Title of the document अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार मीडिया परिषद | INTERNATIONAL HUMAN RIGHTS MEDIA COUNCIL |

🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬 सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें 25–Nov–2024 – सोमवार 🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌍 गुड मॉर्निंग,खास आपके लिए,

0

🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺

Aftab Khan, Human Rights Media Council, AMMP 24 News Live tv, Date 24 Nov 2024

https://ammp24newslivetv.com/?p=9722

🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬

AMMP 24 News Live TV

🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺

संभल हिंसा का बवाल तस्वीरों में : ये है असल विवाद… जिसकी वजह से भड़की हिंसा, इन पांच लोगों की गई जान

Mon, 25 Nov 2024 09:04 AM IST

संभल में मस्जिद के सर्वे पर बवाल हो गया। हिंसा में पांच लोगों की मौत हो गई है। एसपी के पीआरओ को गोली लगी है। डिप्टी कलेक्टर का पैर टूट गया है। डीआईजी, डीएम और एसपी भी घायल हुए हैं। पढ़ें पूरी टाइमलाइन कब क्या हुआ?
Sambhal Jama Masjid – फोटो F – फोटो AMMP 24 News Live TV

1 of 11

संभल शहर की जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर बताते हुए दाखिल वाद के आधार पर सर्वे के लिए कोर्ट कमिश्नर की टीम पहुंची तो संभल में बवाल हो गया। रविवार सुबह अचानक टीम के आने पर जुटी भीड़ मस्जिद में दाखिल होने कोशिश करने लगी। रोकने पर पुलिस पर पथराव कर दिया। हिंसक हुई भीड़ ने सीओ की गाड़ी समेत कई वाहनों में तोड़फोड़ कर दी और आग लगा दी। इसी बीच फायरिंग भी शुरू हो गई। पुलिस ने आंसू गैस के गोले और लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा। बवाल में घिरकर पांच लोगों की मौत हो गई। कई अधिकारियों समेत दर्जनों लोग घायल हुए हैं। तनाव को देखते हुए संभल में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।

Sambhal Jama Masjid Survey Dispute local crowd stone pelting police fired tear gas shells full Timeline news
Sambhal Jama Masjid – फोटो F – फोटो AMMP 24 News Live TV

2 of 11

सर्वे टीम कोर्ट कमिश्नर चंदौसी के वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश सिंह राघव की अगुवाई में आई थी। संभल के डीएम डॉ. राजेंद्र पैसिया और एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई भी टीम के साथ थे। बाहर हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने आंसू गैस के गोले और लाठियां चलाकर हिंसक लोगों को दौड़ाया और सर्वे टीम को सुरक्षित मस्जिद से बाहर निकाला। कुछ देर में भीड़ फिर जुट गई और पथराव शुरू कर दिया। फायरिंग भी की गई।

Sambhal Jama Masjid Survey Dispute local crowd stone pelting police fired tear gas shells full Timeline news
Sambhal Jama Masjid – फोटो F – फोटो AMMP 24 News Live TV

3 of 11

शहर में अघोषित कर्फ्यू जैसा माहौल
मौके पर पहुंची अन्य जिलों की पुलिस और पीएसी के साथ अधिकारियों ने उपद्रव करती भीड़ से मोर्चा लिया। इसके बावजूद करीब डेढ़ घंटे हालात बेकाबू रहे। जैसे-तैसे भीड़ को तितर-बितर कर पुलिस आगे बढ़ी। पूरे इलाके की नाकेबंदी कर दी। इस बीच पूरे शहर में तनाव गहरा गया। शाम होने तक सख्ती इतनी बढ़ा दी गई कि शहर में अघोषित कर्फ्यू जैसा माहौल हो गया।

Sambhal Jama Masjid Survey Dispute local crowd stone pelting police fired tear gas shells full Timeline news
Sambhal Jama Masjid – फोटो F – फोटो AMMP 24 News Live TV

4 of 11

‘दो की मौत गोली लगने से हुई’
हिंसा का शिकार युवकों के परिजनों ने पुलिस की गोली से मौत होने की बात कही है। दूसरी ओर मौके पर पहुंचे कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने कहा कि तीन युवकों में दो की मौत गोली लगने से हुई है, लेकिन पुलिस ने गोली नहीं चलाई थी। तीसरे युवक की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। कमिश्नर के मुताबिक घायलों में डीआईजी, संभल के डीएम, एसपी और एसडीएम भी शामिल हैं

Sambhal Jama Masjid Survey Dispute local crowd stone pelting police fired tear gas shells full Timeline news
Sambhal Jama Masjid – फोटो F – फोटो AMMP 24 News Live TV

5 of 11

शांति भंग करने की पहले से थी तैयारी कमिश्नर
कमिश्नर आंजनेय सिंह ने कहा, सर्वे का काम शांतिपूर्वक चल रहा था। विवाद तब शुरू हुआ, जब लोगों का एक समूह वहां अचानक जमा हुआ और नारेबाजी शुरू कर दी। अधिकारियों ने भीड़ को समझाने की कोशिश भी कि सर्वे सुबह में इसलिए किया जा रहा है ताकि दिन में नमाज के समय लोगों को परेशानी न हो, पर लोग संतुष्ट नहीं हुए। पुलिस ने इलाके को खाली कराने का प्रयास किया तो पथराव शुरू कर दिया गया। लोग शायद शांति को भंग करने के लिए पहले से तैयार होकर आए थे।

Sambhal Jama Masjid Survey Dispute local crowd stone pelting police fired tear gas shells full Timeline news
Sambhal Jama Masjid – फोटो F – फोटो AMMP 24 News Live TV

6 of 11

दो युवकों की मौत गोली से, पर पुलिस ने नहीं चलाई : कमिश्नर
हिंसा के शिकार युवकों के परिजनों ने पुलिस की गोली से मौत होने की बात कही है। वहीं, पुलिस ने कहा कि तीन युवकों में दो की मौत गोली लगने से हुई है, लेकिन पुलिस ने गोली नहीं चलाई। पुलिस ने आंसू गैस के गोले और लाठी का प्रयोग किया था।

Sambhal Jama Masjid Survey Dispute local crowd stone pelting police fired tear gas shells full Timeline news
Sambhal Jama Masjid – फोटो F – फोटो AMMP 24 News Live TV

7 of 11

दो महिलाओं समेत 10 हिरासत में
संभल को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस ने बताया, हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। दो महिलाओं समेत 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

Sambhal Jama Masjid Survey Dispute local crowd stone pelting police fired tear gas shells full Timeline news
Sambhal Jama Masjid – फोटो F – फोटो AMMP 24 News Live TV

8 of 11

इनकी गई जान
मोहल्ला कोट तवेला निवासी नईम (35)
फतेहऊनला सराय निवासी विलाल (22)
इनके अलावा संभल के हयातनगर निवासी रोमान (40)
तुर्तीपुर इला निवासी कैफ (19) और कोट गर्दी निवासी अयान (19) की भी मौत हुई है।

Sambhal Jama Masjid Survey Dispute local crowd stone pelting police fired tear gas shells full Timeline news
संभल में बवाल कर रहे लोगों में से एक आरोपी को पकड़कर लाते पुलिसकर्मी   – फोटो F – फोटो AMMP 24 News Live TV

9 of 11

 

पूरा मामला
बता दें कि 19 नवंबर को संभल की जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर बताते हुए हिंदू पक्ष कोर्ट पहुंच गया था। चंदौसी स्थित सिविल जज सीनियर डिवीजन आदित्य कुमार सिंह की अदालत में वाद दाखिल किया था। जिसपर कोर्ट ने कमीशन गठित कर रिपोर्ट मांगी है। कोर्ट कमिश्नर रमेश सिंह राघव के नेतृत्व में टीम ने 19 नवंबर की शाम को ही सर्वे की की शुरुआत कर दी थी। रविवार को टीम सर्वे की प्रक्रिया आगे बढ़ाने के लिए दोबारा मस्जिद पहुंची थी। इस मामले में कोर्ट में अगली सुनवाई 29 नवंबर को होगी।

Sambhal Jama Masjid Survey Dispute local crowd stone pelting police fired tear gas shells full Timeline news
संभल में भीड़ और पुलिस – फोटो : F – फोटो AMMP 24 News Live TV

10 of 11

 

यह है विवाद
हिंदू पक्ष ने संभल के चंदौसी स्थित सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में संभल की जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर बताते हुए दावा पेश किया है। हिंदू पक्ष का कहना है कि मंदिर पृथ्वीराज चौहान के शासन से पहले बना था, जबकि मस्जिद मुगलकाल में मंदिर को तोड़कर बनाई गई थी। वहीं मुस्लिम पक्ष का कहना है कि मस्जिद टीले पर बनी है। किसी मंदिर को तोड़कर नहीं बनाई गई है। 19 नवंबर को हिंदू पक्ष द्वारा दावा पेश करने के दिन ही न्यायालय ने कोर्ट कमिश्नर नियुक्त कर दिया। उसी दिन कोर्ट कमिश्नर ने मस्जिद पहुंचकर सर्वे भी किया था। करीब दो घंटे तक वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की गई थी। कोर्ट कमिश्नर 29 नवंबर को न्यायालय में रिपोर्ट पेश करेंगे। सर्वे के बाद से जामा मस्जिद के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। जुमे की नमाज के दौरान शहर को छावनी में तब्दील कर दिया था, जिससे शांतिपूर्वक नमाज अदा हुई। रविवार की सुबह कोर्ट कमिश्नर दोबारा सर्वे करने पहुंचे तो बवाल शुरू हो गया।

Sambhal Jama Masjid Survey Dispute local crowd stone pelting police fired tear gas shells full Timeline news
हिंसा में जले वाहन – फोटो : F – फोटो AMMP 24 News Live TV

11 of 11

 

कब क्या हुआ
सुबह 7 बजे : कोर्ट कमिश्नर कोतवाली पहुंचे।
सुबह 7:30 बजे: कोर्ट कमिश्रर पुलिस के साथ जामा मस्जिद पहुंचे।
सुबह 8 बजे : हवारों की भीड़ जामा मस्जिद के नजदीक एकत्र हुई।
सुबह 8:30 बजे: पुलिस से धक्का-मुक्की के बाद पथराव शुरू हो गया।
सुबह 10 बजे: पुलिस ने जामा मस्जिद के नजदीक से भीड़ को खदेड़ा।
सुबह 10:10 बजे: कोर्ट कमिश्नर मस्जिद से बाहर निकले।
सुबह 10:30 बजे: जामा मस्जिद के नजदीक तीन लोगों को गोली लगी।
सुबह 11 बजे : बिलाल और रोमान की मौत।
सुबह 11:30 बजे: नईम की मौत की सूचना।
दोपहर 12 बजे नखासा तिराहा पर भीड़ एकत्र हुई।
दोपहर 12:15 बजे नखासा में पुलिस और भीड़ में झड़प।
दोपहर 12.30 बजे: नखासा तिराहा पर पथराव किया गया।
दोपहर 12:45 बजे हिंदपुरा खेड़ा में भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया।
दोपहर 1 बजे कमिश्नर और डीआईजी फोर्स के साथ हिंदूपुरा खेड़ा में पहुंचे।
शाम 6 बजे: डीएम ने इंटरनेट सेवा बंद करने के निर्देश दिए।
रात 6 बजे एडीजी रमित शर्मा संभल पहुंचे

UP Accident: हरदोई में बड़ा हादसा… बरातियों से भरी बोलेरो और मिनी बस की टक्कर; चार महिलाओं समेत पांच की मौत

Mon, 25 Nov 2024 10:02 AM

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में चार महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई है। हादसे में तीन बच्चों समेत पांच घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
UP Accident big accident in Hardoi Bolero and mini bus collide many people including four women die
UP Accident – फोटो :

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। बिल्हौर कटरा राज्य राजमार्ग पर मल्लावां कोतवाली इलाके में बरातियों से भरी बोलेरो और मिनी बस की भिड़ंत हो गई। घटना में बोलेरो सवार चार महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई। बोलेरो सवार पांच लोग घायल भी हुए हैं।

माधौगंज थाना इलाके के सेउढाई गांव निवासी दिग्विजय की शादी रविवार को थी। बरात कानपुर के शिवराजपुर गई थी। इसी बरात में माधौगंज थाना क्षेत्र के सेउढाई निवासी सीमा देवी (40) पत्नी दयाराम, प्रतिभा देवी( 32) पत्नी रोहित, प्रतिभा (42) पत्नी छोटेलाल, रामलली (50) पत्नी अनिल कुमार ,शुभम (28) पुत्र जसवंत, विमल (40) पुत्र मानसिंह, केशव (12) पुत्र रोहित, शौर्य (10) पुत्र दयाराम अजय (12) पुत्र पुष्पेंद्र, राम हर्ष (52)भी गए थे।

सोमवार सुबह लगभग तीन बजे यह सभी लोग बोलेरो से वापस गांव आ रहे थे। बिल्हौर कटरा राज्य राजमार्ग पर गौरी चौराहा के पास विपरीत दिशा से आ रही मिनी बस से बोलेरो की भिड़ंत हो गई।

घटना में सीमा देवी, प्रतिभा देवी, प्रतिभा, रामलली और शुभम की मौत हो गई जबकि विमला, केशव, शौर्य, अजय और राम हर्ष घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है । घटना की जानकारी पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र मौके पर पहुंचे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

यूपी: बहराइच के बाद संभल की हिंसा ने खड़े किए सवाल, चूक की वजह तलाशना शुरू, भेजा जाएगा अतिरिक्त बल

Sun, 24 Nov 2024 08:07 PM

violence in Sambhal: बहराइच के बाद यूपी का एक और जिला हिंसा से प्रभावित हो गया। संभल में हुई घटना ने प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर दिया है। अब चूक की वजहें तलाशें जा रही हैं। 
संभल की हिंसा। – फोटो : F – फोटो AMMP 24 News Live TV

 

बहराइच के बाद संभल में हिंसा भड़कने की घटना ने पुलिस की तैयारियों पर सवालिया निशान लगा दिया है। आलाधिकारियों के तमाम दिशा-निर्देश के बावजूद संभल में अचानक हालात बेकाबू होने की वजहों की तलाश की जा रही है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने पत्थरबाजी करने वाले अराजक तत्वों पर सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है। एहतियात के तौर पर आसपास के जिलों से पुलिस बल को संभल भेजा गया है।

डीजीपी ने बताया कि संभल में शांतिपूर्ण तरीके से सर्वे की कार्यवाही चल रही थी, जिसमें कुछ अराजक तत्वों ने खलल डालकर माहौल बिगाड़ने की साजिश रची है। ऐसे तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आईजी रेंज मुरादाबाद रमित शर्मा को संभल भेजा गया है। इसके अलावा जोन और रेंज के कई अन्य अधिकारी भी मौके पर भेजे गए हैं। संभल पुलिस को चार कंपनी पीएसी और एक कंपनी रैपिड एक्शन फोर्स दी गई है।विज्ञापन

कई महीनों से चल रही थी तैयारी

बता दें कि त्योहारों के दृष्टिगत पूरे प्रदेश में कई महीनों से प्रशासन और पुलिस अपनी तैयारियों में जुटा था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत आलाधिकारी जिलों के कप्तानों से धर्मगुरुओं और संभ्रांत नागरिकों के साथ संवाद बनाए रखने का निर्देश देते रहे। सभी जिलों में दंगा नियंत्रण का लगातार प्रशिक्षण भी दिया जा रहा था। इसके बावजूद संभल में अचानक भड़की हिंसा के बाद हालात काबू करने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। जिससे जान-माल का नुकसान भी हुआ है।

Amroha News: दहेज हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन

Sun, 24 Nov 2024 04:57 AM

अमरोहा।

दहेज हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। आरोपियों पर फैसले का दबाव बनाने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

गजरौला थाना क्षेत्र के ख्यालीपुर ढाल निवासी कमल सिंह परिवार के सदस्यों के साथ एसपी कार्यालय पर पहुंचे और प्रदर्शन करने लगे। कमल सिंह ने बताया कि उन्होंने बेटी जोगिंद्री की शादी चार अप्रैल 2024 को हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के लुहारी खादर निवासी पुष्पेंद्र से की थी। आरोप है कि ससुराल वाले दहेज में कार की मांग करने लगे। विरोध करने पर जोगिंद्री को प्रताड़ित करते थे।

दहेज की मांग पूरी न होने पर 20 अप्रैल को ससुराल वालों ने जोगिंद्री को फंदे पर लटकाकर उसकी हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने पति पुष्पेंद्र, ससुर मलखान, सास उर्मिला, ननद ईशा, स्वाति, डालचंद और डालचंद की पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। लेकिन, पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। लोगों ने पुलिस के आरोपियों के साथ हमसाज होने का आरोप लगाया। कहा कि आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और जबरन फैसले का दबाव बना रहे हैं। फैसला नहीं करने पर परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। मामले में एसपी ने थाना पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं

Amroha News: हसनपुर में बरातियों ने सिपाही को पीटा, पिस्टल छीनने की कोशिश

Sun, 24 Nov 2024 06:15 AM

In Hasanpur, baraatis beat up a constable and tried to snatch his pistol
हसनपुर में सिपाही से मारपीट के बाद मौके पर जमा भीड़ व पुलिस। स्रोत राहगीर – फोटो : F – फोटो AMMP 24 News Live TV

 

हसनपुर (अमरोहा)। बरात चढ़त के दौरान नशे की हालत में सड़क जाम कर डांस कर रहे बरातियों को समझाना लैपर्ड सवार सिपाही को भारी पड़ गया। बरातियों ने सिपाही को पकड़कर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि पिस्टल छीनने की भी कोशिश की गई। बचाव में सिपाही ने पिस्टल से हवाई फायरिंग कर हमलावरों को तितर-बितर किया। सूचना पर थाने से पुलिस टीम मौके पर पहुंची। लेकिन, इससे पहले आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने सिपाही की तहरीर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य समेत पांच को नामजद करते हुए 15 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।कोतवाली में तैनात सिपाही नरेंद्र सिंह की ड्यूटी बाइक लैपर्ड पर चल रही है। शुक्रवार रात करीब 11:30 बजे नरेंद्र सिंह होमगार्ड मदनपाल के साथ गजरौला-संभल बाईपास मार्ग पर गश्त कर रहे थे। सिपाही नरेंद्र के मुताबिक यहां एक गार्डन में शादी थी। कुछ बराती नशे की हालत में गार्डन के बाहर सड़क पर डांस कर रहे थे, जिससे वहां जाम की स्थिति बन गई। उन्होंने जाम खुलवाने के लिए बरातियों को सड़क से हटकर डांस करने को कहा। आरोप है कि इसी बीच बरात में शामिल कुछ लोगों ने हाथापाई शुरू कर दी। गाली-गलौज व मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। सिपाही से पिस्टल को भी छीनने का प्रयास किया गया।विज्ञापनखुद को घिरता देख सिपाही ने बचाव में पिस्टल से हवाई फायर कर दिया। जिससे भीड़ तितर-बितर हो गई। इसके बाद सिपाही ने भागकर जान बचाई। सूचना पर कोतवाली से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा और यातायात व्यवस्था सुचारू कराई। सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि सिपाही नरेंद्र सिंह की तहरीर पर सरकारी कार्य में बाधा डालने, सिपाही से मारपीट करने व पिस्टल छीनने की कोशिश करने के मामले में पूर्व जिला पंचायत सदस्य पिंटू उर्फ भूपेंद्र सिंह निवासी सुतारी थाना सैदनगली, बंटी निवासी ग्राम मेहरपुर थाना रहरा, शिवम निवासी ग्राम मंगरौला, सिंटू गुर्जर निवासी ग्राम जेबड़ा थाना रहरा, कपिल निवासी सुतारी थाना सैदनगली और 15 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी फरार हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Bahraich News: करंट की चपेट में आकर संविदा लाइनमैन की मौत

Sun, 24 Nov 2024 01:27 AM

चित्तौरा (बहराइच)। दरगाह शरीफ थाना के वजीरपुर उपकेंद्र परसौरा पर रविवार को बिजली लाइन सही करते समय करंट लगने से संविदा लाइनमैन प्रियांशु (25) की मौत हो गई। लोगों ने बताया कि प्रियांशु विद्युत पोल पर चढ़कर लाइन सही कर रहा था और अचानक लाइन शुरू होने से वह पोल से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई।

बख्शीपुरा फीडर पर तैनात जेई राजतिलक गौतम ने बताया लाइनमैन बिना शटडाउन लिए ही लाइन सही कर रहा था। इसकी वजह से करंट लगने से उसकी मौत हो गई। दरगाह शरीफ अपराध निरीक्षक चंद्रेश कुमार ने बताया संविदाकर्मी की करंट की चपेट में आकर मौत हुई है। मौके पर जांच पड़ताल की जा रही है। परिजनों के आने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा

 

हर राज्य व जिला से ताजा खबरें पाने व भेजने के लिए संपर्क, 9792506246
हमारे चैनल को यूट्यूब पर देखने के लिए  गूगल पर टाइप करें, AMMP 24 News live tv
Aftab Khan Sampadak
Aftab Khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv

मजलूम की आवाज़

ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें  25 नवम्बर के मुख्य और ताजा समाचार –AMMP 24 News live tv

25 Nov-2024

खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद  करें

 

10:25 AM, 25-Nov-2024

बलिया में ट्रक-ट्रेलर में टक्कर : फंसकर कराहता रहा खून से लथपथ चालक, वाहन की बाॅडी काटकर निकाला; हालत गंभीर

Truck-trailer collision in Ballia Driver stuck inside cutting body of vehicle condition critical

Ballia News : बलिया में सुबह हुए हादसे के बाद माैके पर हल्दी थाना की पुलिस भी पहुंच गई। दोनों वाहन लड़कर आपस में फंस गए थे। ट्रेलर का चालक अंदर दर्द से कराह रहा था। पुलिस ने गैस कटर से ट्रेलर की बाॅडी काटकर चालक को गंभीर हालत में बाहर निकाला। उसे स्थानीय एक अस्पताल में इलाज के लिए भेजा।

10:24 AM, 25-Nov-2024

पीलीभीत में सड़क हादसा: असम हाईवे पर खड़े ट्रकों से टकराई निजी बस, एक व्यक्ति की मौत, सात से अधिक घायल

private bus collided with trucks parked on the highway in Pilibhit

पीलीभीत के गजरौला थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह कोहरे के कारण हादसा हो गया। असम हाईवे पर खड़े ट्रक से निजी बस टकरा गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। सात से अधिक लोग घायल हुए हैं।

10:14 AM, 25-Nov-2024

कोहरे का कहर : जनसाधारण एक्सप्रेस 22 घंटे देरी से आई, यात्री हुए परेशान; अन्य ट्रेनों का रहा कुछ ऐसा हाल

Fog wreaks havoc Jansadharan Express late passengers troubled bad condition of other trains

Varanasi News : माैसम में बदलाव के साथ कोहरा भी दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। ग्रामीण और पहाड़ी इलाकों में इसका प्रकोप असर दिखाने लगा है। इस कारण ट्रेन की यात्रा करने वाले लोगों को परेशानियां होनी शुरू हो गई हैं। कहीं ट्रेनें निरस्त हो रही हैं तो कहीं लेट। बस और हवाई यात्रा पर भी कोहरे का असर है।

10:10 AM, 25-Nov-2024

संभल के बवाल की पूरी टाइमलाइन: झूठ की एक चिंगारी से जल उठा शहर, जानें कब और कैसे बढ़ती गई हिंसा, अब क्या?

सभल शहर की जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर बताते हुए दाखिल वाद के आधार पर सर्वे के लिए कोर्ट कमिश्नर की टीम पहुंची तो संभल में बवाल हो गया।

10:02 AM, 25-Nov-2024

UP Accident: हरदोई में बड़ा हादसा… बरातियों से भरी बोलेरो और मिनी बस की टक्कर; चार महिलाओं समेत पांच की मौत

UP Accident big accident in Hardoi Bolero and mini bus collide many people including four women die

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में चार महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई है। हादसे में तीन बच्चों समेत पांच घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

09:56 AM, 25-Nov-2024

वाराणसी में चोरों ने पूर्व एसएचओ का मकान खंगाला, लाखों का माल किया पार

वाराणसी में चोरों ने पूर्व एसएचओ का मकान खंगाला, लाखों का माल किया पार

 

09:45 AM, 25-Nov-2024

वाराणसी में हवा की गुणवत्ता खराब : ऑरेंज जोन के मुहाने पर मलदहिया का AQI, धूल के साथ बढ़ी कार्बन की मात्रा

Bad air quality in Varanasi Maldahiya AQI verge of Orange Zone carbon content increased along dust

Varanasi News : वाराणसी में दीपावली के बाद से ही प्रदूषण का हाल खराब होता जा रहा है। इसे लेकर माैसम विज्ञानियों ने भी चिंता जताई है। बीएचयू के साथ एक दो इलाकों का हाल अभी ठीक है। बाकी क्षेत्रों में मास्क लगाने की सलाह दी जा रही है।

09:37 AM, 25-Nov-2024

UP News: नई नवेली दुल्हन पहुंची थाने, पति के बारे में बताई वो बात…पुलिस ने भी पकड़ लिया सिर

newlywed bride reached police station, told her about her husband police got stunned

शादी के बाद नई नवेली दुल्हन थाने पहुंची, तो पुलिस भी हैरान रह गई। उसने बताया कि अभी शादी को चार महीने ही हुए हैं। ऐसे में पति उसकी कोई भी बात नहीं मानता है। उसे मेकअप करना बहुत पसंद है, लेकिन पति उसकी ये फरमाइश भी पूरी नहीं करता है।
09:04 AM, 25-Nov-2024

तस्वीरों में संभल का बवाल: ये है असल विवाद… जिसकी वजह से भड़की हिंसा, इन पांच लोगों की गई जान

संभल में मस्जिद के सर्वे पर बवाल हो गया। हिंसा में पांच लोगों की मौत हो गई है। एसपी के पीआरओ को गोली लगी है। डिप्टी कलेक्टर का पैर टूट गया है। डीआईजी, डीएम और एसपी भी घायल हुए हैं। पढ़ें पूरी टाइमलाइन कब क्या हुआ?

08:53 AM, 25-Nov-2024

UP Bypoll Result: सपा की जीत का जश्न फीका, भाजपा की वो रणनीति…जिसने अखिलेश यादव को दी बड़ी टेंशन!

UP Bypoll Result 2024 Celebration of SP victory faded BJP strategy which gave lot of tension to Akhilesh Yadav

यूपी उपचुनाव में करहल विधानसभा सीट पर भले भी समाजवादी पार्टी ने जीत दर्ज की है, लेकिन भाजपा ने जिस तरह यहां अपनी रणनीति बनाई, उससे अखिलेश यादव को भी टेंशन है। दो साल में भी यहां सपा की जीत का अंतर  67 हजार से घटकर 14 हजार आ गया।
08:42 AM, 25-Nov-2024

UP News: ‘कोई माई का लाल नहीं जो भाजपा को हरा दें’, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान

Keshav Prasad

उपचुनाव में भाजपा की जीत पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कोई माई का लाल नहीं, जो भाजपा को हरा दे। केशव प्रसाद ने सपा पर भी निशाना साधा।

08:41 AM, 25-Nov-2024

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा पर साधा निशाना

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा पर साधा निशाना

08:18 AM, 25-Nov-2024

Bareilly News: शी-लाउंज… महिलाओं की सहूलियत पर पड़ा ताला

– 12.50 लाख रुपये की लागत से सेटेलाइट और कुतुबखाना में बनाए गए हैं शी-लाउंज, नगर निगम के अधिकारियों को जिम्मेदारी का पता नहीं, कबाड़ में तब्दील हो रहे भवन

08:18 AM, 25-Nov-2024

Bareilly News: एकजुट रहें, नई पीढ़ी को बनाएं संस्कारवान

– भारतीय वैश्य महासभा का गठन, सम्मेलन में सम्मानित हुए वैश्य समाज के पुरोधा

08:17 AM, 25-Nov-2024

Bareilly News: वार्डों में दो-दो सौ लाइटें लगाने का प्रस्ताव… पांच-पांच का बांट दिया प्रसाद

– कोहरे के सीजन में अंधेरे में खतरनाक साबित हो सकते हैं सड़क के गड्ढे

08:17 AM, 25-Nov-2024

Bareilly News: ट्रेनों की बिगड़ी चाल, अभ्यर्थी और यात्री परेशान

25 से 29 नवंबर तक देश के अलग-अलग हिस्सों में होनी है एएलपी भर्ती परीक्षा, नियमित ट्रेनों पर अतिरिक्त दबाव

08:17 AM, 25-Nov-2024

Bareilly News: जनवरी के पहले सप्ताह में बरेली परिक्षेत्र को मिलेंगी 50 नई रोडवेज बसें

रीजनल वर्कशॉप से बरेली, रुहेलखंड, पीलीभीत और बदायूं के लिए होगा बसों का आवंटन

08:17 AM, 25-Nov-2024

यूनानी मेडिकल कॉलेज : 113 करोड़ का भवन, बिजली कनेक्शन के लिए 6.7 करोड़ नहीं

यूनानी चिकित्सा विभाग को बिल्डिंग हैंडओवर होने का इंतजार, बिजली कनेक्शन न होने से संचालन फंसा

08:17 AM, 25-Nov-2024

Bareilly News: ताइक्वांडो कलर बेल्ट टेस्ट में 95 खिलाड़ी हुए शामिल

बरेली। उप्र ताइक्वांडो एसोसिएशन की ओर से रविवार को बरेली ताइक्वांडो स्कूल एमिल्टस लग्जरिया के मैदान पर कलर बेल्ट टेस्ट का आयोजन किया गया।

08:17 AM, 25-Nov-2024

Bareilly News: केएफसी लीजेंड को हराकर 39 रन से एनर्जेटिक पैंथर बनी विजेता

बरेली। परसाखेड़ा स्थित बीएल एग्रो मैदान पर रविवार को एडवोकेट प्रीमियर लीग सीजन 4 का फाइनल मुकाबला एनर्जेटिक पैंथर्स बनाम केएफसी लीजेंड के बीच खेला गया।

08:17 AM, 25-Nov-2024

Bareilly News: बीबीएल ने सभी वर्गाें में जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई

तीन दिवसीय अंतरविद्यालयीय वॉलीबाल व टेबल टेनिस प्रतियोगिता में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले

08:17 AM, 25-Nov-2024

Bareilly News: मेडिको को हराकर मैथोडिस्ट टीम ने 3-1 से जीता मुकाबला

बरेली। आईवीआरआई मैदान पर चल रही जिला फुटबॉल लीग में रविवार को मैथोडिस्ट बनाम मेडिको और यूथ बनाम झुमका एफसी के बीच मैच खेला गया।

08:17 AM, 25-Nov-2024

आईपीएल 2025 : दिल्ली ने समीर को 95 लाख में खरीदा

IPL 2025: Delhi bought Sameer for 95 lakhs

आईपीएल 2025 के लिए मेरठ निवासी समीर रिजवी को दिल्ली कैपिटल्स ने 95 लाख रुपये में खरीदा है।

08:16 AM, 25-Nov-2024

Bareilly News: उत्तराखंड से डीएपी ला रहे किसान

– सहकारी समितियों पर उपलब्ध न होने की वजह से हो रही परेशानी

08:16 AM, 25-Nov-2024

Bareilly News: रामलीला मंच से खींचकर युवक की हत्या करने के दो आरोपी गिरफ्तार

शाही। थाना क्षेत्र के गांव जुन्हाई में रामलीला मंच से खींचकर रवि सिंह की हत्या करने के दो और आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेज दिए गए।

08:16 AM, 25-Nov-2024

Meerut News: पूर्व सांसद शाहिद अखलाक की मीट फैक्टरी पर हंगामा, आठ घंटे जांच के बाद बिना कार्रवाई लौटीं टीमें

गाजियाबाद के गोरक्षा दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने हापुड़ रोड स्थित पूर्व सांसद शाहिद अखलाक की मीट फैक्टरी से गोमांस निर्यात का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।

08:16 AM, 25-Nov-2024

Bareilly News: सड़कों से रिफ्लेक्टर व कैट आई गायब, कैसे सुगम हो सफर

लगातार हो रहे हादसों के बावजूद नहीं चेत रहे अफसर, कोहरे के दौरान रात में खतरे की रहती है आशंका

08:16 AM, 25-Nov-2024

Bareilly News: वर्षों पहले मृत व्यक्ति की जगह दूसरे शख्स को पेश करने वाले राइस मिलर पर रिपोर्ट

संजीव टंडन की बेटी प्रियंका ने आठ आरोपियों को कराया नामजद, ज्यादातर पीलीभीत के

08:16 AM, 25-Nov-2024

Meerut News: तहसील मार्ग पर लगी साप्ताहिक पैठ, लगा जाम

अधिकारियों के निर्देशों को धता बताते हुए साप्ताहिक पैठ रविवार को वीआईपी कहे जाने वाली तहसील रोड पर दोनों ओर लगी। दुकानें, फड़ व ठेली आदि थाना तिराहे तक लगी। इससे मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही और लोग परेशान रहे।

08:15 AM, 25-Nov-2024

Bareilly News: संभल में बवाल के बाद बरेली जोन में हाई अलर्ट

एडीजी पहुंचे संभल, शहर में एसपी सिटी ने फोर्स संग की गश्त

08:15 AM, 25-Nov-2024

Bareilly News: प्रधानी का चुनाव जीते रफीक, पोर्टल पर अपलोड हो गए शफीक

– प्राथमिक जांच में हुआ खुलासा, जिला निर्वाचन आयोग की ओर से हुई गलती

08:15 AM, 25-Nov-2024

Bareilly News: हर रविवार… सड़क पर सजता है अतिक्रमण का बाजार

Every Sunday…encroachment market is decorated on the road

08:15 AM, 25-Nov-2024

Bareilly News: हर कदम पर लापरवाही… अभियंताओं की हवाबाजी से हवा में लटक रहा पुल

– पहले नदी के रुख का अध्ययन किए बिना कराया निर्माण, 14 माह में अप्रोच रोड बनाने का निर्णय नहीं ले सका पीडब्ल्यूडी

08:15 AM, 25-Nov-2024

Meerut News: अवैध कांप्लेक्स-गोदाम के मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई आज

पुराने शहर की तंग गलियों में 100 साल से भी ज्यादा पुराने मकानों को तोड़कर अवैध रूप से कॉम्पलेक्स और गोदाम बनाने के मामले में दायर की गई जनहित याचिका पर सोमवार को हाईकोर्ट में सुनवाई होगी।

08:15 AM, 25-Nov-2024

Meerut News: एनएचआईए ने जबरन कब्जा किया तो करेंगे सड़क जाम

अधिग्रहित जमीन के सर्किल रेट से कम मुआवजा लेने के बाद दूसरे किसानों के बराबर मुआवजे की मांग को लेकर बाईपास स्थित जेएसएस पब्लिक स्कूल के पास रविवार को किसान सांकेतिक धरने पर बैठे।

08:15 AM, 25-Nov-2024

Bareilly News: टोल टैक्स बचाने के लिए बदला रास्ता, गूगल मैप पर भरोसा पड़ा भारी

भतीजी की शादी में होना था शामिल, सादगी के साथ पूरी की गईं रस्में

08:15 AM, 25-Nov-2024

Bareilly News: शिक्षकों की कमी से परिषदीय विद्यालयों का फूल रहा दम

– शिक्षामित्र तो कहीं एकल शिक्षक के भरोसे चल रहे विद्यालय, अवकाश लेने पर करनी पड़ती है छात्र-छात्राओं की छुट्टी

08:15 AM, 25-Nov-2024

Meerut News: पुलिस भर्ती में मिली नाकामी तो हथियार तस्कर बन गया दरोगा का बेटा

When police recruitment failed, the inspector's son became an arms smuggler.

दरोगा के बेटे रोहन के तस्करी के हथियार संग पकड़े जाने के मामले में एसटीएफ की जांच में सामने आया है कि आरोपी ने पुलिस में भर्ती होने का प्रयास किया था। लेकिन पुलिस भर्ती में नाकाम होने पर आरोपी हथियार तस्कर बन गया।

08:14 AM, 25-Nov-2024

Meerut News: अतुल बोले- एक की गलती से गलत नहीं हो जाता पूरा धर्म

पूर्व विधायक संगीत सोम के मौलाना पर दिए गए बयान पर रविवार को कस्बे में क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ करने आए सरधना विधायक अतुल प्रधान ने कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक इस तरह के बयान देकर नफरत

 

24 Nov-2024

08:59 PM, 24-Nov-2024

Aligarh: भांजे की शादी में जा रहे युवक की हादसे में मौत, दोस्त घायल, परिवार में छाया मातम

Young man dies and friend injured in collision with car and bike

महीपाल बाइक पर अपने मित्र नितिन के साथ हाथरस जनपद के सहपऊ जा रहा था। कस्बे के जैसी नगला से गोंडा रोड पर निकलते ही एक कार उनकी बाइक में टक्कर मारकर निकल गई। हादसे में महीपाल की मौत हो गई।

08:49 PM, 24-Nov-2024

UP: नहाते हुए लड़की का वीडियो बनाया, उसके बाद जो किया…जीते जी मर गई वो; ऐसी हालत देख छूटे परिजनों के पसीने

captured video in bathroom during taking bath Sexual harassment by taking hostage

आगरा के ट्रांस यमुना क्षेत्र में एक युवक ने किशोरी को तमंचे से डराकर दुष्कर्म किया। पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मां का आरोप है कि युवक ने किशोरी का नहाते हुए छिपकर वीडियो बना लिया था। तब से वह ब्लैकमेल कर दुष्कर्म कर रहा था।

 

08:45 PM, 24-Nov-2024

Road Accident: पलिया-भीरा मार्ग तेज रफ्तार कार और बाइक की टक्कर, बाइक सवार दो युवकों की मौत

Two youths died in collision between car and bike in Lakhimpur Kheri

लखीमपुर खीरी जिले में तेज रफ्तार कार व बाइक में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

08:39 PM, 24-Nov-2024

Gonda: गांव में भिड़ने के बाद चौकी के सामने मारपीट, जमीनी विवाद का मामला, दो घायल रेफर

Gonda: गांव में भिड़ने के बाद चौकी के सामने मारपीट, जमीनी विवाद का मामला, दो घायल रेफर

08:38 PM, 24-Nov-2024

Ayodhya: अयोध्या में खत्म होगी पार्किंग की समस्या, मिलेगी पजल पार्किंग की सौगात, ये है पूरा प्रोजेक्ट

There will be no parking issue in Ayodhya.

अयोध्या में 2.31 एकड़ भूमि पर पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। जहां पर 474 चार पहिया वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था होगी। यह अपने तरह की पहली पार्किंग सुविधा होगी।

08:36 PM, 24-Nov-2024

तस्वीरों में संभल में मचा बवाल:  तीन कार, आठ बाइक फूंकी, 20 से अधिक पुलिसकर्मी घायल; तीन की मौत

स्थानीय निवासी ने कहा कि हमें मस्जिद-मंदिर नहीं, भाईचारा और शांति चाहिए। कारोबार बंद है, जिंदगी ठहर गई है, तो खाएंगे क्या। हिंसा के बाद जिले में अगले 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है।

08:25 PM, 24-Nov-2024

असीम अरुण बोले- अखिलेश यादव समाज को तोड़ने की कोशिश करते हैं और हमेशा इसमें असफल होते हैं

असीम अरुण बोले- अखिलेश यादव समाज को तोड़ने की कोशिश करते हैं और हमेशा इसमें असफल होते हैं

08:21 PM, 24-Nov-2024

Hardoi: असीम अरुण बोले- तोड़ने की राजनीति करते हैं अखिलेश, संभल में दंगाइयों से सख्ती से निपटेंगे

Asim Arun said- Akhilesh does politics of breaking, will deal strictly with the rioters in Sambhal

Hardoi News: असीम अरुण ने सपा मुखिया पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव हमेशा समाज को तोड़ने वाला काम करने की कोशिश करते हैं।

08:09 PM, 24-Nov-2024

कानपुर देहात में बुजुर्ग महिला की सिर कूंचकर हत्या, आरोपी फरार

कानपुर देहात में बुजुर्ग महिला की सिर कूंचकर हत्या, आरोपी फरार

08:09 PM, 24-Nov-2024

Bulandshahar News: महिला को फोन पर भेजे अश्लील मैसेज, घर से वाशिंग मशीन ले गए

पीड़िता का आरोप, युवक के वैवाहिक विवाद में फैसला कराने के लिए की थी मध्यस्थता

08:09 PM, 24-Nov-2024

Bulandshahar News: स्कूटी हटाने के विवाद में युवक को पीटा

नगर के नुमाइश फ्लाईओवर के नीचे हुई वारदात

08:09 PM, 24-Nov-2024

UP उपचुनाव: नतीजे से पार्टियों को सबक! करहल-कुंदरकी से SP का आत्मविश्वास ऊपर; तीन सीटों पर बढ़ी योगी की चिंता

यूपी उपचुनाव के नतीजे से सपा-भाजपा को कई सबक मिले। करहल-कुंदरकी से भाजपा का आत्मविश्वास बढ़ा, तो तीन अन्य सीटों ने योगी की टेंशन बढ़ा दी है। आगे पढ़ें और जानें पूरी रिपोर्ट…

08:07 PM, 24-Nov-2024

Bulandshahar News: मुकदमे की पैरवी करने पर वकील को मारने की धमकी

जहांगीराबाद निवासी आरोपी के खिलाफ एसीजेएम कोर्ट में लंबित है वाद

08:05 PM, 24-Nov-2024

Bulandshahar News: युवती से दुष्कर्म के दोषी को 10 साल की सजा

दोषी का साथ देने वाले छह दोषियों को तीन-तीन साल की सुनाई गई सजा

08:05 PM, 24-Nov-2024

Bulandshahar News: महिला से चांदी की पायजेब और नकदी ठगी, रिपोर्ट दर्ज

कार सवार महिलाओं ने लिफ्ट देने के बहाने की ठगी

08:01 PM, 24-Nov-2024

Bulandshahar News: सामूहिक विवाह योजना के लिए करें आवेदन, मिलेंगे 51 हजार

35 हजार वधू को, 10 हजार का सामान, छह हजार होंगे शादी पर खर्च

07:59 PM, 24-Nov-2024

Bulandshahar News: बिना टिकट यात्रा कराने पर परिचालक की संविदा समाप्त

राजस्व को नुकसान पहुंचाने व निजी स्वार्थ के लिए धनराशि हड़पने पर कार्रवाई

07:57 PM, 24-Nov-2024

Bulandshahar News: शिक्षण संस्थान पांच दिसंबर तक करें छात्रवृत्ति का मास्टर डाटा लॉक

सभी संस्थानों को मास्टर डाटा में छात्रवृत्ति से संबंधित सभी सूचनाएं भरनी होगी

07:56 PM, 24-Nov-2024

Gonda: दिल्ली विवि छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष बने गोंडा के आकाश, 6 में से 5 सीटों पर जीता एबीवीपी

Akash becomes the student union chief of Delhi University.

शिवाजी कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी का परचम लहराया है। परिषद ने छह में से पांच पदों पर कब्जा किया है।

07:54 PM, 24-Nov-2024

100 CCTV खंगाले तब दिखा कातिल: लाल सूटकेस में महिला की लाश, हत्यारा निकला पति; लाश ठिकाने लगाने गया था ससुर

16 नवंबर को नगर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत हाईवे-09 बाईपास के किनारे बाईपास के किनारे सूटकेस में करीब 30 वर्षीय महिला का शव लाल रंग के सूटकेस में पड़ा मिला था।

07:53 PM, 24-Nov-2024

Bulandshahar News: यूपी बोर्ड परीक्षा से पहले प्री-बोर्ड की तैयारी

बोर्ड परीक्षा केंद्र बनाने व परीक्षा कराने के लिए चल रही तैयारियां

07:47 PM, 24-Nov-2024

Kanpur dehat: वृद्ध महिला की सिर कूंच कर हत्या, दामाद ने पड़ोसी पर लगाया मौत के घाट उतारने का आरोप

Kanpur dehat: Old woman murdered by smashing her head, son-in-law accuses neighbor of killing her

Kanpur Dehat News: बुजुर्ग महिला की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। दामाद ने पड़ोसी पर जमीन के लालच में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

07:33 PM, 24-Nov-2024

UP: बेटियों से छेड़छाड़ की घटना से परेशान परिवार गांव से पलायन करने को मजबूर, एसडीएम से लगाई मदद की गुहार

बुलंदशहर के खुर्जा में  बेटियों से छेड़छाड़ की घटना से परेशान होकर एक परिवार पलायन करने को मजबूर है। पीड़ित ग्रामीण ने एसडीएम से शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई और पलायन करने की मजबूरी बताई।

07:33 PM, 24-Nov-2024

UP: लाइन में फाल्ट ठीक करने गए संविदा कर्मचारी की करंट लगने से मौत, घटना के बाद भागे बिजलीघर पर तैनात कर्मचारी

गढ़मुक्तेश्वर में बिजली की लाइन में फाल्ट ठीक करने के लिए गए संविदा कर्मी की करंट लगने से मौत हो गई। घटना के बाद बिजलीघर पर तैनात सभी कर्मचारी भाग गए। ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।
07:09 PM, 24-Nov-2024

कोई वहां नमाज पढ़ने नहीं आया… युवक कर रहे आगजनी, यह कोई धर्म का काम नहीं’

Police Commissioner: 'No one came there to offer namaz, Youths are committing arson, this not religious act'

मुरादाबाद कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुए वबाल में तीन लोगों की मौत हुई है। डीआईजी, डीएम, एसपी समेत कई अधिकारी घायल हुए। कहा कि जो दोषी होंगे उनके ऊपर कार्रवाई होगी। मृतकों के परिजनों के आरोपों के बारे में उन्होंने कहा कोई वहां नमाज पढ़ने नहीं आया था, जो भी आया था उनके ऊपर कार्रवाई होगी।

07:05 PM, 24-Nov-2024

UP: सैफई घराने में हर शख्स परेशान सा क्यों है… डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का अखिलेश पर शायराना तंज

Deputy CM Brajesh Patahak comments on Akhilesh Yadav.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि सैफई परिवार परेशान हो गया है। अखिलेश यादव हार स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं।

07:00 PM, 24-Nov-2024

गोंडा: गोपीनाथ के दिन बहुरे, 17 साल बाद मिला भूमि पर कब्जा, वरीयता के आधार पर निपटाया मामला

गोंडा: गोपीनाथ के दिन बहुरे, 17 साल बाद मिला भूमि पर कब्जा, वरीयता के आधार पर निपटाया मामला

06:55 PM, 24-Nov-2024

Agra News: स्टेडियम बी ने बजरंग क्रिकेट क्लब को 41 रन से हराया

स्टेडियम बी ने बजरंग क्रिकेट क्लब को 41 रन से हराया

06:55 PM, 24-Nov-2024

Agra News: आरोग्य मेले में बुखार, सांस और खांसी के पहुंचे 1520 मरीज

आरोग्य मेले में बुखार, सांस और खांसी के पहुंचे 1520 मरीज

06:55 PM, 24-Nov-2024

Agra News: स्थापना दिवस पर कैडेट्स ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां

स्थापना दिवस पर कैडेट्स ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां

06:53 PM, 24-Nov-2024

Agra News: खेत पर गई महिला के साथ दुष्कर्म की कोशिश

खेत पर गई महिला के साथ दुष्कर्म की कोशिश

06:52 PM, 24-Nov-2024

Lalitpur: चिटफंड कंपनी एलयूसीसी की जांच करने के लिए ईडी ने डाला डेरा, जांच-पड़ताल शुरू; दुबई में रहता मालिक

ED camps in Lalitpur to investigate chit fund company LUCC

ललितपुर जिले में फर्जी चिटफंड कंपनी एलयूसीसी बनाकर लोगों से हजारों करोड़ों रुपये जमा कराए। मामले की जांच करने के लिए  ईडी की टीम ने जनपद में डेरा डाल लिया है।

06:51 PM, 24-Nov-2024

Agra News: सपा प्रत्याशी की जीत के बाद धमकाने का आरोप

सपा प्रत्याशी की जीत के बाद धमकाने का आरोप

06:51 PM, 24-Nov-2024

Agra News: रेलवे लाइन के पास घायल अवस्था में मिली युवती

रेलवे लाइन के पास घायल अवस्था में मिली युवती

06:39 PM, 24-Nov-2024

Raebareli: बस को ओवरटेक करने के प्रयास में ट्रक से टकराई कार, दो किशोरियों की मौत, चार घायल

Two died in an accident in Amavan Raebareli.

रायबरेली के मिल एरिया थाना क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे में दो किशोरियों की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए।

06:36 PM, 24-Nov-2024

UP : पत्नी की लाश को ट्राॅली से लेकर घर पहुंचा पति, तय किया 50 किमी का रास्ता; मदद के लिए मांगता रहा भीख

Husband brought wife dead body home trolley covered distance of 50 km kept begging for help

Mau News : मऊ में रहने वाले अधेड़ 50 किलोमीटर का सफर ट्राॅली से तय किया। वह बलिया पहुंचा लेकिन पैसे के अभाव में झाड़फूंक के चक्कर में पड़ गया। अंतत: उसके पत्नी की माैत हो गई। बलिया से वापसी के दाैरान उसने कई लोगों से मदद की गुहार लगाई लेकिन उसकी किसी ने न सुनी। जब वह लाश लेकर घोसी पहुंचा तो स्थानीय पुलिस ने उसकी पत्नी का अंतिम संस्कार विधि-विधान से कराया।

06:34 PM, 24-Nov-2024

पत्नी की लाश को ट्राॅली से लेकर घर पहुंचा पति, तय किया 50 किमी का रास्ता; मदद के लिए मांगता रहा भीख

पत्नी की लाश को ट्राॅली से लेकर घर पहुंचा पति, तय किया 50 किमी का रास्ता; मदद के लिए मांगता रहा भीख

06:33 PM, 24-Nov-2024

Etah News: नीलगाय से टकराया ऑटो, किशोरी सहित दो घायल

Auto collides with Nilgai, two injured including teenager

06:29 PM, 24-Nov-2024

मुरादाबाद कमिश्नर बोले- हिंसा में तीन की मौत, महिलाएं भी हिरासत में, कई पुलिसकर्मी चोटिल

मुरादाबाद कमिश्नर बोले- हिंसा में तीन की मौत, महिलाएं भी हिरासत में, कई पुलिसकर्मी चोटिल

06:27 PM, 24-Nov-2024

Etah News: धान की फसल में लगाई आग, विरोध पर पीटा

Paddy crop set on fire, beaten on protest

News Flash 24 नवंबर 2024

महाराष्ट्र के आनंदनगर की एक केमिकल कंपनी में ब्लास्ट के बाद लगी भीषण आग
  • 10:46 PMकल संभल जाएंगे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद, कहा- पीड़ित परिजनों से मुलाकात करूंगा
  • 10:26 PMशिवसेना (शिंदे गुट) के सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से एकनाथ शिंदे को अपना नेता चुना
  • 9:07 PMसर्वे के नाम पर तनाव फैलाने की साजिश का संज्ञान ले सुप्रीम कोर्ट: संभल हिंसा पर बोले अखिलेश यादव
  • 8:59 PMमहाराष्ट्र में सीएम चुनने के लिए बैठकों का दौर जारी, ताज लैंड्स होटल में मीटिंग के लिए जा रहे एकनाथ शिंदे
  • 8:28 PMसंभल में तनावपूर्ण माहौल, कल बंद रहेंगे शहर के सभी स्कूल और कॉलेज
  • 8:01 PMमणिपुर में सुधर रहे हालात, कल से खुलेंगे स्कूल और कॉलेज
  • 7:42 PMBJP ने UP को बर्बाद कर दिया है- AAP नेता संजय सिंह
  • 7:18 PM’गंभीर’ श्रेणी में दिल्ली की हवा, आज 318 दर्ज किया गया AQI
  • 6:00 PMहमें इसकी उम्मीद नहीं थी, लेकिन ये फैसला जनता ने दिया है: शरद पवार
  • 5:45 PMसंभल में पुलिस ने गोली नहीं चलाई: मुरादाबाद कमिश्नर
  • 5:25 PMIPL Auction: केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा, लखनऊ ने नहीं किया RTM
  • 5:09 PMIPL ऑक्शन: मोहम्मद शमी को SRH ने 10 करोड़ में खरीदा
  • 4:39 PMIPL Auction: ऋषभ पंत बने आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर, लखनऊ ने खरीदा
  • 4:24 PMझारखंड: हेमंत सोरेन ने राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया
  • 4:13 PMIPL Auction: श्रेयस अय्यर बने आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर
  • 4:11 PMराज्यपाल से मिलने पहुंचे हेमंत सोरेन, सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे
  • 3:58 PMIPL: अर्शदीप बने आईपीएल ऑक्शन के सबसे महंगे भारतीय, पंजाब किंग्स ने खरीदा
  • 3:47 PMसंभल मामले में अब तक तीन की मौत
  • 3:40 PMसंभल में पत्थरबाजी: दो महिलाओं समेत कुछ लोग गिरफ्तार, छत से पथराव कर रही थीं महिलाएं
  • 3:22 PMपर्थ टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म, AUS ने 12 रन पर गंवाए 3 विकेट, भारत जीत से 7 विकेट दूर
  • 3:11 PMपर्थ टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में दो झटके, कमिंस भी पवेलियन लौटे
  • 2:45 PMपर्थ टेस्ट में विराट कोहली ने जमाया शतक, टीम इंडिया ने 487/6 रन पर पारी घोषित की
  • 2:37 PMUP: संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान हुए बवाल में 2 लोगों की मौत
  • 2:25 PMपाकिस्तान: सुन्नी और शिया समुदाय के बीच 3 दिनों तक चली झड़प, 82 लोगों की मौत
  • 1:41 PMझारखंड: हेमंत सोरेन को विधायक दल का नेता चुनने के लिए थोड़ी देर में INDIA ब्लॉक की मीटिंग
  • 1:11 PMमहाराष्ट्र: अजित पवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक दल का नेता चुना गया
  • 12:52 PMआज करीब 4 बजे सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे हेमंत सोरेन, राज्यपाल से करेंगे मुलाकात
  • 12:45 PMEVM के जरिए फर्जी वोट डाले जा रहे, हमारी पार्टी अब कोई उपचुनाव नहीं लड़ेगी: मायावती
  • 12:21 PMझारखंड में 26 नवंबर को होगा हेमंत सोरेन का शपथ ग्रहण
  • 11:55 AMमहाराष्ट्र में CM चुनने को लेकर हलचल तेज, ताज होटल पहुंचने लगे शिवसेना विधायक
  • 11:36 AMपर्थ टेस्ट: 1 रन बनाकर आउट हुए ऋषभ पंत, भारत की बढ़त 365 के पार
  • 11:24 AMपर्थ टेस्ट: 161 रन बनाकर आउट हुए यशस्वी जायसवाल, भारत की बढ़त 355 के पार
  • 11:17 AMNCC युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व व सेवा की भावना पैदा करती है: मन की बात में बोले PM मोदी
  • 11:17 AMमन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित कर रहे हैं पीएम मोदी
  • 10:55 AMपर्थ टेस्ट: यशस्वी जायसवाल के 150 रन पूरे, भारत की लीड 330 के पार पहुंची
  • 10:39 AMपर्थ टेस्ट: 275 पर भारत को लगा दूसरा झटका, 25 रन बनाकर आउट हुए पडिक्कल
  • 9:56 AMपटना में जमीयत उलेमा-ए-हिन्द का सम्मेलन, मुस्लिम पर्सनल लॉ और वक़्फ़ संशोधन बिल पर होगी चर्चा
  • 9:18 AMसंभल की जामा मस्जिद में सर्वे को लेकर आक्रोशित हुई भीड़, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले
  • 8:22 AMपर्थ टेस्ट में भारत को लगा पहला झटका, 77 रन बनाकर स्टार्क का शिकार बने केएल राहुल
  • 8:15 AMपर्थ टेस्ट: यशस्वी जायसवाल ने छक्के के साथ पूरा किया अपना शतक, भारत की कुल लीड 240 के पार
  • 7:55 AMपर्थ टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शुरू, भारत ने 172/0 से आगे बढ़ाई अपनी पारी
  • 7:48 AMजॉर्डन में इजरायली दूतावास के पास गोलीबारी, एक बंदूकधारी की मौत और 3 पुलिसकर्मी घायल
  • 7:11 AM’आगामी विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA को मिलेगी 200 से ज्यादा सीटें ‘, संजय झा का दावा
  • 6:42 AMदिल्ली के बवाना, अलीपुर, आनंद विहार समेत कई इलाकों में आज भी AQI 400 के पार
  • 6:03 AMदिल्ली पुलिस कांस्टेबल हत्याकांड का मुख्य आरोपी एनकाउंटर में ढेर
  • 5:52 AMट्रम्प सरकार में अमेरिका फर्स्ट पॉलिसी इंस्टीट्यूट की अध्यक्ष ब्रुक रोलिंस होंगी कृषि सचिव
  • 4:46 AMवक्फ बिल के खिलाफ ओडिशा में BJD का प्रदर्शन आज
  • 3:33 AMपीएम मोदी आज दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में ‘ओडिशा पर्व’ कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
  • 3:00 AMसंसद सत्र से पहले आज होगी ऑल पार्टी मीटिंग
  • 1:10 AMमध्य प्रदेश के नए डीजीपी होंगे कैलाश मकवाना, 1 दिसंबर को संभालेंगे कमान
  • 12:14 AMपाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में पिछले 24 घंटों में जनजातीय हिंसा, 37 लोगों की मौत