घटना स्थल का दौरा करेंगे के CM चंद्रबाबू नायडू
  • 12:49 AMलखनऊ : 4 जिलों के सीडीओ समेत यूपी में 13 आईएएस के तबादले
  • 12:16 AMभारत-पोलैंड सोशल सिक्योरिटी एग्रीमेंट पर सहमत: PM मोदी

 

Bharat Band Live: पटना में पुलिस ने किया लाठीचार्ज, कई जिलों में ट्रेन रोकी; भारत बंद का देखें बिहार में असर

Wed, 21 Aug 2024 03:01 PM

Bharat Band Live: Ruckus on the roads in many districts of Bihar, vehicles stopped in jam; Left, RJD, Congress
भारत बंद। – फोटो :

 

Bihar News : अनुसूचित जाति और जनजाति आरक्षण में क्रीमी लेयर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ देशभर के विभिन्न संगठनों ने आज भारत बंद का आह्वान किया है। बिहार के सभी 38 जिलों में कहां बंद का कैसा असर है, यहां देखते रहें अपडेट…

02:54 PM, 21-Aug-2024

सीवन में प्रदर्शन करते वामदल के समस्य। – फोटो

 

सीवान में भी भारत बंद का असर
सीवान में भारत बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला। बंद को सफल बनाने के लिए भीम आर्मी, सीपीआईएमएल के सदस्य सड़क पर उतर गए और सभी चौक चौराहों को जाम कर दिया गया। यहां तक की बाइक, ऑटो, बस, सभी को पूरी तरह से जो जहां थे, वहीं खड़ा कर दिया गया। विधायक अमरजीत कुशवाहा ने कहा कि संविधान का संशोधन करना चाहिए। संविधान में छेड़छाड़ और आरक्षण में छेड़छाड़ करना संविधान का उल्लंघन है। इसलिए हमलोग आज भारत बंद कर रहे हैं।

02:11 PM, 21-Aug-2024

सासाराम में प्रदर्शन। – फोटो :

 

सासाराम में भी बंद का असर
भारत बंद को लेकर रोहतास के सासाराम में बहुजन समाज पार्टी तथा भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने उग्र प्रदर्शन किया एवं पोस्ट ऑफिस चौराहा को पूरी तरह से जाम कर दिया। लगभग दो घंटे तक पोस्ट ऑफिस चौराहा पूरी तरह से जाम है। जिससे यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। सड़क को बांस, बल्ला तथा रस्सी से घेर दिया गया है एवं परिवहन को रोक दिया गया है। इन कार्यकर्ताओं का कहना है कि आरक्षण के नाम पर कभी संसद तो कभी सुप्रीम कोर्ट तरह-तरह के फरमान जारी कर रही है। ऐसे में बाबा साहब अंबेडकर के बनाए संविधान पर खतरा नजर आ रहा है। समय-समय पर आरक्षण पर सवाल उठाए जा रहे हैं। इसके खिलाफ यह लोग सड़क पर उतरे हैं। वह लोग मांग करते हैं कि सुप्रीम कोर्ट में लिया गया निर्णय के खिलाफ संसद में सरकार अध्यादेश ले तथा बहुजन समाज के हित में फैसला सुरक्षित करें।

01:02 PM, 21-Aug-2024

पटना के डाकबंगला चौराहे पर तैनात सुरक्षाकर्मी। – फोटो

 

जो हमसे टकराएगा चूर-चूर हो जाएगा
पटना में प्रदर्शनकारियों ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि जो हमसे टकराएगा चूर-चूर हो जाएगा। पुलिस प्रशासन हाय-हाय गुंडागर्दी नहीं चलेगी। इनका कहना है कि हम अपना अधिकार मांगते हैं। उनका कहना है कि डाकला चौराहा पर हम लोग खड़े हैं और हमें लोकतंत्र तरीके से अपना विरोध जाता रहे हैं। पुलिस प्रशासन हमेशा करने से रोक रही है। बंद समर्थक लगातार बैरियर को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। बंद समर्थकों को रोकने के लिए डाक बंगला चौराहा पर भारी संख्या में पुलिस बल सहित कई अधिकारी भी तैनात हैं। डाक बंगला चौराहा से आने जाने वाले रास्ते बंद हैं। बीएसपी के समर्थक सुप्रीम कोर्ट होश में आओ का नारा लगा रहे हैं।

12:24 PM, 21-Aug-2024

मधुबनी में दलित संगठनों के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। – फोटो

 

संपर्क क्रांति ट्रेन को रोक दिया और हंगामा कर रहे हैं
मधुबनी में दलित संगठनों ने बुधवार को जगह-जगह जमकर प्रदर्शन किया। सड़कों पर कई संगठनों के नेताओं को पोस्टर बैनर लिए विरोध करते देखा जा रहा है। कई जगह आगजनी तो कई जगह यातायात बाधित होने की खबर सामने आ रही है। देशव्यापी आंदोलन के तहत दलित संगठनों ने बुधवार को मधुबनी जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर ट्रैन को रोककर घंटो आंदोलनकारी ने इंजन के सामने खड़ा होकर प्रदर्शन किया। इधर, आरा, दरभंगा ट्रेन रोक दी गई है। दरभंगा में प्रदर्शनकरियों ने संपर्कक्रांति ट्रेन को रोक दिया और हंगामा कर रहे हैं।

12:00 PM, 21-Aug-2024

पटना में पुलिस का लाठीचार्ज। – फोटो :

पटना पुलिस ने किया लाठीचार्ज
पटना में प्रदर्शकारियों डाकबंगला चौराहा से आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे। पटना पुलिस ने समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मानें।  पुलिस ने बैरिकेडिंग कर इन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी। प्रदर्शन उम्र होते देखे पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस अब वाटर कैनन का इस्तेमाल कर रहे हैं।

11:50 AM, 21-Aug-2024

पटना में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।- फोटो :

 

अंबेडकर हॉस्टल के पास आगजनी
पटना में भी अब भारत बंद का असर दिखने लगा है। महेंद्रू सुल्तानगंज इलाके के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अंबेडकर हॉस्टल के पास प्रदर्शनकारियों ने आगजनी की और अशोक राजपथ को जाम कर दिया। इधर बाइपास इलाके में जाम का असर दिख रहा है। यहां भी आवागमन बाधित है। बेउर मोड़ के पास भी सड़क जाम है। भीम आर्मी के कार्यकर्ता सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं। विज्ञापन

 

11:15 AM, 21-Aug-2024

पटना के डाकबंगला चौराहा पर तैनात पुलिस। – फोटो

 

छावनी में बदला पटना का यह इलाका
राजधानी के कई इलाकों में सुबह 11 बजे का असर देखने को नहीं लिया। हालांकि, एससी-एसटी और आदिवासी संगठनों के कार्यकर्ता 11 बजे के बाद सड़क पर उतरे। इस कारण कुछ इलाकों में जाम से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बंद समर्थक जेपी गोलम्बर के पास पहुंचे हैं। यहां पर भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया है। डाक बंगला चौराहा के पास महिला और पुरुष पुलिस बल पहुंच गए हैं। पुलिस जवानों की तैनाती कर दी गई है।

11:01 AM, 21-Aug-2024

नवादा में विरोध प्रदर्शन। – फोटो

 

नवादा में बंद से परीक्षार्थी परेशान
भारत बंद को लेकर नवादा बाजार को बंद कराया गया। शहर मुख्यालय के प्रजातंत्र चौक पर बंद समर्थकों द्वारा टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। सिपाही भर्ती की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को सेंटर पर पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अनुसूचित जाति, जनजाति मोर्चा के कार्यकर्ता पूरे शहर में घूम घूमकर दुकानों बंद करा रहे हैं। अनुसूचित जाति जनजाति संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय पासवान उर्फ डी सी ने  बताया कि 1 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के द्वारा एस सी एस टी वर्गों के आरक्षण में क्रिमिलेयर लागू किया गया जिसको लेकर भारत बंद किया गया है।आरक्षण से छेड़छाड़ बर्दास्त नहीं किया जाएगा।

10:45 AM, 21-Aug-2024

मोतिहारी में प्रदर्शन। – फोटो

 

प्रदर्शनकारियों ने जमकर बवाल किया

भारत बंद का मोतिहारी में असर दिखने लगा है। छतौनी थाना क्षेत्र के दुर्गा चौक पर प्रदर्शनकारियों ने जमकर बवाल किया। इनलोगों ने नेशनल हाईवे को जाम कर दिया और सरकार के विरोध में प्रदर्शन करने लगे। इतना ही नहीं टायर जलाकर आगजनी भी की। वहीं रक्सौल और बापूधाम स्टेशन पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

10:30 AM, 21-Aug-2024

भोजपुर में भी बंद का असर
आरा में भी भारत बंद का मिला जुला असर दिख रहा है। प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनों की रफ्तार रोक दी है। इतना ही नहीं आगजनी कर चक्का जाम कर दिए हैं। विभिन्न दलों के नेताओं ने आरा रेलवे स्टेशन पर चक्का जाम कर दिया है।  मैसूर रानी कमलापति सहरसा ट्रेन को रोककर प्रदर्शन किया जा रहा है। इस मौके पर आरपीएफ और जीआरपी पुलिस मौजूद है। मौके पर डीएम और एसपी पहुंच प्रर्दशनकारियों को समझा कर ट्रैक खाली करवाये। उसके बाद प्रदर्शनकारियों ने समाहरणालय के समीप पहुंच कर अम्बेडकर चौक को जाम कर दिया। जाम कर रहे प्रदर्शनकारी में भाकपा-माले, बासपा,आरजेडी और लोजपा रामविलास की पार्टी मौजूद रही।

10:13 AM, 21-Aug-2024

भारत बंद। – फोटो :

 

मुजफ्फरपुर में भारत बंद को सफल बनाने के लिए भीम आर्मी के सदस्यों ने 57 को जाम कर दिया है। जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र इलाके के शाहबाजपुर के पास जाम से लोक परेशान हैं। वहीं मुजफ्फरपुर छपरा न 102 को भी जाम करवा दिया गया है। इस कारण सड़क के दोनों ओर से ट्रक और अन्य वाहनों की लंबी कतार लग गई है। इतना ही नहीं दुकानों को भी बंद करवा दिया गया है।

09:58 AM, 21-Aug-2024

जांच अभियान चलाती पुलिस। – फोटो :

 

पटना में भी भारत बंद का असर
पटना के कई इलाकों में भी भारत बंद का असर देखने को मिल रहा है। भीम आर्मी एवं विभिन्न संगठनों के लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया। सुबह से ही समर्थक सड़क पर उतर गए। इसके बाद एनएच 31 को जामकर दिया। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सड़क पर आगजनी भी की। जाम के कारण सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है। आने जाने वाले लोगों को कठिनाई हो रही है। समर्थक अस्पताल चौक एवं मलाही गांव में भी जाम कर दिया है। फतुहा स्टेशन पर बंदी की लेकर जीआरपी और आरपीएफ द्वारा संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला गया। पटना जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

09:48 AM, 21-Aug-2024

बिहटा-सरमेरा मुख्य मार्ग को बिन्द चौराहा के समीप किया गया जाम। – फोटो

 

नालंदा में बिंद चौराहा के पास जाम कर विरोध-प्रदर्शन
नालंदा में अनुसूचित जाति और जनजाति कल्याण समिति द्वारा बिहटा-सरमेरा मुख्य मार्ग को बिंद चौराहा के पास जाम कर दिया गया। प्रदर्शनकारियों ने आरक्षण समाप्त करने की कथित साजिश का विरोध किया और बाबा साहब के सपनों को चकनाचूर करने का आरोप लगाया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आरक्षण समाप्त करने को लेकर साजिश रची जा रही है, जिसे वे बर्दाश्त नहीं करेंगे।

09:30 AM, 21-Aug-2024

पूर्णिया में भी भारत बंद का असर देखने को मिला। – फोटो

 

बाबा साहब के सपनों को चकनाचूर करने का आरोप लगाया
पूर्णिया जिला मुख्यालय और आसपास के ग्रामीण इलाकों में आरक्षण के मुद्दे पर भारत बंद का व्यापक असर देखा गया। विभिन्न संगठनों के लोग सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और सड़क जाम किया। सड़क जाम के कारण स्कूली बच्चों और आम नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। पूर्णिया जिला मुख्यालय में गिरजा चौंक, आर एन साह चौक सहित अन्य जगहों सड़क जाम होने के कारण यातायात बाधित हुआ। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से मांग की कि आरक्षण को समाप्त नहीं किया जाए और बाबा साहब के सपनों को पूरा किया जाए।

09:15 AM, 21-Aug-2024

जहानाबाद में सड़क जाम कर दिया गया। – फोटो :

 

बोधगया जाने वाले पर्यटकों को भी परेशानियां झेलनी पड़ी
भारत बंद का असर जहानाबाद जिला मुख्यालय से लेकर आसपास के ग्रामीण इलाके में काफी असर देखा गया। विभिन्न संगठन के लोग सड़क पर उतरकर झंडा बैनर के साथ केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। सड़क जाम कर रहे लोगों का कहना था कि जिस तरह से आरक्षण समाप्त करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा साजिश रची जा रही है उस साजिश को हम लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे। लोगों का कहना था कि बाबा साहब ने हम लोगों को आरक्षण देकर समाज के मुख्य धारा से जोड़ने का जो सपना देखा था आज वह सपना भाजपा एवं उसके सहयोगी दलों के द्वारा चकनाचूर करने का प्रयास किया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने पटना-गया एनएज 83 को जाम कर दिया गया। जिला मुख्यालय में सड़क जाम होने के कारण स्कूली बच्चों के वाहन जाम में जहां फंसे रहे। बोधगया जाने वाले पर्यटकों को भी परेशानियां झेलनी पड़ी। इसके अलावे जाम के कारण मरीज को ले जा रहे एंबुलेंस को भी परेशानी उठानी पड़ी।

09:05 AM, 21-Aug-2024

सहरसा में प्रदर्शन करते वामदल के नेता। – फोटो

 

भीम सेना के नेता व कार्यकर्ता सड़क पर निकले
सहरसा जिले में शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी भारत बंद का असर दिख रहा है। भारत बन्द का असर सुबह से ही रही। बुधवार की सुबह से ही भीम सेना के नेता व कार्यकर्ता सड़क पर निकल कर जिला मुख्यालय के थाना चौक को जाम कर दिया। जिसके कारण आम लोगो के अलावा जिला मुख्यालय के 11 केंद्रों पर आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा में शामिल होने आए परीक्षार्थियों को केंद्र पर पहुंचने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ा।  इसके अलावे प्रदर्शनकारी जिले के महिषी थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टेट हाईवे बलुआहा पुल पर आगजनी रोड जाम कर प्रदर्शन कर रहे है। सड़क जाम होने की वजह से सड़क मार्ग होकर सहरसा से दरभंगा जाने वाली यात्री से लेकर आम लोगों को बेहद कठिनायों का सामना करना पड़ रहा है।

08:48 AM, 21-Aug-2024

रेल पुलिस जांच अभियान चला रही। – फोटो

 

रेल पुलिस भी अलर्ट, जांच अभियान तेज
भारत बंद के मद्देनजर रेल पुलिस अलर्ट मोड पर है। मुजफ्फरपुर स्टेशन पर RPF और GRP द्वारा संयुक्त रूप से स्टेशन एरिया एवम यार्ड में फ्लैग मार्च किया गया है। प्लेटफार्म और रेलवे ट्रैक की भी जांच की है। अभी तक सभी सामान्य है।

08:20 AM, 21-Aug-2024

भारत बंद को लेकर प्रदर्शन करते नेता और कार्यकता। – फोटो :

 

नए कानून को पारित करने की भी मांग
प्रदर्शन कर रहे नेताओं ने कहा कि हमलोग एससी, एसटी और ओबीसी के लिए आरक्षण पर संसद द्वारा एक नए कानून को पारित करने की भी मांग कर रहे हैं, जिसे संविधान की नौवीं सूची में समावेश के साथ संरक्षित किया जाए।

07:32 AM, 21-Aug-2024

Bharat Band Live: पटना में पुलिस ने किया लाठीचार्ज, कई जिलों में ट्रेन रोकी; भारत बंद का देखें बिहार में असर

दलित और आदिवासी संगठनों ने बुधवार को ‘भारत बंद’ का आह्वान किया है। यह बंद हाशिए पर पड़े समुदायों के लिए मजबूत प्रतिनिधित्व और सुरक्षा की मांग को लेकर बुलाया गया है। बिहार में कई राजनीतिक पार्टियों का भी समर्थन मिला था। वैशाली के हाजीपुर में सुबह से ही बंद में दिखने लगा है। विभिन्न मुख्य मार्ग के भारी संख्या में पहुंचे लोग जहां पर सड़क को जाम कर दिया है। इसके बाद गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई है। आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें

 

यूपी: नौकरशाही में बड़ा उलटफेर, 13 आईएएस अधिकारी हुए इधर से उधर, मिनिष्ती एस बनीं वित्त सचिव

Wed, 21 Aug 2024 10:41 PM

 

13 IAS Transfer: यूपी की नौकरशाही में बड़ा उलटफेर हुआ है। बुधवार देर शाम 13 आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ। प्रतीक्षा में चल रहीं मिनिष्ती एस को वित्त विभाग में सचिव बनाया गया है।
UP: Big upheaval in bureaucracy, 13 IAS officers moved, Minishti S became Finance Secretary
यूपी में 13 आईएएस ट्रांसफर। – फोटो

 

प्रदेश सरकार ने बुधवार को 13 आईएएस अफसरों की जिम्मेदारियों में बदलाव कर दिया। प्रतीक्षा में चल रहीं मिनिष्ती एस को वित्त विभाग में सचिव बनाया गया है। आगरा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष और वहां की संभागीय खाद्य नियंत्रक अनिता यादव को प्रतीक्षारत कर दिया गया है।

प्रतीक्षारत चल रहे के. विजयेंद्र पांडियन को आयुक्त एवं निदेशक उद्योग, आयुक्त एवं निदेशक हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, उत्तर प्रदेश राज्य वस्त्र निगम लिमिटेड, स्टेट स्पिनिंग कंपनी लिमिटेड, स्टेट यार्न कंपनी लिमिटेड, सहकारी कताई मिल्स संघ लिमिटेड और उत्तर प्रदेश वित्त निगम लिमिटेड का प्रबंध निदेशक बनाया गया है।

ग्रेटर नोएडा की एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग को नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग में विशेष सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।गोंडा की सीडीओ एम. अरून्मोली को आगरा विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष (वीसी) बनाया गया है। अलीगढ़ की सीडीओ व वहां की संभागीय खाद्य नियंत्रक आकांक्षा राणा को विशेष कार्याधिकारी, कुंभ मेला प्राधिकरण की जिम्मेदारी दी गई।

बहराइच की सीडीओ राम्या आर को विशेष सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग, उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल्स संघ के संयुक्त प्रबंध निदेशक मुकेश चंद्र को बहराईच का सीडीओ, कुशीनगर की संयुक्त मजिस्ट्रेट अंकिता जैन को गोंडा का सीडीओ, प्रतापगढ़ के सीडीओ नवनीत सेहारा को उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल्स संघ लिमिटेड का संयुक्त प्रबंध निदेशक, प्रतीक्षारत चल रहे अरविंद सिंह को अपर भूमि व्यवस्था आयुक्त राजस्व परिषद, बुलंदशहर की संयुक्त मजिस्ट्रेट डॉ. दिव्या मिश्रा को प्रतापगढ़ का सीडीओ और कानपुर नगर की संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रखर कुमार सिंह को अलीगढ़ का सीडीओ बनाया गया है।

 

Amroha News: रिपोर्ट अली अहमद सैफी ब्यूरो चीफ अमरोहा अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार मिडिया परिषद।

Wed, 21 Aug 2024 10:12 PM

 

अमरोहा। कस्बा हसनपुर निवासी अली अहमद सैफी वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता / प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश एवं संयुक्त रूप से प्रदेश प्रभारी पश्चिम बंगाल राज्य मे कार्यरत रहते हुए सैफी के द्वारा अत्यंत महत्वपूर्ण सामाजिक मूल भूत मुद्दों को भारतीय सूचना अधिकार अधिनियम -2005 के अंतर्गत उठाया जाता रहा है जिसके चलते उन्होंने वर्ष 2014 – 2015 – 2016 – 2017 – 2018 – 2019 – 2020 – 2021 – 2022 – 2023 – 2024 से लगातार पिडित निवेशकों के द्वारा विभिन्न चीफ़ कम्पनियों मे जमा पूंजी निवेश को वापस कराने की कानूनी लड़ाई केन्द्र व राज्य सरकार से लड़ रहे हैं। इसी कृम मे15 फरवरी 2023 मे प्राइवेट लिमिटेड चीफ़ फंड़ बीमा कंपनी पीएसीएल व अन्य चीफ़ फंड़ बीमा कंपनीयों मे वर्ष 2014 से पूर्व मे जनपद अमरोहा के पिड़ित निवेशकों की जमा धनराशि को वापस कराने के लिएं राज्य सरकार उत्तर प्रदेश के द्वारा अपर जिला अधिकारी अमरोहा। (जनपद – अमरोहा) को अनिमित्त जमा पूंजी पाबंदी कानून (बड्स एक्ट) वर्ष 2019 के तहत संक्षम अधिकारी नियुक्त करते हुए समूचे जनपद-अमरोहा भर से संबंधित पिडित निवेशकों के आवेदन (दावे सम्मिट कराए गए) जिनको रिसीविंग के नाम पर छला गया।
सामाजिक कार्यकर्ता के संज्ञान मे आने के बाद माह फरवरी -23-02-2023 व 06-05-2023 को जन सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत जिला अधिकारी अमरोहा के कार्य पटल पर पंजीकृत डाक के द्वारा आर 0 टी 0 आई पिटीशन प्रेषित कर निम्न बिन्दुओं पर जानकारी उपलब्ध कराने की अपेक्षा की गई -01 केन्द्र व राज्य सरकार के द्वारा अपर जिला अधिकारी को बड्स एक्ट 2019 के अंतर्गत नियुक्ति पत्र की प्रमाणित छाया प्रति। 02-अपर जिला अधिकारी संक्षम अधिकारी अमरोहा के कार्यालय पटल पर पिड़ित निवेशकों के द्वारा विभिन्न चीफ़ कम्पनियों मे जमा पूंजी निवेश को वापस कराने के लिएं कुल कितने निवेशकों ने दावे सम्मिट कराए हैं टोटल विवरण।
03- सर्वाधिक किस चीफ़ फंड़ बीमा कंपनी से संबंधित पिडित निवेशकों ने अपनी जमा पूंजी निवेश को वापस पाने के लिएं दावे सम्मिट कराए पूर्ण व सत्यापित जानकारी। 04- आवेदक को प्राप्त जानकारी जो कि पिड़ित निवेशकों की शिकायत के जरिए उपलब्ध हुई है की आप के कार्यालय अपर जिला अधिकारी महोदय के समक्ष जो भी पिड़ित निवेशकों ने अपने द्वारा जमा धनराशि को वापस पाने के लिएं आवेदन/दावे दायर किए उन सभी की छाया प्रतियों पर मात्र गोल आकार की मोहर लगाकर रिसीविंग उपलब्ध कराईं गईं हैं,न तो उन पर अधीकृत प्रभारी के हस्ताक्षर ही हैं और न ही डिस्पेंज नंबर अंकित किए गए हैं, और न ही दिनांक ही अंकित की गईं हैं।ऐसी स्थिति मे यदि कोई पिड़ित आवेदक अपने जमा आवेदन/दावे की छाया प्रति आप के कार्यालय से किसी आवश्यक परिस्थिति मे प्राप्त करना चाहे तो किस प्रकार आपके कार्यालय से प्राप्त कर सकता है पूर्ण व प्रमाणित जानकारी उपलब्ध कराई जाए।
यहां हम आपको बताते चलें कि जिला अधिकारी ( वित्त राजस्व) जोकि जिले के एक सीनियर अधिकारी हैं उन्होंने जन सूचना अधिकार अधिनियम 2005 की अवहेलना करते हुए सैफी को उपरोक्त आर 0 टी 0 आई पिटीशन बिन्दुओं का कोई जवाब नहीं उपलब्ध कराया जिस कारण राज्य सूचना आयोग लखनऊ मे द्वित्तीय अपीलीय की गई जिसकी सुनवाई आगामी 23 अगस्त 2024 को राज्य सूचना आयोग कक्ष संख्या 07 लखनऊ उत्तर प्रदेश मे होनी है। जिसमें बाकायदा नोटिस जारी कर जिला अधिकारी अमरोहा को राज्य सूचना आयोग लखनऊ मे तलब किया गया है।
दिनांक -20-08-2024

 

Bahraich News: बहराइच-खलीलाबाद व नेपालगंज रेल लाइन के लिए 750 करोड़ रुपये आवंटित

Wed, 21 Aug 2024 02:33 AM

 

बहराइच। पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से बहराइच-नेपालगंज रेल लाइन के अमान परिवर्तन व बहराइच-खलीलाबाद नई रेल लाइन के लिए 750 करोड़ रुपये का बजट आवंटित कर दिया गया है। 18 अगस्त को जारी बजट में पूर्वोत्तर रेलवे को कुल 6,470.20 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इसमें बहराइच-खलीलाबाद 240.26 किमी नई रेल लाइन बिछाने के लिए 450 करोड़ रुपये और बहराइच-नानपारा-नेपालगंज 56.15 किमी रेल लाइन के ब्राॅडगेज के लिए 300 करोड़ रुपये प्रदान किए गए हैं।

बहराइच-खलीलाबाद वाया भिनगा-श्रावस्ती-बलरामपुर-उतरौला-डुमरियागंज-मेंहदावल-बांसी तक 240.26 किमी नई रेल लाइन का निर्माण होना है। इसमें संतकबीर नगर के 56 गांव, सिद्धार्थनगर के 93 गांव, बलरामपुर के 65 गांव, श्रावस्ती के 30 गांव व बहराइच के 19 गांवों से होकर रेलवे लाइन गुजरेगी। इनके बीच कई रेलवे स्टेशन, छोटे व बड़े पुल व अंडरपास भी बनाए जाएंगे। नई रेल लाइन से इस क्षेत्र के लाखों लोगों को आने-जाने के लिए रेल की सुविधा मिलेगी। इससे न सिर्फ इन क्षेत्रों को विकास होगा, बल्कि रोजगार के भी अवसर मिलेंगे।

वहीं, बहराइच-नेपालगंज 56.15 किमी रेलवे लाइन को मीटरगेज से ब्रॉडगेज के रूप में परिवर्तित करने के लिए डेढ़ साल का लक्ष्य रखा गया है। इस रूट पर चार बड़े और 19 छोटे पुलों का निर्माण कराया जाएगा। ब्रॉडगेज लाइन बनने के बाद ट्रेनों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। इससे बहराइच व गोंडा जिले की लगभग 85 लाख की आबादी को फायदा मिलेगा। पहले चरण में बहराइच से नानपारा तक 35.61 किमी तक का कार्य होगा। इसके बाद नानपारा से नेपालगंज रेलवे स्टेशन तक 20.54 किमी तक का कार्य कराया जाएगा।

142 हेक्टेयर ली जानी है जमीन
प्रथम चरण में खलीलाबाद से बांसी तक 54 किमी की दूरी तक कार्य कराया जाना है। इसमें संतकबीर नगर जिले के खलीलाबाद, बलरामपुर, बहराइच व श्रावस्ती जिले में कुल 142 हेक्टेयर जमीन ली जानी है। नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर ने बताया कि रेलवे द्वारा रेल लाइन व स्टेशनों के निर्माण के लिए 40 मीटर की चौड़ाई में भूमि ली जा रही है। अर्जन क्षेत्र में प्रभावित होने वालीं परिसम्पत्तियों का परीक्षण कराया जा रहा है। जांच में जो भी परिसम्पत्तियां पाई जाएंगी, उनका मुआवजा दिया जाएगा।

अमान परिवर्तन का चल रहा कार्य
बहराइच-खलीलाबाद 240.26 किमी नई रेल लाइन बिछाने के लिए 450 करोड़ रुपये और बहराइच-नानपारा-नेपालगंज 56.15 किमी रेल लाइन के ब्राॅडगेज के लिए 300 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है। बहराइच-नेपालगंज रेल लाइन का अमान परिवर्तन का कार्य चल रहा है।