🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇵🇾🇵🇾🇵🇾सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें 20–Sep–2024–शुक्रवार 🌍🌍🌍🌍🌍🌍गुड मॉर्निंग,खास आपके लिए – AMMP 24 News Live TV 🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬
🇪🇬 🇪🇬 🇪🇬 🇪🇬 🇪🇬 🇪🇬 🇪🇬
https://ammp24newslivetv.com/?p=9625🇷🇺🇷🇺 🇷🇺🇷🇺🇷🇺 🇷🇺🇷🇺Aftab Khan, Human Rights Media Council,AMMP 24 News Live tv, Date ,20 Sep 2024
🇷🇺🇷🇺 🇷🇺🇷🇺🇷🇺 🇷🇺🇷🇺
AMMP 24 News Live TV
🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬
UP News: हनीट्रैप में मौलाना मदनी को फंसाने का मुख्य आरोपी शमशेर गिरफ्तार, महिला को बनाया था जरिया
Fri, 20 Sep 2024 09:54 PM
पुलिस ने हनीट्रैप के मामले में सात साल से फरार चल रहे मुख्य आरोपी हरियाणा के जींद निवासी शमशेर सिंह को गिरफ्तार किया है। उसने एक महिला के जरिये मौलाना मसूद मदनी को फंसाकर जेल भिजवा दिया था।
पकड़ा गया आरोपी। – फोटो
सहारनपुर पुलिस ने हनीट्रैप के मामले में सात साल से फरार चल रहे मुख्य आरोपी हरियाणा के जींद निवासी शमशेर सिंह को गिरफ्तार किया है। शासन से उस पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया। वहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
शुक्रवार को कोतवाली में पत्रकार वार्ता के दौरान सीओ रविकांत पाराशर ने बताया कि हनीट्रैप के वांछित आरोपी हरियाणा के अनूपगढ़ जींद निवासी शमशेर सिंह पुत्र रघुवीर सिंह को पुलिस ने राज्य राजमार्ग-59 स्थित फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 में एक महिला ने जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी के भाई उत्तराखंड के पूर्व राज्यमंत्री मौलाना मसूद मदनी के विरुद्ध देवबंद कोतवाली में दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने उस समय मामला दर्ज करते हुए मौलाना मसूद मदनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन जब पुलिस ने इसकी जांच की तो पूरा प्रकरण हनीट्रैप से जुड़ा निकला।
खुलासा हुआ था कि उक्त महिला हाईप्रोफाइल लोगों से हनी ट्रैपिंग की जरिये ठगी करती है। पैसे न मिलने पर उनके विरुद्ध दुष्कर्म जैसे आरोपों में रिपोर्ट दर्ज कराकर बाद उन्हें ब्लैकमेल करती है। यह भी पता चला था कि महिला और उसका गैंग कई हाईप्रोफाइल लोगों को शिकार बना चुका है। पुलिस ने पूरे प्रकरण में जाल बिछाया और पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया था। जबकि हरियाणा के थाना सदर अनूपगढ़ जींद निवासी मुख्य आरोपी शमशेर सिंह पुत्र रघुवीर सिंह तभी से फरार चल रहा था। उन्होंने बताया कि आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
Amroha News: अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होम, क्लीनिक व पैथलैब सील
Fri, 20 Sep 2024 06:52 AM
कांठ/ठाकुरद्वारा (अमरोहा)।
स्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार को कांठ, कुंदरकी, ठाकुरद्वारा व बिलारी में छापा मारा। अवैध रूप से चल रहा एक नर्सिंग होम, एक क्लीनिक व एक पैथलैब सील की गई। तीनों का पंजीकरण सीएमओ कार्यालय में नहीं है। वहीं कुंदरकी क्षेत्र में तमाम झोलाछाप स्वास्थ्य विभाग की टीम के आने की सूचना पाकर फरार हो गए।
ठाकुरद्वारा सीएचसी अधीक्षक और नोडल अधिकारी डॉ. राजपाल सिंह ने अपनी टीम के साथ कांठ में स्योहारा रोड पर स्थित केजीएन एसके नर्सिंग होम पर छापा मारा। छापे के दौरान नर्सिंग होम में सर्जरी के बाद भर्ती मिलीं दो महिलाओं को कांठ सीएचसी में शिफ्ट किया गया। सीएमओ कार्यालय में पंजीकरण न होने के कारण नर्सिंग होम सील कर दिया गया। वहीं, कुंदरकी के गांव मोहनपुर में संचालित एक पैथोलॉजी लैब पर छापा मारकर सील कर दिया गया है।
डिप्टी सीएमओ डॉ. नरेंद्र चौधरी ने बताया कि गांव मोहनपुर में संचालित इंडियन पैथोलॉजी लैब के संबंध में आईजीआरएस पर शिकायत हुई थी। इसके बाद कार्रवाई करते हुए इस लैब को सील कर दिया गया है। इस लैब का कोई पंजीकरण नहीं था। डॉ. नरेंद्र ने बिलारी के प्राइमरी हेल्थ क्लीनिक को भी सील किया है। टीम को देखकर क्लीनिक संचालक झोलाछाप फरार हो गया लेकिन विभाग ने उसके क्लीनिक पर सरकारी सील लगा दी।
कातिल बाप: नशे में पिता ने एक माह की बेटी को जमीन पर पटकर मार डाला, पत्नी को भी न बख्शा
Fri, 20 Sep 2024 10:10 PM
आरोपी बबलू की पहली पत्नी के निधन के बाद दीपू से शादी हुई थी। पहली पत्नी से दो बेटियां आरुषि (7), कशिश (5) हैं।
पिता ने की बेटी की हत्या – फोटो
पांच दिन पहले दंपती के झगड़े में गिरकर घायल हुई एक माह की नवजात बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई। पत्नी व मायके वालों ने पिता पर बच्ची को पटकने का आरोप लगाया। पुलिस ने घटना वाले दिन आरोपी पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी, पुलिस बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है।
इटावा के समसपुर निवासी इंदल सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी दीपू की करीब तीन साल पहले बबलू से शादी की थी।
Bahraich News: स्कूल जा रहे छात्र पर भेड़िये ने किया हमला
Fri, 20 Sep 2024 05:16 AM
भेड़िया के हमले में घायल बालक।
बहराइच/खैरीघाट। तहसील क्षेत्र महसी में भेड़िये के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बृहस्पतिवार को भेड़िये ने स्कूल जा रहे सरल मिश्रा (10) पर हमला कर दिया। घायल बालक को सीएचसी ले जाया गया जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। हालांकि वन विभाग ने भेड़िये द्वारा हमला किए जाने से इन्कार किया है। विभाग की टीमें सर्च ऑपरेशन व कॉम्बिंग में लगी हुई हैं।
Bahraich News: मुख्य बाजार में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
Fri, 20 Sep 2024 04:24 AM
जेसीबी द्वारा हटाया जा रहा अतिक्रमण व मौजूद अधिकारी।
बहराइच। जिला प्रशासन व नगर पालिका की टीम ने बृहस्पतिवार को शहर के मुख्य बाजार में किए गए अतिक्रमण को बुलडोजर चलाकर ढहा दिया। इस दौरान पालिका प्रशासन द्वारा नोटिस थमाकर आगे अतिक्रमण न करने की चेतावनी भी दी गई।
नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर व नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी प्रमिता सिंह की अगुवाई में बृहस्पतिवार देर शाम शहर के पीपल चौराहा से चौक बाजार घंटाघर तक नालों पर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान पालिका की टीम ने नालों पर अतिक्रमण कर बनवाई गईं बीस दुकानों पर बुलडोजर चलाकर ढहा दिया
हर राज्य व जिला से ताजा खबरें पाने व भेजने के लिए संपर्क, 9792506246
हमारे चैनल को यूट्यूब पर देखने के लिए गूगल पर टाइप करें, AMMP 24 News live tv
Aftab Khan Sampadak
Aftab Khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv
मजलूम की आवाज़
ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें 20 सितम्बर के मुख्य और ताजा समाचार –AMMP 24 News live tv
20 Sep-2024
खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें
06:30 PM, 20-Sep-2024
Pitampura Metro Station: लड़की ने मेट्रो के सामने छलांग लगाकर दी जान, 20 मिनट बाधित रहा परिचालन
हादसे की वजह से 20 मिनट ट्रेन का परिचालन बाधित रहा
09:26 PM, 20-Sep-2024
Baghpat: छह साल की बच्ची से दुष्कर्म कर रहा था हैवान, खी-खी करता बंदरों का झुंड आया और फिर…
छह साल की बच्ची को दूसरे समुदाय का युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और सुनसान जगह ले जाकर गलत काम करने लगा। इसी बीच बंदरों के झुंड ने आकर बच्ची को बचा लिया।
09:23 PM, 20-Sep-2024
जौनपुर : कक्षा आठ की छात्रा से दुष्कर्म का मामला, शिक्षक पर आरोप, पुलिस में मुकदमा दर्ज किया
जौनपुर के नेवढ़िया थाने में गुरू शिष्य परंपरा को कलंकित करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि 14 वर्षीया छात्रा से उसके ही शिक्षक ने धमकी देकर दुष्कर्म किया। पीड़ित पक्ष की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है।
09:22 PM, 20-Sep-2024
Maharajganj News: निर्धारित समय में डेटा फीडिंग का कार्य पूरा करें
जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में विकास और निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक कलक्ट्रेट सभागार में हुई।
09:20 PM, 20-Sep-2024
Maharajganj News: पराली जलाने वालों को नहीं मिलेगी किसान सम्मान निधि
कृषि उद्यान एवं गन्ना सेक्टर की समीक्षा बैठक कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में हुई।
09:16 PM, 20-Sep-2024
Prayagraj : युवक फांसी पर लटका, परिजन बाेले-पुलिस के खदेड़ने पर दी जान
औद्योगिक क्षेत्र के सड़वा पुरा पांडेय निवासी अरविंद प्रजापति (22) ने बृहस्पति देर शाम कमरे के अंदर फंदे पर लटक गया। परिजनों का आरोप है कि काम से लौटते वक्त एक सिपाही ने उसे खदेड़ा था और इसके बाद ही उसने यह कदम उठाया। उधर पुलिस ने सभी आरोपों को गलत बताया है।
09:03 PM, 20-Sep-2024
UP News: भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को तेजाब फेंकने और जान से मारने की धमकी, जानें क्या है वजह
राकेश टिकैत को धमकी देने वाली कॉल की रिकॉर्डिंग पुलिस को दी गई है। आरोपी राकेश के भारत में बांग्लादेश जैसे हालात वाले बयान से खुद को नाराज बता रहा है।
09:01 PM, 20-Sep-2024
Varanasi: गंगा के रौद्र रूप को शांत करने के लिए निषाद समाज ने किया पूजन, आरपी घाट पर जलाए 101 दीप
मोक्षदायिनी के रौद्र रूप को शांत करने के लिए वाराणसी के नाविकों ने हवन पूजन कर महादेव के प्रार्थना की कि गंगा के प्रवाह को शांत करें।दो माह से नौका संचालन बंद है और नाविक समाज के बड़े तबके के सामने आजीविका का संकट खड़ा हो रहा है ऐसे में नाविक समाज अब भोलेनाथ की शरण में है।
08:52 PM, 20-Sep-2024
CM Yogi Adityanath और Samajwadi Party सुप्रीमो Akhilesh Yadav के बीच जारी जंग के पीछे का असली कारण
CM Yogi Adityanath और Samajwadi Party सुप्रीमो Akhilesh Yadav के बीच जारी जंग के पीछे का असली कारण
08:49 PM, 20-Sep-2024
Meerut: प्रेमी के कहने पर व्हॉट्सएप कर दी बिना कपड़ों की वीडियो, युवक ने कर दी वायरल, बदनामी होने पर जान दे दी
16 साल की मासूम छात्रा एक फरेबी के चक्कर में आ गई और आत्महत्या कर ली। मगर पुलिस ने आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलेगी तो ही कुछ करेंगे।
08:41 PM, 20-Sep-2024
Bijnor: ट्रेन से कटकर दो सगी बहनों की मौत, गाड़ी की गति को न भाप सकीं, पलक झपकते ही कुचलते हुए गुजर गई
आंचल (19) और काजल (20) को पता ही नहीं चला कि कब ट्रेन उनके पास आ गई। दोनों बहनों की दर्दनाक मौत हो गई।
08:36 PM, 20-Sep-2024
UP: यूपी में अगले चार-पांच दिन मौसम रहेगा साफ, इसके बाद हो सकती है हल्की से मध्यम बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में दोबारा एक नया कम दबाव का क्षेत्र विकसित हो रहा है जो उत्तर प्रदेश में सितंबर की आखिरी बारिश की वजह बन सकता है।
08:32 PM, 20-Sep-2024
Varanasi: विवादित बयान पर राहुल गांधी के खिलाफ सिगरा थाने में दर्ज हुआ मुकदमा, लगी धारा 152
वाराणसी के सिगरा थाने में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ धारा 152 के तहत मामला दर्ज किया गया। पिछले दिनों अमेरिका में राहुल गांधी ने भारतीय सिखों के कड़ा पहनने व पगड़ी पहनने को लेकर बयान दिया था और कहा था कि भारत में सिखों को पगड़ी पहनने,कड़ा पहनने और गुरुद्वारे जाने से रोका जाता है।इसे लेकर वाराणसी के भाजपा महानगर उपाध्यक्ष अशोक कुमार ने तहरीर दी थी।
08:11 PM, 20-Sep-2024
UP: भूल गए वो दामाद है…बेटी की मौत के बाद जमकर चले लात-घूंसे, जो सामने आया उसे पीट दिया; इस बात से थे नाराज
बेटी की मौत के बाद मायके वालों को इस कदर गुस्सा आया कि वे भूल गए कि जिसे पीट रहे हैं, वो उनका दामाद है। ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए दामाद को घेर लिया। इस दौरान जो भी सामने आया, उसे पीट दिया गया।
08:03 PM, 20-Sep-2024
UP News: एटा में किसान की हत्या, खेत में इस हाल में मिली लाश…देखकर कांप गए घरवाले
12:05 PM, 20-Sep-2024
Ghaziabad: बदरपुर में राशिद हत्या कांड का खुलासा, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
ट्रॉनिका सिटी के बदरपुर गांव में राशिद हत्या कांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है।
11:31 AM, 20-Sep-2024
केजरीवाल मांगेगे इंसाफ: जनता की अदालत में रखेंगे अपनी बात, ईमानदारी का प्रमाण पत्र लेकर ही बनेंगे मुख्यमंत्री
आम आदमी पार्टी जंतर मंतर पर जनता की अदालत का आयोजन करेगी। जनता की अदालत में अरविंद केजरीवाल अपनी बात रखेंगे। केजरीवाल ने कहा था कि वे सीएम की कुर्सी पर तभी बैठेंगे जब जनता उन्हें ईमानदारी का प्रमाणपत्र देगी
03:13 PM, 20-Sep-2024
Delhi: पुलिस से बचने के लिए बदमाश ने फ्लाईओवर से लगा दी छलांग, सिर के बल नीचे गिरा; हुई मौत
पुलिस से बचने के लिए फ्लाईओवर से कूदे बदमाश की मौत हो गई है। शाहदरा फ्लाईओवर पर क्राइम ब्रांच की ईस्टर्न रेंज-2 की टीम ने एक स्कॉर्पियो को रोका।
03:11 PM, 20-Sep-2024
पिता के बाद बेटे की भी करंट से मौत: समय और घटनास्थल रहा अलग; बंदर भगाने के दौरान करंट की चपेट में आया किशोर
11 हजार की बिजली की लाइन काफी नीची होने के चलते पेड़ों से छू रही थी। बारिश में गीले होने से पेड़ में करंट उतर रहा था। जैसे ही किशोर ने पेड़ को छुआ, करंट ने उन्हें चपेट में ले लिया
07:29 PM, 20-Sep-2024
पितृपक्ष: सोने-चांदी-तांबे की मूर्तियों, तीन तरह की औषधियों से करते हैं श्राद्ध, छह माह पहले से होती है तैयारी
पितृपक्ष में काशी के पिशाचमोचन कुंड पर सोने, चांदी व तांबे की मूर्तियों और तीन तरह की औषधियों से श्राद्ध करते हैं। इस दौरान पितृदोष की मुक्ति के लिए 40 से 70 तरह की सामग्रियों की जरूरत पड़ती है।
07:29 PM, 20-Sep-2024
UP: कुंदरकी विधानसभा उप चुनाव भाजपा जीतेगी, राष्ट्रीय महासचिव बोले- यूपी की कानून व्यवस्था सबसे बेहतर
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था है। इसी के चलते अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि कुंदरकी विधानसभा उप चुनाव भाजपा ही जीतेगी।
07:26 PM, 20-Sep-2024
Maharajganj News: जंगल के किनारे बसे गांवों में तेंदुए का आतंक, लोगों में दहशत
सोहगीबरवा वन्यजीव प्रभाग उत्तरी चौक रेंज के जंगल के किनारे बसे गांवों में तेंदुए का आतंक है।
07:12 PM, 20-Sep-2024
103 साल का हो गया झांसी का राजकीय इंटर कॉलेज, देश के दिग्गज रहे हैं छात्र, देखें वीडियो
103 साल का हो गया झांसी का राजकीय इंटर कॉलेज, देश के दिग्गज रहे हैं छात्र, देखें वीडियो
07:12 PM, 20-Sep-2024
किसान के सुखी होने से आएगी खुशहाली, ग्राम प्रधान सशक्तीकरण सम्मेलन में बोले-आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर
किसान के सुखी होने से आएगी खुशहाली, ग्राम प्रधान सशक्तीकरण सम्मेलन में बोले-आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर
07:08 PM, 20-Sep-2024
Meerut: तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में मछली का तेल मिलाने वालों को हो आजीवन कारावास: सुनील भराला
तिरुपति बालाजी मंदिर के लड्डू में मछली का तेल मिलाने से पूरे देश के हिंदू आक्रोशित हैं। ऐसा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।
07:07 PM, 20-Sep-2024
Budaun News: प्रेमी के साथ गई पत्नी, गांव के बाहर फंदे पर लटका मिला पति का शव
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के युवक की पत्नी दो महीने पहले प्रेमी के साथ कहीं चली गई थी। इसके बाद से वह अवसाद में चल रहा था। शुक्रवार को उसका शव फंदे से लटका मिला।
07:03 PM, 20-Sep-2024
Maharajganj News: पिकअप पर लदा 60 बोरी चाइनीज लहसुन बरामद
थाना पनियरा में पुलिस ने शुक्रवार को करमहिया नहर चौराहे पर पिकअप से 60 बोरी चाइनीज लहसुन बरामद किया।
06:59 PM, 20-Sep-2024
यूपी उपचुनाव: अखिलेश ने सीएम योगी पर की तल्ख टिप्पणी, डिप्टी सीएम केशव बोले- सार्वजनिक तौर पर माफी मांगें
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ पर टिप्प्णी की। जिस पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ ही अन्य भाजपा नेताओं ने उन्हें अपने निशाने पर ले लिया।
06:58 PM, 20-Sep-2024
Aadhar Card: आधार कार्ड बनाने के रुपये मांगे तो होगी कार्रवाई, बरेली में डीएम ने दिए सख्त निर्देश
बरेली जिले में आधार कार्ड बनाने के लिए 40 केंद्र बनाए गए हैं। वहीं पोस्ट ऑफिस की सभी ग्रामीण शाखाओं में 0 से 5 आयु वर्ग के बच्चों के आधार बनते हैं, जिस पर निर्देश दिए गए हैं कि इसका प्रचार-प्रसार कराया जाए, जिससे आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बच्चों के आधार कार्ड बनवा सकें।
06:56 PM, 20-Sep-2024
UP News: सड़क हादसे में तीन की मौत तो जांच करेगी त्रिस्तरीय समिति
सड़क हादसे में अगर तीन या तीन से ज्यादा लोगों की मौत होगी तो त्रिस्तरीय समिति जांच करेगी। वहीं, निश्चित संख्या में चालान होने पर वाहन पंजीयन एवं ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किया जा सकता है
06:54 PM, 20-Sep-2024
Varanasi: पुलिस के हत्थे चढ़े हत्या के तीन आरोपी, चोरी के शक में ली थी युवक की जान; नेशनल हाईवे पर फेंका था शव
वाराणसी कमिश्नरेट की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। तीनों ने एक युवक की चोरी के शक में पीट- पीटकर हत्या कर दी थी।
06:51 PM, 20-Sep-2024
Diarrhea In Prayagraj : कोरांव में डायरिया से दो सगी बहनों की मौत, सात गंभीर, अब तक जा चुकी है 14 लोगों की जान
कोरांव के संसारपुर निवासी रामरती के मुताबिक उनकी बेटी वंदना स्नातक और संजना इंटर की छात्रा थी। दोनों बहनों को पांच दिन से उल्टी-दस्त की शिकायत थी। रामरती का आरोप है कि गांव के ही एक झोलाछाप से दोनों को दिखाया गया। उसने दवा दी तो दोनों को आराम नहीं मिला।
06:47 PM, 20-Sep-2024
सोनभद्र में श्रद्धालुओं से भरी बस पलटने की ये है वजह, पुलिस अधिकारी से जानें…
सोनभद्र में श्रद्धालुओं से भरी बस पलटने की ये है वजह, पुलिस अधिकारी से जानें…
06:47 PM, 20-Sep-2024
पार्श्वनाथ भगवान को रथ में विराजमान कर निकाली शोभा यात्रा, पर्यूषण पर्व पर दिगंबर जैन समाज ने निकाली झांकी
पार्श्वनाथ भगवान को रथ में विराजमान कर निकाली शोभा यात्रा, पर्यूषण पर्व पर दिगंबर जैन समाज ने निकाली झांकी
06:43 PM, 20-Sep-2024
Prayagraj Junction : आगरा वंदे भारत ट्रेन में शुरू नहीं हो सका यात्रियों का रिजर्वेशन, प्लेटफाॅर्म भी तय नहीं
आगरा कैंट-बनारस वंदे भारत का संचालन 23 सितंबर से होना है। इसकी समय सारिणी एवं ट्रेन नंबर कई दिन पहले ही जारी कर दिया गया। संचालन की तिथि बुधवार शाम घोषित हुई। एनसीआर मुख्यालय ने इसका नोटिफिकेशन भी जारी किया, लेकिन 24 घंटे बाद भी ट्रेन की फीडिंग न होने से उसमें रिजर्वेशन नहीं शुरू हो सका।
06:39 PM, 20-Sep-2024
Muzaffarnagar: खतौली में एक युवक ने अपने घर में खुद ही आग लगा दी, वजह जानकर दंग रह जाएंगे
नशे की लत के चलते एक युवक की ऐसी हालत हो गई कि उसने शराब के लिए पैसे न मिलने पर अपने ही घर में आग लगा ली। उसकी मां ने ही रिपोर्ट दर्ज कराई है।
06:38 PM, 20-Sep-2024
पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ पहुंचे आजमगढ़,निरहुआ पर चढ़ा जनता का रंग,गाया गीतनिरहुआ ने गाया जय हो आजमगढ़
पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ पहुंचे आजमगढ़,निरहुआ पर चढ़ा जनता का रंग,गाया गीतनिरहुआ ने गाया जय हो आजमगढ़
06:37 PM, 20-Sep-2024
चंदाैसी में मोटा अनाज के प्रोत्साहन के लिए निकाला रोड शो, छात्र-छात्राएं की की शिरकत
चंदाैसी में मोटा अनाज के प्रोत्साहन के लिए निकाला रोड शो, छात्र-छात्राएं की की शिरकत
06:37 PM, 20-Sep-2024
तिगरी गंगा में स्नान कर कमाया पुण्य, भक्तों ने धार्मिक अनुष्ठान भी कराए
तिगरी गंगा में स्नान कर कमाया पुण्य, भक्तों ने धार्मिक अनुष्ठान भी कराए
06:32 PM, 20-Sep-2024
Sultanpur Robbery Case: मंगेश यादव एनकाउंटर के बाद अजय यादव के साथ STF की मुठभेड़
Sultanpur Robbery Case: सुल्तानपुर में हुए सराफा डकैती कांड के बाद मंगेश यादव के एनकाउंटर को लेकर उपजा विवाद अभी थमा नहीं था कि अब इस मामले में एक और एनकाउंटर हो गया।
06:32 PM, 20-Sep-2024
एसएस खन्ना कॉलेज : ओजोन दिवस पोस्टर प्रतियोगिता में जोया इरफान को मिला प्रथम पुरस्कार, श्वेता रहीं द्वितीय
पोस्टर प्रतियोगिता में सीएमपी डिग्री कॉलेज, ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज, केपी ट्रेनिंग कॉलेज से छात्राओं ने हिस्सा लिया। इसमें प्रथम पुरस्कार जोया इरफान, द्वितीय पुरस्कार श्वेता राय और निशि पटेल, तृतीय पुरस्कार आयशा फहीम और तान्या को मिला।
06:27 PM, 20-Sep-2024
सराफा डकैती कांड: पुलिस ने एक और बदमाश को मुठभेड़ के बाद दबोचा, एक लाख रुपये था इनाम, बरामद किए जेवरात
सुल्तानपुर में हुए सराफा डकैती कांड के आरोपी एक और बदमाश को एसटीएफ ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। उस पर एक लाख रुपये का इनाम है। पुलिस ने उसके पास से जेवर और रुपये बरामद किए हैं।
06:26 PM, 20-Sep-2024
गजराैला में शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन, विजेता चार खिलाड़ी मंडल स्तर पर लगाएंगे निशाना
गजराैला में शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन, विजेता चार खिलाड़ी मंडल स्तर पर लगाएंगे निशाना
06:23 PM, 20-Sep-2024
Kanpur: जाजमऊ में डॉट नाला धंसने से घुसी कार, तीन कुत्ते भी नाले में गिरे, नगर निगम की टीम ने शुरू की जांच
Kanpur News: जाजमऊ के सरैयां में अचानक डॉट नाला धंस गया। इसमें एक कार नाले में घुस गई, जबकि तीन कुत्ते भी नाले में गिर गए। नगर निगम की टीम ने जांच शुरू की है।
06:22 PM, 20-Sep-2024
मंत्री ओमप्रकाश राजभर बोले, अखिलेश यादव ने आजम को लगाया किनारे, उनका इस्तेमाल सिर्फ मुस्लिम वोट के लिए
मंत्री ओमप्रकाश राजभर बोले, अखिलेश यादव ने आजम को लगाया किनारे, उनका इस्तेमाल सिर्फ मुस्लिम वोट के लिए
06:21 PM, 20-Sep-2024
सोनभद्र में बड़ा हादसा: श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 20 से अधिक यात्री घायल; छत्तीसगढ़ से जा रहे थे प्रयागराज
Sonbhadra News : सोनभद्र में वाराणसी-शक्तिनगर हाईवे पर शुक्रवार को श्रद्धालुओं से भरी बस पलट गई। हादसे के बाद मौके पर श्रद्धालुओं के बीच चीख- पुकार मच गई। इस दौरान 20 से अधिक यात्री घायल हो गए।
06:21 PM, 20-Sep-2024
सोनभद्र में बड़ा हादसा, श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 20 से अधिक यात्री घायल
सोनभद्र में बड़ा हादसा, श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 20 से अधिक यात्री घायल
06:20 PM, 20-Sep-2024
मऊ पुलिस का एक्शन: तीन अंतर्जनपदीय चोर गिरफ्तार, गांव के लड़कों को ट्रेनिंग देकर कराते थे मोबाइल चोरी
मऊ जिले की पुलिस के हत्थे तीन शातिर चोर चढ़े हैं। तीनों शातिर अपने गांव के लोगों को प्रदेश के कई शहरों में भेज कर चोरी कराते थे। चोरों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
06:19 PM, 20-Sep-2024
मऊ पुलिस का एक्शन, तीन अंतर्जनपदीय चोर गिरफ्तार, गांव के लड़कों को ट्रेनिंग देकर कराते थे मोबाइल चोरी
मऊ पुलिस का एक्शन, तीन अंतर्जनपदीय चोर गिरफ्तार, गांव के लड़कों को ट्रेनिंग देकर कराते थे मोबाइल चोरी
06:19 PM, 20-Sep-2024
सुल्तानपुर: जानलेवा हमले में घायल हुए बीडीसी की ट्रामा सेंटर में मौत, परिजनों का पुलिस पर फूटा गुस्सा
मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर बड़ागांव के पास हमले में घायल हुए बीडीसी की लखनऊ के अस्पताल में मौत हो गई। परिजनों ने हत्या के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है।
06:16 PM, 20-Sep-2024
Maharajganj News: सर्वर फेल होने से बिना आधार कार्ड बनवाए लौटे लोग
शुक्रवार को प्रधान डाकघर का सर्वर फेल होने से आधार कार्ड बनवाने के लिए लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
06:14 PM, 20-Sep-2024
Lakhimpur Kheri: गो-आश्रय स्थल में मृत गोवंश को ट्रैक्टर से बांधकर घसीटा, सीडीओ ने दिए जांच के आदेश
रायपुर गो-आश्रय स्थल में मृत गोवंश को ट्रैक्टर में रस्सी बांधकर घसीटा गया। इसका वीडियो वायरल हुआ है। इस पर सीडीओ ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
06:14 PM, 20-Sep-2024
Hamirpur: अदालत के आदेश पर चौकी इंचार्ज सहित 12 लोगों मुकदमा, 10 माह पहले हुई थी घटना…जांच में जुटी पुलिस
Hamirpur News: मामले में पुलिस ने अदालत के आदेश पर चौकी इंचार्ज सहित 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके विवेचना शुरू की है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है। उसी के आधार पर आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।
06:11 PM, 20-Sep-2024
तिरुपति के प्रसाद में गाय की चर्बी… डिप्टी सीएम केशव बोले- आस्था से खिलवाड़ नहीं होना चाहिए
तिरुपति के प्रसाद में गाय की चर्बी… डिप्टी सीएम केशव बोले- आस्था से खिलवाड़ नहीं होना चाहिए
06:10 PM, 20-Sep-2024
राज्यपाल के हाथों 116 स्वर्ण पदक पाकर मेधावियों के चेहरे खिले
राज्यपाल के हाथों 116 स्वर्ण पदक पाकर मेधावियों के चेहरे खिले
06:09 PM, 20-Sep-2024
हेलो…बिल्डिंग में आग लग गई है…सायरन बजते ही शुरू हुआ रेस्क्यू
हेलो…बिल्डिंग में आग लग गई है…सायरन बजते ही शुरू हुआ रेस्क्यू
06:09 PM, 20-Sep-2024
हाथरस सत्संग हादसा: आरोपी की जमानत पर सुनवाई 21 सितंबर को, हादसे में हुईं थीं 121 मौत
2 जुलाई को सिकंदराराऊ के फुलरई मुगलगढ़ी में आयोजित सूरजपाल उर्फ नारायण साकार हरि के सत्संग में 121 मौत हुईं थीं। मामले में एक आरोपी उपेंद्र सिंह की जमानत पर ही सुनवाई 21 सितंबर को है।
06:07 PM, 20-Sep-2024
Kaushambi : राइफल से विषखोपड़े पर किया फायर, दीवार से टकरा कर गोली भतीजे को लगी
चंद्रसेन गांव निवासी मनोज सिंह खेती-किसानी करते हैं। बताया कि बृहस्पतिवार शाम घर में एक विषखोपड़ा दिखाई दिया। खबर फैलते ही पड़ोसियों की भीड़ जमा हो गई, लेकिन कोई भी व्यक्ति करीब जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। लोगों ने दूर से उसे भगाने का काफी प्रयास किया। इसके बाद भी विषखोपड़ा भाग नहीं रहा था।
06:06 PM, 20-Sep-2024
Maharajganj News: मेडिकल कराने के नाम पर 40 हजार की ठगी
श्यामदेउरवां क्षेत्र के महम्मदा टोला महुआ निवासी एक व्यक्ति का मेडिकल कराने के नाम पर एक एजेंट ने 40 हजार रुपये ले लिया।
06:06 PM, 20-Sep-2024
Bareilly News: कभी राहुल कभी सुरेश बन जाते थे, दोनों को पुलिस ने भेजा जेल
बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में कर्मचारी नगर चौराहे पर लड़कियों से अभद्रता करते पकड़े गए दो युवकों के खिलाफ पुलिस ने ही वादी बनकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस की जांच में चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं।
06:05 PM, 20-Sep-2024
भदोही में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन, पुलिस के खिलाफ निकाला मार्च, पुलिस पर अधिवक्ताओं से बदसलूकी का आरोप
भदोही में सपा विधायक के समर्पण के बाद अधिवक्ताओं का पुलिस के खिलाफ आक्रोश देखने को मिला, अधिवक्ताओं ने मार्च निकालकर खाकी का विरोध किया और आरोप लगाया कि जिस दौरान विधायक का समर्पण हो रहा था उस दौरान पुलिसवालों ने अधिवक्ताओं से भी बदसलूकी की। विरोध के स्वर बुलंद होते देख पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और हस्तक्षेप कर मामले को शांत किया। अधिवक्ताओं ने हिदायत दी कि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो।
06:04 PM, 20-Sep-2024
Shamli: किसान के हाथ में कुछ चुभा, दो घंटे बाद पता चला सांप ने डसा था, कराहते हुए तोड़ा दम
पशुओं के चारे में छिपे बैठे सांप ने किसान को डस लिया। इलाज में देरी होने पर बुजुर्ग किसान की मौत हो गई।
News Flash 20 सितंबर 2024
केंद्र ने पंजाब के 800 करोड़ से ज्यादा के फंड रोक रखे हैं- नड्डा के पोस्ट पर मान सरकार का जवाब
- 9:16 PMसुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल रिकवर हुआ, सुबह हुआ था हैक
- 8:55 PMकल शाम 4:30 बजे शपथ लेंगी आतिशी- सूत्र
- 8:44 PMयह मुद्दा हर भक्त को आहत करेगा- तिरुपति लड्डू मामले पर राहुल गांधी
- 8:07 PMपार्टी की जय-जयकार करने की जगह पंजाब पर ध्यान दें CM भगवंत मान- जेपी नड्डा का पोस्ट
- 7:22 PMबडगाम के बस हादसे में एक और BSF जवान की गई जान, 27 घायल
- 7:12 PMलेबनान पर इजरायल की एयरस्ट्राइक, अब तक 5 लोगों की मौत
- 6:45 PMJ-K: बडगाम में बड़ा हादसा, BSF जवानों से भरी बस खाई में गिरी, 28 घायल, एक की मौत
- 5:56 PMNIA की पंजाब में छापेमारी, गुरपतवंत सिंह पन्नू से जुड़े ठिकानों पर हुई रेड
- 5:00 PMहरियाणा: कालका से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के काफिले पर फायरिंग, समर्थक को लगी गोली
- 4:35 PMअगले 25-30 साल में घुसपैठिए यहां बहुमत में आ जाएंगे- झारखंड में बोले अमित शाह
- 4:22 PMहरियाणा में कोई भी सरकार AAP के बिना नहीं बनेगी- हरियाणा में बोले अरविंद केजरीवाल
- 4:20 PMकोलकाता: डॉक्टरों ने स्वास्थ्य भवन से CBI ऑफिस तक शुरू किया मेगा मार्च
- 4:08 PMभगवान के नाम पर राजनीति हो रही: तिरुपति लड्डू विवाद पर बोले जगन मोहन रेड्डी
- 3:32 PMजैसलमेर: पोखरण फायरिंग रेंज में अभ्यास के दौरान मोर्टार फटा, 3 जवान घायल
- 2:55 PMराहुल गांधी अगले सप्ताह जम्मू में विभिन्न क्षेत्रों के प्रोफेशनल्स से करेंगे मुलाकात
- 1:55 PMतिरुपति प्रसादम विवाद पर स्वास्थ्य मंत्री नड्डा ने CM नायडू से की बात, FSSAI करेगी लैब रिपोर्ट की जांच
- 1:26 PMविश्वकर्मा योजना सिर्फ सरकारी प्रोग्राम नहीं, भारत के कौशल को जीवित रखने का रोडमैप: PM मोदी
- 1:16 PMआम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल के लिए केंद्र से की सरकारी आवास की मांग
- 12:41 PMदक्षिणी वजीरिस्तान में पाकिस्तानी सेना पर बड़ा हमला, 6 जवानों की मौत और कई गंभीर रूप से घायल
- 11:58 AMसुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल हैक, दिखा रहा अमेरिकी क्रिप्टोकरेंसी का ऐड
- 10:54 AMमहिला वकील पर कर्नाटक HC के जज की आपत्तिजनक टिप्पणी का SC ने लिया स्वत: संज्ञान
- 10:15 AMपंजाब: आतंकी साजिश मामले में 4 जगहों पर तलाशी ले रही NIA की टीम
- 10:01 AMमंडी में नगर निगम ने अवैध मस्जिद का बिजली-पानी काटा, 30 दिन में गिराने के दिए हैं आदेश
- 9:48 AMयूपी के बहराइच में फिर देखे गए चार भेड़िये, दशहत में जी रहे 50 गांवों के लोग
- 9:04 AMकतर एयरवेज ने लेबनान की फ्लाइट में यात्रियों के वॉकी-टॉकी और पेजर ले जाने पर लगाया बैन
- 8:54 AMविधानसभा चुनाव: अरविंद केजरीवाल आज से हरियाणा में करेंगे चुनाव प्रचार की शुरुआत
- 8:01 AMपूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की जमानत पर फैसला आज, रेप केस में काट रहे उम्र कैद की सजा
- 7:39 AMआईफोन 16 सीरीज की आज से शुरू होगी बिक्री, मुंबई में Apple स्टोर के बाहर उमड़ी भारी भीड़
- 7:17 AMभारत ने एक वर्ष के लिए मालदीव को दी 50 मिलियन अमेरिकी डॉलर की सहायता
- 6:40 AMहरियाणा के रोहतक में राहुल बाबा और पलोटरा गैंग के बीच गोलीबारी में 3 की मौत
- 6:14 AMआज से भारत में शुरू होगी आईफोन-16 सीरीज की बिक्री
- 5:51 AMहरियाणाः रोहतक में गैंगवार, 3 लोगों की मौत, 2 घायल
- 5:48 AMबाइडेन ने ब्याज दरों के बारे में फेड अध्यक्ष पॉवेल से नहीं की बातचीतः व्हाइट हाउस के आर्थिक सलाहकार
- 3:45 AMहरिद्वार: लक्सर तहसील में मस्जिद पर अवैध निर्माण ध्वस्त
- 2:30 AMवक्फ बिल पर बनी कमेटी की आज फिर मीटिंग होगी
- 1:54 AM26 सितंबर को व्हाइट हाउस में ज़ेलेंस्की- बाइडेन की होगी मुलाकात
- 1:31 AMभारत-बांग्लादेश टेस्टः अश्विन-जडेजा के कमाल से मजबूत स्थिति में टीम इंडिया
- 1:04 AMअमित शाह आज जम्मू-कश्मीर में करेंगे चुनाव प्रचार
- 12:45 AMiPhone 16 के मॉडल्स की आज से भारत में शुरू हो जाएगी बिक्री
- 12:14 AMअरविंद केजरीवाल आज से हरियाणा में प्रचार शुरू करेंगे
19 Sep-2024
09:54 PM, 19-Sep-2024
न्यायमूर्ति गौतम चौधरी बोले : हिंदी में काम करने में कोई बाधा नहीं, सिर्फ इच्छा शक्ति का अभाव
इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति गौतम चौधरी ने कहा है कि हिंदी को आगे बढ़ाने के लिए हमें रूढ़ियो को तोड़ना होगा। उन्होंने कहा कि हिंदी में काम करने में कोई बाधा नहीं है, सिर्फ इच्छा शक्ति का अभाव है। हम गुलामी की मानसिकता से बाहर नहीं आ पा रहे हैं। आज भी हमारे समाज में अंग्रेजी पढ़ने, बोलने वालों को ज्यादा शिक्षित समझा जाता है, जबकि चीन, जापान जैसे दुनिया के तमाम दूसरे देशों में अपनी भाषा में पढ़ने बोलने को प्राथमिकता दी जाती है।
09:53 PM, 19-Sep-2024
कातिल दादी: घर की छत पर छिपाई थीं मासूम की चप्पलें, भाई भी साजिश में शामिल…ऑडियो क्लिप से खुला हत्या का राज
मुन्नू हत्याकांड में मोबाइल की ऑडियो क्लिप से आरोपियों का राज खुल गया। रिश्ते की दादी ने घर की छत पर मासूम की चप्पलें छिपाई थीं। इस साजिश में शामिल भाई ने बोरे में सिलिंडर रख दिया था।
09:52 PM, 19-Sep-2024
UP: यात्रीगण ध्यान दें… वंदेभारत और शताब्दी सहित 15 ट्रेन निरस्त, इन 25 ट्रेनों का बदला गया रूट; देखें लिस्ट
Indian Railway: ट्रेन यात्रियों के लिए ये बड़ी खबर है। यदि वे सफर कर रहे हैं, तो ये खबर जरूर देख लें। मथुरा में हादसे के बाद वंदेभारत और शताब्दी सहित 15 ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं। इसके साथ ही 25 ट्रेनों का रूट बदला गया है।
09:46 PM, 19-Sep-2024
UP News: जिसे कहो उसे गोली मार देते थे हाशिम बाबा गैंग के शूटर, जानें लॉरेंस विश्नोई से क्या है कनेक्शन
मुजफ्फरनगर के खतौली में पकड़े गए दोनों शार्प शूटर बेखाैफ होकर वारदात को अंजाम देते थे। कुछ दिन पहले दिल्ली के अस्पताल में किसी मरीज को गोली मारने के लिए घुस गए और किसी दूसरे मरीज को गोली मारकर आ गए थे।
09:31 PM, 19-Sep-2024
सासनी-नानऊ मार्ग जर्जर सड़क, 100 दिन हुए बने सांसद बने हुए, नहीं कर रहे निधि का उपयोग
सासनी-नानऊ मार्ग जर्जर सड़क, 100 दिन हुए बने सांसद बने हुए, नहीं कर रहे निधि का उपयोग
09:28 PM, 19-Sep-2024
दरिंदगी की इंतहा: पत्नी को 3 लाख में बेचा, खरीदारों ने हर रात लूटी आबरू; मन भरा तो…फिर करने चले थे सौदा
आगरा दीवानी के गेट पर जो महिला भीख मांग रही थी, उसकी हकीकत सुन अधिवक्ता हैरान रह गए। पीड़िता ने बताया कि पति ने तीन लाख रुपये में उसे बेच दिया था। खरीददारों ने बारी-बारी से उसकी आबरू लूटी। अब उसे दूसरी जगह बेचने के लिए जा रहे थे, तभी वो चंगुल से भाग निकली।
09:25 PM, 19-Sep-2024
India-Bangladesh Test Match: दो दिन में ऑनलाइन बिक गए एक हजार टिकट, कीमत दस लाख रुपये से अधिक
Kanpur News: भारत-बंगलादेश के बीच 27 सितंबर से शुरू हो रहे टेस्ट मैच के लिए दो दिन में एक हजार टिकट ऑनलाइन बिक गए हैं।
09:22 PM, 19-Sep-2024
Flood Update : गंगा और यमुना का जलस्तर स्थिर होने के बाद अब सहायक नदियां उफान पर, बाढ़ का खतरा बरकरार
Prayagraj Flood Update : भारी बारिश के कारण बाढ़ प्रभावित इलाकों में समस्या और भी बढ़ गई है। गंगा और यमुना का जलस्तर फिलहाल स्थिर है और धीरे-धीरे जलस्तर घट रहा है लेकिन जिले की टोंस, बेलन नदी के उफान पर होने से शहर के बाढ़ प्रभावित इलाकों में पानी कम नहीं हो रहा है। बाढ़ प्रभावित इलाकों के तमाम परिवार अब भी राहत शिविर में शरण लिए हुए हैं। बुधवार को बारिश के चलते काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
09:18 PM, 19-Sep-2024
एक तरफा आशिक की करतूत: रिश्ता तुड़वाने के लिए युवती के होने वाले पति को भेजे फोटो, थाने में शिकायत; अब अरेस्ट
युवती का रिश्ता तुड़वाने के लिए उसके होने वाले पति से फोन पर बात की और एडिट फोटो उसे वाट्सएप पर भेज दिए। परेशान होकर परिजन ने कोतवाली पुलिस से शिकायत की।
09:17 PM, 19-Sep-2024
बरेली में सियार का पोस्टमार्टम: हमलों से गुस्साए ग्रामीणों ने उतारा था मौत के घाट, पैर भी काटे
बरेली जिले में बीते दिनों सियार ने हमलाकर कई लोगों को घायल कर दिया था।हाफिजगंज क्षेत्र में पिता-पुत्र जख्मी हुए थे। इस घटनाओं से गुस्साए ग्रामीणों ने बुधवार रात सियार को घेरकर मार डाला। उसके पैर भी काट डाले। सूचना पर वनकर्मी ने मृत सियार को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
09:17 PM, 19-Sep-2024
Varanasi: रामनगर सड़क कार्य का निरीक्षण करने निकले कैंट विधायक, मिली खामियां, अधिकारियों को फटकारा
रामनगर में कैंट विधायक एक्शन मोड में दिखाई दिए। विधायक सौरभ श्रीवास्तव रामनगर के सड़क चौड़ीकरण के कार्य का स्थलीय निरीक्षण करने निकले तो इन्हें निर्माण कार्य के दौरान भारी खामियां मिली सीवर लाइन के डैमेज होने से स्थानीय नागरिक परेशान थे और लगातार जनप्रतिनिधि से शिकायत कर रहे थे विधायक ने पैदल भ्रमण कर सच जाना तो जनता की परेशानी समझ में आई और अधिकारियों को तत्काल सुधार के निर्देश दिए।
09:03 PM, 19-Sep-2024
किशोरी दुष्कर्म कांड: नवाब सिंह, नीलू और बुआ के खिलाफ 450 पन्नों का आरोपपत्र तैयार
Kannauj News: किशोरी दुष्कर्म कांड में पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव, नीलू और बुआ के खिलाफ 450 पन्नों का आरोपपत्र तैयार किया जा चुका है। एसपी ने बताया कि आरोपपत्र में इलेक्ट्रॉनिक और वैज्ञानिक साक्ष्य शामिल किए गए हैं।
08:59 PM, 19-Sep-2024
UP News: विनेश फोगाट खेलेंगी तो आज भी बजाऊंगा ताली, मगर विपक्ष में होंगी तो करूंगा विरोध: चौधर जयंत सिंह
UP News: विनेश फोगाट खेलेंगी तो आज भी बजाऊंगा ताली, मगर विपक्ष में होंगी तो करूंगा विरोध: चौधर जयंत सिंह
08:50 PM, 19-Sep-2024
Varanasi: अव्यवस्था की भेंट चढ़ा दुर्गाकुंड का तालाब, गंदगी से मछलियों की मौत, उठने लगे सवाल
वाराणसी दुर्गाकुंड का प्राचीन तालाब अव्यवस्था की भेंट चढ़ रहा है जिसकी सुधि प्रशासनिक अमले में कोई नहीं ले रहा। आलम ये है कि इस कुंड में गंदगी का अंबार है और मछलियां मृत अवस्था में किनारे पर आ गयी हैं। स्थानीय नागरिक प्रशासनिक अमले को कोसते नजर आ रहे हैं।इस प्राचीन कुंड के पास माता दुर्गा का मंदिर है जहां प्रतिदिन सैकडों की संख्या में धार्मिक पर्यटक आते हैं । तालाब की गंदगी और बदबू धार्मिक यात्रा पर आने वाले लोगों को भी परेशान कर रही है
08:47 PM, 19-Sep-2024
UP News: विनेश फोगाट खेलेंगी तो आज भी बजाऊंगा ताली, मगर विपक्ष में होंगी तो करूंगा विरोध: चौधर जयंत सिंह
केंद्रीय कौशल विकास व शिक्षा राज्यमंत्री चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि किसानों को परेशान न किया जाए और उन पर बिजली का भार न डाला जाए। उनकी जगह व्यापारियों से वसूली हो सकती है।
08:42 PM, 19-Sep-2024
Lakhimpur Kheri: भाजपा जिलाध्यक्ष के बड़े भाई ने की आत्महत्या, अवैध असलहे से खुद को मारी गोली
लखीमपुर खीरी में भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह के भाई गोविंद सिंह ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोविंद ने खुद को गोली क्यों मारी, इसका अभी पता नहीं चला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
08:40 PM, 19-Sep-2024
UP News: मथुरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री की मौत, सीने में हुआ दर्द…चली गई जान
मथुरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री की मौत हो गई। उसके सीने में दर्द हुआ। हालांकि आरपीएफ के जवान द्वारा उसका प्राथमिक उपचार कराया गया, लेकिन अचानक उसकी तबीयत अधिक बिगड़ गई और मौत हो गई।
08:36 PM, 19-Sep-2024
Maharajganj News: कैरियर लहसुन लेकर आसानी से हो गया सरहद पार
बृहस्पतिवार को दोपहर साइकिल से कैरियर लहसुन लेकर आसानी से सरहद पार हो गया।
08:35 PM, 19-Sep-2024
Baghpat: आशिक बन गया पुलिसवाला, दुष्कर्म में भतीजे को गिरफ्तार करने का झांसा देकर 5.42 लाख रुपये ठगे
अर्जुनपुरम कालोनी में रहने वाले अशोक कुमार से पांच लाख 42 हजार रुपये की ठग कर ली गई। अशोक के भतीजे को दुष्कर्म के केस में फंसाने का झांसा दिया था। अशोक ने भी बिना पुष्टि किए रुपये खाते में डाल दिए।
08:35 PM, 19-Sep-2024
UP: जहर किसी ने दिया या खुद खाया…युवती की मिली लाश, युवक भी मौत से लड़ रहा जंग; दोनों की जाति अलग-अलग
आगरा के किरावली में पुलिस को सूचना मिली थी कि युवती को जहर दे दिया गया है। पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि एक युवक भी जहर की वजह से अस्पताल में भर्ती है।
08:33 PM, 19-Sep-2024
Sabarmati Exp. Derailment: फॉरेंसिक रिपोर्ट पर टिकी साबरमती एक्सप्रेस डिरेल की जांच
वाराणसी से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस (19168) 16 अगस्त शुक्रवार देर रात करीब 2:30 बजे बोल्डर से टकराकर पटरी से उतर गई थी। हादसा गोविंदपुरी और भीमसेन स्टेशन के बीच पनकी क्षेत्र में हुआ था।
08:21 PM, 19-Sep-2024
Mau: मुश्किल में अब्बास अंसारी तीन मामलों में हुई वीसी से पेशी, 25 सितंबर को होगी अहम सुनवाई
विधानसभा चुनाव के दौरान हेट स्पीच, चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के तीन मामलों में आरोपी विधायक अब्बास अंसारी की बुधवार को कासगंज जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी हुई। इस दौरान एक मामले में गवाह आरक्षी अजय कुमार उपस्थित हुए, लेकिन उनका बयान दर्ज नहीं हो सका। सीजेएम ने तीनों मामलों में 25 सितंबर की तिथि तय की। दो मामले शहर कोतवाली तथा एक दक्षिणटोला थाना क्षेत्र का है।
08:20 PM, 19-Sep-2024
Maharajganj News: पत्नी की बेरहमी से की पिटाई, हालत गंभीर
क्षेत्र के परागपुर गांव निवासी एक व्यक्ति ने परिजनों के साथ मिलकर पत्नी की पिटाई कर दी।
08:19 PM, 19-Sep-2024
Muzaffarnagar: बाइक का पहिया गड्ढे में गया, पीछे बैठी युवती उछलकर गिरी और हो गई मौत, देखते रह गए पिता और बहन
सलीम के सामने ही उसकी पुत्री शबाना की मौत हो गई। युवती की मौत पर परिजनों में मातम का माहौल है।
08:12 PM, 19-Sep-2024
Pilibhit News: दो गांवों में सियार के हमले में पांच ग्रामीण घायल
बिलसंडा/बरखेड़ा। आबादी क्षेत्र के निकट घूम रहे सियार ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं।
08:11 PM, 19-Sep-2024
Unnao: हरियाणा की 2.5 लाख कीमत की शराब पकड़ी, कार मालिक और चालक पर रिपोर्ट
Unnao News: हसनगंज में पुलिस ने 2.5 लाख कीमत की गैर प्रांत की शराब पकड़ी है। पकड़ी गई शराब हरियाणा राज्य की है। घटना के बाद चालक कार छोड़कर भाग निकला।
08:10 PM, 19-Sep-2024
Baghpat: गुंडों के घरों पर बुलडोजर चल रहा है तो अखिलेश जी को दर्द हो रहा : त्रिवेंद्र सिंह रावत
उत्तराखंड के पूर्व सीएम और सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने जिस तरह से उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज कायम किया है, उससे जनता खुश है।
08:10 PM, 19-Sep-2024
Baghpat: गुंडों के घरों पर बुलडोजर चल रहा है तो अखिलेश जी को दर्द हो रहा : त्रिवेंद्र सिंह रावत
Baghpat: गुंडों के घरों पर बुलडोजर चल रहा है तो अखिलेश जी को दर्द हो रहा : त्रिवेंद्र सिंह रावत
08:00 PM, 19-Sep-2024
सभी लोग चलें अच्छे रास्ते पर : अखिलेश
बीसलपुर। कथावाचक अखिलेश मिश्रा ने कहा कि सभी लोग अच्छे रास्ते पर चलें। इसी में उनका कल्याण है।
07:57 PM, 19-Sep-2024
Agra Metro: एमजी रोड के बीच में दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन, हाईवे पर तैयार हुआ ये प्लान…तय हुआ ट्रैक का रूट
आगरा मेट्रो एमजी रोड पर बीच में दौड़ेगी, वहीं दिल्ली हाईवे पर इसका ट्रैक दो जगह मुड़ेगा। ये कार्य जल्द शुरू होगा। इसके लिए अगले सप्तार रूट का सर्वे शुरू हो जाएगा।
07:56 PM, 19-Sep-2024
Maharajganj News: चारपाई उठाने पर धारदार हथियार से हमला, दंपती समेत तीन घायल
क्षेत्र के लेदी गांव में बृहस्पतिवार को चारपाई उठाने से पड़ोसी नाराज हो गया।
07:56 PM, 19-Sep-2024
संभल में सरेआम हत्या: दो युवकों ने भाई और मां के सामने बहन को मारी गोली, रंजिश में वारदात को दिया अंजाम
संभल के कैला देवी इलाके में किशोरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मां और बेटे के सामने इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
07:42 PM, 19-Sep-2024
Bhadohi: सीसीटीवी में कैद हुए दो जानवर, भेड़िया होने का शक, ग्रामीण दहशत में, वन विभाग एलर्ट पर
भदोही जिले के गावों में भेड़िए का खौफ बरकरार है। सीसीटीवी में कैद हुए भेड़िए जैसे जानवर। रात होते ही लोग घरों में दुबक जा रहे हैं।डेढ़ सप्ताह पहले गांव के आधा दर्जन लोगों के साथ मवेशियों को घायल कर चुके हैं जंगली जानवर। वन विभाग की टीम एलर्ट पर । गांव में की जा रही कांबिंग
07:24 PM, 19-Sep-2024
Bareilly News: चेन और कुंडल खींचने वाले दो लुटेरे मुठभेड़ में गिरफ्तार, गैंगस्टर शिवम के पैर में लगी गोली
बरेली में गैंगस्टर शिवम को इज्जतनगर थाना पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। उसके पैर में गोली लगी है। उसका साथी युसूफ मंसूरी भी पकड़ा गया है। गैंगस्टर पर 30 मुकदमे दर्ज हैं।
07:24 PM, 19-Sep-2024
UP News: पकड़ते समय सांप ने युवक को डसा, डिब्बे में बंदकर पहुंचा अस्पताल; देखें वीडियो
बदायूं जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। डिब्बे में बंद करते समय सांप ने युवक को डस लिया। फिर भी युवक ने सांप को डिब्बे में बंद कर लिया। उसे लेकर अस्पताल पहुंचा। बाद में सांप को प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया गया। वहीं युवक का उपचार चल रहा है।
07:23 PM, 19-Sep-2024
डिब्बे में बंद करते समय कोबरा ने युवक को डसा
डिब्बे में बंद करते समय कोबरा ने युवक को डसा
07:22 PM, 19-Sep-2024
महिला मित्र से दोस्ती बनीं मुसीबत: झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर दो लाख ऐंठे, फिर मांगी रंगदारी
कानपुर में झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर युवक से दो लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। कोर्ट के आदेश पर पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
07:16 PM, 19-Sep-2024
Mahoba: उपभोक्ताओं को बिल की फर्जी रसीदें देने में जेई निलंबित, ऑपरेटर को हटाया
Mahoba News: उपभोक्ताओं को बिल की फर्जी रसीदें देने में अधीक्षण अभियंता ने जेई व ऑपरेटर के खिलाफ कार्रवाई की है। तीन सदस्यीय समिति की जांच में दोषी पाए गए
Amroha News: हसनपुर नगर पालिका प्रशासन चौगूना भवन कर वसूल करने के बाद भी, उक्त मौहल्ले वासी नगर पालिका की उपेक्षा से नरकीय जीवन जीने को मजबूर!
Thu, 19 Sep 2024 10:57 PM
रिपोर्टर – अली अहमद सैफी जिला ब्यूरो चीफ अमरोहा
अमरोहा! कस्बा हसनपुर के मौहल्ले कोट पश्चिमी पूठ रोड़़ वार्ड नंबर 01 मे नगर पालिका प्रशासन के द्वारा उक्त मौहल्ले वासियों की पूर्व मे कीं गयीं लिखित व मौखिक शिकायतों का कोई निस्तारण नहीं करने से गुस्साए मौहल्ले वासियों ने सड़क व नाली निर्माण नहीं कराने से नाराज़ अपने आम रास्ते पर टूटी पुलिया पर प्रदर्शन कर नगर पालिका प्रशासन के विरुद्ध आक्रोश व्यक्त किया तथा दैनिक समाचार पत्रों के माध्यम से अपनी मांग नगर पालिका प्रशासन के समक्ष पहुंचाने की गुहार लगाई!
यहां हम आपको बताते चलें की उक्त मौहल्ले वासियों के द्वारा पिछले लग भग तीन चार वर्षों से लगातार अपनी कलौनी मे सड़क व नाली निर्माण कराने की मांग की जा रही है परन्तु नगर पालिका प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है जिस कारण आज़ सनिवार शुबाह को उक्त मौहल्ले वासियों ने प्रदर्शन कर नगर पालिका प्रशासन से अति शीघ्र सड़क व नाली निर्माण तथा टूटी पुलिया निर्माण कराने की मांग की है! तथा निर्माण नहीं कराने की स्थिति मे नगर पालिका परिषद कार्यालय मे धरना प्रदर्शन करने की चैतावनी दी है!
दिनांक 19,09,2024