🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇵🇾 सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें 05–Oct–2024–शनिवार 🌍🌍🌍🌍🌍🌍 गुड मॉर्निंग,खास आपके लिए,
🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺
Aftab Khan, Human Rights Media Council, AMMP 24 News Live tv, Date 05 Oct 2024
https://ammp24newslivetv.com/?p=9659
🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬
AMMP 24 News Live TV
🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺
UP: दिवाली पर 1.86 करोड़ परिवारों को मुफ्त सिलिंडर देने की तैयारी, 3-4 दिन के भीतर होगा भुगतान
Sat, 05 Oct 2024 12:13 AM
लाभार्थियों के खाते आधार प्रमाणित होंगे, उनके सिलिंडर खरीदते ही इसके दाम की भरपाई उनके खातों में कर दी जाएगी।
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने दिवाली पर 1.86 करोड़ परिवारों को मुफ्त सिलिंडर देने की तैयारियां पूरी कर ली हैं। प्रदेश सरकार हर साल होली और दिवाली पर उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को यह उपहार देती है।
जिन लाभार्थियों के खाते आधार प्रमाणित होंगे, उनके सिलिंडर खरीदते ही इसके दाम की भरपाई उनके खातों में कर दी जाएगी। खाद्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक, करीब 1.25 करोड़ लाभार्थियों के खाते आधार प्रमाणित हैं। इन लाभार्थियों को भुगतान करके सिलिंडर खरीदना होगा, तीन-चार दिन के भीतर संबंधित तेल कंपनियां उनके खातों में राशि भेज देगी। बाकी लाभार्थियों के खाते जैसे-जैसे आधार प्रमाणित होते जाएंगे उनके खातों में रकम की भरपाई कर दी जाएगी।
Amethi murder case: आरोपी ने पुलिस की पिस्टल छीनकर किया हमला, पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में चलाई गोली
Sat, 05 Oct 2024 07:30 AM
अमेठी हत्याकांड के मुख्य आरोपी चंदन वर्मा ने पुलिस की पिस्टल छीनकर उस पर हमला करने की कोशिश की। मालूम हो कि उसे कल गिरफ्तार किया गया था।
रायबरेली जिले के गदागंज थाना क्षेत्र के सुदामापुर गांव निवासी शिक्षक सुनील कुमार उसकी पत्नी पूनम भारती बेटी सृष्टि व लाडो की हत्या करने वाले आरोपी चंदन को एसटीएफ टीम ने शुक्रवार गिरफ्तार किया था। देर रात पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का चंदन के गिरफ्तारी की बात मीडिया को बताई थी।
प्रेस कांफ्रेंस के बाद पुलिस टीम घटना में प्रयुक्त तमंच और बाइक बरामद करने के लिए आरोपी को लेकर निकाली थी। मोहनगंज थाना क्षेत्र के पूरे विंध्य नहर पट्टी के पास अचानक चंदन ने साथ चल रहे दरोगा मदन कुमार की पिस्तौल छीन पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर। जवाबी कार्यवाही में पुलिस टीम ने चंदन के पैर पर गोलीमार जख्मी कर दिया। जख्मी चंदन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है।
एसटीएफ ने लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे से था दबोचा
कंपोजिट स्कूल के शिक्षक, उनकी पत्नी और दो बेटियों के हत्यारोपी चंदन वर्मा को एसटीएफ ने शुक्रवार देर रात लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास एसटीएफ ने घटना में प्रयुक्त पिस्टल व बाइक बरामद की है। आरोपी ने घटना अंजाम देना स्वीकार किया है। उसका शिक्षक की पत्नी से प्रेम प्रसंग था। इसीलिए उसने पूरे परिवार की हत्या कर दी।
Amethi Murder: 5 मरेंगे. पहले ही कर दिया था ऐलान, शिक्षक की पत्नी की बेरुखी से बौखला चुका था चंदन
On 04 Oct 2024 14:40:36
एक्स्ट्रा मैरिटेल अफेयर ने खत्म कर दिया एक भरा पूरा परिवार, अमेठी हत्याकांड में पुलिस ने एक हत्यारोपी को धरा
अमेठी/ जिले में गुरुवार को घर में घुसकर सरकारी शिक्षक सुनील उसकी पत्नी पूनम भारती और दो बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामले की जांच में जुटी ने इस जघन्य हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है। अधिकारिक तौर पर एक बात पुष्टि हुई है कि दो युवकों ने मिलकर शिक्षक व उसके पूरे परिवार को मौत की नींद सुला दिया है। देर रात पुलिस ने एक हत्यारोपी की गिरफ्तारी की है। पूछताछ में हत्यारोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर इस हत्याकांड की वजह भी साफ कर दी है। हालांकि, पुलिस ने पूनम भारती के प्रेमी को भी गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन इस बात की पुष्टि पुलिस ने नहीं की है।
घटनास्थल पर मौजूद आलाधिकारियों ने इस पुष्टि की है कि अमेठी में शिक्षक परिवार की हत्या का कनेक्शन पत्नी का एक्स्ट्रा मैरिटेयल अफेयर से जुड़ा है। जांच में पता चला कि शिक्षक सुनील भारती की पत्नी पूनम का रायबरेली निवासी चंदन वर्मा के साथ अवैध सम्बन्ध थे। इसकी बात भी भनक सुनील को हुई तब वह पूनम पर निगरानी करने लगा। इसी बीच सुनील ने पत्नी पूनम को चंदन के साथ रंगरेलियां मनाते पकड़ लिया था। इसके बाद सुनील ने पत्नी पूनम की पिटाई कर चंदन से दूर रहने की हिदायत दी थी। सुनील के कहने पर पूनम ने18 अगस्त को प्रेमी चंदन वर्मा के खिलाफ रायबरेली कोतवाली में छेड़खानी, SC-ST और दंपती से मारपीट करने का आरोप लगाते हुए सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
शादीशुदा प्रेमिका की बेरुखी से बौखला चुका था चंदन
सूत्रों की मानें तो, चंदन पर प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद पूनम से उससे दूरी बना ली थी, लेकिन चंदन पूनम से जबरन सम्बन्ध रखना चाहता था। जिससे चलते वह पूनम को अक्सर धमकी भरे मैसेज भी उसके मोबाइल पर भेजता था। पूनम के मोबाइल से पुलिस को चंदन के कथित वाट्सएप स्टेट का एक स्क्रीन शॉट भी मिला है। जिसमें चंदन ने पांच लोगों की हत्या करने की भी बात लिखी थी। इसके अलावा, पुलिस ने पूनम और चंदन के वीडियो चैट का स्क्रीनशॉट भी हासिल किया है। अब यह स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस के मुताबिक, वारदात वाले दिन चंदन पूनम के घर पर आया था और बच्चों को रुपये भी दिए थे।
चंदन के इशारे पर दो युवकों ने की हत्या
सूत्रों की मानें, प्रेमी चंदन के इशारे पर दो युवकों ने शिक्षक परिवार की गोली मारकर हत्या कर दी है। पुलिस की गिरफ्त में आए हत्यारोपी ने इस बात को स्वीकार किया है। उसने बताया कि पूर्व दोनों युवक अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। इससे पूर्व युवकों ने यूनानी डॉ. जावेद अख्तर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। एसपी अनूप सिंह के मुताबिक शिक्षक उसकी पत्नी और दो बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शिक्षक सुनील को तीन गोलियां लगी है। जबकि पूनम के शरीर दो और बच्चों के शरीर से एक-एक गोली निकाली गई है। एसपी ने बताया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां पर चार शव मिले थे घर में लूट नहीं हुई थी।
प्रेमी चंदन वर्मा को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सूत्रों की मानें तो, पकड़े गए हत्यारोपी की निशानदेही पर पुलिस ने दबिश देकर प्रेमी चंदन वर्मा की गिरफ्तारी कर ली है। लेकिन अभी तक पुलिस ने अधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं की है। कयास लगाए जा रहे है कि जल्द ही मामले का पर्दाफाश करेगी। वहीं, कुछ लोगों का यह भी कहना है कि प्रेमी चंदन वर्मा से पूछताछ के बाद पुलिस पीडित परिवार को न्याय दिलाने के लिए चंदन वर्मा का एनकाउंटर करने की तैयारी में हैं।
पूर्व में सुनील यूपी पुलिस में था सिपाही
मूलरुप से रायबरेली जनपद के सुदामापुर गांव निवासी शिक्षक सुनील भारती सपरिवार अमेठी के भवानी चौराहे पर किराए के मकान में रहता था। पूर्व में सुनील यूपी पुलिस में सिपाही रह चुका है, लेकिन वर्ष 2020 में उसका चयन शिक्षक के लिए हो गया, इसके बाद वह अमेठी के पनौहना कंपोजिट विद्यालय में पढ़ाने लगा था। पुलिस ने चंदन वर्मा के एक रिश्तेदार दीपक सोनी को उठाया है। दीपक के परिजन भी घबराए हुए है। सवाल यह भी है कि आखिर दीपक को क्यों उठाया गया है?
ये दीपक सोनी का एंगल क्या है?
असल में चंदन वर्मा सोनी बिरादरी से ताल्लुक रहता है, मगर वह अपने नाम के पीछे वर्मा लगाता है। अमेठी में रहने वाले दीपक सोनी से चंदन की दूरी की रिश्तेदारी है। जिस जगह शिक्षक परिवार की हत्या हुई वहीं कुछ ही दूरी पर दीपक की मोबाइल शॉप है। कयास लगाए जा रहे है कि इसी कनेक्शन के आधार पर पुलिस दीपक सोनी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ करने में जुटी है।
दीपक सोनी के परिवार वाले क्या बोले?
पिता केदारनाथ ने बताया कि उन्हें कुछ पता नहीं कि बेटे दीपक को पुलिस ने क्यों उठाया। उन्होंने बताया कि रात में कुछ लोग आए दरवाजा खटखटाया. उन्होंने बताया कि ‘मैं दारोगा हूं। मैंने दरवाजा खोला, तो मेरे बेटे से बात करके वो उसे उठा ले गए। पिता ने बिल्कुल स्पष्ट इनकार किया है कि उनके बेटे का चंदन वर्मा के साथ कोई संबंध नहीं है।
Bahraich News: एसपी की गठित टीम ने जुए के फड़ पर मारा छापा, एक दर्जन जुआरी गिरफ्तार
On 04 Oct 2024 10:11:03
जिला पंचायत सदस्य के कारखाने में चल रहा था जुए का खेल, नगर कोतवाल लाइन हाजिर
बहराइच, कोतवाली नगर क्षेत्र में जिला पंचायत सदस्य के कारखाने में जुए का खेल चल रहा था। नगर कोतवाल को बिना बताए पुलिस अधीक्षक की तरफ से गठित की गई टीम ने छापेमारी कर एक दर्जन जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया है। मौके से नकदी और बाइक भी बरामद हुई है। एसपी ने जानकारी छुपाने और अन्य मामलों में शिथिलता पर नगर कोतवाल को लाइन हाजिर कर दिया है।
कोतवाली नगर के मोहल्ला नाजिरपुरा में वार्ड नंबर 31 के जिला पंचायत सदस्य चुन्नन गोगा का कारखाना संचालित है। इसी कारखाने में प्रतिदिन जुए का खेल होता है। लेकिन बशीरगंज चौकी इंचार्ज नेपाल सिंह और कोतवाल नगर मनोज कुमार पांडेय की तरफ से कोई कार्यवाई नहीं की जा रही थी। इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला को हुई तो उन्होंने टीम गठित की। ट्रेनी सीओ हर्षिता तिवारी की अगुवाई में कोतवाल देहात परमानंद तिवारी और एसओजी प्रभारी दिवाकर की टीम ने रात 10 बजे कारखाना में छापेमारी कर दी। पुलिस ने मौके से लगभग एक दर्जन जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उन्हें कोतवाली ले आई।
वहीं जिला पंचायत सदस्य के कारखाने में चल रहे जुए के खेल में शिथिलता बरतने के मामले में एसपी ने नगर कोतवाल मनोज कुमार पांडेय को लाइन हाजिर कर दिया है। इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। उधर चौकी इंचार्ज पर भी कार्रवाई की तलवार लटक गई है।
Amethi Murder News: अमेठी हत्याकांड का आरोपी चंदन वर्मा गिरफ्तार, शिक्षक के पिता ने दर्ज कराया था हत्या का मुकदमा
Fri, 04 Oct 2024 07:14 PM
अमेठी में एक शिक्षक उसकी पत्नी व दो बच्चों की हत्या के आरोपी चंदन वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ शुक्रवार को शिक्षक के पिता रामगोपाल ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। तीन जिलों की पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई थी।
अमेठी में एक शिक्षक उसकी पत्नी व दो बच्चों की हत्या के आरोपी चंदन वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ शुक्रवार को शिक्षक के पिता रामगोपाल ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। तीन जिलों की पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई थी। इस घटना को लेकर पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को भी हिरासत में लिया है।
रायबरेली के गदागंज थाना क्षेत्र के सुदामापुर गांव निवासी शिक्षक सुनील कुमार, उसकी पत्नी पूनम भारती, बेटी सृष्टि व लाडो की बृहस्पतिवार देर शाम शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के अहोरवा भवानी कस्बे में किराए के मकान में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। मामले में शिक्षक के पिता रामगोपाल ने कल देर रात थाने में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने रायबरेली कोतवाली तेलियाकोट निवासी चंदन वर्मा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया
प्रेम प्रसंग हो सकता है हत्या का कारण
एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या का सुराग जुटाना पुलिस के लिए चुनौती था, लेकिन मृतक महिला और चंदन वर्मा की फेसबुक प्रोफाइल ने पूरे घटनाक्रम से परदा उठा दिया। दोनों की प्रोफाइल में एक दूसरे की फोटो पड़ी थी। दोनों की फेसबुक प्रोफाइल से कोई छेड़खानी न कर सके, इसलिए एसटीएफ ने प्रोफाइल लॉक कर दिया।
प्रोफाइल की जांच के बाद एसटीएफ और पुलिस को शुरुआती जांच में पता चल गया कि दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। प्रेम-प्रसंग हत्या की वजह हो सकता है। हालांकि पहले आशंका जताई जा रही थी कि लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया है।
चंदन के पड़ोसियों से भी नहीं थे अच्छे संबंध
आरोपी चंदन वर्मा जिस मटिहा गांव में किराए के मकान में रहता था, वहां आसपास रहने वाले लोगों से भी उसके संबंध अच्छे नहीं थे। पड़ोसियों ने बताया कि हम लोगों का चंदन से ज्यादा कोई मतलब नहीं रहता था। उसके घर पर किसी बात को लेकर आए दिन झगड़ा हुआ करता था।
मिर्जापुर हादसा : किसी ने खो दिया पिता, किसी के घर का बुझ गया इकलौता चिराग; आंसुओं से भर गईं हर किसी की आंखें
Fri, 04 Oct 2024 03:51 PM
Varanasi News: मिर्जापुर के कछवां थाना क्षेत्र में हुए दर्दनाक हादसे ने 10 मजदूरों की जान ले ली। सभी वाराणसी मिर्जामुराद के रहने वाले थे। यहां सभी परिवारों में करूण-क्रंदन मच गया। हर किसी की निगाहें नम हो गई थीं। कई मजदूरों के मासूम बच्चे हैं। उनकी पत्नियां बेसुध हो गई थीं।
मिर्जापुर जिले के कछवां बाजार थाना अंतर्गत कटका गांव स्थित नेशनल हाईवे पर शुक्रवार की आधी रात को एक बेकाबू ट्रक ने मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में जोरदार टक्कर मार दिया, जिसमें मिर्जामुराद (वाराणसी) के रामसिंहपुर/ बीरबलपुर गांव स्थित दलित बस्ती के 10 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोग ट्रामा सेंटर में भर्ती करा उपचार जारी हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। चारों ओर रोना धोना चीख-पुकार सुनाई दे रहा था। लिफ्ट मिक्चर मशीन (ढलाई मशीन) के मालिक भानु प्रताप की 4 वर्ष पहले शादी हुई थी। भानु दो भाइयों में बड़ा था था। इनको 2 वर्ष की एक बेटी (पीहू) है। पत्नी शशि व मां रीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल रहा
Pratapgarh News: सीओ जिया उल हक हत्याकांड का 11 वर्ष बाद आया फैसला, 10 आरोपी दोषी करार
Fri, 04 Oct 2024 09:02 PM
कुंडा के सीओ रहे जिया उल हक हत्याकांड का 11 वर्ष बाद शुक्रवार को फैसला आया। सीबीआई की विशेष अदालत ने दस आरोपियों को दोषी माना है। बलीपुर के प्रधान नन्हे यादव की हत्या के बाद उसके भाई की गोली लगने से मौत से आक्रोशित लोगों ने सीओ की लाठी डंडों से पीटने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी थी।
कुंडा के सीओ रहे जिया उल हक हत्याकांड का 11 वर्ष बाद शुक्रवार को फैसला आया। सीबीआई की विशेष अदालत ने दस आरोपियों को दोषी माना है। बलीपुर के प्रधान नन्हे यादव की हत्या के बाद उसके भाई की गोली लगने से मौत से आक्रोशित लोगों ने सीओ की लाठी डंडों से पीटने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी थी।
हत्या का आरोप कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया व उनके करीबी रहे गुलशन यादव पर लगा था। हालांकि जांच के दौरान ही सीबीआई ने दोनों को क्लीन चिट दे दिया था।विज्ञापन
देवरिया जनपद के नूनखार टोला जुआफर के रहने वाले सीओ जिया उल हक को 2012 में कुंडा सर्किल की जिम्मेदारी मिली थी। हथिगवां के बलीपुर गांव में दो मार्च 2013 की शाम प्रधान नन्हे सिंह यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह हत्या उस समय हुई थी। जब वह विवादित जमीन के पास चाय की दुकान पर बैठा था।
सीएचसी कुंडा में नन्हें को मृत घोषित करने पर परिजन शव लेकर घर चले गए। गांव में इस कदर बवाल था कि पुलिस प्रधान के घर जाने का साहस नहीं जुटा पा रही थी। आक्रोशित ग्रामीण आरोपियों के घर धावा बोलने की तैयारी में थे। तभी कुंडा कोतवाल सर्वेश मिश्रा, एसएसआई विनय कुमार सिंह व गनर इमरान के साथ सीओ जिया उल हक प्रधान के घर पीछे के रास्ते से पहुंचे। तभी सुरेश यादव की गोली लग गई।
यह देख भीड़ का गुस्सा और भड़क उठा। सीबीआई के अनुसार फायरिंग कर रहे ग्रामीणों ने सीओ को घेर लिया और लाठी डंडे से पीटने लगे। जबकि कोतवाल व गनर भागकर खेत में छिप गए। जिले से भारी फोर्स पहुंचने के बाद पुलिस सीओ के शव को प्रधान के घर के पीछे खड़ंजे से कब्जे में ले सकी। सीओ की हत्या के बाद शासन ने तत्कालीन पुलिस अधीक्षक, एसओ समेत अन्य पुलिसकर्मियों को निलंबित कर जांच बैठाई।
तिहरे हत्याकांड में चार एफआईआर दर्ज कराई गई थी। मृत सीओ जिया उल की पत्नी परवीन की तहरीर पर पुलिस ने रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया, संजय सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, गुलशन यादव, हरिओम श्रीवास्तव, रोहित सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। हालांकि बाद में सीबीआई ने राजा भैया समेत सभी आरोपियों को क्लीन चिट दे दिया था।
सीबीआई को सौंपी थी जांच, राजा भैया को देना पड़ा था इस्तीफा
तत्कालीन अखिलेश सरकार ने तिहरे हत्याकांड की जांच सीबीआई को सौंप दी थी। इस घटना के बाद राजा भैया ने अखिलेश सरकार से अपना इस्तीफा भी दिया था। मरहूम सीओ की पत्नी की ओर से दर्ज मुकदमे की एफआईआर पर सीबीआई ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट 2013 में ही दाखिल कर दी थी। सीबीआई ने राजा भैया, गुलशन यादव, हरिओम, रोहित, संजय को क्लीन चिट दी थी। हालांकि इस क्लोजर रिपोर्ट के खिलाफ परवीन फिर से कोर्ट चली गई थीं। कोर्ट ने क्लोजर रिपोर्ट खारिज कर दिया था। सीबीआई ने राजा भैया की मांग पर नार्को टेस्ट भी कराया था।
एडीजी को करना पड़ा था विरोध का सामना
सीओ की हत्या के बाद पुलिस लाइन पहुंचे एडीजी अरुण कुमार को विरोध का सामना करना पड़ा था। परिजनों के अलावा स्थानीय लोगों ने जिले की पुलिसिंग को लेकर सवाल खड़े करते हुए हंगामा भी किया था। मृत सीओ की पत्नी परवीन को संभालने के लिए अमेठी, सुल्तानपुर के एसपी को भी भेजा गया। यहां तक कि देवरिया के एसपी एलआर कुमार को प्रतापगढ़ का एसपी बनाकर शासन ने हेलीकॉप्टर से भेजा था।
भगोड़े पुलिसकर्मियों के चलते सीओ पड़ गए थे अकेले
बलीपुर के प्रधान नन्हें सिंह यादव की हत्या के बाद गांव में भारी बवाल की खबर सीओ जिया उल हक उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी देते हुए कुंडा कोतवाल सर्वेश सिंह, एसएसआई विनय सिंह व गनर इमरान को लेकर घटनास्थल की ओर गए थे। फायरिंग व गाली गलौज के बीच प्रधान नन्हें के घर पहुंचे सीओ को छोड़ कुंडा कोतवाल समेत दूसरे पुलिसकर्मी भाग निकले। अकेले पड़े सीओ को ग्रामीणों ने घेरकर लाठी डंडे से पीटा और बाद में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था।
Bahraich News: जिला पंचायत सदस्य की फैक्टरी में चल रहा था जुआ, 12 गिरफ्तार
Sat, 05 Oct 2024 02:09 AM
बहराइच। नाजिरपुरा निवासी जिला पंचायत सदस्य की बेकरी फैक्टरी में चल रहे जुए के फड़ पर बृहस्पतिवार की रात एसपी की बनाई गई विशेष टीम ने छापा मारकर 12 लोगों को पकड़ लिया। फड़ व तलाशी में नकदी, बाइक, अवैध असलहा सहित अन्य सामान बरामद किया। मामले का खुलासा शुक्रवार को एसपी ने पुलिस लाइन सभागार में किया। इस मामले में मिलीभगत मिलने पर एसपी ने शहर कोतवाल, चौकी प्रभारी व कोतवाल निलंबित व दो सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है।
एसपी वृंदा शुक्ला के मुताबिक उन्हें पिछले काफी दिनों से नाजिरपुरा में पुलिस के संरक्षण में लाखों रुपये के जुए की फड़ सजने की जानकारी मिल रही थी। जिस पर उन्होंने प्रशिक्षु सीओ हर्षिता तिवारी, स्वाॅट और देहात कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम बनाई। टीम ने बृहस्पतिवार का रात स्थानीय पुलिस को बिना भनक लगे नगर कोतवाली के नाजिरपुरा निवासी जिला पंचायत सदस्य चुन्नन उर्फ गोगे की बेकरी फैक्टरी में दबिश दी।
जहां जिला पंचायत सदस्य और उनकी पत्नी तबस्सुम बड़े पैमाने पर जुआ खिलवाते हुए मिली। टीम ने जुआ खेल रहे दरगाह शरीफ सलारगंज निवासी विक्की खान उर्फ अतीक, चिक्कीपुरा छोटी तकिया निवासी मुन्ना कुमार उर्फ बाल्मिकी, आकाश साहू, अठकोनवा चौराहा निवासी प्रिंस तिवारी, जोशियापरा के मोहम्मद सनी, फुटहा के आरजू, रोडवेज नाजिरपुरा निवासी जन्नू खां, किला निकट महाजनी नगर चांद खां, गुदड़ी निवासी हनीफ उर्फ शानू, सत्तीकुआ हसीब और जिला पंचायत सदस्य की पत्नी तब्बसुम को पकड़ लिया। वहीं कुछ लोग भाग गए।
पकड़े गए लोगों पर जुआ एक्ट सहित अन्य धारा में केस दर्ज कर शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उनको जेल भेज दिया गया। एसपी ने बताया कि मुख्य आरोपी जिला पंचायत सदस्य है व समाजवादी पार्टी से जुड़ा है।
आराेपी पर दर्ज हैं 22 मुकदमे
एसपी के अनुसार जिला पंचायत सदस्य चुन्नन उर्फ गोगे हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, उस पर 22 आपराधिक मामले पहले से ही दर्ज है। उनकी पत्नी तब्बसुम से एक पिस्टल और दो कारतूस, मोहम्मद हसीब से एक तमंचा बरामद हुआ है। वहीं पकड़े गए हनीफ उर्फ शानू पर हत्या का केस चल रहा है। फड़ पर रोजाना पांच लाख रुपये तक का जुआ खेले जाने का अनुमान है।
बरामद सामान
दस बाइकें, दो अवैध असलहा, कारतूस, 41550 नकदी, 13 मोबाइल और ताश की गड्डी बरामद हुई। बाइकों को पुलिस ने सीज कर दिया है।
इन पुलिसकर्मियों पर हुई कार्रवाई
एसपी ने इलाके में बड़े स्तर पर जुआ खेले जाने की जानकारी होने के बावजूद प्रभावी कार्रवाई न करने के कारण शहर कोतवाल मनोज कुमार पांडेय, चौकी प्रभारी बशीरगंज नैपाल सिंह और संबंधित बीट के मुख्य आरक्षी आनंद कुमार, विजय को लाइन हाजिर कर दिया है।
जिपं सदस्य का सपा से नहीं है कोई नाता
जुआ का अड्डा चलाने वाले जिपं सदस्य चुन्नन उर्फ गोगे का सपा से कोई लेना देना नहीं हैं। सपा ने न कभी अपने टिकट से इनको चुनाव लड़ाया था और न ही यह कभी सपा के सदस्य ही रहे हैं। जुआ का अड्डा चलाने वाले को सपा का कार्यकर्ता बताना महज पार्टी को बदनाम करने साजिश है। रामहर्ष यादव- जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी
Bahraich News: बाराबंकी से रूपईडीहा तक फोरलेन हाईवे पर फर्राटा भरेंगे वाहन
Sat, 05 Oct 2024 01:17 AM
बहराइच (बहराइच)। लखनऊ हाईवे से होकर बाराबंकी से रूपईडीहा तक जल्द ही वाहन फर्राटा भरेंगे। इसके लिए बाराबंकी जिले से नेपाल सीमा रूपईडीहा तक हाईवे को फोरलेन में तब्दील किया जाएगा। केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सांसद डॉ. आंनद कुमार गोंड को पत्र भेजकर इस योजना का डीपीआर तैयार कराए जाने के बारे में जानकारी दी है। इस संबंध में भेजे गए पत्र में बताया गया कि हाईवे के लिए डीपीआर तैयार हो रहा है। इसके बनते ही निविदा प्रक्रिया के साथ निर्माण कार्य को शुरू कराया जाएगा।
इस मार्ग पर घाघरा घाट के पास सरयू नदी पर दूसरा नया पुल बनाने को भी मंजूरी मिली है। इससे चार जिले बहराइच, गोंडा, बलरामपुर व श्रावस्ती का लखनऊ से आवागमन बेहतर हो सकेगा। वहीं नेपाल जाने व आने वाले लोगों को भी बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। अभी तक बाराबंकी से बहराइच और फिर रूपईडीहा स्थित नेपाल सीमा तक जाने के लिए सिर्फ दो लाइन सड़क है। इससे जहां समय ज्यादा लगता है वहीं आए दिन हादसे भी सामने आते रहते है।
सरयू पर बना पुराना पुल भी हो चुका है जर्जर
घाघरा घाट के पास सरयू नदी पर बना पुल भी जर्जर हो चुका है। इससे वहां भी आए दिन खराबी होने के चलते जाम से राहगीर जूझते है। हालांकि अब फोरलेन बनने से तमाम समस्याएं दूर हो सकेगी। इसके लिए सरूय पर पुराने पुल के समीप ही नया पुल बनाया जाएगा।
जिला प्रशासन के स्तर से इसके निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। हाईवे किनारे पड़ने वाले गांवों में सर्वे का काम हो रहा है। इस मार्ग के बनने के लिए घाघरा घाट से बहराइच के बीच तीन बाइपास बनाए जाएंगे। इसमें कैसरगंज व जरवल कस्बा में बाइपास बनेंगे। जबकि एक अन्य जगह पर भी बाइपास बनाया जाएगा।
गडकरी से मिल सांसद ने की थी मांग
जिले के सांसद डॉ. आंनद कुमार गोंड ने बीते संसद सत्र के दौरान केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर घाघरा घाट पर दूसरा नया पुल व बाराबंकी से रूपईडीहा तक हाईवे फोरलेन मंजूरी के साथ उसके काम को तेजी से शुरू कराने का अनुरोध किया था।
केंद्रीय मंत्री ने सांसद को पत्र भेजकर बताया है कि इस हाईवे को बाराबंकी से नेपाल सीमा तक फोरलेन की मंजूरी दी गई है। इसके लिए डीपीआर तैयार हो रहा है और जल्द ही टेंडर प्रक्रिया होने के बाद काम शुरू होगा। वहीं घाघरा घाट पर नदी पर नया पुल बनाने की मंजूरी देने की बात भी बताई गई है।
भूमि अधिग्रहण का काम जारी
लखनऊ हाईवे फोरलेन करने के लिए जिला प्रशासन के स्तर से किसानों की भूमि का सर्वे करने के साथ अधिग्रहण करने की आवश्यक प्रक्रिया चल रही है। –मोनिका रानी, डीएम
हर राज्य व जिला से ताजा खबरें पाने व भेजने के लिए संपर्क, 9792506246
हमारे चैनल को यूट्यूब पर देखने के लिए गूगल पर टाइप करें, AMMP 24 News live tv
Aftab Khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv
मजलूम की आवाज़
ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें 05 सितम्बर के मुख्य और ताजा समाचार –AMMP 24 News live tv
05 Oct-2024
खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें
03:00 PM, 05-Oct-2024
हाईकोर्ट ने पूछा : जिस मामले में कम्प्लेंट की अनुमति है, उसमें एफआईआर कैसे दर्ज करा दी
मऊ के थाना सरायलखनसी में शिकायतकर्ता रुपेश कुमार पांडेय ने याची पर सोशल मीडिया पर गालीगौलज लिखकर अपमान करने का आरोप लगा मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमे को याची ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर चुनौती दी।
03:00 PM, 05-Oct-2024
UP: बच्चे नहीं खरीद सकेंगे पटाखे…परिवार को आना होगा साथ, जिलाधिकारी के आदेश पर जारी हुई एडवाइजरी
दिवाली पर आतिशबाजी के शौकीन बच्चे अब अकेले पटाखे नहीं खरीद सकेंगे। उनके साथ किसी व्यस्क का होना जरूरी होगा। जिला प्रशासन ने दिवाली त्योहार के मद्देनजर एडवाइजरी जारी कर दी है।
02:56 PM, 05-Oct-2024
Prayagraj : महाकुंभ के लिए प्रदेश के कई शहरों में चल रहीं 150 ई-बसें प्रयागराज को मिलेंगी
अभी नैनी स्थित नए यमुना पुल के पास ई-बसों का चार्जिंग स्टेशन है। दूसरा चार्जिंग स्टेशन रोडवेज के राजापुर स्थित प्रयाग डिपो की वर्कशॉप में तैयार किया जा रहा है। यूपी रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक एमके त्रिवेदी का कहना है कि महाकुंभ के दौरान 550 शटल बसें शहर में चलेंगी। उसमें 200 ई-बसें एवं 350 बसें निगम की होंगी।
02:54 PM, 05-Oct-2024
UP: ये है मथुरा की यातायात पुलिस…ऑटो में छूट गया था यात्री का बैग, एक घंटे में खोज निकाला
मथुरा की यातायात पुलिस ने एक यात्री की मदद कर उसका खोया हुआ बैग महज एक घंटे में खोज निकाला। बैग मिलने से यात्री की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
02:53 PM, 05-Oct-2024
काशी विद्यापीठ: छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर छात्रों और चीफ प्रॉक्टर के बीच तीखी बहस, मची खलबली
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में शनिवार को धरने पर बैठे छात्रों व चीफ प्रॉक्टर के बीच जमकर बहस हुई। चीफ प्रॉक्टर नैक निरीक्षण के मद्देनजर धरना खत्म कराने गए थे। लेकिन, छात्रों का कहना था कि पहले छात्रसंघ चुनाव की तारीख घोषित करें।
02:53 PM, 05-Oct-2024
Budaun: सड़क के लिए चार दिन से भूख हड़ताल, ग्रामीण बोले- डीएम के आश्वासन पर मानेंगे, तहसीलदार की नहीं सुनी
बदायूं जिले के गांव ढोरनपुर के ग्रामीणों की भूख हड़ताल चौथे दिन भी जारी रही। पक्की सड़क बनवाने की मांग को लेकर ग्रामीण बुधवार से भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं। शनिवार को तहसीलदार पहुंचे। उन्होंने जल्द सड़क निर्माण शुरू कराने का आश्वासन दिया, लेकिन ग्रामीणों ने उनकी नहीं सुनी।
02:50 PM, 05-Oct-2024
डालमिया फार्म हाउस प्रकरण: बिल्डर कह रहा लौटा दूंगा पैसा, पर रीसेल में
09:59 AM, 05-Oct-2024
मिर्जापुर में दर्दनाक हादसा: चंद सेकंड की झपकी… हाईवे पर बिछ गईं लाशें, नाली से निकाले गए शव; देखें तस्वीरें
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में दर्दनाक हादसा हुआ। प्रयागराज-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर कछवां थाना इलाके के कटका गांव के पास बृहस्पतिवार की रात करीब एक बजे अनियंत्रित ट्रक ने ट्रैक्टर में पीछे से टक्कर मार दी।
09:56 AM, 05-Oct-2024
Agra University: आगरा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में इस बार नहीं बंट सकेंगे 33 पदक, जानें क्या है वजह
आगरा विश्वविद्यालय का 90वां दीक्षांत समारोह 22 अक्तूबर को है। इस बार 33 पदक नहीं बंट सकेंगे। वजह है कि एसएन मेडिकल कॉलेज अब अटल विवि से संबद्ध हो गया है। वहीं एमफिल डिग्री की मान्यता भी खत्म हो गई है। इनका असर मेडल पर पड़ेगा।
09:54 AM, 05-Oct-2024
Agra: मुख्यमंत्री पोर्टल की शिकायतों का भी फर्जी निस्तारण, मंडलायुक्त के सामने आया सच…लगी फटकार
मुख्यमंत्री पोर्टल पर जो शिकायतें की गईं, उनका भी फर्जी निस्तारण कर दिया गया। मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी के सामने जब सच्चाई आई, तो उन्होंने अधीनस्थों को फटकार लगाई। इस मामले में छह को प्रतिकूट प्रविष्टि दी गई है।
09:50 AM, 05-Oct-2024
UP: करोड़ों की जमीन पर बिगड़ी ऐसी नीयत, चार माह में तीसरी बार चला नगर निगम का बुलडोजर; हुआ हंगामा
आगरा के शास्त्रीपुरम में करोड़ों की जमीन पर अवैध कब्जा बार-बार कर लिया जाता है। नगर निगम की टीम ने बीते दिन चार माह में तीसरी बार बुलडोजर चलाकर जमीन को कब्जा मुक्त कराया। इस दौरान टीम को विरोध का सामना भी करना पड़ा।
09:47 AM, 05-Oct-2024
UP: जैसे शातिर करते हैं अवैध शराब की तस्करी, उसी तरह हो रही थी पुष्टाहार की कालाबाजारी; तरीका कर देगा हैरान
आगरा में पुष्टाहार का कालाबाजारी अवैध शराब की तस्करी की तरह की जा रही थी। दूध की टंकी, तो कभी वॉशिंग मशीन के कार्टन में कुपोषित बच्चों का निवाला ले जाया जाता था।
06:53 AM, 05-Oct-2024
UP: अकबरपुर में 50 एकड़ में विकसित होगा औद्योगिक क्षेत्र, लगेंगी 150 फैक्टरियां…5000 लोगों को मिलेगा रोजगार
Kanpur Dehat News: सरकार की पहल पर प्रशासन ने जमीन चिह्नित कर उद्योग विभाग को हस्तांतरित करने की प्रक्रिया शुरू की है। बता दें कि उद्योग विभाग इंडस्ट्रियल एरिया की तर्ज पर विकसित करेगा। वहीं, सर्किल रेट पर जमीन का आवंटन किया जाएगा।
06:37 AM, 05-Oct-2024
अमेठी हत्याकांड: चंदन ने पूनम का जीना हराम कर रखा था, केस दर्ज होने के बाद थाने में बिठाकर दिया था छोड़
अमेठी हत्याकांड में अब एक-एक करके राज बाहर आ रहे हैं। हत्या के आरोपी चंदन वर्मा को छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार तो किया था लेकिन थाने में बैठाकर छोड़ दिया गया था।
09:40 AM, 05-Oct-2024
Nutritional Scams: पुष्टाहार वितरण घोटाले में डीपीओ निलंबित, मुख्य विकास अधिकारी करेंगे जांच
शासन ने पुष्टाहार वितरण घोटाले में संज्ञान लिया है। इस मामले में डीपीओ पर भ्रष्टाचार सहित कई गंभीर आरोप लगे थे, जिसके बाद शासन ने मुख्य विकास अधिकारी को जांच सौंपी है।
09:35 AM, 05-Oct-2024
UP: एडवरटाइजिंग कंपनी का मालिक ऐसे जाल में फंसा…तीन मिनट में गवांए चार लाख रुपये, चाहते हुए भी कुछ न कर पाया
आगरा में एडवरटाइजिंग कंपनी का मालिक ऐसे जाल में फंसा कि महज तीन मिनट में उसकी आंखों के सामने चार लाख रुपये खाते से निकाल लिए गए। वो चाहते हुए भी कुछ नहीं कर पाया। पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
09:33 AM, 05-Oct-2024
UP: पति ने हर महीने भरा था 12 रुपये प्रीमियम, मरने के बाद पत्नी को मिली इतनी रकम; बन गई जीने का सहारा
पति ने हर महीने 12 रुपये की प्रीमियम प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत जमा किया था। उसकी मौत के बाद पत्नी को इस बीमा की इतनी रकम मिली, कि वो उसके जीने का सहारा बन गई है।
09:28 AM, 05-Oct-2024
स्वास्थ्य विभाग का छापा: मरीज छोड़कर भागा झोलाछाप, ग्लूकोज चढ़ा रहा था…टीम ने दौड़ लगाकर पकड़ा
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फतेहाबाद में झोलाछाप के यहां छापा मारा। यहां पर झोलाछाप मरीजों को ग्लूकोज चढ़ा रहा था। टीम को देखते ही उसने दौड़ लगा दी। टीम के सदस्यों ने पीछा कर उसे दबोचा।
09:27 AM, 05-Oct-2024
Kanpur: त्योहारों पर केस्को कर रहा अंधेरा, सात-आठ घंटे का ले रहे शटडाउन, UPPCL के आदेश पर हो रहा है मेंटीनेंस
Kanpur News: केस्को के द्वारा विशेष अनुरक्षण माह के तहत पेड़ों की छंटाई, लाइन, उपकरणों व सबस्टेशनों की सर्विसिंग आदि के कार्य कराए जा रहे हैं। इसके चलते सात से आठ घंटे तक का शटडाउन लिया जा रहा है।
09:25 AM, 05-Oct-2024
UP News: ये तो हैवानियत की हद है…पहले गोल्फ स्टिक से मारा, फिर महिलाओं पर छोड़ दिए कुत्ते; जानें पूरा मामला
न्यू आगरा के काैशलपुर में बाइक के साइलेंसर से तेज आवाज करने से रोकने पर पड़ोसी ने महिलाओं पर हमला बोल दिया। पहले गोल्फ स्टिक से हमला किया, फिर पालतू कुत्तों को महिलाओं पर छोड़ दिया। बमुश्किल पीड़ित महिलाओं ने अपनी जान बचाई।
09:23 AM, 05-Oct-2024
पटाखे के गोदाम पर पुलिस का छापा: 15 हजार किलो का था लाइसेंस, 35 हजार किलो मिले पटाखे; मालिक सहित दो पर केस
वाराणसी जिले में बड़ागांव थाने की पुलिस ने पटाखे के गोदाम पर छापा मारा। इस दौरान दो करोड़ रुपये का पटाखा जब्त कर गोदाम सील किया गया। वहीं मालिक सहित दो पर मुकदमा दर्ज किया गया।
09:21 AM, 05-Oct-2024
Agra: एफएसडीए की बड़ी कार्रवाई, बेच रहे थे कुट्टू का घटिया आटा; 23 किलो किया जब्त
आगरा में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने खुले में घटिया कुट्टू का आटा बिक्री करते हुए दुकानदार को पकड़ा। यहां से 23 किलो आटा जब्त कर नष्ट किया गया।
09:17 AM, 05-Oct-2024
UP: डीएपी के लिए आगरा में जूझ रहे किसान, आधी रात को पकड़ा गया खाद से भरा ट्रक; कालाबाजारी की आशंका
आगरा में कालाबाजारी की आशंका पर डीएपी से भरा ट्रक पकड़ा गया है। गाजियाबाद से बिना कागजात चालक ट्रक को किरावली लेकर आया था। कृषि अधिकारियों द्वारा मामले में जांच की जा रही है।
09:02 AM, 05-Oct-2024
10वीं के छात्र का पाप: स्कूल टीचर पर आया दिल, ट्यूशन पढ़ने आया…फिर की ऐसी हरकत; शिक्षिका शर्म से पानी-पानी
10वीं कक्षा के छात्र का अपनी ही स्कूल टीचर पर दिल आ गया। उसने बहाने से ट्यूशन पढ़ना शुरू कर दिया। इस दौरान उसने शिक्षिका के गंदे वीडियो बना लिए। फिर उसे ब्लैकमेल कर पास बुलाने लगा। मना करने पर आरोपी छात्र ने ऐसी हरकत की, जिससे शिक्षिका शर्म से किसी से नजर भी नहीं मिला पा रही है।
08:59 AM, 05-Oct-2024
MGKVP Admission: काशी विद्यापीठ में सात कोर्स की 113 सीटें लॉक, 14 से होगी 24 कोर्स की काउंसिलिंग
MGKVP Admission 2024 महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सात कोर्स की 113 सीटें लॉक कर दी गईं। पहले राउंड में सामान्य वर्ग के 226 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। अब 14 अक्तूबर से 24 कोर्स की काउंसिलिंग होगी।
08:49 AM, 05-Oct-2024
IMA Election: आईएमए में चुनाव पर सुगबुगाहट तेज, जल्द हो सकता है अहम फैसला
आईएमए में चुनाव को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई है। इसे लेकर दोनों गुट एडीएम सिटी से मिले। ऐसे में जल्द अहम फैसला हो सकता है।
08:32 AM, 05-Oct-2024
Pratapgarh : सीओ जिया उल हक हत्याकांड का 11 वर्ष बाद आया फैसला, 10 आरोपी दोषी करार
कुंडा के सीओ रहे जिया उल हक हत्याकांड का 11 वर्ष बाद शुक्रवार को फैसला आया। सीबीआई की विशेष अदालत ने दस आरोपियों को दोषी माना है। बलीपुर के प्रधान नन्हे यादव की हत्या के बाद उसके भाई की गोली लगने से मौत से आक्रोशित लोगों ने सीओ की लाठी डंडों से पीटने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी थी।
08:05 AM, 05-Oct-2024
जहरखुरानी गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, छपरा एक्सप्रेस में चार यात्री किए बेहोश; फिर लूट लिया सामान
जहरखुरानी गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, छपरा एक्सप्रेस में चार यात्री किए बेहोश; फिर लूट लिया सामान
08:05 AM, 05-Oct-2024
फर्जी ईडी मामले का एक और आरोपी मंजीत सिंह गिरफ्तार, अब तक 11 हो चुकी हैं गिरफ्तारी
फर्जी ईडी मामले का एक और आरोपी मंजीत सिंह गिरफ्तार, अब तक 11 हो चुकी हैं गिरफ्तारी
07:52 AM, 05-Oct-2024
UP: आगरा में निकला इतना विशाल अजगर…रेस्क्यू करने आई टीम की भी फटी रही गईं आंखें, सात लोगों को पड़ा उठाना
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में इतना विशाल अजगर सीवेज स्लैब के नीचे से निकला कि देखने वालों की आंखें फटी रह गईं। इसकी लंबाई 15 फीट और वजन भी काफी था, जिसकी वजह से एक दो लोगों के लिए इसे उठाना मुश्किल था।
07:44 AM, 05-Oct-2024
बलरामपुर: युवक ने साढ़ू की धारदार हथियार से गला काटकर की हत्या, कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस
Murder in Balrampur: यूपी के बलरामपुर में शुक्रवार की देर रात एक युवक ने अपने साढ़ू की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी है। मामले की जांच जारी है।
07:30 AM, 05-Oct-2024
अमेठी हत्याकांड: आरोपी ने पुलिस की पिस्टल छीनकर किया हमला, पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में चलाई गोली
Amethi murder case: अमेठी हत्याकांड के मुख्य आरोपी चंदन वर्मा ने पुलिस की पिस्टल छीनकर उस पर हमला करने की कोशिश की। मालूम हो कि उसे कल गिरफ्तार किया गया था
06:18 AM, 05-Oct-2024
UP: रिश्तों में आ गई थी खटास, पत्नी को पीटा और चाकू से गोदा, परिजनों ने खुद किया इलाज…फिर लेकर पहुंचे अस्पताल
Kanpur News: पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान आरोपी पति ने खुद को बेकसूर बताते हुए कहा कि उसकी पत्नी से सिर्फ मोबाइल पर बहस हुई थी। उसने हत्या नहीं की। शिवानी ने खुद को चाकू मारकर घायल किया होगा। घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
02:25 PM, 05-Oct-2024
Varanasi News: विश्वसुंदरी पुल से बच्चे के साथ गंगा में कूदी महिला, NDRF और जल पुलिस की टीम तलाश में जुटी
वाराणसी के विश्वसुंदरी पुल से एक महिला अपने बच्चे के साथ गंगा में कूद गई।
02:25 PM, 05-Oct-2024
अमेठी हत्याकांड: पीड़ित परिजनों से मिले मुख्यमंत्री योगी, विधायक मनोज पांडेय भी थे साथ
अमेठी हत्याकांड के पीड़ित परिजनों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर मुलाकात की। इस दौरान विधायक डॉ. मनोज पांडेय भी मौजूद रहे।
02:17 PM, 05-Oct-2024
स्वच्छता सेवा अभियान: सलखन पहुंची भूवैज्ञानिकों की टीम, जीवाश्मों के संरक्षण और स्वच्छता की दिलाई शपथ
स्वच्छता सेवा अभियान के तहत सलखन जीवाश्म उद्यान में विशेष कार्यक्रम हुआ। इस दौरान प्रदर्शनी लगाई गई। भूवैज्ञानिकों की टीम ने जीवाश्मों के संरक्षण और स्वच्छता की शपथ दिलाई।
02:10 PM, 05-Oct-2024
हाईकोर्ट ने कहा : दोषी ठहराने के लिए मृत्यु पूर्व बयान का सत्यापन जरूरी, हत्यारोपी पति समेत पांच बरी
यह फैसला न्यायमूर्ति अश्विनी कुमार मिश्रा और न्यायमूर्ति डॉ.गौतम चौधरी की खंडपीठ ने भदोही के सिंटू आदि की ओर से आदि के खिलाफ दाखिल अपील को स्वीकार करते हुए सुनाया। ट्रायल कोर्ट ने आरोपियों को आजीवन कारावास और प्रत्येक को 50 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई थी।
02:06 PM, 05-Oct-2024
Rampur: रेलवे स्टेशन पर रात में क्लर्क ने युवती से की छेड़खानी, नशे में था आरोपी… जीआरपी ने नहीं की कार्रवाई
रामपुर रेलवे स्टेशन के वेटिंग हॉल में ट्रेन का इंतजार कर रही गुजरात की युवती से एक बुकिंग क्लर्क ने नशे की हालत में छेड़खानी की। युवती की शिकायत पर जीआरपी क्लर्क को थाने में ले गई। युवती को ट्रेन से गंतव्य को रवाना कर दिया गया। घटना पर अधिकारी टिप्पणी करने से बच रहे हैं।
02:04 PM, 05-Oct-2024
दरोगा पर अभद्रता का आरोप, पालिकाध्यक्ष और सभासद कोतवाली के सामने धरने पर बैठे
दरोगा पर अभद्रता का आरोप, पालिकाध्यक्ष और सभासद कोतवाली के सामने धरने पर बैठे
02:02 PM, 05-Oct-2024
Sonbhadra News: एक दिन के लिए DM बनी 9वीं की छात्रा, संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की सुनी शिकायतें
सोनभद्र जिले में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान डीएम बनीं 9वीं की छात्रा ने लोगों की शिकायतें सुनीं। इस दौरान पल्लवी ने डीएम के कार्य और उनकी चुनौतियों को गहनता से जाना।
02:01 PM, 05-Oct-2024
एक दिन के लिए DM बनी 9वीं की छात्रा पल्लवी, कहा- अब पता चला कितनी हैं चुनौतियां
एक दिन के लिए DM बनी 9वीं की छात्रा पल्लवी, कहा- अब पता चला कितनी हैं चुनौतियां
02:00 PM, 05-Oct-2024
अमेठी हत्याकांड में नया मोड़: चंदन ने किए चौंकाने वाले खुलासे… इस वजह से पूरे परिवार को मार डाला; फोटो वायरल
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या के सनसनीखेज मामले में नया मोड़ आ गया है।
02:48 PM, 05-Oct-2024
छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर छात्रों और चीफ प्रॉक्टर के बीच तीखी बहस
छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर छात्रों और चीफ प्रॉक्टर के बीच तीखी बहस
02:46 PM, 05-Oct-2024
राम सिंह बौद्ध का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड: 1400 रेडियो का अनोखा संग्रहालय, अमिताभ बच्चन की ‘कुली’ से यह कनेक्शन
राम सिंह बौद्ध ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है। उनके पास 1400 ऐतिहासिक रेडियो हैं। उनके संग्रह में दूसरे विश्व युद्ध के समय और अमिताभ बच्चन के फिल्म कुली में इस्तेमाल किया गया रेडियो भी शामिल है। बौद्ध का यह अनोखा संग्रहालय रेडियो के इतिहास को संजोने के साथ उनके जुनून को दर्शाता है।
02:44 PM, 05-Oct-2024
मासूम के साथ गंगा में कूद गई महिला, तलाश में जुटी NDRF और जल पुलिस की टीम
मासूम के साथ गंगा में कूद गई महिला, तलाश में जुटी NDRF और जल पुलिस की टीम
02:33 PM, 05-Oct-2024
Deoria News: शोहदों ने छात्राओं को दौड़ाया, छेड़खानी का प्रयास- जानिए कैसे खुद का किया बचाव; हो जाती बड़ी घटना
शुक्रवार सुबह 9:45 बजे दोनो छात्राएं अर्धवार्षिक परीक्षा देकर घर लौट रही थीं। वह अपने गांव के बाइपास सड़क से जा रही थीं। इस बीच नहर के सुनसान रास्ते पर अकेला पाकर एक बाइक सवार चार शोहदे छात्राओं को रोककर छेड़खानी का प्रयास करने लगे। जब छात्राएं चिल्लाते हुए भागी तो वे बाइक रोककर दौड़ाने छात्राओं के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो मनबढ़ अपना बाइक लेकर फरार हो गये।
News Flash 05 अक्टूबर 2024
दिल्ली पुलिस ने बॉलीवुड स्टार रिया चक्रवर्ती को भेजा समन, हाईबॉक्स स्कैम से जुड़ा है मामला
- 2:47 PMIDF का दावा- दक्षिणी लेबनान में 400 से अधिक हिज़बुल्लाह ऑपरेटिव मारे गए
- 2:41 PMसाउथ स्टार नागार्जुन अक्किनेनी के खिलाफ भूमि अतिक्रमण मामले में शिकायत दर्ज
- 2:21 PMमनी लॉन्ड्रिंग मामले मे दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर राऊज एवेन्यू कोर्ट ने फैसला सुरक्षित किया
- 2:01 PMइंडिगो एयरलाइंस में सिस्टम आउटेज, बुकिंग व चेक-इन प्रणाली में लग रहा काफी टाइम
- 1:57 PMहरियाणा में तेज मतदान, दोपहर 1 बजे तक 36.69% पड़े वोट
- 1:10 PMCM योगी ने की अमेठी हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मुलाकात
- 12:08 PMहरियाणा में सुबह 11 बजे तक कुल 18.1 प्रतिशत मतदान हुआ
- 11:22 AMगुजरात के वडोदरा और राजकोट एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी
- 10:36 AMपटना: JDU राज्य कार्यकारिणी की बैठक से पहले नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की उठी मांग
- 9:48 AMसावरकर मानहानि मामले में पुणे कोर्ट ने राहुल गांधी को 23 अक्टूबर के लिए भेजा समन
- 9:23 AMकांग्रेस के पास न नीति है या नीयतः सीएम नायब सिंह सैनी
- 9:13 AMकुपवाड़ा के गुगलधार में चल रहे एनकाउंटर में भारतीय सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर
- 8:49 AMदिल्ली के फाइव स्टार होटल में महिला के साथ दुष्कर्म, एक साल पुराने मामले में 3 अक्टूबर को हुई FIR
- 8:47 AMहरियाणा के लोग बड़ी संख्या में अपने घरों से निकलें और कांग्रेस को वोट करेंः राहुल गांधी
- 8:21 AMबारामुला के संगरी में NIA की छापेमारी, आतंकी गतिविधियों को लेकर हो रही कार्रवाई
- 7:57 AMआपका एक वोट हरियाणा को खर्ची-पर्ची राज और भ्रष्टाचार से मुक्त करेगाः अमित शाह
- 7:00 AMहरियाणा में वोटिंग शुरू, आज सभी 90 सीटों पर 20 हजार से ज्यादा पोलिंग बूथ पर डाले जा रहे वोट
- 6:30 AMUP: अमेठी हत्याकांड का आरोपी चंदन वर्मा पुलिस एनकाउंटर में घायल, पैर में लगी गोली
- 6:00 AMहरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर आज चुनाव, EVM में कैद होगी 1031 उम्मीदारों की किस्मत
- 4:49 AMपाकिस्तान दौरे के बीच भारत में बैन किया गया जाकिर नाइक का X अकाउंट
- 4:03 AMमुंबई: लोकल ट्रेनों के लिए 5 अक्टूबर से लागू होगी नई रेल समय सारिणी
- 3:29 AMआज महाराष्ट्र के दौरे पर जाएंगे राहुल गांधी, कोल्हापुर में नागरिक समाज के सदस्यों से करेंगे बातचीत
- 1:59 AMनवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 5 अक्टूबर को होगी ट्रायल लैंडिंग, PM मोदी हो सकते हैं शामिल
- 12:35 AMबिहार: आज पटना में होगी जेडीयू की राज्य कार्यकारिणी की बैठक
- 12:02 AMपूरे परिवार की हत्या के बाद चंदन ने खुद को भी गोली मारने की कोशिश की- अमेठी केस पर पुलिस
- 12:02 AMअमेठी: परिवार के मर्डर पर पुलिस कुछ देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी
- 12:02 AMदिल्ली: नारायणा के जिस कार शोरूम पर हुई थी फायरिंग, वहां फिर मिला धमकी भरा लेटर
01:59 PM, 05-Oct-2024
Lakhimpur Kheri: धौरहरा की एसडीएम बनीं छात्रा अनन्या, खुशबू ने भी अफसर बनकर सुनी लोगों की शिकायतें
मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्राओं को दी गई जिम्मेदारी
01:58 PM, 05-Oct-2024
Akhara Parishad : अखाड़ा परिषद की बैठक में अफसरों पर भड़के संत, बोले- अधिकारी बेलगाम, सीएम की भी नहीं सुन रहे
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की दारागंज स्थित पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी में चल रही बैठक में दूसरे दिन सांधु-संतों के निशाने पर जिले के अफसर रहे। संतों ने कहा कि अधिकारी बेलगाम हो गए हैं। वह सीएम योगी की भी नहीं सुन रहे हैं। परिषद की बैठक में अखाड़ा परिषद के बड़े संतों को भारत रत्न देने की मांग की गई।
01:56 PM, 05-Oct-2024
डिजिटल अरेस्ट: क्या है ये बला, जिससे आगरा की शिक्षिका की हुई मौत, बरेली में हो चुकी है 32 लाख की ठगी
Bareilly News: साइबर अपराधी डिजिटल अरेस्ट कर लोगों को धमकाकर उनसे वसूली कर रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में आगरा की शिक्षिका की मौत हो गई थी। बरेली जिले में भी साइबर अपराधी डिजिटल अरेस्ट कर लाखों रुपये की ठगी कर चुके हैं।
01:46 PM, 05-Oct-2024
भारतीय प्रधान संगन का कलेक्ट्रेच परिसर में धरना, आंदोलन की दी चेतावनी
भारतीय प्रधान संगन का कलेक्ट्रेच परिसर में धरना, आंदोलन की दी चेतावनी
01:45 PM, 05-Oct-2024
हत्या या हादसा: उत्तराखंड डिपो के चालक की मौत की गुत्थी उलझी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आया यह
रास्ते में रोडवेज बस एक ढाबे पर रुकी, जहां उन्होंने पानी व कोल्ड ड्रिंक पी। बस चलने के थोड़ी ही देर बाद अलीगढ़ आने पर उत्तराखंड रोडवेज डिपो के चालक सकलेन सिकंदर की तबीयत बिगड़ गई, वे बेहोश हो गए। उन्हें मलखान सिंह जिला अस्पताल की इमरजेंसी में लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने सकलेन सिकंदर को मृत घोषित कर दिया।
News Flash 04 अक्टूबर 2024
पूरे परिवार की हत्या के बाद चंदन ने खुद को भी गोली मारने की कोशिश की- अमेठी केस पर पुलिस
- 10:38 PMअमेठी: परिवार के मर्डर पर पुलिस कुछ देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी
- 10:19 PMदिल्ली: नारायणा के जिस कार शोरूम पर हुई थी फायरिंग, वहां फिर मिला धमकी भरा लेटर
- 9:32 PMनक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन्स में आएगी तेजी, गृहमंत्री अमित शाह ने 7 अक्टूबर को बुलाई बड़ी बैठक
- 8:15 PMईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची लेबनान की अपनी मौजूदा यात्रा के बाद सीरिया जाएंगे
- 7:24 PMछत्तीसगढ़: बस्तर में बड़ा एनकाउंटर, 30 नक्सली ढेर, AK-47 समेत कई हथियार बरामद
- 7:10 PMपूर्व क्रिकेटर सलिल अंकोला की मां का पुणे में निधन
- 6:08 PMसावरकर मानहानि केस: राहुल गांधी को पुणे कोर्ट का समन, 23 अक्टूबर को पेश होने का आदेश
- 5:22 PMमहाराष्ट्र में ऐतिहासिक संरचनाओं को नुकसान पहुंचाने पर दो साल की होगी जेल- कैबिनेट बैठक में हुआ फैसला
- 4:40 PMगुरुग्राम: निर्माणाधीन इमारत के वॉटर टैंक में उतरे तीन मजदूरों की दम घुटने से मौत
- 4:20 PMSCO शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए पाकिस्तान जाएंगे एस जयशंकर
- 3:48 PMईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई के भाषण खत्म होते ही लेबनान ने उत्तरी इजरायल की ओर दागे रॉकेट
- 3:42 PMबेंगलुरु के तीन कॉलेजों को मिला बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल
- 2:53 PMहिज्बुल्लाह ने हसन नसरल्लाह को गुप्त स्थान पर दफनाया, इजरायल के डर से नहीं निकाला जनाजा
- 2:34 PMअयातुल्ला अली खामेनेई की इजरायल को चेतावनी, कहा- जरूरत पड़ी तो फिर करेंगे हमला
- 2:18 PMदुश्मन ने फिलिस्तीन-लेबनान में मुस्लिमों पर हमले किए, ईरान ने मिसाइल से जवाब दिया: अयातुल्ला खामेनेई
- 2:02 PMईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने मुसलमानों से की एकजुट रहने की अपील
- 2:01 PMतेहरान की ग्रैंड मस्जिद में बोले अयातुल्ला अली खामेनेई- अल्लाह के रास्ते से न हटें
- 1:59 PMकश्मीर के कई शिया बहुल इलाकों में शुक्रवार की नमाज के बाद हुए इजराइल विरोधी प्रदर्शन
- 1:51 PMअगर एलजी एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी के अध्यक्ष का चुनाव कराएंगे तो हम इसे गंभीरता से लेंगे: SC
- 1:07 PMफिल्म अभिनेता गोविंदा हॉस्पिटल से डिस्चार्ज, पैर में गोली लगने से हुए थे घायल
- 12:24 PMतिरुचिरापल्ली में कई स्कूलों को ईमेल से मिली बम की धमकी, पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन
- 12:04 PMएयर इंडिया एक्सप्रेस की तिरुवनंतपुरम-मस्कट फ्लाइट में उठा धुआं, यात्रियों को नीचे उतारा गया
- 12:03 PMचेन्नई में मनाया जाएगा इस बार का एयरफोर्स डे, फ्लाईपास्ट में दिखेगा 72 विमानों का प्रदर्शन
- 11:49 AMअमेठी सामूहिक हत्याकांड मामले के पीड़ित परिवार से सांसद राहुल गांधी ने फ़ोन पर की बात
- 11:12 AMतिरुपति लड्डू मामले की जांच के लिए SC ने नई SIT का किया गठन
- 10:48 AMतिरुपति लड्डू मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू
- 10:05 AMअरविंद केजरीवाल आज खाली करेंगे CM आवास, AAP सांसद के सरकारी बंगले में होंगे शिफ्ट
- 9:26 AMपुणे में दोस्तों के साथ घूमने गई लड़की के साथ गैंगरेप की घटना
- 9:07 AMमहाराष्ट्र के मंत्री संजय राठौड़ की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, एयरबैग खुलने से बाल-बाल बचे
- 8:55 AMबिहार में बीजेपी MLA ने दूर्गा पूजा पंडाल में बांटी तलवार-रामायण, बोले- शास्त्र के साथ शस्त्र भी जरूरी
- 8:44 AMअमेठी हत्याकांड: पीड़ित के पिता बोले- किसने हमारे बच्चों को मारा, हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं
- 8:00 AMप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर को जारी करेंगे किसान सम्मान योजना की 18वीं किस्त
- 7:54 AMमायावती ने अमेठी हत्याकांड पर जताया शोक, सरकार से की दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग
- 7:36 AMतिरुपति मंदिर लड्डू विवाद से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज अहम सुनवाई
- 7:17 AMलेबनान: नसरल्लाह के उत्तराधिकारी माने जा रहे हाशिम सफीद्दीन के इजरायली हमले में मारे जाने का दावा
- 7:10 AMलेबनान: इजरायली सेना ने हिज्बुल्लाह के यूसुफ अनीसी को किया ढेर, गाइडेड मिसाइल यूनिट का था मेंबर
- 7:10 AMमहाराष्ट्र: कोल्हापुर में आज शिवाजी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे राहुल गांधी
- 5:23 AMUP: मिर्जापुर में ट्रक-ट्रैक्टर भिड़ंत से हादसा, 10 की मौत, 3 घायल
- 5:07 AMदिल्ली: कौटिल्य इकोनॉमिक कॉन्क्लेव में आज हिस्सा लेंगे पीएम मोदी
- 3:49 AMकोलकाता रेप-मर्डर मामला: RG कर हॉस्पिटल के पूर्व प्रिंसपल की बढ़ सकती है हिरासत
- 2:22 AMतिरुपति लड्डू विवाद पर आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
- 12:49 AMमहाराष्ट्र: कोल्हापुर में आज शिवाजी प्रतिमा का अनावरण करेंगे राहुल गांधी
- 12:28 AMदिल्ली: कौटिल्य इकोनॉमिक कॉन्क्लेव में आज हिस्सा लेंगे पीएम मोदी
- 12:02 AMदिल्ली-मुंबई रेल रूट पर हादसा, ट्रेन पटरी से उतरी
- 12:01 AMलखनऊ: हादसे में पति-पत्नी की मौत, सड़क पार करते वक्त वाहन ने मारी टक्कर
- 12:01 AM5600 करोड़ के ड्रग्स केस में 5वीं गिरफ्तारी, जितेंद्र पाल सिंह अमृतसर एयरपोर्ट से अरेस्ट