सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें 18–Oct–2024–शुक्रवार गुड मॉर्निंग,खास आपके लिए
Aftab Khan, Human Rights Media Council, AMMP 24 News Live tv, Date 18 Oct 2024
https://ammp24newslivetv.com/?p=9670
AMMP 24 News Live TV
Bahraich Violence : बहराइच में शांति के बावजूद बरकरार है दहशत, पांचवें दिन भी घरों में कैद रहे अधिकतर लोग
Fri, 18 Oct 2024 05:18 AM
पांच दिन बाद भी यहां हालात पूरी तरह सामान्य नहीं हो पाए हैं। कस्बे में बृहस्पतिवार को कुछ चहलकदमी जरूर नजर आई, पर अधिकतर लोग घरों में ही कैद रहे। यहां तक कि स्थानीय निवासी भी घटना पर करने से बचते रहे।
महसी तहसील के महराजगंज कस्बे में प्रतिमा विसर्जन के दाैरान रविवार को शुरू हुई हिंसा की आग तो शांत हो गई। लेकिन, पांच दिन बाद भी यहां हालात पूरी तरह सामान्य नहीं हो पाए हैं। कस्बे में बृहस्पतिवार को कुछ चहलकदमी जरूर नजर आई, पर अधिकतर लोग घरों में ही कैद रहे। यहां तक कि स्थानीय निवासी भी घटना पर करने से बचते रहे।
महराजगंज गांव में बृहस्पतिवार सुबह कुछ घरों के बाहर दोनों समुदायों के लोग बैठे नजर आए। लेकिन उन्होंने बवाल वाले दिन के बारे में कोई भी बात करने से साफ इन्कार कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार, अधिकतर लोग इस वजह से भी घर से बाहर नहीं निकल रहे कि कहीं पुलिस उन्हें भी गिरफ्तार न कर ले। कस्बे के लोग हिंसा को याद कर अब भी सिहर उठते हैं।
विज्ञापन
स्थानीय निवासी हमीदा ने कहा कि उस दिन भीड़ के सामने जो आया वह सब उन्होंने तहस-नहस कर दिया। एक पल तो लगा कि उनका घर भी फूंक दिया जाएगा। लेकिन, ऊपर वाले का शुक्र है कि वे और उनका घर भीड़ के निशाने से बच गया। वहीं, कासिम अहमद कहते हैं कि अराजक भीड़ देखकर एक समय तो यह लगा कि परिवार सहित यह उनका आखिरी दिन है। उन्होंने जैसे-तैसे परिवार सहित अपनी जान बचाई।
हटाए गए जिला सूचना अधिकारी
महसी क्षेत्र में हुई हिंसा के बाद शासन स्तर पर शिकायत के कारण जिला सूचना अधिकारी गुलाम वारिस सिद्दीकी को हटा दिया गया है। डीएम मोनिका रानी ने इस बात की पुष्टि की है। अभी श्रावस्ती के जिला सूचना अधिकारी बहराइच का भी काम देख रहे हैं।
मदनी बोले- बहराइच हिंसा में मुस्लिमों पर हो रही एकतरफा कार्रवाई
देवबंद(सहारनपुर)। जमीयत उलमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने बहराइच हिंसा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन हिंसक घटनाओं को रोकने में विफल हो रहा और अब मुस्लिमों के विरुद्ध एकतरफा कार्रवाई की जा रही है। सोशल मीडिया एक्स पर अपनी पोस्ट साझा करते हुए मदनी ने कहा कि प्रशासन यहां जानबूझकर मुसलमानों को निशान बना रहा है। संवाद
अखिलेश ने कहा- सरकार नाकामी छिपाने के लिए करा रही एनकाउंटर
बाराबंकी। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश भर में लगातार बहराइच जैसी घटनाएं हो रही हैं। सरकार अपनी नाकामी छिपाने व डराने के लिए एनकाउंटर करा रही है। एनकाउंटर व हाफ एनकाउंटर की नई परिभाषाएं सरकार ने बनाई हैं। अगर एनकाउंटर से ही कानून व्यवस्था में सुधार हो रहा होता तो आज प्रदेश की कानून व्यवस्था और राज्यों से अच्छी होती।
प्रतिमा विसर्जन पर जहां सांप्रदायिक घटना हुई, वहां होगी कार्रवाई
दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान जिन जिलों में अधिकारियों की लापरवाही की वजह से सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की घटनाएं हुई हैं, उन पर जल्द कार्रवाई की जा सकती है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने बहराइच समेत आधा दर्जन से अधिक जिलों में हुई घटनाओं को लेकर संबंधित एडीजी जोन से बुधवार रात तक रिपोर्ट देने को कहा था। सूत्रों के मुताबिक तीनों एडीजी जोन ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।
उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो बहराइच में सीओ महसी रूपेंद्र कुमार गौड को निलंबित करने के बाद कुछ अन्य अफसर भी जांच के दायरे में हैं। इसी तरह कौशांबी, देवरिया, कुशीनगर, गोंडा, बलरामपुर आदि में हुई घटनाओं की रिपोर्ट का गहनता से अध्ययन कर लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों को चिन्हित किया जा रहा है।
Amroha News: गजरौला और सैदनगली में बनेंगे पार्क-ओपन जिम
Fri, 18 Oct 2024 03:40 AM IST
अमरोहा।
मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के तहत गजरौला नगरपालिका क्षेत्र में दस और सैदनगली नगर पंचायत क्षेत्र में पांच करोड़ से विकास कार्य कराए जाएंगे। इस योजना के तहत नगर में कार्यालय भवन, बच्चों के लिए पार्क, ओपन जिम, डिजिटल लाइब्रेरी, मैरिज हॉल के साथ ही स्ट्रीट हब बनाया जाएगा। डीएम ने दोनों निकायों से इनके प्रस्ताव मांगे हैं। उधर, इन कार्यों के होने से लोगों को बड़ी सहूलियत मिलेगी।
मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना विकास और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई है, जहां नई नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों का गठन हुआ है। इसलिए इस योजना में सैदनगली को शामिल किया गया है। जबकि, गजरौला पहले से इस योजना के लिए चयनित है। योजना का लक्ष्य उन शहरी निकायों पर फोकस करना है, जो खुद भी अपना ढांचा बदलने के प्रयास में जुटे हैं। उनके कार्यों के आधार पर उनको विशेष बजट और प्रोत्साहन मिलने की उम्मीद है। जिससे नवगठित नगर पंचायत सैदनगली को विकसित करने में मदद की जाएगी।
नगर पंचायत की अध्यक्षा डाॅ. अनुकीर्ति चौधरी ने बताया कि सैदनगली के विकास के लिए करीब पांच करोड़ रुपये के विकास कार्यों का प्रस्ताव तैयार किए गए हैं। धनराशि मिलते ही विकास कार्यों शुरू कराया जा सकेगा। वहीं, गजरौला नगरपालिका क्षेत्र में भी इस योजना के तहत नगर में दस करोड़ रुपये से कार्य कराए जाएंगे। नगर में विद्यार्थियों की पढ़ाई के लिए डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित की जाएगी। स्मृति थीम पर बच्चों के मनोरंजन और खेलने के लिए पार्क बनाए जाएंगे। बरातघर बनाया जाएगा। युवा वर्ग के लिए ओपन जिम बनाई जाएगी। आधुनिक सुविधाओं से लैस नगर पालिका का हॉल बनाया जाएगा। स्ट्रीट फूड हब बनेगा। ईओ दीपिका शुक्ला ने बताया कि कार्य योजना तैयार डीएम भेजी जा रही है। 80 प्रतिशत कर वसूली के कारण नगर पालिका का चयन इस योजना के हुआ था।
ये कार्य कराए जाएंगे
सैदनगली। मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के तहत सैदनगली में बरात घर, डिजिटल लाइब्रेरी, आंबेडकर पार्क, बाजार का सुंदरीकरण, ओपन जिम आदि कार्य कराए जाने के लिए प्रस्ताव तैयार किए गए हैं।
– मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के तहत सैदनगली नगर पंचायत में विकास कार्य कराने के लिए करीब पांच करोड़ के प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजे गए हैं। प्रस्ताव स्वीकृत होने पर कार्य शुरू कराए जा सकेंगे। —
डाॅ.अनुकीर्ति चौधरी, अध्यक्ष नगर पंचायत सैदनगली।
बहराइच हिंसा: कई जिलों के अफसरों पर गिर सकती है गाज, डीजीपी द्वारा बनाई गई कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट
Thu, 17 Oct 2024 08:28 PM
Bahraich violence: बहराइच हिंसा के मामले में एक साथ कई जिलों के अधिकारियों पर गाज गिर सकती है। यूपी डीजीपी ने जो जांच कमेटी गठित की थी उसकी रिपोर्ट आ गई है।
दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान जिन जिलों में अधिकारियों की लापरवाही की वजह से सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की घटनाएं हुई हैं, उन पर जल्द कार्रवाई की जा सकती है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने बहराइच समेत आधा दर्जन से अधिक जिलों में हुई घटनाओं को लेकर संबंधित एडीजी जोन से बुधवार रात तक रिपोर्ट देने को कहा था। सूत्रों के मुताबिक तीनों एडीजी जोन ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।
उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो बहराइच में सीओ महसी रूपेंद्र कुमार गौड को निलंबित करने के बाद कुछ अन्य अफसर भी जांच के दायरे में हैं। इसी तरह कौशांबी, देवरिया, कुशीनगर, गोंडा, बलरामपुर आदि में हुई घटनाओं की रिपोर्ट का गहनता से अध्ययन कर लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों को चिन्हित किया जा रहा है।
विज्ञापन
बता दें कि बहराइच में सांप्रदायिक हिंसा भड़कने के बाद एडीजी जोन गोरखपुर केएस प्रताप कुमार और आईजी रेंज देवीपाटन अमरेंद्र प्रताप सिंह को भेजा गया था, इसके बावजूद हालात काबू में नहीं आने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश को बहराइच भेजा, जिसके बाद उपद्रवियों पर काबू पाया जा सका।
अधिकतर घटनाएं गोरखपुर जोन में हुई हैं, जिसकी वजह से कई अधिकारी जांच के दायरे में आ चुके हैं। इसी तरह कौशांबी में एडीजी जोन प्रयागराज भानु भास्कर को मौके पर जाकर मोर्चा संभालना पड़ा था। अचानक कई जिलों में हुए बवाल के बाद डीजीपी ने सभी जिलों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है। साथ ही, सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखने को भी कहा है।
बहराइच हिंसा: युवक की हत्या के मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल, बहन ने कहा- पुलिस ने कल उठा लिया था
Thu, 17 Oct 2024 03:30 PM
बहराइच के महाराजगंज में युवक की हत्या के मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया है।
बहराइच के महाराजगंज में हुए हत्याकांड के दो मुख्य आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई जिसमें दोनों आरोपी घायल हो गए हैं। उनके पैरों में गोली लगी है। सुत्रों के अनुसार, मुठभेड़ नानपारा कोतवाली के बायपास पर हुई।
घायल आरोपियों को इलाज के लिए नानपारा सीएचसी में भर्ती किया गया है। सीएचसी के बाहर पुलिस का पहरा बढ़ा दिया गया है किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। सूत्रों के अनुसार, आरोपियों के नाम सरफराज और तालिब हैं। सरफराज की मौत की बात कही जा रही है। सरफराज मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद का बेटा है और ये भी मुख्य आरोपी है
वहीं, बहराइच में जिस मकान मालिक अब्दुल हमीद पर राम गोपाल मिश्रा पर गोली चलाने का आरोप है उसकी बेटी रुखसार बता रही है कि कल 4 बजे मेरे पिता अब्दुल हमीद, मेरे दो भाई सरफराज, फहीम और उनके साथ एक अन्य युवक को यूपी एसटीएफ ने उठा लिया है। मेरे पति और मेरे देवर को पहले उठाया जा चुका है किसी भी थाने से उनकी कोई खबर नहीं मिल पा रही है। हमें डर है कि उनका एनकाउंटर कर हत्या की जा सकती है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपने परिजनों की सुरक्षा की अपील की है।
बता दें कि बहराइच के महाराजगंज में रविवार शाम को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए बवाल में राम गोपाल मिश्रा नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसके बाद आक्रोशित भीड़ ने जिले में जमकर उत्पात मचाया। मंगलवार और बुधवार को जिले में शांति रही। बृहस्पतिवार को महाराजगंज इलाके में भी इंटरनेट बहाल कर दिया गया। वहीं, हत्याकांड के आरोपियों की पुलिस द्वारा घर से उठाए जाने और उनका एनकाउंटर होने की बात सामने आ रही है। मृतक युवक के परिजनों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी।
Bahraich News: हम शांति से साथ रहे हैं…हमें साैहार्द बनाए रखना है
Thu, 17 Oct 2024 01:18 AM
बहराइच। महराजगंज में रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान जो हिंसा हुई…जो गलती हुई…उसे भुलाकर व अफवाहों को दूर कर शांति के पथ पर चलना होगा। सुख-समृद्धि के लिए यह जरूरी है। हिंसा के बाद से ये संदेश धर्म गुरुओं की ओर से दिया जा रहा है। कोशिश जिले की शांति फिर लाैटाने की है।
जामा मस्जिद रुपईडीहा के पेश इमाम मौलाना कसीद ने बुधवार को कहा कि सभी लोग अमन के साथ आपस में मिलकर रहें। आपसी सौहार्द बनाए रखें। मरकज मस्जिद फखरपुर के इमाम मौलाना उबेर्दुरहमान कासमी ने कहा कि हिंदू-मुस्लिम मिलकर रहें। तरक्की के लिए यह बेहद जरूरी है।
भाईचारा बनाए रखें। मजहब में कहीं भी दंगा-फसाद का जिक्र नहीं है। इसलिए सभी लोग मिलकर रहें। मदरसा असरफिया कादरिया मैनुलूम के प्रधानाचार्य मौलाना हसीब रिजवी ने कहा कि हिंदू-मुस्लिम एक साथ रहें। किसी से बिगाड़ न करें। असली मुसलमान वही है, जो आपस में मिलकर रहे, एक-दूसरे की मदद करे। वक्त पर एक-दूसरे के काम आए। किसी तरीके के अफवाह पर ध्यान न दें।
मदरसा असरफिया कादरिया मैनुलूम के मैनेजर हाजी हाफिज असगर अली ने नाजुक समय में शांति की अपील की। इस्लाम और पैगंबर ने हमें अमन की तालीम दी है। हमें इस्लाम की इस तालीम को अपने हाथ से किसी हाल में नहीं छूटने देना चाहिए। हमें उत्तेजित नहीं होना है। अब शांति और सौहार्द जरूरी है।
अब निर्दोषों पर कार्रवाई न करें
उत्तर प्रदेश जमीयत उलेमा हिंद के पदाधिकारियों ने बुधवार को डीएम मोनिका रानी व एसपी वृंदा शुक्ला से मुलाकात की। प्रभावित क्षेत्र में लोगाें से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। उन्होंने किसी भी निर्दोष व्यक्ति पर कार्रवाई न करने की भी अपील की।
पदाधिकारियों ने कहा कि रविवार को जो हुआ वह गलत था। लेकिन उसके बाद जो हो रहा है उसे भी सही नहीं ठहराया जा सकता
हर राज्य व जिला से ताजा खबरें पाने व भेजने के लिए संपर्क, 9792506246
हमारे चैनल को यूट्यूब पर देखने के लिए गूगल पर टाइप करें, AMMP 24 News live tv
Aftab Khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv
मजलूम की आवाज़
ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें 18 सितम्बर के मुख्य और ताजा समाचार –AMMP 24 News live tv
18 Oct-2024
खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें
09:03 AM, 18-Oct-2024
एनकाउंटर के बाद रामगोपाल के पिता बोले: ‘आरोपी पकड़े जरूर गए हैं, लेकिन मारा नहीं गया है, खुशी मिली संतोष नहीं’
Bahraich News Today: रामगोपाल मिश्रा की हत्या में शामिल पांचों आरोपियों की गिरफ्तार के बाद भी पीड़ित परिवार संतुष्ट नहीं है। मृतक के पिता ने कहा कि पुलिस की कार्रवाई से खुशी तो मिली, लेकिन पूरी संतुष्टि नहीं मिली।
08:52 AM, 18-Oct-2024
शादी के 24 घंटे में दूल्हे की मौत: विदा होकर ससुराल भी न पहुंची, हुआ ऐसा हादसा, अगले दिन ही विधवा हो गई दुल्हन
शादी के अगले दिन ही दुल्हन विधवा हो गई। वो विदा होकर ससुराल जा रही थी। रास्ते में ऐसा हादसा हुआ, जिसने नई नवेली दुल्हन की खुशियों को रौंद दिया। दूल्हे की मौत के बाद दुल्हन का रो-रोकर बुरा हाल है।
08:48 AM, 18-Oct-2024
Taj in Moon Light: चांदनी रात में ताज का दीदार…जैसा सुना, वैसा न पाया, इस वजह से मायूस हो गए पर्यटक
चांदनी रात में धवल संगमरमरी ताजमहल के दीदार का सपना अधूरा रह गया। दूसरे दिन भी चांद बादलों में छिपा रहा, जिसकी वजह से सैलानी मायूस हो गए।
08:44 AM, 18-Oct-2024
Kanpur: मालरोड पर होंगे एक रंग के भवन…एक जैसे बोर्ड, लगेंगी आकर्षक स्ट्रीट लाइटें, पढ़िए कैसे होगा सुंदरीकरण
Kanpur News: कनॉट प्लेस व हजरतगंज की तरह मालरोड का सुंदरीकरण करवाया जाएगा। दुकानों का एक जैसा होगा रंग व बोर्ड होगा। बिजली व संचार केबल गायब होंगी और आकर्षक स्ट्रीट लाइटें भी लगाई जाएंगी।
08:38 AM, 18-Oct-2024
UP: शानदार प्रवेश द्वार और आलीशान कमरे…5-स्टार होटल नहीं, पुलिस स्टेशन है, ऐसी सुविधाएं देख रह जाएंगे हैरान
पंच सितारा होटलों को टक्कर दे रहे आगरा के मॉडल थाने, फरियादियों के लिए सोफे, विवेचकों के लिए विशेष चैंबर, प्रवेश द्वार के साथ गेस्ट रूम बने।
08:28 AM, 18-Oct-2024
Budaun News: छात्र के ऊपर गिरी लोहे की चादर, गर्दन कटने से मौत; हादसे के बाद हुआ जमकर हंगामा
बदायूं के बिल्सी में बृहस्पतिवार को दर्दनाक हादसा हुआ। ई-रिक्शा पर लदी लोहे की चादर उतारते समय एक चादर छात्र के ऊपर गिर गई, जिससे उसकी गर्दन कटने से उसकी मौत हो गई। छात्र की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया।
08:15 AM, 18-Oct-2024
Bareilly News: जेई आबिद हुसैन निलंबित… भेजा गया जेल, 30 हजार रुपये रिश्वत लेते हुआ था गिरफ्तार
एंटी करप्शन की टीम ने बुधवार को जाल बिछाकर जेई आबिद हुसैन को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। उसने एक किसान से नलकूप कनेक्शन देने के एवज में 30 हजार रुपये लिए थे।
08:13 AM, 18-Oct-2024
बहराइच हिंसा में बड़ा खुलासा: रविवार को जो हुआ सुनियोजित था, मुख्य आरोपी ने दहशत फैलाने की कर रखी थी तैयारी
पुलिस ने नानपारा बायपास पर हांडा बसेहरी नहर के पास आरोपियों की घेराबंदी की। जहां पुलिस व आरोपियों के बीच जवाबी फायरिंग हुई जिसमें दो आरोपी घायल हो गए। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
07:54 AM, 18-Oct-2024
UP News: 1527 करोड़ रुपये से बरेली-बदायूं हाईवे का होगा निर्माण, छह माह में भूमि अधिग्रहण पूरा करने की तैयारी
चौथे चरण में बदायूं से बरेली तक हाईवे का निर्माण होना है। एनएचएआई इस पर 1527 करोड़ रुपये खर्च करेगा। हाईवे निर्माण के लिए छह माह में भूमि अधिग्रहण पूरा कराने की तैयारी है।
07:50 AM, 18-Oct-2024
UP: बेटी ने आत्महत्या नहीं की, उसे मार दिया…ससुराल वालों पर हत्या का आरोप, पिता ने बयां किया दर्द
कासगंज में एक विवाहिता की लाश फंदे पर लटकी मिली। सूचना पर पुलिस और मायके वाले आ गए। मृतका के पिता का आरोप है कि बेटी की हत्या की गई है। इन आरोपों के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
07:42 AM, 18-Oct-2024
श्रावस्ती: इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली, तमंचा कारतूस और बाइक बरामद
Police encounter: बलरामपुर के एक मुकदमे में वांछित 50 हजार के इनामी बदमाश की सर्विलांस व भिनगा कोतवाली पुलिस टीम के साथ मुठभेड़ हो गई।
07:31 AM, 18-Oct-2024
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : बहराइच के रास्ते लॉरेंस गिरोह ने नेपाल में बनाया ठिकाना, मुंबई पुलिस ने डाला डेरा
मुंबई पुलिस अभी जांच के लिए यहां डटी है। जांच में पता चला है कि लॉरेंस गिरोह ने बहराइच के रास्ते ही नेपाल में भी पैठ बनाई है। वहां आसपास के जिलों से युवकों को गिरोह में शामिल कर उन्हें हत्या सहित फिरौती का काम सौंपा जाता है।
07:29 AM, 18-Oct-2024
अयोध्या में दीपोत्सव: दो किमी तक फैलेगी दीपों की आभा, इस बार कर सकेंगे ऑनलाइन दीपदान, घर आएगा प्रसाद
Deepotsav in Ayodhya:अयोध्या में दिवाली पर होने वाले दीपोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं। 25 अक्तूबर तक इसका काम पूरा कर लिया जाएगा। इस बार ऑनलाइन दीपदान की भी व्यवस्था बनाई जा रही है।
07:24 AM, 18-Oct-2024
श्रावस्ती: 50 हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, पुलिस ने दी जानकारी
श्रावस्ती: 50 हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, पुलिस ने दी जानकारी
07:10 AM, 18-Oct-2024
बाराबंकी: लखनऊ के तीन युवकों को चोर समझ गांव वालों ने पीटा, बनाया बंधक
बाराबंकी: लखनऊ के तीन युवकों को चोर समझ गांव वालों ने पीटा, बनाया बंधक
06:55 AM, 18-Oct-2024
UP: मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर चुनाव याचिका वापसी का फैसला टला, सभी पक्षों को नोटिस भेजने का आदेश
अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभ सीट पर चुनाव याचिका वापसी का फैसला टल गया है। मामले में हाईकोर्ट ने सभी पक्षों को नोटिस भेजने का आदेश दिया है।
06:54 AM, 18-Oct-2024
बहराइच हिंसा: हत्या के बाद भी खतरनाक थे आरोपियों के मंसूबे, लोड कर रखी थी बंदूक, यहां छिपाए थे हथियार
Bahraich violence: दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई हिंसा की कड़ियां अब धीमे-धीमे करके खुल रही हैं। बहुत सारे ऐसे प्रमाण सामने आ रहे हैं जिससे हमलावरों के मंसूबे पता लग रहे हैं।
06:37 AM, 18-Oct-2024
बहराइच हिंसा: रामगोपाल को न तलवार मारी गई, न उखाड़े गए नाखून, पुलिस ने किया अफवाहों का खंडन
Bahraich violence: बहराइच हिंसा में मारे गए रामगोपाल मिश्रा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम तरह की अफवाहें चल रही हैं। पुलिस ने इनका खंडन किया है।
05:44 AM, 18-Oct-2024
Hathras News: हाथरस में 18 अक्टूबर 2024 के कार्यक्रम
हाथरस में 18 अक्टूबर को कई कार्यक्रमों का आयोजन होना है, जिसमें प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं…
05:18 AM, 18-Oct-2024
Fatehpur Double Murder: चाहे लाश बिछ जाए…जमीन का एक कतरा नहीं देंगे, ग्रामीण बोले- वंश का नाश कर देता बूंदी
Fatehpur News: बूंदी का उग्र स्वभाव और बात-बात पर कुल्हाड़ी लेकर आना ग्रामीणों के जेहन में दहशत पैदा कर चुका था। दिनदहाड़े भाई धर्मेंद्र व भाभी रोली को कुल्हाड़ी से काट डालने की घटना ग्रामीणों के सामने हुई। उसके खिलाफ पुलिस के सामने भी ग्रामीणों की जुबान बंद दिखी।
10:23 AM, 18-Oct-2024
खैर विधानसभा उपचुनाव : आज से कड़ी सुरक्षा के बीच नामांकन, 23 नवंबर को वोटिंग, मंडी परिसर अधिग्रहीत
नामांकन की प्रक्रिया 18 अक्तूबर से 25 अक्तूबर तक चलेगी। 28 अक्तूबर को नामांकन पत्रों की जांच व 30 अक्तूबर तक नाम वापसी हो सकेगी। 23 नवंबर को मतगणना के बाद चुनाव परिणाम आएगा। हालांकि, अभी तक भाजपा, कांग्रेस, बसपा, सपा समेत किसी भी प्रमुख पार्टी ने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है।
10:22 AM, 18-Oct-2024
Braj Ratna Award 2024: इन 10 शख्सियतों को ब्रज रत्न अवार्ड, राज बब्बर को भी दिया गया सम्मान
आगरा में आयोजित ब्रज रत्न अवॉर्ड समारोहा में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी आए। उन्होंने राज बब्बर सहित 10 शख्सियतों को ब्रज रत्न अवार्ड प्रदान किया।
10:21 AM, 18-Oct-2024
बहराइच: सुबह पकड़ा गया एक और तेंदुआ, रिहायशी इलाकों में था आतंक, कई जानवरों को बनाया शिकार
Leopard caught: बहराइच में शुक्रवार की सुबह एक और तेंदुआ पकड़ा गया। वन विभाग ने पिंचरा लगाकर इसे पकड़ा। इसके पहले भी बीते दिनों में एक तेंदुआ पकड़गा गया था।
17 Oct-2024
09:54 PM, 17-Oct-2024
Kanpur: बेसमेंट में चलते मिले कार्यालय और कारखाने, केडीए ने किए सील
Kanpur News: केडीए ने चमनगंज स्थित चार मकानों के बेसमेंट पर कार्रवाई की। केडीए ने कार्यालय और कारखाने सील कर दिए।
09:49 PM, 17-Oct-2024
Kanpur: मेट्रो की 330 मीटर लंबी अप-लाइन टनल का निर्माण हुआ पूरा
Kanpur News: टीबीएम आजाद ने स्वदेशी काटन मिल से ट्रांसपोर्ट नगर तक टनल के निर्माण का काम पूरा किया।
09:47 PM, 17-Oct-2024
Muzaffarnagar: मीरापुर में 12 साल से मुस्लिम मतदाता सपा के साथ, इसलिए अखिलेश ने खेला सुंबुल राणा पर दांव
अखिलेश यादव ने मुस्लिम मतदाताओं को भावनात्मक रूप से एकजुट रखने के लिए महिला प्रत्याशी को टिकट दिया। सुम्बुल राणा के पिता मुनकाद अली बसपा में देवरिया के प्रमुख सेक्टर प्रभारी हैं।
09:46 PM, 17-Oct-2024
देशभर के लोगों से 20 करोड़ की ठगी : साइबर ठग गैंग के शातिरों की तलाश में पुलिस टीम महाराष्ट्र व मुंबई रवाना
देशभर के लोगों से 20 करोड़ और सेवानिवृत सैन्य अधिकारी से ठगी के मामले में साइबर ठग गैंग के शातिरों की तलाश में पुलिस टीम महाराष्ट्र व मुंबई के लिए रवाना हुई
09:35 PM, 17-Oct-2024
मुरादाबाद में दोहरा हत्याकांड: कटघर में महिला और सात साल के बच्चे की लाश मिलीं, पहचान मिटाने को चेहरा जलाया
महिला और बच्चे की पहचान कराने के प्रयास में पुलिस जुट गई है। दोनों के शव अलग-अलग मिले हैं।
09:00 PM, 17-Oct-2024
बहराइच हिंसा: एनकाउंटर के बाद अचानक बढ़ाई जिले में फोर्स और गश्त, खुफिया विभाग की टीमें हुई सक्रिय
Bahraich violence:बहराइच हिंसा के पांचों मुख्य आरोपियों को पकड़ लिया गया है। इनमें से मुठभेड़ के दौरान दो आरोपियों को गोली लगी है। इस घटना के बाद जनपद में फोर्स बढ़ा दी गई है।
08:57 PM, 17-Oct-2024
बेटों की मौत, पिता पहुंचा कोर्ट : दो अस्पतालों के डॉक्टरों-कर्मियों पर केस, ऐंठ लिए थे रुपये; जानें मामला
Varanasi News: मामला 2021 की नवंबर महीने का है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि इस मामले में पुलिस की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। अब मैंने कोर्ट की शरण ली है
08:27 PM, 17-Oct-2024
बहराइच में एक और एनकाउंटर: UP में सात साल में हुईं 12 हजार मुठभेड़, पढ़ें क्या कहते हैं यूपी पुलिस के आंकड़ें
Bahraich Violence News: बहराइच हिंसा मामले में यूपी पुलिस की दो आरोपियों से मुठभेड़ हो गई। अखिलेश यादव से लेकर ओवैसी तक निशाना साध चुके हैं। मुठभेड़ की खबरों को लेकर विपक्ष हमेशा सवाल उठाता रहा है। यूपी में योगी राज के सात सालों में 12,964 पुलिस मुठभेड़ दर्ज की गईं हैं। इनमें 207 अपराधियों को मार गिराया गया। जबकि 17 पुलिसकर्मियों की भी जान गई
10:14 PM, 17-Oct-2024
UP: ‘कोई नहीं करा सकता ट्रांसफर… एक फोन पर दुरुस्त हो जाएंगे विधायक’, दरोगा और ग्राम प्रधान का ऑडियो वायरल
ऑडियो वायरल होने के बाद नोटा के ग्राम प्रधान ने भी दरोगा पर गंभीर आरोप लगाए हैं।उन्होंने आरोप लगाया कि दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। एक पक्ष के साथ वह एप्लीकेशन देने गया था। कार्यवाही आगे बढ़ाने के लिए दरोगा ने दस हजार रुपये की मांग की थी।
10:03 PM, 17-Oct-2024
Meerut: लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाकर करता है शादी, गर्भवती होने पर भाग जाता है, चौथी पत्नी ने खोला राज
हैदराबाद में आरोपी ने युवती से लव मैरिज की और उसे गर्भवती करके फरार हो गया। बच्चे को जन्म देने के बाद जब महिला अपने पति को ढूंढती हुई मेरठ पहुंची तो उसे सच्चाई का पता चला
02:30 PM, 17-Oct-2024
UP News: दिवाली से पहले शुरू हुई बाजारों में सफाई, दस-दस कर्मियों की टीमें अलग-अलग क्षेत्र में कर रहीं काम
ताजनगरी में दिवाली से पहले रात में भी बाजारों की सफाई शुरू हो गई है। दस-दस कर्मियों की टीमें अलग-अलग क्षेत्र में काम कर रहीं हैं।
02:29 PM, 17-Oct-2024
जयंती पर विशेष : अपनी विनाशलीला के बादशाह थे कथाकार दूधनाथ सिंह
दूधनाथ सिंह 1956 में इलाहाबाद आए और यहीं के होकर रह गए। 1958 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से एमए करके नौकरी के लिए भटके। 1960-62 में कलकत्ता में अध्यापन किया, किंतु इलाहाबाद का चस्का लगने के कारण उसे छोड़ आए।
02:21 PM, 17-Oct-2024
UPPSC Recruitment 2024: उप्र आयोग ने कुलसचिव समेत कई पदों पर निकाली भर्ती, आज से आवेदन शुरू
UPPSC Recruitment 2024: उप्र आयोग ने कुलसचिव, सहायक वास्तुविद, रीडर, प्रोफेसर, प्राध्यापक, निरीक्षक (इंस्पेक्टर), रीडर समेत कई पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया से शुरू हो चुकी है।
02:20 PM, 17-Oct-2024
Varanasi News: आयोग ने सुनीं 40 महिलाओं की शिकायतें, अधिकारियों से मांगी निस्तारण की रिपोर्ट
प्रदेश महिला आयोग की टीम सर्किट हाउस पहुंची। आयोग की सदस्य नीलम प्रभात ने जनसुनवाई की। जिले की कई महिलाओं ने प्रार्थना पत्र के माध्यम शिकायतें रखीं। आयोग ने अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए।
02:05 PM, 17-Oct-2024
यात्रीगण ध्यान दें : टिकट बुकिंग को लेकर रेलवे ने बदली व्यवस्था, अब 120 नहीं 60 दिन पहले होगा रिजर्वेशन
ट्रेनों में चार महीने पहले टिकट बुक करने की व्यवस्था में बदलाव हो गया है। अब यात्री 60 दिन पहले ही ट्रेनों में रिजर्वेशन करा सकते हैं। रेलवे मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार को इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया। अब एडवांस रिजर्वेशन की समय सीमा घटा दी गई है। पहले यह समय सीमा 120 दिन थी, लेकिन अब 60 हो गई है।
02:02 PM, 17-Oct-2024
Agra News: मंडलायुक्त की दो टूक; सड़कों पर हुआ अतिक्रमण… तो जिम्मेदार अधिकारी पर होगी कार्रवाई
आगरा में मंडलायुक्त ने नगर निगम की समीक्षा बैठक की। कहा कि सड़कों पर अतिक्रमण हुआ तो जिम्मेदार अधिकारी पर कार्रवाई होगी।
01:59 PM, 17-Oct-2024
Bahraich: बहराइच में शुरू हुई इंटरनेट सेवा, महाराजगंज में 10 प्रतिशत दुकानें खुलीं, पुलिस बल मौजूद
बहराइच जिले में हुई हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा शुरू कर दी गई है। महाराजगंज में स्थिति समान्य हो रही है और 10 प्रतिशत दुकानें भी खुल गई हैं।
01:53 PM, 17-Oct-2024
मथुरा में भीषण हादसा, तीन महिलाओं सहित पांच की मौत… एक दर्जन लोग घायल
मथुरा में भीषण हादसा, तीन महिलाओं सहित पांच की मौत… एक दर्जन लोग घायल
01:49 PM, 17-Oct-2024
UP: आप सांसद संजय सिंह बोले- बहराइच की घटना दुखद, हिंदू-मुसलमान को लड़ा रही भाजपा
आप सांसद संजय सिंह ने लखनऊ में मीडिया को संबोधित करते हुए बहराइच हिंसा पर बयान दिया। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाए और कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
01:44 PM, 17-Oct-2024
Mahakumbh : प्रयागराज और नैनी में कई नॉन स्टॉप ट्रेनों का होगा ठहराव, रेलवे ने जारी की समय सारिणी
यह व्यवस्था 10 जनवरी से 28 फरवरी 2025 तक रहेगी। इस दौरान 68 ट्रेनें प्रयागराज जंक्शन, नैनी, भरतकूप, शिवरामपुर स्टेशन पर रुकेंगी। रेलवे अफसरों का कहना है कि महाकुंभ के दौरान बहुत से लोग प्रयागराज से चित्रकूट भी जाएंगे।
01:42 PM, 17-Oct-2024
Encounter In UP: पुलिसिया गोली से लारेंस बिश्नोई गैंग का शूटर घायल… धरा गया; नादिरशाह हत्याकांड से जुड़े तार
मथुरा में मुठभेड़ के दौरान पुलिसिया गोली लगने से लारेंस बिश्नोई गैंग का शूटर घायल हो गया। पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया है। बहुचर्चित नादिरशाह हत्याकांड से इसके तार जुड़े हैं।
01:38 PM, 17-Oct-2024
बलिया में एसपी का एक्शन: रिश्वत मांगने के मामले में दो सिपाही सस्पेंड, ई-रिक्शा छोड़ने के नाम पर मांगी थी घूस
बलिया जिले में ई-रिक्शा छोड़ने के नाम पर रिश्वत मांगने के आरोप में दो सिपाहियों को एसपी ने निलंबित कर दिया। शोरूम में टक्कर के बाद ई-रिक्शा पकड़ी गई थी।
01:29 PM, 17-Oct-2024
प्रधानमंत्री काशी आने वाले हैं, तैयारियों ने पकड़ा जोर, देखें वीडियो
प्रधानमंत्री काशी आने वाले हैं, तैयारियों ने पकड़ा जोर, देखें वीडियो
01:25 PM, 17-Oct-2024
Orai: चाचा ने भतीजी का गला दबाकर मारने का किया प्रयास, बच्चों को मारने पर हुआ था विवाद, अस्पताल में भर्ती
Orai News: जालौन कोतवाली क्षेत्र के दहगुवा गांव में चाचा ने भतीजी को जान से मारने का प्रयास किया। किशोरी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
01:23 PM, 17-Oct-2024
बीएचयू में रेजिडेंट की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी, मरीज परेशान
बीएचयू में रेजिडेंट की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी, मरीज परेशान
01:22 PM, 17-Oct-2024
हाईकोर्ट ने कहा : कैदियों के इलाज के लिए नहीं किया जा सकता अधिकारियों की इच्छा का इंतजार
कोर्ट ने देवरिया के डीएम और एसपी से जवाबी हलफनामा तलब किया है। यह टिप्पणी न्यायमूर्ति समित गोपाल की अदालत ने देवरिया निवासी कयूमद्दीन की याचिका पर दिया है। कोर्ट ने कहा कि किसी भी विचाराधीन बंदी की बीमारी के दौरान उसकी देखभाल और चिकित्सा सुविधा प्रदान करना राज्य की जिम्मेदारी है।
01:20 PM, 17-Oct-2024
IMS BHU: नहीं मानी गईं मांगे, बीएचयू में रेजिडेंट की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी, मरीज परेशान
आईएमएस बीएचयू में रेजिडेंट की हड़ताल गुरुवार को भी जारी है। लगातार तीसरे दिन हड़ताल जारी रहने के कारण मरीजों को काफी परेशानी हो रही है।
01:18 PM, 17-Oct-2024
बहराइच हिंसा: गोली लगते ही मौके पर गिर गया था युवक, वायरल हो रहा घटना का वीडियो
बहराइच में बवाल के दौरान युवक राम गोपाल मिश्रा पर गोली चलाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि गोली लगते ही युवक छत पर गिर जाता है।
01:16 PM, 17-Oct-2024
UP News: अंधेरे में बचपन…चार लाख बच्चे नहीं जाते स्कूल, इस जिले की स्थिति चिंताजनक, सर्वे में हुआ खुलासा
मुरादाबाद जिले में करीब चार लाख बच्चे अब भी स्कूलों से दूर हैं। गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिति, बालश्रम इसकी मुख्य वजहें हैं। सरकारी सुविधाओं के बाद भी बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग गरीब तबके के बच्चों का स्कूल में दाखिला नहीं करा पा रहे हैं।
01:09 PM, 17-Oct-2024
Prayagraj : व्यापारी बोले, हम खुद क्यों रंगें एक रंग में घर, पीडीए ने भेजा ध्वस्तीकरण का नोटिस, सीएम से शिकायत
महाकुंभ से पहले शहर के 14 मुख्य मार्गों को एक ही रंग में रंगे जाने का जिम्मा प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) को मिला है। एक महीने में यह काम पूरा होना है। हालांकि, 2019 में कुंभ से पहले भी कुछ मार्गों को एक ही रंग में रंगा गया था।
01:09 PM, 17-Oct-2024
UP: ‘ससुर सबको बाहर भेजकर मुझे अकेले में..’ शिकायत पर सास कहती हैं ये बात; नोट में दर्द लिख विवाहिता ने दी जान
कानपुर में एक विवाहिता ने सुसाइड नोट में दर्द लिखकर खुदकुशी कर ली। दो पन्नों के सुसाइड नोट में उसने ससुर व ससुराल के लोगों की प्रताड़ना को बयां किया।
01:08 PM, 17-Oct-2024
UP: खाद्यान्न घोटाले में आरोपी ADO पंचायत को EOW ने बलिया से किया गिरफ्तार, 18 साल पुराना है मामला
खाद्यान्न घोटाले के मामले में आरोपी एडीओ पंचायत को ईओडब्ल्यू ने बलिया से गिरफ्तार किया है। 2006 में उसके खिलाफ खाद्यान्न घोटाला समेत अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज है।
01:03 PM, 17-Oct-2024
UP News: जमीन विवाद में चाकू से गोदकर युवक की हत्या, घरवालों ने देखा तो बिलख पड़े; पुलिस कर रही जांच
कासगंज में जमीन विवाद में चाकू से गोदकर युवक की हत्या कर दी गई। घरवालों ने लाश देखी तो बिलख पड़े। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
01:00 PM, 17-Oct-2024
Kanpur: सीएसए में दो छात्रों ने साथियों से हड़पी फीस, पकड़ा दी फर्जी रसीद…रजिस्ट्रार बोले- जांच चल रही है
Kanpur News: मामले में विवि प्रशासन ने इन दोनों छात्रों के अभिभावकों को भी तलब किया था। पूरे मामले की अभी जांच चल रही है। सीएसए रजिस्ट्रार डॉ. पीके उपाध्याय ने बताया कि कुछ छात्रों ने अपने सहपाठियों से पैसा लिया और फीस जमा नहीं की है। इस मामले की जांच चल रही है।
12:53 PM, 17-Oct-2024
Weather Balloon: अलीगढ़ से उड़ा मौसम गुब्बारा बदायूं में गिरा, 26 किमी की ऊंचाई पर जाकर फटा
मौसम गुब्बारे में करीब छह मीटर की रस्सी बंधी होती है। उसके अंतिम छोर पर रोडियोसोंड उपकरण बंधा होता है, जिसके दाहिनी ओर लगे जीपीएस से लोकेशन की जानकारी मिलती है। बायीं ओर सेंसर लगा होता है, जो तापमान, आर्द्रता, दबाव, हवाओं की दिशा-गति की जानकारी एकत्र कर ट्रांसमीटर को देता।
12:50 PM, 17-Oct-2024
High Court : बिना मर्जी युवती को करीब तीन साल तक बालगृह में रखना गैर-कानूनी, पीड़िता कार्रवाई के लिए स्वतंत्र
मामला मऊ के मधुबन थाना क्षेत्र का है। बलिया निवासी युवती प्रेम विवाह के बाद पति संग हैदराबाद रह रही थी। सात महीने रहने के दौरान परिजनों ने पति के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज करवा दिया। इसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया था।
12:46 PM, 17-Oct-2024
Varanasi Weather: पहाड़ी हवाओं ने कराया गुलाबी ठंड का अहसास, दीपावली के बाद ठंड और बढ़ने के आसार
Varanasi Weather Update: वाराणसी जिले में मौसम में बदलाव जारी है। वहीं अब देर शाम व सुबह में लोगों को सिहरन भी महसूस हो रही है। पिछले साल की तुलना में इस साल पहले ही ठंड की दस्तक हो गई है।
12:46 PM, 17-Oct-2024
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: अखिलेश बोले- हमारी कोशिश है कि इंडिया गठबंधन साथ रहे, वो हमें ज्यादा सीटें दें
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महर्षि वाल्मीकि जयंती पर माल्यार्पण किया और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सपा की भागीदारी पर भी चर्चा की।
12:34 PM, 17-Oct-2024
Kanpur: डेंगू के पांच नए संक्रमित मिले…इमरजेंसी में 50 रोगी भर्ती, सैंपल माइक्रोबायोलॉजी विभाग भेजे
Kanpur News: शहर में लगातार डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। हैलट ओपीडी में भी हाई ग्रेड फीवर के रोगी जोड़ों के दर्द के साथ ओपीडी में आ रहे हैं।
12:34 PM, 17-Oct-2024
Mahakumbh : देवता के साथ नगर प्रवेश के लिए संगमनगरी पहुंचे जूना अखाड़े के रमता पंच, दिव्य कुंभ का फूंका बिगुल
अफसरों की मौजूदगी में अखाड़े के रमता पंच, पंच परमेश्वर के महंत के अलावा चारों मढि़यों के प्रमुखों ने दिव्य, भव्य और नव्य महाकुंभ का बिगुल फूंक दिया। अंदावा के पास रामपुर में जूना अखाड़े के हनुमान मंदिर परिसर में मेला प्रशासन की ओर से साधु-संतों की भव्य अगवानी की गई।
12:34 PM, 17-Oct-2024
जेठानी का कत्ल: पति को भड़काती और ताने देती थी सीमा… इस बात पर बार-बार चिढ़ाती थी वो; देवरानी का बड़ा खुलासा
मुरादाबाद जिले के कांठ के दरियापुर रफायतपुर में अपनी जेठानी सीमा की हत्या अपने प्रेमी से कराने वाली देवरानी सुधा को कोई पछतावा नहीं है। उसने पुलिस पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
12:31 PM, 17-Oct-2024
प्रधानमंत्री 20 अक्टूबर को काशी आएंगे, देंगे दीपावली गिफ्ट, सुरक्षा के कड़े इंतेजाम, तीसरी आंख देगी सुरक्षा को धार
प्रधानमंत्री 20 अक्टूबर को काशी आएंगे, देंगे दीपावली गिफ्ट, सुरक्षा के कड़े इंतेजाम, तीसरी आंख देगी सुरक्षा को धार
12:31 PM, 17-Oct-2024
UP: इस सीट पर सपा का वर्चस्व तोड़ पाएगी भाजपा?… 2012 से यहां सरपट दौड़ रही ‘साइकिल’; ऐसा है जीत का अंतर
यूपी की इस सीट पर समाजवादी पार्टी का वर्चस्व तोड़ना भाजपा के लिए आसान नहीं होगा। पिछले 12 साल में पांच चुनाव हो चुके हैं। इन पांचों चुनावों में इस सीट पर सपा को जीत मिली है।
12:29 PM, 17-Oct-2024
UP: मतदाता 11… मतपेटी से निकले 12 वोट, दूसरे दिन डीएम ऑफिस पर हंगामा; डेलीगेट्स संग पहुंचे भाजपा प्रत्याशी
मुजफ्फरनगर में रामराज गन्ना समिति के चुनाव को लेकर दूसरे दिन भी हंगामा जारी है। मतदाता 11 थे, जबकि मतपेटी से 12 वोट निकले।
12:24 PM, 17-Oct-2024
Lucknow: घर में घुसकर असलहे के बल पर महिला से लूट लिए दो लाख की नकदी समेत लाखों के जेवर
लखनऊ के तालकटोरा में बदमाशों ने महिला की कनपटी पर तमंचा सटाकर लाखों की नकदी व जेवर लूट लिए। वारदात के समय महिला घर पर अकेली थी।
12:24 PM, 17-Oct-2024
Kanpur: धोखाधड़ी में प्रसिद्ध मीठी सुपाड़ी ब्रांड का मालिक गिरफ्तार, सीजेएम कोर्ट में पेश कर भेजा गया जेल
Kanpur News: धोखाधड़ी के मामले पुलिस ने एक प्रसिद्ध मीठी सुपारी ब्रांड के मालिक और बिल्डर को गिरफ्तार किया है। बुधवार को सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
12:22 PM, 17-Oct-2024
Sir Syed Day: एएमयू में शुरू हुआ सर सैयद डे, विक्टोरिया युग के रथ से पहुंचे अतिथि
सर सैयद अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार कोलंबिया विवि की प्रोफेसर फ्रांसिस को दिया गया है। उन्होंने सर सैयद अहमद खान के मिशन को सराहा। शेर भी पढ़ा। उन्हें अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार के साथ दो लाख रुपये का पुरस्कार भी दिया गया है।
12:19 PM, 17-Oct-2024
VDA का प्लान: ड्रोन से खोजे जाएंगे वरुणा और असि के ग्रीन बेल्ट के अवैध निर्माण, ध्वस्तीकरण की होगी कार्रवाई
वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा वरुणा और असि नदी के ग्रीन बेल्ट के अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की कार्ययोजना बनाई गई है। यहां अवैध निर्माण ड्रोन से खोजे जाएंगे फिर इन पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।
12:13 PM, 17-Oct-2024
कुंदरकी उपचुनाव: डीएम कार्यालय में नामांकन 18 अक्तूबर से, 30 तक नाम वापसी, दावेदारों में हलचल तेज
कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव के लिए 18 से 25 अक्तूबर तक नामांकन होंगे। 13 नवंबर को मतदान और 23 नवंबर को मतगणना होगी। इसके लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है।
12:02 PM, 17-Oct-2024
Varanasi News: ट्रायल में फेल हो गईं घाट की सफाई के लिए मंगाई गई मशीनें, अब पुराने तरीके से शुरू हुआ काम
वाराणसी जिले में बाढ़ के बाद घाटों की सफाई चुनौती बनी हुई है। वजह ये है कि घाट की सफाई के लिए मंगाई गई मशीनें ट्रायल में फेल हो गईं। ऐसे में अब पुराने तरीके से घाटों की सफाई शुरू हुई। वहीं 10 नवंबर तक सभी घाटों की सफाई का लक्ष्य रखा गया है।
12:00 PM, 17-Oct-2024
Fatehpur Accident: ट्रैक्टर के रोटावेटर से कटकर चालक की मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, परिजन बेहाल
Fatehpur News: बहुआ कस्बे में खेत जोतने गए युवक की ट्रैक्टर के रोटावेटर से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
12:00 PM, 17-Oct-2024
UP: यूनियन बैंक का 22 करोड़ हड़पने वाले बिल्डर को ईडी ने किया गिरफ्तार, जांच में नहीं कर रहा था सहयोग
प्रवर्तन निदेशालय ने लखनऊ स्थित जोनल मुख्यालय में लंबी पूछताछ के बाद कार्रवाई की है। इसके लिए ईडी ने उसकी संपत्तियों को जब्त कर लिया था।
11:53 AM, 17-Oct-2024
Pratapgarh : पेट्रोल पंप के पास खड़ी एंबुलेंस में आग लगने के बाद फटा सिलिंडर, एक घायल
विस्फोट इतना तगड़ा था कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने किसी तरह आग बुझाए, हालांकि तब तक एंबुलेंस पूरी तरह से जल चुकी थी।
News Flash 17 अक्टूबर 2024
इजरायल: नेतन्याहू बोले- सिनवार से हिसाब बराबर, लेकिन जंग अभी बाकी
10:20 PM
इजरायली पीएम नेतन्याहू ने हमास चीफ सिनवार की मौत की पुष्टि की
9:30 PM
UGC NET परीक्षा के नतीजे घोषित
9:20 PM
शासन के माध्यम से लोगों की समस्याओं का समाधान होना चाहिए: जेपी नड्डा
7:57 PM
महादेव बैटिंग ऐप: एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया से ED की पूछताछ
7:18 PM
‘यूपी में 13 की जगह 20 नवंबर को हों उपचुनाव’, बीजेपी ने EC से की मांग
6:44 PM
लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के 8 डिब्बे असम में पटरी से उतरे
5:42 PM
वायनाड लोकसभा उपचुनाव: प्रियंका गांधी के खिलाफ सत्यन मोकेरी को उतारेगी CPI
4:48 PM
हरियाणा कैबिनेट की पहली बैठक शुक्रवार को होगी
4:44 PM
कंगना रनौत की फिल्म Emergency को सेंसर सर्टिफिकेट मिला, जल्द होगी रिलीज
3:49 PM
बहराइच एनकाउंटर के बाद लखनऊ में यूपी पुलिस की बड़ी बैठक
3:17 PM
बहराइच कांडः रामगोपाल मिश्रा को गोली मारने वाले सरफराज और तालिब का हुआ एनकाउंटर
2:54 PM
रवींद्र वसंतराव चव्हाण होंगे उपचुनाव में नांदेड़ लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार
2:29 PM
दिल्ली में प्रदूषण को लेकर CM आतिशी के पास कोई जवाब नहीं है: बीजेपी MP बांसुरी स्वराज
1:22 PM
नायब सिंह सैनी ने ली हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ
1:18 PM
हरियाणा में नायब सिंह सैनी का शपथ ग्रहण, PM मोदी भी मंच पर पहुंचे
1:17 PM
IND vs NZ Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया पस्त, 46 रन पर ऑल आउट
12:54 PM
IND vs NZ Test: बेंगलुरु टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने किया सरेंडर, 9 विकेट धराशायी
12:46 PM
IND vs NZ Test: आर अश्विन भी 0 पर लौटे पवेलियन, बेंगलुरु टेस्ट में टीम इंडिया की हालत पतली
12:26 PM
हरियाणा के CM और कैबिनेट के शपथ ग्रहण पर रोक लगाने से SC का इनकार
12:17 PM
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की हालत खस्ता, खाता भी नहीं खोल सके 4 बल्लेबाज
12:11 PM
क्रेडिट सोसाइटी स्कैम: IPS अफसर भाग्यश्री नवताके के खिलाफ CBI ने दर्ज किया केस
11:45 AM
एस अरुण कुमार नंबूथिरी बने सबरीमाला मंदिर के नए मुख्य पुजारी
10:50 AM
नागरिकता एक्ट 1955 पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, धारा 6ए रहेगी बरकरार
10:27 AM
बिहार: सीवान में जहरीली शराब पीने से 20 लोगों की मौत
10:02 AM
सीट बंटवारे पर 11 बजे होने वाली MVA मीटिंग में नहीं बुलाए गए महाराष्ट्र SP चीफ अबू आसिम आजमी
9:26 AM
बीजेपी विधायक बासनगौड़ा पाटिल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी
9:10 AM
अनिल विज को आया नायब सिंह सैनी का फोन, मंत्रिमंडल में शामिल होने का दिया न्योता
9:05 AM
मेरी यात्रा हिंदू स्वाभिमान की यात्रा है, संत मेरे साथ हैं, कोई राजनीतिक दल नहीं है: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
8:19 AM
बिहार: पटना में नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, हजारों लीटर शराब जब्त
8:07 AM
हरियाणा: नायब सिंह सैनी आज लेंगे CM पद की शपथ, PM मोदी भी हो सकते हैं शामिल
7:26 AM
गुजरात के कच्छ जिले में महसूस किए गए भूकंप के झटके
7:09 AM
दिल्ली और मथुरा पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में लॉरेंस बिश्नोई-हाशिम बाबा गैंग का शूटर गिरफ्तार
6:03 AM
हरियाणा में नायब सिंह सैनी आज लेंगे CM पद की शपथ, PM मोदी भी हो सकते हैं शामिल
5:00 AM
नागरिकता कानून की धारा 6A की संवैधानिक वैधता पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज
4:29 AM
पॉप बैंड वन डायरेक्शन के पूर्व सिंगर लियाम पायने की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत
3:22 AM
फ्रीबीज पर बैन की मांग वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई
2:18 AM
वुमेन्स टी-20 वर्ल्ड कपः सेमीफाइनल के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की होगी भिड़ंत
1:30 AM
जस्टिस संजीव खन्ना होंगे सुप्रीम कोर्ट के अगले चीफ जस्टिस, 10 नवंबर को संभालेंगे पदभार