Title of the document अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार मीडिया परिषद | INTERNATIONAL HUMAN RIGHTS MEDIA COUNCIL |

🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇵🇾 सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें 03–Oct–2024–गुरुवार 🌍🌍🌍🌍🌍🌍 गुड मॉर्निंग,खास आपके लिए,

0

🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺

Aftab Khan, Human Rights Media Council, AMMP 24 News Live tv, Date 03 Oct 2024

https://ammp24newslivetv.com/?p=9655

🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬

AMMP 24 News Live TV

🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺

Gandhi Jayanti: गांधी जयंती, प्रदेश में शुरू हुआ जीरो पॉवर्टी अभियान, हर गांव में चिह्नित किए जाएंगे सबसे निर्धन 25 परिवार

Thu, 03 Oct 2024 12:14 AM

 

आने वाले एक साल में यूपी गरीबी से मुक्त होगा। गांधी जयंती के मौके पर प्रदेश में जीरो पॉवर्टी अभियान की शुरुआत की गई है।

गांधी जयंती पर हुई शुरुआत। – फोटो

उत्तर प्रदेश अगले एक साल में अत्यधिक गरीबी से मुक्त होगा। इसके लिए सरकार ने गांधी जयंती के अवसर पर जीरो पॉवर्टी अभियान की शुरुआत की है। इसके तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में निर्धनतम 10 से 25 परिवार चिह्नित किए जाएंगे। उन्हें सभी सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर फंड) की भी मदद ली जाएगी। इस संबंध में मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने सभी जिलाधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश भेज दिए हैं।

शासनादेश में कहा गया है कि सभी निर्धन परिवारों को भोजन, वस्त्र, अच्छी शिक्षा, चिकित्सा और मकान की उपलब्धता के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। इसके लिए निर्धन परिवारों के मापन-सूचक बेंचमार्क पर एक ठोस डिजिटल डाटाबेस तैयार होगा, ताकि शासन के हस्तक्षेप से निर्धनतम परिवारों की स्थिति में जो बदलाव आए, उसे जीरो पॉवर्टी पोर्टल पर रिकॉर्ड किया जा सके।

Bareilly: पटाखा फैक्टरी विस्फोट में मृतकों की संख्या हुई छह, सितारा ने दम तोड़ा; जानें अब तक का अपडेट

Thu, 03 Oct 2024 03:24 PM

 

Bareilly News: सिरौली थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में अवैध पटाखा फैक्टरी में बुधवार शाम जोरदार धमाका हो गया था। इससे पांच घर जमींदोज हो गए थे। रात में दो बच्चों समेत पांच के शव निकाले गए। एक घायल महिला ने बृहस्पतिवार को दम तोड़ दिया। इससे मरने वालों की संख्या अब छह हो गई है।
bareilly firecracker factory explosion one more woman died during treatment

धमाके से मलबे में तब्दील हो गए थे घर – फोटो

बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में अवैध पटाखा फैक्टरी में हुए विस्फोट से मरने वालों की संख्या छह हो गई है। घायल सितारा ने बृहस्पतिवार को दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल में उसका उपचार चल रहा था। इसके अलावा रात में निकहत उर्फ नीना की मौत हुई थी। पांच मृतकों में निकहत भी शामिल थी, लेकिन शव क्षत-विक्षत होने के कारण उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई। अब उसकी भी शिनाख्त करा ली गई है।

सिरौली कस्बा के मोहल्ला कौवा टोला निवासी नासिर शाह गांव कल्याणपुर में अपने ससुर रहमान शाह के घर में अवैध रूप से पटाखा फैक्टरी चलवा रहा था, जबकि उसके नाम लाइसेंस सिरौली कस्बे का था। वहां 10 दिन पहले धमाका हुआ था। इस मामले में रिपोर्ट भी दर्ज हुई थी, लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर वह अपने भाई नाजिम साह के साथ कल्याणपुर में अवैध रूप से पटाखा बनाने और भंडारण करने लगा था।

bareilly firecracker factory explosion one more woman died during treatment

घटनास्थल पर पड़े पटाखे – फोटो :

 

विस्फोट से पांच घर हो गए थे जमींदोज 
बुधवार शाम को अवैध पटाखा फैक्टरी में जोरदार धमाका हो गया था। इससे पांच घर जमींदोज हो गए थे। मलबे में दबने से रहमान के बेटे वाहिद की पत्नी तबस्सुम (44) व पड़ोसी रुखसार की पत्नी रुखसाना (28) की मौत हो गई। मलबे से एक अन्य अज्ञात महिला का शव मिला था। इसकी शिनाख्त निकहत उर्फ नीना के तौर पर हुई।

तबस्सुम के दो बेटे हसन (4) व शहजान (5) के शव देर रात मलबा हटाने के बाद निकाले गए। गंभीर घायल सितारा समेत चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बृहस्पतिवार को सितारा ने भी दम तोड़ दिया। इससे मरने की संख्या अब छह हो गई है। घायल रहमान, छोटी और फातिमा का उपचार चल रहा है।

नासिर समेत सात लोगों पर रिपोर्ट 
विस्फोट मामले में नासिर समेत सात लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी नासिर के नाम आतिशबाजी का लाइसेंस था। 10 दिन पहले नासिर के सिरौली कस्बा स्थित घर की तीसरी मंजिल पर धमाके हुए थे। तब पुलिस ने मामूली रिपोर्ट लिखकर खानापूरी की और अग्निशमन विभाग ने भी कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की थी।

पुलिस की लापरवाही सामने आने पर एसएसपी अनुराग आर्य ने सिरौली थाना प्रभारी को लाइनहाजिर करने के साथ ही चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। इनके खिलाफ प्रारंभिक जांच के निर्देश दिए हैं। एसएसपी ने कहा कि सीएफओ और सीओ (क्षेत्राधिकारी) की भूमिका की भी जांच कराई जाएगी

Bareilly News: मीट पकाने के विरोध पर दादा की हत्या, पोते ने हाथों से दबाया गला, शव घसीटकर गड्ढे में डाला

Thu, 03 Oct 2024 05:14 PM

 

बरेली के कैंट इलाके में मढ़ी पर रहने वाले सेना के रिटायर्ड माली द्वारिका प्रसाद की हत्या उनके पोते प्रशांत ने की थी। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद सीओ प्रथम ने बृहस्पतिवार को हत्याकांड का खुलासा किया। आरोपी को जेल भेजा गया है।

आरोपी प्रशांत – फोटो :

बरेली के कैंट थाना क्षेत्र में 28 सितंबर की रात मढ़ी पर रहने वाले सेना के रिटायर्ड माली द्वारिका प्रसाद की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के बेटे हरपाल की ओर से अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, लेकिन पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस ने बताया कि द्वारिका प्रसाद की हत्या उनके पोते ने की थी।

बृहस्पतिवार को सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव ने अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता कर हत्याकांड का खुलासा किया। सीओ प्रथम ने बताया कि द्वारिका प्रसाद की हत्या के मामले में जांच पड़ताल के बाद उनके पोते प्रशांत कश्यप को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि वह सुल्फा का नशा करता था। अक्सर मढ़ी पर ही मीट पकाता था। उसके दादा विरोध करते थे।

Bahraich News: हर्ष व तैय्यबा को मिला गोल्ड, राज्यपाल ने किया सम्मानित

Wed, 02 Oct 2024 08:14 PM

Harsh and Tayyaba got gold, Governor honored them

सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में तैय्यबा को सम्मानित करतीं राज्यपाल। -स्रोत: महाविद्यालय

 

बलरामपुर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर में बीते दिन दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इसमें एमएलके महाविद्यालय बलरामपुर की बीबीए उत्तीर्ण छात्रा तैय्यबा शरीफ व बीसीए उत्तीर्ण छात्र हर्ष गुप्ता को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गोल्ड मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। इन्हें गोल्ड मेडल मिलने पर महाविद्यालय के प्राचार्य व शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।
सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में बीबीए व बीसीए की परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर एमएलके महाविद्यालय की छात्रा तैय्यबा शफीक व छात्र हर्ष गुप्त का चयन गोल्ड मेडल के लिए किया गया था। दोनों विद्यार्थियों को बीते दिन सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, केंद्रीय उच्च तिब्बती संस्थान सारनाथ के कुलपति प्रो. वडछुंग दोर्जे नेगी एवं विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. कविता शाह ने गोल्ड मेडल पहनाकर सम्मानित किया। एमएलके महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. जेपी पांडेय ने बताया कि दोनों विद्यार्थी महाविद्यालय के मेधावी छात्र रहे हैं। तैय्यबा शफीक ने जहां विश्वविद्यालय में सर्वाधिक 8.12 सीजीपीए अंक प्राप्त किया, वहीं हर्ष गुप्त को सर्वाधिक 8.23 सीजीपीए अंक प्राप्त हुए हैं। दोनों की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के मुख्य नियंता प्रो. राघवेंद्र सिंह, प्रो. पीके सिंह, बीसीए के विभागाध्यक्ष अभिषेक सिंह, बीबीए के विभागाध्यक्ष राहुल विशेन, डा. पवन कुमार सिंह, मसूद मुराद, एसोसिएट एनसीसी आफीसर लेफ्टिनेंट डा. देवेंद्र कुमार चौहान आदि ने खुशी जताते हुए बधाई दी है।

आईआईएम से एमबीए करना चाहती हैं तैय्यबा
नगर के बलुहा निवासी शफीक अहमद की पुत्री तैय्यबा शफीक ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा सेंट जेवियर्स स्कूल बलरामपुर से उत्तीर्ण की है। इनकी मां सायरा बानो शिक्षक हैं। मां के दिशा निर्देशन में पढ़ाई करते हुए तैय्यबा ने यह सफलता हासिल की है। तैय्यबा आईआईएम से एमबीए करने की तैयारी में जुटी हैं।

डेटा साइंटिस्ट बनना चाहते हैं हर्ष
नगर के चौक उत्तर लाइन निवासी व्यवसायी नंदकिशोर गुप्त के पुत्र हर्ष गुप्त बचपन से ही मेधावी रहे हैं। इन्होंने हाईस्कूल की परीक्षा विद्या ज्ञान एकेडमी सीतापुर व इंटरमीडिएट की परीक्षा सेंट जेवियर्स स्कूल बलरामपुर से उत्तीर्ण की है। वर्तमान समय में यह जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली से एमसीए कर रहे हैं। वे डेटा साइंटिस्ट बनना चाहते हैं।

Amroha News: हिंदू युवती को भगा कर ले जाने के दूसरे समुदाय के आरोपी के घर तोड़फोड़, मकान के बाहर पीएसी तैनात

Wed, 02 Oct 2024 08:34 PM

 

अधिकारियों ने सुरक्षा के लिहाज से आरोपी युवक के घर के बाहर पीएसी तैनात कर दी है। थाना धनौरा व थाना बछरायूं का फोर्स गांव में तैनात है।
Demolition of house of an accused from another community of abducting a Hindu girl in Amroha

क्षतिग्रस्त कार – फोटो

 

अमरोहा के मंडी धनौरा क्षेत्र के गांव पारा खालसा में हिंदू युवती को दूसरे समुदाय के युवक द्वारा भगा ले जाने पर विवाद खड़ा हो गया। युवती पक्ष के लोगों ने युवक के घर पर हमला बोल दिया। आरोपी के घर पर तोड़फोड़ की गई। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पीएसी तैनात कर दी गई है। पुलिस प्रेमी युगल की तलाश में जुटी हुई है। आरोपी के परिजन अनहोनी की आशंका में पहले ही घर से चले गए थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Mirjapur News: जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय कैंप कार्यालय पर गांधी जयंती मनाया गया।

Wed, 02 Oct 2024 04:33 PM

जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय कैंप कार्यालय पर गांधी जयंती मनाया गया।

 

मिर्जापुर टटहाई रोड तेलियागंज स्थित जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय कैंप कार्यालय पर 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर गंधी जी व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माला पहनाकर फूल वर्सा कर के कार्यक्रम को सफल बनाया गया  के कार्यक्रम का अध्यक्षता फिरोज अहमद द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन तौसीफ अहमद वह कार्यक्रम का देखरेख जिला अध्यक्ष संजय उमर द्वारा किया गया कार्यक्रम के दौरान साथ ही साथ जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन के युवा नगर अध्यक्ष को मिठाई खिलाकर  संगठन के सभी पदाधिकारी ने जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दिया कार्यक्रम में उपस्थित फिरोज अहमद तौसीफ अहमद संजय उमर शोएब अंसारी राजू यादव रेखा गुप्ता सावित्री देवी अंजली देवी अशोक गुप्ता आकाश जायसवाल  इम्तियाज अहमद मन्नू लाल बिंद सूरज केसरवानी तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे

Amroha News: जनपद में दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर विभिन्न प्राइवेट चीफ़ फंड बीमा कम्पनीयों के पिड़ित निवेशक!

Tue, 01 Oct 2024 10:32 PM

रिपोर्ट -अली अहमद सैफी जिला ब्यूरो चीफ़ अमरोहा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार मीडिया परिषद!

 

अमरोहा! कस्बा हसनपुर के मूल निवासी सामाजिक कार्यकर्ता अली अहमद सैफी के द्वारा पिछले आठ वर्ष से लगाकर जनपद अमरोहा से सम्बन्धित विभिन्न प्राइवेट चीफ़ फंड बीमा कम्पनीयों मे अपने खून पसीने से कमाई गयी धनराशि जमा को वापस दिलाने की कानूनी लड़ाई लड़ी जा रही है, जिस मे मुख्य  रूप से जनपद अमरोहा से संबंधित अपर जिला अधिकारी ( वि0 रा0 ) सक्षम अधिकारी बडस एक्ट 2019 के द्वारा समस्त  जनपद एवं देशवासियों की खून पसीने से कमाई गयी विभिन्न प्राइवेट चीफ़ फंड बीमा कम्पनीयों मे जमा पूंजी निवेश जोकि वर्ष 2014 से पूर्व मे जमा कराया गया है,उसको समस्त जिला सक्षम अधिकारी / अपर जिला अधिकारी( वि0रा0 ) के द्वारा पिड़ित निवेशकों के आवेदन जमा कराए जाने के बाद मात्र 180 दिवस के अंदर अंदर वापस कराए जाने का कानूनी प्राविधान है,परन्तु अमरोहा जनपद क्या किसी भी जनपद के अपर जिला अधिकारी / सक्षम अधिकारी ने बडस एक्ट 2019 के कानूनी प्राविधानों को नियमानुसार लागू करते हुए किसी भी  पिड़ित निवेशक की जमा पूंजी निवेश को वापस दिलाने की साकारात्मक पहल की हो सुन्ने मे नहीं आया! ऐसी परिस्थियों मे इस बात से इनका नहीं किया जा सकता की मौजूदा केन्द्र व राज्य सरकारें देश भर के पिड़त जमा करता निवेशकों की खून पसीने से कमाई गयी जमा धनराशि को वापस दिलाने के लिएं गम्भीर ही नहीं हैं! यहां हम आपको बताते चलें की केन्द्र व राज्य सरकार की यदि सौ रूपए की धनराशि पब्लिक पर देय होती है तो तमाम मौजूदा कायदे कानून नियमानुसार  लागू करते हुए तरह- तरहा की रिकवरी प्रक्रियाएं अपनाई जाती हैं! लेकिन जब सवाल आम व साधारण पब्लिक की जमा पूंजी निवेश का है तो वही राजस्व कानून व्यवस्था चरमराई हुई नज़र आ रही हैं, जिस से ऐसा प्रतीत होता है जैसे जानबूझकर केन्द्र व राज्य सरकारें पिड़ित निवेशकों की जमा पूंजी निवेश को बावजूद तमाम कायदे कानून व सक्षम कानून व्यवस्था होने के बावजूद पिड़त निवेशकों की जमा  धनराशि वापस कराए जाने को गम्भीर नहीं हैं!
इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता अली अहमद सैफी ने शीघ्र ही समाचार पत्रों मे छपी खबरों का संज्ञान लेकर समूचे जनपद अमरोहा के पिड़ित निवेशकों की जमा धनराशि को वापस कराए जाने की अपर जिला अधिकारी (वि0रा0) अमरोहा से मांग की है!
आज़ दिनांक 01-10-2024

Amroha News: कस्बा हसनपुर के वार्ड नं0 एक की महिला सभाषद पति मौ0 तालिव के द्वारा चुनाव जीतने के बाद विकास कार्यों पर नहीं है कोई ध्यान मौहल्ले वासियों मे भारी आक्रोश व्याप्त

Tue, 01, Oct 2024 11:13  PM

रिपोर्ट -अली अहमद सैफी जिला ब्यूरो चीफ़ अमरोहा!

 

अमरोहा! कस्बा हसनपुर के वार्ड नं0 एक से सम्बन्धित महिला सभाषद पति मौ0 तालिव की बेरुखी के चलते उक्त मौहल्ले वासियों मे भारी आक्रोश व्याप्त है! यहां हम आपको बताते चलें की चुनाव से पूर्व उक्त मौहल्ले वासियों से वर्तमान सभाषद पति मौ0 तालिव ने बहुत बिसवाश दिलाया था कि वह चुनाव जीतने के बाद मौहल्ले में विकास कार्यों की किसी भी तरहा से कमी नहीं होने देंगे हर संभव नगर पालिका परिषद प्रशासन के द्वारा संचालित योजनाओं को आपके वार्ड नं0 एक मे लागू कराएंगे परन्तु ऐसा हुआ नहीं हकीकत तो यह है की मौहल्ले मे विकास तो दूर मौजूदा सभाषद पति मौ0 तालिव स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता अली अहमद सैफी के अनेकों बार बुलाने पर भी अपने वार्ड नं0 एक मे आए तक नहीं, जिस से नाराज़ सामाजिक कार्यकर्ता के द्वारा स्वयं नगर पालिका परिषद कार्यालय मे लम्बित विकास कार्यों की लिखित शिकायतें की गईं हैं जिन पर नगर पालिका परिषद प्रशासन के द्वारा भी को प्रभावी कार्यवाही नहीं होने से सामाजिक कार्यकर्ता अली अहमद सैफी एवं उक्त मौहल्ले वासियों मे मौजूदा सभाषद पति मौ0 तालिव व नगर पालिका प्रशासन के प्रति भारी रोष व्याप्त है!
गौरतलव हो कि उक्त मौहल्ले मे न तो आम रास्तों की सड़कें ही बनाई गईं हैं और न ही घरों से निकलने वाले गंदे पानी की निकासी के लिएं सड़क के दोनों ओर नालियों की ही कोई उचित व्यवस्था कराई गई है!
जिसके कारण मौहल्ले वासियों को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है!
इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता अली अहमद सैफी के द्वारा वर्तमान सभाषद पति मौ0 तालिव व नगर पालिका प्रशासन से लिखित अनुरोध किया गया है की वह उक्त मौहल्ले मे सड़क व नालियों की शीघ्र ही उचित व्यवस्था करवाएं,ताकि उक्त मौहल्ले वासियों को नरकीय जीवन से छुटकारा मिल सके!
आज़ दिनांक -01-10-2024

हिंदू युवती को भगा कर ले जाने के दूसरे समुदाय के आ

हर राज्य व जिला से ताजा खबरें पाने व भेजने के लिए संपर्क, 9792506246
हमारे चैनल को यूट्यूब पर देखने के लिए  गूगल पर टाइप करें, AMMP 24 News live tv
Aftab Khan Sampadak
Aftab Khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv

मजलूम की आवाज़

ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें  03   सितम्बर के मुख्य और ताजा समाचार –AMMP 24 News live tv

03 Oct-2024

खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद  करें 

 

 

12:58 PM, 03-Oct-2024

वाराणसी में साईं बाबा की मूर्ति को हटाने वाले अजय शर्मा के खिलाफ आईपीसी 153,295 धारा के तहत मुकदमा दर्ज,भेजा गया जेल

वाराणसी में साईं बाबा की मूर्ति को हटाने वाले अजय शर्मा के खिलाफ आईपीसी 153,295 धारा के तहत मुकदमा दर्ज,भेजा गया जेल

12:54 PM, 03-Oct-2024

Kannauj: गैंगस्टर एक्ट में वांछित नीलू यादव ने किया कोर्ट में सरेंडर, पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में लिया

Kannauj Case, Neelu Yadav, wanted in Gangster Act, surrendered in court, police took him into judicial custody

Kannauj News: किशोरी दुष्कर्म कांड में सह आरोपी नीलू यादव गैंगस्टर एक्ट में वांछित था। उसने दूसरी बार कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में लिया है।

12:52 PM, 03-Oct-2024

चामुंडा माता मंदिर में मां के दर्शन को लगी कतार, भक्तों ने हवन कुंड में दी आहुति

चामुंडा माता मंदिर में मां के दर्शन को लगी कतार, भक्तों ने हवन कुंड में दी आहुति

12:52 PM, 03-Oct-2024

कासगंज में चामुंडा माता मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

कासगंज में चामुंडा माता मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

12:50 PM, 03-Oct-2024

हाथरस सत्संग हादसा: चार्जशीट में बाबा का नाम न होने पर मायावती ने योगी सरकार को घेरा, लगाया संरक्षण का आरोप

Mayawati spoke openly on Baba name not being in the charge sheet of Hathras Satsang accident

हाथरस सत्संग हादसे में साकार हरि बाबा सूरजपाल सिंह उर्फ भोले बाबा का नाम न होने को यूपी की पूर्व सीएम और बसपा सुप्रीमो मायावती ने योगी सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि दाखिल चार्जशीट में सूरजपाल सिंह उर्फ भोले बाबा का नाम नहीं होना जनविरोधी राजनीति, जिससे साबित है कि ऐसे लोगों को राज्य सरकार का संरक्षण है, जो अनुचित।

12:49 PM, 03-Oct-2024

चंदौसी में सनसनी: गला रेतकर सब्जी विक्रेता की हत्या, खेत में पुआल से ढका शव मिला, कमीज का बनाया था फंदा

Chandausi: Vegetable vendor murdered slitting his throat, body found covered straw in field

चंदौसी के सब्जी विक्रेता जसवंत दिवाकर का चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई। उसका लहूलुहान शव धान के खेत में मिला। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं, परिजन रंजिश से इनकार कर रहे हैं।

12:46 PM, 03-Oct-2024

Prayagraj : अखाड़ों के संतों से वार्ता करेंगे मुख्यमंत्री, शाही स्नान की तारीखों की घोषणा संभव

Chief Minister Yogi talk to the saints of the Akharas, it is possible to announce the dates of the royal bath

स्नान पर्वों की तारीखें तो तय हैं लेकिन अभी तक इसकी औपचारिक घोषणा नहीं हुई है। बैठक में शाही तथा अन्य स्नान पर्वों की तारीखों पर मुहर लगने की उम्मीद है। मेला प्रशासन की ओर से इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है जिसे बैठक में रखा जाएगा।

12:43 PM, 03-Oct-2024

वाराणसी में फिर गिरा मकान: घटना से पहले छत से कूदकर बाहर निकल गए किरायेदार, चस्पा था जर्जर भवन का नोटिस

Building collapsed in street of Vishwanath Mishtan Bhandar in Visheshwarganj in varanasi

मकान में तीन परिवार किरायेदार के तौर पर रहते थे। मकान पर नगर निगम की ओर से जर्जर भवन का नोटिस चस्पा किया गया था।

12:41 PM, 03-Oct-2024

Deoria News: विद्यालय से घर जा रही था छात्रा, बाइक सवाल सोहदों ने ऊपर फेंका तेजाब, जानिए क्या हुआ

रामपुर कारखाना थानाक्षेत्र के एक गांव की किशोरी महुआडीह थानाक्षेत्र के एक गांव स्थित इंटर कॉलेज में नौवीं की छात्रा है। वह एनसीसी कैडर भी है। बुधवार की सुबह उसके पिता बाइक से कॉलेज छोड़कर घर चले गए। स्कूल से वह एनसीसी यूनिफार्म में पैदल ही घर जाने के लिए निकली। तीन शोहदे अचावक पीछे से आए और तेजाब ऊपर फेंक दिए। मौके पर नीचे झुक कर बैठने की वजह से छात्र बच गई।

12:34 PM, 03-Oct-2024

Moradabad News: हिंदू कॉलेज में छात्राओं के खींचने लगा फोटो, शिक्षक ने युवक को पकड़ा, पुलिस ने किया यह काम

Moradabad News: man started clicking photos girl students in Hindu College, teacher caught young man

हिंदू कॉलेज में छात्राओं के फोटो खींचते हुए पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया। आरोपी ने पहचान छिपाने और अभद्रता करने की भी कोशिश की। कोर्ट में पेशी के बाद फैजिल को जमानत मिल गई।

12:32 PM, 03-Oct-2024

मैनपुरी में स्कूल बस की टक्कर से व्यापारी की मौत, घर से सुबह टहलने निकले थे

मैनपुरी में स्कूल बस की टक्कर से व्यापारी की मौत, घर से सुबह टहलने निकले थे

05:24 PM, 03-Oct-2024

UP: सेक्स स्कैंडल में पकड़ी गई है आपकी बेटी…सरकारी टीचर के पास आया कॉल, चार घंटे तक इस तरह धमकाया; हो गई मौत

Government Lady teacher digital arrest threatened for four hours death occurred

आगरा में सरकारी टीचर को साइबर अधिकारियों ने इस कदर जाल में फंसाया कि हार्ट अटैक से उनकी जान चली गई। चार घंटे तक उनसे कॉल पर बात हुई। महिला अध्यापिका की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

05:23 PM, 03-Oct-2024

शिकोहाबाद में ओवरब्रिज के नीचे बनाई चौपाटी, हटाने पहुंचे एनएचएआई के अधिकारी से खूब हुई अभद्रता

शिकोहाबाद में ओवरब्रिज के नीचे बनाई चौपाटी, हटाने पहुंचे एनएचएआई के अधिकारी से खूब हुई अभद्रता

05:19 PM, 03-Oct-2024

Bijnor: नवजात बच्ची की अस्पताल में माैत, परिजनों ने लापरवाही का लगाया आरोप, जमकर हंगामा

Bijnor: Newborn baby girl dies in hospital, family alleges negligence, huge uproar

बिजनाैर जनपद में नवजात बच्ची की हेल्थ केयर सेंटर पर उपचार के दाैरान माैत होने के बाद परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। परिजनों का आरोप है कि स्टाफ ने प्रीमैच्योर डिलीवरी करा दी, जिस कारण बच्ची की माैत हो गई।

12:32 PM, 03-Oct-2024

आगरा में 121 कलशों के साथ स्थापित हुईं मां दुर्गा, निकाली गई यात्रा

आगरा में 121 कलशों के साथ स्थापित हुईं मां दुर्गा, निकाली गई यात्रा

05:26 PM, 03-Oct-2024

Gonda: रोडवेज बस ने पीएसी के हेड कांस्टेबल को रौंदा, 40 मीटर तक घिसटती चली गई बाइक

PAC head constable died in an accident in Gonda.

लखनऊ से बलरामपुर जा रही कैसरबाग डिपो की बस ने पीएसी गेट पर हेड कांस्टेबल को रौंद दिया। ठोकर के बाद बाइक सवार बस में फंस गया और 40 मिनट तक घिसटते चला गया।

12:32 PM, 03-Oct-2024

महाराजा अग्रसेन जयंती पर निकाली गई आमंत्रण यात्रा, की गई महाआरती

महाराजा अग्रसेन जयंती पर निकाली गई आमंत्रण यात्रा, की गई महाआरती

05:56 PM, 03-Oct-2024

बिजनौर में बढ़ा खतरा: अब झुंड बनाकर शिकार पर निकल रहे तेंदुए, 65 किलो होता है वजन, जिले में 90 किलो के तेंदुए

Danger increased in Bijnor: Now leopards are coming out for hunting in herds

जिले में गुलदार की बढ़ती संख्या के साथ ही इसके व्यवहार ने सभी को हैरत में डाल रखा है। यहां पर इनकी संख्या 500 से भी ज्यादा होने का अनुमान है।

05:51 PM, 03-Oct-2024

Amethi: टायर फटने के बाद अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई पिकप, हादसे में 16 घायल, सभी सत्संग जा रहे थे

Amethi: 16 People died in an accident in Gauriganj.

हादसे में महिला, बच्चे और बुजुर्ग सहित 16 लोग घायल हुए हैं। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर वाहन में फंसे लोगों को निकाल कर जिला अस्पताल पहुंचाया।

05:47 PM, 03-Oct-2024

भदोही में युवक ने की आत्महत्या, फारेंसिक टीम कर रही जांच, जल्द होगा खुलासा

भदोही में युवक ने की आत्महत्या, फारेंसिक टीम कर रही जांच, जल्द होगा खुलासा

05:44 PM, 03-Oct-2024

Cyber Crime: फर्जी वेबसाइट बनाकर 72 लाख की साइबर ठगी, गिरोह के मास्टरमाइंड समेत चार बदमाश गिरफ्तार

Four miscreants arrested for cheating of 72 lakh rupees through fake website of Kia Motors

फर्जी वेबसाइट के जरिये 72 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में अंतरराज्यीय गिरोह के मास्टरमाइंड समेत चार बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं। किआ मोटर्स की फर्जी वेबसाइट के जरिये बदमाश ठगी करते थे। सरगना पर कई केस दर्ज हैं।

05:43 PM, 03-Oct-2024

Prayagraj : विजिलेंस ने 20 हजार रुपये रिश्वत लेते राजस्व निरीक्षक समेत दो को पकड़ा, पूछताछ जारी

Vigilance caught two people including a revenue inspector taking bribe of Rs 20 thousand

शहर के तेलियरगंज के रहने वाले विजय प्रकाश ने विजिलेंस से शिकायत की थी उनकी जमीन की पैमाइश करने के नाम पर राजस्व विभाग के अधिकारी 20 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं। पैसा न देने पर काफी दिनों से तहसील का चक्कर लगवा रहे हैं

12:25 PM, 03-Oct-2024

वाराणसी में साईं मंदिर से मूर्ति हटाने वाले अजय शर्मा को भेजा जा रहा जेल

वाराणसी में साईं मंदिर से मूर्ति हटाने वाले अजय शर्मा को भेजा जा रहा जेल

12:23 PM, 03-Oct-2024

बागपत में हादसा: टायर ऑयल फैक्टरी में लगी भीषण आग, मजदूर झुलसा, दस लाख का नुकसान

Accident in Baghpat: Huge fire in tyre oil factory, worker burnt, loss of Rs 10 lakh

उत्तर प्रदेश के बागपत में गुरुवार को एक फैक्टरी में भीषण आग लग गई। आग लगने से एक मजदूर झुलस गया। वहीं दस लाख का नुकसान बताया गया है। सूचना पर पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची है। आग पर काबू पा लिया गया है।

12:18 PM, 03-Oct-2024

High Court : भूमि अधिग्रहण की जानकारी नहीं देने पर डीएम समेत तीन अधिकारी तलब

Three officers including DM summoned for not giving information about land acquisition

करछना तहसील के क्षेत्र में कचरी बिजली पावर प्लांट लगाने के लिए कचरी, कचरा, देवरी कला, गढ़वा कला, देहली, पनासा समेत कुल आठ गांव के 1300 किसानों की 2550 बीघा जमीन को अधिग्रहण किया गया था। किसानों का कहना है कि उन्हें अधिग्रहीत की जा रही भूमि का मुआवजा अदा नहीं किया गया है।

12:17 PM, 03-Oct-2024

गन्ना समीति का चुनाव आज: मतदान केंद्रों पर उमड़े किसान, दिखा उत्साह, कई केंद्रों पर नहीं पड़ा एक भी वोट

Sugarcane committee election today: Farmers thronged polling centers, showed enthusiasm, pics

सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड के सामान्य निकाय गठन के लिए जोर आजमाइश जारी है।

12:16 PM, 03-Oct-2024

Hamirpur: सिलेंडर में लीकेज से लगी आग, ब्लास्ट से गिरा घर…बाल-बाल बचे लोग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

Fire broke out due to leakage in the cylinder, house collapsed due to blast, people narrowly escaped

Hamirpur News: कुरारा थाना क्षेत्र में गैस सिलेंडर में लीकेज से आग लग गई। कुछ ही देर सिलेंडर ब्लास्ट हो गया, जिससे घर गिर गया। हादसे में घर के लोग बाल-बाल बच गए।

12:13 PM, 03-Oct-2024

Mainpuri News: स्कूल बस की टक्कर से व्यापारी की मौत, घर से सुबह टहलने निकले थे; रास्ते में हादसा हो गया

मैनपुरी में स्कूल बस की टक्कर से व्यापारी की मौत हो गई। वह घर से सुबह टहलने निकले थे। रास्ते में हादसा हो गया। घटना के घर में चीख पुकार मच गई।

12:12 PM, 03-Oct-2024

काशी विश्वनाथ धाम में विराजीं मां दुर्गा, गूंजा जयकारा

काशी विश्वनाथ धाम में विराजीं मां दुर्गा, गूंजा जयकारा

12:11 PM, 03-Oct-2024

Doctor Death Case: आरोपी डॉ. सचिन व डॉ. शुभम से मांगा गया लिखित बयान

Doctor Death Case: Written statement sought from accused Dr. Sachin and Dr. Shubham

आर्थोपेडिक के विभागाध्यक्ष डॉ. डीसी श्रीवास्तव ने आरोपी चिकित्सक असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सचिन यादव और जेआर-3 डॉ. शिवम गुप्ता से लिखित बयान मांगा है। डॉ. डीसी श्रीवास्तव का कहना है कि उनके विभाग में कोई विवाद इतना बड़ा नहीं होता कि जिसमें हत्या जैसी घटना हो। कभी-कभार हल्की कहासुनी होती है।

12:07 PM, 03-Oct-2024

वाराणसी में नवरात्र के प्रथम दिन भक्तों ने किए माता शैलपुत्री के दर्शन, टेका मत्था लगाए जयकारे

वाराणसी में नवरात्र के प्रथम दिन भक्तों ने किए माता शैलपुत्री के दर्शन, टेका मत्था लगाए जयकारे

12:06 PM, 03-Oct-2024

हाईकोर्ट ने कहा : अधियाचन के बाद प्रधानाचार्य के खाली पद को बोर्ड या आयोग से भर सकते हैं, स्थानांतरण से नहीं

After requisition, the vacant post of Principal can be filled by the Board or Commission

एटा के याची राजीव कुमार 2019 से स्वर्गीय गया प्रसाद वर्मा स्मारक कृषक इंटर कॉलेज में कार्यवाहक प्रधानाचार्य के रूप में कार्यरत थे। वहीं, याची हरिशरण 2015 से सर्वोदय इंटर कॉलेज, नजीरपुर में कार्यवाहक प्रधानाचार्य के रूप में कार्यरत थे।

12:01 PM, 03-Oct-2024

लखीमपुर खीरी में गन्ना समिति के डेलीगेट का हो रहा चुनाव, मतदाताओं में दिखा उत्साह

लखीमपुर खीरी में गन्ना समिति के डेलीगेट का हो रहा चुनाव, मतदाताओं में दिखा उत्साह

12:00 PM, 03-Oct-2024

हाईकोर्ट की तल्ख टिप्पणी : विचाराधीन कैदियों को लेकर ट्रायल कोर्ट बेपरवाह, पूछा- आदेश के बावजूद देरी क्यों

High Court scathing comment: Trial court careless about undertrial prisoners

कोर्ट ने इलाहाबाद के जिला जज से रिपोर्ट तलब करते हुए पूछा है कि हाईकोर्ट के आदेशों के बावजूद ट्रायल में देरी क्यों हो रही है। मामला प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र का है। याची अशफाक पर धूमनगंज थाने में हत्या व अन्य मामलों में मुकदमा दर्ज है।

11:43 AM, 03-Oct-2024

Mirzapur: अनियंत्रित होकर फिसली बाइक, दुर्घटना में सपा कार्यकर्ता की मौत, गांव में छाया मातम

मिर्जापुर के जलालपुर गांव के पास बाइक अनियंत्रित होकर फिसल जाने से बाइक चालक अलाउद्दीन की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है। मृतक समाजवादी पार्टी से जुड़ा बताया जा रहा है।
11:40 AM, 03-Oct-2024

लखीमपुर खीरी में नवरात्र के पहले दिन देवी मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु, गूंजे माता के जयकारे

लखीमपुर खीरी में नवरात्र के पहले दिन देवी मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु, गूंजे माता के जयकारे

 

11:32 AM, 03-Oct-2024

Prayagraj : डंपर की चपेट में आने से बिजली मिस्त्री की मौत, पंडाल में बिजली सजाते समय हुआ हादसा

Electrician dies after being hit by dumper, accident occurs while installing electricity in pandal

लालगोपालगंज कस्बा स्थित लाल बाबा का पूरा उर्फ खरगू का पूरा मोहल्ला निवासी मो. अवैश राइन पुत्र स्व. अब्दुल रजाक तीन भाई बहनों में दूसरे नंबर का था। वह शादी-विवाह और त्योहारों पर बिजली सजावट का काम कर परिवार का भरण-पोषण करता था।

11:32 AM, 03-Oct-2024

डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि: एक ही विषय में फेल कर दिए अधिकांश छात्र, विद्यार्थियों बोले-गड़बड़ी हुई; जांच की मांग

Hundreds of B.Ed students failed in same subject at Dr. Bhimrao Ambedkar University in Agra

डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि में बीएड के अधिकांश छात्र एक ही विषय में फेल कर दिए गए।विद्यार्थियों ने गड़बड़ी होने के आरोप लगाए है। उन्होंने जांच की मांग की है।

11:29 AM, 03-Oct-2024

UP: तीन फंदे बनाए…पहले बेटी को मारा, 1 घंटे बाद भतीजी को लटकाया, तीसरा अपने गले में डाला; मगर बच गई सनकी मां

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के गोरखनाथ इलाके के पार्वतीपुरम में दो बच्चियों की हत्या की आरोपी बिंदू पर इस कदर सनक सवार था कि उसने मासूम बच्चियों को फंदे से लटकाकर मार डाला।

11:26 AM, 03-Oct-2024

Kanpur: रेलवे के इंजीनियर की संदिग्ध हालात में मौत, वापस लेने गया था अपने 25 लाख रुपये, जांच शुरू

Kanpur News: रेल बाजार थाना क्षेत्र में रेलवे के इंजीनियर की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजनों ने देनदारों पर 25 लाख रुपये के विवाद में जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या का आरोप लगाया है।

11:22 AM, 03-Oct-2024

Bareilly News: बड़ा बाइपास से सेटेलाइट तक सिक्सलेन सड़क और पुल को विस्तार देने का प्रस्ताव

Proposal to six-lane road and flyover from Bada Bypass to Satellite bus stand in bareilly

बरेली के कैंट विधायक की ओर से बड़ा बाइपास से सेटेलाइट तक सिक्सलेन सड़क और सेटेलाइट पुल को वाई आकृति देकर बस अड्डे को बाइपास करने का प्रस्ताव सीएम को भेजा गया है।

11:21 AM, 03-Oct-2024

Mau Accident: बेकाबू कार ट्रक में टक्कर मारते हुए ठेले में जा भिड़ी, मची- चीख पुकार; चार लोग घायल

Four people injured in accident due to uncontrolled car collided with truck in mau

मऊ जिले में बेकाबू कार ट्रक में टक्कर मारते हुए ठेले में जा भिड़ी। जिससे कार में सवार चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद कार से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया।

11:21 AM, 03-Oct-2024

बेकाबू कार ट्रक में टक्कर मारते हुए ठेले में जा भिड़ी, चार लोग घायल

बेकाबू कार ट्रक में टक्कर मारते हुए ठेले में जा भिड़ी, चार लोग घायल

11:21 AM, 03-Oct-2024

विंध्याचल धाम में नवरात्र के पहले दिन उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

विंध्याचल धाम में नवरात्र के पहले दिन उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

11:07 AM, 03-Oct-2024

Special Trains: त्योहारी सीजन में 120 नियमित के बीच चलेंगी 50 विशेष ट्रेनें, ट्रैक पर बढ़ा दबाव

रेलवे त्योहारी सीजन में बरेली होते हुए 50 विशेष ट्रेनों का संचालन करेगा। ऐसे में दिल्ली-लखनऊ रूट पर ट्रेनों का दबाव बढ़ेगा। क्योंकि इस रूट पर पहले ही कई नियमित ट्रेनों का संचालन हो रहा है।

11:06 AM, 03-Oct-2024

Railway News: 14 ट्रेनें निरस्त, 28 के फेरों में की गई कटौती, रेलवे ने जारी की सूची

List of trains to be cancelled during fog season

कोहरे के सीजन में निरस्त की जाने वाली ट्रेनों की सूची जारी

11:05 AM, 03-Oct-2024

कोहरे के सीजन में निरस्त की जाने वाली ट्रेनों की सूची जारी

कोहरे के सीजन में निरस्त की जाने वाली ट्रेनों की सूची जारी

10:59 AM, 03-Oct-2024

आगरा में वन्यजीव की दहशत: घर में घुसकर दंपती पर किया हमला, दोनों घायल; चीख पुकार सुनकर पहुंचे लोगों ने बचाया

wild animal entered house and attacked and injured couple In Agra

आगरा में वन्यजीव की दहशत फैली है। घर में घुसकर दंपती पर हमला कर दिया। दोनों घायल हो गए। चीख पुकार सुनकर पहुंचे लोगों ने किसी तरह उन्हें बचाया।

10:43 AM, 03-Oct-2024

Moradabad: कारोबारी रंजिश में ट्रांसपोर्टर को दिया जहर, खड़े ट्रक में मिला शव, पूर्व पार्टनर की करतूत आई सामने

Moradabad: Transporter was poisoned, body found in a parked truck, former partner murdered him

मुरादाबाद के सिविल लाइंस इलाके में पूर्व पार्टनर गोकुल और उसके बेटों ने ट्रांसपोर्टर राजा कुमार उर्फ भगवान दास की पिटाई और जहर देकर हत्या कर दी। बेटे कुलदीप ने पिता की मौत का आरोप गोकुल पर लगाते हुए केस दर्ज कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर से मौत की पुष्टि हुई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

News Flash 02 अक्टूबर 2024

ईरानी न्यूक्लियर साइट्स पर इजरायल के हमले को सपोर्ट नहीं करेंगे: बाइडेन
  • 9:35 PMमिडिल ईस्ट में हम कहीं भी हमला कर सकते हैं: इजरायल मिलिट्री चीफ
  • 8:57 PMबिहार में बाढ़ से और बिगड़ सकते हैं हालात, नेपाल में फिर से भारी बारिश का अलर्ट
  • 8:13 PMडिलीवरी बॉय हत्याकांड: मुख्य आरोपी गजानन ने बाराबंकी में किया सरेंडर
  • 7:46 PMयोगी सरकार दीपावली पर देगी मुफ्त सिलेंडर
  • 7:26 PMगाजा पट्टी पर इजरायली हमला, 10 लोगों की मौत, 27 जख्मी
  • 6:52 PMसोनम वांगचुक और उनके समर्थकों को दिल्ली पुलिस ने छोड़ा, अब सब राजघाट जा रहे
  • 6:20 PMजर्मनी ने अपने नागरिकों के लिए जारी की ईरान छोड़ने की एडवाइजरी
  • 6:00 PMपीएम मोदी ने ओलंपियन नीरज चोपड़ा की मां को लिखा पत्र, चूरमे के लिए धन्यवाद कहा
  • 5:13 PMप्रशांत किशोर ने मनोज भारती को जन सुराज का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया
  • 5:04 PMईरानी मिसाइल अटैक के बाद इजरायल में बड़ी बैठक
  • 4:39 PMझारखंड में अब लड़ाई बेटी, रोटी और माटी को बचाने की है: हजारीबाग में बोले पीएम मोदी
  • 4:25 PMपटना: प्रशांत किशोर ने जन सुराज पार्टी लॉन्च की
  • 4:14 PMईरान के राष्ट्रपति कतर दौरे पर निकले
  • 3:58 PMUN महासचिव एंटोनियो गुटेरेस पर इजरायल ने बैन लगाया
  • 3:05 PMबिहार: मुजफ्फरपुर में बाढ़ के पानी में गिरा एयरफोर्स का चॉपर
  • 2:51 PMहिजबुल्लाह लड़ाकों के साथ झड़प में इजरायल के दो सैनिकों की मौत, 18 घायल
  • 2:22 PMदिल्ली पुलिस ने पकड़ी 2 हजार करोड़ से ज्यादा की कोकीन, 4 गिरफ्तार
  • 1:30 PMदक्षिण बेरूत में इजरायल ने फिर किया हवाई हमला, पिछले 12 घंटों में छठा अटैक
  • 1:12 PM’इजरायल ने अगर जवाबी कार्रवाई की तो हमारी प्रतिक्रिया और अधिक गंभीर होगी’, बोले ईरान के विदेश मंत्री
  • 12:22 PM’गोविंदा की तबीयत अब अच्छी, परसों हो जाएंगे अस्पताल से डिस्चार्ज’, बोलीं पत्नी सुनीता
  • 11:52 AMईरान में कल सुबह 5 बजे तक बंद रहेगा एयर स्पेस
  • 11:34 AM’इजरायल के हर पागलपन के लिए हम तैयार’, ईरानी संसद का बड़ा बयान
  • 11:13 AMइजरायल पर मिसाइल हमले के बाद पाकिस्तान ने ईरानी एयर स्पेस में उड़ानों को रोका
  • 10:52 AMडेनमार्क में इजरायली दूतावास के बाहर धमाका
  • 10:46 AM’स्वच्छता अभियान के 10 साल पूरे’, पीएम मोदी कर रहे देश को संबोधित
  • 10:42 AMजम्मू-कश्मीर के सुरनकोट विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी सैयद बुखारी का निधन
  • 10:23 AMदो दिन में सीएम आवास खाली करेंगे अरविंद केजरीवाल, नए घर में होंगे शिफ्ट
  • 9:20 AMइजरायल पर ईरान के मिसाइल हमलों के बीच अमेरिकी रक्षा सचिव ने अपने इजरायली समकक्ष से बातचीत
  • 8:48 AMपुणेः बावधन ब्रूदक में हेलिकॉप्टर क्रैश, 3 लोगों की मौत
  • 8:13 AMबुधवार तड़के बेरूत पर इजरायल ने किए 5 हमले, लेबनान का दावा
  • 8:00 AMबिहार के बाढ़ प्रभावित इलाकों में एयरड्राप के जरिए लोगों को दी जा रही मदद
  • 7:18 AM’सत्य और समानता पर आधारित उनका जीवन प्रेरित करने वाला’, PM मोदी ने गांधी जयंती की दी बधाई
  • 6:49 AM20 दिन की परोल पर जेल से बाहर आया राम रहीम
  • 6:15 AMUS: उपराष्ट्रपति पद के कैंडिडेट टिम वाल्ज़ और जेडी वेंस के बीच डिबेट शुरू
  • 5:21 AMहमने ईरान के हमले को रोकने में अपनी भूमिका निभाईः ब्रिटेन
  • 4:34 AMप्रशांत किशोर बिहार में आज अपनी पार्टी Jan Suraaj लॉन्च करेंगे
  • 3:29 AMईरान ने मिसाइल अटैक कर बड़ी गलती की, इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी: नेतन्याहू
  • 3:19 AMइजरायल पर हमले के बाद पाकिस्तान ने ईरानी एयरस्पेस का उपयोग करने वाली फ्लाइट्स रोकीं
  • 3:07 AMईरान में व्यापक युद्ध की आशंका, ईंधन के स्टॉक के लिए लंबी लाइनों में लगे लोग
  • 2:22 AMब्रिटेन के पीएम स्टार्मर बोले- हम इजरायल के साथ मजबूती से खड़े हैं
  • 2:06 AMअमेरिकी नौसेना के विमानों ने ईरानी मिसाइलों के खिलाफ दर्जनों इंटरसेप्टर दागे
  • 1:41 AMईरान के इजरायल पर अटैक के बाद बोले ट्रंप- दुनिया कंट्रोल से बाहर होती जा रही है
  • 1:06 AMबाबर आज़म ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ी
  • 12:09 AMइजरायल पर अटैक के बाद ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई बोले- ईश्वर की ओर से जीत और करीब

 

10:29 PM, 02-Oct-2024

Bulandshahar News: सवारी को बीच रास्ते छोड़ने पर परिचालक को नोटिस

खुर्जा। डिपो की बस में सवार यात्री को हाथरस से पहले बीच मार्ग पर छोड़ दिया गया। जिसकी शिकायत यात्री विष्णु ने हेल्पलाइन नंबर पर की। शिकायत को संज्ञान में लेते हुए एआरएम की ओर से परिचालक को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया।

10:28 PM, 02-Oct-2024

Bulandshahar News: 29 परिषदीय विद्यालयों में अब डेस्क-बेंच पर बैठेंगे बच्चे

शासन की ओर से 26.97 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।

10:28 PM, 02-Oct-2024

Bulandshahar News: क्रॉसकंट्री में दौड़ में हिमांशु व रूबी बने विजेता

Himanshu and Ruby became winners in cross country race

बुलंदशहर। गांधी जयंती पर जिला खेल विभाग की ओर से बालक-बालिका वर्ग की क्रॉसकंट्री दौड़ कराई गई। प्रतियोगिता के बालक वर्ग में हिमांशु और बालिका में रुबी विजेता रहे। दोनों वर्गों के छह-छह प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया।

10:28 PM, 02-Oct-2024

फिर मिला रेलवे ट्रैक पर सिलिंडर: 48 दिन में 5वीं साजिश, क्या जांच को भटकाने की शरारत?

This mischief could be done to derail the ongoing investigation of Sabarmati Express and Kalindi case

कानपुर और आसपास के क्षेत्रों में रेलवे ट्रैक पर मिले बोल्डर, एलपीजी सिलिंडर, पेट्रोल व बारूद जहां साजिश की ओर इशारा कर रहे हैं, वहीं बार बार फायर सेफ्टी सिलिंडर का मिलना के पीछे किसी की शरारत हो सकती है।

10:26 PM, 02-Oct-2024

Bulandshahar News: जिले भर में हुए सर्वे में 624 घरों में मिला लार्वा, नोटिस

डेंगू और मलेरिया के मरीज मिलने पर संबंधित के गांव जाकर टीम कर रही निरीक्षण

10:25 PM, 02-Oct-2024

Bulandshahar News: दुल्हन लेकर लौट रहे कार चालक को पीटा

नरसेना। दूल्हा-दुल्हन को लेकर लौट रहे कार चालक को रोक कर दो आरोपियों ने अपने साथियों के साथ पीट दिया।

10:23 PM, 02-Oct-2024

Bulandshahar News: पहली पत्नी के साथ मिलकर दूसरी पत्नी का गला घोंटने का प्रयास

पीड़िता का आरोप, आरोपी के खिलाफ कोर्ट में लंबित हैं हत्या समेत कई मुकदमे

10:19 PM, 02-Oct-2024

आजमगढ़ में युवक की मौत के बाद खड़े हुए सवाल, परिजनों ने किया हंगामा जताई हत्या की आशंका

आजमगढ़ में युवक की मौत के बाद खड़े हुए सवाल, परिजनों ने किया हंगामा जताई हत्या की आशंका

10:18 PM, 02-Oct-2024

Azamgarh: थाने पर हंगामा, एफआईआर दर्ज करने की मांग, पुलिस ने दिया आश्वासन, शव लेकर रवाना हुए परिजन

Ruckus at the police station, demand to register FIR, police gave assurance, family left with the body

बरदह थाना क्षेत्र के इंग्लिश मीडिया प्राथमिक विद्यालय उदियावा गांव में बुधवार की सुबह खिड़की से लटकता हुआ एक युवक का शव मिला। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए तीन लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम में लोग शव को लेकर सीधे थाने पहुंचे और आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। पुलिस के आश्वासन के बाद परिजन माने।

10:17 PM, 02-Oct-2024

UP News: देवबंद में रेत-बजरी व्यापारी को मारी गोली, बाइक सवार चार बदमाशों ने की वारदात

व्यापारी को गोली लगने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

09:48 PM, 02-Oct-2024

Hardoi: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो मजदूरों की मौत, मक्का कटाई कर घर जा रहे थे दोनों

Hardoi News: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो मजदूरों की मौत हो गई। घटना संडीला-मल्लावां मार्ग पर देर शाम हुई।

09:46 PM, 02-Oct-2024

Lucknow News: गिलौला में साइबर कैफे पर बन रहा फर्जी जन्म प्रमाणपत्र

गिलौला क्षेत्र में साइबर कैफों पर फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनाने का खेल जारी है। इस काम में लगे लोग पैसा लेकर फर्जी प्रमाणपत्र बना रहे हैं।

09:44 PM, 02-Oct-2024

Lucknow News: राष्ट्रपिता व भारत रत्न शास्त्री की जयंती पर कार्यक्रमों की रही धूम

जिले में बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर कार्यक्रमों की धूम रही। इसकी शुरुआत कलेक्ट्रेट में डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर किया।

09:38 PM, 02-Oct-2024

शर्मनाक करतूत: दबंगों ने युवक को लात-घूसों से बेरहमी से पीटा, सिर और चेहरे पर पेशाब कर बनाया वीडियो

miscreants beat up young man viral video of urinating on his body in sonbhadra

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में एक शर्मनाक घटना सामने आई। यहां दबंगों ने मामूली विवाद को लेकर एक युवक को बेरहमी से पीटा। फिर उसके ऊपर पेशाब करते हुए वीडियो भी बनाया। पांच दिन बाद वीडियो वायरल हुआ तो सक्रिय हुई पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों के तलाश में जुटी

09:27 PM, 02-Oct-2024

वाराणसी में नवरात्रि उत्सव की शुरूआत, डांडिया नाइट का हुआ आयोजन, डीजे की धुन पर युवाओं ने की मस्ती

वाराणसी में नवरात्रि उत्सव की शुरूआत, डांडिया नाइट का हुआ आयोजन, डीजे की धुन पर युवाओं ने की मस्ती

09:19 PM, 02-Oct-2024

Israel-Iran Conflict: ‘हवाई हमले के समय बंकर में छिपकर बचाते जान’, हापुड़ के शाहबुद्दीन ने बयां की आंखों देखी

देश से इस्राइल गए कामगारों की परिवारों को चिंता सता रही है। परिजन वहां मौजूद लोगों से वीडियो कॉल पर हालचाल ले रहे। हापुड़ जिले से करीब 10 लोग इस्राइल में मौजूद हैं।

09:10 PM, 02-Oct-2024

Kanpur: मिट्टी के 12 पोषक तत्वों की रिपोर्ट देगा आईआईटी का भू परीक्षक-2, अगले साल से बाजार में आएगा

Kanpur: IIT's Bhu Tester-2 will give report of 12 nutrients of soil

Kanpur News: आईआईटी का भू परीक्षक-2 मिट्टी के 12 पोषक तत्वों की रिपोर्ट देगा। इससे पहले तैयार भू-परीक्षक-1 कई राज्यों में काम कर रहा।

09:09 PM, 02-Oct-2024

IIT KANPUR की ओर से विकसित मृदा परीक्षक उपकरण भू परीक्षक-2 भी अब मिट्टी के स्वास्थ्य की रिपोर्ट देगा

IIT KANPUR की ओर से विकसित मृदा परीक्षक उपकरण भू परीक्षक-2 भी अब मिट्टी के स्वास्थ्य की रिपोर्ट देगा

09:08 PM, 02-Oct-2024

Varanasi: जमैका के प्रधानमंत्री ने देखी गंगा आरती, विशेष आरती का आयोजन देख भावुक हुए

Jamaica's Prime Minister watched Ganga Aarti, became emotional after seeing the special Aarti organized

जमैका के प्रधानमंत्री वाराणसी दौरे पर हैं। वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विशेष आरती का दृश्य देखकर भक्तिरंग में रंगे दिखाई दिए प्रधानमंत्री  एंड्रयू होलनेस। हाथ जोड़कर प्रणाम किया और वापस लौट गए। घाट किनारे सुरक्षा के कड़े इंतेजाम देखने को मिले।

09:06 PM, 02-Oct-2024

Maharajganj News: दौड़ में रंजन और उमा ने मारी बाजी

जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में बुधवार को पांच किमी बालक वर्ग और तीन किमी बालिका वर्ग दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

09:03 PM, 02-Oct-2024

Lucknow News: उल्टी-दस्त व बुखार के 13 नए मरीज भर्ती

तराई में उमस भरी गर्मी, बरसात व जलभराव का असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। इससे संक्रामक रोग के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।

09:02 PM, 02-Oct-2024

Maharajganj News: झुलनीपुर खड्डा नहर की पटरी टूटी, ग्रामीणों में दहशत

क्षेत्र के चंदा गुलरभार के पास बुधवार सुबह झुलनीपुर से खड्डा जाने वाली नहर पटरी टूट गई।

09:00 PM, 02-Oct-2024

Maharajganj News: 36 स्वर्ण पदक में 12 स्वर्ण पदक महराजगंज की झोली में

महाविद्यालयों में अध्ययनरत जनपद के होनहार छात्र-छात्राओं ने इस बार महराजगंज की झोली में 12 स्वर्ण पदक डालकर जिले का मान बढ़ाया है।

08:59 PM, 02-Oct-2024

एक मिनट में होगी ओरल कैंसर की जांच, कानपुर की कंपनी तैयार करेगी ब्रशनुमा उपकरण

एक मिनट में होगी ओरल कैंसर की जांच, कानपुर की कंपनी तैयार करेगी ब्रशनुमा उपकरण

08:54 PM, 02-Oct-2024

जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस ने काशी के दशाश्वमेध घाट की विश्व विख्यात मां गंगा की आरती देखी

जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस ने काशी के दशाश्वमेध घाट की विश्व विख्यात मां गंगा की आरती देखी

08:46 PM, 02-Oct-2024

Lucknow News: कबड्डी में अनामिका व पुनीता तो कुश्ती में कल्पना अव्वल

जय प्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय भयापुरवा में क्रीड़ा प्रतियोगिता कराई जा रही है। बुधवार जूनियर व सीनियर कबड्डी, कुश्ती, बैडमिंटन व शार्टपुट प्रतियोगिता कराई गई।

08:46 PM, 02-Oct-2024

Kanpur: दिसंबर से मार्केट में आएगा आईआईटी का मुंह परीक्षक, एक मिनट में होगी ओरल कैंसर की जांच

IIT's mouth tester will come in the market from December, oral cancer will be detected in one minute

Kanpur News: दिसंबर से मार्केट में आईआईटी का मुंह परीक्षक आएगा। शहर की कंपनी ब्रशनुमा उपकरण तैयार करेगी। जिससे एक मिनट में ओरल कैंसर की जांच होगी।

08:43 PM, 02-Oct-2024

शामली बैंक लूट: एक बदमाश के पीछे आठ टीमें, 1200 कैमरे खंगाले, जानें इस केस में क्या अपडेट सामने आया

Shamli Bank Robbery: Eight teams after one criminal, 1200 cameras searched, know what updates came out

शामली के एक्सिस बैंक में 40 लाख की लूट के मामले में दूसरे दिन भी पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा। शसन स्तर से भी इस मामले की मॉनिटरिंग की जा रही है।

08:40 PM, 02-Oct-2024

Meerut News: गन्ना समितियों के 270 डेलीगेट का चुनाव आज

ganna samitiyo ke election

08:39 PM, 02-Oct-2024

Jhansi: दावरपीर के उर्स में पहुंचे सलमान अजमेरी, दतिया में कव्वालियां से सजी महफिल, कलामों पर झूमे श्रद्धालु

उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बीच दतिया के दावरपीर के उर्स में देर रात तक सलमान अजमेरी की कव्वालियों पर लोग झूमते रहे।

08:36 PM, 02-Oct-2024

Maharajganj News: पुरानी पेंशन बहाली की मांग

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के बैनर तले इंडियन पब्लिक सर्विस इंप्लाइज फेडरेशन के आह्वान पर बुधवार को सीएमओ कार्यालय में संघ की बैठक हुई।

08:34 PM, 02-Oct-2024

Amroha: हिंदू युवती को भगा कर ले जाने के दूसरे समुदाय के आरोपी के घर तोड़फोड़, मकान के बाहर पीएसी तैनात

Demolition of house of an accused from another community of abducting a Hindu girl in Amroha

अधिकारियों ने सुरक्षा के लिहाज से आरोपी युवक के घर के बाहर पीएसी तैनात कर दी है। थाना धनौरा व थाना बछरायूं का फोर्स गांव में तैनात है।

08:29 PM, 02-Oct-2024

Bhadohi:तेज रफ्तार डम्फर ने महिला को कुचला, एक की मौत, दो घायल, ग्रामीणों ने सड़क पर किया हंगामा

A high speed dumper crushed a woman, one dead, two injured, villagers created ruckus on the road

ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के असनांव बाजार के समीप बुधवार को दोपहर करीब एक बजे डंफर की चपेट में आने से बाइक सवार रेशमा (28) निवासी सरोई की मौत हो गई जबकि चचेरा भाई और बेटा घायल हो गए। नाराज ग्रामीणों ने बभनौटी-ज्ञानपुर मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। ज्ञानपुर, औराई और भदोही कोतवाली पुलिस, सीओ और दो कंपनी पीएसी मौके पर पहुंची। अधिकारियों के समझाने पर ढाई घंटे बाद करीब साढ़े तीन बजे जाम समाप्त हुआ। इससे मार्ग पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  घटना के बाद डंफर चालक फरार हो गया।

08:24 PM, 02-Oct-2024

Lucknow News: वयस्कों के मुकाबले बच्चों में तेजी से फैलता है डेंगू

डेंगू एक वायरल बीमारी है, जो मादा एडीज मच्छरों के काटने से एक दूसरे में फैलती है। वयस्कों के मुकाबले बच्चों में यह बीमारी तेजी से फैलती है।

08:18 PM, 02-Oct-2024

Maharajganj News: जंगल के पास मिला युवक का शव

क्षेत्र अंतर्गत जंगल के पास गड्ढे में बुधवार देर शाम करीब पांच बजे कुछ लोगों ने एक युवक का शव देखा।

08:16 PM, 02-Oct-2024

Lucknow News: सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के नारों से गूंजा भिनगा

मार्ग दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस व परिवहन विभाग की ओर से यातायात पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके लिए बुधवार को एआरटीओ कार्यालय से बाइक रैली निकाली गई।

08:14 PM, 02-Oct-2024

Bahraich News: हर्ष व तैय्यबा को मिला गोल्ड, राज्यपाल ने किया सम्मानित

Harsh and Tayyaba got gold, Governor honored them

Harsh and Tayyaba got gold, Governor honored them

08:10 PM, 02-Oct-2024

Balrampur News: घर में घुसकर तोड़फोड़, तमंचे की बट से पीटा

Entered the house and vandalized it, beat him with the butt of a gun

08:06 PM, 02-Oct-2024

Balrampur News: तराई की 50 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त, प्रधान सम्मानित

50 Gram Panchayats of Terai are TB free, Pradhan honored

50 Gram Panchayats of Terai are TB free, Pradhan honored

08:04 PM, 02-Oct-2024

Balrampur News: राहगीरों का दर्द बढ़ा रहे सड़कों के गड्ढे

Potholes on roads are increasing the pain of commuters

Potholes on roads are increasing the pain of commuters

08:02 PM, 02-Oct-2024

Balrampur News: जयंती पर याद किए गए महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री

Mahatma Gandhi and Lal Bahadur Shastri remembered on their birth anniversary

Mahatma Gandhi and Lal Bahadur Shastri remembered on their birth anniversary

08:01 PM, 02-Oct-2024

कैराना: यमुना में स्नान करने आई तीन महिलाएं डूबीं, मची चीख-पुकार, फिर देवदूत बनकर आए गोताखोर

Kairana: Three women who came to take bath in Yamuna drowned, there was screams, then divers came...

बुधवार को पितृ अमावस्या पर स्नान था। सुबह से ही स्नान करने हरियाणा और उत्तर प्रदेश के लोग यमुना नदी पर आए हुए थे।

 

Bahraich News: कटौती पर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने भांजी लाठी

Tue, 01 Oct 2024 10:40 PM

Police lathicharged people protesting against the cuts

बहराइच में बशीरगंज विद्युत उपकेंद्र पर बिजली कटौती के विरोध में प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज के

 

 

बहराइच। एक सप्ताह से बाधित चल रही बिजली आपूर्ति के विरोध में लोगों का गुस्सा सड़क पर फूट पड़ा। गुस्साए लोगों ने सोमवार की देर रात शहर के बशीरगंज बिजली उपकेंद्र पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठी चार्ज कर दिया। जिससे गुस्साए लोगों ने उपकेंद्र में घुसकर तोड़फोड़ शुरू करते हुए बशीरगंज चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
बशीरगंज बिजली उपकेंद्र से बशीरगंज व नाजिरपुरा पश्चिमी क्षेत्र की बिजली आपूर्ति की जा रही है। इधर एक सप्ताह से मोहल्ले की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह पटरी से उतर गई थी। मोहल्ले के सभासद मोहम्मद जाहिद ने अपूर्ति व्यवस्था सुधारने को लेकर उपकेंद्र के जेई से बात कर व्यवस्था को पटरी पर लाने को कहा था, लेकिन इसके बाद भी व्यवस्था जस की तस बनी रही। इससे गुस्साए मोहल्लेवासियों ने सोमवार की देर रात उपकेंद्र पर पहुंचकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।

प्रदर्शन की सूचना पाकर मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे बशीरगंज चौकी प्रभारी नेपाल सिंह ने शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने के बजाए लाठी भांजना शुरू कर दिया। पुलिस की लाठी चार्ज में पांच मोहल्लेवािसयों को चोटें आईं। पुलिस के लाठी चार्ज करने के बाद लोग भड़क उठे। मोहल्लेवासियों का आरोप है कि शांतिपूर्ण ढंग से अपनी बात रखने आए लोगों को बशीरगंज चौकी इंचार्ज ने लाठी चार्ज कर डराया धमकाया। गुस्साए लोग चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। हालांकि कुछ देर में मौके पर नगर कोतवाल ने गुस्साए लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। इस दौरान उपकेंद्र के आसपास काफी पुलिस बल मौजूद रहा।

अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ दर्ज कराया गया है मुकदमा
भूमिगत केबिल में फाॅल्ट आ गया था। भूमिगत लाइन में फाॅल्ट ढूंढने में समय लगता है। विभागीय कर्मचारी फाॅल्ट का परीक्षण कर रहे थे, लेकिन इसी दौरान कुछ उपद्रियों ने उपकेंद्र पर पहुंचकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

मुकेश कुमार-एसडीओ विद्युत सदर

सभासद ने एसपी को सौंपा ज्ञापन
लाठी चार्ज के विरोध में मंगलवार को नाजिरपुरा पश्चिमी के सभासद मोहम्मद जाहिद मोहल्लेवासियों के साथ एसपी से मुलाकात की। इस दौरान सभासद ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर बशीरगंज चौकी इंचार्ज पर कार्रवाई की मांग की। सभासद ने बताया कि एसपी ने मोहल्लेवासियों की बात सुनने के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।