🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇵🇾 सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें 17–Oct–2024– 🌍🌍🌍🌍🌍🌍 गुड मॉर्निंग,खास आपके लिए,
🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺
Aftab Khan, Human Rights Media Council, AMMP 24 News Live tv, Date 17 Oct 2024
https://ammp24newslivetv.com/?p=9667
🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬
AMMP 24 News Live TV
🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺
Bahraich Violence: महराजगंज में कर्फ्यू जैसे हालात…गलियों में सिर्फ दिख रहे वर्दीधारी; दुकान और बैंक रहे बंद
Thu, 17 Oct 2024 08:25 AM
बहराइच के हरदी थाना के महराजगंज में रविवार की शाम मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए बवाल के बाद फैली हिंसा के चौथे दिन बुधवार को भी घटनास्थल और प्रभावित स्थान गांव में अधिकारियों सहित गलियों में सन्नाटा पसरा दिखाई दिया। दुकानें और बैंक बंद रहे। मुख्य मार्गों से लेकर सड़कों पर उच्चाधिकारियों की धमाचौकड़ी ही सन्नाटे को चीर रही थीं। इससे क्षेत्र में कर्फ्यू जैसे हालात नजर आए।
महराजगंज में रविवार की शाम मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए बवाल में रेहुवा मंसूर के रहने वाले रामगोपाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद जनपद में माहौल खराब हो गया था। आक्रोशित लोगों ने कई जगह दुकानों, शोरूमों, वाहनों और घरों में आग लगा दी थी। घटना के चौथे दिन बुधवार को भी घटनास्थल प्रभावित गांव में अधिकारियों सहित फोर्स की तैनाती रही।
बुधवार को महराजगंज गांव में घटनास्थल पर एक एएसपी और एक पीसीएस अधिकारी तैनात नजर आए। वहीं भारी संख्या में पुलिसफोर्स भी ड्यूटी पर मुस्तैद दिखी। हर आने-जाने वाले पर कड़ी नजर रखने के साथ ही पूछताछ की जा रही थी। सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ था, स्थानीय लोग घरों की खिड़की और दरवाजों पर भी खड़े नजर नहीं आए।
वहीं दिनभर सन्नाटे को चीरते हुए एडीजी, डीआईजी, डीएम, एसपी की गाड़ियां जगह-जगह गश्त करती रहीं और अधिकारी ड्यूटी पर मौजूद कर्मियों से हालात की जानकारी लेते रहे। इससे हालात सामान्य होने में अभी कुछ और दिन लगने की संभावना जताई जा रही है।
सात किलोमीटर के दायरे में आठ जगह तैनात दिखी पुलिस
रमपुरवा चौकी चौराहा से महराजगंज गांव तक कुल सात किलोमीटर के दायरे में आठ जगह पुलिस की तैनाती नजर आई। वहीं पूरे मार्ग पर पड़ने वाले गांवों में ग्रामीणों की चहलकदमी भी नजर नहीं आई। लोग अभी भी उस दिन हुए बवाल की वजह से खासे परेशान रहे और आवश्यक काम पड़ने पर ही घर से बाहर निकले। मार्ग में पड़ने वाली ज्यादातर दुकानें बंद रहीं।
प्रभावित गांवों में भी अतिरिक्त फोर्स तैनात
सदुआपुर, रमपुरवा, बेहड़ा आदि बवाल प्रभावित गांवों में अतिरिक्त फोर्स तैनात रही। ताकि कोई भी अराजकतत्व दोबारा क्षेत्र का माहौल न बिगाड़ सके। कई गांवों में फोर्स की मौजूदगी में दुकानें खुली नजर आईं, जहां सामान्य दिनों की अपेक्षा कम संख्या में ही ग्रामीण खरीदारी करते दिखे।
Bahraich News: शांति की राह पर महसी, सीओ सस्पेंड
Thu, 17 Oct 2024 02:38 AM
बहराइच। प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान रविवार और सोमवार को हुई हिंसा के बाद अब धीरे-धीरे जिले के हालात सामान्य होने लगे हैं। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस फोर्स अब भी तैनात है और एडीजी गोरखपुर जोन केएस प्रताप व कमिश्नर शशि भूषण लाल समेत आला अधिकारी कैंप कर रहे हैं। घटना के बाद अब तक 12 मुकदमा दर्ज किए गए हैं और 55 से अधिक लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बुधवार को चौथे दिन हिंसा प्रभावित रमपुरवा, भगवानपुर, हरदी, शिवपुर, खैरा बाजार में दुकानें खुली रहीं और स्थिति सामान्य रही। लोग बेखौफ बाजारों में निकले और रोजमर्रा के जरूरी सामान खरीदते दिखे।
रविवार से लेकर सोमवार तक पूरे घटनाक्रम में पुलिस की भारी लापरवाही सामने आई थी। एसपी ने हरदी थाना प्रभारी सुरेश वर्मा व महसी चौकी प्रभारी को तत्काल निलंबित कर दिया था। इस दौरान विसर्जन में शामिल लोगों ने सीओ रुपेंद्र गौड़ पर भी लापरवाही समेत गंभीर आरोप लगाए थे। इसका संज्ञान लेकर शासन की ओर से सीओ को निलंबित कर दिया गया। रामपुर से आए रवि खोखर को महसी की जिम्मेदारी दी गई है।
महराजगंज में अब भी तनाव, एएसपी व पीडी की तैनाती
विवाद का केंद्र रहे महराजगंज कस्बे में स्थिति अभी सामान्य नहीं हुई है। कस्बे की दुकानें बुधवार को भी बंद रहीं। पूरी बाजार में सिर्फ एक मेडिकल स्टोर खुला रहा और चंद लोग ही नजर आए। हर तरफ सिर्फ पुलिस, पुलिस के वाहन व पीएसी के जवान ही नजर आए। वहीं मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद के घर के बाहर परियोजना निदेशक अरुण सिंह व बलरामपुर के एएसपी समेत सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मी तैनात रहे। कस्बे में अब भी 12 कंपनी पीएसी, दो सीआरपीएफ, आरएएफ व चार वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों की तैनाती की गई है। सीएम कार्यालय की भी नजर है।
हरदी थाने में 10 मुकदमे दर्ज
हिंसा के मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। बुधवार तक जिले में दोनों समुदायों पर कुल 12 मुकदमें दर्ज हुए। वहीं, 50 से अधिक लोगों को पुलिस ने अब तक जेल भेजा। हरदी थाने में 10 मुकदमे दर्ज हुए हैं। हरदी थाना प्रभारी कमल शंकर चतुर्वेदी ने बताया कि पहला मुकदमा अब्दुल हमीद समेत छह नामजद व 10 अज्ञात पर लिखा गया था। इसके बाद हुए उपद्रव को लेकर अज्ञात भीड़ पर मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
शांति के लिए तहसील मुख्यालय पर बैठक
एडीजी गोरखपुर जोन केएस प्रताप, कमिश्नर शशिभूषण लाल, डीआईजी अमरेंद्र प्रसाद, डीएम मोनिका रानी की मौजूदगी में बुधवार को महसी तहसील सभागार में उच्चस्तरीय बैठक हुई। इसमें स्थिति जल्द सामान्य करने पर चर्चा हुई। बैठक के बाद डीएम ने बताया कि 50 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं अन्य का चिह्नांकन जारी है। आगजनी के दौरान हुए क्षति के आकलन में राजस्व टीम लगी हुई है। पीड़ितों को लंच पैकेट, खाद्य सामग्री मुहैया कराई जा रही है।
पूछताछ के बाद कस्बे में मिल रहा प्रवेश
महराजगंज कस्बे में चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात है। कस्बे में प्रवेश करने वाले हर वाहन की जांच व उसमें सवार लोगों से पूछताछ की जा रही है। बाहरी लोगों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।
शनिवार तक बहाल हो सकती है इंटरनेट सेवा
हत्याकांड के बाद हुई आगजनी व तोड़फोड़ की घटनाओं पर काबू पाने के लिए पूरे जिले में इंटरनेट सेवा रविवार से ही बाधित है। विभागीय सूत्रों के अनुसार शनिवार से इंटरनेट सेवा बहाल हो सकती है।
मुख्य मुकदमे में शामिल मोहम्मद दानिश गिरफ्तार
बहराइच। महराजगंज हिंसा के मुख्य मुकदमे में शामिल मोहम्मद दानिश को हरदी थानाध्यक्ष कमलशंकर चतुर्वेदी ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। वह नेपाल भागने की कोशिश कर रहा था। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान रविवार को अब्दुल हमीद ने रेहुवा निवासी रामगोपाल मिश्रा को घर में घसीट कर बेटों व अन्य के साथ मिलकर बर्बरता पूर्वक हत्या कर दी थी। घटना के बाद पुलिस ने अब्दुल हमीद, उसके दो बेटों रिंकू उर्फ सरफराज, फहीम और मोहम्मद दानिश उर्फ राजा, ननकऊ, मारुफ अली पर नामजद व चार अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया था।
घटना में लापरवाही बरतने पर एसपी वृंदा शुक्ला ने तत्कालीन थाना प्रभारी सुरेश वर्मा को निलंबित करते हुए कमलशंकर चतुर्वेदी को थाने की जिम्मेदारी देते हुए डैमेज कंट्रोल की बात कही थी। मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के दबाव के बीच कमलशंकर चतुर्वेदी लगातार दबिश दे रहे थे। बुधवार को राजी चौराहे के पास से उन्होंने मोहम्मद दानिश को गिरफ्तार कर लिया।
बहराइच सांप्रदायिक हिंसा: मुख्य आरोपी सलमान समेत कई अज्ञात लोगों पर एफआईआर, 25 लोग हिरासत में
Mon, 14 Oct 2024 08:19 AM
Bahraich communal violence: दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान हुई हिंसा में एक युवक की मौत हो गई। इसके बाद पूजा कमेटियों ने विसर्जन कार्यक्रम रोक दिया। देर रात इस मामले में गिरफ्तारी हुई।
बहराइच की सांप्रदायिक हिंसा में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद बहराइच के कई हिस्सों में हिंसा हुई। इस बीच देर रात मुख्य आरोपी सलमान समेत कई लोगों पर एफआईआर किया किया। सूत्रों के अनुसार 20 से 25 लोगों के हिरासत में लेने की खबरें आ रही हैं। उधर दूसरी ओर पूजा कमेटी देर रात तक इस बात पर अड़ी रहीं कि आरोपियों की गिरफ्तारी हो। आरोपियों को फांसी देने के नारे देर रात सड़कों पर गूंजते रहे।
देर रात तक प्रदर्शन और आगजनी
महराजगंज की घटना के विरोध में पूरे बहराइच जिले में बवाल बढ़ गया है। देर रात तक प्रदर्शन और जगह-जगह आगजनी होती रही। इस बीच पुलिस व प्रशासन बैकफुट पर नजर आया। डीजीपी की सख्ती के बाद देर रात हरदी थाना प्रभारी और महसी चौकी प्रभारी को निलंबित किया गया। एक साथ पूरे जिले में विरोध शुरू होने पर आला अधिकारी भी सकते में नजर आए।
गायघाट पर भी रविवार देर रात पूजा समितियों ने प्रतिमाओं का विसर्जन रोक दिया। डीएम-एसपी पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया। स्टीलगंज तालाब मार्केट के पास गाड़ी में आग लगा दी। अस्पताल चौराहे पर लगे बैनर गिराकर आग के हवाले कर दिया।
दमकल टीम पर पथराव
आग बुझाने पहुंची दमकल टीम पर भी पथराव कर दिया। कर्मचारी किसी तरह वहां से भागे। पुलिस ने लाठी भांजकर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा। देर रात मौके पर डीएम मोनिका रानी भी पहुंचीं। उन्हें देख लोगों ने फिर पुलिस व प्रशासन के विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी।
लगे योगी बाबा जिंदाबाद के नारे
गुस्साए लोगों ने देर रात करीब 11:30 बजे नानपारा-लखीमपुर हाईवे भी जाम कर दिया। इस बीच डीएम-एसपी के खिलाफ नारेबाजी के बीच सीएम योगी जिंदाबाद के नारे भी लगे। गुस्साए लोग लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर लगातार कार्रवाई की मांग करते रहे।
बहराइच सांप्रदायिक विवाद: रात में 12 बजे के बाद हुआ प्रतिमाओं का विसर्जन, शहर में पथराव और आगजनी
Mon, 14 Oct 2024 07:50 AM
महराजगंज की घटना का विरोध देखते ही देखते पूरे जिले में फैल गया। सड़क जाम करने के साथ ही कुछ जगहों पर आगजनी भी हुई। इससे देर रात तक तनाव रहा।
बहराइच में हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद करीब-करीब पूरे जिले में प्रतिमाओं का विसर्जन रोक दिया गया था। सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा विसर्जन की अपील करने के बाद यह विसर्जन किया गया। एक के बाद पूजा कमेटियों ने एक दूसरे के वीडियो देखने के बाद विसर्जन किए। इधर लोगों का आरोप था कि पुलिस ने बहुत जल्दबाजी में दबाव बनाकर विसर्जन कराया। विसर्जन के दौरान डीजे बजाने की अनुमति नहीं दी गई।
एसडीएम मिहींपुरवा संजय कुमार ने बताया कि बहराइच में विसर्जन शुरू होने का वीडियो दिखाने पर गायघाट में भी लोगों द्वारा विसर्जन शुरू कर दिया गया है। कमिश्नर शशि भूषण लाल और डीआईजी अमरेंद्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे।
महराजगंज की घटना का विरोध देखते ही देखते पूरे जिले में फैल गया। सड़क जाम करने के साथ ही कुछ जगहों पर आगजनी भी हुई। इससे देर रात तक तनाव रहा। वहीं, शहर, फखरपुर, तेजवापुर, रिसिया ब्लॉक, नानपारा व इटहा में पूजा समितियों ने प्रतिमाओं का विसर्जन रोक दिया।
रामगोपाल की मौत के बाद मेडिकल कॉलेज में भी प्रदर्शन व नारेबाजी शुरू हो गई। आक्रोशित लोग शव लेकर मेडिकल कॉलेज के बाहर पहुंचे और सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। यही नहीं, मेडिकल कालेज के पास से गुजर रहीं प्रतिमाएं भी रोक दी गईं। देर रात महसी विधायक सुरेश्वर सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को किसी तरह से मनाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। इसके बाद लोगों का जमावड़ा पीएम हाउस पर हो गया। वहां भी देर रात तक नारेबाजी होती रही। पुलिस के खिलाफ स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन भी किया।
एसपी ने संभाला मोर्चा
मामला बढ़ने पर एसपी वृंदा शुक्ला भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचीं और स्थिति को संभालने का प्रयास शुरू किया। उन्होंने बताया कि मौके पर दो प्लाटून पीएसी तैनात की गई है। छह थानों की पुलिस भी मौजूद है। स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है। प्रकरण की जांच की जा रही है। इसमें शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। अगर स्थानीय पुलिस की लापरवाही भी सामने आई तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। हालात पर नियंत्रण के लिए पुलिस पूरी रात सक्रिय है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापा भी मारा जा रहा है।
बहराइच सांप्रदायिक तनाव: लापरवाही पर थाना प्रभारी और महसी चौकी प्रभारी निलंबित, भीड़ ने लगाए गंभीर आरोप
Mon, 14 Oct 2024 12:24 AM
Bahraich communal tension: बहराइच सांप्रदायिक तनाव के बीच हरदी थाना प्रभारी सुरेश कुमार वर्मा व महसी चौकी इंचार्ज शिव कुमार को निलंबित कर दिया है। इधर सीएम योगी ने धार्मिक संगठनों से अपील की है।
बहराइच जिले के महसी तहसील के हरदी थाना क्षेत्र के महराजगंज कस्बे में हुई घटना को लेकर लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति भारी आक्रोश है। जिसे देखते हुए एसपी वृंदा शुक्ला ने हरदी थाना प्रभारी सुरेश कुमार वर्मा व महसी चौकी इंचार्ज शिव कुमार को निलंबित कर दिया है। हालांकि सीओ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उन पर कार्रवाई न होने से लोगों में अभी भी भारी आक्रोश है।
एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि अपने दायित्यों में लापरवाही को लेकर एसएचओ व महसी चौकी प्रभारी को निलंबित किया गया है। पूरे घटना क्रम की सघन जांच की जा रही है। कर्तव्यों में लापरवाही बरतने वाले किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। हालांकि एसपी की कार्रवाई के बाद भी लोगों में आक्रोश बना हुआ है। लोगों का कहना है कि थाने की पुलिस के साथ-साथ सीओ रुपेन्द्र गौड़ ने भी लापरवाही बरती और लाठियां भांजी। ऐसे में इनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए
बहराइच में बवाल से लिया सबक: वाराणसी में मूर्ति विसर्जन को लेकर हाई अलर्ट, चप्पे- चप्पे पर तैनात रहेगी पुलिस
Mon, 14 Oct 2024 05:52 AM
बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान बवाल के बाद काशी में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। जिले के देवनाथपुरा के गोल्डन स्पोर्टिंग क्लब की प्रतिमा के विसर्जन के रूट पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी।
बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बवाल के बाद कमिश्नरेट में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने रविवार की रात कमिश्नरेट के तीनों जोन के डीसीपी को कहा कि दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए। रूट पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती के साथ ही रूफ टॉप फोर्स तैनात की जाए। निगरानी और सतर्कता को लेकर लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मी बख्शे नहीं जाएंगे।
देवनाथपुरा स्थित गोल्डन स्पोर्टिंग क्लब की दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन सोमवार को मैदागिन कुंड में किया जाएगा। देवनाथपुरा की दुर्गा प्रतिमा मिश्रित आबादी वाले संकरे इलाकों से गुजरते हुए मैदागिन कुंड तक पहुंचती है। इसे देखते हुए प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी तीन एसीपी, पांच थानाध्यक्ष, 250 पुलिस कर्मी और एक कंपनी पीएसी के जवान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे।
दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के रूट पर रूफ टॉप फोर्स तैनात रहेगी। इसके अलावा मॉनिटरिंग के लिए अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) डॉ. एस चनप्पा के नेतृत्व में डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल और एडीसीपी काशी जोन नीतू मौजूद रहेंगी।
Bijnor News: नूरपुर ग्राम अफजलपुर बलदानी में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष व फायरिंग
Mon, 14 Oct 2024 06:29 AM
उत्तर प्रदेश जिला बिजनौर थाना नूरपुर ग्राम अफजलपुर बलदानी के स्थाई निवासी गफ्फार हुसैन S/0 यासीन के परिवार में जमीन को लेकर आपस में काफी टाइम से विवाद चल रहा था जिसके चलते ग्रामवासीयो ने आज दिनांक 13/10/2024 को एक समझौते के लिए मीटिंग रखी गई जिसमें अनसुनी करते हुए,मेहताब S/0 यासीन एजाज S/0 मेहताब गन्ना काटने वाले कसले से गफ्फार हुसैन S/0 यासीन पर बार किया और मार पिटाई की पंचायत के लोगों ने बीच-बिचाओ किया तो एजाज S/0 मेहताब ने पिस्तौल निकाल कर फायर किया और कहा कि अगर कोई बीच में आया तो गोलियों से भून दूंगा इतना कहकर वहां से भाग निकले गंभीर हालत में गफ्फार हुसैन S/0 यासीन को थाना नूरपुर लेकर गए आज दिनांक 13/10/2024 घटना का प्रार्थना पत्र थाना प्रभारी जी को दिया तो थाना प्रभारी जी ने बदतमीजी करते हुए अब तवे कहकर उनको टाल दिया गंभीर हालत गफ्फार हुसैन को नजदीकी सरकारी अस्पताल में एडमिट कराया ज्यादा चोट आने के कारण नूरपुर सरकारी अस्पताल ने जिला बिजनौर को उपचार के लिए रैपर कर दिया गया है,
आदरणीय श्री योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री जी से निवेदन है कि ऐसे दबंग लोगों पर कानूनी कार्रवाई करते हुए ऐसे लोगों को सबक सिखाया जाए ताकि पीड़ित लोगों को मदद मिल सके और आप पर विश्वास कायम रहे मेहताब S/0 यासीन एजाज S/0 मेहताब दबंग लोग हैं इनके आगे पुलिस भी घुटने टेक चुकी है अतः आपसे निवेदन है कि इन लोगों पर कड़ी से कड़ी धाराओं में पंजीकृत मुकदमा दर्ज कर इनको जेल भेजा जाए
Baba Siddique: मरीन लाइंस कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक हुए बाबा सिद्दीकी, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई
Sun, 13 Oct 2024 10:09 PM
Baba Siddique: राकांपा नेता बाबा सिद्दीकी को रविवार की शाम मुंबई के मरीन लाइंस कब्रिस्तान में राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक किया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में विभिन्न दलों के प्रमुख नेता, हस्तियां और आम लोग मौजूद रहे।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता बाबा सिद्दीकी को रविवार की शाम मुंबई के मरीन लाइंस कब्रिस्तान में राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक किया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में विभिन्न दलों के प्रमुख नेता, हस्तियां और आम लोग मौजूद रहे। इससे पहले उनके घर के बाहर जनाजे की नमाज अदा की गई। शनिवार की रात सिद्दीकी पर गोलीबारी की गई थी। जिसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन थोड़ी ही देर में उन्होंने दम तोड़ दिया था।
Bahraich News: मुंबई में मजदूरी करने गए बहराइच के दो युवा बन गए शूटर
Mon, 14 Oct 2024 01:45 AM
-मुंबई के चर्चित एनसीपी नेता बाबा सिद्दीक हत्याकांड में शामिल हैं कैसरगंज कोतवाली के गंडारा निवासी शिवा गौतम व धर्मराज कश्यप-सामान्य परिवार से संबंधित हैं दोनों शूटर, मजदूरी से चलता है परिवार
-एक ही गांव के रहने वाले हैं दोनों शूटर, नहीं है कोई आपराधिक रिकॉर्ड
बहराइच। मुंबई में एनसीपी शरद पवार गुट के नेता व पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात हुई हत्या में बहराइच के कैसरगंज कोतवाली के गंडारा निवासी धर्मराज व शिवा का नाम सामने आया है। धर्मराज को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शिवा गौतम फरार है। दोनों सामान्य गरीब परिवार से हैं। पुलिस के मुताबिक उनका आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। रविवार सुबह परिजनों से पूछताछ हुई। घटना की जानकारी होने पर दोनों परिवार सदमे में हैं। ग्रामीणों को विश्वास नहीं हो रहा कि मजदूरी करने गए दोनों युवक शूटर बन गए हैं।
छह भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर है शिवा
हत्याकांड में फरार शिवा गौतम छह भाई-बहनों में दूसरे नंबर का है। उससे बड़ी बहन पूजा (24) है, जिसका विवाह हो चुका है। शिवा (20) और पिता बालकिशुन उर्फ ननकुन्ने पर परिवार के भरण पोषण की जिम्मेदारी है। बालकिशुन मजदूरी करते हैं। पूजा और शिवा के बाद घर में पार्वती (17), सत्यम (15), सुंदरम (11) व दुर्गा (09) हैं।
खराब है धर्मराज के परिवार की आर्थिक
स्थिति
हत्या के दूसरे आरोपी धर्मराज कश्यप की माली हालत खराब है। पिता राधेश्याम मछली बेचकर परिवार चलाते थे, लेकिन आंखों से कम दिखने के कारण वह भी बंद है। धर्मराज के बड़े भाई शिवाजीन (31), सुखराम (29) व गोली (26) की शादी हो चुकी है। तीनों मां-बाप से अलग रहते हैं। अनुराग (24) व धर्मराज (19) की अभी शादी नहीं हुई है। ये दोनों माता-पिता के साथ रहते हैं। परिवार का काम मजदूरी से ही चलता है।
Baba Siddique Murder: तीसरा आरोपी गिरफ्तार, मुंबई पुलिस का दावा- भाई के साथ मिलकर रची थी हत्या की साजिश
Sun, 13 Oct 2024 09:55 PM
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में गिरफ्तार किए गए आरोपी गुरमेल सिंह और एक अन्य आरोपी की एस्प्लेनेड कोर्ट में पेशी हुई। कोर्ट ने आरोपी गुरमेल सिंह को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है। वहीं सुनवाई के दौरान खुद को नाबालिग बताने वाले आरोपी की रिमांड नहीं सौंपी गई।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस ने एक और आरोपी प्रवीण लोनकर को गिरफ्तार किया है। मुंबई पुलिस के मुताबिक प्रवीण के भाई शुभम लोनकर ने फेसबुक पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से बाबा सिद्दीकी हत्या की जिम्मेदारी लेने वाला पोस्ट किया था। पुलिस ने बताया कि प्रवीण लोनकर ने अपने भाई शुभम लोनकर के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी। साथ ही हत्याकांड में नाबालिग आरोपी और शिवकुमार गौतम को साजिश में शामिल किया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इससे पहले पुलिस ने एक और आरोपी के नाम खुलासा किया था। पुलिस ने चौथे आरोपी की पहचान जीशान अख्तर के रूप में की थी। हत्याकांड में अब तक छह आरोपी हो गए हैं। इनमें से पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
मुंबई के बांद्रा इलाके के खेर नगर में शनिवार रात को बाबा सिद्दीकी (66) की उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के ठीक बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उन्हें बांद्रा के लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मुंबई पुलिस ने पहले कहा था कि वारदात को तीन आरोपियों हरियाणा निवासी गुरमेल बलजीत सिंह (23), उत्तर प्रदेश निवासी शिवा और एक अन्य आरोपी ने अंजाम दिया। इनमें आरोपी गुरमेल सिंह और नाबालिग बताने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया था। जबकि तीसरा आरोपी शिवा फरार है। वहीं रविवार दोपहर को मुंबई पुलिस ने एक और आरोपी के नाम का खुलासा किया।
विज्ञापन
मुंबई पुलिस ने कहा कि हत्याकांड में चार आरोपी शामिल थे। चौथे आरोपी का नाम जीशान अख्तर है। जीशान पंजाब के जालंधर का रहने वाला है। उस पर पंजाब में कई मामले दर्ज हैं। इसके बाद पुलिस ने रात को दो अन्य आरोपी पुणे के शुभम लोनकर के भाई प्रवीण लोनकर को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक प्रवीण और शुभम ने ही शिवा और नाबालिग आरोपी को हत्याकांड में शामिल किया था। इसके साथ ही शुभम ने ही फेसबुक पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के हत्या की जिम्मेदारी लेने वाला पोस्ट किया था।
बहराइच सांप्रदायिक तनाव: सीएम योगी बोले, माहौल बिगाड़ने वाले बचेंगे नहीं, उपद्रवियों की होगी पहचान
Sun, 13 Oct 2024 10:27 PM
Bahraich communal tension:बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए सांप्रदायिक तनाव पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अधिकारियों को सचेत रहने को कहा है।
बहराइच में रविवार की शाम दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान सांप्रदायिक हिंसा हुई। इस हिंसा में एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई। कुछ युवक इस घटना से घायल हुए है। इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बहराइच के महसी में माहौल बिगाड़ने वाले बचेंगे नहीं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच के महसी में माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का आदेश दिया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उपद्रवियों की पहचान कर उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित करें।
मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि प्रतिमा विसर्जन का कार्य बिना किसी रुकावट के जारी रहना चाहिए और धार्मिक संगठनों से संवाद कर समय पर प्रतिमा विसर्जन कराया जाए। उन्होंने जनता को सुरक्षा की गारंटी देते हुए प्रशासन व पुलिस अधिकारियों को घटनास्थल पर मौजदूगी सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं।मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जिनकी लापरवाही से इस प्रकार की घटना घटित हुई, उनकी पहचान की जाए और उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए
हर राज्य व जिला से ताजा खबरें पाने व भेजने के लिए संपर्क, 9792506246
हमारे चैनल को यूट्यूब पर देखने के लिए गूगल पर टाइप करें, AMMP 24 News live tv
Aftab Khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv
मजलूम की आवाज़
ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें 17 सितम्बर के मुख्य और ताजा समाचार –AMMP 24 News live tv
17 Oct-2024
खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें
08:25 AM, 17-Oct-2024
Bahraich Violence: महराजगंज में कर्फ्यू जैसे हालात…गलियों में सिर्फ दिख रहे वर्दीधारी; दुकान और बैंक रहे बंद
बहराइच के हरदी थाना के महराजगंज में रविवार की शाम मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदायों में हुए बवाल में रेहुवा मंसूर के रहने वाले रामगोपाल की दूसरे समुदाय के लोगों ने घर में खींचकर गोली मारकर हत्या कर दी थी।
08:21 AM, 17-Oct-2024
Bahraich Violence: शांति की राह पर महसी… महराजगंज में अब भी तनाव; पूछताछ के बाद ही कस्बे में एंट्री
यूपी के बहराइच में प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान रविवार और सोमवार को हुई हिंसा के बाद अब धीरे-धीरे जिले के हालात सामान्य होने लगे हैं। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस फोर्स अब भी तैनात है
08:00 AM, 17-Oct-2024
UP: उपचुनाव में इस एजेंडे पर जातियों को साधेगी भाजपा… बूस्टर का काम करेगा हरियाणा और J&K का चुनाव परिणाम
उत्तर प्रदेश में 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव में भाजपा इस एजेंडे पर ही उपचुनाव में जातियों को साधेगी। भाजपा के लिए हरियाणा और जम्मू-कश्मीर का चुनाव परिणाम बूस्टर का काम करेगा।
07:45 AM, 17-Oct-2024
बहराइच हिंसा: 12 कंपनी पीएसी, दो सीआरपीएफ, आरआरएफ व चार वरिष्ठ आईपीएस तैनात, इंटरनेट अभी भी बंद
Bahraich violence:बहराइच हिंसा के बाद हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में इंटरनेट सेवा अभी तक बंद है। सूत्रों के अनुसार शनिवार से इंटरनेट सेवाएं शुरू की जा सकती हैं।
07:21 AM, 17-Oct-2024
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: गरीब और जल्दी पैसा कमाने की प्रवृत्ति देखकर हायर किए गए हत्यारे, हुआ खुलासा
लॉरेंस के गुर्गे को हायर करने के लिए सोशल मीडिया की मदद लेते हैं। उनके निशाने पर ऐसे युवा होते हैं जो गरीब घर के हों और कम समय में ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं।
07:06 AM, 17-Oct-2024
बहराइच हिंसा: अब तक 12 मुकदमे, 50 गिरफ्तारियां, सीओ हुए निलंबित, आला अधिकारी कर रहे हैं कैंप, पुलिस बल तैनात
Bahraich violence: यूपी के बहराइच में हुए सांप्रदायिक हिंसा के बाद अब माहौल धीमे-धीमे सामन्य हो रहा है। हालांकि माहौल तनावपूर्ण है। डीआईजी अमरेन्द्र प्रसाद वहां कैंप कर रहे हैं
News Flash 16 अक्टूबर 2024
बहराइच हिंसा: फिलहाल इलाके में इंटरनेट सेवा बंद रहेगी
- 10:28 PMCJI ने जस्टिस संजीव खन्ना को अगला चीफ जस्टिस नियुक्त करने की सिफारिश की
- 10:17 PMहरियाणा: सैनी सरकार में 10 कैबिनेट मंत्री बनाए जा सकते हैं
- 10:01 PMदिल्ली: महाराष्ट्र को लेकर बीजेपी चुनाव समिति की बैठक 2 घंटे चली
- 9:33 PMUPPSC की PCS परीक्षा स्थगित, 27 अक्टूबर को होना था एग्जाम
- 9:26 PMजस्टिन ट्रूडो ने माना- भारत को नहीं दिए निज्जर हत्याकांड के सबूत, बोले- कनाडा ने बस खुफिया जानकारी दी
- 7:56 PMमहाराष्ट्र पर सीईसी बैठक के लिए पीएम मोदी थोड़ी देर में भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे
- 6:26 PMतेलंगाना: एक करोड़ की इनामी महिला नक्सली अरेस्ट
- 5:32 PMबाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान मुंबई पुलिस कमिश्नर से मिलने पहुंचे
- 4:45 PMSCO समिट में हिस्सा लेकर पाकिस्तान से भारत के लिए रवाना हुए विदेश मंत्री जयशंकर
- 4:24 PMहरियाणा: नायब सिंह सैनी ने सरकार बनाने का दावा पेश किया
- 4:14 PMदिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर हादसा, कार सवार तीन लोगों की मौत
- 3:43 PMरामपुर: आचार संहिता उल्लंघन मामले में पूर्व सांसद जया प्रदा बरी
- 3:42 PMइजरायल: नॉर्थ यरूशलेम के चेकप्वाइंट पर फायरिंग, दो लोग जख्मी
- 3:32 PMनाइजीरिया: ईंधन से भरा टैंकर फटा, 90 लोगों की मौत
- 3:27 PMबिहार: सिवान में जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत
- 3:16 PMगेहूं-सरसों समेत कई फसलों पर MSP बढ़ाने का फैसला, मोदी कैबिनेट ने लगाई मुहर
- 2:58 PMइजरायली हमले में दक्षिणी लेबनान के शहर नबातियेह के मेयर की मौत
- 2:32 PMकनाडाई खालिस्तानियों ने 2020 में की थी पंजाब के शौर्य चक्र विजेता बलविंदर की हत्या: NIA
- 1:58 PMअकासा एयर की दिल्ली-बेंगलुरु फ्लाइट डायवर्ट, धमकी मिलने के बाद लिया फैसला
- 1:47 PMउत्तराखंड: पिथौरागढ़ में मुख्य चुनाव आयुक्त के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग
- 1:42 PMकेंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट, डीए में 3% का इजाफा
- 1:32 PMहरियाणा: आज 2 बजे राज्यपाल से मिलकर CM पद का दावा पेश करेंगे नायब सिंह सैनी
- 1:17 PMनायब सिंह सैनी दूसरी बार बनेंगे हरियाणा के CM, शपथ ग्रहण समारोह कल
- 12:59 PMनायब सिंह सैनी फिर से बनेंगे हरियाणा के मुख्यमंत्री
- 12:43 PMकर्नाटक: MUDA के चीफ मारीगौड़ा ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए दिया इस्तीफा
- 12:41 PMजम्मू कश्मीर को वापस राज्य बनाकर ही रहेंगे: कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे
- 11:55 AMसुरिंदर सिंह चौधरी होंगे जम्मू-कश्मीर के डिप्टी CM, रविंद्र रैना को हराया था चुनाव
- 11:33 AMउमर अब्दुल्ला ने ली जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ
- 11:13 AMकनाडा-भारत तनाव के बीच जस्टिन ट्रूडो की पार्टी के सांसद ने ही उनसे मांगा इस्तीफा
- 11:03 AMज्म्मू-कश्मीर: थोड़ी देर में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे उमर अब्दुल्ला
- 10:21 AMमुंबई: लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स में लगी आग, 3 लोगों की मौत
- 10:13 AMकेंद्र सरकार के कर्मचारियों को दिवाली तोहफा! मंत्रिमंडल बैठक आज 3 फीसदी बढ़ सकता है DA
- 9:33 AMJ-K: उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण में शामिल हो सकते हैं राहुल गांधी
- 8:41 AMझारखंड विधानसभा चुनाव के लिये BJP ने 56 उम्मीदवारों के नाम पर लगाई मुहर: सूत्र
- 8:33 AMJ-K: अब्दुल्ला कैबिनेट में आज शपथ नहीं लेगा कांग्रेस का कोई भी विधायक
- 8:17 AMजम्मू-कश्मीर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में होगा शपथ ग्रहण
- 7:51 AMजम्मू-कश्मीर के सीएम पद की आज 11.30 बजे शपथ लेंगे उमर अब्दुल्ला
- 7:25 AMमहाराष्ट्र की लड़की बहिन योजना अजित पवार का विजन: NCP नेता सुनेत्रा पवार
- 6:50 AMUS का दावा- अमेरिकी नागरिक की हत्या की साजिश को गंभीरता से ले रहा भारत
- 5:57 AMसीजफायर डील से सहमत नहीं है इजरायल: PM नेतन्याहू
- 5:16 AMमिडिल ईस्ट में जंग से वैश्विक अर्थव्यवस्था हो सकती है प्रभावित: वर्ल्ड बैंक
- 4:25 AMजम्मू-कश्मीरः आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे उमर अब्दुल्ला
- 3:09 AMबहराइच हिंसा में 52 दंगाई गिरफ्तार, मोबाइल और ब्रॉडबैंड इंटरनेट अब भी बंद
- 2:43 AMमहाराष्ट्र विधानसभा चुनावः बीजेपी CEC की बैठक आज, उम्मीदवारों के नाम पर होगा फैसला
- 1:14 AMहरियाणा में बीजेपी विधायक दल की बैठक आज, 17 अक्टूबर को होना है शपथ ग्रहण
- 12:26 AMदिल्ली में बढ़ रहे वायु प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई
14 Oct-2024
08:29 AM, 14-Oct-2024
बहराइच सांप्रदायिक हिंसा: मृतक रामगोपाल का हुआ पोस्टमार्टम, हुए ये खुलासे, तनाव के बीच स्कूलों में छुट्टी
Bahraich communal violence: बहराइच सांप्रदायिक हिंसा में जान गंवाने वाले रामगोपाल मिश्रा का पोस्टमार्टम हो गया है। पुलिस की मौजूदगी में शव गांव भेजा जा रहा है।
08:27 AM, 14-Oct-2024
Bahraich: मूर्ति विसर्जन के दौरान फायरिंग में युवक की मौत, गुस्साये लोगों ने हाइवे किया जाम, प्रदर्शन जारी
बहराइच के महसी तहसील के हरदी थाना क्षेत्र में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए विवाद में गोली चल गई जिसमें एक युवक गंभीर घायल हो गया।
08:19 AM, 14-Oct-2024
UP: इस नीति से बढ़ेंगी बसपा की मुश्किलें!… भारी पड़ सकता है ये फैसला; हरियाणा हार के बाद नफा-नुकसान का आकलन
एकला चलो की नीति से बसपा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। बसपा को किसी से गठबंधन नहीं करने का फैसला भारी पड़ सकता है। पार्टी 2012 के बाद से अब तक तीन बार अकेले चुनावों में शिकस्त खा चुकी है।
08:19 AM, 14-Oct-2024
बहराइच सांप्रदायिक हिंसा: मुख्य आरोपी सलमान समेत कई अज्ञात लोगों पर एफआईआर, 25 लोग हिरासत में
Bahraich communal violence: दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान हुई हिंसा में एक युवक की मौत हो गई। इसके बाद पूजा कमेटियों ने विसर्जन कार्यक्रम रोक दिया। देर रात इस मामले में गिरफ्तारी हुई।
08:17 AM, 14-Oct-2024
UP: डांसर को बंधक बनाकर दुष्कर्म…न जाने कितने देशों में घूमी, आगरा में हुआ घिनौना काम; आपबीता सुनाते रो पड़ी
UP Agra News in Hindi: गाजियाबाद की डांसर ने मलेशिया, दुबई, संयुक्त अरब अमीरात, मालदीव, मस्कट समेत न जाने कितने देशों में स्टेज पर प्रस्तुति दी, लेकिन आगरा में उसके साथ ऐसा काम हुआ जिससे बात उसके करियर पर पहुंच गई है। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।
08:00 AM, 14-Oct-2024
UP : बहराइच में बढ़ा बवाल… देर रात तक प्रदर्शन और आगजनी, पुलिस-प्रशासन बैकफुट पर
देर रात तक प्रदर्शन और जगह-जगह आगजनी होती रही। इस बीच पुलिस व प्रशासन बैकफुट पर नजर आया। डीजीपी की सख्ती के बाद देर रात हरदी थाना प्रभारी और महसी चौकी प्रभारी को निलंबित किया गया। एक साथ पूरे जिले में विरोध शुरू होने पर आला अधिकारी भी सकते में नजर आए।
07:50 AM, 14-Oct-2024
बहराइच सांप्रदायिक विवाद: रात में 12 बजे के बाद हुआ प्रतिमाओं का विसर्जन, शहर में पथराव और आगजनी
महराजगंज की घटना का विरोध देखते ही देखते पूरे जिले में फैल गया। सड़क जाम करने के साथ ही कुछ जगहों पर आगजनी भी हुई। इससे देर रात तक तनाव रहा।
07:49 AM, 14-Oct-2024
बहराइच: सांप्रदायिक हिंसा के बाद देर रात हुआ प्रतिमाओं का विसर्जन, डीजे कराए गए बंद
बहराइच: सांप्रदायिक हिंसा के बाद देर रात हुआ प्रतिमाओं का विसर्जन, डीजे कराए गए बंद
06:49 AM, 14-Oct-2024
बहराइच: मूर्ति विसर्जन के दौरान छत से चलाए पत्थर, युवक को घर में घसीट कर मारी गोली, सांप्रदायिक तनाव
Communal dispute in Bahraich: यूपी के बहराइच जिले में दुर्गा विसर्जन के दौरान छत से चले पत्थर के दो बाद समुदायों में विवाद हो गया। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई और कई घायल हो गए।
06:47 AM, 14-Oct-2024
बहराइच: एसपी वृंदा शुक्ला ने कहा सलमान के खिलाफ नामजद एफआईआर
बहराइच: एसपी वृंदा शुक्ला ने कहा सलमान के खिलाफ नामजद एफआईआर
06:08 AM, 14-Oct-2024
Moradabad News: अनुशासन के संदेश के साथ निकाला पथ संचलन्
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने स्थापना दिवस पर विजयदशमी उत्सव को शौर्य के प्रतीक के रूप में मनाया। महानगर में रविवार को 16 स्थानों पर पथ संचलन किया गया।
06:08 AM, 14-Oct-2024
Moradabad News: सिंदूर खेला के साथ दी मां को विदाई, गूंजे भजन
छह दिन से शहर में हर्षोल्लास के साथ मनाए जा रहे दुर्गा पूजा महोत्सव में रविवार को सिंदूर खेला के बाद मां दुर्गा को विदाई दी गई।
06:07 AM, 14-Oct-2024
Moradabad News: शराब के लिए पैसे नहीं देने पर ठेकेदार पर ब्लेड से हमलाो
शराब के लिए पैसे न देने पर गांव के ही दो लोगों ने ठेकेदार पर सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में ब्लेड से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
06:07 AM, 14-Oct-2024
Moradabad News: बच्चों के विवाद में दो समुदाय के लोगों में पथराव
कटघर थाना क्षेत्र के गुलाबबाड़ी में शनिवार रात बच्चों के विवाद में दो समुदायों के लोगों के बीच लाठी-डंडे चलने लगे और एक-दूसरे पर पथराव कर दिया।
06:07 AM, 14-Oct-2024
Moradabad News: इंस्टाग्राम के जरिये शमी के कोच पर की अभद्र टिप्पणी, मुकदमा दर्ज
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज अमरोहा निवासी मोहम्मद शमी के कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी पर इंस्टाग्राम के जरिये अभद्र टिप्पणी की गई।
06:07 AM, 14-Oct-2024
Moradabad News: पुलिस कार्रवाई के डर से प्रेमी युगल ने पीया कीटनाशक, हालत गंभीर
पुलिस कार्रवाई के डर से मूंढापांडे थाना क्षेत्र के नाजरपुर स्थित अमरूद के बाग में प्रेमी युगल ने कीटनाशक पी लिया।
06:07 AM, 14-Oct-2024
Moradabad News: निपुण परीक्षा में ब्लॉक के अलावा जनपदीय सचल दल करेगा निगरानी
परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्रों की निपुण परीक्षा मुरादाबाद मंडल में 22 और 23 नवंबर को होगी। विद्यार्थी ओएमआर शीट पर परीक्षा देंगे।
06:07 AM, 14-Oct-2024
Moradabad News: रामलीला खत्म होने के बाद निगम ने भेजा बिना तेल का जेनरेटर
प्राचीन श्रीरामलीला कमेटी पुराना दसवां घाट की रामलीला में रविवार को रावण दहन किया गया। इसके बाद नगर निगम को जेनरेटर भेजने की बात याद आई।
06:07 AM, 14-Oct-2024
Moradabad News: नियंत्रित रखें वजन, मोटापा बढ़ाता है कैंसर का खतरा
यदि आप किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं तो अपना वजन जरूर नियंत्रित रखें। विशेषज्ञों के मुताबिक मोटापा भी कैंसर के खतरे का बढ़ाता है।
06:07 AM, 14-Oct-2024
Moradabad News: दिवाली पर जनपदवासियों को तोहफा, पूरा हुआ दशकों पुराना सपना
मुंबई के लिए सीधी ट्रेन के रूप में दिवाली से पहले जिले के लोगों को तोहफा मिलने जा रहा है।
06:07 AM, 14-Oct-2024
Moradabad News: संग्रह अमीन के अनुसेवक पर घूस मांगने का आरोप, हटाया गया
तहसील मुरादाबाद में कार्यरत सीजनल संग्रह अनुसेवक राजीव कुमार पर एक व्यक्ति ने 50 हजार रुपये घूस लेने का आरोप लगाया।
06:06 AM, 14-Oct-2024
क्रिकेट : डीएसए यलो व ब्लू को मिली पहली जीत
डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से अंडर-14 वर्ग की टीम बनाने के लिए चयन जारी है। इसके लिए खिलाड़ियों को चार टीमों में बांटकर मुकाबले कराए जा रहे हैं।
06:06 AM, 14-Oct-2024
Moradabad News: मेले में एक हजार से अधिक स्टाॅलों पर बिखरेगी पीतल की चमक
ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में शुरू होने वाले मेले में एक हजार से अधिक स्टाॅलों पर मुरादाबादी हस्तशिल्प की चमक बिखरेगी।
06:06 AM, 14-Oct-2024
Rampur News: शादी का झांसा देकर मेडिकल की छात्रा से दुष्कर्म, रिपोर्ट
शादी का झांसा देकर मेडिकल की छात्रा से दुष्कर्म, रिपोर्ट
06:06 AM, 14-Oct-2024
Rampur News: डीजे पर डांस करने पर पत्नी व साले को मारपीट कर किया घायल
डीजे पर डांस करने पर पत्नी व साले को मारपीट कर किया घायल
06:06 AM, 14-Oct-2024
Rampur News: सर्पदंश से युवक की मौत, घर में मचा कोहराम
सर्पदंश से युवक की मौत, घर में मचा कोहराम
06:06 AM, 14-Oct-2024
Rampur News: पटवाई के दो जागरण कलाकारों की उत्तराखंड में मौत, मचा कोहराम
पटवाई के दो जागरण कलाकारों की उत्तराखंड में मौत, मचा कोहराम
06:06 AM, 14-Oct-2024
Rampur News: मछली पकड़ने गया युवक कोसी नदी में डूबा, मौत
मछली पकड़ने गया युवक कोसी नदी में डूबा, मौत
06:06 AM, 14-Oct-2024
Rampur News: परिवहन विभाग ने चार ट्रकों को किया सीज
परिवहन विभाग ने चार ट्रकों को किया सीज
06:06 AM, 14-Oct-2024
Rampur News: नवरात्र पर व्यापारियों की चांदी, 20 करोड़ से अधिक का कारोबार
नवरात्र पर व्यापारियों की चांदी, 20 करोड़ से अधिक का कारोबार
06:05 AM, 14-Oct-2024
Rampur News: 16 अक्टूबर को होगा व्यापारियों का पैदल मार्च
16 अक्टूबर को होगा व्यापारियों का पैदल मार्च
06:05 AM, 14-Oct-2024
Rampur News: राज्यपाल आनंदी बेन पटेल कल रामपुर आएंगी, तैयारियां शुरू
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल कल रामपुर आएंगी, तैयारियां शुरू
06:05 AM, 14-Oct-2024
Prayagraj News: किशोरी को आधी रात कार में खींचकर सामूहिक दुष्कर्म
शंकरगढ़ में घर के बाहर से ले गए, तीन घंटे बाद बेहोशी की हालत में मिली
06:05 AM, 14-Oct-2024
Rampur News: जन आरोग्य मेले में दिखा मौसम का असर, बीपी, शुगर और वायरल के मरीज बढ़े
जन आरोग्य मेले में दिखा मौसम का असर, बीपी, शुगर और वायरल के मरीज बढ़े
06:05 AM, 14-Oct-2024
Kaushambi News: रोमांच से सराबोर रहा अलबेला कुप्पी युद्ध
दारानगर के 245 वें दशहरा महोत्सव में विजयादशमी एवं एकादशी को ऐतिहासिक कुप्पी युद्ध हुआ। रोमांचकारी अलबेला कुप्पी युद्ध को देखने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी।
06:04 AM, 14-Oct-2024
Prayagraj News: नक्सली कनेक्शन में गिरफ्तार युवकों में से एक प्रधान, दूसरा मजदूर
दोनाें यमुनानगर में लालापुर के रहने वाले, तीन महीने पहले भी हुई थी पूछताछ
06:04 AM, 14-Oct-2024
Prayagraj News: रामदल में शत्रुघ्न का पात्र निभाने वाले की जहरीला पदार्थ खाने से मौत
घरवालों ने बीमारी बताई थी मौत की वजह, पोस्टमार्टम में खुलासा
06:04 AM, 14-Oct-2024
Bareilly News: बरेली के युवक ने मोहम्मद शमी के कोच पर की अभद्र टिप्पणी, रिपोर्ट
– कोच ने की थी शिकायत, डीआईजी के आदेश पर की गई कार्रवाई
06:04 AM, 14-Oct-2024
Bareilly News: पूर्व मंत्री के भाई के घर से जेवर समेत लाखों की चोरी
दो अन्य घरों में भी हाथ साफ किया, हाफिजगंज थाना पुलिस ने किया मुआयना
06:04 AM, 14-Oct-2024
Prayagraj News: देवी पूजा में फूहड़ गाने बजाने से मना करने पर प्रॉपर्टी डीलर पर हमला
नैनी में रूद्रा अपार्टमेंट में घटना, पैर तोड़ने के बाद पत्थर से किया हमला, 12 साल की बेटी से भी मारपीट की कोशिश
06:03 AM, 14-Oct-2024
Kaushambi News: घरेलू कलह से क्षुब्ध विवाहिता ने फंदे से लटक दी जान
मंझनपुर के टेनशाह आलमाबाद गांव में घरेलू कलह से क्षुब्ध होकर एक विवाहिता ने शुक्रवार को फंदे से लटककर जान दे दी। पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी है।
06:03 AM, 14-Oct-2024
Bareilly News: सेंट्रल जेल से फरार कैदी हरपाल पर 25 हजार का इनाम
एसएसपी ने एसओजी भी लगाई, जिस दिन हुआ फरार, उसके अगले दिन मिलने वाली थी पत्नी
06:02 AM, 14-Oct-2024
जीरो पॉवर्टी अभियान : 29,700 परिवारों को गरीबी मुक्त करने का लक्ष्य
सर्वेक्षण पूरा, चिह्नित परिवारों के सत्यापन के लिए ग्राम स्तरीय समिति बनी
06:02 AM, 14-Oct-2024
Bareilly News: छात्रों ने लाठियां खाईं, आंसू गैस के गोलों का किया सामना, जान भी दी, तब आकार ले पाया शिक्षा का मंदिर
रुहेलखंड विश्वविद्यालय : कहानी उस हौसले की जिसके आगे पहाड़ सी चुनौतियां भी बौनी साबित हुईं
09:57 AM, 14-Oct-2024
Railway Update: मुरादाबाद से मुंबई के लिए सीधी ट्रेन, लालकुआं से बांद्रा के बीच हर सोमवार को होगा संचालन
मुरादाबाद से मुंबई के लिए सीधी ट्रेन शुरू हो गई है। जो वाया मुरादाबाद लालकुआं से बांद्रा तक चलेगी। यह ट्रेन हर सोमवार को लालकुआं से और हर मंगलवार को बांद्रा से चलेगी। ट्रेन में अनारक्षित, स्लीपर और एसी कोच होंगे।
09:56 AM, 14-Oct-2024
UP: डांसर को बंधक बनाकर दुष्कर्म…न जाने कितने देशों में घूमी, आगरा में हुआ घिनौना काम; आपबीता सुनाते रो पड़ी
UP Agra News in Hindi: गाजियाबाद की डांसर ने मलेशिया, दुबई, संयुक्त अरब अमीरात, मालदीव, मस्कट समेत न जाने कितने देशों में स्टेज पर प्रस्तुति दी, लेकिन आगरा में उसके साथ ऐसा काम हुआ जिससे बात उसके करियर पर पहुंच गई है। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।
09:54 AM, 14-Oct-2024
Cyber Fraud: इन तरीकों से लोगों को फंसा रहे साइबर ठग, पढ़े-लिखे भी हो रहे शिकार; बचने का ये मात्र एक तरीका
Cyber Crime: साइबर अपराधी नए-नए मकड़जाल में फंसाकर लोगों से ठगी कर रहे हैं। कुछ महीनों से डिजिटल अरेस्ट भी चर्चा में आया है। इन अपराधियों से खुद को बचाने के लिए पुलिस ने बताया मात्र एक तरीका, जानें इसके बारे में…
09:50 AM, 14-Oct-2024
UPRTOU Admission 2024: राजर्षि टंडन में यूजी-पीजी में दाखिले के लिए दो दिन का मौका, पीएचडी में भी प्रवेश शुरू
राजर्षि टंडन में यूजी-पीजी में दाखिले के लिए दो दिन का और मौका है। यूजी-पीजी के सभी पाठ्यक्रमों में 15 अक्तूबर तक दाखिला ले सकते हैं।
09:47 AM, 14-Oct-2024
बलरामपुर: पकड़ा गया तेंदुआ, वन विभाग की टीम ने लगाया था पिंजरा, तीन माह से आतंकित थे क्षेत्र के लोग
Balrampur Leopard caught: यूपी के बलरामपुर में तेंदुआ पकड़ा गया। यह तेंदुआ बीते तीन महीने से क्षेत्र में आतंक बना चुका था। हालांकि इसने किसी आदमी का शिकार नहीं किया था।
09:45 AM, 14-Oct-2024
BHU PhD Admission: जून में नेट क्वालिफाई करने वालों को ही पीएचडी में मिलेगा एडमिशन, पोर्टल पर नोटिफिकेशन जारी
BHU PhD Admission 2024-25: बीएचयू में पीएचडी में प्रवेश लेने वालों के लिए जरूरी खबर है। बीएचयू के 2024-25 सत्र के पीएचडी प्रोग्राम में उन्ही अभ्यर्थियों को प्रवेश मिलेगा जो जून 2024 में नेट परीक्षा पास किए हैं।
09:36 AM, 14-Oct-2024
Budaun News: दूसरे समुदाय के लोगों ने बेरहमी से पीटा… पुलिस ने घंटों थाने में बैठाया, घायल महिला की मौत
बदायूं के थाना हजरतपुर क्षेत्र के गांव असफपुर निवासी विमला की मौत हो गई। उसे पड़ोसियों ने पीटा था। पति का आरोप है कि जब वह घायल पत्नी को लेकर शिकायत करने थाने पहुंचा तो पुलिस ने दोनों को थाने में बैठा लिया। विमला की हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई।
09:31 AM, 14-Oct-2024
थप्पड़ कांड: तहरीर के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई, भाजपा विधायक ने सुरक्षा लौटाई, समर्थकों में बढ़ रहा आक्रोश
जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ने पुलिस के सामने भाजपा विधायक को मारा था थप्पड़
09:30 AM, 14-Oct-2024
थप्पड़ कांड में तहरीर के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई, भाजपा विधायक ने सुरक्षा लौटाई
थप्पड़ कांड में तहरीर के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई, भाजपा विधायक ने सुरक्षा लौटाई
09:24 AM, 14-Oct-2024
चिकनगुनिया का खतरा: मथुरा में मिला एक और मरीज, स्वास्थ्य विभाग ने किया अलर्ट; इस तरह करें बचाव
मथुरा जिले में चिकनगुनिया का खतरा बढ़ने लगा है। एक और मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। जिस क्षेत्र से ये मरीज आया है, वहां नालियों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया गया। मच्छरों के लार्वा देखे गए।
09:21 AM, 14-Oct-2024
15 तस्वीरों में देखें बहराइच कांड: हत्या के बाद बवाल… पथराव-आगजनी और लाठीचार्ज, इस बात पर शुरू हुआ था विवाद
उत्तर प्रदेश में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान रविवार को कई जिलों में बवाल हुआ। गोंडा, बलरामपुर के बाद बहराइच जिला पथराव और आगजनी से सुलग उठा।
09:18 AM, 14-Oct-2024
UP: ट्रेन से किया अगवा… कमरे में ले जाकर तीन युवकों ने युवती से की दरिंदगी; फिर नेशनल हाईवे पर फेंका
इटावा में ट्रेन से युवती का अपहरण किया गया, इसके बाद युवती को कमरे में ले जाकर तीन युवकों ने दरिंदगी की। वारदात को अंजाम देकर आरोपी युवक पीड़िता को नेशनल हाईवे पर फेंककर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
09:18 AM, 14-Oct-2024
UP: 20 नोटिस और 60 हजार रुपये का जुर्माना…फिर भी बाज नहीं आ रहे मथुरा के किसान, सैटेलाइट ने पकड़ी चालाकी
मथुरा के किसानों की चालाकी सैटलाइट से पकड़ी जा रही है। अब तक 20 को नोटिस मिल चुका है। 60 हजार रुपये का जुर्माना भी लग गया है। इसके बाद भी किसान पराली जलाने से रुक नहीं रहे हैं।
09:17 AM, 14-Oct-2024
UP: हरियाणा में उपेक्षा के बाद सपा ने लिया यह सबक, ‘हाथ’ और साइकिल होते साथ तो बदल सकती थी तस्वीर; बड़ा फैसला
हरियाणा से समजावादी पार्टी ने सकारात्मक सबक लिया है। एकला चलो से सिर्फ नुकसान है। उपचुनाव में कांग्रेस को हिस्सेदारी मिल सकती है। यादव बेल्ट में कांग्रेस को करारी शिकस्त मिली है। 13 सीटों पर मामूली अंतर रहा।
09:16 AM, 14-Oct-2024
UP: उपचुनाव में अयोध्या की इस सीट और कटेहरी सीट को लेकर भाजपा का बड़ा फैसला, इन चेहरों पर दांव लगाएगी पार्टी
यूपी में उपचुनाव को लेकर दिल्ली में भाजपा केंद्रीय नेतृत्व के साथ बैठक हुई। भाजपा कटेहरी, मिल्कीपुर और मझवां सीट पर पिछड़े चेहरे पर दांव लगाएगी।
09:11 AM, 14-Oct-2024
बहराइच सांप्रदायिक हिंसा: क्षेत्र में अघोषित कर्फ्यू के हालात, दुकानें-स्कूल बंद, घर पहुंचा शव, हजारों की भीड़
Bahraich communal violence: बहराइच हिंसा में मारे गए रामगोपाल मिश्रा का शव उनके घर पहुंच गया है। हजारों लोगों की भीड़ आसपास जुट गई है।
09:11 AM, 14-Oct-2024
बहराइच हिंसा: घर पहुंचा मृतक का शव, पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई बहस
बहराइच हिंसा: घर पहुंचा मृतक का शव, पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई बहस
09:01 AM, 14-Oct-2024
यात्रीगण कृपया ध्यान दें: वाराणसी लालकुआं विशेष ट्रेन 22, आनंद विहार-सहरसा 28 अक्तूबर तक निरस्त
पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में मेगा ब्लॉक के कारण रेलवे ने दो विशेष ट्रेनों को निरस्त किया है। पांच ट्रेनों को 30 अक्तूबर तक दो घंटे देरी से चलाया जाएगा।
09:00 AM, 14-Oct-2024
बहराइच सांप्रदायिक हिंसा: मुख्य आरोपी सलमान समेत कई अज्ञात लोगों पर एफआईआर, 25 लोग हिरासत में, जिले में तनाव
Bahraich communal violence: दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान हुई हिंसा में एक युवक की मौत हो गई। इसके बाद पूजा कमेटियों ने विसर्जन कार्यक्रम रोक दिया। देर रात इस मामले में गिरफ्तारी हुई।
08:58 AM, 14-Oct-2024
UP News: सोलर पंप लगवाने के नाम पर ठगी…ऐसे शातिरों से रहें सावधान, मैनपुरी पुलिस ने पांच दबोचे
सोलर पंप लगवाने के नाम पर ठगी हो रही है। जरा सी चूक में आप भी ऐसी वारदातों का शिकार हो सकते हैं। मैनपुरी पुलिस ने ऐसे ही पांच शातिरों को गिरफ्तार किया है।
08:56 AM, 14-Oct-2024
बहराइच: फायरिंग में युवक की मौत, दो समुदायों के आमने-सामने आ जाने से बढ़ता गया बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
बहराइच के महसी तहसील के हरदी थाना क्षेत्र में रविवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदाय आमने-सामने आ गए। हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
08:53 AM, 14-Oct-2024
Agra University: दीक्षांत समारोह में 152 की सूची, नहीं बांटे जाएंगे 42 पदक; जानें क्या है वजह
आगरा विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 22 अक्तूबर को होना है। इस समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मेधावियों को मेडल प्रदान करेंगी। खास बात ये है कि इस बार 152 की सूची में से 42 पदक नहीं बांटे जाएंगे।
08:50 AM, 14-Oct-2024
Health News: यदि आप मोटे हैं और पैर के पंजों में आ रहे ये बदलाव…तो हो जाएं सावधान, इस बीमारी के हैं संकेत
मोटापे से वैसे तो कई बीमारियां होती हैं, लेकिन ये फ्लैट फुट की बीमारी भी दे रहा है। इस बीमारी में पंजा सपाट हो जाता है, जिसकी वजह से चलने-फिरने में दर्द होता है।
08:50 AM, 14-Oct-2024
Bareilly News: रुहेलखंड विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह आज, 94 मेधावियों को मिलेगा स्वर्ण पदक
रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली में आज 22वां दीक्षांत समारोह होने जा रहा है। दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल शामिल होंगे। इस मौके पर 94 मेधावियों को स्वर्ण पदक दिया जाएगा।
08:45 AM, 14-Oct-2024
UP: घर में मिली सेवानिवृत्त शिक्षिका की लाश, पांच दिन से किसी ने नहीं देखा था…भाई आया तब हुई जानकारी
आवास विकास कॉलोनी में रहने वाली सेवानिवृत्त शिक्षिका की मौत हो गई। उनकी लाश कमरे में बेड पर पड़ी हुई थी। पांच दिन से घर के बाहर आते-जाते उन्हें किसी ने नहीं देखा था। मैनपुरी से उनका भाई आया, तब उनकी मौत की जानकारी हो सकी।
08:43 AM, 14-Oct-2024
घटतौली पर कार्रवाई: आगरा में राशन की दो दुकान निलंबित, सात की जमानत राशि जब्त
आगरा में घटतौली पर मंडलायुक्त ने सख्ती कर दी है। यहां दो राशन डीलरों की दुकानों के लाइसेंस निलंबित किए गए हैं, वहीं साथ की जमानत राशि जब्त कर ली गई है।
08:40 AM, 14-Oct-2024
UP: पानी की तरह बहा दिए 4.11 अरब रुपये, फिर भी न सुधरे हालात…टूटी सड़कें; गड्ढों पर लीपापोती
लोक निर्माण विभाग ने आगरा की सड़कों को सुधारने के लिए 4.11 अरब रुपये पानी की तरह बहा दिए, लेकिन हालात नहीं सुधरे। अभी भी सड़कों का हाल बेहाल है। वहीं गड्ढों को भरने के नाम पर भी लीपापोती की गई है।
08:39 AM, 14-Oct-2024
बहराइच सांप्रदायिक हिंसा: मृतक रामगोपाल का हुआ पोस्टमार्टम, हुए ये खुलासे, तनाव के बीच स्कूलों में छुट्टी
Bahraich communal violence: बहराइच सांप्रदायिक हिंसा में जान गंवाने वाले रामगोपाल मिश्रा का पोस्टमार्टम हो गया है। पुलिस की मौजूदगी में शव गांव भेजा जा रहा है।
08:33 AM, 14-Oct-2024
बेरहम: महिला को बेरहमी से पीटने का VIDEO आया सामने, पड़ोसियों ने पार की क्रूरता की हद
आगरा में एक महिला को बेरहमी से पीटा गया। उसे पर डंडे बरसाए गए। फिर भी दिल न भरा तो लात-घूंसों से पिटाई लगाई गई। इस घटना का वीडियो लोगों ने बना लिया, जो वायरल हो रहा है।
08:27 AM, 14-Oct-2024
Bahraich: मूर्ति विसर्जन के दौरान फायरिंग में युवक की मौत, गुस्साये लोगों ने हाइवे किया जाम, प्रदर्शन जारी
बहराइच के महसी तहसील के हरदी थाना क्षेत्र में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए विवाद में गोली चल गई जिसमें एक युवक गंभीर घायल हो गया।
08:19 AM, 14-Oct-2024
UP: इस नीति से बढ़ेंगी बसपा की मुश्किलें!… भारी पड़ सकता है ये फैसला; हरियाणा हार के बाद नफा-नुकसान का आकलन
एकला चलो की नीति से बसपा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। बसपा को किसी से गठबंधन नहीं करने का फैसला भारी पड़ सकता है। पार्टी 2012 के बाद से अब तक तीन बार अकेले चुनावों में शिकस्त खा चुकी है।
08:00 AM, 14-Oct-2024
UP : बहराइच में बढ़ा बवाल… देर रात तक प्रदर्शन और आगजनी, पुलिस-प्रशासन बैकफुट पर
देर रात तक प्रदर्शन और जगह-जगह आगजनी होती रही। इस बीच पुलिस व प्रशासन बैकफुट पर नजर आया। डीजीपी की सख्ती के बाद देर रात हरदी थाना प्रभारी और महसी चौकी प्रभारी को निलंबित किया गया। एक साथ पूरे जिले में विरोध शुरू होने पर आला अधिकारी भी सकते में नजर आए।
07:50 AM, 14-Oct-2024
बहराइच सांप्रदायिक विवाद: रात में 12 बजे के बाद हुआ प्रतिमाओं का विसर्जन, शहर में पथराव और आगजनी
महराजगंज की घटना का विरोध देखते ही देखते पूरे जिले में फैल गया। सड़क जाम करने के साथ ही कुछ जगहों पर आगजनी भी हुई। इससे देर रात तक तनाव रहा।
07:49 AM, 14-Oct-2024
बहराइच: सांप्रदायिक हिंसा के बाद देर रात हुआ प्रतिमाओं का विसर्जन, डीजे कराए गए बंद
बहराइच: सांप्रदायिक हिंसा के बाद देर रात हुआ प्रतिमाओं का विसर्जन, डीजे कराए गए बंद
06:49 AM, 14-Oct-2024
बहराइच: मूर्ति विसर्जन के दौरान छत से चलाए पत्थर, युवक को घर में घसीट कर मारी गोली, सांप्रदायिक तनाव
Communal dispute in Bahraich: यूपी के बहराइच जिले में दुर्गा विसर्जन के दौरान छत से चले पत्थर के दो बाद समुदायों में विवाद हो गया। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई और कई घायल हो गए।
06:47 AM, 14-Oct-2024
बहराइच: एसपी वृंदा शुक्ला ने कहा सलमान के खिलाफ नामजद एफआईआर
बहराइच: एसपी वृंदा शुक्ला ने कहा सलमान के खिलाफ नामजद एफआईआर
06:08 AM, 14-Oct-2024
Moradabad News: अनुशासन के संदेश के साथ निकाला पथ संचलन्
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने स्थापना दिवस पर विजयदशमी उत्सव को शौर्य के प्रतीक के रूप में मनाया। महानगर में रविवार को 16 स्थानों पर पथ संचलन किया गया।
06:08 AM, 14-Oct-2024
Moradabad News: सिंदूर खेला के साथ दी मां को विदाई, गूंजे भजन
छह दिन से शहर में हर्षोल्लास के साथ मनाए जा रहे दुर्गा पूजा महोत्सव में रविवार को सिंदूर खेला के बाद मां दुर्गा को विदाई दी गई।
06:07 AM, 14-Oct-2024
Moradabad News: शराब के लिए पैसे नहीं देने पर ठेकेदार पर ब्लेड से हमलाो
शराब के लिए पैसे न देने पर गांव के ही दो लोगों ने ठेकेदार पर सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में ब्लेड से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर
News Flash 13 अक्टूबर 2024
जम्मू-कश्मीर में हटा राष्ट्रपति शासन, 16 अक्टूबर को नई सरकार का शपथ ग्रहण संभव
- 11:08 PMमहिला T20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया से हारी टीम इंडिया
- 10:44 PMइजरायल के बिन्यामिना में एक ही ड्रोन हमले में 3 लोग मारे गए और 5 गंभीर रूप से घायल
- 10:15 PMयूपी BJP की बैठक खत्म, 9 सीटों पर लड़ेगी भाजपा, मीरपुर सीट गई RLD के खाते में
- 9:58 PMगुजरात में एक बड़े ड्रग रैकेट का भंडाफोड़, 5000 करोड़ रुपये का कोकीन बरामद
- 9:32 PMबाबा सिद्दीकी हत्याकांड में तीसरी गिरफ्तारी, मुंबई क्राइम ब्रांच ने प्रवीण लोनकर को किया अरेस्ट
- 9:15 PMदिल्ली: यूपी उपचुनाव को लेकर जेपी नड्डा के आवास पर चल रही BJP की बैठक खत्म
- 8:34 PMबाबा सिद्दीकी हत्याकांड: आरोपियों की तलाश में मध्य प्रदेश पहुंची मुंबई पुलिस की टीम
- 8:03 PMबहराइच में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान बवाल, गोलीबारी में एक की मौत, दो लोग घायल
- 7:46 PMदिल्ली में यूपी उपचुनाव पर बैठक के बाद BJP शीर्ष नेतृत्व राजस्थान उपचुनाव की रणनीति पर चर्चा करेगा
- 7:14 PMBJP ने हरियाणा में विधायक दल का नेता चुनने के लिए अमित शाह और मोहन यादव को बनाया पर्यवेक्षक
- 7:05 PMमहाराष्ट्र की मंत्री अदिति तटकरे बाबा सिद्दीकी के घर पहुंचीं
- 6:00 PMआरोपी अपने साथ पेपर स्प्रे लाए थे- बाबा सिद्दीकी मर्डर केस पर बोली मुंबई पुलिस
- 5:37 PMबाबा सिद्दीकी हत्याकांड पर पुलिस का बयान- 15 टीमें राज्य के बाहर जांच में जुटीं
- 5:33 PMबाबा सिद्दीकी हत्याकांड पर पुलिस का बयान- दो आरोपियों को मौके से पकड़ा गया था
- 5:32 PMबाबा सिद्दीकी हत्याकांड पर पुलिस का बयान- आरोपियों के पास से 2 पिस्टल जब्त
- 5:01 PMबाबा सिद्दीकी के घर पहुंचे सलमान खान
- 4:59 PMबाबा सिद्दीकी मर्डर केस में चौथे आरोपी का नाम आया सामने, मोहम्मद जसीन अख्तर है चौथा आरोपी
- 4:44 PMकल महाराष्ट्र के नेताओं से मिलेंगे राहुल गांधी, चुनावी तैयारियों की करेंगे समीक्षा
- 4:39 PMलोगों को इस सरकार पर भरोसा नहीं: उद्धव ठाकरे
- 3:53 PMदिल्ली पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, UP उपचुनाव पर बैठक में लेंगे हिस्सा
- 3:49 PMबाबा सिद्दीकी मर्डर केस: कोर्ट में पेश किए गए दोनों आरोपी, UP के धर्मराज कश्यप ने खुद को बताया नाबालिग
- 3:00 PMभारतीय नौसेना का जहाज शार्दूल दुबई पहुंचा, UAE के साथ समुद्री सुरक्षा को मजबूत करना लक्ष्य
- 2:00 PMगाजियाबाद के डासना देवी मंदिर के बाहर हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
- 1:38 PMदो लोगों को गिरफ्तार किया, कोई भी दोषी हो छोड़ेंगे नहींः सीएम एकनाथ शिंदे
- 1:36 PM’नो विजिटर्स प्लीज…’, सलमान के परिवार ने की अपील, फिलहाल घर न आएं
- 1:23 PMदोषी कौन है ये मायने नहीं रखता, सख्त कार्रवाई होगीः डिप्टी सीएम फडणवीस
- 12:45 PMबांद्रा (वेस्ट) स्थित आवास पहुंचा बाबा सिद्दीकी का शव, अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू
- 12:18 PMबिश्नोई गैंग ने ली बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी, फेसबुक पर लिखी पोस्ट
- 11:54 AMगाजियाबाद: यति नरसिंहानंद के समर्थकों और पुलिस में नोकझोंक, कई हिरासत में लिए गए
- 11:41 AMबाबा सिद्दीकी मर्डर केस: मुंबई पुलिस ने बताया कॉन्ट्रैक्ट किलिंग, मास्टरमाइंड की तलाश
- 11:35 AMबाबा सिद्दीकी मर्डर केस में तीसरे आरोपी की हुई पहचान, यूपी का रहने वाला है शूटर नंबर-3
- 10:52 AMबाबा सिद्दीकी मर्डर केसः तीसरे आरोपी की तलाश में महाराष्ट्र के बाहर पांच ठिकानों पर रवाना हुई मुंबई पुलिस
- 10:41 AMअभिनेता सलमान खान के घर ‘गैलेक्सी अपार्टमेंट्स’ के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा
- 10:26 AMबाबा सिद्दीकी मर्डर केस: आरोपियों पर BNS की धारा 103(1), 109, 125 और 3(5) तहत मामला दर्ज
- 9:36 AMएनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक कर रहे हैं बाबा सिद्दीकी के हमलावरों से पूछताछ
- 9:19 AMबाबा सिद्दीकी के घर पहुंची मुंबई पुलिस, परिजनों से करेगी बात
- 9:01 AMयूपी उपचुनाव को लेकर आज दिल्ली में बड़ी बैठक, शाह-नड्डा समेत CM योगी भी होंगे शामिल
- 8:23 AMमहाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से विफलः राहुल गांधी
- 7:16 AMआरोपी पिछले 25-30 दिनों से कर रहे थे इलाके की रेकी, बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में क्राइम ब्रांच का दावा
- 7:13 AMगिरफ्तार दोनों आरोपियों के नाम आए सामने, करनैल सिंह (हरियाणा) और धर्मराज कश्यप (यूपी) के तौर पर हुई पहचान
- 7:02 AMबाबा सिद्दीकी मर्डर केसः क्राइम ब्रांच का दावा, पूछताछ में आरोपियों ने बिश्नोई गैंग के होने की बात कही
- 5:57 AMबाबा सिद्दीकी मर्डर: शव पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल ले जाया जा रहा है
- 4:36 AMजम्मू-कश्मीर: AAP नेता अरविंद केजरीवाल आज डोडा जाएंगे
- 3:04 AMबाबा सिद्दीकी मर्डर: एक्टर सलमान खान रात 2.50 बजे लीलावती अस्पताल पहुंचे
- 2:44 AMमहाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मुंबई के लीलावती अस्पताल पहुंचे
- 1:43 AMबाबा सिद्दीकी की हत्या की जांच क्राइम ब्रांच करेगी
- 1:14 AMबाबा सिद्दीकी की हत्या कानून व्यवस्था की विफलता है: सचिन पायलट
- 12:29 AMबाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लीलावती अस्पताल पहुंची प्रिया दत्त
- 12:02 AMबाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लीलावती अस्पताल पहुंचे एक्टर संजय दत्त
11 Oct-2024
09:25 PM, 11-Oct-2024
Balrampur News: तेंदुआ ने बछड़े को बनाया निवाला, ग्रामीणों में दहशत
Leopard devoured a calf, panic among villagers
09:23 PM, 11-Oct-2024
Balrampur News: निपुण लक्ष्य हासिल करने को 45 एआरपी का सेवा विस्तार
Extension of service of 45 ARP to achieve the required target
09:22 PM, 11-Oct-2024
पुलिस वाले बनकर आए बदमाश: तमंचे के बल पर बुजुर्ग को बनाया बंधक, 1770 रुपये लूटे, तीन भैंस खोल ले गए
महीपाल सिंह रात को को रोजाना की तरह खाना खाकर अपने घर से घेर के पास सो रहे थे। रात करीब 12 बजे बदमाशों ने उनके मुंह पर टॉर्च मारी। बदमाशों की संख्या सात से आठ बताई जा रही है। बदमाशों ने खुद को पुलिस कर्मी बताकर उनके ऊपर तमंचा तान दिया, जिससे महीपाल घबरा गए।
09:21 PM, 11-Oct-2024
VIDEO : हाथरस में सासनी के गांव खेड़ा फिरोजपुर में बदमाशों ने पुलिस बताकर बुजुर्ग को बंधक बनाया, रुपये और भैंस ले गए
हाथरस में सासनी के गांव खेड़ा फिरोजपुर में बदमाशों ने पुलिस बताकर बुजुर्ग को बंधक बनाया, रुपये और भैंस ले गए
09:21 PM, 11-Oct-2024
Balrampur News: सात पीएचसी व 26 आयुष्मान आरोग्य मंदिर को मिला कायाकल्प अवार्ड
Seven PHCs and 26 Ayushman Arogya Mandirs received the Kayakalp Award
09:21 PM, 11-Oct-2024
Balrampur News: इंस्पायर अवार्ड के लिए आवेदन में मंडल में बलरामपुर अव्वल
Balrampur tops the division in applying for Inspire Award
09:18 PM, 11-Oct-2024
Mirzapur: जानवर की दहशत, जंगली हमले में बालक घायल, अस्पताल ले जाया गया
मिर्जापुर के तिलठी गांव में हमलावर जानवर की दहशत है। जानवर के हमले में बालक घायल हो गया है और उसे अस्पताल ले जाया गया है। आपको बता दें कि भेड़िये की चर्चाओं से पहले ही ग्रामीणों में दहशत थी अचानक आक्रोशित वन्य जीव के हमले से ग्रामीणों में दहशत है।
09:17 PM, 11-Oct-2024
Balrampur News: 14 से 27 तक इंटरसिटी सहित कई ट्रेनें रद्द
Many trains including Intercity trains have been cancelled from 14 to 27
09:17 PM, 11-Oct-2024
Balrampur News: नीति आयोग की टीम ने विकास कार्यों का जाना हाल
Niti Aayog team took stock of the development work
09:15 PM, 11-Oct-2024
Balrampur News: प्रतिमा विसर्जन को लेकर बदला रहेगा यातायात
Traffic will be changed due to idol immersion
09:15 PM, 11-Oct-2024
Balrampur News: गंगाराम के हाइड्रोलिक पार्किंग माॅडल ने मारी बाजी
Gangaram’s hydraulic parking model wins
09:12 PM, 11-Oct-2024
Meerut: रामायण के श्रीराम अरुण गोविल ने बजाया ढोल, दुर्गाबाड़ी मंदिर में की माता दुर्गा की पूजा, देखें वीडियो
दशहरे की पूर्व संध्या पर सदर के दुर्गाबाड़ी मंदिर में मेरठ के सांसद अरुण गोविल पहुंचे और पूजा अर्चना कर धर्मलाभ उठाया।
09:11 PM, 11-Oct-2024
Balrampur News: आज जलेगा बुराई के प्रतीक रावण का पुतला
Today the effigy of Ravana, the symbol of evil, will be burnt
09:05 PM, 11-Oct-2024
Maharajganj News: 1500 मीटर दौड़ में निशा ने मारी बाजी
स्थानीय मुंदर प्रसाद इंटर काॅलेज के खेल मैदान में नौतनवा तहसील के माध्यमिक स्कूल के खेलकूद प्रतियोगिता में अंतिम दिन 1500 मीटर दौड़ में निशा ने बाजी मारी। A
08:57 PM, 11-Oct-2024
विन्ध्य महोत्सव के मंच पर मालिनी अवस्थी की दमदार प्रस्तुति, गाया जगदम्बा घर दियना बार अइली हो
विन्ध्य महोत्सव के मंच पर मालिनी अवस्थी की दमदार प्रस्तुति, गाया जगदम्बा घर दियना बार अइली हो
08:53 PM, 11-Oct-2024
UP: अखिलेश यादव ने दिया स्पष्ट संदेश… जन आंदोलन के साथ पीडीए के दम पर लड़ा जाएगा चुनाव, इस तरह हुआ घटनाक्रम
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश में आने वाले चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को स्पष्ट संदेश दे दिया है। जेपीएनआईसी में जाने को लेकर हुए घटनाक्रम यही इशारा करते हैं।
08:52 PM, 11-Oct-2024
Hathras News: आगे का पहिया निकलते ही पलटा टेंपो, महिला समेत तीन घायल
महिलाओं सहित छह लोग इगलास के गांव वसेले में अपनी रिश्तेदारी में गमी में शामिल होने गए थे। लौटते समय मुरसान के निकट टेंपो को आगे का पहिया निकल गया।
08:50 PM, 11-Oct-2024
गाजीपुर में धूमधाम से मनाया गया शारदीय नवरात्र का अष्टमी पर्व
गाजीपुर में धूमधाम से मनाया गया शारदीय नवरात्र का अष्टमी पर्व
08:33 PM, 11-Oct-2024
मऊ में रक्त से रतन टाटा’ के चित्र पर लगाया तिलक, दी श्रद्धांजली
मऊ में रक्त से रतन टाटा’ के चित्र पर लगाया तिलक, दी श्रद्धांजली
08:32 PM, 11-Oct-2024
Muzaffarnagar: गंगनहर में दिखीं तीन लाशें, देखकर भागे नहाते हुए बच्चे, एक शव निकाला, महिला समेत दो शव बह गए
जो शव बरामद हुआ है वह पुरुष का है और काफी पुराना है। पानी में कई दिन तक रहने के कारण फूल चुका है। शिनाख्त नहीं हुई है। वहीं दो शवों का कुछ पता नहीं चल सका।
08:29 PM, 11-Oct-2024
Maharajganj News: दहेज उत्पीड़न में पति, सास, ननद व देवर पर केस
अपर पुलिस महानिरीक्षक गोरखपुर के निर्देश पर महराजगंज महिला थाने में विवाहिता की तहरीर पर पति, सास, ननद, ननदोई और देवर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज हुआ है।
08:25 PM, 11-Oct-2024
VIDEO : त्योहारों को लेकर अमरोहा पुलिस सतर्क, एसपी व डीएम ने मुख्य बाजारों में गश्त कर लिया जायजा
त्योहारों को लेकर अमरोहा पुलिस सतर्क, एसपी व डीएम ने मुख्य बाजारों में गश्त कर लिया जायजा
08:18 PM, 11-Oct-2024
Hapur: झूले पर खड़े होकर युवकों ने किया खतरनाक स्टंट, मेले में आने वालों की अटकी सांसें; देखें वीडियो
हापुड़ में कुछ युवकों ने झूले पर खड़े होकर खतरनाक स्टंट किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं, वीडियो के आधार पर युवकों की पहचान की जा रही है।
08:12 PM, 11-Oct-2024
Meerut: 22 दिन के बच्चे का शव देखकर बोली मां, मेरा पति हत्यारा.. पति बोला मैंने नहीं पत्नी ने मारा
बच्चे की मां ने बिलखते हुए अपने पति पर आरोप लगाया कि उसने बच्चे को अपनी संतान मानने से इंकार कर दिया, इसलिए उसकी हत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
08:10 PM, 11-Oct-2024
बच्चे को डूबाकर मार डाला: गुस्साए लोगों का थाने में हंगामा, नैनीताल हाईवे पर जाम, तीन थानों की फोर्स रही तैनात
रामपुर में गायब बच्चे का शव नदी में मिलने के बाद लोग आक्रोशित हो गए। उन्होंने थाने में जमकर हंगामा काटते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को पकड़ लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
08:09 PM, 11-Oct-2024
Maharajganj News: किशोरी से दुष्कर्म में 10 वर्ष का सश्रम कारावास
दुष्कर्म तथा उसका अश्लील वीडियो वायरल करने के आरोप में अमीन अली उर्फ शक्ति को अपर सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश पॉक्सो कोर्ट विनय कुमार सिंह ने दोष सिद्ध करार देते हुए 10 वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनाई
07:45 PM, 11-Oct-2024
Bahraich: साइकिल से जा रहे युवक पर हाथी ने किया हमला, पैरों से रौंद डाला, इलाज के दौरान मौत
बहराइच के कतर्नियाघाट वन क्षेत्र में एक युवक की हाथी के हमले से मौत हो गई। हाथी ने उसे अपने पैरों से रौंद डाला।
07:39 PM, 11-Oct-2024
Moradabad News: हिमाचल निवासी डॉक्टर ने दहेज में मांगे डेढ़ करोड़, विरोध करने पर पत्नी व बेटी को घर से निकाला
मुरादाबाद निवासी महिला ने पति के खिलाफ मझोला थाने में केस दर्ज करवाया है। उसका आरोप है कि डाॅक्टर पति ने दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर उसे और बेटी को घर से निकाल दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
07:38 PM, 11-Oct-2024
मऊ में दशहरा पर्व मनाने के लिए लोगा उत्साहित, जलेगा 25 फीट का रावण, तैयारियां पूरी
मऊ में दशहरा पर्व मनाने के लिए लोगा उत्साहित, जलेगा 25 फीट का रावण, तैयारियां पूरी
07:37 PM, 11-Oct-2024
Sitapur: सीतापुर में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस बता रही आत्महत्या
युवक नित्यक्रिया जाने की बात कहकर झाड़ियों में गया था। अचानक गोली चलने की आवाज आई और उसकी मौत हो गई।