🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇵🇾 सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें 07–Oct–2024–सोमवार 🌍🌍🌍🌍🌍🌍 गुड मॉर्निंग,खास आपके लिए,
🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺
Aftab Khan, Human Rights Media Council, AMMP 24 News Live tv, Date 07 Oct 2024
https://ammp24newslivetv.com/?p=9662
🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬
AMMP 24 News Live TV
🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺
UP: जिस महिला की हत्या और अपहरण का गोंडा में दर्ज है केस, वो इतने साल बाद लखनऊ में प्रेमी के साथ जिंदा मिली
Mon, 07 Oct 2024 07:30 AM
गोंडा में महिला की हत्या और अपहरण का केस दर्ज है। महिला लखनऊ में अपने प्रेमी के साथ मिली। ससुराल वालों पर दहेज हत्या का केस दर्ज है। हाईकोर्ट ने रिपोर्ट मांगी तो पुलिस महिला को तलाश कर लाई।
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। गोंडा नगर कोतवाली में जिस विवाहिता की हत्या और अपहरण का केस दर्ज था वह करीब साढ़े तीन वर्ष बाद लखनऊ में प्रेमी संग मिली। हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने कार्रवाई की रिपोर्ट पुलिस से तलब की तो विवाहिता बरामद हो गई।
नगर कोतवाली पुलिस के अनुसार, 24 वर्षीय कविता देवी की शादी 17 नवंबर 2017 को ददुआ बाजार निवासी विनय कुमार से हुई थी। शादी के चार साल तक सब ठीक चलता रहा, लेकिन पांच मई 2021 को कविता अचानक घर से लापता हो गई।
विज्ञापन
मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगा दिया। छह महीने बाद पति विनय ने भी कविता के अपहरण का मामला दर्ज कराया। बाद में दोनों पक्ष हाईकोर्ट पहुंच गए।
कोर्ट ने मामले में अब तक की पुलिस कार्रवाई का एसपी से ब्योरा तलब कर लिया। एसपी विनीत की निगरानी में एसओजी व नगर कोतवाली पुलिस ने कविता को लखनऊ में प्रेमी सत्यनारायण गुप्ता के घर से बरामद कर लिया।
प्रेमी संग पहले अयोध्या फिर लखनऊ पहुंची
नगर कोतवाल मनोज कुमार पाठक ने बताया कि कविता लखनऊ में सत्यनारायण गुप्ता के साथ रह रही थी। सत्यनारायण की गोंडा के दुर्जनपुर बाजार में दुकान थी। कविता के घर उसका आना-जाना था।
दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं। कविता ससुराल से जाने के बाद सत्यनारायण के साथ एक साल तक अयोध्या में रही। फिर दोनों लखनऊ चले गए। सोमवार को कविता को सीजेएम कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां उसका बयान होगा।
बरेली धमाके में सातवीं मौत:
बरेली धमाके में सातवीं मौत: फातिमा ने दिल्ली में दम तोड़ा, आतिशबाज दामाद को पनाह देने में पूरा परिवार तबाह
Mon, 07 Oct 2024 10:26 AM
बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र के गांव कल्याणपुर में हुए विस्फोट में सातवीं मौत फातिमा की हुई है। उसने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया। उसकी जेठानी, देवरानी और भाभी समेत परिवार की पांच महिलाओं की इस हादसे में मौत हो चुकी है।
दो अक्तूबर को गांव निवासी रहमान शाह के घर आतिशबाजी बनाने का काम चोरी छिपे किया जा रहा था। शाम को वहां जोरदार धमाका हो गया था। इससे रहमान शाह के घर समेत पांच घर जमींदोज हो गए थे। विज्ञापन
रहमान शाह के बेटे वाहिद की पत्नी तबस्सुम व तबस्सुम के दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई थी। पड़ोसी रुखसार की पत्नी रुखसाना भी मलबे में दबकर मर गई थीं। दो महिलाओं के शवों की पहचान सिरौली निवासी सितारा व नीना उर्फ निकहत के रूप में अस्पताल में हुई थी।
ग्राम प्रधान ने दी पुलिस को सूचना
इनमें सितारा रहमान शाह की बेटी फातिमा की जेठानी व निकहत देवरानी थीं। फातिमा गंभीर रूप से घायल हुई थीं। फातिमा को जिला अस्पताल से गंभीर हालत में पहले लखनऊ पीजीआई व बाद में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया। रविवार को फातिमा ने भी दम तोड़ दिया। ग्राम प्रधान राशे खां के जरिये इसकी जानकारी सिरौली थाना प्रभारी प्रयागराज सिंह को भी मिली।
सदमे से नहीं उबर पा रहा रहमान का परिवार
रहमान शाह के पास मामूली जमीन है। दामाद नासिर के परिवार को पनाह देने के चक्कर में इस परिवार को बड़ा झटका लगा है। रहमान शाह का घर नष्ट हो गया। रहमान की पुत्रवधू, दो पोते और बेटी की मौत हो गई। बेटी की देवरानी-जेठानी भी मर गईं। रहमान खुद व उसके दामाद जेल पहुंच गए। 25 हजार के इनामी बेटे वाहिद को पुलिस तलाश रही है।
पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
कल्याणपुर गांव में धमाके के चार आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए। इनके समेत पांच आरोपियों पर एसएसपी ने शनिवार रात 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पकड़े गए आरोपियों के पास से एक बोरा पटाखे भी बरामद किए हैं। आरोपी वाहिद अब भी फरार है।
Bahraich News: भेड़िये को ग्रामीणों ने पीटकर मार डाला
महसी तहसील के रामगांव थाना क्षेत्र के तमाचपुर गांव की घटना
– तीन वर्षीय मासूम पर हमले का किया प्रयास
– बकरी को दबोच कर भागते समय दो गांवों के ग्रामीणों ने घेरकर मारा
Mon, 07 Oct 2024 12:20 AM
बहराइच। महसी तहसील के ग्राम पंचायत तमाचपुर के मजरा इमामखांपुरवा में शनिवार की देर रात भेड़िये ने मां के साथ सो रहे मासूम नियाज (3) पर हमले का प्रयास किया। लेकिन मच्छरदानी लगी होने से वह विफल रहा। इसी दौरान नियाज की मां जग गई और शोर मचाने लगी। जिसके बाद भेड़िया बकरी को दबोच कर भागने लगा। इस दौरान शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने भेड़िये को पीट-पीट कर मार डाला। डीएफओ ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
मासूम नियाज के चाचा आरिफ ने बताया कि भाभी व भतीजा मच्छरदानी के अंदर सो रहे थे। जिससे भेड़िया ने जब हमला किया तो वह नियाज को छू नहीं पाया भाभी जाग गईं। वह शोर मचाने लगीं, जिससे सभी जाग गए और काफी संख्या में ग्रामीण भी लाठी-डंडों से लैस होकर पहुंच गए। ग्रामीणों ने बताया कि इस दौरान भेड़िया गांव में बंधी बकरी को दबोच कर खेतों की ओर भागने लगा। भेड़िया का शोर सुन तमाचपुर के ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए। दोनों गांवों के ग्रामीणों ने भेड़िये को घेर लिया और पीट-पीटकर उसे मार डाला।
मादा थी मारी गई भेड़िया
भेड़िये की मौत की जानकारी होने पर डीएफओ अजीत प्रताप समेत वन विभाग के अधिकारी व पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच की। डीएफओ अजीत प्रताप सिंह ने बताया की घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। भेड़िये के शरीर पर चोट के निशान हैं और मुंह से खून निकल रहा था। पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई के लिए शव को रेंज कार्यालय पहुंचाया गया है। मारी गई भेड़िया मादा थी। मामले में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है
Amroha News: डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा धनौरा सीएचसी, अव्यवस्थाएं भी हावी
Mon, 07 Oct 2024 05:38 AM
मंडी धनौरा (अमरोहा)।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनौरा चिकित्सकों की कमी से जूझ रहा है। यहां एक भी विशेषज्ञ चिकित्सक तैनात नहीं है। इसके चलते मरीजों और उनके तीमारदारों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। गंभीर और हादसे में घायल मरीजों को यहां से रेफर ही किया जाता है। वहीं, सीएचसी में अव्यस्थाएं भी हावी है।
ओपीडी में रोगियों की संख्या में मुरादाबाद मंडल में पहला स्थान रखने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनौरा में अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। सरकारी अस्पताल चिकित्सकों की कमी से जूझ रहा है। डॉक्टरों के नहीं होने की वजह से यहां सिर्फ सर्दी, जुकाम, खांसी और बुखार के ही रोगी उपचार के लिए आते हैं। हालांकि, ओपीडी में काफी संख्या में रोगी यहां आते हैं। नगर की करीब 40 हजार की आबादी और करीब तीन दर्जन से अधिक गांवों के लोग उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आते हैं
कुछ समय पहले तक यहां हड्डी रोग विशेषज्ञ की भी तैनाती थी, लेकिन अब उनको जिला अस्पताल बुला लिया गया। इसके अलावा पदों के सापेक्ष डॉक्टर और अन्य स्टाफ की कमी है। अस्पताल में एक भी विशेषज्ञ चिकित्सक की तैनात नहीं है। वर्तमान में चिकित्साधीक्षक डॉ. सतीश भास्कर, चिकित्साधिकारी डॉ. अमोल सिंह, डॉ. मनदीप कुमार, डॉ. पूर्णिमा शर्मा, डॉ. रामजी वर्मा की तैनाती है।
दंत रोग विशेषज्ञ तो है पर जिला अस्पताल में अटैच
सीएचसी पर सरकार ने दंत रोग विशेषज्ञ की पोस्टिंग तो की है, लेकिन डेंटल चेयर नहीं होने की वजह से उनको जिला अस्पताल में अटैच किया गया है। सीएचसी अधीक्षक का कहना है कि वह हफ्ते में तीन दिन जिला अस्पताल में रहती है और तीन दिन सीएचसी पर। यह दीगर बात है कि उनको कभी कभार ही यहां देखा गया है। दंत रोग विशेषज्ञ की तैनाती होने के बावजूद रोगियों को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है।
20 साल पुरानी मशीन से होते हैं एक्सरे
साल 2005 में तत्कालीन सांसद हरीश नागपाल के कोटे से लगाई गई एक्सरे मशीन से ही सरकारी अस्पताल में काम चलाया जा रहा है। एक्सरे मशीन इतनी पुरानी हो गई है कि अब उससे रोगियों का एक्सरे करना बेहद कठिन काम है। आजकल डिजिटल एक्सरे मशीन से काम लिया जाता है। सीएचसी पर पहले रोजाना 60-65 एक्सरे होते थे। अब मुश्किल से 20 एक्सरे भी नहीं हो पाते हैं। एक्सरे की क्वालिटी अच्छी नहीं होने के कारण रोगी निजी एक्सरे क्लीनिक की सेवाएं ले रहे हैं।
– नई एक्सरे मशीन और विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती के लिए सीएमओ को लिखा गया है। अस्पताल में रोजाना करीब 250-300 रोगी आ रहे हैं। रोगियों के लिए पर्याप्त दवाएं व जांच की सुविधा है। – डॉ. सतीश भास्कर, सीएचसी अधीक्षक, धनौरा
Amroha News: दूसरे के प्लाट का बैनामा कराकर हड़पे दो लाख
Mon, 07 Oct 2024 05:18 AM
अमरोहा। आरोपियों ने दूसरे का प्लाट दिखाकर पीड़िता के पक्ष बैनामा करा दिया। प्लाट का बाउंडरी भी करा दी। जब पीड़िता प्लाट देखने पहुंची तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। जानकारी में पता चला कि यह प्लाट किसी अन्य व्यक्ति का है। उसने इस मामले में डीआईजी से शिकायत की। पुलिस ने इस मामले में दो नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
यह मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लकड़ा का है। मोहल्ला कोट निवासी शाह फसल की पत्नी हिना इस समय जनपद मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र के मोहल्ला मीना बाजार जयंती में रहती है। विवाहिता ने मोहल्ला लकड़ा में छह दिसंबर 2019 को कोतवाली डिडौली क्षेत्र के गांव असगरीपुर के जाने आलम से दो लाख रुपये में खरीदा था। उसने प्लाट खरीदकर उसकी बाउंड्री करा दी। इस प्लाट को संभल के मोहल्ला कोट जामा मस्जिद निवासी सलामातुल्ला ने अपना बताया था।
विज्ञापनजाने आलम के कहने पर सलामातुल्ला ने ही हिना के पक्ष में बैनामा कराया था। पति की मौत के कारण प्लाट देखने नहीं जा सकी थी। बाद में वह प्लाट पर गई तो कुछ लोगों ने बताया कि यहां पर उनका कोई प्लाट नहीं है। फर्जी तरीके से आरोपियाें ने उसे बैनामा कराकर दो लाख रुपये ठग लिए हैं। आरोप है कि 23 मई को हिना फिर से प्लाट पर गई तो वहां मौजूद जाने आलम, सलामातुल्ला व उनके अज्ञात साथियों ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने इस मामले की शिकायत डीआईजी से की। डीआईजी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने दो नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीओ सदर अरुण कुमार ने बताया कि इस मामले में आरोरियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है
Mirjapur News: जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुआ।
Sun, 06 Oct 2024 07:11 PM
रानी बाग मोहल्ला टटहाई रोड तेलियागंज जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय कैंप कार्यालय पर मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुआ बैठक में जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन के ब्लॉक तहसील और जनपद के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे
मिर्जापुर रानी बाग मोहल्ला टटहाई रोड तेलियागंज जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय कैंप कार्यालय पर मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुआ बैठक में जय हिंद मानवाधिकार एसोसिएशन के ब्लॉक तहसील और जनपद के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे हर महीने की तरह इस बार भी बीते महीने में क्या-क्या कार्य संगठन के पदाधिकारी द्वारा किया गया और जो महीना सुरू है इस महीना में संगठन के पदाधिकारी की क्या-क्या कार्य करनी है इस विषय पर चर्चा किया गया साथ ही साथ आगामी 10 दिसंबर विश्व मानवाधिकार दिवस के विषय पर भी चर्चा किया गया बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज अहमद ने किया बैठक का संचालन युवा जिला सचिव शोएब अंसारी द्वारा किया गया बैठक का देख रेख युवा नगर अध्यक्ष आकाश जायसवाल द्वारा किया गया बैठक में राष्ट्रीय प्रवक्ता विधि सिंह द्वारा संगठन की मजबूती को बोल देते हुए सभी पदाधिकारी को एक होकर ब्लॉक तहसील जनपद की समस्याओं को सभी साथी मिलकर एकजुट होकर लोगों की समस्याओं को दूर करने की कोशिश करें आपस में भाईचारा कायम रखें जिससे संगठन की एक अच्छी पहचान समाज में संगठन के रूप में बरकरार रहे और पूर्वांचल सचिव वकील अहमद द्वारा लोगों को आश्वासन दिया गया आप लोग को किसी भी समस्याओं का सामना करना पड़े तो हम आप लोग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने की कार्य करेंगे और शासन प्रशासन से पीड़ित को न्याय गरीबों को सरकार की योजनाएं दिलाने का काम हम सभी साथी मिलकर करेंगे मंडल मीडिया प्रभारी तौसीफ अहमद द्वारा सभी पदाधिकारी को दिशा निर्देशित किया गया कि आप लोग अपने-अपने क्षेत्र में जो भी समस्याएं हैं उन सब समस्याओं को सोशल मीडिया की प्लेटफार्म के माध्यम से सरकार को शासन प्रशासन को अवगत कराने के लिए हम पूरी तरीके से आपके साथ हैं जिला अध्यक्ष द्वारा बताया गया जनपद की सभी साथियों को साथ लेकर चलने का कार्य करते रहेंगे और आगे भी संगठन को मजबूत बनाएंगे कार्यक्रम में उपस्थित फिरोज अहमद विधि सिंह मोहम्मद तौसीफ सारिका दुबे सावित्री देवी मन्नू लाल पंचम संदीप कुमार आलोक कुमार विकास कनौजिया आकाश जायसवाल मुकेश केसरी इम्तियाज अहमद संदीप शर्मा राय मंगल राजू यादव शोएब अंसारी अली अहमद वारसी वकील अहमद संजय उमर धीरज अग्रवाल शमीम अहमद अवधेश कुमार मौर्य तमाम पदाधिकारीगढ़ उपस्थित रहे
हर राज्य व जिला से ताजा खबरें पाने व भेजने के लिए संपर्क, 9792506246
हमारे चैनल को यूट्यूब पर देखने के लिए गूगल पर टाइप करें, AMMP 24 News live tv
Aftab Khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv
मजलूम की आवाज़
ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें 07 सितम्बर के मुख्य और ताजा समाचार –AMMP 24 News live tv
07 Oct-2024
खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें
Mon, 07 Oct 2024 05:04 PM
Lucknow: यूपी विधानभवन के सामने युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास, लेन-देन को लेकर था विवाद
लखनऊ विधानभवन के सामने एक युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया। हालांकि, पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी से उसे बचा लिया गया।
Mon, 07 Oct 2024 05:05 PM
Shahjahanpur News: ढाई महीने से लापता युवक का कंकाल खेत में मिला, नाराज परिजनों ने थाना घेरा, हंगामा
शाहजहांपुर के थाना तिलहर क्षेत्र में एक युवक ढाई महीने लापता हो गया था। उसका कंकाल खेत में मिला है। कंकाल मिलने के बाद मृतक के परिजनों ने थाने का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया।
01:57 PM, 07-Oct-2024
Gonda News : पटाखे बनाते समय विस्फोट, पांच की हालत गंभीर, गांव में धमाकों से अफरातफरी
गोंडा जिले में तरबगंज थाना क्षेत्र के बेलसर गांव में पटाखा बनाते समय विस्फोट हो गया। हादसे में पांच लोग झुलस गये हैं।
02:20 PM, 07-Oct-2024
Sonbhadra: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत, समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव सिंह गोंड ने ली जानकारी
सोनभद्र के चोपन थाना अन्तर्गत वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार युवक बाइक से चोपन की ओर जा रहा था तभी अचानक सड़क किनारे रखे ड्रम से टकरा गया और अनियंत्रित होकर गिर पड़ा। उसी दौरान पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई।
02:20 PM, 07-Oct-2024
Kanpur: निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में वायरल, शरीर व जोड़ों में दर्द के रोगी आए
Kanpur News: अमर उजाला और टाटा एआईजी हेल्थ इंश्योरेंस की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
02:17 PM, 07-Oct-2024
Basti News: चाची- भतीजे का कमरे में मिला शव, जहर खाकर सुसाइड का संदेह- परिजनों ने मौत पर साधी चुप्पी
पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र के कडर गांव में चाची और भतीजे का एक ही कमरे में शव मिला।
02:11 PM, 07-Oct-2024
Shamli: मामूली बात को लेकर दो पक्षों में संघर्ष, चले धारदार हथियार, तीन लोग हुए घायल
उत्तर प्रदेश के शामली जनपद में रविवार रात दो पक्षों में जमकर संघर्ष हुआ। संघर्ष के दाैरान धारदार हथियार भी चले। दोनों पक्षों के तीन लोग घायल हुए हैं।
01:55 PM, 07-Oct-2024
Ramlila in Aligarh: रामलीला में 7 अक्टूबर के कार्यक्रम
अलीगढ़ की श्रीरामलीला गौशाला कमेटी द्वारा शहर के अचल ताल स्थित रामलीला ग्राउंड पर 104वां श्री रामलीला महोत्सव 2024 का आयोजन किया जा रहा है। रामलीला मंचन 26 सितंबर से 14 अक्टूबर तक है। रामलीला में आज के यह हैं कार्यक्रम..
01:52 PM, 07-Oct-2024
वाराणसी में छात्रसंघ बहाली को लेकर युवा नेताओं के तेवर तल्ख, यूपी कालेज में छात्रों का प्रदर्शन, मार्च निकालकर दी चेतावनी, दशहरे बाद करेंगे उग्र विरोध
वाराणसी में छात्रसंघ बहाली को लेकर युवा नेताओं के तेवर तल्ख, यूपी कालेज में छात्रों का प्रदर्शन, मार्च निकालकर दी चेतावनी, दशहरे बाद करेंगे उग्र विरोध
01:48 PM, 07-Oct-2024
Kanpur: नए साल से पहले जैसे चल सकती हैं कानपुर-लखनऊ मेमू
नए साल से पहले की तरह कानपुर से लखनऊ और लखनऊ से कानपुर के बीच कई मेमू चल सकती हैं। प्रयागराज और लखनऊ मंडल के बीच बातचीत चल रही है। सेंट्रल स्टेशन से प्रयागराज मंडल को पहले ही प्रस्ताव भेजा जा चुका है।
01:40 PM, 07-Oct-2024
अचानक की गिर गई दीवार, गिरा पोल- घरों में उतरा करंट- बचा बड़ा हादसा
अचानक की गिर गई दीवार, गिरा पोल- घरों में उतरा करंट- बचा बड़ा हादसा
01:39 PM, 07-Oct-2024
सहारनपुर बवाल: शेखपुरा कदीम में तनावपूर्ण शांति, DM-SSP ने लिया जायजा, गांव में बंद रहीं दुकानें
सहारनपुर शहर से सटे गांव शेखपुरा कदीम में हुए बवाल के बाद तनावपूर्ण शांति है। जिलाधिकारी मनीष बंसल और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने पुलिस फोर्स के साथ गांव का जायजा लिया।
01:32 PM, 07-Oct-2024
काशी विद्यापीठ: तीन विभागों में नैक टीम का निरीक्षण, दो घंटे से सात सदस्य कर रहे मूल्यांकन
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सोमवार को नैक टीम पहुंची। सात सदस्यीय टीम ने विद्यापीठ परिसर में निरीक्षण प्रक्रिया शुरू किया। यहां पर तीन विभागों की जांच की जा रही है।
01:32 PM, 07-Oct-2024
UP News: रामलीला मंचन के दौरान सिपाही ने सरेआम युवक को जड़ा थप्पड़, बर्दाश्त न कर सका; छोड़ गया दुनिया
रामलीला मंचन के दौरान सिपाही ने सरेआम युवक को थप्पड़ जड़ दिया। आहत युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
01:28 PM, 07-Oct-2024
बलिया में कथित प्रेमी द्वारा प्रेमिका को छत से धक्का देने का मामला, जांच में जुटी पुलिस
बलिया में कथित प्रेमी द्वारा प्रेमिका को छत से धक्का देने का मामला, जांच में जुटी पुलिस
01:28 PM, 07-Oct-2024
UP: खाकी में महिला शक्ति…देश की दूसरी महिला आईपीएस को मिला था यूपी काडर, उत्तराखंड की बनी थीं डीजीपी
खाकी में महिला शक्ति हर अभियान पूरा कर रहीं हैं। देश की दूसरी महिला आईपीएस को यूपी काडर मिला था। वो उत्तराखंड की डीजीपी बनी थीं। पहली बार कमिश्नरेट में महिला कमिश्नर बनीं। इसके साथ ही जिलों की कप्तानी संभालने में भी अब महिलाएं आगे हैं।
01:25 PM, 07-Oct-2024
Fatehpur: शिक्षक से साइबर ठगी में रिटायर्ड दरोगा की पुत्री दिल्ली से गिरफ्तार
सहायक अध्यापक के बैंक खाते से जारी कराए चेक से 2.43 लाख रुपये उड़ाने के मामले में सेवानिवृत्त दरोगा की फरार पुत्री को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसका एक साथी पहले पकड़ा जा चुका है।
01:24 PM, 07-Oct-2024
UP News: ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, दो की मौके पर मौत… तीसरे की हालत नाजुक; हाईवे जाम करने की कोशिश
मथुरा में ट्रक ने बाइक सवारों को रौंद दिया। दो की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीसरे की हालत नाजुक है। ग्रामीणों ने हाईवे जाम करने की कोशिश की।
01:23 PM, 07-Oct-2024
Varanasi Weather: चार साल में दूसरी बार अक्तूबर में पारा 33 डिग्री सेल्सियस के पार, गर्मी से बेचैन हो रहे लोग
Varanasi Weather Update: वाराणसी जिले में चार साल में दूसरी बार अक्तूबर में पारा 33 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा है। यही वजह है कि अक्तूबर के महीने में उमस भरी गर्मी और तीखी धूप से लोगों का हाल बेहाल है।
01:16 PM, 07-Oct-2024
मिर्जापुर में जिंदा सियार को निगल गया अजगर, वन विभाग की टीम ने पकड़ा, ग्रामीणों में दहशत
मिर्जापुर में जिंदा सियार को निगल गया अजगर, वन विभाग की टीम ने पकड़ा, ग्रामीणों में दहशत
01:14 PM, 07-Oct-2024
वीर चक्र विजेता सूबेदार राजवीर सिंह की प्रतिमा का ब्रिगेडियर ने किया अनावरण, उनके शौर्य को किया नमन
वीर चक्र विजेता सूबेदार राजवीर सिंह की प्रतिमा का ब्रिगेडियर ने किया अनावरण, उनके शौर्य को किया नमन
01:13 PM, 07-Oct-2024
अमेठी हत्याकांड में नया ट्विस्ट: पूनम और चंदन के रिश्ते से वाकिफ था सुनील, पत्नी की वजह से मारा गया; बड़ा दावा
अमेठी के शिवरतनगंज में शिक्षक व परिवार के तीन लोगों की हत्या का मामला दिल्ली तक पहुंच गया है। रविवार को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की टीम मृतक शिक्षक के घर सुदामापुर पहुंची।
01:08 PM, 07-Oct-2024
Ayodhya News : दुर्गा पूजा देखने जा रही थी महिला, तभी अचानक भेड़िया ने कर दिया हमला
महिला रविवार की रात तारावती अपने परिवार के साथ दुर्गा पूजा देखने जा रही थीं। तभी रास्ते में भेड़िया ने उन पर हमला कर दिया। भेड़िया के हमले में महिला के चेहरे पर चोट आई है।
01:06 PM, 07-Oct-2024
आजमगढ़ में अस्पताल के बाहर धरने पर बैठे तीमारदार, चिकित्सकों पर लगाया बदसलूकी का अरोप, मौके पर पहुंची पुलिस
आजमगढ़ में अस्पताल के बाहर धरने पर बैठे तीमारदार, चिकित्सकों पर लगाया बदसलूकी का अरोप, मौके पर पहुंची पुलिस
01:06 PM, 07-Oct-2024
छात्राओं से छेड़खानी के आरोपियों से पुलिस मुठभेड़, दो के पैर में लगी गोली
छात्राओं से छेड़खानी के आरोपियों से पुलिस मुठभेड़, दो के पैर में लगी गोली
01:05 PM, 07-Oct-2024
Moradabad: एक काॅल आई… कुछ देर बात हुई, चिकित्सा अधिकारी से खाते से 1.23 लाख हो गए पार
मुरादाबाद में साइबर ठगों ने चिकित्सा अधिकारी को झांसा देकर एक लाख से अधिक की नकदी उनके खाते से उड़ा ली। ठगी का एहसास होने पर पीड़िता ने पुलिस से संपर्क किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
01:05 PM, 07-Oct-2024
UP News: सुबह टहलने निकले युवक की गोली मारकर हत्या, सीना किया छलनी… खून से लथपथ लाश देख चीख उठे घरवाले
सुबह टहलने निकले युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। खून से लथपथ लाश देख घरवाले चीख उठे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
01:02 PM, 07-Oct-2024
Sultanpur News : द्वारपूजा के दौरान बारात में गए युवक की पीटकर हत्या, बचाने गए दोस्त को भी चाकू मारा
दोस्त की शादी में गए युवक की पीटकर हत्या करने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। उत्तम यादव रविवार की शाम दोस्त की शादी में शामिल होने लोटिया गांव में गया था। द्वारपूजा के दौरान डीजे पर डांस को लेकर कुछ कहासुनी हुई थी।
12:57 PM, 07-Oct-2024
मऊ में सोशल मीडिया की लड़ाई थाने तक आई, समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया एकाउंट की पोस्ट पर कैबिनेट मंत्री के भाई ने जताया रोष, थाने में दी तहरीर मुकदमा दर्ज
मऊ में सोशल मीडिया की लड़ाई थाने तक आई, समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया एकाउंट की पोस्ट पर कैबिनेट मंत्री के भाई ने जताया रोष, थाने में दी तहरीर मुकदमा दर्ज
12:52 PM, 07-Oct-2024
Budaun: सात वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश, लोगों में आक्रोश… बाजार बंद; दूसरे समुदाय का आरोपी गिरफ्तार
बदायूं के उसहैत कस्बा में मासूम बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश का मामला सामने आया है। घटना से कस्बे में आक्रोश फैल गया। लोगों ने बाजार बंदकर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
12:47 PM, 07-Oct-2024
Festival Special Train: 29 नवंबर तक चलेगी फेस्टिवल स्पेशल, दानापुर में दो मिनट रुकेगी जनशताब्दी
रेल यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने फेस्टिलव स्पेशल ट्रेन संचालन की तैयारी की है। त्योहार स्पेशल ट्रेन का संचालन 10 अक्तूबर से 29 नवंबर तक किया जाएगा।
12:40 PM, 07-Oct-2024
Mainpuri News: शराब पीने से रोकने पर युवक ने की आत्महत्या, खेत में पेड़ पर लटकता मिला शव
मैनपुरी में घरवालों ने शराब पीने से रोका तो युवक ने आत्महत्या कर ली। उसका शव उसी के खेत में पेड़ पर लटकता मिला।
12:35 PM, 07-Oct-2024
MBBS Student Death: मेडिकल कॉलेज में छात्र की मौत का रहस्य गहराया, सीसीटीवी खराब, कमरे में मिला ये सामान
मेडिकल कॉलेज के छात्र बोलने को नहीं तैयार, जिम्मेदार भी चुप
12:30 PM, 07-Oct-2024
Mirzapur Accident: ट्रक ने स्कॉर्पियों में मारी टक्कर, मची चीख-पुकार; हादसे में आठ बच्चों समेत 15 लोग घायल
घटना के बाद मौके पर चीख- पुकार मच गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
12:29 PM, 07-Oct-2024
विंध्य धाम में दर्शन पूजन के लिए उमड़ा भक्तों का सैलाब, भोर से ही दरबार में लगा तांता
विंध्य धाम में दर्शन पूजन के लिए उमड़ा भक्तों का सैलाब, भोर से ही दरबार में लगा तांता
12:23 PM, 07-Oct-2024
बागपत में एक दिन की जिलाधिकारी बनीं एलिश, अधिकारियों की लापरवाही पर जताई नाराजगी
बागपत में एक दिन की जिलाधिकारी बनीं एलिश, अधिकारियों की लापरवाही पर जताई नाराजगी
12:23 PM, 07-Oct-2024
बागपत में एक दिन की एसपी बनी छात्रा सुष्मा त्यागी, सुनी फरियादियों की समस्याएं
बागपत में एक दिन की एसपी बनी छात्रा सुष्मा त्यागी, सुनी फरियादियों की समस्याएं
12:19 PM, 07-Oct-2024
मिर्जापुर में दो की मौत, चार बीमार, उड़द की दाल का बरा खाने से हुई फूड प्वाइजनिंग
मिर्जापुर में दो की मौत, चार बीमार, उड़द की दाल का बरा खाने से हुई फूड प्वाइजनिंग
12:19 PM, 07-Oct-2024
बागपत में छात्रों का हंगामा, परीक्षा में बैठे फिर भी दर्शाया अनुपस्थित, काॅलेज प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप
बागपत में छात्रों का हंगामा, परीक्षा में बैठे फिर भी दर्शाया अनुपस्थित, काॅलेज प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप
12:18 PM, 07-Oct-2024
UP: वाराणसी में पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्शन, जाम हटाने में नाकाम रोडवेज चौकी के 22 सिपाही हटाए गए
वाराणसी में जाम की समस्या समाप्त करने के लिए उच्चाधिकारियों द्वारा हजार जतन किए जा रहे हैं, लेकिन इसमें कोई सुधार नहीं हो रहा है। इसी क्रम में जाम हटाने में नाकाम रोडवेज चौकी के 22 सिपाही हटाए गए हैं।
12:05 PM, 07-Oct-2024
Baghpat: परीक्षा में अनुपस्थित दर्शाने सहित अन्य मांगों को लेकर छात्रों का हंगामा, लगाए गंभीर आरोप
बड़ौत के दिगंबर जैन पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों ने परीक्षा में उपस्थित होने के बावजूद छात्रों को अनुपस्थित दर्शाने व अन्य समस्याओं को लेकर छात्रों ने हंगामा किया। वहीं काॅलेज प्रशासन पर कई गंभीर आरोप भी लगाए।
12:01 PM, 07-Oct-2024
UP: रोशनी से पता चलेगी कानों की बीमारी, आईआईटी ने तैयार किया कर्ण परीक्षक, अप्रैल तक बाजार में मिल सकती है
Kanpur News: मुंह परीक्षक, भू परीक्षक के बाद अब आईआईटी ने कर्ण परीक्षक तैयार किया है। डिवाइस अप्रैल तक बाजार में मिल सकती है।
12:00 PM, 07-Oct-2024
UP News: भागकर नहीं… सिस्टम में सेंध लगाकर तस्करी, ट्रेन को बनाया साधन; पार्सल से डिलीवर किया लाखों का गांजा
गांजा तस्करी का एक बड़ा सामने आया है। तस्करों का तरीका देखकर हर कोई हैरान है। तस्करों ने सरकारी सिस्टम से भागकर नहीं बल्कि सिस्टम में लिप्त होकर तस्करी
11:58 AM, 07-Oct-2024
बूढ़े को जवान बनाने का मामला: पीएम मोदी की तंदरुस्ती को प्रेजेंटेशन में दिखा दिया था लोगों को झांसा
Kanpur News: ठगी के शिकार लोगों ने एसआईटी के सामने बयान दर्ज कराए हैं। पीड़ित बोले कि प्रेजेंटेशन इतनी बेहतरीन थी कि हम समझ ही नहीं पाए।
11:57 AM, 07-Oct-2024
थाने में BKU का धरना जारी: प्रशासन को दिया तीन दिन का समय, नरेश टिकैत बोले- 2027 के चुनाव में जवाब देंगे किसान
मेरठ में भारतीय किसान यूनियन का धरना 11वें दिन भी जारी रहा। भाकियू पदाधिकारियों ने प्रशासन को तीन दिन का समय दिया है। भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत का कहना है कि अब किसानों को एकजुट होना होगा। यदि प्रशासन बात नहीं सुनता तो विभिन्न स्थानों पर टोल फ्री कराए जाएंगे।
11:51 AM, 07-Oct-2024
अलीगढ़ के कांग्रेस नेता विवेक बंसल को फोर डैन ब्लैक बेल्ट मिलने पर पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन बोले यह
अलीगढ़ के कांग्रेस नेता विवेक बंसल को फोर डैन ब्लैक बेल्ट मिलने पर पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन बोले यह
11:45 AM, 07-Oct-2024
UP News: मायके में बोली थी नौकरी करूंगी, बेटी को लेकर गंगा में कूद गई विवाहिता; दूसरे दिन भी नहीं चला पता
वाराणसी में विश्व सुंदरी पुल से बेटी को लेकर गंगा में छलांग लगाने वाली विवाहिता का पता दूसरे दिन भी नहीं चला। उसने मायके में कहा था कि नौकरी करूंगी। लेकिन उसने पुल से बेटी को लेकर छलांग लगा दी।
11:39 AM, 07-Oct-2024
पुलिस की वर्दी पहन करता था जालसाजी, नौकरी दिलाने के नाम पर की ठगी- गिरफ्तार
पुलिस की वर्दी पहन करता था जालसाजी, नौकरी दिलाने के नाम पर की ठगी- गिरफ्तार
11:37 AM, 07-Oct-2024
Moradabad: युवती ने किया शादी से इनकार, रिश्ता टूटने पर मंगेतर ने किया हमला, मोहल्ले में मच गया हंगामा
गलशहीद क्षेत्र में युवती ने मंगेतर के शादीशुदा होने की जानकारी मिलने पर शादी से इनकार कर दिया। नाराज मंगेतर ने घर में घुसकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने युवती की शिकायत पर मंगेतर समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
11:35 AM, 07-Oct-2024
विवादित टिप्पणियों पर योगी सख्त: विरोध के नाम पर अराजकता स्वीकार नहीं, कहा- दुस्साहस किया तो चुकानी होगी कीमत
सीएम योगी ने कहा कि किसी भी जाति, मत, सम्प्रदाय या मजहब से जुड़े हुए ईष्ट देवी-देवता, महापुरुषों अथवा साधु-संतों के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी अस्वीकार्य, लेकिन विरोध के नाम पर अराजकता भी बर्दाश्त नहीं होगी।
11:33 AM, 07-Oct-2024
Kushinagar News: पुलिस की वर्दी पहन करता था जालसाजी, नौकरी दिलाने के नाम पर की ठगी- गिरफ्तार
एसपी ने बताया कि आरोपी सरकारी शिक्षक के अलावा सरकार की ओर से संचालित योजना का लाभ दिलाने के नाम पर जिले की महिलाओं से ठगी करता था। अब तक की जांच में डेढ़ लाख रुपये से अधिक की ठगी कर चुका है। इसके पास से पुलिस ने पुलिस उपाधीक्षक रैंक की फर्जी वर्दी और चोरी की बाइक बरामद की है।
11:32 AM, 07-Oct-2024
यूपीपीएससी का बड़ा फैसला : प्रदेश के सभी जिलों में पीसीएस परीक्षा कराने की तैयारी, पेपरलीक के बाद आयोग सख्त
आरओ-एआरओ की प्रारंभिक परीक्षा में पेपर लीक हो जाने की घटना के बाद निजी स्कूल-कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाए जाने पर रोक लगा दी गई है। ऐसे में आयोग को पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2024 के लिए पर्याप्त संख्या में केंद्र नहीं मिल रहे हैं। आयोग के सामने एक ही दिन में परीक्षा का आयोजन करा पाना बड़ी चुनौती है।
11:32 AM, 07-Oct-2024
Agra News: दुष्कर्म के दोषी को 10… तो घर में चोरी करने वाले चोर को तीन वर्ष कैद की सजा
किशोरी को अगवा करके उसके साथ दुष्कर्म करने के दोषी को 10 वर्ष कैद की सजा सुनाई गई। वहीं घर में चोरी करने वाले चोर को तीन वर्ष कैद की सजा सुनाई मिली।
11:29 AM, 07-Oct-2024
UP : सामान्य आरोपों पर आपराधिक मुकदमे का सामना करना न्यायिक प्रक्रिया का दुरुपयोग, हाईकोर्ट की तल्ख टिप्पणी
यह आदेश न्यायमूर्ति अनीश कुमार गुप्ता की अदालत ने प्रांजन शुक्ला व दो अन्य की अर्जी पर दिया। गौतमबुद्ध नगर के महिला थाने में 2018 में आवेदक प्रांजल शुक्ला व अन्य पर दहेज उत्पीड़न व अन्य मामलों में मुकदमा दर्ज कराया गया था। ट्रायल कोर्ट ने आरोप पत्र का संज्ञान लेते हुए समन जारी कर दिया है।
11:28 AM, 07-Oct-2024
यह कैसा प्यार: धोखा मिला, एसिड अटैक हुआ…अब रिपोर्ट कराने को दोनों ही नहीं तैयार
सेंटर प्वाइंट पर स्थित दीपक रेस्टोरेंट में बरला क्षेत्र की एक युवती और लोधा क्षेत्र का रहने वाला एक युवक पहुंचा था। इन्होंने यहां अभी ऑर्डर ही किया था कि किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। युवती भड़क गई और युवक पर चीखने लगी। अचानक अपने पास मौजूद स्टील के गिलास में रखा तेजाब युवक की ओर फेंक दिया।
11:23 AM, 07-Oct-2024
High Court : हाईकोर्ट ने दिया आदेश, सेवानिवृत्ति लाभों से की गई कटौती राशि सब इंस्पेक्टर को लौटाई
बरेली में याची अर्जुन सिंह सब इंस्पेक्टर के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। इस दौरान एसपी के आदेश से याची के सेवानिवृत्ति लाभों से 7,40,854 रुपये की कटौती की गई। कहा गया कि सेवाकाल में याची को अधिक भुगतान किया गया था। याची ने एसपी के इस आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी।
11:21 AM, 07-Oct-2024
Chitrakoot: दो दिन से लापता युवक का शव गांव के बाहर कुएं में मिला, मचा कोहराम
यूपी के चित्रकूट जिले में दो दिन से लापता युवक का शव गांव के बाहर कुएं में मिला। परिजनों ने हत्या कर शव फेंकने की बात कही है। युवक मानिकपुर थाना क्षेत्र के नया चंद्रा गांव का निवासी था।
11:20 AM, 07-Oct-2024
Cyber Crime: शेयर मार्केट में मुनाफे का झांसा देकर 42 लाख की लगा दी चपत, मुकदमा दर्ज
वाराणसी जिले में शेयर मार्केट में मुनाफे का झांसा देकर साइबर ठगों ने 42 लाख रुपये की चपत लगा दी। पीड़ित शख्स की शिकायत पर साइबर थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।
11:19 AM, 07-Oct-2024
कुएं में मिला लापता युवक का शव, परिजनों में मचा कोहराम
कुएं में मिला लापता युवक का शव, परिजनों में मचा कोहराम
11:18 AM, 07-Oct-2024
High Court : नवरात्र के चलते ‘सकलैन मियां’ के अनुयायियों को ‘उर्स’ मनाने से मना नहीं कर सकते, यह है पूरा मामला
बरेली में हजरत शाह शराफत अली के पोते हजरत शाह मोहम्मद सकलैन मियां हुजूर की मृत्यु 20 अक्तूबर 2023 को हुई थी। उन्हें एक सूफी विद्वान माना जाता है। उनके बरेली जिले के आसपास के क्षेत्र में पर्याप्त अनुयायी हैं। सूफियों के बीच प्रचलित धार्मिक प्रथा के अनुसार उनका पहला उर्स आठ और नौ अक्तूबर 2024 को मनाया जाना है। जिला प्रशासन ने नवरात्र के चलते उर्स की अनुमति देने से इनकार कर दिया है।
11:12 AM, 07-Oct-2024
High Court : कमेटी गठित कर नीति बनाने के आदेश का पालन न करने पर प्रमुख सचिव से जवाब तलब
यह आदेश न्यायमूर्ति प्रकाश पाडिया ने वन विभाग गोरखपुर में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी विजय श्रीवास्तव की याचिका पर दिया है। अधिवक्ता पंकज श्रीवास्तव ने बहस की। अगली सुनवाई 24 अक्तूबर को होगी।
11:07 AM, 07-Oct-2024
High Court: आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी अधिवक्ता की गिरफ्तारी पर रोक, कोर्ट ने विपक्षी को जारी किया नोटिस
मामला पीलीभीत के बिसलपुर थाना क्षेत्र का है। जोगीठेर गांव के सुनील कश्यप दस सितंबर की शाम लापता हो गया था। 11 सितंबर सुबह शेरगंज रेलवे हॉल्ट पर उसका शव फंदे से लटका मिला था। इससे पहले नौ सितंबर की देर रात गांव में सुनील और एक अन्य व्यक्ति में झगड़ा हुआ था। पुलिस शांतिभंग के आरोप में उसे थाने ले गई थी।
11:07 AM, 07-Oct-2024
Aligarh: धमाके में मकान की छत उड़ने के बाद टूटी प्रशासन की नींद, भारी मात्रा में आतिशबाजी बरामद, तीन दबोचे
इगलास में मोहल्ला शंकरानंदपुरी के आतिशबाजी से हुए विस्फोट में पप्पू के मकान की ऊपरी मंजिल ढह गई थी। इसमें मकान मालिक का बेटा भी घायल हुआ था। इस दौरान पड़ोसी के महेश के मकान में भी आतिशबाजी मिली थी। दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई थी। महेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
11:06 AM, 07-Oct-2024
अलीगढ़ की हरदुआगंज पुलिस ने गांव छिड़ावली में छापा मारकर पांच क्विंटल आतिशबाजी बरामद की
अलीगढ़ की हरदुआगंज पुलिस ने गांव छिड़ावली में छापा मारकर पांच क्विंटल आतिशबाजी बरामद की
11:05 AM, 07-Oct-2024
UP Board :याचिका दाखिल होने के बाद बेसिक शिक्षा परिषद ने सुधारी भूल, शिक्षिका के स्थानांतरण का आदेश पारित
याची के अधिवक्ता नवीन कुमार शर्मा ने दलील दी कि सलोनी सिंह ने बहराइच से बदायूं अंतरजनपदीय स्थानांतरण के लिए आवेदन किया था। उसके आवेदन में दिए गए कारणों के आधार पर उसे 27 वेटेज अंक मिलने चाहिए थे, लेकिन परिषद ने 17 अंक ही दिए। इस पर हाईकोर्ट ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज से जवाब मांगा।
11:04 AM, 07-Oct-2024
कूड़ेदान में मिली नवजात बच्ची, अस्पताल में कराया गया भर्ती
कूड़ेदान में मिली नवजात बच्ची, अस्पताल में कराया गया भर्ती
11:00 AM, 07-Oct-2024
UP News: ये कैसी जनसुनवाई… रसूख के आगे बौना हुआ बुलडोजर; अवैध कब्जा हटाने पहुंची एडीए की टीम दबाव में लौटी
आगरा में जनसुनवाई का आलम यह है कि रसूख के आगे बुलडोजर बौना हुआ। अवैध कब्जा हटाने पहुंची एडीए की टीम राजनीतिक दबाव में लौटी।
10:59 AM, 07-Oct-2024
High Court : रामभद्राचार्य के तीखे बोल के खिलाफ दाखिल याचिका खारिज, अपमानजनक टिप्पणी का लगा था आरोप
जगद्गुरु रामभद्राचार्य पर आरोप है कि प्रवचन के दौरान उन्होंने कहा था कि ‘मरे मुलायम कांशीराम, प्रेम से बोलो जय श्रीराम’। इसके आलावा सत्संग में एक जाति विशेष को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की थी। यह आदेश न्यायमूर्ति सौरभ श्रीवास्तव की अदालत ने प्रयागराज के बारा निवासी प्रकाश चंद्र की ओर से दाखिल याचिका पर अधिवक्ता बीएम सिंह और अपर महाधिवक्ता एमसी चतुर्वेदी को सुनकर दिया है।
10:59 AM, 07-Oct-2024
Hamirpur: नवजात बच्ची को कूड़ेदान में फेंका, रोने पर हुई जानकारी
यूपी के हमीरपुर जिले में कूड़ेदान में नवजात बच्ची के मिलने से हड़कंप मच गया। वजन कम होने पर उसे सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
10:44 AM, 07-Oct-2024
Moradabad News: वंदेभारत एक्सप्रेस में रहा किसानों का कब्जा, जीआरपी ने उतारे, महापंचायत कर लखनऊ से लाैटे
लखनऊ से लौट रहे किसानों ने वंदेभारत एक्सप्रेस की बोगियों में कब्जा कर लिया, जिससे आरक्षित यात्रियों को परेशानी हुई। जीआरपी ने बरेली और मुरादाबाद स्टेशन पर किसानों को ट्रेन से उतारा। किसानों ने ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की मांग को लेकर हंगामा किया था।
10:36 AM, 07-Oct-2024
Kanpur: दंपती विवाद निपटाने थाने गया, पड़ोसी ने कार का शीशा तोड़ पार कर दिए 1.40 लाख, CCTV में कैद हुई घटना
Kanpur News: घर के बाहर खड़ी कार से पड़ोसी ने लगभग डेढ़ लाख की नकदी व जरूरी कागज पार कर दिए। मामला पनकी थानाक्षेत्र का है। पीड़ित दंपती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
10:33 AM, 07-Oct-2024
UP Politics: सोशल मीडिया पर जमकर हुआ विवाद, कैबिनेट मंत्री के भाई ने दर्ज कराया मुकदमा
Mau News: सोशल मीडिया पर हुआ विवाद पुलिस स्टेशन तक पहुंच गया है। समाजवादी पार्टी के एक्स हैंडल से किए गए पोस्ट को लेकर कैबिनेट मंत्री के भाई ने केस दर्ज कराया।
10:29 AM, 07-Oct-2024
शोध छात्रा की मौत: प्रेमी पहुंचा कोर्ट, बोला- जहर देकर हत्या की गई; पिता सहित घरवालों पर मुकदमा करने का आदेश
आगरा में प्रेमी ने सीजेएम की अदालत में प्रार्थनापत्र दिया था। कहा था कि शोध छात्रा को षड्यंत्र के तहत जहर देकर मारा गया है। अब कोर्ट ने पिता व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया।
10:28 AM, 07-Oct-2024
आरएसएस: सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने कहा, ‘हिंदू समाज में भेदभाव-छुआछूत की कोई जगह नहीं..इसे पनपने न दें’
सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले रविवार सुबह करीब छह बजे सहारा एस्टेट में संघ की शाखा में पहुंचे। उन्होंने पदाधिकारियों और स्वयंसेवकों के साथ बौद्धिक और कुटुम्ब प्रबोधन पर विमर्श किया। सुबह संघ की शाखा की शुरुआत सुबह ध्वज प्रणाम से हुई। इसके बाद बौद्धिक सत्र शुरू हुआ, जिसमें राष्ट्र निर्माण और सामाजिक समरसता जैसे मुद्दों पर विमर्श हुआ।
10:26 AM, 07-Oct-2024
बरेली धमाके में सातवीं मौत: फातिमा ने दिल्ली में दम तोड़ा, आतिशबाज दामाद को पनाह देने में पूरा परिवार तबाह
आरोपी रहमान शाह भेजा गया जेल, चार और आरोपी गिरफ्तार
10:26 AM, 07-Oct-2024
बरेली धमाके में सातवीं मौत, घायल फातिमा ने दिल्ली में दम तोड़ा
बरेली धमाके में सातवीं मौत, घायल फातिमा ने दिल्ली में दम तोड़ा
10:20 AM, 07-Oct-2024
UP News: छेड़खानी से तंग पॉलिटेक्निक की छात्रा ने की आत्महत्या, युवक शादी और धर्म परिवर्तन का बना रहा था दबाव
गुन्नाैर में छात्रा ने छेड़खानी से तंग आकर आत्महत्या कर ली। पड़ोसी युवक पर शादी के लिए दबाव बनाने और धर्मपरिवर्तन का आरोप लगा है। परिजनों ने बताया कि युवक बेटी को लंबे समय से परेशान कर रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
10:10 AM, 07-Oct-2024
Varanasi: धरोहर हो गईं शहर की 2735 हेरिटेज लाइटें, नगर निगम के अधिकारियों का दावा- एक सप्ताह में ठीक हो जाएंगी
वाराणसी शहर में लगाई गईं 2735 हेरिटेज लाइटें धरोहर हो गई हैं। कहीं पोल टेढ़े तो कहीं लैंप गुम हो गए हैं। उधर, नगर निगम के अधिकारियों का दावा है कि सभी बंद लाइटें एक सप्ताह में ठीक कर दी जाएंगी।
10:00 AM, 07-Oct-2024
UP News: वीडियो कॉल पर सौदा कर व्यापारी से धोखाधड़ी, सूरत के अच्छे लेडीज सूट दिखाकर भेज दिया घटिया माल
सूरत के व्यापारी ने आगरा के व्यापारी से वीडियो कॉल पर सौदा तय किया। आगरा के व्यापारी का आरोप है कि सूरत के अच्छे लेडीज सूट दिखाकर घटिया माल भेज दिया।
09:56 AM, 07-Oct-2024
Varanasi News: निर्माण निगम के अफसर के घर से मिले नौ लाख के गहने, विजिलेंस की टीम ने सीज किया मोबाइल- टैबलेट
राजकीय निर्माण निगम के अफसर के घर से नौ लाख के गहने मिले हैं। अधिकारी के ठिकानों पर छापा मारकर विजिलेंस की टीम ने टैबलेट और मोबाइल सीज किया। जिसे फॉरेंसिक लैब भेजा जाएगा।
09:48 AM, 07-Oct-2024
BHU: 74.40 लाख से खरीदे नौ जेनरेटर, सालभर में 10 घंटे भी नहीं चले; बीएचयू की कैग रिपोर्ट में हुआ खुलासा
बीएचयू की कैग रिपोर्ट में पता चला है कि यहां तीन विभागों में 74.40 लाख से नौ जेनरेटर खरीदे गए। लेकिन साल में 10 घंटे भी नहीं चले।
09:45 AM, 07-Oct-2024
UP News: युवक के अपहरण का आरोपी फैक्टरी संचालक गिरफ्तार, तीन और की तलाश में पुलिस दे रही दबिश
ताजनगरी के सदर थाने में केस दर्ज हुआ था। 14 दिन बाद एक आरोपी पकड़ा गया। यह नोएडा में छिपा था। तीन और की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
09:35 AM, 07-Oct-2024
मिर्जापुर में दर्दनाक हादसा: बरा खाने से एक ही परिवार के छह लोग हुए बीमार, दादी और पोती की मौत
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई। यहां उड़द की दाल से बना बरा खाने से परिवार के छह लोगों की तबियत बिगड़ी। अस्पताल ले जाने पर दो लोगों की मौत हो गई।
09:35 AM, 07-Oct-2024
मिर्जापुर में फूड प्वाइजनिंग से एक परिवार के छह लोग हुए बीमार, दो की मौत
मिर्जापुर में फूड प्वाइजनिंग से एक परिवार के छह लोग हुए बीमार, दो की मौत
09:28 AM, 07-Oct-2024
Agra News: केवल चार जिम का पंजीकरण… चल रहीं 250 से ज्यादा; संदेह के घेरे में ट्रेनर की योग्यता
आगरा में जिम संचालक शासन को चूना लगा रहे हैं। ट्रेनर की योग्यता भी संदेह के घेरे में है। इससे लोगों की जान जोखिम में पड़ सकती है। खेल विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय से अनुमति लेनी होती है।
09:25 AM, 07-Oct-2024
अमेठी हत्याकांड में नया ट्विस्ट: पूनम और चंदन के रिश्ते से वाकिफ था सुनील, पत्नी की वजह से मारा गया; बड़ा दावा
अमेठी के शिवरतनगंज में शिक्षक व परिवार के तीन लोगों की हत्या का मामला दिल्ली तक पहुंच गया है। रविवार को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की टीम मृतक शिक्षक के घर सुदामापुर पहुंची।
09:16 AM, 07-Oct-2024
UP News: सीबीसीआईडी करेगी जेडी पर विजिलेंस कार्रवाई की जांच, ऑडियो ट्रैप की जांच करने का निर्देश
आगरा में जेडी पर विजिलेंस कार्रवाई की जांच सीबीसीआईडी करेगी। ऑडियो ट्रैप की जांच करने का निर्देश दिया गया है।
Aligarh News: सात महीने पहले लिए सात फेरे, आग से झुलसने से हुई मौत, दहेज के लिए हत्या करने का आरोप
Mon, 07 Oct 2024 04:43 PM n
तिलक सिंह की करीब सात माह पूर्व नगला ढ़क की जहानवी के साथ शादी हुई थी। जाहनवी संदिग्ध परिस्थितियों में आग से झुलस गई। परिजनों ने पहले उसे जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। यहां से उसे शहर के ही एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले गए। जहां जहानवी ने दम तोड़ दिया।
News Flash 07 अक्टूबर 2024
मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू ने दिल्ली में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से की मुलाकात
- 3:55 PMलखनऊ: विधानसभा के बाहर युवक ने किया आत्मदाह, गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती
- 3:41 PMआरजी कर मेडिकल कॉलेज के रेप-मर्डर मामले में CBI ने आज कोर्ट में दायर की चार्जशीट
- 3:26 PMमुंबई: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने एक्टर गोविंदा से की मुलाकात, जाना सेहत का हाल
- 2:58 PMआरजी कर रेप-मर्डर: CBI ने मुख्य आरोपी संजय रॉय के खिलाफ चार्जशीट दायर की
- 2:40 PMसनथ जयसूर्या श्रीलंका क्रिकेट टीम के मुख्य कोच नियुक्त
- 2:08 PMदिल्ली में 23 अक्टूबर से न्याय यात्रा निकालेगी कांग्रेस, राहुल-प्रियंका हो सकते हैं शामिल
- 1:36 PMलेबनान से इजरायल की तरफ दागे गये 35 से ज्यादा रॉकेट
- 12:51 PM2026 तक हम नक्सलवाद खत्म कर देंगे: अमित शाह
- 12:33 PMरतन टाटा मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती
- 12:32 PMपश्चिम बंगाल: बीरभूम की कोयला खदान में विस्फोट, 5 मजदूरों की मौत
- 12:19 PMबिहार: तेजस्वी पर BJP का बड़ा आरोप- सरकारी बंगले से AC और बेसिन निकाल ले गये पूर्व डिप्टी CM
- 11:42 AMUP: देवरिया छेड़छाड़ मामले में फरार तीसरे नाबालिग लड़के को भी पुलिस ने पकड़ा
- 10:46 AMलैंड फॉर जॉब घोटाला: लालू परिवार को बड़ी राहत, तेजस्वी, तेजप्रताप और लालू तीनों को जमानत
- 10:30 AMलैंड फॉर जॉब घोटाला: RJD चीफ लालू यादव, तेज प्रताप और तेजस्वी के साथ दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे
- 9:54 AMआप सांसद संजीव अरोड़ा के घर ईडी की छापेमारी, बीजेपी पर भड़के मनीष सिसोदिया
- 9:17 AMलेबनान की बॉर्डर पर तैनात इजरायली सैनिकों पर मोर्टार से हमला, एक सैनिक की मौत
- 8:41 AMजंग से प्रभावित लेबनान की आबादी के लिए 157 मिलियन डॉलर की आर्थिक मदद देगा अमेरिका
- 8:24 AMUP: रायबरेली में टला रेल हादसा, ट्रैक पर बालू देखकर लोको पायलट ने रोकी ट्रेन
- 8:03 AMहिज्बुल्लाह ने इजरायली शहर हाइफा पर बरसाए रॉकेट, बिल्डिंग को पहुंचा नुकसान
- 7:38 AMUS: हमास के हमले में मारे गये लोगों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि देंगे जो बाइडेन
- 7:05 AMहमास के ठिकानों पर इजरायली एयरफोर्स की बमबारी, अस्पताल के अंदर बना रखा था कमांड सेंटर
- 4:29 AMलैंड फॉर जॉब स्कैम केस: आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश होंगे लालू, तेजस्वी और तेज प्रताप यादव
- 4:11 AMकोलकाता रेप-मर्डर केस: पूर्व पुलिस आयुक्त के खिलाफ FIR दर्ज की मांग वाली याचिका पर कलकत्ता HC में सुनवाई
- 3:27 AMराहुल गांधी मानहानि केस से जुड़े मामले में सुल्तानपुर की MP/MLA कोर्ट आज कर सकती है सुनवाई
- 1:04 AMगृह मंत्री अमित शाह आज वामपंथी उग्रवाद प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे बैठक
- 12:03 AMइजरायली हमले के खतरे के बीच ईरान ने आज रात की सभी फ्लाइट्स रद्द कीं
- 12:03 AMइजराइल ने लेबनान के पास सीरिया के अल-कुसैर क्षेत्र पर हवाई हमला किया
- 12:03 AMइजरायली सेना ने हमास के हमले की बरसी से पहले बढ़ाई अपनी सीमाओं की सुरक्षा, अधिक सैनिक तैनात किए
06 Oct-2024
11:51 AM, 06-Oct-2024
Kanpur: मेयर बोलीं- एमएलसी लिखित दें…स्थगित कर देंगे नामांतरण शुल्क, निगम 17 दिन बाद भेजा शासन को प्रस्ताव
Kanpur News: नगर निगम ने नामांतरण शुल्क के संबंध में 17 दिन बाद शासन को जवाब भेजा है। नगर विकास विभाग के संयुक्त सचिव कल्याण बनर्जी को भेजे गए जवाब में बताया कि नगर निगम सदन की एक अगस्त 2018 को स्वीकृत प्रस्ताव संख्या-11 के तहत नगर निगम के आर्थिक हित के मद्देनजर नामांतरण शुल्क को संशोधित किया गया।
11:49 AM, 06-Oct-2024
बहराइच: देर रात घर के अंदर पहुंचा विशालकाय मगरमच्छ, मचा हड़कंप, घंटों रेस्क्यू के बाद बाहर निकला
Crocodile entered the house: बहराइच जिले में भेड़िए के आतंक के बीच एक मगरमच्छ घर के अंदर घुस गया। घंटों चले रेस्क्यू के बाद उसे बाहर निकाला जा सका है।
11:48 AM, 06-Oct-2024
डांडिया नाइट में हंगामा: हॉकी-डंडे संग पहुंचे युवकों ने महिलाओं से की बदसलूकी, 30 उपद्रवियों को पुलिस ने पकड़ा
जीवनशाह तिराहा के पास एक होटल में चल रहे डांडिया नाइट कार्यक्रम के दौरान युवाओं की भीड़ हॉकी-डंडों के साथ पहुंच गई और लोगों से पूछताछ करने लगी। युवाओं ने वहां मौजूद महिलाओं से अभद्रता शुरू कर दी।
11:42 AM, 06-Oct-2024
बहराइच: देर रात घर में घुसा भेड़िया, लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला, शव लेकर गई वन विभाग की टीम
Wolf in UP: यूपी के बहराइच जिले में एक बार फिर भेड़िए ने हमला किया है। सजग गांव वालों ने उसे घेरकर लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला।
11:38 AM, 06-Oct-2024
Kanpur: साईं मंदिर से बाईपास तक की नहरिया रोड हुई चमाचम, महीनों से टूटी पड़ी थी सड़क, लोगों को मिली राहत
Kanpur News: नगर निगम ने केशव नगर में बाईपास अंडरपास से शिवाजी इंटर कॉलेज चौराहे तक और आसपास की आंतरिक सड़कों का निर्माण कार्य शुरू करा दिया है।
11:32 AM, 06-Oct-2024
Moradabad News: एआरएम की कार्यप्रणाली से रोडवेज कर्मियों में आक्रोश, छेड़ेंगे आंदोलन… कार्यशाला में की बैठक
उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ के सदस्यों ने पीतलनगरी कार्यशाला में बैठक कर कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान की मांग की। शाखा अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने कहा कि एआरएम ने कर्मचारियों से कोई संवाद नहीं किया। कर्मचारियों ने सात अक्टूबर को धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।
11:26 AM, 06-Oct-2024
सुल्तानपुर: डीएम के आदेश पर खोदी गई कब्र
सुल्तानपुर: डीएम के आदेश पर खोदी गई कब्र
11:25 AM, 06-Oct-2024
Encounter in Lakhimpur: पैर में गोली लगने से गो-तस्कर घायल, दो आरोपी गिरफ्तार, अंधेरे का फायदा उठाकर तीन फरार
लखीमपुर खीरी जिले में दो गोतस्करों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। एक गोतस्कर जवाबी कार्रवाई में घायल हुआ है।
11:16 AM, 06-Oct-2024
SiddhathNagar News: दुष्कर्म के आरोपी को दी जाए फांसी, नगर के लोगों ने उठाई आवाज- निकाली रैली
सिद्धार्थनगर के ढेबरुआ थाना क्षेत्र के नगर पंचायत बढ़नी के एक मोहल्ले में 9 साल की बच्ची से दुष्कर्म के मामले में आरोपी को फांसी दिए जाने की मांग स्थानीय लोगों ने की।
11:14 AM, 06-Oct-2024
UP: सांसद इकरा हसन बोलीं, यति नरसिंहानंद पर हो यूएपीए के तहत कार्यवाही, नबी की शान में गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं
गाजियाबाद के डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद द्वारा पैगम्बर मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी करने पर देशभर में गुस्सा जाहिर किया जा रहा है। सपा सांसद इकरा हसन ने वीडियो जारी कर विरोध दर्ज कराया है।
11:12 AM, 06-Oct-2024
Prayagraj : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे प्रयागराज, महाकुंभ का लोगो, वेबसाइट व एप करेंगे लांच
मुख्यमंत्री रविवार को निर्धारित समय के अनुसार परेड ग्राउंड पहुंच गए। कुछ देर बाद वह महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेंगे। यहां वह अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा बैठक भी करेंगे। एयरपोर्ट पर अधिकारियों और भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया।
11:10 AM, 06-Oct-2024
Moradabad News: सेल्समैन ने मौसेरे भाइयों संग रची साजिश, शराब कंपनी के एजेंट को लूटवाया… चार आरोपी गिरफ्तार
मुरादाबाद में शराब कंपनी के सेल्समैन से 3.92 लाख लूटने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से नकदी, चार मोबाइल फोन, दो तमंचे और दो बाइक बरामद की गई हैं। एसपी सिटी ने बताया कि लूट की योजना बनाने में सेल्समैन का मौसेरा भाई भी शामिल था, जिसने दो दिन तक रेकी की थी।
11:07 AM, 06-Oct-2024
UP: शादी से 10 दिन पहले बीए की छात्रा को ले गया दूसरे समुदाय का युवक, गांव में तनाव; घर छोड़कर भागा आरोपी पक्ष
बरेली में एक युवती शादी से कुछ दिन पहले अचानक गायब हो गई। पीड़ित परिवार ने दूसरे समुदाय के युवक पर छात्रा को ले जाने का आरोप लगा है। आरोपी पक्ष गांव छोड़कर फरार हो गया।
11:06 AM, 06-Oct-2024
काशी विश्वनाथ धाम: सरस्वती फाटक पर लगाया जाएगा बड़ा गेट, सिल्को गली समेत इन स्थानों पर लगेंगे CCTV कैमरे
श्री काशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद की 13वीं बैठक हुई। इस दौरान कई अहम निर्णय लिए गए। जिसमें सरस्वती फाटक पर बड़ा गेट लगाने के साथ ही सिल्को गली स्थित नवीन द्वार व उसके निर्माण के साथ ही कई अन्य जगहों पर सीसी कैमरा लगाने पर चर्चा हुई।
11:05 AM, 06-Oct-2024
Orai Murder: एक्सप्रेसवे के किनारे खेत में मिला युवक का शव, सिर और हाथ कटा था…इलाके में हड़कंप, जांच शुरू
Orai News: बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के किनारे खेत में युवक का सिर व हाथ कटा शव पड़ा मिला है। सीओ का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
11:05 AM, 06-Oct-2024
Aligarh: नाबालिग बहनों के अपहरण-दुष्कर्म के मामले में दो को आजीवन कारावास, एक महिला बरी
पत्नी अपने पति के साथ दवा लेने गई थी। घर पर दो बेटियां व बेटा थे। इसी दौरान आरोपी आए और खाने की चीज दिलवाने के बहाने बेटियों को बहला-फुसलाकर अपने साथ लेकर चले गए। पुलिस ने पानीपत से दोनों बेटियों को बरामद किया। उन्होंने बताया कि उनके साथ कमरे में बंद करके दुष्कर्म किया गया।
10:58 AM, 06-Oct-2024
Moradabad News: तमंचे के बल पर किशोरी से मारपीट… दुष्कर्म की कोशिश, पांच पर मुकदमा दर्ज
मझोला में किशोरी को डराकर उसके साथ दुष्कर्म करने की घटना सामने आई है। पीड़िता ने कार्रवाई के लिए पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है। बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई है।
10:53 AM, 06-Oct-2024
वाराणसी में कमिश्नर के तेवर सख्त: बच्चों की जान खतरे में डालने वाले स्कूली वाहनों व अभिभावकों पर कराएं FIR
मंडल स्तरीय सड़क सुरक्षा की बैठक में मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा के सख्त तेवर दिखे। उन्होंने कहा कि बच्चों की जान खतरे में डालने वाले स्कूली वाहनों और अभिभावकों के खिलाफ केस दर्ज कराएं।
10:50 AM, 06-Oct-2024
आरोप: ‘मैंने हाथ जोड़े, पैर पकड़े पर डॉक्टर-स्टाफ नहीं पसीजे’,पति को पीटते रहे- बेटा रो रहा था, नहीं पसीजे
अदिति ने बताया कि एक साल से उन्हें पेट की बीमारी है। पति उनके इलाज की वजह से ही नौकरी के दौरान गैरहाजिर रहे हैं। मंगलवार को पहली बार डॉ. अनुज सरकारी के अस्पताल गए। डॉक्टर ने दवा के साथ ही अल्ट्रासाउंड जांच भी लिखी। जांच करवाकर बृहस्पतिवार को रिपोर्ट दिखाने पहुंचे। इस दौरान पति ने डॉक्टर से कहा-आपकी जांच बहुत महंगी है। खलीलाबाद में इससे कम में हो जाती है। इसपर डॉक्टर नाराज होकर गाली देने लगे। विरोध करने पर अस्पताल के स्टाफ ने जुटकर पति को बुरी तरह पीटा, इसमें उनके सिर में गंभीर चोट आई।
10:43 AM, 06-Oct-2024
Aligarh: 25 अक्तूबर से सजेगा आतिशबाजी का बाजार, लाइसेंस के लिए आ चुके हैं 200 आवेदन
हर साल दिवाली पर नुमाइश मैदान में आतिशबाजी बाजार सजता है। इसके लिए दुकानदार आवेदन कर रहे हैं।
11:25 AM, 06-Oct-2024
Encounter in Lakhimpur: पैर में गोली लगने से गो-तस्कर घायल, दो आरोपी गिरफ्तार, अंधेरे का फायदा उठाकर तीन फरार
लखीमपुर खीरी जिले में दो गोतस्करों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। एक गोतस्कर जवाबी कार्रवाई में घायल हुआ है।
11:16 AM, 06-Oct-2024
SiddhathNagar News: दुष्कर्म के आरोपी को दी जाए फांसी, नगर के लोगों ने उठाई आवाज- निकाली रैली
सिद्धार्थनगर के ढेबरुआ थाना क्षेत्र के नगर पंचायत बढ़नी के एक मोहल्ले में 9 साल की बच्ची से दुष्कर्म के मामले में आरोपी को फांसी दिए जाने की मांग स्थानीय लोगों ने की।
11:14 AM, 06-Oct-2024
UP: सांसद इकरा हसन बोलीं, यति नरसिंहानंद पर हो यूएपीए के तहत कार्यवाही, नबी की शान में गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं
गाजियाबाद के डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद द्वारा पैगम्बर मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी करने पर देशभर में गुस्सा जाहिर किया जा रहा है। सपा सांसद इकरा हसन ने वीडियो जारी कर विरोध दर्ज कराया है।
11:10 AM, 06-Oct-2024
Moradabad News: सेल्समैन ने मौसेरे भाइयों संग रची साजिश, शराब कंपनी के एजेंट को लूटवाया… चार आरोपी गिरफ्तार
मुरादाबाद में शराब कंपनी के सेल्समैन से 3.92 लाख लूटने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से नकदी, चार मोबाइल फोन, दो तमंचे और दो बाइक बरामद की गई हैं। एसपी सिटी ने बताया कि लूट की योजना बनाने में सेल्समैन का मौसेरा भाई भी शामिल था, जिसने दो दिन तक रेकी की थी।
11:07 AM, 06-Oct-2024
UP: शादी से 10 दिन पहले बीए की छात्रा को ले गया दूसरे समुदाय का युवक, गांव में तनाव; घर छोड़कर भागा आरोपी पक्ष
बरेली में एक युवती शादी से कुछ दिन पहले अचानक गायब हो गई। पीड़ित परिवार ने दूसरे समुदाय के युवक पर छात्रा को ले जाने का आरोप लगा है। आरोपी पक्ष गांव छोड़कर फरार हो गया।
10:43 AM, 06-Oct-2024
Aligarh: 25 अक्तूबर से सजेगा आतिशबाजी का बाजार, लाइसेंस के लिए आ चुके हैं 200 आवेदन
हर साल दिवाली पर नुमाइश मैदान में आतिशबाजी बाजार सजता है। इसके लिए दुकानदार आवेदन कर रहे हैं।
10:34 AM, 06-Oct-2024
Kanpur: एक की मौत…कई घायल, फिर भी कछुआ चाल से हो रही गड्ढा भराई, नगर निगम के मुख्य अभियंता ने कही ये बात
Kanpur News: कहने को तो पैचवर्क के नाम पर करीब सवा तेरह करोड़ रुपये गड्ढों भरने के नाम पर खर्च किए जा रहे हैं। पीडब्ल्यूडी ने 12 दिन पहले पक्का पैचवर्क करने के लिए अभियान शुरू किया था, जो छह दिन पहले लगातार बारिश की वजह से बंद रहा था। अब कछुआ गति से चल रहा है।
10:31 AM, 06-Oct-2024
अमेठी हत्याकांड: कैसे भाग निकला चंदन? दबिश देती रही अमेठी पुलिस और चंदन को गिरफ्तार कर ले आई एसटीएफ
Amethi massacre:अमेठी हत्याकांड का आरोपी घटना के बाद भाग निकला। एसटीएफ ने यमुना एक्सप्रेस पर जेवर से चंदन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस हाथ मलती रह गई।
10:29 AM, 06-Oct-2024
Navratri 2024: काशी में नवरात्रि की धूम, चौथे दिन पूजी गईं मां कूष्मांडा देवी; दुर्गा कुंड में उमड़े श्रद्धालु
नवरात्र के चौथे दिन श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा के चतुर्थ स्वरूप कूष्मांडा देवी की पूजा-अर्चना की। दुर्गा कुंड समेत शहर के सभी दुर्गा मंदिरों में सुबह से भक्तों की कतार लगी रही।
10:28 AM, 06-Oct-2024
नवरात्र के चौथे दिन पूजी गईं मां कूष्मांडा देवी, दुर्गा कुंड समेत सभी मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु
नवरात्र के चौथे दिन पूजी गईं मां कूष्मांडा देवी, दुर्गा कुंड समेत सभी मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु
10:17 AM, 06-Oct-2024
गोंडा: रेलवे ट्रैक पर दौड़ी कार, सौ मीटर के बाद पटरियों पर जाकर फंसी, सामने से आ रही ट्रेन रुकी, वीडियो
car in railway track in Gonda: यूपी के गोंडा जिले में गोंडा लखनऊ मार्ग पर बनी रेलवे क्रासिंग में एक कार सड़क को छोड़कर रेलवे ट्रैक की तरफ मुड़ गई। इससे अफरातफरी मच गई।
10:08 AM, 06-Oct-2024
Varanasi News: अलीगढ़ के बीएसए समेत दो के खिलाफ केस दर्ज, जान से मारने की धमकी का आरोप
वाराणसी पुलिस ने अलीगढ़ के बीएसए डॉ. राकेश सिंह समेत दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इनके खिलाफ पत्रकार ने जान से मारने की धमकी मामले में केस दर्ज कराया है।
09:59 AM, 06-Oct-2024
सीएजी की रिपोर्ट चौंकाने वाली: बीएचयू को हर साल बिजली बिल में 2.05 करोड़ का नुकसान, पढ़ें- क्या है पूरा मामला
सीएजी रिपोर्ट में पता चला है कि बीएचयू को हर साल बिजली बिल में 2.05 करोड़ का नुकसान हो रहा है। 12.33 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली खरीदने के बाद भी बीएचयू प्रशासन की ओर से दुकानदारों और निवासियों से कम वसूली हो रही है।
09:56 AM, 06-Oct-2024
UP: नेपाल के यात्रियों की बस और ट्रक की टक्कर, हादसे में 20 यात्री घायल; एक की हालत गंभीर
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के बस और ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे में 20 यात्री घायल हो गए। बस चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
09:51 AM, 06-Oct-2024
UP: भंडारे में आई ऐसी आफत…चीखते हुए दोड़े लोग, मधुमक्खियों के डंक से 12 की हालत गंभीर; सीएचसी में भर्ती
आगरा के बासौनी क्षेत्र में चल रहे भंडारे के दौरान मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। मधुमक्खियों का हमला होते ही लोगों में भगदड़ मच गई। इस दौरान मधुमक्खियों ने 12 लोगों को डंक मार दिया, जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
09:49 AM, 06-Oct-2024
UP: प्रेमिका के लिए पति भूल गया शादी के 10 साल…तीन तलाक देकर किया रिश्ता खत्म, पुलिस ने गिरफ्तार किया
शादी के 10 साल बाद पति के जीवन में प्रेमिका की एंट्री हुई। प्यार में पागल पति भूल गया कि वो शादीशुदा है। उसने पत्नी को तलाक दे दिया। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने प्रेमिका और पति को हिरासत में लिया है।
09:39 AM, 06-Oct-2024
Gyanvapi Case: राम मंदिर की तरह हो ज्ञानवापी की सुनवाई, काशी में अधिवक्ता विष्णु शंकर ने कही ये बात
सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने कहा कि राम मंदिर की तरह ज्ञानवापी की सुनवाई हो। कहा कि एएसआई ने सर्वे रिपोर्ट 25 दिसंबर को अदालत में दाखिल की थी। लेकिन अभी तक अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी से आपत्ति नहीं मांगी गई।
09:27 AM, 06-Oct-2024
Agra: छावनी में बेहेगी विकास की धारा, 142 करोड़ का संशोधित बजट; बदलेगी इस क्षेत्र की सूरत
छावनी क्षेत्र के लिए वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 167 करोड़ रुपये का बजट प्रस्ताव रक्षा मंत्रालय के सामने रखा गया है। आपत्ति निस्तारण के बाद मंजूरी मिलेगी। बजट की धनराशि से छावनी क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा।
News Flash 06 अक्टूबर 2024
इजरायली हमले के खतरे के बीच ईरान ने आज रात की सभी उड़ानें रद्द कीं
- 11:24 PMइजराइल ने लेबनान के पास सीरिया के अल-कुसैर क्षेत्र पर हवाई हमला किया
- 10:36 PMइजरायली सेना ने हमास के हमले की बरसी से पहले बढ़ाई अपनी सीमाओं की सुरक्षा, अधिक सैनिक तैनात किए
- 9:57 PMपहले T20 में भारत की जीत, बांग्लादेश को हराया
- 9:29 PMलखनऊ में महानगर क्षेत्र के खाटूश्याम मंदिर के पास भीषण सड़क हादसा, दो बाइक सवारों की मौत
- 8:43 PMग्वालियर टी-20 में बांग्लादेश ने भारत को दिया 128 रनों का लक्ष्य
- 8:16 PMजरूरी हुआ तो फिर से इजरायल पर हमला करेंगे- ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई का बयान
- 7:06 PMगाजा पट्टी के पास बजे सायरन: इजरायली सेना ने दी जानकारी
- 6:51 PMT20 महिला विश्व कप: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया
- 6:43 PMभारतीय वायुसेना के राफेल ने चीनी जासूसी गुब्बारे को मार गिराया
- 5:42 PMदक्षिणी इजरायल के बेर्शोबा में गोलीबारी, एक की मौत, चार घायल
- 4:50 PMमालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू दिल्ली पहुंचे, राष्ट्रपति और पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात
- 4:08 PMइजरायली सेना ने दक्षिणी लेबनान में लोगों को इलाका खाली करने का अलर्ट जारी किया
- 3:40 PMलैंड फॉर जॉब मामले में लालू यादव, तेजस्वी, तेजप्रताप यादव की कोर्ट में कल होगी पेशी
- 3:32 PMमहिला T20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला
- 2:33 PMपूरे उत्तरी इजरायल में रॉकेट और मिसाइल हमले के सायरन बज रहेः रिपोर्ट
- 1:43 PM’डबल इंजन मतलब डबल भ्रष्टाचार’, बीजेपी पर बरसे अरविंद केजरीवाल
- 1:28 PMदिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में जनता की अदालत को संबोधित कर रहे हैं अरविंद केजरीवाल
- 1:13 PMमार्शल के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के कई नेताओं पर FIR दर्ज
- 1:04 PMअमृतसर में 10 करोड़ की कोकीन बरामद
- 12:36 PMदिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम पहुंचे अरविंद केजरीवाल, लगाएंगे जनता की अदालत
- 12:21 PMगाजा मस्जिद और स्कूल पर इजरायली हवाई हमले में कम से कम 24 लोग मारे गए
- 11:17 AMगाजियाबाद के डासना मंदिर में भारी पुलिस बल तैनात, इलाके में तनाव
- 10:32 AMहिंदू समाज को भाषा, जाति, प्रांत के विवाद मिटाकर एकजुट होना होगा: RSS चीफ मोहन भागवत
- 10:09 AMदिल्लीः शाहदरा में रामलीला के दौरान कलाकार की हार्ट अटैक से मौत
- 10:01 AMछत्रसाल स्टेडियम में आज “जनता की अदालत” लगाएंगे अरविंद केजरीवाल
- 9:12 AMमहाराष्ट्र के चेंबूर में आग लगने से एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत
- 9:06 AMबहराइच में मारा गया छठा आदमखोर भेड़िया, ग्रामीणों ने पीटकर मारा
- 8:10 AMगाजा में मस्जिद पर इजरायल का हवाई हमला, 18 लोगों की मौत
- 7:56 AMलेबनान हमले के बाद दुबई की अमीरात एयरलाइंस ने पेजर, वॉकी टॉकी पर बैन लगाया
- 6:41 AMजम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना ने भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक जब्त किए
- 5:49 AMचेन्नई के मरीना बीच पर आज मेगा एयर शो करेगी भारतीय वायु सेना
- 4:55 AM6-10 अक्टूबर तक भारत के दौरे पर रहेंगे मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू
- 4:16 AMMP: भारत-बांग्लादेश क्रिकेट मैच के विरोध में आज ग्वालियर में हिंदू महासभा का ‘बंद’
- 2:21 AMहरियाणा में हुआ 66.96 फीसदी मतदान, फरीदाबाद में सबसे कम वोटिंग
- 1:51 AMदिल्ली: छत्रशाल स्टेडियम में आज ‘जनता की अदालत’ लगाएंगे अरविंद केजरीवाल
- 12:03 AM’BJP 10 सीटों के आसपास रहेगी, हम 60+ के आंकड़े को छुएंगे’, बोले हरियाणा कांग्रेस नेता केवल ढींगरा
- 12:02 AMबीजेपी शासनकाल में हरियाणा विकास की पटरी से उतरा: Exit Poll पर बोले दीपेंद्र हुड्डा
- 12:02 AMकोलकाता: अब भूख हड़ताल पर बैठेंगे 6 जूनियर डॉक्टर्स