Title of the document अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार मीडिया परिषद | INTERNATIONAL HUMAN RIGHTS MEDIA COUNCIL |

🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬 सुबह चाय साए में देश राज्यों से बड़ी खबरें 09–Dec–2024 –रविवार 🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌍🌍 गुड मॉर्निंग,खास आपके लिए,

0

🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺

Aftab Khan, Human Rights Media Council, AMMP 24 News Live tv, Date 0,9 Dec 2024

https://ammp24newslivetv.com/?p=9745

🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬🇪🇬

AMMP 24 News Live TV

🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺🇷🇺

future of Bahraich youth is getting dark due to Nepali casino
नेपाल में स्थित कैसीनों में खेलते भारतीय युवक। – फोटो : सोशल मीडिया F – फोटो AMMP 24 News Live TV

 

Agra News: 18 सेकंड में पत्नी पर 11 वार, पति ने लोहे की रोड और बेटे ने… इसलिए किया कत्ल, CCTV देख दहल जाएगा दिल

Mon, 09 Dec 2024 10:08 AM

आगरा के ट्रांस यमुना कॉलोनी में एक महिला की पति और बेटे ने बेरहमी से हत्या कर दी। ये हत्याकांड एक सीसीटीवी में कैद हो गया, जिसे देख लोग भी कांप गए। कातिल पति ने महज 18 सेकंड में  पत्नी पर 11 वार किए। इसके बाद वो घर जाकर सो गया।
Husband and son turned monsters Woman beaten to death with sticks kept pleading no mercy was shown
महिला की हत्या – फोटो F– फोटोAMMP 24 News Live TV

1 of 5

 

आगरा के ट्रांस यमुना के शंभू नगर में रामा देवी की हत्या पति ने बेरहमी से की थी। पति ने लोहे की राॅड और बेटे ने डंडे से ताबड़तोड़ प्रहार किए। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि पति 18 सेकंड में 11 वार करता है। वहीं घटना के बाद आराम से घर में जाकर सो गया। बहू के सास को अस्पताल ले जाने के बाद आरोपी पिता-पुत्र सामान समेटकर फरार हो गए।

 

बेटे के शौक में उड़ा दिया खेत का पैसा
परिजनों ने बताया कि दधीच ने कई साल पहले अपना खेत बेचा था। इससे मिली रकम को उन्होंने पास ही रखा। उन्होंने बेटे मनोज के साथ अपने शाैक पूरे करने में पैसा खर्च कर दिया। अब वो मकान बेचने का दबाव बना रहे थे। इसका रामा विरोध करती थीं। चार महीने पहले भी झगड़ा हुआ था। पति की हरकतों के कारण बेटे काैशल और बहू मधु के साथ रहने किराये के मकान में चली गई थीं।

murder of wife CCTV attacked 11 times in 18 seconds Husband and son furious people were shocked
खून से सनी साड़ी दिखाती बेटी – फोटो : F– फोटोAMMP 24 News Live TV

2 of 5

 

शनिवार को वह बेटे काैशल और बहू मधु के साथ आई थी। रात में पति से विवाद हो गया। इस पर वो भाई के घर रहने चली गईं। बेटा और बहू घर में ही रुक गए। रविवार सुबह काैशल काम से चला गया। रामा को मोहल्ले में किसी से रुपये लेने थे। इसलिए वो घर आई थीं। तभी पति और बेटे मनोज से विवाद हो गया। आरोप है कि पति और बेटे ने लाठी-डंडों से रामा देवी को पीटा। रामा देवी को घुटनों में तकलीफ थी। वह जान बचाने के लिए गली में निकल आईं, लेकिन दोनों बेरहमी से पीटते रहे। नाली में गिर जाने पर भी नहीं छोड़ा।

murder of wife CCTV attacked 11 times in 18 seconds Husband and son furious people were shocked
घर में बैठी महिलाएं – फोटो F– फोटोAMMP 24 News Live TV

3 of 5

 

पड़ोसियों ने भी किसी तरह बीच बचाव की कोशिश नहीं की। रामा देवी बचाने की गुहार लगाती रहीं। लोग तमाशबीन बने रहे। चीख-पुकार सुनकर बड़ा बेटा कौशल पहुंचा। शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने हिम्मत जुटाई। घायल मां को वो एसएन मेडिकल अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर महिला के अन्य रिश्तेदार भी पहुंच गए। पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची मगर कुछ देर में लौट गई।

murder of wife CCTV attacked 11 times in 18 seconds Husband and son furious people were shocked
सीसीटीवी से ली गई तस्वीर – फोटो F– फोटोAMMP 24 News Live TV

4 of 5

 

घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें नजर आ रहा है कि पति उन पर 18 सेंकड में 11 वार करता है। छोटी बहू रिंकी ने बचाने का प्रयास किया। मगर, वो नहीं बचा सकी।बेटा मनोज भी उनका साथ देता है। घटना के बाद दोनों कमरे में सो जाते हैं। बाद में पड़ोसियों की मदद से बहू मधु सास को अस्पताल लेकर जाती है, जहां उनकी माैत हो गई। विज्ञापन

 

murder of wife CCTV attacked 11 times in 18 seconds Husband and son furious people were shocked
मौके पर पहुंची पुलिस – फोटो : F– फोटोAMMP 24 News Live TV

5 of 5

 

पुलिस की लापरवाही 
घटना के बाद पुलिस की लापरवाही सामने आई। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। मगर, पुलिस को भनक तक नहीं लगी। जिसमें पति और बेटा महिला पर प्रहार करते नजर आ रहे हैं। थाना प्रभारी का कहना है कि एमएम गेट थाने से मेमो आने के बाद महिला की मौत की जानकारी मिली है। पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

 

Bahraich News: कोहरे ने ली दो लोगों की जान, वाहनों की टक्कर से हुए हादसे

Mon, 09 Dec 2024 12:44 AM

Fog took the lives of two people, accidents occurred due to vehicle collision
सड़क हादसे में मृतक दीपक की फाइल फोटो। F– फोटोAMMP 24 News Live TV

 

जरवलरोड/महसी (बहराइच)। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं, तीन लोग घायल भी हो गए। हादसों की वजह देर रात में घने कोहरे का होना बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

जरवलरोड थाना क्षेत्र के के गोंडा मार्ग पर क्षतौनी चौराहे के पास शनिवार देर रात बाइक सवार बंभौरा मजरा बरूहा निवासी दीपक उर्फ मोहित (30) खड़े डंपर से पीछे से भिड़ गए। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। कोहरे की वजह से वे खड़े डंपर को नहीं देख पाए। सूचना पर पहुंचे परिजन उन्हें लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार वे बाइक से अपनी ससुराल गोंडा जनपद के करनैलगंज भुलियापुर से वापस लौट रहे थे। रास्ते में हादसे का शिकार हो गए।

 

Bahraich News: डाॅक्टरों व फार्मासिस्टों की कमी से मरीजों को हुई परेशानी

Mon, 09 Dec 2024 12:29 AM

Patients faced problems due to shortage of doctors and pharmacists
रिसिया के पीएचसी नरसिंहडीहा में आरोग्य मेला में मरीजों का परीक्षण करते चिकित्सक।

 

बहराइच/रिसिया/रुपईडीहा (बहराइच)। जिले के सभी 51 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कहीं डॉक्टरों की कमी, तो कहीं फार्मासिस्टाें की कमी से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। मेले में सर्दी-जुकाम, बुखार, खांसी आदि से पीड़ित 1,400 मरीज पहुंचे। जिनका डॉक्टरों ने परीक्षण कर दवाएं दीं।

रिसिया ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नर्सिंगडीहा में रविवार की दोपहर 12:00 बजे गांव निवासी शिवानी (10), मूर्ति (12) को लेकर उसके परिजन पहुंचे। तीमारदार ने कहा कि साहब बिटिया को चार दिनों से सर्दी-जुकाम व बुखार है। दवा दे रहे हैं, लेकिन बुखार ठीक नहीं हो रहा है। दवा का असर खत्म होने के बाद फिर बुखार चढ़ जाता है, जिससे वे बहुत परेशान हैं। उनकी आपबीती सुन डॉ. जीशान ने कुछ जांचें कराईं। इसके बाद दवाएं दीं। कहा कि तीन दिन बाद फिर दिखा देना। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मनपुर शंकर पुर में डॉ. शालिम मसूद ने सर्दी, जुखाम, बुखार व खांसी के 17 मरीजों की जांच कर दवाएं दीं।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रुपईडीहा में सुबह 11:00 बजे डॉ. रजनी गुप्ता मरीजों को परामर्श दे रही थीं। मरीज गुड़िया व वैष्णवी ने कहा कि दो दिनों से बुखार के साथ दस्त आ रहे हैं। इसपर डॉक्टर ने दवाएं दे दीं। यहां पर तीन महीने पहले फार्मासिस्ट का तबादला हो गया था। तब से फार्मासिस्ट की तैनाती नहीं हो सकी है, जिससे मेले में आए मरीजाें को दवा लेने में काफली परेशानी हुई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाबागंज में डॉक्टर की कमी के कारण मरीजों को परेशानी उठानी पड़ी।

 

Bahraich News: रूपईडीहा डिपो से धार्मिक पर्यटन के लिए संचालित होगीं दो बसें

Mon, 09 Dec 2024 12:36 AM

Two buses will operate from Rupaidiha depot for religious tourism.
रुपईडीहा रोडवेज बस अड्डे पर खड़ी बसें।

 

रूपईडीहा (बहराइच)। रोडवेज बस अड्डा रूपईडीहा से धार्मिक पर्यटन के लिए दो नई बसों की सेवा शुरू की गई है। एक बस काशीधाम और दूसरी बस वृंदावन धाम के संचालित होगी। वहीं, महाकुंभ मेले को देखते हुए रूपईडीहा रोडवेज प्रशासन ने बस अड्डे से 20 बसों को प्रयागराज के लिए चलाने की निर्णय लिया है।

रूपईडीहा डिपो के एआरएम रामप्रकाश ने बताया कि धार्मिक पर्यटन के उद्देश्य से डिपो से बसों के संचालन का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि अभी तक वृंदावन धाम के लिए एक भी बस यहां से नहीं थी। जबकि यहां से वृंदावन धाम के लिए यात्रियों की संख्या काफी होती है। एआरएम ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए वृंदावन धाम के लिए दो बसों का संचालन शुरू किया गया है।

बस सुबह 10 बजे रूपईडीहा से निकलकर लखनऊ, कानपुर, कन्नौज्र, बेवर, भूगांव, सिंकदराबाद, अलीगढ़, मथुरा होते हुए वृंदावन पहुंचेगी। वहीं, काशीधाम दर्शन के लिए शाम चार बजे से बस का संचालन किया जा रहा है। बस चार बजे रूपईडीहा से निकलकर बहराइच, गोंडा, अयोध्या, सुल्तानपुर, जौनपुर, होते हुए वाराणसी तक जाएगी। एआरएम ने बताया कि आगामी 12 जनवरी से महाकुंभ मेले को देखते हुए यहां से 20 बसों को प्रयागराज के लिए संचालित किया जाएगा। अगर यात्रियों की संख्या अधिक होती है तो बसों की संख्या भी बढ़ाई भी जा सकती है

 

UP News: नेपाली कसीनो से अंधकार मय हो रहा युवाओं का भविष्य, व्यापार तक कर चुके चौपट

Sun, 08 Dec 2024 04:59 PM

नेपाली कसीनो से युवाओं का भविष्य अंधकार मय हो रहा है। जुआ की लत में व्यापार तक चौपट कर चुके हैं।
future of Bahraich youth is getting dark due to Nepali casino
नेपाल में स्थित कैसीनों में खेलते भारतीय युवक। – फोटो : सोशल मीडिया F – फोटो AMMP 24 News Live TV

यूपी के बहराइच में भारत-नेपाल सीमा से सटे क्षेत्रों में कसीनो जाकर जुआ खेलने का प्रचलन बढ़ता ही जा रहा है। रूपईडीहा कस्बा के भी कुछ लोग कसीनो जाकर अपना व्यापार चौपट कर चुके हैं। सीमा क्षेत्र के नेपालगंज में नित नए खुल रहे कसीनो में जाकर भारतीय युवा जीतने की चाहत में अपना धन के साथ-साथ भविष्य समाप्त करते जा रहे हैं।

बीते दिनों पुलिस ने भी एक बाइक चोर गैंग पकड़ा था जिसमें पकड़े गए आरोपियों ने नेपाली कसीनो जाने की लत के चलते अपराध करने की बताई थी। रूपईडीहा प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह का कहना है कि सीमा क्षेत्र से निकलने वाले संदिग्धों की पुलिस टीम लगातार निगरानी करती है। समय समय पर कार्रवाई भी होती है।विज्ञापन

भारतीय सीमा क्षेत्र में जुआ खेलना अपराध

भारत में जुआ खेलना अपराध माना जाता है। इसी के चलते जुआरी नेपाली क्षेत्रों की ओर कूच कर रहे हैं। गांव, देहात में भी जो जुआरी जुआ खेला करते थे उनकी भी लत कसीनो की चकाचौंध में जाकर फंस गई है। वह अपना घर द्वार, प्रॉपर्टी बेचकर कसीनो से भारी रकम जीतकर लाने की चाहत में कुछ बर्बाद कर रहे हैं।

नेपालगंज में कसीनो की भरमार जुवारियों की इस चाहत के कारण ही पहले कसीनो केवल काठमांडू में ही हुआ करता था। लेकिन बढ़ते मुनाफे को देखते हुए नेपालगंज इलाके के सभी प्रमुख होटलों में खोलने की ललक पैदा हो गई है। इसलिए जितने भी बड़े होटल नेपाल में है उनमें कसीनो की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती हुई देखी जा रही है।

मुफ्त में मिलती महंगी शराब व भोजन करते आकर्षित

यही नहीं इन कसीनो में लखनऊ ,लखीमपुर ,बहराइच ,सीतापुर,जयपुर, राजस्थान, दिल्ली गुजरात आदि से भारी मात्रा में जुआरी आते हैं। इन कसीनो में समय-समय पर विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम व मुफ्त में मिलने वाली महंगी शराब व भोजन भी युवाओं को आकर्षित करने का काम करते हैं।

 

PCS officers transferred  in Up: प्रदेश की नौकरशाही में फेरबदल, एक साथ आठ पीसीएस अधिकारियों के तबादले, आगरा, मेरठ, अयोध्या में बदलाव

Sun, 08 Dec 2024 10:19 PM

यूपी की नौकरशाही में रविवार की शाम बदलाव हुआ है। आठ पीसीएस अधिकारियों को तबादला किया गया है। बलिया के सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रकांत द्विवेदी को अयोध्या का एडीएम, कानून-व्यवस्था बनाया गया है।
UP: Changes in state bureaucracy, transfer of eight PCS officers simultaneously, changes in Agra, Meerut, Ayod
पीसीएस ट्रांसफर। – फोटो : F– फोटो AMMP 24 News Live TV

 

शासन ने 8 पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। उप आवास आयुक्त, आवास विकास परिषद अजय नारायण सिंह को अपर जिलाधिकारी (नागरिक आपूर्ति) आगरा के पद पर भेजा है। बलिया के सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रकांत द्विवेदी को अयोध्या का एडीएम, कानून-व्यवस्था बनाया गया है। अमित कुमार भारतीय अपर नगर आयुक्त कानपुर नगर को एडीएम (सिविल सप्लाई) वाराणसी, अजय कुमार अम्बष्ट उप आवास आयुक्त मेरठ को मुख्य राजस्व अधिकारी जौनपुर, अजीत परेश एडीएम (न्यायिक) पीलीभीत को सीआरओ वाराणसी, पंकज वर्मा एसडीएम चित्रकूट को नगर मजिस्ट्रेट गोंडा और सतीश कुमार कुशवाहा एसडीएम आगरा को एडीएम (न्यायिक) संभल बनाया गया है। शिवानी सिंह डीडी बाल विकास पुष्टाहार को राजस्व परिषद से संबद्ध किया गया है।

फार्मेसी काउंसिल में पांच सदस्य नामित

उत्तर प्रदेश फार्मेसी काउंसिल में शासन की ओर से पांच नए सदस्यों का मनोनयन किया गया है। इसमें फार्मासिस्ट श्रवण कुमार, रमेश चंद्र श्रीवास्तव, अनिल प्रताप सिंह, अजय कुमार सिंह, श्याम नरेश दुबे शामिल हैं। इन सभी के नाम पर चिकित्सा विभाग ने मुहर लगा दी है। नवमनोनीत सदस्यों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा सहित सभी अधिकारियों के प्रति आभार जताया है

 

 

UP: ‘बिजली के निजीकरण से 50 हजार संविदा कर्मियों की जायेगी नौकरी, उपभोक्ताओं को मिलेगी महंगी बिजली’

Sun, 08 Dec 2024 07:54 PM

संविदा कर्मचारी संघ ने कहा कि मध्यांचल और पश्चिमांचल निगम में बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों कि छंटनी की शुरुआत हो चुकी है। उन्होंने बिजली के निजीकरण का विरोध किया है।
प्रतीकात्मक तस्वीर। – फोटो : F– फोटो AMMP 24 News Live TV

 

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ ने आरोप लगाया है कि पूर्वांचल और दक्षिणांचल डिस्काम के निजीकरण से लगभग 50 हजार बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों की नौकरी चली जाएगी। वहीं दूसरी ओर मध्यांचल और पश्चिमांचल निगम में बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों कि छंटनी की शुरुआत हो चुकी है।

इससे ऐसे परिवारों के सामने परिवार के भरण-पोषण करने का संकट पैदा हो गया है। संघ के महामंत्री देवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि इसके विरोध में रविवार को कृष्णानगर में एक सभा करके प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन की रणनीति पर चर्चा हुई।विज्ञापन

उन्होंने पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, वाराणसी और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, आगरा को निजी हाथों में देने के पावर कॉर्पोरेशन के निर्णय को गलत बताते हुए कहा कि बिजली उद्योग में सुधार के लिए सार्थक प्रयास किया जाना चाहिए।

इन निगमों को निजी हाथों में देने से जहां एक तरफ लगभग 50 हजार बिजली के आउटसोर्स कर्मचारी बेरोजगार होंगे, जो पिछले 10 वर्षों से अधिक समय से अल्प वेतन पर काम करते चले आ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ उपभोक्ताओं को महंगी बिजली से आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है।

 

Amroha News: नाबालिग बेटी से दुष्कर्म में पिता को आजीवन कारावास

Sun, 08 Dec 2024 02:38 AM

अमरोहा। 14 वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म और गर्भवती होने पर गर्भपात करने वाले दोषी पिता को कोर्ट ने पांच महीने 18 दिन में उम्रकैद की सजा सुनाई है। कोर्ट ने दोषी पर 60 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। इसमें 50 हजार पीड़िता को देने होंगे। गिरफ्तारी के बाद से ही दोषी पिता जेल में बंद है। एक आरोपी को साक्ष्यों के अभाव में बरी किया गया है।यह घटना नौगांवा सादात थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी। गांव निवासी मजदूर पत्नी, दो बेटी व एक बेटे के साथ किराए के मकान में रहता था। उसकी बड़ी बेटी 14 साल की है। मजदूर शराब पीने का आदी था। उसने बड़ी बेटी के साथ दुष्कर्म किया। पत्नी की गैर मौजूदगी में कई महीने तक शारीरिक संबंध बनाए। इस बीच किशोरी छह महीने की गर्भवती हो गई। जिस पर आरोपी पिता ने दवा खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया। पति की हरकतों को देख किशोरी की मां ने यह बात मायके वालों को बताई। मौके पर पहुंचे मायके वालों ने देखा कि गर्भपात के बाद छह महीने की भ्रूण पॉलिथीन में रखा था। पिता की करतूत देखकर हर कोई अचंभित रह गया।

मामले में किशोरी के मामा ने 22 अप्रैल 2024 को आरोपी पिता के खिलाफ दुष्कर्म, गर्भपात कराने, धमकी देने और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया। बाद में पुलिस ने आरोपी पिता को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। इस मुकदमे की सुनवाई अपर सत्र न्यायाधीश विशेष पॉक्सो एक्ट प्रथम डॉ. कपिल राघव की अदालत में चल रही थी। अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजन रतनलाल लोधी पैरवी कर रहे थे। न्यायालय में इस मुकदमे को लेकर पांच महीने 18 दिन सुनवाई चली। शनिवार को न्यायालय ने आखिरी सुनवाई की और साक्ष्यों व सबूतों के आधार आरोपी पिता को दोषी करार दिया। साथ ही उसे उम्रकैद की सजा सुनाई और 60 हजार जुर्माना लगाया है।परिजनों को बताने पर मारने की धमकी देता था पिताविशेष लोक अभियोजक रतनलाल लोधी ने बताया कि दोषी पिता ने अपनी 14 वर्षीय बेटी के साथ दरिंदगी की सभी हदें पार कर दीं। पत्नी की गैर मौजूदगी में वह बेटी के साथ दुष्कर्म करता था। इतना ही नहीं अपनी मां या अन्य परिजनों को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी देता था। यही वजह रही कि वह पिता की हैवानियत का दंश झेलती रही।

नारी की आत्मा भी होती है दुष्कर्म का शिकार : कोर्टएक नारी की इज्जत ही उसका सब कुछ होता है और अगर किसी नारी के साथ दुष्कर्म होता है, तो दुष्कर्म उस नारी के शरीर को ही अपवित्र नहीं करता है, बल्कि उस नारी की आत्मा भी इस दुष्कर्म के दंश का शिकार हो जाती है। इस प्रकार प्रवेशन लैंगिक हमले दुष्कर्म का कलंक पूरे जीवन उसके साथ लगा रहता है। वह पूरे जीवन उस प्रवेशन लैंगिक हमले, दुष्कर्म के दंश को झेलती रहती है। यद्यपि शारीरिक घाव तो सूख जाया करते है, परंतु प्रवेशन लैंगिक हमले, दुष्कर्म जैसे घिनौने अपराध का कलंक उस स्त्री को पूरे जीवन मानसिक यंत्रणा देता रहता है। इसी वजह से दुष्कर्म जैसे कृत्य गुपचुप तरीके से किए जाते हैं और दुष्कर्म व हवस की शिकार महिला उसे चुपचाप झेल जाती है और उसे समाज के सामने नहीं लाती।भ्रूण की डीएनए रिपोर्ट बनी मजबूत साक्ष्यअमरोहा। पिता-पुत्री के रिश्ते को शर्मसार करने वाले दोषी को उम्रकैद की सजा दिलाने में पुलिस की 90 पेज की चार्जशीट और डीएनए रिपोर्ट ने अहम भूमिका निभाई। पीड़िता भी अपने मजबूत इरादों पर डटकर खड़ी रही। उसने शुरुआत से लेकर आखिर तक पिता ने की हैवानियत को कोर्ट के सामने रखा। इस मामले पीड़िता और उसकी मां समेत सात लोगों की गवाही हुई।विशेष लोक अभियोजक रतनलाल लोधी ने बताया कि 14 वर्षीय बेटी के साथ हुई दरिंदगी के मामले में 22 अप्रैल 2024 को उसके मामा ने आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस ने पीड़िता के बयान कोर्ट के सामने कराए। पीड़िता ने अपने पिता के अलावा मकान मालिक पर भी दुष्कर्म का आरोप लगाया था। इसके चलते पुलिस ने मकान मालिक को भी आरोपी बनाया। इस मुकदमे की विवेचना पुलिस ने करीब 32 दिन में पूरी कर आरोपियों के खिलाफ न्यायालय में चार्जशीट दाखिल की।इस दौरान महिला डॉक्टर ने किशोरी का मेडिकल किया और भ्रूण का डीएनए कराया। न्यायालय ने इस मुकदमे में 19 जून को पहली और 7 दिसंबर को आखिरी सुनवाई की। इस बीच 5 महीने 18 दिन में अभियोजन और विपक्ष के तर्कों को सुना। इस प्रकरण में कुल 26 गवाह बने थे। जबकि, मुख्य रूप से पीड़िता, उसकी मां, डॉक्टर, स्कूल प्रधानाचार्य, विवेचक, एफआईआर लेखक और भ्रूण का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर की गवाही कराई गई। आरोपी की तरफ से कोई वकील नहीं था, इसलिए उसे सरकार की तरफ से अधिवक्ता मुहैया कराए गए।164 के बयानों में मकान मालिक को आरोपी बताने वाली पीड़िता अपने बयानों से मुकर गई। जबकि, उसके खिलाफ कोई मजबूत साक्ष्य भी नहीं मिले। क्योंकि, भ्रूण का डीएनए और पीड़िता के आरोपी पिता का डीएनए एक पाया गया। जिससे साफ हो गया कि नाबालिग बेटी के साथ उसके पिता ने ही दुष्कर्म किया। जिसके चलते वह गर्भवती हो गई। सुनवाई के दौरान दोषी खुद को निर्दोष बताता रहा। लेकिन, चार्जशीट और डीएनए रिपोर्ट दुष्कर्मी पिता को उम्रकैद की सजा दिलाने में अहम साबित हुई।हर दूसरे दिन दुष्कर्म करता था दोषी पिताविशेष लोक अभियोजक रतनलाल लोधी ने बताया कि किशोरी ने न्यायालय के सामने अपने बयानों में बताया कि घटना वाली रात वह अपने घर में सो रही थी। तभी, उसका पिता शराब के नशे में आया और उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़ा होने पर भी वह चिल्ला नहीं सकी, क्योंकि पिता ने मुंह दबा लिया था। बाद में किसी को ये बात बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद हर दूसरे दिन आरोपी पिता नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करता था।बेटियों को न्याय दिलाने के लिए पुलिस तत्पर, त्वरित की जा रही कार्रवाईएसपी कुंवर अनुपम सिंह के बताया कि मिशन शक्ति के तहत जिलेभर में कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं और छात्राओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। एंटी रोमियो टीम शहर-कस्बों और भीड़भाड़ वाले इलाकों और कालेजों के बाहर घूमने वाले मनचलों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। पिछले कुछ दिन में सैकड़ों मनचलों को सबक सिखाया गया।इसमें कई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई। पिछले दिनों अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विशेष पॉक्सो एक्ट प्रथम डॉ. कपिला राघव की अदालत ने 20 जून 2022 को अपहरण कर सात साल की मासूम से छेड़खानी के दोषी को न्यायालय ने 29 दिन के भीतर पांच साल की सजा सुनाई थी। साथ ही दोषी पर 15 हजार का जुर्माना लगाया गया था। इससे पहले न्यायालय ने 13 मई 2022 को तेरह दिन के भीतर पांच साल की मासूम से छेड़खानी के दोषी को साढ़े तीन साल की सजा सुनाई और साथ ही 23 हजार का जुर्माना लगाया था। जबकि 28 जून 2022 को नाबालिग बेटी से दुष्कर्म के दोषी पिता को केवल छह दिन के भीतर सजा सुनाई और जुर्माना लगाया गया। एसपी के मुताबिक मिशन शक्ति के तहत बेटियों को न्याय दिलाने के लिए पुलिस तत्पर है।

 

हर राज्य व जिला से ताजा खबरें पाने व भेजने के लिए

संपर्क, 9792506246

हमारे चैनल को यूट्यूब पर देखने के लिए  गूगल पर टाइप करें, AMMP 24 News live tv
Aftab Khan Sampadak
Aftab Khan Sampadak
मानवाधिकार मीडिया
AMMP 24 News live tv

मजलूम की आवाज़

ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें  09 दिसंबर के मुख्य और ताजा समाचार –AMMP 24 News live tv

09 Dec-2024

खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद  करें

 

उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़, पढ़ें 9 दिसम्बर के मुख्य और ताजा समाचार

10:59 AM, 09-Dec-2024

पीलीभीत में पिता की हत्या: बेटे ने गुस्से में सिर पर मारी रॉड, पुलिस से बोला, रोज-रोज के झगड़े से था परेशान

Pilibhit News: पूरनपुर में रवि यादव ने गुस्से में अपने पिता शिशु लाल के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया, लेकिन खून निकलता देख वह घबरा गया। उसे अपनी करनी पर पछतावा हुआ। घायल पिता के सिर पर अंगौछा बांधा, लेकिन कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। इसके बाद आरोपी खुद ही थाने पहुंच गया।

10:57 AM, 09-Dec-2024

UP: श्रेया मौत मामले में नया मोड़… सबूत और खुद की बातों में उलझे पिता; CCTV फुटेज में दो बार दिखा ये शख्स

कानपुर में श्रेया की मौत मामले में नया मोड़ आ गया है। पिता सबूत और खुद की बातों में उलझ गए हैं। अब पिता ने खुदकुशी की तहरीर दी है। पिता ने पहले हत्या की तहरीर दी थी। इसमें गांव के तीन लोगों पर आरोप लगाया था।

10:45 AM, 09-Dec-2024

UP: नए साल में शुरू होगी आर्थिक जनगणना, अब ठेला लगाने वाले भी इस खास कैटेगरी में होंगे शामिल

Now in economic census handcart pushers will also be included in category of entrepreneurs

आर्थिक जनगणना में अब ठेला लगाने वाले भी उद्यम लगाने वालों की श्रेणी में शामिल होंगे। हालांकि इन कैटेगरी में संशोधन की भी संभावना है

10:29 AM, 09-Dec-2024

Weather: बरेली-पीलीभीत में बूंदाबांदी से बढ़ी गलन, सर्द हवा से कांपे लोग, जानें दो दिन कैसा रहेगा मौसम

drizzle increased the cold people shivered due to the cold wind in bareilly

Weather Update News: नवंबर का मौसम गुनगुना रहा, लेकिन दिसंबर की शुरुआत ठिठुरन से हुई। बरेली और पीलीभीत में सोमवार तड़के बूंदाबांदी हुई, जिससे गलन बढ़ गई है।

10:28 AM, 09-Dec-2024

Varanasi: तेज आवाज के साथ अपार्टमेंट की 5वीं मंजिल से गिरी लिफ्ट, आवाज सुनकर दौड़ा गार्ड; दो महिलाएं घायल

lift falls from 5th floor of Virat MS two women injured in varanasi

वाराणसी जिले में एक अपार्टमेंट की लिफ्ट अचानक गिर गई। जिससे पीसीएस अधिकारी की पत्नी समेत दो महिलाएं घायल हो गईं। जबकि कई लोग बाल- बाल बचे।

10:22 AM, 09-Dec-2024

Prayagraj: हनुमानगंज में गंगा किनारे युवक की चाकू से गोद कर हत्या, खून से लथपथ मिली लाश

Youth murder in river of ganga hanumangaj police investigation

सराय इनायत थाना क्षेत्र के हनुमानगंज के नजदीक गंगा के किनारे एक युवक की खून से लथपथ लाश मिली। चाकुओं से गोद कर उसकी हत्या कर दी गई है। शव की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

10:08 AM, 09-Dec-2024

18 सेकंड में पत्नी पर 11 वार: पति ने लोहे की रोड और बेटे ने… इसलिए किया कत्ल, CCTV देख दहल जाएगा दिल

murder of wife CCTV attacked 11 times in 18 seconds Husband and son furious people were shocked

आगरा के ट्रांस यमुना कॉलोनी में एक महिला की पति और बेटे ने बेरहमी से हत्या कर दी। ये हत्याकांड एक सीसीटीवी में कैद हो गया, जिसे देख लोग भी कांप गए। कातिल पति ने महज 18 सेकंड में  पत्नी पर 11 वार किए। इसके बाद वो घर जाकर सो गया।

10:06 AM, 09-Dec-2024

कटा हुआ गला, खून से लथपथ कपड़े…आगरा-ग्वालियर हाईवे पर ऐसे हाल में मिली महिला की लाश; जांच में जुटी पुलिस

कटा हुआ गला, खून से लथपथ कपड़े…आगरा-ग्वालियर हाईवे पर ऐसे हाल में मिली महिला की लाश; जांच में जुटी पुलिस

10:03 AM, 09-Dec-2024

UP News: घर के अंदर बंधक बनाकर अधेड़ की हत्या, हाथ-पैर बंधे… सिर पर चोट के गंभीर निशान; पुलिस कर रही जांच

middle aged man was held hostage inside his house and killed in Raebareli

रायबरेली में घर के अंदर बंधक बनाकर अधेड़ की हत्या कर दी गई। हाथ-पैर बंधे तो सिर पर चोट के गंभीर निशान मिले हैं। पुलिस जांच कर रही है।

10:01 AM, 09-Dec-2024

पूर्वांचल की टॉप खबरें: 13 साल की बच्ची से हैवानियत, हादसे में तीन युवकों की मौत समेत पढ़िए- बड़ी खबरें

Big news of Purvanchal: पूर्वांचल में पिछले 24 घंटे में कई खबरें सुर्खियों में बनी रहीं। इनमें गाजीपुर जिले में किशोरी के साथ दुष्कर्म के आरोपी के घर नाराज लोगों के घेराव से जुड़ा मामला और सोनभद्र हादसे में तीन की मौत की खबर भी शामिल रही।

09:54 AM, 09-Dec-2024

UP: कटा हुआ गला, खून से लथपथ कपड़े…आगरा-ग्वालियर हाईवे पर ऐसे हाल में मिली महिला की लाश; जांच में जुटी पुलिस

Slit throat blood soaked clothes dead body of a woman found on Agra-Gwalior highway

आगरा-ग्वालियर हाईवे पर महिला का खून से सना शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। महिला की गला काटकर हत्या की गई है। पास में ही एक चाकू भी मिला है।
09:42 AM, 09-Dec-2024

UP News: खेत में मिली युवक की लाश, चेहरा कुचला गया… सिर पर भी गंभीर चोट; पुलिस कर रही जांच

body of young man was found lying in field in Sultanpur There were serious injury marks on his face and head

सुल्तानपुर में खेत में युवक की लाश पड़ी मिली। उसका चेहरा कुचला गया है। सिर पर भी गंभीर चोट के निशान मिले हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

09:33 AM, 09-Dec-2024

UP: दुकान में किशोरी से दरिंदगी… हाथ-पांव बांध मुंह में ठूंसा कपड़ा, लोगों ने की पुलिस से धक्का-मुक्की; तनाव

गाजीपुर के एक गांव में 52 साल एक व्यक्ति ने दुकान में कक्षा 6 में पढ़ने वाली 13 साल की किशोरी से दुष्कर्म किया। मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों में जमकर नोकझोंक और धक्कामुक्की भी हुई। तनाव देखते हुए गांव में फोर्स तैनात की गई है।

09:32 AM, 09-Dec-2024

New Year 2025: देश-विदेश में जश्न की तैयारी, पर्यटन-धार्मिक स्थल और विदेश जाने की हो रही बुकिंग

Preparations for celebration in the new year 2025 in India and abroad

नए साल पर युवा वर्ग में विदेश जाने की चाह बढ़ी है। युवाओं की पहली पसंद बैंकॉक, मलयेशिया, दुबई, थाईलैंड, सिंगापुर, नेपाल, भूटान, वियतनाम हैं। देश में गोवा ऐसा शहर है जहां हर कोई जाने की चाह रखता है।

09:23 AM, 09-Dec-2024

सीएम योगी  कृषिका: 50 से अधिक प्रगतिशील किसानों को सम्मानित करेंगे  देंगे समृद्धि का मंत्र

CM Yogi will honor progressive farmers in Amar Ujala Krishika program and will give mantra of prosperity

कृषिका का आयोजन सोमवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सुबह 10 बजे से होगा। कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस मौके पर सीएम प्रगतिशील किसानों को सम्मानित करेंगे।

09:17 AM, 09-Dec-2024

महाकुंभ: 45 दिन में चलेंगी 13 हजार ट्रेनें…बिना लाइन में लगे मिलेगा टिकट; लंबी दूरी के इन शहरों से आएंगी रेल

महाकुंभ के लिए 45 दिन में 13 हजार ट्रेन चलेंगी। वाराणसी और प्रयागराज दौरे पर पहुंचे रेले मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसका एलान किया। उन्होंने कहा कि वाराणसी-प्रयागराज और अयोध्या के बीच रिंग रेल सर्किल बनेगा।

09:14 AM, 09-Dec-2024

UP: पति और बेटा बना हैवान…महिला की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या, वो गिड़गिड़ाती रही; नहीं आया रहम

Husband and son turned monsters Woman beaten to death with sticks kept pleading no mercy was shown

आगरा में एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई। ये कत्ल महिला के पति और बेटे ने किया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ है। महिला मकान बेचने का विरोध कर रही थी, इसी वजह से  उसकी हत्या हुई।
08:24 AM, 09-Dec-2024

Aligarh News: अलीगढ़ में 9 दिसंबर 2024 के कार्यक्रम

9 December 2024 events in Aligarh city

अलीगढ़ शहर में 9 दिसंबर को कई कार्यक्रमों का आयोजन होना है, जिसमें प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं…

07:44 AM, 09-Dec-2024

UP: पूर्वांचल व तराई में बूंदाबांदी के आसार, प्रदेश के कई इलाकों में पछुआ हवाओं ने बढ़ाई सर्दी

यूपी के कई इलाकों में सोमवार को बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं, प्रदेश में पछुआ हवाओं ने सर्दी बढ़ा दी है। आने वाले दिनों में ठिठुरन बढ़ेगी।

07:17 AM, 09-Dec-2024

Lakhimpur Kheri: गुरुद्वारा परिसर में ग्रंथी के बेटे ने दी जान, तमंचे से सीने में मारी गोली

Gurdwara Granthi's son dies after being shot in lakhimpur kheri

गुरुद्वारा परिसर में रविवार शाम ग्रंथी के बेटे ने खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक वह नशे का आदी था और बीमार रहता था।

06:48 AM, 09-Dec-2024

बरेली में लेखपाल का अपहरण: तलाश में जुटी चार टीमें, 12 दिन बाद भी नहीं चला पता, एसएसपी ने विवेचक बदला

Bareilly Lekhpal kidnapped Four teams engaged in search

बरेली के फरीदपुर से लापता लेखपाल का अब तक कोई पता नहीं चला है। उनकी मां ने अपहरण का आरोप लगाया है। पुलिस पर मामले में ढिलाई बरतने का आरोप लगाया था। इस पर एसएसपी ने विवेचक बदल दिया है।

05:56 AM, 09-Dec-2024

Kidnapping : कॉमेडियन सुनील पाल को अगवा कर मेरठ में 24 घंटे बंधक बनाकर रखा, 8 लाख की फिरौती लेकर छोड़ा

अपहरणकर्ताओं ने उन्हें 24 घंटे तक मेरठ में बंधक बनाकर आठ लाख रुपये की ऑनलाइन फिरौती वसूली।

05:44 AM, 09-Dec-2024

Religious Conversion : मेरठ के एक चर्च में 500 लोगों का धर्मांतरण, 15 आरोपी पकड़े; 12 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

इसकी जानकारी होने के बाद हिंदू रक्षा दल, किसान मंच, हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। कार्यकर्ताओं के हंगामे के बाद पुलिस ने 15 लोगों को हिरासत में ले लिया। पांच आरोपी नामजद किए गए हैं।

05:43 AM, 09-Dec-2024

UP Board : प्रदेश के 8140 केंद्रों में होंगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं, नए केंद्रों के लिए आईं 658 आपत्तियां

यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि परीक्षा केंद्रों की लिस्ट पर छह दिसंबर तक आपत्तियां मांगी गईं हैं। बोर्ड सात दिसंबर को केंद्रों की अंतिम लिस्ट जारी करने की तैयारी में है। इससे पूर्व यूपी बोर्ड ने ऑनलाइन माध्यम से 7657 केंद्रों का चयन करते हुए लिस्ट जारी कर आपत्तियां मांगी थीं।

05:33 AM, 09-Dec-2024

Sambhal Violence: आज पेश होनी है मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट, 400 उपद्रवियों के जारी हो चुके पोस्टर; 4 और गिरफ्तार

Sambhal Violence: Mosque survey report to be presented today

जामा मस्जिद में हरिहर मंदिर होने का दावा कोर्ट में पेश होने के बाद मस्जिद में हुए दो चरणों के सर्वे की रिपोर्ट सोमवार को कोर्ट कमिश्नर रमेश सिंह राघव अदालत में पेश कर सकते हैं।

05:06 AM, 09-Dec-2024

Mahakumbh : राम मंदिर आंदोलन में निर्मोही अखाड़े की रही अहम भूमिका, अवध के नवाब ने दान में दी थी सात बीघे भूमि

Nirmohi Akhara played an important role in the Ram Temple movement

वैष्णव संतों ने निर्मोही अनि अखाड़ा प्रमुख है। 12 वर्ष की कठिन तपस्या के बाद निर्मोही अखाड़े में नागा संन्यासी बनाए जाते हैं। अवध के नवाब ने हनुमान टीले पर सात बीघे भूमि अखाड़े को दान में दी थी। इस अखाड़े में 50 हजार से अधिक वैष्णव परंपरा के निर्मोही संत हैं। अयोध्या में राम जन्मभूमि को लेकर हुए हर हमले का सामना रामानंदी वैरागी संप्रदाय के निर्मोही अनि अखाड़े के संतों ने किया है।

04:51 AM, 09-Dec-2024

Mahakumbh : प्रयागराज में बनवाई जा रही विश्व की सबसे बड़ी रंगोली, गिनीज बुक कराई जाएगी दर्ज

World largest rangoli being made in Prayagraj, will be registered in Guinness Book

उद्घाटन के पहले में विविध प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन भी किया गया, जिसमें युवाओं ने नुक्कड़ नाटक कर स्वच्छता का संदेश दिया और स्कूली बच्चों ने ग्राउंड में परेड निकाली। उद्घाटन के बाद इंदौर के कलाकारों द्वारा बनाई गई रंगोली में महिला सफाई मित्रों ने रंग भरे।

03:32 AM, 09-Dec-2024

Hathras News: हाथरस में 9 दिसंबर 2024 के कार्यक्रम

9 December 2024 events in Hathras

हाथरस में 9 दिसंबर को कई कार्यक्रमों का आयोजन होना है, जिसमें प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं…

03:14 AM, 09-Dec-2024

Aligarh: फिर बिगड़ी शहर की हवा, तीन चौराहे रेड जोन में, 300 के पार पहुंचा एक्यूआई, पांच चौराहे खतरे के करीब

air of Aligarh city worsened again

मसूदाबाद, एटा चुंगी, दूबे का पड़ाव, सेंटर प्वाइंट और आगरा रोड चौराहा की एक्यूआई 300 के करीब पहुंच गया है। ये चौराहे आरेंज जोन में हैं। यानी सात चौराहों की हवा जहरीली है।

03:00 AM, 09-Dec-2024

Basti News: नो पार्किंग कई जगह, पार्किंग का इंतजाम कहीं नहीं

No parking at many places, no parking arrangement anywhere

03:00 AM, 09-Dec-2024

Basti News: सुंदर-सुडौल लहसुन दिखे तो समझ जाइए वह चीन का है

If you see more white garlic then understand that it is from China.

If you see more white garlic then understand that it is from China

News Flash 08 दिसंबर 2024

असद और उनका परिवार मॉस्को पहुंचा, रूस ने दी राजनीतिक शरण
  • 11:17 PMक्या रूस पहुंचे असद? सीरिया के लताकिया से उड़ान भरने वाला एक विमान मॉस्को पहुंचा
  • 10:20 PMITA अवॉर्ड 2024: आजतक को बेस्ट हिंदी न्यूज चैनल का अवॉर्ड
  • 10:03 PMसीरिया में सभी भारतीय नागरिक सुरक्षित, दूतावास हर संभव मदद को तैयार: भारत सरकार का बयान
  • 9:40 PMदिल्ली के गांधीनगर में एक दुकान में लगी आग, 5 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर
  • 9:18 PMकिसी के साथ अन्याय नहीं होने देंगे: 300 एकड़ जमीन पर वक्फ के दावे पर बोले एकनाथ शिंदे
  • 8:57 PMITA अवॉर्ड 2024: राजदीप सरदेसाई को ‘बेस्ट शो – न्यूज/करंट अफेयर्स’ कैटेगरी में सम्मान
  • 8:56 PMITA अवॉर्ड 2024: श्वेता सिंह और अशोक सिंघल को ‘बेस्ट शो टॉक/चैट’ कैटेगरी में अवॉर्ड
  • 8:54 PMITA अवॉर्ड 2024: ‘जब वी मैट’ प्रोग्राम के लिए राहुल कंवल को सम्मान
  • 8:44 PMITA अवॉर्ड 2024 में आजतक की धूम, अंजना ओम कश्यप को बेस्ट एंकर चैट शो के लिए मिला अवॉर्ड
  • 8:20 PMपंजाब: प्रदर्शन कर रहे किसानों से अंबाला के डीसी बातचीत कर रहे
  • 7:46 PMसीरिया: भारतीय दूतावास सभी भारतीय नागरिकों के संपर्क में है और वे सुरक्षित हैं
  • 7:00 PMदिल्ली-NCR में बारिश ने बढ़ाई सर्दी
  • 6:10 PMबिहार के सीएम नीतीश कुमार मेट्रो कार्य का निरीक्षण करने पटना जंक्शन पहुंचे
  • 5:37 PMअगले कुछ घंटों में दिल्ली-NCR में हो सकती है बारिश: IMD
  • 5:00 PMहरियाणा शंभू बॉर्डर: किसान संगठन कल मीटिंग करके आगे की रणनीति तय करेंगे
  • 4:19 PMसुखबीर बादल पर फायरिंग करने वाला नारायण सिंह 3 दिन की पुलिस रिमांड पर
  • 3:57 PMशंभू बॉर्डर: प्रदर्शनकारी किसानों को हटाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया
  • 3:39 PMआगरा: कारतूस की डिलीवरी देने आए अंकित को ATS ने किया गिरफ्तार
  • 2:53 PMबांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में गाजियाबाद में बड़ा विरोध-प्रदर्शन, बैन लगाने की मांग
  • 2:21 PMएमपी: भोपाल में एक कोचिंग संचालक पर नाबालिग समेत दो बहनों से दुष्कर्म का आरोप, एफआईआर दर्ज
  • 2:10 PMसीरियाई विद्रोही गठबंधन ने कुर्द बलों से किसी भी विदेशी संगठन से अलग होने की अपील की
  • 2:05 PMएशिया कप (U-19) फाइनल में बांग्लादेश ने भारत के सामने जीत के लिए 199 रनों का लक्ष्य रखा
  • 1:49 PMकिसानों ने दिल्ली चलो मार्च रोका, पुलिस ने तितर-बितर करने के लिए दागे आंसू गैस के गोले
  • 1:28 PMबांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रही हिंसा को लेकर नोएडा सेक्टर-33 में बड़ा विरोध-प्रदर्शन
  • 1:17 PMसीरियाई नागरिक दमिश्क में राष्ट्रपति भवन में घुसे, असद पैलेस में लूटपाट
  • 1:12 PMशंभू बॉर्डर से किसानों का दिल्ली मार्च शुरू, पुलिस ने रोकने के लिए दागे आंसू गैस के गोले
  • 1:02 PMशंभू बॉर्डर पर दिल्ली कूच कर रहे किसानों पर पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले
  • 12:39 PMहरियाणा के कुरुक्षेत्र में बीती रात एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या
  • 12:00 PMराजस्थान के पाली में स्कूल बस सड़क दुर्घटना का शिकार, तीन स्टूडेंट्स की मौत
  • 11:34 AMदिल्ली के नरेला में सिलेंडर ब्लास्ट, 6 लोग घायल
  • 11:09 AMएडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया की करारी हार, ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से रौंदा
  • 10:46 AMएडिलेड टेस्ट: टीम इंडिया की दूसरी पारी 175 रनों पर खत्म, ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 19 रनों का लक्ष्य
  • 10:36 AMतमिलनाडु: तीन लोगों ने मिनी बस के ड्राइवर की बेरहमी से हत्या की, कैमरे में कैद हुई वारदात
  • 10:26 AMमहाराष्ट्र: ईवीएम पर विवाद के बीच सोलापुर के मार्करवाड़ी पहुंचे शरद पवार
  • 10:13 AMमुजफ्फरनगर में पाकिस्तान के पहले पीएम लियाकत अली खान की संपत्ति ‘शत्रु संपत्ति’ घोषित
  • 9:44 AMसीरिया में 24 साल का असद का शासन समाप्त हो गया- सीरिया आर्मी कमांड
  • 9:37 AMएडिलेड टेस्ट: ऋषभ पंत ने किया निराश, 28 रन बनाकर स्टार्क का बने शिकार
  • 9:32 AMएडिलेड टेस्ट: तीसरे दिन का खेल शुरू, पंत और नीतीश पर टिकीं उम्मीदें
  • 9:23 AMसीरिया में विद्रोहियों ने किया जीत का ऐलान, बयान जारी कर कहा, ‘नए युग की शुरुआत’
  • 9:20 AMउधमपुर में मिले दो पुलिसकर्मियों के शव, रंजिश में एक-दूसरे को मारी गोली
  • 8:40 AMलोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी जयपुर में खेड़ापति बालाजी आश्रम पहुंचे
  • 8:19 AMसीरिया में उग्र हुआ विद्रोह, दमिश्क छोड़कर भागे राष्ट्रपति बशर अल-असद
  • 7:57 AMसीरिया में बिगड़े हालात, देश छोड़ने की कोशिश में लोग, दमिश्क एयरपोर्ट पर मची अफरातफरी
  • 7:48 AMकिसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च से पहले शंभू बॉर्डर पर पुलिस ने लगाई बैरिकेड्स और कीलें
  • 7:19 AMनायब सिंह सैनी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के अमृतसर दौरे का करेंगे विरोध, किसानों का ऐलान
  • 7:13 AMसीरियाई विद्रोहियों ने कब्जे वाले होम्स में जश्न मनाया, अब नजर राजधानी दमिश्क पर
  • 6:45 AMकांग्रेस नेता राहुल गांधी जयपुर रवाना होने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे
  • 6:08 AMरक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज रूस की तीन दिवसीय यात्रा पर जाएंगे
  • 4:26 AM2,000 सीरियाई सैनिक शरण लेने के लिए सीमा पार कर इराक में घुसे
  • 3:01 AMभाजपा आज दिल्ली के सभी विधानसभा क्षेत्रों में ‘परिवर्तन यात्रा’ निकालेगी
  • 1:53 AMफिल्म निर्माता और निर्देशक सुभाष घई मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती
  • 12:55 AMसीरिया: दमिश्क के उपनगर में प्रदर्शनकारियों ने हाफ़िज़ अल-असद की मूर्ति गिराई
  • 12:22 AMSKM और किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले किसान आज दिल्ली की ओर मार्च करेंगे
  • 12:02 AMअमेरिका को सीरियाई संघर्ष में शामिल नहीं होना चाहिए: डोनाल्ड ट्रंप

Bahraich News: निजीकरण के विरोध में बिजलीकर्मियों ने भरी हुंकार, दी आंदोलन की चेतावनी

Sun, 08 Dec 2024 01:57 AM

Electricity workers shouted in protest against privatization, warned of agitation
बहराइच में घंटाघर विद्युत उपकेंद्र पर सुरक्षा में तैनात पुलिस फोटो : F– फोटो AMMP 24 News Live TV

 

बहराइच। निजीकरण के विरोध में शनिवार को विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति की अगुवाई में आक्रोशित कर्मचारियों ने मंडल कार्यालय पर बैठक की। इस दौरान सभी ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन अधीक्षण अभियंता को सौंपकर चेतावनी दी कि कर्मचारियों का निजीकरण कतई स्वीकार नहीं हैं, सरकार नहीं मानेगी तो वृहद आंदोलन किया जाएगा।

अस्पताल चौराहा स्थित विद्युत वितरण मंडल कार्यालय पर शनिवार को विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के सहसंयोजक सुशील गोस्वामी की अगुवाई में विभाग के सभी संगठनों के पदाधिकारी व कर्मचारी एकत्रित हुए। इस दौरान सभी ने सरकार के ऊर्जा निगम का निजीकरण किए जाने के विरोध में सभी ने आंदोलन की तैयारी को लेकर बैठक की। सहसंयोजक गोस्वामी ने कहा कि सरकार ने पूर्वांचल व दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम का निजीकरण करने का फैसला उपभोक्ता, कर्मचारी व अधिकारी विरोधी फैसला है।

उन्होंने कहा कि सरकार के पूर्व में लिए गया ग्रेटर नोएडा में निजीकरण का प्रयोग पूरी तरह विफल साबित हुआ है। सरकार को इसकी समीक्षा करना चाहिए। सहसंयोजक ने कहा कि आगरा और केस्को के निजीकरण का एग्रीमेंट एक साथ हुआ था। संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने एक स्वर में अपनी आवाज बुलंद करते हुए चेतावनी दी कि निजीकरण भी कीमत पर स्वीकार नहीं होगा। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष नफीस अहमद, जोन अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव, जिला मंत्री जयनंदन मिश्रा, शेषराम चौहान, राकेश मौर्या, मोबिन अहमद, अजय साहनी, सहादत अली समेत काफी संख्या में बिजली कर्मचारी मौजूद रहे।

कार्यालय में तैनात रहे पुलिकर्मी

संगठन की बैठक से पूर्व शहर के चौक बाजार स्थित उपखंड कार्यालय समेत जिले के सभी उपकेंद्रों पर शनिवार को पुलिसकर्मी व अधिकारियों की तैनाती कर गई थी। पुलिसकर्मियों की तैनाती बिजली कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर रही। संगठन के पदाधिकारियों ने पुलिस की देखरेख में मंडल कार्यालय पहुंचकर बैठक कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा।

उपकेंद्रों पर तैनात हुए अधिकारी

डीएम मोनिका रानी ने बिजली कर्मचारियों के आंदोलन को देखते हुए विद्युत व कानून व्यवस्था में कोई व्यवधान न उत्पन्न हो इसके लिए नगर मजिस्ट्रेट व जिले के सभी उपजिला मजिस्ट्रेट को अपने-अपने क्षेत्रों के विद्युत उपकेंद्रों पर नोडल अधिकारियों की तैनाती की है। डीएम ने बताया कि विद्युत पारेषण खंड बहराइच के अंतर्गत आने वाले 132 केवी पारेषण उपकेंद्र सदर, बेगमपुर, नानपारा, पयागपुर, 220 केवी हेमरिया, तेजवापुर और विद्युत वितरण खंड कैसरगंज व नानपारा के सभी 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्रों पर अधिकारियों की तैनाती की गई है।

 

AMMP 24 News Live TV

xxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx