🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇵🇾सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें 24–Sep–2024–मंगलवार 🌍🌍🌍🌍🌍🌍गुड मॉर्निंग,खास आपके लिए, 🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺
🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺
Aftab Khan, Human Rights Media Council, AMMP 24 News Live tv, Date 24 Sep 2024
https://ammp24newslivetv.com/wp-admin/post.php?post=9640&action=edit
🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬
AMMP 24 News Live TV
🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺
UP: सीएम योगी ने राज्य महिला आयोग के पदाधिकारियों के साथ की बैठक, दी बड़ी जिम्मेदारी
Tue, 24 Sep 2024 05:32 PM
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवगठित राज्य महिला आयोग की पदाधिकारियों के साथ बैठक की और कई महत्वपूर्ण मामलों पर चर्चा की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवगठित राज्य महिला आयोग को बड़ी जिम्मेदारी दी है। उन्होंने कहा कि देश में अतिशीघ्र नारी शक्ति वंदन अधिनियम प्रभावी होने जा रहा है। इसके माध्यम से लोकसभा और राज्य विधानसभाओं की कुल सीटों में से एक तिहाई सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की जाएंगी। प्रदेश की महिलाओं को इसका वास्तविक लाभ मिल सके, इसके लिए उनमें नेतृत्व क्षमता विकास के लिए विशेष प्रयास किया जाना आवश्यक है। महिला हितों के संरक्षण तथा उनके कल्याण में राज्य महिला आयोग की बड़ी भूमिका है। राज्य महिला आयोग इसके लिए विस्तृत कार्यक्रम तैयार करे।
Amroha News: बच्चों को चिप्स और चाकलेट से रखें दूर डीएम निधि गुप्ता
Tue, 24 Sep 2024 06:23 AM IST
अमरोहा।
डीएम निधि गुप्ता वत्स ने सोमवार को जिला अस्पताल पहुंचकर राष्ट्रीय पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) और वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया। पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती आठ कुपोषित बच्चों की माताओं से एक-एक करके मुलाकात की। बच्चों के स्वास्थ्य और वजन के बारे में जानकारी ली। पूछा आपको सुविधा मिल रही है या नहीं।
डीएम सलाह देते हुए कहा कि डॉक्टर जिस प्रकार आहार और दवा लेने की सलाह दे रहे हैं उसी के अनुसार ही बच्चों को पोषण युक्त आहार दें। कहा, बोतल से दूध बच्चों का न दें, साफ चम्मच से बच्चों को दूध पिलाएं। बच्चों को चिप्स और चाकलेट से दूर रखें। बच्चों को खीर और दाल खिलाएं। डीएम ने सभी बेड पर जाकर कुपोषित बच्चों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल लिया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से भर्ती बच्चों की बेहतर देखभाल रखने के निर्देश दिए।
कहा, आशाएं भी घर-घर जाकर आयरन और कैल्शियम की गोली गर्भवती और धात्री महिलाओं को वितरित करना सुनिश्चित करें। एनआरसी का निरीक्षण करने के पहले डीएम ने जिला अस्पताल में संचालित वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया। फैसलेशन कक्ष, मेडिकल कक्ष में दवाओं की उपलब्धता सहित अन्य कक्षों का एक-एक करके निरीक्षण कर उपस्थित संबंधित कर्मचारियों से जानकारी ली। डीएम ने सफाई कम मिलने पर नाराजगी जताई और स्वच्छता संबंधी निर्देश दिए। वन स्टाफ सेंटर में 12 पद के सापेक्ष खाली पदों को भरने के लिए भी जिला महिला कल्याण अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए।
UP News: ’10 अक्तूबर से पहले प्रदेश की सड़कों को गड्ढामुक्त बनाएं’, मुख्यमंत्री योगी ने दिए निर्देश
Tue, 24 Sep 2024 04:18 PM
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खराब सड़कों के सुधार कार्यों की विभागीय समीक्षा में निर्देश दिया कि प्रदेश की हर सड़क बेहतर बनाएं, जिससे आम आदमी को सुखद अनुभूति हो।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी दिनों में शारदीय नवरात्रि, दशहरा तथा दीपावली आदि पर्व और त्योहारों के दृष्टिगत प्रदेश की सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने के लिए जारी विशेष अभियान 10 अक्तूबर तक सम्पन्न करने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को विभिन्न विभागों के साथ बैठक करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्व व त्योहारों पर प्रदेश में आवागमन सामान्य की अपेक्षा अधिक होता है। बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक भी आते हैं। हर एक आदमी के लिए सड़क पर चलना सुखद अनुभव वाला हो, यह हम सभी की साझा जिम्मेदारी है। गड्ढामुक्ति और सड़कों की मरम्मत का काम अच्छी गुणवत्ता के साथ होना चाहिए।
उन्होंने मंडी परिषद को निर्देश देते हुए कहा कि किसान सड़कों का सबसे बड़ा उपभोक्ता है। किसानों की सुविधा का खास ध्यान रखा जाए। एफडीआर पद्धति से सड़कें बनाई जाएं। इस पद्धति के माध्यम से प्राकृतिक संसाधनों, धन व समय की बचत होती है तथा कार्य की गुणवत्ता में सुधार होता है। उन्होंने कहा कि मंडी समिति के अंतर्गत आने वाली सभी सड़कों की मरम्मत एवं ड्रेनेज का कार्य निर्धारित समय में पूर्ण किया जाए। क्वालिटी का विशेष ध्यान रखा जाए। वहीं, एनएचएआई के अधिकारियों से संवाद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जब तक हाईवे का निर्माण कार्य पूर्ण न हो जाए तब तक टोल टैक्स की वसूली न की जाए
मुरादाबाद रिश्वत कांड: दरोगा ने मांगे 40 हजार… 20 में तय हुआ था साैदा, पुलिस केस दर्ज कर ऐसे करती है खेल
Tue, 24 Sep 2024 05:35 PM
एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बिलारी थाने में हेड कांस्टेबल को 15 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया। इस बीच दरोगा रवि प्रकाश भाग गया। कुंदरकी थाने में कौशल कुमार और दरोगा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
दरोगा रवि प्रकाश ने किसान से उनके दो बेटों के नाम मुकदमे से नाम निकालने के बदले 40 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। किसान ने अपने बीमार भाई का इलाज कराने और आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए 20 हजार में बात तय कर ली थी। वह चार दिन से दरोगा को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाने की योजना बना रहे थे, लेकिन दरोगा के बजाय उसका विश्वास पात्र हेड कांस्टेबल कौशल कुमार पकड़ा गया।
Amroha News: झोलाछापों पर कार्रवाई, 15 अस्पताल किए सील
Tue, 24 Sep 2024 06:25 AM
अमरोहा। स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक स्तर की टीमों ने जिलेभर में झोलाछापों के खिलाफ छापामार अभियान चलाया। डीएम की सख्ती पर अवैध रूप से संचालित क्लीनिक और अस्पतालों पर ताबड़तोड़ छापे मारे। इस दौरान कहीं झोलाछाप इलाज करते मिले तो कहीं मानक अधूरे पाए गए। नियम विरुद्ध चल रहे करीब 15 अवैध अस्पताल, क्लीनिक, अल्ट्रासाउंड और दवाखाना को सील कर दिया गया।
कार्रवाई के दौरान कई झोलाछाप दुकान बंद करके भाग निकले। अवैध क्नीनिक संचालकों पर एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी है। डीएम के निर्देश पर एसडीएम, तहसीलदार, नायाब तहसीलदार, एसीएमओ और ड्रग इंस्पेक्टर ने पुलिस की मौजूदगी में अभियान चलाया गया। एडीएम न्यायिक माया शंकर ने बताया कि एसडीएम सुधीर कुमार ने एसीएमओ के साथ मिलकर डॉ. इंतखाब आरिफ बाका हर्बल हेल्थ केयर सेंटर, हकीम आकड़े वालों का मशहूर और माअउफ दवाखाना सराय कोहना का निरीक्षण किया गया। इसमें नौ एलोपैथिक दवाएं जब्त की गईं और दवाखाना को सील किया गया।
विज्ञापनएसडीएम हसनपुर ने जेबा हेल्थ केयर कस्बा उझारी का निरीक्षण किया। क्लीनिक दो कमरों में संचलित मिला। लाइसेंस भी नहीं था। जिस पर क्लीनिक को सील कर दिया गया। एसडीएम धनौरा चंद्रकांता ने एसके गोला सिटी हेल्थ क्लीनिक का निरीक्षण किया। रजिस्ट्रेशन नहीं मिलने पर अस्पताल को सील कर दिया गया। एसडीएम हसनपुर (न्यायिक) मसीह नजम एमएस हेल्थ केयर क्लीनिक काला खेड़ा पर छापा मारा। डाॅ. पवित्र दौसज एमबीबीएस सर्जन मौके पर उपस्थित नहीं मिले। कांटेक्ट कार्ड में दिए गए पांच डॉक्टर में से कोई भी रजिस्टर्ड नहीं है। पैथोलोजी लैब एवं फार्मेसी भी संचालित पाई गई, लेकिन, उनके पास कोई वैध लाइसेंस नहीं था।
एसडीएम विभा श्रीवास्तव ने पुलिस बल के साथ आगा हेल्थ क्लीनिक का निरीक्षण किया। आगा नाम के दो युनानी दवाखाना संचालित मिले। इसके बाद उन्होंने सम्राट अल्ट्रासाउंड/सम्राट डायग्नोस्टिक सेंटर जोया का निरीक्षण किया गया। मौके पर कोई डॉक्टर या स्टाफ नहीं मिला। सेंटर पर एक अल्ट्रासाउंड मशीन और एक एक्सरे मशीन पाई गई। सेंटर को समस्त अभिलेख प्रस्तुत करने तक सील कर दिया गया है। डिप्टी कलक्टर तृतीय पुष्कर नाथ चौधरी यूसुफ हैल्थ केयर क्लीनिक मोहल्ला दरबारे कलां अमरोहा का निरीक्षण करने पहुंचे जो मौके पर नहीं पाया गया। इसके बाद अब्बास हेल्थ क्लीनिक मोहल्ला बेरियान भी निरीक्षण में मौके पर नहीं पाया गया। एएम हॉस्पिटल कैलसा चौराहा का निरीक्षण किया गया, जिसमें अस्पताल मालिक मोहम्मद जीशान उपस्थित मिले। अस्पताल का कोई वैध लाइसेंस नहीं मिला। इस हॉस्पिटल को भी सील कर दिया है।
तहसीलदार अमरोहा ने निरीक्षण के दौरान डॉ. कमर आलम मोहल्ला सराय कोना के कोई डिग्री नहीं मिली। मरीजों के पर्चे एकत्र कर क्लीनिक को सील कर दिया गया। तहसीलदार हसनपुर अलीगढ़ हेल्थ केयर सेंटर मोहल्ला खंकर वाला कुआं का निरीक्षण किया। जिसका डॉ. नसीम अहमद ने रजिस्ट्रेशन उपलब्ध नहीं कराया है। अंग्रेजी दवाइयों का प्रयोग करते हुए पाए जाने पर दवाइयों व अन्य सामग्री सील कर क्लीनिक का गेट भी सील कर दिया। तहसीलदार धनौरा ने डॉ. मोहम्मद जहीर व फिजा फात्मा मोहल्ला कुरैशी में अपने क्लीनकों पर उपस्थित मिले। क्लीनिक पंजीकृत नहीं थे। दोनों को सील कर दिया गया है। तहसीलदार नौगांवा सादात ने आयशा हेल्थ केयर धनौरा रोड अमरोहा के निरीक्षण के दौरान प्रपत्रों की जांच की गई। अधिकतर दवाइयां एलोपैथिक होने के कारण सील कर ताले की चाबियां डॉ. जावेद अंसारी को दी गई हैं।
नायब तहसीलदार सदर के निरीक्षण में दानिश खान सहारा क्लीनिक बंद पाया गया। एमके सिफा क्लीनिक मोहल्ला दरबारे कलां के निरीक्षण के समय कोई डाॅक्टर उपस्थित नहीं पाए गए। कोई दस्तावेज भी नहीं थे। लिहाजा क्लीनिक को सील कर दिया है। नायब तहसीलदार सदर के निरीक्षण में डॉ. मुन्शाद आलम हेल्थ क्लीनिक मोहल्ला सराय कोना बंद मिला। डॉ. फहीम अहमद न्यू लाइफ क्लीनिक मुरादाबादी गेट के निरीक्षण के दौरान भाग गए। क्लीनिक का शटर खुला मिला। जांच के बाद क्लीनिक को सील कर दिया गया।
माही मेडिकल स्टोर पर छापा, 12 हजार नोरफ्लॉक्सासिन टैबलेट मिलीं
अमरोहा। नौगांवा सादात एसडीएम ब्रजपाल सिंह ने ड्रग इंस्पेक्टर रुचि बंसल, नोडल अधिकारी डॉ. शरद कुमार की मौजूदगी में पुलिस के साथ मोहल्ला दानिशमंदान स्थित माही मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। दवाइयों को चेक किया गया। मेडिकल स्टोर पर एक्सपायरी डेट की बड़ी संख्या में दवा मिलीं। साथ ही दिल्ली सरकार की मुफ्त दी जाने वाली 12 हजार नोरफ्लॉक्सासिन टैबलेट पाई गईं। मेडिकल स्टोर में अवैध रूप से क्लीनिक भी चलता पाया गया। डाॅक्टर द्वारा उपयोग किए जाने वाले उपकरण भी पाए गए। एलोपैथिक औषधि के तीन नमूने जांच एवं विश्लेषण के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। साथ ही मेडिकल संचालक हारुन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी है।
झोलाछाप विजय पर केस दर्ज, गिरफ्तार
जोया। एसडीएम धनौरा (न्यायिक) भगत सिंह और नोडल अधिकारी डॉ. शरद कुमार जोया के मोहल्ला चौधरियान में अवैध रूप संचालित क्लीनिक का निरीक्षण किया गया। क्लीनिक संचालक के बाद चिकित्सा संबंधी कोई डिग्री नहीं पाई गई। कानूनी कार्रवाई के लिए औपचारिकताएं पूरी कर आरोपी क्लीनिक संचालक विजय सिंह को गिरफ्तार कर थाना डिडौली पुलिस को सौंप दिया और क्लीनिक को सील कर दिया गया। वहीं, ड्रग इंस्पेक्टर रुचि बंसल ने क्लीनिक पर उपलब्ध दवाइयों को सील कर जब्त कर लिया। नोडल अधिकारी डॉ. शरद कुमार ने बताया कि मामले में झोलाछाप विजय के खिलाफ मेडिकल एक्ट व धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कराया गया है।
Hamirpur News: फसल बर्बाद होने से आहत किसान ने फंदा लगाकर दी जान, बटाई पर ली थी खेती
Tue, 24 Sep 2024 08:58 PM
किसान ने बटाई पर खेती ली थी। अधिक बरसात से मूंग, उड़द व मूंगफली की फसल बर्बाद हो गई। फसल बर्बाद होने से आहत किसान ने फंदा लगाकर जान दे दी।
हमीरपुर जिले में अधिक बारिश से फसल बर्बाद होने से दुखी किसान ने फंदा लगाकर जान दे दी। तीन दिन के अंदर फसल बर्बाद होने के चलते किसान द्वारा खुदकुशी करने का यह दूसरा मामला है। इससे पहले बृहस्पतिवार को फसल बर्बाद होने पर राठ के ही एक किसान ने आत्महत्या कर ली थी।
जरिया थाना क्षेत्र के पहरा गांव निवासी रवि कुमार राजपूत ने बताया कि उनके पिता हरीसिंह राजपूत (55) ने मंगलवार सुबह खेत पर लगे आंवले के पेड़ से रस्सी के सहारे फंदा लगाकर जान दे दी। बताया कि पिता के नाम पर दो बीघा जमीन है, साथ ही आठ बीघा जमीन बटाई पर लेकर उसमें मूंग, उड़द व मूंगफली की फसल बोयी थी। अधिक बारिश होने के चलते फसल बर्बाद हो गई, जिससे परेशान होकर उन्होंने खुदकुशी कर ली। किसान की मौत पर पत्नी संतोष बेटा रवि कुमार, लवकेश व आर्यांश का रो-रोकर बुरा हाल है। जरिया थानाध्यक्ष भरत कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
Bahraich News: अब मोतीपुर की सिंचाई काॅलोनी में दिखा तेंदुआ
Tue, 24 Sep 2024 04:00 AM
बहराइच। कतनिर्याघाट वन्यजीव प्रभाग के मोतीपुर सिंचाई काॅलोनी में रविवार की शाम एक तेंदुआ सीसीटीवी में कैद हुआ। इसके बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
सिंचाई कालोनी निवासी सोनू त्रिपाठी, अन्नू यादव, तूफानी यादव आदि ने बताया कि बीते एक सप्ताह से लगातार तेंदुए की मूवमेंट हो रही है। तेंदुआ मोहल्ले के आसपास घूमता देखा जा रहा है। वहीं अब मोहल्ले के अंदर घूमता दिख रहा है। दहशत की वजह से शाम होते ही सभी लोग घरों में कैद हो जाते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि मोतीपुर रेंज के वनकर्मियों से शिकायत की गई है तो उन्होंने गोला पटाखा दागने को कहा है।
Exclusive: युवाओं को महंगी पड़ रही ये आदत… कोल्डड्रिंक खराब कर रही गुर्दे, डायलिसिस और ट्रांसप्लांट की नौबत
Mon, 23 Sep 2024 10:36 AM
कोल्डड्रिंक युवाओं के गुर्दे खराब कर रही है। डायलिसिस और ट्रांसप्लांट की नौबत तक आ रही है। कानपुर में मल्टी सुपर स्पेशियलिटी में महीने में आने वाले औसतन सौ गुर्दा रोगियों में तीस प्रतिशत 20 से 30 साल के हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, युवा कोल्डड्रिंक और फास्टफूड का अत्यधिक सेवन करते थे। पांच साल में रोगी बढ़ गए हैं।
गर्मी बहुत है चलो कोल्डड्रिंक पी लेते हैं… ये आदत युवाओं को महंगी पड़ रही है। खानपान में कोल्डड्रिंक और फास्टफूड का अत्यधिक इस्तेमाल उनके गुर्दे को खतरनाक तरीके से नुकसान पहुंचा रहा है। स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि हैलट के मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में हर महीने 20 से 30 साल की उम्र के गुर्दा रोगियों की संख्या 30 फीसदी तक हो गई है।
इनमें से आधों को डायलिसिस या गुर्दा ट्रांसप्लांट की सलाह दी जा रही है। पांच साल में इनकी संख्या तेजी से बढ़ी है। पहले इस उम्र वर्ग के पांच फीसदी रोगी ही हैलट आते थे। मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में हर महीने करीब 100 किडनी रोगी आ रहे हैं।
गुर्दा रोग विशेषज्ञों के अनुसार, इन युवा रोगियों में एक बात समान रूप से पाई गई कि ये कोल्डड्रिंक और फास्टफूड का अत्यधिक सेवन करते थे। डॉक्टरों के अनुसार ये रोगी कोल्डड्रिंक के इस कदर लती थे कि एक दिन में दो से ढाई लीटर तक पी जाते थे। फास्टफूड भी इनके खानपान का नियमित हिस्सा था।
मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. युवराज गुलाटी ने बताया कि कोल्डड्रिंक में भारी मात्रा में शर्करा होती है, जिससे मोटापा और यूरिक एसिड भी बढ़ता है। यूरिक एसिड बढ़ने पर ये जोड़ों में रुकने लगता है और किडनी पर इसे बाहर निकालने के लिए अतिरिक्त दबाव पड़ता है।
इससे गुर्दे की क्षमता प्रभावित होती है। गुर्दों में सूजन, सिकुड़न आने के कारण उसकी कार्यक्षमता घट जाती है। धीरे-धीरे गुर्दे रक्त से अपशिष्ट और अतिरिक्त तरल पदार्थ निकालने और मूत्र बनाने में असमर्थ हो जाते हैं। ऐसी स्थिति में किडनी ट्रांसप्लांट या डायलिसिस की नौबत आ जाती है।
ऐसे ही युवा हर महीने हैलट पीजीआई पहुंच रहे हैं, जिन्हें किडनी ट्रांसप्लांट और डायलिसिस कराने की सलाह दी जा रही है। उनके अनुसार, पिछले पांच से छह साल में बड़ा बदलाव आया है। अब 20 से 30 साल उम्र के युवा क्रोनिक किडनी रोगी बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच रहे हैं।
सीनियर फिजीशियन डॉ. नंदिनी रस्तोगी का कहना है कि शर्करा का अत्यधिक सेवन ब्लड शुगर के स्तर को बढ़ाता है, जो किडनी को नुकसान पहुंचाता है। इससे मोटापे, हाई ब्लड प्रेशर, हाई कोलेस्ट्रॉल और टाइप-2 डायबिटीज जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ाता है, जो सभी गुर्दे के लिए जोखिम कारक हैं।
दो-ढाई लीटर कोल्डड्रिंक में 1000 से ज्यादा कैलोरी
हैलट अस्पताल के मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ. जेएस कुशवाहा ने बताया कि 200 एमएल की छोटी कोल्डड्रिंक की बोतल में करीब 22 ग्राम चीनी होती है। एक ग्राम चीनी में चार कैलोरी होती है। इस तरह एक छोटी बोतल से ही 88 कैलोरी मिल जा रही है। दो-ढाई लीटर कोल्डड्रिंक पीने वाले तो दिन में 1000 कैलोरी से ज्यादा सिर्फ इसी के जरिये ले लेते हैं। फास्टफूड से भी भारी मात्रा में कैलोरी शरीर में जाती है। अगर हम व्यायाम कर रहे हैं तो कैलोरी खर्च हो जाती है और शरीर ठीक रहता है।
केस : एक
निराला नगर निवासी 30 वर्षीय मोहसिन पेशाब रुक-रुककर आने की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचे। जांच में उनके गुर्दे खराब पाए गए और डॉक्टर ने डायलिसिस के लिए भेजा। काउंसलिंग में मरीज ने बताया कि वह दिन में चार बार तक कोल्डड्रिंक का सेवन कर रहा था।
केस : दो ओमपुरवा निवासी 28 वर्षीय अरुण की किडनी जांच में सिकुड़ी पाई गई, जिसके बाद डॉक्टर ने उन्हें डायलिसिस के लिए भेजा। अरुण को शुगर की भी समस्या है, इसके बावजूद वे फास्टफूड और सॉफ्टड्रिंक का सेवन कर रहे थे।
केस-3 : तीन मछरिया निवासी प्रेम प्रकाश को खाने के साथ सॉफ्टड्रिंक लेने की आदत है। कई वर्षों से वो इसका सेवन कर रहे थे। जांच में उनकी शुगर तो बढ़ी हुई पाई ही गई। गुर्दे भी खराब निकले। पेट दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचे थे। इन्हें भी डायलिसिस के लिए भेजा गया।
एक महीने में सौ मरीज
हमारे पास एक महीने में किडनी के औसतन सौ मरीज आ रहे हैं। उसमें एक-तिहाई मरीज युवा हैं और वो किडनी की एडवांस डिजीज की स्थिति में आते हैं, जिन्हें डायलिसिस या किडनी ट्रांसप्लांट के लिए भेजते हैं।– डॉ. युवराज गुलाटी, नेफ्रोलॉजिस्ट हैलट पीजीआई
जल्द शुरू होगा किडनी ट्रांसप्लांट
हमारे यहां पर जल्द ही किडनी ट्रांसप्लांट की शुरुआत की जाएगी। इसके कागजी कार्यों को पूरा करने के लिए कमेटी का गठन भी कर दिया गया। जल्द से जल्द सुपर स्पेशयलिटी हॉस्पिटल में किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा शुरू हो जाएगी। हमारे अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट को लेकर चिकित्सकों के साथ ही सभी सुविधाएं भी मौजूद हैं।– डॉ. मनीष सिंह, नोडल अधिकारी, हैलट पीजीआई
यूपी: प्रदेश में पांच आईएएस अधिकारियों के तबादले, आनंद कुमार शुक्ल बने अम्बेडकरनगर सीडीओ
Mon, 23 Sep 2024 10:36 PM
Transfers of IAS officers: यूपी में सोमवार रात पांच आईएएस अधिकारियों के तबादले हो गए। विशेष सचिव, भूतत्व एवं खनिकर्म उमेश प्रताप सिंह को इसी पद पर पिछड़ा वर्ग विभाग में भेजा गया है।
शासन ने पांच आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया है। अम्बेडकरनगर की मुख्य विकास अधिकारी प्रनत ऐश्वर्य को विशेष सचिव, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग व संयुक्त प्रबंध निदेशक, जल निगम (ग्रामीण) के पद पर तैनाती दी गई है। अपर निदेशक, सूडा आनंद कुमार शुक्ला को सीडीओ अम्बेडकरनगर बनाया गया है।
विशेष सचिव, भूतत्व एवं खनिकर्म उमेश प्रताप सिंह को इसी पद पर पिछड़ा वर्ग विभाग में भेजा गया है। विशेष सचिव नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग व संयुक्त प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश जल निगम (ग्रामीण) अरुण कुमार को विशेष सचिव भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की जिम्मेदारी मिली है। विशेष सचिव ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत और निदेशक नेडा अनुपम शुक्ला को वर्तमान पद के साथ प्रबंध निदेशक, यूपी नवीनीकरण एवं ईवी इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के पद का अतिरिक्त प्रभार मिला है।
अनुराग श्रीवास्तव और नरेंद्र भूषण को मुख्य सचिव का वेतनमान
शासन ने प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव और नरेंद्र भूषण को मुख्य सचिव का वेतनमान दे दिया है। उन्हें अपर मुख्य सचिव का पदनाम दिए जाने के लिए भी उच्चस्तर से अनुमति मांगी गई है। अनुराग श्रीवास्तव नमामि गंगे व ग्रामीण जल संसाधन विभाग के प्रमुख सचिव हैं। वहीं, नरेंद्र भूषण ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव हैं।
हर राज्य व जिला से ताजा खबरें पाने व भेजने के लिए संपर्क, 9792506246
हमारे चैनल को यूट्यूब पर देखने के लिए गूगल पर टाइप करें, AMMP 24 News live tv
Aftab Khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv
मजलूम की आवाज़
ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें 24 सितम्बर के मुख्य और ताजा समाचार –AMMP 24 News live tv
24 Sep-2024
खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें
03:28 PM, 24-Sep-2024
Varanasi News: शहरी सीएचसी में एक रुपये में होगी डायलिसिस, मरीजों को मिलेगा लाभ
बड़ी संख्या में मरीजों को डायलिसिस करवाने के लिए तारीख का इंतजार करना पड़ता है। इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से शहरी सीएचसी चौकाघाट और दुर्गाकुंड में 6-6 बेड के डायलिसिस यूनिट चलाए जाने की दिशा में कार्यवाही तेज हो गई है।
03:26 PM, 24-Sep-2024
Lucknow: माफिया मुख्तार के साले शरजील और करीबी गणेश की बढ़ेंगी मुश्किल, इनके नाम से खरीदी थीं जमीनें
माफिया मुख्तार अंसारी ने अपने करीबियों के नाम से जमीनें खरीदी थीं। जांच में सामने आया कि डील में जिन चेकों का जिक्र किया गया। उन्हें कभी भुनाया ही नहीं गया।
03:23 PM, 24-Sep-2024
Varanasi: गेस्ट हाउस की दीवार के लिए किया दो करोड़ का क्लेम, कर्नाटक सरकार को सौंपी रिपोर्ट; मैनेजर ने की जांच
जनरल मैनेजर कृष्ण मूर्ति ने कहा कि वाराणसी के कमिश्नर और नगर आयुक्त को भी मैनेजर की तरफ से गिरे हुए हिस्से का मरम्मत करवाने के लिए पत्र लिखा गया है। दो करोड़ रुपये से ऊपर का खर्च आ सकता है।
09:09 PM, 24-Sep-2024
Hardoi: लिपिक ने बैंक कर्मी दोस्त के मकान में लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर की खुदकुशी
Hardoi News: लिपिक ने लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। घटना पिहानी कस्बे के मोहल्ला भाटनटोला की है।
08:31 PM, 24-Sep-2024
UP News: 20 हजार लीटर पेट्रोल भरकर जा रहा था टैंकर, बीच सड़क लग गई आग; लपटें देख क्षेत्र में फैली दहशत
सुहागनगरी में 20 हजार लीटर पेट्रोल भरकर टैंकर जा रहा था। बीच सड़क इसमें आग लग गई। लपटें देखकर क्षेत्र में दहशत फैल गई। तीन घंटे रोड जाम रहा।
08:50 PM, 24-Sep-2024
UP News: पूर्व सपा विधायक आरिफ अनवर हाशमी से ईडी ने की 9 घंटे पूछताछ, नहीं दे सके हिसाब
अधिकारियों ने यूपी पुलिस द्वारा उनकी करीब 115 करोड़ रुपये की संपत्तियों को जब्त करने के बारे में पूछा तो उन्होंने राजनीतिक वजहों से उनको निशाना बनाए जाने की बात कही। जल्द ही ईडी की टीम बलरामपुर जाकर आरिफ की संपत्तियों को चिह्नित कर जब्त करेगा
09:24 PM, 24-Sep-2024
UP News: बागपत में थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो वायरल, जमीयत ने कहा, इस्लाम में ऐसा करना हराम
बागपत में एक होटल पर कारीगर थूक लगाकर तंदूर में रोटी डालता दिखाई दे रहा है। ढाबे के बाहर कार में बैठे युवकों ने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। ढाबे पर नरेश चिकन कॉर्नर का बोर्ड लगा है।
08:58 PM, 24-Sep-2024
Hamirpur: फसल बर्बाद होने से आहत किसान ने फंदा लगाकर दी जान, बटाई पर ली थी खेती
Hamirpur News: किसान ने बटाई पर खेती ली थी। अधिक बरसात से मूंग, उड़द व मूंगफली की फसल बर्बाद हो गई। फसल बर्बाद होने से आहत किसान ने फंदा लगाकर जान दे दी
08:02 PM, 24-Sep-2024
एसएसपी बुलंदशहर बोल रहा हूं!: घर से उठवाकर जीना हराम कर दूंगा… फिर ‘फोनवाले आईपीएस’ गए हवालात
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने ही शादान को फर्जी अफसर बनकर धमकी दी थी। वह फोन कर दबाव बनाकर उसके पिता के अपने परिचितों को रुपये दिलाना चाहता था।
07:53 PM, 24-Sep-2024
जिंदा जल गया युवक: एचटी लाइन का तार गिरा; लोग आंखों के सामने तड़पता देखते रहे… बचाने की हिम्मत न जुटा सके
एचटी लाइन का तार टूटकर गिरा। लोगों की आंखों के सामने एक युवक जिंदा जल गया। लोग उसे तड़पता देखते रहे। लेकिन, करंट की वजह से बचाने की हिम्मत न जुटा सके।
07:52 PM, 24-Sep-2024
Farrukhabad: खेल मैदान पर बनीं छह दुकानें व मकान ध्वस्त, कार्रवाई के विरोध में मकानों के छत पर चढ़े बच्चे
Farrukhabad News: तहसीलदार कोर्ट के आदेश पर छह दुकानें व मकान ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई। दो वर्ष पूर्व भी पांच दुकानें व एक मकान पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हुई थी।
07:47 PM, 24-Sep-2024
VIDEO : चंदौली में नकाबपोश चोरों का आतंक,दुकान पर चोरों का धावा,सीसीटीवी में कैद हुई चोरों की हरकत
चंदौली में नकाबपोश चोरों का आतंक,दुकान पर चोरों का धावा,सीसीटीवी में कैद हुई चोरों की हरकत
07:43 PM, 24-Sep-2024
UP News: सरकार को लगाया चूना, 48 फर्जी कंपनी से 925 करोड़ की जीएसटी चोरी, सात गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर में पकड़े गए गिरोह ने हवाला के जरिए एक करोड़ 90 लाख रुपये का लेन-देन भी किया। सरकार को 135 करोड़ रुपये की राजस्व की हानि पहुंचाई गई।
07:37 PM, 24-Sep-2024
ग्रीनपार्क टेस्ट मैच: रामधुन के बीच तिलक लगाकर व रूद्राक्ष की माला पहनाकर किया क्रिकेटरों का स्वागत, तस्वीरें
ग्रीनपार्क स्टेडियम में 27 सितंबर से भारत बांग्लादेश के बीच होने वाले टेस्ट मैच के लिए मंगलवार को मेजबान और मेहमान टीम शहर पहुंची। एयरपोर्ट से खिलाड़ियों को कड़े सुरक्षा घेरे में लैंडमार्क होटल पहुंचाया गया।
07:28 PM, 24-Sep-2024
UP News: डॉक्टर ने 10 वर्षों में एक दिन भी अस्पताल में नहीं रखा कदम, अफसरों की मेहरबानी से हर माह उठा रहा वेतन
कासगंज में डॉक्टर ने 10 वर्षों में एक दिन भी अस्पताल में कदम नहीं रखा। सिर्फ कागजों में लगातार ड्यूटी चल रही है। अफसरों की मेहरबानी से हर माह वेतन उठा रहा है।
03:23 PM, 24-Sep-2024
Kanpur: श्रावस्ती की महिला से हुआ था सामूहिक दुष्कर्म, मदद का झांसा देकर ले गया घर, ऑटो चालक समेत दो गिरफ्तार
Kanpur News: झकरकटी बस स्टैंड पर मदद की गुहार लगा रही महिला को झांसा देकर ऑटो चालक घर ले गया था। उसके बाद अपने साथी संग मिलकर सामुहिक दुष्कर्म किया था। मामले में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
03:17 PM, 24-Sep-2024
पिटबुल बना रक्षक: बगीचे में सांप देख रोने लगे बच्चे, कुत्ते ने रस्सी तोड़कर बोला हमला; दांतों से चबा डाला
झांसी में सांप को देखकर बगीचे में बंधे कुत्ते ने रस्सी तोड़कर सांप पर हमला कर दिया। कुत्ते ने देखते ही देखते अपने दांतों से सांप को मार दिया।
03:14 PM, 24-Sep-2024
Aligarh: डिप्टी कमिश्नर के अर्दली पत्नी संग गए दिल्ली, चोरों ने खंगाल दिया घर, मुकदमा दर्ज
पति-पत्नी दिल्ली गए थे। वहां से जब लौट कर घार वापस आए तो देखकर दंग रह गए। सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोर घर के पीछे वाले दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसे थे। चोर सोने की चूड़ियां, मंगलसूत्र, 15 हजार रुपये, गणेश जी की चांदी की मूर्ति समेत करीब दो लाख रुपये से अधिक का सामान चोरी कर ले गए।
03:10 PM, 24-Sep-2024
शाहजहांपुर की काशीराम कॉलोनी में अवैध कब्जे के विरोध पर दबंग करते हैं मारपीट, महिला ने लगाया आरोप
शाहजहांपुर की काशीराम कॉलोनी में अवैध कब्जे के विरोध पर दबंग करते हैं मारपीट, महिला ने लगाया आरोप
03:09 PM, 24-Sep-2024
Fatehpur: सिपाही पर युवक को पीटने का लगा आरोप, विवाद सुलझाने पहुंची थी डायल 112, थानाध्यक्ष ने कही ये बात
Fatehpur News: खखरेरु थाना क्षेत्र में डायल 112 के सिपाही पर युवक को पीटने का आरोप लगा है। ग्रामीणों ने बताया कि डायल 112 विवाद सुलझाले की सूचना पर पहुंची थी। इसमें तैनात सिपाही ने एक युवक को जमकर पीटा डाला।
03:09 PM, 24-Sep-2024
शाहजहांपुर में टीएलएम प्रदर्शनी… शिक्षकों ने प्रस्तुत किए बच्चों को पढ़ाने के सरल तरीके
शाहजहांपुर में टीएलएम प्रदर्शनी… शिक्षकों ने प्रस्तुत किए बच्चों को पढ़ाने के सरल तरीके
03:08 PM, 24-Sep-2024
फतेहपुर में डायल 112 के सिपाही पर युवक को पीटने का लगा आरोप, विवाद सुलझाने पहुंची थी टीम
फतेहपुर में डायल 112 के सिपाही पर युवक को पीटने का लगा आरोप, विवाद सुलझाने पहुंची थी टीम
03:08 PM, 24-Sep-2024
राजघाट पुल पर युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा, उपरी हिस्से के लोहे पर चढ़कर मारा सिर, हुआ
बेहोश
राजघाट पुल पर युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा, उपरी हिस्से के लोहे पर चढ़कर मारा सिर, हुआ बेहोश
03:06 PM, 24-Sep-2024
ऑपरेशन जागृति के तहत निकाली गई रैली, पुलिस ने दिया ये संदेश
ऑपरेशन जागृति के तहत निकाली गई रैली, पुलिस ने दिया ये संदेश
03:04 PM, 24-Sep-2024
UP: सरकारी स्कूलों के 40% छात्रों को घटाना तक नहीं आता… 37 प्रतिशत न कर पाते भाग; इस रिपोर्ट से बड़ा खुलासा
सरकारी स्कूलों के 40 फीसदी छात्रों को घटाना नहीं आता है। जबकि 37 प्रतिशत छात्र भाग नहीं कर पाते हैं। 14.7 प्रतिशत छात्र दूसरे स्तर के वाक्यों को पढ़ना तक नहीं जानते हैं। जिलेवार विश्लेषण रिपोर्ट से यह खुलासा हुआ है।
03:03 PM, 24-Sep-2024
Varanasi: मालवीय पुल के गर्डर पर चढ़ा युवक, देखने को ठहरे लोग; घंटों थमी रहीं गाड़ियों की रफ्तार
वाराणसी जिले में घरवालों से नाराज युवक नशे की हालत में राजघाट पुल के गर्डर पर चढ़ गया। घंटों मशक्कत के बाद घरवालों ने उसे उतारा।
02:58 PM, 24-Sep-2024
मैनपुरी के टिंडौली गांव का उच्च प्राथमिक विद्यालय बना तालाब
मैनपुरी के टिंडौली गांव का उच्च प्राथमिक विद्यालय बना तालाब
02:54 PM, 24-Sep-2024
ग्रीनपार्क टेस्ट मैच: दर्शक उठा सकेंगे कनपुरिया चाट और बंद मक्खन का मजा, ऑफलाइन टिकट काउंटर भी बनाया गया
Kanpur News: भारत और बंग्लादेश टेस्ट मैच देखने आने वाले दर्शकों के लिए स्टेडियम में कनपुरिया जायके की व्यवस्था भी गई है। यही नहीं, मंगलवार शाम से ऑफलाइन टिकटों की बिक्री भी प्रारंभ हो जाएगी।
02:47 PM, 24-Sep-2024
निकल गई हीरोपंती: रीलबाज युवक ने साइकिल से जा रहे बुजुर्ग के चेहरे पर किया स्प्रे, पुलिस ने पकड़कर किया ये हाल
झांसी में साइकिल से जा रहे बुजुर्ग पर स्प्रे छिड़कने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उसके पकड़े जाने की खबर समाचार पत्र में छपने पर बुजुर्ग भी सामने आ गए। नवाबाद थाने पहुंचकर लिखित शिकायत की।
02:46 PM, 24-Sep-2024
Gyanvapi Case: आदि विश्वेश्वर विराजमान केस की सुनवाई टली, लॉर्ड विश्वेश्वरनाथ केस में 25 अक्तूबर की पड़ी तारीख
ज्ञानवापी से संबंधित दो मामलों में से एक में सुनवाई टल गई तो दूसरे में 25 अक्तूबर की तारीख पड़ी। इनमें आदि विश्वेश्वर विराजमान केस और लॉर्ड विश्वेश्वरनाथ मामला शामिल रहा।
02:43 PM, 24-Sep-2024
Shahjahanpur News: मूंगफली के छिलकों से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, सात श्रमिक घायल
मूंगफली के छिलके को ट्रॉली में तिरपाल लगाकर काफी ऊंचाई तक भरा गया था। इसके कारण ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया, जिससे सात श्रमिक घायल हो गए
02:39 PM, 24-Sep-2024
वंदे भारत की रफ्तार: आगरा से महज 5.25 घंटे में पहुंची प्रयागराज, 211 यात्रियों ने किया पहले दिन सफर
वंदे भारत से पहले दिन बनारस के लिए 211 यात्रियों ने सफर किया। ये ट्रेन महज 5.25 घंटे में प्रयागराज और 7 घंटे में बनारस पहुंची। इस ट्रेन में कुल 603 कोच हैं।
02:37 PM, 24-Sep-2024
रुहेलखंड विश्वविद्यालय: चार से 18 अक्तूबर तक होंगी स्नातक-परास्नातक की इंप्रूवमेंट परीक्षाएं, कार्यक्रम जारी
रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने स्नातक-परास्नातक की इंप्रूवमेंट परीक्षाओं के साथ बीएससी नर्सिंग सहित अन्य कई पाठ्यक्रमों का परीक्षा कार्यक्रम भी जारी कर दिया है।
02:36 PM, 24-Sep-2024
UP News: मैनपुरी के इस सरकारी स्कूल में पानी ही पानी…ऐसा हाल देखकर रह जाएंगे हैरान
यूपी के सरकारी स्कूलों में शिक्षा के साथ मूलभूत व्यवस्थाओं को सुदृड़ करने पर जोर दिया जा रहा है, लेकिन मैनपुरी के टिंडौली गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय का हाल चौंकाने वाला है। यहां बारिश की वजह से पूरे विद्यालय में पानी ही पानी नजर आ रहा है…देखें ये रिपोर्ट
02:35 PM, 24-Sep-2024
यूपी में मासूम छात्र का कत्ल: झूठ पर झूठ बोलता रहा प्रबंधक, दो घंटे तक नहीं बताया… कृतार्थ कहां और कैसा है?
दो घंटे तक झूठ पर झूठ बोलता रहा प्रबंधक। कृतार्थ के पिता अपने बच्चे के लिए बदहवास होकर दौड़ते रहे मगर प्रबंधक ने उन्हें यह नहीं बताया कि कृतार्थ कहां और कैसा है।
02:34 PM, 24-Sep-2024
Ghazipur Encounter: मरने से पहले एक लाख के इनामिया ने ताबड़तोड़ की थी फायरिंग, दो सिपाहियों को बनाया शिकार
यूपी के गाजीपुर जिले में मुठभेड़ में मारे गए एक लाख के इनामिया बदमाश की गोली से दो सिपाही भी घायल हुए हैं। बदमाश ने मरने से पहले पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी
02:32 PM, 24-Sep-2024
Barabanki: कॉलेज में छत से गिरी इंटर की छात्रा की कई हड्डियां टूटीं, गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर रेफर किया गया
बाराबंकी के कोठी थाना क्षेत्र में एक छात्रा स्कूल की छत से नीचे गिर गई। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर किया गया है।
02:28 PM, 24-Sep-2024
Agra: जामा मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे विग्रह का मामला, एएसआई ने जवाब के लिए मांगा समय; इस तारीख को होगी सुनवाई
जामा मस्जिद सीढ़ियों में श्रीकृष्ण विग्रह के प्रकरण मामले में सिविल जज सीनियर डिवीजन भव्या श्रीवास्तव की कोर्ट में आज सुनवाई हुई। कोर्ट में एएसआई ने जवाब देने के लिए समय मांगा है।
02:28 PM, 24-Sep-2024
Bareilly News: जिस सड़क पर जनता झेल रही गड्ढे, वहां लग्जरी कार में मंत्री को नहीं हुआ अहसास
बरेली के भरतौल गांव जाने वाली सड़क खस्ताहाल है। सड़क पर गड्ढे होने के कारण ग्रामीण व यहां से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है। लेकिन प्रभारी मंत्री लग्जरी गाड़ी में सवार होकर यहां से गुजरे तो उन्हें गड्ढों का अहसास नहीं हुआ।
02:19 PM, 24-Sep-2024
Murder: बागपत में युवक की हत्या, कपड़े से हाथ पैर बांधकर शव रजबहे में फेंका, नहीं हुई पहचान
उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में एक युवक की हत्या कर शव रजबहे में फेंक दिया गया।
02:17 PM, 24-Sep-2024
Hamirpur: गोशाला के भूसे में मिलाईं सल्फास की गोलियां, प्रधान ने दो युवकों पर लगाया आरोप, रिपोर्ट दर्ज
Hamirpur News: नदेहरा गांव की गोशाला के भूसे में साजिश के तहत सल्फास की गोलियां मिला दी गईं। मामले में प्रधान ने दो युवकों पर आरोप लगाया है, जबकि युवकों ने प्रधान पर मारपीट का आरोप लगाया। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
02:17 PM, 24-Sep-2024
Budaun News: हिरन का शिकार कर मांस पकाकर खाने का आरोप, वन विभाग की नर्सरी में दबी मिलीं हड्डियां
बदायूं जिले के गांव कौल्हाई स्थित वन विभाग की नर्सरी में हिरन के अवशेष जमीन में दबे मिले। आरोप लग रहा है कि हिरन का शिकार कर उसका मांस पकाकर खाया गया है। एक वन दरोगा की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। दो थानों की पुलिस जांच में जुटी है
02:14 PM, 24-Sep-2024
UP: ‘पुलिस कमिश्नरेट नहीं, कमीशन का रेट’ भाजपा विधायक के बयान पर सियासत गर्म, अखिलेश यादव ने ली यूं चुटकी
भारतीय जनता पार्टी छावनी क्षेत्र से विधायक डॉ. जीएस धर्मेश ने सपा मुखिया अखिलेश यादव को ऐसा मुद्दा दे दिया, जिसे वे भुनाने से नहीं चूंके। अखिलेश यादव ने एक्स किया है कि अब तो अपने शासन-प्रशासन के कुशासन को स्वीकार कर लीजिए.
News Flash 24 सितंबर 2024
UNGA में बाइडेन ने किया भारत का जिक्र, बोले- जनता ने चुनाव से शांतिपूर्ण भविष्य तय किया
- 9:48 PMइजरायल-लेबनान में हालात खराब, युद्ध किसी के हित में नहीं: UNGA में बोले बाइडेन
- 9:36 PMझारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर EC ने की समीक्षा बैठक
- 8:44 PMकैरेबियन सागर में बना तूफान हेलेन फ्लोरिडा की ओर बढ़ा
- 8:11 PMअमेरिका दौरे से वापस दिल्ली लौटे पीएम मोदी
- 7:50 PMबदलापुर: मारे गए आरोपी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को सौंपी गई
- 6:18 PMयूपी: ED ने पूर्व विधायक आरिफ अनवर से जुड़ी 8.24 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच की
- 5:41 PMइजरायल ने लेबनान की राजधानी बेरूत पर हवाई हमले किए
- 5:27 PMबदलापुर: एनकाउंटर में मारे गए अक्षय शिंदे का पोस्टमार्टम पूरा
- 4:41 PMजम्मू-कश्मीर: रईसी में सड़क हादसा, इलेक्शन ड्यूटी से जुड़े 2 लोगों की मौत
- 4:09 PMमध्य प्रदेश: दमोह में सड़क हादसा, 7 लोगों की मौत
- 3:57 PMलेबनान: इजरायली हमलों में अब तक 585 लोगों की मौत
- 3:43 PMBSP चीफ मायावती कल हरियाणा के जींद में जनसभा करेंगी
- 3:06 PM’10 अक्टूबर से पहले सड़कों को गड्ढामुक्त बनाएं’, UP के CM योगी आदित्यनाथ का विभागों को निर्देश
- 2:45 PMबदलापुर कांड: अक्षय शिंदे एनकाउंटर की होगी CID जांच
- 2:03 PMगुजरात: बोरसद सिविल कोर्ट ने छात्रा को पीटने के आरोप में टीचर को सुनाई 1 साल की सजा
- 1:20 PMबिहार: CM से मुलाकात के बाद बोले अशोक चौधरी- मैं नीतीश कुमार को पिता मानता हूं
- 12:50 PMदिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया इंडियन कोस्ट गार्ड कमांडर्स के सम्मेलन का उद्घाटन
- 12:38 PMUP: लखनऊ के सरोजिनी नगर में पांचवीं की छात्रा के साथ गैंगरेप
- 12:12 PMबेंगलुरु: MUDA मामले में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की याचिका हाई कोर्ट से खारिज
- 12:09 PMबिहार: विवादित पोस्ट के लिए CM नीतीश कुमार ने मंत्री अशोक चौधरी को किया तलब
- 12:07 PMराजेंद्र नगर कोचिंग मामला: दिल्ली हाई कोर्ट ने CBI को नोटिस जारी कर मांगा जवाब
- 11:56 AMबदलापुर एनकाउंटर: जेजे हॉस्पिटल को सौंपा गया अक्षय शिंदे का शव
- 11:16 AMबिहार: पटना में खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा, 26 सितंबर तक बंद रहेंगे स्कूल
- 10:25 AMकेंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने UP सीएम को लिखी चिट्टी, ब्रज क्षेत्र के किसानों को राहत देने की मांग
- 9:56 AMShare Market: पहली बार सेंसेक्स 85 हजार के पार
- 9:00 AMअखिलेश का रिश्ता माफिया से है, अपराधी पर कार्रवाई होती है तो उन्हें दुख होता है: गिरिराज सिंह
- 8:16 AMUP: हमीरपुर में चलती कार में परिवार पर हमला, एक महिला की मौत, आरोपी गिरफ्तार
- 7:55 AMUP: जाली नोटों की तस्करी मामले में कुशीनगर से समाजवादी पार्टी नेता रफी खान गिरफ्तार
- 7:43 AMआज महाराष्ट्र के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
- 6:50 AMजापान: भूकंप के बाद टोक्यो के साउथ इलाकों में सुनामी की चेतावनी जारी
- 5:52 AMतीन दिवसीय अमेरिका दौरे के बाद भारत के लिए रवाना हुए PM मोदी
- 4:51 AMमहाराष्ट्र में आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर आरटीओ कर्मचारी संघ
- 3:41 AMआगरा: ताज महल में ‘जलाभिषेक’ और अनुष्ठानों से संबंधित एक मामले पर आज होगी सुनवाई
- 2:44 AMपीएम मोदी का अमेरिका दौरा खत्म, जल्द भारत के लिए होंगे रवाना: विदेश सचिव
- 2:26 AMन्यूयॉर्क में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ पीएम मोदी ने की द्विपक्षीय बैठक
- 1:47 AMसीएम सिद्धारमैया MUDA मामले पर कर्नाटक हाई कोर्ट से आज आ सकता है फैसला
- 12:55 AMदिल्ली की एक अदालत यासीन भटकल की हिरासत पैरोल याचिका पर आज करेगी सुनवाई
- 12:26 AMआज से महाराष्ट्र का दो दिवसीय दौरा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
- 12:05 AMनोएडा STF और गाजीपुर पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में एक बदमाश को लगी गोली
23 Sep-2024
10:58 PM, 23-Sep-2024
Agra News: खाद्य विभाग की टीम ने पांच नमूने लेकर जांच के लिए भेजे
10:57 PM, 23-Sep-2024
ग्रीनपार्क टेस्ट: बंगाली मछलियां खाएंगे बांग्लादेशी खिलाड़ी, विराट लेंगे बादाम दूध; शास्त्री निहारी यखनी पुलाव
दोनों ही टीमों के लिए प्रोटीन डाइट तैयार की गई है। इसे देखते हुए बांग्लादेशी खिलाड़ियों के लिए सामन, स्नैपर्स, सीबास मछली मंगाईं गईं हैं, जो बिना घी और तेल के तैयार की जाएंगी।
10:55 PM, 23-Sep-2024
UP News: घरवाले कर रहे थे बिटिया का अंतिम संस्कार… फिर पहुंची पुलिस, चिता से निकलवाई लाश; जानें पूरा मामला
एटा में घरवाले बिटिया का अंतिम संस्कार कर रहे थे। किसी की सूचना पर पुलिस वहां पहुंच गई। चिता से लाश निकलवाई और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
10:55 PM, 23-Sep-2024
UP: उपचुनाव वाली सीटों पर मतदाता जोड़ो अभियान चलाएगी सपा, नेताओं की तैनाती को लेकर बनी खास रणनीति
यूपी में 10 विधानसभा सीटों करहल, सीसामऊ, मिल्कीपुर, कटेहरी, कुंदरकी, खैर, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवा और मीरापुर के लिए उपचुनाव होने हैं। सूत्रों के मुताबिक, सपा ने इन सीटों पर उन बूथों को चिह्नित कर लिया है, जहां पिछले चुनाव में उसे कम वोट मिले थे।
10:54 PM, 23-Sep-2024
Etah News: दूसरा शिक्षा सत्र भी आधा बीता, विभाग को नहीं मिल पाए विद्यालय
10:52 PM, 23-Sep-2024
Etah News: गिले-शिकवे कराए दूर, 4 दंपती फिर साथ रहने को तैयार
10:52 PM, 23-Sep-2024
Etah News: महिला लेखपाल को पीटा, रिपोर्ट दर्ज न होने पर लेखपालों ने थाने पर दिया धरना
10:49 PM, 23-Sep-2024
Shamli: फेसबुक पर शुरू हुए प्रेम में छली गई महिला, न्यूड वीडियो भी बनाया, सुसाइड नोट बरामद
महिला का आरोप है कि शादी का झांसा देकर झिंझाना निवासी समीर ने उसका शारीरिक शोषण किया। महिला के पास सुसाइड नोट भी मिला है।
10:49 PM, 23-Sep-2024
Gonda News: बिहार के हनी शर्मा ने मेडिकल कॉलेज में लिया दाखिला
बिहार के हनी शर्मा ने मेडिकल कॉलेज में लिया दाखिला
10:49 PM, 23-Sep-2024
Etah News: पेंशन व जीपीएफ भुगतान को लिए रुपये, लिपिक निलंबित
10:48 PM, 23-Sep-2024
Gonda News: 20 दिसंबर से शुरू होगा आरटीई के तहत आवेदन
20 दिसंबर से शुरू होगा आरटीई के तहत आवेदन
10:46 PM, 23-Sep-2024
Balrampur News: बकरी को उठा ले गया तेंदुआ, विभाग ने बढ़ाई चौकसी
10:42 PM, 23-Sep-2024
Balrampur News: आज ली जाएंगी मतदाता सूची की आपत्तियां
10:42 PM, 23-Sep-2024
Balrampur News: ड्यूटी से घर जा रहे बिजलीकर्मी की सड़क हादसे में मौत
An electrician returning home from duty died in a road accident
10:33 PM, 23-Sep-2024
Muzaffarnagar: इंस्टाग्राम पर बोला युवक, घूमने चलोगी… फिर सुनसान जगह ले जाकर किया दुष्कर्म, बनाया वीडियो
बुढ़ाना की एक किशोरी को युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और फिर सुनसान स्थान पर ले जाकर दुष्कर्म किया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
10:30 PM, 23-Sep-2024
Pratapgarh News: टेंपो से टकराई आईजी की स्कॉर्ट, एक की मौत
आसपुर देवसरा से लूट की घटना की छानबीन कर लौट रहे थे एडीजी व आईजी
10:30 PM, 23-Sep-2024
Bulandshahar News: 16 साल बाद फिर एक हुए बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण
16 साल बाद फिर एक हुए बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण
10:28 PM, 23-Sep-2024
Bulandshahar News: मां से दुष्कर्म करने के दोषी बेटे को आजीवन कारावास की सजा
बुलंदशहर। मां से दुष्कर्म के मामले में अदालत ने बेटे को दोषी माना है। आजीवन कारावास की सजा सुनाने के साथ उस पर 51 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। अदालत ने घटना के एक साल सात महीने बाद ही फैसला सुनाकर मिसाल कायम की है।
10:28 PM, 23-Sep-2024
Aligarh: युवक का शव मिला, सिर में लगी गोली, मरघट के पास मिला तमंचा, हंगामा, मुकदमा दर्ज
खेरेश्वर चौराहा के पास गांव हरिदासपुर के श्मसान घाट के निकट एक युवक का शव मिलने की सूचना मिली। युवक के सिर में बांयी ओर गोली लगी हुई थी। पास में ही एक तमंचा व एक बाइक पड़ी मिली। युवक की जेब में रखे पर्स से नकदी गायब थी, जबकि एटीएम रखा मिला है।
10:26 PM, 23-Sep-2024
Bulandshahar News: 16 उप निरीक्षकों को किया इधर से उधर
बुलंदशहर। एसएसपी श्लोक कुमार ने 16 उपनिरीक्षक के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। इनमें सात चौकियों के प्रभारियों का भी तबादला शामिल है।
10:26 PM, 23-Sep-2024
Bulandshahar News: विवाहिता पर चाकू से हमला, पीटकर घर से निकाला
सलेमपुर। दहेज के लिए विवाहिता पर चाकू से हमलाकर बाद में मारपीट कर घर से निकालने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने पति समेत चार ससुरालीजनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
10:26 PM, 23-Sep-2024
Bulandshahar News: देवर- भाभी से तमंचे के बल पर गहने लूटे
नरौरा। रामघाट थाना क्षेत्र के संपर्क मार्ग पर अज्ञात बदमाशों ने बाइक सवार देवर-भाभी से तमंचे के बल पर गहने लूट लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।
10:25 PM, 23-Sep-2024
Bulandshahar News: अनूपशहर में बुखार से छात्रा की मौत
अनूपशहर। क्षेत्र में वायरल बुखार का प्रकोप बना हुआ है। रविवार शाम बुखार से पीड़ित अनीवास निवासी कक्षा एक की छात्रा ने दम तोड़ दिया।
10:24 PM, 23-Sep-2024
Bulandshahar News: जारी हुई दूसरी ओपन मेरिट, पहले दिन 80 छात्रों ने लिए प्रवेश
बुलंदशहर। जिले के कॉलेजों में परास्नातक की कक्षाओं में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। सोमवार को कॉलेजों ने दूसरी ओपन मेरिट जारी कर दी। इसके साथ ही प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई। पहले दिन कॉलेजों में 80 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिया।
10:20 PM, 23-Sep-2024
Bulandshahar News: युवक ने किशोरी से की छेड़छाड़, रिपोर्ट दर्ज
डिबाई। तहसील क्षेत्र के एक गांव में किशोरी से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है।
10:18 PM, 23-Sep-2024
Varanasi: घर से नाराज होकर निकले युवक का शव पोखरे में मिला, एनडीआरएफ ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला
वाराणसी के रमरेपुर स्थित घर से नाराज होकर निकले परमानंद पटेल (24) का शव सोमवार को पहड़िया पोखरे में मिला। जैतपुरा थाने की पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम की मदद से शव को पोखरे से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
10:16 PM, 23-Sep-2024
Baghpat: पुलिस को देखकर दौड़ाया ट्रक, हाइट गेज से टकराकर चालक की मौत
बड़ौत-मेरठ मार्ग पर लगाए गए हाइट गेज से ट्रक टकराने से हरियाणा निवासी चालक राजसिंह की मौत हो गई। वहीं परिचालक घायल हो गया।
10:12 PM, 23-Sep-2024
Balrampur News: बेतरतीब खड़े वाहन, इमरजेंसी तक कैसे पहुंचें मरीज
Vehicles parked haphazardly, how can patients reach emergency
10:10 PM, 23-Sep-2024
Balrampur News: मानक से अधिक डीजल की खपत करने वाले चालकों को नोटिस
Notice to drivers consuming more diesel than the standard
10:10 PM, 23-Sep-2024
Balrampur News: तीन घंटे बिजली आपूर्ति ठप, लोग बेहाल
Power supply disrupted for three hours, people in distress
10:05 PM, 23-Sep-2024
बड़ी उपलब्धि: गन्ने के छिलके से तैयार किया इलेक्ट्रोड, आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिकों ने किया शोध; मिला पेटेंट
आईआईटी कानपुर के केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर सिद्धार्थ पांडा के साथ डॉ. नचिकेत आशीष गोखले और डॉ. चिरंजीवी श्रीनिवासराव ने इसे तैयार किया है।
09:57 PM, 23-Sep-2024
Agra News: जाति बदलकर दोस्ती की… करने लगा युवती का शोषण; ब्लैकमेल कर जेवर और रुपये भी ले लिए
ताजनगरी में आरोपी ने जाति बदलकर दोस्ती की, फिर युवती का शोषण करने लगा। ब्लैकमेल करके जेवर और रुपये भी ले लिए।
09:57 PM, 23-Sep-2024
सुल्तानपुर डकैती कांड: बैंक ऑफ महाराष्ट्र में डकैती डालने गुजरात गया था अनुज, इस तरह आया एसटीएफ के निशाने पर
Anuj Singh Encounter: अमेठी के जनापुर क्षेत्र के मोहनगंज निवासी अनुज के खिलाफ एनकाउंटर के पहले सिर्फ तीन मुकदमे दर्ज थे, लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि तीन में से दो केस डकैती के थे।
09:53 PM, 23-Sep-2024
UP News: बिजनौर का गालीबाज थानाध्यक्ष लाइनहाजिर, चोरी के मामले में दे रहा था संरक्षण, जानें पूरा मामला
स्योहारा थानाध्यक्ष धीरज नागर का मीडियाकर्मियों को गालियां देने वाला ऑडियो वायरल होने के बाद गाज गिर गई है। धीरज पर चोरी के जेवर खरीदने वालों को संरक्षण देने का भी आरोप है।
09:52 PM, 23-Sep-2024
Bareilly: युवती के फोटो वायरल करने के आरोपी को चप्पल मारने की सजा, पंचायत ने रफा-दफा किया मामला
बरेली में युवती के फोटो वायरल करने के आरोपी को चप्पल मारने की सजा दी है। युवती के पिता ने बताया कि वह बेटी का रिश्ता जहां भी तय करते, आरोपी वहां फोटो भेजकर रिश्ता तुड़वा देता था।
09:50 PM, 23-Sep-2024
Mainpuri News: एंबुलेंस ने बाइक में मारी टक्कर, युवक की मौके पर ही मौत; आरोपी चालक गाड़ी छोड़कर फरार
मैनपुरी में एंबुलेंस ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की युवक की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. पुलिस तलाश में जुटी है।
09:48 PM, 23-Sep-2024
Varanasi News: बनारस स्टेशन के खानपान स्टाॅलों की हुई जांच
Food stalls of Banaras station were inspected
09:38 PM, 23-Sep-2024
UP News: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बोले- अपराधियों में भी जाति ढूंढती है सपा, इनका चरित्र अनैतिक कार्य वाला
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी सोमवार को पार्टी के सदस्यता अभियान के सिलसिले में बरेली पहुंचे। यहां पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अपराधियों को सबक सिखा रही है। वहीं सपा अपराधियों में भी जाति ढूंढ रही है। भूपेंद्र सिंह ने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया।
09:35 PM, 23-Sep-2024
Agra News: घर में पड़ी थी बहन की लाश… ससुरालीजन थे फरार, भाई ने देखा तो चीख उठा; बोला-जीजा ने हत्या कर दी
आगरा में घर में बहन की लाश पड़ी थी। ससुरालीजन मौके से फरार थे। खबर पाकर पहुंचे भाई ने देखा तो चीख उठा। कहा कि जीजा ने हत्या कर दी। p
09:30 PM, 23-Sep-2024
Lucknow News: महिला की प्रसव के बाद मौत, परिजनों ने किया हंगामा
संयुक्त जिला चिकित्सालय में सोमवार सुबह एक गर्भवती की प्रसव के बाद मौत हो गई। मौत के करीब एक घंटे बाद शव बाहर निकालने के लिए स्ट्रेचर भी नहीं मिला।