Title of the document अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार मीडिया परिषद | INTERNATIONAL HUMAN RIGHTS MEDIA COUNCIL |

🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬 सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें 07–Dec–2024 –शनिवार 🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌍 गुड मॉर्निंग,खास आपके लिए,

0

 

🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺

Aftab Khan, Human Rights Media Council, AMMP 24 News Live tv, Date 0,7 Dec 2024

https://ammp24newslivetv.com/?p=9742

🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬

AMMP 24 News Live TV

🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺

Kannauj Bus Accident News: तीन चूक और लगा लाशों का ढेर: चालक को नहीं मिला आराम… हादसे के समय 100KM थी रफ्तार, पढ़ें हादसे की प्रमुख वजह

Sat, 07 Dec 2024 03:31 PM

 कन्नौज हादसे ने भ्रष्टाचार की पोल खोल दी है। चौकी-थाने से लेकर एआरटीओ को एक बस के 1.45 लाख रुपये हर माह दिए जा रहे हैं। लखनऊ से दिल्ली तक 15 जिलों में हर माह संचालक पहली तारीख होते ही रुपये पहुंचाते हैं।
Kannauj Bus Accident Three main reasons behind accident came to light
kannauj bus accident – फोटो :F – फोटो AMMP 24 News Live TV

1 of 10

 

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे के पीछे तीन बड़ी वजह रहीं, जिसके कारण काल के गाल में आठ जिदगियां समा गईं। तीन वजह में पहली वजह नींद रही, क्योंकि बस लगातार चल रही थी सुबह ही दिल्ली से आई थी और सवारियां लेकर वापस दिल्ली जा रही थी। इसलिए ड्राइवर को आराम करने का मौका ही नहीं मिला। दूसरी वजह जो सामने आई है वह रफ्तार है, पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हादसे के समय बस की रफ्तार 100 किमी प्रति घंटा थी। पिछले स्पीड सेंसर पर बस इसी गति से पार हुई थी। वहीं तीसरी और सबसे बड़ी वजह ओवर लोडिंग रही। स्लीपर बस को 47 यात्रियों का परमिट दिया गया था, जबकि बस में 50 से अधिक सवारियां मौजूद थीं। चार सवारियां केबिन में भी बैठी थीं।

Kannauj Bus Accident Three main reasons behind accident came to light
Kannauj Accident – फोटो : F – फोटो AMMP 24 News Live TV

2 of 10

 

यह है पूरा मामला
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर लखनऊ से दिल्ली जा रही स्लीपर बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर लगे पौधों में पानी दे रहे टैंकर से जा टकराकर पलट गई। हादसे में बस में सवार आठ यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 40 से अधिक सवारियां घायल हो गईं। गंभीर रूप से घायल 19 यात्रियों को ग्रामीण आयुर्विज्ञान संस्थान सैफई में भर्ती कराया गया है। मामूली रूप से घायल लोगों को रोडवेज बस से दिल्ली के लिए रवाना किया गया तो कई लोग निजी वाहनों से चले गए।

Kannauj Bus Accident Three main reasons behind accident came to light
Kannauj Accident – फोटो : F – फोटो AMMP 24 News Live TV

3 of 10

 

टैंकर से टकराकर पलटी बस
शुक्रवार दोपहर एक बजे के राज कल्पना ट्रैवल्स कंपनी दिल्ली की स्लीपर बस करीब 50 यात्रियाें को लेकर लखनऊ से दिल्ली जा रही थी। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सकरावा थाना क्षेत्र के अंतर्गत किलोमीटर 141 पर मिश्राबाद गांव के सामने चालक को झपकी आने से बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर के पौधों में पानी दे रहे यूपीडा के टैंकर से टकराकर पलट गई। हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई। आसपास मौजूद ग्रामीणों व यूपीडा की टीम ने बस में फंसे घायल यात्रियों को शीशे तोड़कर बाहर निकाला।

Kannauj Bus Accident Three main reasons behind accident came to light
Kannauj Accident – फोटो : F – फोटो AMMP 24 News Live TV

4 of 10

 

जलशक्ति मंत्री ने घायलों को भिजवाया अस्पताल
घायलों को यूपीडा व 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सौरिख व ग्रामीण आयुर्विज्ञान संस्थान सैफई भेजा गया। बस में सवार लखनऊ के बंगला बाजार अंतर्गत जे-304 आशियाना निवासी धर्मेंद्र वार्ष्णेय व उनकी पत्नी अंकुर बॉबी, लखनऊ के गोमती नगर में फ्लैट नंबर टी-9/1301 बीबीडी ग्रीन सिटी निवासी गिरीश यादव, जनपद हरदोई के थाना मल्लावां अंतर्गत ग्राम अकबरपुर निवासी राहुल कुमार, हरदोई के मल्लावां निवासी पूरन, राजस्थान के झुंझनू निवासी प्रेम सिंह, अकाल जोत सिंह तथा पौधों में पानी दे रहा कन्नौज के सौरिख थाना क्षेत्र के नगला सरदार निवासी ऋषि यादव की मौत हो गई। उधर से गुजर रहे प्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने घायलों को अस्पताल भिजवाया

 

Kannauj Bus Accident Three main reasons behind accident came to light
kannauj bus accident – फोटो : F – फोटो AMMP 24 News Live TV

5 of 10

 

जांच के दिए गए आदेश
मौके पर तिर्वा विधायक कैलाश सिंह राजपूत, डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ल, एसपी अमित कुमार आनंद, एसडीएम उमाकांत तिवारी, सीओ ओमकार नाथ शर्मा, सकरावा थाना प्रभारी प्रमोद तिवारी, सौरिख थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा, छिबरामऊ कोतवाल अजय कुमार अवस्थी पहुंचे और घायलों को करीब 12 एंबुलेंस से सैफई व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सौरिख भिजवाया। एसपी ने बताया कि हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं। हादसे के बाद कुछ देर के लिए एक्सप्रेसवे पर यातायात बाधित हो गया था, जिसे खुलवा दिया गया। मामूली रूप से घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद रोडवेज बस मंगाकर गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।

Kannauj Bus Accident Three main reasons behind accident came to light
kannauj bus accident – फोटो : F – फोटो AMMP 24 News Live TV

6 of 10

 

एक बस के दिए जा रहे 1.45 लाख रुपये
स्लीपर बस हादसे पर लगाम कैसे लगे, जब चौकी-थाने से लेकर एआरटीओ को एक बस के 1.45 लाख रुपये हर माह दिए जा रहे हैं। लखनऊ से दिल्ली तक 15 जिलों में हर माह संचालक पहली तारीख होते ही रुपये पहुंचाते हैं। शासन से लेकर प्रशासन मार्ग दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाता है। वाहनों के चालान कर शमन शुल्क भी वसूला जाता है लेकिन स्लीपर बसोें पर कार्रवाई नहीं की जाती है। लखनऊ से दिल्ली तक 200 से अधिक स्लीपर बरें प्रतिदिन फर्राटा भरती हैं। इन बसों के पास टूरिस्ट को स्थान से दूसरे स्थान ले जाने का परमिट होता है लेकिन प्रशासन को धता देकर स्लीपर बस संचालक फुटकर में सवारियां लेकर जाते है। इसके एवज में बस संचालक हर महीने की पहली तारीख के बाद लखनऊ से दिल्ली तक के रूट में पड़ने वाली सभी चौकी, थाने व एआरटीओ को एक बस का लगभग 1.45 लाख रुपये देते हैं। कई बार स्लीपर बसों से हादसे होने के बाद भी प्रशासन ने सबक नहीं लिया। एसपी अमित कुमार आनंद का कहना है कि हादसे की जांच के लिए टीम गठित की जाएगी। इसमें जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी।

Kannauj Bus Accident Three main reasons behind accident came to light
kannauj bus accident – फोटो : F – फोटो AMMP 24 News Live TV

7 of 10

 

74 चौकी थाने पड़ते हैं रास्ते में
एक बस संचालक ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि लखनऊ व दिल्ली तक 74 थाने व चौकी पड़ते है। चौकी के 1200 रुपये व थाने के 1500 रुपये लगते है। यातायात के प्रभारी को 1500 रुपये, संबंधित क्षेत्राधिकारी को 1500 रुपये, एआरटीओ को दो हजार व कहीं ढाई हजार रुपये दिए जाते है।

Kannauj Bus Accident Three main reasons behind accident came to light
kannauj bus accident – फोटो : F – फोटो AMMP 24 News Live TV

8 of 10

 

लखनऊ से दिल्ली तक रास्ते में पढ़ते हैं यह जिले
लखनऊ से दिल्ली तक के रास्ते जनपद उन्नाव, हरदोई, कन्नौज, औरैया, इटावा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद से होकर स्लीपर बस गुजरती हैं।

Kannauj Bus Accident Three main reasons behind accident came to light
kannauj bus accident – फोटो : F – फोटो AMMP 24 News Live TV

9 of 10

 

जीएसटी विभाग की मिलीभगत से बसों से आता है सामान
लखनऊ से दिल्ली तक चलने वाली स्लीपर बसों में सवारियों के किराये से डीजल का खर्च ही बमुश्किल पूरा हो पाता है। दिल्ली से व्यापारी स्लीपर बसों की डिग्गी में टैक्स चोरी करके सामान लेकर आते हैं। इसके लिए जीएसटी विभाग के हर जिले के अधिकारी को 20 हजार रुपये महीना दिया जाता है। टैक्स चोरी करके लाने वाले सामान से ही बस संचालक का फायदा होता है। दिल्ली व हरियाणा से शराब भी बस में लाई जाती है।

Kannauj Bus Accident Three main reasons behind accident came to light
kannauj bus accident – फोटो : F – फोटो AMMP 24 News Live TV

10 of 10

 

हादसे में घायल यात्री
1.अब्दुल अजीज पुत्र अब्दुल काशी निवासी खुर्रमनगर इंद्रानगर लखनऊ उम्र 31 वर्ष ।

2.रविकांत पांडेय पुत्र ओमप्रकाश पांडेय निवासी हाउस नंबर 5 इन्द्रानगर लखनऊ उम्र 35 वर्ष।

3.अनुज पुत्र सुरेशचंद्र निवासी मल्लावां जनपद हरदोई उम्र 27 वर्ष ।

4.संदीप कुमार पुत्र ताराचंद निवासी थाना बिसाऊ जिला झुंझनू राजस्थान उम्र 26 वर्ष ।

5.नीरज कुमार पुत्र मनफूल निवासी फतेहपुर खालसा थाना बांगरमऊ जनपद उन्नाव उम्र 28 वर्ष ।

6.अंजली पुत्री अजय प्रताप सिंह निवासी उमरी बेगमगंज जनपद गोंडा उम्र 24 वर्ष ।

7.उदय शर्मा पुत्र सुशील शर्मा निवासी जानकीपुरम लखनऊ सेक्टर-8 उम्र 21 वर्ष ।

8.कुलदीप राठौर पुत्र कमलेश राठौर निवासी फतेहपुर खालसा थाना बांगरमऊ उम्र 24 वर्ष।

9.यशवेंद्र प्रताप सिंह पुत्र इंद्रप्रताप सिंह निवासी मंझवा पहाड़पुर थाना मोतिगरपुर जनपद सुल्तानपुर उम्र 28 वर्ष ।

10.अन्नूर पुत्र नसीरुद्दीन निवासी कामतापुर कर्नाटक उम्र 30 वर्ष ।

11.सैफ पुत्र इसरत हुसैन निवासी अकबरपुर चौकी के पीछे लखनऊ उम्र 32 वर्ष।

12.रोहित निवासी नगला सरदारपुर थाना सौरिख जनपद कन्नौज उम्र 30 वर्ष ।

13.रमेश पुत्र मोहन निवासी अकबरपुर मल्लावां जनपद हरदोई उम्र 47 वर्ष ।

14.रोहित भारती पुत्र प्रमोद कुमार निवासी भोला रोड़ थाना ट्रांसपोर्ट नगर मेरठ उम्र 27 वर्ष

15.संजीव कुमार पुत्र रमाशंकर भंडारी निवासी नरहा थाना सीतामढ़ी बिहार उम्र 24 वर्ष

16.शैलेंद्र श्रीवास्तव पुत्र रत्नेश्वर प्रसाद निवासी रोरा खुर्द थाना बरहडिया जनपद सिवान बिहार उम्र 45 वर्ष

17.विशाल कश्यप पुत्र सुनील कुमार निवासी कमलापुर थाना कमलापुर जनपद सीतापुर उम्र 22 वर्ष

18..आयुष पुत्र संजय निवासी गोमती नगर थाना गोमती नगर जनपद लखनऊ उम्र 21 वर्ष

19..देवेंद्र यादव पुत्र ग्रीश यादव निवासी गोमती नगर जनपद लखनऊ उम्र 27 वर्ष

Amroha News: सामाजिक कार्यकर्ता अली अहमद सैफी को सरकारी आम रास्ते पर बाहर की तरफ को खिड़की बाहर खोलने पर हुए विवाद पर असमाजिक तत्वों के द्वारा दी गई जान से मारने की धमकी!

Fri, 06 Dec 2024 09:11 PM

 

रिपोर्ट – अली अहमद सैफी जिला ब्यूरो चीफ अमरोहा! F – फोटो AMMP 24 News Live TV

अमरोहा! कस्बा हसनपुर के मौहल्ला कोट पश्चिमी पूठ रोड़ वार्ड 01 मे सामाजिक कार्यकर्ता अली अहमद सैफी व नव निर्माण करता असमाजिक तत्व व्यक्ति सफीक पुत्र शमशेर पूर्व मूल निवासी ग्राम बाईखेड़ा थाना हसनपुर (जनपद- अमरोहा) का मकान है! गौरतलव हो की सामाजिक कार्यकर्ता अली अहमद सैफी के द्वारा करीब छ: वर्ष पूर्व मे अपना मकान बनाया गया था तथा तभी से लगाकर वहीं रहकर अपने परिवार सहित स्थाई रूप से निवास करते हुए जीवन व्यतीत कर रहे हैं! तथा असमाजिक तत्व सफीक पुत्र समशेर जोकि बहुत ही हेंकड़ व बदमाश प्रवृत्ति का व्यक्ति है! उसने उक्त कलौनी मे पहले से ही  सामाजिक कार्यकर्ता के द्वारा उक्त सरकारी आम रास्ते मे नगर पालिका परिषद हसनपुर के कोटे  से वर्षों लगाकर पैरवी करने के पश्चात हैड़ पम्प लगवाया गया था!जिसके पानी को उक्त सभी मोहल्ले वासियों के द्वारा पीने के पानी के रूप प्रयोग मे लिया जा रहा था! जिसे बावजूद सड़क मे होने उक्त अस

Black Day: एएमयू में छात्रों ने काली पट्टी बांधकर मनाया काला दिवस, बोले-दिलों में हमेशा रहेगी मस्जिद

Fri, 06 Dec 2024 10:23 PM

एएमयू छात्रों का कहना है कि 6 दिसंबर मुस्लिमों के लिए हमेशा काला दिवस ही रहेगा और उनके दिलों में हमेशा मस्जिद रहेगी।
AMU students celebrated Black Day by wearing black bands
एएमयू में काली पट्टी बांधकर काला दिवस मनाते छात्र – फोटो : F – फोटो AMMP 24 News Live TV

अयोध्या में विवादित ढांचा गिराए जाने की बरसी पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में छात्रों ने 6 दिसंबर को बांह पर काली पट्टी बांधकर काला दिवस मनाया।

जुमे की नमाज के बाद एकत्र हुए छात्रों ने कहा कि मुस्लिमों के साथ इंसाफ नहीं किया गया। वर्शिप एक्ट का हवाला देते हुए छात्रों ने कहा कि एक बार फिर देश का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। हिंदू-मुस्लिम की राजनीति की जा रही है। अयोध्या के बाद अब संभल की मस्जिद, अजमेर दरगाह सहित अन्य मस्जिद और दरगाहों के नीचे मंदिर बताकर उसके सर्वे की मांग की जा रही है। विज्ञापन

छात्रों का कहना है कि 6 दिसंबर मुस्लिमों के लिए हमेशा काला दिवस ही रहेगा और उनके दिलों में हमेशा मस्जिद रहेगी। छात्रों ने कहा कि वह सुप्रीमकोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं। मगर देश का मुसलमान आयोध्या को घटना को कभी नहीं भूल सकता

Pilibhit Accident: दर्द से कराहते लोग… हर तरफ चीखें, सड़क पर बिखरा खून, छह मौतों के बाद मंजर देख कांपी रूह

Fri, 06 Dec 2024 09:51 AM

UP News Today: दावत ए वलीमा के बाद दुल्हन को विदा कराकर कार सवार दस लोग घर लौट रहे थे।टनकपुर हाईवे पर न्यूरिया कस्बे में देर रात हादसा हुआ। मरने वालों में पांच खटीमा व एक अमरिया का शामिल है।
Pilibhit Accident – फोटो F – फोटो AMMP 24 News Live TV

1 of 5

 

दावत ए वलीमा के बाद दुल्हन को विदा कर ल जा रहे वधु पक्ष के लोगों की एक कार टनकपुर हाईवे पर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में दुल्हन के पिता समेत छह लोगों की मौत हो गई। जबकि चार गंभीर घायल हुए। मृतकों में पांच उत्तराखंड के खटीमा और एक अमरिया क्षेत्र का शामिल है। सभी को मशक्कत के बाद कार से निकालकर जिला अस्पताल ले जाया गया। सूचना पर देर रात तक एसपी अविनाश पांडेय समेत अफसर अस्पताल में मौजूद रहे। हादसे के बाद परिजनों में भगदड़ मची रही।विज्ञापन

Six including bride s father died in Pilibhit
पीलीभीत हादसा – फोटो F – फोटो AMMP 24 News Live TV

2 of 5

हादसा बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े दस बजे हुआ। उत्तराखंड के खटीमा के गांव जमोर निवासी मंजूर अहमद (65) पुत्र नूर अहमद की पुत्री की हुसना भी का निकाह बुधवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव चंदोई निवासी अनवर के साथ हुआ था। बृहस्पतिवार को वलीमा था। इसपर दुल्हन के परिजन और रिश्तेदार दावत ए वलीमा में शामिल होने के लिए आए थे।

Six including bride s father died in Pilibhit
पीलीभीत हादसा – फोटो : F – फोटो AMMP 24 News Live TV

3 of 5

देर रात दावत के बाद दुल्हन को विदा कराकर मायके पक्ष के लोग तीन कारों में सवार होकर घर के लिए लौट रहे थे। टनकपुर हाईवे पर न्यूरिया क्षेत्र में एक कार ओवरटेक करने के कारण अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने जेसीबी और कटर की मदद से कार में सवार लोगों को बाहर निकाला।

Six including bride s father died in Pilibhit
पीलीभीत हादसा – फोटो : F – फोटो AMMP 24 News Live TV

4 of 5

इसके बाद अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने दुल्हन के पिता मंजूर अहमद के अलावा खटीमा के गोटियां निवासी शरीफ अहमद (50) पुत्र नन्हे, मुन्नी (65) पत्नी नजीर अहमद, राकिब (10) पुत्र मोहम्मद अहमद, चालक खटीमा के सत्तह मील निवासी अकरम (35) पुत्र मुन्ने के अलावा पीलीभीत के अमरिया क्षेत्र के गांव बांसखेड़ा निवासी बहाबुद्दीन (60) को मृतक घोषित कर दिया। विज्ञापन

Six including bride s father died in Pilibhit
पीलीभीत हादसा – फोटो : F – फोटो AMMP 24 News Live TV

5 of 5

 

जबकि आठ वर्षीय गुलाम अहमद के अलावा रईस अहमद, अमजदी बेगम और जाफरी बेगम घायल हो गए। इनमें से गुलाम और रईस अहमद को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घायल सभी भी खटीमा क्षेत्र के हैं।

हर राज्य व जिला से ताजा खबरें पाने व भेजने के लिए

संपर्क, 9792506246

हमारे चैनल को यूट्यूब पर देखने के लिए  गूगल पर टाइप करें, AMMP 24 News live tv
Aftab Khan Sampadak
Aftab Khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv

मजलूम की आवाज़

ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें  07 दिसंबर के मुख्य और ताजा समाचार –AMMP 24 News live tv

07 Dec-2024

खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद  करें

 

उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़, पढ़ें 7 दिसम्बर के मुख्य और ताजा समाचार

06:30 PM, 07-Dec-2024

Bareilly News: अप्रशिक्षित कर्मचारी ने लगाया एनेस्थीसिया, डॉक्टर ने काट दी नस, मरीज की बिगड़ी हालत

doctor cut the vein the patient condition worsened in bareilly

निजी अस्पताल के डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगा है। आरोप है कि पथरी के ऑपरेशन के लिए पहुंचे युवक को अप्रशिक्षित कर्मी ने एनेस्थीसिया लगा दिया। फिर डॉक्टर ने नस काट दी। इससे मरीज की तबीयत बिगड़ गई।

06:29 PM, 07-Dec-2024

पार्टनरशिप और प्राइवेटाइजेशन के फर्क को समझिए, आम जन को दिक्कत न हो- डीएम

पार्टनरशिप और प्राइवेटाइजेशन के फर्क को समझिए, आम जन को दिक्कत न हो- डीएम

06:26 PM, 07-Dec-2024

Mahakumbh : कम रोशनी में भी होगा विमानों का आवागमन, नागर विमानन मंत्री बोले- कैट टू लाइट कर दी गई है एक्टिव

Civil Aviation Minister reached Prayagraj, gave information about preparations for Mahakumbh

महाकुंभ में इस बार कम दृश्यता पर भी विमानों का आवागमन हो सकेगा। प्रयागराज से कई शहरों के लिए सीधी विमान सेवा भी शुरू होगी। महाकुंभ से जुड़े जो काम प्रयागराज एयरपोर्ट पर चल रहे हैं, वह माह के अंत तक पूरे हो जाएंगे।

06:25 PM, 07-Dec-2024

पति के पीठ पीछे घर बुलाती थी आशिक: अचानक घर पहुंचा युवक… पत्नी को इस हाल में देख खौला खून, दोनों को काट डाला

UP Crime News Today: चीख-पुकार सुन परिजन व पड़ोसी मौके पर पहुंचे तब तक आरोपी पति मौके से भाग गया। परिजनों ने बताया कि आरोपी करीब चार महीने से नोएडा में था और घर नहीं आया था।

06:25 PM, 07-Dec-2024

Deoria News: खेत बेचना पत्नी का लगा नागवार, धारदार हथियार से कर दी पति की निर्मम हत्या

In Deoria, wife murdered her husband by slitting his throat, arrested

गिरफ्तार आरोपी पत्नी ने बताया कि मृतक पति हमें कई वर्षो से मारता पीटता रहता था और खेत बेच कर शराब पी जाता था। हमारे और बच्चों पर कोई ध्यान नहीं देता था इसलिए मुझे यह कदम उठाना पड़ा। मृतक का एक बेटा प्रिंस उर्फ छोटू (10) प्राथमिक विद्यालय तिलई बेलवा,देवरिया में पांचवी का छात्र है।

06:24 PM, 07-Dec-2024

जीवन जीने की कला सिखाता है स्काउट, विंध्याचल मंडल की गाइड रैली का भव्य आगाज; जुटे लोग

जीवन जीने की कला सिखाता है स्काउट, विंध्याचल मंडल की गाइड रैली का भव्य आगाज; जुटे लोग

पत्नी ने धारदार हथियार से कर दी पति की निर्मम हत्या

पत्नी ने धारदार हथियार से कर दी पति की निर्मम हत्या

06:23 PM, 07-Dec-2024

Kanpur: दोस्ती का फायदा उठाकर दोस्त ने हड़प ली कार, वापस मांगने पर बदसलूकी और गालीगलौज की, रिपोर्ट दर्ज

Kanpur: Taking advantage of friendship, friend snatched the car, report filed

Kanpur News: पत्नी का एक्सीडेंट की बात कहकर कार लेने के बाद दोस्त ने वापस नहीं की। पीड़ित ने कार हड़पने व बदसलूकी करने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

06:22 PM, 07-Dec-2024

Bareilly News: बीमा सखी बनने के लिए 147 छात्राओं ने कराया पंजीकरण, प्रधानमंत्री कर सकते हैं संवाद

girl students registered to become Bima Sakhi in bareilly

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौ दिसंबर को बीमा सखी योजना को शुभारंभ करेंगे। बरेली में बीमा सखी बनने के लिए 147 छात्राओं ने पंजीकरण कराया है। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त व आर्थिक आजादी प्रदान करना है।

06:21 PM, 07-Dec-2024

बरेली में बीमा सखी बनने के लिए 147 छात्राओं ने कराया पंजीकरण

बरेली में बीमा सखी बनने के लिए 147 छात्राओं ने कराया पंजीकरण

06:19 PM, 07-Dec-2024

Sonbhadra News : सड़क किनारे मिला घायल युवक, शरीर पर थे चोट के कई निशान; सच्चाई जान पुलिस रह गई हैरान

Sonbhadra News injured youth found many injury on body Police shocked know truth

Sonbhadra News : सोनभद्र के नगवां गांव में लहूलुहान युवक के मिलने की सूचना मिलते ही माैके पर मांची थाने की पुलिस भी पहुंच गई। उसे स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां महरम-पट्टी के बाद होश में आए युवक ने पुलिस को पूरा मामला बताया। तहरीर लेकर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।

06:17 PM, 07-Dec-2024

सड़क किनारे मिला घायल युवक, शरीर पर थे चोट के कई निशान; सच्चाई जान पुलिस रह गई हैरान

सड़क किनारे मिला घायल युवक, शरीर पर थे चोट के कई निशान; सच्चाई जान पुलिस रह गई हैरान

06:14 PM, 07-Dec-2024

Kanpur Suicide: रात भर प्रेमिका से बात की, सुबह फंदा लगा जान दी, जांच में जुटी पुलिस

Kanpur: Truck driver commits suicide

Kanpur News: ट्रक चालक की खुदकुशी का मामला सामने आया है। घटना सेन पश्चिम पारा क्षेत्र के बिनगवां गांव की है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

06:13 PM, 07-Dec-2024

Prayagraj : महाकुंभ की तैयारियों को परखने के लिए प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी, सुरक्षा चाक चौबंद

CM Yogi reached Prayagraj to test the preparations for Mahakumbh, security tight

मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर वाराणसी से चलकर करीब डेढ़ बजे पुलिस लाइन में उतरा। यहां से वह सर्किट हाउस पहुंच गए हैं और महाकुंभ एवं प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं। पार्टी पदाधिकारियों संग भी बैठक कर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की रूपरेखा तय करेंगे। सीएम के पहुंचने पर बड़ी संख्या में अधिवक्ता पहुंच गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे।

06:09 PM, 07-Dec-2024

Varanasi : पोलियो जागरूकता के लिए निकाली गई रैली, सीएमओ ने दिखाई हरी झंडी, आठ दिसम्बर को बच्चे दी जाएगी खुराक

Rally taken out for polio awareness CMO flagged off children will be given dose on 8th December

पोलियो को जड़ से मिटाना है। वाराणसी में पल्स पोलियो के विशेष अभियान के तहत बच्चों को आठ दिसंबर को खुराक पिलाई जाने वाली है। इसे लेकर रैली निकाली गई और लोगों को जागरूक किया गया। सीएमओं संदीप चौधरी ने रैली की हरी झंडी दिखाई।

06:08 PM, 07-Dec-2024

UP: भारत में सीड्स विदाउट बॉर्डर्स में 11 देशों से आ रहे हैं बीज, यूपी में मॉडल के रूप में किया जाएगा विकसित

Seeds from 11 countries coming to Seeds Without Borders in India

भारत में सीड्स विदाउट बॉर्डर्स में 11 देशों से बीज आ रहे हैं। इरी की महानिदेशक की मानें तो भारत में वह ताकत है जो उन्नत बीज उत्पादन में विकसित मॉडल बन सकता है। इससे आगे आम जनता भी जुड़ेगी। रोडमैप बनाकर योजना तय होगी।

06:07 PM, 07-Dec-2024

Bareilly News: भाजपा सांसद के आवास के बाहर धरने पर बैठे किसान, गन्ना भुगतान कराने की मांग

Farmers sit on protest outside BJP MP residence in bareilly

बहेड़ी के किसान गन्ना भुगतान न मिलने से परेशान हैं। तमाम किसान शनिवार को बरेली पहुंचे और यहां सांसद आवास के बाहर धरने पर बैठे गए। सांसद ने उन्हें समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया है।

06:05 PM, 07-Dec-2024

जौनपुर में 70 मंडपों में 551 जोड़ों का हुआ विवाह

जौनपुर में 70 मंडपों में 551 जोड़ों का हुआ विवाह

06:05 PM, 07-Dec-2024

नागर विमान मंत्री पहुंचे प्रयागराज, महाकुंभ की तैयारियों के बारे में दी जानकारी

नागर विमान मंत्री पहुंचे प्रयागराज, महाकुंभ की तैयारियों के बारे में दी जानकारी

06:04 PM, 07-Dec-2024

Sonbhadra News : जीवन जीने की कला सिखाता है स्काउट, विंध्याचल मंडल की गाइड रैली का भव्य आगाज; जुटे लोग

Sonbhadra News : यूपी के सोनभद्र में आयोजित मंडलीय स्काउट-गाइड रैली में 40 टीमों ने हिस्सा लिया। इस दाैरान वक्ताओं ने जीवन के विभिन्न आयामों में स्काउट की उपयोगिता बताई।

06:04 PM, 07-Dec-2024

UP News: स्कूल वैन से टकराई बाइक, किशोर की मौत… भाई गंभीर रूप से घायल; भाई की ससुराल से लौट रहे थे

Teen dies after bike collides with school van in Gonda while brother seriously injured

गोंडा में स्कूल वैन से बाइक टकरा गई। हादसे में किशोर की मौत हो गई। जबकि भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। भाई की ससुराल से लौट रहे थे।

06:03 PM, 07-Dec-2024

दबंगों का दुस्साहस: पिकअप से रास्ता रोककर कार और बोलेरो सवारों पर फायरिंग, बाल- बाल बची लोगों की जान

Firing on car and Bolero riders by blocking way with pickup in varanasi

वाराणसी जिले में दबंगों का दुस्साहस इस कदर बढ़ गया है कि आधी रात में पिकअप से रास्ता रोककर कार और बोलेरो सवारों पर फायरिंग कर दी। घटना के दौरान गोलियां वाहनों के गेट पर लगी, जिससे कोई अनहोनी होने से बच गया।

06:02 PM, 07-Dec-2024

साधू को जिंदा जलाने चाहते थे राक्षस: ‘आंख खुली तो देखा चारों ओर लपटें ही लपटें…’, रात में लगाई झोपड़ी में आग

Anarchist elements set fire to a Sadhu hut in Mainpuri

मैनपुरी जिले में रात में एक झोपड़ी में अराजक तत्वों ने आग लगा दी। उसमें रहने वाले साधू को जिंदा जलाकर मारने की कोशिश की। आग में वह गंभीर रूप से झुलस गए। हालांक  उनकी जान बच गई है।
06:02 PM, 07-Dec-2024

देर से खुलता है खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय सुजानगंज, अभिभावकों का करना पड़ता है इंतजार

देर से खुलता है खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय सुजानगंज, अभिभावकों का करना पड़ता है इंतजार

05:57 PM, 07-Dec-2024

बरेली में सांसद छत्रपाल गंगवार के आवास के बाहर गन्ना किसानों ने दिया धरना

बरेली में सांसद छत्रपाल गंगवार के आवास के बाहर गन्ना किसानों ने दिया धरना

05:54 PM, 07-Dec-2024

सासनी में संपूर्ण समाधान दिवस, आईं 34 शिकायतें, समाधान हुआ बस 1 का

सासनी में संपूर्ण समाधान दिवस, आईं 34 शिकायतें, समाधान हुआ बस 1 का

05:53 PM, 07-Dec-2024

‘संभल हिंसा की सच्चाई छुपाई जा रही’: प्रदेश में जाति विशेष को बनाया जा रहा निशाना, बोले रामगोपाल यादव

hide truth of Sambhal violence opposition is being prevented from going there said ram gopal varma

मैनपुरी के अलावलपुर गांव में पहुंचे सपा के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद रामगोपाल यादव ने एक बार फिर सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि संभल में अत्याचार हो रहा है।

05:52 PM, 07-Dec-2024

विपक्ष पर हमलावर कांग्रेस: बता दिया कैसा है उसका डीएनए, मायावती को भी दिखाया आइना; कहा- अपना हश्र देख लें

Ajay Rai said fighting is in DNA of Congress and we will always fight against injustice

कांग्रेस विपक्ष पर हमलावर है। डीएनए को लेकर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि लड़ना हमारे डीएनए में हैं, हम हमेशा लड़ेंगे। मायावती को भी आइना दिखाया। कहा कि उपचुनाव पर अपना हश्र देख लें।

05:51 PM, 07-Dec-2024

UP: मोहन भागवत पर किसान नेता राकेश टिकैत का बड़ा हमला, संभल हिंसा पर बोले- सरकार तो मस्जिद-मंदिर तलाश रही है

UP:  it is the governments job to find mosque, says Rakesh Tikait on Sambhal violence

बागपत जनपद के राष्ट्र वंदना चाैक पहुंचे भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने देश के माैजूदा हालात को लेकर बात की। इस दाैरान उन्होंने संभल हिंसा, किसान आंदोलन व मोहन भागवत को लेकर बड़ा बयान दिया।

05:51 PM, 07-Dec-2024

वाराणसी में नागरिक सुरक्षा कलेक्ट्रेट प्रखंड की ओर से किया गया माकड्रिल, प्रशिक्षित छात्राओं ने किया हवाई हमले से बचाव का प्रदर्शन

वाराणसी में नागरिक सुरक्षा कलेक्ट्रेट प्रखंड की ओर से किया गया माकड्रिल, प्रशिक्षित छात्राओं ने किया हवाई हमले से बचाव का प्रदर्शन

05:50 PM, 07-Dec-2024

Varanasi : नागरिक सुरक्षा कलेक्ट्रेट प्रखंड की ओर से किया गया माकड्रिल, हवाई हमले से बचाव का प्रदर्शन

Mock drill conducted by Civil Defence Collectorate Block

नागरिक सुरक्षा कलेक्ट्रेट प्रखंड की ओर से अर्दली बाजार के कस्तूरबा बालिका इंटर कालेज में मॉकड्रिल किया गया। इस मौके पर हवाई बमबारी के बाद बचाव कार्य का प्रदर्शन किया गया। इस पूरे आयोजन में छात्राओं ने जोश दिखाया और संदेश दिया कि किसी भी परिस्थिति से निबटने के लिए हैं तैयार हम।

05:40 PM, 07-Dec-2024

पेंशन आंदोलन के प्रणेता की 8वीं पुण्यतिथि मनाई गई

पेंशन आंदोलन के प्रणेता की 8वीं पुण्यतिथि मनाई गई

05:40 PM, 07-Dec-2024

सब जूनियर बालक कुश्ती स्टेट के लिए 20 ने की दावेदारी

सब जूनियर बालक कुश्ती स्टेट के लिए 20 ने की दावेदारी

05:39 PM, 07-Dec-2024

यह कैसा संपूर्ण समाधान दिवस: 34 शिकायत आईं, एक शिकायत का निस्तारण, बाकी विभागों को भेजीं

sasni sampurn samadhan diwas

हाथरस के सासनी में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 34 शिकायतें आईं, पर मौके पर निस्तारण केवल एक का हो सका। बाकी शिकायतों को संबंधित विभागों के लिए भेज दिया गया।

05:38 PM, 07-Dec-2024

पूर्व सैनिक बना शैतान: अस्मत बचाने को होटल की बालकनी से कूदी किशोरी, हैवानियत में पत्नी ने भी दिया साथ

डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि होटल में लगाई गई आईडी के आधार पर पुलिस ने गांव रतमानगढ़ी, मनपुरा थाना मुरसान हाथरस निवासी लोकेश और उसकी पत्नी माया देवी को पकड़ा।

05:37 PM, 07-Dec-2024

बीएचयू एंफीथिएटर मैदान में कोच के बगैर शुरू हुआ यूपी टीम का अभ्यास शिविर

बीएचयू एंफीथिएटर मैदान में कोच के बगैर शुरू हुआ यूपी टीम का अभ्यास शिविर

05:32 PM, 07-Dec-2024

UP News: फतेहपुर, कानपुर और लखनऊ आने-जाने वाले यात्रियों को मिलेगा लाभ, बाईपास नहीं बस स्टेशन से चलेंगी बसें

Buses to and from Lalganj to Fatehpur Kanpur and Lucknow will run from bus station and not bypass

प्रबंधक निदेशक के पत्र पर एसडीएम ने बस स्टैंड से बसों के संचालन की संस्तुति कर दी है। लालगंज के एसडीए ने दतौली के बस स्टेशन के बाद जमीन भी उपलब्ध कराई है।

05:27 PM, 07-Dec-2024

Budaun News: खुराफातियों ने शिवलिंग व नंदी को जमीन में दबाया, हिंदू संगठन ने किया हंगामा

Miscreants buried Shivling and Nandi in the ground Hindu organization created ruckus in Budaun

बदायूं में माहौल खराब करने की कोशिश की गई। हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि खुराफातियों ने धर्मस्थल पर कब्जा कर शिवलिंग और नंदी को जमीन में नीचे दबा दिया। उनकी सूचना पर पुलिस ने धर्मस्थल पर शिवलिंग स्थापित कराया।

05:27 PM, 07-Dec-2024

पीलीभीत में 10 दिन बाद लौटा कोहरा, सर्द हवा से कांपे लोग

पीलीभीत में 10 दिन बाद लौटा कोहरा, सर्द हवा से कांपे लोग

05:27 PM, 07-Dec-2024

बदायूं में खुराफातियों ने शिवलिंग को जमीन में दबाया, हिंदू संगठन ने किया हंगामा

बदायूं में खुराफातियों ने शिवलिंग को जमीन में दबाया, हिंदू संगठन ने किया हंगामा

05:24 PM, 07-Dec-2024

Jhansi News: इंजन पर कूदे युवक की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत

रेलवे स्टेशन पर हुआ हादसा, मृतक की नहीं हो पाई शिनाख्त, पड़ताल में जुटी पुलिस

05:23 PM, 07-Dec-2024

Job in IIT BHU: अब तक 900 छात्रों को मिला जॉब ऑफर, 11 छात्रों को मिल चुका है एक करोड़ का पैकेज

900 students got job offers in campus placement at IIT BHU

बीएचयू में कैंपस प्लेसमेंट में 900 छात्र- छात्राओं को जॉब ऑफर मिल गया है। इसी क्रम में छठें दिन 10 कंपनियों में 20 से ज्यादा स्टूडेंट्स को नौकरी मिली।

05:11 PM, 07-Dec-2024

बदायूं में मरीज ने दी जान: ताऊ राम-राम… हम तो चले, यह कहकर मेडिकल कॉलेज की चौथी मंजिल से कूदा

patient jumped from the fourth floor of the medical college after saying Ram Ram

बदायूं के राजकीय मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की लापरवाही के चलते मरीज की जान चली गई। बृहस्पतिवार की रात जब युवक की हालत ज्यादा बिगड़ी तो पिता ने डॉक्टरों से उसे रेफर करने की बात कही, लेकिन उनकी एक न सुनी गई। सुबह बीमार बेटे ने चौथी मंजिल से कूदकर जान दे दी।
05:03 PM, 07-Dec-2024

Saharanpur News: मामूली बात पर दो पक्षों में संघर्ष, मारपीट और पथराव में महिला समेत चार गंभीर घायल

Saharanpur News: Clash between two parties over a minor issue, four including a woman injured

सहारनपुर जनपद में शनिवार दोपहर मामूली बात पर दो पक्षों में जमकर संघर्ष हुआ। मारपीट व पथराव में दोनों पक्षों के चार लोग घायल हुए हैं।

11:00 AM, 07-Dec-2024

बरेली में हादसा: तेज रफ्तार कार को बचाने के प्रयास में पलटी मैजिक, बीफार्मा के पांच विद्यार्थी घायल

Tata Magic overturned while trying to avoid a speeding car in Bareilly

Bareilly Road Accident News: बरेली-पीलीभीत हाईवे पर तेज रफ्तार कार को बचाने के प्रयास में टाटा मैजिक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में मैजिक सवार पांच छात्र-छात्राएं घायल हो गए।

10:58 AM, 07-Dec-2024

पुलिस से मुठभेड़: सुबह-सुबह तड़की गोलियां- फरार अपराधी घायल- अस्पताल में भर्ती

पुलिस से मुठभेड़: सुबह-सुबह तड़की गोलियां- फरार अपराधी घायल- अस्पताल में भर्ती

10:56 AM, 07-Dec-2024

UP News: सिपाही सर्च कर रहा था अस्पताल की लोकेशन, बाइक सवार बदमाश आए… मोबाइल उड़ा ले गए

राजधानी में पीएसी का सिपाही अस्पताल की लोकेशन सर्च कर रहा था। इसी दौरान बाइक सवार बदमाश आए और मोबाइल लूट ले गए।

10:54 AM, 07-Dec-2024

Chitrakoot Accident: नींद और रफ्तार बनी काल…चली गई छह की जान, सड़क पर बिखरा खून और मंजर देख कांप गई रूह

Chitrakoot Road Accident Sleep and speed became fatal six lives lost blood scattered on the road

Chitrakoot News: प्रयागराज से अस्थि विसर्जित कर लौट रहे लोगों की बोलेरे झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर रैपुरा कस्बे के पास गिट्टी लदे डंपर से टकरा गई। इस हादसे में पिता-पुत्र समेत छह लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा बोलेरो चालक को झपकी आने से हुआ।

10:41 AM, 07-Dec-2024

North Zone Inter University Hockey: एएमयू-गुरुकुल कांगड़ी को मिली जीत, कुरुक्षेत्र-एलपीयू को मिली हार

North Zone Inter University Hockey 7th day

नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी हॉकी (पुरुष) प्रतियोगिता में गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार ने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी फगवाड़ा को 4-2 गोल से हरा दिया। एएमयू ने एलपीयू को 2-1 गोल से हरा दिया।

10:37 AM, 07-Dec-2024

पति के पीठ पीछे घर बुलाती थी आशिक: अचानक घर पहुंचा युवक… पत्नी को इस हाल में देख खौला खून, दोनों को मार डाला

UP Crime News Today: चीख-पुकार सुन परिजन व पड़ोसी मौके पर पहुंचे तब तक आरोपी पति मौके से भाग गया। परिजनों ने बताया कि आरोपी करीब चार महीने से नोएडा में था और घर नहीं आया था।

10:13 AM, 07-Dec-2024

Kannauj Bus Accident: बस चालक के कट गए थे हाथ-पैर, घायल यात्री बोले- अभी तक कानों में गूंज रही धमाके की आवाज

Kannauj Accident Bus drivers hands and legs were cut off passenger said sound of explosion is echoing in ears

Kannauj News: हादसे में घायल यात्रियों ने बताया कि बस तेज रफ्तार में थी, चालक को झपकी आई और टैंकर से टकराकर बस के परखच्चे उड़ गए। भिड़ंत के दौरान आंखों के सामने अंधेरा छा गया। सिर्फ कानों में लोगों चीखपुकार सुनाई दे रही थीं। कुछ पल बाद जब आंख खोलकर देखी, तो चारों तरफ खून ही खून नजर आ रहा था।

09:48 AM, 07-Dec-2024

Kannauj Accident: स्लीपर बस के उड़ गए थे परखच्चे, 47 का था परमिट…सवारियां थीं 50, देखें हादसे की तस्वीरें

Kannauj Accident Sleeper bus was blown to pieces permit was for 47 there were 50 passengers

Kannauj News: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर यूपीडा के टैंकर से टकराने वाली बस दो माह पहले ही खरीदी गई थी। जिसका पंजीकरण 26 अक्तूबर को कराया गया था। बस की फिटनेस, बीमा समेत सभी अभिलेख पूर्ण थे।

08:49 AM, 07-Dec-2024

पीलीभीत हादसे की सामने आई वजह: तेज रफ्तार बनी काल… इतनी तेज थी कार कि टक्कर लगने के बाद टूट गई पेड़ की डाल

Car Accident in Pilibhit: बेटी को विदा कर हंसी-खुशी घर लौट रहे मायके पक्ष के लोगों की खुशियां पल भर में ही मातम में बदल गईं। हादसे में किसी ने पिता तो किसी ने पुत्र और मां को खोया। घटनास्थल से लेकर जिला अस्पताल तक परिजनों के रोने-बिलखने का दृश्य जिसने भी देखा आंख में आंसू आ गए।

08:17 AM, 07-Dec-2024

Deoria Encounter: निहाल हत्याकांड में फरार दीपक मिश्रा मुठभेड़ में गिरफ्तार, अब तक छह चढ़ चुके पुलिस के हत्थे

मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने सुरौली थाना क्षेत्र के विशुनपुर मोड़ तिराहे आरोपी को दबोचा है। आरोपी के पास से अवैध असलहा बरामद हुआ है। मेडिकल कॉलेज में घायल नामजद आरोपी दीपक मिश्रा का इलाज चल रहा है।

08:03 AM, 07-Dec-2024

Agra: कर्जदारों ने किसान की हत्या कर शव खेत में दबाया, चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Debtors murdered the farmer and buried his body in the field

गांव खरका, थाना देवगढ़, मुरैना निवासी रामप्रेमी सिंह (70) खेती के साथ ब्याज पर रुपये देते थे। रकम देने पर लोगों से जेवरात गिरवी रखवाते थे। बरहन के गांव कटका में उनकी ननिहाल है। यहां पर रामप्रेमी ने 20 से 25 लोगों को 12 से 14 लाख रुपये तक ब्याज पर देख रखे थे।

07:47 AM, 07-Dec-2024

Varanasi: रेलमंत्री से पहले रेलवे बोर्ड के चेयरमैन कर सकते हैं कैंट स्टेशन का निरीक्षण, चमकाया जा रहा परिसर

Railway Board Chairman can inspect Cantt station before Railway Minister Ashwini Vaishnav

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन के वाराणसी दौरे को लेकर स्टेशन चमकाए जा रहे हैं। हालांकि उनके आगमन के समय को लेकर अभी स्पष्टता नहीं है।

07:47 AM, 07-Dec-2024

Varanasi: सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने के आरोप में ज्ञानवापी मामले के पक्षकार सहित 4 आरोपी गिरफ्तार, ये है मामला

many accused including Gyanvapi case client arrested Mazar-Masjid case of UP College

यूपी कॉलेज परिसर की मजार में नमाज के नाम पर गैर जिम्मेदाराना बयानबाजी के आरोप में 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। इस मामले में शुक्रवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

07:46 AM, 07-Dec-2024

सीएम योगी का अफसरों को निर्देश: पहले की तरह काशी के चौराहों पर बजे शिव धुन, श्रद्धालुओं से करें अच्छा व्यवहार

CM Yogi Adityanath directed to play Shiv Dhun on crossings of Kashi before Maha Kumbh 2024

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफसरों से कहा कि पहले की तरह काशी के चौराहों पर शिव धुन बजे यह सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कहा कि महाकुंभ को देखते हुए सफाई व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए।

07:45 AM, 07-Dec-2024

Varanasi Weather: दिसंबर की तेज धूप फरवरी की दिला रही याद, शीतलहर का दूर-दूर तक पता नहीं

Varanasi Weather update Temperature dropped by two degrees bright sunshine during day

काशी में मौसम का का हाल कुछ इस कदर है कि ठिठुरन से दूर हुए दिसंबर की धूप फरवरी की याद दिला रही है। बहरहाल, 24 घंटे में वाराणसी का तापमान दो डिग्री तक गिरा है।

07:37 AM, 07-Dec-2024

Bareilly News: इकलौते नाती की हत्या, तहेरे दादा ने गर्दन में मारी गोली, हैरान करने वाली है वजह

Grandfather kills grandson suspecting him of selling his daughter in law

बरेली के भमोरा क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक व्यक्ति ने अपने तहेरे नाती की हत्या कर दी। इस वारदात से गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

07:21 AM, 07-Dec-2024

UP News: दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट, दबंगों ने ढाबे में लगा दी आग; पांच लोग घायल

altercation between two parties goons set Dhaba on fire In Barabanki five people were injured

बाराबंकी में दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। दबंगों ने ढाबे में आग लगा दी। पांच लोग घायल हो गए।

07:19 AM, 07-Dec-2024

Bareilly News: नियोजन में बीडीए फेल, डेढ़ दशक में बढ़ गईं 27 अनियोजित कॉलोनियां

BDA failed in planning 27 unplanned colonies grew in bareilly

बरेली में अनियोजित कॉलोनियां तेजी से बढ़ी हैं। शहर के चारों तरफ अनियोजित तरीके से कॉलोनियां विकसित होती रही। बीडीए इसे रोकने में नाकाम रहा।

07:10 AM, 07-Dec-2024

Ayodhya : छह दिसंबर पर रामधुन में मगन रही अयोध्या, मठ-मदिरों में रात तक गूंजते रहे मंगलगीत; अनुष्ठानों की धूम

Ayodhya: Ayodhya was engrossed in Ramdhun on 6th December.

छह दिसंबर की तिथि पर रामनगरी के खुशनुमा माहौल से यही संदेश निकलता रहा। पहले छह दिसंबर को अयोध्या आशंकाओं के बादल से घिर जाती थी, बंदिशों में तब्दील हो जाती थी, आज वही अयोध्या रामधुन में लीन रही।

07:08 AM, 07-Dec-2024

सौगात: हेलिकॉप्टर से कर सकेंगे राम मंदिर के दर्शन, किराया भी हुआ तय, दिखेगा पूरे अयोध्या का एरियल व्यू

Ayodhya tour by helicopter: अयोध्या राम मंदिर और पूरी राम नगरी की भव्यता को अब एरियल व्यू से देखा जा सकेगा। राम मंदिर को देखने के लिए जल्द ही हेलिकॉप्टर व्यवस्था शुरू होने जा रही है।
06:59 AM, 07-Dec-2024

कन्नौज बस हादसा: धमाके से खुली नींद…मंजर देख कांपा कलेजा, चारों ओर था खून और शव, हर कोई चिल्लाया बचाओ-बचाओ

Kannauj bus accident passengers said they woke up with the blast there was blood and dead bodies all around

Kannauj News: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कन्नौज जिले में हुए दर्दनाक हादसे में आठ लोगों की जान चली गई। यात्रियों ने बताया कि तेज धमाके से उनकी नींद खुली तो बस में चारों ओर शव व खून देखकर चीख-पुकार मच गई। एक के ऊपर एक लदे शव देख कलेजा कांप गया था।

06:23 AM, 07-Dec-2024

Mahakumbh : पंच अग्नि अखाड़े में 28 श्रीमहंत और 16 सदस्यों की कार्यकारिणी सबसे शक्तिशाली, और निराली

इस अखाड़े में कार्यकारिणी सभा ही सबसे शक्तिशाली होती है। नियम विरुद्ध आचरण पाए जाने पर इस सभा को आचार्य महामंडलेश्वर, महामंडलेश्वर समेत किसी भी पदाधिकारी को हटाने का अधिकार प्राप्त है।

05:52 AM, 07-Dec-2024

Aligarh News: अलीगढ़ में 7 दिसंबर 2024 के कार्यक्रम

7 December 2024 events in Aligarh city

अलीगढ़ शहर में 7 दिसंबर को कई कार्यक्रमों का आयोजन होना है, जिसमें प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं…

04:30 AM, 07-Dec-2024

UP : कन्नौज सड़क हादसे का शिकार लोगों को आर्थिक मदद देगी सरकार, सीएम कार्यालय ने दिया आदेश

UP: Government will provide financial assistance to the victims of Kannauj road accident.

मुख्यमंत्री योगी कार्यालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई है। कन्नौज सड़क हादसे में आठ लोगों की जान गई है और 19 घायल हुए हैं।

03:43 AM, 07-Dec-2024

मोबाइल से रील बना रहे किशोर: मालगाड़ी के चपेट में आए, एक की माैत और दूसरा घायल

Teenager making reel with mobile got hit by goods train

महेशपुर फाटक व मंजूरगढ़ी रेलवे स्टेशन के मध्य रेलवे ट्रैक पर मोबाइल फोन से रील बना रहे थाना क्वार्सी क्षेत्र के फतेहनगर नई आबादी महेशपुर निवासी रिहानव मोहल्ले का ही उसका दोस्त अली मालगाड़ी की चपेट में आकर घायल हो गए।

03:09 AM, 07-Dec-2024

Hathras News: हाथरस में 7 दिसंबर 2024 के कार्यक्रम

7 December 2024 events in Hathras

हाथरस में 7 दिसंबर को कई कार्यक्रमों का आयोजन होना है, जिसमें प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं…

03:00 AM, 07-Dec-2024

Siddharthnagar News: दुश्वारी झेल रहे बाढ़ पीड़ित…इलाज न खाने की है व्यवस्था

Flood victims are facing hardships…there is a system of not getting treatment

03:00 AM, 07-Dec-2024

Deoria News: ट्रांसफाॅर्मर लगाकर फिर उतार ले गए निगम के कर्मी

Corporation workers installed the transformer and then took it down

03:00 AM, 07-Dec-2024

Siddharthnagar News: पॉवर स्टेशन परिसर में घुसा बाढ़ का घुटने भर पानी

 

Knee deep flood water entered the power station premises

06 Dec-2024

09:18 PM, 06-Dec-2024

‘हम पति-पत्नी की तरह रहते थे’: बरात निकलने से पहले खुला दूल्हे का राज, लड़की वाले बोले- अब आने की जरूरत नहीं

पुलिस की टीम ने नौतनवां पहुंचकर स्थानीय पुलिस से संपर्क किया और उस घर तक पहुंची जहां शादी तय थी और सच्चाई से अवगत कराया। भाभी ने लड़की वालों से साफ कहा कि देवर मेरा है किसी और का नहीं होने देगी।

09:12 PM, 06-Dec-2024

UP: हेड कांस्टेबल बोला, टांग में गोली मारकर गोकशी में जेल भेज दूंगा… वीडियो वायरल होने पर हुआ ये एक्शन

UP: Head constable said, I will shoot you in the leg and send you to jail for cow slaughter

वायरल वीडियो कांधला रोड पर स्थित पेट्रोल पंप के कार्यालय का बताया जा रहा है। जिसे धमकी दी गई, उसका नाम आफताब है। पुलिसकर्मी झगड़े के मामले में आरोपी को पकड़ने के लिए गए थे।

09:10 PM, 06-Dec-2024

सीएम योगी पहुंचे काशी: विश्वनाथ धाम में 11 एलईडी स्क्रीन का किया अनावरण, भक्तों को दिखेगी बाबा की लाइव आरती

CM Yogi Adityanath Varanasi visit including Kashi Vishwanath temple

CM Yogi Adityanath : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को काशी पहुंचे। यहां सीएम योगी कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इससे पहले वे काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे और दर्शन- पूजन किया।

09:10 PM, 06-Dec-2024

UP: हेड कांस्टेबल बोला, टांग में गोली मारकर गोकशी में जेल भेज दूंगा… वीडियो वायरल होने पर हुआ ये एक्शन

UP: हेड कांस्टेबल बोला, टांग में गोली मारकर गोकशी में जेल भेज दूंगा… वीडियो वायरल होने पर हुआ ये एक्शन

09:06 PM, 06-Dec-2024

ऑटो पार्टस की दुकान में लगी आग, पांच लाख का सामान जल गया

ऑटो पार्टस की दुकान में लगी आग, पांच लाख का सामान जल गया

09:06 PM, 06-Dec-2024

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ श्रावस्ती महोत्सव का हुआ शुभारंभ

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ श्रावस्ती महोत्सव का हुआ शुभारंभ

08:49 PM, 06-Dec-2024

जाटव गेट में राज्य संग्रहालय बनाने को करेंगे आंदोलन : खोड़ावाल

death ceremony of Dr ambedkar

08:46 PM, 06-Dec-2024

UP News: लेनदेन के विवाद में बीटेक छात्र को कमरे से उठा ले गए दबंग, बंधक बनाकर पीटा; पुलिस ने कर दिया रफा-दफा

B.Tech student was kidnapped In Lucknow held hostage and beaten up in transaction dispute

राजधानी में लेनदेन के विवाद में बीटेक छात्र को दबंग कमरे से उठा ले गए। बंधक बनाकर पीटा। पुलिस पर मामले को रफा-दफा करने का आरोप है।

08:43 PM, 06-Dec-2024

Bahraich News: नवोदय विद्यालय मारपीट मामले में 24 छात्रों पर एफआईआर

बीती 20 नवंबर को नवोदय विद्यालय के आठवीं के छात्र ने सीनियर छात्रों पर दरवाजा तोड़कर जमकर मारपीट करने का आरोप लगाया था। पीड़ित छात्र के पिता की तहरीर पर देहात कोतवाली पुलिस ने आरोपियों पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है।

08:42 PM, 06-Dec-2024

Bahraich News: सहालग, फूलों में गुलाब व गेंदे की बढ़ी मांग

सहालग, फूलों में गुलाब व गेंदे की बढ़ी मांग

08:40 PM, 06-Dec-2024

Bahraich News: ठंड में बसों को सुरक्षित संचालन के लिए निगम प्रशासन ने जारी की गाइड लाइन

तराई में ठंड के बढ़ते प्रकोप के बीच घना कोहरा भी छाने लगा है। ऐसे में दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए निगम मुख्यालय प्रशासन की ओर से बसों पूरी तरह ठंड से बचाव के लिए व्यवस्था कर सुरक्षित बसों के संचालन कराने का निर्देश जारी किया है।

08:39 PM, 06-Dec-2024

Bahraich News: सड़क हादसों में सिपाही समेत चार घायल

शहर में दो जगह हुए सड़क हादसों में सिपाही समेत चार लोग घायल हो गए। सूचना पर आई पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भिजवाया। जहां सिपाही की हालत गंभीर होने पर ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया।

08:38 PM, 06-Dec-2024

Bahraich News: मेडिकल कॉलेज में हुआ सफल घुटने का प्रत्यारोपण

मेडिकल कॉलेज ने चिकित्सा के क्षेत्र में एक और उपलब्धि हासिल की है। शुक्रवार को पहला टोटल नी रिप्लेसमेंट (संपूर्ण घुटना प्रत्यारोपण) ऑपरेशन करने में सफलता पाई है।

08:38 PM, 06-Dec-2024

Saharanpur: परिवार गया शादी में, घर में अकेले बुजुर्ग की पीटकर हत्या, चारों ओर बिखरे खून को देख भागा पड़ोसी

रात के समय बुजुर्ग मानसिंह की हत्या कर दी गई। दोपहर के समय पड़ोसी घर पहुंचा, तो पता चला। इसके बाद परिवारजनों को सूचना दी गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

08:35 PM, 06-Dec-2024

Bulldozer Action: चंदौली में अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर एक्शन, 30 से अधिक दुकानों को किया गया ध्वस्त

Bulldozer Action in chandauli More than 30 shops demolished

Bulldozer Action In Chandauli : पड़ाव चौराहे पर सड़क के किनारे अतिक्रमण की जद में आए दुकानों पर बुलडोजर चलाकर निर्माण ध्वस्त किए गए। इस दौरान दुकानदारों में खलबली मची रही।

08:35 PM, 06-Dec-2024

अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर एक्शन, 30 से अधिक दुकानों को किया गया ध्वस्त

अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर एक्शन, 30 से अधिक दुकानों को किया गया ध्वस्त

08:23 PM, 06-Dec-2024

यूपी में भीषण ब्लास्ट: अवैध तरीके से घर में हो रही थी गैस रीफिलिंग, दो बच्चों सहित सात घायल; अस्पताल में भर्ती

Several people seriously injured in blast illegal gas warehouse in Lucknow Police-fire brigade teams on spot

लखनऊ में अवैध गैस गोदाम में भीषण ब्लास्ट में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस व दमकल की टीम मौके पर पहुंची है।

08:19 PM, 06-Dec-2024

राना स्टील पर छापा:  कागजों में 200 करोड़ का कारोबार, जांच में अधिक का टर्नओवर… कच्ची पर्चियों पर लेनदेन

Raid on Rana Steel: 200 crore turnover on paper, more turnover found in investigation

मेरठ की जीएसटी टीम राना स्टील में मिले दस्तावेजों और पर्चियों को डिकोड करने में जुटी है। ऐसे में कहीं ज्यादा बड़ी टैक्स चोरी होने की आशंका है।

08:08 PM, 06-Dec-2024

डॉ भीमराव आंबेडकर परिनिर्वाण दिवस: अखिलेश यादव बोले- पीडीए के लिए संजीवनी है संविधान, भाजपा सरकार कर रही कमजोर

सपा ने प्रदेश में डॉ भीमराव आंबेडकर को परिनिर्वाण दिवस पर उन्हें याद किया। इस मौके पर अखिलेश यादव ने कहा कि संविधान पीडीए के लिए संजीवनी है। भाजपा सरकार कमजोर रही है।

08:07 PM, 06-Dec-2024

राना स्टील पर छापा: फर्जी बिलों से की 26.41 करोड़ की टैक्स चोरी, निदेशक शाह मोहम्मद राना को भेजा जेल

Raid on Rana Steel: Tax evasion of Rs 26.41 crore through fake bills, Director Shah Mohammad Rana sent to jail

मुजफ्फरनगर स्थित राना स्टील पर बृहस्पतिवार को जीएसटी टीम ने छापा मारा था। शुक्रवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। वहीं जांच में पता चला कि जनवरी 2022 से जुलाई 2024 के बीच कंपनी ने फर्जी बिलों की मदद से माल बेचा।

08:00 PM, 06-Dec-2024

Chanduli News: ओवरहेड टैंक से जुड़ा स्विच वाल्व फटा, जलमग्न हुआ नगर पालिका परिसर; फव्वारे देखने को जुटी भीड़

switch valve connected to overhead tank burst municipality premises got submerged in chanduli

चंदौली में शुक्रवार को अचानक ओवरहेड टैंक से जुड़ा स्विच वाल्व फटने से नगर पालिका परिसर जलमग्न हो गया। इस दौरान एक घंटे तक पानी का फव्वारा निकलता रहा।

07:56 PM, 06-Dec-2024

जीजा की बात कर रही हैरान: रोशनी का पीछा नहीं छोड़ रहा काला सांप, 11वीं बार काटा; एक बार तो अस्पताल आकर डस चुका

पिता दलपत बताता है कि उसने बेटी रोशनी को सांप से बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया। ओझा व तांत्रिक के पास भी गए। तब भगवान शिव का अभिषेक करने के उपाय बताए गए लेकिन इसका ज्यादा दिन फायदा नहीं हुआ।

07:52 PM, 06-Dec-2024

नींव से पुरानी ईंटें निकाल रहे मजदूर की मिट्टी के नीचे दबने से मौत, फिरोजपुर के जंगल में घटना

नींव से पुरानी ईंटें निकाल रहे मजदूर की मिट्टी के नीचे दबने से मौत, फिरोजपुर के जंगल में घटना

07:43 PM, 06-Dec-2024

डॉ भीमराव आंबेडकर परिनिर्वाण दिवस: मायावती ने दी श्रद्धांजलि, बोलीं- सरकारों के दिल में कुछ… जुबान पर कुछ

Mayawati said BJP and Congress are not working in interest of Bahujans by following ideals of Constitution

डॉ भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर मायावती ने श्रद्धांजलि अर्पित की। कहा कि सरकारों के दिल में कुछ, जुबान पर कुछ और है।

07:39 PM, 06-Dec-2024

UP: प्रेम प्रसंग में खेला खूनी खेल… दौड़ाकर मारी गोली, शाहजहांपुर के आयुष हत्याकांड की पूरी कहानी

Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में दो दिसंबर को दिनदहाड़े ओसीएफ के रामलीला मैदान में आयुष की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इनमें मृतक की प्रेमिका काजल भी शामिल है।

07:38 PM, 06-Dec-2024

Bareilly: बबलू और ख्वाजुद्दीन ने राजू को बनाया संतोष टंडन, बेची करोड़ों की जमीन; तीनों भेजे गए जेल

Police sent three accused to jail who sold land through fraud in bareilly

बरेली में संतोष टंडन से जुड़े मामले में पुलिस ने शुक्रवार को चौंकाने वाला खुलासा किया। जिस व्यक्ति ने खुद को संतोष टंडन बताया, उसका असली नाम राजू है। सीबीगंज के बबलू और ख्वाजुद्दी ने उसे संतोष टंडन बनाकर करोड़ों की जमीन बेची थी।

07:38 PM, 06-Dec-2024

बरेली में राजू ने संतोष टंडन बनकर बेची करोड़ों की जमीन, पुलिस ने किया खुलासा

बरेली में राजू ने संतोष टंडन बनकर बेची करोड़ों की जमीन, पुलिस ने किया खुलासा

07:35 PM, 06-Dec-2024

Mau News: बाबरी विध्वंस की बरसी और जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट रही पुलिस, ड्रोन से होती रही निगरानी

Mau police remained alert regarding anniversary of Babri demolition and Friday prayers

Mau Police Alert: छह दिसंबर को लेकर मऊ पुलिस हाई अलर्ट पर रही। इस दौरान जिले में चप्पे- चप्पे पर पुलिस की नजर रही। पूरे दिन ड्रोन से निगरानी होती रही।

07:35 PM, 06-Dec-2024

बाबरी विध्वंस की बरसी और जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट रही पुलिस, चप्पे- चप्पे पर होती रही निगरानी

बाबरी विध्वंस की बरसी और जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट रही पुलिस, चप्पे- चप्पे पर होती रही निगरानी

07:18 PM, 06-Dec-2024

संभल की जामा मस्जिद में पुलिस पहरे के बीच जुमा नमाज, 1500 लोग हुए शामिल

07:11 PM, 06-Dec-2024

संभल हिंसा: पुलिस पहरे के बीच जामा मस्जिद में जुमा नमाज, 1500 लोग हुए शामिल, युवाओं की उपस्थिति दिखी कम

Sambhal violence: Friday prayers were held in Jama Masjid under police surveillance, 1500 people attended

जामा मस्जिद में जुमा नमाज शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई। जिसमें 1500 से अधिक लोग शामिल हुए। सुरक्षा के लिए तीन स्तरीय घेराबंदी, ड्रोन निगरानी, और भारी पुलिस बल तैनात रहा।

07:11 PM, 06-Dec-2024

दलित किशोर का जबरन कराया खतना, हिंदू से बना दिया मुसलमान

दलित किशोर का जबरन कराया खतना, हिंदू से बना दिया मुसलमान

07:09 PM, 06-Dec-2024

अयोध्या में उठी मांग: राम मंदिर तो बन गया… मस्जिद अभी तक नहीं बनी, निर्माण कराकर मुसलमानों को दे सरकार

Muslim League raised demand that Central Government should construct mosque In Ayodhya give it to Muslims

अयोध्या में मुस्लिम लीग ने मांग उठाई कि राम मंदिर तो बन गया है, मस्जिद अभी तक नहीं बनी। केंद्र सरकार मस्जिद का निर्माण कराकर मुसलमानों को दे।

07:05 PM, 06-Dec-2024

पूरा परिवार खत्म: पहले पिता फिर दो बेटों ने दी जान, सुसाइड नोट में महिला सिपाही पर लगाए ये आरोप

लखीमपुर खीरी के बाबूपुर गांव में रामनरेश के बाद उनके दो पुत्रों ने भी आत्महत्या कर ली। दो दिन में पूरा परिवार खत्म हो गया। रामनरेश के छोटे बेटे ने सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें महिला सिपाही और उसके परिवार पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।

07:05 PM, 06-Dec-2024

Kannauj Road Accident: एक्सप्रेसवे पर पलटी स्लीपर बस, आठ यात्रियों की मौत और 40 घायल, केंद्र देगा आर्थिक मदद

Kannauj Road Accident Sleeper bus overturned on the expressway six passengers died and 40 injured

Kannauj News: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर स्लीपर बस टैंकर से टकरा कर पलट गई। हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 गंभीर रूप से घायल हो गए

07:05 PM, 06-Dec-2024

Pilibhit News: पुलिस ने मानक के विपरीत लगे 133 लाउडस्पीकर उतरवाए, सरकारी स्कूलों को बांटे

police removed 133 loudspeakers installed against the norms in pilibhit

पीलीभीत जिले के सभी थाना क्षेत्रों में शुक्रवार को अभियान चलाया गया। जहां – जहां मानक के विपरीत लाउडस्पीकर लगे मिले, उन्हें उतरवाकर जब्त कर लिया गया।

07:02 PM, 06-Dec-2024

Prayagraj : एलएलबी की परीक्षा के दौरान छात्रों और शिक्षकों में मारपीट, पथराव, मची खलबली, क्रास केस दर्ज

LLB students angry over checking after removing their clothes, create ruckus at degree college

झूंसी थाना क्षेत्र के पटेलनगर गांव स्थित कामता सिंह गर्ल्स डिग्री कॉलेज में शुक्रवार को एलएलबी के तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा से पहले प्रवेश करने के दौरान छात्रों और शिक्षकों के बीच जमकर मारपीट हुई।

06:58 PM, 06-Dec-2024

Meerut: सुभारती में हुआ कल्चरल इवनिंग का आयोजन

Meerut: सुभारती में हुआ कल्चरल इवनिंग का आयोजन

06:55 PM, 06-Dec-2024

UP News: बिजली बकाएदारों के लिए इस दिन से शुरू होगी समाधान योजना, पढ़ें कितना मिलेगा लाभ… क्या करना होगा?

One-time settlement scheme for electricity consumers electricity defaulters will start from January 15 in UP

बिजली बकाएदारों के लिए 15 जनवरी से एकमुश्त समाधान योजना शुरू होगी। आगे पढ़ें और जानें कितना लाभ मिलेगा, क्या करना होगा

06:52 PM, 06-Dec-2024

Kaushambi : लीकेज सिलिंडर से लगी आग लाखों की सामान जलकर राख, फायर सर्विस की गाड़ी नहीं हुई स्टार्ट

Fire started due to leakage cylinder, goods worth lakhs burnt to ashes, fire service vehicle did not start.

सिलेंडर लीकेज होने के कारण आग लग गई जिससे, अंदर रखा पचास हजार रुपए नगद व डीजे की मशीनें सहित गृहस्थी का दो लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया।

06:51 PM, 06-Dec-2024

UP: शिकायत पर जांच करने पहुंची पुलिस को देख दबंगों का खौल उठा खून, जमकर की पिटाई; जान से मारने की धमकी

miscreants attacked Azamgarh police and threatened to kill them during investigation

आजमगढ़ जिले में शिकायत पर जांच करने पहुंची पुलिस टीम पर आरोपियों ने हमला कर दिया। मामले में पुलिस ने पांच लोगों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया है

11:00 AM, 06-Dec-2024

IMA चुनाव : 163 प्रत्याशी मैदान में, 2051 डॉक्टर डालेंगे वोट, 8 दिसंबर को होगा मतदान; ADM सिटी ने लिया जायजा

IMA elections in varanasi candidates doctors vote voting held on 8 December ADM City inspected

Varanasi News : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के वाराणसी शाखा के चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। जिले के डाॅक्टर संगठन के पदाधिकारियों का चयन करेंगे। अध्यक्ष और अध्यक्ष निर्वाचित के पद के लिए कांटे की टक्कर दिख रही है। मतदान में 2051 डॉक्टर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

10:53 AM, 06-Dec-2024

संभल हिंसा: वरिष्ठ जेल अधीक्षक पर भी लटकी कार्रवाई की तलवार, आरोपियों से सपा नेताओं की कराई थी मुलाकात

Sambhal violence: Action against senior jail superintendent well, SP leaders had arranged meeting accused

संभल बवाल के आरोपियों से अवैध मुलाकात के मामले में वरिष्ठ जेल अधीक्षक पीपी सिंह की भूमिका संदिग्ध पाई गई है। जांच में जेलर और डिप्टी जेलर की लापरवाही सामने आने पर उन्हें निलंबित किया गया। अधीक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी गई है।

10:52 AM, 06-Dec-2024

Varanasi News : जूते पहनकर सोमा घोष ने किया मंत्रों का जाप, वीडियो वायरल; काशी के विद्वानों ने जताई नाराजगी

Varanasi News Soma Ghosh chanted mantras wearing shoes video viral Kashi scholars expressed displeasure

Varanasi News : महासमागम के उद्घाटन समारोह का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसको लेकर काशी के संतों ने नाराजगी भी जताई है। कहा है कि यह सनातन परंपरा के साथ खिलवाड़ है। यह भी कहा कि यह अक्षम्य अपराध है। हैरत ये है कि वहां कई लोग बैठे थे, लेकिन किसी ने विरोध नहीं किया।

10:49 AM, 06-Dec-2024

Ayodhya: छह दिसंबर को कड़े पहरे में रामनगरी अयोध्या, संवेदनशील स्थलों पर चौकसी, सुरक्षाबल तैनात

Ayodhya: छह दिसंबर को कड़े पहरे में रामनगरी अयोध्या, संवेदनशील स्थलों पर चौकसी, सुरक्षाबल तैनात

10:42 AM, 06-Dec-2024

छेड़खानी के आरोपी ने लिया खाैफनाक बदला, युवती के घर घुसकर की मारपीट, एक की मौत; तीन लोग घायल

छेड़खानी के आरोपी ने लिया खाैफनाक बदला, युवती के घर घुसकर की मारपीट, एक की मौत; तीन लोग घायल

10:41 AM, 06-Dec-2024

Amethi: मौनी स्वामी के आश्रम में संदिग्ध हालात में मिला युवक, चाकू व बिना नंबर की बाइक बरामद

Amethi: मौनी स्वामी के आश्रम में संदिग्ध हालात में मिला युवक, चाकू व बिना नंबर की बाइक बरामद

10:40 AM, 06-Dec-2024

होने वाला जीजा बना हैवान: लड़की का पिता बोला- बड़ी बेटी का मंगेतर आया… छोटी से दरिंदगी की, अब की दूसरी शादी

Young man Misdeed his fiancee s sister two days before wedding in Moradabad

युवती के पिता ने बताया कि उन्होंने बेटी का रिश्ता उत्तराखंड के उधमपुर सिंह नगर के बाजपुर थाना क्षेत्र के बरैनी निवासी जीशान के साथ तय किया था। 26 नवंबर को शादी होनी थी। लेकिन इससे पहले ही लड़के ने ऐसी घिनौनी हरकत कर दी।

10:35 AM, 06-Dec-2024

UP: छह दिसंबर पर अयोध्या में सतर्कता बढ़ी, मस्जिदों में होगी कुरानख्वानी व हिंदू पक्ष भी करेंगे कार्यक्रम

Ayodhya: Vigilance increased in Ayodhya, agencies are highly active.

अयोध्या में राम मंदिर परिसर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।  प्रवेश मार्गों व सार्वजनिक स्थलों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। होटल, धर्मशालाओं आदि में ठहरे बाहरी लोगों पर खुफिया एजेंसियों की नजर है।

10:30 AM, 06-Dec-2024

आज शाम आएंगे CM योगी : स्वर्वेद महामंदिर के शताब्दी समारोह में लेंगे हिस्सा, सामूहिक विवाह में भी जाएंगे

Chief Minister Yogi adityanath participate centenary celebrations Swarved Mahamandir also mass marriage

Varanasig News : काशी में मुख्यमंत्री योगी के आगमन को लेकर सारी तैयारियां कर ली गई हैं। जिले में उनके कई कार्यक्रम हैं। वे पिंडरा में सामूहिक विवाह का भी हिस्सा बनेंगे। इसके साथ ही बाबा कालभैरव, श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। वहां से  आजमगढ़ मार्ग के चौड़ीकरण का निरीक्षण करेंगे।

10:29 AM, 06-Dec-2024

UP: पत्नी की तलाश करते-करते पश्चिमी बंगाल से आगरा पहुंचा पति, ऐसे हाल में मिली घरवाली… उड़ गए होश

इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद जिस युवक को दिला दिया, उसकी घिनौनी करतूत ने महिला की जिंदगी बर्बाद कर दी। वो घरवालों को छोड़कर प्रेमी संग आगरा आ गई, लेकिन यहां उसके साथ जो कुछ हुआ उसके बाद होश उड़े हुए हैं।

10:27 AM, 06-Dec-2024

Milk ATM: पराग डेयरी पर फिर उठे सवाल, 27 लाख के मिल्क एटीएम हुए कबाड़, एक भी नहीं कर रहा काम

Aligarh Parag Dairy milk ATM becomes junk

पराग डेयरी ने दूध कारोबार को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के कई जिलों में मिल्क एटीएम (ऑल टाइम मिल्क मशीन) लगाए। अलीगढ़ के लिए ही 20 एटीएम खरीदे गए। इन पर करीब 27 लाख खर्च हुआ।

10:26 AM, 06-Dec-2024

UP: राशन माफिया पर लगेगी रासुका, डीएम ने दिया ये आदेश…एक और केस हुआ दर्ज

NSA will be imposed on ration mafia DM gave this order one more case registered

राशन माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की तैयारी है। जिलाधिकारी के आदेश के बाद राशन माफिया पर पांचवां केस दर्ज किया गया है।
10:24 AM, 06-Dec-2024

राम मंदिर आंदोलन: आगरा में लगाईं गईं खूब बंदिशें, अयोध्या के लिए निकले 200 कार सेवक…नहीं थमे कदम

Ram Mandir Movement: Many restrictions were imposed in Agra 200 kar sevaks left for Ayodhya steps did not stop

राम मंदिर आंदोलन में आगरा से 200 कार सेवकों का जत्था अयोध्या के लिए रवाना हुआ था। हाई अलर्ट के बावजूद  राम भक्तों का उत्साह कम नहीं हुआ था।
10:18 AM, 06-Dec-2024

UP: स्वास्थ्य विभाग की ऐसी दहशत…अस्पताल में मची अफरा-तफरी, लैब संचालक छत से कूदकर भागा; जानें वजह

panic in health department hospital lab operator ran away by jumping from roof know reason

पुलिस जब अपराधी को पकड़ने के लिए छापा मारती है, तो वहां जैसी भगदड़ मचती है, वैसा ही नजारा आगरा के बाह में देखने को मिला। यहां स्वास्थ्य विभाग की टीम को देखकर अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। वहीं लैब संचालक तो छत कूदकर भाग निकला।
10:16 AM, 06-Dec-2024

UP: जिसका उद्घाटन किया, उसी बुद्ध विहार में रखी हैं बाबा साहब की अस्थियां…साल में एक बार होते हैं दर्शन

Baba Saheb's ashes are kept in the same Buddha Vihar which was inaugurated Darshan takes place once a year

आगरा के चक्कीपाट के पूर्वाेदय बुद्ध विहार में रखे कलश के दर्शन साल में एक बार ही किए जा सकते हैं। 13 फरवरी, 1957 को बाबा साहब के पुत्र यशवंत राव आंबेडकर यहां अस्थिकलश लेकर आए थे।
10:13 AM, 06-Dec-2024

Agra: स्टेशनरी व्यापारी ने की आत्हमत्या, तमंचे से उड़ाई खुद अपनी खोपड़ी; सामने आई ये वजह

stationery businessman committed suicide by shooting himself in the temple at home

दयलबाग के रहने वाले स्टेशनरी व्यापारी ने तमंचे के खुद को गोली मारकर जान दे दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। हालांकि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन पुलिस का कहना है कि आत्महत्या के पीछे पारिवारिक कलह है।
10:11 AM, 06-Dec-2024

Agra: सफाई नायक को निलंबित किया तो फैला आक्रोश, कार्यालय पर जड़ दिया ताला

sanitation worker was suspended anger spread and the office was locked

कछपुरा के वार्ड-13 में सफाई नायक के निलंबित होने पर हंगामा हो गया। आक्रोशित सफाई कर्मचारियों ने कार्यालय पर ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।

 

10:09 AM, 06-Dec-2024

UP : छेड़खानी के आरोपी ने लिया खाैफनाक बदला, युवती के घर में घुस मचाया तांडव, एक की मौत; तीन लोग घायल

accused of molestation terrible revenge entered house and beat her one died three people injured

Azamgarh News : यूपी के आजमगढ़ में मनबढ़ लोगों ने खाैफनाक घटना को अंजाम दिया है। छेड़खानी का आरोपी युवक समझाने के बावजूद नहीं माना। वे अपने पिता और कुछ अन्य लोगों के साथ युवती के घर में राॅड, पंच और बांस लेकर घुस गया। लोगों को ढूंढ-ढूंढ कर मार रहा था। बचाने आए युवती के चाचा को इतना मारा कि उनकी माैके पर ही माैत हो गई।

10:08 AM, 06-Dec-2024

UP: शादी से आ रही महिलाएं ठगों के जाल में उलझीं, सोने के बिस्किट का लालच; दे बैठीं 10 लाख के जेवर

शादी में शामिल होकर आ रही महिलाएं टप्पेबाजी का शिकार हो गईं। सोने के बिस्किट के लालच में आकर महिलाएं अपने 10 लाख के जेवर ठगों को दे बैठीं। पीड़ित महिलाओं की शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
10:03 AM, 06-Dec-2024

पुराने विवाद में मारी गोली युवक को सरेआम मारी गोली, हालत गंभीर, पुलिस कर रही तफ्तीश

पुराने विवाद में मारी गोली युवक को सरेआम मारी गोली, हालत गंभीर, पुलिस कर रही तफ्तीश

09:51 AM, 06-Dec-2024

Pilibhit Accident: दर्द से कराहते लोग… हर तरफ चीखें, सड़क पर बिखरा खून, छह मौतों के बाद मंजर देख कांपी रूह

UP News Today: दावत ए वलीमा के बाद दुल्हन को विदा कराकर कार सवार दस लोग घर लौट रहे थे।टनकपुर हाईवे पर न्यूरिया कस्बे में देर रात हादसा हुआ। मरने वालों में पांच खटीमा व एक अमरिया का शामिल है।

09:49 AM, 06-Dec-2024

यूपी: सालभर में तेजी से बढ़ा मोबाइल फोन और रियल एस्टेट कारोबार, जीएसटी में भारी उछाल

यूपी में मोबाइल फोन व उससे जुड़े उपकरणों का कारोबार दोगुना हो गया है। यही वजह है कि इस मद में जीएसटी 1700 करोड़ से बढ़कर 3400 करोड़ हो गया है। वहीं, रियल एस्टेट सेक्टर में भी टैक्स कलेक्शन में काफी बढ़त हुई है।

09:46 AM, 06-Dec-2024

Chitrakoot Road Accident: हाईवे पर ट्रक और बोलेरो की भीषण टक्कर, छह की मौत और पांच घायल, CM योगी ने जताया शोक

Chitrakoot Road Accident Heavy collision between truck and Bolero on highway six dead and five injured

Chitrakoot News: रैपुरा थाना क्षेत्र के हाईवे पर ट्रक और बोलेरो की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हो गए।

09:29 AM, 06-Dec-2024

UP: डॉ. आंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस आज, सीएम योगी आदित्यनाथ अर्पित करेंगे श्रद्धांजलि

CM Yogi Adityanath to pay tribute on the death anniversay of Dr Ambedkar.

डॉ. भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर आज प्रदेश भर में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

09:22 AM, 06-Dec-2024

UP News: फुलाते समय फटा गुब्बारा, गले में जा फंसा… सांसों के लिए तड़पकर मासूम की मौत; बिलख उठे घरवाले

balloon burst while being inflated and innocent child died after getting stuck in his throat In Lucknow

राजधानी में गुब्बारा फुलाते समय फट गया। यह मासूम बच्चे के गले में फंस गया। सांसों के लिए तड़पकर मासूम की मौत हो गई।

09:20 AM, 06-Dec-2024

Kanpur: भाजपा नेता वीरेंद्र दुबे उनकी पत्नी व बेटी पर एक और रिपोर्ट दर्ज, पीड़ित बोला- पैसे नहीं मिले…जबकि

Kanpur News: पीड़ित तुषार के मुताबिक इस जमीन के एक हिस्से का हस्तांतरण पूर्व में वीरेंद्र दुबे की कंपनी के हक में उसके चाचा विजय शंकर गुप्ता कर चुके थे, लेकिन उसमें तुषार के पिता को हिस्से की रकम नहीं दी गई।

09:19 AM, 06-Dec-2024

UP: बिना छुट्टी गायब शिक्षक-कर्मचारियों पर कार्यवाही न करने वाले प्रधानाध्यापक-बीएसए भी नपेंगे, निर्देश जारी

बेसिक शिक्षा विभाग ने बिना छुट्टी गायब रहने वाले शिक्षक-कर्मचारियों पर सख्ती शुरू कर दी है। इसके तहत अब संबंधित प्रधानाध्यापक, बीएसए व बीईओ पर भी कार्यवाही की जाएगी।

09:19 AM, 06-Dec-2024

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में ड्यूटी के लिए 63 पीपीएस अफसर भेजे गए, नहीं जाने वालों पर होगी कार्रवाई

अफसरों की ड्यूटी किसी भी हालत में निरस्त नहीं की जाएगी। वहीं, ड्यूटी करने नहीं जाने वाले अफसरों के विरुद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। ड्यूटी के लिए जाने वाले अफसरों की सूची भी जारी कर दी गई है।

09:16 AM, 06-Dec-2024

UP: आगरा से इन चार शहरों के लिए सीधी उड़ान, बंगलूरू के लिए हर दिन मिलेगी फ्लाइट; शेड्यूल जल्द होगा जारी

आगरा से अहमदाबाद के लिए फ्लाइट फिर शुरू होगी। वहीं बंगलूरू के लिए हर दिन उड़ान रहेगी। इंडिगो एयरलाइंस जनवरी में आगरा-अहमदाबाद उड़ान शुरू करेगी।

09:03 AM, 06-Dec-2024

Rampur Accident: गश्त पर निकली पीआरवी नहर में पलटी, महिला सिपाही की मौत, तीन अन्य लोग घायल

PRV on patrol in Rampur overturns in canal woman constable dies

पटवाई कस्बे से करीब 2 किलोमीटर दूर शाहबाद मार्ग पर नवाब नगर में पेट्रोल पंप के सामने स्थित नहर में पीआरवी पलट गई। वाहन के चारों पहिए ऊपर हो गए थे।

09:00 AM, 06-Dec-2024

दो बहनों का एक साथ उजड़ा सुहाग: एक साथ जले साढ़ूओं के शव, महिलाओं का विलाप देख बैठा सबका कलेजा…रोया हुजूम

दोनों के पति बरेली डिपो में संविदा पर चालक और परिचालक थे।कभी एक दूसरे के सुख दुख में साथ खड़ी होने वाली बहनें सुहाग उजड़ने के बाद बस रोए जा रही हैं।

08:45 AM, 06-Dec-2024

Mainpuri: राइफल की गोली ने उड़ा दी पूर्व प्रधान की खोपड़ी, हत्या या आत्महत्या…पुलिस जांच में जुटी

Rifle bullet blew away the skull of former Pradhan murder or suicide police is investigating

मैनपुरी के किशनी में सुबह-सुबह घर के बाहर पूर्व प्रधान की मौत हो गई। गोली की आवाज सुनाई दी। लोग मौके की ओर दौड़े तो देखा कि राइफल थी और पूर्व प्रधान की आधी खोपड़ी गायब थी। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।
08:41 AM, 06-Dec-2024

Metro Rail: बरेली में दो रूटों पर दौड़ेगी दो कोच की मेट्रो, जानिए शहर में कहां-कहां बनेंगे स्टेशन

Two coach metro will run on two routes in Bareilly

Bareilly News: बरेली में मेट्रो रेल चलाने की कवायद तेज हो गई है। कोई अड़चन न आई तो वर्ष 2030 से शहर में मेट्रो रेल दौड़ने लगेगी।

08:26 AM, 06-Dec-2024

UP: यहां भी बरेली जैसा अधूरा पुल… कई रास्ते हैं खतरनाक, गूगल मैप पर सब सही; कहीं धोखा न हो जाए

अगर आप गूगल मैप के सहारे कहीं जा रहे हैं तो सफर के दौरान स्थानीय लोगों से रास्ता पूछते भी चलें। क्योंकि गूगल मैप पर वो रास्ते भी सही दिख रहे हैं, जो क्षतिग्रस्त या आधे-अधूरे पड़े हैं।

08:25 AM, 06-Dec-2024

पीलीभीत में पेड़ से टकराकर खाई में गिरी कार, 6 लोगों की मौत

पीलीभीत में पेड़ से टकराकर खाई में गिरी कार, 6 लोगों की मौत

08:07 AM, 06-Dec-2024

सीएम योगी आएंगे काशी: दो दिन शहर में लागू रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, इन रास्तों पर जानें से बचें; वरना पछताएंगे

Route diversion plan issued for CM Yogi Adityanath visit to Varanasi

Varanasi Crime News: काशी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी किया है। एडीसीपी ट्रैफिक ने लोगों से यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की।

07:22 AM, 06-Dec-2024

पीलीभीत में भीषण सड़क हादसा: पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, दुल्हन के पिता समेत छह की मौत, चार लोग घायल

Major accident in Pilibhit, car collided with a tree and fell into a ditch; Five people died

Pilibhit Road Accident News: पीलीभीत-टनकपुर हाईवे पर न्यूरिया थाने के समीप तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में दुल्हन के पिता समेत छह लोगों की मौत हो गई। चार लोग घायल हुए हैं।

07:02 AM, 06-Dec-2024

UP : छानबीन के दौरान संभल में फिर मिला अमेरिकी कारतूस और खोखा…आज जुमा, एजेंसियां चौकस

American cartridges and shells found again in Sambhal, agencies on high alert

जामा मस्जिद हिंसा में पाकिस्तान और अमेरिका निर्मित कारतूसों के इस्तेमाल की पुष्टि के बाद पुलिस विदेशी हथियारों की तलाश में जुटी है। जांच में अब तक तीन कारतूस और सात खोखे बरामद हुए हैं। पुलिस विदेशी हथियारों की मौजूदगी और उनकी संभल तक पहुंच की जांच कर रही है।

07:01 AM, 06-Dec-2024

महोबा हादसा: नशे और रफ्तार ने ली तीन की जान, पांच सीटर कार में सवार थे सात लोग, कटर से गाड़ी काटकर निकाले शव

Mahoba News: झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर बरातियों से भरी कार पुलिया से टकरा गई थी। हादसे में तीन की मौत हो गई थी, जबकि चार की हालत गंभीर बनी हुई है।

05:28 AM, 06-Dec-2024

Mahakumbh : जहांगीर ने उदासीन संप्रदाय के संतों को दान की थी 700 बीघा भूमि, 1825 में हुई थी अखाड़े की स्थापना

यहां हम बात कर रहे हैं उदासी परंपरा के सबसे बड़े श्री पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़े की। इसकी स्थापना वर्ष 1825 में बसंत पंचमी के दिन हरिद्वार में हर की पैड़ी पर की गई थी। मुगल बादशाह जहांगीर ने सात सौ बीघे जमीन इसके संतों को दान में दी थी।
04:53 AM, 06-Dec-2024

Aligarh News: अलीगढ़ में 6 दिसंबर 2024 के कार्यक्रम

6 December 2024 events in Aligarh city

अलीगढ़ शहर में 6 दिसंबर को कई कार्यक्रमों का आयोजन होना है, जिसमें प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं…

03:45 AM, 06-Dec-2024

UP : क्रैक्स के पैकेट में निकली गेंद बच्चे की सांस नली में फंसी… मौत, गले में अटका गुब्बारा; मासूम की गई जान

UP: Ball from crack packet gets stuck in child's windpipe... death

एक घटना इटावा की है और दूसरी लखनऊ की। दोनों घटनाएं परिजनों को सचेत रहने का आग्रह करती हैं।

03:00 AM, 06-Dec-202

 

05 Dec-2024

09:29 PM, 05-Dec-2024

Meerut: 10 हजार रुपये रिश्वत लेने रंगेहाथ धरा दरोगा, अपराधी की तरह थाने ले जाया गया, गिड़गिड़ाते हुए बोला…

Meerut: Inspector caught red handed for taking bribe of Rs 10,000, taken to police station like a criminal

चौकी प्रभारी विजयपाल ने मारपीट के आरोपी को गंभीर धाराओं में जेल भेजने की धमकी दी थी। एंटी करप्शन की टीम सोनू के साथ मवाना पहुंची। यहां पाउडर लगे नोट सोनू को दिए। इसके बाद दरोगा को रंगेहाथ पकड़ लिया गया।

09:21 PM, 05-Dec-2024

लविवि : बीए, बीएससी, बीकॉम में अब केवल दो घंटे की परीक्षा, पांच की जगह होंगे चार प्रश्न

Lucknow University: Now only two hours exam in BA, BSc, BCom

लखनऊ विश्वविद्यालय में परीक्षा समिति की बैठक में सेमेस्टर परीक्षाओं को लेकर फैसला लिया गया। वहीं, स्नातक स्तर पर 75 अंकों के प्रश्नपत्र को दो भागों में विभाजित करने पर भी सहमति बनी।

09:20 PM, 05-Dec-2024

BJP: अलीगढ़ में हुई कार्यशाला, जिले के 27 मंडल अध्यक्षों का चुनाव 20 दिसंबर को

Election of 27 BJP Mandal Presidents of Aligarh district

भाजपा में अब संगठनात्मक चुनाव चल रहे हैं। कार्यशाला का आयोजन हुआ। संगठन चुनाव की तैयारियों और पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को और मजबूत करने के उद्देश्य से कार्यशाला का आयोजन किया गया है।  आगामी 20 दिसंबर को अलीगढ़ जिले के 27 मंडल अध्यक्षों का चुनाव होगा।

09:12 PM, 05-Dec-2024

Bhadohi Accident: सड़क हादसे में इकलौते बेटे की मौत, परिवार में मचा कोहराम; अज्ञात वाहन की टक्कर से हुआ हादसा

boy died in road accident at Bhadohi

भदोही जिले में सड़क हादसे में गुरुवार को एक किशोर की मौत हो गई। परिवार के इकलौते बेटे की मौत से घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है।

09:10 PM, 05-Dec-2024

UP: मुख्य सेविका के 2567 पदों पर भर्ती के लिए 8337 अभ्यर्थी शॉर्ट लिस्ट, अभिलेख परीक्षण का कार्यक्रम जारी

उत्तर प्रदेश में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में मुख्य सेविका के पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का 17 दिसंबर से 13 फरवरी के बीच अभिलेख परीक्षण होगा। इसके लिए कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।

08:54 PM, 05-Dec-2024

UP: आगरा से इन शहरों के लिए सीधी उड़ान, अहमदाबाद भी जा सकेंगे…बंगलूरू के लिए हर दिन मिलेगी फ्लाइट

Agra Direct Flights Will Be Available To Hyderabad or Ahmedabad flights to Bangalore every day

आगरा से अहमदाबाद के लिए फ्लाइट फिर शुरू होगी। वहीं बंगलूरू के लिए हर दिन उड़ान रहेगी। इंडिगो एयरलाइंस जनवरी में आगरा-अहमदाबाद उड़ान शुरू करेगी।
08:40 PM, 05-Dec-2024

Jaunpur News: पुलिस लाइन ग्राउंड में किया गया ‘बलवा ड्रिल’ का अभ्यास, पुलिसकर्मियों को दी गई ये जानकारी

Policemen practiced riot drill to handle emergency situations in jaunpur

जौनपुर पुलिस लाइन ग्राउंड में गुरुवार को बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया गया।

08:38 PM, 05-Dec-2024

UP: यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से, सत्ता पक्ष उपचुनाव की जीत और उपलब्धियों का करेगा बखान

UP vidhanmandal winter session from 16 December.

यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से शुरू हो रहा है। सत्र के दौरान सत्ता पक्ष उपचुनाव की जीत और अपनी उपलब्धियों को रखेगा। वहीं, विपक्ष संभल और बहराइच हिंसा को मुद्दा बनाएगा।

08:23 PM, 05-Dec-2024

राना स्टील पर छापा: पूर्व विधायक शाहनवाज राना और कादिर राना की दो बेटियां व भतीजा गिरफ्तार, 303 पर केस दर्ज

Raid on Rana Steel: Two daughters and nephew of former mp Qadir Rana arrested

राना स्टील पर मेरठ की जीएसटी टीम ने छापामारी की। करीब आधे घंटे तक गेट नहीं खोला गया। दीवार कूदकर भाग गए रहे पूर्व सांसद कादिर राना के बेटे शाह मोहम्मद को टीम ने पकड़ लिया। इसके बाद कर्मचारियों ने विरोध कर दिया।

08:21 PM, 05-Dec-2024

काशी वंदन सांस्कृतिक संध्या में कलाकार कनिष्का की प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध हुए दर्शक

काशी वंदन सांस्कृतिक संध्या में कलाकार कनिष्का की प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध हुए दर्शक

08:17 PM, 05-Dec-2024

काशी वंदन सांस्कृतिक संध्या में कलाकार कनिष्का की प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध हुए दर्शक

काशी वंदन सांस्कृतिक संध्या में कलाकार कनिष्का की प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध हुए दर्शक

08:17 PM, 05-Dec-2024

Raebareli: डंपर की टक्कर लगने से मां-बेटे की मौत, 10 फीट दूर जाकर गिरा महिला का सिर

रायबरेली के सलोन में हुए एक सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई जबकि एक बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा इतना भीषण था कि टक्कर लगने के बाद महिला का सिर 10 फीट दूर जाकर गिरा।

08:17 PM, 05-Dec-2024

पंप ऑपरेटर धरना पर, नगर में बंद रही पानी सप्लाई

पंप ऑपरेटर धरना पर, नगर में बंद रही पानी सप्लाई

08:09 PM, 05-Dec-2024

UP: यूपी के कई जिलों में आठ व नौ दिसंबर को हल्की बारिश के आसार, गिरेगा तापमान

मौसम विभाग ने प्रदेश में आगामी कुछ दिनों में ठंड के तेज होने और तापमान में गिरावट की भविष्यवाणी की है। वहीं, आठ व नौ दिसंबर को कई जिलों में बारिश के आसार जताए हैं।

08:08 PM, 05-Dec-2024

Meerut: अस्पताल में लिफ्ट टूटकर गिरी, गर्दन फंसने से जच्चा की मौत

Meerut: अस्पताल में लिफ्ट टूटकर गिरी, गर्दन फंसने से जच्चा की मौत

08:01 PM, 05-Dec-2024

Meerut: अस्पताल में लिफ्ट टूटकर गिरी, गर्दन फंसने से जच्चा की मौत, जन्म के कुछ घंटे बाद ही बेटी ने खो दी मां

Meerut: Lift broke down in the hospital, mother died due to neck getting stuck, delivery took place day before

अस्पताल में जैसे ही लिफ्ट टूटकर गिरी, ऐसा लगा मानो धमाका हो गया हो। तकनीकी टीम ने आकर लिफ्ट में फंसे लोगों को निकाला। तीन लोग घायल हुए हैं। इस दौरान परिवार की महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल था।

08:00 PM, 05-Dec-2024

Meerut: अस्पताल में लिफ्ट टूटकर गिरी, गर्दन फंसने से जच्चा की मौत, एक दिन पहले ही हुई थी डिलीवरी

Meerut: अस्पताल में लिफ्ट टूटकर गिरी, गर्दन फंसने से जच्चा की मौत, एक दिन पहले ही हुई थी डिलीवरी

07:45 PM, 05-Dec-2024

UP: टेंडर दिलाने के नाम पर 40 लाख की ठगी के आरोपी समीक्षा अधिकारी निलंबित, जांच के आदेश

UP: Review officer accused of cheating Rs 40 lakh in the name of getting tender suspended

लकड़ी का टेंडर दिलाने के नाम पर 40 लाख रुपये की ठगी के आरोपी विधानसभा सचिवालय के समीक्षा अधिकारी  को निलंबित कर दिया गया है। मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं।

07:41 PM, 05-Dec-2024

इस लालची को कोई न दे बेटी: शादी के बीच दूल्हे ने की कार की मांग, न मिली तो स्टेज से भागा, पिता दे चुके 18 लाख

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में हैरान करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां दहेज में वधू पक्ष ने कार देने में असमर्थता जताई तो वर पक्ष ने शादी से इनकार कर दिया। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद भी बात नहीं बनी और शादी की रस्म के बीच से ही वर पक्ष उठकर चला गया।

07:36 PM, 05-Dec-2024

UP: मुख्यमंत्री योगी ने दी शुभकामनाएं, बोले – फडणवीस के नेतृत्व में प्रगति और समृद्धि हासिल करेगा महाराष्ट्र

CM Yogi Adityanath wishes Devendra Fadnavish for being chief minister of Maharashtra.

मुख्यमंत्री योगी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पूर्ण विश्वास है कि आपके कुशल नेतृत्व में विकसित महाराष्ट्र-सुरक्षित महाराष्ट्र की संकल्पना की सिद्धि के साथ ही राज्य सुशासन के सुपथ पर अविराम बढ़ते हुए प्रगति और समृद्धि के नवीन मानक स्थापित करेगा।

07:35 PM, 05-Dec-2024

Ayodhya: अयोध्या में वशिष्ठ कुंज आवासीय योजना हुई लॉन्च, 10 लाख से 64 लाख तक के उपलब्ध होंगे मकान

Ayodhya: अयोध्या में वशिष्ठ कुंज आवासीय योजना हुई लॉन्च, 10 लाख से 64 लाख तक के उपलब्ध होंगे मकान

07:26 PM, 05-Dec-2024

अखिलेश बोले- मैं भी डीएनए जांच कराना चाहता हूं मुख्यमंत्री भी कराएं

अखिलेश बोले- मैं भी डीएनए जांच कराना चाहता हूं मुख्यमंत्री भी कराएं

07:25 PM, 05-Dec-2024

Shravasti: श्रावस्ती महोत्सव की तैयारी पूरी, गायिका अनुराधा पौडवाल सहित कई फिल्म कलाकार बिखेरेंगे जलवा

Shravasti: श्रावस्ती महोत्सव की तैयारी पूरी, गायिका अनुराधा पौडवाल सहित कई फिल्म कलाकार बिखेरेंगे जलवा

07:26 PM, 05-Dec-2024

अखिलेश बोले- मैं भी डीएनए जांच कराना चाहता हूं मुख्यमंत्री भी कराएं

अखिलेश बोले- मैं भी डीएनए जांच कराना चाहता हूं मुख्यमंत्री भी कराएं

07:25 PM, 05-Dec-2024

Shravasti: श्रावस्ती महोत्सव की तैयारी पूरी, गायिका अनुराधा पौडवाल सहित कई फिल्म कलाकार बिखेरेंगे जलवा

Shravasti: श्रावस्ती महोत्सव की तैयारी पूरी, गायिका अनुराधा पौडवाल सहित कई फिल्म कलाकार बिखेरेंगे जलवा

07:20 PM, 05-Dec-2024

अखिलेश बोले- अगर सरकार की नीयत साफ होती तो संभल की घटना नहीं होती

अखिलेश बोले- अगर सरकार की नीयत साफ होती तो संभल की घटना नहीं होती

07:16 PM, 05-Dec-2024

UP News: तीन दिन तक NRI, उसकी बहन और रिटायर्ड बैंक अफसर को रखा डिजिटल अरेस्ट, वसूले 2.90 करोड़

जालसाजों ने एनआरआई, उसकी बहन और रिटायर्ड बैंक अफसर को तीन दिन तक डिजिटल अरेस्ट रखा। झांसे में लेकर 2.90 करोड़ वसूले। मामले में केस दर्ज किया गया है।

06:59 PM, 05-Dec-2024

Baghpat: सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवकों में हो गई रेस… हारने वाले ने जीतने वाले को मार दी गोली

Baghpat: There was a race among the youths preparing for army recruitment... the loser shot the winner

गांव में आने पर दोनों पक्षों के बीच फिर से कहासुनी हो गई। इसके बाद आरोपियों ने घर में घुसकर फायरिंग कर दी। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

06:54 PM, 05-Dec-2024

Prayagraj : नशे में पति ने पत्नी के बांधे हाथ-पैर, अप्राकृतिक दुष्कर्म की कोशिश

Drunk husband ties wife hands and feet, attempts unnatural rape

मऊआइमा के एक गांव निवासी युवती का आरोप है कि उसने ग्राम भोपतपुर युवक से सोरांव तहसील में कोर्ट मैरिज की थी। युवती का आरोप है कि सोरांव से पति अपने घर न ले जाकर अपने मामा के घर ले गया। युवती का आरोप है कि रात में शराब के नशे में धुत पति ने उसके हाथ-पैर रस्सी से बांधकर अप्राकृतिक संबंध बनाने की कोशिश करता रहा।

06:53 PM, 05-Dec-2024

UP: अखिलेश बोले- वोटों की लूट से ध्यान हटाने को संभल की घटना कराई

कानपुर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा और सीएम योगी पर जमकर कटाक्ष किया। कहा कि इनकी नीयत साफ नहीं है।

06:46 PM, 05-Dec-2024

UPPSC News : पीसीएस पर एक दिन में निर्णय, आरओ/एआरओ के लिए तीन हफ्ते से इंतजार

पीसीएस व आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा एक से अधिक दिनों में कराने और एक समान मूल्यांकन के लिए नॉर्मलाइजेशन लागू किए जाने के विरोध में अभ्यर्थियों ने 11 से 15 नवंबर तक आयोग के गेट नंबर-2 के बाहर आंदोलन किया था।

06:45 PM, 05-Dec-2024

चंदौली प्रशासन बना अंजान : जिला मुख्यालय के पास ही जलाई जा रही पराली, तीन मामलों की शिकायत के बाद की कार्रवाई नहीं

चंदौली प्रशासन बना अंजान : जिला मुख्यालय के पास ही जलाई जा रही पराली, तीन मामलों की शिकायत के बाद की कार्रवाई नहीं

06:44 PM, 05-Dec-2024

चंदौली प्रशासन बना अंजान : जिला मुख्यालय के पास ही जलाई जा रही पराली, तीन मामलों के बाद की कार्रवाई नहीं

Chandauli Administration remains unaware: Stubble is being burnt near the district headquarters no action tak

पर्यावरण को लेकर प्रशासन अंजान बना हुआ है। वीडियो और तस्वीरों पर गौर करें तो जिला मुख्यालय के पास पराली जलाई जा रही है और इससे जुड़े तीन मामलों की शिकायत भी हो चुकी है। खेतों के धुएं से पर्यावरण प्रदूषण का खतरा बढ़ रहा है।
06:43 PM, 05-Dec-2024

UP News: विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए जुटे युवा क्रिकेटर, पढ़ें कब किसके बीच कहां खेले जाएंगे मुकाबले

Young cricketers gathered in Lucknow for Vijay Merchant Trophy read when and where matches will be played

राजधानी में विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए युवा क्रिकेटर जुट गए हैं। आगे पढ़ें और जानें कब किसके बीच कहां मुकाबले खेले जाएंगे।

06:42 PM, 05-Dec-2024

सब जूनियर स्टेट जूडो चैंपियनशिप ग्रीनपार्क स्टेडियम में होगी, टीमें घोषित

सब जूनियर स्टेट जूडो चैंपियनशिप ग्रीनपार्क स्टेडियम में होगी, टीमें घोषित

06:38 PM, 05-Dec-2024

UPPSC : आरओ/एआरओ पर निर्णय के बाद जारी होगा कैलेंडर, लंबित परीक्षाओं के लिए भी करना होगा शामिल

Calendar will be released after the decision on RO/ARO, pending examinations will also have to be included

आयोग को वर्ष 2025 के परीक्षा कैलेंडर में आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा-2023 को भी शामिल करना है लेकिन अभी यह तय नहीं है कि आयोग यह परीक्षा एक दिन या एक से अधिक दिनों में आयोजित करेगा।

06:36 PM, 05-Dec-2024

Shahjahanpur News: खुटार में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, कार्रवाई से दुकानदारों में मची खलबली

Bulldozers run on encroachment in Khutar Shahjahanpur

शाहजहांपुर के खुटार में अतिक्रमण के चलते आए दिन सड़कों पर जाम लगता है, जिससे राहगीर परेशान होते हैं। जाम से निजात दिलाने के लिए प्रशासन की टीम ने अतिक्रमण पर कार्रवाई शुरू कर दी है।

06:32 PM, 05-Dec-2024

UP News: करेंसी बदलने के नाम पर  कारोबारी और सेवानिवृत्त कर्मी से ठगी, आरोपी मां-बेटे गिरफ्तार

Mother son duo arrested in Lucknow for duping businessman and retired employee in name of currency exchange

राजधानी में करेंसी बदलने के नाम पर कारोबारी और सेवानिवृत्त कर्मी से ठगी का मामला सामने आया है। मामले में आरोपी मां-बेटे गिरफ्तार किए गए हैं।

06:32 PM, 05-Dec-2024

Railway: सूबेदारगंज-कानपुर मेमू समेत 96 ट्रेनों के नंबर के आगे से हटेगा जीरो, एनसीआर रेलवे ने जारी किए नए नंबर

Zero will be removed from the numbers of 96 trains including Subedarganj-Kanpur MEMU, NCR Railways released ne

एक जनवरी को जारी होने वाली नई समय सारिणी में एनसीआर जोन की सूबेदारगंज-कानपुर मेमू समेत 96 ट्रेनें फिर पैसेंजर और मेमू ट्रेन के रूप में संचालित होंगी। इन ट्रेनों का नया नंबर उत्तर मध्य रेलवे प्रशासन ने बुधवार को जारी कर दिया।

06:23 PM, 05-Dec-2024

Sultanpur: प्रेमी के साथ जहर खाने वाली प्रेमिका की भी मौत, युवक की पहले ही हो गई थी मौत

सुल्तानपुर के दोस्तपुर में प्रेमी के साथ जहर खाने वाली प्रेमिका की भी मौत हो गई। बुधवार को युवक की मौत हो चुकी है। मामले में किसी भी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है।

06:21 PM, 05-Dec-2024

Bareilly: शहर छोड़ निशानेबाज नेहा ने चंडीगढ़ में शुरू किया अभ्यास, राष्ट्रीय प्रतियोगिता की तैयारी में जुटीं

बरेली के राइफल क्लब में अभ्यास करने से रोका गया तो शहर की निशानेबाज नेहा ने चंडीगढ़ का रुख कर लिया। वह वहां राष्ट्रीय प्रतियोगिता की तैयारी में जुट गई हैं।

06:15 PM, 05-Dec-2024

चंदौली में बालक के कुएं में गिरने की सूचना, मची अफरा – तफरी, सात घंटे तक निकाला गया पानी

चंदौली में बालक के कुएं में गिरने की सूचना, मची अफरा – तफरी, सात घंटे तक निकाला गया पानी

06:14 PM, 05-Dec-2024

Chandauli : बालक के कुएं में गिरने की सूचना, मची अफरा – तफरी, सात घंटे तक निकाला गया पानी

Information of a child falling into a well panic ensued water was extracted for seven hours

दुलहीपुर क्षेत्र स्थित कुएं में बालक के गिरने की सूचना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। कुएं से सात घंटे तक पानी निकाला गया लेकिन जब अंदर कुछ नहीं मिला तब लोगों राहत की सांस ली। सूचना के आधार पर पुलिस भी जांच कर रही है।

 

 

AMMP 24 News Live TV