🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬 सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें 26–Nov–2024 – मंगलवार 🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌍 गुड मॉर्निंग,खास आपके लिए,
🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺
Aftab Khan, Human Rights Media Council, AMMP 24 News Live tv, Date 26 Nov 2024
https://ammp24newslivetv.com/?p=9724
🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬
AMMP 24 News Live TV
🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺
संभल हिंसा: ‘इस बात से हुआ था भ्रम… भीड़ उग्र हुई और हो गया बवाल’; मस्जिद कमेटी के सदर का बड़ा आरोप
Tue, 26 Nov 2024 08:38 AM
संभल हिंसा में जामा मस्जिद कमेटी के सदर ने प्रेसवार्ता कर गंभीर आरोप लगाए और बताया कि भीड़ क्यों उग्र हुई थी। जिसके बाद हिंसा भड़क उठी। जानिए उन्होंने क्या आरोप लगाए
1 of 10
संभल हिंसा में जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली एडवोकेट ने सोमवार को प्रेस वार्ता करते हुए बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि एसडीएम ने मस्जिद के अंदर हौज में भरा पानी निकलवाया तो बाहर खड़ी भीड़ को भ्रम हुआ कि बिना अनुमति मस्जिद की खोदाई शुरू करा दी गई है। लोगों ने जानकारी मांगी तो सीओ ने गोली मारने की धमकी दी। इसके बाद भीड़ उग्र हुई और बवाल हो गया। एसडीएम ने डीएम और एसपी के मना करने के बाद भी पानी निकलवाया। इसलिए एसडीएम और सीओ दोनों बवाल के जिम्मेदार हैं।
2 of 10
जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली ने कहा कि सर्वे 19 नवंबर को पूरा हो गया था। रविवार को डीएम के आदेश पर सर्वे हुआ जो गलत था। मस्जिद की पैमाइश भी सर्वे में नहीं होनी चाहिए थी। इसके बाद भी पैमाइश की गई। कमेटी ने विरोध किया, लेकिन प्रशासन मानने को तैयार नहीं हुआ। हौज का फव्वारा भी एसडीएम ने ही बंद कराया। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके सामने भीड़ पर फायरिंग की। इस पूरे बवाल की जिम्मेदारी संभल एसडीएम वंदना मिश्रा और सीओ अनुज चौधरी की है। जिनकी जान गई है, उन्हें इन्साफ मिलना चाहिए।
3 of 10
भीड़ से मैंने खुद कहा, चले जाओ
जामा मस्जिद कमेटी के सदर ने बताया है कि जब पुलिस को गोली चलाने के आदेश मिले तो वह भीड़ के पास पहुंचे। वहां जाकर बताया कि सब लोग चले जाओ, पुलिस लिस को गोली चलाने के आदेश मिल गए हैं। सदर का दावा है कि काफी संख्या में लोग वापस लौट गए थे। जो लोग बचे थे, उन पर गोली चलाई गई। जफर अली ने शहर के जनप्रतिनिधियों पर भी जमकर निशाना साधा। कहा कि सांसद, विधायक और चेयरमैन हमारी बात सही ढंग से नहीं रख रहे हैं। इसलिए हम अपने हक की बात कहने के लिए प्रेसवार्ता कर रहे हैं।
4 of 10
मुझे हिरासत में नहीं लिया गया, लेकिन भारी पुलिस फोर्स के साथ पूछताछ के लिए कोतवाली बुलाया गया था। अधिकारियों ने प्रेसवार्ता को लेकर सवाल किए। मैंने पुलिस प्रशासन पर जो आरोप लगाए हैं, उनके बारे में बातचीत की। मैं अपने बयान पर कायम हूं।– जफर अली, सदर, जामा मस्जिद संभल
5 of 10
जामा मस्जिद के सदर को हिरासत में नहीं लिया गया था। उनसे प्रेसवार्ता में भ्रमित करने वाले बयान देने को लेकर कोतवाली में पूछताछ की गई थी। सदर द्वारा लगाए गए सभी आरोप गलत हैं। उनके बयान में ही पूरा खंडन हो रहा है। वह बार-बार अपनी बात से पलटते दिखाई और सुनाई दे रहे हैं। – कृष्ण कुमार विश्नोई, एसपी
6 of 10
सपा सांसद और विधायक के बेटे समेत 2500 पर एफआईआर
संभल में बवाल के दूसरे दिन सोमवार को शांति के बीच पुलिस ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क, विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहेल इकबाल समेत 2500 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। बर्क और सुहेल पर बलवा कराने की साजिश का आरोप है। वहीं तीन महिलाओं समेत 27 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं जामा मस्जिद के सदर जफर अली एडवोकेट को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया। सीओ अनुज चौधरी, एसपी के पीआरओ संदीप कुमार, दरोगा दीपक राठी और शाह फैसल की तहरीर पर संभल कोतवाली में पांच और नखासा थाने में दो मुकदमे दर्ज किए गए। इसमें 2500 लोगों को आरोपी बनाया गया है।
7 of 10
तीन महिलाओं समेत 27 आरोपियों को भेजा जेल
उधर, गिरफ्तार तीन महिलाओं समेत 27 आरोपियों को लेकर मेडिकल परीक्षण कराने पुलिस संभल के सरकारी अस्पताल पहुंची। अस्पताल के बाहर लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद मुरादाबाद जेल भेज दिया। बवाल के दूसरे दिन प्रभावित मोहल्लों में सन्नाटा पसरा रहा। दिनभर पुलिस की गाड़ियां दौड़ती रहीं। पुलिस-प्रशासन के अधिकारी लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते रहे। उपद्रवियों की पहचान के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज और ड्रोन से लिए गए फोटो व वीडियो खंगाल रही है।
8 of 10
बवाल में जान गंवाने वाले नईम, बिलाल और कैफ के शवों को पोस्टमार्टम के बाद रविवार देर शाम ही पुलिस ने अलग-अलग कब्रिस्तानों में सुपुर्द-ए-खाक करा दिया था। रोमान के परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम ही शव को दफन कर दिया। बता दें कि रविवार की सुबह कोर्ट कमिश्नर जामा मस्जिद का सर्वे करने के लिए पहुंचे तो मस्जिद के आसपास भीड़ एकत्र हो गई थी। सुबह करीब साढ़े आठ बजे पुलिस ने भीड़ को हटाने का प्रयास किया तो बवाल शुरू हो गया था। इसमें पांच लोगों की जान चली गई थी।
9 of 10
16 घंटे बाद घर पहुंचा अयान का शव
संभल बवाल में घायल कोट गर्वी निवासी अयान की इलाज के दाैरान रविवार रात 12 बजे टीएमयू में माैत हो गई थी। सोमवार को मुरादाबाद में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद शाम चार बजे के करीब अयान का शव संभल पहुंचा। रात में परिजनों ने सुपुर्द-ए-खाक कर दिया।
आज शाम चार बजे तक बंद रहेगी इंटरनेट सेवा
संभल में रविवार दोपहर से बंद इंटरनेट सेवा अभी बवाल नहीं हो सकी। डीएम के मुताबिक मंगलवार शाम चार बजे तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी।
10 of 10
रविवार का बवाल रातोंरात की साजिश लगती है। इसकी जांच की जा रही है। जो भी इस बवाल का साजिशकर्ता है या इसमें शामिल रहा है। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी भी निर्दोष को डरने की जरूरत नहीं है।-डॉ. राजेंद्र पैंसिया, डीएम संभल
-सांसद को नोटिस दिया गया था, लेकिन उन्होंने राजनीतिक बयानबाजी की। इसलिए उकसाने के मामले में उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। – कृष्ण कुमार विश्नोई, एसपी संभल
UP: खुद को चालक और सामने वाले के बेवकूफ समझने की ऐसी भूल…ढाई लाख रुपये का लगा झटका, तो उड़े होश
Tue, 26 Nov 2024 12:21 PM
आगरा में नगर निगम के सेवानिवृत्त कर्मचारी को चालाकी भारी पड़ गई। वो जिस इंसान को बेवकूफ समझकर उस जेवर खरीदे, वो निकली निकले। वो ढाई लाख रुपये की धोखाधड़ी का शिकार हो गया।
आगरा नगर निगम के सेवानिवृत्त कर्मचारी को टप्पेबाज गैंग ने ठग लिया। खुदाई में सोने के जेवरात और सिक्के निकलने का झांसा देकर ढाई लाख रुपये ले लिए। सराफ से जेवरात चेक कराने पर नकली निकले। पुलिस ने जाल बिछाकर आगरा, इटावा, कानपुर नगर और रायबरेली के 4 टप्पेबाज गिरफ्तार किए। उनसे 2 लाख से अधिक रुपये, नकली जेवरात बरामद किए गए।Su
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि मुकुल, कन्हैया, शंकर और अर्जुन गोस्वामी को गिरफ्तार किया है। चारों आरोपियों ने थाना हरीपर्वत क्षेत्र में घटना की थी। 13 नवंबर को नगर निगम के सेवानिवृत्त कर्मचारी बेलनगंज निवासी सुरेंद्र कुमार को शंकर मिला था। उनसे कहा कि वह बिहार के मजदूर हैं। खुदाई करते समय पुराने सिक्के मिले हैं। उन्हें सिक्के दिखाए और कीमत पता करने लगा।
उन्होंने 30-40 रुपये कीमत बता दी। इस पर वो उनसे खरीदने की बात करने लगा। मगर, उन्होंने मना कर दिया। वो अपना मोबाइल नंबर और एक सिक्का देकर चला गया। उन्होंने सिक्का चेक कराया। वह चांदी का निकला। इस पर सुरेंद्र ने शंकर को काॅल किया। उसने उन्हें ट्रांसपोर्ट नगर में बुलाया। एक हार दिखाया। कहा कि सोने का है। हार में से दो मोती तोड़कर दे दिए। उन्होंने मोतियों को चेक कराया। सराफ ने वह असली बताए।
इस पर सुरेंद्र को लगा कि फायदा हो जाएगा। उन्होंने शंकर से बात की। वह 1 किलोग्राम के मोती होने का दावा करने लगा। इस पर उन्होंने 5 लाख में साैदा तय किया। ढाई लाख रुपये दे दिए। वह खरीदे गए हार को सराफ के पास चेक कराने गए। उन्होंने उसे नकली बताया। यह सुनकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।
नकली के साथ रखते हैं असली
पुलिस ने बताया कि गिरोह का मुख्य सरगना कन्हैया है। गिरोह के सदस्य अपने पास नकली चेन रखते हैं। इससे लोगों को ठगते हैं। वह विश्वास दिलाने के लिए अपना मोबाइल नंबर भी दे देते हैं। साथ ही नकली जेवरात में असली भी लगाकर रखते हैं, जिससे लोगों को काटकर चेक कराने के लिए दी जा सके। पकड़ा गया आरोपी शंकर पूर्व में वाराणसी के थाना कोतवाली और लंका थाने में वर्ष 2019 में पकड़ा गया था। उसे जेल भेजा गया था। गिरोह ने सुरेंद्र कुमार से रुपये ठगने के बाद मोबाइल बंद कर दिया था। पुलिस ने नंबर की काॅल डिटेल निकाली। पता चला कि आरोपियों ने 15 और लोगों से इसी तरह संपर्क किया था। इनमें ग्वालियर का युवक भी था। उसे सोने का असली मोती दिया गया था। टप्पेबाजों ने उसे आईएसबीटी पर बुलाया था। पुलिस ने पकड़ लिया।
इनकी हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने शाहगंज के रामनगर निवासी मुकुल, इटावा के थाना बसरेहर के ग्राम बादरी पूठ निवासी कन्हैया, कानपुर नगर के थाना सचेंडी स्थित रामपुर भीमसेन निवासी शंकर और रायबरेली के थाना जहानाबाद स्थित रायपुर नहरिया रोड निवासी अर्जुन गोस्वामी को गिरफ्तार किया है। उनसे 2.05 लाख रुपये, 4 मोबाइल, 5 सिम, दो सिक्के, प्लास, चिमटी लोहे की आदि बरामद की।
संभल हिंसा: अब्बू कब आएंगे… 8 साल की सहर अम्मी से पूछ रही ये सवाल; जिंदगीभर का दर्द दे गया पांच मिनट का बवाल
Tue, 26 Nov 2024 03:19 PM
संभल में जामा मस्जिद के पास हुई हिंसा में पांच की जान चली गई। इसमें चार की मौत गोली लगने से हुई। पुलिस और परिजन के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि गोली किस ओर से चली। इस घटना ने कई परिवारों को जीवनभर का दर्द दे दिया है।
1 of 9
संभल की जामा मस्जिद के पास हुए बवाल में जो कुछ हुआ उसे खबरों व सोशल मीडिया के जरिये सबने देखा। अब इस बवाल के बाद जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, उनका दर्द देख पाना किसी के लिए आसान नहीं है। घंटों चले बवाल के दाैरान हुई पांच मिनट की गोलीबारी पांच परिवारों को जिंदगीभर का दर्द दे गई। तमाम तरह के आरोपों के बीच एक पहलू यह भी है कि किसी बूढ़ी मां को अपने बेटे व किसी मासूम को अपने पिता का इंतजार है। बदहवास परिजन दरवाजे की ओर दौड़े जा रहे हैं कि हमारा अपना अब आता ही होगा। पड़ोसी, रिश्तेदार उन्हें दिलासा दे रहे हैं, लेकिन रो-रोकर पथराई आंखें अब भी यह मानने को तैयार नहीं कि उनका इंतजार कभी खत्म नहीं होगा।
2 of 9
सोशल मीडिया पर वायरल होता रहा कैफ का फोटो नहीं पहचान पाए परिजन
मोहल्ला तुर्तीपुरा निवासी मो. कैफ (17) का मरणासन्न अवस्था में एक फोटो रविवार को सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। इसमें टी-शर्ट व जींस पहने एक लंबा सा युवक पत्थरों के बीच जमीन पर मृत पड़ा है। उसकी टी-शर्ट पर सीने के पास खून के धब्बे हैं, लेकिन चेहरा स्पष्ट नहीं दिख रहा है। बवाल के बाद यह फोटो सोशल मीडिया के जरिये कैफ के परिजनों के पास भी पहुंचा, लेकिन वह पहचान नहीं पाए कि यह हमारा ही बच्चा है। परिजनों के मुताबिक सुबह 8:30 बजे कैफ प्लास्टिक के आइटम लेकर फेरी लगाने निकला था। शाम को उसके चचेरे भाई फरदीन के पास फोन आया कि गोली लगने से कैफ की मौत हो गई है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गई है। कैफ के मामा वसीम ने बताया कि देर रात कैफ का शव घर पहुंचा और थोड़ी दार बाद ही सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। वह अपने चार भाइयों में तीसरे नंबर का था। परिजनों के मुताबिक उसकी मां लंबे समय से बीमार हैं, अब जवान बेटे की मौत का उन्हें गहरा सदमा लगा है।
3 of 9
बुलेट पर आ जाओ मेरे लाल… आवाज लगाकर दौड़ पड़ती हैं नईम की मां
जामा मस्जिद से महज 500 मीटर दूर मोहल्ला कोट गर्वी के तबेला इलाके में नईम (35) का घर है। रविवार को बवाल के बीच गोली लगने से उनकी मौत हो गई थी। देर रात दफन भी हो चुका है, लेकिन रो-रोकर उनकी मां बदहवास हो गई हैं। वह अपना नाम तक नहीं बता पा रही हैं। हर पांच मिनट बाद बेटे को आवाज लगाते हुए दरवाजे की ओर दौड़ पड़ती हैं। कहती हैं ‘मेरे लाल… बुलेट पर आ जाओ। तुझे गए पूरे 24 घंटे हो गए हैं। मेरे बच्चे, तूने रोटी भी नहीं खाई है।’ परिजनों के मुताबिक नईम अपने घर से रोज की तरह अपनी मिठाई की दुकान पर गए थे, फिर शव वापस आया। बदहवास मां कहती हैं कि यह कैसा कारोबार हो गया बेटे, तूने अब तक दुकान बंद नहीं की। मृतक के भाई तसलीम ने बताया कि नईम के तीन बच्चे हैं, जिनमें दो बेटे व एक बेटी है। तीनों की उम्र आठ साल से कम है।
4 of 9
अम्मी से पूछ रही आठ साल की सहर… अब्बू कब आएंगे
मोहल्ला हयातनगर निवासी रोमान (50) कपड़ों की फेरी लगाने का काम करते थे। परिजनों ने बताया कि रोज की तरह सुबह आठ बजे वह फेरी लगाने घर से निकले थे। जामा मस्जिद के पास मोहल्ला कोट पूर्वी में उनकी ससुराल है। दोपहर 12 बजे वहां से फोन आया कि रोमान अब नहीं रहे। उनके छोटे भाई नोमान व रिजवान बदहवास हालत में वहां पहुंचे। नोमान ने बताया कि भाई के चेहरे पर चोट लगी थी, जैसे वह गिर गए हों। परिजनों को आशंका है कि भगदड़ में वह गिर गए और चोटिल हो गए। किसी ने उन्हें उठाकर उनकी ससुराल तक पहुंचाया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। नोमान ने बताया कि रोमान के तीन बच्चे हैं। बड़ा बेटा अदनान 22 वर्ष का है, जो मजदूरी करता है। दो बेटे उजैर व हस्सान भी हैं। सबसे छोटी बेटी सहर आठ साल की है। वह अपनी मां से बार-बार रोकर पूछ रही है कि अब्बू कब आएंगे। परिजनों ने रात में ही उन्हें सुपुर्द-ए-खाक कर दिया।
5 of 9
15 साल पहले पति खोया अब जवान बेटे की मौत
25 गज के घर में रिश्तेदारों की की भीड़ है, लेकिन नफीसा की निगाहें अपने लाल अयान को ही ढूंढ रही हैं। 15 साल पहले पति को खोने का गम जैसे-तैसे हल्का हुआ था कि अब बेटे की माैत से वह फिर टूट गईं। बवाल में अपना 17 साल का बेटा खोने वाली नफीसा का दर्द शायद ही कोई समझ सके। कोट गर्वी के मोहल्ला अब्बासी निवासी अयान के चचेरे भाई आकिब ने बताया कि अयान के पिता रिक्शा चलाते थे। बीमारी के चलते करीब 15 साल पहले उनका इंतकाल हो गया था। उस वक्त अयान करीब दो साल का था। अयान अपने भाई कामिल के साथ होटल पर रोटी बनाने का काम करता था। अयान की बहन रेशमा और नाजिया की शादी हो चुकी है। रविवार सुबह वह घर पर ही था। पता नहीं कब जामा मस्जिद पहुंच गया। फिर उसके जख्मी होने की सूचना आई। इलाज के दाैरान मुरादाबाद के निजी अस्पताल में अयान की माैत हो गई।
6 of 9
मुरादाबाद तक लगाई दौड़ पर नहीं बची भाई की जान
भाई बिलाल (22) को बचाने के लिए मोहम्मद अलीम और मोहम्मद सलमान ने संभल से मुरादाबाद तक की दाैड़ लगाई, लेकिन जान नहीं बचा सके। इस बात का दोनों भाइयों को जिंदगीभर मलाल रहेगा। सरायतरीन के झालीजामन वाली गली के रहने वाले अलीम और सलमान ने बताया कि पिता हनीफ फल का ठेला लगाते हैं। परिवार की माली हालत सुधारने के लिए बिलाल ने सुपर मार्केट में लेडीज कपड़ों की दुकान खोली थी। रविवार को बिलाल ने दिल्ली से माल मंगाया था। सुबह ही माल लेकर वह दुकान पहुंचा था। तभी जामा मस्जिद के पास बवाल शुरू हो गया। कुछ ही देर बाद भाई के घायल होने की खबर आई। भाई को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे। हालत बिगड़ने लगी तो बिना देरी किए मुरादाबाद के निजी अस्पताल पहुंच गए। वहां डाॅक्टर के नहीं मिलने पर दूसरे अस्पताल पहुंचे, जहां उसकी माैत हो गई। चार भाई-दो बहनों में बिलाल तीसरे नंबर का था।
7 of 9
सपा सांसद और विधायक के बेटे समेत 2500 पर एफआईआर
संभल में बवाल के दूसरे दिन सोमवार को शांति के बीच पुलिस ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क, विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहेल इकबाल समेत 2500 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। बर्क और सुहेल पर बलवा कराने की साजिश का आरोप है। वहीं तीन महिलाओं समेत 27 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं जामा मस्जिद के सदर जफर अली एडवोकेट को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया। सीओ अनुज चौधरी, एसपी के पीआरओ संदीप कुमार, दरोगा दीपक राठी और शाह फैसल की तहरीर पर संभल कोतवाली में पांच और नखासा थाने में दो मुकदमे दर्ज किए गए। इसमें 2500 लोगों को आरोपी बनाया गया है।
8 of 9
तीन महिलाओं समेत 27 आरोपियों को भेजा जेल
उधर, गिरफ्तार तीन महिलाओं समेत 27 आरोपियों को लेकर मेडिकल परीक्षण कराने पुलिस संभल के सरकारी अस्पताल पहुंची। अस्पताल के बाहर लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद मुरादाबाद जेल भेज दिया। बवाल के दूसरे दिन प्रभावित मोहल्लों में सन्नाटा पसरा रहा। दिनभर पुलिस की गाड़ियां दौड़ती रहीं। पुलिस-प्रशासन के अधिकारी लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते रहे। उपद्रवियों की पहचान के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज और ड्रोन से लिए गए फोटो व वीडियो खंगाल रही है।
9 of 9
बवाल में जान गंवाने वाले नईम, बिलाल और कैफ के शवों को पोस्टमार्टम के बाद रविवार देर शाम ही पुलिस ने अलग-अलग कब्रिस्तानों में सुपुर्द-ए-खाक करा दिया था। रोमान के परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम ही शव को दफन कर दिया। बता दें कि रविवार की सुबह कोर्ट कमिश्नर जामा मस्जिद का सर्वे करने के लिए पहुंचे तो मस्जिद के आसपास भीड़ एकत्र हो गई थी। सुबह करीब साढ़े आठ बजे पुलिस ने भीड़ को हटाने का प्रयास किया तो बवाल शुरू हो गया था। इसमें पांच लोगों की जान चली गई थी।
हर राज्य व जिला से ताजा खबरें पाने व भेजने के लिए
संपर्क, 9792506246
हमारे चैनल को यूट्यूब पर देखने के लिए गूगल पर टाइप करें, AMMP 24 News live tv
Aftab Khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv
मजलूम की आवाज़
ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें 26 नवम्बर के मुख्य और ताजा समाचार –AMMP 24 News live tv
26 Nov-2024
खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें
10:29 AM, 26-Nov-2024
UP: खुद को चालक और सामने वाले के बेवकूफ समझने की ऐसी भूल…ढाई लाख रुपये का लगा झटका, तो उड़े होश
आगरा में नगर निगम के सेवानिवृत्त कर्मचारी को चालाकी भारी पड़ गई। वो जिस इंसान को बेवकूफ समझकर उस जेवर खरीदे, वो निकली निकले। वो ढाई लाख रुपये की धोखाधड़ी का शिकार हो गया।
07:51 PM, 26-Nov-2024
डोमरी कथा के समापन के दिन जाम से जूझता रहा पड़ाव चौराहा : दोपहर 12 बजे से लगा भीषण जाम, व्यवस्था हुई बेहाल
चंदौली के पड़ाव क्षेत्र में जाम से सड़क ठहरी सी नजर आई। लोग जाम से जूझते रहे और पुलिस व्यवस्था नाकाम साबित होती दिखी। घंटे भर का समय बीता तब यातायात पुलिस ने बड़ी मशक्कत से जाम को छुड़वाया। जाम में फंसे सभी लोग डोमरी कथा में आए थे।
07:50 PM, 26-Nov-2024
Kanpur: माल रोड में बंद मेडिकल स्टोर में आग लगी, दमकल ने डेढ़ घंटे में काबू पाया
माल रोड में मंगलवार सुबह एक बंद मेडिकल स्टोर में आग लग गई। अंदर से धुंआ और दवाओं की गंध आने पर आसपास के लोगों ने दमकल को सूचना दी। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मी मेडिकल स्टोर का शटर तोड़कर अंदर घुसे और आग पर काबू पाया।
07:50 PM, 26-Nov-2024
शार्ट सर्किट से बंद मेडिकल स्टोर में लगी आग, सारा माल जल गया
शार्ट सर्किट से बंद मेडिकल स्टोर में लगी आग, सारा माल जल गया
07:49 PM, 26-Nov-2024
Jaunpur: हत्या के आरोपियों को छोड़ने पर ग्रामीणों में आक्रोश, एसपी कार्यालय का किया घेराव; पुलिस पर ये आरोप
जौनपुर जिले के तेजीबाजार के चोरहा में 22 नवंबर को महिला की हत्या के मामले का विवाद बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को आरोपियों को छोड़ने को लेकर ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय पर घेराव किया
10:27 AM, 26-Nov-2024
UP: टैक्स वसूली में आगरा आरटीओ का प्रदेश में 73 वां स्थान, एकमुश्त समाधान योजना का भी नहीं दिख रहा असर
आगरा आरटीओ टैक्स वसूली में पिछड़ गया। आलम ये है कि आगरा प्रदेश में 73वें स्थान पर है। टैक्स और जुर्माने का करीब 62 करोड़ रुपये का बकाया है।
10:25 AM, 26-Nov-2024
UP News: लूट के विरोध में साले-बहनोई ने कारोबारी को मार डाला, इस तरह आरोपियों तक पहुंची पुलिस
लूट के विरोध में साले-बहनोई ने कारोबारी की हत्या कर दी थी। पुलिस ने 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले तब आरोपियों तक पहुंची।
10:25 AM, 26-Nov-2024
UP: किराए के घर में पांच बेड का अस्पताल, झोलाछाप महिला का ऐसा कारनामा; छापा मारने गई टीम भी रह गई हैरान
आगरा के पिनाहट में झोलाझाप महिला के यहां स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस के साथ छापा मारा। किराए के घर में पांच बेड का अस्पताल चलता हुआ मिला। इतना ही नहीं यहां पर प्रसव-गर्भपात कराने के हालात मिले।
10:24 AM, 26-Nov-2024
2.08 करोड़ की ठगी: योगी के मंत्री नंदी के बेटे के अकाउंटेंट से 2.08 करोड़ की ठगी का खुलासा… पांच गिरफ्तार
यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंदी के बेटे के अकाउंटेंट से 2.08 करोड़ की साइबर ठगी मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
10:17 AM, 26-Nov-2024
आपके विधायकों ने किए कितने काम : राज्यमंत्री रविंद्र, MLA सौरभ ने विकास के लिए नहीं दिया एक भी प्रस्ताव
Varanasi News : वाराणसी में हुए विकास कार्यों को लेकर अमर उजाला ने एक पड़ताल की है। यहां राज्यमंत्रियों और विधायकों ने कुछ काम तो करवाएं हैं लेकिन जिले के आठ में छह विधायकों ने ही वित्तीय वर्ष 2024-2025 सत्र में विकास कार्यों के प्रस्ताव दिए हैं।
10:14 AM, 26-Nov-2024
‘मौत का रास्ता’ दिखाने पर फंसा गूगल: PWD के चार इंजीनियरों पर केस, जांच में उजागर हुई बड़ी लापरवाही
Bareilly Bridge Accident : बरेली-बदायूं की सीमा पर अधूरे पुल से कार नीचे गिर गई थी। इस हादसे में तीन युवकों की जान चली गई। इस मामले में बदायूं के नायब तहसीलदार ने पीडब्ल्यूडी पर लापरवाही का आरोप लगाकर चार इंजीनियरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। गूगल मैप के क्षेत्रीय अधिकारी के खिलाफ शिकायत की गई है।
10:12 AM, 26-Nov-2024
UP News: नेशनल स्कूल एथलेटिक्स प्रतियोगिता शुरू, खिलाड़ियों में उत्साह; राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया शुभारंभ
नेशनल स्कूल एथलेटिक्स प्रतियोगिता शुरू हो गई है। इससे खिलाड़ियों में उत्साह है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शुभारंभ किया।
09:59 AM, 26-Nov-2024
Varanasi News : छह महीने में नक्शे के 67 आवेदन हुए ऑटो रिजेक्ट, VDA के इस साॅफ्टवेयर से मिल रही सहूलियत
Varanasi News : वाराणसी विकास प्राधिकरण के ऑनलाइन बिल्डिंग प्लान एप्रूवल सिस्टम में नक्शे के लिए कई सुविधाएं दी गई हैं। इस पर आवेदन के बाद इसकी जानकारी आवेदनकर्ता के मेल पर भेजी जाती है।
09:59 AM, 26-Nov-2024
UP News: बरेली से चलने वाली छह पैसेंजर और चार मेमू ट्रेनों का विशेष दर्जा खत्म, इस तारीख से समय में बदलाव
मुरादाबाद रेल मंडल में 64 पैसेंजर ट्रेनों का विशेष दर्जा खत्म कर दिया गया है। इनमें छह पैसेंजर और चार मेमू ट्रेनों का संचालन बरेली से होता है। एक जनवरी से इन ट्रेनों का बदले समय से संचालन होगा।
09:57 AM, 26-Nov-2024
UP: आगरा विश्वविद्यालय भी गजब है…गुलाब जल खरीदने में खर्च किए चार लाख रुपये, बाद में कबाड़ हो गई योजना
आगरा विश्वविद्यालय में क्या और कैसे होता है, इसका तो भगवान ही मालिक है। अब एक नया कारनामा सामने आया है, जिसमें विवि के 20 लीटर गुलाब जल की कीमत चार लाख रुपये पाई गई है।
09:56 AM, 26-Nov-2024
IPL 2025: चमकदार प्रदर्शन से फ्रेंचाइजियों की आंखों में चमके लखनऊ के लाल, आईपीएल की इन टीमों में दिखाएंगे जलवा
लखनऊ के युवा क्रिकेटर विप्रज निगम और जीशान अंसारी अपने चमकदार प्रदर्शन से फ्रेंचाइजियों की आंखों में चमके। एक दिल्ली तो दूसरा हैदराबाद सनराइजर्स की तरफ से अपना जलवा दिखाएगा।
09:53 AM, 26-Nov-2024
UP: शक्ति और समर्पण के साथ ‘रामू’ ने पूरे किए पांच साल, चिड़ियाघर में झेल रहा था कुपोषण
झारखंड के एक चिड़ियाघर से लाए गए हाथी रामू को पांच साल हो चुके हैं। उसकी पांचवी वर्षगांठ के अवसर पर दावत का आयोजन किया गया।
09:51 AM, 26-Nov-2024
Agra: बंद ट्रांसपोर्ट कंपनी में लग गई आग, लपटें उठते देख मची अफरा-तफरी
आगरा में यमुना किनारा मार्ग पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब के बंद ट्रांसपोर्ट कंपनी से लोगों ने आग की लपटों को उठते हुए देखा। सूचना पर पहुंची दमकल ने एक घंटे में आग पर काबू पाया।
09:49 AM, 26-Nov-2024
Railway News: वंदे भारत साढ़े सात घंटे, हिमसागर एक्सप्रेस को पहुंचने में लगा इतना समय…यात्री हो गए परेशान
कोहरे की वजह ट्रेन देरी से चल रही हैं। बीते दिन 32 गाड़ियां देरी से प्लेटफार्म पहुंची, तो यात्री इंतजार करते हुए परेशान हो गए। इस वजह से आरक्षण निरस्त कराने वालों की संख्या भी बढ़ गई है।
09:47 AM, 26-Nov-2024
UP: लापता ‘ग्रेहाउंड’ अब तक नहीं मिली, पर्यटक दंपती ने अधिकारियों से लगाई गुहार
दिल्ली के पर्यटक दंपती की लापता डॉगी ग्रेहाउंड का अभी तक पता नहीं चल सका है। उसके लिए दंपती ने इनाम भी घोषित किया था। डॉगी के न मिलने से दंपती परेशान हैं। अधिकारियों से गुहार लगाई है।
09:45 AM, 26-Nov-2024
फतेहपुर सीकरी में बवाल: चार हिस्सा में दो पक्षों जमकर हुआ पथराव, आधा दर्जन हुए घायल
फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र के चार हिस्सा में युवकों के विवाद में दो पक्षों में पथराव हुआ व लाठी डंडे चले। घटना में आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं।
09:43 AM, 26-Nov-2024
UP: आगरा के वो आठ क्षेत्र…जहां दमघोंटू है हवा, 44 गुना ज्यादा कार्बन मोनो ऑक्साइड; दी गई ये सलाह
आगरा की हवा जहरीली हो गई है। आठ क्षेत्र तो ऐसे हैं, जहां की हवा में 44 गुना ज्यादा कार्बन मोनो ऑक्साइड पाए गए हैं, जो बेहद खतरनाक हैं। वहीं यूपीपीसीबी और स्मार्ट सिटी के एक्यूआई में तीन गुने का अंतर बरकरार है।
09:41 AM, 26-Nov-2024
Railway News: यात्रीगण ध्यान दें…लखनऊ इंटरसिटी सप्ताह में दो दिन निरस्त रहेगी, इन गाड़ियों के फेरे किए गए कम
रेलवे ने कोहरे के देखते हुए आदेश जारी किए हैं। इसके बाद लखनऊ इंटरसिटी सप्ताह में दो दिन नहीं चलेगी। इसके साथ ही अजमेर सियालदाह सहित कई गाड़ियां सप्ताह में चुनिंदा दिन ही चल सकेंगीं।
09:38 AM, 26-Nov-2024
UP: जो काम दशकों में न हो सका, वो अब होगा…सुप्रीम कोर्ट ने दिए आदेश, ऐसे बदलेगी यमुना की तस्वीर
यमुना को स्वच्छ बनाने की पहल तो दशकों से हो रही है, लेकिन हो कुछ नहीं सका। नदी में नालों का पानी भी नहीं रोका जा सका। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब 43 नाले रोक दिए जाएंगे, जिनका पानी यमुना में गिरता है। इसके लिए 136 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
09:34 AM, 26-Nov-2024
वुमेन सेफ जोन: आगरा का वो क्षेत्र…जहां पांच किलोमीटर में 162 कैमरों से निगरानी, तब रुकीं छेड़खानी की घटनाएं
आगरा के कमला नगर को वुमेन सेफ जोन बनाया गया है। इसका असर ये रहा कि दो महीने में छेड़छाड़ की केवल एक घटना सामने आई है। यहां 162 सीसीटीवी कैमरे निगरानी के लिए लगाए गए हैं।
09:32 AM, 26-Nov-2024
एटा में हिंसक झड़प का लाइव वीडियो, दरगाह के पास पड़ी जमीन को वक्फ की बताते हुए किया पथराव
एटा में हिंसक झड़प का लाइव वीडियो, दरगाह के पास पड़ी जमीन को वक्फ की बताते हुए किया पथराव
09:32 AM, 26-Nov-2024
संभल हिंसा: दीवारों पर गोलियों के निशान दे रहे हिंसा की गवाही… मस्जिद से नखासा और हिंदूपुरा खेड़ा तक सन्नाटा
संभल मे दीवारों पर गोलियों के निशान हिंसा की गवाही दे रहे हैं। जामा मस्जिद से नखासा और हिंदूपुरा खेड़ा तक सन्नाटा पसरा है। बवाल वाले क्षेत्र के सैकड़ों लोग घर छोड़कर रिश्तेदारी में चले गए हैं।
09:26 AM, 26-Nov-2024
कोहरे की मार: यात्री झेल रहे परेशानी, ट्रेनों से लेकर विमान तक प्रभावित; लोग बसों में यात्रा करने को मजबूर
कोहरे की मार से यात्री परेशानी झेल रहे हैं। ट्रेनों से लेकर विमान सेवा तक प्रभावित है। लोग बसों में यात्रा करने को मजबूर हैं।
09:19 AM, 26-Nov-2024
UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड परीक्षा में करना है बेहतर प्रदर्शन, तो फ्लो चार्ट और ऑनलाइन एप का लें सहारा
UP Board Exam 2025: आगामी यूपी बोर्ड परीक्षा फरवरी में आयोजित होने वाली है। परीक्षा की तिथियां नजदीक आते ही छात्रों में बेहतर प्रदर्शन का दबाव पड़ने लगता है। हलांकि, छात्र कुछ टिप्स के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकते हैं
09:16 AM, 26-Nov-2024
UP News: डीजे पर बज रहा था ‘लौंडिया लंदन से लाएंगे…’ नाचने को लेकर भिड़ गए बराती-घराती; बिन दुल्हन लौटी बरात
डीजे पर डांस के लिए बराती-घराती भिड़ गए। बात इतनी बढ़ी कि बरात बिना दुल्हन की बरात लौट गई। दूल्हे के बहनोई, उसके भाई और दो युवतियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि लौंडिया लदंन से लाएंगे गाना बज रहा था। इसी दौरान विवाद होने लगा।
09:01 AM, 26-Nov-2024
UP News: ऑनलाइन गेम में हारा पैसा… तो सब्जी विक्रेता ने रची साजिश, ऐसे हुआ खुलासा; पुलिस ने पकड़ लिया माथा
ऑनलाइन गेम में पैसा हारा तो सब्जी विक्रेता ने टप्पेबाजी की साजिश रची। पुलिस ने जांच किया तो सच सामने आ गया। बाद में उसने हकीकत बताई।
08:38 AM, 26-Nov-2024
संभल हिंसा: ‘इस बात से हुआ था भ्रम… भीड़ उग्र हुई और हो गया बवाल’; मस्जिद कमेटी के सदर का बड़ा आरोप
संभल हिंसा में जामा मस्जिद कमेटी के सदर ने प्रेसवार्ता कर गंभीर आरोप लगाए और बताया कि भीड़ क्यों उग्र हुई थी। जिसके बाद हिंसा भड़क उठी। जानिए उन्होंने क्या आरोप लगाए
08:37 AM, 26-Nov-2024
UCC पर जंग: जनआंदोलन शुरू करने की तैयारी, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता बोले- मुसलमानों को स्वीकार नहीं
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड समान नागरिक संहिता कानून को अदालत में चुनौती देगा। बेंगलुरु में हुए अधिवेशन में निर्णय लिया गया। उत्तराखंड सरकार के फैसले का विरोध हुआ। वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने पर आंदोलन शुरू करने पर सहमति बनी।
08:36 AM, 26-Nov-2024
जयमाला के बाद बवाल: दुल्हन पक्ष को आया गुस्सा….तेवर देख छूटे बरातियों के पसीने, शादी छोड़ लगानी पड़ी दौड़
फिरोजाबाद के टूंडला में एक शादी समारोह में जयमाला के बाद बवाल हो गया। दुल्हन पक्ष के लोगों का गुस्सा देख बरातियों के होश उड़ गए। इस दौरान जान बचाने के लिए उन्हें दौड़ लगाई पड़ गई। गुस्साए लोगों ने बरातियों की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ कर दी। मामले में थाने में समझौता हो सका।
08:28 AM, 26-Nov-2024
संभल हिंसा: चार रास्तों से आई थी भीड़…बवाल में सड़क पर युवा और नाबालिग तो छतों से महिलाओं ने बरसाए थे पत्थर
संभल में हुए बवाल में शामिल आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दी जा रही है। आरोपी घर छोड़कर भाग गए हैं। पुलिस रिश्तेदारों के बारे में जानकारी जुटा रही है।
08:28 AM, 26-Nov-2024
यूपी: मिल्कीपुर चुनावों का रास्ता साफ होने के बाद बढ़ी चुनावी हलचल, फैजाबाद हार का धब्बा मिटाना चाहेगी भाजपा
Milkipur by-election: अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर चुनाव कराने का रास्ता साफ हो गया है। एक पिटीशन की वजह से अभी यहां का चुनाव बाकी नौ सीटों के साथ नहीं हो सका था।
08:10 AM, 26-Nov-2024
Moradabad News: 48 साल पहले भी हिंसा की आग में जला था संभल
संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुए बवाल ने शहर के 48 साल पुराने जख्म फिर से हरे कर दिए। वर्ष 1976 में संभल में सांप्रदायिक तनाव फैल गया था।
08:10 AM, 26-Nov-2024
Moradabad News: घायल सिपाही की हालत स्थिर, कई पुलिसकर्मी ड्यूटी पर लाैटे
संभल बवाल में एसडीएम, एएसपी, सीओ और 16 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
08:10 AM, 26-Nov-2024
Moradabad News: दहशत के बीच गम, गुस्सा और बेबसी
जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर रविवार को करीब पांच घंटे के बवाल के दूसरे दिन दहशत के बीच लोगों में गम, गुस्सा और बेबसी नजर आई।
25 Nov-2024
09:57 PM, 25-Nov-2024
पोखरे में मछलियों के मरने से जनता हलकान : जहरीले पदार्थ का शक, पुलिस कर रही जांच
लौटानी गांव के पोखरे में मछलियां मरने से क्षेत्र में हलचल मच गई। पोखरे के मालिक की माने तो आशंका है कि किसी ने जहरीला पदार्थ मिला दिया है। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है और पुलिस जांच में जुट गई है।
09:46 PM, 25-Nov-2024
बारात से पहले बवाल: हिंसा के चलते बदली निकाह की तारीख और जगह, अब संभल की जगह कुंदरकी जाएगी बारात
संभल में हुई बवाल के बाद एक शख्स को अपनी बारात की तारीख और जगह बदलनी पड़ी। बताया जा रहा है कि युवक की बारात संभल जानी, लेकिन अब कुंदरकी जाएगी और वहीं निकाह पढ़ा जाएगा।
09:26 PM, 25-Nov-2024
पुलिस बोली हम क्या करें: पति-चार बच्चों को छोड़ तीसरे प्रेमी संग भागी महिला, पहले भी दो के साथ हो चुकी है फरार
गांव वालों का कहना है कि महिला पहले भी अलग-अलग दो लोगों के साथ घर छोड़कर जा चुकी है। इस बार वह अपने तीसरे प्रेमी के साथ गई है।
09:21 PM, 25-Nov-2024
सांसद रवि किशन ने संभल पथराव की घटना पर क्या कहा, देखें वीडियो
सांसद रवि किशन ने संभल पथराव की घटना पर क्या कहा, देखें वीडियो
09:20 PM, 25-Nov-2024
संभल मामले पर सांसद रवि किशन बोले : मुसलमानों से कहना चाहूंगा कि अपने नेताओं की बातों में न आएं
सांसद रवि किशन वाराणसी में थे और इस दौरान इन्होंने संभल की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुसलमानों से कहना चाह रहा कि अपने नेताओं की बात में न आएं। विपक्ष द्वारा ईवीएम पर उठ रहे सवाल पर कहा कि बचकानी बात करेंगे तो हार मिलेगी।
09:08 PM, 25-Nov-2024
सोनभद्र में चार तहसीलों में 440 जोड़ों ने लिए सात फेरे, तीन का निकाह, दिखा उत्साह
सोनभद्र में चार तहसीलों में 440 जोड़ों ने लिए सात फेरे, तीन का निकाह, दिखा उत्साह
08:54 PM, 25-Nov-2024
UP News: नाक और मुंह से आने लगा खून, हाथ जोड़ मिन्नतें करते रहा… नहीं मिला वेंटिलेटर; बुजुर्ग ने तोड़ा दम
केजीएमयू में नाक और मुंह से बुजुर्ग को आने लगा। हाथ जोड़कर मिन्नतें करता रहा। फिर भी वेंटिलेटर नहीं मिला। बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया।
08:50 PM, 25-Nov-2024
संभल में दूसरे दिन शांति: दो महिलाओं समेत 25 आरोपी गिरफ्तार, 2750 पर एफआईआर…अधिकांश घरों में लटके रहे ताले
संभल में हिंसा के दूसरे दिन शांति रही लेकिन पुलिस ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहेल इकबाल समेत 2750 लोगों पर बलवा कराने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज की। दो महिलाओं समेत 25 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। एसपी ने घटना को साजिशन बताया और सीसीटीवी व ड्रोन फुटेज से उपद्रवियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की बात कही।
08:49 PM, 25-Nov-2024
Lucknow News: एसएसबी के जवानों ने दौड़ रैली कर दिया सद्भावना का संदेश
कस्बे स्थित भारत-नेपाल सीमा पर सोमवार को एसएसबी 42वीं वाहिनी संतलिया की ओर से सद्भावना सप्ताह के मौके पर दौड़ रैली निकाली।
08:47 PM, 25-Nov-2024
मनुष्य का शरीर साधना मंदिर: बाबा पंकज
नानपारा तहसील के ग्राम अमवा हुसैनपुर महतो पहुंची बाबा जय गुरूदेव यात्रा का भक्तों ने भव्य स्वागत किया। लोगों काे संबोधित करते हुए संत बाबा पंकज महाराज ने कहा कि मनुष्य का शरीर साधना मंदिर है।
08:46 PM, 25-Nov-2024
Auraiya: गोद में भी नहीं सहारा, आधे से ज्यादा गोवंशों की मौत
बेसहारा बेजुबानों से जुड़ी यह जानकारी चौंकाने वाली है। सहभागिता योजना के तहत औरैया जिले में अब तक जिन 1875 गोवंश को गोद दिया गया उनमें से आधे से ज्यादा की मौत हो चुकी है।
08:46 PM, 25-Nov-2024
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी: मनोविज्ञान विभाग में दो प्रोफेसर में हुई मारपीट, जांच कमेटी गठित
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के मनोविज्ञान विभाग में दो प्रोफेसर में किसी बात को लेकर तीखी नोकझोंक हो गई। इसके बाद दोनों में मारपीट हो गई।
08:44 PM, 25-Nov-2024
सोनभद्र में गूंजे वैवाहिक गीत : चार तहसीलों के 440 जोड़ों ने लिए सात फेरे, तीन का निकाह
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जिले के चारों तहसीलों में सोमवार को 440 जोड़ों ने सात फेरे लिए। तीन मुस्लिम जोड़ों का निकाह कराया गया। जनप्रतिनिधियों और अफसरों ने नवदंपती को आशीर्वाद दिया।
08:43 PM, 25-Nov-2024
खूब हुई खून की उल्टियां: भुने चने खाने से दादा-पोते की मौत, परिवार के चार लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती
चने को कलुआ उनकी पत्नी जोगेंद्री देवी (40), आठ वर्षीय पुत्री शिवानी, आरती, माही, प्रिया और उनके भाई के पोते छह वर्षीय गोलू पुत्र नरेश ने खाया था।
08:38 PM, 25-Nov-2024
झांसी अग्निकांड: कब थमेगा मौत का सिलसिला? अब तक 18 बच्चों की मौत; 15 की रात को बरपा कहर अब भी दे रहा जख्म
मेडिकल कॉलेज के एसएनसीयू में 15 नवंबर की रात भीषण आग लग गई थी। हादसे के वक्त वार्ड में 49 नवजात भर्ती थे, जिनमें से आग की चपेट में आने से 10 नवजातों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी।
08:32 PM, 25-Nov-2024
देवकीनंदन ठाकुर बोले- सनातनियों को एकजुट होकर देश को बचाने के लिए आगे आना चाहिए
देवकीनंदन ठाकुर बोले- सनातनियों को एकजुट होकर देश को बचाने के लिए आगे आना चाहिए
08:26 PM, 25-Nov-2024
काम की बात: अब ट्रैकमैन बन सकेंगे जेई… सुपरवाइजर और लोको पायलट; बस करना होगा ये काम, पढ़ें पूरी जानकारी
रेलवे में अब ट्रैकमैन जेई, सुपरवाइजर और लोको पायलट बन सकेंगे। बस उन्हें एक परीक्षा पास करनी होगी। आगे पढ़ें पूरी जानकारी
08:26 PM, 25-Nov-2024
झाड़ियों में हुई अजीब हरकत, दिखा अजगर फैली दहशत, वन विभाग की टीम ने पकड़ा
झाड़ियों में हुई अजीब हरकत, दिखा अजगर फैली दहशत, वन विभाग की टीम ने पकड़ा
08:25 PM, 25-Nov-2024
झाड़ियों में छिपा था 12 फीट लंबा अजगर : कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने पकड़ा
कब्रिस्तान से सटी बाउंड्री के पास अजीब हरकत की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को दी। जब वहां देखा गया तो विशालकाय अजगर देखने को मिला। आक्रामक वन्य जीव को काबू करने में टीम को मशक्कत झेलनी पड़ी। अजगर को जंगल में छोड़ दिया गया।
08:22 PM, 25-Nov-2024
Kanpur: कूच विहार ट्रॉफी के लिए शहर आएंगी यूपी और विदर्भ की टीमें, 28 नवंबर से होगा मैच, पढ़ें खेल की खबरें
कूच विहार ट्रॉफी के लिए 28 नवंबर से मैच होगा। यूपी की टीम 11 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर हैं।
08:21 PM, 25-Nov-2024
यूपी अंडर-16 टीम के लिए खिलाड़ियों ने ट्रायल में दिखाया दम
यूपी अंडर-16 टीम के लिए खिलाड़ियों ने ट्रायल में दिखाया दम
08:18 PM, 25-Nov-2024
अयोध्या: बदली गई प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ की तारीख, अब 22 जनवरी नहीं होगा आयोजन, मंदिर ट्रस्ट ने लिया फैसला
Pran Pratistha: अयोध्या राम मंदिर की वर्षगांठ 22 जनवरी को होनी थी लेकिन अब इसकी तारीखों में बदलाव कर दिया गया है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक में यह फैसला हुआ।
08:17 PM, 25-Nov-2024
UP News: शक हुआ… तो दरिंदे ने पत्नी को जिंदा जला दिया था, अब जेल में कटेगा हत्यारे का जीवन
अवैध संबंधों के शक में पति ने पत्नी को जिंदा जला दिया था। कोर्ट ने हत्यारे को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। साथ ही तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाया।
08:15 PM, 25-Nov-2024
Sambhal Violence: उपद्रवियों से नुकसान की भरपाई, पाबंद किए लोगों से होगी वसूली, मौतों की न्यायिक जांच के आदेश
जामा मस्जिद के नजदीक से शुरू हुए बवाल ने शहर की आधी आबादी को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। जगह जगह उपद्रवियों ने आगजनी की और तोड़फोड़ कर उत्पात मचाया। गली मोहल्ले और प्रतिष्ठानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए।
08:13 PM, 25-Nov-2024
रागी जत्था ने शबद कीर्तन से संगत को किया निहाल, चंदाैसी में आयोजन
रागी जत्था ने शबद कीर्तन से संगत को किया निहाल, चंदाैसी में आयोजन
08:07 PM, 25-Nov-2024
वाराणसी दौरे पर आए सीएम के दिल को छू गया साइबेरियन बर्ड का आकर्षण : खिलाया दाना
सीएम योगी वाराणसी दौरे पर पहुंचे और क्रूज पर सवार होकर जलमार्ग से डोमरी कथा स्थल की ओर बढ़े। रास्ते में आकर्षण का केंद्र बने साइबेरियन पक्षी को देखकर वो खुद को रोक नहीं पाए और उन्हें दाना खिलाकर पक्षी प्रेम को दर्शाया। बताते चलें कि हर साल ठंड में ये पक्षी काशी आते हैं और गंगा की मध्य धारा में पर्यटकों का आकर्षण बढ़ाते हैं।
08:05 PM, 25-Nov-2024
सहारनपुर: 531 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1.06 करोड़ रुपये बताई जा रही कीमत
सहारनपुर जिले में पुलिस व एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने 531 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद की गई स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1.06 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
08:01 PM, 25-Nov-2024
संभल बवाल के बाद मुजफ्फरनगर में अलर्ट, ड्रोन उड़े तो घरों की छतों पर दिखे जमा किए गए पत्थर
संभल बवाल के बाद मुजफ्फरनगर में अलर्ट, ड्रोन उड़े तो घरों की छतों पर दिखे जमा किए गए पत्थर
08:00 PM, 25-Nov-2024
अंबेडकरनगर में डीजे वाहन से कुचलकर बालक की मौत, पुलिस पर भड़के ग्रामीण
अंबेडकरनगर में डीजे वाहन से कुचलकर बालक की मौत, पुलिस पर भड़के ग्रामीण
08:00 PM, 25-Nov-2024
अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस पर श्रावस्ती में कार्यक्रम आयोजित
अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस पर श्रावस्ती में कार्यक्रम आयोजित
07:56 PM, 25-Nov-2024
सैदनगली पुलिस के खिलाफ एसपी ऑफिस पर धरने पर बैठा एचौड़ा कम्बोह का परिवार
सैदनगली पुलिस के खिलाफ एसपी ऑफिस पर धरने पर बैठा एचौड़ा कम्बोह का परिवार
07:55 PM, 25-Nov-2024
नौगांवा क्षेत्र में दो युवकों की मौत, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए लगाया जाम
नौगांवा क्षेत्र में दो युवकों की मौत, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए लगाया जाम
07:53 PM, 25-Nov-2024
गाजीपुर में नाले को कार्य को रोका, अधिकारियों ने किया दौरा, मौके पर पुलिस बल तैनात
गाजीपुर में नाले को कार्य को रोका, अधिकारियों ने किया दौरा, मौके पर पुलिस बल तैनात
07:52 PM, 25-Nov-2024
एसएम इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया एनसीसी दिवस
एसएम इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया एनसीसी दिवस
07:51 PM, 25-Nov-2024
अंतरजनपदीय बाइक चोर गिरोह के सरगना समेत पांच सदस्य गिरफ्तार, चोरी की दस बाइकें भी बरामद
अंतरजनपदीय बाइक चोर गिरोह के सरगना समेत पांच सदस्य गिरफ्तार, चोरी की दस बाइकें भी बरामद
07:49 PM, 25-Nov-2024
एटा में हिंसक झड़प: दरगाह के पास पड़ी जमीन को वक्फ की बताते हुए किया पथराव, दो गिरफ्तार, 150 के खिलाफ केस दर्ज
एटा जिले के जलेसर में दरगाह के पास बाउंड्री वॉल बनाने के लेकर विवाद हो गया। वक्फ की जमीन बताते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बाउंड्री वॉल को तोड़ दिया और पथराव किया। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, अन्य की तलाश जारी है। तनाव को देखते हुए मौके पर पुलिस तैनात है।
07:49 PM, 25-Nov-2024
UP News: उत्साहित दूल्हे ने ऐन मौके पर कर दी ऐसी हरकत, उठा ले गई पुलिस; आफत ने घरवालों को मुश्किल में डाला
बरात निकलने से पहले उत्साहित दूल्हे ने ऐन मौके पर ऐसी हरकत कर दी कि वीडियो देखकर उसे पुलिस उठा ले गई। पुलिसिया आफत ने घरवालों को मुश्किल में डाल दिया।
07:47 PM, 25-Nov-2024
खोखो प्रतियोगिता में कक्षा छात्राओं का दबदबा, गजराैला में आयोजन
खोखो प्रतियोगिता में कक्षा छात्राओं का दबदबा, गजराैला में आयोजन
07:46 PM, 25-Nov-2024
UP: ‘संभल हिंसा राजनीतिक दलों की साजिश’, मंत्री नरेंद्र कश्यप बोले- आरोपियों पर होगी सख्त कार्रवाई
शाहजहांपुर के प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप ने संभल हिंसा के पीछे राजनीतिक दलों की साजिश बताया। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था हमारी प्राथमिकता है। जिन लोगों ने हिंसा फैलाई है, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
07:45 PM, 25-Nov-2024
मंत्री नरेंद्र कश्यप बोले- संभल हिंसा राजनीतिक दलों की साजिश
मंत्री नरेंद्र कश्यप बोले- संभल हिंसा राजनीतिक दलों की साजिश
07:36 PM, 25-Nov-2024
गजराैला में रेलवे लाइन पर मरम्मत कार्य के चलते बंद रहा भानपुर फाटक
गजराैला में रेलवे लाइन पर मरम्मत कार्य के चलते बंद रहा भानपुर फाटक
07:33 PM, 25-Nov-2024
दिव्यांगों ने घेरा BJP दफ्तर: लेखपाल का नियुक्ति पत्र न मिलने से नाराज, मांग न पूरी होने पर मनाएंगे काला दिवस
राजधानी में दिव्यांगों ने भाजपा दफ्तर घेरा। लेखपाल का नियुक्ति पत्र न मिलने से नाराज थे। चेतावनी दी कि मांग न पूरी होने पर काला दिवस मनाएंगे।
News Flash 25 नवंबर 2024
उदयपुर: सिटी पैलेस के बाहर पथराव, राजपरिवार के दोनों पक्षों के समर्थकों ने किया पथराव
- 10:48 PMइस्लामाबाद में पुलिस से भिड़े इमरान समर्थक, 1 पुलिसकर्मी की मौत, दर्जनों घायल
- 9:56 PMसमाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल कल जाएगा संभल
- 9:30 PMझारखंड के सीएम हेमंत सोरेन दिल्ली के लिए रवाना, शपथग्रहण के लिए गठबंधन साथियों को देंगे न्योता
- 9:00 PMकेंद्रीय कैबिनेट ने QR कोड वाले नए PAN कार्ड को दी मंजूरी, योजना का नाम है PAN 2.0
- 8:56 PMकिसान कल्याण- प्राकृतिक खेती पर आधारित राष्ट्रीय मिशन को कैबिनेट ने दी मंजूरी
- 8:35 PMIPL ऑक्शन: 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा, 1 करोड़ 10 लाख में बिका
- 7:52 PMअंडमान जलक्षेत्र से 5 टन ड्रग्स बरामद, कोस्ट गार्ड की अब तक सबसे बड़ी कार्रवाई
- 7:08 PMनोएडा में 26 नवंबर तक स्कूल बंद करने का आदेश, बढ़ते प्रदूषण के चलते DM ने लिया फैसला
- 6:43 PMबांग्लादेश में इस्कॉन के चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी के बाद भारी विरोध प्रदर्शन शुरू
- 5:59 PMमिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव का रास्ता साफ, HC की लखनऊ बेंच ने खारिज की याचिका
- 5:23 PMमहाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर हलचल तेज, दिल्ली के लिए रवाना हुए देवेंद्र फडणवीस
- 4:54 PMबांग्लादेश में हिंदुओं का नेतृत्व करने वाले ISKCON के चिन्मय प्रभु को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- 4:35 PMDUSU चुनाव के नतीजे: अध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद पर NSUI जीती, ABVP से होंगे उपाध्यक्ष और सचिव
- 4:20 PMअशोक गहलोत के पूर्व OSD लोकेश शर्मा गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया
- 3:54 PMदिल्ली में फिलहाल लागू रहेगा ग्रैप 4, वायु प्रदूषण के चलते सुप्रीम कोर्ट का फैसला
- 3:33 PMदिल्ली-NCR में फिर से स्कूल खोलने का फैसला CAQM करे, प्रदूषण के बीच बोली SC
- 2:54 PMसंभल हिंसा की होगी मजिस्ट्रेट जांच: मुरादाबाद कमिश्नर
- 2:30 PMसुप्रीम कोर्ट में दिल्ली प्रदूषण को लेेकर सुनवाई जारी
- 2:26 PMदिल्ली की अदालत पहुंचे इंजीनियर रशीद, संसद सत्र में भाग लेने के लिए मांगी अंतरिम जमानत
- 1:53 PMJ-K: कटरा में लोगों ने माता वैष्णो देवी रोप-वे प्रोजेक्ट के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
- 1:39 PMपाकिस्तान में पुलिस कार्रवाई के बीच इमरान खान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर किया मार्च
- 1:34 PMसंभल हिंसा को लेकर अखिलेश का राज्य सरकार पर निशाना, बोले- ये पूरा दंगा सरकार ने कराया है
- 1:20 PMटीम इंडिया की पर्थ टेस्ट में ऐतिहासिक जीत, 238 पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया
- 1:12 PMसंभल जा रहे चंद्रशेखर आजाद को पुलिस हापुड़ में रोका
- 12:49 PMभारतीय सेना ने LAC पर पहली बार लगाया ऑप्टिकल फाइबर केबल
- 12:07 PMदिल्ली: DUSU चुनाव में अध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के पद पर NSUI आगे
- 11:50 AMसंभल हिंसा पर बोले UP के डिप्टी CM ब्रजेश पाठक- कोर्ट के आदेश पर हो रहा था सर्वे
- 11:26 AMसंभल हिंसा: सांसद जियाउर्रहमान बर्क और विधायक के बेटे सोहेल इकबाल के खिलाफ केस दर्ज
- 11:02 AMलोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू
- 11:01 AMविपक्षी सांसदों ने वक्फ JPC के विस्तार की मांग को लेकर स्पीकर ओम बिरला को लिखा पत्र
- 10:57 AMमहाराष्ट्र: BJP प्रदेश कार्यालय पर दोपहर एक बजे होगी चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक
- 10:40 AMसंबल विवाद पर राज्य सरकार का पक्षपात और जल्दबाजी भरा रवैया दुर्भाग्यपूर्ण, बोले राहुल गांधी
- 10:37 AMमुट्ठी भर लोग संसद में करते हैं हुडदंग, शीतकालीन सत्र से पहले बोले PM मोदी
- 10:30 AMअनेक प्रकार से विशेष है संसद का शीतकालीन सत्र: PM मोदी
- 10:30 AMआज से लोकसभा शीतकालीन सत्र है और माहौल भी शीत रहेगा, बोले पीएम मोदी
- 10:26 AMइंडियन कोस्ट गार्ड ने मछली पकड़ने वाली एक नाव से बरामद किया पांच टन ड्रग्स
- 9:49 AMअसदुद्दीन ओवैसी ने संभल हिंसा पर चर्चा के लिए लोकसभा में दिया स्थगन प्रस्ताव नोटिस
- 9:27 AMऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका, पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया की पकड़ और मजबूत
- 9:05 AMआज से शुरू होगा बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र, सुबह 11 बजे से शुरू होगी विधानसभा की कार्यवाही
- 8:45 AMकांग्रेस के सांसद मणिकम टैगोर ने अडानी के मुद्दे पर पेश किया स्थगन प्रस्ताव
- 8:43 AMआज सुबह 10:30 बजे कांग्रेस संसदीय दल ऑफिस में कांग्रेस के लोकसभा सांसद करेंगे बैठक
- 8:42 AMशीतकालीन सत्र में लोकसभा सदस्य इलेक्ट्रॉनिक टैब पर डिजिटल पैन से दर्ज कराएंगे अपनी उपस्थिति
- 8:40 AMदिल्ली: केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने ‘हमारा संविधान, हमारा सम्मान’ पदयात्रा कार्यक्रम में लिया भाग
- 8:29 AMसंभल हिंसा: पुलिस टीम ने रात भर की छापेमारी, अवैध हथियार और कारतूस बरामद, 2 महिला समेत 21 लोग गिरफ्तार
- 8:19 AMसंभल में हिंसा के बाद 30 थानों की पुलिस तैनात
- 7:53 AMयूपी के हरदोई में भीषण सड़क हादसा, कार और बस में टक्कर, 5 की मौत, 4 घायल
- 7:50 AMदिवाली के बाद पहली बार ‘पुअर श्रेणी’ में दर्ज हुआ दिल्ली का AQI
- 7:44 AMआज आएंगे DUSU चुनाव के नतीजे, सुबह 8 बजे से नॉर्थ कैंपस में शुरू होगी मतगणना
- 7:30 AMउत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद्र पंवार की सड़क हादसे में मौत
- 7:09 AMइजराइल को जवाब देने की तैयारी कर रहा है ईरान, बोले अयातुल्ला अली खामेनेई के वरिष्ठ सलाहकार
- 5:43 AMबिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू होकर 29 नवंबर को समाप्त होगा
- 3:59 AMमेक्सिको में बंदूकधारियों ने बरसाईं अंधाधुंध गोलियां, 6 लोगों की मौत, कई घायल
- 3:53 AMइजरायल ने बेरूत के दक्षिणी शहर पर किया हमला, कई बम दागे
- 2:20 AMदिल्ली में GRAP-4 प्रतिबंधों में ढील देने पर आज फैसला करेगा सुप्रीम कोर्ट
- 12:41 AMसंसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू
- 12:11 AMमहाराष्ट्र के आनंदनगर की एक केमिकल कंपनी में ब्लास्ट के बाद लगी भीषण आग
Sambhal Violence: संभल हिंसा में बड़ा खुलासा… बवाल के डर से तड़के में ही बुला ली थी दूसरे जिलों की फोर्स
Mon, 25 Nov 2024 02:18 PM
जुमे से एक दिन पहले सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन सतर्कता बरत रहा था, पोस्ट करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार करने के साथ ही कई लोगों को मुचलकों में पाबंद किया गया था, साथ ही शहर में भारी पुलिस और पीएसी तैनात की गई थी।
1 of 12
संभल हिंसा मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान माहौल बिगड़ने के डर से पहले ही स्थानीय प्रशासन ने दूसरे जिलों की फोर्स बुला ली थी। सुरक्षा के लिहाज से अमरोहा अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार सिंह, सीओ सिटी अरुण कुमार सिंह, सीओ दीप कुमार पंत के अलावा रामपुर, मुरादाबाद की भी फोर्स बुला ली गई थी। जामा मस्जिद के आस-पास के इलाका की कमान अमरोहा एएसपी के कब्जे में रही। ये वही इलाका है जहां हिंसा हुई है। आपको बता दें कि जुमे से एक दिन पहले सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन सतर्कता बरत रहा था, पोस्ट करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार करने के साथ ही कई लोगों को मुचलकों में पाबंद किया गया था, साथ ही शहर में भारी पुलिस, पीएसी और आरआरएफ तैनात की गई थी।
2 of 12
सूचनाओं पर दौड़ती रही पुलिस
शहर में बिगड़ते हालातों को काबू पाने के लिए पुलिस ने नगर कोतवाली को मुख्य बिंदु बनाया। इसके बाद जैसे ही माहौल बिगड़ने की सूचना मिली तो तुरंत फोर्स ने दौड़ लगा दी। इस दौरान भीड़ में पुलिस प्रशासनिक अमले पर पत्थर के अलावा जूते-चप्पल भी फेंके। रुक-रुक कर करीब तीन घंटे तक बवाल मचा रहा। पुलिस की ओर से आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए।
3 of 12
निर्माणाधीन मकानों के लिए आईं ईंटें बनीं उपद्रवियों का हथियार
जामा मस्जिद के नजदीक बवाल के दौरान हजारों लोगों की भीड़ थी। पथराव करने के लिए भीड़ ने उन ईंटों को हथियार बनाया जो जामा मस्जिद के आसपास मकानों के निर्माण के लिए लोगों ने लाकर रखी थीं। हजारों ईंटों को पत्थरबाजों ने बर्बाद कर दिया और जो ईंटें बचीं वह नगर पालिका की टीम ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर ले गई।
4 of 12
जलती कार से बिजली के तारों में लगी आग
उपद्रवियों ने जामा मस्जिद के पीछे एक कार को फूंक दिया। इस कार की लपटें जब बिजली के तारों तक पहुंची तो तार जलने लगे। बिजली आपूर्ति सुचारु होने के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया। करीब 10 मिनट तक बिजली के तारों में आग जलती रही। इस दौरान पुलिस को भी अपने कदम पीछे खींचने पड़े। दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को काबू किया।
5 of 12
अपनी बाइकें जलती देख भावुक हुए दो दरोगा
उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव करने के साथ ही उनके वाहनों में भी आग लगा दी। इसमें बहजोई थाने के दरोगा विकास कुमार और हयातनगर थाने में तैनात दरोगा किशन कुमार की बाइक भी शामिल थी। दोनों ही दरोगा बाइकों को जलता हुआ देखकर भावुक हो गए। दोनों दरोगाओं ने बताया कि वह ड्यूटी के लिए आए थे। जामा मस्जिद के नजदीक ही फोर्स तैनात थी और वहीं बाइकों को खड़ा कर दिया था, लेकिन उपद्रवियों ने बाइकें फूंक दीं।
6 of 12
बहराइच के बाद संभल में हिंसा चूक की वजह तलाशना शुरू
बहराइच के बाद संभल में हिंसा भड़कने की घटना ने पुलिस की तैयारियों पर सवालिया निशान लगा दिया है। आलाधिकारियों के तमाम दिशा-निर्देश के बावजूद संभल में अचानक हालात बेकाबू होने की वजहों की तलाश की जा रही है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने पत्थरबाजी करने वाले अराजक तत्वों पर सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है। एहतियात के तौर पर आसपास के जिलों से पुलिस बल को संभल भेजा गया है।
7 of 12
डीजीपी ने बताया कि संभल में शांतिपूर्ण तरीके से सर्वे की कार्यवाही चल रही थी, जिसमें कुछ अराजक तत्वों ने खलल डालकर माहौल बिगाड़ने की साजिश रची है। ऐसे तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आईजी रेंज मुरादाबाद रमित शर्मा को संभल भेजा गया है। इसके अलावा जोन और रेंज के कई अन्य अधिकारी भी मौके पर भेजे गए हैं। संभल पुलिस को चार कंपनी पीएसी और एक कंपनी रैपिड एक्शन फोर्स दी गई है।
8 of 12
कई महीनों से चल रही थी तैयारी
बता दें कि त्योहारों के दृष्टिगत पूरे प्रदेश में कई महीनों से प्रशासन और पुलिस अपनी तैयारियों में जुटा था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत आलाधिकारी जिलों के कप्तानों से धर्मगुरुओं और संभ्रांत नागरिकों के साथ संवाद बनाए रखने का निर्देश देते रहे। सभी जिलों में दंगा नियंत्रण का लगातार प्रशिक्षण भी दिया जा रहा था। इसके बावजूद संभल में अचानक भड़की हिंसा के बाद हालात काबू करने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। जिससे जान- माल का नुकसान भी हुआ है।
9 of 12
संभल में मस्जिद के सर्वे पर बवाल, हिंसा में 5 की मौत
संभल शहर की जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर बताते हुए दाखिल वाद के आधार पर सर्वे के लिए कोर्ट कमिश्नर की टीम पहुंची तो संभल में बवाल हो गया। रविवार सुबह अचानक टीम के आने पर जुटी भीड़ मस्जिद में दाखिल होने कोशिश करने लगी। रोकने पर पुलिस पर पथराव कर दिया। हिंसक हुई भीड़ ने सीओ की गाड़ी समेत कई वाहनों में तोड़फोड़ कर दी और आग लगा दी। इसी बीच फायरिंग भी शुरू हो गई। पुलिस ने आंसू गैस के गोले और लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा। बवाल में घिरकर पांच लोगों की मौत हो गई। कई अधिकारियों समेत दर्जनों लोग घायल हुए हैं। तनाव को देखते हुए संभल में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।
10 of 12
सर्वे टीम कोर्ट कमिश्नर चंदौसी के वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश सिंह राघव की अगुवाई में आई थी। संभल के डीएम डॉ. राजेंद्र पैसिया और एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई भी टीम के साथ थे। बाहर हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने आंसू गैस के गोले और लाठियां चलाकर हिंसक लोगों को दौड़ाया और सर्वे टीम को सुरक्षित मस्जिद से बाहर निकाला। कुछ देर में भीड़ फिर जुट गई और पथराव शुरू कर दिया। फायरिंग भी की गई।
11 of 12
मौके पर पहुंची अन्य जिलों की पुलिस और पीएसी के साथ अधिकारियों ने उपद्रव करती भीड़ से मोर्चा लिया। इसके बावजूद करीब डेढ़ घंटे हालात बेकाबू रहे। जैसे-तैसे भीड़ को तितर-बितर कर पुलिस आगे बढ़ी। पूरे इलाके की नाकेबंदी कर दी। इस बीच पूरे शहर में तनाव गहरा गया। शाम होने तक सख्ती इतनी बढ़ा दी गई कि शहर में अघोषित कर्फ्यू जैसा माहौल हो गया।
12 of 12
हिंसा का शिकार युवकों के परिजनों ने पुलिस की गोली से मौत होने की बात कही है। दूसरी ओर मौके पर पहुंचे कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने कहा कि तीन युवकों में दो की मौत गोली लगने से हुई है, लेकिन पुलिस ने गोली नहीं चलाई थी। तीसरे युवक की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। कमिश्नर के मुताबिक घायलों में डीआईजी, संभल के डीएम, एसपी और एसडीएम भी शामिल हैं