Title of the document अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार मीडिया परिषद | INTERNATIONAL HUMAN RIGHTS MEDIA COUNCIL |

🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬 सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें 28–Nov–2024 – गुरुवार 🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌍 गुड मॉर्निंग,खास आपके लिए,

0

🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺

Aftab Khan, Human Rights Media Council, AMMP 24 News Live tv, Date 28 Nov 2024

https://ammp24newslivetv.com/?p=9727

🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬

AMMP 24 News Live TV

🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺

चिंताजनक: जहरीली हवा से देश में सालाना 21 लाख मौतें, शहर हो या गांव…हर जगह एक जैसा हाल; लोगों की घट रही उम्र

Thu, 28 Nov 2024 09:34 AM

भारत में जहरीली हवा से सालाना 21 लाख मौतें हो रही हैं। हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, कैंसर, तंबाकू समेत मौत के पांच बड़े कारणों में वायु प्रदूषण दूसरे नंबर पर है। वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. कल्पना बालाकृष्णन ने हालात पर चिंता जताई है।
Pollution – फोटो : F – फोटो AMMP 24 News Live TV

भारत वायु प्रदूषण की आपदा के मुहाने पर खड़ा है। यहां हर साल हाई ब्लड प्रेशर (हृदय रोग) के बाद सबसे ज्यादा मौतें वायु प्रदूषण की वजह से होती हैं। डायबिटीज, कैंसर से होने वाली मौतें भी इससे कम हैं। जहरीली हवा से भारत में हर साल 21 लाख लोग मौत के मुंह में समा रहे हैं। यही नहीं, लोगों की उम्र भी घट रही। उनकी कार्यक्षमता पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

चेन्नई में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के साथ काम कर रहीं देश की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. कल्पना बालाकृष्णन आईआईटीआर में आयोजित सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए बुधवार को लखनऊ में थीं। विज्ञापन

वायु प्रदूषण पर किए गए उनके शोध व रिपोर्ट न्यू इंग्लैंड जर्नल, लैंसेट समेत दुनिया की कई प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं। अमर उजाला से खास बातचीत में भारत के संदर्भ में साइलेंट आपदा कहे जाने वाले वायु प्रदूषण को लेकर उन्होंने अपनी चिंता साझा की।

डॉ. कल्पना का कहना है कि विभिन्न वैज्ञानिक शोध, आईक्यू-एयर और स्टेट ऑफ ग्लोबल एयर की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में वायु प्रदूषण से संबंधित बीमारियों से सालाना 21 लाख लोग मौत के शिकार हो रहे हैं।

प्रदूषित हवा के असर से लोगों की उम्र दो से तीन प्रतिशत तक घटने लगी है। दुनिया के 10 सबसे ज्यादा वायु प्रदूषित देशों में भारत तीसरे पायदान पर है। बच्चों व बुजुर्गों पर इसका सर्वाधिक बुरा प्रभाव पड़ रहा है।

शहर हो या गांव…हर जगह एक जैसा हाल
डॉ. कल्पना ने कहा कि बढ़ते उद्योगों, भट्ठियों, वाहनों आदि के धुएं व धूल से शहरों का दम फूल रहा है। पर, यह भ्रम है कि ग्रामीण इलाकों की हवा स्वच्छ है। बड़ी संख्या में आर्थिक तौर पर कमजोर ग्रामीण लकड़ी आदि जलाकर खाना पकाते हैं। वायु प्रदूषण ने वहां भी पांव पसार लिया है। ये अलग बात है कि इसे मापने की अभी तक हमारे पास समुचित व्यवस्था नहीं है।

वायु प्रदूषण का ग्लोबल वार्मिंग का सीधा रिश्ता
वायु प्रदूषण का मौसम व जलवायु परिवर्तन पर सीधा असर पड़ रहा है। वायु प्रदूषण बढ़ने से ग्लोबल वार्मिंग बढ़ी है, मौसम में भी बड़े बदलाव आ रहे हैं। साल-दर-साल बढ़ती गर्मी, भारी बारिश और भीषण ठंड इसके परिणाम हैं।

उज्ज्वला योजना से आगे सोचना होगा
डॉ. कल्पना का कहना है कि उज्ज्वला योजना सरकार की एक शानदार योजना साबित हुई है लेकिन ग्रामीण इलाकों में प्रदूषण को कम करने की दिशा में अभी ये नाकाफी है। सरकार और नीति निर्माताओं को अब इसके आगे सोचना होगा।au

यूपी का मौसम: हवाओं में ठंडक बढ़ी, तराई के इन 20 जिलों में घना कोहरा, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Thu, 28 Nov 2024 07:56 AM

 Weather of UP: यूपी में मौसम ने करवट ली है। अब दिन के तापमान में भी गिरावट देखी जा रही हैं। पछुआ हवाएं सर्द हो गई हैं। कई जिलों में भारी कोहरे से दिन की शुरुआत हुई है।
यूपी का मौसम। – फोटो : F – फोटो AMMP 24 News Live TV

यूपी में मौसम ने फिर करवट ली है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में बृहस्पतिवार से तराई वाले श्रावस्ती-बहराइच समेत 20 से ज्यादा जिलों में घना कोहरा होने के आसार हैं। बुधवार को भी तराई वाले इलाकों में घना कोहरा रहा। इससे कुशीनगर व मुरादाबाद में 50 मीटर से भी कम दृश्यता रही। बुधवार को उरई में सर्वाधिक 30 डिग्री सेल्सियस और चुर्क में सबसे कम 9.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया।

पिछले दो दिनों से लुढ़कते पारे ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। सुबह-शाम ठिठुरन बढ़ रही है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के ईरान से भारत की ओर खिसकने से प्रदेश भर में घना कोहरा होने का अनुमान है। इससे ज्यादातर इलाकों में धीरे-धीरे तापमान गिरेगा।विज्ञापन

इन जिलों में घने कोहरे की चेतावनी

मौसम विभाग ने कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती, बहराइच, बलरामपुर, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, गोंडा, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर व आसपास इलाकों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है।

पारा लुढ़का, सुबह-शाम रही सिहरन
यूपी का मौसम। – फोटो : F – फोटो AMMP 24 News Live TV

 

राजधानी में बुधवार सुबह हल्का कोहरा छाया रहा। रात के तापमान में दो डिग्री तक की गिरावट से सुबह ठिठुरन महसूस की गई। शाम को भी लोगों को स्वेटर, शॉल की जरूरत महसूस हुई। मौसम विभाग के मुताबिक दो से तीन दिनों में लखनऊ के न्यूनतम तापमान में लगभग दो डिग्री की गिरावट आएगी।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के ईरान से भारत की ओर खिसकने के बाद यूपी समेत लखनऊ में मध्यम से घना कोहरा दिखेगा। बुधवार को पछुआ हवा चली। दिन के तापमान में 0.6 डिग्री की गिरावट आई। दिन का पारा 27 और रात का तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहा।

थोड़ी बेहतर हुई हवा
राजधानी की हवा में बुधवार को थोड़ा सुधार दिखा। छह वायु प्रदुषण मापक स्टेशनों में से अलीगंज व तालकटोरा में वायु गुणवत्ता सूचकांक नारंगी श्रेणी में रहा। कई दिन बाद लालबाग की हवा लाल से नारंगी श्रेणी में आई।

एक्यूआई का हाल

बीबीएयू- 193 पीला- मध्यम
गोमती नगर- 115 पीला- मध्यम
अलीगंज- 245 नारंगी- खराब
कुकरैल- 119 पीला- मध्यम
लालबाग- 277 नारंगी- खराब
तालकटोरा 287 नारंगी- खराब

संभल हिंसा: पुलिस ने सर्वे करवाने में की जल्दी.. बिगाड़ा माहौल, सांसद बर्क बोले- लाठियों व गोलियों से दिया जवाब

Thu, 28 Nov 2024 01:05 PM

सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और उनके पिता ममलुकुर्रहमान बर्क ने संभल हिंसा के लिए पुलिस-प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। सांसद ने कहा कि पुलिस ने सर्वे में जल्दबाजी कर माहौल बिगाड़ा, जबकि उनके पिता ने भीड़ को उकसाने का आरोप लगाया। दोनों ने निष्पक्ष जांच और पीड़ित परिवारों को न्याय की मांग की।
Sambhal violence: Police was hurry to conduct survey, MP Burke said- they responded with sticks and bullets
सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क – फोटो : F – फोटो AMMP 24 News Live TV

संभल हिंसा को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने पुलिस और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि संभल का माहौल पहले शांतिपूर्ण था, लेकिन पुलिस की कार्रवाई के कारण हिंसा भड़क गई। सांसद ने आरोप लगाया कि कोर्ट के आदेश के तुरंत बाद पुलिस ने सर्वे करवाने में जल्दबाजी की जिससे लोग भड़क उठे।

बर्क ने कहा, “मैं यूं ही कुछ नहीं कह रहा, सबूतों के आधार पर कह रहा हूं कि इस हिंसा के पीछे पुलिस है। कोर्ट का आदेश आने के बाद एक घंटे के भीतर सर्वे शुरू कर दिया गया। बाहर खड़े लोग सिर्फ यह जानना चाहते थे कि सर्वे क्यों हो रहा है।विज्ञापन

उन्हें मौखिक जवाब चाहिए था लेकिन पुलिस ने लाठियों और गोलियों से जवाब दिया। सांसद ने कहा कि संभल हमेशा से सभी धर्मों के लोगों के बीच भाईचारे और शांति का प्रतीक रहा है। उन्होंने दावा किया कि प्रशासन ने स्थिति को संभालने के बजाय और बिगाड़ दिया।

इससे पहले हिंसा में पुलिस ने 100 से ज्यादा उपद्रवियों को चिह्नित कर उनके पोस्टर जारी किए हैं। हिंसा में शामिल लोगों से नुकसान की भरपाई के लिए प्रशासन ने सख्ती से कदम उठाने की बात कही है। पुलिस के अनुसार, घटना के जिम्मेदार उपद्रवियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

एडीजी रमित शर्मा और एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने भी बयान जारी कर कहा कि निर्दोषों को डरने की जरूरत नहीं है, लेकिन हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन का मानना है कि पोस्टर जारी होने से उपद्रवियों की पहचान और गिरफ्तारी में मदद मिलेगी।

सांसद बर्क ने सरकार से अपील की है कि इस मामले में निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषियों को सजा दिलाई जाए, ताकि पीड़ित परिवारों को न्याय मिल सके।

सांसद के पिता के भी गंभीर आरोप 

सांसद जियाउर्रहमान बर्क के पिता ममलुकुर्रहमान बर्क ने भी बवाल का जिम्मेदार पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों को बताया है। उन्होंने कहा कि भीड़ को पुलिस प्रशासन द्वारा उकसाया गया। इसके बाद ही भीड़ उग्र हो गई। इसमें पांच लोगों की जान चली गई। इस मामले में शासन द्वारा अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाए और पीड़ित परिवारों को न्याय मिल सके।

Prayagraj News: हिरासत में दी गई यातना पर मानवाधिकार आयोग सख्त, पुलिस कमिश्नर से तलब की रिपोर्ट

Thu, 28 Nov 2024 07:48 PM

मामला थरवई थाना क्षेत्र का है। 17 नवंबर की रात सादे कपड़ों में जाम छुड़ाने गए दरोगा को अगवा कर पिटाई करने के आरोप में सीआरपीएफ के हवलदार सत्यनारायण सिंह यादव और उसके बेटे अनुराग यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
Human Rights Commission strict on custodial torture, report sought from Police Commissioner
अदालत। – फोटो : F – फोटो AMMP 24 News Live TV

 

राज्य मानवाधिकार आयोग ने दरोगा को पीटने व लूट के आरोपी सीआरपीएफ के हवलदार और उसके बेटे को हिरासत में दी गई यातना पर पुलिस आयुक्त प्रयागराज को नोटिस जारी कर 24 दिसंबर तक जांच रिपोर्ट तलब की है। यह आदेश मानवाधिकार आयोग ने अधिवक्ता प्रवीण कुमार सोनी की ओर से अखबार में प्रकाशित खबर संग दाखिल शिंकायती पत्र का संज्ञान लेते हुए दिया है। इससे पहले इस मामले में जिला अदालत के रिमांड मजिस्ट्रेट ने पुलिस आयुक्त को मामले की जांच करने और रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया था।

मामला थरवई थाना क्षेत्र का है। 17 नवंबर की रात सादे कपड़ों में जाम छुड़ाने गए दरोगा को अगवा कर पिटाई करने के आरोप में सीआरपीएफ के हवलदार सत्यनारायण सिंह यादव और उसके बेटे अनुराग यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद दोनों को रिमांड के लिए मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया। रिमाडं अर्जी संग पेश हुई मेडिकल रिपोर्ट में आरोपियों के शरीर पर कोई भी चोट नहीं दर्शायी गई थी, जबकि अदालत में पेश आरापियों ने अपने कपड़े उतार कर दिखाया तो कोर्ट ने पाया कि शरीर पर चोट के निशान साफ दिखाई दे रहे थे।

सत्यनारायण का बायां हाथ सूजा हुआ था और अनुराग का बायां पैर भी सूजा हुआ था। अनुराग जब अदालत कक्ष में दाखिल हुए तो वह भी लंगड़ाते हुए चल रहा था। साथ ही गिरफ़्तारी और बरामदगी से जुड़ा वीडियो कोर्ट में चलाया गया। कोर्ट ने पाया कि वीडियो अंधेरे बनाया गया था, जिसमें न तो आरोपी का चेहरा और शरीर दिखा रहा था न ही बरामद सामान। कोर्ट ने चोटों और वीडियों के बारे में विवेचक से पूछा तो विवेचक जबाव नहीं दे सका। खफा कोर्ट ने पुलिस की रिमांड अर्जी खारिज कर आरोपी पिता-पुत्र को जमानत पर रिहा कर पुलिस आयुक्त को पुलिस यातना की जांच करने का आदेश दिया है। अब राज्य मानवाधिकार आयोग ने मामले का संज्ञान लिया है

यूपी: 63 हजार निजी स्कूलों की छह लाख सीटों पर गरीब बच्चों का होगा प्रवेश, आरटीआई के तहत होंगे रजिस्ट्रेशन

Thu, 28 Nov 2024 06:58 PM

Admission under RTI: यूपी में गरीब बच्चों को अच्छे निजी स्कूलों में पढ़ने का मौका मिलेगा। प्रदेश में छह लाख बच्चों को आरटीआई के तहत इन स्कूलों में प्रवेश दिया जाएगा।
यूपी के स्कूलों में प्रवेश। – फोटो : F – फोटो AMMP 24 News Live TV

 

प्रदेश में शिक्षा के अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों के निजी स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया एक दिसंबर से शुरू हो रही है। पिछले साल की अपेक्षा इस बार स्कूलों व सीटों की संख्या बढ़ी है। 2025-26 में 62871 हजार निजी स्कूलों की छह लाख सीटों पर प्रवेश होंगे।

बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से निजी स्कूलों का पुराना बकाया भुगतान होने के बाद इसमें निजी स्कूल भी रुचि ले रहे हैं। यही वजह है कि नए सत्र में आरटीई के लिए विभाग की ओर से 62871 स्कूल मैप किए जा चुके हैं। वहीं इसमें से 62829 स्कूलों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। इसी तरह कक्षा एक में 391130 व प्री प्राइमरी में 211935 सीट पर प्रवेश लिए जाएंगे। पिछले साल लगभग 3.57 लाख आवेदन हुए थे। इस बार विभाग पांच गुना आवेदन करने का लक्ष्य लेकर काम कर रहा है।

उप शिक्षा निदेशक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि इस बार आवेदन के लिए प्रदेश भर में ब्लॉक स्तर पर शिक्षा विभाग के कार्यालयों में हेल्प डेस्क भी बनाई जाएगी। अगर किसी अभिभावक को आवेदन करने में किसी तरह की दिक्कत आ रही है तो वह यहां आवेदन नि:शुल्क करवा सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस बार दिसंबर से ही प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जा रही है जो चार चरणों में मार्च तक पूरी कर ली जाएगी।

लखनऊ व आगरा में सर्वाधिक सीटें

कक्षा एक में आगरा में सर्वाधिक 12608, जौनपुर में 12295, आजमगढ़ में 11795, बरेली में 10689, प्रयागराज में 9629, फिरोजाबाद में 9007, मुजफ्फरनगर में 9096, गाजीपुर में 8652, गोंडा में 8279 सीटें हैं। वहीं प्री प्राइमरी में लखनऊ में सर्वाधिक 23889, गोरखपुर में 9853, गाजियाबाद में 8333, वाराणसी में 8259, गौतमबुद्ध नगर में 8176, कानपुर नगर में 7429 सीटें

 

हर राज्य व जिला से ताजा खबरें पाने व भेजने के लिए

संपर्क, 9792506246

हमारे चैनल को यूट्यूब पर देखने के लिए  गूगल पर टाइप करें, AMMP 24 News live tv
Aftab Khan Sampadak
Aftab Khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv

मजलूम की आवाज़

ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें  28 नवम्बर के मुख्य और ताजा समाचार –AMMP 24 News live tv

28 Nov-2024

खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद  करें

01:55 PM, 28-Nov-2024

Hamirpur: शिक्षक को छात्राओं ने चप्पलों से पीटा, बोलीं- अभद्र व्यवहार कर गंदी फोटो भी मांगता है, वीडियो वायरल

Hamirpur: Teacher beaten with slippers by girl students

हमीरपुर जिले में स्कूली छात्राओं ने मनचले अध्यापक को चप्पलों से पीट दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अमर उजाला वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

09:48 AM, 28-Nov-2024

UP: कोटद्वार ब्रांच लाइन पर टला बड़ा हादसा, ट्रेन से टकराया हाथी, बाल-बाल बची कई जिंदगियां

Elephant collided with train on Kotdwar branch line,

नजीबाबाद ब्रांच लाइन पर कोटद्वार से आनंद विहार टर्मिनल जा रही एक्सप्रेस ट्रेन से हाथी टकरा गया। ट्रेन बाल-बाल बची लेकिन नर हाथी की घटनास्थल पर मौत हो गई।

09:34 AM, 28-Nov-2024

चिंताजनक: जहरीली हवा से देश में सालाना 21 लाख मौतें, शहर हो या गांव…हर जगह एक जैसा हाल; लोगों की घट रही उम्र

Lucknow News Air Pollution Alert 21 Lakh Deaths Every Year Due to Poisonous Air News in Hindi

भारत में जहरीली हवा से सालाना 21 लाख मौतें हो रही हैं। हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, कैंसर, तंबाकू समेत मौत के पांच बड़े कारणों में वायु प्रदूषण दूसरे नंबर पर है। वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. कल्पना बालाकृष्णन ने हालात पर चिंता जताई है।

09:30 AM, 28-Nov-2024

UP Accident: शादी में मस्ती… सुबह की सुस्ती बनी काल, कन्नौज हादसे की जांच में सामने आए ये तीन कारण; तस्वीरें

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बुधवार तड़के 3:30 बजे तेज रफ्तार स्कार्पियो डिवाइडर से टकराकर दूसरी लेन पर जाकर ट्रक से टकरा गई। हादसे में ग्रामीण आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) सैफई में पीजी कर रहे तीन डॉक्टरों समेत पांच की मौत हो गई। एक डॉक्टर की हालत नाजुक बनी हुई है, जिन्हें सैफई रेफर किया गया है।

09:06 AM, 28-Nov-2024

तीन डॉक्टर सहित पांच की मौत: मां ज्योत जलाकर करती रही इंतजार, घर आई बेटे की लाश; चीत्कारों ने चीर दिया कलेजा

Saifai Five doctors died in Yamuna Expressway accident one from agra

यमुना एक्सप्रेस वे हादसे में जिन तीन डॉक्टर सहित पांच की मौत हुई, उनमें एक चिकित्सक आगरा के रहने वाले थे। जब युवा डॉक्टर की मौत की खबर घर पहुंची तो चीत्कार मच गया। परिवार को ढांढस बंधाते हुए लोग भी रो पड़े।
08:49 AM, 28-Nov-2024

Bareilly News: जमानत पर छूटे बीसी सेंटर संचालक की गोली मारकर हत्या, भतीजे के सामने हमलावरों ने मारी गोली

man murdered by goons in bareilly

बरेली के बिथरी थाना क्षेत्र के रजऊ परसपुर गांव में बुधवार शाम युवक की हत्या कर दी गई। वह दुकान बंद करने के बाद भतीजे के साथ घर जा रहा था। रास्ते में घात लगाए बैठे हमलावरों ने उसे गोली मार दी। भतीजे ने भागकर अपनी जान बचाई।

08:41 AM, 28-Nov-2024

ताजमहल से कितनी होती है कमाई?: हर साल इतने करोड़ के बिकते हैं टिकट, फिर भी सहजने के लिए खर्च करने में कंजूसी

taj mahal income revenue from ticket Yet one is stingy about spending on comfort

ताजमहल की कमाई करोड़ों में हैं, लेकिन इसके बाद भी इस इमारत से सहेजने के लिए होने वाले खर्च में कंजूसी की जाती है। एएसआई ने तीन सालों में ताजमहल के संरक्षण पर टिकटों से हुई कमाई का सिर्फ 10 फीसदी खर्च किया है।
08:35 AM, 28-Nov-2024

UP: जेठानी की एक बात चीर गई कलेजा, बर्दाश्त न कर सकी देवरानी; शादी की पहली सालगिरह पर उठाया खौफनाक कदम

Upset by sister-in-law's comment on her wedding anniversary Devrani committed suicide

शादी की पहली सालगिरह पर महिला ने फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी। जेठानी द्वारा किए गए कमेंट से वो आहत हो गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
08:22 AM, 28-Nov-2024

UP News: बरेली में 1700 करोड़ की रिंग रोड परियोजना की बाधा दूर, भूमि अधिग्रहण को मंजूरी

approval for land acquisition for the ring road project in Bareilly

शहर के चारों और प्रस्तावित रिंग रोड की अड़चनें अब दूर हो गई हैं। एनएचएआई के अध्यक्ष ने बुधवार को इसे वित्तीय स्वीकृति दे दी।

08:10 AM, 28-Nov-2024

UP: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, डिवाइडर तोड़ ट्रक से टकराई कार; तीन डॉक्टरों समेत पांच की मौत

Road Accident on Lucknow-Agra Expressway in Kannauj Many killed

कन्नौज में भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में तीन डॉक्टरों समेत पांच की मौत हो गई है। जबकि एक घायल है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

08:09 AM, 28-Nov-2024

अयोध्या: राम मंदिर के पुजारियों के लिए तैयार हुई नियमावली, जल्द ही ड्रेस कोड की व्यवस्था भी होगी लागू

Priests in Ram Mandir: राम मंदिर के पुजारी अब नई नियमावली के तहत ही पूजा-पाठ कराते हुए दिखेंगे। इन पुजारियों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। जानिए अब क्या होंगे बदलाव…

10:16 AM, 28-Nov-2024

UP: वो अभागा कौन था…ट्रांसपोर्ट कंपनी में लगी आग में जिंदा जल गया, दो दिन बाद मलबे में मिला कंकाल

Fire in a transport company young man burnt alive skeleton was found two days later

आगरा में यमुना किनारा मार्ग पर ट्रांसपोर्ट कंपनी में आग लगने की घटना के बाद लापरवाही की हद पार कर दी गई। किसी को अंदाजा भी नहीं था कि कंपनी के अंदर सो रहा युवक जिंदा जल गया। दो दिन बाद मलबे में दबा युवक का कंकाल मिला। मरने वाला कौन ही इसकी भी जानकारी अभी नहीं हो सकी है।
10:12 AM, 28-Nov-2024

बरेली रिंग रोड: 1700 करोड़ की परियोजना की बाधा दूर, 32 गांवों की जमीन का होगा अधिग्रहण

approval for land acquisition for the ring road project in Bareilly

Bareilly News: शहर के चारों ओर प्रस्तावित रिंग रोड के लिए 32 गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। इस परियोजना को वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। इसके बाद भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में तेजी आएगी।

10:12 AM, 28-Nov-2024

Raebareli: दबंगों ने प्रधान पति को घर में घुसकर मारी गोली, की थी जमीन पर कब्जे की शिकायत, हालत गंभीर

Husband of Gram Pradhan get shot in Raebareli.

जमीन कब्जे की शिकायत करना ग्राम प्रधान पति के लिए भारी पड़ गया। दबंगों ने घर में घुसकर उसे गोली मार दी। प्रधान पति की हालत गंभीर है।

10:11 AM, 28-Nov-2024

Varanasi: दिसंबर में खत्म हो जाएगा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास का कार्यकाल, फिर शुरू होगा चयन प्रक्रिया

Shri Kashi Vishwanath Temple tenure of Trust will end in second week of December

दिसंबर के दूसरे सप्ताह में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास का कार्यकाल खत्म हो जाएगा। वर्ष 2021 में न्यास के अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति हुई थी। कार्यकाल पूर्ण होने के बाद धमार्थ कार्य विभाग चयन प्रक्रिया शुरू करेगा।

10:10 AM, 28-Nov-2024

संभल हिंसा: बवाल को लेकर कर दी आपत्तिजनक पोस्ट… फिर से मच गया हड़कंप,  नाबालिग को तुरंत हिरासत में लिया

संभल के कैला देवी क्षेत्र निवासी किशोर को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में पुलिस ने हिरासत में लिया। बवाल से जुड़ी उसकी पोस्ट साइबर सेल की निगरानी में आ गई। इसके बाद शांतिभंग में कार्रवाई कर किशोर को जमानत पर रिहा किया गया।

10:08 AM, 28-Nov-2024

‘मौत’ का यमुना एक्सप्रेस वे: 11 साल में हुए हादसों में 1320 ने गंवाई जान, सामने आई बड़ी वजह; बरतें ये सावधानी

Yamuna Expressway Accident 1320 People Dies Within 11 years

यमुना एक्सप्रेस-वे पर 11 साल में हादसों में 1320 ने जान गवांई है। झपकी और ओवरस्पीडिंग प्रमुख वजह बन रही हैं। अधिवक्ता केसी जैन को सूचना के अधिकार में ये जानकारी मिली है।

 

10:05 AM, 28-Nov-2024

Taj Mahal: तेजोमहालय केस में पुरातत्व विभाग ने आपत्ति की दाखिल, 16 दिसंबर को अगली सुनवाई

Archaeological department filed objection in Tejo Mahalaya case next hearing on 16 December

ताजमहल या तेजोमहालय केस में अदालत में सुनवाई हुई। रातत्व विभाग ने इस मामले में आपत्ति दाखिल की है। अब इस केस में अगली सुनवाई 16 दिसंबर को होगी।
10:03 AM, 28-Nov-2024

Taj Mahal: ताजमहल पर बदल दी गई ये व्यवस्था, कतार में नहीं लगेंगे बुजुर्ग; ऐसे लोगों को भी मिलेगी बड़ी राहत

system has been changed at Taj Mahal elderly people will not stand in queue

ताजमहल पर अब लंबी लाइन में बुजुर्गों को धक्के नहीं खाने पड़ेंगे। ताज की सुरक्षा जांच कतार में चार श्रेणियों के लिए प्रवेश में राहत दी गई है। इनके लिए अलग लाइन लगेगी।
09:48 AM, 28-Nov-2024

UP: कोटद्वार ब्रांच लाइन पर टला बड़ा हादसा, ट्रेन से टकराया हाथी, बाल-बाल बची कई जिंदगियां

Elephant collided with train on Kotdwar branch line,

नजीबाबाद ब्रांच लाइन पर कोटद्वार से आनंद विहार टर्मिनल जा रही एक्सप्रेस ट्रेन से हाथी टकरा गया। ट्रेन बाल-बाल बची लेकिन नर हाथी की घटनास्थल पर मौत हो गई।

09:34 AM, 28-Nov-2024

चिंताजनक: जहरीली हवा से देश में सालाना 21 लाख मौतें, शहर हो या गांव…हर जगह एक जैसा हाल; लोगों की घट रही उम्र

भारत में जहरीली हवा से सालाना 21 लाख मौतें हो रही हैं। हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, कैंसर, तंबाकू समेत मौत के पांच बड़े कारणों में वायु प्रदूषण दूसरे नंबर पर है। वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. कल्पना बालाकृष्णन ने हालात पर चिंता जताई है।

09:30 AM, 28-Nov-2024

UP Accident: शादी में मस्ती… सुबह की सुस्ती बनी काल, कन्नौज हादसे की जांच में सामने आए ये तीन कारण; तस्वीरें

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बुधवार तड़के 3:30 बजे तेज रफ्तार स्कार्पियो डिवाइडर से टकराकर दूसरी लेन पर जाकर ट्रक से टकरा गई। हादसे में ग्रामीण आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) सैफई में पीजी कर रहे तीन डॉक्टरों समेत पांच की मौत हो गई। एक डॉक्टर की हालत नाजुक बनी हुई है, जिन्हें सैफई रेफर किया गया है।

09:06 AM, 28-Nov-2024

तीन डॉक्टर सहित पांच की मौत: मां ज्योत जलाकर करती रही इंतजार, घर आई बेटे की लाश; चीत्कारों ने चीर दिया कलेजा

Saifai Five doctors died in Yamuna Expressway accident one from agra

यमुना एक्सप्रेस वे हादसे में जिन तीन डॉक्टर सहित पांच की मौत हुई, उनमें एक चिकित्सक आगरा के रहने वाले थे। जब युवा डॉक्टर की मौत की खबर घर पहुंची तो चीत्कार मच गया। परिवार को ढांढस बंधाते हुए लोग भी रो पड़े।
08:41 AM, 28-Nov-2024

ताजमहल से कितनी होती है कमाई?: हर साल इतने करोड़ के बिकते हैं टिकट, फिर भी सहजने के लिए खर्च करने में कंजूसी

taj mahal income revenue from ticket Yet one is stingy about spending on comfort

ताजमहल की कमाई करोड़ों में हैं, लेकिन इसके बाद भी इस इमारत से सहेजने के लिए होने वाले खर्च में कंजूसी की जाती है। एएसआई ने तीन सालों में ताजमहल के संरक्षण पर टिकटों से हुई कमाई का सिर्फ 10 फीसदी खर्च किया है।
08:35 AM, 28-Nov-2024

UP: जेठानी की एक बात चीर गई कलेजा, बर्दाश्त न कर सकी देवरानी; शादी की पहली सालगिरह पर उठाया खौफनाक कदम

Upset by sister-in-law's comment on her wedding anniversary Devrani committed suicide

शादी की पहली सालगिरह पर महिला ने फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी। जेठानी द्वारा किए गए कमेंट से वो आहत हो गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
08:10 AM, 28-Nov-2024

UP: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, डिवाइडर तोड़ ट्रक से टकराई कार; तीन डॉक्टरों समेत पांच की मौत

Road Accident on Lucknow-Agra Expressway in Kannauj Many killed

कन्नौज में भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में तीन डॉक्टरों समेत पांच की मौत हो गई है। जबकि एक घायल है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

07:56 AM, 28-Nov-2024

Aligarh News: अलीगढ़ में 28 नवंबर 2024 के कार्यक्रम

28 November 2024 events in Aligarh city

अलीगढ़ शहर में 28 नवंबर को कई कार्यक्रमों का आयोजन होना है, जिसमें प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं…

07:46 AM, 28-Nov-2024

Hathras News: हाथरस में 28 नवंबर 2024 के कार्यक्रम

28 November 2024 events in Hathras

हाथरस में 28 नवंबर को कई कार्यक्रमों का आयोजन होना है, जिसमें प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं…

06:22 AM, 28-Nov-2024

Prayagraj: पहली बार प्रधानमंत्री गंगा पूजन कर महाकुंभ की करेंगे शुरुआत, 13 दिसंबर को आएंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री 13 दिसंबर को प्रयागराज आएंगे। संगम से पहले उनका शृंग्वेरपुर धाम में कार्यक्रम प्रस्तावित है। वहां निषादराज पार्क, भगवान राम एवं निषादराज की गले मिलते प्रतिमा, घाट का लोकार्पण करेंगे।

04:22 AM, 28-Nov-2024

संभल हिंसा में नया खुलासा: अधिकतर उपद्रवी 20-30 साल के, नाबालिग भी शामिल, हर आरोपी का जुटाया जा रहा डाटा

वीडियो कई तरह के सवाल उठा रहे हैं। भीड़ जामा मस्जिद के पीछे से ही क्यों पहुंची? उपद्रवियों के पास तमंचे कहां से आए? इन सवालों के जवाब तलाशे जा रहे हैं।

03:22 AM, 28-Nov-2024

संभल हिंसा: उठ रहे कई बड़े सवाल… मस्जिद के पीछे से ही क्यों पहुंची भीड़, उपद्रवियों के पास तमंचे कहां से आए?

Miscreants involved in Sambhaal violence have masks on their faces, stones and pistols in their hands

एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि जितने वीडियो अभी तक सामने आए हैं, उसमें भीड़ को कोई रोकने या समझाने का प्रयास नहीं कर रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि जो भी आया वह भीड़ का हिस्सा बन गया और उपद्रव में शामिल हो गया। यह वीडियो कई तरह के सवाल उठा रहे हैं।

02:47 AM, 28-Nov-2024

Moradabad News: पोस्टरों में अधिकतर उपद्रवी 20 से 30 साल के

हिंसा के तीन दिन बाद बुधवार को पुलिस की ओर से जारी किए गए पोस्टरों में अधिकतर उपद्रवी 20 से 30 साल की उम्र के हैं। जारी तस्वीरों में उपद्रवियों के हाथ में ईंट-पत्थर और हथियार दिख रहे हैं।

02:46 AM, 28-Nov-2024

Moradabad News: कोर्ट कमिश्नर कल न्यायालय में पेश कर सकते हैं सर्वे रिपोर्ट

संभल में जामा मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर मामले में शुक्रवार को कोर्ट में सुनवाई होगी। कोर्ट कमिश्नर रमेश सिंह राघव को न्यायालय में रिपोर्ट प्रस्तुत कर सकते हैं।

02:46 AM, 28-Nov-2024

Moradabad News: हिंसा में शामिल 100 से ज्यादा उपद्रवियों के पोस्टर जारी, नुकसान की होगी वसूली

शहर में हुई हिंसा में शामिल 100 से ज्यादा उपद्रवियों को चिह्नित कर पुलिस ने बुधवार को उनके पोस्टर सोशल मीडिया पर जारी कर दिए।

02:45 AM, 28-Nov-2024

Moradabad News: सराफा कारोबारी ने दिल्ली के नौ लोगों पर दर्ज कराया धोखाधड़ी का केस

02:59 PM, 28-Nov-2024

मथुरा में सक्रिय हुए चोर: शादी में गया था परिवार, चोरों ने तोड़ दिए ताले; लाखों का माल उड़ाया

Thieves became active in Mathura: Family had gone to a wedding thieves broke locks stole goods worth lakhs

मथुरा के प्रताप नगर में चोरों ने एक घर के ताले तोड़कर लाखों  के माल पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी तब हो सकी, जब परिवार के सदस्य लौटकर आए। घर का सामान बिखरा देख उनके होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
02:59 PM, 28-Nov-2024

शादी में गया था परिवार, चोरों ने तोड़ दिए ताले; लाखों का माल उड़ाया

शादी में गया था परिवार, चोरों ने तोड़ दिए ताले; लाखों का माल उड़ाया

02:55 PM, 28-Nov-2024

UP : BHU में पहली बार तिरुपति, पुरी, श्रृंगेरी, चेन्नई व जयपुर के विद्वान जुटे; शास्त्रार्थ सभा में रखें विचार

first time Maha Kumbh of Shastrarth Sabha BHU scholars from Tirupati Puri Sringeri Chennai Jaipur gather

Varanasi News : बीएचयू में होने वाले इस आयोजन में देश के प्रमुख राज्यों से विद्वानों का जुटान हुआ। धर्म विज्ञान को लेकर इन लोगों ने अपने-अपने मत और विचार रखे।

02:54 PM, 28-Nov-2024

Shahjahanpur News: वकीलों ने पुवायां तहसील के सभी दफ्तरों में जड़े ताले, कामकाज ठप

Lawyers locked all the offices of powayan Tehsil in Shahjahanpur

शाहजहांपुर के पुवायां में हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज वकीलों ने बृहस्पतिवार को क्रमिक अनशन शुरू कर दिया। उन्होंने तहसील परिसर में सभी दफ्तरों में ताले लगा दिए, जिससे कामकाज भी ठप हो गया।

02:52 PM, 28-Nov-2024

मुरादाबाद में IPS इल्मा अफरोज: मैंने हिमाचल में ईमानदारी से निभाई ड्यूटी, खनन माफिया-तस्करों पर की कार्रवाई

IPS Ilma Afroz in Moradabad: I performed my duties honestly in Himachal, took action against mining mafia

आईपीएस इल्मा अफरोज ने मुरादाबाद में छात्राओं को सफलता के मंत्र दिए और मेहनत व लगन से लक्ष्य प्राप्ति पर जोर दिया। उन्होंने हिमाचल प्रदेश में बद्दी की एसपी रहते नशा, खनन और अवैध कारोबार पर की गई कार्रवाई के भी उदाहरण साझा किए। बेटियों की उपलब्धियों को सराहते हुए ईमानदारी और सच्चाई के महत्व को रेखांकित किया।

02:52 PM, 28-Nov-2024

फर्जीवाड़ा: गोल्ड मेडल के लिए फोटोशॉप से बढ़ा दिए मार्कशीट में नंबर, बीएचयू की एक छात्रा ने खुद को बताया टॉपर

BHU students increased marks in marksheets using Photoshop to get gold medal in convocation

बीएचयू के दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल पाने के लिए फोटोशॉप के जरिये मार्कशीट में नंबर बढ़ाने का मामला सामने आया है। परीक्षा नियंत्रक कार्यालय की जांच में यह फर्जीवाड़ा पकड़ा गया। चौंकाने वाली बात तो ये है कि एक छात्रा ने खुद को टॉपर भी घोषित कर दिया।

 

02:51 PM, 28-Nov-2024

एटा में 17 वर्षीय लड़के का पेड़ पर लटका मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

एटा में 17 वर्षीय लड़के का पेड़ पर लटका मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

02:51 PM, 28-Nov-2024

ओवर लोडिंग कर अवैध रूप से खनन करते दो ट्रक सीज

ओवर लोडिंग कर अवैध रूप से खनन करते दो ट्रक सीज

02:44 PM, 28-Nov-2024

मुख्यमंत्री योगी बोले- रानी दुर्गावती जैसी वीरांगनाओं की धरती है बुंदेलखंड

मुख्यमंत्री योगी बोले- रानी दुर्गावती जैसी वीरांगनाओं की धरती है बुंदेलखंड

02:43 PM, 28-Nov-2024

सर्द रातों में रहें सावधान, चोरों की टोलियां हुईं सक्रिय; अलीगंज में एक घर से उड़ाया लाखों का माल

सर्द रातों में रहें सावधान, चोरों की टोलियां हुईं सक्रिय; अलीगंज में एक घर से उड़ाया लाखों का माल

02:43 PM, 28-Nov-2024

एटा के सकीट में ड्रोन से निगरानी, पुलिस अलर्ट…चलाया गया सघन चैकिंग अभियान

एटा के सकीट में ड्रोन से निगरानी, पुलिस अलर्ट…चलाया गया सघन चैकिंग अभियान

02:43 PM, 28-Nov-2024

आगरा में मेट्रो की सुरंग खुदाई से जिन सैकड़ों घरों में पड़ी दरार, उनकी मरम्मत का कार्य रोका गया

आगरा में मेट्रो की सुरंग खुदाई से जिन सैकड़ों घरों में पड़ी दरार, उनकी मरम्मत का कार्य रोका गया

02:43 PM, 28-Nov-2024

UP : दीक्षांत मंडप में सजेगा मिथिला का धाम, बहेगी भागवत की रसधार; SSVV में सिय पिय विवाह महोत्सव 29 नवंबर से

Mithila Dham decorated convocation hall, Bhagwat essence Siya Piya Vivah Mahotsav in SSVV

Varanasi News : संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय का दीक्षांत मंडप नाै दिन के लिए भव्य रूप से सजा रहेगा। इसके लिए विवि प्रबंधन तैयारियां भी कर रहा है। काशी नगरी में होने होना यह आयोजन अपनेआप में बहुत ही खास होगा। देशभर से पधारे संतों, महात्माओं के दर्शन कर पुण्य के भागी बनेंगे।

02:37 PM, 28-Nov-2024

रफ्तार का कहर: बदायूं में हाईवे पर डिवाइडर से टकराई कार, भाजपा नेता के बेटे की मौत, चार युवक घायल

BJP leader's son dies as car collides with divider on highway in Badaun

बदायूं में तेज रफ्तार से कार चलाना पांच दोस्तों को भारी पड़ गया। तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। चार दोस्त घायल हुए हैं।

02:37 PM, 28-Nov-2024

Kannauj: रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटे की मौत, बहू घायल, मचा कोहराम

Kannauj: Mother-son riding a bike died after being hit by a roadways bus, daughter-in-law injured

Kannauj News: छोटे भाई की पत्नी को दवा दिलाकर लौटते समय बाइस सवार लोग हादसे का शिकार हो गए। दुर्घटना में मां-बेटे की मौत हो गई जबकि बहू घायल हो गई।

02:36 PM, 28-Nov-2024

अपहरण के बाद बच्चे का कत्ल: हाथ-पैर रस्सी से बंधे… मुंह में ठूंसा कपड़ा; 36 घंटे बेड के नीचे छिपाकर रखी लाश

यूपी की सुल्तानपुर में कारोबारी के बेटे की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। कर्ज में फंसे पड़ोसी ने ही घटना को अंजाम दिया। आरोपी पड़ोसी नेपांच लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। पुलिस ने शव बरामद कर लिया है। रस्सी से बालक के हाथ-पैर बंधे थे। मुंह में कपड़ा ठूंस दिया था।

02:31 PM, 28-Nov-2024

UP : मियावाकी तकनीक से वाराणसी में तैयार होंगे पांच जंगल, हवा में सुधार करने की ओर खास पहल; जानें खासियत

Five forests developed in Miyawaki technology special initiative towards improving air

Varanasi News : मियावाकी पद्धति जापान की बेहतरीन तकनीक है। वाराणसी में बढ़ रहे प्रदूषण के लिए अब इस तकनीक का इस्तेमाल होगा। इसके पहले चरण में रमना एसटीपी के पास एक हेक्टेयर में इस जंगल को तैयार किया जाएगा।

02:30 PM, 28-Nov-2024

सीतापुर: कल शाम को हुई थी हल्दी रस्म, घर में था खुशियों का माहौल सुबह भाई की सड़क हादसे में मौत

सीतापुर: कल शाम को हुई थी हल्दी रस्म, घर में था खुशियों का माहौल सुबह भाई की सड़क हादसे में मौत

02:30 PM, 28-Nov-2024

Sitapur: शाम को बहन की शादी, इंतजाम देखने गेस्ट हाउस जा रहे भाई की सड़क हादसे में मौत

Brother died in an accident in Sitapur.

लखनऊ के एक गेस्ट हाउस में बहन की शादी का इंतजाम देखने जा रहे भाई की सड़क हादसे में मौत हो गई। शाम को बहन की शादी थी सुबह ही भाई की मौत हो गई।

02:28 PM, 28-Nov-2024

अमेठी: संयुक्त जिला अस्पताल में क्षय रोगियों को पोषाहार और कंबल वितरित किया गया

अमेठी: संयुक्त जिला अस्पताल में क्षय रोगियों को पोषाहार और कंबल वितरित किया गया

02:25 PM, 28-Nov-2024

UP: राष्ट्रद्रोह वाद में कंगना रनौत नहीं हुईं हाजिर, आगरा कोर्ट ने दी दिसंबर की तारीख; जानें पूरा मामला

Kangana Ranaut did not appear in the sedition case Agra court gave date of December

राष्ट्रद्रोह वाद में कंगना रनौत नोटिस दिए जाने के बाद भी कोर्ट में हाजिर नहीं हुईं। उनकी ओर से कोई अधिवक्ता भी कोर्ट में नहीं आए, जिसके बाद 12 दिसंबर की तारीख सुनवाई के लिए दी गई है।

 

02:22 PM, 28-Nov-2024

Bareilly: हादसे के बाद जागे जिम्मेदार, खतरनाक पुलों पर आवागमन रोकने के लिए बनाए जाएंगे अवरोधक

Now three barriers will be built to stop traffic on dangerous bridges in bareilly

प्रमुख अभियंता ने जारी किए निर्देश, दीवार खड़ी कर तीन दिन में देना होगा प्रमाणपत्र

02:18 PM, 28-Nov-2024

अच्छी पहल: अब पद्म अवॉर्डी और ओलंपियन बनेंगे स्वच्छता के ब्रांड एंबेस्डर, काशी को स्वच्छ बनाने की करेंगे अपील

Now Padma awardees and Olympians will become brand ambassadors of cleanliness in Varanasi

वाराणसी में अब नए सिरे से स्वच्छता के ब्रांड एंबेस्डर रखे जाएंगे। इनमें पद्म अवॉर्डी और ओलंपियन शामिल किए जाएंगे। बता दें कि नगर निगम ने पार्षद की शिकायत पर सुनीता सोनी को हटाने के बाद कवायद शुरू कर दी है।

02:17 PM, 28-Nov-2024

डिजिटल कुंभ: मोबाइल पर 360 डिग्री व्यू में दिखेगा महाकुंभ मेले का नजारा; गूगल मैप के इस फीचर से मिलेगी सुविधा

Prayagraj Mahakumbh 2025 Maha Kumbh Mela will be visible in 360 degree view on mobile Know Google Map Feature

Maha Kumbh Mela 2025 Prayagraj: महाकुंभ मेले का नजारा मोबाइल पर 360 डिग्री व्यू में दिखेगा। गूगल मैप के इस फीचर से श्रद्धालुओं और पर्यटकों को सुविधा मिलेगी। प्रयागराज मेला प्राधिकरण से हुए समझौते के तहत गूगल यह सेवा देगा।

02:17 PM, 28-Nov-2024

Kannauj Accident: ‘पापा…पापा… एक बार उठ जाओ हम आ गए’, राकेश के बच्चों का करुण क्रंदन सुन द्रवित हुए लोग

Kannauj Road Accident on Lucknow-Agra Expressway Papa please get up once we are here

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर तड़के चालक को झपकी आने पर तेज रफ्तार स्कार्पियो डिवाइडर से टकराकर दूसरी लेन पर ट्रक से टकरा गई हादसे में पांच की मौत हो गई, जबकि एक डॉक्टर गंभीर घायल है, उसे सैफई पीजीआई रेफर किया गया है।

02:13 PM, 28-Nov-2024

बरेली पुल हादसा: मुख्यमंत्री तक जाएगी फाइल, पीडब्ल्यूडी के पांच इंजीनियरों पर हो सकती है कार्रवाई

पांच अभियंताओं के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति से संबंधित फाइल पीडब्ल्यूडी के प्रमुख अभियंता तक पहुंच गई है। लोक निर्माण विभाग मुख्यमंत्री के पास ही है। इसलिए फाइल सीएम कार्यालय तक जाएगी। इसके बाद ही विभागीय जांच और कार्रवाई होगी।

02:11 PM, 28-Nov-2024

संभल हिंसा: मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक की गिरफ्तारी, फैलाई थी अफवाह, पोस्टर जारी होने के बाद पुलिस का एक्शन

संभल हिंसा में पुलिस ने अफवाह फैलाने के आरोप में फरहत को गिरफ्तार किया है। अब तक 27 गिरफ्तारियां और सात एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। पुलिस ने नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की है। कहा है कि हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

02:10 PM, 28-Nov-2024

Bahraich: रंजिश के चलते किसान की पीट-पीटकर हत्या, पाटीदार ने लाठी-डंडों से की थी पिटाई

बहराइच के रानीपुर थाना क्षेत्र में हुई एक वारदात में एक किसान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वारदात को आपसी रंजिश में अंजाम दिया गया।

02:08 PM, 28-Nov-2024

Varanasi News : दोनों वर्गों में महादेव पीजी कॉलेज चैंपियन, 42 पुरुष और 29 महिला खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग

Varanasi Mahadev PG College champion both categories 42 male and 29 female players participated

Varanasi News : अंतर महाविद्यालय मुक्केबाजी पुरुष एवं महिला प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। दर्शक के रूप में माैजूद खेल प्रेमियों ने अपनी-अपनी टीम का उत्साह बढ़ा रहे थे। विजेता टीम का एलान होते ही लोग खिलाड़ियों को बधाई देते नजर आए।

02:03 PM, 28-Nov-2024

व्हाट्सएप पर आ रहे अनजान कॉल्स, तो हो जाएं सावधान; पुलिस ने दी ये चेतावनी

व्हाट्सएप पर आ रहे अनजान कॉल्स, तो हो जाएं सावधान; पुलिस ने दी ये चेतावनी

02:01 PM, 28-Nov-2024

युवा जोश देवरिया ने यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरुक

युवा जोश देवरिया ने यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरुक

02:00 PM, 28-Nov-2024

सभासद के खिलाफ लामबंद हुए नगर पंचायत कर्मी, कार्रवाई की मांग

सभासद के खिलाफ लामबंद हुए नगर पंचायत कर्मी, कार्रवाई की मांग

02:00 PM, 28-Nov-2024

एनसीसी कमांडर अधिकारी ने किया निरीक्षण, कैडेटों में भरा जोश

एनसीसी कमांडर अधिकारी ने किया निरीक्षण, कैडेटों में भरा जोश

01:57 PM, 28-Nov-2024

खनन अधिकारी ने मारा छापा, कई धंधेबाज भाग निकले

01:54 PM, 28-Nov-2024

स्कैम का खौफनाक रूप: ईडी से बोल रहा हूं…घुंघरू कारोबारी को किया डिजिटल अरेस्ट, 23 लाख रुपये ठगे

Digital arrest of ghungroo trader duped of Rs 23 lakh

एटा के जलेसर क्षेत्र में घुंघरू कारोबारी साइबर अपराधियों के जाल में इस कदर फंस गया कि 23 लाख रुपये गवां बैठा। ठगी की जानकारी के बाद पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

News Flash 27 नवंबर 2024

संभल हिंसा मामले में पुलिस ने 28वीं गिरफ्तारी की
  • 10:28 PMकनाडा: 30 नवंबर को लक्ष्मी नारायण मंदिर में विरोध प्रदर्शन करेगी सिख फॉर जस्टिस
  • 9:56 PMचीन में लंबे समय से बंधक बनाए गए तीन अमेरिकियों को अब रिहा किया गया
  • 9:54 PMचीता नीरवा के दो शावकों के शव कूनो नेशनल पार्क में मिले
  • 9:29 PMमणिपुर: इंटरनेट पर प्रतिबंध दो दिन के लिए बढ़ाया गया
  • 9:26 PMचिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी को लेकर 68 रिटायर्ड अफसरों-सांसदों ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी
  • 8:57 PMजमीयत उलमा-ए-हिंद ने संभल हिंसा को लेकर SC में दायर की याचिका
  • 7:45 PMइस साल 13 नवंबर तक एयरलाइनों को 994 बार बम की झूठी धमकियां मिलीं
  • 7:00 PMएकनाथ शिंदे के बयान से सबकी शंका दूर हुई: देवेंद्र फडणवीस
  • 6:48 PMउदयपुर के पूर्व राजघराने का विवाद थमा, सिटी पैलेस के बाहर हुआ था बवाल
  • 6:34 PMडी गुकेश ने वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप में डिंग लिरेन को हराया
  • 5:50 PMएकनाथ शिंदे कैंप के सांसदों ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की
  • 5:48 PMधीरेंद्र शास्त्री की ‘हिंदू एकता यात्रा’ में शामिल हुए सांसद मनोज तिवारी
  • 5:14 PMJ-K: कुपवाड़ा में सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों को एक रॉकेट लॉन्चर मिला
  • 5:06 PMकर्नाटक: बेंगलुरू के ट्रिनिटी सर्किल में एचएसबीसी बैंक को बम की धमकी वाला मेल मिला
  • 4:52 PMअजमेर शरीफ दरगाह को हिंदू मंदिर बताने वाली याचिका को निचली अदालत ने स्वीकार किया
  • 4:37 PMमहाराष्ट्र: देवेंद्र फडणवीस का सीएम बनना लगभग तय
  • 4:11 PM’पीएम मोदी जो फैसला करेंगे हमें मंजूर’, सीएम पद से जुड़े सवाल पर बोले एकनाथ शिंदे
  • 4:08 PMराज्य को आगे ले जाने के लिए केंद्र की मदद की जरूरत: एकनाथ शिंदे
  • 4:06 PMमैं रोने वाला नहीं हूं, मैं नाराज नहीं हूं: एकनाथ शिंदे
  • 4:03 PMलाडली बहनों का मैं लाडला भाई हूं: एकनाथ शिंदे
  • 4:01 PMपीएम मोदी और अमित शाह ने हमेशा मेरा साथ दिया: एकनाथ शिंदे
  • 3:57 PMमैंने अपने आप को कभी मुख्यमंत्री नहीं समझा, कॉमन मैन बनकर काम किया: एकनाथ शिंदे
  • 3:55 PMसमर्थन के लिए मैं जनता का धन्यवाद करता हूं: एकनाथ शिंदे
  • 3:53 PMमहाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू
  • 3:29 PMकैलाश गहलोत ने विधायक पद से इस्तीफा दिया, कुछ दिन पहले छोड़ी थी AAP
  • 3:25 PMदेवेंद्र फडणवीस, अजित पवार, एकनाथ शिंदे कल दिल्ली में बीजेपी हाईकमान से मिलेंगे
  • 3:23 PMहिमाचल प्रदेश: 18 से 21 दिसंबर तक चलेगा विधानसभा का शीतकालीन सत्र
  • 3:22 PMपंजाब पुलिस ने बंबीहा गिरोह के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया, दो पिस्तौल बरामद
  • 3:10 PMपवन कल्याण ने पीएम मोदी से की मुलाकात, राज्य के कई मुद्दों पर की चर्चा
  • 3:06 PMमुख्यमंत्री आवास पहुंचे शिवसेना कार्यकर्ता, थोड़ी देर में मीडिया को संबोधित करेंगे एकनाथ शिंदे
  • 2:58 PMहम बांग्लादेश के मुद्दे पर भारत सरकार का करते हैं समर्थन: TMC नेता अभिषेक बनर्जी
  • 2:45 PMझांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड में सरकार का बड़ा एक्शन, प्रिंसिपल को हटाया, 3 अन्य निलंबित
  • 2:09 PM’तीनों गुट मिलकर बनाएंगे सरकार’, महाराष्ट्र के सियासी घमासान के बीच बोले देवेंद्र फडणवीस
  • 1:41 PMमुंबई के डोंगरी इलाके में स्थित एक बिल्डिंग में लगी भीषण आग
  • 1:35 PMइजरायल और लेबनान के बीच सीजफायर का भारत ने किया स्वागत, बयान जारी
  • 1:20 PMसीएम पद पर खींचतान के बीच अमित शाह से मिले एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे
  • 1:07 PMबीजेपी संगठन चुनाव के लिए जेपी नड्डा ने नियुक्त किए पर्यवेक्षक, विनोद तावड़े को यूपी की जिम्मेदारी
  • 12:44 PMमहाराष्ट्र में CM पद पर खींचतान के बीच देवेंद्र फडणवीस दिल्ली बुलाए गए- सूत्र
  • 12:27 PMमहाराष्ट्र चुनाव से पहले शिवसेना से किया गया था सीएम पद का वादा- सूत्र
  • 12:23 PM’एकनाथ शिंदे को सीएम बनाया जाना चाहिए’, शिवसेना नेता संजय शिरसाट का बयान
  • 12:17 PMवक्फ बिल पर बिहार विधानसभा में हंगामा, सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित
  • 11:55 AMउत्तर प्रदेश: संभल हिंसा में गिरफ्तार 27 आरोपियों में 25 भेजे गए जेल
  • 11:29 AM’उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए, छोटे मामलों में कई जा चुके जेल’, अडानी केस पर बोले राहुल गांधी
  • 11:12 AMहंगामे के बीच लोकसभा दोपहर 12 बजे तक स्थगित
  • 11:05 AMलोकसभा-राज्यसभा में कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष का हंगामा
  • 10:39 AMजम्मू में तैनात होगी NSG की स्पेशल टास्क फोर्स, MHA के निर्देश पर फैसला
  • 10:11 AMसंभल हिंसा पर आरोपियों पर योगी सरकार सख्त, सार्वजनिक जगहों पर लगेंगे पत्थरबाजों के पोस्टर
  • 9:54 AMसंत चिन्मय कृष्ण दास मामले में दखल दे केंद्र… जल्द से जल्द कराए मुक्त, बोले केजरीवाल
  • 9:23 AM’आरोपों में अडानी का नाम नहीं’, अमेरिकी कोर्ट में महाभियोग पर अडानी ग्रुप का बयान
  • 9:10 AMसंभल हिंसा मामले में दो महिलाएं समेत अब तक 27 गिरफ्तार
  • 9:01 AMइमरान खान की पार्टी PTI ने बंद किया अपना विरोध प्रदर्शन
  • 8:42 AMसंभल जामा मस्जिद हिंसा मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 21 लोगों को पकड़ा
  • 8:41 AMझारखंड में सीएम हेमंत सोरेन के साथ शपथ ले सकती है आधी से ज्यादा कैबिनेट
  • 7:59 AMइस्लामाबाद के रेड जोन में पहुंचे इमरान खान समर्थक प्रदर्शनकारी
  • 7:40 AMकन्नौज में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत
  • 7:22 AMG7 मीटिंग के दौरान जयशंकर ने अमेरिका, दक्षिण कोरिया, जापान और इटली के विदेश मंत्रियों से की मुलाकात
  • 6:48 AMहमने हिज्बुल्लाह को दशकों पीछे धकेल दिया, बोले इजरायली PM नेतन्याहू
  • 6:45 AMNADA ने एंटी-डोपिंग संहिता के उल्लंघन मामले में बजरंग पूनिया को 4 साल के लिए किया निलंबित
  • 6:15 AMहिमाचल में HRTC बसों में दूध और सब्जियों के ट्रांसपोर्टेशन पर नहीं लगेगा कोई किराया
  • 6:08 AMहिमाचल के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री बोले- बसों पर लगे गुटखा और शराब के विज्ञापन हटाए जाएंगे
  • 4:58 AMसंयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस बोले- मैं इजरायल और लेबनान के बीच सीजफायर का स्वागत करता हूं
  • 3:45 AMइमरान खान की पार्टी PTI ने X पर कहा- इस्लामाबाद में सुरक्षाबल नागरिकों को कुचल रहे हैं
  • 3:05 AMइस्लामाबादः इमरान की रिहाई की मांग को लेकर प्रदर्शन, 3 लोगों की मौत, 47 घायल
  • 2:05 AMउदयपुर में धारा 163 लागू, जगदीश चौक से 500 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा जारी
  • 12:44 AMपाकिस्तानः इमरान खान की पार्टी ने कहा- सरकार प्रदर्शनकारियों पर सीधी गोली चला रही
  • 12:05 AMइजरायल कैबिनेट ने लेबनान के साथ युद्धविराम समझौते को मंजूरी दी