Title of the document अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार मीडिया परिषद | INTERNATIONAL HUMAN RIGHTS MEDIA COUNCIL |

🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇵🇾सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें 23–Sep–2024–सोमवार 🌍🌍🌍🌍🌍🌍गुड मॉर्निंग,खास आपके लिए 🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺

0

🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺

Aftab Khan, Human Rights Media Council, AMMP 24 News Live tv, Date 23 Sep 2024

https://ammp24newslivetv.com/?p=9636

🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬

AMMP 24 News Live TV

🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺

Married woman dies under suspicious circumstances, accused of murder

AMMP 24 News Live tv,

 

Bahraich News: महसी में भेड़िये की दहशत के बीच आ धमका तेंदुआ

Mon, 23 Sep 2024 02:42 AM

Amidst the fear of wolf in Mahsi, leopard attacked

खैरीघाट थानाक्षेत्र के राजापुर कला गांव में सीसीटीवी में दिखा तेंदुआ। (फाइल फोटो) F फोटो AMMP 24 News Live tv,

 

बहराइच/खैरीघाट। तहसील क्षेत्र महसी में करीब सात माह से व्याप्त भेड़िये की दहशत के बीच शनिवार रात तेंदुआ आ धमका। इससे ग्रामीणों में दहशत कई गुना बढ़ गई है। तेंदुआ एक ग्रामीण के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना के बाद भी मौके पर वन विभाग की टीम नहीं पहुंची।

बांदा में भीषण सड़क हादसा: बेकाबू मिनी ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला, तीन युवकों की मौत और एक घायल

Mon, 23 Sep 2024 10:32 AM

 

Banda News: यूपी के बांदा जिले में हुए सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
road accident in Banda: Uncontrolled mini truck crushed bike riders, three youths died and one injured

बिलखते परिजन – फोटो F फोटो AMMP 24 News Live tv,

 

बांदा जिले के नरैनी में भीषण सड़क हादसा हुआ। बाइक सवार युवकों को तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने टक्कर मार दी। आनन-फानन चारों को अस्पताल ले जाया गया। जहां तीन युवकों की मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि चारों मजदूर काम करने जा रहे थे। दुर्घटना नरैनी कोतवाली क्षेत्र के लहुरेटा गांव के छनिया पुरवा के पास हुई।

मृतकों में विजय बहादुर (29) पुत्र कमतू प्रजापति  निवासी मोहन पुरवा अंश खलारी, मनोज उर्फ बउवा (24) पुत्र श्रीपाल निवासी धोबिन पुरवा अंश पुकारी, प्रभु दयाल (20) पुत्र बोगा निवासी मोहन पुरवा अंश पुकारी शामिल हैं। वहीं रामबाबू (22) गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

मिर्जापुर में खौफनाक वारदात: खेल-खेल में बच्चे ने मारी ईंट तो पड़ोसी ने काटा गला, गड्ढा खोदकर जमीन में दफनाया

Mon, 23 Sep 2024 10:01 AM

मिर्जापुर जिले में एक बच्चे की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मामले में पुलिस ने आरोपी पड़ोसी युवक को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि खेल-खेल में बच्चे ने उसको ईंट मार दी थी। इसके बाद आरोपी ने उसकी हत्या कर दी।
Neighbor murdered child by slitting his throat in Mirzapur

घटनास्थल पर मौजूद परिजन, ग्रामीण और पुलिस – फोटो : F फोटो AMMP 24 News Live tv,

कछवां थाना क्षेत्र के बजहा गांव में एक आठ वर्षीय बालक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। आरोपी ने बालक का गला रेतने के बाद गला जमीन के अंदर गढ्ढा खोदकर मिट्टी में दफन कर दिया था।

जानकारी के अनुसार, बजहा दलित बस्ती के आशु (10) पुत्र सचानू रविवार की शाम चार बजे बकरी चराने निकला था। देर शाम तक जब घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। लोगों ने बताया कि गांव के पीछे बरम बाबा मंदिर के पास गैस एजेंसी के पास में बकरी चरा रहा था। परिजन खोजते हुए जब 10 बजे रात वहां पहुंचे तो देखा कि एक गढ्ढे में बच्चे को मिट्टी से ढका गया है। ऊपर बबूल के पेड़ की छोटी डाल डाल दी है। मौके पर पहुंची पुलिस शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसको लेकर परिजनों सहित ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र के गेट पर तीन घंटे तक प्रदर्शन करते रहे। सुबह लगभग चार बजे पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के समझाने पर शव को पुलिस को पोस्टमार्टम के लिए सौंपा।

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि लापता बच्चे का ही पड़ोसी हिमांशु उपाध्याय जिसका मकान उस बच्चे के मकान से 100 मीटर की दूरी पर है, उसने ही धारदार हथियार से बच्चे पर वार किया। जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद शव को छिपा दिया। घटना का कारण ये पता चला कि सुबह में खेल-खेल में ही बच्चे नें उसके ऊपर ईंट मार दिया था, जिससे हिमांशु आक्रोशित होकर इस घटना को अंजाम दिया। थाना कछवां पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुकदमा दर्ज कर आलाकत्ल बरामद किया गया

Bahraich News: नानपारा में घर से बकरी को उठा ले गए दो भेड़िये

Mon, 23 Sep 2024 02:36 AM IST

Two wolves took away the goat from the house in Nanpara

अगनूपुरवा में घर के बाहर भेड़िया दिखने के बाद दहशत में लाठी-डंडा लेकर खड़े ग्रामीण F फोटो AMMP 24 News Live tv,

नानपारा (बहराइच)। बहराइच-नानपारा हाईवे से लगभग 100 मीटर दूर नई तहसील के पास से शुक्रवार रात दो भेड़िये एक बकरी को उठा ले गए। बकरी स्वामी ने एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग चेक की तो उसके होश उड़ गए। उसमें दो भेड़िये बकरी को दबोच कर जाते दिखे। ग्रामीणों ने वन विभाग पर सूचना के बाद भी न पहुंचने का आरोप लगाया है।

महसी तहसील क्षेत्र में भेड़िये के आतंक के बीच अब नानपारा तहसील भी इसकी चपेट में आ गई है। शुक्रवार रात नानपारा तहसील के नए परिसर के पास स्थित अगनूपुरवा निवासी मुन्ना की बकरी को दो भेड़िये उठा ले गए। भेड़ियों से अनजान मुन्ना शनिवार सुबह बकरी को न पाकर दिनभर आसपास उसकी तलाश करते रहे।

Bahraich News: ममेरे भाई-बहन की नाले में डूबकर मौत

Mon, 23 Sep 2024 01:30 AM

Cousin brother and sister died by drowning in the drain

भाई-बहन की डूबकर मौत के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारी।

मिहींपुरवा (बहराइच)। थाना क्षेत्र मोतीपुर के मनगौढ़िया मोतीपुरवा में रविवार दोपहर नहाते समय ममेरे भाई-बहन की डूबकर मौत हो गई। मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।

मोतीपुर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत मनगौढ़िया के मजरा मोतीपुरवा निवासी बदलू की बेटी रिंकी (11) व लखीमपुर खीरी के धौरहरा प्रतापपुर निवासी उनके भांजे धर्मेंद्र (10) के साथ नाले में नहाने गई थी। नहाते समय दोनों भाई बहन गहरे पानी में चले गए/

सुल्तानपुर सराफा लूट: एनकाउंटर में मारे गए अनुज के पिता बोले- अखिलेश यादव की इच्छा पूरी हो गई

Mon, 23 Sep 2024 02:12 PM

 

सुल्तानपुर सराफा लूटकांड के आरोपी अनुज प्रताप सिंह के एनकाउंटर में मारे जाने पर उसके पिता ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा है।
Sultanpur loot case accused Anuj Pratap Singh's father speaks on encounter.

अनुज प्रताप सिंह – फोटो

 

सुल्तानपुर सराफा लूटकांड के आरोप में एसटीएफ द्वारा उन्नाव में मारे गए शातिर अनुज प्रताप सिंह के पिता ने सरकार व सपा मुखिया पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। मोहनगंज के जनापुर निवासी धर्मराज सिंह ने कहा कि उनका बेटा अनुज चार जून को घर से गया था। उसे पुलिस ने एनकाउंटर में मार दिया है।

उन्होंने कहा कि जिन लोगों पर 35 से 40 मुकदमें हैं। उनका कुछ नहीं हो रहा है। उनके बेटे पर एक मुकदमा था और सुल्तानपुर डकैती में नाम आया। पुलिस ने उनके बेटे का एनकाउंटर कर दिया। कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव की इच्छा पूरी हो गई। ठाकुर का एनकाउंटर होने से उनकी इच्छा पूरी हो गई। सरकार की मर्जी है। जो सरकार कराए।

UP Encounter: ‘किसी का भी फर्जी एनकाउंटर नाइंसाफी है. बदमाश अनुज सिंह के मुठभेड़ में ढेर होने पर बोले अखिलेश

Mon, 23 Sep 2024 12:33 PM

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव। – फोटो

 

सराफा लूटकांड के आरोपी अनुज प्रताप सिंह की एनकाउंटर में मौत के बाद अखिलेश यादव ने इस पर बयान जारी किया है और कहा कि किसी का भी फेक एनकाउंटर नाइंसाफी है।

दिल्ली की नई सीएम आतिशी, जैसे भरत ने राम की पादुकाएं रखीं.. आतिशी ने सीएम का पदभार संभाला; केजरीवाल के लिए खाली कुर्सी रखी

Mon, 23 Sep 2024 12:33 PM

मुख्यमंत्री आतिशी

 

दिल्ली की नई सीएम आतिशी ने सोमवार से मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभाला। सीएम आतिशी ने कहा, ‘आज मेरे मन में भी वही व्यथा है, जैसे भगवान राम जी के वनवास जाने पर भरत जी के मन में थी। उन्होंने भगवान राम की खड़ाऊं रखकर शासन चलाया था।’

Bahraich News: बहराइच-वाराणसी एक्सप्रेस निरस्त

Mon, 23 Sep 2024 02:16 AM

Bahraich-Varanasi Express canceled

बहराइच रेलवे स्टेशन।   –

 

बहराइच। बहराइच-वाराणसी एक्सप्रेस 22 सितंबर से 6 अक्तूबर तक एक बार फिर निरस्त कर दी गई है। इससे जिले के यात्रियों को तगड़ा झटका लगा है। यात्रियों को वाराणसी तक का सफर अब अन्य वाहनों से करना पड़ेगागा। नानपारा-मैलानी पैसेंजर 6 जुलाई से निरस्त चल रही है। इसका भी निरस्तीकरण बढ़ाकर 5 अक्तूबर तक कर दिया गया है।

बहराइच-वाराणसी एक्सप्रेस का संचालन कई वर्षों किया जा रहा है। इससे यात्रियों को गोंडा, अयोध्या होते हुए कम पैसे में वाराणसी तक पहुंचने काफी सहूलियत होती है लेकिन रेलवे मंत्रालय की ओर से इसे 14 दिनों तक निरस्त कर दिया गया है

Bahraich News: संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत, हत्या का आरोप

Sun, 22 Sep 2024 01:26 AM

Married woman dies under suspicious circumstances, accused of murder

डाली उर्फ अनुष्का (फाइल फोटो) F फोटो AMMP 24 News Live tv,

 

बहराइच। विशेश्वरगंज निवासी डाली उर्फ अनुष्का की शुक्रवार की देर शाम संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे मृतका के परिजनों ने ससुरालीजनों पर गला दबाकर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पयागपुर की ग्राम पंचायत सोहरयावां निवासी डाली उर्फ अनुष्का तिवारी (23) का विवाह पांच माह पूर्व 25 अप्रैल को विशेश्वरगंज के बैरागी मिश्रनपुरवा निवासी शिवम मिश्रा के साथ हुआ था। डाली की शुक्रवार शाम संदिग्ध हालात में मौत हो गई। ससुरालीजन फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात कह रहे हैं, लेकिन मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाया है। मृतका के भाई शुभम तिवारी ने बताया कि विवाह के बाद से ही बहन को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। शुक्रवार को ससुरालीजनों ने फोन कर आत्महत्या की बात कही। जब घर पहुंचे तो बहन का शव आंगन में पड़ा था। उन्होंने आरोप लगाया कि ससुरालीजनों ने दहेज के लिए बहन की गला दबाकर हत्या कर दी है। पुलिस को तहरीर दी गई है।

विशेश्वरगंज थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के मायके पक्ष की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मौके पर जांच पड़ताल की गई है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Bahraich News: डीसीएम की टक्कर से युवक की मौत, मां व भतीजा घायल

Mon, 23 Sep 2024 01:08 AM

Youth dies, two injured in road accident

संदीप पाल (फाइल फोटो)। 

बहराइच/रिसिया। बहराइच-नानपारा मार्ग पर मटेरा थाना क्षेत्र में प्रहलादा गांव के पास रविवार को डीसीएम ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार रिसिया थाना क्षेत्र के पटेल नगर निवासी संदीप पाल (18) की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी मां रामावती (45) और ढाई वर्षीय भतीजा यशपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया। डीसीएम चालक वाहन छोड़कर मौके से भाग गया।

Amroha News: सामाजिक कार्यकर्ता अली अहमद सैफी को जनहित से संबंधित सूचनाएं उपलब्ध नहीं कराने पर हसनपुर विधुत विभाग राज्य सूचना आयोग लखनऊ मे तलब!

Sun, 22 Sep 2024 08:24 PM

रिपोर्ट – अली अहमद सैफी जिला ब्यूरो चीफ अमरोहा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार मीडिया परिषद!

अमरोहा! कस्बा हसनपुर मे स्थित विधुत उपखंड़ कार्यालय प्रथम हसनपुर से संबंधित लगाकर पूर्व तीन एसडीओ के कार्यकाल मे उपभोक्ताओ की मूल भूत समस्याओं का ससमय पर पारर्शिता के साथ स्थाई निस्तारण नहीं, किए / कराए से नाराज़ सामाजिक कार्यकर्ता अली अहमद सैफी के द्वारा सूचना अधिकार कानून 2005 के अंतर्गत पिछले अनेकों वर्ष से बंद पड़े  विधुत संयोजनों को स्थाई विच्छेदन नहीं करने,खराब विधुत विलों को  पारदर्शिता के साथ संशोधन नहीं करने, आदि विन्दुओं पर जन सूचना अधिकारी /अधिशासी अभियन्ता विधुत वितरण खंड कार्यालय द्वित्तीय गजरौला / हसनपुर से सूचनाएं मांगी गईं थीं,जिन्हें तय समय सीमा मे उपलब्ध नहीं कराने के कारण प्रथम अपील अधीक्षण अभियन्ता अमरोहा व द्वित्तीय अपील राज्य सूचना आयोग लखनऊ मे दिनांक 19-07-2024 को किए जाने को स्वीकार करते हुए माननीय राज्य सूचना आयुक्त महोदय के द्वारा विधुत विभाग हसनपुर को आगमी 25 सितम्बर  2024 को राज्य सूचना आयोग लखनऊ मे तलब किया गया है।
तथा सैफी को ईमेल आईडी अथवा वाटस्व एप पर मांगी गईं समस्त सूचनाएं उपलब्ध करवाए जाने को निर्देश जारी किए गए हैं!
यहां हम आपको बताते चलें की हसनपुर विधुत वितरण उपखंड़ कार्यालय  प्रथम मे पूर्व समय मे लगाकर  तीन एसडीओ का कार्यकाल ऐसा रहा है कि उन्होंने जानबूझ अधिकांश उपभोक्ताओं की समस्त समस्याओं का गुणवत्ता पूर्वक स्थाई निस्तारण ही नहीं किया, मजबूरन जनहित मे सैफी के द्वारा सूचना अधिकार कानून का प्रयोग करना पड़ा! अब देखना यह दिल चस्प होगा की क्या निकट भविष्य मे मौजूदा एसडीओ कार्यालय पटल से उपभोक्ताओं की समस्याओं का ससमय पर स्थाई निस्तारण विधुत विभाग के आला अधिकारी करवाएंगे या पूर्व वर्षो की भांति ही उपभोक्ता दर दर की  ठोकरें खाने को बिवश होते रहेंगे!
दिनांक -22-09-2024

यूपी: रंग-रूप के अलावा इन बातों से कर सकते हैं भेड़िए और सियार में फर्क, जानिए इनमें खूंखार ज्यादा कौन

Sun, 22 Sep 2024 07:19 PM

Wolf in UP: यूपी के कई जिलों में इन दिनों भेड़ियों का कहर है। डर का आलम यह है कि दहशत में लोग भेड़िए के बदले सियार को मार दे रहे हैं। क्या आप जानते हैं कि दोनों में मुख्य रूप से किस बात का फर्क होता है

भेड़िया और सियार में क्या है अंतर – फोटो F फोटो AMMP 24 News Live tv,

अवध और तराई क्षेत्र में भेड़िये और सियार जैसे जंगली जानवरों के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे। हालात ऐसे हो गए हैं कि दहशतजदा लोग भेड़िये के चक्कर में सियार को मार दे रहे हैं। आम लोगों को तो छोड़िए वन विभाग के अधिकारी भी ये तय नहीं कर पा रहे कि हमला करने वाला भेड़िया है या सियार। इस गफलत से लोगों को उबारने के लिए अमर उजाला ने भारतीय वन्यजीव संस्थान (डब्ल्यूआईआई) के वैज्ञानिक डॉ. शहीर खान से बात की।

डॉ. खान बताते हैं कि भेड़िये और सियार के रंग-रूप को देखकर ही अंतर किया जा सकता है। भेड़िये सियार के मुकाबले बड़े होते हैं। उनके रंग में भी अंतर होता है। हालांकि, अभी यह अध्ययन नहीं हो पाया है कि भारतीय भेड़ियों के दौड़ने की रफ्तार कितनी होती है। वे एक दिन में 15-20 किमी सफर कर लेते हैं।

बाघ से बड़ा होता है भेड़िये के झुंड का दायरा
डॉ. खान बताते हैं कि जहां बाघ 20-40 किमी का दायरा कवर करता है और भेड़ियों के झुंड का दायरा 250 वर्ग किमी तक रहता है। वहीं, सियार महज 2-10 वर्ग किमी के दायरे में सीमित रहते हैं। वे एक दिन में ज्यादा से ज्यादा 3-5 किमी चलते हैं।

भूरे रंग के होते हैं भेड़िये, खाते हैं सिर्फ मांस

UP: Apart from appearance, these things can differentiate between wolf and jackal, know who is more dangerous

भेड़िया, सियार और लोमड़ी में क्या है अंतर, कौन होता है सबसे ज्यादा खतरनाक – फोटो :F फोटो AMMP 24 News Live tv,

 

भेड़िये सियार से आकार में बड़े होते हैं। भेड़िये के पैर, पूंछ और थूथन सियार से लंबे होते हैं। भेड़िये के मौसमी कोट (बाल) का रंग गहरे से हल्का भूरा होता है। बीच-बीच में सिलेटी रंग होता है। भेड़िया सुविकसित व्यवस्था वाला जानवर है। ये परिवार में रहते हैं। भेड़िये मांसाहारी होते हैं और मध्यम आकार के जानवरों का शिकार करते हैं। भेड़िये मांद का इस्तेमाल प्रजनन के बाद 3-4 महीने तक ही करते हैं।

गेहूंआ-पीला होता है सियार, होते हैं सर्वाहारी
सियार का कोट गेहूंआ-पीला होता है। हालांकि, कुछ इलाकों में इसके कोट का रंग भेड़िये जैसा हो सकता है। सियार झुंड में या जोड़े में रहते हैं। सियार पौधे और छोटे जानवर दोनों खाते हैं। सियार पूरे साल मांद में रह सकते हैं।

चालक जानवर होती है लोमड़ी

UP: Apart from appearance, these things can differentiate between wolf and jackal, know who is more dangerous

भेड़िया, सियार और लोमड़ी में क्या है अंतर, कौन होता है सबसे ज्यादा खतरनाक – फोटो : F फोटो AMMP 24 News Live tv,

 

जानवरों की दुनिया में लोमड़ी सबसे ज्यादा चतुर और चालाक जानवर होता है। लोमड़ी भी कुत्ते की ही प्रजाति की एक नस्ल है। लोमड़ी अधिकतर अकेले रहना पसंद करती है। लोमड़ी की चालाकियों के किस्से हम अपने मुंहावरे में प्रयोग करते हैं। अधिकतर जगंल, पहाड़ों पर होने वाले घास के मैदान और रेगिस्तान के साथ बर्फीली जगहों पर भी लोमड़ी रहती हैं। लोमड़ी आकार छोटा होता है।

Amroha News: दो हादसों में दो की माैत, गजराैला में ट्रेन से कट ग्रामीण की जान गई, रामपुर में वाहनों की टक्कर में चालक मरा

Sun, 22 Sep 2024 03:37 PM

गजराैला और बिलासपुर में हुए हादसे में दो लोगों की माैत हो गई। बिलासपुर में दो वाहनों की टक्कर में एक चालक की जान चली गई। उधर गजराैला में ट्रेन की टक्कर से एक ग्रामीण की मृत्यु हो गई। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
villager died after being hit by train in Gajraula, driver died collision between vehicles in Rampur

बिलासपुर में वाहनों की टक्कर – फोटो :

गजरौला में ट्रेन की चपेट में आने से सलेमपुर गोसाईं निवासी दयाचंद (42) की मौत हो गई। वह मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते थे। हादसे की सूचना पाकर थाना पुलिस व जीआरपी मौके पर गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना क्षेत्र के दयाचंद रविवार सुबह करीब साढ़े छह बजे नजदीकी गांव शकरथली के निकट रेलवे लाइन किनारे से जा रहे थे।

इस बीच नजीबाबाद से गजरौला आ रही ट्रेन की चपेट में आ गए। इससे उनकी माैत हो गई। जानकारी होने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। शव देखकर परिजन में कोहराम मच गया। सूचना जीआरपी और पुलिस माैके पर पहुंची। पुलिस ने परिजनों से जानकारी ली।

 

बाद में पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सीओ श्वेताभ भास्कर का कहना है कि ट्रेन की चपेट में आकर ग्रामीण युवक की मौत का मामला सामने आया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

नैनीताल हाईवे पर कैंटर चालक की माैत

बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र में नैनीताल हाईवे पर हुए हादसे में एक चालक की माैत हो गई। उसकी पहचान अंकित (45) निवासी ग्राम नगला रते थाना ऊंचा जिला मैनपुरी के ताैर पर हुई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर घटना की जानकारी परिजनों को दी है

रविवार सुबह करीब सात बजे अंकित कैंटर में सामान भरकर रुद्रपुर स्थित सिडकुल जा रहे थे। नैनीताल हाईवे स्थित बंगाली कॉलोनी मोड़ के पास धागा फैक्टरी जा रहे कंटेनर से कैंटर की टक्कर हो गई। इसमें अंकित कैंटर में बुरी तरह फंस गए। सूचना पर रूद्र विलास चौकी प्रभारी अमित कुमार मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने क्रेन के जरिए चालक अंकित को गंभीर अवस्था में बाहर निकलकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया।चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाल बलवान सिंह ने बताया कि परिजनों के आने पर और तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

Bihar News: रात के अंधेरे में मिल रहे थे चुपके-चुपके, बिजली के खंभे में बांधकर युगल की हुई पिटाई, फिर कराई शादी

Sun, 22 Sep 2024 09:24 PM

Bihar : लोगों से नजरें बचाकर दो प्रेमी प्रेमिका रात के अंधेरे में चोरी-चोरी चुपके-चुपके मिल रहे थे। तभी उनको ग्रामीणों ने देख लिया और पकड़ कर बिजली के खंभे में बांधकर दोनों की जमकर पिटाई कर दी।
Bihar : Bihar police investigation after couple was tied an electric pole and beaten in Aurangabad.

पहले पिटाई फिर सगाई – फोटो :

औरंगाबाद में  लोगों ने प्रेमी युगल को बिजली के खंभें  में बांधकर पहले जमकर पिटाई की और फिर दोनों की शादी करवा दी। घटना नबीनगर के एक गांव की है। घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि रात के अंधेरे में प्रेमी युगल मिल रहे थे। इसी बीच ग्रामीणों ने दोनों को आपत्तिजनक अवस्था में रंगेहाथ पकड़ लिया। दोनों को इस हालत में देखकर ग्रामीण दोनों पर टूट पड़े। ग्रामीणों ने दोनों को एक ही बिजली के खंभे में बांध दिया।  यह घटना तुरंत पूरे गांव में जंगल के आग की तरह फ़ैल गई।  घटना की जानकारी  मिलते ही प्रेमी-प्रेमिका के परिवार वाले घटनास्थल पर पहुंचे।

पिटाई के बाद हुई पंचायत  
परिजनों ने दोनों को छोड़ देने की गुहार लगाई लेकिन ग्रामीण मानने के लिए तैयार नहीं हुए। फिर पंचायती हुई। पंचायती में दोनों के परिवार वाले दोनों की शादी कराने पर रजामंद हुए। इसके बाद गांव के ही मंदिर में स्थानीय पंडितों ने बिना लगन-मुहुर्त के दोनों की विधि-विधान से शादी करा दी। इस दौरान गांव की उन महिलाओं ने विवाह के मंगल गीत गाए, जिन्होने उनकी करतूत जानने के बाद उन्हें खरी-खोटी सुनाई थी। शादी के बाद गांव के अन्य लोगों के साथ उन ग्रामीणों ने भी नव दंपत्ति को सुखमय वैवाहिक जीवन का आर्शीवाद दिया, जिन्होंने रात के अंधेरे में दोनों को रंगेहाथ पकड़ने के बाद उनकी पिटाई की थी

पुलिस ने की मध्यस्थता 
स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों को कानून को हाथ में लेकर प्रेमी- प्रेमिका को पोल से बांधी तस्वीर भी ली लेकिन बाद में दोनों के परिवारों में शादी के लिए रजामंदी हो जाने के बाद मामले से हाथ खिंच लिया। शादी के बाद प्रेमिका राजी-खुशी प्रेमी के साथ उसके घर यानी अपने ससुराल रवाना हो गई। फिर सभी लोग खुशी-खुशी अपने घर चले गये।

 

हर राज्य व जिला से ताजा खबरें पाने व भेजने के लिए संपर्क, 9792506246
हमारे चैनल को यूट्यूब पर देखने के लिए  गूगल पर टाइप करें, AMMP 24 News live tv
Aftab Khan Sampadak
Aftab Khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv

मजलूम की आवाज़

ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें 23   सितम्बर के मुख्य और ताजा समाचार –AMMP 24 News live tv

23 Sep-2024

खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद  करें 

Exclusive: युवाओं को महंगी पड़ रही ये आदत… कोल्डड्रिंक खराब कर रही गुर्दे, डायलिसिस और ट्रांसप्लांट की नौबत

Mon, 23 Sep 2024 10:36 AM

Cold drink – फोटो
कोल्डड्रिंक युवाओं के गुर्दे खराब कर रही है। डायलिसिस और ट्रांसप्लांट की नौबत तक आ रही है। कानपुर में मल्टी सुपर स्पेशियलिटी में महीने में आने वाले औसतन सौ गुर्दा रोगियों में तीस प्रतिशत 20 से 30 साल के हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, युवा कोल्डड्रिंक और फास्टफूड का अत्यधिक सेवन करते थे। पांच साल में रोगी बढ़ गए हैं।

03:15 PM, 23-Sep-2024

Budaun News: नगर पालिका में रिश्वत लेते बाबू गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से मची खलबली

clerk arrested for taking bribe in Nagar Palika Budaun

बदायूं में मीट के लाइसेंस के लिए एनओसी देने के नाम पर रिश्वत लेते नगर पालिका के बाबू को एंटी करप्शन टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

03:15 PM, 23-Sep-2024

Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में ऐसा महापाप…जीते जी त्याग दिए मां-बाप, रुला देगी इन बुजुर्गों की कहानी

Such a big sin in Pitru Paksha Abandoned parents while alive took shelter in old age home

पितृपक्ष में अपने मृत पितरों की आत्मशांति के लिए लोग न जाने क्या-क्या जतन करते हैं, वहीं आगरा के रामलाल वृद्धाश्रम में ऐसे पांच बुजुर्ग पहुंचे, जिनके बच्चों ने उन्हें जीते जी त्याग दिया

02:58 PM, 23-Sep-2024

भाइयों के हाथ कांपे न मां की ममता जागी: परिवार ने इसलिए की किशोरी की हत्या, विनीत ने इस कारण यहां छोड़ा था फोन

यूपी के संभल में एक किशोरी की भाइयों ने मां और मामा के साथ मिलकर हत्या की थी। पुलिस ने मां और भाइयों को जेल भेज दिया है। मामा की तलाश में दबिश जारी है।

रात करीब 10 बजे छोटा भाई नीरज बाइक से बहन और मां को लेकर गांव की ओर चला तो उसने सारी जानकारी फोन पर दी। जैसे ही नीरज बाइक लेकर गांव के नजदीक पहुंचा। पहले से ही रास्ते में खड़े विनीत ने बहन के बाल खींचकर बाइक से गिरा दिया। पिस्टल से पहली गोली सिर में और दूसरी गोली सीने में मारी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी।

02:57 PM, 23-Sep-2024

भदोही में स्कूल वैन पलटी, मौके पर अफरा तफरी, बाल बाल बचे स्कूली बच्चे, तीन घायल

भदोही में स्कूल वैन पलटी, मौके पर अफरा तफरी, बाल बाल बचे स्कूली बच्चे, तीन घायल

02:53 PM, 23-Sep-2024

Kaushambi : प्रधानाध्यापक ने इतनी बेरहमी से पीटा कि कक्षा छह के छात्र की आंख की चली गई रोशनी, मुकदमा दर्ज

Student lost his eyesight due to headmaster's beating, mother filed case

नेवारी गांव की श्रीमती पत्नी अयोध्या प्रसाद का बेटा आदित्य कुशवाहा (12) नेवारी कंपोजिट विद्यालय में कक्षा छह का छात्र है। नौ मार्च को वह स्कूल में पढ़ने गया था। आरोप है कि भरवारी निवासी प्रधानाध्यापक शैलेन्द्र तिवारी ने आदित्य कुशवाहा को बांस की डंडी से पिटाई की। इस दौरान डंडी आदित्य के बाएं आंख में लग गई। आदित्य रोते हुए घर पहुंचा। परिजन उसे इलाज के लिए सदगुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट ले गए। वहां आंख का दो बार ऑपरेशन हुआ। इसके बाद भी आंख की रोशनी वापस नहीं आई।

02:49 PM, 23-Sep-2024

Mau News: सड़क किनारे खेत में मिट्टी में धंसा मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Young man dead body found on road in mau

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में एक युवक का शव सड़क किनारे खेत में मिट्टी में धंसा हुआ मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की तो परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया।

02:48 PM, 23-Sep-2024

Agra News: घर के आंगन में मिली महिला की लाश, ससुराल वाले भाग निकले…जांच में जुटी पुलिस

Dead body of woman found in the courtyard of the house in-laws ran away

आगरा के खेरागढ़ थाना क्षेत्र में विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। विवाहिता की लाश घर के आंगन में पड़ी हुई थी। ससुराल वाले फरार थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

02:29 PM, 23-Sep-2024

Shamli: व्यक्ति की संदिग्ध माैत, सात बच्चों के सिर से उठा पिता का साया, मां की पहले हो चुकी है माैत

Shamli: Suspicious death of a person, father's shadow lifted from the heads of seven children

शामली जनपद में थानाभवन कस्बे के मोहल्ला शाहबिलायत में सोमवार सुबह एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में माैत हो गई।

02:28 PM, 23-Sep-2024

बेरहम बाप: बच्चों के साथ खेल रही बिटिया को गर्म चिमटे से जलाया, बचाने आये बाबा को भी पीटा; गिरफ्तार

ललितपुर जिले में एक पिता ने अपनी बेटे को गर्म चिमटे से दाग दिया, जिससे उसके छाले पड़ गए। घटना की तहरीर पर पुलिस ने सोमवार को आरोपी पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

02:27 PM, 23-Sep-2024

UP: अनुज प्रताप सिंह के एनकाउंटर पर अखिलेश यादव ने दिया बयान, बोले- फर्जी एनकाउंटर नाइंसाफी है

Akhilesh Yadav says fake encounter is injustice.

सराफा लूटकांड के आरोपी अनुज प्रताप सिंह की एनकाउंटर में मौत के बाद अखिलेश यादव ने इस पर बयान जारी किया है और कहा कि किसी का भी फेक एनकाउंटर नाइंसाफी है।

02:21 PM, 23-Sep-2024

डेढ़ घंटे तड़पती रही आग में झुलसी हुई महिला, सिलिंडर की आग में बुरी तरह जल गई

डेढ़ घंटे तड़पती रही आग में झुलसी हुई महिला, सिलिंडर की आग में बुरी तरह जल गई

02:21 PM, 23-Sep-2024

UP News: नौकरी और ढेर सारा पैसा…ऐसा ऑफर जिसे कोई भी न कर सके मना; धर्मांतरण मामले में नया खुलासा

A job and a lot of money an offer no one can refuse New revelation in conversion case

मथुरा में धर्मांतरण मामले में नया खुलासा हुआ है। नौकरी और ढेर सारे पैसे का लालच देकर धर्मांतरण कराया जा रहा था। इनक नेटवर्क दिल्ली से मुंबई तक फैला हुआ है। पुलिस ने पांच आरोपी गिरफ्तार किए हैं।

02:19 PM, 23-Sep-2024

Kanpur: कटरी के आधा दर्जन गांव बाढ़ की चपेट में, यहां दो से तीन फीट भरा है पानी

Kanpur: Half a dozen villages of Katri are in the grip of flood

Kanpur News: भगवानदीन पुरवा, लक्ष्मणपुरवा, दिबनीपुरवा, मंगलपुर में अभी भी दो से तीन फीट पानी भरा है। रामपुर का प्राइमरी स्कूल भी बाढ़ की चपेट में है।

02:17 PM, 23-Sep-2024

UP: एक ही परिवार के चार लोगों का अपहरण, महिला की गला कसकर हत्या, चलती कार से कूदकर पति ने बचाई जान

UP: Four members of the same family kidnapped, woman strangled to death

Hamirpur News: चित्रकूट दर्शन के बहाने कार से ले जाकर एक ही परिवार के चार लोगों का अपहरण किया गया। बाद में महिला की गला कसकर हत्या कर दी गई। चलती कार से कूदकर पति ने जान बचाई। आरोपियों ने बच्चों को अलग-अलग जगह पर छोड़ा।

02:13 PM, 23-Sep-2024

आगरा में आयोजित हुई पुलिस की पाठशाला, बताया कैसे रहें साइबर अपराधियों से सावधान

आगरा में आयोजित हुई पुलिस की पाठशाला, बताया कैसे रहें साइबर अपराधियों से सावधान

02:12 PM, 23-Sep-2024

सुल्तानपुर सराफा लूट: एनकाउंटर में मारे गए अनुज के पिता बोले- अखिलेश यादव की इच्छा पूरी हो गई

Sultanpur loot case accused Anuj Pratap Singh's father speaks on encounter.

सुल्तानपुर सराफा लूटकांड के आरोपी अनुज प्रताप सिंह के एनकाउंटर में मारे जाने पर उसके पिता ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा है।

02:06 PM, 23-Sep-2024

घर की छत पर फहराया पाकिस्तानी झंडा, हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश…बाजार किया बंद

घर की छत पर फहराया पाकिस्तानी झंडा, हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश…बाजार किया बंद

01:56 PM, 23-Sep-2024

Kashambi : युवक की हत्या कर धान के खेत में फेंका शव, घटनास्थल पर मिली शराब की बोतल और ताश के पत्ते

Youth murdered and body thrown in paddy field, liquor bottle and playing cards found at the spot

संदीपन घाट के मुजाहिदपुर उर्फ धर्मराज नगर में विनोद उर्फ सेगही पुत्र बांके लाल पटेल अपने पत्नी बच्चो के साथ रहता है। मेहनत मजदूरी कर वह अपने परिवार का भरण पोषण करता था। रोज की तरह काम से लौटने के बाद वह खाना पीना कर अपने परिवार के साथ सो गया।

01:50 PM, 23-Sep-2024

शंकरगढ़ पावर प्लांट में सिक्योरिटी सुपरवाइजर का शव फंदे से लटका मिला, कान में लगा था ईयरफोन

शंकरगढ़ पावर प्लांट में सिक्योरिटी सुपरवाइजर का शव फंदे से लटका मिला, कान में लगा था ईयरफोन

01:46 PM, 23-Sep-2024

मिर्जापुर में बोले सीएम, विकास में बैरियर बन रहा विपक्ष, माफिया राज का हुआ अंत, दी 765 करोड़ की सौगात

CM said in Mirzapur, opposition is becoming a barrier in development, mafia rule is over, gave a gift of 765 c

सीएम योगी आज मिर्जापुर जनपद में योजनाओं परियोजनाओं की सौगात दे रहे थे इस दौरान जब सीएम ने मंच संभाला तो पहले इन्होने योजनाओं के लाभ और बदलते उत्तर प्रदेश के बारे में जनता को बताया इसके बाद विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग कभी माफियाओं के साथ थे आज वो विकास में बैरियर का काम कर रहे हैं।

01:42 PM, 23-Sep-2024

Prayagraj : शंकरगढ़ पावर प्लांट में सिक्योरिटी सुपरवाइजर का शव फंदे से लटका मिला, कान में लगा था ईयरफोन

Dead body of security supervisor found hanging in Shankargarh Power Plant

शंकरगढ़ के पीपीजीसीएल (टाटा पावर) प्लांट में सिक्योरिटी सुपरवाइजर दिलीप सोनकर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह ड्यूटी पर न पहुंचने पर कर्मचारी जब कमरे पर पहुंचे तो शव चुल्ले से लटकता मिला। दिलीप के पिता पुलिस विभाग में उपनिरीक्षक हैं। वर्तमान में उनकी तैनाती प्रयागराज के ही पुलिस लाइंस में है। वह पॉवर प्लांट पुलिस चौकी के इंचार्ज भी रह चुके हैं।

01:41 PM, 23-Sep-2024

यूपी में एक और बड़ी साजिश: जांच में चौंकाने वाला खुलासा, 15 दिन से नहीं हुआ था ये काम; सिलिंडर पर लिखा मिला ये

कानपुर के प्रेमपुर स्टेशन के पास मिला पांच किलोग्राम का सिलिंडर खाली है। उसे पिछले करीब 15 दिनों से इस्तेमाल नहीं किया गया था। यह बात फॉरेंसिक टीम की प्रारंभिक जांच में सामने आई है।

01:30 PM, 23-Sep-2024

UP BJP: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बोले – बूथों पर सदस्यता अभियान चलाकर पार्टी को मजबूत करेंगे

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि बूथों पर सदस्यता अभियान चलाकर हम पार्टी को मजबूत करेंगे। दो सितंबर से 25 सितंबर तक पहले चरण के अभियान के बाद एक अक्तूबर से दूसरा चरण शुरू होगा, जो 15 अक्तूबर को समाप्त होगा।

01:23 PM, 23-Sep-2024

Jalaun: आपस में मारपीट के बाद युवकों ने की फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस

Jalaun: Youths opened fire after fighting among themselves

Jalaun News: आपस में मारपीट के बाद युवकों ने फायरिंग की। मामला शहर कोतवाली क्षेत्र की राठ रोड का है।

01:20 PM, 23-Sep-2024

Pratapgarh : व्यापारी के कर्मचारी से दिन दहाड़े साढ़े पांच लाख की लूट, बाइक सवार बदमाश ने बैंक के पास बैग छीना

bag full of money was Robbed from a businessman employee in broad daylight, a bike-riding criminal snatched

रामगंज बाजार में छेदीलाल बरनवाल की किराने की होलसेल की बड़ी दुकान है। उनकी दुकान पर बाजार निवासी सुभाष चंद्र तिवारी काम करते हैं। सोमवार को दोपहर 12 बजे के आसपास वह बैग में साढ़े पांच लाख रुपये लेकर क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की रामगंज बाजार शाखा में जमा करने के लिए जा रहे थे।

01:18 PM, 23-Sep-2024

Maharajganj News: थाना परिसर में पहुंचे थे फरियाद लेकर, धक्का-मुक्की; पुलिस संग छीना- झपटी- वीडियो वायरल

In Maharajganj, complainant reached police station with complaint and clashed,snatched from police,video viral

नौतनवा क्षेत्र के गांव नई कोट निवासी चंद्रमा सिंह की पहली पत्नी से दो बेटे अमित सिंह और विशाल सिंह हैं। पहली पत्नी की मौत हो गई तो दूसरी शादी किए, दूसरी पत्नी लकमी सिंह से एक बेटी है। पहली पत्नी का छोटा बेटा विशाल सिंह सौतेली मां के साथ रहता है। शनिवार को चंद्रमा सिंह और उनकी पत्नी के बीच फाटक लगाने को लेकर विवाद हुआ और मामला पुलिस तक पहुंचा गया।

01:14 PM, 23-Sep-2024

Mzaffarnagar: दो युवकों ने  मिस्त्री को छत से फेंका, दर्दनाक मौत, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में दो युवकों ने मिस्त्री को छत से नीचे फेंक दिया।मिस्त्री का शव सड़क पर पड़ा देख लोगों ने परिजनों को सूचना दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

01:12 PM, 23-Sep-2024

कानपुर पुलिस सुरक्षा में ऐसा मानव कंकाल…जिसका 48 महीनों बाद हो सका अंतिम संस्कार

कानपुर पुलिस सुरक्षा में ऐसा मानव कंकाल…जिसका 48 महीनों बाद हो सका अंतिम संस्कार

01:06 PM, 23-Sep-2024

UP: 48 माह से ताबूत में बंद मानव कंकाल का अब हुआ अंतिम संस्कार… पुलिस ने इसलिए रखा था इसे सुरक्षित

UP: Police cremated a human skeleton that was in a coffin for 48 months

Kanpur News: 29 सितंबर 2020 को बेहटा बुजुर्ग गांव के नीम के पेड़ पर कंकाल लटका मिला था। हत्या और आत्महत्या में मामला उलझा होने के कारण अंतिम संस्कार नहीं हो सका था।
01:03 PM, 23-Sep-2024

UP News: पीलीभीत में ग्रामीण को मारने वाले बाघ को बेहोश कर पकड़ा, 10 दिन से इलाके में थी दहशत

forest department rescued the tiger that killed a villager in Pilibhit

कलीनगर के बांसखेड़ा निवासी केदारीलाल को बाघ ने हमला कर मार दिया था। ग्रामीणों के आक्रोश के बाद वन विभाग के अफसर ने बाघ को पकड़ने की अनुमति ली थी। करीब 10 दिन से बाघ को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे थे। सोमवार को सफलता मिल गई।

01:03 PM, 23-Sep-2024

Sonbhadra: राजमिस्त्री का पेड़ से लटकता मिला शव, डायरी में लिखा था; मैं जिन्दा रहा तो परिवार संकट में रहेगा..

Rajmistri dead body hanging and suicide note found in sonbhadra

राजमिस्त्री का शव पेड़ से फंदे के सहारे लटकता मिला। उसकी जेब से एक डायरी बरामद हुई है, जिसमें लिखा है कि मेरी मौत में परिवार का कोई दोष नहीं।

12:59 PM, 23-Sep-2024

UP: महिला प्रधानाध्यापक ने शिक्षामित्र को जड़ा थप्पड़…फिर जो हुआ देखकर रह जाएंगे हैरान, VIDEO हुआ वायरल

Video of fight between Shikshamitra and female headmaster went viral

प्राथमिक विद्यालय की महिला प्रधानाध्यापक ने शिक्षामित्र को थप्पड़ जड़ दिया। फिर क्या था शिक्षामित्र भी गुस्से से आग बबूला हो गया। दोनों ओर से हाथापाई शुरू हो गई। इस दौरान विद्यालय में मौजूद अन्य स्टाफ ने दोनों में बीच बचाव कराया।

12:45 PM, 23-Sep-2024

Shahjahanpur: आशा कर्मियों ने राज्य कर्मचारी का मांगा दर्जा, छह माह में मांगें न मानने पर आंदोलन की चेतावनी

Asha workers demanded to be given the status of state employees

आशा संगनियों और कार्यकर्ताओं ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया। जिसमें बताया गया कि शासन द्वारा दी जा रही धनराशि से उनका परिवार चलाना काफी कठिन है। ऐसे में उन लोगों को राज्य कर्मचारी का दर्जा देते हुए निश्चित मानदेय तय किया जाए।

12:44 PM, 23-Sep-2024

शाहजहांपुर में आशा कर्मियों ने राज्य कर्मचारी का मांगा दर्जा, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

शाहजहांपुर में आशा कर्मियों ने राज्य कर्मचारी का मांगा दर्जा, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

12:40 PM, 23-Sep-2024

Kanpur: व्यापारी के घर से जेवर व नगदी समेत 1 लाख की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

Kanpur: Theft from businessman's house, incident captured on CCTV

कानपुर में सोमवार सुबह कल्याणपुर थाना क्षेत्र में व्यापारी के घर पर चोरी की घटना सामने आई है। चोर जेवर व नकदी समेत 1 लाख का माल पार कर ले गया।

12:40 PM, 23-Sep-2024

गाजीपुर: स्कूल वैन पर फेंका नशीला पाउंडर, आठ बच्चे हुए बेहोश, मची हलचल, उपचार के बाद पहुंचे घर

Drugs thrown on school van, eight children fainted, commotion ensued,

खबर गाजीपुर के ग्रामीण क्षेत्र से है जहां स्कूल वैन पर फेंके गए पाउडर के बाद वैन में सवार बच्चे बेहोश हो गए।प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों को घर भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

12:33 PM, 23-Sep-2024

Kannauj: मुठभेड़ में पुलिस ने पकड़ा शातिर बदमाश, पैर में गोली लगने से हुआ घायल, जिला अस्पताल में भर्ती

Kannauj News: 50 हजार रुपए के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया।

12:32 PM, 23-Sep-2024

50 हजार रुपए के इनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

50 हजार रुपए के इनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

12:28 PM, 23-Sep-2024

चूड़ियों से खुला राज: पति को फंसाने के लिए रची थी साजिश, वीडियो वायरल होने पर खुद ही फंस गई पत्नी

woman arrested for plotting to trap her husband in Bareilly

बरेली के सीबीगंज में अपने पति को फंसाने के लिए रची साजिश में महिला खुद ही फंस गई। वायरल वीडियो से राज खुलने पर पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया।

12:24 PM, 23-Sep-2024

UP: जिम ट्रेनर के घिनौने इरादों से अंजान थी…केबिन में हदें हुईं पार; आपबीती सुनाते हुए फूट-फूट कर रोने लगी

young Girl unaware of Jim trainer intentions Limits crossed in cabin crying while narrating story

जिम ट्रेनर के इरादे इतने घिनौने हैं, युवती को इस बात का अंदाजा भी नहीं था। केबिन में बुलाने पर युवती चली तो गई, लेकिन वहां उसने सारी हदें पार कर दी। पीड़िता अपने बयान देते हुए रो पड़ी। पुलिस ने आरोपी जिम ट्रेनर को गिरफ्तार कर लिया है।

12:15 PM, 23-Sep-2024

VARANASI: पुलिस के जवानों ने लगाई गंगा में छलांग, डूब रहे 3 युवकों की बचाई जान, भक्तों ने बजाई ताली

वाराणसी के घाट किनारे सुपर हीरो की इन दिनों चर्चा है। गंगा में डूब रहे तीन युवकों को जल पुलिस और पीएसी की जवानों ने अपनी जान पर खेलकर बचाया । घाट किनारे के इस साहसिक कार्य की सराहना हो रही है।

12:13 PM, 23-Sep-2024

UP: 45वें फिडे शतरंज ओलंपियाड की ट्रॉफी चोरी, विजेता भारतीय टीम को मिली डमी ट्राॅफी

45th FIDE Chess Olympiad trophy stolen, winning Indian team gets dummy trophy

दिल्ली में एक दिन पहले ट्रॉफी चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। कानपुर आए फिडे उपाध्यक्ष ने ट्रॉफी चोरी होने की जानकारी दी। अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के दिल्ली कार्यालय से ट्रॉफी गायब हुई है

News Flash 23 सितंबर 2024

मैंने किसी को धोखा नहीं दिया- BJP से गठबंधन टूटने के सवाल पर बोले JJP नेता दुष्यंत चौटाला
  • 4:04 PMरिकॉर्ड ऊंचाई पर शेयर बाजार, सेंसेक्स में 389 अंकों का उछाल
  • 4:02 PMहिज्बुल्लाह के 300 ठिकानों पर इजरायल ने किया हमला
  • 3:38 PMछत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में बड़ा हादसा, बिजली गिरने से पांच बच्चे और तीन युवकों की मौत
  • 3:34 PMRJD छोड़कर JDU में वापसी करने वाले बिहार के पूर्व मंत्री श्याम रजक बने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव
  • 3:03 PMपंजाब: कैबिनेट फेरबदल से पहले CM भगवंत मान ने अपने OSD को हटाया
  • 2:37 PMकांग्रेस हमेशा दलितों का अपमान करती है चाहे अशोक तंवर हों या बहन सैलजा: गृहमंत्री अमित शाह
  • 2:03 PMसुल्तानपुर एनकाउंटर पर बोले CM योगी- गरीब की झोपड़ी को उजाड़ने वाला भुगतेगा
  • 1:39 PMहरियाणा: कुमारी सैलजा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और हमारी बहन, कोई नाराजगी नहीं: कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा
  • 1:12 PMOscars Award: फिल्म ‘लापता लेडीज’ ऑस्कर में भारत की ऑफिशियल एंट्री
  • 12:46 PMविरोधी दल भ्रम फैला रहे, चुनाव आयोग पर सवाल उठाना गलत, बोले केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल
  • 12:35 PMदिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी ने संभाला पदभार
  • 12:07 PMहरियाणा: पंचायत आजतक में बोले दीपेंद्र हुड्डा- विधायक तय करेंगे कौन बनेगा CM
  • 11:44 AMहरियाणा: कांग्रेस के नाराज नेताओं पर बोले दीपेंद्र हुड्डा- जहां नेता छोड़कर गए, वहां कांग्रेस के वोट बढ़े
  • 10:55 AMहरियाणा: कांग्रेस में नाराजगी के सवाल पर पंचायत आजतक में बोलीं कुमारी शैलजा- कुछ अंदरूनी बातें हो जाती हैं
  • 10:41 AMविनेश फोगाट हरियाणा की बेटी, कांग्रेस ने खिलाड़ियों के कंधे पर बंदूक रखकर चलाई: नायब सिंह सैनी
  • 10:15 AMपंचायत आजतक: लोकसभा चुनाव में झूठ फैलाया गया, नहीं था एंटी इंकमबेंसी फैक्टर- CM नायब सिंह सैनी
  • 10:02 AMवाल्मीकि जयंती पर दलित बस्तियों में विशेष जनसंपर्क अभियान चलाएगी VHP
  • 9:44 AMदिल्ली: खालसा कॉलेज में छात्रों के दो गुटों के बीच झड़प, सिख छात्र ने लगाया पगड़ी उतारने का आरोप
  • 9:21 AMदिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी 12 बजे संभालेंगी CM का पदभार
  • 9:20 AMकांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे ने श्रीलंका के नए राष्ट्रपति को दी बधाई
  • 8:55 AMJ-K: किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच 2 दिनों से मुठभेड़ जारी
  • 8:32 AMPM मोदी से मुलाकात के बाद फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास US के लोट्टे न्यूयॉर्क पैलेस होटल से रवाना
  • 8:17 AMतिरुपति लड्डू विवाद के बीच शुद्धिकरण के लिए तिरुमाला में हुआ महा शांति होम
  • 7:50 AMगुजरात: स्कूल प्रिंसिपल ने किया 6 साल की छात्रा का मर्डर, यौन उत्पीड़न का विरोध कर रही थी मासूम
  • 7:05 AMचेन्नई: तमिलनाडु बीएसपी चीफ की हत्या के मामले में फरार गैंगस्टर मुठभेड़ में ढेर
  • 6:35 AMसुल्तानपुर लूटकांडः एक और आरोपी अनुज प्रताप सिंह की पुलिस एनकाउंटर में मौत
  • 6:30 AM’भारत के प्रति अपार आशावाद देखकर खुशी हुई’, टेक दिग्गजों से मिलने के बाद बोले पीएम मोदी
  • 5:56 AMफिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास और पीएम मोदी के बीच हुई द्विपक्षीय बैठक
  • 5:18 AMजम्मू-कश्मीर चुनावः आज पुंछ और श्रीनगर में प्रचार करेंगे राहुल गांधी
  • 4:20 AMपीएम मोदी और नेपाल के उनके समकक्ष केपी शर्मा ओली के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता
  • 3:25 AMन्यूयॉर्क में टेक कंपनियों के सीईओ के साथ बैठक कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
  • 2:22 AMकानपुर में भारत-बांग्लादेश मैच का विरोध कर रहे 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
  • 1:17 AMआज न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
  • 12:04 AMपीएम मोदी ने श्रीलंका के नए राष्ट्रपति अनुरा दिसानायके को दी बधाई

 

22 Sep-2024

09:22 PM, 22-Sep-2024

UP: मंत्री जेपीएस राठौर बोले- कांग्रेस-सपा के संरक्षण में हो रही ट्रेन पलटाने की साजिश, इन्हीं से कनेक्शन

Minister JPS Rathore said conspiracy to overturn the train is happening under the patronage of Congress-SP

सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि ट्रेन की आवाजाही सुरक्षित करने के लिए पटरी के दोनों ओर दीवार नहीं बन सकती। जो लोग मोहब्बत की दुकान चलाने की बात करते हैं, उन्हीं के संरक्षित लोग इन गतिविधियों में लिप्त हैं।

09:16 PM, 22-Sep-2024

UP News: जयंत दे रहे थे भाषण, मंच पर मंत्री अनिल कुमार और कपिल देव में हो रही थी नोकझोंक, वीडियो वायरल

UP News: Jayant was giving a speech, there was an altercation between Minister Anil Kumar and Kapil Dev

प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार और राज्यमंत्री कपिल देव के बीच नोकझोंक का वीडियो वायरल हो रहा है। राजनीतिक गलियारों में इस वीडियो की ही चर्चा है।

09:15 PM, 22-Sep-2024

UP News: जयंत दे रहे थे भाषणा, मंच पर मंत्री अनिल कुमार और कपिल देव में हो रही थी नोकझोंक, वीडियो वायरल

UP News: जयंत दे रहे थे भाषणा, मंच पर मंत्री अनिल कुमार और कपिल देव में हो रही थी नोकझोंक, वीडियो वायरल

09:13 PM, 22-Sep-2024

Aligarh: दो किसानों की दुर्घटना में मौत होने पर 5-5 लाख का मुआवजा देने का आदेश, यह है मामला

Order to give compensation of Rs 5 lakh to farmers accident

स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष शंकर लाल, सदस्य सत्यदेव व आरती की संयुक्त पीठ ने पीड़ित परिवार पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा दिए जाने का आदेश पारित किया है।

09:07 PM, 22-Sep-2024

पुरानी रंजिश में युवक को गोली मारी,बदमाश हुए फरार,जांच में जुटी पुलिस

पुरानी रंजिश में युवक को गोली मारी,बदमाश हुए फरार,जांच में जुटी पुलिस

09:03 PM, 22-Sep-2024

UP News: खेत में पड़ा मिला विवाहिता का शव, मौके पर पहुंचे घरवाले बोले- बेटी की हत्या की गई

body of married woman found lying in field in Firozabad family members said daughter murdered

सुहागनगरी में विवाहिता का शव खेत में पड़ा मिला। मौके पर पहुंचे घरवालों ने कहा कि बेटी की हत्या की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

08:51 PM, 22-Sep-2024

Hathras News: बंदर की घुड़की से डरकर सीढ़ियों से गिरे वाराणसी के संत, मौत, काशी ले जाया गया शव

Saints of Varanasi fell down stairs due to fear of monkey scolding

स्वामी अरुण आश्रम जी महाराज मूल रूप से औरैया के दिबियापुर के निवासी थे। वह वाराणसी के मठ के संत थे। अक्सर मंदिर पर घूमने आते थे। यहां आने के बाद फिर बिहारी जी के दर्शन के लिए जाते थे।

08:51 PM, 22-Sep-2024

काम की बात: इस्राइल जाने वाले निर्माण श्रमिक ऐसे करें आवेदन, विभिन्न ट्रेडों में नौकरी का मौका; पढ़ें सब कुछ

Workers going to Israel can apply online there is job opportunity in various trades

इस्राइल जाने वाले श्रमिकों के जिला स्तरीय परीक्षा पास करने के बाद इस्राइल की संस्था की ओर से साक्षात्कार लिया जाएगा। फ्रेमवर्क,शटरिंग, कार पेंटर श्रमिकों को इस्राइल जाने का मौका है।

08:50 PM, 22-Sep-2024

Etawah: Saraf arrested in scam of crores in cooperative bank

Etawah News: सहकारी बैंक में करोड़ों के घोटाले में सराफ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी ने सराफ के खाते में दो करोड़ तीन लाख रुपये भेजे थे।

08:49 PM, 22-Sep-2024

Varanasi: सेवा पखवाड़े के तहत सोमवार को महानगर की विधान सभाओ में लगेंगे स्वास्थ्य परिक्षण शिविर

Varanasi: Under the Seva Pakhwada, health checkup camps will be organized in the assemblies of the city on Mon

कल सुबह 8 बजे से बीजेपी द्वारा वाराणसी महानगर की तीनों विधानसभाओं में निशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। पीएम के जन्मदिन पर आयोजित सेवा पखवाड़े के तहत स्वास्थ्य शिविर लगेगा जिसमें जनता की नि:शुल्क जांच की जाएगी और दवाएं भी दी जायेंगी।

08:41 PM, 22-Sep-2024

Kannauj: मोबाइल चोरी के आरोप में युवक को बिजली के खंभे में बांधा, वीडियो वायरल

Kannauj: Youth tied to electric pole on charges of mobile theft

annauj News: मोबाइल चोरी के आरोप में युवक को बिजली के खंभे में बांधने का मामला सामने आया है। खंभे में बंधे युवक को किसी ने बचाने का प्रयास नहीं किया। घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हाजीगंज रौजा की है।

08:40 PM, 22-Sep-2024

कन्नौज में युवक को बिजली के खंभे में बांधा, मोबाइल चोरी का है आरोप

कन्नौज में युवक को बिजली के खंभे में बांधा, मोबाइल चोरी का है आरोप

08:38 PM, 22-Sep-2024

Mainpuri News: पिता ने मार दी मासूम बेटी, अंतिम संस्कार के बाद मां ने छोड़ा घर; पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी

father killed his innocent daughter In Mainpuri mother left house after last rites

मैनपुरी में पिता ने मासूम बेटी को गला घेंटकर मार डाला। अंतिम संस्कार के बाद मां ने घर छोड़ दिया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

08:27 PM, 22-Sep-2024

Hardoi: 14 दिन में दूसरी बार लुटा सेल्समैन, शिकायत पर पुलिस कर्मी ने जड़ा तमाचा

Hardoi: Salesman robbed for the second time in 14 days, policeman slapped him on complaint

Hardoi News: शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में कठमा और मिश्रीपुर के बीच सेल्समैन से लूट हुई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ लूट की रिपोर्ट दर्ज की है।

08:11 PM, 22-Sep-2024

Mahoba: साले के रकम न लौटाने पर जीजा ने लगाया फंदा, सुसाइड नोट लिखकर इन्हें ठहराया जिम्मेदार

Mahoba: Brother-in-law hanged himself

Mahoba News: साली के इलाज के नाम पर साले ने 40 हजार रुपये लिए थे। वापस मांगने पर धमकाने लगा। रकम न लौटाने पर जीजा ने फंदा लगाकर जान दे दी

08:08 PM, 22-Sep-2024

UP News: दवा लेने जा रहे युवक को मारी गोली… लहूलुहान होकर गिरा; वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार

accused shot young man who was going to get medicine for his father In Firozabad

सुहागनगरी में आरोपियों ने दवा लेने जा रहे युवक को गोली मार दी। वह लहूलुहान होकर गिर गया। आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।

News Flash 22 सितंबर 2024

पीएम मोदी ने श्रीलंका राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर अनुरा दिसानायके को दी बधाई

  • 11:15 PM2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए भारत पूरी कोशिश कर रहा है- न्यूयॉर्क में पीएम मोदी
  • 10:50 PMअब भारत पीछे नहीं चलता, नई व्यवस्थाएं बनाता है और नेतृत्व करता है- न्यूयॉर्क में बोले पीएम मोदी
  • 10:43 PMहम देश के लिए मर नहीं पाए, लेकिन हम देश के लिए जी जरूर सकते हैं- न्यूयॉर्क में बोले पीएम मोदी
  • 10:05 PM’…मैं आप सबको राष्ट्रदूत कहता हूं’, न्यूयॉर्क में भारतवंशियों से बोले पीएम मोदी
  • 9:59 PMअब अपना नमस्ते भी लोकल से ग्लोबल हो गया है- न्यूयॉर्क में बोले पीएम मोदी
  • 9:28 PMन्यूयॉर्क: नासाउ कोलिजियम पहुंचे पीएम मोदी, भारतीय समुदाय के लोगों को थोड़ी देर में करेंगे संबोधित
  • 9:10 PMचेन्नई: घर में मिला 38 साल के इंजीनियर का शव, परिवार ने जताया आत्महत्या का शक
  • 8:13 PMNPP नेता अनुरा दिसानायके होंगे श्रीलंका के राष्ट्रपति, सोमवार को लेंगे शपथ
  • 7:17 PMपंजाब कैबिनेट में फेरबदल की तैयारी, 5 नए चेहरे हो सकते हैं शामिल- सूत्र
  • 5:36 PMनीतीश कुमार ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, अयोध्या की तरह सीतामढ़ी में विकास कार्य कराने की अपील
  • 5:26 PMपूरी जांच होनी चाहिए, क्योंकि ये हमारी आस्था से जुड़ा मामला: तिरुपति लड्डू विवाद पर डिंपल यादव
  • 4:33 PMअजमेर में दो गुटों में जोरदार भिड़ंत, मारपीट में 1 की मौत, कई घायल
  • 3:52 PMउदय भानु चिब को बनाया गया यूथ कांग्रेस अध्यक्ष, बी.वी. श्रीनिवास की लेंगे जगह
  • 3:33 PMPAK के रक्षा मंत्री ने J-K में अपना एजेंडा चलाने के लिए NC, कांग्रेस को प्रमाणित किया: जेपी नड्डा
  • 2:54 PMJ-K में अमित शाह बोले- आतंकवाद खत्म होने तक पाकिस्तान से कोई बातचीत नहीं होगी
  • 2:11 PMओडिशा के बालासोर में ग्रामीणों ने महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को पेड़ से बांधकर पीटा
  • 2:03 PMअयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे पर FIR, लगीं अपहरण-मारपीट और धमकाने की धाराएं
  • 12:51 PMईरान के कोयला खदान में गैस विस्फोट, 28 श्रमिकों की मौत और 17 से अधिक घायल
  • 12:30 PM’मुझे CM की कुर्सी की भूख नहीं’, जंतर मंतर पर ‘जनता की अदालत’ में बोले अरविंद केजरीवाल
  • 12:09 PMगुर्जर बकरवाल का आरक्षण बरकरार रखते हुए पहाड़ियों को आरक्षण दिया: नौशेरा में बोले अमित शाह
  • 11:46 AMअमेरिका के अलबामा में गोलीबारी, चार की मौत और दर्जनों लोग घायल
  • 11:44 AMजंतर-मंतर पर अरविंद केजरीवाल की ‘जनता की अदालत’, दिल्ली भर से लोगों को बुलाया गया
  • 11:18 AMचेन्नई टेस्ट में भारत की धमाकेदार जीत, बांग्लादेश को 280 रनों से हराया
  • 11:01 AMप्रसाद विवाद के बीच मंदिर बोर्ड के सदस्य थोड़ी देर में मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू से करेंगे मुलाकात
  • 10:07 AMकानपुर में फिर हुई ट्रेन हादसा कराने की साजिश, मालगाड़ी के आगे पटरी पर मिला गैस सिलेंडर
  • 9:19 AMश्रीलंका के नए राष्ट्रपति होंगे अनुरा कुमारा दिसानायके, आम चुनावों में दर्ज की धमाकेदार जीत
  • 9:09 AMआंध्र प्रदेश के CM चंद्रबाबू नायडू ने तिरुमाला मुद्दे पर मंत्रियों और अधिकारियों के साथ की बैठक
  • 8:41 AMबीएसएफ जवानों ने LoC पर नाकाम की घुसपैठ की कोशिश, हथियार और गोला-बारूद बरामद
  • 7:49 AMश्रीलंका राष्ट्रपति चुनाव: शुरुआती रुझानों में अनुरा कुमारा दिसानायके ने ली मजबूत बढ़त
  • 7:05 AMपीएम मोदी आज न्यूयॉर्क में कई द्विपक्षीय बैठकों में होंगे शामिल, UN के समिट में भी लेंगे हिस्सा
  • 6:10 AMआज न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी
  • 6:02 AMऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज से प्रधानमंत्री मोदी ने की द्विपक्षीय वार्ता
  • 5:11 AMपीएम मोदी ने QUAD सम्मेलन से इतर जापानी पीएम किशिदा के साथ द्विपक्षीय बैठक की
  • 5:04 AM’अब बहुत देर हो चुकी है’, हैरिस के साथ दूसरी डिबेट के सवालों पर बोले ट्रंप
  • 4:13 AMइजरायली सेना ने उत्तरी हिस्से में बड़ी सार्वजनिक सभाओं पर प्रतिबंध लगाया
  • 3:49 AMक्वाड शिखर सम्मेलन हुआ समाप्त, बाइडेन ने सभी नेताओं को दी बधाई
  • 3:20 AMभारत-बांग्लादेश टेस्टः जीत पक्की करने उतरेगी टीम इंडिया, बुमराह पर रहेगी नजर
  • 2:55 AMपीएम मोदी की यूक्रेन-पोलैंड यात्रा को जो बाइडेन ने सराहा
  • 2:20 AMगजेंद्र सिंह शेखावत ने ब्राजील, स्पेन और सऊदी अरब के पर्यटन मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं
  • 1:57 AMक्वाड शिखर सम्मेलन को संबोधित कर रहे हैं पीएम मोदी
  • 1:43 AMक्वाड सम्मेलन में पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी
  • 1:12 AMअरविंद केजरीवाल आज जंतर-मंतर पर जनता की अदालत लगाएंगे
  • 12:37 AM’भारत के साथ अमेरिका की साझेदारी घनिष्ठ और गतिशील’, मोदी से मुलाकात के बाद बोले बाइडेन
  • 12:06 AMअमेरिका में बाइडेन के घर पीएम मोदी, द्विपक्षीय वार्ता जारी