🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें 14–Nov–2024–गुरुवार 🌍🌍🌍🌍🌍🌍 गुड मॉर्निंग,खास आपके लिए,
🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺
Aftab Khan, Human Rights Media Council, AMMP 24 News Live tv, Date 14 Nov 2024
https://ammp24newslivetv.com/?p=9705
🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬
AMMP 24 News Live TV
🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺
PM internship: यूपी, पीएम इंटर्नशिप में यूपी के 8506 युवाओं को मिलेगा मौका, हर महीने 5000 की प्रोत्साहन राशि भी देगी सरकार
Thu, 14 Nov 2024 07:01 AM
पीएम इंटर्नशिप योजना में यूपी के 8,506 युवाओं को मौका मिलेगा। टॉप कंपनियों में प्रशिक्षण के साथ हर माह 5000 रुपये प्रोत्साहन राशि भी इस योजना की तहत मिलेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से युवाओं को उद्योगों में प्रशिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू की गई पहल पीएम इंटर्नशिप योजना में यूपी के 8,506 युवाओं को मौका मिलेगा। इसके लिए पीएम इंटर्नशिप पोर्टल पर नामांकन चल रहे हैं। युवाओं को प्रशिक्षण के साथ हर महीने 5000 रुपये प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। वहीं, इंटर्नशिप पूरी होने पर एकमुश्त 6000 रुपये भी दिए जाएंगे।
युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पठन-पाठन में उद्योगों पर आधारित पाठ्यक्रम व वहां पर प्रशिक्षण लेने पर जोर दिया जा रहा है। ताकि यहां से निकलने के बाद युवाओं को विभिन्न उद्योगों में ही रोजगार के अवसर मिल जाएं। इसी क्रम में पीएम इंटर्नशिप योजना की शुरू की गई है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत इसमें देश भर के 21 से 24 वर्ष के सवा लाख युवाओं को 500 टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप कराई जाएगी। इसके लिए आईटीआई, हाई स्कूल, इंटर व स्नातक पास युवा आवेदन कर सकते हैं। यूपी से आवेदनों की संख्या बढ़ाने के लिए पिछले दिनों केंद्र सरकार ने प्रदेश सरकार को पत्र भेजा था। इसके बाद से उच्च शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा विभाग व कौशल विकास मिशन इसमें जुट गए हैं।
हाल ही में उच्च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव शिपु गिरी ने इसके लिए प्रदेश के सभी सरकारी व निजी विश्वविद्यालयों के साथ ऑनलाइन बैठक कर अधिकाधिक युवाओं के रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश दिए हैं। यहां विभिन्न कंपनियों में 8,506 युवाओं के लिए इंटर्नशिप करने का मौका है। आवेदन की आखिरी तिथि 15 नवंबर है। अभ्यर्थी अधिकतम पांच इंटर्नशिप के लिए अपने या किसी दूसरे राज्य के लिए आवेदन कर सकेंगे। इस क्रम में राज्य विश्वविद्यालयों ने सभी संबद्ध महाविद्यालयों को निर्देश जारी किए हैं।
दूसरी तरफ प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय ने भी आईटीआई पास युवाओं के रजिस्ट्रेशन कराने की कवायद तेज कर दी है। इसके लिए युवाओं के बीच प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। योजना के तहत 2.50 लाख युवाओं को पहले चरण में इंटर्नशिप कराई जाएगी। पीएम इंटर्नशिप पोर्टल पर भी इससे जुड़ी विस्तृत जानकारी उपलब्ध है।
UP Amroha News: आशू अली उर्फ फिरासत मलिक राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी जी के आदेश पर चौकी इंचार्ज जी से मिले
Thu, 14 Nov 2024 09:08 AM
गजरौला, थाना क्षेत्र सिहाली जागीर के निवासी फैसल अली। ब्लॉक उपाध्यक्ष हसनपुर। एवं शाहरुख अली मेंबर अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद सामाजिक कार्यकर्ता
अमरोहा के गजरौला थाना क्षेत्र सिहाली जागीर के निवासी फैसल अली। ब्लॉक उपाध्यक्ष हसनपुर। एवं शाहरुख अली मेंबर अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद सामाजिक कार्यकर्ता ने पीड़ितो की समस्याओं को लेकर तय क्या है कि सभी सदस्य संगठित होकर पीड़ितो की आवाज बनेंगे और न्याय दिलाने के लिए एकजुटता से मदद दिलाएंगे
फैसल अली ने कहा है कि संगठन की एक टीम जल्द ही पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर नशे के खिलाफ गांव गांव अभियान चलाएंगे एक जुट होकर जनता की समस्याओं को लेकर कार्य करेंगे और संगठन की जानकारी भी जानता तक पहुंचाई जाएगे जिसमें संगठन को मजबूती मिले और जनता को लाभ मिले
CBI action in UP: गोंडा, सीबीआई ने रेलवे इंजीनियर को 50 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोचा, दो दिन पहले दर्ज हुआ था केस
Wed, 13 Nov 2024 09:05 PM
यूपी के गोंडा जिले में सीबीआई ने रेलवे के एक इंजीनियर को रंगेहाथों रिश्वत लेते पकड़ लिया। घूसखोरी की शिकायत पर लखनऊ की टीम ने कार्रवाई की।
पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा सेक्शन में पर बुधवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने अचानक छापा मारा। इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में घोटाले और घूसखोरी के आरोपों की शिकायत पर सीबीआई लखनऊ की एंटी करप्शन विंग ने दस्तक दी। सीबीआई अफसरों ने गोंडा में तैनात रेलवे इंजीनियर (पीडब्ल्यूई) को 50 हजार रुपये की रकम बतौर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।
बुधवार को करीब पौने 12 बजे लखनऊ की सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई गोंडा रेलवे स्टेशन परिसर के निकट उपमंडलीय रेलवे अस्पताल के पास पहुंची। उसी से थोड़ी दूर पर स्थित इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के ट्रैक डिपो में सीबीआई टीम ने पहुंचकर जाल बिछाया। इस दौरान सीनियर सेक्शन इंजीनियर (रेल पथ) व ट्रैक डिपो प्रभारी अरुण कुमार मिश्रा को सीबीआई ने 50 हजार रुपए घूस लेते पकड़ा है।
रेलवे सुरक्षा बल के सहायक सुरक्षा आयुक्त राजीव उपाध्याय ने बताया कि सीबीआई ने छापा मारकर इंजीनियर एके मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है। रेलवे के अधिकृत ठेकेदार राहुल तिवारी से सामानों की लोडिंग और अनलोडिंग के नाम पर रुपए मांगने का आरोप है।
छापे से रेलवे में हड़कंप मचा हुआ है। रेल अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं। रेलवे ट्रैक से जुड़ी सामग्री खरीद मामले की जानकारी भी ली। इसके साथ ही सीनियर सेक्शन इंजीनियर अरुण कुमार मिश्रा से सीबीआई टीम ने पूछताछ भी की। सवालों का जवाब गोलमाल देने पर पीडब्ल्यूई को गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई ने करीब दो घंटे तक इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट को खंगाला। इस दौरान पूरे रेलवे स्टेशन पर खलबली मची रही।
दो दिन पहले सीबीआई ने दर्ज किया था केस
बुधवार को गोंडा में घूसखोरी के आरोपी एसएसई की गिरफ्तारी से दो दिन पहले सोमवार को सीबीआई ने लखनऊ में केस दर्ज किया था। आरोप है कि रेलवे अधिकारी पीड़ित ठेकेदार राहुल तिवारी से 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। रेलवे डिपो से सामग्री लोड करने के लिए प्रति टन 100 रुपये की दर से डिमांड रखी थी। पिछले दो महीनों में, लगभग 500 टन रेलवे सामग्री लोड की गई। शिकायतकर्ता के काम में लगातार बाधा डाली जा रही थी। रिश्वत न देने पर चल रहे टेंडर को रद्द करने की धमकी भी आरोपी पीड़ित को दे रहा था। सीबीआई ने जाल बिछाया और आरोपी को रिश्वत राशि लेते रंगेहाथ पकड़ लिया। बृहस्पतिवार को लखनऊ स्थित सीबीआई (भ्रष्टाचार निवारण) की विशेष अदालत में उसे पेश किया जाएगा
Azamgarh News: थानाध्यक्ष बिलरियागंज निलंबित, फर्जी रेप का मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल, पीड़ित पक्ष ने की थी शिकायत
Wed, 13 Nov 2024 08:50 PM
आजमगढ़ के बिलरियागंज में थानाध्यक्ष के निलंबन का आदेश हुआ। बताते चलें कि पीड़ित पक्ष ने रेप के फर्जी आरोप में जेल भेजने का आरोप लगाया और मामले की जांच में थानाध्यक्ष का दोष सामने आया जिस पर कार्रवाई हुई।
फर्जी रेप का मुकदमा दर्ज कर युवक को जेल भेजने के मामले में बुधवार को पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने बिलरियागंज थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह को निलम्बित कर दिया है। उक्त कार्रवाई जांच रिपोर्ट आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने की है। फर्जी रेप के मामले की जांच पुलिस उपमहानिरीक्षक वैभव कृष्ण के निर्देश पर मऊ जिले को स्थानान्तरण किया है। बता दें कि बिलरियागंज थाना निवासी एक महिला ने 21 अक्टूबर को पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) वैभव कृष्ण के कार्यालय में उपस्थित होकर बिलरियांगज थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह के खिलाफ शिकायत की थी। महिला का आरोप हैं कि उसके बड़े बेटे ने अपनी पत्नी को तलाक का नोटिस भेजा था। तलाक का नोटिस भेजने के कुछ ही दिन बाद बड़े बेटे की पत्नी ने अपने देवर पर फर्जी रेप का मुकदमा थाने में दर्ज कराया।
यह मुकदमा पुलिसकर्मियों व थानाध्यक्ष की मिलीभगत से हुआ है। इसकी शिकायत मिलने पर पुलिस उपमहानिरीक्षक वैभव कृष्ण ने पुलिस अधीक्षक को इस मामले की जांच एसपी ग्रामीण से कराने का निर्देश दिया गया। जहां जांच में पाया गया कि मामला संदिग्ध है। क्योंकि थानाध्यक्ष ने मुकदमा दर्ज करने के चार दिन बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस मामले में नहीं किसी का बयान लिया गया ना ही फॉरेंसिक साक्ष्य ही जुटाए। इतना ही नहीं घटना स्थल का निरीक्षण भी नहीं किया गया। मुकदमें में पति-पत्नी के तलाक का कोई भी जिक्र नहीं किया गया है। गिरफ्तारी भी साक्ष्यों के आधार पर नहीं की गई है। रिपोर्ट आने के बाद डीआईजी के निर्देश पर एसपी हेमराज मीना ने थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह को निलम्बित कर दिया है। वहीं इस मुकदमे की जांच पुलिस उपमहानिरीक्षक ने मऊ जिले की पुलिस से कराने का निर्देश दिया है
हर राज्य व जिला से ताजा खबरें पाने व भेजने के लिए संपर्क, 9792506246
हमारे चैनल को यूट्यूब पर देखने के लिए गूगल पर टाइप करें, AMMP 24 News live tv
Aftab Khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv
मजलूम की आवाज़
ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें 14 नवम्बर के मुख्य और ताजा समाचार –AMMP 24 News live tv
14 Nov-2024
खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें
Thu, 14 Nov 2024 03:53 AM
Bareilly News: ट्रेन से गिरकर आरपीएफ के जवान की मौत
उझानी। आरपीएफ के जवान की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। मथुरा जिले के थाना राया के गांव भंकरपुर वसेला निवासी संतोष कुमार (28) रेलवे सुरक्षा बल में कांस्टेबल थे। उनकी ड्यूटी इज्जतनगर रेलवे वर्कशॉप में चल रही थी। वह पांच दिन की छुट्टी लेकर अपनी पत्नी के साथ गांव गए थे।
09:16 AM, 14-Nov-2024
इटावा हत्याकांड: पोस्टमार्टम में बड़ा खुलासा… सबसे पहले रेखा तो आखिरी में इसको मारा; मुकेश की कहानी नाटकीय!
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लगभग 32 घंटे पहले हत्या होने की बात सामने आई है। दोपहर लगभग एक से दो बजे के बीच हुए पोस्टमार्टम के हिसाब से लगभग पांच बजे के आसपास घटना अंजाम दी है।
09:15 AM, 14-Nov-2024
Prayagraj Protest: प्रदर्शन कर रहे UPPSC अभ्यर्थियों पर एक्शन, छात्रों को घसीट कर ले गई पुलिस; तनाव की स्थिति
प्रयागराज में प्रदर्शन कर रहे UPPSC अभ्यर्थियों पर प्रशासन ने कार्रवाई की है। प्रदर्शन कर रहे छात्र का आरोप है कि पुलिस उनके साथियों को घसीटकर ले गई है। इस दौरान कई छात्राएं चोटिल भी हो गईं। तमाम पुलिस कर्मी बिना वर्दी के थे।
09:13 AM, 14-Nov-2024
वाराणसी में सुबह- सुबह तड़तड़ाई गोलियां, पुलिस मुठभेड़ में बदमाश घायल
वाराणसी में सुबह- सुबह तड़तड़ाई गोलियां, पुलिस मुठभेड़ में बदमाश घायल
09:11 AM, 14-Nov-2024
वाराणसी में सुबह- सुबह तड़तड़ाई गोलियां: पुलिस मुठभेड़ में बदमाश घायल, लूटपाट की घटनाओं को देता था अंजाम
वाराणसी जिले में गुरुवार तड़के पुलिस और एक बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश को गोली लगी। उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
09:08 AM, 14-Nov-2024
UP: तीन माह पहले तलाक… अब बंद फ्लैट में ऐसे हाल में मिली बैंक की मैनेजर; पड़ोसी ने आखिरी बार देखा था यहां
कानपुर में बंद फ्लैट में महिला बैंक मैनेजर को ऐसे हाल में देखकर होश उड़ गए। महिला बैंक मैनेजर कल्याणपुर के गूबा गार्डन के पास स्थित आनंद अपार्टमेंट में अकेले रहती थी। वह फर्रुखाबाद की आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में तैनात थीं।
08:50 AM, 14-Nov-2024
कोहरे ने घटाई दृश्यता: एक घंटा हवा में मंडराती रही बरेली की फ्लाइट, लखनऊ में करानी पड़ी लैंडिंग
UP Weather News: बरेली समेत पूरे रुहेलखंड क्षेत्र को कोहरे ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। दृश्यता कम होने से सड़क से लेकर हवाई यातायात पर भी असर देखा जा रहा है। बुधवार को मुंबई से आने वाली फ्लाइट बरेली एयरपोर्ट पर लैंड नहीं कर सकी।
08:47 AM, 14-Nov-2024
UPPSC Protest : यूपीपीएससी पर भारी बवाल, धरने पर बैठे प्रतियोगी छात्रों को घसीट कर ले गई पुलिस जबरदस्त आक्रोश
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सामने सुबह 8:00 बजे अचानक पुलिस फोर्स पहुंची और कुछ छात्रों को घसीट कर ले गई। इनमें छात्र नेता आशुतोष पांडे भी शामिल हैं जो उसे वक्त धरने का नेतृत्व कर रहे थे।
08:42 AM, 14-Nov-2024
मथुरा के बलदेव क्षेत्र में छाई कोहरे की चादर…कम हुई वाहनों की रफ्तार
मथुरा के बलदेव क्षेत्र में छाई कोहरे की चादर…कम हुई वाहनों की रफ्तार
08:42 AM, 14-Nov-2024
कोहरे के आगोश में राधाकुंड, गुलाबी सर्दी ने दी दस्तक
कोहरे के आगोश में राधाकुंड, गुलाबी सर्दी ने दी दस्तक
08:42 AM, 14-Nov-2024
यमुना एक्सप्रेस-वे पर कोहरे की चादर, दृश्यता हुई बेहद कम
यमुना एक्सप्रेस-वे पर कोहरे की चादर, दृश्यता हुई बेहद कम
08:34 AM, 14-Nov-2024
UP Weather: आगरा समेत कई जिलों में छाया घना कोहरा, अधिकतम तापमान में आई कमी; गुलाबी सर्दी ने दी दस्तक
सर्दी ने यूपी में दस्तक दे दी है। गुरुवार सुबह गुलाबी सर्द का एहसास हुआ। वहीं कोहरा का असर भी लगातार देखने को मिल रहा है।
08:34 AM, 14-Nov-2024
आगरा समेत कई जिलों में छाया घना कोहरा, अधिकतम तापमान में आई कमी; गुलाबी सर्दी ने दी दस्तक
आगरा समेत कई जिलों में छाया घना कोहरा, अधिकतम तापमान में आई कमी; गुलाबी सर्दी ने दी दस्तक
08:33 AM, 14-Nov-2024
ककोड़ा मेला: बदायूं में गंगा तट पर बसा आस्था का नगर, आज से उमड़ेगी भीड़, 15 नवंबर को मुख्य स्नान
Kartik Purnima Ganga Snan 2024: बदायूं के कादरचौक में गंगा के किनारे ककोड़ा मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है। बृहस्पतिवार रात लाखों श्रद्धालु के पहुंचने की संभावना है। दिन में केंद्रीय मंत्री ककोड़ा मेले का विधिवत उद्घाटन करेंगे।
08:32 AM, 14-Nov-2024
कार्तिक पूर्णिमा स्नान: बरेली में आज से ट्रैफिक डायवर्जन, बदायूं रोड पर नहीं चलेंगे भारी वाहन; देखें रूट प्लान
Bareilly News: कार्तिक पूर्णिमा पर रामगंगा के चौबारी मेले में भारी भीड़ उमड़ेगी। इसको देखते हुए दो दिन तक ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा। जिसके मुताबिक बदायूं रोड पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
08:28 AM, 14-Nov-2024
Aligarh News: दो पुलिस कर्मियों के घर में चोरों ने किया हाथ साफ, लाखों के जेवर और नगदी ले गए चोर
घर में होरीलाल और उनकी पत्नी विमलेश देवी सो रहे थे। देर रात चोर छत के रस्ते घर में घुस आए और कमरे का ताला तोड़कर बक्शे और अलमारी से जेवर-नगदी चुरा ले गए। सुबह पति-पत्नी जागे तो कमरे में सामान बिखरा देख, उनके होश उड़ गए।
08:04 AM, 14-Nov-2024
यूपी का मौसम: पछुआ हवाओं के साथ प्रदेश में गिरने लगा पारा, लखनऊ से सटे कई जिलों में सुबह दिखा घना कोहरा
Weather of UP: यूपी में मौसम बदल रहा है। दिन और रात मे तापमान में गिरावट के साथ अब प्रदेश के कई जिलों में कोहरे ने अपनी दस्तक दे दी है।
08:03 AM, 14-Nov-2024
बहराइच में छाया घना कोहरा, किसानों को होगा फायदा
बहराइच में छाया घना कोहरा, किसानों को होगा फायदा
08:01 AM, 14-Nov-2024
गोंडा: सीबीआई ने रेलवे इंजीनियर को 50 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोचा, दो दिन पहले दर्ज हुआ था केस
CBI action in UP: यूपी के गोंडा जिले में सीबीआई ने रेलवे के एक इंजीनियर को रंगेहाथों रिश्वत लेते पकड़ लिया। घूसखोरी की शिकायत पर लखनऊ की टीम ने कार्रवाई की।
07:56 AM, 14-Nov-2024
यूपी के अंबेडकरनगर में सुबह छाया घना कोहरा
यूपी के अंबेडकरनगर में सुबह छाया घना कोहरा
07:28 AM, 14-Nov-2024
सीतापुर : गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली व पिकअप की भिड़ंत, लगी भीषण आग, ड्राइवर ने इस तरह बचाई जान
Accident in Sitapur: यूपी के सीतापुर जिले में बुधवार की देर रात ट्रैक्टर और पिकअप में भिड़ंत हो गई। इस घटना से पिकअप में आग लग गई। हालांकि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई।
05:54 AM, 14-Nov-2024
इटावा सामूहिक हत्याकांड: सराफ के तलाकशुदा महिला से थे संबंध, अक्सर पत्नी से होता था झगड़ा, साढू़ ने बताया सच
13 Nov-2024
10:29 AM, 13-Nov-2024
वाराणसी सामूहिक हत्याकांड: बड़ा खुलासा… विक्की ने अकेले ही खत्म किया ताऊ का परिवार! भाई जुगनू ने बताई ये बात
वाराणसी के भदैनी निवासी एक परिवार के पांच सदस्यों की हत्या में परिवार के मुखिया राजेंद्र के छोटे भतीजे ने पुलिस को कई बड़ी जानकारी दी है। विशाल गुप्ता उर्फ विक्की के छोटे भाई प्रशांत गुप्ता उर्फ जुगनू ने परिवार के बारे में अहम खुलासा किया है।
10:27 AM, 13-Nov-2024
Weather News: बरेली मंडल में सीजन का पहला घना कोहरा, धीमी हुई वाहनों की रफ्तार, पछुआ हवा से बढ़ी ठंड
UP Weather News: सर्दी ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। अमूमन दिसंबर में घना कोहरा होता है, लेकिन इस बार नवंबर के दूसरे सप्ताह से ही घना कोहरा छाने लगा है। बुधवार को सुबह पूरा रुहेलखंड कोहरे की चादर से लिपटा रहा।
10:26 AM, 13-Nov-2024
Balrampur: घर में घुसकर बदमाशों ने महिला की हत्या कर जेवरात लूटे, बुजुर्ग की गला दबाकर की हत्या
बलरामपुर के महाराजगंज के निबोरिया गांव में बदमाशों ने घर के अंदर सो रही एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या कर दी और जेवरात लूट ले गए। अज्ञात बदमाश सीढ़ी के सहारे घर के भीतर दाखिल हुए थे।
10:25 AM, 13-Nov-2024
UP: पॉश एरिया और आलीशान कोठी का काला सच…नाबालिग लड़कियों के जिस्म का सौदा, हकीकत कर देगी शर्मसार
आगरा के ताजगंज के बसई खुर्द इलाके में देह व्यापार के अड्डे पर कोलकाता और मुंबई की दो किशोरियों को बंधक बनाया गया था। पुलिस चौकी करीब होने के बाद भी इलाकाई पुलिस बेखबर थी।
10:24 AM, 13-Nov-2024
मून ओलंपिक्स 2024: बैडमिंटन का ओवरऑल चैंपियन बना श्रीराम सेंटेनियल पब्लिक स्कूल, देखें विजेताओं की लिस्ट
शतरंज बालक वर्ग में सेंट पीटर्स इंटर कॉलेज और बालिका वर्ग में डीपीएस टीम बनी विजेता
10:23 AM, 13-Nov-2024
निहाल हत्याकांड: मुठभेड़ में 3 बदमाश गिरफ्तार, 2 गोरखपुर 1 देवरिया का था शूटर- हत्या की वजह जान रह जाएंगे दंग
मदनपुर क्षेत्र के बरांव निवासी शुभम सिंह उर्फ निहाल की बीते सात नवंबर को सुरौली थानाक्षेत्र के जद्दू परसिया के पास गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। मंगलवार देर रात मुखबिर की सूचना पर एसओजी ने सुरौली व मदनपुर पुलिस के साथ ठाकुर देवा पुल के पास मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में इन्होंने बताया कि आपसी रंजिश में निहाल के हत्या की सुपारी दे दी थी। न
10:14 AM, 13-Nov-2024
नशे के इंजेक्शन का काला कारोबार: हरियाणा स्टेट एंटी नारकोटिक्स का छलेसर में छापा, डोज की मात्रा देख टीम हैरान
आगरा के छलेसर स्थित गोदाम पर हरियाणा स्टेट एंटी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने छापा मारा। यहां से 36 पेटी एविल और 1500 डुपरेनारफिन इंजेक्शन बरामद किए गए। ये इंजेक्शन नशे के लिए प्रयोग होता है।
10:13 AM, 13-Nov-2024
BHU: आईआईटी की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के केस की वर्चुअल सुनवाई पर 21 को आएगा आदेश, बचाव पक्ष ने की आपत्ति
आईआईटी बीएचयू में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के केस की वर्चुअल सुनवाई पर दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रखा है। इस मामले पर अब 21 नवंबर को आदेश आएगा।
09:58 AM, 13-Nov-2024
Cyber Fraud: मोटी कमाई का झांसा देकर सेल्स मैनेजर से 14 लाख ठगे, हैरान कर देगा तरीका; आप भी रहें सावधान
आगरा में एक कंपनी के सीनियर सेल्स मैनेजर को मोटी कमाई का झांसा दिया गया। इसके बाद 14 लाख रुपये ठग लिए गए। पीड़ित ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है।
09:55 AM, 13-Nov-2024
काम की बात: अब सॉफ्टवेयर से घर बैठे बनवा सकेंगे डुप्लीकेट आरसी-डीएल, नहीं लगाने होंगे आरटीओ के चक्कर
वाहन स्वामियों के लिए राहत भरी खबर है। अब आरसी और डीएल बनवाने के लिए आरटीओ कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। वाहन-4 सॉफ्टवेयर से घर बैठे डुप्लीकेट आरसी और डीएल बनवा सकेंगे। लखनऊ और कानपुर के बाद अब वाराणसी में यह व्यवस्था शुरू होगी।
09:49 AM, 13-Nov-2024
हरदोई सामूहिक दुष्कर्म: पीडिता से विवेचक ने भी किया था गंदा काम, धमकाकर पिता पर ही लगवाया था आरोप, पढ़ें मामला
Hardoi News: किशोरी के यानों के बाद न्यायालय ने सभी आरोपियों को 16 मई 2002 को तलब कर लिया। इसके बाद पूरे मामले की सुनवाई किशोरी के पिता, अवधेश सिंह, रामलड़ैते, राजाराम, रामचंद्र, बाबूराम और विवेचक कुलपतिराम के खिलाफ सुनवाई शुरू हुई थी।
09:47 AM, 13-Nov-2024
आगरा के AQI में खेल: हरकत में आया प्रशासन, हटाया स्प्रिंकलर; सेंसर पर पानी छिड़क नियंत्रित हो रहा था एक्यूआई
आगरा में एक्यूआई नियंत्रित करने में हो रहे खेल का अमर उजाला ने खुलासा किया, तो प्रशासन हरकत में आ गया। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी ने स्टेशन का निरीक्षण किया, जिसके बाद स्प्रिंकलर हटाने के निर्देश दिए गए।
09:34 AM, 13-Nov-2024
Bareilly: बसपा प्रत्याशी का पर्चा खारिज होने पर चुनाव आयोग समेत छह को नोटिस, हाईकोर्ट ने मांगा जवाब
Bareilly News: बसपा प्रत्याशी के पर्चा खारिज होने के मामले में हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर तीन सप्ताह के अंदर पक्षकारों को जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है। मामले में अगली सुनवाई नौ दिसंबर को होगी।
09:33 AM, 13-Nov-2024
Pryagraj : वंदे भारत में गए थे बेेटे को छोड़ने, ट्रेन चल दी तो पहुंच गए दिल्ली, रेलवे ने फिर जारी की एडवाइजरी
शुक्रवार को ऐसा ही वाकया कानपुर के एक व्यक्ति के साथ हुआ। जो अपने पुत्र को ट्रेन में बैठाने के लिए सी-6 चेयर में चढ़ गए। इस दौरान ट्रेन चल दी तो वह कानपुर से सीधे नई दिल्ली पहुंच गए। इतना ही नहीं उन्हें 2870 रुपये का जुर्माना भी देना पड़ा।
09:30 AM, 13-Nov-2024
UP: क्यों न हो सांसों का खतरा…सड़क पर धूल के गुबार, आगरा वालों की बिगड़ रही सेहत; जल निगम को नोटिस
आगरा की सड़कों पर धूल के गुबार लोगों की सेहत बिगाड़ रहे हैं। वेस्टर्न जोन प्रोजेक्ट क्षेत्र में सड़कों पर धूल उड़ रही है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने पर्यावरण क्षतिपूर्ति के लिए जलनिगम को नोटिस दिया है।
09:27 AM, 13-Nov-2024
UPPSC Protest : आयोग पर प्रतियोगी छात्रों का आंदोलन तीसरे दिन भी जारी, अपनी मांगों पर अडिग
यूपीपीएससी की पीसीएस और आरओ एआरओ परीक्षा को एक दिन में कराने की मांग को लेकर आयोग के दफ्तर पर धरने पर बैठे छात्रों का आंदोलन तीसरे दिन बुधवार को भी जारी रहा ने छात्रों से वार्ता की। फिलहाल छात्र अपनी मांगों पर अड़े हैं।
09:23 AM, 13-Nov-2024
UP: 28 साल पहले बंधक बनाकर नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, 430 बार सुनवाई…दो भाइयों समेत तीन को 10 साल की सजा
Hardoi News: न्यायालय में मामला पहुंचने के बाद 28 साल में 430 बार प्रकरण की सुनवाई हुई। किशोरी ने बयानों के दौरान बताया था कि घटना के विवेचक कुलपतिराम ने आरोपियों के साथ मिलकर उसे धमकाया था। कहा था कि न्यायालय में पिता पर ही दुष्कर्म करने की बात कहनी है। ऐसा न किया तो पिता की हत्या कर देंगे।
09:21 AM, 13-Nov-2024
UP: जिम ट्रेनर की घिनौनी करतूत…फ्लैट पर बुलाई विधवा महिला, फिर किया ऐसा कांड; जीते जी मर गई वो
विधवा महिला के साथ जिम ट्रेनर के घिनौना काम किया। उसे अपने फ्लैट पर बुलाया। इसके बाद अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए। उसका शोषण किया गया। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
09:10 AM, 13-Nov-2024
काशी विश्वनाथ मंदिर: ऑनलाइन दर्शन और आरती की बुकिंग बंद, देव दीपावली के दो दिन बाद मिलेंगे टिकट
Kashi Vishwanath Dham: देव दीपावली को लेकर काशी विश्वनाथ धाम में ऑनलाइन दर्शन, आरती, अनुष्ठान की बुकिंग बंद कर दी गई है। वजह है कि देव दीपावली पर दो लाख से ज्यादा भक्तों के मंदिर में दर्शन करने का अनुमान है।
08:21 AM, 13-Nov-2024
Taj Mahal: मुफ्त में करिए 19 नवंबर को ताज का दीदार, सभी स्मारकों में पर्यटकों को मिलेगा निशुल्क प्रवेश
पर्यटकों के लिए खुशखबर है। 19 नवंबर को ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी समेत सभी स्मारकों में निशुल्क प्रवेश किया जा सकेगा। विश्व धरोहर सप्ताह के शुभारंभ पर 19 नवंबर को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने देश के सभी स्मारकों में निशुल्क प्रवेश की सुविधा दी है। इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
07:55 AM, 13-Nov-2024
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: ये है सीधे लड़कों के शूटर बनने की कहानी, गांव वालों को अभी भी नहीं हो रहा विश्वास
07:26 AM, 13-Nov-2024
कार्तिक पूर्णिमा स्नान: बरेली में कल से ट्रैफिक डायवर्जन, बदायूं रोड पर नहीं चलेंगे भारी वाहन; देखें रूट प्लान
Bareilly News: कार्तिक पूर्णिमा पर रामगंगा के चौबारी मेले में भारी भीड़ उमड़ेगी। इसको देखते हुए दो दिन तक ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा। जिसके मुताबिक बदायूं रोड पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
05:52 AM, 13-Nov-2024
Delhi : नेत्रकुंभ-2025 में होगी पांच लाख से अधिक लोगों की आंखों की जांच, 12 जनवरी से प्रयागराज में आगाज
इसमें पांच लाख से अधिक लोगों की आंखों की जांच का लक्ष्य रखा गया है। मंगलवार को यह जानकारी देने के लिए डॉ. अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में एक सभा का आयोजन हुआ। इस सभा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
05:25 AM, 13-Nov-2024
सब खत्म : नींद की गोलियां देकर किया अधमरा…फिर रस्सी से कसा गला, जानिए एक परिवार के अंत की दर्दनाक कहानी
Etawah News: मुकेश ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि जब बच्चों को नींद की गोलियां दीं तो उन्होंने पूछा, पापा ये क्या कर रहे हो। इस पर मैंने सिर पर हाथ फेरते हुए कहा कि बेटा अकेला छोड़कर नहीं जा सकता। तुम्हें भी लेकर जा रहे हैं। मुझे कोई पछतावा नहीं।
04:13 AM, 13-Nov-2024
Aligarh News: अलीगढ़ में 13 नवंबर 2024 के कार्यक्रम
अलीगढ़ शहर में 13 नवंबर को कई कार्यक्रमों का आयोजन होना है, जिसमें प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं…
04:04 AM, 13-Nov-2024
Verma Family Murder: रात में दी थी सभी को नींद की गोली, सुबह 4.30 चार बजे घोंटा गला; वारदात की पूरी टाइमलाइन
इटावा में सराफा कारोबारी ने पत्नी व तीन बच्चों को नींद की गोली खिलाकर रस्सी से गला घोंटकर हत्या की थी।
03:55 AM, 13-Nov-2024
उपचुनाव: आज खैर की सियासत गरमाएंगे डिप्टी सीएम, तीन-चार दिन तक सियासी दिग्गजों का रहेगा जमावड़ा
13 नवंबर सुबह 11 बजे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक बाईसी जरारा क्षेत्र में नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे। ब्राह्मण समाज के 22 गांव हैं, जहां के मतदाताओं को भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर के पक्ष मतदान करने की अपील करेंगे।
03:26 AM, 13-Nov-2024
Hathras News: हाथरस में 13 नवंबर 2024 के कार्यक्रम
हाथरस में 13 नवंबर को कई कार्यक्रमों का आयोजन होना है, जिसमें प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं…
08:43 AM, 13-Nov-2024
पुलिस से चार कदम आगे लुटेरे: बराती बनने वाले थे पुलिसकर्मी, तो टप्पेबाज बने वर्दी वाले; लूट ले गए 6 लाख के गहन
शादियों के सीजन में शातिरों के पकड़ने के लिए पुलिस कर्मियों ने बराती बनकर उन्हें दबोचने का प्लान बनाया, तो टप्पेबाज चार कदम आगे निकले। टप्पेबाज पुलिसकर्मी बनकर छह लाख रुपये के गहने लूट ले गए।
08:30 AM, 13-Nov-2024
Ropeway Varanasi: रोपवे के हर स्टेशन पर दिखेंगे काशी विश्वनाथ मंदिर जैसे शिखर, गेरूआ रंग में दिखेंगी दीवारें
वाराणसी में रोपवे के हर स्टेशन पर काशी विश्वनाथ मंदिर जैसे शिखर दिखेंगे।मंदिर के बाहरी दीवारों पर चुनार पत्थर से काम होगा। साथ ही दीवारें गेरूआ रंग में दिखेंगी। इन पर पर त्रिशूल, अर्द्धचंद्र, शंख और नंदी की आकृतियां उकेरी जाएंगी।
08:29 AM, 13-Nov-2024
मस्जिद की सीढ़ियों में दबी हैं मूर्तियां: श्रीकृष्ण विग्रह केस में सर्वे पर बहस जारी, 30 को अगली सुनवाई
आगरा की जामा मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे भगवान श्रीकृष्ण के विग्रह दबे होने के मामले में सुनवाई हुई। वादी अजय प्रताप सिंह ने बहस में कहा कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के प्रथम महानिदेशक अलेक्जेंडर कनिंघम ने अपनी रिपोर्ट ए टूर इन ईस्टर्न राजपुताना 1882-83 में इसका जिक्र है।
08:23 AM, 13-Nov-2024
Etawah Mass Murder: नींद की गोलियां खिलाईं…रस्सी से कसा गला, कारोबारी ने इसलिए परिवार को मारा; खुद बताया
इटावा सामूहिक हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है। पत्नी की सहमति से कारोबारी ने परिवार को मार डाला। पहले परिवार को खिलाई नींद की गोलियां, फिर रस्सी से गला कसकर मार डाला। पत्नी और तीन बच्चों की हत्या के बाद सराफ मरना चाहता था। पढ़ें हत्याकांड की पूरी कहानी
08:21 AM, 13-Nov-2024
Taj Mahal: मुफ्त में करिए 19 नवंबर को ताज का दीदार, सभी स्मारकों में पर्यटकों को मिलेगा निशुल्क प्रवेश
पर्यटकों के लिए खुशखबर है। 19 नवंबर को ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी समेत सभी स्मारकों में निशुल्क प्रवेश किया जा सकेगा। विश्व धरोहर सप्ताह के शुभारंभ पर 19 नवंबर को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने देश के सभी स्मारकों में निशुल्क प्रवेश की सुविधा दी है। इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
07:55 AM, 13-Nov-2024
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: ये है सीधे लड़कों के शूटर बनने की कहानी, गांव वालों को अभी भी नहीं हो रहा विश्वास
Baba Siddiqui massacre: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के मुख्य आरोपी बहराइच के जिस गांव के हैं वहां आरोपियों और उनके परिवार को लेकर कई तरह की बातें चल रही हैं।
07:26 AM, 13-Nov-2024
कार्तिक पूर्णिमा स्नान: बरेली में कल से ट्रैफिक डायवर्जन, बदायूं रोड पर नहीं चलेंगे भारी वाहन; देखें रूट प्लान
Bareilly News: कार्तिक पूर्णिमा पर रामगंगा के चौबारी मेले में भारी भीड़ उमड़ेगी। इसको देखते हुए दो दिन तक ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा। जिसके मुताबिक बदायूं रोड पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
10:50 AM, 13-Nov-2024
Raebareli: तेज रफ्तार वाहन ने महिला को कुचला, हादसे के बाद परिजनों को बताए बिना शव ले गई पुलिस
रायबरेली में चड़रई- खरौली मार्ग पर हुए एक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। वहीं, परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं।
10:50 AM, 13-Nov-2024
Raebareli: तेज रफ्तार वाहन ने महिला को कुचला, हादसे के बाद परिजनों को बताए बिना शव ले गई पुलिस
Raebareli: तेज रफ्तार वाहन ने महिला को कुचला, हादसे के बाद परिजनों को बताए बिना शव ले गई पुलिस
10:50 AM, 13-Nov-2024
Kanpur: पहली बार केस्को और बीएसएफ की संयुक्त कार्रवाई, पांच घरों में पकड़ी बिजली चोरी, सात केस दर्ज
Kanpur News: केस्को और पुलिस ने बिजली चोरी के आरोपियों के यहां वीडियो रिकॉर्डिंग की। कई घरों से कटिया भी उतारी गई। बजरिया थाने में पांच लोगों पर सात एफआईआर दर्ज हुई है।
10:44 AM, 13-Nov-2024
कासगंज में मिट्टी की ढाय गिरी: कपड़े और चप्पलें दे रहीं भयावहता की गवाही… बुझे चूल्हे ने भी बयां की कहानी
कासगंज में मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ। कस्बा मोहनपुरा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग की निर्माणाधीन पुलिया के लिए खोदे गए गड्ढे से मिट्टी खोदने के दौरान ढाय टूट गई, जिसमें दबकर एक बच्ची और तीन महिलाओं की मौत हो गई। पांच लोग घायल हो गए।
10:56 AM, 13-Nov-2024
Prayagraj: हंडिया में सिर कूचकर युवक की हत्या, चारपाई पर मिला खून से लथपथ शव
हंडिया थाना क्षेत्र के लाक्षागृह गांव में मंगलवार की रात छप्पर में सो रहे एक अंडा के दुकानदार युवक की अज्ञात हमलावरो ने सिर कूच कर हत्या कर दी। सुबह जब देर तक वह वापस घर नहीं पहुंचा तब घर वाले उसका पता लगाने के लिए छप्पर के पास गए। चारपाई पर खून से लथपथ मृत पड़े उसे देखकर परिवार के होश उड़ गए
09:19 PM, 13-Nov-2024
पाली में व्यापारियों से तीखी नोकझोंक के बीच हटाया गया अतिक्रमण
पाली में व्यापारियों से तीखी नोकझोंक के बीच हटाया गया अतिक्रमण
09:15 PM, 13-Nov-2024
Saharanpur: सौतेले पिता ने बेटियों-नाती से किया दुष्कर्म, दो हुईं गर्भवती, तीसरी ने की आत्महत्या, चौथी बोली..
पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। उसकी तलाश की जा रही है। वहीं हिंदू विश्व अखाड़ा परिषद ने सख्त कानूनी कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
09:14 PM, 13-Nov-2024
जौनपुर में अनुराग यादव की हत्या के मामले में आरोपियों के घर पहुंची राजस्व विभाग की टीम
जौनपुर में अनुराग यादव की हत्या के मामले में आरोपियों के घर पहुंची राजस्व विभाग की टीम
09:11 PM, 13-Nov-2024
Kanpur: सीपी की फटकार के बाद महाराजपुर पुलिस ने वृद्धा संग दुष्कर्म के प्रयास की धारा में दर्ज किया केस
Kanpur News: वृद्धा संग दुष्कर्म के प्रयास के मामले में सीपी की फटकार के बाद महाराजपुर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। नशे में धुत युवक ने 80 साल की बुजुर्ग महिला से दुष्कर्म का प्रयास किया था।
09:09 PM, 13-Nov-2024
दिल दहला देने वाली घटना: बाइक से जा रही महिला का दुपट्टा चेन में फंसा, कोहनी के आगे का हिस्सा उखड़ा
ट्रैफिक इंस्पेक्टर उमाकांत ओझा का कहना है कि बाइक पर बैठते समय महिलाओं को सावधानी बरतनी चाहिए। बाइक स्टार्ट होने से पहले ही देख लें कि कहीं साड़ी या दुपट्टा पहिये या चेन से तो नहीं छू रहा है।
09:05 PM, 13-Nov-2024
गोंडा: सीबीआई ने रेलवे इंजीनियर को 50 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोचा, दो दिन पहले दर्ज हुआ था केस
CBI action in UP: यूपी के गोंडा जिले में सीबीआई ने रेलवे के एक इंजीनियर को रंगेहाथों रिश्वत लेते पकड़ लिया। घूसखोरी की शिकायत पर लखनऊ की टीम ने कार्रवाई की।
09:05 PM, 13-Nov-2024
जौनपुर के जलालपुर में फूटा उपभोक्ताओं का आक्रोश, बिजली काटने गए विद्युतकर्मियों का विरोध
जौनपुर के जलालपुर में फूटा उपभोक्ताओं का आक्रोश, बिजली काटने गए विद्युतकर्मियों का विरोध
08:50 PM, 13-Nov-2024
Azamgarh: थानाध्यक्ष बिलरियागंज निलंबित, फर्जी रेप का मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल, पीड़ित पक्ष ने की थी शिकायत
आजमगढ़ के बिलरियागंज में थानाध्यक्ष के निलंबन का आदेश हुआ। बताते चलें कि पीड़ित पक्ष ने रेप के फर्जी आरोप में जेल भेजने का आरोप लगाया और मामले की जांच में थानाध्यक्ष का दोष सामने आया जिस पर कार्रवाई हुई।
08:47 PM, 13-Nov-2024
UP: अखिलेश बोले- सपा की सरकार बनेगी तो लाल इमली अपने हाथ में ले लेंगे, योगी सरकार पर खूब कसे तंज
Kanpur News: सीसामऊ उपचुनाव की सभा में पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव की तिथि बढ़ाने का मतलब है कि भाजपा घबरा गई है।
08:45 PM, 13-Nov-2024
यूपी: बलरामपुर में पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या, जेवरात और नकदी चोरी, जांच में लगीं पांच टीमें
बलरामपुर के महाराजगंज के निबोरिया गांव में बदमाशों ने घर के अंदर सो रही एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या कर दी और जेवरात लूट ले गए। अज्ञात बदमाश सीढ़ी के सहारे घर के भीतर दाखिल हुए थे।
08:41 PM, 13-Nov-2024
बिजनौर ट्रिपल मर्डर: एक झूठ के चक्कर में दोस्त ने ही काटा याकूब और उसके मां-बाप का गला, ऐसे हुआ खुलासा
नाजिम और याकूब ने पहले साथ में नशा किया। नशे की हालत में याकूब ने कहा कि उसके घर में चोरी का सोना है। इसी सोने के लालच में तीनों हत्याएं की गईं, जबकि घर में सोना था ही नहीं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
08:34 PM, 13-Nov-2024
सोनभद्र में यातायात जागरूकता अभियान, बच्चों को समझाए यातायात नियम, अभिभावकों से पालन कराने की अपील
सोनभद्र में यातायात जागरूकता अभियान, बच्चों को समझाए यातायात नियम, अभिभावकों से पालन कराने की अपील
08:32 PM, 13-Nov-2024
Varanasi: जिला अस्पताल में स्टाफ नर्स संग कर्मचारियों ने लगाया ठुमका, प्रमोशन की पार्टी का वीडियो वायरल
जिला अस्पताल वाराणसी में चिकित्सा से जुड़े कर्मचारियों ने कजरा मोहब्बत वाला गाने पर जमकर ठुमका लगाया। फिल्मी और भोजपुरी गीतों का खुमार ऐसा चढ़ा कि ये भी भूल गए कि जहां ये सब हो रहा है वो अस्पताल का कमरा है। वीडियो वायरल हो रहा है और सवाल उठ रहे हैं। मामले पर सीएमओ ने कहा कि जांच करवाएंगे।
08:32 PM, 13-Nov-2024
यूपी: अवैध खनन रोकने पहुंची जिला खनन अधिकारी संग छेड़छाड़, धक्का दिया, मोबाइल भी तोड़ा, केस दर्ज का आदेश
Indecency with mining officer: यूपी के सीतापुर जिले में अवैध खनन रोकने के लिए गईं जिला खनन अधिकारी के साथ अवैध खननकर्ताओं ने जमकर अभद्रता की। डीएम के आदेश पर केस दर्ज कर लिया गया है।
08:26 PM, 13-Nov-2024
Hathras: साइकिल पर जा रही थी पढ़ने, ट्रेक पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आकर छात्रा की मौत
12वीं की छात्रा साइकिल से कॉलेज पढ़ने जा रही थी। मेंडू रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रेक पार करते वक्त वह एक मालगाड़ी की चपेट में आ गई। हादसे में छात्रा की मौके पर मौत हो गई।
08:20 PM, 13-Nov-2024
UPPSC Protest : आयोग पर प्रतियोगी छात्रों का आंदोलन तीसरे दिन भी जारी, अपनी मांगों पर अडिग
पीसीएस और आरओ-एआरओ परीक्षा एक दिन में कराने की मांग को लेकर यूपीपीएससी के सामने शुरू हुआ प्रतियोगी छात्रों का आंदोलन तीसरे दिन बुधवार को भी जारी रहा। छात्र आयोग के खिलाफ लगातार नारेबाजी कर रहे हैं।
08:16 PM, 13-Nov-2024
भूरिया क्यों बनी कातिल: ‘पापा के पाप से तंग हो चुकी थी, रोकने पर करता था पिटाई, बस एक चीज बची थी उसे भी वो…’
15 अक्तूबर को कस्बे के मोहल्ला शाह विलायत माजरी में घर के बाहर ही 50 वर्षीय मजदूर सत्यवान का शव पड़ा मिला था। गला दबाकर हत्या की आशंका जताते हुए मां नीरा ने तहरीर दी थी।
08:14 PM, 13-Nov-2024
यूपीपीएससी : प्रतियोगी छात्रों के स्लोगन और नारे बटोर रहे सुर्खियां, रील्स और स्टेटस से पटे सोशल मीडिया साइट्स
यूपीपीएससी पर प्रतियोगी छात्रों के आंदोलन में कई स्लोगन सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे हैं। किसी स्लोगन में सरकार तो कई नारों के माध्यम से आयोग पर निशाना साधा जा रहा है। सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे राजनीतिक दलों के नारों को आधार बनाकर अधिकांश स्लोगन तैयार किए गए हैं। जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा न बंटेंगे न हटेंगे, हम संतोष पागल नाही हईं, आए हम बराती बरात ले के आदि है।
08:13 PM, 13-Nov-2024
आयोग और प्रतियोगी छात्र अपनी जिद पर अड़े, तीसरे दिन भी जारी रहा आंदोलन
आयोग और प्रतियोगी छात्र अपनी जिद पर अड़े, तीसरे दिन भी जारी रहा आंदोलन
08:12 PM, 13-Nov-2024
Prayagraj : संगमनगरी में अलंकृत होगी भारत रत्नों की बगिया, प्रोजेक्ट अलंकार के तहत मिले एक करोड़
ज्ञान की अदृश्य सरस्वती की धारा से सिंचित संगमनगरी के इस कॉलेज की गौरवगाथा आने वाली पीढि़यों के लिए हमेशा प्रेरणाप्रद रहेंगी। 150 साल पुराने इस कॉलेज ने देश को महामना पंडित मदन मोहन मालवीय और राजर्षि पुरुषोत्तमदास टंडन जैसे दो भारत रत्न भी दिए हैं। इनके अलावा राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा और मुख्यमंत्री के रूप में हेमवती नंदन बहुगुणा ने भी इस कॉलेज से किसी दौर में पढ़ाई पूरी की है।
08:10 PM, 13-Nov-2024
भदोही में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भुलईपुर के बच्चों का दबदबा
भदोही में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भुलईपुर के बच्चों का दबदबा
08:07 PM, 13-Nov-2024
आयोग पर अभ्यर्थियों का जमावड़ा, अधिकारियों के आश्वासन का नहीं हुआ कोई असर
आयोग पर अभ्यर्थियों का जमावड़ा, अधिकारियों के आश्वासन का नहीं हुआ कोई असर
08:07 PM, 13-Nov-2024
खैर उपचुनाव: नहीं आ पाए डिप्टी सीएम, मोबाइल पर किया संबोधित, मां ने बेटे के लिए झोली फैलाकर मांगे वोट
सुरेंद्र दिलेर की मां रजनी दिलेर ने झोली फैलाकर लोगों से वोट मांगे और कहा कि भारी मतों से सुरेंद्र दिलेर की जीत ही पूर्व सांसद एवं सुरेंद्र के पिता राजवीर दिलेर को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
08:04 PM, 13-Nov-2024
गुरुनानक देव के 556वें प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा लाटूश रोड से निकाला गया नगर कीर्तन
गुरुनानक देव के 556वें प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा लाटूश रोड से निकाला गया नगर कीर्तन
08:03 PM, 13-Nov-2024
प्रतियोगी छात्र बोले- जब तक मांग न पूरी हुई तब तक ना हटेंगे न बंटेंगे
प्रतियोगी छात्र बोले- जब तक मांग न पूरी हुई तब तक ना हटेंगे न बंटेंगे
08:01 PM, 13-Nov-2024
यूपीपीएससी पर प्रतियोगी छात्रों का धरना प्रदर्शन अनवरत जारी, वन डे वन शिफ्ट की मांग
यूपीपीएससी पर प्रतियोगी छात्रों का धरना प्रदर्शन अनवरत जारी, वन डे वन शिफ्ट की मांग
08:00 PM, 13-Nov-2024
गाजीपुर में सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन का अधिवेशन, जिलाध्यक्ष जिला मंत्री व वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचन
गाजीपुर में सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन का अधिवेशन, जिलाध्यक्ष जिला मंत्री व वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचन
07:59 PM, 13-Nov-2024
आयोग पर प्रतियोगी छात्रों का आंदोलन तीसरे दिन भी जारी, अपनी मांगों पर अडिग
आयोग पर प्रतियोगी छात्रों का आंदोलन तीसरे दिन भी जारी, अपनी मांगों पर अडिग
07:57 PM, 13-Nov-2024
अखिलेश बोले- लोकतंत्र में एक आंसू सरकार गिरा देता है, नसीम को वोट देने की अपील की
अखिलेश बोले- लोकतंत्र में एक आंसू सरकार गिरा देता है, नसीम को वोट देने की अपील की
07:53 PM, 13-Nov-2024
Mahakumbh: कॉरिडोर के रूप में लुभाएगी देश की इकलौती हनुमानजी की विश्राम मुद्रा, त्रिस्तरीय होगी अभेद्य सुरक्षा
बड़े हनुमान मंदिर पर स्वामित्व निरंजनी अखाड़े का है। यहां भूतल से 8.10 फीट नीचे हनुमानजी की प्रतिमा विश्राम मुद्रा में है। बड़े हनुमान अपनी एक भुजा से अहिरावण और दूसरी भुजा से उसके सेनापति को दबाए हुए दर्शन देते हैं। महंत बलवीर गिरि के मुताबिक देश का यह इकलौता मंदिर है, जहां हनुमान जी की 20 फीट लंबी विश्राम मुद्रा में प्रतिमा है।
07:44 PM, 13-Nov-2024
Mahakumbh 2025 : भारत के जवानों संग इजरायल, अमेरिका और फ्रांस के दिग्गज करेंगे गंगा आरती
हरिहर गंगा आरती समिति रामघाट प्रयागराज के अध्यक्ष सुरेश चन्द्रा ने बताया कि काशी के तर्ज पर प्रयागराज में वर्ष 1997 में गंगा आरती की शुरुआत की गई। जिसके बाद से लेकर आज तक यह क्रम अनवरत जारी है।
07:42 PM, 13-Nov-2024
UP: बरेली सिटी स्टेशन पर खुला जन औषधि केंद्र, मिलेंगी सस्ती दवाएं; पीएम मोदी ने किया वर्चुअल उद्घाटन
बरेली सिटी रेलवे स्टेशन पर बुधवार से जन औषधि केंद्र शुरू हो गया, जिससे अब यात्रियों व स्थानीय लोगों को भी सस्ती दवा मिल सकेगी। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया।
07:34 PM, 13-Nov-2024
हरदोई में नेशनल हाईवे पर व्यापारी से लूट, विरोध करने पर मारी गोली
हरदोई में नेशनल हाईवे पर व्यापारी से लूट, विरोध करने पर मारी गोली
07:33 PM, 13-Nov-2024
Hardoi: नेशनल हाईवे पर दिन दहाड़े व्यापारी को गोली मार रुपये और जेवर लूटे
Hardoi News: नेशनल हाईवे पर दिन दहाड़े व्यापारी को गोली मारकर रुपये और जेवर लूटने की घटना सामने आई है। बैग में एक लाख 70 हजार रुपये रखे थे। कंधे में गोली लगने से व्यापारी घायल हो गया।
07:32 PM, 13-Nov-2024
प्रयागराज : अगले माह संगमनगरी आ सकते हैं पीएम मोदी, महाकुंभ के कार्यों का करेंगे लोकार्पण
निषादराज उद्यान का निर्माण हो चुका है तो निषादराज एवं भगवान राम की गले लगते हुए प्रतिमा भी लग गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शृंग्वेरपुर धाम में निर्माण कार्यों के शिलान्यास के दौरान ही घोषणा की थी कि लोकार्पण के लिए प्रधानमंत्री आएंगे।
07:30 PM, 13-Nov-2024
Shamli: सीएचसी पर पहुंचे डीएम बोले- साहब मेरी बहन का अल्ट्रासाउंड करा दो… मिला ये जवाब, हुआ ये एक्शन
जिलाधिकारी को शिकायत मिल रही थी कि सीएचसी पर अल्ट्रासाउंड के लिए आने वाले मरीजों को बाहर भेजकर मोटा कमीशन काटा जा रहा है। डीएम मास्क लगाकर महिला कर्मचारी को अपनी बहन बनाकर ले गए।
07:28 PM, 13-Nov-2024
सामूहिक हत्याकांड मामले में पुलिस का मानना है… विक्की ने अकेले की हत्या
सामूहिक हत्याकांड मामले में पुलिस का मानना है… विक्की ने अकेले की हत्या
07:25 PM, 13-Nov-2024
Bhadohi News : लापरवाही में चिकित्सक निलंबित, एजेंसी का टेंडर निरस्त; DM ने अर्बन को-ऑर्डिनेटर को दी चेतावनी
Bhadohi News : जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में स्वास्थ्य विभागों का हाल जानते हुए जिलाधिकारी ने सख्त कदम उठाया। चिकित्सक के निलंबन की कार्रवाई होते ही विभाग में हड़कंप मच गया।
07:19 PM, 13-Nov-2024
UP : कानून व्यवस्था के मामले में प्रयागराज फिसड्डी, अक्तूबर माह की रैंकिंग में नीचे से दूसरे स्थान पर
दो महीने बाद विश्वस्तरीय महाकुंभ-2025 का आयोजन कराने जा रही प्रयागराज पुलिस कानून व्यवस्था के मामले में फिसड्डी साबित हुई है। सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में प्रदेश के 75 जिलों की सूची में इसे 74वां स्थान मिला है।
07:15 PM, 13-Nov-2024
हाईकोर्ट : मामूली मुकदमों की जानकारी छुपाने मात्र से नियुक्ति न देना अन्याय, कोर्ट ने एसपी का आदेश किया रद्द
2015 में आशीष की पुलिस कांस्टेबल के पद पर नियुक्ति हुई थी। जून 2018 में हलफनामा दाखिल कर कहा कि उस पर न कोई आपराधिक मामला दर्ज है और न ही लंबित है। इसके बाद एसपी को पता चला कि अप्रैल 2017 में आशीष पर एक आपराधिक मामला दर्ज किया गया था।
07:11 PM, 13-Nov-2024
नहर पुल का गर्डर गिरने पर कांग्रेस ने कसा तंज, कहा – भ्रष्टाचार में सरकार इतनी गिर गई कि हर चीज गिर रही
नहर पुल का गर्डर गिरने पर कांग्रेस ने कसा तंज, कहा – भ्रष्टाचार में सरकार इतनी गिर गई कि हर चीज गिर रही
07:10 PM, 13-Nov-2024
इंदिरा मैराथन : विजेता को मिलेगा दो लाख रुपये का पुरस्कार, 42 किमी की होगी रेस, तैयारी को अंतिम रूप देने में ज
मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी प्रेम कुमार ने बताया कि मैराथन मार्ग के गड्ढों को जल्द ही भरने के साथ ही आयोजन की सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाएगा। आयोजन को सफल बनाने के लिए एक हजार लोगों की ड्यूटी लगाई गई है। इनमें खेल विभाग, एनसीसी, पीआरडी और सेना के लोग भी शामिल हैं।
07:04 PM, 13-Nov-2024
Ballia: ददरी मेला का मीना बाजार हो रहा तैयार, चल रहा भूमि का आवटंन, दुकानदारों को सता रही सामान की चिंता
ददरी मेला के ऐतिहासिक मीना बाजार को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। कार्तिक पूर्णिमा के स्नान के साथ ही इसकी शुरूआत होगी लेकिन अभी तक मेले का रास्ता न बनने से दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। मेले के आकर्षण को लेकर भूमि आवंटन हो चुका है और तैयारियां शुरू हो गई हैं। अव्यवस्था के बीच आवंटित भूमि पर सामान पहुंच चुका है और उसकी सुरक्षा की चिंता आम जन को सता रही है
News Flash 13 नवंबर 2024
टोंक में बवाल: पुलिस के कब्जे से नरेश मीणा को गांव वालों ने छुड़ाया
- 10:57 PMराजस्थान में निर्दलीय प्रत्याशी ने SDM को जड़ा था थप्पड़, गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस तो गांव में मचा बवाल
- 10:01 PMअमेरिका में राष्ट्रपति बाइडेन और ट्रंप की मुलाकात, सत्ता सौंपने की प्रक्रिया शुरू
- 9:50 PMMUDA मामले में ED ने रायचूर से कांग्रेस सांसद कुमार नाइक को भेजा समन
- 8:53 PMतुर्की ने इजरायल के साथ सभी संबंध तोड़े- राष्ट्रपति एर्दोगन
- 8:33 PMभेदभाव से समाज को नुकसान: महाराष्ट्र के बीड में बोले अजित पवार
- 8:03 PMIND vs SA: साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का लिया फैसला
- 7:46 PMयूपी में एक और पेपर टला, उच्चतर न्यायिक सेवा की प्रारंभिक परीक्षा स्थगित, नई तारीख का ऐलान जल्द
- 6:44 PMलखनऊ में UP ATS में तैनात महिला पुलिसकर्मी के साथ छेड़छाड़, दबंगों ने घर में घुसकर कपड़े फाड़े
- 6:31 PMलखनऊ में सभी तरह के धरना प्रदर्शन पर रोक, 12 जनवरी तक BNS की धारा 163 लागू
- 5:54 PMदिल्ली की एयर क्वालिटी ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंची, AQI 429 पार
- 5:52 PMवायनाड उपचुनाव में अब तक 62.37% मतदान
- 5:39 PMझारखंड में पहले चरण का मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 64% हुआ मतदान
- 5:17 PMउद्धव ठाकरे राम मंदिर का विरोध करने वालों की गोद में बैठे हैं- जिंतूर की रैली में बोले अमित शाह
- 5:03 PMभ्रष्टाचार में डूबी MVA ने विकास कार्यों में अड़चनें डालने का काम किया- जिंतूर में बोले अमित शाह
- 4:42 PM’SC का फैसला स्वागत योग्य है’, बुल्डोजर एक्शन पर आए SC के फैसले पर यूपी सरकार का बयान
- 4:34 PMजोधपुर: लूणी रेलवे स्टेशन पर एक कोच में लगी आग
- 4:06 PMपालघर में सीएम शिंदे के बैग और हेलीकॉप्टर की हुई चेकिंग
- 3:54 PMझारखंड में दोपहर 3 बजे तक 59.28% मतदान
- 3:42 PMराजस्थान में 7 सीटों पर हो रहा उपचुनाव, दोपहर 3 बजे तक रामगढ़ में सबसे ज्यादा 60.74% मतदान
- 3:31 PMJMM-कांग्रेस की सरकार अब कुछ ही दिनों की मेहमान है- हिमंत बिस्वा सरमा
- 3:02 PMझारखंड विधानसभा चुनाव: रांची में एमएस धोनी ने किया मतदान
- 2:49 PMJ-K: कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़
- 2:18 PM’झारखंड की पहचान बदलने की साजिश हो रही है’, देवघर में बोले PM मोदी
- 2:03 PMकर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकारें अपने वादे नही पूरे कर सकीं: अमित शाह
- 1:32 PMJ-K: गैर-कश्मीरियों की हत्या मामले में जल्दागर के एक आरोपी की संपत्ति NIA ने जब्त की
- 12:08 PMUP: भदोही के सपा विधायक जाहिद बेग का आलीशान 3 मंजिला घर होगा कुर्क
- 11:52 AMदिल्ली में जल्द चलेगी नमो भारत रैपिड रेल, बिजली सप्लाई की बाधा दूर
- 10:46 AMआरोपी या दोषी होने पर घर नहीं गिरा सकते, बुलडोजर जस्टिस स्वीकार्य नहीं: सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
- 10:42 AMकिसी का घर उसकी आखिरी सुरक्षा होती है: बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट
- 10:26 AMझारखंड विधानसभा चुनाव: सुबह 9 बजे तक 13.04 फीसदी वोटिंग
- 10:06 AMप्रयागराज छात्र आंदोलन: तोड़फोड़ और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में 10 अज्ञात के खिलाफ FIR
- 9:09 AMदिल्ली: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और नीरज बवानिया के खिलाफ एक्शन, ठिकानों पर रात भर चली छापेमारी
- 8:39 AMभोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह को धमकी भरा कॉल, मांगी गई ₹50 लाख की रंगदारी
- 8:24 AMझारखंड: लातेहार विधानसभा में चुनाव ड्यूटी के दौरान CRPF जवान को लगी गोली
- 7:46 AMवायनाड उपचुनाव: प्रियंका गांधी ने लोगों से की मतदान करने की अपील
- 7:05 AMझारखंड विधानसभा चुनाव: पहले चरण की वोटिंग शुरू, 43 सीटों पर हो रहा मतदान
- 6:51 AMUS: ट्रंप ने एलन मस्क और रामास्वामी को दी बड़ी जिम्मेदारी, DOGE विभाग की संभालेंगे कमान
- 5:43 AMअमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन आज ओवल ऑफिस में डोनाल्ड ट्रम्प से मिलेंगे
- 4:16 AMपीएम नरेंद्र मोदी आज दरभंगा में प्रतिष्ठित एम्स की आधारशिला रखेंगे
- 3:11 AMहरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से होगा शुरू
- 2:03 AMदिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट आज सुनवाई करेगा
- 12:57 AMप्रधानमंत्री मोदी आज गोड्डा के सिकटिया मैदान में सभा को संबोधित करेंगे
- 12:10 AMमहाराष्ट्र चुनाव: लातूर में नितिन गडकरी के हेलिकॉप्टर की हुई चेकिंग
- 12:10 AMमथुरा रिफाइनरी में ब्लास्ट होने से 8 लोग घायल, 3 की हालत गंभीर
- 12:10 AMदिल्ली: लाजपत नगर में गैंगरेप के मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार