🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें 18–Sep–2024–मंगलवार 🌍🌍🌍🌍🌍🌍गुड मॉर्निंग,खास आपके लिए – AMMP 24 News Live TV 🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬
AMMP 24 News Live TV
🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬
https://ammp24newslivetv.com/?p=9623
Aftab Khan, Human Rights Media Council, AMMP 24 News Live tv, Date 18 Sep 2024
AMMP 24 News Live TV
🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺
UP Mathura News: साध्वी को जिंदा जलाने की कोशिश… हालत नाजुक, महिला अस्पताल में भर्ती; साथ रहने वाला साधु गिरफ्तार
Wed, 18 Sep 2024 05:48 PM
मथुरा में साध्वी को जिंला जलाने की कोशिश की गई। उसकी हालत नाजुक है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ रहने वाले साधु को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
उत्तर प्रदेश के मथुरा में सोमवार की रात एक साध्वी को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की गई। वह अधजली अवस्था में रातभर कुटिया में तड़पती रही। सूचना पर पहुंची पुलिस ने साध्वी को सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने साथ रहने वाले एक साधु हिरासत में लिया है। जांच की जा रही है
यूपी में मुसीबत की बाढ़: 24 घंटे में छह पूड़ी… वह भी सबको नहीं, भोजन के सरकारी इंतजाम नहीं मिटा पा रहे भूख
Wed, 18 Sep 2024 09:22 AM
दूसरों का पेट भरने वाले किसान और मजदूर पेशा लोग बाढ़ के कारण खुद ही भूख से तड़प रहे हैं। प्रशासन इन बाढ़ पीड़ितों को मदद पहुंचाने के बड़े-बड़े दावे कर रहा है। मगर हकीकत कुछ और ही है। प्रशासन की ओर से बाढ़ पीड़ितों को 24 घंटे में एक बार भोजन के पैकेट दिए जा रहे हैं। एक पैकेट में पांच-छह पूड़ी, सब्जी और अचार होता है। हालात यह हैं कि पीड़ितों की संख्या कई गुना ज्यादा होने के कारण पैकेट किसी-किसी को ही नसीब हो रहा है। ऐसे में लोगों को भूखा रहना पड़ रहा है।विज्ञापन
बीते जुलाई माह से ही निघासन, पलियाकलां, धौरहरा तहसील क्षेत्र के अलावा सदर तहसील का फूलबेहड़ व नकहा इलाका बाढ़ की चपेट में है। इधर, बीते शुक्रवार के बाद से इन क्षेत्रों में हालात बदतर हो गए हैं। करीब 250 गांव बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं।
मुख्य सड़कों, संपर्क मार्गों से लेकर गांव के गलियारों और घरों तक में बाढ़ का पानी भरा है। ऐसे में इन गांवों के लोगों के सामने सबसे बड़ी समस्या भोजन और पीने के पानी की खड़ी हो गई है। पानी भर जाने से घरों में रखा सारा अनाज खराब हो गया है। उन्हें पेट दबा कर सोने को मजबूर होना पड़ रहा है।
वाहन देख भोजन की उम्मीद में दौड़ पड़ते बच्चे
तहसील निघासन के गांव गोतेबाज पुरवा में पांच दिन से शारदा नदी की बाढ़ का पानी भरा है। गांव के लोग छतों या खुले में ऊंचे स्थानों पर रह रहे हैं। गांव की फूला, कमरूननिशां, जहाना, उमर, इम्तियाज, सलमान, छंगा और निहाल आदि ने बताया कि खाने की सारी वस्तुएं खत्म हो गई हैं।विज्ञापन
यहां पांच दिन से प्रशासन का कोई नुमाइंदा झांकने तक नहीं आया। किसी तरह एक वक्त का जुगाड़ करके खाना बनाते समय बच्चे घेरकर इंतजार करने बैठ जाते हैं। वहीं कोई चारपहिया वाहन गुजरता है तो बच्चे दौड़कर ललचाई नजरों से देखते हैं। कुछ न मिलने पर वह मायूस होकर लौट जाते हैं।
घरों में घुसा पानी, सड़कों पर भूखे-प्यासे पड़े हैं बाढ़ पीड़ित
पलिया, निघासन, फूलबेहड़, बिजुआ और धौरहरा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवों के लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। घरों में पानी भरा है। छतों और सड़कों पर डेरा जमाए बाढ़ पीड़ितों को भोजन, पानी, प्रकाश और अन्य दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पलिया-भीरा मार्ग पर आवागमन अब तक सुचारू नहीं हो सका है। हालांकि बाइक चालक पूरे दिन जोखिम के बीच से गुजरते रहे। निघासन के गोतेबाज पुरवा के बाढ़ पीड़ित छतों पर और बस्ती पुरवा के ग्रामीण सड़क किनारे पड़े हैं। गांव ग्रंट 12 में शारदा नदी ने कटान तेजी से शुरू कर दिया है।
निघासन तहसील के बाढ़ प्रभवित गांवों के ग्रामीण एक तरफ कुदरत का कहर दूसरी तरफ प्रशासन की बेरुखी का दंश झेल रहे हैं। गोतेबाज पुरवा के लोग छतों पर और बस्तीपुरवा गांव के बाढ़ पीड़ित सड़क किनारे पड़े हैं। इन पीड़ितों का दर्द सुनने वाला कोई नहीं है।
शारदा नदी की बाढ़ का पानी गोतेबाज पुरवा में पांच दिन से भरा है। रास्ते पर आने-जाने के लिए नाव के अलावा दूसरा कोई साधन नहीं है। गांव के लोग छतों पर अपना आशियाना बनाए हैं। बाढ़ पीड़ित फूला, कमरूननिशा, जहाना, उमर, इम्तियाज, सलमान, छंगा और निहाल आदि ने जब अपना दर्द बयां किया तो आंसू छलक पड़े।
बताया कि खाने की सारी वस्तुएं समाप्त हो गईं हैं। एक-दूसरे से सामान मांग कर किसी तरह गुजारा किया जा रहा है। अचानक पानी घरों में भरने से अनाज भी भीग चुका है। पांच दिन से कोई भी झांकने नहीं पहुंचा। बाढ़ पीड़ितों में प्रधान से लेकर प्रशासन तक गुस्सा भरा हुआ है।
बरोठा के मजरा बस्तीपुरवा और नगर पंचायत के मोहल्ला नानक नगर में भी हालात खराब हैं। बरोठा जाने वाले रास्ते पर बाढ़ पीड़ित तीन दिन से पड़े हैं। मनोज ने बताया कि उनका छप्पर वाला पूरा घर पानी में बह चुका है। पिछले महीने बाढ़ आई थी, तब भी कुछ नहीं मिला था। इस बार फिर तीन दिन से सड़क पर हैं। लंच पैकेट मिलना तो दूर कोई हाल जानने तक नहीं आया है। खाना बनाने के लिए सूखी लकड़ियां तक नहीं मिल रहीं हैं। गैस सिलेंडर तो है, लेकिन गैस भराने के लिए पैसा नहीं है। किसी तरह से एक समय का खाना नसीब हो जाता है।
अदलाबाद-निघासन मार्ग पर एक किलोमीटर तक पानी ही पानी
निघासन से अदलाबाद जाने वाले मार्ग पर छीटन पुरवा से कुर्मिन पुरवा तक सड़क पर दो से तीन फुट पानी चल रहा है। सबसे अधिक पानी कटी बगिया के पास है। लोग अपने वाहन जान जोखिम में डालकर निकाल रहे हैं।
एसडीएम का दावा 19 गांव ही प्रभावित
एसडीएम राजीव निगम ने बताया कि शारदा, मुहाना और सुहेली नदी से तहसील क्षेत्र के मात्र 19 गांव जलमग्न हैं, जबकि बल्लीपुर से संकरी गौढी तक गांव के अंदर पानी ही पानी है। पिछले वर्ष भी 14 गांव बाढ़ से प्रभावित दिखाकर शासन को रिपोर्ट भेजी गई थी, लेकिन 80 गांव प्रभावित थे। शायद यही कारण है कि प्रशासन से मिलने वाली सहायता बाढ़ पीड़ितों को नहीं मिल पाती है। तहसील के 19 गांव प्रभावित हैं। सभी जगह लंच पैकेट भेजे जा रहे हैं। – राजीव निगम, एसडीएम
लखीमपुर खीरी जिले में अलग-अलग जगहों पर जंगली जानवरों ने गोवंशों को मार डाला।लौखनियां मजरा जटपुरवा के गो आश्रय स्थल में घुसकर तेंदुए ने गाय को मार डाला। वहीं नीमगांव के लोनपुरवा में किसी जंगली जानवर ने गोवंश को निवाला बनाया है
बाढ़ प्रभावित सभी गांवों में भोजन के पैकेट पहुंचाने के साथ ही अन्य राहत पहुंचाई जा रही है। अगर किसी गांव के बाढ़ पीड़ितों को पैकेट नहीं मिलने की शिकायत है, तो उसे तत्काल दूर कराया जाएगा। – दुर्गा शक्ति नागपाल, डीएम
Bahraich News: बकरी को निवाला बनाकर भाग गया भेड़िया, विधायक महसी ने हाथों में बंदूक लेकर गन्ने के खेतों में की तलाश
Wed, 18 Sep 2024 12:02 AM
Wolf in UP: बहराइच में भेड़िए का कहर अब भी जारी है। भेड़िए ने रात को बकरी को अपना निवाला बनाया। उधर एक अन्य घटना में ग्रामीणों ने सियार को पीटकर मार डाला।
हरदी की ग्राम पंचायत सिसैया चूड़ामणि में सोमवार की रात भेड़िये ने एक बकरी को निवाला बनाया। बकरी को निवाला बनाने से पहले भेड़िया खेतों में भी देखा गया था। हमले की सूचना पर वन टीम मौके पर पहुंची और ड्रोन से सर्च ऑपरेशन चलाया। वहीं विधायक महसी भी पहुंचे और ग्रामीणों के साथ खुद हाथों में बंदूक लेकर गन्ने के खेतों में तलाश की, लेकिन भेड़िया नहीं मिला। घटना के बाद से गांव में हड़कंप की स्थिति है।
सिसैया चूड़ामणि में सोमवार की शाम वन विभाग के ड्रोन में भेड़िया कैद हुआ। इसके बाद उसकी तलाश तेज की गई, लेकिन भेड़िया खेतों में गायब हो गया। रात में भेड़िये ने गांव निवासी रामकिशन के घर पर बंधी बकरी पर हमला किया और उसे मौत के घाट उतार दिया। लोगों को आता देख भेड़िया भाग गया। सूचना पर विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, डीएफओ अजीत प्रताप सिंह आदि मौके पर पहुंचे और भेड़िये की तलाश शुरू की, लेकिन वह नहीं मिला। वन टीम मंगलवार की सुबह से गांव के आसपास तलाश में जुटी रही। रही है। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
Bahraich News: बनेंगे 21 नए आधार पंजीकरण केंद्र, अफसरों से मांगा गया तीन माह का ब्योरा
Wed, 18 Sep 2024 03:36 AM
बहराइच। जिले में आधार कार्ड बनवाने और संशोधन करवाने में लोगों को आ रही समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए डीएम मोनिका रानी ने जिले में 21 नए आधार पंजीकरण केंद्र खोलने का आदेश दिया है। साथ ही संबंधित विभाग से बीते तीन माह में बने आधार कार्डों का ब्योरा तलब किया गया है। वहीं मंगलवार को पयागपुर में लगे कैंप में 100 लोगों ने आधार कार्ड बनवाए। डीएम ने बताया कि आगामी 15 दिनों के अंतराल में सभी नए आधार पंजीकरण केंद्रों का संचालन शुरू कराया जाएगा। इससे लोगों को काफी सुविधाएं मिल सकेंगी।
आधार कार्ड बनवाने के लिए इस समय लोगों को जिले में इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। इस समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए डीएम मोनिका रानी ने नए आधार पंजीकरण केंद्र खोलने के निर्देश अफसरों को दिए हैं। डीएम के स्तर से दिए गए निर्देश के तहत सभी 14 ब्लॉक मुख्यालय व छह तहसील मुख्यालय व कलेक्ट्रेट में एक-एक आधार पंजीकरण केंद्र खोला जाएगा। जबकि बैंक, डाकघर व अन्य जगहों पर जिले में करीब 110 आधार पंजीकरण केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। लेकिन इन जगहों पर नेटवर्क आदि की समस्या को लेकर लोगों को सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। आधार बनवाने के लिए कई दिनों तक लोगों को दौड़ लगानी पड़ रही है।
डीएम मोनिका रानी ने बताया कि सीएमओ, बीएसए, जिला कार्यक्रम अधिकारी समेत संबंधित विभागीय अधिकारियों से इसकी जानकारी मांगी गई है कि उनके विभाग द्वारा लगाए गए आधार पंजीकरण कैंप में बीते तीन माह में कितने आधार कार्ड बन सके हैं। डीएम ने बताया कि आगामी पंद्रह दिनों के अंतराल में नए आधार पंजीकरण केंद्रों का संचालन शुरू करा दिया जाएगा। डीएम ने कहा यदि इस काम में किसी की लापरवाही सामने आएगी तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कैंप में बने 100 आधार कार्ड
पयागपुर में मंगलवार को आधार कार्ड बनाने लिए कैंप लगाया गया। यहां करीब 100 लोगों के आधार कार्ड बनाए गए। उपजिलाधिकारी दिनेश कुमार ने नए आधार कार्डों के बनाने में हो रही दिक्कतों के संबंध में बताया कि पयागपुर विकासखंड में छह सेंटर खोले गए हैं। इनमें तीन लोकवाणी केंद्र भी शामिल है। जहां आधार कार्ड में हुई त्रुटियों को सुधारा जाएगा। जबकि आर्यावर्त ग्रामीण बैंक, पोस्ट ऑफिस और बीआरसी कार्यालय पर नए व पुराने आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं। उपजिलाधिकारी ने बताया कि 18 साल से नीचे आयु वर्ग का नया आधार कार्ड ही वहां बनेगा शेष के लिए जिले पर व्यवस्था की गईं है। ऐसे में आधार कार्ड बनवाने के लिए अब लोगों को जगह-जगह भाग दौड़ नही करनी पड़ेगी।
Amroha News: दहेज के लिए विवाहिता की हत्या में पति गिरफ्तार, भेजा जेल
Wed, 18 Sep 2024 07:41 AM
हसनपुर (अमरोहा)। क्षेत्र के गांव बाईखेड़ा में दहेज के लिए रविवार की रात को पति ने 22 वर्षीय पत्नी मीना की मारपीट और गला घोंटकर हत्या कर थी। मामले में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया था। पति समेत पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव सोहरका निवासी किसान विजयपाल सिंह ने अपनी बेटी मीना की शादी करीब डेढ़ साल पहले क्षेत्र के ही गांव बाईखेड़ा निवासी सुंदर सिंह के साथ की थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले मीना का दहेज के लिए उत्पीड़न कर रहे थे। रविवार की रात को मीना के साथ मारपीट की गई थी और गला दबाकर उसकी हत्या की गई थी। शव पोस्टमार्टम को भेजा गया था। मायके वालों ने पहुंचकर हंगामा किया था आरोप है कि दहेज में ससुराल वाले एक अपाचे बाइक, भैंस और तीन लाख की मांग कर रहे थे। मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता की हत्या कर दी गई। मामले में पति सुंदर, ससुर प्रीतम, सास सुमरति, ननद सविता व अनिल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि फरार चल रहे पति सुंदर को गिरफ्तार कर लिया गया। कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा गया है।
Amroha News: घर में तार जोड़ते समय करंट लगने से किशोर की मौत
Wed, 18 Sep 2024 07:41 AM
आदमपुर (अमरोहा)। घर में तार जोड़ते समय करंट की चपेट में आने से किशोर की मौत हो गई। बिना किसी कानूनी कार्रवाई के शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया है।
यह घटना रहरा थानाक्षेत्र के गांव बरतौरा की है। गांव में किसान नबाव अली का परिवार रहता है। नबाव अली का 14 वर्षीय बेटा अनस गांव में ही सैलून की दुकान पर काम करता था। रोजाना की तरह सोमवार की रात को अनस परिवार के साथ घर में सोया हुआ था। देर रात को वह बल्व जलाने के लिए तार जोड़ रहा था। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना से परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक पांच भाई बहनों में चौथे नंबर का था। कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है।
Amroha News: 10 हजार लोगों को मिलेगा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ, चल रहा सत्यापन
Wed, 18 Sep 2024 07:37 AM
अमरोहा। शहर के 10 हजार लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत आवास मिलेगा। इन लोगों ने आवास के लिए आवेदन किया है। वहीं, नगर पालिका की ओर से आवेदनों का सत्यापन शुरू कर दिया गया है। सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। इसके बाद लाभार्थियों के खाते में आवास बनाने के लिए रुपये आने शुरू हो जाएंगे। उनके मकान बन सकेंगे।
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत 11480 आवास स्वीकृत हुए थे। इनमें करीब दस हजार आवासों का निर्माण पूरा हो चुका है। 9500 लाभार्थियों को तीसरी किस्त जारी हो चुकी है। शेष आवास निर्माण का कार्य लटका हुआ है। इतना ही नहीं नए वित्तीय वर्ष में दस हजार से अधिक लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास बनाए जाने के लिए आवेदन किया है। ईओ डॉ. बृजेश सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी से अब गरीबों के आशियाने का सपना पूरा हो सकेगा। धनराशि के अभाव में आवासों का निर्माण नहीं रुकेगा। साथ ही आवास के लिए आवेदन करने वालों की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। दस हजार से अधिक लोगों ने आवास के लिए आवेदन किए हैं उनकी जांच और सत्यापन चल रहा है। सत्यापन में जो आवेदन सही पाए जाएंगे उनकी डीपीआर तैयार कर स्वीकृति के लिए डूडा परियोजना को को भेजी जाएगी।
आवास के लिए आवेदकों को देने होंगे ये दस्तावेज
ईओ डॉ. बृजेश सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लिए चयनित समस्त पात्र लाभार्थियों जमीन से संबंधित अभिलेख, लाभार्थी एवं परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड की छायाप्रति, बैंक की पासबुक की छायाप्रति और शपथ पत्र आदि अभिलेख देने होंगे। इच्छुक व्यक्ति आवेदन कर सकता है।
ये गांव हुए थे नगर पालिका में शामिल
अमरोहा नगर पालिका का सीमा विस्तार हुआ है, जिसमें 21 ग्राम पंचायतों के 45 गांवों को शामिल किया गया है। जिसमें खालकपुर खुर्द, कलाली, दुर्गपुर, मिलक महमदी, मोहनपुर जानिब जनूबी, अमरोहा देहात, गुलड़िया, अल्हेदादपुर खुर्द, मीरा सराय, सलेमपुर हेमनगर, हुसैनपुर निकट मालीखेड़ा, अली मोहम्मदपुर, मोहम्मदपुर नवादा, मसूदपुर, पंडकी, चक पंडकी, रायपुर खुर्द, रामपुर घना, दासीपुर, पचोकरा मेहरबान अली, उमरपुर, केशीपुर, ऐवजाबाद, पिलक सराय, नाजरपुर खुर्द, पट्टी रायपुर कलां, रायपुर कलां, उक्सी, अहोई, मिलक बिकनी, हाशमपुर, माहुबा, सादुल्लापुर, दाउदसराय, पंजू सराय, निमाजपुर गरवी, जलालपुर नारायन, फाजलपुर, रजाकपुर, मोहम्मदपुर भूड़, अकबरपुर पट्टी, मोहम्मदपुर जट्टी, फरीदपुर घोसी, मकनपुर कस्बा ययद, चकगढ़मला शामिल हैं।
पीएम आवास योजना के तहत जो आवेदन आए हैं उनकी जांच कराई जा रही है। सत्यापन के दौरान जो पात्र मिलेगे, उनकी फाइल आगे बढ़ेगी। लक्ष्य के अनुसार डीपीआर तैयार कर स्वीकृति के लिए शासन को भेजी जाएगी।-ईओ डॉ. बृजेश सिंह
Bahraich News: बाढ़ के पानी में डूबा युवक, एक लापता
Wed, 18 Sep 2024 04:02 AM
मिहींपुरवा/फखरपुर/खैरीघाट (बहराइच)। खैरीघाट में दो दिन से लापता राधेश्याम कश्यप (42) का शव मंगलवार की सुबह बांध किनारे बाढ़ के पानी में उतराता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वहीं, पटसिया गांव निवासी युवक सोमवार की शाम तालाब में अपनी नाव ढूंढ़ने गया था। इस दौरान वह लापता हो गया। उसके कपड़े, चप्पल आदि तालाब किनारे पड़े मिले। तालाब में उसके डूबने की आशंका से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस उसकी तलाश में जुटी है, लेकिन अभी कुछ पता नहीं चल पाया है
केजरीवाल ने सीएम पद से दिया इस्तीफा; आतिशी ने सरकार बनाने का दावा पेश किया
Tue, 17 Sep 2024 05:52 PM
मुख्यमंत्री पद की दौड़ में कई नाम शामिल थे। इसमें मौजूदा कैबिनेट के सदस्य आतिशी, सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय, कैलाश गहलोत के अलावा पूर्वी दिल्ली लोकसभा के प्रत्याशी रहे कुलदीप कुमार, विधानसभा उपाध्यक्ष राखी बिड़लान समेत दूसरे नाम भी शामिल थे। लेकिन आतिशी के नाम पर मुहर लग गई है।
firozabad blast: ब्लास्ट में पांच की मौत: घरों से निकल खेतों में छिपे, बच्चों की न पत्नी की थी चिंता; बस खुद की जान की थी फिक्र
Tue, 17 Sep 2024 12:34 PM
1 of 9
फिरोजाबाद के शिकोहाबाद के नौशहरा के पास रूकनपुर इलाके में पटाखा गोदाम में विस्फोट ने कई घरौंदों को एक ही पल में उजाड़कर रख दिया। धमाके के बाद पलक झपकते ही कई मकान जमींदोज हो गए। मकानों के अंदर रह रहे लोग मलबे के नीचे दब गए। वहीं इस हादसे में बच्ची समेत पांच लोगों की मौत हो गई। विज्ञापन
2 of 9
हादसा इतना भयावह था कि हर कोई इस धमाके के बाद घरों से बाहर निकलकर अपनी जान बचाने के लिए खेतों की ओर दौड़ पड़ा। न बच्चों की चिंता थी न पत्नी की। चिंता थी तो बस सभी को अपनी-अपनी जान बचाने की। विस्फोट के बाद अचानक से भगदड़ मच गई। लोग मलबे के ऊपर से होकर भाग रहे थे और गिरकर चोटिल भी हो रहे थे।
3 of 9
घटनास्थल पर मौजूद अनिल कुशवाहा ने बताया कि वह परिवार के साथ खाना खा रहे थे। तभी रात सवा दस बजे करीब यह धमाका हुआ। अचानक धमाका होते ही मकान का लिंटर और दीवारें गिर गईं। जब तक वह कुछ समझ पाते। तब तक परिवार के लोग मलबे के नीचे दब चुके थे।
4 of 9
कई लोगों को उसने निकालने का प्रयास किया। इस प्रयास में वह और दो बच्चियां दीक्षा (8) दिव्यांशी (5) बच निकले। बाकी उसकी मां मीरा देवी मलबे के नीचे दबकर तड़पती रहीं। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बिना समय गंवाए राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया। उन्होंने मलबे के नीचे दबी हुई मीरा देवी को किसी तरह बाहर निकाला, लेकिन कुछ ही देर बाद उसने दम तोड़ दिया।विज्ञापन
5 of 9
500 मीटर दूर तक मकानों पर गिरी ईंटें
पटाखा गोदाम में आग लगने के बाद धमाके की तीव्रता इतनी जबरदस्त थी, कि घटनास्थल से लगभग 500 मीटर दूरी तक बने हुए मकानों पर पत्थर गिरे। घरों के बाहर खड़े कई वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। मकानों के लिंटर गिर गए। चारों तरफ सिर्फ मलबा ही मलबा पड़ा हुआ था।
6 of 9
200 मीटर दूरी उड़कर गली में गिरी लोहे की एंगल
घटनास्थल से 200 मीटर दूरी पर जाकर लोहे की बड़ी एंगल उड़कर घनी आबादी के बीच गली में जाकर गिरा। सड़कों पर ईंट ही ईंट सड़कों पर पड़ी थीं। कई लोगों की मकानों पर पड़ी सीमेंटेड चादर तक टूट गईं। खिड़कियों के कांच, लकड़ी के दरवाजे बीच में से टूट गए। दहशत इतनी थी कि लोग घरों के बाहर निकलकर अपनी जान बचाकर भाग निकले थे।
7 of 9
लोगों ने पथराव करने का किया प्रयास
घटना के बाद मौके साढ़े दस बजे करीब मौके पर पहुंचे। एक समय ऐसा भी आया, जब गुस्साए लोगों ने पुलिस पर ही पथराव करने का प्रयास किया। गनीमत रही कि इंस्पेक्टर ने अपनी सूझबूझ से पथराव की घटना को समय रहते लोगों को समझाकर टाल दिया।
8 of 9
लखनऊ तक पहुंची पटाखा गोदाम से उठे धमाके की गूंज
हादसा इतना भयावह था कि धमाके की गूंज जनपद फिरोजाबाद और आगरा में ही नहीं, बल्कि लखनऊ तक गूंजी। रात में ही लखनऊ से अधिकारियों के फोन आने शुरू हो गए थे। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिकोहाबाद में हुई इस घटना का संज्ञान लिया है।
9 of 9
साथ ही कठोर कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। अधिकारियों ने राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया था। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र की जांच-पड़ताल करते हुए घटनास्थल से कुछ दूरी पर ही एक खाली जगह भी तलाशी।
Bahracih News : घर से कूड़ा फेंकने निकली महिला को सांड ने पटक-पटक कर मार डाला
Tue, 17 Sep 2024 11:31 AM
बहराइच जिले में एक महिला सुबह कूड़ा फेंकने के लिए घर से निकली थी। इस दौरान सांड ने उस पर हमला कर दिया। सांड ने महिला को तब तक पटका जबत क उसकी मौत नहीं हो गई।
बहराइच जिले में शिवपुर में खैरीघाट थाना के इमामगंज बाजार निवासी महिला मंगलवार की सुबह कूड़ा फेंकने के लिए घर से निकली थी। इस दौरान सांड ने उस पर हमला कर दिया। सांड ने महिला को तब तक पटका जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।
खैतिघाट थाना क्षेत्र के इमामगंज बाजार निवासी कुसुमा देवी (35) मंगलवार की सुबह घर में झाडू लगा रही थी। झाड़ू लगाने के बाद वो घर के बाहर कूड़ा फेंकने निकली थी, इस दौरान पहले से मौजूद सांड ने महिला पर हमला कर दिया। ग्रामीणों के मुताबिक सांड ने महिला को कई बार पटका, जिससे उसका सिर फट गया। शोर सुन पहुंचे परिजनों ने लाठी फटकार कर सांड को भगाया और कुसुमा को सीएचसी नानपारा पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने मौत की पुष्टि कर दी। मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया।
बेटी जस्मीन (18) और एक बेटा समद (13) का रो रो कर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची खैरीघाट पुलिस जांच में जुटी है।
Amroha Good News: 11 करोड़ रुपये से बनेंगी की सड़कें, सुधरेगी तालाबों की सूरत
Tue, 17 Sep 2024 06:34 AM
जिला पंचायत की ओर से 11 करोड़ के कार्यों के प्रस्तावों पर मुहर लग चुकी है। इनकी कार्य योजना तैयार करने के साथ-साथ टेंडर भी जारी कर दिए गए हैं। छह ब्लॉक से जुड़े गांवों में सीसी व नाला निर्माण, खंड़जा भी तैयार किया जाएगा। इसके अलावा तालाब पर भी कार्य कराए जाएंगे। 73 कार्याें की योजना पर जल्द ही कार्य शुरू करा दिए जाएंगे। – जितेंद्र तोमर, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत।
अमरोहा। जिला पंचायत की ओर से गांव-गांव विकास कराए जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। जिले के छह ब्लॉकों के अंतर्गत आने वाले गांवों में सड़क, नाला निर्माण और तालाबों के सौंदर्यीकरण सहित अन्य विकास कराए जाएंगे। इन कार्याें के लिए 11 करोड़ रुपये का बजट जारी होने के बाद टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। अधिकारियों का दावा है कि तैयार कार्ययोजना पर जल्द ही कार्य शुरू करा दिया जाएगा।
जिले अमरोहा के अलावा धनौरा, हसनपुर, गंगेश्वरी, गजरौला और जोया ब्लाॅक हैं। छह ब्लॉकों के अंतर्गत 576 ग्राम पंचायत आती हैं। इनमें 1133 गांव शामिल हैं। कई गांवाें में सड़कों से लेकर नालियों की हालत खस्ताहाल है। साथ ही अन्य विकास कार्य भी ठप हैं। अब जिला पंचायत की ओर से ब्लॉक वार गांवों को चिह्नित किया गया है। इसके तहत 73 कार्यों की योजना तैयार की गई है। पंचम और 15वें वित्त आयोग के तहत विकास कार्य कराए जाएंगे। इसके लिए 11 करोड़ रुपये का बजट पास हो गया है। जिला पंचायत की ओर से पिछले महीने विकास कार्य कराने पर मुहर लगी थी।
धनौरा में 18 तो हसनपुर में 16 गांवों में होंगे कार्य
जिला पंचायत की तैयार की गई 73 कार्याें की योजना में मंडी धनौरा में 18 तो हसनपुर ब्लाॅक के 16 गांवों को चुना गया है। इनमें सीसी, नाला और पुलिया निर्माण कराये जाने हैं। साथ ही खड़ंजा पर लेपिंग का कार्य भी शामिल है। जबकि, जोया के 12, गंगेश्वरी 11, अमरोहा नौ और गजरौला के सात गांवों में कार्य कराए जाएंगे।
यह बड़े कार्य कराए जाएंगे
धनौरा के गांव पतेवा में ईश्वरदेवता मार्ग पर खड़ंजा लेपन निर्माण कार्य 36.93 लाख रुपये, जोया में डिडौली में सिवोरा तिरोह से भूड़ा मंदिर तक खंड़जा मार्ग निर्माण कार्य 37.94 लाख रुपये, धनौरा में हिरना खेड़ी में नीली खेड़ी तक मिट्टी खंड़जा निर्माण कार्य 34.20 लाख रुपये, गजरौला के सिहाली जागीर में संपर्क मार्ग पर लेपन कार्य 35.24 लाख रुपये समेत अन्य कार्य होंगे।
बहादरपुर में तालाब में होगा कार्य
ब्लाॅक अमरोहा के गांव बहादरपुर खुर्द के तालाब का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। यहां पर तरह-तरह के निर्माण कार्य होंगे। यहां खोदाई, दीवार, बर्थ आदि बनेंगे। इसके लिए 12.31 लाख रुपये का बजट पास हुआ है। इसके अलावा अन्य गांवों में तालाब पर कार्य होंगे।
यूपी: बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 24 घंटे में चार मौतें, नेपाली पानी से बहराइच, बाराबंकी और अयोध्या में तबाही
Tue, 17 Sep 2024 03:39 PM IST
Flood in UP: नेपाल में हुई में हुई भारी बारिश का असर नेपाल-भारत सीमा पर सटे जिलों में हुआ। बहराइच, अयोध्या, बाराबंकी आदि क्षेत्रों के गई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पिछले 24 घंटों में चार लोगों की मौत हो गई। इनमें श्रावस्ती, सोनभद्र और फतेहपुर में एक-एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई जबकि इटावा में भारी बारिश से एक व्यक्ति की मौत हो गई। सरकारी आंकड़ों के अनुसार गंगा नदी बदांयू के कछलाब्रिज, गाजीपुर और बलिया में जबकि शारदा नदी लखीमपुर खीरी के पलियाकलां में और घाघरा नदी बाराबंकी के एल्गिन ब्रिज, अयोध्या में बलिया के तुर्तीपार में खतरे के जलस्तर से ऊपर बह रही हैं। बाढ़ से अब तक 41 जिले प्रभावित हुए हैं जबकि पिछले 24 घंटों में 21 जिले बाढ़ की चपेट में आ गए। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में एनडीआरएफ की 14, एसडीआरएफ की 15 और पीएसी की 48 टीमें तैनात की गई हैं।
हर राज्य व जिला से ताजा खबरें पाने व भेजने के लिए संपर्क, 9792506246
हमारे चैनल को यूट्यूब पर देखने के लिए गूगल पर टाइप करें, AMMP 24 News live tv
Aftab Khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv
मजलूम की आवाज़
ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें 18 सितम्बर के मुख्य और ताजा समाचार –AMMP 24 News live tv
18 Sep-2024
खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें
यूपी में भाजपा नेता की हत्या: इसलिए हुआ भाजयुमो नगर अध्यक्ष चरखारी का कत्ल… अंगुलियों पर मिले ऐसे निशान
उत्तर प्रदेश में भाजपा नेता और व्यापारी की हत्या का मामला सामने आया है। चरखारी में एक सप्ताह के अंदर दो व्यापारियों की हत्या से व्यापारियों में आक्रोश है। व्यापारियों ने प्रतिष्ठान बंद रख 48 घंटे के अंदर खुलासे की मांग की।
01:57 PM, 18-Sep-2024
मिर्जापुर पुलिस का एक्शन: मुठभेड़ में इनामी बदमाश गिरफ्तार, स्कूटी सवार युवती से किया था छिनैती का प्रयास
मिर्जापुर जिले में स्कूटी सवार युवती से छिनैती का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बदमाश पर इनाम भी घोषित किया गया था।
01:57 PM, 18-Sep-2024
VIDEO : पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश गिरफ्तार, स्कूटी सवार युवती से किया था छिनैती का प्रयास
पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश गिरफ्तार, स्कूटी सवार युवती से किया था छिनैती का प्रयास
01:57 PM, 18-Sep-2024
High Court : सीजेएम जवाब दें… मर्जी के खिलाफ युवती को कैसे भेजा नारी निकेतन, रिहा करने का आदेश
मामला सिद्धार्थनगर के मोहना थाना क्षेत्र का है। याची आरती ने परिजनों की मर्जी के खिलाफ गांव के ही हेसामुद्दीन के साथ शादी की। इसके बाद विशेष विवाह अधिनियम के तहत विवाह के पंजीकरण का आवेदन किया। नोटिस मिलने पर खफा पिता ने विवाह पंजीकरण के आवेदन के खिलाफ आपत्ति दाखिल की।
01:56 PM, 18-Sep-2024
कमलादेवी बनी आर्यिका अचिंतमती… त्यागा अन्न, दर्शन को उमड़े भक्त
कमलादेवी बनी आर्यिका अचिंतमती… त्यागा अन्न, दर्शन को उमड़े भक्त
01:53 PM, 18-Sep-2024
Kanpur: मूसलाधार बारिश में छत ढहने से वृद्धा की मौत, स्कूल परिसर में जलभराव, बच्चे जूते हाथ में लेकर पहुंचे
Kanpur News: घाटमपुर क्षेत्र में तेज बारिश के बाद कई स्थानों पर गरीबों के कच्चे मकान ढहे गए। इन हादसों में एक वृद्धा की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हुए हैं।
01:52 PM, 18-Sep-2024
अंबेडकरनगर में बढ़ा बाढ़ का दायरा, दो और गांव में चलानी पड़ी नाव
अंबेडकरनगर में बढ़ा बाढ़ का दायरा, दो और गांव में चलानी पड़ी नाव
01:51 PM, 18-Sep-2024
Prayagraj : हादसे में नहीं हुई थी पूर्व रेलकर्मी की मौत, बेरहमी से किया गया था कत्ल, पड़ोसी छात्र गिरफ्तार
आनंद प्रकाश लोको पायलट थे, जिन्होंने कुछ साल पहले वीआरएस ले लिया था। वह करेली में सावित्री गार्डेन के पीछे स्थित मोहल्ले में निजी मकान में अकेले रहते थे। उनकी पत्नी की कुछ साल पहले मौत हो चुकी थी। 21 अगस्त की रात 8:30 बजे के करीब उनका शव घर के भीतर बिस्तर पर अधजली हालत में मिला था। पोस्टमार्टम में करंट से मौत की बात सामने आई थी।
01:49 PM, 18-Sep-2024
Bareilly News: नगर आयुक्त नए… चुनौतियां वही पुरानी, शहर के हर वार्ड की सड़कों पर हैं गड्ढे
बरेली में कार्यभार संभालने के बाद नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य शहर का हाल देखने निकले। उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ संक्षिप्त बैठक भी की। कहा कि सड़कों को गड्ढामुक्त कराएं।
01:46 PM, 18-Sep-2024
UP: रात में आशिक संग ऐसे हाल में मिली पत्नी, पति ने रंगेहाथ पकड़ा, फिर मुकेश ने किया प्रेम विवाह का खौफनाक अंत
मुरादाबाद में युवक ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली। नौ साल पहले दोनों ने प्रेम विवाह किया था। पोस्टमार्टम में पति की लटकने से मौत और पत्नी की गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई है।
01:44 PM, 18-Sep-2024
बलिया में बाढ़ का कहर: गंगा की धारा से टूटा पुल का एप्रोच, गांव का संपर्क टूटा; दहशत में ग्रामीण
बलिया में बाढ़ का कहर दिखने लगा है। बाढ़ से जिले के 27 गांवों की 32 हजार आबादी प्रभावित है। उधर, बुधवार को कोडरहा नौबरार जयप्रकाश नगर पंचायत का टीपुरी गांव में जाने वाले पुल के दोनों साइड का एप्रोच गंगा में बह गया।
01:40 PM, 18-Sep-2024
Hamirpur: वृद्ध की ट्रेन से टकरा कर हुई मौत, शरीर में कपड़े भी नहीं थे, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
Hamirpur News: भरुआ सुमेरपुर कस्बे में वृद्ध की ट्रेन से टकराकर मौत हो गई। मृतक के शरीर में कपड़े भी नहीं थे। इससे ऐसा लगता है…कोई अर्धविक्षिप्त रात में पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया होगा।
01:27 PM, 18-Sep-2024
UP News: यूपी में आयुष की 30 फीसदी सीटें कम हुईं, शिक्षकों व संसाधनों का अभाव
बांदा स्थित आयुर्वेदिक कॉलेज को मान्यता नहीं मिली है। वहीं, शिक्षकों की कमी और संसाधनों के अभाव के चलते 1714 सीटों में से 1211 सीट पर ही दाखिले की अनुमति मिली है।
01:25 PM, 18-Sep-2024
Lucknow: एडिशनल एसपी बन छेड़छाड़ के आरोपी के पिता से मांगी 20 लाख की रंगदारी, बेटे को जेल भेजने की दी धमकी
मामले में आरोपी ने खुद को एडिशनल एसपी बताते हुए 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। न देने पर बेटे को दुष्कर्म के मामले में जेल भेजने की धमकी दी।
01:21 PM, 18-Sep-2024
VIDEO : सोनभद्र के रिहंद बांध के तीन फाटक 20 दिन बाद फिर खुले, उच्चतम स्तर को पार चुका है बांध का जलस्तर
सोनभद्र के रिहंद बांध के तीन फाटक 20 दिन बाद फिर खुले, उच्चतम स्तर को पार चुका है बांध का जलस्तर
01:20 PM, 18-Sep-2024
Prayagraj : महाकुंभ नगर के नाम पर जल्द बनेगा नया जिला, डीएम के अलावा पूरा प्रशासनिक महकमा होगा अलग
इस बार 4000 हजार हेक्टेयर में मेला बसाया जाएगा। महाकुंभ नगर में इस 4000 हजार हेक्टेयर के अलावा भी आसपास की जमीन शामिल की जाएगी। इसका दायरा चिह्नित करने के लिए मेलाधिकारी विजय किरन आनंद की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है।
01:19 PM, 18-Sep-2024
मेरठ में हादसा: पेपर मिल में गत्ते की ढांग के नीचे दबकर सुपरवाइजर मारूफ की मौत, एक घायल
मेरठ के गंगानगर थानाक्षेत्र स्थित एक पेपर मिल में गत्ते की ढांग के नीचे दबकर सुपरवाइजर की माैत हो गई। सुपरवाइजर मारूफ यहां 12 वर्ष से नाैकरी कर रहा था।
01:17 PM, 18-Sep-2024
अलर्ट: सोनभद्र के रिहंद बांध के तीन फाटक 20 दिन बाद फिर खुले, उच्चतम स्तर को पार चुका है बांध का जलस्तर
रिहंद बांध के तीन फाटक फिर से खोल दिए गए हैं। बांध का जलस्तर काफी बढ़ गया है। ऐसे में पानी निकालने के लिए बांध के 6, 7 और 8 नंबर गेट को 10-10 फीट तक खोला गया है।
01:10 PM, 18-Sep-2024
दहला देने वाली घटना: तीन की हत्या… चार को फांसी, जिंदगी के एक निर्णय ने बर्बाद कर दिए आधा दर्जन परिवार
मैनपुरी में मां-बाप और बेटे की हत्या के मामले में चार को फांसी की सजा सुनाई गई है। तीन को पहले पांसी हो चुकी थी। चौथे दोषी को 17 सितंबर को सजा सुनाई गई। जिंदगी के एक निर्णय ने आधा दर्जन परिवार बर्बाद कर दिए
01:01 PM, 18-Sep-2024
झांसी: शादी न करने से नाराज होकर गला घोंटकर की थी युवती की हत्या
शादी कराने के सौदागरों ने शिवाजी नगर में कराया था रिश्ता, एक दिन बाद ही वापस लौट आई युवती, तालबेहट इलाके में हाईवे से बरामद हुआ था शव।
12:56 PM, 18-Sep-2024
Pilibhit News: कमरे में सोने गया था युवक, आधी रात फ्रिज से टका मिला शव, परिवार में मचा कोहराम
पीलीभीत के बरखेड़ा थाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक युवक की मौत हो गई। उसका शव फ्रिज से टिका मिला। परिजनों के मुताबिक करंट लगने से युवक की मौत हो गई है।
12:55 PM, 18-Sep-2024
UP News: आजमगढ़ में पुलिस मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार, पत्नी से अवैध संबंध को लेकर साथी को मारी थी गोली
आजमगढ़ पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसने एक व्यक्ति को गोली मारी थी, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने गोली मारने की वजह बताई है।
12:54 PM, 18-Sep-2024
राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी से भड़के कांग्रेसी : सांसद उज्ज्वल रमण बोले- भाजपा की नीति, नीयत और चेहरा उजागर
कांग्रेसियों ने बुधवार को सिविल लाइंस पत्थर गिरजा घर स्थित धरना स्थल पर प्रदर्शन किया। ध्वस्त कानून व्यवस्था, राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी और फर्जी एनकाउंटर का आरोप लगाते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सांसद उज्ज्वल रमण सिंह ने कहा कि प्रदेश में थानों की नीलामी हो रही है। नेता प्रतिपक्ष लोकसभा राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले केंद्रीय मंत्री का भाजप सरकार संरक्षण कर रही है
12:45 PM, 18-Sep-2024
Lakhimpur Kheri News: गोआश्रय स्थल में तेंदुए ने किया गाय का शिकार, ग्रामीणों में दहशत
News Flash 18 सितंबर 2024
बिहार: नवादा में दबंगों ने 80 घरों में लगाई आग
- 9:30 PMलेबनान: नए धमाकों में अब तक 9 की मौत, 300 घायल
- 8:47 PMलेबनान वॉकी-टॉकी ब्लास्ट: अब तक तीन की मौत, सैंकड़ों घायल
- 8:36 PMलेबनान में हुए नए धमाकों में अब तक 3 की मौत
- 8:04 PMलेबनान में कई जगहों पर फिर हुए धमाके, अब वायरलेस रेडियो सेट में हुए विस्फोट, कई घायल
- 7:31 PMजम्मू कश्मीर: बीजेपी ने निर्दलीय चुनाव लड़ रहे तीन बागी नेताओं को पार्टी से निकाला
- 7:30 PMजम्मू कश्मीर में शाम 6 बजे तक 58.85 फीसदी वोटिंग
- 6:30 PMभारत में मंकीपॉक्स का दूसरा मरीज मिला
- 5:59 PMजम्मू कश्मीर में शाम 5 बजे तक 58.19 फीसदी मतदान
- 5:28 PMसीएम ममता बनर्जी ने बंगाल के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया
- 4:48 PMलेबनान: पेजर ब्लास्ट में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 12 हुई
- 3:50 PMजम्मू कश्मीर: पहले चरण के मतदान में 3 बजे तक 50.65 फीसदी वोटिंग
- 3:43 PMआरजी कर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स और ममता सरकार के बीच आज शाम 6.15 पर मीटिंग होगी
- 2:54 PMदिल्ली: 21 सितंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकती हैं आतिशी
- 2:40 PMवन नेशन वन इलेक्शन पर कोविंद कमेटी की रिपोर्ट को मिली कैबिनेट की मंजूरी
- 2:26 PMहरियाणा: चुनाव जीतने पर महिलाओं को हर महीने 2 हजार रु. देगी कांग्रेस, गारंटी पत्र में किया वादा
- 2:21 PMहरियाणा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी किया गारंटी पत्र
- 2:08 PMसमाजवादी पार्टी में औरंगजेब की आत्मा घुस गई है: UP सीएम योगी
- 1:51 PMजम्मू-कश्मीर की 24 सीटों पर अब तक 41 फीसदी मतदान
- 1:07 PMकोलकाता कांड: जूनियर डॉक्टरों ने बंगाल सरकार को लिखा पत्र, नए सिरे से बातचीत की मांग
- 12:16 PMदिल्ली: करोलबाग में बिल्डिंग ढहने के बाद अब तक 12 लोगों को किया गया रेस्क्यू
- 11:59 AMबंगाल: चेकिंग के दौरान भीड़ ने कोलकाता पुलिस पर किया हमला, एक गिरफ्तार
- 11:38 AMUP: अखिलेश यादव ने हरदोई-मिर्जापुर की बैठक बुलाई
- 11:17 AMकेजरीवाल की सुरक्षा को लेकर संजय सिंह ने जताई चिंता
- 10:45 AMनई दिल्ली: गणेश विसर्जन करने गए 2 लड़के यमुना के तेज बहाव में बह गए
- 10:36 AMचुनाव के बाद BJP का समर्थन कर सकता है इंजीनियर राशिद: उमर अब्दुल्ला
- 10:17 AMदिल्ली: करोल बाग में एक बिल्डिंग का हिस्सा ढहा, कई लोगों के फंसे होने की आशंका
- 10:12 AMराहुल गांधी को आतंकी कहना पाप, उनके परिवार ने देश के लिए कुर्बानी दी: अशोक गहलोत
- 9:58 AMBJP पर भड़के अजय माकन, बोले- उनके सहयोगी राहुल की जुबान काटने पर 11 लाख देने की बात करते हैं
- 9:31 AMलालू परिवार के कारण बदनाम हुआ है बिहार: नित्यानंद राय
- 9:00 AMचेन्नई: पुलिस मुठभेड़ में मारा गया हिस्ट्रीशीटर कक्कथोपु बालाजी
- 8:45 AMमहाराष्ट्र: भिवंडी में गणेश विसर्जन के दौरान पत्थरबाजी, दो गुटों में झड़प
- 8:22 AMराजस्थान: बारां में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान 2 पक्षों में हिंसक विवाद, 13 घायल
- 8:10 AMJ-K: कांग्रेस महासचिव जी ए मीर ने अनंतनाग में किया मतदान
- 7:57 AMसीरिया के कुछ इलाकों में भी फटे पेजर, सामने आए 100 से ज्यादा मामले
- 7:24 AMPM मोदी ने की जम्मू-कश्मीर के लोगों से वोटिंग की अपील
- 7:09 AMजम्मू-कश्मीर की 24 सीटों पर शुरू हुआ मतदान
- 6:59 AMट्रंप ने की कमला हैरिस की सराहना, बोले- हमले के बाद हैरिस ने किया था कॉल
- 6:20 AMवैष्णो देवी भगदड़ मामले पर हाईकोर्ट में होगी सुनवाई
- 6:01 AMPMLA कानून से जुड़ी याचिकाओं पर आज सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
- 6:00 AMअगले हफ्ते पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प
- 5:09 AMहरियाणा: विधानसभा चुनाव के लिए BJP-कांग्रेस आज घोषित कर सकती हैं अपना घोषणापत्र
- 4:12 AMसीएम योगी गाजियाबाद दौरे पर 30 करोड़ रुपये की 16 परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
- 3:55 AMएक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी पर बॉम्बे HC में होगी सुनवाई
- 3:12 AMज्ञानवापी मामले की आज वाराणसी कोर्ट में होगी सुनवाई
- 2:57 AMकोलकाता कांड: नए सिरे से ममता सरकार से बातचीत चाहते हैं प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टर
- 2:33 AMलेबनान पेजर विस्फोट: मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हुई, घायलों की संख्या 4000 तक पहुंची
- 12:11 AMJ-K विधानसभा चुनाव: पहले चरण के लिए मतदान आज, 24 सीटों पर होगी वोटिंग
17 Sep-2024
05:27 PM, 17-Sep-2024
Maharajganj News: जल्द अमीर बनने की चाह ने डुबाया, करोड़पति बनने के लालच में गंवा दिए 45 लाख-केस दर्ज
पीड़ित की तहरीर की मुताबिक, 23 अगस्त 2024 को 5.90 लाख बैंक ऑफ महाराष्ट्रा। 27 अगस्त को 12.84 लाख आईसीआईसी बैंक दम-दम रोड पश्चिम बंगाल। 30 अगस्त को 13.94 लाख रुपये जना बैंक स्माल फाइनेंस इलाहाबाद, 16 अगस्त को चार लाख रुपये यूको बैंक झारखंड पूर्वी में। 4.32 लाख बैंक ऑफ महाराष्ट्रा में जमा किया था। कुल 45 लाख रुपये का फ्राड हुआ है।
05:25 PM, 17-Sep-2024
Muzaffarnagar: गंगनहर में गणेश विसर्जन करते युवक का पैर फिसला, उसके बाद वो कहां गया, कुछ पता नहीं चला
गणेश विसर्जन करते समय बीच गंगनहर में जाकर युवक का पैर फिसल गया और वह बह गया। गोताखोर उसकी तलाश में जुटे हैं।
05:24 PM, 17-Sep-2024
यूपी में विस्फोट: लाइसेंस पटाखा बनाने का…भूरे खां कर रहा था भंडारण, धमाके से दहल गए दिल; पांच छोड़ गए दुनिया
सुहागनगरी में पटाखा गोदाम में भीषण विस्फोट हुआ। भूरे खां के पास पटाखा बनाने का लाइसेंस था। लेकिन वह अवैध रूप से भंडारण कर रहा था। धमाका हुआ तो लोगों के दिल दहल गए। पांच लोग दुनिया छोड़ गए।
05:08 PM, 17-Sep-2024
Aligarh Road Accident: कंटेनर ने कार में मारी टक्कर, दंपती समेत तीन घायल
दीपक शर्मा कार से अपनी पत्नी शिवांगी, एक साल की बेटी समृद्धि के साथ हरदोई जा रहे थे। जैसे ही वह हाईवे पचपेड़ा मोड़ के पास पहुंचे, तभी विपरीत दिशा से आ रही ब्रेड फैक्टरी की कंटेनर गाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसे में पति-पत्नी और उनकी बेटी घायल हो गए।
05:07 PM, 17-Sep-2024
IPS Transfer: बरेली में आईपीएस मानुष पारीक को मिली एसपी सिटी की जिम्मेदारी, एसपी साउथ अंशिका वर्मा
शासन ने आईपीएस मानुष पारीक को एसपी सिटी बरेली नियुक्त किया गया है। आईपीएस अंशिका वर्मा को एसपी दक्षिणी बरेली बनाया गया है।
05:02 PM, 17-Sep-2024
Mahoba: भाजयुमो नगर अध्यक्ष की संदिग्ध हालात में मौत, सिर में गहरे निशान…लूटपाट और हत्या का आरोप, जांच शुरू
Mahoba News: महोबा-चरखारी मार्ग पर करहरा गांव में घायल भाजयुमो नगर अध्यक्ष की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजनों ने लूटपाट व हत्या का आरोप लगाया है। सदर विधायक व सीओ ने अस्पताल में परिजनों से घटना की जानकारी ली है।
04:51 PM, 17-Sep-2024
Firozabad News: ओपीडी में पहुंचे 1331 मरीज… इनमें 450 बुखार से पीड़ित, अस्पताल में खचाखच भरे वार्ड
फिरोजाबाद में मंगलवार को मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में 1331 मरीज पहुंचे। इनमें 450 बुखार से पीड़ित थे। अस्पताल में भर्ती वार्ड खचाखच भरे हैं।
04:49 PM, 17-Sep-2024
snakebite: हाथरस में दो लोगों को सांप ने डसा, रहें अलर्ट, सर्पदंश पर इन बातों का रखें ध्यान
बारिश में सांप काटने के मामले अधिक सामने आते हैं। सांप काटने पर घबराना नहीं चाहिए, क्योंकि हर सांप जहरीला नहीं होता। सर्पदंश पर कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए…
04:48 PM, 17-Sep-2024
Bareilly News: गांधी उद्यान में युवक की खौफनाक करतूत, लड़की के गले पर मारा ब्लेड
बरेली के गांधी उद्यान में एक युवक ने लड़की के गले पर ब्लेड मार दिया। लड़की के चीखने पर लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया। उसे पुलिस के हवाले कर दिया। गनीमत रही कि लड़की को गंभीर चोट नहीं आई।
04:44 PM, 17-Sep-2024
Meerut: योगी करते हैं यूपी की तारीफ, जबकि अपराध की राजधानी बना प्रदेश : प्रमोद तिवारी
कांग्रेस से राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री द्वारा ठोक दूंगा, मिट्टी में मिला दूंगा जैसे शब्द प्रयोग किए जाते हैं। भाजपा का कभी लोकतंत्र में विश्वास ही नहीं रहा, इसलिए ऐसी भाषा का प्रयोग करते हैं।
04:38 PM, 17-Sep-2024
भाजपा नेता की फिसली जुबान, बोले- राहुल को मौत के एक साल बाद मिला भारत रत्न; हमें कोई आपत्ति नहीं
राहुल गांधी की मृत्यु के एक साल बाद उन्हें भारत रत्न मिला, इस पर हमें कोई आपत्ति नहीं। हालांकि, वह कहना राजीव गांधी चाह रहे थे, लेकिन उनके मुंह से राहुल गांधी निकल गया।
04:27 PM, 17-Sep-2024
भीषण विस्फोट: एक दर्जन मकान जमींदोज… चंहुओर सिर्फ चीखें, पांच की मौत; तस्वीरों में भयावह मंजर
सुहागनगरी में पटाखा गोदाम में विस्फोट हो गया। एक दर्जन मकान जमींदोज हो गए। चंहुओर सिर्फ चीखें सुनाई दे रही थीं। पांच की मौत हो गई। जबकि कई घायल हैं। तस्वीरों में देखें वह भयावह मंजर…
04:23 PM, 17-Sep-2024
UP: अनियंत्रित बस दुकान में घुसी, तीन महिलाओं समेत चार घायल,चालक-परिचालक फरार
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में आज दोपहर एक बड़ा हादसा हुआ। यहां सवारियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर चाय की दुकान में जा घुसी। बस में आगे की सीट पर बैठीं तीन महिलाएं घायल हुई हैं।
04:21 PM, 17-Sep-2024
Sultanpur News : अराजकतत्वों ने तोड़ी महात्मा गांधी की प्रतिमा, ग्रामीणों में आक्रोश, पड़ताल में जुटी पुलिस
सुल्तानपुर में राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी की मूर्ति तोड़ने का मामला सामने आया है। वही मूर्ति तोड़े जाने की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश है।
04:14 PM, 17-Sep-2024
UP: सामूहिक दुष्कर्म से आहत नाबालिग की कीटनाशक पीने से मौत, पिता ने पार की हदें…सबकुछ बेच डाला, जानें मामला
Kanpur News: मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म की धारा व पॉक्सो एक्ट में रिपोर्ट दर्ज की थी। इसके बाद चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इधर घटना और फिर धमकी से आहत नाबालिग ने 31 अगस्त की दोपहर कीटनाशक पी लिया था।
04:13 PM, 17-Sep-2024
Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने एक अक्तूबर तक बुलडोजर कार्रवाई पर लगाई रोक, अखिलेश ने फैसले का किया स्वागत
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को एक बड़ा आदेश पारित करते हुए पूरे देश में एक अक्तूबर तक बुलडोजर कार्रवाई पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने कहा कि सार्वजनिक अतिक्रमण होने की हालत में ही बुलडोजर का इस्तेमाल किया जा सकता है।
04:10 PM, 17-Sep-2024
UP: सपा अध्यक्ष अखिलेश ने दिल्ली की नई मुख्यमंत्री को दी बधाई, बोले – उम्मीद है जनभावनाओं पर खरी उतरेंगी
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिल्ली की नई मुख्मयंत्री आतिशी को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि वह जनभावनाओं को पूरा करेंगी।
04:04 PM, 17-Sep-2024
AMU: सर सैयद अहमद खान के आखिरी पैगाम लिखे शिलापट्ट से टकराई कार, मुकदमा दर्ज
कुछ युवक रात में अपने एक दोस्त की बर्थ डे पार्टी में शामिल होने गए थे। देर रात सभी वापस कॉलेज जा रहे थे। तभी कार बाबे सैयद गेट से जैसे ही डक पांड पर पहुंची, वह अनियंत्रित होकर सर सैयद अहमद खान का अंतिम पैगाम लिखे शिलापट्ट से टकरा गई।
04:03 PM, 17-Sep-2024
अपने हुए पराये: बेटा करोड़पति… वृद्ध आश्रम में सिसक रही मां, भावुक कर देगी ऐसे बुजुर्गों की कहानी
बरेली के बुखारा मोड़ पर समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित वृद्ध आश्रम में कई बुजुर्ग ऐसे हैं, जिन्हें उनके बेटों ने अपने साथ रखने से इनकार कर दिया। इनमें एक बुजुर्ग महिला ने बताया कि उनका बेटा करोड़पति हैं, लेकिन पति की मौत के बाद उन्हें घर में रखने से इनकार कर दिया।
04:02 PM, 17-Sep-2024
मुसीबत की बाढ़: बच्चों को नहीं मिल पा रहा दूध, सब्जी समेत जरूरी सामान की भी किल्लत; ऐसे हैं हालात
लखीमपुर खीरी जिले में पलिया, बिजुआ, निघासन, धौरहरा और फूलबेहड़ इलाकों में बाढ़ से 250 गांवों के लोगों की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं
03:57 PM, 17-Sep-2024
Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने एक अक्तूबर तक बुलडोजर कार्रवाई पर लगाई रोक, अखिलेश ने फैसले का किया स्वागत
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को एक बड़ा आदेश पारित करते हुए पूरे देश में एक अक्तूबर तक बुलडोजर कार्रवाई पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने कहा कि सार्वजनिक अतिक्रमण होने की हालत में ही बुलडोजर का इस्तेमाल किया जा सकता है।
03:53 PM, 17-Sep-2024
UP News: घर में घुसे चोरों ने पांच लाख रुपये का माल समेटा, चार लीटर दूध भी पी गए… दाल-रोटी भी खाई
शाहजहांपुर के मीरानपुर कटरा में चोरी का अजब मामला सामने आया है। चोरों ने एक मकान से नकदी तो चुराई ही, साथ ही घर में रखी दाल-रोटी और चार लीटर दूध भी पी गए।
03:50 PM, 17-Sep-2024
UP: तीन आईपीएस व दो पीपीएस अफसरों के तबादले, मानुष पारिक पुलिस अधीक्षक नगर बरेली बने
यूपी में मंगलवार को तीन आईपीएस व दो पीपीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं। आईपीएस मानुष पारिक को पुलिस अधीक्षक नगर बरेली नियुक्त किया गया है। आईपीएस आंशिका वर्मा प्रभारी एएसपी दक्षिणी बरेली बनाया गया है।
03:45 PM, 17-Sep-2024
Varanasi: सीएम ने रक्तदान शिविर का किया शुभारंभ, वितरित किये फल
सीएम योगी वाराणसी दौरे के दौरान शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल पहुंचे। यहां रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया और मरीजों का हालचाल जाना । सीएम ने मरीजों को फल भी वितरित किया।
03:39 PM, 17-Sep-2024
आगरा में प्रसूता ने ऑटो में दिया बच्चे को जन्म…अस्पताल के गेट पर पहुंच गई थी, नवजात की नहीं बची जान
आगरा में प्रसूता ने ऑटो में दिया बच्चे को जन्म…अस्पताल के गेट पर पहुंच गई थी, नवजात की नहीं बची जान
03:39 PM, 17-Sep-2024
यूपी: बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 24 घंटे में चार मौतें, नेपाली पानी से बहराइच, बाराबंकी और अयोध्या में तबाही
Flood in UP: नेपाल में हुई में हुई भारी बारिश का असर नेपाल-भारत सीमा पर सटे जिलों में हुआ। बहराइच, अयोध्या, बाराबंकी आदि क्षेत्रों के गई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया।
03:30 PM, 17-Sep-2024
शाहजहांपुर में बाढ़: खतरे के निशान के करीब गर्रा नदी, घरों में घुसा पानी; राजकीय मेडिकल कॉलेज
में अलर्ट
शाहजहांपुर में गर्रा नदी का जलस्तर मंगलवार को खतरे के निशान के करीब पहुंच गया। नदी का पानी अजीजगंज डैम रोड पर पहुंच गया। वहीं खन्नौत नदी का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है। कई इलाके बाढ़ से घिर गए हैं।
03:30 PM, 17-Sep-2024
UP: ‘यागी’ के कमजोर होने के बावजूद यूपी में अच्छी बारिश, 20 से40 किलोमीटर की रफ्तार से चलीं हवाएं
यूपी में चक्रवाती तूफान यागी के कारण प्रदेश में 20 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं। बुधवार के बाद मानसून में दोबारा सुस्ती के संकेत हैं।
03:29 PM, 17-Sep-2024
यूपी में ब्लास्ट: एक के बाद एक आईं पांच लाशें…मासूमों के शव देख बेसुध हुई मां, चीत्कारें चीर रहीं थीं कलेजा
फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद के नौशहरा में पटाखा गोदाम में ब्लास्ट में दो बच्चों सहित 5 लोगों की मौत हो गई।
03:22 PM, 17-Sep-2024
अच्छी खबर: अब नौकरी करने वालों को भी मिलेगा बीटेक में दाखिला, 50 KM के दायरे वाली इंडस्ट्री के लोगों का ही लाभ
अब नौकरी करने वालों को भी बीटेक में दाखिला मिलेगा। 50 किमी के अंदर आने वाली इंडस्ट्री के लोगों को ही लाभ मिलेगा। कॉलेज अपने यहां आवेदन लेकर मेरिट से इनका प्रवेश करेंगे।
03:22 PM, 17-Sep-2024
Aligarh News: ई-रिक्शा चालकों ने किया प्रदर्शन, आरटीओ-नगर निगम और पुलिस पर लगाए यह आरोप
आरोप है कि आरटीओ, नगर निगम द्वारा जबरन मारपीट कर ई-रिक्शा जब्त कर टैक्स वसूला जाता है। पुलिस द्वारा उनका उत्पीड़न किया जाता है। ई-रिक्शा के पहिए में जबरन सुआ घोंपकर पंक्चर कर दिया जाता है।
03:20 PM, 17-Sep-2024
गणपति की विदाई में खूब उड़ा गुलाल, डीजे के गानों पर झूमे युवा
गणपति की विदाई में खूब उड़ा गुलाल, डीजे के गानों पर झूमे युवा
03:18 PM, 17-Sep-2024
पीलीभीत में फार्म हाउस के निकट पहुंचा तेंदुआ, इलाके में दहशत
पीलीभीत में फार्म हाउस के निकट पहुंचा तेंदुआ, इलाके में दहशत
02:58 PM, 17-Sep-2024
यूपी: बहराइच के 30 से अधिक गांवों में घुसा बाढ़ का पानी, लोगों ने छतों पर ली शरण, सरयू कर रही है कटान
Flood in these districts of UP: यूपी के बहराइच जिले के एक हिस्से में बाढ़ का कहर है। जिले की मिहींपुरवा, नानपारा व महसी तहसील में सरयू नदी तबाही मचा रही है।
02:58 PM, 17-Sep-2024
आगरा की राम बरात: चांदी के सिंहासन पर निकलेगी 134वें मुकुट की सवारी, इस तारीख को निकलेगी शोभायात्रा
आगरा में राम बरात का महोत्सव मुकुट की सवारी के साथ शुरू होगा। 134वें मुकुट की शोभायात्रा 18 सितंबर को टीला कालीबाड़ी से निकाली जाएगी।
02:57 PM, 17-Sep-2024
Azamgarh: सौतेली मां नहीं थी पसंद, युवती ने दूसरी मंजिल से लगाई छलांग; हाथ-पैर के साथ कमर में फ्रैक्चर
बखरा गांव में 19 वर्षीय अरीबा ने अपनी सौतेली मां के अत्याचार से तंग आकर दो मंजिला मकान से छलांग लगाई। जिससे उसकी हड्डियां टूट गईं और उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती किया गया।
02:56 PM, 17-Sep-2024
भेड़िया प्रभावित गांव में नहीं आ रही बिजली
भेड़िया प्रभावित गांव में नहीं आ रही बिजली
02:56 PM, 17-Sep-2024
Prayagraj Flood : बाढ़ में डूबे सैकड़ों घर, पांच हजार से अधिक लोग हुए बेघर, बनाए गए सात राहत शिविर
पिछले 24 घंटे में फाफामऊ में जलस्तर 1.20 मीटर, छतनाग में 1.20 सेंटीमीटर और नैनी में करीब एक मीटर बढ़ा है। नैनी में अब आधा सेंटीमीटर प्रति घंटा और छतनाग में एक सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से जलस्तर बढ़ रहा है।
02:52 PM, 17-Sep-2024
मायावती का केजरीवाल पर हमला: बोलीं- ये राजनीतिक पैंतरेबाजी है, इसका जनहित से कोई लेना-देना नहीं
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा देना सिर्फ राजनीतिक पैंतरेबाजी है। इसका जनहित से कोई लेना-देना नहीं है।
02:52 PM, 17-Sep-2024
Road Accident: संभल में हुए हादसे में पांच घायल मेडिकल में भर्ती, एक ने दम तोड़ा
संभल में गांव के कुछ लोग सड़क किनारे बैठे थे। तभी सुबह करीब छह बजे एक अनियंत्रित कैंटर ने उनको टक्कर मार दी। हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें परिजन जेएन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे।
02:48 PM, 17-Sep-2024
Prayagraj Flood: खतरे के निशान के पास पहुंचकर स्थिर हुईं गंगा, यमुना की रफ्तार भी थमी, एनडीआरएफ की टीम मुस्तैद
Prayagraj Flood Update : बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत भरी खबर है। गंगा का जलस्तर फिलहाल स्थिर है। सिंचाई विभाग बाढ़ खंड की बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को दोपहर एक बजे तक फाफामऊ में गंगा का पानी घटने लगा है। अब यहां पर 83.94 मीटर पर गंगा बह रही हैं और छह सेंटी मीटर की रफ्तार घट रही हैं। छतनाग में जलस्तर 82.83 मीटर पर बह रही हैं। इसी तरह यमुना का जलस्तर भी घट रहा है। यहां पर फिलहाल जलस्तर 83.69 मीटर पर है
02:48 PM, 17-Sep-2024
UP: मेरठ में ईडी की बड़ी कार्रवाई, देश के नामचीन कारोबारी के कई ठिकानों पर छापेमारी, जान लीजिए नाम
मेरठ शहर के नामचीन उद्यमी के ठिकानों पर मंगलवार सुबह ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने बड़ी कार्रवाई की है। बताया गया कि दो गाड़ियों में पहुंची ईडी की टीम घर में जांच पड़ताल में जुटी है।
02:42 PM, 17-Sep-2024
Prayagraj : मछली मारने गए लोगों की नाव पलटी, लापता 12 लोगों को एनडीआरएफ ने किया रेस्क्यू
थरवई थाना क्षेत्र के धुरवा गांव में मंगलवार को सुबह मछली मारने गए लोगों की नाव गंगा की तेज धारा में पलट गई। तीन नाव पर कुल 12 लोग सवार थे। सभी को कुछ देर बाद सकुशल बाहर निकाल लिया गया।
02:41 PM, 17-Sep-2024
Moradabad: बिजली कर्मी का शव दफ्तर में लटका मिला, छुट्टी लेकर घर जाने की बात कही थी, परिजनों में कोहराम
बिलारी में बिजली कर्मी का शव दफ्तर में लटका मिला। इसकी जानकारी मिलने के बाद आनन-फानन अन्य कर्मी और पुलिस माैके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पता किया जा रहा है कि मृतक दफ्तर कब पहुंचा था।
02:27 PM, 17-Sep-2024
फर्जी दरोगा: फरेंदा में कर रहा था वसूली, संदेह होने पर लोगों ने की ‘पूछताछ’- पिटाई भी की
फर्जी दरोगा: फरेंदा में कर रहा था वसूली, संदेह होने पर लोगों ने की ‘पूछताछ’- पिटाई भी की
02:22 PM, 17-Sep-2024
रामपुर में फायरिंग: गोली लगने से 12वीं के छात्र की माैत.. एक जख्मी, पार्किंग को लेकर हुआ दो पक्षों में संघर्ष
नगलिया आकिल में दो पक्षों में पार्किंग को लेकर विवाद हो गया। इस दाैरान हुई फायरिंग में एक छात्र की माैत हो गई। पुलिस ने माैके पर पहुंच कार्रवाई शुरू कर दी है
01:55 PM, 17-Sep-2024
यूपी में दुस्साहस: महिला दरोगा को बनाया बंधक…केस वापस लेने का दबाव; शोहदे ने 87 बार अलग-अलग नंबरों से की कॉल
लखनऊ के बीबीडी इलाके में दो युवकों ने महिला दरोगा को बंधक बना लिया। शोहदे पर दर्ज एफआईआर को वापस लेने का दबाव बनाया। विरोध पर जान से मारने की धमकी दी।
01:51 PM, 17-Sep-2024
Azamgarh News: सौतेली मां की प्रताड़ना से परेशान युवती ने उठाया खतरनाक कदम, दो मंजिले मकान से लगाई छलांग
बखरा गांव निवासी अनीस कुरैशी उर्फ नाटे की 19 वर्षीय पुत्री अरीबा ने मंगलवार की सुबह घर की छत से छलांग लगा दी।
01:36 PM, 17-Sep-2024
Varanasi: सीएम योगी के वाराणसी दौरे का दूसरा दिन, बोले- पहले वरूणा फिर असि नदी का करेंगे विकास
सीएम योगी के वाराणसी दौरे का दूसरा दिन, भक्ति और साधना से शुरू हुआ सीएम ने बाबा कालभैरव के दरबार में हाजिरी लगाई और बाबा विश्वनाथ के दर पर मत्था टेका
01:32 PM, 17-Sep-2024
UP: सुलगती रही अशांति की चिंगारी… शांति समिति की बैठकों में भी माहौल नहीं भांप सके अफसर; देखें तस्वीरें
बरेली के संवेदनशील जोगी नवादा मोहल्ले में अशांति की चिंगारी सुलगती रही, पर पुलिस इसे भांपने में नाकाम रही। शांति समिति की बैठकों के नाम पर रस्म अदायगी की जाती रही। लोगों के दिल में भरे गुबार का आकलन खुफिया तंत्र भी नहीं कर सका
01:26 PM, 17-Sep-2024
बदायूं में बाढ़: स्कूल-पंचायत भवन में घुसा रामगंगा का पानी, शाहजहांपुर मार्ग बंद; गंगा खतरे के निशान से ऊपर
बदायूं जिले के दातागंज क्षेत्र में रामगंगा नदी उफान पर बह रही है। बाढ़ की चपेट में इलाके के कई गांव आ गए हैं। स्कूल और पंचायत भवनों में भी पानी भर गया है। वहीं गंगा नदी का जलस्तर सोमवार को खतरे के निशाने से ऊपर पहुंच गया, जिससे तटवर्ती गांव टापू बन गए हैं।
01:26 PM, 17-Sep-2024
यूपी में एक ट्रेन पलटाने की साजिश: घटनास्थल पर मिला ये चौंकाने वाला सामान, गिट्टियों वाली जगह से 20 कदम दूर…
यूपी के गाजीपुर सिटी स्टेशन के पास गेट नंबर 27-28 के बीच रखे लकड़ी के टुकड़े की घटना को लेकर दिल्ली तक के अधिकारी गंभीर हो गए हैं।
01:25 PM, 17-Sep-2024
बदायूं में स्कूल और पंचायत भवन में घुसा बाढ़ का पानी, शाहजहांपुर मार्ग बंद
बदायूं में स्कूल और पंचायत भवन में घुसा बाढ़ का पानी, शाहजहांपुर मार्ग बंद
01:14 PM, 17-Sep-2024
Aligarh News: वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्य दबोचे, इन जगहों से चोरी किए दोपहिया वाहन
आरोपियों ने अपने नाम अदीब निवासी हड्डी गोदाम, फैज निवासी ख्वाजा चौक, अरबाज निवासी जंगलगढ़ी, आमिर निवासी सराय मियां थाना देहलीगेट, शाकिर निवासी मोहल्ला मखदूम नगर कोतवाली नगर के रूप में बताई है।
01:13 PM, 17-Sep-2024
: अलीगढ़ में दबोचे गए चोर गिरोह के पांच सदस्य, आठ दो पहिया वाहन बरामद
अलीगढ़ में दबोचे गए चोर गिरोह के पांच सदस्य, आठ दो पहिया वाहन बरामद
12:58 PM, 17-Sep-2024
वंदे भारत की रफ्तार: सुपर फास्ट ट्रेनों के मुकाबले 2.15 घंटे कम लेगी समय, इतनी देर में पहुंचे आगरा से बनारस
आगरा से बनारस का सफर अब और भी कम समय में तय कर सकेंगे। वंदे भारत किसी भी सुपर फास्ट ट्रेन के मुकाबले आगरा से बनारस पहुंचाने में 2.15 घंटे कम समय लेगी