सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें 26–August –2024 –सोमवार गुड मॉर्निंग,खास आपके लिए
Aftab khan Human Rights Media Council AMMP 24 News live tv Date: 26 Aug 2024
SC: ‘चार हफ्तों के भीतर खुली जेलों की जानकारी दें’, सुप्रीम कोर्ट का राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों को आदेश
Mon, 26 Aug 2024 05:18 PM
SC: खुली जेलों के कामकाम की जानकारी को लेकर शीर्ष अदालत ने अपने आदेश में कहा कि वे सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश जिन्होंने अभी तक अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है। वे आज से चार हफ्तों के भीतर पूरी प्रतिक्रिया (प्रश्नावली में) दाखिल करें।
सुप्रीम कोर्ट ने कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) को आदेश दिया है कि वे चार हफ्तों के भीतर खुली जेलों के कामकाम के संबंध में पूरी जानकारी प्रदान करें। खुली या अर्ध-खुली जेलों में दोषियों को दोपहर में जेल के बाहर काम करने की अनुमति होती है, ताकि वे आजीविका कमा सकें और शाम को लौट सकें। यह व्यवस्था दोषियों को समाज के साथ घुलने-मिलने और सामान्य जीवन जीने में मदद करने के मकसद से की गई थी।
वरिष्ठ वकील के. परमेश्वर ने जस्टिस बी.आर.गवई और जस्टिस के.वी. विश्वनाथन की पीठ को बताया कि इस मुद्दे पर कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने अभी तक अपनी प्रतिक्रियाएं नहीं दी हैं। परमेश्वर जेलों में भीड़ से जुड़े एक मामले में कोर्ट की मदद कर रहे हैं। पीठ ने कहा कि प्रश्नावली के बावजूद दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और पंजाब जैसे राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों ने अभी तक खुली जेलों की स्थिति और संचालन के संबंध में चार्ट में जानकारी नहीं दी है
पीठ ने 20 अगस्त के आदेश में कहा, इसलिए, हम निर्देश देते हैं कि वे सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश जिन्होंने अभी तक अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है, वे आज से चार हफ्तों के भीतर पूरी प्रतिक्रिया (प्रश्नावली में) दाखिल करें। अदालत ने यह भी कहा कि जिन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने पूरी जानकारी नहीं दी है, वे भी चार हफ्तों के भीतर आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करें। पीठ ने यह भी कहा कि जिन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने पूरी जानकारी नहीं दी है, वे भी चार हफ्तों के भीतर अनुपालन सुनिश्चित करें।
अदालत ने कहा, हम यह स्पष्ट करते हैं कि अगर कोई भी राज्य सरकार या केंद्र शासित प्रदेश इस अदालत के आदेशों के अनुसार प्रतिक्रिया नहीं देते हैं, तो हमें संबंधित राज्यों या केंद्र शासित प्रदेश के मुख्य सचिव को यहां हाजिर होने का निर्देश देने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। पीठ ने मामले की सुनवाई को चार हफ्ते बाद तक के लिए स्थगित कर दिया। शीर्ष अदालत ने यह भी गौर किया कि 15 जुलाई को उसने विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को खुली जेलों के मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया पेश करने का निर्देश दिया था।
UP: यूपी में भी जल्द लागू हो सकती है यूनिफाइड पेंशन स्कीम, करीब 17 लाख कार्मिक होंगे लाभान्वित
Mon, 26 Aug 2024 12:09 AM
केंद्रीय कर्मियों के लिए नई पेंशन स्कीम यूपीएस लागू करने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस स्कीम का स्वागत करते हुए इसे केंद्र का कर्मचारियों के लिए बड़ा तोहफा करार दिया था। इससे माना जा रहा है कि शीघ्र ही यूपी में भी पेंशन की यह स्कीम लागू होगी।
केंद्र की तर्ज पर शीघ्र ही उत्तर प्रदेश में भी यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) लागू हो सकती है। इसके लिए वित्त विभाग ने मंथन प्रारंभ कर दिया है। इस पर आने वाले व्यय भार का आकलन किया जा रहा है।
केंद्रीय कैबिनेट ने शनिवार को केंद्रीय कर्मियों के लिए नई पेंशन स्कीम यूपीएस लागू करने का निर्णय लिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस स्कीम का स्वागत करते हुए इसे केंद्र का कर्मचारियों के लिए बड़ा तोहफा करार दिया था। इससे माना जा रहा है कि शीघ्र ही यूपी में भी पेंशन की यह स्कीम लागू होगी। यहां राज्य सरकार के करीब 17 लाख कार्मिक है, जिन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा।
केंद्र सरकार से शासनादेश जारी होने के बाद यूपी का वित्त विभाग भी इस योजना के प्रावधानों को लेकर एक नोट तैयार करेगा। इसे कैबिनेट के सामने प्रस्तुत किया जाएगा, ताकि लागू करने की दिशा में आगे बढ़ा जा सके। उधर सुभासपा के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने भी कहा है कि यूपी में शीघ्र ही यूपीएस लागू होगी।
Bahraich News: थम नहीं रहा भेड़िये का आतंक घर में सो रही महिला पर हमला कर मार डाला, दूसरी को कर दिया घायल
Mon, 26 Aug 2024 03:49 PM
बहराइच में बीते डेढ़ महीने में अब भेड़िये के हमले से अब तक छह मौतें हो चुकी हैं। रविवार रात घर में सो रही एक महिला को भेडि़ए ने हमलाकर मार डाला।
बहराइच के हरदी थाना क्षेत्र में भेड़िये का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार की रात भेड़िया ने रीता देवी (45) पर हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। वहीं काजल (25) पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले की सूचना पर विधायक महसी सुरेश्वर सिंह गांव पहुंचे और परिजनों से जानकारी ली। इस दौरान विधायक खुद हाथों के बंदूक लिए नजर आए। हमले के बाद बाद डीएफओ समेत जिले के आला अधिकारी भेड़िये की तलाश में जुट गए हैं।
हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत महसी के मजरा कुम्हारन पुरवा निवासी रीता देवी (45) घर के आंगन में सो रही थी। इसी दौरान पहुंचे भेड़िया ने उन पर हमला कर दिया। रीता देवी के चीखने की आवाज सुन कमरे में पढ़ रहा उनका बड़ा बेटा अमृत लाल वर्मा दौड़ा और भेड़िया से भिड़ गया। अमृत का शोर सुन अन्य परिजन भी दौड़े तो भेड़िया रीता देवी को घायल अवस्था में छोड़ भाग गया।
खुद हाथों में बंदूक लेकर गस्त करते दिखे विधायक
लगातार जारी हमले के चलते अब खुद महसी विधायक सुरेश्वर सिंह ने मोर्चा संभाल लिया है। वो नियमित प्रभावित गांवों में पहुंच कर ग्रामीणों और अधिकारियों के साथ गश्त कर रहे हैं। रविवार को भी उन्हें हाथों में बंदूक लेकर गश्त करते देखा गया। डीएफओ अजीत प्रताप सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्टया घटना संदिग्ध लग रही है। 60 किलो की महिला को भेड़िया द्वारा उठाना समझ से परे है। हर पहलू की बारीकी से जांच के साथ भेड़ियों की तलाश की जा रही है।
Bahraich News: बूंद-बूंद पानी के लिए तरसे अभ्यर्थी
Mon, 26 Aug 2024 01:28 PM
बहराइच। जिले के 11 केंद्रों पर तीसरे दिन रविवार को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में पुलिस भर्ती परीक्षा हुई। सुबह की पाली में 1309 तथा शाम की पाली में 1243 सहित 2552 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। सिर्फ 6764 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए। दूसरी तरफ शनिवार की रात सैकड़ों अभ्यर्थी शहर के रोडवेज बस स्टेशन पर पीने के पानी की व्यवस्था न होने के कारण बूंद-बूंद पानी के लिए तरस गए।
सभी 11 केंद्रों पर रविवार को पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुलिस भर्ती परीक्षा कराई गई। अभ्यर्थियों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। शनिवार की रात 11 बजे रोडवेज बस स्टेशन पर लगभग दो हजार अभ्यर्थी पहुंच गए।
Bahraich News: समूह का सदस्य बन लाखों की ठगी, केस दर्ज
Mon, 26 Aug 2024 01:25 PM
बहराइच। थाना क्षेत्र मटेरा के कुरवारी माफी गांव निवासी रेखा ने 45 महिलाओं का स्वयं सहायता समूह बनाया। एनआरएलएम के तहत संचालित इस समूह में पूनम देवी सदस्य बनने के बाद सेंटर लीडर बन गई।
पत्नी के सेंटर लीडर बनने के बाद मनोज पटेल ने सभी महिला सदस्यों के आधार कार्ड ले लिए और आधा दर्जन फाइनेंस कंपनी से लोन कराकर 45 महिला सदस्यों के खाते में लोन की रकम भेजवा दी। खातों में लोन की रकम आने के बाद मनोज पटेल ने फर्जी फाइनेंस कंपनी खिलौना इंटर प्राइसेज बनाई। इसके बाद समूह की सभी सदस्यों के खातों में आई लोन की रकम को अपने खाते में जमा कराकर लाखों की ठगी कर ली।
महिलाओं ने जब रुपये वापस मांगे तो मनोज, पत्नी व बच्चों के साथ गांव से फरार हो गया। ठगी की शिकार महिलाओं ने संयुक्त रूप से दो दिन पूर्व मटेरा थाने में तहरीर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में थानाध्यक्ष परमानंद तिवारी ने बताया कि जांच के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
Bahraich News: संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत
Mon, 26 Aug 2024 01:19 PM
बहराइच। कोतवाली क्षेत्र कैसरगंज के ऐनी गांव निवासी गुलशन (27) की शनिवार को संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मौत की सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने ससुरालियों पर जबरन विषाक्त पदार्थ खिलाकर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
मृतका के मायके सलारपुर गांव निवासी भतीजे शहबाज खान ने आरोप लगाते हुए बताया कि मौसी की शादी 10 वर्ष पहले ऐनी गांव निवासी मुशीम से हुई थी। पिछले कुछ समय से ससुरालीजन उन्हें अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए प्रताड़ित करते थे। शनिवार को ससुरालियों ने फोन कर जानकारी दी कि गुलशन ने विषाक्त पदार्थ खा लिया है। जब वह लोग ससुराल पहुंचे तो शव पड़ा मिला।
शहबाज ने आरोप लगाया कि गुलशन विषाक्त पदार्थ नहीं खा सकती। ससुराल के लोगों ने जबरन विषाक्त पदार्थ खिलाकर हत्या की है और फिर उसे आत्महत्या की शक्ल देने का प्रयास किया है। बताया कि कोतवाली में तहरीर देकर जांच व कार्रवाई की मांग की है। गुलशन के पांच बच्चे हैं, पति ट्रक चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता है।
मौत से पिता लियाकत सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सीओ कैसरगंज अनिल कुमार सिंह का कहना है कि मामले की जानकारी कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
,
Bahraich News: किसान का शव संदिग्ध हालात में फंदे पर लटका मिला, एक साल पहले हुई थी शादी
Mon, 26 Aug 2024 01:50 PM
किसान का शव खेत पर स्थित शहतूत के पेड़ से रस्सी के फंदे से लटकता मिला। तेज दुर्गंध उठने पर जब ग्रामीणों ने वहां जाकर देखा तो शव लटका देखा हड़कंप मच गया।
बहराइच के हरदी क्षेत्र के ग्राम पंचायत गदामार खुर्द के मेथौरा गांव निवासी मयंकर (26) का शव सोमवार की सुबह संदिग्ध हालात में खेत पर स्थित शहतूत के पेड़ से रस्सी के फंदे से लटकता मिला। तेज दुर्गंध उठने पर जब ग्रामीणों ने वहां जाकर देखा तो उन्हें शव लटका मिला जिससे कि हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची फोरेंसिक व थाना पुलिस की टीम ने जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अमरोहा सिपाही भर्ती : तीसरे दिन 4131 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
Mon, 26 Aug 2024 01:56 PM IST
अमरोहा।
तीसरे दिन रविवार को भी सिपाही भर्ती परीक्षा जिले में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। लगातार तीसरे दिन दोनों पालियों में अभ्यर्थियों के परीक्षा में शामिल होने का आंकड़ा 50 फीसदी से कम रहा। रविवार को 48.35 फीसदी अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए।
जिले में नौ केंद्रों पर सिपाही भर्ती परीक्षा हो रही है। जिले में गैर प्रांतों के अलावा मुरादाबाद, रामपुर और संभल के अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंच रहे हैं। दो पालियों में आयोजित परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे और दोपहर तीन से पांच बजे तक आयोजित की जा रही है। परीक्षा केंद्रों पर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। सघन तलाशी के बाद ही अभ्यर्थियों को केंद्र पर प्रवेश मिल रहा है। सुबह आठ बजे से ही परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ना शुरू हो जाती है।
वहीं, परीक्षा में तीसरे दिन भी 50 फीसदी से अधिक अभ्यर्थियों ने मैदान छोड़ दिया। रविवार को दोनों पालियों में 48.35 फीसदी अभ्यर्थी शामिल हुए। पहली पाली में 2065 और दूसरी पाली में 2066 अभ्यर्थी शामिल हुए। दोनों पालियों में कुल 8544 अभ्यर्थियों को शामिल होना था। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी परीक्षा पर नजर बनाए रहे।
परीक्षा एक नजर
पहली पाली
कुल अभ्यर्थी – 4272
उपस्थित – 2065
अनुपस्थित – 2207
दूसरी पाली
कुल अभ्यर्थी – 4272
उपस्थित – 2066
अनुपस्थित – 2206
पहले दिन की उपस्थित – 46.23 फीसदी
दूसरे दिन की उपस्थिति – 48.11 फीसदी
तीसरे दिन की उपस्थिति – 48.35 फीसदी
UP Amroha: स्कूल में सात साल की छात्रा की हार्ट अटैक से मौत…अब बच्चों के लिए भी Heart Attack का खतरा; हर कोई हतप्रभ
Mon, 26 Aug 2024 01:51 PM
अमरोहा से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां स्कूल में सात वर्षीय छात्रा को हार्ट अटैक आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। परिवार में कोहराम मच गया।
अमरोहा के रहरा थाना क्षेत्र के गांव शकरगड़ी निवासी किसान तनवीर की बेटी इफत (7) की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वह पास के ही एक निजी स्कूल में यूकेजी की छात्रा थी। शनिवार दोपहर कक्षा में पढ़ाई के दौरान छात्रा की हालत बिगड़ी थी।
छात्रा को बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। निजी अस्पताल के चिकित्सक ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है। गांव शकरगड़ी निवासी तनवीर की बेटी इफत पास के ही गांव हाकमपुर में एक निजी स्कूल में यूकेजी की छात्रा थी।
यूपी: प्रदेश में मानसून ने बदली अपनी दिशा, राजधानी के अलावा ये जिले रहेंगें सूखे, इन इलाकों में बारिश का अलर्ट
Mon, 26 Aug 2024 12:09 AM
Weather of UP: यूपी में मानसून ने अपनी दिशा बदल ली है। अवध और पूर्वांचल के आसपास बने बादल अब बुंदेलखंड की ओर मुड़ गए हैं। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए भविष्यवाणी जारी की है।
यूपी में मानसून की दिशा बदल गई है। आने वाले दिनों में बादल राजधानी लखनऊ के साथ-साथ अवध के जिलों से दूरी बनाएंगे। बुदेलखंड के साथ ही प्रदेश में दक्षिण के कुछ हिस्सों में सोमवार को भी बारिश के आसार हैं। सोमवार के लिए मौसम विभाग ने हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों समेत बांदा, चित्रकूट, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन आदि में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक कम दबाव क्षेत्र के दक्षिण की ओर से गुजरने की वजह से फिलहाल प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में मानसून की सक्रियता कम हुई है।
रविवार को झांसी में 14.2 मिमी, उरई में 5 मिमी, कानपुर में 3.6 मिमी, अलीगढ़ में 2.4 मिमी और फतेहगढ में 2 मिमी बारिश दर्ज हुई।
अधिकतम तापमान की बात करें तो रविवार को प्रदेश में अयोध्या और मेरठ में सबसे अधिक 35.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। वहीं प्रयागराज में 35.5 डिग्री और गोरखपुर व नजीबाबाद में 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। न्यूनतम तापमान की बात करें तो गाजीपुर में सबसे कम 23 डिग्री सेल्सियस तो मेरठ में 24.6 डिग्री और बस्ती व झांसी में 25 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।
राजधानी में फिलहाल मानसून पड़ा सुस्त
राजधानी में रविवार को आसमान में छिटपुट बादल तो रहे लेकिन बारिश नहीं हुई। दिन में धूप छांह और तापमान में थोड़ी बढत की वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी का अहसास हुआ। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक कम दबाव क्षेत्र के दक्षिण की ओर से गुजरने की वजह से फिलहाल राजधानी व आसपास के क्षेत्रों में
यूपी सिपाही भर्ती : सेंधमारी के प्रयास में दो सिपाही समेत 16 गिरफ्तार, तीसरे दिन 29.57 फीसदी अभ्यर्थी नदारद
Mon, 26 Aug 2024 01:42 AM
Constable Recruitment Exam: सिपाही भर्ती परीक्षा के तीसरे दिन रविवार को 29.57 फीसदी अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। 9,63,671 अभ्यर्थियों के स्थान में 70.43 फीसदी 6,78,767 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए।
यूपी पुलिस में सिपाही नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा के तीसरे दिन रविवार को परीक्षा में सेंधमारी के प्रयास में 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें यूपी पुलिस के दो सिपाहियों समेत 8 साॅल्वर भी शामिल हैं।
शनिवार को बलरामपुर से दूसरे की जगह परीक्षा देने आए दो सिपाहियों को गिरफ्तार किया गया था। इनमें अलीगढ़ स्थित पीएसी की 45वीं वाहिनी का सिपाही भगवान सिंह शामिल है। वह अभ्यर्थी गजेंद्र सिंह के स्थान पर परीक्षा देने आया था। दूसरा भगवान सिंह का सहयोग कर रहा मथुरा में उप्र विशेष सुरक्षा बल में तैनात आरक्षी गोविंद सिंह है। शनिवार को गिरफ्तारी के बाद पुलिस मामले को दबाए रही। रविवार को दोनों को जेल भेजने के बाद डीजीपी मुख्यालय को इसका पता चला।
जौनपुर के सरायख्वाजा में फतेहपुर निवासी अस्मित सोनकर को नाम बदलकर दोबारा परीक्षा देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। प्रयागराज के आकाश भारती को कूटरचित दस्तावेजों के जरिए किसी अन्य अभ्यर्थी को परीक्षा दिलाने का प्रयास करने पर दबोच लिया गया। झांसी में बिहार के दो अभ्यर्थी रोहित कुमार पाल और अखलाक अंसारी को प्रश्न पुस्तिका आपस में बदलने पर गिरफ्तार किया गया। झांसी से हमीरपुर के कुरारा निवासी विवेक कुमार को परीक्षा कक्ष में ब्लूटूथ डिवाइस के साथ गिरफ्तार किया गया।
एटा में फिरोजाबाद के अशोक को अपने भाई भानु प्रताप की जगह परीक्षा देते पकड़ा गया। मैनपुरी में आगरा की कोमल बहन उर्मी की जगह परीक्षा देते हुए पकड़ी गई। जौनपुर में आजमगढ़ के प्रमोद कुमार को जन्मतिथि बदलकर परीक्षा में शामिल होने पर पकड़ा गया। जौनपुर में साहिल दूसरे अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने का प्रयास करने के दौरान गिरफ्तार हुआ। सुल्तानपुर में कुशीनगर निवासी वशिष्ठ कुमार को दोबारा परीक्षा देने पर पकड़ा गया।
तीसरे दिन बढ़ी उपस्थिति, 70.43 फीसदी ने दी परीक्षा
तीसरे दिन रविवार को 29.57 फीसदी अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। 9,63,671 अभ्यर्थियों के स्थान में 70.43 फीसदी 6,78,767 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। 3,37,647 अभ्यर्थी पहली और 3,41,120 अभ्यर्थी दूसरी पाली में उपस्थित रहे। हालांकि बीते दो दिन की परीक्षा के मुकाबले रविवार को करीब दो फीसदी अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। वहीं 185 अभ्यर्थी संदिग्ध पाए गए, उन्हें परीक्षा देने की अनुमति प्रदान की गयी। उनके दस्तावेजों का उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा गहनता से परीक्षण किया जा रहा है
अंबेडकरनगर: रिश्वत लेते लेखपाल गिरफ्तार, 10 हजार रुपये लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने दबोचा
Sun, 25 Aug 2024 12:08 AM
एंटी करप्शन टीम ने उसे रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। भूमि की पैमाइश के लिए उसने 10 हजार रुपये की मांग की थी।
अंबेडकरनगर जिले के महरुआ थाना क्षेत्र में 10 हजार रुपए की रिश्वत के साथ लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।
लेखपाल जितेंद्र कुमार वर्मा पर आरोप है कि भूमि की पैमाइश के लिए रिश्वत मांगी थी।
इसकी शिकायत के बाद अयोध्या से आई टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
UP Amroha News: मानव अधिकार परिषद संयुक्त संघ के द्वारा जनपद अमरोहा के कस्बा हसनपुर मे सदस्यों को बैठक का आयोजन कर किया गया नियुक्त एवं आईडी कार्डों का वितरण।
Sun, 25 Aug 2024 08:14 AM
अमरोहा। कस्बा हसनपुर के मौहल्ला कोट पश्चिमी पूठ रोड़ निकट आत्माराम कुण्ड़ स्थित मानव अधिकार परिषद के कार्यालय पर आज़ दिनांक -25-08-2024 को एक बैठक का आयोजन सामाजिक कार्यकर्ता अली अहमद सैफी की अध्यक्षता मे किया गया। जिस मे संगठन के मुख्य अतिथि के रूप राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सचिव इंतखाब अली एडवोकेट , शम्स तबरेज अली,तसबीर अब्बास,दानिश सैफी, आदि उपस्थित हुए। संगठन के विषय मे विस्तार से राष्ट्रीय सचिव द्वारा उपस्थित सभी नवनियुक्त सदस्यों को मान अधिकारों के विषय मे बताया गया। और किसी भी विपरीत परिस्थितियों मे शान्ति के साथ विचार-विमर्श से उत्पन्न समस्याओं को कानूनी तौर-तरीकों से सुलझाने की जानकारी दी गई। तथा क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन को इमानदारी से सहयोग करने और सहयोग लेने की अपील की गई। जिसके बाद बैठक के समापन से पूर्व पुराने आवेदन कर्ताओं को नियुक्ति पत्र व आईडी कार्ड वितरण किए गए।
आईडी कार्ड वितरण मे सर्व प्रथम 01-अली अहमद सैफी को पश्चिम बंगाल एवं संयुक्त रूप से उत्तर प्रदेश राज्य की जिम्मेदारी सोंफी गई तथा 02-सेदुल ख़ान को कार्यालय सचिव पश्चिम बंगाल की जिम्मेदारी दी गई। 03-नसरुद्दीन सैफी को जिला मेम्बर,04- मौ0 अफज़ल जिला मेम्बर, 05-शाहिद अहमद जिला मेम्बर, 06-मुराद अली जिला मेम्बर,07-पूरन सिंह राणा जिला मेम्बर,08-अब्दुल अजीज़ आदि को जिला मेम्बर अमरोहा बनाया गया है। तथा उपस्थित अनेकों व्यक्तियों के द्वारा संगठन के द्वारा नि: स्वार्थ भाव से आम जनमानस को अपने मानवाधिकारों के प्रति सचेत एवं जागरूक करने पर सहमति जताते हुए आवेदन फार्म सम्मिट कराए गए हैं।
बैठक की अध्यक्षता के दौरान अली अहमद सैफी ने अपने दोनों राज्यों की जिम्मेदारी से संबंधित नियुक्ति पत्र व आईडी कार्ड प्राप्त कर राष्ट्रीय सचिव इंतखाब अली एडवोकेट को पूर्ण विश्वास दिलाया कि व संगठन की मूल भावनाओं के अनुरूप कार्य करते हुए निकट भविष्य मे संगठन के और अधिक विस्तार हेतु कार्य करेंगे।
आज़ दिनांक -25-08-2024
सिपाही भर्ती परीक्षा का दूसरा दिन: परीक्षा केंद्रों के बाहर लगी कतार, प्रवेश शुरू, सीसीटीवी से हो रही निगरानी
Sat, 24 Aug 2024 09:20 AM
Sipahi Bharti Exam 2024: आज सिपाही भर्ती परीक्षा का दूसरा दिन है। परीक्षा केंद्रों के बाहर सुबह ही अभ्यर्थियों की कतार लग गई है। इसके साथ ही प्रवेश भी शुरू हो गया है। परीक्षा पांच दिनों में पूरी होगी। इसके लिए 48 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इस दौरान प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है। यूपी डीजीपी खुद परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर रहे हैं।
हर राज्य व जिला से ताजा खबरें पाने व भेजने के लिए संपर्क, 9792506246
हमारे चैनल को यूट्यूब पर देखने के लिए गूगल पर टाइप करें, AMMP 24 News live tv
Aftab Khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv
मजलूम की आवाज़
ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें 26 अगस्त के मुख्य और ताजा समाचार –AMMP 24 News live tv
26 August-2024
खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद क
ब्रेकिंग न्यूज़, पढ़ें 24 अगस्त के मुख्य समाचार
26-Aug-2024
08:58 PM, 26-Aug-2024
UP News: सीएम योगी ने विधायक से ली चुटकी… बोले- ‘और बाबूलाल, किस दल में हो’, हंस पड़े सभी नेता; पढ़ें सब कुछ
आगरा में सीएम योगी ने अपने ही विधायक से चुटकी ली। बोले- ‘और बाबूलाल, किस दल में हो’। यह सुनकर सभी नेता हंस पड़े। आगे पढ़ें और जानें पूरा मामला…
08:56 PM, 26-Aug-2024
UP: बरेली के पंजाबपुरा में लोगों ने घरों पर चस्पा किए सामूहिक पलायन के पोस्टर, सोशल मीडिया पर गरमाया मामला
कार्रवाई न होने पर मोहल्ले के लोगों ने अपने घरों पर सामूहिक पलायन के पोस्टर चस्पा कर दिए हैं। इनके वीडियो और फोटो भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट कर दिए हैं।
08:54 PM, 26-Aug-2024
Hathras News: हाथरस में 27 अगस्त 2024 के कार्यक्रम
हाथरस में 27 अगस्त को कई कार्यक्रमों का आयोजन होना है, जिसमें प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं…
08:54 PM, 26-Aug-2024
दो दिन पहले की थी मरने की कोशिश: महिला डॉक्टर ने की आत्महत्या, तीन दिन पहले आए परिणाम से परेशान थी प्रिंसी
मुरादाबाद के छजलेट निवासी प्रिंसी ने दिल्ली स्थित के एक सरकारी अस्पताल से करीब तीन साल पहले एमबीबीएस की परीक्षा पास की थी। वह रामा अस्पताल में रिश्तेदार चिकित्सक दीपांकर के परिसर स्थित आवास पर रहकर पीजी गायनी की तैयारी कर रही थी। तीन दिन पहले आए नीट के परीणाम में अंक कम होने के कारण उसका पीजी में दाखिला नहीं हो पाया, जिसके कारण वह डिप्रेशन में थी।
08:48 PM, 26-Aug-2024
Bulandshahr: दंपती हत्याकांड में इंस्पेक्टर ने बयानों में किया हेरफेर, निलंबित, पढ़िए पूरा मामला
शिकायकतकर्ता ने एसएसपी को शिकायत देकर आरोप लगाया था कि थाना प्रभारी ने आरोपी पक्ष से 1.5 लाख रुपये की रिश्वत लेकर हत्या के मामले को कमजोर किया है। जांच में पता चला कि विवेचना के दौरान पीड़ित पक्ष की ओर से दर्ज कराए गए बयानों में हेर-फेर किया है।
08:42 PM, 26-Aug-2024
UP: जामतारा गैंग संग मिलकर करते थे ठगी, दो अरेस्ट, करोड़ों रुपये का लगाया है चूना; फर्जी खातों में भेजते थे रकम
Azamgarh News: आजमगढ़ की पुलिस ने इन शातिरों की तलाश काफी दिनों से थी। साइबर के कई अपराधों में इनकी संलिप्तता है। शातिर तरीके से ये लोगों को ठगते थे। पैसे का बंटवारा कर उसका एक हिस्सा जामतारा गैंग को भेज देते थे।
08:38 PM, 26-Aug-2024
Saharanpur: दस हजार महिलाओं को ठगने वाला गिरफ्तार, छह जेलों में रह चुका, मां पूर्व ब्लॉक प्रमुख
पुलिस ने दस हजार महिलाओं के साथ ठगी करने वाले मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है। उसका एक साथी पहले ही जेल जा चुका है।
07:58 PM, 26-Aug-2024
वाराणसी में जर्जर मकान की गिरी छत : आवाज सुनते ही बाहर निकले लोग, मलबे में दब गई गृहस्थी; नीचे थीं कई दुकानें
Varanasi News: छत के गिरने की आवास सुनकर आसपास के मकान में रह रहे लोगों में हड़कंप मच गया। हर कोई बाहर निकलकर हादसे के बारे में चर्चा करने लगा।
07:56 PM, 26-Aug-2024
Maharajganj News: बेड पर क्षमता से अधिक मरीज भर्ती, इलाज में परेशानी
मौसम का मिजाज बदल रहा है। इसका असर सेहत पर पड़ रहा है।
07:48 PM, 26-Aug-2024
Maharajganj News: फरार चल रहा डॉक्टर गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
कस्बे के एक अस्पताल में फर्जी चिकित्सक ने गर्भवती का ऑपरेशन कर दिया था।
07:46 PM, 26-Aug-2024
Bijnor: सुबह छह बजे ही खोल दिया ठेका, महिलाओं ने दो सेल्समैन को इतना पीटा कि सब देखते ही रह गए
गांव में सुबह छह बजे ही ठेका खोल देने पर महिलाओं ने दो सेल्समैन की धुनाई कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ कर लिया है।
07:40 PM, 26-Aug-2024
Bareilly News: कब्रिस्तान में लावारिस मिली नवजात बच्ची, जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, हालत नाजुक
बरेली में दिल झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। कैंट थाना क्षेत्र के कब्रिस्तान में नवजात बच्ची पोटली में बंधी मिली। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
07:36 PM, 26-Aug-2024
शातिर चोर गिरफ्तार: दिन में इमारतों की करते थे रेकी, रात में बनाते थे निशान… पुलिस के सामने उगले राज
आरोपियों के कब्जे से चोरी किए हुए लगभग चार लाख रुपये केगहने, 15 हजार रुपये, चोरी करने के उपकरण व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई है।
07:32 PM, 26-Aug-2024
Maharajganj News: मनबढ़ों ने युवक पर हमला कर 1.7 लाख रुपये लूटा
डीजल डालने पहुंचे युवक और उसके दो सहयोगियों पर पंच और रॉड से जानलेवा हमला कर दिया और 1.7 लाख रुपये लूट लिया।
07:31 PM, 26-Aug-2024
Kasganj News: मरीज लेकर अस्पताल जा रही गाड़ी मेनहोल में फंसी, ई-रिक्शा में ले जाना पड़ा अस्पताल
कासगंज में मरीज लेकर अस्पताल जा रही गाड़ी सड़क के बीच में खुले पड़े मेनहोल में फंस गई। इसके बाद मरीज को आनन फानन ई-रिक्शा से अस्पताल ले जाना पड़ा।
07:31 PM, 26-Aug-2024
UP News: यहां दो दिन में मिलीं तीन लाशें, पुलिस भी परेशान; फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वायड की मदद से जांच में जुटी
एटा जिले में दो दिन में तीन अज्ञात लाशें मिली हैं। इससे पुलिस भी परेशान हो उठी। फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वायड की मदद से पुलिस जांच कर रही है। इनकी शिनाख्त कराने की कोशिश कर रही है।
07:30 PM, 26-Aug-2024
UP News: खाना बनाने में हुई देर… तो पति ने की पिटाई; गुस्साई पत्नी ने उठाया ऐसा कदम, किसी ने सोचा भी न था
एटा में खाना बनाने में देर हुई तो पति ने पत्नी की पिटाई कर दी। गुस्साई पत्नी ने विषाक्त पदार्थ खा लिया। घरवालों ने अस्पताल में भर्ती कराया।
07:30 PM, 26-Aug-2024
‘गोविंदा आला रे… :’ BHU में मटकी फोड़ आयोजन, महिला महाविद्यालय में छात्राएं बनीं श्रीकृष्ण-राधा; लीला का मंचन
Varanasi News: छात्र-छात्राओं ने मिलकर बीएचयू परिसर में यह आकर्षक आयोजन किया। देर रात प्रभु के जन्मोत्सव के बाद विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा।
07:28 PM, 26-Aug-2024
Baghpat: 6.06 लाख के गबन में प्रबंधक समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज, सोना गिरवी रखती है कंपनी
छह लाख के गबन के आरोप में फाइनेंस कंपनी के प्रबंधक समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
07:25 PM, 26-Aug-2024
गंगा मां की कसम: घाट पर छोटे भाई ने बड़े को मारी गोली, भाभी व पिता से की थी बदसलूकी, दोनों में हो गया था विवाद
संभल में छोटे भाई ने बड़े को पारिवारिक विवाद के बाद गोली मार दी। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। पता चला है कि आरोपी ने भाभी और पिता से बदसलूकी की थी।
07:10 PM, 26-Aug-2024
पुलिस की लापरवाही : पूर्व प्रधान के शव को लावारिस बता भेजा पोस्टमार्टम को, परिजनों ने किया चक्काजाम; नोकझोंक
Azamgarh News: आजमगढ़-फैजाबाद मार्ग पर भीषण चक्काजाम की सूचना पर कप्तानगंज थाना की पुलिस के साथ बड़ी संख्या में फोर्स भी पहुंच गई। ग्रामीणों और परिजनों ने बताया कि पूर्व प्रधान के लापता होने की सूचना पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने इसे दर्ज भी किया था, बावजूद इसके पूर्व प्रधान की डेड बॉडी को लावारिस बता देना, बड़ी लापरवाही है।
07:09 PM, 26-Aug-2024
VIDEO : कुत्ता और ऑटो को बचाने के चक्कर में पलटी बाइक, दो पुलिसकर्मी घायल; एक गंभीर
कुत्ता और ऑटो को बचाने के चक्कर में पलटी बाइक, दो पुलिसकर्मी घायल; एक गंभीर
07:06 PM, 26-Aug-2024
Maharajganj News: खाई में गिरी कार, गोरखपुर के युवक की मौत
नेपाल के पाल्पा में खाई में कार गिरने से गोरखपुर के युवक की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए।
07:05 PM, 26-Aug-2024
Sambhal: सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर उपलब्ध कराने का झांसा देकर ठगी की कोशिश, तीन के खिलाफ केस दर्ज
संभल में सिपाही भर्ती परीक्षा के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पूरे प्रकरण की जांच बड़े स्तर से करवाई जा रही है।
06:46 PM, 26-Aug-2024
UP New: नरभक्षी तेंदुआ… मुंह लग चुका इंसान का मांस, एक माह में तीन लोगों को मार चुका, पिंजरा-कैमरे सब बेकार
तेंदुआ नरभक्षी हो चुका है। उसके मुंह इंसान का मांस लग गया है। उसने बकरी को मारकर छोड़ दिया, उसका मांस नहीं खाया। आशंका है कि वह फिर से किसी इंसान पर हमले की फिराक में है।
06:44 PM, 26-Aug-2024
Maharajganj News: खेत की सिंचाई कर रहे किसान पर तेंदुए ने किया हमला
जंगल के किनारे सटे गांव रामनगर के पोखरहवा टोले के पास सब्जी के खेत
06:00 PM, 26-Aug-2024
Firozabad News: लोगों को चपेट में ले रहा वायरल बुखार, घट रही प्लेटलेट्स; ब्लड बैंक में बढ़ी डिमांड
सुहागनगरी में वायरल बुखार लोगों को चपेट में ले रहा है। लोगों की प्लेटलेट्स घट रही हैं। ब्लड बैंक में डिमांड बढ़ी है।
05:59 PM, 26-Aug-2024
अयोध्या : चेहल्लुम के शाही जुलूस में अंजुमनों ने की नौहाख्वानी व सीनाजनी
चेहल्लुम के शाही जुलूस में कर्बला के 72 शहीदों को याद किया गया। जुलूस में भारी संख्या में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग अजादार शामिल रहे।
05:52 PM, 26-Aug-2024
Shri Krishna Janmashtami : द्वापर जैसा मिलेगा जन्माष्टमी पर योग, मंगलवार रात्रि 2.20 बजे तक है अष्टमी
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर इस बार अद्भुद संयोग मिल रहा है। यह योग द्वापर में भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के दौरान बने योग से काफी मिल रहे हैं। संगमनगरी में जन्माष्टमी की चारों तरफ धूम है। प्रतापगढ़ के मनगढ़ स्थित भक्तिधाम मंदिर से लेकर प्रयागराज में इस्कॉन मंदिर, रूप गौड़ीय मठ सहित विभिन्न मंदिरों में आकर्षक झांकियां सजाई गई हैं।
05:52 PM, 26-Aug-2024
VIDEO : अतरौली के नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मंदिर में सजावट करते भक्त
अतरौली के नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मंदिर में सजावट करते भक्त
05:43 PM, 26-Aug-2024
Jalaun: घर में अकेली छात्रा ने फंदा लगाकर जान दी, परिजनों में मचा कोहराम
यूपी के जालौन जिले में छात्रा की आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
05:42 PM, 26-Aug-2024
UP News: बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे… सीएम योगी ने कहा- राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा बांग्लादेश में देख रहे हैं न, वो गलतियां यहां नहीं होनी चाहिए।
05:42 PM, 26-Aug-2024
UP: मायावती बोलीं – रिटायरमेंट का अभी इरादा नहीं… मेरे बीमार होने की खबरें फेक न्यूज
बसपा सुप्रीमो मायावती ने सक्रिय राजनीति से रिटायर होने की खबरों का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि अंतिम सांस तक बहुजन मिशन के लिए काम करती रहूंगी।
05:35 PM, 26-Aug-2024
Farrukhabad: चीन के मांझा से प्रशिक्षु डी-फार्मा के छात्र की गर्दन कटी, अस्पताल में भर्ती
फर्रुखाबाद जिले में गैस एजेंसी से घर लौटते वक्त कायमगंज के पास एक प्रशिक्षु डी-फार्मा छात्र की गर्दन चीन के माझा से कट गई। पीड़ित लहूलुहान हालत में घर पहुंचा। उसके बाद उसने लोहिया अस्पताल में इलाज कराया।
05:35 PM, 26-Aug-2024
Kushinagar News: दो पक्षों में हो रहा था विवाद, पुलिकर्मी पहुंचा सुलझाने-वर्दी फाड़ युवती ‘खाकी’ से ही भिड़ गई
19 अगस्त रक्षाबंधन के दिन सिधुआ मंदिर में दर्शन व मेला लगा था। किसी बात को लेकर को पक्षों में विवाद होने लगा। पास की पुलिस चौकी से सिपाही विवाद छुड़ाने पहुंचा। एक पक्ष के युवक व युवती पुलिस से ही भिड़ गए। सिपाही की वर्दी ही फाड़ दी। वडियो वायरल हो गया।
05:31 PM, 26-Aug-2024
Maharajganj News: बृद्धा के सिर पर पेड़ की डाली गिरने से मौत
कस्बे के सबयां दक्षिण टोला निवासी एक वृद्ध महिला सोमवार सुबह बगीचे में गई थीं।
05:28 PM, 26-Aug-2024
UP News: ट्रेन के सामने आया युवक, टुकड़ों में बिखर गया शरीर; देखकर चीख उठे घरवाले
मैनपुरी में एक युवक ट्रेन के सामने आ गया। इससे उसका शरीर टुकड़ों में बिखर गया। खबर मिलने पर रोते बिलखते पहुंचे घरवालों ने देखा तो चीख उठे।
05:26 PM, 26-Aug-2024
Sultanpur: चचेरे भाई के साथ बाजार में खरीदारी करने गए युवक को गोली मारी, कहासुनी के बाद झोंका फायर
सुल्तानपुर जिले के सेमरीबाजार स्थानीय कस्बा में मामूली कहासुनी के बाद युवक को गोली मार दी। गोली युवक के गले में लगी। उसे रेफर कर दिया गया है।
05:25 PM, 26-Aug-2024
AMU: मेडिकल में इमरजेंसी सेवा ठप, जूनियर डॉक्टर अघोषित हड़ताल पर, हताश होकर लौट रहे मरीज
जूनियर डॉक्टर की अघोषित हड़ताल से बेखबर दूरदराज से आए मरीजों और तीमारदारों को इमरजेंसी सेव ठप होने से निराशा हुई। मौजूद कुछ जूनियर डॉक्टरों से तीमारदारों ने प्रार्थना की कि उनके मरीज को भर्ती कर लें, लेकिन वह मना करके वहां से चले गए। और पढ़ें
05:24 PM, 26-Aug-2024
Bijnor: जीजा अपने जीजा के साथ आया, बहाने से साली को कार में ले गया और नशीली दवा देकर किया सामूहिक दुष्कर्म
एक जीजा अपने जीजा के साथ आया और किशोरी को बहलाकर अपने साथ ले गया। नशीला पदार्थ देकर दोनों ने सामूहिक दुष्कर्म किया।
05:17 PM, 26-Aug-2024
Varanasi News: बोले DRM, यूनिफाइड पेंशन स्कीम से 2004 के बाद रेल सेवा में आए रेल कर्मियों में खुशी
Varanasi News: पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के डीआरएम ने एकीकृत पेंशन योजना पर विस्तृत तरीके से बातचीत की। उन्होंने रेलवे की सुविधाओं को और विस्तारित करने का आश्वासन दिया। कहा कि यात्रियों की छोटी-छोटी समस्याओं पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।
05:15 PM, 26-Aug-2024
Mainpuri News: सर्दी जुकाम से पीड़ित बालक सहित दो मरीजों की मौत, गंभीर हालत में 33 किए गए भर्ती
मैनपुरी में सर्दी जुकाम से पीड़ित बालक सहित दो मरीजों की मौत हो गई। वहीं गंभीर हालत में 33 मरीजों को भर्ती किया गया है। अस्पतालों में लगातार मरीजों की भीड़ रही है।
05:14 PM, 26-Aug-2024
Bulandshahr: पाइप चोरी के मामले में भाकियू ऑल इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत पांच गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
आरोपियों ने चोला क्षेत्र के गांव बंचावली से हर घर पेयजल योजना के पाइप चोरी किए थे। पुलिस ने मामले में भाकियू ऑल इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष की फैक्टरी से चोरी के पाइप बरामद किए।
05:07 PM, 26-Aug-2024
Mainpuri News: खेत पर काम कर रहे किसान को सांप ने डसा… कुछ ही देर में हो गई मौत
मैनपुरी में खेत पर काम कर रहे किसान को सांप ने डस लिया। जब तक घरवाले उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, तब तक उसकी मौत हो गई।
04:59 PM, 26-Aug-2024
VIDEO : सीएम योगी ने ब्रजवासियों को दी रोप-वे की सौगात, राधारानी के दर्शन होंगे आसान
सीएम योगी ने ब्रजवासियों को दी रोप-वे की सौगात, राधारानी के दर्शन होंगे आसान
10:56 AM, 26-Aug-2024
Baghpat: सरोरा की मोहब्बत के ‘दरिया’ में बह गया झगड़ों का ‘सैलाब’
सरोरा एक ऐसा गांव है, जहां 20 साल से कोई लड़ाई झगड़ा थाने नहीं पहुंचा है। यहां बुजुर्ग ही बैठकर हर मसला सुलझा लेते हैं।
10:55 AM, 26-Aug-2024
मुश्किल में सफर: कोच नए, रिजर्वेशन का सिस्टम पुराना; बुजुर्गों को नहीं मिल रहा लोअर बर्थ
ट्रेनों में नए कोच जोड़े जा रहे हैं, लेकिन रेलवे के रिजर्वेशन सिस्टम में अपडेट नहीं हो रहा है। ऐसे में लोअर की जगह अपर बर्थ मिल जा रहा है। जिससे बुजुर्गों को परेशानी हो रही है।
10:53 AM, 26-Aug-2024
VIDEO : अतरौली के गांव नौरथा में इसी ट्रांसफार्मर के फटने से हुई किसान की मौत
अतरौली के गांव नौरथा में इसी ट्रांसफार्मर के फटने से हुई किसान की मौत
10:53 AM, 26-Aug-2024
Kanpur: एसएजी साबरमती एक्सप्रेस के यात्रियों से जुटा रही जानकारी, घटना के संबंध में अहम जानकारी देने की अपील
वाराणसी से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस (19168) 16 अगस्त शुक्रवार देर रात करीब 2:30 बजे बोल्डर से टकराकर पटरी से उतर गई थी। हादसा गोविंदपुरी और भीमसेन स्टेशन के बीच पनकी क्षेत्र में हुआ था।
News Flash 26 अगस्त 2024
‘किसानों को बलात्कारी कहना BJP की किसान विरोधी नीति का सबूत’, कंगना के बयान पर बोले राहुल
- 8:56 PMबीजेपी सांसद कंगना रनौत का बयान देश के करोड़ों किसानों का अपमान है: राकेश टिकैत
- 8:21 PMकंगना रनौत के किसानों पर दिए बयान के खिलाफ कल हरियाणा में विरोध प्रदर्शन करेगी AAP
- 7:43 PMहम साथ लड़ेंगे, जीतेंगे और जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाएंगे- कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल
- 7:24 PMJ-K: 51 सीटों पर लड़ेगी नेशनल कॉन्फ्रेंस, 32 सीटों पर कांग्रेस लड़ेगी चुनाव, सीट शेयरिंग फाइनल
- 7:11 PMJ-K: फारूक अब्दुल्ला से मिला कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल, थोड़ी देर में जारी होगी पहली लिस्ट
- 5:38 PMभारी बारिश के कारण गुजरात में सभी प्राइमरी स्कूल कल बंद रहेंगे: राज्य शिक्षा मंत्री प्रफुल्ल पंशेरिया
- 5:11 PMसंयुक्त किसान मोर्चा ने भाजपा सांसद कंगना रनौत की किसानों पर की गई टिप्पणियों की निंदा की
- 4:37 PMभारत में रहना होगा तो राम और कृष्ण की जय कहना होगा- MP के सीएम मोहन यादव का बयान
- 4:15 PMपार्टी की ओर से बयान देने के लिए कंगना अधिकृत नहीं, मंडी सांसद के बयान से भाजपा ने किया किनारा
- 3:56 PMJ-K चुनाव के लिए BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, PM मोदी, शाह और CM योगी करेंगे प्रचार
- 3:43 PMयह पुरानी मांग थी जिसे स्वीकारा गया, लद्दाख में 5 नए जिले बनने पर सोनम वांगचुक ने जताई खुशी
- 3:32 PMमर्डर केस में बंद एक्टर दर्शन को बेलगाम या बेल्लारी जिला जेल में किया जाएगा शिफ्ट- सूत्र
- 3:03 PMकोलकाता रेप-मर्डर केस: 9 अगस्त को रात 2:45 बजे तक जिंदा थी पीड़िता, फोन पर मैसेज का दिया था जवाब
- 2:39 PMजम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी
- 2:32 PMJ-K चुनाव जीतने के लिए पाकिस्तान या हिजबुल से गठबंधन करेगी कांग्रेस, बोले जीतन राम मांझी
- 2:01 PMजम्मू-कश्मीर BJP चीफ रविंदर रैना की केबिन के बाहर टिकट वितरण को लेकर प्रोटेस्ट
- 1:22 PMरूस ने यूक्रेन पर बड़े पैमाने पर मिसाइल और ड्रोन हमला किया
- 12:36 PMजम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने संशोधित लिस्ट जारी की
- 12:06 PMतालिबान ने सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं के गाने और पढ़ने पर लगाया बैन
- 11:51 AMJ-K में उम्मीदवारों की लिस्ट फिर से जारी करेगी BJP, आज ही सुबह घोषित किए थे 44 नाम
- 11:31 AMगृह मंत्रालय ने लद्दाख में बनाए पांच नए जिले
- 11:20 AMBSP के आत्मसम्मान का फैसला अटल, राजनीति से संन्यास लेने का कोई सवाल नहीं: मायावती
- 11:18 AMJ-K विधानसभा चुनाव: BJP ने बिलावर सीट से निर्मल सिंह की जगह सतीश शर्मा को दिया टिकट
- 10:59 AMकोलकाता कांड: आरजी कर मेडिकल कॉलेज का पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष CBI ऑफिस पहुंचा
- 10:27 AMदिल्ली में अवैध पेड़ कटाई पर विवाद, मंत्री सौरभ भारद्वाज ने LG को दी खुली चर्चा की चुनौती
- 10:12 AMजम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की 44 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
- 9:44 AMJKNC से सीट शेयरिंग पर चर्चा के लिए KC वेणुगोपाल, सलमान खुर्शीद और भरत सोलंकी श्रीनगर के लिए रवाना
- 9:23 AM1995 में कांग्रेस के लोग कहां थे, जब सपा ने मुझ पर हमला कराया था, बोलीं मायावती
- 8:59 AMगुजरात में अगले 3 दिन तक भारी बारिश की आशंका, IMD ने जारी किया अलर्ट
- 8:40 AMBSP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कल, मायावती फिर से चुनी जा सकती हैं राष्ट्रीय अध्यक्ष
- 8:18 AMनांदेड़ से कांग्रेस सांसद वसंतराव चव्हाण का निधन, हैदराबाद के हॉस्पिटल में चल रहा था इलाज
- 7:41 AMबांग्लादेश में फिर शुरू हुआ प्रोटेस्ट, झड़प में 40 लोग घायल
- 6:01 AMIMD ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में भारी बारिश की चेतावनी दी
- 2:44 AMअमेरिका ने एयरक्राफ्ट कैरियर स्ट्राइक ग्रुप को मिडिल ईस्ट में तैनात रहने का निर्देश दिया
- 12:12 AMजेएमएम के बागी चंपाई सोरेन कोलकाता पहुंचे, सुबह दिल्ली आकर बीजेपी के आला नेताओं से मिलेंगे
- 12:10 AMहरियाणा कांग्रेस स्क्रीनिंग पैनल आज विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों को करेगी शॉर्टलिस्ट
- 12:08 AMभारत-सिंगापुर मंत्रिस्तरीय गोलमेज सम्मेलन का सिंगापुर में आज दूसरा दौर
ब्रेकिंग न्यूज़, पढ़ें 24 अगस्त के मुख्य समाचार
24-Aug-2024
11:20 PM, 24-Aug-2024
पुलिस भर्ती परीक्षा : दूसरे दिन 1503 अभ्यर्थी रहे गैरहाजिर
पुलिस भर्ती परीक्षा : दूसरे दिन 1503 अभ्यर्थी रहे गैरहाजिर
11:17 PM, 24-Aug-2024
Agra News: बीमारियों से चार दिन में सात मरीजों की मौत
बीमारियों से चार दिन में सात मरीजों की मौत
11:16 PM, 24-Aug-2024
Barabanki: घर में घुस कर नौ साल की बच्ची से दुष्कर्म, सात बजे एफआईआर, 10 बजे मुठभेड़ के बाद पकड़ा
नौ साल की बच्ची के साथ 30 साल के एक युवक ने हैवानियत की। उसके खिलाफ शाम सात बजे एफआईआर दर्ज की गई और 10 बजे मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
11:14 PM, 24-Aug-2024
Lucknow News: विद्यालय लाला बोझा में अक्सर लटका रहता ताला
बाढ़ व बरसात के कारण जमुनहा क्षेत्र के विद्यालयों में अक्सर पढ़ाई नहीं हो पा रही है। वहीं त्योहार के अवकाश की वजह से पढ़ाई व्यवस्था प्रभावित रही। ऐसे में जब मौसम सामान्य है, तब भी शिक्षक विद्यालय में ताला डालकर नदारद हैं।
11:14 PM, 24-Aug-2024
Balrampur News: पहले दिन 1839 परीक्षार्थियों ने किया निशुल्क सफर
पहले दिन 1839 परीक्षार्थियों ने किया निशुल्क सफर
11:14 PM, 24-Aug-2024
Unnao News: वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो दोस्तों की मौत
वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो दोस्तों की मौत
11:13 PM, 24-Aug-2024
Agra News: दीवानी में जलनिकासी के प्रबंध कराएगी नगर पालिका
दीवानी में जलनिकासी के प्रबंध कराएगी नगर पालिका
11:12 PM, 24-Aug-2024
Lucknow News: साहब, पति को दहेज हत्या में फंसाया है, जांच करवा दीजिए
साहब, पति को दहेज हत्या में फंसाया है, इसकी जांच करवा दीजिए। शनिवार को थाना समाधान दिवस में मल्हीपुर के लालबोझा निवासी लक्ष्मी देवी पत्नी पारस नाथ ने कहा कि दो अगस्त को उसकी देवरानी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।
11:12 PM, 24-Aug-2024
Unnao News: एसपी कार्यालय के पास किशोरी से दुष्कर्म, सात दिन तक घटना को दबाए रही पुलिस
एसपी कार्यालय के पास किशोरी से दुष्कर्म, सात दिन तक घटना को दबाए रही पुलिस
11:12 PM, 24-Aug-2024
Lucknow News: कल जन्मेंगे कन्हैया, तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप
कल जन्मेंगे कन्हैया, तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप
11:12 PM, 24-Aug-2024
Bulandshahar News: जिले में होगा इलेक्ट्रिक बसों को संचालन
जिले में होगा इलेक्ट्रिक बसों को संचालन
11:09 PM, 24-Aug-2024
Agra News: अधिशासी अभियंता और एसडीओ की कार का चालान
अधिशासी अभियंता और एसडीओ की कार का चालान
11:08 PM, 24-Aug-2024
Bulandshahar News: ट्यूबवेल पर जा रहे युवक को पीटा
ट्यूबवेल पर जा रहे युवक को पीटा
11:06 PM, 24-Aug-2024
अंबेडकरनगर: रिश्वत लेते लेखपाल गिरफ्तार, 10 हजार रुपये लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने दबोचा
एंटी करप्शन टीम ने उसे रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। भूमि की पैमाइश के लिए उसने 10 हजार रुपये की मांग की थी।
11:05 PM, 24-Aug-2024
Agra News: अवैध रूप से संचालित दो क्लीनिकों पर चस्पा किया नोटिस
अवैध रूप से संचालित दो क्लीनिकों पर चस्पा किया नोटिस
11:04 PM, 24-Aug-2024
Varanasi News: झूलसे संविदा कर्मी की मौत, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन; ट्रांसफार्मर बनाते समय हुआ था हादसा
Varanasi News: संविदाकर्मी की मौत के बाद परिजन और ग्रामीण उपकेंद्र पर पहुंचकर धरना-प्रदर्शन करने लगे। घंटों चली बातचीत के बाद लिखित आश्वासन पर परिजन माने। अधिकारियों ने क्षतिपूर्ति का वादा किया है।
11:03 PM, 24-Aug-2024
Bulandshahar News: भादवा गांव के जंगल में मिला महिला का जला हुआ शव
भादवा गांव के जंगल में मिला महिला का जला हुआ शव
11:01 PM, 24-Aug-2024
Agra News: सीएचसी पर कराया गया सिजेरियन प्रसव
सीएचसी पर कराया गया सिजेरियन प्रसव
11:00 PM, 24-Aug-2024
Bulandshahar News: डीबीटी के फोटो अपलोड करने में बुलंदशहर प्रदेश में अव्वल
डीबीटी के फोटो अपलोड करने में बुलंदशहर प्रदेश में अव्वल
11:00 PM, 24-Aug-2024
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का शनिवार को प्रयागराज में हैं। वह करीब पांच बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचे। यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। इसके अलावा वह भगवतपुर, चकिया, महाराणा प्रताप चौराहा स्थित इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के कन्वेंशन सेंटर में आयोजित संविधान सम्मान सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं। राहुल ने कहा कि देश की आबादी के हिसाब से नीतियां बनाई जाएंगी तभी लोगों का भला हो सकता है।